उत्तर प्रदेश
दिल्ली जाने की तैयारी कर रही बेटी और पिता पर युवक ने बरसाई गोलियां, खुद को भी मारी गोली
27 Mar, 2025 02:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के आरा जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है. आरा रेलवे स्टेशन पर एक युवक ने किशोरी और उसके पिता की गोली मारकर हत्या कर दी. दोनों की मौत के बाद युवक ने खुद को गोली मारकर अपनी भी जान ले ली. इस खौफनाक वारदात से इलाके में सन्नाटा पसर गया है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया. पुलिस इस घटना की जांच में जुट गई है.
जानकारी के मुताबिक, घटना आरा रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 3 और 4 के पास ओवरब्रिज पर हुई. मृतकों की पहचान 24 वर्षीय अमन और किशोरी जिया के रूप में हुई है. वहां मौजूद लोगों के अनुसार, आरोपी अमन ने पहले जिया को गोली मारी उसके बाद लड़की के पिता पर गोली चलाई. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. अंत में आरोपी अमन ने खुद को गोली मारकर अपनी भी जीवन लीला समाप्त कर ली. घटना के समय स्टेशन पर भारी भीड़ थी. अचानक हुई इस गोलीबारी से यात्री दहशत में आ गए और अफरा-तफरी का माहौल मच गया. सूचना मिलते ही पुलिस और आरपीएफ मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया.
गोलीबारी की घटना से मची अफरा-तफरी
आरपीएफ के सीनियर कमांडेंट प्रकाश पांडा के अनुसार, मृतक जिया कुमारी अपने पिता के साथ दिल्ली जाने के लिए रेलवे स्टेशन आई थी. घटना के समय रेलवे स्टेशन पर सामान्य भीड़ थी. गोलीबारी की आवाज सुनते ही वहां मौजूद यात्रियों के बीच अफरा तफरी मच गई. जानकारी मिलते ही पुलिस व आरपीएफ की टीम मौके पर पहुंची और वहां की स्थिति को काबू में किया.
सीनियर कमांडेंट प्रकाश पांडा ने बताया कि इस घटना की कड़ी जांच चल रही है. रेलवे स्टेशन पर लगभग 40 सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं. अब इस घटना के बाद ओवरब्रिज पर भी कैमरे लगाए जाएंगे. इस खौफनाक घटना में इस्तेमाल किया गया हथियार पुलिस ने जब्त कर लिया है. पुलिस जांच कर रही है कि अमन कुमार का जिया और उसके पिता के साथ क्या संबन्ध था.
क्या है घटना के पीछे का कारण
फिलहाल पुलिस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि अमन ने यह खौफनाक कदम क्यों उठाया. शुरूआत जांच में मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत हो रहा है. लेकिन पुलिस इस हत्याकांड के हर पहलू की बारीकी से जांच कर रही है. पुलिस ने मृतकों के परिवार वालों से भी पूछताछ शुरू कर दी है ताकि घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके. इस घटना से इलाके के लोगों में भारी आक्रोश और डर का माहौल है. लोगों का कहना है कि रेलवे स्टेशन जैसी सार्वजनिक जगह पर इस तरह की वारदात का होना सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सवाल खड़ा करता है.
गया में ASI की आत्महत्या: सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर ली जान
27 Mar, 2025 02:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के गया स्थित पुलिस लाइन में बुधवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी. यहां एक सहायक उपनिरीक्षक (ASI) ने अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. यह घटना पुलिस लाइन के बैरक नंबर दो के समीप स्थित पार्क में आधी रात को हुई. चौंकाने वाली बात यह रही कि गोली चलने की आवाज किसी ने नहीं सुनी.
सुबह जब पुलिसकर्मी पार्क में पहुंचे, तो उन्होंने एएसआई को खून से लथपथ पाया. उनकी कनपटी से खून बह रहा था और मौके पर ही उनकी मौत हो चुकी थी. मृतक की पहचान 40 वर्षीय नीरज कुमार के रूप में हुई, जो गया जिले के मुफस्सिल थाना में पदस्थ थे. मूल रूप से बिहार के लखीसराय जिले के निवासी नीरज कुमार हाल ही में 40 दिनों की छुट्टी पर थे और ड्यूटी ज्वाइन करने के लिए गया पहुंचे थे.
पुलिस ने मृतक एएसआई की सर्विस रिवॉल्वर जब्त कर ली है और आत्महत्या के पीछे के कारणों की पड़ताल की जा रही है. फिलहाल किसी ठोस वजह का खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन प्रारंभिक जांच में व्यक्तिगत या मानसिक तनाव की बात सामने आ रही है.
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल (ANMMCH) में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फॉरेंसिक साइंस लैब (FSL) और तकनीकी टीम को बुलाकर घटनास्थल की गहन जांच करवाई गई है.
घर में मचा कोहराम
जैसे ही इस दुखद घटना की सूचना मृतक एएसआई के परिजनों को मिली, घर में कोहराम मच गया. पुलिस अधिकारियों ने परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और विस्तृत जांच के बाद ही आत्महत्या के पीछे की सटीक वजह का पता चल सकेगा. एसएसपी ने बताया कि गया पुलिस इस घटना को लेकर शोकाकुल है और शोक संतप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करती है. साथ ही, मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि क्या यह आत्महत्या है या इसके पीछे कोई और वजह है.
पुरुष के पेट में मिली ‘बच्चेदानी’, सीटी स्कैन रिपोर्ट ने डॉक्टरों को भी चौंका दिया
27 Mar, 2025 02:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के मुजफ्फरपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां सीटी स्कैन सेंटर पर बड़ी लापरवाही कर दी. पुरुष मरीज ने जांच कराई, जब उसे रिपोर्ट मिली तो वह चौंक गया. उसकी रिपोर्ट में उसके पेट मे बच्चेदानी पाई गई. रिपोर्ट देख मरीज सकते में पड़ गया. उसकी रिपोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. मामला एसकेएमसीएच स्थित एक सिटी स्कैन सेंटर का है.
मुजफ्फरपुर में कभी अस्पताल तो कभी जांच केंद्र के नए-नए कारनामें सामने आ रहे हैं. अस्पताल में पैर टूटने पर प्लास्टर की जगह कार्टन बांध दिया जाता है. अब एक जांच रिपोर्ट का हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां सिटी स्कैन जांच कराने पहुचे एक व्यक्ति को महिला का जांच रिपोर्ट सौंप दिया गया. जांच रिपोर्ट देखकर लोग हैरत में पड़ गए.
सीटी स्कैन सेंटर में लापरवाही
मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच स्थित एक सीटी स्कैन सेंटर में लापरवाही का एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है. यहां पीपीपी मोड पर संचालित गोयल ब्रदर्स एमआरआई और सीटी स्कैन सेंटर में एक पुरुष मरीज का सीटी स्कैन किया गया. रिपोर्ट में पुरुष के बदले महिला के अंग यूट्रस और ओवरी की बात लिखी गई. सिटी स्कैन सेंटर में महिला की रिपोर्ट पर पुरुष का नाम चढ़ गया. रिपोर्ट में नाम बदल जाने से पुरुष के पेट मे बच्चेदानी की बात सामने आ गयी.
रिपोर्ट सोशल मीडिया पर वायरल
देखते ही देखते यह रिपोर्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई. इस रिपोर्ट को देखकर लोग अचंभित हो रहे है. जानकारी के अनुसार, मरीज शशि रंजन सिटी स्कैन सेंटर में जांच कराने पहुचे थे. सिटी स्कैन सेंटर में महिला की रिपोर्ट पर पुरुष का नाम चढ़ गया. रिपोर्ट में नाम बदल जाने से पुरुष के पेट मे बच्चेदानी की बात सामने आ गयी. जांच घर वालो ने मरीज के परिजन को वही रिपोर्ट सौंप दिया. परिजनों ने जब रिपोर्ट देखी तो वे हैरान रह गए.
रिपोर्ट को देखकर लोग हैरान
मामला सामने आने के बाद सिटी स्कैन सेंटर पर सवाल उठने लगे हैं. लोग तरह-तरह के चर्चा कर रहे हैं. इस रिपोर्ट को देखकर लोग अचंभित हो रहे है. हालांकि, सिटी स्कैन संचालक ने इस बाबत कहा कि रिपोर्ट पर महिला की जगह पुरुष का नाम गलती से मिसप्रिंट हो गया था, जिसे ठीक कर लिया गया है. वहीं, मरीज के परिजन ने आरोप लगाया कि गलत रिपोर्ट से मरीजों की जान भी खतरे में पड़ सकती है. इस घटना ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.
रांची में BJP नेता अनिल टाइगर की हत्या के बाद हिंसक प्रदर्शन, आज शहर रहेगा बंद
27 Mar, 2025 01:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
क्राइम कैपिटल के रूप में तब्दील हुई झारखंड की राजधानी रांची में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य और पूर्व जिला परिषद सदस्य अनिल टाइगर की कांके थाना से महज 50 फीट की दूरी पर ,दिनदहाड़े ताबड़तोड़ गोली मारकर की गई हत्या से बवाल मचा हुआ है. गुलजार रहने वाली राजधानी रांची की सड़कें आज सुनसान और वीरान है, सड़कों पर आक्रोश है , जगह-जगह टायर जल रहे हैं, सड़कों पर आग लगी हुई है.
झारखंड की प्रमुख विपक्षी दल भाजपा ,आजसू पार्टी के साथ ही साथ झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा सहित विभिन्न कुर्मी संगठनों ने आज रांची बंद तो ,कई संगठनों ने झारखंड बंद का आह्वान किया है. राजधानी रांची के प्रमुख चौक चौराहों पर टायर जलाकर ,बांस- बल्ली बांधकर, चक्का जाम किया जा रहा है. राजधानी का शहरी क्षेत्र हो या ग्रामीण क्षेत्र, सड़कों पर भारतीय जनता पार्टी ,आजसू के नेता कार्यकर्ता है उतरे हुए हैं.
थाना से महज 50 फीट की दूरी हुआ मर्डर
भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य और पूर्व जिला परिषद के सदस्य के साथ-साथ महावीर मंडल कांके के अध्यक्ष अनिल टाइगर की सरेआम थाना से महज 50 फीट की दूरी पर हत्याकांड के विरोध में रांची को बंद करवा रहे हैं. प्रमुख विपक्षी दलों की बंद को देखते हुए राजधानी रांची की प्रमुख स्कूल और शैक्षणिक संस्थान बंद कर दिए गए हैं, हालांकि कुछ स्कूलों में बोर्ड की परीक्षाएं होगी. अनिल महतो उर्फ अनिल टाइगर की हत्या को उस वक्त अंजाम दिया गया था. राजधानी रांची के कांके थाना क्षेत्र अंतर्गत कांके चौक जो कांके थाना से महज 50 फीट की दूरी पर है ,वहां पर एक होटल में बैठकर दोस्तों के साथ मोबाइल पर कुछ वीडियो देख रहे थे. इसी दौरान दो बाइक सवार अपराधियों ने पीछे से सटाकर अनिल टाइगर के सिर में गोली मार दी थी.
आरोपियों से हो रही पूछताछ
हत्याकांड को अंजाम देने के उपरांत दोनों बाइक सवार अपराधी, रिंग रोड के रास्ते भाग रहे थे. स्थानीय लोग और रांची पुलिस की टीम ने दोनों अपराधियों का पीछा किया और दोनों अपराधियों को पकड़ लिया. हालांकि ग्रामीणों की चंगुल से छुड़ाकर दोनों अपराधी भागने लगे. ऐसे में पुलिस को गोली चलानी पड़ी, जिसमें एक अपराधी के पैर में गोली लगी और वह वहीं पर गिर गया. इसके बाद शूटर रोहित वर्मा को अनिल टाइगर की हत्या मामले में गिरफ्तार किया गया है और लगातार हत्याकांड की घटना की साजिश रचने वाले मुख्य आरोपी के संदर्भ में रांची पुलिस के एसएसपी सहित अन्य पुलिस पूछताछ कर रहे हैं.
आज बंद रहेगी रांची
जैसे ही भाजपा नेता अनिल महतो टाइगर की गोली मारकर हत्या किए जाने की सूचना मिली वैसे ही भाजपा के तमाम बड़े नेता पहुंच गए. इस दौरान नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ,पूर्व केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा, केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, विधायक सीपी सिंह, विधायक नवीन जायसवाल के साथ-साथ आजसु पार्टी के सुप्रीमो सुदेश महतो समेत कई दिग्गज राजनेता भागे भागे रिम्स अस्पताल पहुंचे और दिवंगत अनिल महतो की परिजनों को ढाढस बंधाया. भारतीय जनता पार्टी के द्वारा आज सुबह 8:00 से शाम 5:00 बजे तक रांची बंंद का आह्वान किया गया है.
नवरात्र में मीट दुकानें बंद करने के आदेश पर सपा ने बीजेपी के रवैये पर सवाल उठाए
27 Mar, 2025 12:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हापुड़: योगी सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने हापुड़ के पुलिस अधीक्षक को आदेश दिया है कि नवरात्र के 9 दिन एक भी मीट की दुकान नहीं खुलनी चाहिए. मंत्री ने मंच से ही पुलिस अधीक्षक से कहा कि अगर कोई नहीं मानता है तो उसके खिलाफ सख्ती से निपटें. मंत्री कपिल देव अग्रवाल के इस बयान के बाद समाजवादी पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. समाजवादी पार्टी का कहना है कि ये देश संविधान से चलेगा, किसी मंत्री के फरमान से नहीं.
योगी सरकार के 8 साल पूरे होने के मौके पर हापुड़ पहुंचे मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानेंजय सिंह को निर्देश देते हुए कहा कि नवराति के 9 दिन मीट की एक भी दुकान नहीं खुलनी चाहिए. इसके लिए दो दिन में कार्य योजना तैयार कर लें. अगर कोई नहीं मानता है तो उसके खिलाफ सख्ती से निपटा जाये. यह सुनिश्चित होना चाहिए के नवरात्र के 9 दिन तक एक भी मीट की दुकान नहीं खुलनी चाहिए.
समाजवादी पार्टी ने किया हमला
योगी सरकार के मंत्री कपिल देव के इस बयान पर सियासत भी शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता दीपक रंजन ने कहा कि यह देश संविदान से चलेगा न कि किसी मंत्री के फरमान से. मंत्री कौन होते हैं पुलिस अधीक्षक को आदेश देने वाले. बीजेपी सबका साथ सबका विकास की बात करती है. अगर नवरात्र मीट की दुकान बंद करवानी है तो माहे रमजान में शराब की दुकानें क्यों खुली हैं. उन्हें भी बंद करना चाहिए था. बीजेपी का यह दोहरा चरित्र है.
हमीरपुर में टमाटर के गिरते दामों से किसान परेशान, सड़कों पर फेंकी अपनी फसल
27 Mar, 2025 12:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टमाटर के दाम कभी किसानों को मालामाल, तो कभी उन्हें कर्जे के बोझ तले दबा देते हैं. इस बार टमाटर के गिरते दामों ने किसानों को भारी नुकसान पहुंचाया है. उन्हें मुनाफा तो दूर, मंडी तक टमाटर ले जाने का भाड़ा तक नहीं मिल पा रहा है. उत्तर प्रदेश के हमीरपुर में दाम सही न मिलने पर एक टमाटर किसान ने अपनी कई कुंतल फसल को सड़क पर फेंक दिया. किसान मायूस होकर खाली जेब घर वापस लौट गया.
हमीरपुर के किसान ने अपने 5 कुंतल टमाटर को आवारा जानवरों को खिला डाला. यह किसान अपने घर से टमाटर सब्जी मंडी लेकर पहुंचा था, जहां उसे अपने घर से बाजार तक टमाटर पहुंचने का खर्च 30 रुपये प्रति क्रेट था, लेकिन बाजार में महज 20 से 25 रुपये क्रेट ही टमाटर की खरीद हो रही थी. उसे महज 2 से 3 रुपये किलो के हिसाब से ही भुगतान हो रहा था. इतने पैसो में उसके पैदवार की लागत ही नही निकल रही थी, इसी से परेशान होकर उसने अपने सारे टमाटरों को बाजार में ही फेक दिया.
2-3 रुपये मिल रहे थे दाम
मामला हमीरपुर जिला मुख्यालय के सदर सब्जी बाजार का है, जहां साप्ताहिक सब्जी बाजार लगती है. बाजार में कुरारा थाना क्षेत्र के कुसमरा गांव निवासी राजकुमार भी अपने 5 कुंतल टमाटर बेचने को पहुंचा था. यहां जब उसके टमाटरों की बोली लगाई गई तो वो महज 20 से 25 रुपये प्रति क्रेट के हिसाब से लगी. जबकि, उसके घर से बाजार तक टमाटर लाने का खर्चा ही 30 रुपये प्रति क्रेट पड़ रहा था. इस हिसाब से उसका टमाटर महज 2 से 3 रुपये किलो ही बिक रहा था.
मायूस होकर घर लौटा किसान
बाजार में फुटकर टमाटर बिकने का रेट 10 रुपये किलो था. किसान की इस रेट में उसकी लागत भी नही निकल रही थी. मजबूरन उसने अपने सारे टमाटर बाजार में ही आवारा जानवरो के सामने फेक दिए और मायूस होकर अपने घर चला गया. इस बीच किसान द्वारा फेंके गए टमाटरों को खाने के लिए जानवरों का झुंड टूट पड़ा. कुछ सब्जी खरीदने गए लोगो ने भी फ्री के टमाटरों की लूट की और अपने घर टमाटर ले गए. किसान राजकुमार की माने तो जो रेट बाजार में मिल रहा है उससे उसकी लागत नही निकल रही है उसको नुकसान हो रहा है इससे अच्छा है कि जानवरो का ही पेट भर जाये.
मंडी बनाने की मांग
सरकारों के किसानों को लाभ पहुचने के तमाम दावों के बीच उनको उनकी फसलो का सही लाभ नही मिल पा रहा है. जिले में कोई बड़ी सब्जी मंडी नही है, जहां किसान अपनी सब्जी बेचकर उसे बाहर की बाजारों में भेज सकें. किसान मांग करते आ रहे हैं कि सरकार को किसानों की पैदावार को उचित मंच देने की कोशिश के लिए मंडी का निर्माण कराए, जिससे बुंदेलखंड का बदहाल किसान आर्थिक रूप से मजबूत हो सके.
पुलिस और लाइनमैन के बीच विवाद: थाने में चोरी की बिजली, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
27 Mar, 2025 11:37 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के हरदोई में पुलिस ने बिना हेलमेट के बाइक चलाने पर लाइनमैन का चालान काट दिया. इससे नाराज लाइनमैन ने थाने पर बिजली के लिए डाला गया कटिया कनेक्शन को काटकर बदला पूरा किया. हैरानी की बात यह है कि कानून का पालन कराने वाले पुलिसवाले थाने में खुद चोरी की बिजली चला रहे थे. लाइनमैन का थाने से कटिया कनेक्शन काटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
लाइनमैन का कहना है कि वह बाइक से लाइन की पेट्रोलिंग कर रहा था, उसे बार-बार रुककर लाइन चेक करनी पड़ रही थी, इसलिए वह हेलमेट नहीं लगाया हुआ था. वहीं, इस मामले में बिजली विभाग के अवर अभियंता का कहना है कि कानून सबके लिए बराबर है. पुलिस और बिजली विभाग के बीच हुआ यह मामला जिले में खूब चर्चा बंटोर रहा है. मामला जिले के सवायजपुर थाने का है.
कटिया कनेक्शन काटते हुए वायरल हुआ वीडियो
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से चर्चा का विषय बना हुआ है, जिसमें थाने में घुसकर बिजली विभाग के लाइनमैन के द्वारा थाने का कटिया कनेक्शन काटा जा रहा है. जिले में इन दिनों यातायात नियमों की जागरूकता को लेकर पुलिस बिना हेलमेट चलने वाले बाइक सवार की बाइक का चालान कर रही है. इसी के चलते सवायजपुर पुलिस ने बाइक से लाइन की पेट्रोलिंग कर रहे लाइनमैन की बाइक का चालान कर दिया था. ऐसे में बिजली विभाग के कर्मचारी लाइनमैन उपेंद्र यादव का चालान करना पुलिस को भारी पड़ गया.
पेट्रोलिंग करते किया पुलिस ने चालान
प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक, रोज की तरह सवायजपुर थाना क्षेत्र के वृंदावन चौराहे पर थाना अध्यक्ष प्रेम सागर सिंह के नेतृत्व में यातायात नियमों के तहत बाइक चालान की कार्रवाई कर चल रही थी, तभी उधर से लाइन की फाल्ट को सही करने के लिए पेट्रोलिंग करने निकले लाइनमैन उपेंद्र यादव की बाइक का चालान पुलिस ने कर दिया. बाइक चलाते वक्त वह हेलमेट नहीं पहने था. इसपर उपेंद्र ने थानाध्यक्ष को बताया कि वह धीरे-धीरे बाइक चलाते हुए लाइन की पेट्रोलिंग कर रहा है, लेकिन उसकी कोई बात नहीं सुनी और चालान काट दिया.
कानून सभी के लिए बराबर- अवर अभियंता
इससे झल्लाए लाइनमैन ने थाने पर चल रही चोरी की बिजली का कटिया कनेक्शन उड़ा दिया. सवायजपुर पावर हाउस में तैनात अवर अभियंता सरफराज अहमद ने बताया कि लाइनमैन उपेंद्र यादव ने पुलिस कर्मियों के द्वारा अभद्रता करने और बाइक का चालान करने की जानकारी दी थी. उन्होंने कहा कि ‘कानून सभी के लिए बराबर है. हम यातायात नियमों का पालन करते हैं, लेकिन पेट्रोलियम के समय हेलमेट लगाकर लाइन का सर्वे कठिन होता है. बार-बार हेलमेट निकालकर फिर लाइन देखना मुश्किल होता है.’ उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग के थाने में भी कटिया जलाई जा रही थी. हाल ही में नया थाना बना है बिजली का कनेक्शन नहीं कराया गया है, इसीलिए लाइनमैन के द्वारा कटिया कनेक्शन को काट दिया गया है.
लखनऊ में रिहैबिलिटेशन सेंटर में 20 से अधिक बच्चों की तबियत बिगड़ी, दो की मौत
27 Mar, 2025 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित एक रिहैबिलिटेशन सेंटर से बड़ी खबर सामने आई है. इस केंद्र में रह रहे 20 से अधिक स्पेशल बच्चों की मंगलवार की शाम अचानक तबियत बिगड़ गई. आनन फानन में इन बच्चों को अस्पताल में दाखिल कराया गया, जहां दो बच्चों को मृत घोषित कर दिया गया है. वहीं 16 बच्चों की हालत नाजुक बनी हुई है. उन्हें लोकबंधु अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया है.
कुछ बच्चों को बलरामपुर के अस्पताल एवं ट्रॉमा सेंटर में भी इलाज के लिए भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक 5 बच्चों की हालत में सुधार के बाद उन्हें डिस्चार्ज किया गया है. जबकि दो बच्चों की मौत हुई है. वहीं 16 अन्य बच्चों को आईसीयू में भर्ती किया गया है. डॉक्टरों के मुताबिक अभी तक इतने सारे बच्चों की अचानक तबियत बिगड़ने की कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है. आशंका है कि इन बच्चों को फूड पॉइजनिंग हुई है.
दिन का खाना खाने से बिगड़ी तबियत
संभवत शाम के खाने की वजह से इन बच्चों की तबियत बिगड़ी. बताया तो यह भी जा रहा है कि शाम के खाने में इन बच्चों को दिन का बचा हुआ खाना परोसा गया था. इतनी गर्मी में यह खाना दूषित हो गया था और इसे खाने के बाद एक एक कर बच्चे बीमार होते चले गए.खबर मिलते ही पुलिस और प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है. डीएम लखनऊ ने मामले की जांच के लिए सीएमओ की अध्यक्षता में एक कमेटी का गठन किया है.
कुछ बोलने से बच रहे अधिकारी
घटना की जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग और खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारी अस्पताल पहुंच गए हैं. इन अधिकारियों ने अस्पताल में भर्ती बच्चों से पूछताछ भी की है. हालांकि अभी कोई भी अधिकारी इस संबंध में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. हालांकि आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग एवं खाद्य सुरक्षा विभाग की एक टीम ने रिहैब सेंटर पहुंच कर खाने का सैंपल लिया है. बताया जा रहा है कि सैंपल की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही कोई एक्शन लिया जा सकता है.
147 बच्चियां है केंद्र में
डीपीओ विकास सिंह ने बताया की इस रिहैब सेंटर में कुल 147 बालिकाएं रह रही थींं. इसमें मुख्य रूप से अनाथ और मानसिक रूप से कमजोर बालिकाओं को भर्ती किया जाता है. उन्होंने बताया कि एक बालिका की मंगलवार और एक बालिका कि बुधवार को मौत हुई है.दोनों बालिकाओं की उम्र 13 साल के आसपास है. इनके शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण सामने आ पाएगा.
सीएम योगी के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग आगरा में, तकनीकी खराबी की वजह से उड़ान में बाधा
26 Mar, 2025 06:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आगरा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विमान की इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई. तकनीकी खराबी के चलते उड़ान के बाद विमान वापस लौट आया. दिल्ली से दूसरा विमान सीएम योगी के लिए बुलाया गया और फिर वह उस विमान से रवाना हुए. बता दें कि सीएम आज आगरा के दौरे पर थे.
प्राप्त जानकारी के अनुसारआगरा में टेकऑफ के बाद सीएम योगी के चार्टर्ड प्लेन में तकनीकी खराबी आ गई. उस वक्त उनका प्लेन आसमान में था. पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए प्लेन की इमरजेंसी लैंडिंग खेरिया एयरपोर्ट पर कराई. सीएम योगी का आगरा में कार्यक्रम खत्म होने के बाद उनके राजकीय प्लेन ने बुधवार दोपहर 3.40 बजे उड़ान भरी थी. 20 मिनट बाद प्लेन वापस लौट आया. इसके बाद दिल्ली से शाम 5.42 बजे दूसरा चार्टर प्लेन आया.
आगरा एयरपोर्ट लाउंज में इंतजार करते रहे सीएम
फिर सीएम लखनऊ के लिए रवाना हुए. लगभग 1.50 घंटे मुख्यमंत्री आगरा एयरपोर्ट लाउंज में इंतजार करते रहे. स्थिति पर नजर रखने के लिए पुलिस आयुक्त (सीपी) और जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.
बता दें कि आगरा के कार्यक्रम के बाद सीएम को लखनऊ लौटना था. लखनऊ के लिए उड़ान भरने के बाद सीएम के विमान में खराब आई थी.
दूसरे विमान से रवाना हुए सीएम योगी
सीएम की यात्रा के लिए दिल्ली से दूसरा विमान भेजा गया. पूरी सुरक्षा जांच के बाद सीएम योगी दूसरे विमान से लखनऊ के लिए रवाना हुए.विलंब के कारण लखनऊ में इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आठ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाला कार्यक्रम रद्द करना पड़ा. सीएम योगी पहले कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आगरा से लखनऊ जा रहे थे.
नौकरी का झांसा देकर युवतियों का शोषण,अश्लील वीडियो बनाकर किया ब्लैकमेल
26 Mar, 2025 06:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के बांदा में तीन लड़कियों को नौकरी का झांसा देकर तीन लोगों ने 6 महीने तक उनका यौन शोषण किया. यही नहीं हैवानों ने लड़कियों को जबरन शराब पिलाकर उनके आपत्तिजनक वीडियो भी रिकॉर्ड किए, जिसके जरिए वह लड़कियों को ब्लैकमेल करते रहे. जब वह हैवानों का विरोध करती थीं तो तीनों आरोपी उन्हें वीडियो वायरल करने की धमकी देते थे, लेकिन अब तीनों लड़कियों ने हिम्मत की और थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कराया.
पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. बांदा के एसपी अंकुर अग्रवाल ने मामले में तीनों पीड़ित लड़कियों का मेडिकल कराने और अश्लील वीडियो की जांच कर आरोपियों पर सख्त कार्रवाई किए जाने का भरोसा दिलाया. ये मामला बांदा नगर कोतवाली क्षेत्र का है, जहां के रहने वाले तीन बड़े कारोबारी आशीष अग्रवाल, स्वतंत्र साहू और लोकेंद्र सिंह चंदेल के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
लड़कियों का अश्लील वीडियो बनाया
पीड़ित लड़कियों के मुताबिक वह तीनों नौकरी की तलाश में थी. 6 महीने पहले उनके जानने वाले नवीन कुमार ने उन्हें आशीष अग्रवाल, स्वतंत्र साहू और लोकेंद्र सिंह से मिलाया और कहा कि यह तीनों बड़े व्यापारी और ठेकेदार हैं. यह तीनों नौकरी देंगे. इसके बाद यह तीनों लड़कियां इनके संपर्क में रहीं और इन आरोपियों ने एक दिन उनके साथ छेड़खानी करते हुए अश्लील वीडियो बना लिया.
ब्लैकमेल कर देते थे धमकी
इसके बाद वह उसी वीडियो को सोशल मीडिया पर पोस्ट करने और घर वालों को भेजकर बदनाम करने की धमकी देकर तीनों को बुलाते रहे. आरोपियों ने लड़कियों को जबरन शराब पिलाई और उनसे नग्न डांस कराया. इस दौरान का भी उन्होंने वीडियो रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद वह लगातार लड़कियों को ब्लैकमेल करते हुए 6 महीने तक रेप करते रहे.
मामले की जांच की जा रही है
पीड़ित लड़कियों के मुताबिक जब उनके साथ ये सब आय दिन होने लगा तो उन्होंने मजबूरन पुलिस की शरण ली . पुलिस ने तीनों पीड़ित लड़कियों की फरियाद सुनी और आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया. इस मामले में एसपी अंकुर अग्रवाल का कहना है कि पीड़ित लड़कियों के आरोपों के आधार पर तुरंत मुकदमा दर्ज किया जा चुका है और इसकी जांच सीओ सिटी को सौंप दी गई है.
कथा के बीच बाबा बागेश्वर ने कहा- ‘कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे’, क्या था इसका मतलब?
26 Mar, 2025 06:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के मेरठ में मंगलवार को बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पहुंचे. यहां वह 29 मार्च तक रहेंगे. यहां वह पांच दिवसीय कथा के लिए पहुंचे हैं. मंगलवार को हनुमंत कथा का आयोजन किया गया. 150 सीसीटीवी कैमरे सुरक्षा के लिए लगाए गए. भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. हनुमंत कथा के दौरान कथा के साथ बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने और भी बातें लोगों से कीं.
धीरेंद्र शास्त्री ने कहा कि हम दिल्ली-मेरठ ब्रजवासियों के घर-घर जाएंगे. उन्हें शपथ दिलाएंगे. गांव-गांव जाकर भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की अलख जगाएंगे. उन्होंने मुसलमानों के लिए आगे कहा कि हम मुसलमानों के विरोधी नहीं है. भारत को आजादी दिलाने में मुसलमानों का भी योगदान है. लेकिन कायदे में रहोगे तो फायदे में रहोगे. बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने कथा के पहले दिन ये बात कहीं.
“भारत को हिंदू राष्ट्र बनाया जाए”
बाबा धीरेंद्र शास्त्री ने आगे कहा कि हम दिल्ली से वृंदावन तक पदयात्रा निकालेंगे. इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि कई लोग कहते हैं कि 15 मिनट के लिए पुलिस हटा लो, हम उनसे कहना चाहेंगे कि ये देश संविधान से चलेगा. ये देश हनुमान से चलेगा. यही नहीं उन्होंने ये भी कहा कि हम चाहते हैं कि इस देश में संतों के एक हाथ में संविधान हो और एक हाथ में पुराण हो. अब हिंदू मिट न जाए. हिंदुओं पर धावा न बोला जाए. उन्होंने भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने की बात कहते हुए कहा कि बाबर और अकबर को महान न बताया जाए. भारत को हिंदू राष्ट्र बनाया जाए.
कई राज्यों से आ रहे श्रद्धालु
जागृति विहार एक्सटेंशन में आयोजित की जा रही हनुमंत कथा सुनने के लिए उत्तर प्रदेश के साथ-साथ हरियाणा, दिल्ली समेत कई राज्यों से श्रद्धालु कथा शुरू होने से भी एक दिन पहले ही कथा स्थल पर पहुंच गए थे. अब भी लोग बाबा धीरेंद्र शास्त्री की कथा सुनने के लिए आ रहे हैं. इसलिए कथा का बड़े स्तर पर आयोजन किया गया. क्योंकि आयोजकों ने कथा में 5 लाख लोगों के पहुंचने की उम्मीद जताई है.
राधा रमण के AI वीडियो पर मथुरा में गोस्वामी समाज का विरोध, दी चेतावनी
26 Mar, 2025 06:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वृंदावन के सप्त देवालयों में से एक राधा रमन मंदिर जो की काफी प्राचीन विग्रह है. मंदिर के विग्रह के साथ आज की टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके छेड़छाड़ की गई है. जिसमें एआई का प्रयोग करके ठाकुर राधा रमन के तरह-तरह के वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल किया जा रहे हैं. उस वीडियो में दिखाया गया है कि ठाकुर राधा रमन और ठाकुर राधावल्लभ किस तरह से एक दूसरे के गले मिल रहे हैं. तो वही दूसरा वीडियो ठाकुर राधा रमण लाल के पट बंद होने के बाद का बताया जा रहा है.
जिसमें कहा गया है कि भगवान जब भक्तों को दर्शन नहीं देते हैं तो वह खेलते कूदते है और नृत्य करते हैं. इन सब वीडियो को लेकर गोस्वामी समाज में आक्रोश व्याप्त है जिसमें गोस्वामी समाज ने इस कृत्य की निंदा की है. और उन्होंने चेतावनी दिए की कोई भी व्यक्ति है आगे से ऐसी गलती ना करें यदि कोई भी गलती करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई मंदिर प्रबंधक कमेटी द्वारा की जाएगी.
तीर्थ नगर वृंदावन जहां पर हजारों की संख्या में मंदिर के दर्शन करने को भक्तों को मिलते हैं वहीं कुछ मंदिर ऐसे हैं जो काफी प्राचीन है जिनका नाम लेकर ही भक्त कहते है कि हमको यहां मंदिर में जाना चाहिए. वहीं वृंदावन के सप्त देवालयों में से एक प्राचीन मंदिर राधा रमन मंदिर है जो की भगवान का जो विग्रह है वह शालिग्राम शीला से प्रकट हुआ है.
वीडियो वायरल होने पर भड़के लोग
राधा रमन जिसकी काफी मानता है लेकिन अब कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रयोग करके भगवान के विग्रह के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, जिसमें कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल की गई है. उस वीडियो में दिखाया गया है कि भगवान राधा रमन मंदिर बंद होने के बाद क्या करते हैं और ठाकुर राधा बल्लभ और राधा रमन का मिलन भी दिखाया गया है. जब यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई और गोस्वामी समाज तक इसकी बात पहुंची तो गोस्वामी समाज में काफी ज्यादा आक्रोश व्याप्त था, जिसको लेकर गोस्वामी समाज ने एक लेटर भी जारी किया जिस पर आज शाम को बैठक भी होगी.
मंदिर के पुजारी ने की निंदा
लेकिन जब इस बारे में ठाकुर राधा रमन मंदिर के सेवायत पदम नाथ गोस्वामी से बात की गई तो उन्होंने बताया कि यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे जो की बहुत ही निंदनीय अपराध है. हमारे आराध्य का इस तरह से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालना बिल्कुल गलत है क्योंकि एक यह एक प्राचीन विग्रह है. और आजकल की टेक्नोलॉजी का प्रयोग करके ऐसी वीडियो बनाकर वायरल करना गोस्वामी समाज बर्दाश्त नहीं करेगा.
वहीं उन्होंने कहा है कि अभी सिर्फ चेतावनी दी जा रही है. यदि आगे से कोई ऐसा करते दोबारा करता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
महिला प्रोफेसर से 78 लाख की ठगी, ठगों ने CBI अफसर बनकर 22 दिन तक किया डिजिटल अरेस्ट
26 Mar, 2025 06:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पहले साइबर अपराधी ज्यादातर आम लोगों को अपना निशाना बनाते थे, लेकिन अब साइबर अपराधी पुलिस से लेकर बैंक मैनेजर तक को ठग रहे हैं. नया मामला उत्तर प्रदेश के लखनऊ से सामने आया है, जहां एक महिला प्रोफेसर से ठगों ने 20-40 लाख रुपये नहीं बल्कि 78 लाख रुपये ठग लिए. ठगों ने महिला प्रोफेसर को अपने जाल में फंसा लिया था. ठगों ने पहले व्हाट्सएप पर महिला प्रोफेसर को वीडियो कॉल की और मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने का आरोप लगाया. इसके बाद जांच के नाम पर अलग-अलग 5 बैंक अकाउंट्स में पैसे जमा कराए. महिला प्रोफेसर को ठगों ने पूरे 22 दिन तक डिजिटल अरेस्ट करके रखा. उन्होंने महिला को अपने आप को CBI अफसर बताया हुआ था और जाल में फंसाया हुआ था.
22 दिन तक रही डिजिटल अरेस्ट
महिला प्रोफेसर लखनऊ के इंदिरा नगर के लक्ष्मीपुर इलाके की रहने वाली हैं, जो एक मार्च से लेकर 22 मार्च तक डिजिटल अरेस्ट रहीं. जालसाज ने खुद को CBI अधिकारी बताकर दिल्ली के बैंक ऑफ बडौदा वाले खाते से बड़े पैमाने पर हुई लेनदेन की कहानी गढ़ी गई. ठगों ने महिला प्रोफेसर पर मनी लॉन्ड्रिंग में शामिल होने का आरोप लगाकर उन्हें फंसाया हुआ था.
साइबर क्राइम थाने में FIR दर्ज
ठगों ने महिला से बैंक अकाउंट की डिटेल्स और आधार कार्ड भी ले लिए थे, जिसके जरिए उन जालसाजों ने अलग-अलग अकाउंट्स में लाखों रुपये अलग-अलग समय पर ट्रांसफर कराए. ठगों ने चेकिंग के नाम पर महिला प्रोफेसर से 78 लाख रुपये ट्रांसफर कराए. 22 दिन बाद जब महिला को शक हुआ, तब जाकर उन्होंने साइबर क्राइम थाने में FIR दर्ज कराई. पुलिस भी मामले की जांच में जुट गई है और मामले की छानबीन कर रही हैं.
अक्सर सामने आते हैं मामले
ठगी के मामले अक्सर सामने आते रहते हैं. इस तरह से ठग भोले भाले लोगों को निशाना बताने हैं. हालांकि पुलिस और सीबीआई की ओर से साफतौर पर कहा गया है. पुलिस कभी भी ऑनलाइन पूछताछ नहीं करती. ठगी से बचने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी जनता को सावधान रहने के लिए कहा था. उन्होंने कहा था कि कोई भी जांच एजेंसी कभी भी तरह की जांच के लिए फोन या वीडियो कॉल पर संपर्क नहीं करती है.
पटना विमेंस कॉलेज के बाहर छात्रों के बीच बवाल, फायरिंग में एक छात्र घायल
26 Mar, 2025 02:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पूरब का ऑक्सफोर्ड कहे जाने वाली पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ का चुनाव है. इसको लेकर के तमाम छात्र और केट संगठन अपने-अपने चुनाव प्रचार में लगे हैं. इसी बीच पटना विमेंस कॉलेज के बाहर छात्रों के दो गुटों में झड़प हो गई. इस झड़प में गोली चलने की भी खबर है. जानकारी के मुताबिक, गोलीबारी में एक युवक घायल हो गया है. हालांकि पुलिस ने फायरिंग के दौरान किसी के घायल होने की सूचना से इनकार किया है. पुलिस का कहना है कि घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को पटना के व्यस्त बेली रोड के पर स्थित राज्य के प्रतिष्ठित कॉलेज में शुमार पटना विमेंस कॉलेज के बाहर छात्रों के दो गुटों के बीच वर्चस्व को लेकर लड़ाई हो गई. गोलीबारी होने के बाद मौके पर भगदड़ का माहौल बन गया. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस हरकत में आई, लेकिन पुलिस जब तक मौके पर पहुंची तब तक सभी युवक भाग चुके थे. बताया जा रहा है कि यह फायरिंग छात्रों के दो गुटों में लड़ाई के बाद हुई. वहीं मामले की जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस टीम सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है.
पुलिस खंगाल रही CCTV फुटेज
हालांकि पुलिस ने कहा कि फायरिंग में किसी के घायल होने की सूचना नहीं मिली है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज चेक कर रही है. मामले को काफी गंभीरता से लिया जा रहा है. पुलिस छात्र संघ के चुनाव को लेकर अलर्ट हो गई है.
घटना के बाद पुलिस की परेशानी बढ़ी
पटना यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव होने हैं. इसको लेकर बड़े स्तर पर छात्र चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. वहीं अपराध को लेकर भी बिहार में हर रोज तमाम खबरें आ रही है. ऐसे में राज्य के प्रतिष्ठित संस्थान में शुमार होने वाले कॉलेज के सामने सरेआम हुई गोलीबारी की इस घटना ने प्रशासन की परेशानी बढ़ा दी है.
नागा साधु बनकर लूटपाट करने वाले गिरोह का खुलासा, रांची में पुलिस ने दबोचा
26 Mar, 2025 02:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के रांची के अनगड़ा में कुछ लोग नागा साधुओं का भेष धारण कर लोगों के साथ लूट की वारदात को अंजाम दे रहे थे, जिन्हें अनगड़ा थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. ये लोग रिंग रोड (NH 33) पर वाहनों को जबरन रोकते और लोगों से सोने-चांदी के आभूषणों के साथ-साथ पैसों की ठगी करते थे. अब इन आरोपियों का भंडाफोड़ हो गया है.
ये मामला तब सामने आया, जब रांची के ही अनगड़ा थाना क्षेत्र के साल्हन गांव के रहने वाले गंगाधर चौधरी नाम के व्यक्ति रामगढ़ से लौट रहे थे. इसी दौरान रिंग रोड पर तुरुप गांव के पास स्वर्णरेखा पुल के समीप 6 की संख्या में साधुओं के भेष में गेरुआ वस्त्र धारी लोगों ने पहले उनकी कार को रोका फिर, उन्हें झांसे में लेते हुए 5 हजार नकद रुपयों के साथ-साथ उनसे सोने के अंगुठी की ठगी कर ली.
6 लोगों को किया गिरफ्तार
इसके बाद पीड़ित गंगाधर चौधरी ने मामले को लेकर अनगड़ा थाना में शिकायत दर्ज कराई. मामले की गंभीरता को देखते हुए रांची के एसएसपी सह डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा के निर्देश पर रांची के ग्रामीण एसपी ने ठगी के मामले का खुलासा किया और डीएसपी के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम का गठन किया गया. इसके बाद गठित टीम ने रांची के हाईवे और रिंग रोड पर साधुओं के भेष में लोगों से लूटपाट और ठगी करने वाले गिरोह के 6 लोगों को गिरफ्तार किया.
ये सामान किया बरामद
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान उत्तराखंड के हरिद्वार के 24 वर्षीय सोनिक नाथ, 22 वर्षीय अंशु नाथ, 22 वर्षीय रजत नाथ, 26 वर्षीय अथय नाथ, 26 वर्षीय करण नाथ और 24 वर्षीय बीरू नाथ के रूप में हुई है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से 2400 नगद रुपए, सोने की दो अंगूठी, चांदी के कई अलग अलग तरह के आभूषण, पीतल के आभूषण के अलावा नर कंकाल की एक खोपड़ी लाल धागा लगी हुई जब्त की है.
पहले भी सामने आई थी घटना
झारखंड में साधुओं के भेष में लोगों से लूटपाट या छिनतई करना का यह कोई पहला मामला नहीं है. रांची के अनगड़ा थाना अंतर्गत रिंगरोड की घटना से पहले रांची के ही डोरंडा थाना क्षेत्र से भी ऐसी घटना सामने आई थी, जहां एक महिला जब अपने वाहन से कहीं जा रही थी. इसी दौरान साधुओं के भेष में 3 लोगों ने महिला को उसके भविष्य की होने वाली परेशानियों का भय दिखाकर अपने झांसे में ले लिया. इसके बाद सोने की अंगूठी भी धोखे से ले ली. इसके बाद वह तीनों अपने झोले में रखे सांप से डराकर फरार हो गए थे.