उत्तर प्रदेश
कोसी-मेची लिंक को मिली मंजूरी, पटना-आरा-सासाराम फोरलेन से जुड़ेंगे 5 नेशनल हाईवे
29 Mar, 2025 06:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
केंद्र सरकार ने बिहार को दो विशाल परियोजनाओं की सौगात दी है. 6,282 करोड़ रुपये की कोसी-मेची लिंक परियोजना से 2 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचित होगी और बाढ़ नियंत्रण में मदद मिलेगी. 3712 करोड़ रुपये के पटना-आरा-सासाराम फोरलेन कॉरिडोर से यातायात सुगम होगा और आर्थिक विकास को बढ़ावा मिलेगा. ये परियोजनाएं बिहार के विकास में मील का पत्थर साबित होंगी. भाजपा ने इन परियोजनाओं का स्वागत किया है और तुरन्त क्रियान्वयन का आह्वान किया है.
केंद्र ने बिहार को कोसी-मेची लिंक और पटना-आरा-सासाराम फोरलेन का तोहफा दिया है. दोनो योजना 10,000 करोड़ रुपये से अधिक की परियोजनाएं हैं. कोसी-मेची रिवर लिंक प्रोजेक्ट की लागत 6,282 करोड़ है. इस परियोजना से अररिया, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, खगड़िया, मधेपुरा सहित अन्य सीमावर्ती जिलों में 2 लाख हेक्टेयर भूमि की सिंचाई सुविधा उपलब्ध होगी. यह परियोजना बाढ़ नियंत्रण में भी सहायक होगी क्योंकि कोसी नदी को बिहार का शोक कहा जाता है, जो हर साल बाढ़ से तबाही मचाती है. मेची नदी से इसे जोड़ने से बाढ़ की तीव्रता कम होगी और किसानों को राहत मिलेगी.
पटना-आरा-सासाराम फोरलेन कॉरिडोर से जुड़ेंगे 5 NH
पटना-आरा-सासाराम फोरलेन कॉरिडोर की लागत 3712 करोड़ रुपये है, जिसकी लंबाई 120 किमी है. इस हाईवे से पटना, आरा और सासाराम के बीच यातायात सुगम होगी, जिससे आवागमन में लगने वाला समय घटेगा और यातायात की रफ्तार बढ़ेगी. यह परियोजना 5 राष्ट्रीय राजमार्गों (एनएच 19, एनएच, एनएच, एनएच 131जी, एनएच120) और 4 राज्य राजमार्गों (एसएच 12, एसएच, एसएच 02, एसएच 81) को आपस में जोड़ेगी. जिससे व्यापार और औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही इससे बिहार में रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे.
परियोजनाओं का क्रियान्वयन शीघ्र किया जाए- डॉ. दिलीप
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने केंद्र सरकार द्वारा बिहार को दी गई दो बड़ी विकास परियोजनाओं पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय कैबिनेट का आभार व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि ये परियोजनाएं बिहार के विकास की नई आधारशिला रखेंगी और राज्य को आर्थिक, सामाजिक एवं बुनियादी ढांचे के क्षेत्र में सशक्त बनाएंगी. डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार बिहार को हर क्षेत्र में आगे ले जाने के लिए प्रतिबद्ध है.
उन्होंने कहा कि पिछले 10 वर्षों में बिहार को रेलवे, राजमार्ग, हवाई अड्डे, सिंचाई, ग्रामीण विकास और औद्योगिक निवेश जैसी कई परियोजनाओं की सौगात मिली है. डॉ. जायसवाल ने बिहार सरकार से अपील करते हुए कहा कि इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं का क्रियान्वयन शीघ्र किया जाए, ताकि जनता को इनका लाभ मिल सके. उन्होंने कहा कि भाजपा कार्यकर्ता इन योजनाओं की हर गतिविधि पर नजर रखेंगे और जनता तक इनकी जानकारी पहुंचाने का कार्य करेंगे.
प्रयागराज-लखनऊ फ्लाइट बंद, गर्मी में समय बदलने के साथ नया उड़ान शेड्यूल जारी
29 Mar, 2025 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अगर आप प्रयागराज में किसी भी डेस्टिनेशन के लिए हवाई सफर करना चाहते हैं तो आपके लिए यह खबर जरूरी है. गर्मियों को देखते हुए नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने अपना शेड्यूल बदल दिया है. मौसम बदला तो नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने विमानों के संचालन का समय भी बदल दिया. बात कुंभ नगरी प्रयागराज से संचालित होने वाले विमानों के समय की है. 30 मार्च से यह नया शेड्यूल लागू करने का फैसला लिया गया है.
यह है गर्मी का नया शेड्यूल…. (इंडिगो एयर लाइंस)
प्रयागराज-मुंबई: दोपहर 2.45 -4.50 बजे
मुंबई-प्रयागराजः सुबह 11.50-2.15 बजे
प्रयागराज-दिल्लीः दोपहर 12.50 – 2.15 बजे
दिल्ली-प्रयागराजः सुबह 11.00 – 12.20 बजे
प्रयागराज-बेंगलुरुः सुबह 11.35 2.00 बजे
बेंगलुरु-प्रयागराजः सुबह 8.40 11.00 बजे
प्रयागराज- भुवनेश्वरः दोपहर 12.00 – 2.00 बजे
भुवनेश्वर-प्रयागराजः सुबह 9.40-11.40 बजे
प्रयागराज-रायपुरः सुबह 10.50 12.30 बजे
रायपुर-प्रयागराजः सुबह 8.50-10.25 बजे
प्रयागराज-हैदराबादः सुबह 11.30 1.20 बजे
हैदराबाद-प्रयागराजः सुबह 9.00 – 11.00 बजे
अकासा एयरलाइंस
प्रयागराज-मुंबई: दोपहर 2.30 – 4.50 बजे
मुंबई-प्रयागराज: सुबह 11.30 1.50 बजे
एलाइंस एयर
प्रयागराज-दिल्लीः दोपहर 1.00-2.55 बजे
दिल्ली-प्रयागराजः सुबह 7.20-9.10 बजे
प्रयागराज-बिलासपुरः सुबह 9.35-11.00 बजे
बिलासपुर-प्रयागराजः सुबह 11.25- 12.40 बजे
लखनऊ की सभी फ्लाइट बंद
गर्मी में प्रयागराज एयरपोर्ट से संचालित सभी विमानों का समय बदल दिया गया है, लेकिन इस बार इस नए शेड्यूल में प्रयागराज से लखनऊ के लिए चलने वाली इंडिगो की सीधी उड़ान को बंद कर दिया गया है. इसके पहले यह उड़ान साप्ताहिक थी. नए बदलाव में हैदराबाद, बेंगलुरु, मुंबई, भुवनेश्वर और रायपुर की फ्लाइट अब रोज नहीं चलेंगी. अब इनका संचालन सप्ताह में तीन से चार दिन ही होगा.
बता दें कि महाकुंभ के समय प्रयागराज आने वाली फ्लाइटों के किराये आसमान छू रहे थे. 35 से 40 हजार रुपए तक एक टिकट की कीमत थी. 48 दिन में 5,363 उड़ान और 5,74,788 यात्रियों का आवागमन हुआ था. इसमें 1,799 चार्टर की उड़ानें भी शामिल रहीं, जिनसे 5,429 विशिष्ट यात्रियों का आवागमन हुआ.
बीते वर्षों के आंकड़ें देखें तो प्रयागराज एयरपोर्ट पर एक दिन में अधिकतम 30 उड़ानें ही हुआ करती थीं, लेकिन महाकुंभ में 288 उड़ानों का एक ही दिन में आवागमन हो गया. महीनों चार्टर न आने वाले एयरपोर्ट पर 24 फरवरी को 128 चार्टर उड़ानें भी शामिल रहीं.
मां-बाप की मौत के बाद पाले गए बच्चे ने हथौड़े से दादी-बुआ की हत्या की, थाने में कबूला अपराध
29 Mar, 2025 05:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद से सनसनीखेज मामला सामने आया है. ऑटो के पैसे न देने पर पोते ने अपनी दादी और बुआ की बेरहमी से हत्या कर दी. आरोपी ने हथौड़े से दे-दनादन वार कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी बरेली में अपने रिश्तेदारों के यहां पहुंच गया. उसने दादी और बुआ की हत्या के बारे में बताया. रिश्तेदारों के कहने पर आरोपी ने मुरादाबाद आकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया.
घटना मुरादाबाद के रेलवे हरथला कॉलोनी की है. यहां रहने वाले 32 साल के साहिल शर्मा ने अपनी 90 वर्षीय दादी सरोज शर्मा और 60 साल की बुआ वंदना की हथौड़े से हत्या कर दी. साहिल के माता-पिता की पहले ही मौत हो चुकी थी, वह अपनी दादी और बुआ के साथ रह रहा था. पुलिस के मुताबिक, साहिल कोई काम नहीं करता था, वह ऑटो खरीदने के लिए अपनी दादी से पैसे मांग रहा था, जिसे उन्होंने देने से इनकार कर दिया था.
सोते से उठाया, फिर हथौड़े से ले ली जान
घटना के मुताबिक, शुक्रवार की सुबह साहिल सोकर उठा. वह अपनी दादी के कमरे में गया. वहां दादी और बुआ सोईं हुई थीं. साहिल ने दादी को उठाकर उनसे ऑटो के लिए पैसे मांगे. दोनों ने पैसे देने से मना कर दिया. इसपर साहिल अपने साथ लेकर गया हथौड़े का वार अपनी बुआ के सिर पर किया. हमले में बुआ के मुंह से खून बहने लगा. साहिल इतने पर ही नहीं रुका, वह बुआ के बालों को पकड़कर उन्हें खींचता हुआ कमरे से बाहर ले गया. उसके बाद उसने उनपर एक-एक कर 6 बार हथौड़े मारे, जिससे उनकी मौत हो गई.
घटना को अंजाम देकर बरेली भागा
बेटी को बचाने पहुंची बुजुर्ग दादी को भी साहिल ने नहीं छोड़ा, उसने उन्हें भी इतने जोर से हथौड़ा मारा कि उनकी भी मौके पर मौत हो गई. वारदात को अंजाम देकर साहिल घर को बंदकर बरेली स्थित अपनी बहन-बहनोई के पास पहुंच गया. उसने इन्हें पूरी घटना के बारे में बताया, जिसे सुनकर वह हक्का-बक्का रह गए. उन्होंने साहिल को मुरादाबाद चलकर पुलिस को घटना के बारे में बताने को कहा.
पुलिस के पास जाकर किया सरेंडर
इसपर साहिल अपने बहन-बहनोई के साथ मुरादाबाद पहुंचा और सिविल लाइंस थाने पहुंचकर पुलिस को पूरी घटना के बारे में बताया.पुलिस साहिल को लेकर घटनास्थल पर पहुंची. उन्होंने जब मकान का दरवाजा खोला तो दोनों की खून से लथपथ लाश फर्श पर पड़ी थीं. घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. मौके से साक्ष्य इकट्ठे किए गए. पुलिस ने आरोपी साहिल के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. मामले की जांच की जा रही है. बताया जा रहा है कि मृतका दादी सरोज शर्मा के पति रेलवे में नौकरी करते थे. उनकी मौत के बाद उन्हें पेंशन मिलती थी, जिससे घर का खर्चा चलता था.
वेबकैम वीडियो शूट कर रहे थे दंपती, ED की छापेमारी में अश्लील कंटेंट वेबसाइट से जुड़ा बड़ा खुलासा
29 Mar, 2025 05:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नोएडा में रहने वाले एक दंपती के परिसरों पर शुक्रवार को छापेमारी की, जिन पर अपने आवास पर वेबकैम के जरिए मॉडलों के एडल्ट वीडियो शूट करने और उन्हें अंतरराष्ट्रीय अश्लील कंटेंट साइटों के लिए जानी जाने वाली साइप्रस की एक कंपनी को बेचने का आरोप है.
जांच एजेंसी ने एक बयान में कहा कि उसने सबडिजी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड और उसके प्रवर्तकों के खिलाफ जांच के सिलसिले में विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत की गई छापेमारी के दौरान आठ लाख रुपए नकद जब्त किए.
मॉडलों के बयान भी दर्ज
ईडी ने इन वीडियो में दिखे कुछ मॉडलों के बयान भी दर्ज किए. ये वीडियो विदेशी मुद्रा प्रबंधन अधिनियम (फेमा) के तहत की गई छापेमारी के दौरान पाए गए थे. उन्होंने बताया कि जांच सबडिजी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी के खिलाफ की जा रही है.
वेबकैम स्ट्रीमिंग स्टूडियो चलाते थे दंपती
सूत्रों ने बताया कि कंपनी के मालिक नोएडा में रहने वाले पति-पत्नी हैं, जो कथित तौर पर साइप्रस में स्थित एक कंपनी टेक्नियस लिमिटेड के लिए अपने घर से एक वेबकैम स्ट्रीमिंग स्टूडियो चलाते थे. उन्होंने बताया कि टेक्नियस लिमिटेड एक्सहैम्सटर और स्ट्रिपचैट जैसी एडल्ट वेबसाइटों का संचालन करती है.
विदेशी कंपनियों से पैसा मंगवाया
दंपती ने बैंक में विदेशी कंपनियों से पैसा मंगवाया, इसे विज्ञापन और मार्केट रिसर्च का भुगतान दिखाया. अब तक की जांच में 15.66 करोड़ रुपए की अवैध फॉरेन फंडिंग का खुलासा हुआ है. इस रकम का 75% हिस्सा दंपती खुद रखता था और 25% मॉडल्स को दिया जाता था. ईडी ने छापेमारी के दौरान स्टूडियो में काम कर रही मॉडल्स के बयान भी दर्ज किए है. बैंक ट्रांजेक्शन और अन्य वित्तीय लेन-देन की गहराई से जांच की जा रही है. इस मामले में ईडी जल्द ही और भी गिरफ्तारियां कर सकती है.
कोर्ट ने सुनाई बड़ी मां को उम्रकैद, मासूम बच्चे की हत्या पर सवाल- 'क्या हाथ नहीं कांपे?
29 Mar, 2025 02:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के गोपालगंज में संपत्ति के लालच में अपनी देवरानी के नाबालिग बेटे अजय की हत्या करने वाली महिला उर्मिला देवी को कोर्ट ने सजा सुनाई है. एडीजे मानवेंद्र मिश्रा की कोर्ट ने उर्मिला देवी को नए कानून बीएनएस की धारा 103/3 (5) के तहत उम्रकैद सजा सुनाई. इसके अलावा एक एक लाख रुपए का अर्थदंड भी लगाया है. नए कानून बीएनएस के तहत जिले का यह पहला फैसला है. वहीं राज्य का दूसरा फैसला है.
बिहार में इसके पहले छपरा की कोर्ट ने बीएनएस के तहत राज्य ही नहीं देश का भी पहला फैसला सुनाया था. कोर्ट ने नौ दिनों के रिकार्ड समय में ट्रायल को पूरा किया. इसके अलावा सात वर्ष की बच्ची बीना कुमारी, जो कांड की चश्मदीद थी, उसके बयान को कोर्ट ने महत्वपूर्ण माना. हालांकि कोर्ट ने बचाव पक्ष ने कहा हत्या करते किसी ने नहीं देखा, केवल शक के आधार पर अभियोजन ने उर्मिला देवी को फंसा दिया, घटना का कोई प्रत्यक्षदर्शी साक्षी नहीं है.
मां-बहन के चेहरे पर था बेटे को खोने का गम
बचाव पक्ष का कहना है कि घटना के समय उर्मिला देवी खेत में काम कर रही थी. ऐसे में कुत्ते द्वारा दुपट्टा सूंघकर घर तक पहुंच जाना साक्ष्य की श्रेणी में नहीं आता। हालांकि इस साक्ष्य को कोर्ट ने अहम माना. बच्चे की हत्या के मामले में प्रत्यक्षदर्शी मृतक की बहन बीना कुमारी उसकी बड़ी बहन पूनम कुमारी और मां सुमित्रा देवी कोर्ट में मौजूद अजय की मां सुमित्रा देवी के चेहरे पर भी बेटे के खोने का गम था. इसके साथ ही यह सुकून भी था कि उसे इंसाफ मिला.
कोर्ट में इनकी गवाही ने दिलाई सजा
बच्चे की हत्या के मामले में प्रत्यक्षदर्शी मृतक की बहन बीना कुमारी, उसकी बड़ी बहन पूनम कुमारी, मां सुमित्रा देवी, पोस्टमार्टम करने वाले डॉ. रमाकांत सिंह, कांड के आइओ राजा राम की गवाही को कोर्ट ने महत्वपूर्ण साक्ष्य मानते हुए सजा सुनाई.
संपत्ति के लालच में कर दी हत्या
अपर लोक अभियोजक जयमराम साहू ने कोर्ट में कहा कि 6 साल का बच्चा अजय, अभियुक्त को बड़ी मां कहकर बुलाता था. संपत्ति के लालच में उर्मिला देवी ने देवर के इकलौते पुत्र का अपने हाथों से गला घोंट दिया. अधिकांश परिवार में बच्चे अपनी बड़ी मां के ज्यादा करीब होते हैं. अभियुक्त ने रिश्ते की मर्यादा को कलंकित किया है.
बिहार में ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में बड़ा कदम, कलेक्शन बढ़ा, अनुदान की मांग खत्म
29 Mar, 2025 01:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार में विद्युत वितरण कंपनियों के बड़े सुधार और बेहतर प्रबंधन की वजह से वित्तीय वर्ष 2023-24 और 2024-25 से एग्रीगेट टेक्निकल एवं कमर्शियल लॉस के मद में सरकारी अनुदान की जरूरत खत्म हो गई है. इससे राज्य सरकार के वित्तीय संसाधनों पर पड़ने वाला भार कम हुआ है. वित्तीय वर्ष 2019-20 से 2022-23 के दौरान वितरण कंपनियों को क्रमशः 860 करोड़, 1266 करोड़, 1422 करोड़ एवं 1094 करोड़ रुपये अनुदान के रूप में प्राप्त हुए थे.
हालांकि पिछले कुछ वर्षों में वितरण कंपनियों ने एटी एंड सी लॉस को लगातार कम किया है और राजस्व संग्रहण में महत्वपूर्ण वृद्धि दर्ज की है. इन सुधारों के परिणामस्वरूप वितरण कंपनियों को इस अनुदान की दरकार नहीं रही, जिससे राज्य सरकार के कोष पर अतिरिक्त बोझ नहीं पड़ा.
राजस्व संग्रहण में वृद्धि
माननीय ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कहा कि राज्य की वितरण कंपनियों ने एटी एंड सी लॉस में कमी और राजस्व संग्रहण में वृद्धि कर ऊर्जा क्षेत्र में ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. इससे न केवल इस मद में सरकारी अनुदान की जरूरत खत्म हुई है, बल्कि राज्य के राजस्व में भी निरंतर वृद्धि हो रही है. यह सुधार राज्य के विकास कार्यों को गति देगा और प्रदेश को ऊर्जा आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा.
आर्थिक स्थिति और सशक्त
उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री के नेतृत्व में ऊर्जा क्षेत्र में हो रहे इन सकारात्मक परिवर्तनों के कारण राज्य सरकार के राजस्व संग्रहण में वितरण कंपनियों का योगदान निरंतर बढ़ रहा है. इन कंपनियों के बेहतर वित्तीय प्रदर्शन से राज्य सरकार की आर्थिक स्थिति और अधिक सशक्त होगी, जिससे बुनियादी ढांचे के विकास, सामाजिक कल्याण और अन्य महत्वपूर्ण परियोजनाओं के लिए अधिक संसाधन उपलब्ध कराए जा सकेंगे.
सास के साथ इलाज के बहाने आई बहू, प्रेमी के साथ भागी; पति का दिल टूटा
29 Mar, 2025 01:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के दरभंगा जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां की एक महिला अपनी सास का इलाज कराने के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज गई थी. महिला की सास का मेडिसिन विभाग के वार्ड नंबर 5 में इलाज चल रहा है. इसी दौरान जानकारी मिली कि बुजुर्ग महिला की बहु फरार हो गई. जिसके बाद फरार महिला के पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है. शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस महिला की बरामदगी के लिए छापेमारी कर रही है.
दरभंगा में सास का इलाज कराने हॉस्पिटल गई बहु के फरार होने की शिकायत महिला के पति ने केवटी थाना में दर्ज कराई है. इस मामले को लेकर गांव के अमरजीत दास पर आरोप लगे हैं. महिला डीएमसीएच के मेडिसिन विभाग के वार्ड नंबर 5 में अपनी सास का इलाज करवाने के लिए पहुंची थी. सास की देखरेख में लगी बहु दूसरे युवक के साथ फरार हो गई है. वहीं यह बात डीएमसीएच में चर्चा का विषय बनी हुई है.
सास का इलाज कराने गई थी बहु
पीड़ित ने कहा कि 12 मार्च को मां की तबियत बिगड़ने पर उसे डीएमसीएच के मेडिसिन विभाग में भर्ती कराया गया था. महिला अपनी सास की देखरेख में लगी थी. वहीं महिला 22 मार्च की दोपहर से अचानक गायब हो गई.
प्रेमी संग हो गई फरार
पीड़िता के पति ने काफी खोजबीन की लेकिन उसे पत्नी की कोई जानकारी नहीं मिली. पत्नी का मोबाइल भी बंद आ रहा है. गांव में जाकर पता करने पर जानकारी मिला कि केवटी थाना क्षेत्र के विशनपुर परसा गांव निवासी अजय दास का पुत्र अमरजीत दास पत्नी को बहला फुसलाकर भगा ले गया है. इसके बाद उसने थाने में शिकायत दर्ज कराई है.
इस संबंध में केवटी थानाध्यक्ष ने कहा कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. महिला की तलाश की जा रही है. जल्द ही महिला को बरामद किए जाने का प्रयास किए जा रहे हैं.
गंगा प्रदूषण मामले में SC का बड़ा फैसला, NGT के आदेश पर बिहार सरकार को मिली राहत
29 Mar, 2025 01:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुप्रीम कोर्ट ने बिहार सरकार को बड़ी राहत दी है. कोर्ट नेराष्ट्रीय हरित अधिकरण (NGT) के उस आदेश पर रोक लगा दी है, जिसमें बिहार सरकार पर उसके निर्देशों का पालन न करने और गंगा नदी के प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण से संबंधित मामले में उचित सहायता न करने के लिए 50,000 रुपये का जुर्माना लगाया गया था. कोर्ट ने आदेश में कहा कि अगले आदेश तक, विवादित आदेश पर रोक रहेगी. पीठ ने केंद्र और राज्यों को नोटिस जारी करते हुए याचिका पर चार सप्ताह के भीतर जवाब मांगा है
न्यायमूर्ति बी आर गवई और न्यायमूर्ति ऑगस्टीन जॉर्ज मसीह की बेंच ने कहा कि न्यायाधिकरण गंगा नदी के प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण के मुद्दे पर विचार कर रहा है और इस मामले को राज्यवार लिया जा रहा है, जिसमें वे सभी राज्य और जिले शामिल हैं जहां से नदी और उसकी सहायक नदियां बहती हैं.
कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि उसने पहले बिहार में गंगा नदी और उसकी सहायक नदियों के जल की गुणवत्ता के मुद्दे पर विचार किया था. इसने राज्य अधिकारियों को निर्देश दिया था कि वे सहायक नदी के गंगा नदी में मिलने वाले स्थान और बिहार में नदी के प्रवेश और निकास के स्थान पर नमूने लेकर जल नमूना विश्लेषण रिपोर्ट प्रस्तुत करें.
क्या था वो आदेश जिस पर कोर्ट ने लगाई रोक
न्यायाधिकरण ने पिछले साल अक्टूबर में अपने आदेश में कहा था कि उपर्युक्त निर्देशों का अनुपालन नहीं किया गया है और बिहार राज्य या बिहार राज्य के सभी जिलों द्वारा कोई रिपोर्ट अब तक दाखिल नहीं की गई है, जहां से गंगा नदी और उसकी सहायक नदियां बहती हैं. इसने राज्य के मुख्य सचिव को निर्देश दिया था कि वे अगली तारीख पर वस्तुतः उपस्थित रहें ताकि अधिकरण को गंगा नदी के प्रदूषण की रोकथाम और नियंत्रण आदेश 2016 में निहित निर्देशों के अनुपालन के लिए की गई प्रगति से अवगत कराया जा सके.
इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा के खिलाफ वकीलों का विरोध जारी, आज भी प्रदर्शन
29 Mar, 2025 10:56 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट के वकीलों के आंदोलन और हड़ताल के बीच न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा का ट्रांसफर इलाहाबाद हाईकोर्ट कर दिया गया. जिससे वकीलों में भारी आक्रोश है, और उन्होंने जज के खिलाफ मोर्चा खोल दिया. बार के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने कानून मंत्री और सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम से मुलाकात की. साथ ही देर रात 1 बजे की पदाधिकारियों के साथ आपातकालीन बैठक की है. जिसके मुताबिक आज भी स्ट्राइक जारी रहेगी.
इलाहाबाद हाईकोर्ट के जज यशवंत वर्मा को लेकर हंगामा मचा हुआ है. शाम 4 बजे दोबारा एक्जेडी कमेटी की बैठक बार एसोसिएशन की लाइब्रेरीहॉल में होगी. जिसमें स्ट्राइक के अगले कदम पे चर्चा होगी. इलाहाबाद और लखनऊ के 104 सीनियर सदस्य और बार एसोसिएशन मे 20 साल के पूर्व अध्यक्ष और सेक्रेटरी शामिल होंगे. 104 सदस्यों और 20 पूर्व अध्यक्ष और सेक्रेटरी को लेटर के जरिए आव्हान किया जाएगा. बैठक का हल तय करेगा की स्ट्राइक जारी या बंद हो जाएगी.
अनिल तिवारी ने बताया कि, फोटो एफिडेविट सेंटर 29 मार्च से खुलेगा. मकदमेबाजों को फोटो एफिडेविट सेंटर बंद की दिक्कत से राहत मिली. 29 मार्च का दिन देश की न्यायिक व्यवस्था के इतिहास में ब्लैक डे है. सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम मेम्बर्स ने हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की 1 मांग सुनी है. इलाहाबाद हाईकोर्ट में जस्टिस यशवंत वर्मा को न्यायिक कार्य नहीं मिला. हाईकोर्ट बार से हटके ये लड़ाई राष्ट्र, लोकतंत्र, देश की न्यायपालिका, असहाय आवाज, पिछड़े और वादी प्रतिवादी की है. न्यायिक व्यवस्था से अनुरोध देश की न्यायपालिका की रक्षा करे.
गौरतलब है कि जस्टिस वर्मा के घर में 14 मार्च को होली के दिन आग लग गई थी. फायर सर्विस की टीम जब उसे बुझाने गई तो स्टोर रूम में उन्हें बोरियों में भरे 500-500 रुपए के अधजले नोट मिले थे. सुप्रीम कोर्ट की बनाई हुई तीन सदस्यीय जांच कमेटी ने मंगलवार को जस्टिस वर्मा के घर पहुंचकर जांच की थी. टीम उस स्टोर रूम में भी गई, जहां 500-500 रुपए के नोटों से भरीं अधजली बोरियां मिली थीं.
बलिया में पूजा चौहान की मौत पर उठे सवाल, बहन ने हत्या का आरोप लगाया, सीबीआई जांच की मांग
29 Mar, 2025 10:49 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बलियाः उत्तर प्रदेश के बलिया में पूजा चौहान की मौत के केस सुर्खियों में है. पुलिस के अजीबो गरीब खुलासे सुन मृतक की बहन भड़क उठीं और पुलिस पर जांच में गड़बड़ी करने के साथ ही कई तथ्य छिपाने के आरोप लगाए. बलिया जिले के नगरा थाना इलाके के सरंया गुलाब राय गांव में चौकीदार धर्मराज की बेटी के हाथ बनाकर पेड़ पर लटकाने के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए youtube देखकर आत्महत्या करने की थ्योरी बता दी. मामले पर मृतक की बहन ने सीबीआई जांच की मांग की है.
बलिया पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि नगरा थाना इलाके के सराय गुलाब राय गांव में एक युवती पूजा चौहान की पेड़ पर हाथ बंधे शव लटकाने के मामले में पुलिस की जांच में अब तक आत्महत्या प्रतीत हो रही है. युवती ने youtube देखकर पेड़ पर चढ़कर हाथ बांधकर खुद ही आत्महत्या की है. पुलिस को मिले से मोबाइल से सर्विसलांस और काल डिटेल और साक्ष्यों से मिली जानकारी से आत्महत्या प्रतीत होता है. मृतिका पूजा चौहान की बहन नेहा चौहान ने कहा कि यह आत्महत्या नहीं है मेरी बहन को हत्या करके हाथ बांधकर पेड़ पर लटकाया गया है.
नेहा चौहान ने कहा कि पेड़ बिल्कुल फिसलन भरा और चिकना है. 20 फुट की ऊंचाई से कैसे कोई आत्महत्या कर सकता है. वो भी हाथ बांधकर अगर कोई ऐसा कर सकता है तो करके दिखाएं मैं भी देखूं कि वो कैसे करते हैं. पुलिस के खुलासे में बिल्कुल सच्चाई नहीं है. इस घटनाक्रम में सीबीआई की जांच की मांग करती हूं. हमें पुलिस पर भरोसा नहीं रह गया है हमारी बहन के साथ अन्याय पुलिस कर रही है.
पुलिस मौत के दिन ही परिवार वालों से शव देखने तक नहीं दिया, झूठ बोलती रही. इससे साफ पता चल रहा है कि पुलिस कुछ छिपा रही है. क्योंकि मृतिका बहन पूजा चौहान के बाल बिखरे हुए थे और पूरे शरीर में आटा लगा हुआ है. मुझे लगता है कि खाना बनाते समय उनकी हत्या की गई है और हाथ बांधकर पेड़ पर लटका दिया गया है. पुलिस का फर्जी खुलासा मेरी बहन के साथ अन्याय हुआ है और पूरे इस समाज की बेटी बहनों के साथ अन्याय हुआ है इसलिए सीबीआई जांच की मांग कर रहा है.
बाराबंकी में रिश्वत मांगने के मामले में डिप्टी सीएमओ डॉ. राजीव दीक्षित निलंबित
29 Mar, 2025 10:05 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बाराबंकी में एक डायग्नोस्टिक सेंटर के लाइसेंस के लिए रिश्वत मांगने के मामले में वहां के डिप्टी सीएमओ और पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी डॉ. राजीव दीक्षित को निलंबित कर दिया गया है. बता दें कि डिप्टी सीएमओ का घूस मांगने जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. जिसके बाद डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने आरोपी डिप्टी सीएमओ को निलंबित करते हुए स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को विभागीय कार्यवाही के निर्देश दिए हैं.
बाराबंकी के जिलाधिकारी ने वायरल वीडियो सामने आने के बाद इसकी जांच सीडीओ और एसडीएम की दो सदस्यीय टीम से कराई. कमेटी ने अपनी रिपोर्ट में डॉ. राजीव दीक्षित को दोषी ठहराया है. इसी मामले में सीएमओ डॉ. अवधेश यादव पर विभागीय कार्यवाही के आदेश दिए हैं. इसके अलावा अंबेडकरनगर बेवाना सीएचसी के डॉक्टर इंद्रेश यादव को निलंबित किया गया है.
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिया निर्देश
दरअसल डायग्नोस्टिक सेंटर के लाइसेंस के लिए रिश्वत मांगने की जांच रिपोर्ट को संज्ञान लेते हुए प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने डिप्टी सीएमओ डाॅ. राजीव दीक्षित की निलंबन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए. जिसके बाद डाॅ. राजीव दीक्षित को निलंबित करते हुए मंडलीय अपर निदेशक कार्यालय से संबद्ध किया गया है.
सीएमओ के खिलाफ विभागीय कार्यवाही
साथ ही प्रमुख सचिव पार्थसारथी सेन शर्मा को इनके खिलाफ विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं इसी मामले में प्रशासनिक दायित्वों में लापरवाही पर सीएमओ डाॅ. अवधेश कुमार यादव के खिलाफ विभागीय कार्यवाही किए जाने के निर्देश भी दिए गए हैं.
सीएचसी डॉक्टर भी निलंबित
वहीं, डिप्टी सीएम के निर्देश पर असामाजिक कृत्य में शामिल पाए जाने पर अंबेडकरनगर के बेवाना सीएचसी के डॉ. इन्द्रेश यादव को भी निलंबित किया गया है. हमीरपुर जिला चिकित्सालय के नेत्र सर्जन डाॅ. अनिल कुमार सिंह पर एक रोगी को गलत तरीके से इंजेक्शन लगाने का आरोप लगा है. जिसके बाद डाॅ. अनिल से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
एलडीए ने रजिस्ट्री में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए नई योजना बनाई
29 Mar, 2025 08:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) अपनी संपत्तियों की रजिस्ट्री में फर्जीवाड़े को रोकने के लिए खाली भूखंडों का सर्वे कराएगा. इसमें जिन भूखंडों की रजिस्ट्री नहीं हुई है, उनमें मूल आवंटी को सूचना भेजकर रजिस्ट्री कराने के लिए प्रेरित किया जाएगा. वहीं, जिन प्रकरणों में आवंटी को कब्जा नहीं दिया गया है, उनमें आवंटियों को अभियान चलाकर कब्जा प्राप्त करवाया जाएगा. प्राधिकरण के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने शुक्रवार को अधिकारियों के साथ बैठक करके इस बाबत आदेश जारी किए हैं. उन्होंने कहा कि रजिस्ट्री में फर्जीवाड़े पर लगाम लगाने के लिए एसओपी जारी की जाएगी.
यूपी एसटीएफ ने बीते गुरुवार को गोमती नगर में भूखंड की फर्जी रजिस्ट्री करने वाले गिरोह के छह सदस्यों को गिरफ्तार किया था. एलडीए उपाध्यक्ष ने इस पूरे मामले का संज्ञान लेते हुए व्यवस्था को नए सिरे से सुधारते हुए सम्पत्ति का ब्योरा सुरक्षित करने के निर्देश दिए. उपाध्यक्ष ने निर्देश दिए कि प्राधिकरण कार्यालय में संदिग्ध व्यक्तियों की एंट्री पर पूरी तरह बैन लगाया जाए. इसके लिए प्रवेश गेट पर ही सभी आगंतुकों का ब्योरा रजिस्टर में अंकित किया जाएगा.
इसमें आगंतुक को यह घोषित करना होगा कि उसे किस कार्य से किस पटल पर जाना है. तत्पाश्चात गेट पास जारी होने के बाद ही बाहरी व्यक्ति को एंट्री मिलेगी. यह गेट पास निश्चित समय अवधि एवं घोषित पटल के लिए ही मान्य होगा. इसके अलावा विभागीय कार्य के संबंध में समय-समय पर प्राधिकरण कार्यालय आने वाले पंजीकृत ठेकेदारों, अधिवक्ताओं एवं आर्किटेक्ट आदि के लिए सम्बंधित अनुभागाध्यक्ष द्वारा पास जारी किया जाएगा.
सचल दल करेगा निगरानी
इसके अलावा प्राधिकरण के समस्त अधिकारी व कर्मचारियों को अनिवार्य रूप से पहचान पत्र धारण करना होगा. उपाध्यक्ष ने निर्देश दिए कि व्यवस्था का कड़ाई से पालन कराने के लिए सचल दल गठित किया जाएगा, जो कि समय-समय पर प्रवेश द्वार एवं पटलों का औचक निरीक्षण करके नियमानुसार कार्यवाही सुनिश्चित कराएगा.
नए पोर्टल पर डाटा होगा सुरक्षित
उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि प्राधिकरण के पुराने पोर्टल में तकनीकि खामियों के चलते डाटा की सुरक्षा सुदृढ़ नहीं थी. इसके लिए नया साॅफ्टवेयर विकसित करते हुए सारा डाटा उसमें माइग्रेट किया जा रहा है, जो कि पूरी तरह सुरक्षित होगा और इसमें किसी भी तरह की छेड़छाड़ की संभावना नहीं रहेगी.
इसके अलावा नवीनतम टेक्नोलाॅजी पर संचालित ईआरपी में प्लानिंग, सम्पत्ति, अभियंत्रण, वित्त एवं लेखा, मानव संसाधन, अभिलेखागार, अनुरक्षण, विधि व जनसूचना आदि अनुभागों के माॅड्यूल विकसित किए जा रहे हैं. इसमें पेमेंट गेट-वे, डिजिटल सर्टीफिकेट, डाॅक्यूमेंट मैनेजमेंट सिस्टम, आधार बेस्ड वेरीफिकेशन जैसी अन्य सेवाएं उपलब्ध होंगी.
बांदा जेल में मुख्तार अंसारी की बैरक को फिर से खोलने का आदेश, जानिए क्या है वजह
28 Mar, 2025 09:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश की बांदा जेल में बंद रहे पूर्वांचल के माफिया डॉन मुख्तार अंसारी की मौत को आज पूरा एक साल हो गया है. मुख्तार अंसारी की पिछले साल 28 मार्च को हार्ट अटैक से मौत हो गई थी. ऐसे में एक साल बाद अंसारी का नाम फिर से चर्चा में आ गया है. अंसारी की मौत के बाद उनकी बैरक को जज और मजिस्ट्रेट की निगरानी में सील कर दिया गया था. हालांकि अब एक साल बाद मुख्तार की बैरक फिर से खुलने वाली है. कोर्ट ने जेल प्रशासन को आदेश दिया है कि मुख्तार की बैरक में रखे सामान को उनके परिजनों को सौंपा जाए.
आदेश के मुताबिक इस पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी कराई जाएगी और मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में सामान का लिखा पढ़ी में हस्तांतरण किया जाएगा. मुख्तार का सामान लेने के लिए कोर्ट का ऑर्डर मिलने के बाद जेल प्रशासन ने अंसारी के परिवार वालों को लेटर लिख दिया है. मजिस्ट्रेट और ज्यूडिशियल जांच की रिपोर्ट के मुताबिक मुख्तार की मौत हार्ट अटैक से हुई थी. ऐसे में मुख्तार की मौत के मामले में चल रही जांच भी क्लोज कर दी गई है.
28 मार्च को हुई थी हार्ट अटैक से मौत
जेल प्रशासन पर मुख्तार अंसारी के परिवार वालों ने खाने में जहर देने और उचित इलाज न करने के आरोप लगाए थे. हालांकि इसके बाद मजिस्ट्रेट और ज्यूडिशियल जांच के आदेश दिए गए थे. दोनों जांच में परिजनों के आरोपों की पुष्टि नहीं हुई, और रिपोर्ट शासन को भेज दी गई. अंसारी की 26 मार्च 2024 को अचानक तबीयत बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें बांदा के मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. चेकअप के बाद उन्हें फिर से जेल भेज दिया गया, लेकिन 28 मार्च 2024 को उनकी तबीयत फिर से बिगड़ गई. जेल प्रशासन ने उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
2021 में बांदा जेल किया गया था शिफ्ट
पंजाब के रोपड़ जेल से मुख्तार अंसारी को अप्रैल 2021 में बांदा जेल शिफ्ट किया गया था और तब से वह बांदा जेल की बैरक नंबर 16 में बंद थे.
ग्राम प्रधान पर फर्जी निवास के आरोप, गांववाले उठाएंगे आवाज़ – विरोध प्रदर्शन शुरू
28 Mar, 2025 09:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अगर आपको फर्जी निवास चाहिए तो आप इन ग्राम प्रधान से संपर्क कर सकते हैं… ऐसा हम नहीं कह रहे बल्कि इनकी ग्रामसभा के लोग ही कह रहे हैं. इनका नाम मुकुंद यादव है. महोदय प्रतापगढ़ जिले की डीह बलई ग्रामसभा के ग्राम प्रधान हैं. पहली बार प्रधानी का चुनाव लड़े और जीत भी मिली. युवा चेहरा देख लोगों ने भरपूर समर्थन किया. जिले में सबसे युवा प्रधान होने का तमगा मिला, लेकिन महोदय के ऐसे-ऐसे कारनामे सामने आए कि सबसे भ्रष्ट प्रधानों में गिनती होने लगी. आज ये फर्जी निवास बांटने के आरोपों में घिरे हुए हैं.
ऐसा आरोप इन्हीं की ग्रामसभा के कुशहा गांव के रहने वाले कुछ लोगों ने लगाया है. लोगों का कहना है कि जब हम प्रधान जी के पास जाते हैं तो वह हमारा निवास प्रमाण पत्र ही नहीं बनाते. यहां तक कि पहचानने से इनकार कर देते हैं, जबकि प्रधानी के चुनाव के समय महोदय द्वार-द्वार की खाक छान रहे थे.
बीते दिनों डील बलई ग्रामसभा के कुशहा गांव की आंगनबाड़ी सीट पर भर्ती हुई और एक ऐसी महिला का चयन हो गया, जो न तो डील बलई ग्रामसभा की रहने वाली है और न ही कुशहा गांव की. महिला का नाम बेबी यादव है. आरोप है कि महिला ने ग्राम प्रधान मुकुंद यादव की मिलीभगत से फर्जी कागजात बनवाए और अपने डील बलई ग्रामसभा की निवासी बन गई.
आंगनबाड़ी की भर्ती में फर्जीवाडे़ का आरोप!
महिला का फर्जीवाड़ा तब उजागर हुआ, जब उसका चयन कुशहा गांव की आंगनबाड़ी सीट पर हो गया. कुशहा गांव की ही एक महिला प्रीती देवी ने भी आंगनबाड़ी भर्ती के लिए आवेदन किया था. उन्होंने जब रिजल्ट में बेबी यादव के नाम देखा तो उन्हें फर्जीवाड़े की आशंका हुई. उन्होंने इसकी शिकायत जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी से शिकायती पत्र के माध्यम से की.
जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी से शिकायत की भनक लगते ही ग्राम प्रधान मुकुंद यादव तिलमिला उठे. उन्होंने प्रीती देवी के पति सुमित मिश्रा, जो कि पटना नहर चौराहे पर कपड़े की दुकान चलाते हैं, उन्हें धमकी दी और कहा कि तुम तो कुशहा गांव के निवासी ही नहीं हो तो किस बात का निवास प्रमाण पत्र चाहिए, जबकि महिला बेबी यादव का फर्जी निवास बनाने का आरोप इन्हीं ग्राम प्रधान मुकुंद यादव पर लग रहा है.
मुजफ्फरनगर में पत्नी ने कॉफी में जहर मिलाकर पति को मारने की कोशिश, पति की हालत गंभीर
28 Mar, 2025 09:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मेरठ के सौरभ राजपूत केस के बाद कई ऐसे मामने सामने आने लगे जहां पत्नी ने या तो पति को मार डाला या मारने की धमकी दी. अब ऐसा ही एक केस यूपी के मुजफ्फरनगर से सामने आया है. आरोप है कि यहां एक पत्नी ने पति को कॉफी में जहर देकर मारने की कोशिश की. अब पति अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है. ननद ने भाभी का सारा काला चिट्ठा खोला है.
पीड़ित परिवार ने पुलिस में बहू के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. इसमें कहा गया है कि पत्नी ने पति को मारने की नीयत से कॉफी में जहर मिलाकर पिलाया. मामला खतौली कोतवाली क्षेत्र के गांव भायंगी का है. 26 वर्षीय अनुज शर्मा की शादी 2 साल पहले गाजियाबाद के लोनी थाना क्षेत्र फरखनगर निवासी पिंकी शर्मा उर्फ सना से हुई थी. अनुज मेरठ के ग्लोबल अस्पताल में नौकरी करता है.
शादी के कुछ महीनों बाद ही अनुज और पिंकी के बीच विवाद शुरू हो गया था. आरोप है कि पिंकी का किसी अन्य लड़के से मोबाइल पर बात होती थी, जिससे अनुज और पिंकी के बीच अक्सर झगड़ा होता था.
रिश्ते में भांजे से अफेयर का आरोप
अनुज की बड़ी बहन मीनाक्षी का आरोप है- पिंकी का शादी से पहले किसी और लड़के के साथ अफेयर था. शादी के बाद भी वह उससे मोबाइल पर बात करती थी. अनुज ने कई बार पिंकी को समझाने की कोशिश की. लेकिन वो नहीं सुधरी. जब भी वह नौकरी पर जाता तो पिंकी उस लड़के से घंटों बात करती रहती. एक दिन अनुज ने पिंकी का मोबाइल छीन लिया और उसमें उस लड़के के साथ की गई बातचीत और फोटो देख ली. जानकारी के मुताबिक, वह लड़का पिंकी के ताऊ की लड़की का लड़का था, जो रिश्ते में पिंकी का भांजा लगता था.
अनुज को कॉफी में जहर मिलाकर दिया
अनुज की बहन मीनाक्षी का आरोप है कि पिंकी ने 25 तारीख की शाम अनुज को मारने की नीयत से कॉफी में जहर मिलाकर पिला दिया, जिससे उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे मेरठ अस्पताल में भर्ती कराया गया. अनुज की बहन का कहना है कि पिंकी ने अनुज को रास्ते से हटाने की साजिश रची है. पुलिस ने अनुज की बड़ी बहन मीनाक्षी की शिकायत पर पिंकी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.