मनोरंजन
'मास्टरशेफ' शो में फराह खान की टिप्पणी पर मचा बवाल, FIR हुई दर्ज
22 Feb, 2025 04:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टेलीविजन की दुनिया में होस्ट करने से लेकर फिल्म बनाने की दुनिया में विख्यात कोरियाग्राफर फराह खान इन दिनों मुसीबतों में हैं। इस समय फराह 'मास्टशेफ' शो होस्ट कर रही हैं। शो के दौरान की गई टिप्पणी के कारण उनका लोग विरोध कर रहे हैं। अब इस मामले मे विकास फातक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ ने उन पर कानूनी शिकायत की है, जिसमें फराह पर हिंदुओं की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप है।
फराह खान के विवादित टिप्पणी पर बिग बॉस 13 के प्रतियोगी रहे विकास फातक, जिन्हें हिंदुस्तानी भाऊ नाम से जाना जाता है ने उनके नाम पर पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। इसकी शिकायत बीते 21 फरवरी को उन्होंने मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई थी। इस मामले को अधिवक्ता अली काशिफ खान देशमुख देख रहे हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, हिंदुस्तानी भाऊ के वकील अली काशिफ खान देशमुख ने कहा, "मेरे मुवक्किल का मानना है कि फराह खान की टिप्पणी न केवल अपमानजनक थी, बल्कि धार्मिक भावनाओं को ठेंस पहुंचाने वाली भी थी। एक पवित्र त्योहार का वर्णन करने के लिए 'छपरी' शब्द का उपयोग करना बेहद अनुचित है।
क्या है पूरा मामला?
बीते गुरूवार से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में फराह खान यह कहती दिख रही हैं कि जितने भी छपरी होते हैं उनका मनपसंद त्योहार होली ही होता है। इस टिप्पणी को लेकर लोग उनके बयान की निंदा कर रहे हैं। इसे लेकर बिग बॉस 18 के प्रतियोगी राजनेता तजिंदर बग्गा ने भी अपने एक्स पर इस बयान को शर्मनाक बताया है।
'मिराई' से फिर बॉक्स ऑफिस पर धमाका करेंगे तेजा सज्जा, रिलीज डेट आउट
22 Feb, 2025 04:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2024 में तेजा सज्जा ने फिल्म 'हनुमान' से खूब चर्चा बटोरी। कम बजट की इस फिल्म ने साउथ से लेकर हिंदी पट्टी तक जमकर कमाई की। तेजा अब इस साल फिल्म 'मिराई' के जरिए दर्शकों तक पहुंचने को तैयार हैं। पैन इंडिया स्टार बन चुके तेजा सज्जा की इस फिल्म की रिलीज डेट का आज शनिवार को एलान हो चुका है।
कब होगी रिलीज?
फिल्म 'मिराई' इस साल अगस्त में सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह फिल्म 01 अगस्त 2025 को रिलीज होगी। आज फिल्म का पोस्टर साझा करते हुए तेजा सज्जा ने यह जानकारी दी है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। फिल्म 'मिराई' का निर्देशन कार्तिक घट्टमनेनी कर रहे हैं।
ये सितारे भी आएंगे नजर
फिल्म 'हनु-मान' ने तेजा सज्जा को पैन इंडिया स्टार बना दिया। उनकी फिल्म 'मिराई' का भी दर्शकों को इंतजार है। यह एक एक्शन-एडवेंचर फिल्म बताई जा रही है। कार्तिक घट्टमनेनी के निर्दशन में बनी फिल्म को टीजी विश्व प्रसाद और कृति प्रसाद प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में तेजा सज्जा के अलावा मनोज मांचू और ऋतिका नायक भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी।
आठ भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
तेजा सज्जा की इस फिल्म को आठ भाषाओं में रिलीज किया जाएगा। इसे तेलुगु, हिंदी, तमिल, कन्नड़, मलयालम, बंगाली, मराठी और चीनी भाषा में दर्शकों तक पहुंचाए जाने की तैयारी है। फिल्म 'हनुमान' से तेजा का जादू दर्शकों पर खूब चला, ऐसे में उनकी इस फिल्म से भी एक बड़े दर्शक वर्ग की उम्मीदें बंधी हैं।
सोशल मीडिया ट्रोल्स को जवाब देते हुए प्रीति जिंटा ने कही बड़ी बात
22 Feb, 2025 03:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा फिल्मों में अभिनय के साथ अपने बेबाक अंदाज के लिए हमेशा ही सुर्खियों में रही हैं। एक्ट्रेस अक्सर ही किसी भी मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखती हैं। इसी बीच हाल ही में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया था।
पोस्ट में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर बढ़ती ट्रोलिंग और टॉक्सिक मेंटेलिटी पर सवाल खड़े किए हैं। प्रीति ने सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि लोगों को एक-दूसरे के विचारों का सम्मान करना सीखना चाहिए और ऑनलाइन स्वस्थ चर्चाओं को बढ़ावा देना चाहिए।
प्रीति जिंटा ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा, 'सोशल मीडिया पर लोगों को क्या हो गया है? हर कोई इतना संदेहवादी क्यों हो गया है? अगर कोई AI बॉट के साथ अपनी पहली चैट के बारे में बात करता है तो लोग मान लेते हैं कि यह एक पेड प्रमोशन है, अगर आप अपने पीएम की सराहना करते हैं तो आप 'भक्त' हैं और अगर आप एक गर्वित हिंदू या भारतीय हैं तो आप 'अंधभक्त' हैं!' अभिनेत्री ने आगे लिखा, 'आइए इसे वास्तविक रखें और लोगों को वैसे ही स्वीकार करें जैसे वे हैं, न कि जैसा हम सोचते हैं कि उन्हें होना चाहिए!" उनके इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर यह चर्चा तेज हो गई है।
प्रीति जिंटा ने लोगों को 'शांत रहने' और सोशल मीडिया पर अधिक सकारात्मक और स्वस्थ चर्चाओं में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफॉर्म होना चाहिए जहां विचारों का आदान-प्रदान सम्मानपूर्वक किया जाए, न कि बिना वजह की ट्रोलिंग और नफरत फैलाई जाए।
ट्रोल्स को जवाब देते हुए प्रीति ने अपनी शादी, जिस पर लोग अक्सर सवाल खड़े करते हैं को भी करारा जवाब दिया है। उन्होंने कहा, 'अब मुझसे यह मत पूछिए कि मैंने जीन से शादी क्यों की। मैंने उनसे शादी इसलिए की क्योंकि मैं उनसे प्यार करती हूं। क्योंकि सरहद पर एक ऐसा शख्स है जो मेरे लिए अपनी जान दे सकता है। तो आपको पता है।' जब एक यूजर ने मशहूर हस्तियों को सलाह दी कि उन्हें ट्रोल्स पर ध्यान नहीं देना चाहिए।
एक्ट्रेस ने अगले पोस्ट में यूजर की बातों का जवाब देते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि आप लोग ये भूल गए हैं कि हम तकनीक के साथ बड़े नहीं हुए हैं, इसलिए ये एलियन की तरह लग रहा है और एआई के प्रति मेरे अंदर काफी जिज्ञासा है। मैं असल बातचीत को अहमियत देती हूं और मुझे ऑनलाइन आने का वक्त ही नहीं मिलता क्योंकि मैं अपने छोटे बच्चों के साथ मसरूफ रहती हूं। पहले हम बहुत बढ़िया चैट करते थे। हम कोई विषय चुनते थे और सभी उस टॉपिक पर बात करते थे। उम्मीद है कि जब मेरे पास ज्यादा वक्त होगा, तो मैं उन चैट पर वापस आऊंगी।’
वीर पहाड़िया ने ट्रोलिंग पर तोड़ी चुप्पी, कहा – इससे मेरा करियर और मजबूत
21 Feb, 2025 04:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेता वीर पहाड़िया ने 'स्काई फोर्स' फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू किया है। इस फिल्म में वीर पहाड़िया के डांस की काफी आलोचना और ट्रोलिंग हुई। अब वीर ने ट्रोलर्स को जवाब दिया है। उन्होंने कहा, ट्रोलिंग करना उनके लिए वाकई बेहद खास रहा। इससे सोशल मीडिया पर उनकी प्रोफाइल भी चर्चा में रही है।
इंटरव्यू में वीर पहाड़िया ने बताया कि वे अब ट्रोल होने के लिए जीते हैं। 'रंग' गाने में अपने वायरल डांस स्टेप को लेकर उन्होंने कहा कि मुझे ये पसंद आया। मैंने अब तक कई सारे अभिनेताओं को देखा जो ट्रोल होते हैं। जिनके हमशक्ल होते हैं और उनके मीम भी बनते हैं। मैं भी अब उसी कैटेगरी में आ गया हूं। 20 दिन पहले मुझे कौन जानता था? अब अगर मैं यहां लंगड़ी करूंगा, तो वे मुझे पहचान लेंगे।
इंटरव्यू में वीर ने कहा, मैं पहली बार बताना चाहता हूं कि जब से मेरा गाना आया और जब से यह वायरल हुआ और ट्रोल हुआ, तब से मेरी व्यस्तता इतनी बढ़ गई है कि उसके बाद मेरे लिए बहुत सारे दरवाजे और रास्ते खुल गए हैं। मैं पहले ही दो शादियों में परफॉर्म कर चुका हूं। मैंने दुल्हन के साथ वह लंगड़ी स्टेप किया। वीर ने बताया कि वे इस दौरान दूल्हे से मजाक भी किया कि ये मेरा पांचवा फेरा है। अगर मैंने दो फेरे और किए तो दुल्हन मेरी हो जाएगी।
वीर पहाड़िया ने कहा कि अब उनके काम के कारण लोग उन्हें जानते हैं। उन्हें अपनी फिल्म में एक शानदार हिट गाना मिल गया है। अब मुझे कई अच्छे काम भी मिलेंगे क्योंकि लोग मेरे बारे में जानते हैं। जो लोग ट्रोल कर रहे हैं, मैं उनसे यही कहूंगा कि वे और भी ज्यादा ट्रोल करें ताकि मुझे और भी ज्यादा काम मिले।
धनुष और सोनम कपूर की 'रांझणा' की वापसी, फिर सिनेमाघरों में दिखेगी प्रेम कहानी
21 Feb, 2025 04:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिनेमाघरों पर अब री-रिलीज का ट्रेंड शुरू हो गया है. इस समय 9 साल पहले आई सनम तेरी कसम बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. इस फिल्म को लोग खूब प्यार दे रहे हैं. एक तरफ जहां सनम तेरी कसम शानदार कलेक्शन कर रही है वहीं दूसरी तरफ अब एक और लव स्टोरी रिलीज होने जा रही है. ये फिल्म जब आई थी तब भी बॉक्स ऑफिस पर छा गई थी और अब दोबारा धमाल मचाने को तैयार है. हम जिस फिल्म की बात कर रहे हैं उसका नाम रांझणा है. रांझणा में जोया और कुंदन की लव स्टोरी ने सभी का दिल जीत लिया था. अब रांझणा सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो रही है.
सोनम कपूर और धनुष की रांझणा 2013 में सिनेमाघरों पर रिलीज हुई थी. ये फिल्म उस साल की हिट फिल्मों में से एक थी. अब ये फिल्म इसी महीने दोबारा रिलीज होने जा रही है.
कब रिलीज होगी रांझणा
सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फिल्म के दोबारा रिलीज होने की जानकारी फैंस को दी है. रांझणा 28 फरवरी को रिलीज होने जा रही है. रांझणा की री-रिलीज के बारे में जानकर फैंस बहुत खुश हो गए हैं. रांझणा धनुष और सोनम दोनों के करियर की बेहतरीन फिल्मों में से एक है.
फैंस हुए खुश
फैंस कमेंट करके अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा- ओमाईगॉड, ये अब तक की होने वाली सबसे बेहतरीन चीज है. एक ने लिखा- ये तबाही मचाएगी. एक फैन ने लिखा- कुंदन इज बैक.
बता दें रांझणा को आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म में धनुष और सोनम के साथ अभय देओल, स्वरा भास्कर और जीशान आयूब अहम किरदार निभाते नजर आए थे. एक बार फिर कुंदन और जोया की लव स्टोरी देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं.
दादा की बायोपिक में दिखेगा क्रिकेट का रोमांच, राजकुमार राव बनेंगे सौरव गांगुली
21 Feb, 2025 03:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सौरव गांगुली टीम इंडिया के सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से एक माने जाते हैं। माना जाता है कि उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने आक्रामक तरीके से अपने खेल को विदेशी धरती पर बढ़ाया था। ‘दादा’ नाम से मशहूर भारतीय क्रिकेटर की क्रिकेट के मैदान में दादागिरी से सभी वाकिफ हैं। अब उनकी बायोपिक बनाने की पूरी तैयारी है। अपनी प्रस्तावित आगामी बायोपिक के बारे में पूर्व क्रिकेटर और पूर्व बीसीसीआई प्रमुख सौरव गांगुली ने खुलासा किया है।
बायोपिक बनाने में हो सकती है देरी
सौरव गांगुली ने अपनी आगामी बायोपिक के बारे में जानकारी देते हुए कहा, "मैंने जो सुना है, उसके अनुसार राजकुमार राव यह भूमिका (मुख्य भूमिका) निभाएंगे... लेकिन तारीखों का मुद्दा है... इसलिए इसे स्क्रीन पर आने में एक साल से अधिक समय लग सकता है।" फिल्म के लंबे खींचने की वजह से उनके फैंस में थोड़ी मायूसी जरूर आ सकती है।
राजकुमार राव निभाएंगे ‘दादा’ का किरदार
अभिनेता राजकुमार राव का नाम पहले से ही इस परियोजना के साथ जुड़ रहा था। अब खुद सौरव गांगुली ने इस पर मुहर लगा दिया है। राजकुमार राव ने पिछले साल ‘स्त्री 2’ जैसी सुपहिट फिल्म दी है। उनकी पाइपलाइन में कई सारी और फिल्में भी हैं। हाल ही में उनकी आगामी फिल्म ‘भूल चूक माफ’ का टीजर भी जारी हुआ है। रिपोर्ट्स के मुताबिक साल 2021 में इस बायोपिक के निर्माण का एलान हुआ था।
इन अभिनेताओं से भी किया गया था संपर्क
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सौरव गांगुली की इस बायोपिक के लिए राजकुमार राव से पहले आयुष्मान खुराना और रणबीर कपूर से बातचीत की गई थी। कहा जाता है कि सबसे पहले आयुष्मान खुराना से संपर्क किया गया था। उन्होंने फिल्म साइन भी कर ली थी, लेकिन फिर वह इससे बाहर हो गए। इसके बाद रणबीर कपूर का नाम इससे जुड़ने लगा। अब राजकुमार राव का नाम सामने आया है।
विवादित बयान देकर फंसीं राखी सावंत, साइबर सेल ने 27 फरवरी को बुलाया
21 Feb, 2025 03:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो में रणवीर अल्लाहबादिया की विवादित व अभद्र टिप्पणी मामले में कई अन्य सितारे भी जांच के घेरे में हैं। महाराष्ट्र साइबर सेल ने अभिनेत्री राखी सावंत को तलब किया है। राखी सावंत को महाराष्ट्र साइबर सेल ने 27 फरवरी को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है।
समय रैना ने मांगा था 17 मार्च तक का समय
महाराष्ट्र साइबर सेल ने इस मामले में 24 फरवरी को आशीष चंचलानी और रणवीर अल्लाहबादिया को बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। वहीं, कॉमेडियन समय रैना ने 17 मार्च तक का समय मांगा था। हालांकि, महाराष्ट्र साइबर ने समय रैना को 17 मार्च तक का समय देने से इनकार कर दिया। रिपोर्ट के मुताबिक, यशस्वी यादव, आईजी, महाराष्ट्र साइबर ने यह बात कही।
समय के शो में हिस्सा ले चुकी हैं राखी सावंत
कॉमेडियन समय रैना के यूट्यूब शो 'इंडियाज गॉट लैटेंट' में एक एपिसोड में राखी सावंत भी बतौर जज हिस्सा ले चुकी हैं। राखी सावंत वाला एपिसोड काफी वायरल हुआ था। उनके शॉर्ट वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए। समय के शो में रणवीर अल्लाहबादिया की विवादित टिप्पणी के बाद हुए विवाद पर जब समय रैना को भी ट्रोल किया गया और उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई थी तब राखी ने समय का सपोर्ट किया था।
क्या कहा था राखी ने?
राखी सावंत ने अभद्र टिप्पणी विवाद मामले में दिए इंटरव्यू में कहा था, 'एक इंसान ने गलती कर दी, लेकिन फिर बाकी को टारगेट क्यों किया जा रहा है? रणवीर ने कुछ गलत कह दिया और मैं भी मानती हूं कि वह गलत था, लेकिन सिर्फ समय रैना पर अटैक क्यों किया जा रहा है'? मालूम हो कि समय रैना के शो में रणवीर ने माता-पिता व परिवार को लेकर अभद्र टिप्पणी की थी।
'अखाड़ा' 2: युवा पहलवानों के जुनून और मेहनत की प्रेरणादायक कहानी
21 Feb, 2025 03:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हरियाणा की मिट्टी से निकले पहलवानों की मेहनत, संघर्ष और जुनून की कहानियां हमेशा लोगों को प्रेरित करती रही हैं. यही वजह है कि खेल और खिलाड़ियों पर बनी कहानियां दर्शकों के दिलों को छू जाती हैं. इस कड़ी में मशहूर लेखक और निर्देशक संजय संजू सैनी अपनी चर्चित वेब सीरीज 'अखाड़ा' का दूसरा सीजन लेकर आ रहे हैं, जो जल्द ही स्टेज ऐप पर रिलीज होगी. इस सीरीज का पहला सीजन दर्शकों को खूब पसंद आया था और अब दूसरा सीजन भी अपनी दमदार कहानी और बेहतरीन अभिनय के चलते सुर्खियों में है.
हरियाणा के पहलवानों की संघर्ष गाथा
'अखाड़ा' सिर्फ एक वेब सीरीज नहीं, बल्कि हरियाणा के उन खिलाड़ियों की कहानी है, जिन्होंने तमाम मुश्किलों के बावजूद अपने सपनों को पूरा किया. यह वेब सीरीज खेल जगत में मौजूद भेदभाव, सामाजिक असमानता और मेहनत की असली कीमत को दर्शाती है. इसमें संदीप गोयत, मेघा शर्मा, गीता सरोहा, मोहित नैन और रमेश मूर्ति भनवाला जैसे दमदार कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे. लेखक संजय संजू सैनी का मानना है कि हरियाणवी सिनेमा तेजी से बदल रहा है और नई कहानियों को आधुनिक अंदाज में पेश करना बेहद जरूरी है. उन्होंने कहा कि मैं 'अखाड़ा' के जरिए हरियाणा के खिलाड़ियों की असली मेहनत और संघर्ष को दिखाने की कोशिश कर रहा हूं, ताकि दर्शक इससे गहराई से जुड़ सकें.
पहले सीजन ने बनाई खास पहचान
'अखाड़ा' के पहले सीजन को 20 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा था. यह न सिर्फ हरियाणा बल्कि यूपी, बिहार, राजस्थान और महाराष्ट्र में भी खूब पसंद किया गया. इसकी मजबूत कहानी और सामाजिक संदेश ने दर्शकों के बीच एक अलग पहचान बनाई. संजय संजू सैनी इससे पहले "रॉकी मेंटल" और "PBKK स्कैम" जैसी चर्चित कहानियों से अपनी पहचान बना चुके हैं. उन्होंने हमेशा यथार्थवादी लेखन और भावनात्मक गहराई के जरिए दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है.
क्या खास होगा दूसरे सीजन में?
दूसरा सीजन पहले से भी ज्यादा रोमांचक और प्रेरणादायक होने वाला है. इसमें हरियाणा के पहलवानों की संघर्ष यात्रा, अखाड़ों में उनकी कठिन ट्रेनिंग, समाज में मौजूद भेदभाव और उनके सपनों को पूरा करने की जिद को दिखाया जाएगा. इसके अलावा, इस सीजन में कई ऐसे मुद्दों को उठाया जाएगा, जो खेल जगत में आमतौर पर नजरअंदाज कर दिए जाते हैं. "अखाड़ा" का दूसरा सीजन हरियाणा के उन युवाओं के लिए एक प्रेरणा बनेगा, जो कठिन परिस्थितियों के बावजूद अपने लक्ष्य को पाने के लिए मेहनत कर रहे हैं. यह सिर्फ एक कहानी नहीं, बल्कि हरियाणा की मिट्टी से निकले पहलवानों की सच्ची जिद और जुनून की गाथा है.
ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल का फेमस आइलैंड सीन, जानें इसकी शूटिंग लोकेशन
20 Feb, 2025 04:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दशकों तक हिंदी सिनेमा में बतौर एक्टर काम करने के बाद डायरेक्टर बने दिग्गज निर्देशक राकेश रोशन ने साल 2000 में अपने बेटे ऋतिक रोशन को फिल्म 'कहो ना... प्यार है' के जरिए लॉन्च किया था. ये एक रोमांटिक थ्रिलर फिल्म थी, जिसमें उनके साथ अमीषा पटेल ने भी अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म की सफलता में शानदार स्टार कास्ट, दमदार कहानी और बेहतरीन गानों का बड़ा योगदान था.
इसके अलावा, जिस खूबसूरत आइलैंड पर फिल्म का बड़ा हिस्सा शूट किया गया था, वो भी दर्शकों के बीच काफी फेमस हुआ. हाल ही में एक इंटरव्यू में राकेश रोशन ने बताया कि उन्होंने इस आइलैंड को कैसे खोजा? उन्होंने अपनी फिल्मों के लिए सुंदर जगहों पर शूटिंग करने की अपनी पसंद के बारे में भी बात की. एक पॉडकास्ट के लेटेस्ट एपिसोड में राकेश रोशन ने इस फिल्म के उस खास लोकेशन के बारे में बात की, जो दर्शकों के बीच बेहद पसंद किया गया.
कैसे मिला था ये आइकॉनिक आइलैंड?
उन्होंने बताया कि जब वो 'कहो ना... प्यार है' बना रहे थे, तो एक जहाज खोजने के लिए ऑस्ट्रेलिया गए थे. मगर कई ऑप्शन देखने के बावजूद उन्हें वहां अपनी पसंद का जहाज नहीं मिला. इसलिए उनकी खोज आगे जारी रही. इसी दौरान, उन्होंने एथेंस में एक फोटो देखी, जिसमें एक सेल बोट (नाव) थी. उसी जगह उन्हें एक पोस्टकार्ड भी दिखा, जिसमें समुद्र के बीच में चट्टानों की फोटो थी. ये फोटो थाईलैंड के क्राबी आइलैंड की थी. इस जगह को देखकर वो बहुत प्रभावित हुए और तुरंत ऑस्ट्रेलिया से फुकेत (थाईलैंड) पहुंचे.
कहां मौजूद है ये आइलैंड?
वहां से उन्होंने 4 घंटे का सफर कर क्राबी आइलैंड पहुंचकर ये खूबसूरत लोकेशन देखी. उन्होंने बताया कि ये वही जगह थी, जिसकी उन्होंने हमेशा कल्पना की थी. इसी इंटरव्यू में राकेश रोशन ने अपनी फिल्मों की शूटिंग के लिए यूनिक और खूबसूरत लोकेशन खोजने के जुनून के बारे में भी बात की. 'कृष' जैसी फिल्मों के निर्माता-निर्देशक ने कहा, 'मुझे अच्छी लोकेशंस पर शूटिंग करना बहुत पसंद है. जब भी मैं कोई फिल्म बनाता हूं, तो स्क्रिप्ट तैयार होने के बाद सबसे पहले मैं दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में जाकर लोकेशन देखता हूं'.
फिल्म में नजर आए थे शानदार कलाकार
उन्होंने बताया, 'मैं उन जगहों का सपना देखता हूं और अपनी कल्पना को साकार करने के लिए पूरी दुनिया घूमने के लिए तैयार रहता हूं'. 'कहो ना... प्यार है' की कहानी, निर्देशन और निर्माण तीनों की जिम्मेदारी खुद राकेश रोशन ने संभाली थी. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल के अलावा अनुपम खेर, दिलीप ताहिल, मोनिष बहल, आशीष विद्यार्थी, सतीश शाह, फरीदा जलाल, आशा पटेल, राजेश टंडन और तनाज ईरानी जैसे कई शानदार कलाकार नजर आए थे.
25 साल पूरे होने पर हुई री-रिलीज
फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद इसे हाल ही में फिर से बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया, ताकि दर्शक एक बार फिर 70 एमएम स्क्रीन पर इस बेहतरीन सिनेमाई अनुभव का आनंद ले सकें. ये फिल्म आज भी दर्शकों के बीच काफी पसंद की जाती है और इसके गाने और रोमांटिक सीन्स लोगों के दिलों में बसे हुए हैं. बता दें, ये फिल्म 14 जमनरी, 2000 में रिलीज हुई थी. इसके 25 साल पूरे होने की खुशी में इसको 10 जनवरी, 2025 को री-रिलीज किया गया था.
'सेलिब्रिटी मास्टरशेफ' की शूटिंग से गायब दीपिका कक्कड़, क्या शो से ले लिया ब्रेक?
20 Feb, 2025 03:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दीपिका कक्कड़ टीवी की मशहूर एक्ट्रेस में से एक हैं. कलर्स टीवी के लोकप्रिय सीरियल ‘ससुराल सिमर का’ में ‘सिमर’ बनकर उन्होंने दर्शकों का खूब मनोरंजन किया. 5 साल अपनी पर्सनल लाइफ को देने के बाद दीपिका ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ से अपनी नई इनिंग शुरू की थी. इस शो में अब तक अपनी कुकिंग स्किल्स से दीपिका ने सभी शेफ और फराह खान को इम्प्रेस भी किया था. लेकिन अब सुनने में आया है कि दीपिका ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ छोड़ दिया है.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ समय से दीपिका शूटिंग में नहीं शामिल हो रही हैं. इस बीच मास्टरशेफ की टीम ने कई स्पेशल एपिसोड की शूटिंग की, जिसमें दीपिका नहीं नजर आईं. कहा जा रहा है कि दीपिका की तबीयत खराब होने के कारण वो इस रियलिटी शो की शूटिंग पर नहीं आ रही हैं और उन्होंने ये शो छोड़ने का फैसला लिया है. लेकिन प्रोडक्शन को उम्मीद है कि दीपिका ठीक होने के बाद इस शो को ज्वाइन करेंगी.
खुद का बिजनेस भी करती हैं दीपिका
दीपिका सिर्फ एक सफल एक्टर ही नहीं, बल्कि एक यूट्यूबर और बिजनेसवुमन भी हैं. कोरोना के समय दीपिका और उनके पति शोएब इब्राहिम ने खुद का यूट्यूब चैनल शुरू कर दिया था. अब वो यूट्यूब के टॉप कंटेंट क्रिएटर में से एक बन गए हैं. दीपिका और शोएब से प्रेरित होकर शोएब की बहन सबा ने भी यूट्यूब चैनल की शुरुआत की. यूट्यूब के अलावा इब्राहिम फैमिली ने हाल ही में एक नया बिजनेस शुरू किया है.
शुरू किया नया क्लोथिंग ब्रांड
दीपिका और शोएब ने कुछ महीने पहल एक नया क्लोथिंग ब्रांड शुरू किया है. इस ब्रांड में ट्रेडिशनल और एथनिक कपड़े मिलते हैं. फिलहाल ये ब्रांड सिर्फ ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर मौजूद है. अब अपना बिजनेस और यूट्यूब मैनेज करते हुए शोएब और दीपिका एक्टिंग के प्रोजेक्ट्स साइन कर रहे हैं.
‘झलक दिखला जा’ में नजर आए थे शोएब
दीपिका के ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ से पहले शोएब इब्राहिम सोनी टीवी के डांस रियलिटी शो ‘झलक दिखला जा’ में नजर आए थे. इस शो में ग्रैंड फिनाले में पहुंचने के बावजूद शोएब ये शो जीत नहीं पाए थे.
ओटीटी पर हिट हुई 'मिसेज', सान्या मल्होत्रा की एक्टिंग को मिला शानदार रिस्पॉन्स
20 Feb, 2025 03:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सान्या मल्होत्रा उन गिनी-चुनी एक्ट्रेस की लिस्ट में शामिल हैं, जो किरदार की आवश्यकता को बेहतरीन ढंग से पूरा करती हैं। इन दिनों अभिनेत्री की फिल्म मिसेज को ओटीटी पर पसंद किया जा रहा है। प्रीमियर के बाद से ही इसके लिए एक्ट्रेस की सराहना की जा रही है। जी5 पर मौजूद मिसेज की कहानी भी एक जरूरी विषय को दिखाने का काम करती है। इस फिल्म की सफलता के बीच सान्या की अन्य फिल्मों को भी ओटीटी पर दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है।
सान्या की पुरानी फिल्मों ने मचाया धमाल
फिल्म मिसेज की सफलता के बाद, लोगों के बीच सान्या मल्होत्रा की अन्य फिल्मों को देखने का क्रेज भी बढ़ा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर लोग बड़ी संख्या में उनकी पुरानी फिल्मों को देख चुके हैं। इसका परिणाम इस रूप में देखने को मिला कि नेटफ्लिक्स की टॉप 10 फिल्मों में सान्या की कुछ पुरानी मूवीज शामिल हो गई हैं।
मिसेज फिल्म की डायरेक्टर ने ऐसे किया रिएक्ट
‘टॉप 10 मूवीज इन इंडिया टुडे’ में सान्या मल्होत्रा की पगलैट और मीनाक्षी सुंदरेश्वर चौथे और पांचवें स्थान पर हैं। फिल्म मिसेज की डायरेक्टर आरती कादव को इस बात की खुशी हुई और उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए सान्या की उपलब्धि को लोगों के साथ शेयर किया।
डायरेक्टर ने एक पोस्ट में टॉप 10 मूवीज की लिस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'ऐसा बहुत कम बार होता है। हमारी मूवी 'मिसेज' नेटफ्लिक्स की रैंकिंग पर सीधा असर डाल रही है, क्योंकि लोग इस मूवी के साथ ही, सान्या मल्होत्रा की अन्य पुरानी फिल्मों को भी देख रहे हैं। यह सब देखकर मैं बहुत आभारी और धन्य महसूस कर रही हूं।'
मिसेज फिल्म की कहानी क्या है?
इस मूवी में एक्ट्रेस सान्या मल्होत्रा ने ऋचा नाम की एक लड़की का किरदार निभाया है, जो शादी से पहले एक डांसर होती है। हालांकि, पति के घर जाने के बाद वह रसोई के कामों में फंसकर रह जाती हैं और धीरे-धीरे उसकी जिंदगी में बड़े बदलाव देखने को मिलते हैं। बता दें कि यह मलयालम फिल्म द ग्रेट इंडियन किचन की रीमेक है। इसका नाम भी उन फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गया है, जिन्हें बेहतरीन ढंग से रीमेक किया गया है।
निर्देशक आरती कादव ने फिल्म के प्रमोशन के दौरान सान्या के काम की तारीफ की थी। हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, डायरेक्टर आरती का मानना है कि सान्या ने अपने किरदार को पूरी ईमानदारी के साथ निभाया है। उन्होंने कहा, 'फिल्म के अंत तक मुझे ऐसा महसूस हुआ कि इस किरदार की भावनात्मक गहराई ने सान्या पर असर डाला था। उन्होंने इसे पूरी जिम्मेदारी और प्यार के साथ किया।'
भूमि-रकुल की फिल्म में बदलाव, सेंसर बोर्ड ने लगाए 4 कट और बदले डायलॉग
20 Feb, 2025 02:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
थियेटर्स में इन दिनों विक्की कौशल की छावा ने धाक जमा रखी है. छत्रपति संभाजी महाराज पर बनी ये फिल्म ऑडियंस को खूब पसंद आ रही है. वहीं इस शुक्रवार 21 फरवरी को अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी रिलीज होने वाली है. सेंसर बोर्ड से इस फिल्म को सर्टिफिकेट मिल चुका है. इस फिल्म की लेंथ कितनी है, रेटिंग क्या है और सेंसर बोर्ड ने कितने कट्स लगाए हैं, आपको बताते हैं.
'मेरे हसबैंड की बीवी' फिल्म में सेंसर बोर्ड ने चार कट्स लगाए हैं. सेंसर बोर्ड की एक्जामिनिंग कमेटी ने एक विजुअल हटाने को भी कहा है. साथ ही, तीन डायलॉग में भी कट लगाए हैं और रिलीज से पहले रिप्लेस करने के लिए कहा है.
'मेरे हसबैंड की बीवी' फिल्म में तीन कट्स
इस फिल्म में 'मोजी जी' शब्द को सेंसर बोर्ड ने 'द गर्वमेंट' से रिप्लेस करने के लिए कहा है.
वहीं, 'हरयानवी' शब्द को 'एक गैंग' से रिप्लेस कराया है.
फिल्म से 'वुमन हैंड गेस्टट विजुअल को बदलने के लिए कहा है.
खबर के मुताबिक सेंसर बोर्ड ने कहा है कि फिल्म में महिलाओं के सेंसुअल ऑडियो को 50% कम कर दिया जाए. ये सीन ट्रेलर में भी दिखाया गया है जिसमें अर्जुन कपूर जब रकुल प्रीत की नेक पर किस करते हैं तो वो सेंसुअल आवाज निकालती हैं, ये देखकर भूमि को जलन होती है.
'मेरे हसबैंड की बीवी' फिल्म को सेंसर बोर्ड से मिली रेटिंग
इन सभी बदलावों में के बाद मेरे हसबैंड की बीबी को सेंसर बोर्ड ने UA 13+ रेटिंग दी है. ये एक नई रेटिंग है जिसे सेंसर बोर्ड ने नवंबर 2024 में इंट्रोड्यूस किया था. इससे पहले स्काई फोर्स को भी ये रेटिंग मिली थी.
'मेरे हसबैंड की बीवी' फिल्म की लेंथ
सेंसर बोर्ड 17 फरवरी को ही सर्टिफिकेट मेरे हसबैंड की बीवी के मेकर्स को भेज दिया है. सर्टिफिकेट के मुताबिक फिल्म की लेंथ 143.44 मिनट की है. दूसरे शब्दों में कहें तो ये फिल्म दो घंटे 23 मिनट और 44 सेकेंड की है.
'मेरे हसबैंड की बीवी' फिल्म की एक टिकट के साथ दूसरा फ्री
'छावा' की बॉक्स ऑफिस पर दमदार प्रेजेंस से 'मेरे हसबैंड की बीवी' के मेकर्स डरे हुए हैं. फिल्म को ज्यादा से ज्यादा लोग देखने पहुंचें इसके लिए मेकर्स ने एक टिकट के साथ दूसरा फ्री देने का ऐलान किया है.
'मेरे हसबैंड की बीवी' की रिलीज डेट
फ़ेमस स्टैंड अप कॉमेडियन हर्ष गुजराल भी इस फिल्म में दिखेंगे. इस फिल्म को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है. जैकी भगनानी ने इसे प्रोड्यूस किया है. दिलचस्प ये है कि फिल्म की लीडिंग लेडी रकुल प्रीत जैकी की वाइफ हैं. फिल्म 21 फरवरी को रिलीज होने वाली है और इसी दिन इस कपल की वेडिंग एनिवर्सरी भी है.
8 साल बाद इमरान हाशमी करेंगे डार्क लव स्टोरी में धमाकेदार एंट्री
20 Feb, 2025 01:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इमरान हाशमी को उनके फैन्स लंबे वक्त से उनके पुराने वाले जोनर में देखने के लिए बेताब हैं. हालांकि पिछली बार उन्होंने सलमान खान की टाइगर 3 में विलेन बनकर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा था. लेकिन इमरानी हाशमी को रोमांटिक फिल्मों में देखने का मज ही अलग है. इसी बीच खबरें आ रही हैं कि इमरान हाशमी अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने वाले प्रोडक्शन हाउस विशेष फिल्म्स में फिर वापसी कर सकते हैं. यानी इमरान महेश भट्ट और मुकेश भट्ट के साथ अगले प्रोजेक्ट में काम कर सकते हैं.
रिपोर्ट की माने तो एक डार्क और मॉर्डन लव स्टोरी के लिए इमरान और मेकर्स के बीच बातचीत जारी है. अगर सबकुछ प्लानिंग के हिसाब से हुआ, तो यह फिल्म उनके चचेरे भाई विशेष भट्ट के साथ उन्हें फिर से जोड़ेगी. उम्मीद की जा रही है कि इस फिल्म का डायरेक्शन भी विशेष ही कर सकते हैं. विशेष फिल्म्स के साथ इमरान हाशमी ने पिछली बार साल 2016 में काम किया था. फिल्म का नाम राज: रीबूट था.
डार्क ट्विस्ट वाली लव स्टोरी में दिखेंगे इमरान?
छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक इमरान पिछले एक साल से ज्यादा समय से लगातार विशेष भट्ट के ऑफिस का दौरा कर रहे हैं. पिछले हफ्ते, उन्हें एक बार फिर वहां देखा गया, जिससे अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर चर्चा तेज हो गई. मिड के सुत्रों की मानें तो पिछले हफ्ते इमरान को ऑफिस के बाहर देखा गया था. कुछ कहानियों उन्होंने शॉर्टलिस्ट की हैं, लेकिन उनका फोकस डार्क ट्विस्ट वाली लव स्टोरी पर है. इसे विशेष ने लिखा है. मार्च तक चीज़ों को फाइनल शेप दे दी जाएगी.
विशेष भट्ट कर सकते हैं फिल्म का डायरेक्शन
विशेष भट्ट ने 2013 में मर्डर 3 से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा था. अब एक दशक के बाद विषेश अपनी दूसरी फिल्म बनाने के लिए तैयार हैं. यह प्रोजेक्ट भट्ट परिवार और हाशमी दोनों के लिए बेहद खास होने वाला है. दोनों ने साथ में कई फिल्मों में काम किया है. साल 2021 में महेश भट्ट के पीछे हटने के बाद मुकेश भट्ट अपने बेटे विशेष के साथ प्रोडक्शन हाउस को संभाल रहे हैं. उन्होंने इस फिल्म को लेकर हिंट तो दिया है, लेकिन फिलहाल सारी चीज़ों को हाइड करके रखा है. मुकेश भट्ट ने कहा कि हम विकल्पों पर विचार कर रहे हैं, लेकिन इसके बारे में बात करना जल्दबाजी होगी. विशेष इसके शीर्ष पर हैं. वह अब बैनर को आगे ले जा रहे हैं, लेकिन हां, मैं संगीत की देखरेख के लिए वहां मौजूद रहूंगा.
‘सिकंदर’ को लेकर फैंस एक्साइटेड, सलमान खान का वीडियो सोशल मीडिया पर छाया
20 Feb, 2025 01:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान का नाम उन चुनिंदा स्टार्स की लिस्ट में शामिल है, जिनसे फिल्मी दुनिया से जुड़े लोग सलाह भी लेते हैं। फिल्मों को लेकर उनकी समझ की अक्सर तारीफ की जाती है। हिंदी सिनेमा में वह एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दे चुके हैं। बॉलीवुड में अपनी धाक जमाने के बाद अब लग रहा है कि भाईजान हॉलीवुड में भी सिक्का चलाने की राह पर चल पड़े हैं।
बॉलीवुड के दबंग एक्टर सलमान खान की पॉपुलैरिटी किसी से छिपी नहीं है। उनकी अपकमिंग फिल्मों का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं। बीते कुछ समय से एक्टर के हॉलीवुड डेब्यू की अटकलें चल रही थीं। अब शूटिंग सेट से उनका एक वीडियो लीक हो गया है, जिसने प्रशंसकों की एक्साइटमेंट को दोगुना करने का काम किया है।
वीडियो में क्या देखने को मिला?
अभिनेता सलमान खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें उन्हें फिल्म के सेट पर धांसू अवतार में देखा जा सकता है। इस दौरान उनके गंभीर अंदाज ने लोगों को इंप्रेस करने का काम किया। आउटफिट की बात करें तो एक्टर ने सफेद रंग का कोट-पैंट और नीले रंग की शर्ट पहनी हुई है। इस दौरान वह एक सीन शूट करते हुए नजर आ रहे हैं।
फिलहाल वीडियो से सलमान के किरदार से जुड़ा कोई हिंट नहीं मिला। एक यूजर ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, मेगास्टार सलमान खान अपनी हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग के लिए सऊदी अरब में हैं। इसके बाद प्रशंसक तो फिल्म का नाम जानने में भी दिलचस्पी दिखा रहे हैं।
सलमान के अलावा कौन आएगा नजर?
सलमान खान और संजय दत्त एक-दूसरे के अच्छे दोस्त हैं। दोनों कई पॉपुलर फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं। अब माना जा रहा है कि दोनों हॉलीवुड फिल्म में साथ नजर आएंगे। बता दें कि इस थ्रिलर फिल्म में सलमान और संजय कैमियो रोल की भूमिका निभाएंगे। फिलहाल फिल्म की शूटिंग सऊदी अरब में चल रही है। वीडियो लीक होने के बाद तो इस अपकमिंग मूवी की चर्चा और ज्यादा बढ़ गई है।
सिकंदर का कर रहे हैं फैंस इंतजार
इस साल फैंस को सलमान खान की मच अवेटेड फिल्म सिकंदर का इंतजार है। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। रिलीज डेट की बात करें तो इसे ईद 2025 के मौके पर सिनेमाघरों में उतारा जाएगा।
रणवीर इलाहाबादिया और समय रैना के खिलाफ कानूनी शिकंजा, जयपुर में हुई FIR दर्ज
19 Feb, 2025 04:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर फंसे यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना समेत अन्य लोगों की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. अश्लील जोक्स मामले में रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा समेत अन्य के खिलाफ जयपुर में भी केस दर्ज किया गया है.
'जय राजपूताना संघ' की शिकायत पर जयपुर के साइबर पुलिस स्टेशन में रणवीर इलाहाबादिया, समय रैना, आशीष चंचलानी, अपूर्वा मखीजा और अन्य के खिलाफ बीएनएस एक्ट, आईटी एक्ट और अन्य धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
समय रैना को भेजा दो बार समन
इस बीच, महाराष्ट्र साइबर सेल समय रैना को दो बार समन भेज चुकी है. सेल ने समय रैना को 17 फरवरी को जांच अधिकारी के सामने पेश होने का निर्देश दिया था. समय रैना के वकील ने साइबर सेल को बताया था कि समय रैना अमेरिका में हैं और वह 17 मार्च को देश लौटेंगे. वहीं, साइबर सेल ने समन भेजकर रैना को 17 फरवरी को पेश होने का निर्देश दिया था, जिसे बढ़ाकर सेल ने 18 फरवरी कर दिया गया है.
इससे पहले साइबर सेल पुलिस ने शो में शामिल 40 लोगों की पहचान करने का दावा किया था. महाराष्ट्र साइबर पुलिस ने सिद्धार्थ तेवतिया (बप्पा) को भी तलब किया और अपना बयान दर्ज कराने को कहा है. तेवतिया शो में बतौर जज शामिल थे.
बता दें कि 11 फरवरी को सभी आरोपियों के खिलाफ बांद्रा मजिस्ट्रेट कोर्ट में केस दर्ज किया गया था. शिकायत बांद्रा स्थित सामाजिक कार्यकर्ता निखिल रूपारेल, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रतिनिधि (एनएसयूआई) मुंबई ने दर्ज करवाई थी. इसके अलावा रणवीर इलाहाबादिया, कॉमेडियन समय रैना, अपूर्वा मखीजा के साथ ही शो के आयोजकों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की गई थी. ये शिकायत मुंबई कमिश्नर और महाराष्ट्र महिला आयोग में दर्ज कराई थी.
इंडियाज गॉट लेटेंटे में क्या हुआ था?
इस शो में रणवीर इलाहाबादिया पहुंचे थे. यहां उन्होंने एक कंटेस्टेंट से पूछा था कि क्या वो पूरी जिंदगी हर रोज अपने पेरेंट्स को इंटीमेट होते देखना चाहते हैं या फिर एक बार उन्हें ज्वॉइन करके हमेशा के लिए देखना बंद करना चाहते हो? रणवीर के इस सवाल को लेकर बवाल मचा है. मामला बढ़ने के बाद रणवीर ने माफी भी मांग ली थी. वहीं समय रैना ने शो के सारे एपिसोड डिलीट कर दिए.