मनोरंजन
केसरी: चैप्टर 2 में अनन्या की भूमि से खुश है पिता चंकी पांडे
20 Apr, 2025 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनी बहुप्रतीक्षित फिल्म केसरी: चैप्टर 2 रिलीज हो चुकी है। अभिनेता अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे स्टारर फिल्म में अनन्या पांडे अहम भूमिका में हैं। सोशल मीडिया पर अभिनेता चंकी पांडे ने बेटी के लिए पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने कहा कि उन्हें अनन्या पर गर्व है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर चंकी पांडे ने मुर्गी और अंडे का उदाहरण देते हुए प्रीमियर नाइट में शामिल होने के लिए आभार जताया और कहा कि उन्हें अनन्या पर गर्व है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, “ पहले क्या आया मुर्गी या अंडा? सिनेमैटिक वंडर ‘केसरी 2’ प्रीमियर नाइट का हिस्सा बनने के लिए अनन्या पांडे आप पर मुझे गर्व है।” 13 अप्रैल 1919 में हुए जलियांवाला बाग हत्याकांड पर बनी फिल्म में अनन्या पांडे अपने करियर में निभाए गए अब तक के एकदम अलग किरदार में नजर आई। वह पहली बार पर्दे पर इस तरह की गंभीर भूमिका में दिखेंगी।
‘केसरी 2’ में अनन्या पांडे ने वकील दिलरीत गिल का किरदार निभाया है, जो जलियांवाला हत्याकांड के वक्त अहम भूमिका निभाती हैं। फिल्म में अक्षय कुमार सी. शंकरन नायर की भूमिका में हैं, जो कोर्ट रूम में जलियांवाला का सच दुनिया के सामने लाने और ब्रिटिश राज के खिलाफ दहाड़ते नजर आएंगे। वहीं, आर माधवन वकील नविल मेककिनले के किरदार में हैं, जो ब्रिटिश राज की ओर से कोर्ट में अक्षय का सामना करते हैं।
फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ए सर्टिफिकेट दिया है, जिसका मतलब है कि फिल्म में ऐसे दृश्य हैं, जो केवल 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के दर्शकों के देखने के लिए ही सही माने गए हैं। जानकारी के अनुसार, बोर्ड ने फिल्म के कुछ दृश्यों में भी बदलाव किए। फिल्म की कुल लंबाई 2 घंटे, 16 मिनट है। करण सिंह त्यागी के निर्देशन में बनी ‘केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग का निर्माण धर्मा प्रोडक्शंस, केप ऑफ गुड फिल्म्स और लियो मीडिया ने किया है।
अभिनेता धनुष की फिल्म ‘इडली कढ़ाई’ के सेट पर लगी आग
20 Apr, 2025 05:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चेन्नई । निर्देशक-अभिनेता धनुष की बहुप्रतीक्षित एक्शन एंटरटेनर ‘इडली कढ़ाई’ के सेट पर आग लग गई है। जानकारी के अनुसार तेज हवाओं के कारण लगी आग एक घंटे से अधिक समय तक जलती रही।
‘इडली कढ़ाई’ में धनुष दोहरी भूमिका में हैं, उन्होंने अभिनय के साथ निर्देशन की भी कमान संभाल रखी है। फिल्म की शूटिंग थेनी जिले के अंडीपट्टी में हुई थी। इसके लिए फिल्म क्रू ने नया सेट बनाया था। इस सेट पर 20 दिनों से अधिक समय तक शूटिंग चली।
जानकारी के अनुसार, सेट पर आग अचानक लग गई। बताया जा रहा है कि तेज हवा के कारण आग एक घंटे तक सुलगती रही। दमकलकर्मी कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफल रहे। अच्छी बात यह रही कि किसी के जलने या जख्मी होने की खबर नहीं है।
सूत्रों के अनुसार, जिस समय शूटिंग सेट पर आग लगी, वहां कोई नहीं था। कॉलीवुड के स्टार हीरो धनुष के निर्देशन में सजी ये चौथी फिल्म है। धनुष और आकाश भास्करन डॉन पिक्चर्स के बैनर तले इस फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। नित्या मेनन इनके अपोजिट काम कर रही हैं।
इन मुख्य किरदारों के अलावा अरुण विजय, सत्यराज, पार्थिबन, शालिनी पांडे, प्रकाश राज, समुथिरकानी और राजकिरण भी मूवी में हैं। जीवी प्रकाश कुमार द्वारा संगीतबद्ध इस फिल्म की शूटिंग काफी दिनों से जारी थी।
सूत्रों का कहना है कि अरुण विजय ‘इडली कढ़ाई’ में खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं और धनुष और अरुण विजय के बीच आमना-सामना रोमांचक होगा। निर्माताओं ने यह भी पुष्टि की है कि शालिनी पांडे फिल्म में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगी।
‘इडली कढ़ाई’ के निर्माताओं ने 4 अप्रैल को सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फिल्म की रिलीज डेट ऐलान की थी। फिल्म इस साल 1 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
‘एक्स’ हैंडल पर प्रोडक्शन हाउस वंडरबार फिल्म्स ने लिखा, “इंतजार खत्म हुआ! 1 अक्टूबर से दुनिया भर में बड़े पर्दे पर इडली कढ़ाई आ रही है!”
निर्माता आकाश भास्करन की डॉन पिक्चर्स वंडरबार फिल्म्स के साथ मिलकर फिल्म का निर्माण कर रही है। निर्माताओं ने पहले घोषणा की थी कि फिल्म इस साल 10 अप्रैल को दुनिया भर में स्क्रीन पर आएगी। हालांकि, बाद में इसे स्थगित करने का फैसला किया था।
महाकाल के दर्शन को पत्नी संग उज्जैन पहुंचे अरिजीत सिंह, भस्म आरती में हुए शामिल
20 Apr, 2025 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उज्जैन । गायक अरिजीत सिंह पत्नी कोयल रॉय के साथ रविवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की और भस्म आरती में शामिल होकर बाबा महाकाल का आशीर्वाद लिया।
अरिजीत सिंह शनिवार को लाइव कॉन्सर्ट के लिए इंदौर पहुंचे थे। लाइव कॉन्सर्ट के बाद वह रविवार की सुबह लगभग चार बजे पत्नी के साथ महाकाल मंदिर पहुंचे, जहां वह भक्ति में लीन नजर आए। अरिजीत सिंह नारंगी रंग के कुर्ते में नजर आए, वहीं उनकी पत्नी ने लाल रंग की साड़ी पहन रखी थी।
आकाश पुजारी ने पूजन संपन्न कराया। दोनों माथे पर महाकाल का अष्टगंध लगाए दिखे। सामने आए वीडियो में अरिजीत नंदी हॉल में हाथ जोड़कर ध्यान लगाए बैठे नजर आए। चांदी द्वार से दर्शन-पूजन कर उन्होंने भगवान का आशीर्वाद लिया। दर्शन-पूजन के पश्चात पुजारी ने गायक और उनकी पत्नी को लाल रंग का पटका प्रसाद स्वरूप भेंट किया।
महाकाल के दर्शन को उज्जैन पहुंचने वाले सितारों की लिस्ट काफी लंबी हो चुकी है। शनिवार को अनुपमा सीरियल से प्रसिद्ध हुई अभिनेत्री रूपाली गांगुली महाकालेश्वर के शरण में पहुंचीं। यहां पर उन्होंने अपने बेटे के साथ बाबा का दर्शन किया। इस दौरान उन्होंने सुव्यवस्था के लिए मंदिर प्रशासन की तारीफ करते हुए कहा कि बाबा की कृपा से उन्हें अनुपमा का प्रोजेक्ट मिला।
महाकालेश्वर मंदिर में होने वाली भस्म आरती लोकप्रिय है और इसमें शामिल होने के लिए दुनियाभर से श्रद्धालु उज्जैन आते हैं। भस्म आरती का काफी पौराणिक महत्व है। आरती में श्मशान से लाई गई चिता के भस्म से भगवान शिव का श्रृंगार किया जाता है। चिता भस्म के अलावा इसमें गोहरी, पीपल, पलाश, शमी और बेल के लकड़ियों की राख को भी मिलाया जाता है।
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भस्म आरती के दौरान महिलाएं सिर पर घूंघट या ओढ़नी डाल लेती हैं। मान्यता है कि उस वक्त महाकालेश्वर निराकार स्वरूप में होते हैं, इसलिए महिलाओं को आरती में शामिल न होने और न ही देखने की अनुमति होती है।
विक्की कौशल का 'केसरी चैप्टर 2' से खास कनेक्शन, पर्दे के पीछे से किया कमाल
19 Apr, 2025 04:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेता विक्की कौशल 'छावा' में अपनी दमदार अदाकारी को लेकर चर्चा में रहे हैं। उनकी फिल्में 'उरी' और 'सरदार उधम' भी काफी चर्चा में रही हैं। वह एक बार फिर 'केसरी चैप्टर 2' में लौटे हैं। विक्की कौशल ने फिल्म में जिस तरह से नैरेशन करते हुए दर्शकों को कहानी का दर्द समझाया है, वह फिल्म का अहम हिस्सा बन गए हैं।
विक्की कौशल का किरदार है अहम
विक्की कौशल पूरी फिल्म में कहीं भी नजर नहीं आए हैं लेकिन उनकी आवाज फिल्म में दर्शकों का मार्गदर्शन करती है। उनकी आवाज दर्शकों को फिल्म को मार्मिक तरीके से समझने में मदद करती है। इस फिल्म में विक्की कौशल की नैरेटर की भूमिका अहम है क्योंकि उन्होंने फिल्म 'सरदार उधम' में उधम सिंह का किरदार निभाया था। फिल्म में उन्होंने नरसंहार का बदला लेने वाले क्रांतिकारी की भूमिका निभाई थी।
विक्की कौशल ने फिल्म की तारीफ की।
आपको बता दें फिल्म 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' बीते कल यानी 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। रिलीज से पहले फिल्म की स्क्रीनिंग हुई। स्क्रीनिंग के बाद विक्की कौशल ने सोशल मीडिया पर फिल्म की समीक्षा की और इसकी खूब तारीफ की। विक्की कौशल ने फिल्म के बारे में लिखा 'बहुत ही हिम्मत, ईमानदारी और संवेदनशीलता के साथ कही गई एक अनकही कहानी। यह एक बेहतरीन निर्देशन वाली फिल्म है। हमारे इतिहास के इस महत्वपूर्ण अध्याय को पर्दे पर उतारने के लिए करण जौहर, अमृतपाल सिंह बिंद्रा, आनंद तिवारी, अपूर्व मेहता, अदार पूनावाला को बधाई।'
फिल्म की कहानी
फिल्म 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग' की कहानी 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के बाद की घटनाओं पर आधारित है। यह चेत्तूर शंकरन नायर के बारे में है, जो एक बहादुर बैरिस्टर थे, जिन्होंने युद्ध के मैदान के बजाय अदालत में ब्रिटिश शासन को चुनौती दी थी।
फिल्म में अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्देशन करण सिंह त्यागी ने किया है।
'देवा' के बाद अब सूर्या संग पूजा हेगड़े की नई फिल्म, डायरेक्टर से मुलाकात का खुलासा
19 Apr, 2025 04:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ के सुपरस्टार सूर्या और एक्ट्रेस पूजा हेगड़े की जोड़ी जल्द ही बड़े पर्दे पर धमाल मचाने वाली है। दोनों की आने वाली फिल्म ‘रेट्रो’ का इंतजार फैंस बेसब्री से कर रहे हैं। कार्तिक सुब्बाराज द्वारा निर्देशित यह रोमांटिक एक्शन ड्रामा 1 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म के पोस्टर्स और अब तक सामने आई झलकियों ने दर्शकों की उत्सुकता को और बढ़ा दिया है।
जब पूजा को कहा गया- मेकअप मत करना!
हाल ही में एक इंटरव्यू में पूजा हेगड़े ने फिल्म से जुड़ा एक दिलचस्प किस्सा शेयर किया। उन्होंने बताया कि जब वो पहली बार निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज से फिल्म की कहानी सुनने जा रही थीं, तो उन्हें साफ कहा गया कि बिना मेकअप और हेयरस्टाइल के आना है। इस पर पूजा ने खुशी जताई और कहा कि उन्हें ऐसे किरदार पसंद हैं जो रियल और नेचुरल दिखें। इसी पल से उन्हें इस फिल्म से एक खास जुड़ाव महसूस हुआ।
‘रेट्रो’ की कहानी क्या है?
फिल्म की कहानी पारिवेल कन्नन नाम के एक शख्स पर आधारित है, जिसका किरदार निभा रहे हैं सूर्या। पारिवेल एक ऐसा इंसान है जो अपने पुराने हिंसक जीवन को पीछे छोड़कर, प्यार और सुकून की तलाश में है। रुक्मिणी (पूजा हेगड़े) के साथ उसे एक नई शुरुआत की उम्मीद नजर आती है, लेकिन किस्मत उन्हें फिर एक बार अलग कर देती है। कहानी प्यार, खोए रिश्ते और आत्म-खोज की एक भावुक यात्रा पर आधारित है, जिसमें एक्शन और इमोशन दोनों का जबरदस्त मेल है।
शानदार कास्ट और दमदार तकनीकी टीम
फिल्म में सूर्या और पूजा के अलावा जोजू जॉर्ज, जयराम, नासर, प्रकाश राज और सुजीत शंकर जैसे अनुभवी कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे। सिनेमैटोग्राफी की जिम्मेदारी श्रेयस कृष्णा ने निभाई है, जबकि म्यूजिक दिया है संतोष नारायणन ने। एडिटिंग शफीक मोहम्मद अली ने की है।
रेट्रो का निर्माण सूर्या और ज्योतिका की कंपनी 2D एंटरटेनमेंट के तहत हुआ है। यह फिल्म न सिर्फ एक मजबूत कहानी लेकर आ रही है, बल्कि सूर्या और पूजा हेगड़े जैसे सितारों की परफॉर्मेंस भी इसे खास बनाएगी। ‘रेट्रो’ निश्चित ही साल 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है।
'पीकू' की दोबारा रिलीज से भावुक हुई दीपिका, इरफान को किया याद
19 Apr, 2025 03:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन की सुपरहिट फिल्म ‘पीकू’ अपनी 10वीं सालगिरह पर फिर से सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है। यह फिल्म 9 मई 2025 को दोबारा रिलीज होगी। दीपिका ने इसकी घोषणा अपने इंस्टाग्राम पर एक खास वीडियो के साथ की। इस मौके पर दीपिका ने दिवंगत अभिनेता इरफान खान को भी याद किया।
दीपिका ने लिखा इमोशनल नोट
दीपिका ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “पीकू मेरे दिल के सबसे करीब है। यह फिल्म 10 साल पूरे होने पर 9 मई 2025 को सिनेमाघरों में वापस आ रही है। इरफान, आपकी बहुत याद आती है। हम आपको अक्सर याद करते हैं।” उनके इस पोस्ट ने फैंस के बीच उत्साह की लहर दौड़ा दी। इस वीडियो में अमिताभ बच्चन दर्शकों से 9 मई को सिनेमाघरों में ‘पीकू’ देखने की अपील करते दिखे।
फैंस हुए खुश
दीपिका की इस घोषणा ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। फैंस ने कमेंट्स की बौछार कर दी। एक फैन ने लिखा, “पीकू मेरी सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक है। इसे फिर से बड़े पर्दे पर देखने का इंतजार नहीं कर सकता।” दूसरे ने कहा, “पीकू और राणा की जोड़ी फिर से देखने को मिलेगी, बहुत खुशी हो रही है।” एक अन्य यूजर ने लिखा, “यह फिल्म दिल को छू लेती है। इरफान की कमी खलेगी।”
‘पीकू’ की कहानी दर्शकों को आई थी पसंद
2015 में रिलीज हुई ‘पीकू’ एक ऐसी फिल्म है, जो हल्के-फुल्के अंदाज में परिवार, रिश्तों और जिंदगी की छोटी-छोटी बातों को खूबसूरती से पेश करती है। फिल्म में दीपिका ने पीकू का किरदार निभाया था जो अपने पिता (अमिताभ बच्चन) के साथ एक रोड ट्रिप पर निकलती है। इस सफर में उनके ड्राइवर राणा के रूप में इरफान खान की एंट्री होती है। तीनों किरदारों की शानदार केमिस्ट्री और फिल्म का मजेदार अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आया था। दीपिका और इरफान की ऑन-स्क्रीन जोड़ी को फैंस ने खूब सराहा था।
'निकिता रॉय' में दिखेगा सोनाक्षी का जबरदस्त अवतार, पहला लुक आया सामने
19 Apr, 2025 03:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाल ही में सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म 'निकता रॉय' का पोस्टर रिलीज हुआ है। अभिनेत्री के इस फिल्म के पोस्टर ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। सोनाक्षी के तनाव और सीरियस लुक ने सभी को हैरान कर दिया है। फिल्म निर्माताओं द्वारा फिल्म की रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है।
क्या है फिल्म का पोस्टर?
सोनाक्षी सिन्हा अपने दमदार लुक के साथ इस बार सिनेमाई पर्दे पर नजर आने वाली हैं। अभिनेत्री की आगामी फिल्म निकिता रॉय' के पोस्टर ने उनके लुक के बारे में कई सवाल पैदा कर दिए हैं। इस पोस्टर में सोनाक्षी सिन्हा के अलावा अर्जुन रामपाल, परेश रावल और सुहैल नय्यर भी नजर आ रहे हैं। फिल्म के पोस्टर में सभी किरदार सस्पेंस लुक में दिख रहे हैं। यह फिल्म एक साइकोलॉजिकल थ्रिलर फिल्म है।
कब रिलीज होगी फिल्म?
'निकिता रॉय' फिल्म का निर्देशन कुश एस सिन्हा कर रहे हैं, जो इस फिल्म से डायरेक्टर के तौर पर डेब्यू कर रहे हैं। यह फिल्म रहस्य, मनोवैज्ञानिक थ्रिलर की कहानी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। सोनाक्षी सिन्हा की ये फिल्म 30 मई को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इस फिल्म को निक्की विक्की भगनानी फिल्म्स और निकिता पाई फिल्म्स लिमिटेड के बैनर तले बनाया जा रहा हैं। वहीं, इस फिल्म का प्रोडक्शन निक्की खेमचंद भगनानी, किंजल आहूजा घोन और विक्की भगनानी ने किया है।
फिल्म निर्माताओं ने दी प्रतिक्रिया
सोनाक्षी सिन्हा अभिनीत फिल्म 'निकिता रॉय' को लेकर फिल्म निर्माता निक्की और विक्की भगनानी ने कहा कि यह फिल्म उनके दिल के बहुत करीब है। यह फिल्म दर्शकों को वहां ले जाएगी, जहां मुख्यधारा की फिल्में नहीं ले जा पाती हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि इस फिल्म के कलाकार अपने शानदार अभिनय से दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म रिलीज के समय पर सिनेमाघरों में क्या कमाल करती है।
'इवारा' के नाम पर फिदा हुआ बॉलीवुड, अनुष्का ने किया कमेंट
18 Apr, 2025 04:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अथिया शेट्टी और केएल राहुल के घर में खुशियां आई हैं. अथिया ने 24 मार्च को बेटी को जन्म दिया है. बेटी के जन्म के बाद से सभी लोग अथिया और केएल राहुल को ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं. साथ ही वो नन्ही परी की झलक देखना चाहते थे. अब केएल राहुल ने बेटी के नाम के साथ उसकी हल्की सी झलक फैंस को दिखा दी है.
केएल राहुल ने सोशल मीडिया पर बिटिया और अपनी पत्नी अथिया के साथ एक फोटो शेयर की है. फोटो में बेटी राहुल के कंधे पर लेटी नजर आ रही है. उसका चेहरा अभी नहीं दिखाया है. राहुल ने बेटी का नाम इवाहा रखा है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा-हमारी बेबी गर्ल, हमारी सबकुछ, इवारा- भगवान का गिफ्ट.
अनुष्का शर्मा ने किया रिएक्ट
केएल राहुल के पोस्ट पर बॉलीवुड सेलेब्स ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. सबसे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने कमेंट किया है. उन्होंने फोटो पर हार्ट इमोजी पोस्ट की. मलाइका अरोड़ा ने हार्ट और नजर वाली इमोजी पोस्ट की. वहीं साउथ की क्वीन सामंथा रुथ प्रभु ने भी ढेर सारी हार्ट इमोजी पोस्ट की. शोभिता धुलिपाला ने लिखा- ये सबकुछ है. एक फैन ने लिखा- नाम बहुत प्यारा है सर.
केएल राहुल का ये पोस्ट खूब वायरल हो रहा है. कुछ ही मिनटों में इसे लाखों लोग लाइक कर चुके हैं. केएल राहुल आज अपना बर्थडे मना रहे हैं और उन्होंने बर्थडे पर ही फैंस को ये सरप्राइज दे दिया है. उनके पोस्ट पर कई लोग जन्मदिन की बधाई भी दे रहे हैं. बता दें केएल राहुल और अथिया शेट्टी साल 2023 में शादी के बंधन में बंधे थे.
पोस्टर में बदली-बदली नजर आईं राधिका, ‘सिस्टर मिडनाइट’ का फर्स्ट लुक आउट
18 Apr, 2025 03:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राधिका आप्टे ने अपने सोशल मिडिया पर अपनी फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उनके अंदाज ने लोगों को चौंका दिया है। इस पोस्टर में अभिनेत्री हाथ में झाड़ू और कमर साड़ी बांधे हुईं नजर आ रही हैं।
राधिका आप्टे ने शेयर किया नया लुक
अभिनेत्री राधिका आप्टे ने अपने इंस्ट्ग्राम पर एक स्टोरी लगाई है, जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म 'सिस्टर मिडनाइट' का एक पोस्टर शेयर किया है। एक्ट्रेस ने जिस पोस्टर को शेयर किया है, उस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘सिस्टर मिडनाइट के यूएस टैक्सी ड्राइवर से प्रेरित आधिकारिक पोस्टर की पहली झलक।’ इसके अलावा लिखा कि फिल्म का निर्देशन और लेखन का काम करण कंधारी द्वारा किया गया है। साथ ही कैप्शन में लिखा कि यह फिल्म 16 मई को पहले न्यूयॉर्क में फिर 23 मई को लॉस एंजिलस में और उसके बाद बाकी शहरों में रिलीज की जाएगी। वहीं आपको बताते चलें कि इस पोस्टर को जेम्स पैटरसन द्वारा डिजाइन किया गया है।
नेटिजंस की प्रतिक्रियाएं
राधिका आप्टे के इस लुक पर नेटिजंस की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसमें एक यूजर ने कमेंट किया कि राधिका एक शानदार कलाकार हैं। दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि इस फिल्म का पोस्टर 1976 की ‘टैक्सी ड्राइवर’ फिल्म के पोस्टर की याद दिलाती है। इसके अलावा अन्य यूजर ने लिखा शानदार फिल्म।
एक नजर राधिका आप्टे के काम पर
अगर राधिका आप्टे के काम के बारे में बात करें तो अभिनेत्री ने 'रात अकेली है', 'ओ माय डॉर्लिंग' जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा अभिनेत्री ने कई वेब सीरीज में भी काम किया है और अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है।
फर्स्ट डे फर्स्ट फ्लॉप? 'ओडेला 2' की धीमी शुरुआत से मेकर्स को झटका
18 Apr, 2025 03:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तमन्ना भाटिया की नई फिल्म 'ओडेला 2' 17 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है, लेकिन इसकी शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर बेहद निराशाजनक रही है। यह तेलुगु सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म 2022 में आई 'ओडेला रेलवे स्टेशन' का सीक्वल है।
'अरनमई 4' से काफी कम हुई कमाई
तमन्ना के स्टारडम और सीक्वल की वजह से उम्मीद थी कि फिल्म अच्छा प्रदर्शन करेगी, लेकिन पहले दिन का कलेक्शन मात्र 85 लाख रुपये रहा। यह तमन्ना की पिछली रिलीज अरनमनई 4 (चार करोड़ 65 लाख रुपये) से 80% कम है।
हिंदी भाषा में फिल्म ने किया निराश
कई मीडिया रिपोर्ट्स में यह अनुमान लगाया गया था कि 'ओडेला 2' पहले दिन दो-तीन करोड़ रुपये कमा सकती है, क्योंकि तमन्ना की मौजूदगी और इसके पहले भाग की लोकप्रियता इसके साथ जुड़ी हुई थी। हालांकि, फिल्म की रिलीज के बाद टिकट खिड़कियों पर दर्शकों की भीड़ नहीं दिखी। सुबह के शोज में 15.82% और पूरे दिन औसतन 16% ऑक्यूपेंसी रही। तेलुगु मार्केट में फिल्म को थोड़ा रिस्पॉन्स मिला, लेकिन हिंदी बेल्ट में यह पूरी तरह फीकी नजर आई, जहां इसकी ऑक्यूपेंसी सिर्फ 3.67% थी। दर्शकों और क्रिटिक्स से मिली-जुली प्रतिक्रियाओं ने भी फिल्म की रफ्तार को धीमा किया। कुछ फैंस ने तमन्ना के अभिनय की तारीफ की, लेकिन कमजोर स्क्रिप्ट, वीएफएक्स और स्क्रीनप्ले की लोग काफी आलोचना कर रहे हैं।
इन फिल्मों से है मुकाबला
'ओडेला 2' का निर्देशन अशोक तेजा ने किया है। फिल्म की कहानी ओडेला गांव के इर्द-गिर्द घूमती है। 'ओडेला 2' की कमजोर शुरुआत तमन्ना और उनकी टीम के लिए बड़ा झटका है। फिल्म को 'केसरी चैप्टर 2', 'गुड बैड अग्ली' और 'जाट' जैसी फिल्मों से कड़ी टक्कर मिल रही है। अगर वीकएंड में वर्ड-ऑफ-माउथ बेहतर हुआ तो फिल्म का कलेक्शन में थोड़ा सुधार हो सकता है।
पहली फिल्म की यादों में डूबे आयुष्मान, लिखा- इसने मुझे अभिनेता बनाया
18 Apr, 2025 03:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आयुष्मान खुराना की पहली बॉलीवुड फिल्म 'विकी डोनर' 20 अप्रैल 2012 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म को आज फिर से सिनेमाघरों में रिलीज किया जा रहा है। इस बात की खुशी आयुष्मान खुराना ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट के जरिए जाहिर की है।
आयुष्मान खुराना का इंस्टाग्राम पोस्ट
आयुष्मान खुराना ने इंस्टाग्राम पर अपनी और यामी गौतम की फिल्म 'विकी डोनर' की कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं और साथ ही इसके उन्होंने कैप्शन में लिखा, '13 साल पहले, इस फिल्म ने आपके दिलों में जगह बनाई और मेरी जिंदगी हमेशा के लिए बदल दी। विक्की डोनर सिनेमाघरों में वापस आ गई है और मैं फिर से सभी का प्यार महसूस कर रहा हूं।''
फिल्म विकी डोनर
इस फिल्म में आयुष्मान ने 'पानी दा रंग...' गाना भी गाया है। विकी डोनर का निर्देशित शुजित सरकार ने किया है। इस फिल्म के निर्माता बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम हैं। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अलावा यामी गौतम और अन्नू कपूर ने अहम भूमिका निभाई है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस फिल्म को पूरे भारत में 750 सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर काफी अच्छा रिस्पांस मिला था।
पसीना बहाते हुए आलिया की आंखें हुईं नम, वीडियो ने छू लिया फैंस का दिल
17 Apr, 2025 04:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री आलिया भट्ट फिल्मों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं। वो अक्सर जिम में पसीना बहाते हुए अपनी फोटोज-वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। अब आलिया ने जिम में पसीना बहाते हुए अपना एक और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। साथ ही ये भी खुलासा किया है कि वो आखिर क्यों जिम में अचानक भावुक हो गईं।
जिम में जबरदस्त कसरत कर रहीं आलिया
आलिया ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो साझा किया है। इस वीडियो में आलिया जिम में स्ट्रेंथ ट्रेनिंग करते दिख रही हैं। जिसमें वो एक रॉड का उपयोग करके अपने हाथ और सीने की कसरत करते हुए ऊर्जा से भरपूर दिखाई दे रही हैं। वीडियो को शेयर करते हुए आलिया ने कैप्शन में लिखा, “मुझे यकीन नहीं था कि मैं कर पाऊंगी या नहीं। लेकिन फिर मैंने किया। और अब मैं इसे लेकर संदिग्ध रूप से भावुक हूं।”
आखिरी बार ‘जिगरा’ में नजर आई थीं आलिया
वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया भट्ट आखिरी बार फिल्म ‘जिगरा’ में नजर आई थीं। इसके अलावा आलिया जल्द ही संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘लव एंड वॉर’ और यशराज फिल्म की स्पाई यूनिवर्स की फिल्म ‘अल्फा’ में दिखाई देंगी। दोनों फिल्मों की शूटिंग चल रही है। इन दोनों ही फिल्मों को लेकर दर्शकों में काफी उत्साह है।
‘टीवी एक्टर’ कहलाना नहीं पसंद, Laughter Chef 2 के स्टार का बड़ा बयान
17 Apr, 2025 04:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कलर्स के रियलिटी शो लाफ्टर शेफ का पहला सीजन जबरदस्त था। इस सीजन में शेफ हरपाल ने सभी सितारों से एक से बढ़कर एक डिश बनवाई, वहीं दूसरी तरफ कृष्णा से लेकर अंकिता तक सभी ने ऑडियंस को खूब हंसाया। इसका दूसरा सीजन आया, जिसे लेकर फैंस को कहीं न कहीं ये डाउट था कि ये सीजन सफल होगा या नहीं।
हालांकि, लाफ्टर शेफ के पहले सीजन की तरह ही इसे दोबारा प्यार मिला और समर्थ-अभिषेक, एल्विश-अब्दु, राहुल वैद्य और रुबीना दिलैक की जोड़ी ने लोगों का काफी मनोरंजन किया। हाल ही में लाफ्टर शेफ के सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट को एकता कपूर की वेब सीरीज में काम करने का मौका मिला है, साथ ही उस सितारे ने ये भी कहा कि कोई उसे टीवी एक्टर कहे ये उन्हें कतई पसंद नहीं आता। कौन है वह लाफ्टर शेफ का स्टार, जिसने कही ये बात,
अब पहले की तरह ऑडिशन नहीं देने पड़ते
लाफ्टर शेफ सीजन 2 में नजर आ रहे समर्थ जुरेल ने हाल ही में अपनी एक्टिंग जर्नी के बारे में बताया। एक खबर के मुताबिक उडारियां और मैत्री धारावाहिकों के अभिनेता समर्थ जुरैल भी अब अपने जीवन में कई बदलाव महसूस कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सफल होने के बाद उनके जीवन में किस तरह के बदलाव आए। उनके लाइफ में जो सबसे बड़ा बदलाव हुआ, वह था ऑडिशन की लाइन में लगना।
समर्थ ने कहा, "इस बारे में मैं झूठ नहीं बोलूंगा, अब मुझे ऑडिशन की लाइन में नहीं लगना पड़ता है। ऑडिशन तो अब भी देना पड़ता है, लेकिन पहले जैसे लाइन में नहीं लगना पड़ता है। जब मुझे बुलाया जाता है तो ज्यादा से ज्यादा चार पांच लोग होते हैं ऑडिशन के लिए। कास्टिंग डायरेक्टर पहले ही बता देते हैं कि कितने बजे ऑडिशन है"।
टीवी कलाकार कहलाना समर्थ को क्यों नहीं पसंद?
समर्थ ने आगे बातचीत में अपने नए प्रोजेक्ट्स के बारे में बताया साथ ही उन्होंने वजह भी बताई कि उन्हें टीवी एक्टर कहलाना क्यों नहीं पसंद है।
"मैंने हाल ही में एकता कपूर के प्रोडक्शन में एक वेब सीरीज की शूटिंग खत्म की है। जीवन में मौके आते रहते हैं, उन्हें भुनाना आना चाहिए। हां, काम को लेकर मैं थोड़ा चुनिंदा हूं। मुझे तो किसी को टीवी कलाकार बुलाना बहुत ही गलत लगता है। कलाकार है तो वह कहीं भी काम कर सकता है। टीवी, वेब सीरीज, फिल्में हर जगह। टीवी कलाकार क्या होता है। मुझे तो कभी इस बात का डर नहीं लगता है कि मेरी छवि टीवी कलाकार की बना दी जाएगी"।
आपको बता दें कि समर्थ लाफ्टर शेफ 2 के सबसे एंटरटेनिंग कंटेस्टेंट हैं, जो कृष्णा अभिषेक के साथ मिलकर अपनी अजीब हरकतों से ऑडियंस के चेहरों पर मुस्कान ले आते हैं।
प्रिंस और आमकुमारी की अनोखी लव स्टोरी 'द रॉयल्स' जल्द होगी रिलीज
17 Apr, 2025 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भूमि पेडनेकर और ईशान खट्टर पहली बार किसी वेब सीरीज में रोमांस करते नजर आएंगे। यह पहली बार है जब दोनों की जोड़ी एक साथ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक साथ नजर आएगी। वेब सीरीज 'द रॉयल्स' की आज ओटीटी रिलीज की घोषणा हो गई है, जिससे वेब सीरीज को लेकर प्रशंसकों की उत्सुकता और अधिक बढ़ गई है।
यह फिल्म एक रोमांटिक कॉमेडी वेब सीरीज है, जो खस्ताहाल मोरपुर पैलेस पर आधारित है, जहां आर्थिक रूप से संघर्षरत शाही परिवार का सामना एक दृढ़ निश्चयी सीईओ, सोफिया शेखर से होता है।
नेटफ्लिक्स ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक नए पोस्टर के साथ 'द रॉयल्स' की ओटीटी रिलीज डेट की जानकारी शेयर की है, जिससे प्रशंसक बेहद खुश हैं। नेटफ्लिक्स ने ईशान और भूमि की एक रोमांटिक तस्वीर शेयर की है, जिसमें दोनों एक-दूजे को गले लगाते नजर आ रहे हैं। इस शानदार तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'जिद्दी राजकुमार की मुलाकात गर्लबॉस आमकुमारी से होती है। रॉयल मेस, या शाही प्रेम कहानी? 9 मई को नेटफ्लिक्स पर आने वाली नई सीरीज द रॉयल्स देखें, सिर्फ नेटफ्लिक्स पर।'
द रॉयल्स एक शाही रोमांटिक कॉमेडी है, जिसमें एक ट्विस्ट है। यह शाही परिवार खिताबों से भरा हुआ है लेकिन खजाने से कंगाल है। जब कॉरपोरेट जगत की एक तेज-तर्रार सीईओ सोफिया शेखर उनके जीवन में एंट्री करती है, तो महल की किस्मत को ठीक करना उसका मिशन बन जाता है। लेकिन मोरपुर के लाड़ले राजकुमार अविराज सिंह एक कहानी में एक नया मोड़ लेकर आते हैं।
'द रॉयल्स' की नेटफ्लिक्स पर 9 मई से स्ट्रीमिंग शुरू होगी। इसमें ईशान और भूमि के अलावा जीनत अमान, साक्षी तंवर,नोरा फतेही, डिनो मोरिया, मिलिंद सोमन, चंकी पांडे,विहान सामत, सुमुखी सुरेश, उदित अरोड़ा, लिसा मिश्रा और ल्यूक केनी जैसे कलाकार नजर आएंगे। वेब सीरीज का निर्देशन प्रियंका घोष और नुपुर अस्थाना ने किया है। इसका लेखन नेहा वीना और निर्माण प्रीतीश नंदी ने किया है।
सोनाक्षी सिन्हा ने शादी पर ट्रोल करने वालों की बोलती बंद
17 Apr, 2025 01:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोनाक्षी सिन्हा ने पिछले साल एक्टर जहीर इकबाल से शादी की. दोनों की शादी बॉलीवुड की सबसे चर्चित शादियों में शामिल थी. मुस्लिम एक्टर से शादी की वजह से सोनाक्षी को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोलिंग का शिकार भी होना पड़ा था. लेकिन दबंग गर्ल ने अपने बेबाक अंदाज में इन ट्रोल्स का सामना किया और इन्हें मुंहतोड़ जवाब दिया.
हाल ही में एक्ट्रेस की शादी पर एक सोशल मीडिया यूजर ने आपत्तिजनक कमेंट करते हुए उनके तलाक का जिक्र कर डाला जिससे सोनाक्षी भड़क उठीं. शॉटगन शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी ने बिना किसी देरी के यूजर को मुंह -तोड़ जवाब दे डाला. एक्ट्रेस के जवाब की इंस्टाग्राम पर काफी चर्चा हो रही है.
तलाक के कमेंट पर भड़कीं सोनाक्षी सिन्हा
सोनाक्षी सिन्हा ने सोशल मीडिया यूजर के उस कमेंट पर रिप्लाई देते हुए ये साफ कर दिया कि वो अपनी शादी को लेकर किसी तरह की कोई बकवास सुनने के मूड में नहीं हैं. यूजर ने सोनाक्षी सिन्हा के तलाक के बारे में कमेंट किया, ‘तुम्हारा तलाक भी जल्द ही होगा’. इसपर सोनाक्षी ने यूजर को दो टूक जवाब दिया. वो लिखती हैं, ‘पहले तेरे मम्मी-पापा करेंगे और फिर हम प्रॉमिस’.
एक्ट्रेस के मुरीद हुए फैंस
दबंग गर्ल के इस कमेंट की सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है. लोग उनके बेबाक अंदाज और एटीट्यूड की जमकर तारीफ कर रहे हैं. सोनाक्षी सिन्हा और जहीर खान के फैंस, कपल की शादी के बाद से उनपर प्यार लुटा रहे हैं. दोनों फैंस अक्सर सोशल मीडिया पर उनकी शादी और उनकी जोड़ी पर किए गए कमेंट्स का बचाव करते दिखते हैं.
बता दें, पिछले साल जून में कपल शादी के बंधन में बंधा था. दोनों ने इंटिमेट फंक्शन में शादी की थी. उनकी शादी में केवल परिवारवाले और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे. शादी में सोनाक्षी का बेहद सिंपल अंदाज नजर आया था. एक्ट्रेस ने अपनी जिंदगी के खास दिन के लिए अपनी मां की शादी की साड़ी पहनी थी और वो कोर्ट मैरिज में परिणय सूत्र में बंधे थे.