मनोरंजन
फिल्मी सितारा आलिया भट्ट ने मुंबई में किराए का अपार्टमेंट लिया, प्रोडक्शन कंपनी चलाने का फैसला
25 Feb, 2025 02:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री आलिया भट्टा ने हाल ही में प्रोडक्शन कंपनी 'इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन' के लिए मुंबई में एक अपार्टमेंट किराए पर लिया है। इस अपार्टमेंट का किराया 9 लाख रुपये महीने है। इसके अलावा इस अपार्टमेंट का किराया हर साल पांच प्रतिशत बढ़ेगा। यह अपार्टमेंट मुंबई के बांद्रा इलाके में मौजूद पाली हिल इलाके में वास्तु बिल्डिंग की छठवें महले पर है। यह करार 21 फरवरी 2025 को हुआ।
आलिया ने पहले लिया था अपार्टमेंट
आलिया भट्ट ने ये अपार्टमेंट 48 महीनों के लिए लिया है। इसके लिए उन्होंने 36 लाख रुपये सिक्योरिटी डिपॉजिट की है। इससे पहले आलिया ने अप्रैल 2023 में एक आलीशान अपार्टमेंट खरीदा था। इसकी कीमत उस वक्त 37.80 करोड़ रुपये थी। इसके लिए उन्होंने 2.26 करोड़ रुपये स्टांप ड्यूटी चुकाई थी।
इसी इलाके में शाहरुख खान ने लिया अपार्टमेंट
जहां पर आलिया भट्ट ने अपार्टमेंट खरीदा है, वहीं पर इससे पहले शाहरुख खान ने भी अपार्टमेंट लीज पर लिया था। शाहरुख खान ने पाली हिल एरिया में 8.67 करोड़ रुपये में अपार्टमेंट किराए पर लिया है। खबरों की मानें तो शाहरुख ने एक डुप्लेक्स एक्टर प्रोड्यूसर जैकी भगनानी और उनकी बहन दीपिका से लिया है। वहीं, दूसरा डुप्लेक्स शाहरुख खान ने फिल्म निर्माता वाशु भगनानी से लिया है।
ये लोग चलाएंगे आलिया की कंपनी
आलिया भट्ट की इटरनल सनशाइन प्रोडक्शन प्राइेवेट लिमिटेट कंपनी फिल्म और डिजिटल कंटेंट पर ध्यान देगी। इसकी अगुआई सोनी महेश भट्ट और शाहीन भट्ट करेंगे। यही लोग इस कंपनी को चलाएंगे और इसके सभी पहलू पर ध्यान देंगे।
फैन ने पूछा ‘शादी का प्लान क्या है?’ सुष्मिता सेन ने दिया दिलचस्प जवाब, सोशल मीडिया पर मची धूम
25 Feb, 2025 02:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री सुष्मिता सेन 49 साल की हो चुकी हैं, लेकिन वह अब भी अकेली हैं। हाल ही में एक फैन ने उनसे उनकी शादी के बारे में पूछा, तो उन्होंने मजेदार जवाब दिया है। अभिनेत्री ने कहा है कि वह शादी के लिए सही इंसान की तलाश कर रही हैं। उन्होंने ये बात इंस्टाग्राम के जरिए कही।
सुष्मिता सेन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन के दौरान अपने फैंस से बातचीत की। चैट के दौरान एक यूजर ने उनसे उनकी शादी के प्लान के बारे में पूछा। इस पर एक्ट्रेस ने कहा कि 'मैं शादी करना चाहती हूं। मिलना चाहिए न कोई शादी करने लायक। ऐसे थोड़े होती है शादी। कहते हैं न, बहुत रोमांटिक तरीके से तो दिल का रिश्ता होता है, दिल तक बात तो पहुंचनी चाहिए न, शादी भी कर लेंगे।'
आपको बता दें कि सुष्मिता सेन का नाम आखिरी बार ललित मोदी से जुड़ चुका है। साल 2022 में ललित मोदी के एक सोशल मीडिया पोस्ट ने सनसनी मचा दी थी। उन्होंने सुष्मिता सेन के साथ अपने रिश्ते को लेकर पोस्ट किया था। कयास लगाए गए कि दोनों शादी रचाने वाले हैं। हालांकि, दोनों का ब्रेकअप हो गया। दोनों अपनी-अपनी जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं।
आपको बता दें कि सुष्मिता लाइम लाइट से दूर रहती हैं। वह अपने करिअर से इतर अपनी निजी जिंदगी को लेकर ज्यादा सुर्खियों में रहती हैं। उन्होंने दो बेटियों को गोद लिया है। वह इनकी परवरिश करती हैं। इस दौरान उनका कई लोगों से नाम जुड़ा। ललित मोदी से पहले अफवाहें थीं कि सुष्मिता सेन रोहमन शॉल के साथ रिश्ते में थीं। हालांकि एक्ट्रेस ने दोनों के साथ शादी को लेकर कुछ भी नहीं कहा।
फिल्मों से दूरी पर बोले सामांथा रुथ प्रभु, साथ ही अपनी लव लाइफ के राज़ भी किए साझा
25 Feb, 2025 01:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सामांथा रुथ प्रभु ने तकरीबन एक साल के बाद फिल्म इंडस्ट्री में दोबारा कदम रखा है। वह मायोसाइटिस बीमारी से जूझ रही थीं। 'सिटाडेल' फिल्म की एक्ट्रेस ने फिल्म में लौटने को लेकर अपना अनुभव साझा किया है। उन्होंने बताया है कि यह उनका पहला प्यार है।
इन प्रोजेक्ट पर काम करने वाली हैं सामांथा
सामांथा रुथ प्रभु ने एक इंटरव्यू में अपने आने वाले प्रोजेक्ट के बारे में बात ही है। सामांथा ने बताया है कि वह जल्द ही 'बंगाराम' फिल्म से बतौर फिल्म निर्माता डेब्यू करने वाली हैं। उन्होंने बताया है कि 'रक्त ब्रह्मांड' सीरीज को भी प्रोड्यूज करने वाली हैं। यह सीरीज अभी प्रोडक्शन फेज में है।
फिल्म है सामांथा का पहला प्यार
सामांथा रुथ प्रभु ने बताया 'मुझे जल्द ही रक्त ब्रह्मांड को खत्म करके दूसरी फिल्मों का काम पूरा करना है, जो अगले महीने में रिलीज होने वाली हैं। एक या दो महीने में बहुत काम हैं जो खत्म करने हैं।' उन्होंने फिल्मों को लेकर अपने प्यार के बारे में बताया है। मुझे लगता है कि फिल्मों से मेरी दूरी अब खत्म हो चुकी। यह मेरा पहला प्यार है। सामांथा रुथ प्रभु को पिछली बार 'सिटाडेल; हनी बनी' में वरूण धवन के साथ देखा गया था। फिल्म का निर्देशन राज डीके ने किया था।
लव लाइफ को प्राइवेट रखेंगी सामांथा
सामांथा रुथ प्रभु ने इंटरव्यू में बताया है कि अपनी लव लाइफ को बहुत प्राइवेट रखेंगी। उन्होंने कहा कि 'सामांथा सिंगल हैं। मुझे नहीं लगता कि मैं दोबारा अपनी लव लाइफ के बारे में किसी से बात करूंगी। ये ये मेरी जिंदगी का हिस्सा है, मैंने इसे बहुत ही निजी रखने के बारे में सोचा है। मैं इसके बारे में दोबारा बात नहीं करूंगी।'
फिल्म के तीसरे दिन कलेक्शन में गिरावट, "मेरे हसबैंड की बीवी" का बॉक्स ऑफिस पर हुआ बुरा हाल
24 Feb, 2025 04:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को रिलीज हुए 3 दिन ही हुए हैं और फिल्म ने हार मान ली है. 3 दिन में ही फिल्म का बुरा हाल हो गया है. अर्जुन कपूर एक बार फिर फैंस का दिल जीतने में कामयाब साबित नहीं हो पाए हैं. उनकी फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हो गया है. मेरे हसबैंड की बीवी का तीसरे दिन का कलेक्शन सामने आ गया है. जिसे देखकर कहा जा सकता है कि इस फिल्म ने विक्की कौशल की छावा के सामने घुटने टेक दिए हैं.
मेरे हसबैंड की बीवी का रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है. फिल्म को मुदस्सर अजीज ने डायरेक्ट किया है. फिल्म को एंटरटेनिंग बनाने की बहुत कोशिश की गई है मगर ये लोगों को पसंद नहीं आई है.
तीसरे दिन किया इतना कलेक्शन
मेरे हसबैंड की बीवी का तीसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई है. रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म ने तीसरे दिन 1.25 करोड़ का कलेक्शन किया है. जिसके बाद तीन दिन में फिल्म का टोटल कलेक्शन 4.45 करोड़ हो गया है. बता दें फिल्म ने पहले दिन 1.5 करोड़ और दूसरे दिन 1.7 करोड़ का कलेक्शन किया था.
छावा ने पछाड़ा
विक्की कौशल की फिल्म छावा बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. छावा 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और इसके आगे अभी तक कोई फिल्म टिक नहीं पाई है. छावा के कलेक्शन की बात करें तो इंडिया में 300 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर चुकी है. छावा के आगे मेरे हसबैंड की बीवी कुछ नहीं है.
ये है कहानी
अर्जुन का भूमि से तलाक हो जाता है. उनकी जिंदगी में रकुल आ जाती हैं लेकिन फिर ऐसा क्या होगा है कि भूमि की फिर से एंट्री हो जाती है. इसके आगे की कहानी जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी.
संगम में डुबकी लगाते हुए अक्षय कुमार ने की योगी सरकार की तारीफ
24 Feb, 2025 04:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार महाकुंभ में पहुंच गए हैं. उन्होंने संगम में डुबकी लगाई है. संगम में डुबकी लगाते हुए अक्षय कुमार की वीडियो सामने आई है. उन्होंने संगम में डुबकी लगाने के बाद इंतजाम को लेकर सीएम योगी की तारीफ की है.
संगम में डुबकी लगाने के बाद अक्षय कुमार ने मीडिया से बातचीत की. जहां पर उन्होंने महाकुंभ में शानदार इंतजाम की तारीफ की. उन्होंने कहा- 'बहुत ही मजा आया. बहुत बढ़िया इंतजाम हैं. यहां के सीएम साहब योगी साहब का धन्यवाद करते हैं इतने अच्छे इंतजाम किए हुए हैं.'
बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं
अक्षय ने आग कहा- 'मुझे अभी भी याद है 2019 में जब पिछला कुंभ हुआ था तो लोग गठरी लेकर आते थे और अब इस बार तो सब बड़े-बड़े लोग आ रहे हैं. अंबानी-अडानी आ रहे हैं, बड़े एक्टर आ रहे हैं. इसे कहते हैं किस हिसाब से महाकुंभ में इंतजाम किया हुआ है. मैं सभी पुलिसवाले हैं, वर्कर हैं जिन्होंने सबका इतना ध्यान रखा है. उनका हाथ जोड़कर धन्यवाद करना चाहता हूं.'
अक्षय के लुक की बात करें तो उन्होंने सिंपल व्हाइट कलर का कुर्ता-पजामा पहना हुआ है. जब अक्षय डुबकी लगाने जा रहे थे तो उन्हें देखने के लिए भीड़ इकट्ठी हो गई थी.
बता दें अक्षय कुमार से पहले तमन्ना भाटिया, अनुपम खेर, विक्की कौशल जैसे कई बड़े कलाकार संगम में डुबकी लगा चुके हैं.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अक्षय कुमार आखिरी बार फिल्म स्काई फोर्स में नजर आए थे. इस फिल्म में अक्षय के साथ वीर पहाड़िया और सारा अली खान अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. अक्षय के आने वाले प्रोजेक्ट की बात करें तो इसमें केसरी चैप्टर 2, जॉली एलएलबी 3, हाउसफुल 5, भूत बंगला और वेलकम टू जंगल जैसी कई फिल्में शामिल हैं.
सोशल मीडिया पर छाई भूमि पेडनेकर की रैंप वॉक, ब्राइडल लहंगा में दिखाई शानदार स्टाइल
24 Feb, 2025 03:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री भूमि पेडनेकर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में भूमि दुल्हन के लहंगे में रैंप वॉक करती नजर आ रही हैं। वीडियो में उनके लुक को फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं।
दुल्हन सी सजी भूमि पेडनेकर
भूमि पेडनेकर इस वीडियो में ब्राइडल घेरदार लहंगे में नजर आ रही हैं। इसके साथ उन्होंने गोल्डन ब्लाउज पहन रखा है। भूमि रैंप वॉक के साथ स्टेज पर घूमती दिखाई दे रही हैं। उनकी हेयर स्टाइल भी काफी खूबसूरत लग रही है। भूमि ने लहंगे के साथ चोकर भी गले में कैरी किया है, जो इस लहंगे के लुक को कंपलीट कर रहा है।
इस डिजाइनर का है लहंगा
इस लहंगे को अबू जानी संदीप खोसला ने डिजाइन किया है। ध्यान से देखा जाए तो भूमि का यह लहंगा पहाड़ों की याद दिला रहा है। डबल चुनरी में ऑरेंज चुनरी पहाड़ों में पहनीं जाने वाली पारंपरिक ओढ़नी की तरह ही लग रहा है। हालांकि, इसकी स्टाइलिंग कुछ अलग तरह से की गई है।
फैंस ने की तारीफ
भूमि पेडनेकर के इस लुक की उनके फैंस ने बहुत सारी तारीफ की है। एक फैन ने कहा आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं। एक अन्य ने लिखा- आप वाकई बहुत सुंदर हैं।
फिल्म के कारण चर्चा में भूमि
भूमि पेडनेकर अपनी फिल्म मेरे हसबैंड की बीवी को लेकर काफी चर्चा में हैं। भूमि की इस फिल्म को फैंस बहुत सारा प्यार दे रहे हैं। फिल्म को फैंस की मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक रविवार को इस फिल्म ने 90 लाख रुपये का कलेक्शन किया है। इसके साथ ही फिल्म का कुल कारोबार अब चार करोड़ 10 लाख रुपये हो गया है। पहले सप्ताहांत के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद फिल्म पर फ्लॉप होने का खतरा अब मंडराने लगा है।
अनुपम खेर का एक्स अकाउंट वापस, मस्क से पूछा- 'मेरे नियमों का ध्यान रखने के बावजूद क्यों?'
24 Feb, 2025 03:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाल ही में अनुपम खेर के एक्स अकाउंट को लॉक कर दिया गया था। अब अभिनेता का अकाउंट रिस्टोर कर दिया गया है। एक्स अकाउंट रिस्टोर होते ही अनुपम खेर ने फिर से ट्वीट कर एलन मस्क से सवाल किया है कि आखिर ये अकाउंट लॉक किया क्यों गया था।
इसलिए लॉक हुआ अनुपम खेर का अकाउंट
अनुपम खेर ने अपने एक्स हैंडल का स्क्रीनशॉट शेयर किया, जिसमें बताया गया कि उनका अकाउंट लॉक हो गया है। इसके एक हिस्से में लिखा था, "आपका अकाउंट लॉक कर दिया गया है क्योंकि एक्स को आपके एक्स अकाउंट पर पोस्ट की गई सामग्री के लिए डिजिटल मिलेनियम कॉपीराइट एक्ट नोटिस मिला है।"
नोटिस में कही गई ये बात
नोटिस में यह भी कहा गया, "DMCA के तहत, कॉपीराइट के मालिक एक्स को यह दावा करते हुए सूचित कर सकते हैं कि किसी उपयोगकर्ता ने उनके कॉपीराइट किए गए कार्यों का उल्लंघन किया है। वैध DMCA नोटिस मिलने पर, एक्स पहचान की गई सामग्री को हटा देगा।"
अनुपम खेर ने एलन मस्क को लिखा
अकाउंट रिस्टोर होने के बाद अनुपम खेर ने लिखा, एक्स, भले ही मेरा अकाउंट बहाल हो गया है, लेकिन इसे लॉक देखकर मुझे आश्चर्य हुआ। मैं सितंबर 2007 से इस प्लेटफॉर्म पर हूं। हमेशा ट्विटर के नियमों का ध्यान रखता हूं इसलिए मुझे यह थोड़ा बेतुका लगा। जानना चाहूंगा कि मेरी किस पोस्ट ने आपके नियमों का उल्लंघन किया? धन्यवाद"
इस फिल्म में नजर आईं कंगना रनौत
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनुपम खेर को कंगना रनौत की 'इमरजेंसी' फिल्म में देखा गया था। इस फिल्म में भारत के एतिहासिक समय 1975-77 में लगी इमरजेंसी के बारे में बात की गई। फिल्म में कंगना रनौत ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया था। इसके बाद अनुपम खेर ने प्रभास के साथ काम करने की बात कही थी, जो कि उनकी 544वीं फिल्म होगी।
होली के रंग में रचेगा नया म्यूजिक, अक्षरा सिंह का गाना जल्द होने वाला रिलीज
24 Feb, 2025 03:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोजपुरी अदाकारा अक्षरा सिंह होली के हिंदी गानों के साथ जल्द ही दस्तक देने वाली हैं। अक्षरा के इन गानों को होली स्पेशल एल्बम में बनाया गया है। छठ हो, होली हो या दिवाली अक्षरा के गानों के बिना हर त्योहार अधूरा सा लगता है। अब साल 2025 की होली पर अक्षरा का स्पेशल गाना आ रहा है।
इस दिन रिलीज होगा एल्बम
अक्षरा का होली वाला ये एल्बम 27 फरवरी को रिलीज होने वाली है। खुद अभिनेत्री ने बताया कि गाने हिंदी में ही हैं, लेकिन उनकी खुशबू और रंग यूपी बिहार वाले हैं। गाने को अक्षरा ने अपनी सुरीली आवाज से सजाया है साथ ही गाने पर उन्होंने परफॉर्म भी किया है। इसमें होली के रंग नजर आ रहे हैं। शरारत भी है और त्योहार की उमंग भी।
सोशल मीडिया पर की पोस्ट
अक्षरा ने इस गाने को लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है। उन्होंने बताया कि ये गीत जरूर सुनिए और सुनाइए। होली साथ मनाते हैं। 27 फरवरी को आ रहा है गाना। पूरी टीम जिसने भी ये गाना बनाया है सभी को धन्यवाद।
यूजर्स से मिली ऐसी प्रतिक्रिया
दर्शकों को टीजर इतना दिलचस्प लगा है कि गाने के प्रति उनकी बेकरारी बढ़ गई है। यूजर्स अक्षरा की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'सुपरहिट'। एक यूजर ने लिखा, 'अबकी होली जानदार होने वाली है, अक्षरा का गाना जो आया है'। एक यूजर ने लिखा, 'पोस्टर बहुत प्यारा है'। इसके अलावा भी पोस्ट पर फैंस ने कई सारे हार्ट इमोजी शेयर किए हैं। इस गाने के बोल मनोज मतलबी ने लिखे हैं।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार ‘नादानियां’
23 Feb, 2025 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। बालीवुड एक्टर सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान और बोनी कपूर की लाडली खुशी कपूर स्टारर फिल्म ‘नादानियां 7 मार्च को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने के लिए तैयार है। इब्राहिम अली खान की नादानियां’ पहली फिल्म है।
नेटफ्लिक्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने इसकी घोषणा की और लिखा, “कुछ कुछ होता है ऐसी नादानियां देखकर, 7 मार्च को सिर्फ नेटफ्लिक्स पर नादानियां रिलीज हो रही है।” ‘नादानियां’ में इब्राहिम अली के किरदार का नाम अर्जुन मेहता है। वहीं, खुशी कपूर के किरदार का नाम ‘पिया जय सिंह’ हैं। ‘नादानियां’ जेन जेड के रोमांस, प्यार और उसमें आने वाले मुश्किलों को पर्दे पर उतारती है। निर्माताओं ने हाल ही में फिल्म ‘नादानियां’ के दूसरे ट्रैक ‘गलतफहमी’ को रिलीज किया है। फिल्म का गाना प्यार के बीच आने वाली मुश्किलों को दिखाता है। इंस्टाग्राम हैंडल पर गाना शेयर करते हुए निर्माताओं ने लिखा, “उन लोगों के लिए जिन्होंने प्यार किया, खोया और कभी समझा नहीं पाए! ‘गलतफहमी’ गाना रिलीज हो चुका है।” ‘गलतफहमी’ गाने को सचिन-जिगर ने कंपोज किया है और गीतकार अमिताभ भट्टाचार्य ने गाने के बोल लिखे हैं। ट्रैक को आवाज तुषार जोशी और मधुबंती बागची ने दी है। इब्राहिम ने कहा, ‘गलतफहमी’ में कुछ ऐसा है जिससे आप जुड़ सकेंगे। यह वास्तविक है और दिल टूटने के दर्द को दिखाता है। मैं यह देखने के लिए उत्साहित हूं कि दर्शक इससे कैसे जुड़ते हैं। यह प्यार और नुकसान का एक ऐसा पहलू है जो भरोसेमंद है।
खुशी ने कहा, ‘गलतफहमी’ ने मुझे व्यक्तिगत रूप से प्रभावित किया और यह ‘नादानियां’ एल्बम के मेरे पसंदीदा ट्रैक में से एक है। मुझे विश्वास है कि दर्शक गलतफहमी के साथ जुड़ाव महसूस करेंगे। मैं लोगों के बीच इसे पेश करके काफी खुश हूं। इस फिल्म इब्राहिम अली खान, खुशी कपूर के साथ अभिनेत्री महिमा चौधरी, सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज भी अहम भूमिकाओं में हैं। शौना गौतम के निर्देशन में बनी ‘नादानियां’ को धर्मा एंटरटेनमेंट के तहत करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा ने तैयार किया है। यह फिल्म प्यार के कॉन्सेप्ट को एक नए मोड़ के साथ पेश करती है।
सिद्धार्थ, वरुण और आलिया संग नए लोगों जैसा व्यवहार नहीं किया: करण
23 Feb, 2025 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। कोमल नाहटा के ‘गेम चेंजर्स’ शो में शामिल हुए फिल्म निर्माता करण जौहर ने तीनों के साथ अपने गहरे बंधन के बारे में बात की और बताया कि उन्हें शुरू से ही सितारों पर विश्वास था कि वे बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ में डेब्यू करने वाले कलाकारों सिद्धार्थ मल्होत्रा, आलिया भट्ट और वरुण धवन के साथ फिल्म मेकर करण जौहर का अनुभव कैसा था इससे उन्होंने हाल ही में पर्दा उठाया! करण ने बताया कि उन्होंने कभी भी उन तीनों के साथ नए लोगों की तरह व्यवहार नहीं किया। इसके बजाय, उन्होंने पहले दिन से ही उनके साथ सितारों की तरह व्यवहार किया। उनकी जन्मजात प्रतिभा और स्टार क्वालिटी को पहचाना। करण के अनुसार इस नजरिए ने तीनों अभिनेताओं की काफी मदद की, जिससे उन्हें न केवल फिल्म में शानदार प्रदर्शन करने में मदद मिली बल्कि वे आज सफल कलाकार बन सके। उन्होंने कहा, मैं सच कह रहा हूं। सिद्धार्थ और वरुण दोनों मेरे सहायक थे और मैं आलिया से पहली बार तब मिला जब वह स्कूल से आई थी। जब मैंने उन्हें लॉन्च किया तो मैंने सेट पर कोरियोग्राफर, प्रोडक्शन, डिजाइनर सभी से कहा कि इन तीनों को स्टार की तरह ट्रीट करना है।”
निर्देशक ने आगे बताया कि वे तीनों उनके दोस्त की तरह हैं। जब मेरी टीम ने मुझसे इस फैसले पर पूछा कि ऐसा क्यों है? तो मैंने कहा, अगर आप उन्हें आत्मविश्वास देंगे, तो वे सितारों की तरह कैमरे का सामना करेंगे। अगर आप उन्हें नए लोगों की तरह ट्रीट करेंगे, तो वे नए लोगों की तरह काम करेंगे। खास बात है कि उन्होंने सितारों की तरह परफॉरमेंस दी और वे सभी मुझे करण बुलाते हैं। वे मेरे दोस्त की तरह हैं। हमने 12 दिनों तक चलने वाले वर्कशॉप किए, जहां हम चारों ने एक-दूसरे को जाना। साल 2012 में रिलीज हुई स्टूडेंट ऑफ द ईयर एक टीन स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है, जो आलिया भट्ट, वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा की बॉलीवुड डेब्यू थी।
8 और 9 मार्च को गुलाबी नगरी जयपुर में होगा आईफा अवार्ड
23 Feb, 2025 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े जश्न का समय आ गया है। इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) वीकेंड और अवॉर्ड्स अपने 25वें संस्करण के साथ इतिहास बनने को तैयार है। इस बार आईफा का यह भव्य उत्सव 8 और 9 मार्च, 2025 को राजस्थान की रंगीन और सांस्कृतिक राजधानी जयपुर में होने वाला है। जयपुर की शाही विरासत और ऐतिहासिक भव्यता के बीच, आईफा के सिल्वर जुबली एडिशन का यह आयोजन अब तक का सबसे भव्य समारोह होने वाला है। यह सिर्फ एक अवॉर्ड नाइट नहीं, बल्कि सिनेमा की कला, इनोवेशन और कहानी कहने की ताकत को सलाम करने वाला एक ऐतिहासिक पल होगा।
इस खास मौके पर भारतीय सिनेमा की वैश्विक पहचान का जश्न मनाया जाएगा, जहाँ दर्शकों और इंडस्ट्री के दिग्गजों का अनोखा संगम दिखाई देगा।
आईफा का सिनेमाई रंग अब डिजिटल और ओटीटी एंटरटेनमेंट तक पहुँचेगा। इस खास मौके को विजय वर्मा, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना होस्ट करने वाले है। जहाँ ओटीटी के शानदार टैलेंट को सम्मान मिलेगा। आईफा डिजिटल अवॉर्ड्स में नोरा फतेही अपनी स्टनिंग परफॉर्मेंस से मंच पर आग लगाएँगी। संगीत की जादूगरनी श्रेया घोषाल अपनी सुरीली आवाज से इस शाम को और भी यादगार बनाएँगी। संगीतकार जोड़ी सचिन-जिगर पहली बार आईफा स्टेज पर अपनी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस से धमाल मचाएँगे। मीका सिंह की हाई-वोल्टेज परफॉर्मेंस से सभी को झूमने को मजबूर कर देगा। इस यादगार आयोजन को करण जौहर और कार्तिक आर्यन होस्ट करने वाले है। शाहरुख खान, शाहिद कपूर, माधुरी दीक्षित, करीना कपूर खान, कृति सेनन और कई सितारे अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से मंच पर धमाल मचाएँगे।
करीना कपूर खान राज कपूर को समर्पित एक यादगार प्रस्तुति देंगी। माधुरी दीक्षित अपनी मोहक अदाओं और शानदार डांस से मंच पर चार चांद लगाएंगी। शाहिद कपूर की एनर्जेटिक परफॉर्मेंस आईफा अवॉर्ड्स 2025 को और भी खास बनाएगी। कृति सेनन का शो-स्टॉपर डांस परफॉर्मेंस आईफा के 25वें एडिशन में रोमांच बढ़ाएगा।
अब पारंपरिक शादी करेंगे आदर जैन और अलेखा आडवाणी
23 Feb, 2025 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। बालीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर और करिश्मा कपूर के कजिन आदर जैन और उनकी लॉन्गटाइम गर्लफ्रेंड अलेखा आडवाणी ने पूर्व में गोवा में क्रिश्चियन वेडिंग की थी, लेकिन अब वे एक बार फिर परिवार और परंपराओं के साथ विवाह के बंधन में बंधने की तैयारी में हैं।
बताया जा रहा है कि दोनों की शादी की रस्में शुरू हो चुकी हैं, और मेहंदी फंक्शन में कपूर खानदान के कई सदस्य शामिल हुए। करीना कपूर, करिश्मा कपूर, नीतू कपूर और रिद्धिमा कपूर समेत पूरा परिवार इस खास मौके का हिस्सा बना। खास बात यह रही कि शशि कपूर के बेटे कुणाल कपूर और करण कपूर भी फंक्शन में नजर आए, जो आमतौर पर लाइमलाइट से दूर रहते हैं। उनके साथ जहान कपूर भी इस खुशी में शरीक हुए। शशि कपूर के परिवार को एक साथ देखकर फैंस बेहद खुश नजर आए और सोशल मीडिया पर उनके प्रति खास उत्साह देखने को मिला। इससे पहले रणधीर कपूर के बर्थडे पर भी करण कपूर और कुणाल कपूर को नीतू कपूर के साथ स्पॉट किया गया था। दोनों ने पैपराजी को पोज भी दिए थे, जिसके बाद करण कपूर चर्चा में आ गए। एक बार फिर कपूर परिवार के समारोह में उनकी मौजूदगी ने फैंस को शशि कपूर की याद दिला दी। सोशल मीडिया पर लोग करण कपूर की तारीफ कर रहे हैं और उन्हें आज भी उतना ही यंग और चार्मिंग बता रहे हैं, जितने वह पहले थे। करण कपूर को उनके फैंस बॉम्बे डाइंग मैन के नाम से भी जानते हैं।
उन्होंने इस कंपनी के एड फिल्म में काम किया था, जिससे वे काफी मशहूर हुए थे। हालांकि, एक्टिंग की दुनिया में शशि कपूर के दोनों बेटे, कुणाल कपूर और करण कपूर, ज्यादा सफल नहीं हो पाए। कुणाल कपूर ने कुछ फिल्मों में काम किया, लेकिन ज्यादा पहचान नहीं मिली। वहीं, करण कपूर ने भी एक्टिंग में हाथ आजमाया, लेकिन बाद में उन्होंने यूके में जाकर फोटोग्राफी को अपना करियर बना लिया। वह अब लंदन में अपनी खुद की फोटोग्राफी कंपनी चला रहे हैं।
अदार जैन की शादी में रेखा का शाही अंदाज, 20 साल पुरानी साड़ी पहनकर चौंकाया
22 Feb, 2025 05:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बीत शुक्रवार को मुंबई में करीना कपूर के चचेरे भाई अदार जैन और अलेखा आडवाणी की शादी समारोह का आयोजन हुआ, जिसमें बॉलीवुड इंडस्ट्री की कई हस्तियां शामिल हुईं। समारोह में जब एक्ट्रेस रेखा पहुंची तो उन्होंने सबका ध्यान आकर्षित कर लिया। एक्ट्रेस के ड्रेस ने सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरी क्योंकि कहा जा रहा है कि इस साड़ी का संबंध बिग बी के एक फिल्म से है।
रेखा ने दोहराई 20 साल पुरानी
अदार और अलेखा की शादी में पहुंचते ही बॉलीवुड अभिनेत्री रेखा ने सभी पैपराजी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर लिया। रेखा ने सिल्क साड़ी पहनी थी। कहा जा रहा है कि अभिनेत्री ने इसी साड़ी को साल 2005 में एक्टर अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ब्लैक’ की स्क्रीनिंग में पहना था। हालांकि, 20 साल पहले रेखा ने इस साड़ी को बहुत ही साधारण तरीके से पहना था।
भारी-भरकम आउटफिट में दिखीं रेखा
शादी में एक्ट्रेस रेखा ने सिल्क साड़ी के साथ भारी भरकम लाल रंग का ब्लाउज पहना हुआ था। साथ ही उन्हें पारंपरिक आभूषणों को भी पहने हुए देखा गया।
शादी में पहुंची कई हस्तियां
बॉलीवुड समेत भारत से अलग अलग क्षेत्रों के लोगों ने शादी समारोह में शिरकत की। इसमें टीना अंबानी, आकाश अंबानी, अनिल अंबानी, सुहाना खान, चंकी पांडे समेत कई कलाकारों ने उपस्थिति दर्ज कराई। इनके साथ ही अदार और अलेखा के परिवार वाले भी शामिल रहे।
अमिताभ और रेखा कब दिखे साथ
बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन और रेखा को लेकर कई खबरें बनाई जाती रही हैं। इन दोनों कलाकारों ने कई फिल्मों में साथ में काम किया है। वो फिल्में हैं ‘दो अनजाने’, ‘मुकद्दर का सिकंदर’, ‘मिस्टर नटवरलाल’ और ‘अलाप’ शामिल हैं। इन दोनों को आखिरी बार 1981 की फिल्म ‘सिलसिला’ में एक साथ देखा गया था।
'ओडेला 2' का टीजर जारी, तमन्ना भाटिया के दमदार अवतार ने मचाया धमाल
22 Feb, 2025 04:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तमन्ना भाटिया की अगली फिल्म है 'ओडेला 2'। आज शनिवार को इसका टीजर जारी हुआ है। अभिनेत्री ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से फिल्म के टीजर से पर्दा हटाया है। इसमें वे रौद्र रूप दिखाती नजर आईं हैं। अशोक तेजा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को पैन इंडिया स्तर पर रिलीज किया जाएगा।
तमन्ना ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट
तमन्ना भाटिया ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर 'ओडेला 2' के टीजर जारी होने की सूचना दी है। उन्होंने लिखा है, 'जब शैतान वापस आता है, तो दैवीय शक्ति अपनी भूमि और अपनी विरासत की रक्षा के लिए आगे आती है'। साथ ही लिखा है कि फिल्म जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हालांकि, रिलीज डेट का जिक्र नहीं किया गया है।
दिलचस्प है फिल्म का टीजर
फिल्म 'ओडेला 2', साल 2021 की हिट 'ओडेला रेलवे स्टेशन' की बहुप्रतीक्षित अगली कड़ी है। अशोक तेजा द्वारा निर्देशित फिल्म के आज रिलीज हुए टीजर ने दर्शकों के बीच दिलचस्पी बढ़ा दी है। इसमें तमन्ना ने नागा साधु की भूमिका निभाई है, एक ऐसा किरदार जिसने प्रशंसकों का उत्साह बढ़ाया है। दिसंबर 2024 में तमन्ना के जन्मदिन के मौके पर इस फिल्म से उनका लुक रिवील किया गया था। अब टीजर जारी हुआ है।
क्या है फिल्म की कहानी?
इस फिल्म की कहानी एक गांव के आसपास केंद्रित है। इसमें दिखाया है कि कैसे इसके सच्चे रक्षक ओडेला मल्लन्ना स्वामी हमेशा अपने गांव को बुरी ताकतों से बचाते हैं। फिल्म के लिए संगीत अजनीश लोकनाथ द्वारा तैयार किया गया है, जो 'कंतारा' में अपने काम के लिए मशहूर हैं। छायांकन प्रतिभाशाली साउंडराजन एस द्वारा किया जा रहा है। कला निर्देशन राजीव नायर के नेतृत्व में है। इस फिल्म के लिए तमन्ना ने काफी प्रशिक्षण लिया है।
टीजर को मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया
फिल्म के टीजर पर दर्शकों की दिलचस्प प्रतिक्रिया आ रही है और फैंस तमन्ना की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'तमन्ना तारीफ की हकदार हैं'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'ओडेला 2 का इंतजार भी खत्म होने वाला है'।
सैफ अली खान के स्वास्थ्य पर बोले कुणाल खेमू, कहा.....
22 Feb, 2025 04:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जनवरी महीने में बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान पर उनके घर में घुसे एक चोर ने चाकू से हमला कर दिया था जिसमें एक्टर को कई चोटें आई थीं. उनकी रीढ़ की हड़्डी की सर्जरी कर डॉक्टर्स ने ढाई इंच के चाकू का टुकड़ा भी निकाला था. पांच दिन अस्पताल में रहने के बाद सैफ घर लौटे थे. वहीं अब एक्टर कुणाल खेमू ने अपने साले सैफ पर हुए हमले को लेकर बात की है.
सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर क्या बोले कुणाल खेमू
कुणाल खेमू ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपने साले सैफ अली खान पर उनके बांद्रा स्थित आवास पर हुए हिंसक हमले को याद किया और कहा कि उस समय परिवार के लिए सबसे महत्वपूर्ण चीज सैफ की सुरक्षा और भलाई थी. उन्होंने याद किया कि कैसे उन्हें सुबह 6 बजे कॉल करके पूरी घटना के बारे में बताया गया था, और जब वे अपनी बेटी को स्कूल के लिए तैयार कर रहे थे, तो अपनी पत्नी सोहा अली खान को यह बताना उनके लिए कितना अजीब एक्सपीरिंयस था.
सैफ का ठीक होना एकमात्र चीज थी जो मायने रखती थी
कुणाल ने कहा, "आप जानते हैं, ईमानदारी से कहूं तो, पहली बात यह थी कि क्या वह (सैफ अली खान) ठीक हैं? और एक बार जब हमें पता चला कि वह ठीक हैं और वह खतरे से बाहर हैं, तो फिर किसी भी बक-बक का कोई मतलब नहीं रह गया क्योंकि यही एकमात्र चीज थी जो मायने रखती थी."
उन्होंने कहा कि सैफ ने हमले के बारे में बात की है और हर सवाल का जवाब दिया है, कुणाल ने कहा, "मुझे लगता है कि इस पर की गई पूरी टिप्पणी, सैफ ने अभी हाल ही में एक इंटरव्यू में दी है. मुझे लगता है कि उन्होंने इसे सबसे अच्छे तरीके से रखा है, मैं इसमें शब्द भी नहीं जोड़ना चाहता क्योंकि मुझे लगता है कि हर चीज का हिसाब-किताब कर लिया गया है और जब बात आती है तो जवाब दिया जाता है."
कुणाल को सैफ पर हुए हमले का कैसे पता चला था?
कलयुग अभिनेता ने ये भी बताया कि उन्हें इस घटना का कैसे पता चला था. उन्होंने कहा, "मैं लगभग 6 बजे एक कॉल के लिए उठा, और कोई जानकारी नहीं थी, उन्होंने कहा कि आप जानते हैं, यह घटना हुई है और वह अस्पताल में है, और उनकी सर्जरी होने वाली है, और उन्हें चाकू मार दिया गया है."
कुणाल ने आगे कहा, “ यह बहुत अजीब है कि डर कैसे काम करता है, मुझे यह बात उन्हें (सोहा अली खान) बतानी पड़ी. हम अपनी बेटी को स्कूल जाने के लिए तैयार कर रहे थे और आपके पास बस यही जानकारी थी और कुछ नहीं. तो इसे कैसे समझा जाए, क्या मुझे अभी अपनी बेटी को स्कूल भेजना चाहिए या नहीं? तब मैंने कहा कि हमें वहां जाने की जरूरत है, और तभी धीरे-धीरे हमने पता लगाना शुरू किया कि क्या हुआ था.''
सैफ की सलामती के लिए दुआ कर रहा था पूरा परिवार
कुणाल ने बताया कि पूरा परिवार सैफ की हेल्थ को लेकर टेंशन में था और उनकी सलामती के लिए प्रार्थना कर रहा था. उन्होंने कहा, "उसके बाद, हर किसी की सबसे बड़ी प्रार्थना थी, हमें उम्मीद है कि वह ठीक हो जाएंगे. और एक बार जब यह हो गया, तो हम इससे संतुष्ट थे."