मनोरंजन
अचानक पेट में हुई तकलीफ, शकीरा को अस्पताल में कराया गया भर्ती
17 Feb, 2025 01:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मशहूर कोलंबियाई सिंगर शकीरा की अचानक तबीयत खराब हो गई है। पेट में तकलीफ के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसके चलते शकीरा ने पेरू में होने वाला अपना शो कैंसिल कर दिया है। गायिका ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपना हेल्थ अपडेट फैंस को दिया है। साथ ही शो कैंसिल किए जाने के लिए माफी मांगी है।
सोशल मीडिया पर किया पोस्ट
शकीरा ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर अपनी सेहत के संबंध में जानकारी फैंस से साझा की है। उन्होंने लिखा, वे अस्पताल में भर्ती हैं और उन्हें पेट से जुड़ी समस्या हुई है। शकीरा ने पोस्ट में लिखा कि फिलहाल खराब सेहत के चलते डॉक्टरों ने परफॉर्म करने के लिए मना किया है। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मुझे आप सभी को यह बताते हुए दुख हो रहा है कि कल रात मुझे पेट की समस्या के लिए ईआर जाना पड़ा और फिलहाल मैं अस्पताल में भर्ती हूं'।
शो रद्द होने पर जताई निराशा
शकीरा डॉक्टरों की निगरानी में हैं। उन्हें परफॉर्म नहीं करने की सलाह दी गई है। शकीरा ने बताया, 'डॉक्टरों ने उन्हें परफॉर्म न करने की सलाह दी है, क्योंकि वह स्टेज पर आ पाने की स्थिति में नहीं हैं। शकीरा ने शो कैंसिल किए जाने पर निराशा जाहिर करते हुए कहा कि वह पेरू में अपने फैंस के लिए परफॉर्म करने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी। गायिका ने लिखा, 'मैं बहुत दुखी हूं कि आज मैं स्टेज पर नहीं जा पाऊंगी। मैं काफी भावुक और उत्साहित थी कि अपने फैंस से पेरू में मुलाकात होगी'।
शो की नई डेट का किया वादा
शकीरा ने फैंस से यह भी कहा कि वे जल्द स्टेज पर लौटेंगी। उन्होंने अस्पताल में भर्ती होने की सूचना के साथ बताया कि सोमवार तक उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल सकती है। उन्होंने अपना टूर फिर से शुरू करने की उम्मीद जताई। गायिका ने कहा कि उनकी टीम और कॉन्सर्ट प्रमोटर पहले से ही एक नई तारीख पर काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा, 'आप लोग समझेंगे, मुझे यकीन है'।
मानसिक शांति के लिए भी बेहद जरूरी है हेल्दी फूड: दिलजीत दोसांझ
16 Feb, 2025 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । अच्छा और पौष्टिक भोजन सिर्फ शरीर के लिए ही नहीं, बल्कि मानसिक शांति के लिए भी बेहद जरूरी है। यह मानना है अभिनेता और गायक दिलजीत दोसांझ का। सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो में दिलजीत किसी होटल के किचन में हेल्दी और स्वादिष्ट खाना बनाते नजर आ रहे हैं।
इस दौरान उन्होंने अपने हालिया गाने ‘टेंशन मित्रा नु है नी’ को भी बैकग्राउंड में जोड़ा, जिससे यह वीडियो और भी दिलचस्प बन गया। दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म ‘पंजाब 95’ काफी समय से चर्चा में है। यह फिल्म मानवाधिकार कार्यकर्ता जसवंत सिंह खालरा के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने पंजाब में हजारों सिख युवाओं की रहस्यमयी मौतों का खुलासा किया था। फिल्म का ट्रेलर पहले ही रिलीज हो चुका है और इसे दर्शकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है। दिलजीत ने फिल्म से अपना फर्स्ट लुक भी शेयर किया था, जिसमें चार अलग-अलग तस्वीरें थीं। पहली तस्वीर में वह जेल में घायल अवस्था में नजर आ रहे हैं, दूसरी में अखबार पढ़ते हुए विचारमग्न दिख रहे हैं, तीसरी तस्वीर में वह जलती चिता के पास खड़े हैं, जबकि चौथी तस्वीर में वह कुछ कागजात पढ़ते नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “मैं अंधेरे को चुनौती देता हूं। पंजाब 95।” फिल्म को लेकर विवाद भी सामने आए हैं।
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने इसके निर्माताओं को 120 कट लगाने का निर्देश दिया था, जिसके बाद इसकी रिलीज डेट आगे बढ़ा दी गई है। पहले यह फिल्म 7 फरवरी को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसकी नई तारीख की घोषणा नहीं हुई है। फिल्म का निर्देशन हनी त्रेहान ने किया है, जबकि इसके निर्माता रॉनी स्क्रूवाला, अभिषेक चौबे और हनी त्रेहान हैं। दिलजीत दोसांझ, जो इस फिल्म में जसवंत सिंह खालरा की भूमिका निभा रहे हैं, अपने दमदार अभिनय के लिए जाने जाते हैं।
विनीत कुमार सिंह की ऐतिहासिक फिल्म छावा में शानदार भूमिका
16 Feb, 2025 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। फिल्म छावा रिलीज हो गई है और इस ऐतिहासिक फिल्म में जहां विक्की कौशल के अभिनय की तारीफ हो रही है वहीं विनीत कुमार सिंह ने चंदोगामात्य कवि कलश की भूमिका से सभी को हैरान कर दिया है। इस भूमिका में उन्होंने राजे के करीबी विश्वासपात्र का किरदार निभाया है, जिसे संभाजी महाराज ने भी फिल्म में प्रेम से संबोधित किया। चंदोगामात्य के रूप में विनीत ने पूरी तरह से साबित किया कि वे स्वराज के प्रति वफादार थे, और उनका प्रदर्शन दर्शकों को प्रभावित करने वाला है।
विनीत ने अपनी भूमिका की तैयारी के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि मैंने छावा के लिए व्यापक तैयारी की थी, जो लगभग 11 महीने तक चली। इस दौरान हमें मराठा योद्धा की बारीकियों को सीखने का मौका मिला। मैंने घुड़सवारी, तलवारबाजी, लाठी चलाना, और भाला चलाना सीखा। यह प्रशिक्षण फिल्म की शूटिंग के साथ मेल खाता था, और अब मैं शास्त्र विद्या में थोड़ी ट्रेनिंग ले चुका हूं। मुझे नई चीजें सीखना बहुत अच्छा लगता है, और मुझे इस अवसर के लिए धन्यवाद देना चाहता हूं। विनीत ने फिल्म की शूटिंग के दौरान अपने अनुभव को साझा करते हुए लक्ष्मण उतेकर सर और मैडॉक फिल्म्स का भी आभार व्यक्त किया।
वर्क फ्रंट पर, विनीत जल्द ही सुपरबॉयज़ ऑफ़ मालेगांव में एक भावुक लेखक की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। यह फिल्म 28 फरवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है, और इसे रीमा कागती ने निर्देशित किया है। इसके बाद, विनीत के पास जाट है फिल्म भी है, जिसकी शूटिंग वह फिलहाल कर रहे हैं।
अनिल कपूर ने साझा किया अपनी सिनेमाई यात्रा को
16 Feb, 2025 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। मेगास्टार अनिल कपूर ने हाल ही में अपनी फिल्म कहां कहां से गुजर गया के 44 साल पूरे होने की खुशी में सोशल मीडिया पर एक हार्दिक पोस्ट साझा की। यह फिल्म उनके फिल्मी करियर की एक महत्वपूर्ण शुरुआत थी और इसने उनके अभिनय की यात्रा को एक नई दिशा दी। फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध फिल्मकार एम.एस. सत्यु ने किया था और इस फिल्म का अनिल कपूर की सिनेमा जगत में खास पहचान बनाने में महत्वपूर्ण योगदान रहा। अनिल कपूर ने अपने पोस्ट में हॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मार्लन ब्रैंडो और जेम्स डीन को श्रद्धांजलि दी, जिनसे उन्होंने अभिनय में प्रेरणा ली। उन्होंने लिखा, जब मैंने अभिनय की यात्रा शुरू की, तो मैं हमेशा मार्लन ब्रैंडो की ए स्ट्रीटकार नेम्ड डिज़ायर और जेम्स डीन की रेबेल विदाउट ए कॉज़ से प्रेरित रहा। उनकी अभिनय शैली हमेशा मेरे लिए मार्गदर्शन और प्रेरणा का स्रोत रही है।
कपूर ने फिल्म की शानदार टीम का भी आभार व्यक्त किया, जिसमें सिनेमैटोग्राफर ईशान आर्य और प्रतिष्ठित फोटोग्राफर नेमाई घोष शामिल हैं, जिनके योगदान से फिल्म के कई अविस्मरणीय पल कैद हुए। उन्होंने लिखा, मैं गर्व महसूस करता हूं कि मैं इस यात्रा का हिस्सा बना। इस पोस्ट के बाद, उनके प्रशंसकों और इंडस्ट्री के साथियों ने अनिल कपूर की अविश्वसनीय सिनेमाई यात्रा की सराहना की और उनके अभिनय के प्रति समर्पण और जुनून की प्रशंसा की।
अब, दर्शक उनके आगामी प्रोजेक्ट सूबेदार का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जिसमें वह निर्देशक सुरेश त्रिवेणी के साथ पहली बार काम करेंगे। प्राइम वीडियो पर हाल ही में रिलीज़ किए गए फिल्म के टीज़र ने उनकी नई भूमिका को लेकर उत्सुकता बढ़ा दी है। अनिल कपूर को इस फिल्म में एक नए अवतार में देखा जाएगा, जो उनके प्रशंसकों के लिए एक नया अनुभव हो सकता है।
कंगना रनौत ने मनाली में खोला अपना कैफे, वेज-नॉन वेज का मिलेगा स्वाद
15 Feb, 2025 04:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक्ट्रेस टर्न पॉलिटिशियन कंगना रनौत ने 14 फरवरी यानी वैलेंटाइन डे पर मनाली में अपना कैफे खोला है. एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन और अब एक्ट्रेस ने बिजनेस में भी एंट्री मार ली है. कंगना ने शुक्रवार को अपने कैफे की ग्रैंड ओपनिंग की, जिसकी कई फोटो एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की है.
बता दें, कंगना रनौत के नए कैफे का नाम ‘द माउंटेन स्टोरी’ है. एक्ट्रेस ने कैफे की फोटो शेयर करते हुए लिखा कि, माउंटेन स्टोरी ओपनिंग नाइट. एक ड्रीम जो सच हो गया. उन सभी को बहुत धन्यवाद जिन्होंने इसे अचीव करने में मेरी मदद की है. यहां आकर. फोटो की बात करें, तो एक्ट्रेस बिल्कुल रॉयल ड्रेस में अपने कैफे के अंदर बैठे हुए नजर आ रही हैं. साथ ही एक फोटो में वह अपनी भतीजे संग खेलती हुए भी दिख रही हैं.
जानकारी के अनुसार, शुक्रवार शाम कंगना अपने परिवार के साथ रेस्टोरेंट पहुंची. रेस्टोरेंट में मौजूद पर्यटकों ने उनके साथ खूब फोटो खिंचवाए. इस दौरान वह लगभग दो घंटे रेस्टोरेंट में रुकी. रेस्टोरेंट में तमाम पकवानों के अलावा हिमाचली व्यंजन आकर्षण का केंद्र रहे. वहीं, कैफे में शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह की थाली लोगों को खाने को मिलेगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, शाकाहारी थाली करीब 680-780 जबकि मांसाहारी थाली का दाम 850 रुपये रखा गया है.
बता दें,कि मनाली-नग्गर रोड पर मनाली से सिर्फ 4 किमी दूर, प्रिनी के गांव में कंगना का शानदार कैफे है, जो ऑथेंटिक हिमाचली कुजिन का टेस्ट देता है. कैफे के आर्किटेक्चर लोकल काठ कुनी शैली में बनाया गया है. पारंपरिक काठ कुनी शैली में लकड़ी और पत्थर की परतें हैं, जो कैफे को एस्थेटिक लुक दे रही हैं.
वहीं, एक्ट्रेस ने कहा कि द माउंटेन स्टोरी, बचपन से संजोया गया एक सपना है. जो अब हिमालय के हार्ट में खिल रहा है. ये कैफे केवल खाना खाने की जगह से कहीं ज्यादा है. ये एक लव स्टोरी है.
आलिया भट्ट का जलवा, इंस्टाग्राम पर बनीं दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी एक्ट्रेस इंफ्लूएंसर
15 Feb, 2025 03:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आलिया भट्ट ने अपनी दमदार एक्टिंग और अपने दम पर फिल्मों को सुपरहिट बनाकर खुद को हिंदी सिनेमा की टॉप एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल कर लिया है. आलिया अब डायरेक्टर्स की पहली पसंद बन चुकी हैं और डायरेक्टर्स भी उनपर आंख बंद करके भरोसा करने लगे हैं. जल्द ही आलिया अपने दम पर बड़ी-बड़ी फिल्में भी करती हुई नजर आने वाली हैं. इसी बीच आलिया भट्ट का एक बार फिर से ग्लोबल लेवल पर जादू चल गया है. आलिया भट्ट दुनिया भर में इंस्टाग्राम पर सबसे प्रभावशाली सिनेमा और एक्टर इंफ्लूएंसर के तौर पर दूसरे नंबर पर आ चुकी हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, आलिया ने एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में एक पावरहाउस के रूप में अपनी पॉजिशन मजबूत करते हुए ड्वेन जॉनसन और अमेरिकन सिंगर जेनिफर लोपेज जैसी इंटरनेशनल आइकन को पीछे छोड़ दिया है. तगड़ी फैन फॉलोइंग के साथ, आलिया ने अपनी दमदार परफॉर्मेंस, ब्रांड कोलैबोरेशन और सोशल मीडिया प्रेजेंस के जरिए से दर्शकों को बांधे रखा. फिल्म के अलावा भी उनका इम्पैक्ट बाकी फील्ड में भी है, जिसमें फैशन और डिजिटल इंगेजमेंट भी शामिल है.
आलिया भट्ट ने बनाया नया रिकॉर्ड
रिपोर्ट के मुताबिक इस लिस्ट में नंबर 1 की पॉजिशन पर जेंडाया हैं और ठीक उनसे पीछे आलिया भट्ट का नाम है. लेकिन आलिया इस लिस्ट में रैंक 2 पर आने वाली पहली इंडियन सेलिब्रेटी बन चुकी हैं. आलिया के 85 मिलियन से ज्यादा इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स हैं. आलिया सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं. प्रमोशन ब्रांड से लेकर अपनी निजी जिंदगी की जानकारी भी आलिया सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ शेयर करती हैं.
रणवीर इलाहाबादिया को लेकर विद्युत जामवाल का रिएक्शन, कहा- विनाश काले विपरीत.....
15 Feb, 2025 03:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
समय रैना और रणवीर इलाहाबादिया का विवादित टिप्पणी का मामला अभी सुर्खियों में है। इस मामले पर कई बॉलीवुड सितारों ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। अब इस मामले पर एक्शन हीरो विद्युत जामवाल ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। विद्युत जामवाल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर की है और इसमें उन्होंने कहा है कि 'विनाश काले विपरीत बुद्धि'। उन्होंने आगे कहा है कि 'ये पैगाम मेरे फैंस के लिए है। मैं कुंभ से वापस आ चुका हूं। मैं इसकी सभी फोटो और वीडियो कल अपलोड करूंगा। ये बहुत अच्छी हैं।'
जव विनाश का समय आता है तो बुद्धि पलट जाती है
विद्युत जामवाल ने विवादित टिप्पणी मामले के बारे में कहा 'मैंने रणवीर इलाहाबादिया के विवाद के बारे में सुना और इस पर मेरी पहली प्रतिक्रिया है विनाश काले विपरीत बुद्धि। ये मुर्खता थी। लेकिन दोपहर से मैं सोच रहा हूं कि उन्होंने बहुत बड़ी गलती की है और लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। लोग उनके करियर को खत्म करना चाहते हैं और हंस रहे हैं।'
माफ करने से दिमाग साफ होता है
विद्युत ने वीडियो में कहा है कि 'लोग कह रहे हैं कि एक गलती की वजह से किसी व्यक्ति को जिंदगीभर पछताना पड़ सकता है। मैं कहता हूं ठीक है, लेकिन ये बताइए कि रणवीर के पोडकास्ट में कौन था।' विद्युत ने कहा कि 'अपना दिमाग साफ रखने के लिए आपको करुणा, दया, और माफ करना सीखना चाहिए। हम ये कब कर सकते हैं?' विद्युत ने अपने फैंस से पूछा है कि 'हमें उन्हें माफ करना चाहिए या नहीं? हमारे पास माफ करने की ताकत है। हम बड़े पापियों को भी माफ कर देते हैं। आप क्या सोचते हैं? हमे आपसे प्यार है।'
क्या है पूरा मामाल?
आपको बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया ने 'इंडियाज गॉट लैटेंट' शो में एक प्रतियोगी से उसके मां-बाप के बारे में अभद्र सवाल पूछे थे। इस पर लोगों ने नाराजगी जाहिर की। रणवीर ने इस मामले पर लोगों से माफी मांगी है। कई सितारों ने इस मामले के लिए रणवीर के खिलाफ कार्रवाई की बात कही तो कई सितारे ऐसे हैं, जिन्होंने कहा है कि रणवीर माफ कर देना चाहिए। हालांकि इस मामले में मुंबई पुलिस जांच कर रही है।
राजकुमार राव की फिल्म 'मालिक' की रिलीज डेट का हुआ एलान
15 Feb, 2025 03:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
स्त्री 2 और विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में अपने कॉमिक रोल से हल्ला मचा चुके राजकुमार राव अब एक्शन अवतार में धमाल मचाने आ रहे हैं। उनकी आगामी फिल्म मालिक (Maalik) की रिलीज डेट को अनाउंस कर दिया है।
कुछ समय पहले ही राजकुमार राव की आगामी फिल्म मालिक की अनाउंसमेंट हुई थी। तभी से लोगों को उनकी आगामी फिल्म का इंतजार था। पिछले साल अभिनेता का पहला पोस्टर जारी कर बताया गया था कि मालिक की शूटिंग शुरू हो गई है। अब करीब एक साल बाद फिल्म की रिलीज डेट का एलान किया गया था।
मालिक की रिलीज डेट का एलान
15 फरवरी 2025 को राजकुमार राव की आगामी फिल्म मालिक का पोस्टर जारी करते हुए रिलीज डेट एलान कर दिया गया है। गाड़ी के ऊपर खड़े होकर हाथ में बंदूक लिए राजकुमार राव गुस्से में नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर को शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, "पूरे परदेस और देश पर राज करने आ रहे हैं मालिक।" यह फिल्म इसी सा 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है।
राजकुमार राव की मालिक एक गैंगस्टर ड्रामा है, जिसमें पहली बार अभिनेता किसी गैंगस्टर की भूमिका में नजर आएंगे। फिल्म में मेधा शंकर, अनिल झमाझम और ऋषि राज भसीन अहम भूमिका निभाते नजर आएंगे। टिप्स फिल्म्स के बैनर तले बनी मालिक का निर्देशन पुलकित कर रहे हैं।
राजकुमार राव की आगामी फिल्में
राजकुमार राव के पास आगामी फिल्मों की एक लंबी लिस्ट है। स्त्री 2 जैसी सुपरहिट देने वाले राजकुमार इसके तीसरे पार्ट में भी नजर आएंगे। इसके अलावा अभिनेता के पास मालिक, भूल चूक माफ और टोस्टर भी है। उम्मीद है कि टोस्टर इसी साल रिलीज होगी, लेकिन रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है। दूसरी ओर भूल चूक माफ 10 अप्रैल 2025 को थिएटर्स में दस्तक देगी। आखिरी बार राजकुमार राव को कॉमेडी-रोमांटिक फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में विक्की की भूमिका में देखा गया था। हमेशा की तरह उनकी परफॉर्मेंस को खूब सराहा गया था। तृप्ति डिमरी के साथ उनकी पहली बार जोड़ी देखी गई।
'छावा' की जोरदार ओपनिंग, पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
15 Feb, 2025 03:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
छत्रपति संभाजी महाराज पर आधारित छावा फिल्म आखिरकार लंबे इंतजार के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। मराठी साम्राज्य में संभाजी का क्या योगदान था, इसकी झलक विक्की कौशल की फिल्म छावा में बखूबी दिखाया गया है। मगर जब फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ, तो इस पर काफी विवाद हुआ।
कभी छावा के गाने पर विवाद हुआ तो कभी फिल्म के कुछ सीन्स पर CBFC की कैंची चली। लोग बस इस बात पर आपत्ति जता रहे थे कि कहीं संभाजी की कहानी के साथ छेड़छाड़ न की जाए। फिल्म रिलीज के बाद दर्शकों के मन से यह सवाल भी हट गया और यह आते ही सिनेमाघरों में छा गई। फिल्म के पहले दिन का बिजनेस शानदार रहा।
छा गई छावा
छावा विक्की कौशल के करियर की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म बन गई है। यूं तो विक्की ने उरी, राजी, सैम बहादुर और जरा हटके जरा बचके जैसी हिट फिल्में दी हैं, लेकिन छावा शायद उनकी किस्मत को बदल देगी। यह हम नहीं बल्कि फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बता रहे हैं।
दुनियाभर में छावा ने किया इतना बिजनेस
छावा ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद से ज्यादा बड़ी ओपनिंग की है। हालांकि, विदेशों में भी छावा ने धूम मचा दी है। मेकर्स ने छावा के पहले दिन के वर्ल्डवाइड कलेक्शन का डाटा शेयर किया है जिसके मुताबिक विक्की कौशल की मूवी ने पहले ही दिन हाफ सेंचुरी मार दी है। फिल्म्स के मुताबिक, एडवांस बुकिंग में करोड़ों रुपये बटोरने वाली छावा ने पहले दिन 50 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन किया है।
पोस्ट के साथ मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, "ये छावा की दहाड़ है। असली राजा की तरह दहाड़ा है। किसी ऐतिहासिक हिंदी फिल्म के लिए अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग।"
छावा का घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
विदेशों में तो छावा ने धूम मचाई है, भारत में भी इसका दम खूब दिखा। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर छावा ने पहले ही दिन 33.1 करोड़ रुपये नेट कलेक्शन किया है। यह साल की सबसे बड़ी ओपनिंग है।
छावा की स्टार कास्ट
लक्ष्मण उतेकर की फिल्म छावा में विक्की कौशल ने छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाया है और रश्मिका मंदाना उनकी पत्नी येसुबाई बनी हैं। वहीं, अक्षय खन्ना औरंगजेब की भूमिका में हैं। विनीत कुमार सिंह, आशुतोष राणा और दिव्या दत्त का भी फिल्म में अहम किरदार है।
फिटनेस आइकन मलाइका अरोड़ा डांस मूव्स पर हुई ट्रोल
15 Feb, 2025 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड की फिटनेस आइकन हैं. 51 की उम्र में भी एक्ट्रेस बला की हसीन लगती हैं और यंग एक्ट्रेसेस को खूबसूरती में टक्कर देती हैं. वहीं कई बार वे ट्रोल भी हो जाती है. फिलहाल मलाइका का एक स्टेज परफॉर्मेंस का वीडियो वायरल है जिसमें उनके भद्दे डांस को देखकर लोग उन्हें खूब ट्रोल कर रहे हैं.
फूहड़ डांस के लिए ट्रोल हो रही मलाइका अरोड़ा
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि मलाइका अरोड़ा कोई स्टेज परफॉर्मेंस दे रही हैं. इस दौरान उन्होंने रेड करलर का बेहद शॉर्ट शाइनी आउटफिट पहना हुआ है और वे अपना बैक साइड दिखाते हुए काफी सेसुअस डांस मूव्स करती हुई नजर आ रही हैं. ये वीडियो देखकर फैंस जहां 51 की उम्र में मलाइका की फिटनेस की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कई नेटिजंस की भौहें चढ़ गई हैं और वे मलाइका को भद्दे डांस के लिए ट्रोल कर रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा,”मलाइका को ऐसे डांस करते हुए देखकर उनका बेटा क्या फील करता होगा.एक अन्य ने लिखा, “फिट होना अच्छा है लेकिन बेशर्म होना नहीं.” एक ने लिखा, “ बेटा भी देखता होगा, 50 प्लस होने पर ये सब कर रही हैं सही किया अर्जुन ने.” एक अन्य ने लिखा, “ शर्म नहीं आ रही इतने बड़े बेटे की मां होकर ऐसा डांस करती हैं.”
मलाइका अरोड़ा पर्सनल फ्रंट
बता दें कि मलाइका अरोड़ा ने सलमान खान के भाई और एक्टर अरबाज खान से शादी की थी. हालांकि इनका तलाक हो गया. इस जोड़ी का एक 22 साल का बेटा अरहान खान है. अरबाज खान से तलाक के बाद मलाइका ने अभिनेता अर्जुन कपूर को डेट किया. हालांकि पिछले साल इस जोड़ी का भी ब्रेकअप हो गया था.
एक्सीडेंट का शिकार हुए म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी, पुणे कॉन्सर्ट हुआ मिस
14 Feb, 2025 03:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
म्यूजिक कंपोजर विशाल ददलानी के फैंस के लिए ये खबर थोड़ी परेशान करने वाली हो सकती है। हाल ही में सिंगर फैंस के साथ पुणे में एक इवेंट करने वाले थे जो अब कैंसल हो चुका है। इस बात की जानकारी खुद विशाल ददलानी ने दी है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बताया कि एक एक्सीडेंट का शिकार हो गए हैं।
हादसे का शिकार हुए सिंगर
विशाल ददलानी के साथ हुए हादसे की फिलहाल अधिक जानकारी सामने नहीं आई मगर उम्मीद की जा रही है कि वो ठीक होंगे। अभी केवल इतनी जानकारी सामने आई है कि अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। वहीं शो की बात करें तो पोस्टपोन होने के बाद दूसरी डेट को लेकर कोई जानकारी जारी नहीं की गई है।
फैंस भी सिंगर के बारे में अधिक जानना चाह रहे हैं। बता दें कि कॉन्सर्ट में उनके साथ शेखर भी परफॉर्म करने वाले थे। विशाल-शेखर की जोड़ी की बात करें, तो दोनों ने बॉलीवुड में कई सारे सुपरहिट गाने दिए हैं।
"जल्द ही मैं वापस आ जाऊंगा"
विशाल ददलानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी पर एक स्टेटमेंट लिखा है। स्टोरी में उन्होंने पुणे कॉन्सर्ट की डेट में आए बदलाव का जिक्र किया। विशाल ने अपनी स्टोरी में कॉन्सर्ट के पोस्टर को शेयर करते हुए लिखा, मेरा छोटा सा एक्सीडेंट हो गया था। जल्द ही मैं वापस आ जाऊंगा, मैं आप सभी को अपडेट देता रहूंगा।' विशाल के साथ ही ऑर्गेनाइजर्स ने भी अपने सोशल मीडिया पर इसके बारे में जानकारी दी है। ये कॉन्सर्ट 2 मार्च को होने वाला था और दूसरी डेट पर फिलहाल कोई अपडेट नहीं है।
टिकट खरीदने वालों को मिलेगा रिफंड
इस इवेंट को अर्बन शोज ऑर्गेनाइज करा रहे थे। उन्होंने अपने अकाउंट पर भी इसकी जानकारी देते लिखा कि हमें आपको यह बताते हुए खेद है कि 2 मार्च 2025 को होने वाला फेमस जोड़ी विशाल और शेखर का मोस्ट अवेटेड अर्बन शोज म्यूजिक कॉन्सर्ट की डेट विशाल ददलानी के एक्सीडेंट की वजह से आगे बढ़ा दी गई है। फिलहाल उनका ट्रीटमेंट चल रहा ह। सिंगर ने अपनी स्टोरी में ये भी बताया कि टिकट पार्टनर की तरफ से जिन्होंने भी टिकट खरीदा उन्हें पूरे पैसे रिफंड कर दिए जाएंगे।
मैं कोको चैनल की भूमिका निभाना चाहूंगी: जैकलीन फर्नांडीज
14 Feb, 2025 02:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । हाल ही में अपने फैशन और पर्सनल स्टाइल को लेकर अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज ने कई दिलचस्प बातें साझा कीं। जैकलीन ने अपने स्टाइल और फैशन को लेकर अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि फैशन का मतलब रचनात्मक होने के साथ-साथ यूनिक होना भी है। आप फैशन के जरिए हर दिन अपने व्यक्तित्व का जश्न मनाते हैं। यह खूबसूरत और सकारात्मक चीज है।
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह किसी फैशन आइकन की भूमिका पर्दे पर निभाना चाहेंगी, तो उन्होंने बिना संकोच कहा, हां, मैं कोको चैनल की भूमिका निभाना चाहूंगी। जैकलीन का मानना है कि फैशन सिर्फ कपड़े पहनने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह खुद को व्यक्त करने का जरिया भी है। उन्होंने बताया कि जब ड्रेसिंग और कैजुअल लुक में से किसी एक को चुनने की बात आती है, तो यह पूरी तरह उनके मूड पर निर्भर करता है।
उन्होंने कहा, मुझे अक्सर मूड स्विंग्स होते हैं और मैं ज्यादातर समय कैजुअल लुक में ही रहती हूं। मेरे कई स्टाइलिस्ट्स मुझसे कहते हैं, जैकी, तुम्हारा वॉर्डरोब बहुत सिंपल है! लेकिन क्योंकि मुझे अक्सर स्टाइल किया जाता है, इसलिए मैं अपने कपड़ों को लेकर ज्यादा परेशान नहीं होती, वे सामान्य होने के बावजूद अच्छे लगते हैं। जैकलीन ने यह भी साझा किया कि जब वह किसी पार्टी या इवेंट में जाती हैं, तो उन्हें खास तौर पर ड्रेसअप होने में मजा आता है। उन्होंने कहा, अगर मुझे कोई हॉट ड्रेस पहननी हो और मजे करने हों या फिर रेड कार्पेट इवेंट में जाना हो, तो मैं पूरी तरह से तैयार होती हूं। लेकिन इसके बावजूद, मैं 90 प्रतिशत समय कैजुअल लुक में ही रहती हूं। अभिनेत्री ने अपने फैशन एक्सपेरिमेंट्स पर भी बात की और बताया कि उन्होंने अपने स्टाइल के साथ हमेशा प्रयोग किया है। उन्होंने कहा, पहले मैं अपने पर्सनल स्टाइल और फैशन के साथ काफी एक्सपेरिमेंट करती थी। अब मैं इन चीजों को लेकर सहज महसूस करती हूं और खुद को और बेहतर तरीके से समझने लगी हूं।
जैकलीन फर्नांडीज बॉलीवुड में अपनी खूबसूरती और स्टाइल के लिए जानी जाती हैं। अगर उन्हें भविष्य में कोको चैनल की भूमिका निभाने का मौका मिलता है, तो यह देखना दिलचस्प होगा कि वह इस प्रतिष्ठित किरदार को कैसे निभाती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि अगर उन्हें मौका मिले, तो वह पर्दे पर प्रसिद्ध फ्रांसीसी फैशन डिजाइनर कोको चैनल की भूमिका निभाना पसंद करेंगी।
मुफ्ती अब्दुल कवि ने राखी सावंत को दिया तीन दिन का अल्टीमेटम
14 Feb, 2025 01:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । पाकिस्तान के मशहूर मुफ्ती अब्दुल कवि ने बॉलीवुड की ड्रामा क्वीन राखी सावंत को शादी के लिए प्रपोज किया है और उन्हें तीन दिनों के भीतर जवाब देने का अल्टीमेटम दिया है। मुफ्ती अब्दुल कवि ने इस बात का ऐलान करते हुए कहा कि अगर राखी सावंत उनकी शादी के प्रस्ताव को स्वीकार कर लेती हैं, तो वह उन्हें हनीमून के लिए जापान ले जाना चाहेंगे।
उन्होंने यह भी साफ किया कि वह अपनी बात से पीछे नहीं हटेंगे और अगर राखी इस प्रस्ताव को ठुकरा देती हैं, तो वह नवाफिल की नमाज अदा करेंगे। हालांकि, राखी सावंत ने अभी तक इस मामले में कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है और न ही इस प्रस्ताव को स्वीकार या अस्वीकार करने को लेकर कोई बयान जारी किया है। इस बीच, राखी सावंत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह फ्लाइट में बैठी रोती हुई नजर आ रही हैं। वीडियो में राखी ने लाल रंग का शादी का जोड़ा पहना हुआ है, जिससे यह अटकलें तेज हो गई हैं कि कहीं उन्होंने गुपचुप शादी तो नहीं कर ली। हालांकि, इस वीडियो के पीछे की असली वजह क्या है, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। सोशल मीडिया यूजर्स ने राखी के इस वीडियो पर तरह-तरह की प्रतिक्रिया दी है।
कुछ लोगों का कहना है कि यह केवल एक और पब्लिसिटी स्टंट है, जबकि कुछ का मानना है कि राखी इस समय भावनात्मक रूप से काफी परेशान हैं। राखी सावंत पहले भी अपनी दो शादियों को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं। उन्होंने पहले रितेश नाम के शख्स से शादी की थी, लेकिन बाद में यह रिश्ता टूट गया। इसके बाद उन्होंने आदिल खान से शादी की, लेकिन यह रिश्ता भी ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया और दोनों के बीच काफी विवाद हुए। राखी सावंत एक बार फिर सुर्खियों में हैं। अपनी निजी जिंदगी को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाली राखी इस बार अपनी तीसरी शादी को लेकर खबरों में छाई हुई हैं।
100 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म थी डिस्को डांसर
14 Feb, 2025 12:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बॉलीवुड की फिल्म डिस्को डांसर ने 80 के दशक में ही कमाई के मामले में 100 करोड के आंकड़े को पार किया था, और वह फिल्म थी डिस्को डांसर। यह फिल्म भारत के बॉक्स ऑफिस पर हिट तो हुई ही, साथ ही विदेशों में, खासकर सोवियत संघ (अब रूस) में, जबरदस्त सफलता प्राप्त की।
फिल्म इंडस्ट्री में 100 करोड़ क्लब की शुरुआत 2000 के दशक के अंत में हुई थी, जब फिल्में जैसे गजनी और 3 इडियट्स ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया। साल 1984 में रिलीज़ हुई इस म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर फिल्म को बब्बर सुभाष ने डायरेक्ट किया था, और इसमें मिथुन चक्रवर्ती ने जिमी नामक एक स्ट्रीट सिंगर का किरदार निभाया था, जो डिस्को स्टार बन जाता है। फिल्म की कहानी में संगीत, डांस और रोमांचक ट्विस्ट थे, जिसने दर्शकों को प्रभावित किया। इस फिल्म ने भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 6 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी, लेकिन असली सफलता तो विदेशों में मिली। विशेष रूप से रूस में फिल्म ने धूम मचाई, जहां इसने लगभग 60 मिलियन रूबल (94.28 करोड़ रुपये) का कलेक्शन किया और कुल मिलाकर फिल्म की कमाई 100.68 करोड़ रुपये तक पहुंच गई। इसके साथ ही डिस्को डांसर ने भारतीय फिल्मों में 100 करोड़ रुपये की कमाई का नया रिकॉर्ड कायम किया।
डिस्को डांसर का यह रिकॉर्ड एक दशक तक कायम रहा, और बाद में हम आपके हैं कौन ने इसे तोड़ा। इस फिल्म का संगीत, खासतौर पर बप्पी लाहिरी की डिस्को धुनें, आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई हैं। डिस्को डांसर को स्लीपर हिट कहा जाता है क्योंकि इसके स्टार मिथुन चक्रवर्ती उस समय ए-लिस्ट अभिनेता नहीं थे, लेकिन फिल्म ने अपनी धुनों और शानदार अभिनय से बॉलीवुड पर गहरी छाप छोड़ी। इस फिल्म ने 1984 तक भारतीय सिनेमा की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म शोले का रिकॉर्ड तोड़ दिया था, जिसने दुनिया भर में 30 करोड़ रुपये कमाए थे।
उर्वशी के डांस मूव्स पसंद नहीं आए दर्शकों को, घिरी विवादों में
14 Feb, 2025 11:33 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की आने वाली फिल्म डाकू महाराज के गाने दबीडी डिबीडी ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है। एक्ट्रेस गाने में तेलुगु स्टार नंदमुरी बालकृष्ण के साथ डांस कर रही हैं, लेकिन नेटिजन्स को इसकी कोरियोग्राफी पसंद नहीं आई।
उर्वशी फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार उनकी कोई नई फिल्म या ग्लैमरस लुक नहीं, बल्कि उनके डांस मूव्स विवादों में घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर इसे ‘अश्लील’ बताते हुए कड़ी आलोचना की जा रही है। इस विवाद के बाद उर्वशी रौतेला ने अपनी चुप्पी तोड़ी और बताया कि टीम ने इस तरह की नकारात्मक प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं की थी। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि यह गाना खासतौर पर नंदमुरी बालकृष्ण के फैंस के लिए बनाया गया था और शूटिंग के दौरान सब कुछ सामान्य और प्लानिंग के मुताबिक था। उर्वशी ने बताया कि उन्होंने पहले भी कोरियोग्राफर शेखर मास्टर के साथ तीन बार काम किया है और यह उनके लिए कोई नई बात नहीं थी। एक्ट्रेस ने आगे कहा कि रिहर्सल के दौरान सब कुछ नियंत्रण में था और किसी को भी इस गाने को लेकर कोई आपत्ति नहीं थी। लेकिन गाने के रिलीज होते ही जिस तरह से लोग इसे लेकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं, वह उनके लिए चौंकाने वाला है।
उन्होंने बताया कि गाना एक पैपी और मास्सी ट्रैक है, जिसे दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए बनाया गया था। सोशल मीडिया पर उर्वशी रौतेला और इस गाने को लेकर लोग लगातार कमेंट कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि इस गाने की कोरियोग्राफी बेहद भद्दी है और इसे सेंसर किया जाना चाहिए, जबकि कुछ का मानना है कि यह केवल एक एंटरटेनमेंट सॉन्ग है और इसे इतनी गंभीरता से नहीं लिया जाना चाहिए। उर्वशी ने कहा कि वह रचनात्मक आलोचना को स्वीकार करती हैं, लेकिन इसे अपने काम के जुनून पर हावी नहीं होने देतीं।