मनोरंजन
अनन्या पांडे ने बताया अपना ड्रीम रोल, करीना-दीपिका की इन फिल्मों से हैं इंस्पायर्ड
28 Feb, 2025 03:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अनन्या पांडे ने अपनी कई फिल्मों में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता। हाल ही में अनन्या ने खुलासा किया कि वह करीना कपूर खान के किरदार पू और गीत को निभाना पसंद करेंगी। उन्होंने कहा कि वह करीना द्वारा निभाए गए किरदारों में से कुछ भी नहीं कर पाएंगी। अनन्या ने ये जवानी है दीवानी में दीपिका पादुकोण की भूमिका का भी नाम लिया।
हाल ही में दिए गए इंटरव्यू में अनन्या की फिल्म कॉल मी बे के डायरेक्टर कॉलिन डी'कुन्हा ने जब उनसे पूछा कि वह कौन से किरदार निभाना चाहेंगी। जवाब में अनन्या ने करीना कपूर खान की फिल्म कभी खुशी कभी गम की पू और जब वी मेट की गीत का नाम लिया, जो उनके दिल के सबसे करीब हैं।
अनन्या ने कहा, "मैं शायद करीना द्वारा किए गए काम का 0.1 प्रतिशत भी नहीं दे पाऊंगी, लेकिन वे बहुत मजेदार होंगे।" अनन्या ने आगे कहा की वह चमेली में करीना की भूमिका, लक बाय चांस में कोंकणा सेन शर्मा और ये जवानी है दीवानी में दीपिका पादुकोण के किरदार को निभाने की चाहत रखती हैं।
इसी इंटरव्यू के दौरान अनन्या पांडे की फिल्म गहराइयां के निर्देशक शकुन बत्रा ने उनसे उनके ड्रीम रोल के बारे में पूछा। उन्होंने बताया कि वह बायोपिक करना पसंद करेंगी। उन्होंने बताया कि उन्हें द क्राउन और स्पेंसर में प्रिंसेस डायना के किरदार देखने में मजा आया। अनन्या ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि मैं कभी ऐसा कर पाऊंगी, लेकिन मुझे मधुबाला, मीना कुमारी और वहीदा रहमान जैसी 50 और 60 के दशक की मशहूर अभिनेत्रियों का किरदार निभाना की इच्छा है।"
काम की बात करें तो अनन्या पांडे कथित तौर पर केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग में नजर आ सकती हैं। इस फिल्म में अनन्या के अलावा अक्षय कुमार और आर माधवन भी नजर आएं।
शादी के दो साल बाद कियारा आडवाणी बनने वाली हैं मां, फैंस को दिया बड़ा सरप्राइज
28 Feb, 2025 03:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बी-टाउन के पॉपुलर कपल के घर में जल्द ही किलकारी गूंजने वाली हैं। जानी-मानी अदाकारा कियारा आडवाणी अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ अपने पहले बच्चे का स्वागत करने जा रही हैं। उन्होंने एक प्यारे पोस्ट के साथ इसकी अनाउंसमेंट की है।
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साल 2023 में धूमधाम से शादी की थी। करीब 2-3 साल तक एक-दूसरे को गुपचुप डेट करने के बाद शेरशाह स्टार्स ने दो साल पहले 7 फरवरी को राजस्थान में एक रॉयल वेडिंग की थी। अब शादी के दो साल बाद यह कपल मम्मी-पापा बनने वाला है।
कियारा-सिद्धार्थ ने अनाउंस की प्रेग्नेंसी
कियारा आडवाणी ने 28 फरवरी को अपनी प्रेग्नेंसी की न्यूज से फैंस का दिल खुश कर दिया है। शादी के बाद से ही फैंस कपल को माता-पिता बनता हुआ देखना चाहता था और अब दोनों ने यह खुशखबरी फैंस के साथ शेयर की है। शुक्रवार को एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए कियारा ने कैप्शन में लिखा, "हमारी जिंदगी का सबसे खूबसूरत तोहफा। जल्द ही आ रहा है।" फोटो में कियारा और सिद्धार्थ बेबी का मौजे को दिखाते हुए नजर आ रहे हैं।
इस पोस्ट के शेयर करते ही फैंस के प्यारे कमेंट्स से कमेंट बॉक्स फुल हो गया। एक यूजर ने इमोशनल होकर कहा, "बेबीज को एक बेबी होने जा रहा है।" एक ने कहा, "मेरा दिल फट जाएगा। आप दोनों को बधाई। थू थू थू (नजरबट्टू इमोजी के साथ)।" एक ने कहा, "बेस्ट माता-पिता बनने जा रहे हैं।" एक ने कहा, "फ्राईडे स्पेशल। उन्होंने बेस्ट न्यूज शेयर की है।" इसी तरह दोनों को सोशल मीडिया पर फैंस की बधाइयां मिल रही हैं।
कियारा-सिद्धार्थ ने मनाई थी दूसरी एनिवर्सरी
21 दिन पहले ही स्टार कपल ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह सेलिब्रेट की थी। कियारा ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया था जिसकी शुरुआत ब्राइडल एंट्री और अंत जिम में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ पसीने बहाने से होती है। इस वीडियो के साथ एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा था, "कैसे यह शुरू हुआ और कैसा यह चल रहा है। हर चीज में मेरे पार्टनर को हैप्पी एनिवर्सरी। लव यू सिद्धार्थ।"
कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के इश्क की दास्तां फिल्म शेरशाह के सेट पर शुरू हुई थी। ऑन-स्क्रीन के साथ-साथ रियल लाइफ में भी दोनों को प्यार हो गया था। हालांकि, खुलकर उन्होंने अपना रिश्ता नहीं कबूला था। शादी के बाद ही दोनों खुलकर अपने प्यार का इजहार करते हुए दिखाई देते हैं।
ओडिशा फिल्म इंडस्ट्री को बड़ा झटका, अभिनेता उत्तम मोहंती का हुआ निधन
28 Feb, 2025 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उड़िया सिनेमा से जुड़ी एक दुखद खबर सामने आई है। दिग्गज अभिनेता उत्तम मोहंती ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। 66 साल की उम्र में एक्टर के निधन की जानकारी ने फैंस को हैरान कर दिया है। 27 फरवरी की शाम को उन्होंने इलाज के दौरान दिल्ली के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली। मोहंती के भतीजे ने भी उनके निधन की पुष्टि की है।
एक्टर के अचानक दुनिया छोड़कर जाने से लोगों को हैरानी हो रही है और प्रशंसक सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, उनके परिवार ने जानकारी दी है कि 66 वर्षीय अभिनेता को 8 फरवरी को भुवनेश्वर से दिल्ली लाया गया था। वह लंबे समय से लीवर संबंधित गंभीर बीमारी से जंग लड़ रहे थे।
सीएम मोहन चरण माझी ने जताया शोक
पॉपुलर अभिनेता के निधन पर सभी शोक व्यक्त कर रहे हैं। ओडिशा के सीएम मोहन चरण माझी ने भी एक्टर को श्रद्धांजलि देते हुए पोस्ट किया है। इसमें उन्होंने लिखा, 'ओडिशा के मशहूर अभिनेता उत्तम मोहंती के निधन से काफी ज्यादा दुख हुआ। उनके जाने की सबसे बड़ी क्षति ओड़िया फिल्म जगत को हुई है। हालांकि, उनका योगदान हमेशा के लिए लोगों के दिलों में जीवित रहेगा। मैं उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता हूं और परिवार के प्रति भी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं।'
राजकीय सम्मान के साथ होगा एक्टर का अंतिम संस्कार
ओड़िशा के मुख्यमंत्री ने इस बात का एलान भी किया है कि उत्तम मोहंती का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। एक्टर के प्रशंसक उनके निधन की जानकारी पर भरोसा नहीं कर पा रहे हैं। सोशल मीडिया पर कुछ लोग हैरानी भी जाहिर कर रहे हैं।
उत्तम मोहंती की फिल्में
दिग्गज अभिनेता उत्तम मोहंती के फिल्मी सफर पर बात करें, तो उन्होंने साल 1977 में ओड़िया फिल्म अभिमान से करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने निज्हुम रातिर साथी (1979), फुला चंदना (1982) और डंडा बलुंगा (1984) जैसी बेहतरीन मूवीज में तारीफ के काबिल काम किया है।
बता दें कि अभिनेता करीब 130 ओड़िया फिल्मों में काम कर चुके थे। इतना ही नहीं, उनके काम की लिस्ट में 30 बंगाली फिल्में और एक हिंदी फिल्म नया जहर का नाम भी शामिल है। इसके अलावा, एक्टर को कुछ पॉपुलर टीवी सीरियल्स में भी देखा गया था।
एक्टर को दिए जा चुके हैं ये पुरस्कार
फिल्मी दुनिया में बेहतरीन काम के लिए उन्हें साल 1999 में प्रतिष्ठित जयदेव पुरस्कार दिया गया था। इसके बाद 2012 में ओडिशा लिविंग लीजेंड अवॉर्ड से भी उत्तम मोहंती नवाजे गए थे। इसके साथ ही, उन्हें कई बार ओडिशा स्टेट फिल्म अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
'सिकंदर' में जबरदस्त एक्शन और स्टाइल, सलमान खान ने बढ़ाया फैंस का एक्साइटमेंट
27 Feb, 2025 04:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान की आगामी फिल्म 'सिकंदर' का दर्शक सांसे थामकर इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, फिल्म को रिलीज होने में तो अभी वक्त है, क्योंकि फिल्म तो ईद पर रिलीज होगी। लेकिन आज गुरुवार को फैंस को एक तोहफा जरूर मिल गया है। 'सिकंदर' का टीजर जारी हो चुका है।
सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से टीजर शेयर किया है। इसके साथ लिखा है, 'जो जिलों पर करता है राज, वो आज कहलता है सिकंदर'। टीजर की शुरुआत में सलमान खान की आवाज आती है, 'दादी ने नाम सिकंदर रखा था। दादा ने संजय और प्रजा ने राजा साहब'। इसके बाद दूसरी आवाज आती है, 'अपने आप को बहुत बड़ा सिकंदर समझता है। इंसाफ दिलाएगा तू'? सलमान कहते हैं, ' इंसाफ नहीं, हिसाब करने आया हूं। कायदे में रहो फायदे में रहोगे'।
टीजर में सलमान खान एक्शन करते दिखे हैं। अपने चिर-परिचित अंदाज में दुश्मनों के छक्के छुड़ाते दिखे हैं, जैसे कि हमेशा परदे पर नजर आते हैं। इस फिल्म में रश्मिका मंदाना भी नजर आएंगी। पूरे टीजर में दो से तीन बार रश्मिका की झलक है। वे एकदम टिपिकल हीरोइन वाले अंदाज में हैं। सिर्फ एक जगह वह बोलती दिखी हैं। सलमान से पूछती हैं, 'तुम्हारे दुश्मनों में तुम कितने पॉपुलर हो'। हालांकि, पिछली फिल्मों में लगातार पत्नी वाले रोल में साड़ी पहने दिखने वाली रश्मिका का लुक इस बार जरा हटकर दिखा है। किरदार की पूरी तस्वीर तो फिल्म में ही साफ हो पाएगी।
'महाकाल चलो' गाने पर मचे बवाल के बाद अक्षय कुमार ने दी सफाई
27 Feb, 2025 03:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अक्षय कुमार, अपनी अपकमिंग तेलुगु फिल्म कन्नप्पा में भगवान शिव की भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे. हाल ही में फिल्म का टीज़र लॉन्च किया गया. इस इवेंट में अक्षय कुमार ने किरदार को लेकर अपनी एक्साइटमेंट जाहिर की. इस दौरान अक्षय ने अपने हालिया महाकाल चलो गाने से जुड़े विवाद पर भी बात की. दरअसल, कुछ लोगों ने उनके शिव लिंग को गले लगाने पर आपत्ति जताई थी.
अक्षय कुमार ने महाकाल चलो गाने पर हुए विवाद पर तोड़ी चुप्पी
अक्षय कुमार ने कहा कि आप बताइए कि हमें बचपन से सिखाया गया है कि पार्वती और शिव हमारे माता-पिता हैं... कोई बुराई है... (नहीं) तो उसमें गलत क्या है? अक्षय कुमार ने कहा कि अगर मेरी शक्ति वहां से आती है तो मेरी भक्ति को कोई ग़लत समझे तो उसमें मेरी कोई गलती नहीं है. अक्षय ने आगे कहा,
अक्षय कुमार के बाद फ़िल्म 'कनप्पा' के हीरो विष्णु मंछू ने एक पौराणिक उदाहरण देकर अक्षय कुमार का विवाद पर समर्थन जताया,"भगवान शिव की सादगी एक ऐसी चीज़ है जिसे मैंने हमेशा अपने जीवन में अपनाया है. मैंने हमेशा सरलता से, सीधे तरीके से जीने की कोशिश की है."
क्यों हुआ था महाकाल चलो गाने पर हुआ विवाद ?
बता दें कि 'महाकाल चलो' के सीन पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी ने आपत्ति जताई थी. सीन में दिखाया गया है कि अक्षय कुमार शिवलिंग का आलिंगन कर रहे हैं और उसपर पंचामृत चढ़ाया जा रहा है, जो अक्षय कुमार पर भी गिर रहा है. 'महाकाल चलो' गाना 10 दिन पहले यूट्यूब पर जारी किया गया था जिसमें अक्षय ने अभिनय के साथ साथ अपनी आवाज भी दी है.
'कुली' में रजनीकांत के साथ नजर आएंगी पूजा हेगड़े, मेकर्स ने किया ऐलान
27 Feb, 2025 03:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रजनीकांत की आगामी फिल्म है 'कुली'। लोकेश कनगराज इसका निर्देशन कर रहे हैं। एलान के बाद से ही यह फिल्म काफी चर्चा में है। अब इसकी स्टारकास्ट में एक चर्चित साउथ अभिनेत्री का नाम जुड़ गया है। वह अभिनेत्री हैं पूजा हेगड़े। फिल्म 'कुली' में पूजा हेगड़े की एंट्री की जानकारी मेकर्स ने दी है। बाकायदा उनकी पहली झलक भी साझा की गई है।
मेकर्स ने जारी किया पोस्टर
इस फिल्म के निर्देशन की कमान संभालने के साथ-साथ लोकेश कनगराज ने फिल्म की कहानी भी लिखी है। इस फिल्म में नागार्जुन, सत्यराज, श्रुति हासन और सौबिन शाहिर जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। अब 'कुली' में अभिनेत्री पूजा हेगड़े की एंट्री हो गई है। मेकर्स ने पोस्टर जारी करते हुए टीम में पूजा हेगड़े का स्वागत किया है। साथ में लिखा है, 'हां, आपने सही अनुमान लगाया। 'कुली' के सेट से पूजा हेगड़े।'
इस साल रिलीज होगी फिल्म
मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इस फिल्म में बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान भी नजर आएंगे। फिल्म में उनका कैमियो होने की खबर है। इससे पहले खबर आई थी कि शाहरुख खान या रणवीर सिंह 'कुली' में एक खास भूमिका निभाएंगे, लेकिन ऐसी खबरें अफवाह ही साबित हुईं। फिल्म 'कुली' इसी साल सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि, रिलीज डेट अभी सामने नहीं आई है।
यूजर्स से मिली सकारात्मक प्रतिक्रिया
'कुली' में पूजा हेगड़े की एंट्री पर यूजर्स खुशी जता रहे हैं। फिल्म को लेकर दर्शकों की काफी उम्मीदे हैं। पूजा हेगड़े के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्हें इस साल जनवरी में रिलीज हुई फिल्म 'देवा' में देखा गया। इस फिल्म में उनकी जोड़ी शाहिद कपूर के साथ जमी। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म फ्लॉप साबित हुई।
भारत में स्विमसूट पहनने से हिचकिचाती हैं सोनाक्षी सिन्हा, दिया यह बड़ा बयान
27 Feb, 2025 03:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दबंग फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली सोनाक्षी सिन्हा किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेताओं के साथ उन्होंने काम किया है और करियर में कई हिट फिल्में दी हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। जहीर इकबाल के साथ एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर कई मस्ती से भरपूर वीडियो शेयर करती रहती हैं।
पॉपुलर एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने स्विमवियर पहनने से जुड़ा एक बयान दिया है। इतना ही नहीं, उन्होंने बताया है कि वह भारत में स्विमिंग करते समय क्यों डर महसूस करती हैं।
सोनाक्षी सिन्हा की फिटनेस जर्नी का भी खूब जिक्र होता है। हाल ही में उन्होंने बॉडी इमेज से लेकर अपनी फिटनेस को लेकर खुलकर बात की है। इसके साथ ही, एक्ट्रेस ने खुलासा कर दिया है कि वह भारत में स्विमवियर पहनना सेफ महसूस नहीं करती हैं और अपनी विदेश यात्रा के दौरान ही इसे पहनती हैं।
भारत में स्विमवियर क्यों नहीं पहनती हैं सोनाक्षी?
एक लेटेस्ट इंटरव्यू में सोनाक्षी से स्विमवियर पहनते समय असहज महसूस करने से जुड़ा सवाल किया। इसका जवाब देते हुए एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे हमेशा ऐसा महसूस हुआ है। खासकर जब मैं बड़ी हो रही थी, तो स्विमिंग नहीं करती थी। खासकर इस देश में ही नहीं करती थी।'
एक्ट्रेस ने अपनी बात पूरी करते हुए कहा, 'पता नहीं कौन कहां से फोटो खींच लेगा और फिर वो इंटरनेट पर वायरल हो जाएगी। इसलिए मैं सिर्फ विदेश में ही स्विमिंग करना पसंद करती हूं।'
धर्म को लेकर बात नहीं करते सोनाक्षी-जहीर
सोनाक्षी और जहीर का धर्म अलग है, लेकिन फिर भी दोनों खुशी-खुशी शादीशुदा जीवन गुजार रहे हैं। इस बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘शादी के समय हम दोनों ही धर्म को लेकर नहीं सोच रहे थे। हम दोनों एक-दूसरे से प्यार करते हैं और शादी करना चाहते थे और उस समय हमने ऐसा ही किया।
जाहीर मेरे ऊपर अपना धर्म नहीं थोप रहा है और मैं भी उन पर अपना धर्म नहीं थोप रही हूं। हमने कभी भी एक-दूसरे के धर्म पर चर्चा नहीं की है। हालांकि, हम दोनों ही एक-दूसरे की संस्कृतियों की तारीफ करते हैं। उनके घर की परंपराएं अलग हैं और मेरे घर में भी कुछ चीजें अलग हैं। मैं उनकी और उनकी संस्कृति का सम्मान करती हूं। ठीक इसी तरह वह मेरे और मेरे परिवार का सम्मान करते हैं। मेरी नजर में यह तरीका बिल्कुल सही है।'
पलक तिवारी और रैपर किंग 9 की नई वेब सीरीज, जानिए कौन निभाएगा कौन सा किरदार
26 Feb, 2025 05:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री पलक तिवारी और रैपर किंग दो ऐसे नाम हैं, जिन्हें आप आमतौर पर एक साथ नहीं जोड़ेंगे क्योंकि अब दोनों एक साथ नई सीरीज में एक साथ नजर आने वाले हैं। पलक की बात करें तो वह लगातार बॉलीवुड में अपनी पहचान बना रही हैं, तो वहीं दूसरी और किंग, जो 'मान मेरी जान' गाने के हिटमेकर हैं, दोनों ही अपने आप में अलग हैं। एक बड़े पर्दे पर चमकता है तो दूसरा हमारी प्लेलिस्ट पर राज करता है।
कौन निभाएगा किसका किरदार
पलक तिवारी और किंग के रोमांटिक जोड़ी के रूप में स्क्रीन स्पेस साझा करने के बारे में हाल ही में अटकलें लगाई जा रही थीं। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब रैपर किंग और पलक एक साथ इस आगामी सीरीज में नजर आएंगे। अहम बात यह है कि इस फिल्म में रैपर किंग एक प्रेमी की भूमिका नहीं बल्कि पलक के भाई की भूमिका निभाएंगे। यह सीरीज 9 भागों में रिलीज होगी। बहलहाल, अभी तक इस सीरीज को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
इस सीरीज में नजर आएंगी पलक तिवारी
पलक मशहूर टेलीविजन अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी हैं। उन्होंने 2021 में वेब सीरीज 'रोजी: द सैफरन चैप्टर' से अपने अभिनय करियर की शुरुआत की। पलक ने सलमान खान की मुख्य भूमिका वाली मल्टी-स्टारर बॉलीवुड फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में मुस्कान की भूमिका भी निभाई। हालांकि, यह हार्डी संधू का संगीत वीडियो बिजली बिजली था, जिसने पलक को बहुत प्रसिद्धि दिलाई। अब पलक एक सीरीज में नजर आने वाली हैं।
रैपर किंग
इस बीच, किंग एक भारतीय गायक-गीतकार, रैपर और संगीत निर्माता हैं। 2019 में, वे भारत के रियलिटी शो एमटीवी हसल में फाइनलिस्ट के रूप में प्रसिद्ध हुए। उन्हें उनके सिंगल्स घुमशुदा, तू आके देखले, ऊप्स और मान मेरी जान के लिए जाना जाता है।
‘Be Happy’ की स्ट्रीमिंग डेट हुई कंफर्म, अभिषेक बच्चन और इनायत वर्मा की जोड़ी मचाएगी धमाल!
26 Feb, 2025 05:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिषेक बच्चन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'बी हैप्पी' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। दर्शकों को फिल्म की रिलीज डेट के खुलासे का बेसब्री से इंतजार था, जो आज खत्म हो गया। दरअसल, अभिषेक बच्चन और इनायत वर्मा अभिनीत फिल्म 'बी हैप्पी' की रिलीज डेट का एलान आज महाशिवरात्रि के शुभ अवसर पर किया गया है। निर्माताओं ने फिल्म का पोस्टर भी जारी किया गया है।
इस दिन आएगी फिल्म
यह फिल्म सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर दस्तक देगी। 'बी हैप्पी' प्राइम वीडियो पर 14 मार्च को रिलीज होगी। 'बी हैप्पी' एक समर्पित एकल पिता, शिव (अभिषेक बच्चन) और उनकी उत्साही, तेज-तर्रार बेटी धरा (इनायत वर्मा) के बीच अटूट बंधन की कहानी है। अपनी उम्र से कहीं ज्यादा समझदार धरा देश के सबसे बड़े डांस रियलिटी शो के मंच पर प्रदर्शन करने का सपना देखती है।
फिल्म की कहानी
चीजें तब बिगड़ जाती हैं, जब एक खलनायक उस सपने को चकनाचूर करने की धमकी देता है तो शिव बेटी के सपने को बचाने के मिशन पर निकलता है। अपनी बेटी की उम्मीदों को जीवित रखने के लिए वह अपने भाग्य को चुनौती देता है। यह फिल्म एक पिता और बेटी के बीच के रिश्ते की मार्मिक कहानी को दर्शकों के सामने पेश करेगी।
फिल्म के कलाकार
यह फिल्म भारत और 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम वीडियो पर प्रीमियर होगी। इस फिल्म में अभिषेक बच्चन, नोरा फतेही और इनायत वर्मा की मुख्य भूमिकाओं में हैं और नासिर, जॉनी लीवर और हरलीन सेठी की सहायक भूमिकाएं हैं।
‘हम तो चोरी का माल उठाते थे’, परेश रावल ने सुनाया 80-90 के दशक की फिल्मों का किस्सा
26 Feb, 2025 05:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
परेश रावल बॉलीवुड के एक उम्दा कलाकार हैं, हर तरह के किरदारों को बखूबी निभा लेते हैं। 90 के दशक में भी इस एक्टर ने कमाल के किरदार बड़े पर्दे पर निभाए हैं। हाल ही में परेश रावल ने दिए इंटरव्यू में बताया कि 80 और 90 के दशक में फिल्ममेकर्स हॉलीवुड फिल्मों की कहानी चोरी करके अपनी फिल्में बनाते थे।
कैसेट लेकर घूमते थे फिल्ममेकर्स
परेश रावल इंटरव्यू में बताते हैं, ‘मैंने खुद देखा है। फिल्ममेकर्स हॉलीवुड फिल्मों की कैसेट लेकर घूमते थे और हमें कहते थे कि इसे देख लो। बाद में उसी कहानी में किसी और हॉलीवुड कहानी के एलीमेंट्स मिलाकार फिल्म तैयार करते थे। अच्छा हुआ कि हॉलीवुड वालों ने अपने ऑफिस भारत में खोले तब उनकी कहानियों के लिए पैसे हमारे फिल्ममेकर्स को देने पड़ गए, वरना हम तो चोरी का माल उठाते थे।’
इस तरह बदली हमारी इंडस्ट्री की तस्वीर
परेश रावल आगे कहते हैं, ‘जब हॉलीवुड वाले भारत में आए तो हमारे फिल्ममेकर्स को समझा आया कि हमारी कहानियां कितनी पॉवरफुल हैं। जब हमारे फिल्ममेकर्स कहानियों पर मेहनत करने लगे तो रिजल्ट भी सामने आए।’
‘हेरा फेरी 3’ के अलावा इन फिल्मों में दिखेंगे
फिल्म ‘हेरा फेरी 3’ को रिलीज होने में समय लग सकता है। लेकिन इस साल परेश रावल फिल्म ‘थामा’ और ‘द ताज स्टोरी’ में नजर आएंगे। ‘थामा’ में आयुष्मान खुराना भी नजर आएंगे।
शाहरुख खान का नया आशियाना! करोड़ों का बंगला छोड़ पाली हिल्स में शिफ्ट होंगे किंग खान
26 Feb, 2025 05:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्टर शाह रुख खान अक्सर ही सुर्खियों में रहते हैं। हाल ही में अभिनेता की मोस्ट अवेटेड फिल्म पठान 2 को लेकर अपडेट आया था कि इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी करने वाले हैं। अभिनेता के साथ उनका बंगला भी अक्सर लाइमलाइट में रहता है।
कुछ समय पहले खबर आई थी कि सरकार की तरफ से उन्हें 9 करोड़ की रिफंड मिलने वाला है। इसके बाद अब अभिनेता और उनके परिवार के दूसरे फ्लैट में शिफ्ट होने की खबर सामने आ रही है। आइए बताते हैं कि वो लोग अपना बंगला छोड़कर दूसरे घर में रहने क्यों जा रहे हैं।
मुंबई के बांद्रा बैंडस्टैंड के सामने इस ऐतिहासिक मन्नत में रोज ही सैंकड़ों फैंस फोटो खींचने के लिए पहुंचते हैं। किंग खान का परिवार पिछले 25 सालों से बंगले में रह रहा है। शाह रुख खान ने इस बंगले को खरीदने के लिए एक साथ कई फिल्में साइन की थीं। ये बात एक इंटरव्यू में अभिनेता ने खुद कही थी।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल के आखिर में खान परिवार अपने घर से निकलकर एक अपार्टमेंट बिल्डिंग में शिफ्ट हो सकता है। रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि मन्नत में रिनोवेशन का काम शुरू होने वाला है। बंगले का लंबे समय से रुका हुआ काम भी इसी दौरान पूरा किया जाएगा। इसके लिए अभिनेता ने कोर्ट से इजाजत भी ली है।
नवीनीकरण के लिए सरकार से ली थी परमिशन
मन्नत एक ग्रेड III हेरिटेज बिल्डिंग है। ऐसे बंगले के रिनोवेशन के लिए किसी को भी पहले सरकार की इजाजत लेना जरूरी माना जाता है जिसके बाद ही वहां पर काम करना शुरू किया जा सकता है। इसको लेकर खबर आ रही है कि सरकार की तरफ से उन्हें ये इजाजत मिल गई है और अब जब नवीनीकरण कुछ ही महीनों में शुरू होने वाला है, तो शाह रुख और उनका परिवार एक नई जगह रहने वाला है। शाह रुख अपनी पत्नी गौरी और बच्चों आर्यन, सुहाना और अबराम के साथ बांद्रा के पाली हिल इलाके में एक आलीशान अपार्टमेंट बिल्डिंग की चार मंजिलों पर शिफ्ट हो रहे हैं।
किससे किराए पर किंग खान ने लिया फ्लैट?
खबरों की मानें तो शाह रुख ने फिल्म मेकर वाशु भगनानी से ये फ्लोर्स किराए पर लिए हैं। शाह रुख की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट ने भगनानी के एक्टर बेटे जैकी भगनानी और उनकी बेटी दीपशिखा देशमुख के साथ लीव एंड लाइसेंस एग्रीमेंट साइन किया है। रिपोर्ट में ये भी बताया गया कि चार मंजिलों पर न केवल खान परिवार रहेगा, बल्कि उनकी स्टाफ और सिक्योरिटी भी रहेंगे। खबरों में ये भी कहा जा रहा है कि चार मंजिलों के लिए किंग खान को हर महीने 24 लाख रुपये का किराया देंगे।
13 साल के रिलेशनशिप के बाद शादी के बंधन में बंधे प्राजक्ता और वृषांक
26 Feb, 2025 04:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
‘मिसमैच्ड’ फेम प्राजक्ता कोली इस वक्त सुर्खियों में बनी हुई हैं। इन्फ्लुएंसर से एक्ट्रेस बनीं प्राजक्ता को फैंस उनके चुलबुले अंदाज के लिए काफी पसंद करते हैं। अब उनकी शादी हो गई है और फैंस उन्हें जमकर बधाइयां दे रहे हैं। सामने आई तस्वीरों में प्राजक्ता अपने पार्टनर वृषांक के साथ काफी खूबसूरत लग रही हैं। सोशल मीडिया पर हर कोई उनके आउटफिट की चर्चा कर रहा है।
प्राजक्ता कोली ने शेयर किया पोस्ट
प्राजक्ता और वृषांक दोनों 13 साल से रिलेशनशिप में थे और एक्ट्रेस अक्सर अपनी लाइफ से जुड़े अपडेट्स फैंस के साथ सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती थीं। 13 साल की डेटिंग के बाद फाइनली दोनों ने एक दूसरे को हमेशा के लिए अपना हमसफर बना लिया है। कपल ने 25 फरवरी 2025 को महाराष्ट्र के कर्जत में ऑरलियन्स फार्म्स में करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में सात फेरे लिए हैं। कपल ने इंस्टाग्राम पर एक संयुक्त पोस्ट शेयर करते हुए कैप्शन में रेड हार्ट के साथ अपनी शादी की '25.2.25' लिखी।
ड्रीमी आउटफिट देख दीवाने हुए फैंस
पोस्ट में दुल्हन की एंट्री से लेकर शादी तक की झलक देखने को मिल रही है। इन फोटोज पर सोशल मीडिया यूजर्स का खूब ध्यान जा रहा है। पोस्ट के चौथी तस्वीर में प्राजक्ता के गले में नेपाली मंगलसूत्र देखा जा सकता है। क्योंकि उनके पार्टनर नेपाल से हैं तो उम्मीद की जा रही है कि प्राजक्ता और वृषांक ने नेपाली रीति-रिवाजों के साथ शादी की है।
अपनी शादी के लिए प्राजक्ता ने गोल्डन लहंगा पिक किया था जिसमें वो बेहद प्यारी लग रही हैं। उनके लहंगे पर हरे रंह की कढ़ाई है जो उनके लुक और प्योर बना रही। उन्होंने मिनिमल मेकअप और अपने बालों को लूज कर्ल्स के साथ स्टाइल किया था।
वृषांक खनाल के बारे में....
वहीं बता दें प्राजक्ता के लाइफ पार्टनर पेशे से वकील हैं और वो नेपाल के रहने वाले हैं। एक्ट्रेस भी ओटीटी से लेकर सिल्वर स्क्रीन पर एक्टिंग का दम दिखा चुकी हैं। हाल ही में उन्हें
उनकी वेब सीरीज ‘मिसमैच्ड’ लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। इसके अलावा उन्होंने हाल ही में अपनी किताब रिलीज हुई है। प्राजक्ता वरुण धवन के साथ ‘जुग जुग जियो’ मूवी में भी नजर आ चुकी हैं।
फैंस को करना होगा इंतजार! जॉन अब्राहम की 'द डिप्लोमैट' की रिलीज पोस्टपोन
25 Feb, 2025 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेता जॉन अब्राहम इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'द डिप्लोमैट' को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। हाल ही में फिल्म का दमदार ट्रेलर भी जारी किया गया था, जिसके बाद दर्शकों के बीच फिल्म की रिलीज को लेकर उत्साह बढ़ गया, लेकिन अब उन्हें फिल्म की रिलीज के लिए थोड़ा और इंतजार करना होगा, क्योंकि 'द डिप्लोमैट' अब तय समय पर रिलीज नहीं होगी। फिल्म की रिलीज डेट को आगे खिसका दिया गया है।
फिल्म की नई रिलीज डेट
'द डिप्लोमैट' के निर्माताओं ने जॉन अब्राहम अभिनीत फिल्म की नई रिलीज डेट का खुलासा किया है। अब यह फिल्म 14 मार्च 2025 को रिलीज होगी। पहले यह फिल्म 7 मार्च 2025 को रिलीज होने वाली थी। हालांकि, फिल्म की रिलीज डेट में बदलाव के कारण का खुलासा नहीं हुआ है। अब दर्शकों को इस फिल्म को देखने के लिए एक हफ्ता और इंतजार करना होगा।
जॉन अब्राहम ने साझा की खुशी
इससे पहले फिल्म के बारे में बात करते हुए जॉन ने कहा था, 'कूटनीति एक युद्ध का मैदान है, जहां शब्दों का वजन हथियारों से ज्यादा होता है। जेपी सिंह की भूमिका निभाने से मुझे एक ऐसी दुनिया का पता लगाने का मौका मिला जहां शक्ति को बुद्धि, लचीलापन और शांत वीरता से परिभाषित किया जाता है। उजमा की कहानी भारत की ताकत और साहस का प्रमाण है और मुझे इस प्रेरक यात्रा को स्क्रीन पर जीवंत करने पर गर्व है।'
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
द डिप्लोमैट की कहानी, पटकथा और संवाद रितेश शाह ने लिखे हैं। फिल्म की सिनेमैटोग्राफी डिमो पोपोव और एमएससी ग्यड ने की है, जबकि संपादन कुणाल वाल्वे ने किया है। रवि श्रीवास्तव प्रोडक्शन डिजाइन की देखरेख की है। डैनियल बी जॉर्ज ने फिल्म के लिए मूल संगीत तैयार किया है, जबकि ध्वनि डिजाइन मोहनदास वीपी द्वारा किया गया है। फिल्म का मूल संगीत ए.आर. रहमान ने दिया है और गीत मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं। कलाकारों में रेवती, कुमुद मिश्रा और शारिब हाशमी भी शामिल हैं।
विक्की कौशल की अगली फिल्म पर काम शुरू, शूटिंग के बीच की पार्टी
25 Feb, 2025 02:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विक्की कौशल इन दिनों चर्चा में हैं। उनकी लेटेस्ट फिल्म छावा का दुनियाभर में जलवा दिखाई दे रहा है। छत्रपति संभाजी महाराज का किरदार निभाने के लिए न केवल विक्की को खूब तारीफें मिल रही हैं, बल्कि छावा कमाई के मामले में भी दो कदम आगे है। खैर, यह तो बस शुरुआत है। छावा के बाद विक्की अपनी अगली ब्लॉकबस्टर को लोड करने की तैयारी में जुट गए हैं।
लक्ष्मण उतेकर की छावा में उम्दा परफॉर्मेंस करने के बाद विक्की कौशल ने अपनी आगामी में धमाल मचाने के लिए एकदम तैयार हैं। वह संजय लीला भंसाली की फिल्म लव एंड वॉर की शूटिंग में बिजी हैं। हाल ही में, उन्होंने अपने फिल्म सेट से ब्रेक लेकर संजय लीला भंसाली का जन्मदिन सेलिब्रेट किया है।
विक्की कौशल ने मनाया जश्न
24 फरवरी 2025 को संजय लीला भंसाली ने अपना 62वां जन्मदिन मनाया। आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर डायरेक्टर के जन्मदिन की झलकियां शेयर की हैं। फोटोज में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर और विक्की कौशल डायरेक्टर संजय लीला भंसाली के जन्मदिन का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं। भंसाली के साथ-साथ विक्की ने छावा की सफलता का भी जश्न मनाया। वह बधाई वाला केक काटते हुए नजर आ रहे हैं।
शूट पर लौटी तिकड़ी
आलिया भट्ट ने यादगार तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, "हमारे डायरेक्टर को सेलिब्रेट करने के लिए हमने नाइट शूट्स से छोटा सा ब्रेक लिया। मैजिशियन सर, आपको जन्मदिन की शुभकामनाएं (और हमारे गंगू को भी तीन साल हो गए)। आखिर में विक्की कौशल को बहुत-बहुत बधाई और तालियां जिन्होंने छावा के साथ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। चलो अभी पार्टी ओवर। शूट पर वापसी।"
विक्की कौशल की आगामी फिल्म लव एंड वॉर के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली हैं। विक्की पहले भी रणबीर और आलिया के साथ काम कर चुके हैं। आलिया के साथ उन्होंने राजी मूवी में काम किया था जो हिट रही थी और रणबीर के साथ वह संजू में नजर आए थे। मालूम हो कि छावा बॉक्स ऑफिस पर जल्द ही 400 करोड़ रुपये का आंकड़ा छूने के लिए तैयार है।
'एनिमल' से तुलना पर बोले हिमेश रेशमिया - समानता भी एक अच्छी बात हो सकती है
25 Feb, 2025 02:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड सिंगर और कंपोजर हिमेश रेशमिया ने गाने के साथ फिल्मों में भी डेब्यू किया है। हाल ही में उनकी फिल्म 'बैडएस रवि कुमार' सिनेमाघरों में रिलीज हुई। हिमेश और रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' में कई समानताएं देखने को मिली हैं। बातचीत में हिमेश रेशमिया ने बैडएस रवि कुमार और एनिमल में रणबीर कपूर की भूमिका को लेकर बात की है।
एनिमल से समानता पर बोले हिमेश रेशमिया
हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म को लेकर कहा, वाकई, वो चैन सॉ वाला सीन तो कोई भी फिल्म में नहीं था, लेकिन बेशक हमने कहीं न कहीं रेट्रो अंदाज रखा था उसके लिए..। हिमेश ने कहा मौजूदा चलन के कारण बैडएस रवि कुमार में किसी चीज की समानता है, तो यह कोई मुद्दा नहीं होना चाहिए। एनिमल तो आज की फिल्म है, दाढ़ी का चलन तो पहले भी था। मुझे ऐसा लगता है कि अगर किसी चीज में समानता हो तो भी कोई बुरी बात नहीं है।
इससे पहले फराह खान के ब्लॉग में हिमेश रेशमिया ने अपनी फिल्म को लेकर बात की थी। हिमेश ने कहा, 'बैडएस रवि कुमार' का किरदार भारतीय सिनेमा की बचपन की यादों में उपजा है। मेरे बचपन की यादों में भी रहा है। हिमेश रेशमिया ने कहा, जब भी मैं 90 के दशक के गाने गाता हूं, तो वे काफी अच्छी तरह से जुड़ जाते हैं। इसलिए, मुझे लगता है कि लोग अभी भी सभी रेट्रो चीजों को पसंद करते हैं, यही सोचकर मैंने ऐसी फिल्म बनाई।
ऐसी है फिल्म की स्टार कास्ट
‘बैडएस रवि कुमार’ फिल्म में हिमेश रेशमिया के अलावा प्रभु देवा, कीर्ति कुल्हारी, सिमोना जे, सौरभ सचदेवा, संजय मिश्रा और जॉनी लीवर भी हैं। कीथ गोम्स द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2014 में रिलीज हुई 'द एक्सपोज' का स्पिन ऑफ है। उस फिल्म में हिमेश ने 60 के दशक के सुपरस्टार रवि कुमार का किरदार निभाया था। फिल्म ‘बैडएस रवि कुमार’ में भी हिमेश का डांस, एक्शन चर्चा में बना रहा है।