मनोरंजन
लाइव शो के बीच अरिजीत ने वीडियो कॉल पर पापा से की बात, फैंस बोले- यही है सादगी
19 Feb, 2025 04:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अरिजीत सिंह की आवाज का जादू हर किसी के सिर चढ़कर बोलता है. कोई एक बार अरिजीत को सुनना शुरू करता है तो बस वो उनके गाने सुनते ही जाते हैं. अरिजीत की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में है. इस वजह से जब भी उनका कॉन्सर्ट होता है तो तुरंत ही उसके टिकट्स बिक जाते हैं. हाल ही में अरिजीत का चंडीगढ़ में लाइव कॉन्सर्ट हुआ है जिसका वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देखकर हर कोई Awww कर रहा है.
अरिजीत सिंह बहुत ही डाउन टू अर्थ इंसान हैं. वो अपने होमटाउन में अक्सर स्कूटी चलाते हुए नजर आते हैं. उनकी ये ही सिंपलसिटी लोगों को पसंद आती है. अब लाइव कॉन्सर्ट में अरिजीत ने अपने पापा से बात की. जिसका वीडियो वायरल हो रहा है.
अरिजीत सिंह के लाइव कॉन्सर्ट का वीडियो वायरल हो रहा है. अरिजीत सिंह का रविवार को चंडीगढ़ में कॉन्सर्ट हुआ था. जिसमें वो ओ सजनी रे गाने पर परफॉर्म कर रहे थे. गाना गाते हुए अचानक अरिजीत के पास एक वीडियो कॉल आया है. उन्होंने फोन उठाकर वेव किया. जिसे देखकर फैंस थोड़ा कंफ्यूज हो गए मगर फिर अरिजीत ने स्क्रीन घुमाकर दिखाया तो एक बुजुर्ग शख्स स्क्रीन पर नजर आए. जिसके बाद फैंस को समझ आ गया कि ये उनके पिता हैं. पिता से बात करते हुए अरिजीत ने गाना बंद कर दिया था. बात करने के बाद अरिजीत ने फैंस को बताया कि उनके पापा का कॉल था.
फैंस ने की तारीफ
अरिजीत के वीडियो पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- प्राउड बेटे के लिए बेस्ट फीलिंग. एक ने लिखा- दादा दिल जीत लिया. कई फैंस वीडियो पर हार्ट इमोजी पोस्ट कर रहे हैं. इस वीडियो को हजारों लोग लाइक कर चुके हैं.
करण जौहर ने श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव ने की ‘स्त्री 2’ की जमकर सराहना
19 Feb, 2025 04:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजकुमार राव और श्रद्धा कपूर स्टारर ‘स्त्री 2’ पिछले साल सिनेमाघरों में रिलीज़ हुई थी. इस हॉरर कॉमेडी मूवी को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था और ये हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बन गई थी. यह फिल्म 2024 की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म और सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी फिल्म भी बन गई थी. वहीं बॉलीवुड के फेमस फिल्म मेकर करण जौहर ने एक इंटरव्यू में स्त्री 2 की सक्सेस पर बात की और कहा कि वे इस फिल्म की सफलता से काफी इंस्पायर हैं.
स्त्री 2 की सक्सेस से इंस्पायर हैं करण जौहर
दरअसल एक इंटरव्यू के दौरान करण जौहर ने कहा कि वह स्त्री 2 की बॉक्स ऑफिस सफलता से 'एम्पावर्ड और इंस्पायर्ड' हैं. उन्होंने स्टार कास्ट की भी तारीफ की और कहा कि निर्माता-निर्देशक टीम की सराहना की जानी चाहिए. करण ने कहा, ''जब मैं स्त्री 2 को बॉक्स ऑफिस पर इतना अच्छा प्रदर्शन करते देखता हूं तो मुझे खुशी होती है. मैं इतना सशक्त हूं, इतना इंस्पायर्ड हूं कि इसमें कोई बड़ा स्टार नहीं है. इसका सारा क्रेडिटनिर्माता और निर्देशक के दृढ़ विश्वास पर मेहनत को जाता है. दिनेश विजान और अमर कौशिक को मोर पावर, हर कोई शानदार है- राजकुमार राव, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना, श्रद्धा कपूर आउटस्टैंडिंग हैं लेकिन असली बहादुरी तो वे दोनों हैं!”
उन्होंने आगे कहा, “मैं हमेशा कहता हूं कि यह सिर्फ निर्देशक या स्टार का युग नहीं है, यह प्रो्ड्यूसर का टाइम है. जिस तरह से एक प्रोजेक्ट बनाया जाता है, पोजिशन्ड किया जाता है, प्लेटफॉर्म्ड और रिलीज किया जाता है. यहां तक कि किसी पर्टिकुलर टाइम पर इसे जारी करते समय यूज की जाने स्ट्रेटजी भी काफी मायने रखती हैं. किसी फिल्म की सफलता के लिए ये सभी महत्वपूर्ण पहलू हैं. यह स्टूडियो और निर्माता का युग है.''
स्त्री 2 का कितना था बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
स्त्री 2 पिछले साल 15 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, यह फिल्म 2018 में रिलीज हुई स्त्री का सीक्वल है. स्त्री 2 की कहानी चंदेरी गांव में सरकटे के आतंक के इर्द-गिर्द घूमती है जो महिलाओं का अपहरण करता है. इस फिल्म ने आंकड़ों के मुताबिक भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 597.99 करोड़ की नेट कमाई की थी और इसका ग्रॉस कलेक्शन 713.15 करोड़ रुपये था. वहीं वर्ल्डवाइड इस फिल्म ने 857.15 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
प्रियंका चोपड़ा की पोस्ट में दिखी उर्मिला मातोंडकर की झलक, फैंस हुए हैरान
19 Feb, 2025 01:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कुछ देर पहले ही प्रियंका चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट के स्टोरी सेक्शन में फोटो शेयर किया, जिसमें वह ग्रे कलर के वर्कआउट आउटफिट में नजर आ रही हैं। जो फोटो देसी गर्ल ने शेयर किया है, उसमें वह मिरर सेल्फी ले रही हैं। वर्कआउट लुक में प्रियंका चोपड़ा काफी कूल नजर आ रही हैं। इस पोस्ट में उन्होंने एक्ट्रेस उर्मिला मातोंडकर का जिक्र किया? आखिर इसकी क्या वजह है, जानिए?
प्रियंका चोपड़ा ने अपनी जो फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उसके ऊपर एक कैप्शन भी लिखा है, ‘मैं अपने भीतर की उर्मिला को चैनेलाइज करना चाहती हूं।’ इस फोटो के बैकग्राउंड में प्रियंका ने उर्मिला की ही फिल्म ‘रंगीला’ का गाना ‘मांगता है क्या’ लगाया हुआ। असल में फिल्म ‘रंगीला(1995)’ में उर्मिला मातोंडकर का किरदार एक बबली लड़की था तो जिंदगी को भरपूर जीना चाहती है। शायद इसलिए प्रियंका अपने भीतर की इनर उर्मिला वाली शख्सियत को चैनेलाइज करने की बात कर रही हैं।
पिछले दिनों प्रियंका चोपड़ा अपने भाई की शादी में भी शामिल हुई। भाई की शादी को एक्ट्रेस ने खूब एंज्वॉय किया। हर फंक्शन की तस्वीरों को अपने फैंस के साथ इंस्टाग्राम के जरिए शेयर किया। प्रियंका का शादी के फंक्शन में देसी लुक, अंदाज उनके फैंस को खूब भाया।
राजामौली की फिल्म का हैं हिस्सा
फिल्म 'एसएसएमबी' का निर्देशन एसएस राजामौली कर रहे हैं। इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू साथ नजर आएंगे। इस फिल्म की शूटिंग के लिए भी प्रियंका पिछले दिनों साउथ इंडिया में देखी गईं। यह एक बिग बजट फिल्म है। इस फिल्म के लिए प्रियंका ने भी अच्छी-खासी फीस चार्ज की है। फिल्म 'एसएसएमबी' साल 2027 में रिलीज होगी।
प्रोड्यूसर के तौर भी एक्टिव
प्रियंका चोपड़ा बतौर प्रोड्यूसर एक फिल्म ‘अनुजा’ से भी जुड़ी हुई हैं। यह शॉर्ट फिल्म ऑस्कर अवॉर्ड पाने की दौड़ में शामिल हुई है। इस फिल्म का हिस्सा बनकर भी प्रियंका काफी खुश हैं। बतौर प्रोड्यूसर वह बॉलीवुड में भी फिल्में बना चुकी हैं।
'हमेशा जमीन से जुड़े रहना सिखाया', सोहा अली खान ने परवरिश को लेकर कही खास बात
19 Feb, 2025 01:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेत्री सोहा अली खान ने अपने माता-पिता और उनसे मिली परवरिश को लेकर बात की है। सोहा ने बताया कि वे भले ही बहुत पैसे वाले थे, लेकिन उनके माता-पिता ने हमेशा उन्हें जमीन से जुड़ा रखा। सोहा ने कहा कि उनके पिता मंसूर अली खान पटौदी हमेशा ऐसे दिखाते थे, जैसे परिवार में आर्थिक रूप से कुछ परेशानी चल रही है। वे हमेशा पेट्रोल और बिजली के दामों को लेकर सोचते रहते थे।
पॉडकास्ट से बात करते हुए सोहा अली खान ने कहा, उनका बचपन बहुत अच्छा बीता लेकिन उनके माता-पिता ने ये सुनिश्चित किया कि हम सभी भाई-बहन पैसों की कीमत को समझें। वे हमेशा लाइट बंद करने का ध्यान रखते थे।
सोहा अली खान ने बताया कि उनके घर में एक ही टेलीफोन था। सोहा ने बातचीत में बताया कि उस एक फोन से बात करा भी मुश्किल होता था। अक्सर बहन सबा फोन लेकर एक कमरे में बैठ जाती थीं। उन्होंने कहा कि पापा दिनभर फोन के पास बैठे रहते थे। रात में वे फोन पर ताला लगा देते थे, इससे हम किसी को फोन नहीं लगा सकते थे।
सोहा अली खान ने बताया कि उन्हें हर साल 50 रुपये मिलते थे। सोहा ने कहा कि उनके पिता ने उनसे कहा कि अभी 500 रुपये ले लो या हर साल 50 रुपये लेना। इस तरह सोहा ने अपने पिता से रुपयों की बचत करना सीखा। उनकी मां शर्मिला टैगोर नियमित रूप से खर्चों पर नजर रखने और परिवार के बजट को नियंत्रित रखने के लिए रसोइए के साथ भी बैठती थीं। सोहा ने कहा कि वे बचपन से बहुत लाड़ प्यार में पली लेकिन हमेशा उन्हें जमीन से जोड़कर रखा गया।
सोहा ने कहा, हम सभी दिल्ली में सेना भवन के सामने घर में रहती थीं। उनका बचपन बहुत ही शानदार बीता, सोहा ने कहा कि जब हमारा घर हमसे छिन गया, तब हमें पता चला कि हम कितनी लग्जरी लाइफ जी रहे थे।
कीर्ति सुरेश और वरुण धवन की 'बेबी जॉन' अब ओटीटी पर, बॉक्स ऑफिस पर नहीं चला जादू
19 Feb, 2025 01:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाह रुख खान की मेगा ब्लॉकबस्टर फिल्म जवान बनाने के बाद साउथ सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर एटली ने वरुण धवन के साथ बेबी जॉन को लेकर दांव खेला। इस मूवी को लेकर फैंस को काफी उम्मीदें थीं। लेकिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन के मामले में बेबी जॉन बुरी तरह फेल रही।
अब मेकर्स ने इस पिल्म को ओटीटी पर रिलीज कर दिया है। ऐसे में अब तक जिन्होंने भी बेबी जॉन को नहीं देखा तो अब वह घर बैठे इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इस एक्शन थ्रिलर का मजा ले सकते हैं।
ओटीटी पर कहां रिलीज हुई बेबी जॉन
अमूमन देखा जाता है कि जो फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी परफॉर्मेंस देती है, उसे 40-50 दिनों के भीतर ओटीटी पर रिलीज कर दिया जाता है। लेकिन फ्लॉप फिल्मों के लिए ये समय सीमा घटा दी जाती है। बेबी जॉन एक असफल फिल्म रही है, पर इसकी ओटीटी रिलीज के लिए दर्शकों का लंबा इंतजार करना पड़ा है। 25 दिसंबर 2024 को थिएटर्स में रिलीज होने वाली बेबी जॉन को अब करीब दो महीने के बाद 19 फरवरी यानी आज से ऑनलाइन रिलीज कर दिया गया है।
दरअसल मंगलवार देर रात मेकर्स की तरफ से इसकी ओटीटी रिलीज का एलान किया गया। मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर बेबी जॉन को स्ट्रीम किया गया है। बेबी जॉन की ओटीटी रिलीज को लेकर 18 फरवरी को वरुण धवन, वामिका गब्बी और कीर्ति सुरेश का एक स्पेशल वीडियो प्राइम वीडियो ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया था।
जिसके जरिए इसकी ओटीटी रिलीज की घोषणा की गई। बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरने वाली बेबी जॉन ओटीटी पर क्या कमाल दिखाएगी, ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा। बता दें कि ये फिल्म साउथ सुपरस्टार थलापति विजय की सुपरहिट फिल्म टिहरी का हिंदी रीमेक है।
बेबी जॉन की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट
निर्देशक कलिश और निर्माता एटली की बेबी जॉन को लेकर ये कयास लगाए जा रहे थे कि बॉक्स ऑफिस पर ये मूवी धमाकेदार प्रदर्शन करेगी। लेकिन कमाई के मामले में वरुण धवन स्टारर ये एक्शन थ्रिलर फिसड्डी रही।
गौर किया जाए बेबी जॉन के नेट बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तरफ तो इस मूवी ने कुल 36 करोड़ का कारोबार किया था। जबकि दूसरी तरफ फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 56 करोड़ के आस-पास रहा था। माना जाता है कि ये बेबी जॉन अपना बजट भी नहीं निकाल पाई थी।
जान्हवी कपूर की साउथ फिल्म में एंट्री, अल्लू अर्जुन के साथ काम करने की खबरें आईं सामने
18 Feb, 2025 04:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2024 अल्लू अर्जुन के लिए बेहद शानदार रहा। उनकी फिल्म 'पुष्पा 2' ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर गदर काटा। अब वे अपनी अगली फिल्म को लेकर चर्चा में आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अल्लू अर्जुन निर्देशक त्रिविक्रम श्रीनिवास के साथ काम शुरू करने वाले थे, लेकिन प्रोजेक्ट में कुछ देरी होने के चलते वे अपने शेड्यूल में बदलाव कर सकते हैं। अब कहा जा रहा है कि एक्टर फिल्म निर्माता एटली की अगली फिल्म पर काम शुरू करने वाले हैं। और इसमें उनके साथ जान्हवी कपूर नजर आ सकती हैं।
एटली की फिल्म में आएंगी नजर
अल्लू अर्जुन काफी लंबे वक्त से निर्माता-निर्देशक एटली के साथ काम करने के इच्छुक हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक एक्टर उनके साथ एक हाई एक्शन फिल्म में काम करने वाले हैं, जिसका जल्द एलान किया जाएगा। इस बीच अटकलें लगाई जा रही हैं कि अल्लू अर्जुन के साथ इस फिल्म में जान्हवी कपूर नजर आ सकती हैं। हालांकि, अभी आधिकारिक तौर पर ऐसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
जान्हवी की तीसरी साउथ फिल्म होगी
फिल्म 'देवरा' के बाद जान्हवी कपूर को तेलुगु दर्शकों के बीच अच्छी पहचान मिली है। इस फिल्म के बाद जान्हवी बुची बाबू सना द्वारा निर्देशित राम चरण की आगामी फिल्म में भी अहम भूमिका निभाने जा रही हैं। अगर, चल रहीं खबरों के मुताबिक जान्हवी के हाथ अल्लू अर्जुन की फिल्म लगती है तो यह उनकी तीसरी साउथ फिल्म होगी।
'परम सुंदरी' की तैयारी में व्यस्त जान्हवी
जान्हवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात करें तो वे फिलहाल अपनी अगली फिल्म 'परम सुंदरी' की तैयारियों में व्यस्त हैं। इस फिल्म में वे सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म इस साल जुलाई में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। तुषार जलोटा फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं। श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी जान्हवी ने फिल्म 'धड़क' से डेब्यू किया था।
‘छावा’ फिल्म की स्क्रीनिंग में हंगामा; फैन ने मल्टीप्लेक्स की स्क्रीन तोड़ी, गिरफ्तार
18 Feb, 2025 03:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना स्टारर ‘छावा’ सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. गुजरात के भरूच से खबर सामने आई है, छावा में क्लाइमेक्स के दौरान मुगल अत्याचार को देखकर एक दर्शक ने मल्टीप्लेक्स सिनेमा की स्क्रीन तोड़ दी.
फैन ने तोड़ी स्क्रीन
भरूच में एक दर्शक जयेश वसावा हालिया रिलीज फिल्म ‘छावा’ में संभाजी पर मुगल अत्याचारों को देख नहीं सका. आक्रोश में स्क्रीन तोड़ दी. मराठा-मुगल संघर्ष पर आधारित इस फिल्म के क्लाइमेक्स सीन के दौरान भरूच के एक सिनेमा में ये घटना हुई. गुजरात पुलिस ने आरोपी जयेश वसावा को गिरफ्तार कर लिया है.
छावा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
मराठा गौरव छत्रपति शिवाजी महाराज के पुत्र संभाजी महाराज की वीरता को पर्दे पर उतारती फिल्म ‘छावा’ का सिनेमाघरों में जादू जारी है. विवादों से नाता जुड़ने के बावजूद फिल्म तीन दिनों में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है. फिल्म 145 करोड़ कमा चुकी है. लक्ष्मण उटेकर के निर्देशन में बनी ‘छावा’ मराठा शासक छत्रपति संभाजी महाराज और उनकी पत्नी महारानी येसूबाई पर आधारित है.
छत्रपति शिवाजी के पुत्र संभाजी का किरदार विक्की कौशल ने निभाया है. वहीं, मुगल बादशाह औरंगजेब की भूमिका में एक्टर अक्षय खन्ना हैं.
इस कारण से हुआ विवाद
भव्य सेट, वीरता की कहानी, शानदार कलाकारों से सजी फिल्म छावा विवादों में भी घिरी. फिल्म के उस सीन को लेकर जबरदस्त विरोध देखने को मिला था, जिसमें संभाजी महाराज के किरदार में विक्की कौशल राज्याभिषेक के बाद महारानी येसूबाई के किरदार रश्मिका मंदाना के साथ नृत्य करते नजर आए.
हालांकि, निर्माताओं ने फिल्म रिलीज से पहले विवादित सीन को हटवा दिया था. फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई. फिल्म को फैंस खूब प्यार दे रहे हैं.
राजकुमार राव की नई फिल्म का टीजर हुआ आउट, मडोक फिल्म के बैनर से आएगा नया कॉमेडी-ड्रामा
18 Feb, 2025 03:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस साल फिल्म इंडस्ट्री में एक से बढ़कर फिल्में बनाई जा रही हैं और कुछ तो बनकर तैयार हैं। एक्शन, ड्रामा, हॉरर से लेकर कॉमेडी से ऑडियंस के एंटरटेनमेंट का सारा इंतजाम हो चुका है। दिनेश विजान जनता के लिए एक और नई फिल्म के लेकर आ गए है जिसमें राजकुमार राव और वामिका गब्बी नजर आ रहे हैं।
इस फिल्म का टाइटल है 'भूल चूक माफ'। इसके नाम से ही लग रहा है कि फिल्म कई सारी भूल के साथ मस्ती होने वाली है। मेकर्स ने फिल्म का टीजर भी रिलीज कर दिया है जो सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड कर रही हैं।
कैसा है भूल चूक माफ का पहला लुक?
टीजर की शुरुआत शादी की तारीख तय करने से होती है। फिल्म में इस बार राजकुमार और वामिका की शादी में नया बवाल मचने वाला है। जैसे ही शादी की तारीख पक्की होती है, वैसे ही परिवार शादी की रस्में भी शुरू कर देते हैं।
मगर कहानी में दिलचस्प मोड़ तब आता है जब मूवी का दूल्हा हल्दी की रस्म से आगे ही नहीं बढ़ पाता है। हो सकता है आपको ये पढ़कर अजीब लगे मगर टीजर देखने के बाद आपको कई सवालों के जवाब सामने आने लगेंगे। ये फिल्म टाइम-लूप के इर्द-गिर्द घूमने वाली है।
वामिका गब्बी से शादी कर पाएंगे राजकुमार राव?
फिल्म की कहानी देखने में तो काफी सिंपल लगती है मगर टाइम-लूप के सब्जेक्ट में उलझी ये शादी क्या नया कमाल दिखाएगी ये तो वक्त ही बताएगा। मगर मडोक फिल्म्स का पिछली कुछ मूवीज को देखकर फैंस की उनके बैनर तले बनने वाली फिल्मों से उम्मीद काफी बढ़ गई है।
अब देखना है भूल चूक माफ में हमारा हीरो हल्दी से मंडप का सफर कैसे तय करता है। राजकुमार की पिछली कुछ फिल्मों की बात करें तो उनको ज्यादातर शादी के इर्द-गिर्द घूमते देखा जा रहा है अब देखना वो इस बार क्या नया परोसते हैं।
कब रिलीज होगी फिल्म?
बनारस की गलियों में दिखाए जाने वाली इस रोमांटिक फिल्म के निर्देशक हैं करन शर्मा हैं। फिल्म का प्रोडक्शन दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस मडोक फिल्म्स के बैनर तले हुआ है। भूल चूक माफ 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
फिल्म का टीजर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, दिन हैं उन्तीस या तीस? फर्क है बस उन्नीस-बीस! पर ये है क्या मसला? जानिए 10 अप्रैल को थिएटर्स में, तब तर भूल चूक माफ हो!
उदित नारायण के किस करने पर सोशल मीडिया पर फैंस ने की आलोचना, पैपराजी ने किया टीज
18 Feb, 2025 03:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की कई हिट फिल्मों में अपनी आवाज का जादू चलाने वाले सिंगर उदित नारायण इन दिनों किसी और ही चीज को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। हाल ही में सामने आए वीडियो में सिंगर फैंस को किस करते नजर आए थे। इसके बाद से ही लोग उनको लेकर कई तरह की बातें करने लगे। सोशल मीडिया पर तो उनको लेकर कई तरह के मीम भी बन रहे हैं। इस बीच गायक एक इवेंट में शामिल हुए थे जहां पैपराजी ने उनसे एक किस की डिमांड कर दी जिस पर सिंगर ने ऐसा रिएक्शन दिया है जिसे देखकर आप हैरान रह जाएंगे।
पैपराजी के अतरंगी सवाल का ऐसा जवाब
उदित नारायण इस वक्त वो नाम बन गया है जो अपनी ही एक हरकत को लेकर चर्चा में है। हाल ही में सिंगर राकेश रोशन के परिवार पर बनी डॉक्यूमेंट्री ‘द रोशन्स’ की सफलता में रखे गए इवेंट में पहुंचे थे। इस दौरान रेड कार्पेट पर कई सेलेब्स ने पोज दिए मगर मजेदार मोमेंट तब आया जब उदित नारायण वहां पोज देने पहुंचे। फोटो खिंचवाते समय, पैपराजी ने उनसे मजाक किया और किस मांगते हुए कहा, 'सर, एक किस हो जाए।'
ऐसा था उदित नारायण का रिएक्शन
पैपराजी के इस सवाल को सुनकर सब लोग वहां हंसने लगते हैं। सिंगर भी उनके सवाल पर हंसते हुए आगे निकल जाते हैं। सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है और यूजर्स भी इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'तब तक ये एक फन और गेम है जब तक उदित पपाराजी को पकड़कर अपनी इच्छा पूरी नहीं कर लेते।' दूसरे ने कहा, 'पीछे खड़ी लेडी का हाल देखो, वो परेशान दिख रही कि कहीं अचानक से किस करके हमला न हो जाए।'
यहां से शुरू हुई थी कॉन्ट्रोवर्सी
दरअसल ये सब तब शुरू हुआ जब फरवरी के महीने में सिंगर के इवेंट में परफॉर्मेंस देने पहुंचे थे। इस दौरान जब महिला फैंस उनके साथ फोटो खिंचवाने पहुंची तो उन्होंने पहले तो एक फैन के गाल पर किस किया उसके बाद दूसरी महिला को ग्रीट करते हुए वो किस होठों पर हुई।
इस मुद्दे पर बात करते हुए एक इंटरव्यू में उदित नारायण ने कहा था, 'फैंस इतने दीवाने होते हैं ना, हम लोग ऐसे नहीं हैं। हम शरीफ लोग हैं। कुछ लोग इसे बढ़ावा देते हैं और इसके जरिए अपने प्यार दिखाते हैं, उड़ाके क्या करना है। अब इस चीज को।'
फिल्म की असफलता के बाद अभिनेता का दर्द, पहली फिल्म में रही भारी असफलता
18 Feb, 2025 03:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिनेमा जगत में बिना गॉडफादर के कलाकारों को पहली फिल्म पाने के लिए सालों संघर्ष करना पड़ता है। एक ऐसा ही अभिनेता था, जिसने एक्टिंग में डिग्री हासिल करने के लिए न्यूयॉर्क से पढ़ाई की और उसे लगा कि डिग्री मिलते ही बॉलीवुड में उसके लिए दरवाजा खुल जाएगा, लेकिन उसे पहली फिल्म पाने में 15 साल लग गए। यह हैं लैला मजनू से डेब्यू करने वाले अभिनेता अविनाश तिवारी।
अविनाश तिवारी ने साल 2018 में साजिद अली के निर्देशन में बनी फिल्म लैला मजनू से डेब्यू किया था। इस फिल्म को पाने में अभिनेता को 15 साल लग गए थे। हालांकि, 7 साल पहले रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी। उस वक्त भले ही इसे ज्यादा पसंद न किया गया हो, लेकिन ओटीटी पर आने के बाद इसे खूब सराहा गया था। हाल ही में, अविनाश तिवारी ने अपने संघर्ष पर बात की है।
न्यूयॉर्क से डिग्री लेने के बाद भी नहीं मिली फिल्म
अविनाश तिवारी ने रिपोर्टर के साथ बातचीत में करियर के शुरुआती संघर्ष के बारे में कहा, "मैंने एक्टिंग में पढ़ाई करने का फैसला किया और ट्रेनिंग के लिए न्यूयॉर्क गया। मैं वापस आया और मैंने सोचा कि मैं इसके लिए तैयार हूं। डिग्री के बाद काम मिलता है और ये 2007 की बात है, मैंने सोचा था कि मेरे लिए रेड कार्पेट बिछा होगा, लेकिन कोई नहीं आया। मुझे ये भी नहीं पता था कि कहां जाऊं।"
कूड़े में फेंक दिए जाते थे पोर्टफोलियो
अविनाश तिवारी ने आगे कहा, "न्यूयॉर्क में लोगों के पास पोर्टफोलियो होता था। किसी वजह से उन्हें कूड़ेदान में फेंक दिया जाता था। इसलिए मैं डीवीडी बनाता था और फेमस स्टूडियो में जाकर उन्हें दिखाता था कि मैं स्क्रीन पर कैसा दिखता हूं। फिल्में वही थीं जो मैं करना चाहता था, लेकिन वे बहुत दूर की बात लगती थीं।"
3 दिन में ही थिएटर से हटी पहली फिल्म
अविनाश तिवारी ने कहा, "मुझे सिर्फ एक फिल्म (लैला मजनू) पाने में 15 साल लग गए। मैं थक गया था, क्योंकि मुझे नहीं पता था कि इसके बाद क्या करना है। मैंने फिल्म पर तीन साल तक काम किया और तीन दिन के अंदर ही इसे सिनेमाघरों से हटा दिया गया। मुझे नहीं पता था कि क्या करना है। ‘क्या मुझे एक और फिल्म के लिए कोशिश करनी चाहिए?’ तब आपको एहसास होता है कि यह एक खेल है।" बता दें कि 2024 में लैला मजनू को थिएटर्स में री-रिलीज किया गया था जो 12 करोड़ कमाकर हिट हुई थी।
अविनाश तिवारी इन दिनों फिल्म द मेहता ब्वॉयज में नजर आ रहे हैं जिसमें बोमन ईरानी भी लीड रोल में हैं। यह फिल्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है।
फ्रांसिस्का विवेरोस बरराडास ने 77 वर्ष की आयु में दुनिया को कहा अलविदा
18 Feb, 2025 12:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्रैमा पुरस्कार के लिए नामांकित लोकप्रिय गायिका फ्रांसिस्का विवेरोस बरराडास का निधन हो गया है। वे अपने स्टेज नाम पाक्विता ला डेल बारियो के नाम से मशहूर थीं। रिपोर्ट के मुताबिक गायिका का निधन 77 वर्ष की उम्र में मैक्सिको के वेराक्रूज स्थित उनके आवास पर हुआ।
पाक्विता को 'राटा डे डॉस पाटस' ट्रैक के लिए खासतौर से जाना जाता है। रिपोर्ट के मुताबिक, सोमवार को गायिका के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल से एक बयान में उनके निधन की पुष्टि की गई। हालांकि, इसमें उनके निधन की वजह स्पष्ट नहीं की गई है। कठिन समय में फैंस से उनकी निजता का सम्मान करने की अपील की गई है।
'संगीत प्रेमियों के दिल में रहेंगी हमेशा'
पोस्ट में लिखा है, 'गहरी पीड़ा और दुख के साथ हमें अपनी प्रिय पाक्विता ला डेल बारियो के निधन की पुष्टि करनी पड़ रही है। वह एक शानदार कलाकार थीं। वे हमारे दिलों में हमेशा रहेंगीं। उनके संगीत का आनंद लेने वाले लोग हमेशा उन्हें याद रखेंगे। उनके संगीत की विरासत हमारे दिल में रहेगी। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे'।
अभिनय में भी आजमाया हाथ
रिपोर्ट के अनुसार, पाक्विता ला डेल बारियो को अपने करियर में तीन बार ग्रैमी के लिए नामांकित किया गया। पहली बार गायिका को 2008 में 50वें पुरस्कार समारोह में पुरो डोलर के लिए सर्वश्रेष्ठ मैक्सिकन/मैक्सिकन-अमेरिकी एल्बम के लिए नामांकित किया गया था। गायिकी के अलावा उन्होंने कुछ कुछ अभिनय भूमिकाएं भी निभाईं।
अक्षय कुमार का ‘महाकाल चलो’ गीत महाशिवरात्रि से पहले होगा रिलीज
17 Feb, 2025 03:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के खिलाड़ी अभिनेता अक्षय कुमार जल्द ही महाकाल की भक्ति में डूबे नजर आने वाले हैं। महाशिवरात्रि से पहले उनका ‘महाकाल चलो’ नाम का गाना रिलीज होने वाला है। इसकी जानकारी खुद अभिनेता ने दी। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर गाने का पोस्टर शेयर करते हुए इसकी घोषणा की है।
शिवभक्त के रूप में दिखे अक्षय
अभिनेता द्वारा शेयर किए गए पोस्टर में वह शिवभक्त के रूप में नजर आ रहे हैं। पोस्टर में अक्षय ने शिवलिंग को पकड़ रखा है और महादेव की भक्ति में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। अक्षय ने अपनी पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "ॐ नमः शिवाय! महाकाल की शक्ति और भक्ति का अनुभव करें कल... महादेव को मेरी ओर से एक छोटी सी स्तुति, महाकाल चलो कल रिलीज हो रहा है।"
अक्षय ने गाया है गीत
महाकाल को समर्पित यह गीत अक्षय कुमार, पलाश सेन और विक्रम मोंट्रो ने गाया है। इसका म्यूजिक विक्रम मोंट्रोज़ृ ने दिया है और इसके बोल शेखर अस्तित्व ने लिखे हैं। गानेग का निर्देशन गणेश आचार्य ने किया है। अक्षय कुमार का यह गाना शिवरात्रि के अवसर पर रिलीज हो रहा है और उनके फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। महाकाल को समर्पित अभिनेता का यह गाना 18 फरवरी को रिलीज किया जाएगा।
अक्षय कुमार का वर्क फ्रंट
अक्षय कुमार को हाल ही में ‘स्काई फोर्स’ में देखा गया। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया है। इसके पहले अभिनेता को ‘सिंघम अगेन’ में देखा गया था। अभिनेता के आगामी कार्यों की बात करें तो उनके पास साउथ की फिल्म ‘कन्नप्पा’, ‘जॉली एलएलबी 3’, ‘वेलकम टू द जंगल’ और ‘भूत बंगला’ है।
'नादानियां' फिल्म के गाने में इब्राहिम का जलवा, फैंस कर रहे सराहना
17 Feb, 2025 03:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जब ये ऐलान किया गया कि सैफ अली खाने के बेटे और सारा अली खान के भाई इब्राहिम अली खान बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं, तो फैंस हैरान हो गए। काफी इंतजार के बाद इब्राहिम अली खान की फिल्म 'नादानियां' का पहला गाना 'इश्क में' रिलीज हुआ। गाने में अभिनेत्री खुशी कपूर और इब्राहिम अली खान की केमिस्ट्री काफी अच्छी है। गाना देखने के बाद फैंस 'नादानियां' के ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि अभी तक फिल्म का ट्रेलर रिलीज नहीं हुआ है लेकिन इब्राहिम ने फिल्म का दूसरा गाना साझा किया है। ये गाना काफी इमोशनल है। इसमें ब्रेकअप की कहानी दिखाई गई है।
वीडियो में क्या है?
इब्राहिम अली खान ने 'नादानियां' का जो दूसरा गाना शेयर किया है वह 'गलतफमियां' है। गाने को अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है। गाने को तुषार जोशी और मधुबंती बागची ने आवाज दी है। यह गाना इस तरह से शुरु होता है कि इब्राहिम अली खान खुशी से अलग होते हैं। दोनों की आंखों में आंसू हैं क्योंकि दोनों एक दूसरे से अलग हो गए हैं। दोनों ने गाने में बेहतरीन अदाकारी की है।
फैंस ने जमकर की तारीफ
इस वीडियो को फैंस खूब लाइक कर रहे हैं। वह इब्राहिम की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा है कि 'आपकी एक्टिंग बहुत अच्छी है।' एक दूसरे फैन ने लिखा है कि 'पहली बार अच्छा महसूस हो रहा है। एक नया इंसान अच्छी एक्टिंग कर रहा है।' एक यूजर ने लिखा है कि 'सारा आपने सही कहा था कि असल हीरो तो अब आया है।' कई फैंस ने इब्राहिम को लेकर सैफ अली खान की तारीफ की है। एक यूजर ने लिखा है कि 'सैफ अली खान का बेटा बिलकुल सैफ की तरह लग रहा है।' एक दूसरे यूजर ने लिखा है कि 'सैफ भाई वापस आ गए।'
इसी महीने होगी रिलीज
आपको बता दें कि 'नादानियां' को शौना गौतम ने डायरेक्ट किया है। ये करण जौहर की 'धर्माटिक एंटरटेनमेंट' के बैनर तले रिलीज हो रही है। इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की फिल्म इसी महीने नेटफिलिक्स पर रिलीज हो सकती है।
आलिया भट्ट के करियर पर बोले करण – इतनी बड़ी स्टार बनने की.....
17 Feb, 2025 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड फिल्म निर्माता करण जौहर ने आलिया भट्ट को अपनी फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करवाया। करण जौहर ने अब एक इंटरव्यू में आलिया भट्ट और अपनी फिल्म 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि वे हमेशा से जानते थे कि आलिया भट्ट स्टार बनने वाली हैं, लेकिन इतनी सफल अभिनेत्री बनने वाली हैं, नहीं पता था।
'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' को लेकर कही ये बात
इंटरव्यू में करण जौहर ने कहा कि वरुण और सिद्धार्थ मेरे असिस्टेंट रह चुके थे माय नेम इज खान में। आलिया को मैं पहली बार लॉन्च करने जा रहा था। मैं उनसे पहली बार मेरे ऑफिस में मिला था, जब वे स्कूल से आईं थीं। जब इन तीनों को मैंने लॉन्च किया तो अपनी टीम से साफ कह दिया था कि इन तीनों के साथ आप बड़े स्टार्स की तरह ही ट्रीट करें। हमनें कभी उन्हें नए सितारों की तरह ट्रीट किया ही नहीं। हमने हमेशा उन्हें मेगा स्टार की तरह रखा, ताकि वे भी उसी तरह से काम कर सकें।
आलिया भट्ट को लेकर बोले निर्देशक
करण जौहर ने कहा, "हमेशा लगा की आलिया स्टार बनेंगी, लेकिन इस किस्म की अभिनेत्री बनेंगी, यह मैं नहीं सोच पाया।" करण जौहर ने कहा कि हमेशा कहता हूं कि उनका इमोशनल लॉन्च 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' था और प्रोफेशनल लॉन्च 'हाइवे' थी। उस फिल्म ने आलिया के लिए एक्टिंग के सारे दरवाजे खोल दिए।
अपनी निर्देशित फिल्मों पर की बात
करण जौहर ने अपने करियर की गेम चेंजिग फिल्म को लेकर बात की है। करण जौहर ने कहा, "जब मैं माय नेम इज खान फिल्म पर काम कर रहा था। मुझे लगता था कि ये फिल्म मेरे दायरे के बाहर है। 12 सालों बाद मुझे लगा कि मुझे सच में काम आता है, मैं निर्देशक हूं।"
'काम के लिए ऑडिशन देना जरूरी', साकिब सलीम ने रखी अपनी राय
17 Feb, 2025 01:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'83' और 'रंगबाज' में नजर आ चुके साकिब सलीम इन दिनों क्राइम बीट शो में एक जर्नलिस्ट का किरदार निभा रहे हैं। साकिब सलीम ने अपने करियर और शोज को लेकर बात की है। उन्होंने कहा कि वे अपने करियर के पड़ावों पर ऑडिशन देने से पीछे नहीं हटते हैं।
पत्रकार होना आसान नहीं
इंटरव्यू में साकिब ने पत्रकार की भूमिका को लेकर बात की है। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि वाकई ये बहुत मुश्किल जिंदगी है। यहां दिन-रात और तीन बार के खाने का कोई कॉन्सेप्ट नहीं है। आप हर समय किसी न किसी काम के पीछे भागते रहते हैं। बहुत जल्दी आपको कुछ भी नहीं मिलता है।
बदला लोगों को देखने का नजरिया
अभिनेता ने कहा कि अब अगर कोई मेरे पास स्टोरी मांगने या किसी बातचीत के लिए आता है तो मैं अब उन्हें अलग नजरिए से देखता हूं। पहले मैं ऐसा नहीं था, इस शो का मुझ पर काफी असर हुआ है। वे भी अपना काम ही करते हैं। अब मैं उनसे कहता हूं कि रुकिए मैं क्या बात कर सकता हूं, जिससे आपको स्टोरी मिल सके। ये बदलाव मैंने अपने अंदर महसूस किया है।
ऑडिशन देने में कोई शर्म नहीं
साकिब ने कहा कि वे अभी भी ऑडिशन देते हैं। स्ट्रगल करते हैं और इसमें उन्हें कोई परेशानी नहीं होती है। साकिब ने कहा, आपको हर किरदार के लिए काम करना पड़ता है। मैंने अपने जीवन में 15-16 फिल्में या शो किए होंगे। अगर मैंने ऑडिशन नहीं दिया है, तो हर चीज के लिए भागदौड़ करनी पड़ी है। यह मेरे पास नहीं आया। मुझे कई जगहों पर जाना पड़ा और लोगों को खुद पर विश्वास दिलाना पड़ा।
ऑडिशन की बात आ जाता था गुस्सा
साकिब ने कहा कि उन्हें ऑडिशन किए जाने की बात पर गुस्सा आ जाता था। वे बुरा मान जाते थे, हालांकि, अब उन्हें इस बात का महत्व समझ आ गया है। उन्होंने कहा कि अब मुझे लगता है कि अगर आप एक अच्छे अभिनेता हैं, तो आपको ऑडिशन देने में कोई समस्या नहीं होनी चाहिए। यह आपका काम है। आप घर बैठे बेहतर अभिनेता नहीं बन सकते हैं।