मनोरंजन
जान्हवी कपूर के साथ फैन की बदतमीजी, सोशल मीडिया यूजर्स ने किया सख्त विरोध
3 Mar, 2025 03:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कुछ महीनों पहले एयरपोर्ट पर करीना कपूर खान के साथ फोटो लेने के लिए फैंस ने उन्हें घेर लिया था, उनके साथ काफी मिसबिहेव किया। ऐसा ही सिचुएशन का सामना अब जान्हवी कपूर को करना पड़ा। एक फैन ने फोटो खिंचवाने के लिए एक्ट्रेस के साथ खराब बिहेव किया। जानिए, क्या हुआ जान्हवी के साथ?
जब फैंस ने जबरदस्ती मास्क उतार दिया
हाल ही में मुंबई में जान्हवी कपूर नजर आईं। कुछ फैंस ने उन्हें देखा, वे लोग जान्हवी के साथ फोटो खिंचवाना चाहते थे। ऐसी ही एक फैन ने जान्हवी के साथ फोटाे क्लिक करवाने के लिए उनका मास्क उतारने की कोशिश की। अचानक यह देख जान्हवी पीछे हो गईं और खुद ही अपना मास्क उतारकर फोटो क्लिक करवाया। फिर वह आगे बढ़ गईं।
सोशल मीडिया यूजर्स ने किया रिएक्ट
जब जान्हवी कपूर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो यूजर्स का कहना था कि फैंस को एक्ट्रेस की प्राइवेसी का सम्माना करना चाहिए। सोशल मीडिया यूजर्स का यह भी मानना है कि कुछ लोगों को बिल्कुल भी तमीज नहीं होती है। एक यूजर का कहना था कि आप किसी सेलिब्रिटी को जानते लेकिन वह आपको नहीं जानता है, ऐसे में थोड़ा तो अच्छे से बिहेव करना चाहिए।
जान्हवी-सिद्धार्थ मल्होत्रा की अपकमिंग फिल्म
जहां तक जान्हवी कपूर के वर्क फ्रंट की बात है तो वह सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ एक फिल्म ‘परम सुंदरी’ में नजर आएंगी। हाल ही में इस फिल्म की शूटिंग का केरल शेड्यूल खत्म हुआ है। इस शूटिंग को लेकर जान्हवी ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था और केरल शूटिंग के एक्सपीरियंस को यादगार बताया था।
लव लाइफ को लेकर भी चर्चा
करियर ही नहीं जान्हवी कपूर अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में रहती हैं। वह शिखर पहाड़िया संग रिलेशनशिप में हैं। दोनों को अकसर ही साथ देखा जाता है। शिखर, जान्हवी के फैमिली फंक्शन में भी शामिल होते हैं।
सिनेमाघरों की सफलता के बाद ओटीटी पर भी दमदार प्रदर्शन, 'संक्रांतिकी वास्तुनम' का जलवा जारी
3 Mar, 2025 03:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। फिल्म ने अब तक 400 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई कर ली है। इसी के साथ एक साउथ की फिल्म 'संक्रांतिकी वास्तुनम' सिनेमाघरों और ओटीटी पर धमाल मचा रही है। यह फिल्म साउथ सिनेमा में ब्लकबस्टर होने वाली है। 'छावा' के बाद यह पहली फिल्म है जो इस साल सबसे ज्यादा कमाई करने वीली फिल्मों में शामिल है।
28 दिन में कमा लिए 300 करोड़
फिल्म 'संक्रांतिकी वास्तुनम' इसी साल 14 जनवरी को रिलीज हुई थी। इसके बाद फिल्म सिनेमाघरों में छा गई है। फिल्म महज 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी थी। लेकिन फिल्म ने वर्ल्डवाइड 300 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है। हाल ही में फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई है। अब यह फिल्म ओटीटी की 10 टॉप फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है।
एक्शन और कॉमेडी से भरपूर है फिल्म
फिल्म 'संक्रांतिकी वास्तुनम' में दग्गुबाती वेंकटेश अहम किरदार में हैं। इसके अलावा फिल्म में मीनाक्षी चौधरी, ऐश्वर्या राजेश, उपेंद्र लिमये और साई कुमार हैं। ये फिल्म कॉमेडी एक्शन है। फिल्म 'वाईडी राजू' (दग्गुबाती वेंकटेश) के आस पास घूमती है, जो एक पुलिस वाला है और किसी कारणवश संस्पेंड कर दिया गया है। इस फिल्म को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है।
सिनेमा के बाद ओटीटी पर मचा रही धमाल
फिल्म का निर्देशन अनिल रविपुडी ने किया है। ये फिल्म 2025 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल होने के लिए तैयार है। फिल्म ने पहले थ्येटर पर धमाल मचाया है, अब ओटीटी पर धमाल मचा रही है। अगर आपने फिल्म नहीं देखी है तो इसे आप घर बैठे ओटीटी पर देख सकते हैं। फिल्म तमिल, तेलुगू, कन्नड़, मलयालम और हिंदी में भी मौजूद है।
अभिषेक बच्चन और नोरा फतेही की धमाकेदार प्रस्तुति, 'बी हैप्पी' ट्रेलर से झलक रहा है डांस का कमाल
3 Mar, 2025 03:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
डांस मास्टर और प्रसिद्द कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा के निर्देशन में बनी फिल्म ‘बी हैप्पी’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस फिल्म का ट्रेलर काफी प्रभावित करने वाला नजर आ रहा है, जिसमें एक बच्ची के डांस के सपनों के संघर्षों की कहानी दिखाई गई है। फिल्म में अभिषेक बच्चन और नोरा फतेही मुख्य भूमिका में हैं।
डांस के जूनून की कहानी
अभिषेक बच्चन और नोरा फतेही अभिनीत फिल्म ‘बी हैप्पी’ का ट्रेलर प्राइम वीडियो के यूट्यूब पर रिलीज किया गया है। इसके ट्रेलर की अवधि 2 मिनट 18 सेकेंड है। फिल्म की कहानी एक बच्ची के आस-पास घूमती है, जो डांसर बनना चाहती है। अभिषेक बच्चन बच्ची के पिता के रूप में नजर आते हैं, जो उसका सपना सच करने की कोशिश करते हैं। इसके लिए अभिनेता डांस भी सीखते हैं।
ओमपुरी को उम्रदराज मेड से हो गया था प्यार, बनाए थे संबंध
2 Mar, 2025 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । साल 2017 में दुनिया को अलविदा कहने वाले बॉलीवुड इंडस्ट्री के दिवंगत अभिनेता ओमपुरी को लेकर एक किस्सा काफी मशहूर है कि उन्हें 14 साल की उम्र में घर पर काम करने वाली मेड से प्यार हो गया था। मेड उनसे उम्र में 41 साल बड़ी थी। इस तरह से 55 साल के मेड को देखकर ओमपुरी दीवाने हो गए थे।
दिवंगत अभिनेता की एक्स वाइफ ने नंदिता पुरी ने अपनी किताब में इस बात का जिक्र किया था। नंदिता पुरी ने अपनी किताब अनलाइकली हीरो: ओम पुरी में बताया है कि ओम पुरी ने अपनी कामवाली के साथ संबंध बनाए थे। ये किताब साल 2009 में आई थी। ये भी कहा जाता है कि इस किताब में हुए इस खुलासे के कारण दोनों का तलाक हुआ था। इस किताब में खुलासा किया गया है कि ओमपुरी के पिता बीमार थे और उनकी देखभाल के एक लिए कामवाली रखी गई थी। इस कामवाली के साथ ओमपुरी के संबंध थे। जब ओमपुरी 14 साल के थे तो अपने मामा के घर पर थे। घर पर लाइट चली गई और कामवाली ने उन्हें पकड़ लिया और संबंध बनाए। किताब में कामवाली को ओमपुरी का पहला प्यार बताया गया। किताब में लिखी बात के मुताबिक ओमपुरी ने कहा था, मेरे लिए वो नौकरानी नहीं थी। वो हमारे घर पर सबकी देखरेख किया करती थी। मेरे पिताजी 80 साल के थे और उनकी देखभाल के लिए कोई नहीं था। तभी वो आई थीं और मेरी उनसे मुलाकात हुई थी। वो एक तलाकशुदा महिला थीं और मेरी शादी नहीं हुई थी।
ओमपुरी ने इस खुलासे के बाद नंदिता पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाया था और उनके खुलासे को घटिया बताया था। ओमपुरी का कहना था कि उन्होंने उनके जीवन के खास हिस्से को चीप और झूठी गॉसिप के लिए इस्तेमाल किया। ओमपुरी ने कहा था कि उन्होंने हर पति की तरह अपनी पत्नी से सीक्रेट शेयर किए थे, उन्हें नहीं पता था कि वो अपनी किताब को बेचने के लिए उन बातों का इस्तेमाल करेंगी। ओमपुरी का कहना था कि उनकी जिंदगी से जुड़े कई किस्से थे, जैसे उनके संघर्ष के दिन कैसे रहे हैं। लेकिन नंदिता ने उनके यौन संबंधों को किताब में फोकस प्वाइंट बनाया। ओमपुरी ने साल 1993 में नंदिता से शादी की थी और दोनों का साल 2013 में तलाक हो गया था।
जल्द ही खुशियां दस्तक देने वाली सिद्धार्थ और कियारा के घर
2 Mar, 2025 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। बॉलीवुड इंडस्ट्री के हॉट कपल एक्ट्रेस कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा का परिवार बडा होने वाला है। इस कपल के घर जल्द ही खुशियां दस्तक देने वाली हैं। हाल ही में कपल ने अपनी प्रेग्नेंसी अनाउंस की है, उन्होंने एक क्यूट फोटो शेयर कर बताया कि वह अब पेरेंट्स बनने वाले हैं।
इस खबर के सामने आने के बाद फैंस खुशी से झूम उठे हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक फोटो शेयर की है, जिसमें सिद्धार्थ कियारा का हाथ थामे नजर आ रहे हैं और दोनों के हाथों पर छोटे-छोटे व्हाइट कलर के बूटीज रखे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए कियारा आडवाणी ने लिखा है, हमारी जिंदगी का सबसे बड़ा तोहफा, जल्द ही आने को तैयार है। कियारा आडवाणी के इस पोस्ट पर फैंस के साथ-साथ सेलेब्स भी खूब कमेंट कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
एक्टर ईशान खट्टर ने लिखा, दोनों को बहुत-बहुत बधाई, नन्हें-मुन्हे आपकी जर्नी सेफ रहे। तो वहीं सामंथा रुथ प्रभु ने लिखा, ओएमजी, आप दोनों को बधाइयां। इनके अलावा अथिया शेट्टी ने भी सिद्धार्थ और कियारा के इस पोस्ट पर रिएक्ट किया है। बता दें कि कियारा और सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साल 2023 में शादी रचाई थी। दोनों की शादी के फोटोज देख हर किसी की आंखों में आंसू आ गए थे। इस कपल को ऑनस्क्रीन के साथ-साथ ऑफ स्क्रीन भी फैंस का खूब प्यार मिला था।
अक्षय और ट्विंकल का घर किसी आलीशान होटल से कम नहीं
2 Mar, 2025 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । बालीवुड एक्टर अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना बॉलीवुड इंडस्ट्री के बेहद पॉपुलर कपल है। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना मुंबई जुहू के सी-फेसिंग लग्जरी घर में अपने बच्चों के साथ रहते हैं। उनके इस घर में सुविधा की हर चीज मौजूद है। ये कपल कई बार अपने घर के अंदर की झलक फैंस को दिखा चुका है।
आइए आज आपको अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के घर की इनसाइड फोटोज दिखाते हैं। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना किसी आलीशान होटल से कम नहीं है। बताया जाता है कि इस कपल के घर की कीमत 80 करोड़ रुपये है। अक्षय कुमार के घर में गार्डन वाला एरिया काफी खूबसूरत है। ये कपल इस गार्डन एरिया में बैठकर अपना समय बिताते हैं।अक्षय कुमार के घर में गार्डन में झूले भी लगे हैं। उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना अक्सर यहां पर बैठकर अपनी तस्वीरें शेयर करती हैं।ट्विंकल खन्ना अब एक राइटर हैं और कई किताब लिख चुकी हैं। ट्विंकल खन्ना का घर का ये कोना किताबों से भर हुआ है।
अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के घर का बेडरूम काफी प्यारा है। उनके घर के इंटीरियर से लेकर फर्नीचर तक काफी खूबसूरत है। ट्विंकल खन्ना ने अपने घर में अपने काम करने की जगह फैंस को दिखाई। वो अपने राइटिंग वर्क यहां पर करती हैं। अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के घर की खूबसूरती देखकर फैंस बार-बार निहारते हैं। दोनों के घर की तस्वीरें अक्सर वायरल होती हैं। बता दें कि अक्षय कुमार जहां फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं, वहीं ट्विंकल खन्ना ने एक्टिंग को अलविदा कहकर राइटर बन गई हैं।
'छावा' की तूफानी कमाई जारी, 2025 की पहली 400 करोड़ी फिल्म बनी
1 Mar, 2025 04:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर गरज रही है. फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज हुए दो हफ्ते पूरे हो गए हैं लेकिन इस फिल्म की कमाई की रफ्तार थमने का नाम नहीं ले रही है. ‘छावा’ ने रिलीज के दो हफ्तों में छप्परफाड़ कमाई कर ली है. चलिए यहां जानते हैं इस ऐतिहासिक ड्रामा ने रिलीज के 14वें दिन यानी तीसरे शुक्रवार को कितना कलेक्शन किया है?
‘छावा’ ने रिलीज के 15वें दिन कितना किया कलेक्शन?
लक्ष्मण उतेकर निर्देशित ‘छावा’ दर्शकों की फेवरेट बनी हुई है. रिलीज के पहले दिन से लेकर अब तक इस फिल्म की दीवानगी ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रही है. इसी के साथ ये फिल्म हर दिन खूब नोट भी छाप रही है. ‘छावा’ ने अपने बजट से अब तक कई गुना ज्यादा कमाई कर ली है. अब तो ये फिल्म रिलीज के तीसरे हफ्ते में एंट्री कर चुकी है और इसी के साथ इसने एक और बड़ा मील का पत्थर भी पार कर लिया है. दरअसल ‘छावा’ ने तीसरे शुक्रवार यानी 15वें दिन 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. फिल्म की अब तक की कमाई की बात करें तो आंकड़ों के मुताबिक
‘छावा’ ने 31 करोड़ से खाता खोला था
इसके पहले हफ्ते का कलेक्शन 219.25 करोड़ रुपये रहा था.
वहीं दूसरे हफ्ते में ‘छावा’ ने 180.25 करोड़ की कमाई की.
अब फिल्म की रिलीज के 15वें दिन यानी दूसरे शुक्रवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने रिलीज के 15वें दिन 13 करोड़ का कलेक्शन किया है.
इसी के साथ ‘छावा’ की 15 दिनों की कुल कमाई अब 412.50 करोड़ रुपये हो गई है.
‘छावा’ ने 15वें दिन इन फिल्मों को चटाई धूल
‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर तूफान बनी हुई है. इस फिल्म ने रिलीज के 15 दिनों में 412 करोड़ से ज्यादा कमाई कर इतिहास रच दिया है. दरअसल ‘छावा’ 400 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली साल 2025 की पहली फिल्म बन गई है. वहीं 15वें दिन 13 करोड़ के कलेक्शन के साथ इसने कई बड़ी फिल्मों को करारी मात दी है. 15वें दिन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली ये फिल्में हैं.
जब कैटरीना कैफ के घर पर होती है मीटिंग, तो विक्की कौशल का क्या होता है हाल?
1 Mar, 2025 04:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विक्की कौशल और कैटरीना कैफ बॉलीवुड के सबसे फेवरेट पावर कपल में से एक हैं. कुछ सालों तक डेटिंग करने के बाद ये जोड़ी 9 दिसंबर, 2021 को शादी के बंधन में बंध गई थी. तब से, वे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ में शानदार तरीके से बैलैंस बनाकर चल रहे हैं.
फिलहाल विक्की कौशल अपनी फिल्म छावा की सफलता से सातवें आसमान पर हैं. ये फिल्म भारतीय सिनेमा की 12वीं सबसे बड़ी हिट फिल्म बन गई है. वहीं कैटरीना फिलहाल अपने ब्यूटी ब्रांड पर फोकस कर रही हैं, जो इंडस्ट्री में धूम मचा रहा है. इन सबके बीच कैटरीना कैफ ने खुलासा किया है कि अगर वे घर पर वर्क मीटिंग करती हैं तो उनके पति विक्की कौशल कैसे रिएक्ट करते हैं?
कैटरीना की घर पर मीटिंग होने पर कैसा होता है विक्की का रिएक्शन?
हाल ही में कैटरीना को ब्यूटी इंडस्ट्री में उनके योगदान के लिए फोर्ब्स इंडिया द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में सम्मानित किया गया था. इस इवेंट के दौरान, उनसे उनकी कंपनी के रोज के कामों ने उनकी भागीदारी के बारे में पूछा गया था. इस पर एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उनके ब्रांड से जुड़ी सभी मेजर मीटिंग्स उनके घर पर होती हैं. एक हल्के-फुल्के पल को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि, “जब भी कोई बड़ी मीटिंग शेड्यूल होती है, तो विक्की उनसे दिन भर की उनकी प्लानिंग के बारे में पूछते हैं. अगर वह बताती है कि उसकी एक मेकअप ब्रांड मीटिंग है, तो विक्की उन्हें कहते हैं कि वह बेसिकली उन्हें पूरे दिन के लिए घर से बाहर रखना चाहती है.”
महाकुंभ में डुबकी लगाने के बाद ऑस्ट्रिया में वेकेशन की एंजॉय
इन सबके बीच कैटरीना हाल ही में अपनी सास के साथ महाकुंभ मेले में गई थीं जहां उन्होंने पवित्र संगम में डुबकी लगाई. इसके तुरंत बाद वह वेकेशन के लिए ऑस्ट्रिया रवाना हो गई और उन्होंने अपनी जर्नी की तस्वीरों की एक सीरीज भी शेयर की थी.
कैटरीना कैफ वर्क फ्रंट
कैटरीना को आखिरी बार बड़े पर्दे पर टाइगर 3 और मेरी क्रिसमस में देखा गया था, तब से वह सिल्वर स्क्रीन से दूर हैं. हालाँकि ऐसी अफवाह थी कि वह आलिया भट्ट और प्रियंका चोपड़ा के साथ फरहान अख्तर की फिल्म जी ले जरा में काम करेंगी, लेकिन अब खबरें हैं कि ये फिलम ठंडे बस्ते में चली गई है क्योंकि फरहान पहले रणवीर के साथ डॉन 3 बनाएंगे.
तमन्ना भाटिया ने क्रिप्टो घोटाले के झूठे आरोपों पर दी कड़ी प्रतिक्रिया
1 Mar, 2025 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री तमन्ना भाटिया ने उन रिपोर्टों पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है, जिनमें कहा गया है कि उन्हें 2.4 करोड़ रुपये के क्रिप्टोकरेंसी धोखाधड़ी मामले में पुडुचेरी पुलिस द्वारा तलब किया जा सकता है। दावों को फर्जी और भ्रामक बताते हुए अभिनेत्री ने आश्वासन दिया कि वह ऐसी झूठी रिपोर्टों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी।
क्या है पूरा मामला
शुक्रवार (28 फरवरी) को कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि तमन्ना और अभिनेत्री काजल अग्रवाल से कथित क्रिप्टोकरेंसी स्कीम के संबंध में पूछताछ की जा सकती है। हालांकि, अधिकारियों की ओर से उनकी संलिप्तता के बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
आरोपों पर क्या बोलीं तमन्ना
तमन्ना ने इस बारे में बात की। उन्होंने कहा, 'यह मेरे ध्यान में आया है कि मेरे क्रिप्टोकरेंसी से जुड़े होने और उससे जुड़े होने का आरोप लगाते हुए अफवाहें फैलाई जा रही हैं। मैं मीडिया में अपने दोस्तों से अनुरोध करना चाहूंगी कि वे ऐसी कोई भी फर्जी, भ्रामक और झूठी रिपोर्ट और अफवाहें न फैलाएं।' उन्होंने कहा, 'इस बीच मेरी टीम उचित कार्रवाई शुरू करने के लिए इस पर विचार कर रही है।'
ऐसे शुरू हुआ विवाद
दरअसल, पुडुचेरी के मूलकुलम के पूर्व सैनिक अशोकन ने कोयंबटूर स्थित एक फर्म के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसकी स्थापना 2022 में हुई थी। अपनी शिकायत में उन्होंने आरोप लगाया कि क्रिप्टोकरेंसी निवेश योजना में उनके साथ धोखाधड़ी की गई। अशोकन ने दावा किया कि उन्होंने 1 करोड़ रुपये का निवेश किया और अपने 10 दोस्तों को कुल 2.4 करोड़ रुपये निवेश करने के लिए राजी किया।
काजल की प्रतिक्रिया का इंतजार
रिपोर्ट में दावा किया गया था कि वह कंपनी के लॉन्च कार्यक्रम में शामिल हुए थे, जहां तमन्ना मौजूद थीं और बाद में महाबलीपुरम में एक अन्य समारोह में शामिल हुए, जहां काजल मुख्य अतिथि थीं। कहा गया था कि इस कार्यक्रम में 100 से अधिक निवेशकों को 10 लाख से 1 करोड़ रुपये की लग्जरी कारें उपहार में दी गईं। पुलिस अधिकारियों ने कथित तौर पर काजल और तमन्ना से स्पष्टीकरण मांगा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि क्या वे केवल कंपनी के कार्यक्रमों का प्रचार कर रही थीं या उनकी कोई वित्तीय भागीदारी भी थी। काजल ने अभी तक इन खबरों पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है।
सिंगर श्रेया घोषाल का एक्स अकाउंट हैक, फॉलोअर्स को किया अलर्ट
1 Mar, 2025 03:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की बेहतरीन गायिका श्रेया घोषाल इन दिनों मुश्किल में हैं। उनका सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स का अकाउंट हैक हो गया है। श्रेया ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर दी है। उन्होंने बताया है कि उनका अकाउंट 13 फरवरी से हैक हो गया है। उन्होंने बताया है कि उन्होंने बहुत कोशिश की लेकिन वह अपना अकाउंट दोबारा नहीं खोल पा रही हैं।
इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
इंस्टाग्राम पर एक फोटो पोस्ट करके गायिका ने लिखा कि 'दोस्तों। मेरा एक्स अकाउंट 13 फरवरी से हैक हो गया है। मैंने एक्स टीम से संपर्क करने की बहुत कोशिश की। लेकिन वहां से ऑटो रिस्पांस के अलावा कोई ठीक जवाब नहीं आया। मैं अपने अकाउंट में न लॉग इन कर पा रही हूं न ही इसे डिलीट कर पा रही हूं।'
श्रेया ने दी चेतावनी
श्रेया घोषाल ने आगे कहा कि 'कृपया इस अकाउंट से भेजी गई किसी भी लिंक पर क्लिक मत करना। इस अकांट से लिखी गई किसी चीज पर भरोसा मत करना। ये सभी धोखाधड़ी वाली लिंक हैं। जब अकाउंट ठीक हो जाएगा, तो मैं वीडियो के जरिए इसकी जानकारी दूंगी।'
प्रधानमंत्री की तारीफ कर सुर्खियों में आईं
आपको बता दें कि हाल ही में गायिका ने मोटापे से निपटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल का सपोर्ट किया था। घोषाल ने अपना वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने कहा था, 'हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एंटी-ओबेसिटी नामक एक अभियान शुरू किया है। यह वक्त की मांग है क्योंकि हमारा देश तेजी से आगे बढ़ रहा है और वैश्विक स्तर पर अपनी पहचान बना रहा है। इसकी शुरुआत हमारे स्वास्थ्य को दुरुस्त करने से होती है। आइए सही खाने, तेल की खपत कम करने, चीनी कम करने, पौष्टिक भोजन खाने, मौसमी खाना खाने और छोटे बच्चों को ज्यादा पौष्टिक खाना देने का संकल्प लें। यह हमारे जीवन की सबसे बड़ी दौलत है। इसलिए, आइए घर पर छोटे-छोटे बदलाव करें और अपने देश में बड़ा प्रभाव डालें।'
श्रेया के बारे में
श्रेया घोषाल बॉलीवुड की बेहतरीन गायिका हैं। उन्होंने बॉलीवुड को 'चिकनी चमेली', 'मेरे ढोलना', 'तेरी यादों में', 'जालिमा', 'यिमी यिमी' और 'बरसो रे' जैसे बेहतरीन गाने दिए हैं। श्रेया घोषाल को उनके बेहतरीन काम के लिए पांच बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड से नवाजा जा चुका है।
नेटफ्लिक्स पर जल्द आएगी 'नादानियां', इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की जोड़ी पहली बार साथ
1 Mar, 2025 03:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इब्राहिम अली खान और खुशी कपूर की रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'नादानियां' इन दिनों चर्चा में है। इस फिल्म के जरिए सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान अपना बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं। वहीं, अब आखिरकार नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म का बहुप्रतीक्षित ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसमें इब्राहिम और खुशी की खट्टी-मीठी प्रेम कहानी की झलक देखने को मिली।
ट्रेलर में दिखी पूरी कहानी की झलक
सैफ अली खान और अमृता सिंह के बेटे इब्राहिम अली खान की पहली फिल्म 'नादानियां' का ट्रेलर आज शनिवार को रिलीज किया गया। फिल्म का ट्रेलर देखने से ऐसा लगता है कि यह एक आम बॉलीवुड रोमांस है, जिसमें एक लड़का एक लड़की से मिलता है, वे प्यार में पड़ जाते हैं, अलग हो जाते हैं और आखिरकार क्लाइमेक्स में फिर से मिल जाते हैं। फिल्म में श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं।
इस शर्त पर हुई दोनों के रिश्ते की शुरुआत
दो मिनट लंबे ट्रेलर में इब्राहिम को एक महत्वाकांक्षी युवक अर्जुन मेहता के रूप में पेश किया गया है, जो कानून की पढ़ाई करने और नौकरी हासिल करने की योजना बनाता है। खुशी ने पिया जय सिंह का किरदार निभाया है, जो एक ऐसी लड़की है, जो महत्वाकांक्षा से ज्यादा प्यार को प्राथमिकता देती है। हालांकि, दोनों एक-दूसरे के साथ हो जाते हैं, इसलिए नहीं कि वे प्यार में हैं, बल्कि इसलिए क्योंकि पिया अर्जुन को उसका बॉयफ्रेंड बनने के लिए हर हफ्ते 25000 रुपये देती है।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
जैसे ही उनकी साजिश का खुलासा उनके कॉलेज और उनके माता-पिता के सामने होता है तो तनाव का माहौल हो जाता है। डेब्यू डायरेक्टर शौना गौतम द्वारा निर्देशित और धर्माटिक एंटरटेनमेंट के तहत करण जौहर, अपूर्व मेहता और सोमेन मिश्रा द्वारा निर्मित यह फिल्म पहले प्यार के जादू और पागलपन को दर्शाती है, जहां चुनाव हमेशा आसान नहीं होते हैं और दिल का अपना दिमाग होता है। फिल्म में महिमा चौधरी, सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज जैसे प्रभावशाली सहायक कलाकार हैं। फिल्म का प्रीमियर 7 मार्च को नेटफ्लिक्स पर होगा।
दीपिका पादुकोण का खुलासा – नहीं चाहती थीं कि किसी को डिप्रेशन की खबर मिले
1 Mar, 2025 03:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दीपिका पादुकोण आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। अभिनेत्री ने अपने करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है। वो अपनी पर्सनल लाइफ में झेली परेशानियों को लेकर शुरू से ही काफी वोकल रही हैं। हाल ही में उन्होंने उन दिनों को याद किया जब वो थेरेपी लेती थीं और पैपराजी से छिपती थीं कि उन्हें कुछ पता न लगे।
साल 2014 की एक सुबह हो गई थीं बेहोश
दीपिका पादुकोण अपने स्कूल के दिनों को याद करते हुए बताया कि 'उन दिनों मैं पढ़ाई, स्पोर्ट्स और मॉडलिंग जैसे कई एक्टिविटीज में इन्वॉल्व थी। 2014 में एक दिन अचानक से काम करते-करते बेहोश हो गई और कुछ दिनों बाद अहसास हुआ कि मुझे डिप्रेशन था।
एक्ट्रेस ने कहा, 'डिप्रेशन होने पर भी इसका पता नहीं चल पाता है। मैंने भी किसी को इस बारें में नहीं बताया था। मैं मुंबई में अकेली रहती थी लेकिन किसी से इसे शेयर नहीं किया। जब मम्मी मुंबई आईं और कुछ दिन बाद चली गईं तो मुझे रोना आ गया। मुझे पूरे दिन बुरा महसूस होता था, जीने तक की इच्छा खत्म हो गई थी। फिर मैंने एक साइकोलॉजिस्ट से मदद लेने के बारे में सोचा।'
पैपराजी से छिपकर लेती थी थेरेपी सेशन
जब दीपिका पादुकोण को पता लगा कि उन्हें डिप्रेशन और एंग्जायटी है तो एक्ट्रेस ने थेरेपिस्ट को कंसल्ट किया। थेरेपी के दौरान वो नहीं चाहती थीं कि इसके बारे में किसी को भी कुछ भी पता लगे। मीडिया के साथ बातचीत में एक्ट्रेस ने कहा, 'हम नहीं चाहते थे कि यह पता चले कि मैं थेरेपिस्ट के पास जा रही हूं... हम बहुत प्राइवेट थे और किसी को नहीं बताया कि मैं कैसा महसूस कर रही हूं।'
हालांकि, जब वह ठीक होने लगीं, तो दीपिका ने सोचा कि मेंटल हेल्थ को लेकर लोगों में एक स्टिग्मा जुड़ा हुआ जिसको लेकर उन्होंने आवाज उठाने का फैसला लिया। एक्ट्रेस ने कहा, 'मुझे हैरान हुई कि हमने सब कुछ क्यों दबा दिया था और मानसिक स्वास्थ्य को लेकर इतना टैबू क्यों है।'
नेशनल टेलीविजन पर की खुलकर बात
दीपिका ने एक वक्त के बाद फैसला किया कि वो इसके बारे में सामने आकर बात करेंगी। एक्ट्रेस ने डिप्रेशन के दौरान अपनी जर्नी के दुनिया के साथ बड़े मंच पर शेयर किया। वायरल हुए वीडियो में के बाद लोगों के बीच मानसिक स्वास्थ्य के बारे में बातचीत शुरू हुई। डिप्रेशन से बाहर आने के बाद अभिनेत्री फाउंडेशन ‘लीव लव लाफ’ से जुड़ी जिसका उद्देश्य उन लोगों की मदद करना है जो मानसिक बीमारी से जूझ रहे हैं।
वेब सीरीज में नजर आएंगी परिणीति चोपड़ा, नेटफ्लिक्स पर देखने को मिलेगा नया अवतार
28 Feb, 2025 04:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा अब जल्द ही एक वेब सीरीज में नजर आएंगी, जो नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी। अनटाइटल्ड थ्रिलर-ड्रामा वेब सीरीज की शूटिंग को लेकर परिणीति ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक अपडेट शेयर किया है। इस जानकारी से मिलने पर प्रशंसकों के बीच वेब सीरीज को लेकर उत्साह और अधिक बढ़ गया है।
परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल की स्टोरी पर सुबह शूटिंग के लिए सेट पर जाते हुए खास वीडियो शेयर किया है। शूटिंग लोकेशन का जिक्र किए बिना परिणीति ने कैप्शन में लिखा, "चलो शूटिंग पर डे 7" जिससे पता चलता है कि शूटिंग शुरू हुए एक हफ्ता हो चुका है और शूटिंग का सातवां दिन है।
25 फरवरी को, नेटफ्लिक्स इंडिया ने आधिकारिक तौर पर इस वेब सीरीज की घोषणा की थी। इस सीरीज में परिणीति चोपड़ा के अलावा कई स्टार्स के नाम का खुलासा किया गया। इस सीरीज में परिणीति के अलावा सोनी राजदान, जेनिफर विंगेट, हरलीन सेठी और ताहिर राज भसीन नजर आएंगे। नेटफ्लिक्स ने सभी स्टार्स की खास तस्वीरों के साथ वेब सीरीज की जानकारी शेयर की। रेंसिल डिसिल्वा द्वारा निर्देशित और लिखित, यह नेटफ्लिक्स ड्रामा-थ्रिलर सीरीज कई ट्विस्ट और टर्न से भरी होगी। फिल्म को सिद्धार्थ पी मल्होत्रा और सपना मल्होत्रा निर्मित करेंगे। सीरीज की शूटिंग शूरू हो चुकी है, जिससे परिणीति चोपड़ा के प्रशंसक बेहद खुश हैं।
परिणीति चोपड़ा को आखिरी बार निर्देशक इम्तियाज अली की बायोग्राफिकल फिल्म अमर सिंह चमकीला में देखा गया था। इस फिल्म में दिलजीत दोसांझ मुख्य भूमिका में नजर आए थे। फिल्म में परिणीति और दिलजीत के काम की जमकर तारीफ हुई थी।
काम की बात करें तो परिणीति ने कथित तौर पर एक और प्रोजेक्ट साइन किया है, जो ध्रुव त्रिपाठी द्वारा निर्देशित एक रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म है। इस प्रोजेक्ट के बारे में अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
एनबीए टूर्नामेंट में बजा पुष्पा का गाना, दुनियाभर में दिखा अल्लू अर्जुन का जलवा
28 Feb, 2025 04:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दक्षिण भारत की फिल्म 'पुष्पा 2' काफी मशहूर हुई है। इस फिल्म को विदेशों में भी खूब पसंद किया गया। फिल्म के गाने भी काफी हिट रहे। फिल्म का गाना 'पीलिंग' बहुत मशहूर हुआ। एनबीए के ह्यूस्टन रॉकेट्स बनाम मिल्वौकी बक्स के हाफ-टाइम में प्रदर्शित किया गया।
डांसर्स ने पहनी बेहतरीन ड्रेस
हाफ टाइम में इस गाने पर एक ग्रुप ने डांस किया। जिन लोगों ने गाने पर डांस किया उन्होंने नीली और गोल्डन ड्रेस पहनी थी। उन्होंने अपनी परफॉर्मेंस से फिल्म के स्टार अल्लू अर्जुन को श्रद्धांजलि अर्पित की।
दुनियाभर में फिल्म को पसंद किया गया
आपको बता दें कि 'पुष्पा 2' फिल्म पिछले साल दिसंबर में रिलीज हुई थी। फिल्म हिट रही थी। रिलीज होने के बाद यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। यहां इस फिल्म को पूरी दुनिया से खूब सारा प्यार मिला।
फिल्म के बारे में
'पुष्पा 2: द रूल' फिल्म में अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना हैं। फिल्म का निर्देशन सुकुमार ने किया है। यह फिल्म 'पुष्पा' का दूसरा पार्ट है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे एक गरीब आदमी अपनी मेहनत के बल पर अपना कारोबार खड़ा करता है और लोगों को रोजगार देता है। हालांकि इस फिल्म में हीरो जो काम करता है वह गैरकानूनी होता है।
बॉलीवुड में एक और बड़ा प्रोजेक्ट, रकुल प्रीत सिंह की जोड़ी बनी सैफ अली खान के साथ
28 Feb, 2025 04:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बड़े पर्दे पर किसके साथ किसकी जोड़ी जमेगी? इंटरटेनमेंट की दुनिया में कौन नया पेयर लेकर आ रहा है. हमेंशा से ही इसमें ऑडियंस की खूब दिलचस्पी रही है. अब बड़े पर्दे पर एक जबरदस्त केमेस्ट्री आ रही है और ये कोई और नहीं बल्कि सैफ अली खान और रकुल प्रीत सिंह हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जल्द ही इनकी नई फिल्म का ऐलान होने वाला है.
सैफ अपनी नैचुरल चार्म और हर किरदार में जान डालने की काबिलियत के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में ये जोड़ी स्क्रीन पर एक नई फ्रेश एनर्जी लेकर आएगी. इसी वजह से ये फिल्म अभी से साल की सबसे चर्चित कास्टिंग में से एक मानी जा रही है.
इन दिनों थियेटर्स में 'मेरे हसबैंड की बीवी' की चल रही है. रकुल के साथ इस फिल्म में भूमि पेडनेकर और अर्जुन कपूर की जोड़ी को लोग पसंद कर रहे हैं. इसी बीच अब इस नई फिल्म का ऐलान हुआ है.
सूत्रों से मिली खबर के मुताबिक इस फिल्म को जाने-माने प्रोड्यूसर रमेश तौरानी बना रहे हैं. इंडस्ट्री से जुड़े एक सूत्र ने बताया, "रकुल, रमेश तौरानी के बैनर तले एक रोमांचक नए प्रोजेक्ट के लिए सैफ अली खान के साथ काम करने के लिए तैयार हैं. मेरे हसबैंड की बीवी की सफलता के बाद, वह स्मार्ट विकल्प चुन रही हैं और यह फिल्म उनकी लय को और मजबूत करेगी."
रकुल प्रीत सिंह लगातर अलग-अलग इंडस्ट्री में दमदार रोल कर अपनी पहचान बना रही हैं. चाहे रोमांटिक कॉमेडी हो या इंटेंस ड्रामा, उन्होंने हर तरह के किरदार ऐसे चुने हैं जो उनकी एक्टिंग स्किल को और निखारते हैं.
'मेरे हसबैंड की बीवी' ने दिखा दिया कि वो कॉमेडी और ड्रामा को बड़े ही नैचुरल अंदाज में बैलेंस कर सकती हैं. अब उनकी अगली फिल्म को लेकर भी यही उम्मीदें हैं कि वो इस सिलसिले को आगे बढ़ाएंगी और एक और शानदार परफॉर्मेंस देंगी.
रमेश तौरानी, जो हमेशा एंटरटेनिंग फिल्मों के लिए जाने जाते हैं, इस प्रोजेक्ट में भी अपनी ट्रेडमार्क स्टाइल लेकर आ रहे हैं—कमर्शियल अपील के साथ दमदार कहानी. भले ही अभी फिल्म की स्टोरी और जॉनर को लेकर सस्पेंस बना हुआ है, लेकिन इस कोलैबोरेशन की चर्चा इंडस्ट्री में जोरों पर है.
जानकारी के लिए बता दें कि रकुल ने 2014 में 'यारियां' से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वो 'अय्यारी', 'दे दे प्यार दे', 'थैंक गॉड', 'रनवे 34' और 'छतरीवाली' जैसी फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस नज़र आ चुकी हैं.
रकुल प्रीत की अपकमिंग फिल्में
रकुल की मोस्ट अवेटेड फिल्मों में 'दे दे प्यार दे 2' है जिसमें वो अजय देवगन और आर माधवन के साथ काम करती दिखेंगी. ये फिल्म 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
सैफ अली खान की अपकमिंग फिल्में
इसके अलावा रकुल के पास 'दे दे प्यार दे 2' भी है जिसमें वो अजय देवगन और आर माधवन के साथ काम करती दिखेंगी. ये फिल्म 14 नवंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. नेटफ्लिक्स पर सैफ की 'ज्वेल थीफ़: द रेड सन चैप्टर' आने वाली है. इसमें सैफ के साथ जयदीप अहलावत और निकिता दत्ता भी हैं. 'रेस 4' में भी सैफ की एंट्री कंफर्म हो चुकी है. इस एक्शन-थ्रिलर में सिद्धार्थ मल्होत्रा भी हैं. इसके अलावा सैफ के साथ 'कर्त्तव्य' और 'स्पिरिट' एक्शन-थ्रिलर फ़िल्में है.