मनोरंजन
'द केरला स्टोरी' की एक्ट्रेस अदा शर्मा ने बताया, क्यों नहीं करना चाहती हैं शादी
6 Mar, 2025 06:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अदा शर्मा को 'द केरला स्टोरी' से खूब पॉपुलैरिटी मिली थी और वे रातों रात स्टार बन गई थीं. वहीं अब अदा अपनी पर्सनल लाइफ को काफी प्राइवेट रखती हैं. उनके अभी तक बॉयफ्रेंड या रिलेशनशिप में होने वाली कोई खबरें नहीं फैली हैं. इन सबके बीच एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में अपनी शादी को लेकर हैरानी वाली बात कही है.
शादी नहीं करना चाहती हैं अदा शर्मा
अदा शर्मा ने 2008 की हॉरर फिल्म 1920 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. वहीं एक्ट्रेस को द केरला स्टोरी से इंडस्ट्री में पहचान मिली. इन सबके बीच बात करते हुए जब अदा से उनके ड्रीम वेडिंग आउटफिट के बारे में पूछा गया तो उन्होंने जवाब दिया, "मेरा सपना शादी न करने का है. अगर मैं शादी करना चाहूंगी तो यह एक बुरा सपना होगा." जब उनसे आगे पूछा गया कि क्या वह रिश्ते में रहने से डरती हैं, तो अदा ने जवाब दिया, "मैं किसी भी रिश्ते से नहीं डरती. मुझे नहीं पता, लेकिन एक शादी में होने के कारण, मैंने स्क्रीन पर इतना कुछ कर लिया है कि मैंने वास्तविक जीवन में सारी खुशी खो दी है. मन उठ गया है."
हालांकि इसके बाद अदा ने कहा, "लेकिन हो सकता है कि अगर मुझे किसी से शादी करनी हो, तो मैं कंफर्टेबल कपड़ों में करूंगी. या हो सकता है, अगर मुझे अनकंफर्टेबल कपड़ों में किसी से शादी करनी हो तो यह ज्यादा मजेदार होगा, लेकिन फिर मुझे किसी ऐसे शख्स को लाना होगा जो कुछ थीम टाइप की चीजें करने के लिए स्पोर्टी हो. एक एक्सट्रीमली ओवर- द टॉप, कैरिकेचर-ईश थीम वाली शादी की तरह. ताकि हर कोई एंजॉय कर सके. वैसे भी, मुझे नहीं पता कि इसके बाद क्या होने वाला है."
अदा की द केरला स्टोरी रही थी ब्लॉकबस्टर फिल्म
बता दें कि 2023 में, अदा ने कॉन्ट्रोवर्शियल फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ से सुर्खियां बटोरी थी जो भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला प्रधान फिल्म बन गई थी. सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी इस फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 242 करोड़ रुपये की नेट कमाई की और कंगना रनौत की तनु वेड्स मनु रिटर्न्स और आलिया भट्ट की गंगूबाई काठियावाड़ी को पीछे छोड़ दिया था जिन्होंने भारत में क्रमशः 150 करोड़ रुपये और 132 करोड़ रुपये की कमाई की थी.
अदा शर्मा वर्क फ्रंट
इस बीच, वर्क फ्रंट की बात करें तो अदा शर्मा जल्द ही तुमको मेरी कसम में दिखाई देंगी. फिल्म में अनुपम खेर, इश्वाक सिंह और ईशा देओल भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. 21 मार्च को रिलीज होने वाली तुमको मेरी कसम का निर्देशन विक्रम भट्ट ने किया है, जो इससे पहले गुलाम, राज, 1920, आवारा पागल दीवाना और दीवाने हुए पागल जैसी फिल्में बना चुके हैं.
कटरीना कैफ ने दोस्त की शादी में किया परफेक्ट डांस, वायरल वीडियो से फैंस हुए खुश
6 Mar, 2025 05:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस कटरीना कैफ 'ससुराल गेंदा फूल' गाने पर डांस कर रही हैं। कटरीना ने ब्लू लहंगा पहनकर बेहतरीन डांस किया है। कटरीना अपने दोस्त की शादी में डांस कर रही हैं। वह डांस करते हुए काफी खुश हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कटरीना कैफ 'दिल्ली 6' फिल्म के गाने 'ससुराल गेंदा फूल' पर अपनी सहेलियों के साथ मिलकर बेहतरीन डांस कर रही हैं। डांस करते हुए कटरीना मुस्कुरा रही हैं और चेहरे से बेहतरीन एक्सप्रेशन दे रही हैं।
कटरीना के फैंस कटरीना की जमकर तारीफ कर रहे हैं। वह उन्हें 'परफेक्ट बहू' बुला रहे हैं। अभिनेता विक्की कौशल से शादी के बाद कटरीना कैफ पंजाबी पहनावा और परंपरा को अपना रही हैं।
महाकुंभ पहुंची कटरीना कैफ
हाल ही में कटरीना कैफ को प्रयागराज के महाकुंभ में देखा गया था। कटरीना कैफ महाकुंभ जाकर स्वामी चिदानंद सरस्वती से मिलीं और गंगा आरती की। वह अपनी सासू मां के साथ गईं थीं।
कटरीना का काम
बीते दिन खबर आई थी कि कटरीना कैफ की फिल्म 'नमस्ते लंदन' दोबारा री-रिलीज होने वाली है। यह फिल्म होली के दिन रिलीज होगी। इस फिल्म में वह अक्षय कुमार के साथ रोमांस करती हुई नजर आई थीं। हाल ही में कटरीना कैफ 'मेरी क्रिसमस' फिल्म में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ विजय सेतुपति थे। फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया था। कटरीना की अगली फिल्म कौन सी है इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं है।
जान्हवी कपूर ने अपने फैंस को कब-कब दिया सरप्राइज, जानिए उनकी हैरान करने वाली यादें
6 Mar, 2025 05:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जान्हवी कपूर बॉलीवुड की उभरती हुई अभिनेत्रियों में से एक हैं। 6 मार्च 1997 को जन्मीं जाह्नवी आज अपना 28वां जन्मदिन मना रही हैं। वह अपने अभिनय और ग्लैमरस लुक के लिए फैंस के बीच में काफी मशहूर हैं। श्रीदेवी और बोनी कपूर की बेटी ने अपनी मासूमियत और टैलेंट से लाखों दिलों में जगह बनाई है। आइए उनके जन्मदिन के खास मौके पर अभिनेत्री से जुड़ी उन खास बातों को जानते हैं, जिससे उनके फैंस भी हैरान रह गए।
अभिनेत्री ने अपनी फिल्म ‘मिली’ के प्रमोशन के दौरान अपने फैंस को तब चौंका दिया जब उन्होंने खुद अपने हाथों से पॉपकॉर्न सर्व किया। जान्हवी कपूर ने दिल्ली के पीवीआर साकेत में फैंस को अपने हाथों से पॉपकॉर्न दिए थे, जिससे फैंस हैरान रह गए।
अपने फैशन सेंस के लिए चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री जान्हवी कपूर एक बार तो एयरपोर्ट पर अपना तकिया लेकर ही पहुंच गई थीं। उन्हें तकिए के साथ देखने के बाद अभिनेत्री के फैंस हैरान रह गए थे। उस दौरान सोशल मीडिया पर उनका वीडियो खूब वायरल हुआ था। इसके लिए ट्रोलर्स ने उन्हें काफी ट्रोल भी किया था।
जान्हवी कपूर ने खुद एक बार खुलासा किया था कि उनसे ज्यादा उनकी पानी की बॉटल लाइमलाइट लूटती है। जान्हवी अपनी गुलाबी पानी की बोतल को 'चुस्की कपूर' कहकर बुलाती हैं, और इस बोतल के नाम से इंस्टाग्राम पर तीन अकाउंट भी हैं।
अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने तब अपने फैंस को चौंका दिया जब वह अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया के साथ अपने मां की साड़ी पहनकर तिरुपति बालाजी दर्शन करने पहुंचीं।
कपिल शर्मा और उनकी टीम की 'किस किस को प्यार करूं-2' की शूटिंग, भोपाल में नजर आए पंजाबी लुक में
6 Mar, 2025 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कॉमेडियन कपिल शर्मा मध्य प्रदेश के भोपाल में फिल्म 'किस किस को प्यार करूं 2' कि शूटिंग कर रहे हैं। फिल्म के सेट से लीक हुए उनके कई वीडियो वायरल हो रहे हैं। कपिल शहर के अटल पथ पर एक विंटेज कार चलाते हुए नजर आए। फिल्म में कपिल की तीन बीवियां और एक गर्लफ्रेंड है।
कौन हैं कपिल की तीन पत्नियां
एक्ट्रेस पारुल गुलाटी, आश्रम फेम बबीता भाभी यानी त्रिधा चौधरी और बिग बॉस फेम एक्ट्रेस आएशा ने कपिल की तीनों पत्नियों का रोल निभाया है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कपिल सरदार के अटायर में हैं और अपनी तीनों पत्नियों को चकमा देने की कोशिश कर रहे हैं।‘किस किसको प्यार करूं’ की कहानी एक ऐसे युवा की कहानी है जो किसी भी तरह से अपनी तीनों बीवियों और गर्लफ्रेंड को खुश करने की कोशिश कर रहा है।
फिल्म में और कौन-कौन आएगा नजर?
फिल्म में आपको फुकरे फेम एक्टर मंजोत सिंह, सुशांत सिंह और कॉमेडियन जैमी लीवर भी नजर आएंगे। पूरे टाइम कपिल शर्मा के फैंस उनके साथ फोटो खिचवानें के लिए एक्साइटेड नजर आए। इन लोगों को उनके साथ सेल्फी लेते हुए भी देखा गया। हालांकि उनकी सिक्योरिटी टीम लगातार उन्हें वहां पहुंचने से रोक रही थी। इसी के साथ मोबाइल से शूट करना भी मना था।
सेकेंड पार्ट में दिखेगा गजब का ट्विस्ट
पहली फिल्म की कहानी में एक आदमी तीन अलग-अलग महिलाओं से शादी करता है, जो एक ही बिल्डिंग में रहती हैं। हालांकि इन लोगों को पता नहीं है कि उनका पति एक ही इंसान है। दिक्कत तो तब आती है जब उनकी सभी पत्नियों को उनकी चौथी शादी में इनवाइट किया जाता है। हालांकि मेकर्स ने सीक्वल में एक ट्विस्ट प्लान किया है। सीक्वल में मेल कैरेक्टर का चार महिलाओं से रिश्ता तो दिखाया गया ही है लेकिन इस बार ये चारों अलग-अलग धर्म से होंगी। इस वजह से कॉमेडियन हर पल एक अलग गेटअप में नजर आएंगे। फिल्म में कपिल की पत्नियां और गर्लफ्रेंड अलग-अलग समुदायों से हैं।
फिल्म 'डकैत' की शूटिंग से मृणाल ठाकुर ने दी सेट की झलक, फैंस में बढ़ी उम्मीदें
5 Mar, 2025 05:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डकैत’ की शूटिंग में व्यस्त हैं. उन्होंने हैदराबाद में चल रही ‘डकैत’ की कुछ झलकियां शेयर की हैं. नए-नए पोस्ट से फैंस को अक्सर रूबरू कराने वाली अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम हैंडल पर सेट से पर्दे के पीछे के पलों को शेयर किया.
उन्होंने कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिन्हें उन्होंने अभिनेता अदिवी शेष और निर्माता सुप्रिया यारलागड्डा को टैग किया. शेयर की गई तस्वीरों में मृणाल हाथ से कभी दिल बनाती तो कभी हाथ जोड़ती कैमरे में कैद हुईं.
हाल ही में मृणाल ठाकुर ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह धनुष के हिट ‘व्हाई दिस कोलावेरी डी’ गाने पर कार में बैठे-बैठे गाती नजर आईं. मजेदार वीडियो के साथ उन्होंने बताया कि उनकी टीम ने अब मस्ती का फैसला लिया क्योंकि वह पैकअप डांस करने से चूक गई थीं.
मृणाल ने लिखा, “पैकअप डांस नहीं किया, इसलिए अब ये गाना.”
‘डकैत' के बारे में बता दें, फिल्म में मृणाल के साथ अदिवी शेष मुख्य भूमिका में हैं. पैन इंडिया फिल्म में मृणाल और अदिवी के साथ अनुराग कश्यप भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. शनील देव के निर्देशन में बनी फिल्म का निर्माण सुप्रिया यारलागड्डा ने किया है. फिल्म के सुनील नारंग सह-निर्माता हैं. वहीं, अन्नपूर्णा स्टूडियो ने प्रस्तुत किया है.
कहानी एक ऐसे गुस्सैल अपराधी (अदिवी शेष) की कहानी है, जो धोखा खाने के बाद अपनी पूर्व प्रेमिका से बदला लेने पर तुला है. वह उसे फंसाने के लिए एक खतरनाक योजना बनाता है. प्यार, धोखा और बदला लेने की प्रवृत्ति के साथ कहानी को मनोरंजन के साथ गढ़ा गया है.
डकैत के अलावा, मृणाल बहुप्रतीक्षित सीक्वल ‘सन ऑफ सरदार 2’ में भी दिखाई देने वाली हैं, जहां वह अजय देवगन के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी. विजय कुमार के निर्देशन में तैयार 'सन ऑफ सरदार 2' में संजय दत्त भी अहम भूमिका में हैं.
इसके अलावा, मृणाल के पास अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ एक अनटाइटल्ड रोमांटिक फिल्म भी है, जिसकी शूटिंग उत्तराखंड में हुई है.
'सिकंदर' का नया गाना 'जोहरा-जबीं': सलमान खान ने रश्मिका संग पठानी स्टाइल में इश्क का जलवा बिखेरा
5 Mar, 2025 04:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के दबंग सलमान खान इन दिनों अपनी फिल्म ‘सिकंदर’ को लेकर चर्चा में हैं. जिसमें वो साउथ स्टार रश्मिका मंदान के साथ नजर आने वाले हैं. दोनों की ये फिल्म ईद पर रिलीज होगी. वहीं आज मंगलवार को फिल्म का पहला गाना 'जोहरा जबीं' रिलीज किया गया है. जो काफी चर्चा में बना हुआ है.
सलमान-रश्मिका का 'जोहरा जबीं' हुआ रिलीज
‘सिकंदर’ फिल्म का गाना 'जोहरा जबीं' सलमान खान ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर शेयर किया है. गाने में एक्टर पठानी लुक में काफी डैशिंग लग रहे हैं. वहीं रश्मिका भी ब्लैक आउटफिट में कहर ढहाती नजर आई. दोनों की सिजलिंग केमिस्ट्री ने स्क्रीन पर आग लगा दी है. हर कोई इनकी जोड़ी पर प्यार बरसाता नजर आ रहा है. गाने को कुछ ही देर में लाखों लाइक्स और हजारों कमेंट मिल चुके हैं.
सलमान खान ने इस गाने को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा कि, ‘जोहरा जबीं आउट नाऊ..’ रश्मिका और सलमान खान के इस गाने को नकाश अजीज और देव नेगी ने अपनी आवाज दी है. वहीं गाने का रैप मेलो डी ने लिखा और गाया है. गाने को प्रीतम ने अपने म्यूजिक से सजाया है. बता दें कि पहली बार सलमान और रश्मिका एकसाथ स्क्रीन शेयर करने वाले हैं.
टीजर को भी मिला था खूब प्यार
वहीं इससे पहले 'सिकंदर' का टीजर रिलीज किया गया था. जिसमें सलमान खान एक्शन अवतार में नजर आए थे. इसे भी दर्शकों ने खासा पसंद किया था. बता दें कि सलमान खान और रश्मिका की फिल्म ‘सिकंदर’ इसी साल यानि ईद 2025 पर रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में दोनों के अलावा सत्यराज भी अहम किरदार में नजर आएंगे. फिल्म को एआर मुरुगदास ने डायरेक्ट किया है. इससे पहले सलमान खान फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आए थे.
बॉलीवुड सिंगर ने बनाई धन-दौलत की दुनिया, एक्टर्स को पीछे छोड़ 99 घरों का मुकाम हासिल
5 Mar, 2025 04:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्लैमर की दुनिया में किस्मत चमकाना इतना आसान नहीं है. एक्टर्स से लेकर सिंगर्स तक काफी स्ट्रगल करके किसी मुकाम तक पहुंचते हैं. हालांकि अब उनके पास धन-दौलत की कोई कमी नहीं है. इस लिस्ट में एक नाम सिंगर मीका सिंह का भी है जिन्होंने हाल ही में अपने अचीवमेंट से जुड़ी खास बातों का खुलासा किया है.
बॉलीवुड हस्तियां फिल्मों से पैसा कमाती हैं, लेकिन ज्यादातर सितारे इनवेस्टमेंट के जरिए भी मोटी कमाई करते हैं. मीका सिंह ने भी इनवेस्टमेंट के जरिए अपनी काया पलट ली है. इंटरव्यू में मीका सिंह ने खुलासा किया है कि कभी उनकी सैलरी चंद रुपए था और आज उन्होंने घरों में मोटी रकम इनवेस्ट की हुई है.
पहली सैलरी थी 75 रुपए
मीका सिंह ने कहा- 'मुझे उम्मीद है कि ये 100 के आसपास पहुंच जाएगा. जब मैंने शुरुआत की, तो मेरी सैलरी 75 रुपए थी. मुझे कभी इस बात का अफसोस नहीं हुआ कि मैं कम सैलरी पर काम कर रहा था. मेरे शुरुआती टीनएज में, ये सच में एक बड़ी संख्या थी. मैंने गिटार बजाया, गाने गाए, जागरण में परफॉर्म किया, कीर्तन और कव्वाली गाई, वगैरह. ऐसा कोई भक्ति स्थान नहीं है जहां मैंने परफॉर्म न किया हो. फिर, मैं दलेर (मेहंदी) पाजी से मिला और हां अगर आपको अपनी जिंदगी में कुछ मिल रहा है, तो उसे कबूल करें. ये हमेशा सपने देखने के बारे में नहीं है, ये पूरा करने और कबूल करने के बारे में भी है.'
2012 में खरीदा पहला फ्लैट
मीका सिंह ने बताया कि उन्होंने पहला घर 2012 में लिया था. वे कहते हैं- 'ये मेरी फेवरेट इमारतों में से एक है. मुझे ये इतना पसंद आया कि मैंने एक ही इमारत में छह फ्लैट ले लिए. लेकिन कानूनी मुद्दों की वजह से मैं यहां नहीं रह सका. इस इमारत में फ्लैट रखने वाले कई मशहूर हस्तियों को भी इसी तरह की परेशानी का सामना करना पड़ा.'
100 एकड़ के फार्म हाउस के मालिक हैं मीका सिंह
सिंगर आगे कहते हैं- 'कुछ लोग धूप के चश्मे, गहने और यहां तक कि जूतों में भी इनवेस्ट करते हैं. मेरा मानना है कि हमें पैसा कमाना चाहिए और उसे समझदारी से खर्च करना चाहिए. मेरे पास 100 एकड़ का फार्म है जो मेरी बेशकीमती संपत्तियों में से एक है. लेकिन ये भी ध्यान रखना जरूरी है कि इस फॉर्म की वजह से करीब 150 परिवार अपनी जिंदगी चला रहे हैं. खेती के साथ-साथ कई दूसरे आकर्षक बिजनेस भी हो रहे हैं.'
मीका सिंह की नेटवर्थ
बता दें कि मीका सिंह के पास अपना एक प्राइवेट जेट भी है. 99 घर, एक 100 एकड़ का फार्म हाउस के साथ-साथ उनके पास बेहतरीन कार कलेक्शन भी मौजूद है. रिपोर्ट्स की मानें तो सिंगर की नेटवर्थ 450 करोड़ रुपए है.
उपलब्धियां अमूल्य हैं, पर छवि भी बदलती हैं: नयनतारा ने छोड़ी 'लेडी सुपरस्टार' की उपाधि
5 Mar, 2025 04:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री नयनतारा को साउथ की 'लेडी सुपरस्टार' भी कहा जाता है। वहीं, अब अभिनेत्री ने इस उपाधि पर बात की और अपने फैंस को उन्हें 'लेडी सुपरस्टार' न कहने की सलाह दी। दरअसल, नयनतारा ने कहा कि उपलब्धियां और सम्मान अमूल्य हैं, लेकिन वे कभी-कभी ऐसी छवि बना देते हैं, जो कलाकारों को उनके काम से दूर कर देती है। नयनतारा ने 'लेडी सुपरस्टार' की उपाधि छोड़ने की घोषणा की, जो उन्हें दी गई थी।
अभिनेत्री ने कहा- मैं सिर्फ नयनतारा हूं
'श्री राम राज्यम', 'अनामिका', 'चंद्रमुखी', 'गजनी' और 'जवान' जैसी फिल्मों के लिए मशहूर नयनतारा ने मंगलवार को प्रशंसकों, मीडिया और फिल्मी दुनिया के लोगों के लिए एक बयान में यह घोषणा की। बयान में उन्होंने लिखा, 'आप में से कई लोगों ने मुझे 'लेडी सुपरस्टार' कहकर पुकारा है। यह उपाधि आपके असीम स्नेह के कारण मिली है। मुझे इस तरह के मूल्यवान खिताब से सम्मानित करने के लिए मैं आप सभी की बहुत आभारी हूं। हालांकि, मैं आप सभी से विनम्रतापूर्वक अनुरोध करती हूं कि आप मुझे 'नयनतारा' कहें।
उन्होंने आगे लिखा, 'ऐसा इसलिए है, क्योंकि मुझे लगता है कि यह नाम मेरे दिल के सबसे करीब है। यह दर्शाता है कि मैं न केवल एक कलाकार के रूप में, बल्कि एक व्यक्ति के रूप में कौन हूं। उपाधियां और प्रशंसाएं अमूल्य हैं, लेकिन वे कभी-कभी एक ऐसी छवि बना सकती हैं, जो हमें हमारे काम, हमारी कला और आपके साथ, दर्शकों के साथ हमारे बिना शर्त के बंधन से अलग कर देती हैं।'
फैंस का अटूट समर्थन चाहती हैं नयनतारा
नयनतारा ने कहा कि प्रेम की भाषा लोगों को सभी सीमाओं से परे जोड़े रखती है। उन्होंने कहा, 'हालांकि हम सभी को भविष्य का नहीं पता, लेकिन मुझे बहुत खुशी है कि आपका अटूट समर्थन निरंतर बना रहेगा और आपका मनोरंजन करने के लिए मेरी कड़ी मेहनत भी जारी रहेगी। सिनेमा ही हमें एकजुट रखता है और हमें इसे एक साथ मनाते रहना चाहिए। प्यार, सम्मान और आभार के साथ, नयनतारा।' पोस्ट के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'नयनतारा हमेशा और केवल नयनतारा ही रहेंगी।'
अमेज़न प्राइम पर 'गेम चेंजर' की चार भाषाई स्ट्रीमिंग, हिंदी संस्करण पर भी जल्द अपडेट मिलने की संभावना
5 Mar, 2025 04:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर पॉलिटिकल ड्रामा फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। ये एक बड़े बजट की फिल्म थी जिसको ऑडियंस से मिक्स्ड रिव्यूज मिले थे। इसके बाद फिल्म को ओटीटी पर भी स्ट्रीम कर दिया गया था।
अमेजन प्राइम वीडियो पर फिल्म तेलुगु, कन्नड़, मलयालम और तमिल वर्जन में उपलब्ध थी जबकि हिंदी फैंस को अभी भी इसका इंतजार था। लेकिन अब हिंदी फैंस के लिए खुशखबरी है। जल्द ही ये फिल्म हिंदी में भी उपलब्ध होने वाली है।
कब आएगा फिल्म का हिंदी वर्जन?
रिपोर्ट्स की मानें तो गेम चेंजर के हिंदी ओटीटी राइट्स जी5 को बेचे गए हैं। 7 मार्च को मेकर्स ने इसे स्ट्रीम करने का मन बनाया है। आरआरआर की सफलता के बाद से मेकर्स के बीच राम चरण की फिल्मों का अलग ही क्रेज देखा गया है। श्री वेंकटेश्वर क्रिएशंस के बैनर तले बनी फिल्म को दिल राजू और शिरीष ने प्रोड्यूस किया है। फिल्म का निर्देशन शंकर ने किया है जबकि इसकी कहानी कार्तिक सुब्बाराज ने लिखी है।
कौन-कौन से कलाकार आए नजर?
फिल्म में राम चरण और कियारा आडवाणी के अलावा एस. जे. सूर्या, समुथिरकानी, श्रीकांत, प्रकाश राज, नास्सर, सुशांत, जयराम जैसे कई कलाकार शामिल हैं।
क्या थी फिल्म की कहानी?
गेम चेंजर की कहानी राम नंदन नामक आईएएस अधिकारी पर आधारित है, जिसका किरदार राम चरण ने निभाया है। वह प्रभावशाली राजनेताओं द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार और अपराध को खत्म करना चाहता है। विशाखापत्तनम को आधार बनाकर लिखी गई कहानी मुख्य प्रतिपक्षी बोब्बिली मोपीदेवी के साथ राम नंदन के संघर्ष के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म में मुख्य खलनायक का रोल एस. जे. सूर्या बोब्बिली ने निभाया है।
ओटीटी पर साउथ की फिल्मों का जादू
क्षेत्रीय फिल्मों को पैन इंडिया के रूप में ब्रांड किया जा रहा है। इसके तहत जूनियर एनटीआर, प्रभास, अल्लू अर्जुन, राम चरण जैसे कलाकारों की फिल्मों ने हिंदी ओटीटी मार्केट में खूब कारोबार किया है। हाल ही में, देवरा, कल्कि 2898 ई., पुष्पा 2 जैसी फिल्मों ने स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर शानदार कमाई की।
देसी-पंजाबी लड़के और लंदन में पली लड़की की रोमांटिक कहानी, 'नमस्ते लंदन' 18 साल बाद आ रही है लौट
5 Mar, 2025 03:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हर्षवर्धन राणे और मावरा होकेन स्टारर सनम तेरी कसम 7 फरवरी को री-रिलीज की गई थी। ये एक फ्लॉप फिल्म थी लेकिन बॉक्स ऑफिस पर जब इस दोबारा रिलीज किया गया तो ये हिट साबित हुई। लोगों को सालों बाद सरू और इंदर को दोबारा पर्दे पर देखकर पुरानी यादें ताजा हो गईं।
रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म ने री-रिलीज पर 33 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। जब यह फिल्म साल 2016 में रिलीज हुई थी, तब इसने 9.11 करोड़ रुपये की कमाई की थी और बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई थी। इस तरह अगर हम री-रिलीज फिल्मों की बात करें तो सनम तेरी कसम अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है। इससे पहले तुम्बाड ने लगभग 32 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
वहीं अब, खबर है कि अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ स्टारर नमस्ते लंदन फिर से रिलीज होने के लिए तैयार है। यह फिल्म होली वीकेंड पर बड़े पर्दे पर आएगी। अक्षय ने खुद अपने फैंस को इसकी जानकारी एक सोशल मीडिया पर दी।
कब रिलीज होगी फिल्म?
एक्टर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया,"इस होली, 14 मार्च को बड़े पर्दे पर #नमस्ते लंदन की फिर से रिलीज की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं! जादू को फिर से जीने के लिए तैयार हो जाइए - भूलाए ना जाने वाले गाने, बेहतरीन डायलॉग्स और कैटरीना कैफ के साथ रोमांस, सब कुछ फिर से।
फैंस ने जाहिर की खुशी
अब इस खबर के बाद से फैंस अपनी एक्साइटमेंट कंट्रोल नहीं कर पा रहे। एक यूजर ने लिखा, 'ओह माई गॉड मेरी हमेशा से पसंदीदा फिल्म इस बार सिनेमाघरों में इसे मिस नहीं कर सकता,लव यू अक्की। दूसरे ने कमेंट किया, इस मूवी के आने का सिनेमाघरों में इंतजार रहेगा।' तीसरे ने कमेंट किया, 'कड़क'। एक अन्य ने लिखा, 'ये हुई ना बात।'
इस खबर के बाद से अक्षय और कटरीना के फैंस नमस्ते लंदन की दोबारा रिलीज के लिए बेहद उत्साहित हैं। लेकिन, सवाल यह है कि क्या यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सनम तेरी कसम को मात दे पाएगी?
2023 के अंत में रिलीज हुई 'एनिमल' ने मचाई धूम, रणबीर कपूर का चौंकाने वाला सीन बना चर्चा का विषय
4 Mar, 2025 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रणबीर कपूर की एनिमल की रिलीज को भले एक साल से ज्यादा का वक्त गुजर चुका हो, लेकिन आज भी इस फिल्म के चर्चे होते रहते हैं. 900 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन करने वाली एनिमल को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. हालांकि इस फिल्म को लेकर इंडस्ट्री में काफी हंगामा भी हुआ था. डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा अपनी फिल्म के खिलाफ बयान देने वालों लोगों को करारा जवाब भी दे चुके हैं. एनिमल में दिखाए गए कुछ सीन्स पर लोगों ने सवाल उठाए हैं. डायरेक्टर ने फिल्म रणबीर कपूर के सबसे बोल्ड सीन को लेकर खुलासा किया है, उन्होंने बताया है कि कैसे 10 मिनट की बातचीत में सब तय हो गया था.
एनिमल में रणबीर कपूर जिन्होंने रणविजय सिंह का किरदार निभाया है, हार्ट ट्रांसप्लॉन्ट के बाद वो न्यूड होकर बाहर आते हैं, इस सीन को फिल्म का सबसे बोल्ड सीन बताया गया है. बातचीत के दौरान संदीप ने रणबीर के साथ अपने रिश्ते के बारे में जानकारी शेयर की और बताया कि कैसे वो इस तरह के चौंकाने वाले सीन को फिल्माने में कामयाब रहे.
रणबीर संग डायरेक्टर का रिश्ता
संदीप ने बकाया, “एनिमल की सक्सेस रणबीर और मेरे बीच की समझ के कारण है.” उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि किसी और एक्टर को कुछ सीन्स को अपनाने में मुश्किल हो सकती है. डायरेक्टर ने आगे कहा, “जो भी मुझे पसंद आया, उसे पसंद आया, और मुझे अभी भी यकीन नहीं है कि यह कैसे हुआ. यहां तक कि जब मैं सवाल कर रहा था कि क्या हम सही रास्ते पर हैं, तो उन्होंने मुझसे बस इतना कहा कि मैं जो चाहता हूं वो करो और उनसे कुछ भी न पूछो.’
प्रोस्थेटिक्स का करना था इस्तेमाल
रणबीर के न्यूड वॉक सीन को संदीप बताया था कि हमें जांघों और निचले शरीर के लिए एक प्रोस्थेटिक्स लगाना था, जिसने टेस्ट शूट के दौरान बेहतरीन काम किया. हालांकि असल में शूटिंग वाले दिन, यह सही नहीं लग रहा था. शुरुआत में हमारा इरादा उस सीन को पूरे फोकस के साथ फिल्माने का था, जिसमें उसके चलते समय कमर पर प्रॉप्स का इस्तेमाल करना था. लेकिन प्रोस्थेटिक्स ने उम्मीद के मुताबिक काम नहीं किया. इसलिए मैंने फैसला किया कि हम सीन को फोकस से बाहर शूट करेंगे.
10 मिनट में राजी हो गए थे रणबीर
डायरेक्टर की माने तो ऐसे वक्त पर कोई भी एक्टर परेशान हो सकता है, खासतौर पर प्रोस्थेटिक्स तैयार करने के दौरान लगने वाले घंटों के समय को लेकर. लेकिन रणबीर तुरंत मान गए थे. उन्होंने इस पर कोई डिस्कशन भी नहीं किया था. संदीप रेड्डी वांगा ने कहा कि तो ये दस मिनट की बातचीत थी जहां मैंने समझाया कि इसे फोकस से बाहर शूट करने से सीन ज्यादा इनटेंस और दिलचस्प लगेगा और वह तैयार थे.
बॉक्स ऑफिस पर 'छावा' का झटका, 18वें दिन कमाई सिंगल डिजीट में, 500 करोड़ से चंद कदम दूर
4 Mar, 2025 02:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विक्की कौशल की ‘छावा’ बॉक्स ऑफिस पर एक छत्र राज कर रही है. इस ऐतिहासिक फिल्म को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है और इसी के साथ इसने खूब कमाई भी कर ली है. ये फिल्म अपने बजट से कई गुना ज्यादा मुनाफा कमा चुकी है लेकिन ये बॉक्स ऑफिस पर से टस से मस होने का नाम नहीं ले रही है. यहां तक की तीसरे वीकेंड पर भी इसने छप्परफाड़ कमाई की थी. चलिए यहां जानते हैं तीसरे मंडे को यानी 18वें दिन ‘छावा’ ने कितना कलेक्शन किया है?
‘छावा’ ने 18वें दिन कितनी की कमाई?
वीर संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित ‘छावा’ की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस बेहद शानदार है.वैसे ‘छावा’ ने रिलीज के पहले ही दिन अपनी बंपर कमाई के साथ साबित कर दिया था कि ये लंबी रेस का घोड़ा है. इसी के साथ ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर जमी हुई है और रिलीज के तीसरे हफ्ते में भी इसे देखने के लिए सिनेमाघरों में ऑडियंस की खूब भीड़ उमड़ रही है. ‘छावा’ हर दिन बमफाड़ कमाई कर रही है और तमाम फिल्मों के रिकॉर्ड भी तोड़ रही है. हालांकि रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे सोमवार को पहली बार इस फिल्म ने सिंगल डिजीट में कलेक्शन किया है लेकिन ये 500 करोड़ी बनने से इंचभर दूर रह गई है. इसी के साथ फिल्म की कमाई की बात करें तो रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने 31 करोड़ के कलेक्शन के साथ खाता खोला था
फिर इसने पहले हफ्ते में 219.25 करोड़ की कमाई की.
दूसरे हफ्ते में ‘छावा’ का कलेक्शन 180.25 करोड़ रुपये रहा.
इसके बाद 15वें दिन फिल्म ने 13 करोड़ का कलेक्शन किया था.
16वें दिन फिल्म ने 22 करोड का कारोबार किया.
17वें दिन ‘छावा’ की कमाई 22 करोड़ रुपये रही.
वहीं अब फिल्म की रिलीज के 18वें दिन यानी तीसरे सोमवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक ‘छावा’ ने रिलीज के 18वें दिन 8.50 करोड़ का कलेक्शन किया है.
इसी के साथ ‘छावा’ की 18 दिनों की कुल कमाई अब 467.25 करोड़ रुपये हो गई है.
‘छावा’ ने 18वें दिन भी इन फिल्मों को चटाई धूल
‘छावा’ की कमाई में तीसरे सोमवार गिरावट दर्ज की गई है और इसने अपनी रिलीज के बाद पहली बार 10 करोड़ से कम कमाई की है बावजूद इसके ‘छावा’ ने तीसरे मंडे को भी कई फिल्मों को धूल चटा दी और 18वें दिन 8.5 करोड़ की कमाई के साथ 7वीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. छावा ने जिन फिल्मों को 18वें दिन मात दी है उनमें ये शामिल हैं
श्रेया घोषाल और रितो रिबा के संग म्यूजिक वीडियो में नजर आएंगे ईशान खट्टर और तारा सुतारिया, रिलीज डेट का इंतजार खत्म
4 Mar, 2025 02:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ईशान खट्टर और तारा सुतारिया बॉलीवुड अब एक साथ स्क्रीन साझा करने के लिए तैयार हैं। प्रशंसक जल्द ही इस नई जोड़ी को साथ देख सकते हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, ईशान खट्टर और तारा सुतारिया जल्द ही एक आगामी म्यूजिक वीडियो में अभिनय करेंगे, जिसमें रितो रीबा और श्रेया घोषाल की आवाजें होंगी।
रोमांटिक ट्रैक में नजर आएंगे ईशान-तारा
काफी दिनों से ईशान और तारा की किसी प्रोजेक्ट के लिए साथ आने की खबरें थीं। हालांकि, यह तय हो गया है कि ईशान खट्टर और तारा सुतारिया, रितो रीबा और श्रेया घोषाल के आने वाले गाने में साथ नजर आएंगे। प्ले डीएमएफ के तहत अंशुल गर्ग द्वारा निर्मित इस रोमांटिक ट्रैक को कश्मीर की शानदार बैकग्राउंड पर फिल्माया गया है।
इस दिन रिलीज होगा गाना
इस गाने के लिए प्रशंसकों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि यह गाना 7 मार्च, 2025 को रिलीज होने वाला है। सोशल मीडिया पर फैंस इसे लेकर खुशी जाहिर कर रहे हैं। फैंस का कहना है कि रितो रीबा की दिल को छू लेने वाली गायकी, श्रेया घोषाल की जादुई आवाज और ईशान और तारा की केमिस्ट्री के साथ यह गाना वाकई एक बेहतरीन अनुभव होने वाला है। यह गाना कश्मीर के खूबसूरत नजारों के साथ शूट किया गया है।
रितो रिबा ने जताई खुशी
प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए लोकप्रिय गायक रितो रीबा ने कहा, 'यह गाना मेरे लिए वाकई खास है। श्रेया मैम के साथ काम करना एक सपने के सच होने जैसा है और ईशान और तारा द्वारा इस गाने को स्क्रीन पर देखना अविश्वसनीय है। इसे संभव बनाने के लिए अंशुल सर का बहुत-बहुत धन्यवाद।'
सामंथा क्वान की "अनोरा" ने मचाई धूम, ऑस्कर 2025 में बेस्ट पिक्चर के साथ 5 अवॉर्ड जीते
3 Mar, 2025 04:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ऑस्कर 2025 का ग्रैंड इवेंट अमेरिका के लॉस एंजिल्स में ओवेशन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में होस्ट किया गया. इस दौरान अलग-अलग कैटेगिरीज में विनर्स की अनाउंसमेंट की गई. बेस्ट एक्टर, बेस्ट एक्ट्रेस से लेकर बेस्ट डायरेक्टर्स तक को ऑस्कर से नवाजा गया. वहीं बेस्ट पिक्चर के लिए भी अवॉर्ड की अनाउंसमेंट हुई और खास बात ये है कि बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड जीतने वाली इस फिल्म ने कुल 5 ऑस्कर अपने नाम किए हैं.
'अनोरा' ने जीता बेस्ट फिल्म अवॉर्ड
ऑस्कर 2025 में बेस्ट पिक्चर का अवॉर्ड 'अनोरा' ने अपने नाम किया. स्क्रूबॉल ड्रामा ने ऑस्कर की रेस में 9 फिल्मों को मात दी है. 'अनोरा' ने बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड जीतकर अ कंप्लीट अननोन, द ब्रूटलिस्ट, द सब्सटैंस, विक्ड, निकल बॉयज, आईएम स्टिल हेयर, एम्लिया पेरेज, कॉनक्लेव और ड्यन- पार्ट 2 को पछाड़ दिया है है.
एक फिल्म, 5 ऑस्कर
सामंथा क्वान, एलेक्स कोको और सीन बेकर्स की प्रोड्यूस की गई फिल्म 'अनोरा' ने ऑस्कर में बेस्ट पिक्चर के अलावा 4 और कैटेगिरी में अवॉर्ड जीते हैं. इस फिल्म में शानदार परफॉर्मेंस के लिए मिकी मैडिसन ने बेस्ट एक्ट्रेस का खिताब अपने नाम किया है. इसी फिल्म के लिए सीन बेकर को बेस्ट डायरेक्टर के साथ-साथ बेस्ट स्क्रीनप्ले और बेस्ट एडिटिंग अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है.
कहां देख पाएंगे ऑस्कर अवॉर्ड्स?
ऑस्कर अवॉर्ड्स 2025 की शुरुआत 2 मार्च को शाम सात बजे से (भारतीय समयानुसार ऑस्कर 2025 को 3 मार्च को सुबह 5:30 बजे) से हो गई थी. लाइव स्ट्रीमिंग खत्म होने के बाद अब रात 8:30 बजे स्टार मूवीज और स्टार मूवीज सेलेक्ट पर इसे रिपीट देखा जा सकता है.
कॉनन ओ'ब्रायन ने किया ऑस्कर डेब्यू
कॉनन ओ'ब्रायन ने इस बार ऑस्कर में होस्टिंग की थी. एमी विनिंग राइटर, प्रोड्यूसर और कॉमेडियन ने पहली बार ऑस्कर में होस्टिंग की है. इससे पहले वे 2002 और 2006 में एम्मीज की मेजबानी कर चुके हैं.
जन्मदिन सेलिब्रेशन के मौके पर वायरल हुआ वीडियो, श्रद्धा कपूर और राहुल मोदी के रिश्ते की पोल ने मचाई हलचल
3 Mar, 2025 03:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर आज यानि 3 मार्च को 38 साल की हो चुकी हैं. एक्ट्रेस के बर्थडे पर फैंस उनको सोशल मीडिया पर बधाई दे रहे हैं. पिछले काफी वक्त से एक्ट्रेस अपनी फिल्मों के साथ डेटिंग लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल उनका नाम कई दिनों से राहुल मोदी के साथ जुड़ रहा है. लेकिन एक्ट्रेस ने कभी इसपर कोई रिएक्शन नहीं दिया. अब श्रद्धा का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिससे राहुल मोदी संग उनके रिश्ते की पोल खुलती दिखाई दी.
श्रद्धा कपूर के वॉलपेपर पर दिखे राहुल मोदी
दरअसल श्रद्धा कपूर को पैपराजी ने हाल ही में मुंबई की एक जगह पर स्पॉट किया. जहां वो जिम वियर में नजर आई. इस दौरान एक्ट्रेस काफी जल्दी में भी दिखी. उन्होंने हाथ में अपना फोन लिया हुआ था. ऐसे में एक्ट्रेस के फोन के वॉलपेपर पर कुछ ऐसा देखने को मिला. जो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है.
रोमांटिक फोटो से खुली दोनों के प्यार की पोल
श्रद्धा कपूर के इस वीडियो ने उनकी लव लाइफ की पोल खोल दी है. दरअसल एक्ट्रेस के फोन के वॉलपेपर पर उन्होंने अपनी और राहुल मोदी की फोटो लगाई हुई है. ये एक रोमांटिक फोटो है. जिसमें दोनों एक-दूजे को गले लगाते हुए दिखाई दिए. इस फोटो के सामने आने के बाद अब यूजर्स को यकीन हो गया है कि एक्ट्रेस राहुल मोदी को ही डेट कर रही हैं.
कहां से शुरू हुई श्रद्धा और राहुल की लव स्टोरी
बता दें कि इससे पहले ये रूमर्ड कपल एक शादी में साथ दिखाई दिया था. दोनों की वो तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर खासी वायरल हुई थी. बता दें कि राहुल फिल्म निर्माता लव रंजन की लव फिल्म्स से जुड़े स्कईनराइटर हैं. उन्होंने ‘तू झूठी मैं मक्कार’ का सह-लेखन भी किया है. इस फिल्म के बाद से ही दोनों के अफेयर की खबरें सामने आई थी.