मनोरंजन
दीया मिर्जा ने संघर्ष भरे दिनों को किया साझा,कहा- नहीं था आर्थिक सपोर्ट....
12 Mar, 2025 04:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
‘धक-धक’ फेम एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने साल 2000 के मिस इंडिया ब्यूटी कांटेस्ट को याद करते हुए बताया कि वह और लारा दत्ता अपने मॉडलिंग के दिनों में एक अपार्टमेंट में ही रहती थीं, जो एक माचिस के डिब्बे के जैसा था, और उनके बैंक खातों में बिल्कुल भी पैसे नहीं थे। हालांकि, दीया ने साझा किया कि प्रियंका चोपड़ा को उनके माता-पिता से पूरा सहयोग मिला। दीया मिर्जा साल 2000 के मिस इंडिया कांटेस्ट मेंं लारा दत्ता और प्रियंका चोपड़ा के साथ फाइनलिस्ट थीं।
लारा ने की दिल खोलकर मदद
अभिनेत्री ने साझा किया, “मुझे और लारा को परिवार की ओर से कोई आर्थिक समर्थन नहीं मिला था। लारा मॉडलिंग कर रही थीं, इसलिए पहले से ही यहां रह रही थीं। लारा ने मेरे लिए दिल खोलकर मदद की और मुझे अपने अपार्टमेंट में भी साथ में रखा। मुझे याद है कि मैंने मिस यूनिवर्स के लिए उसके सामान को पैक करने में मदद की थी और फिर वह चली गई।”
प्रियंका शुरू से ही काफी अच्छा कर रही थीं
मिस इंडिया एशिया पेसिफिक रहीं दीया मिर्जा ने आगे प्रियंका चोपड़ा की तारीफ करते हुए कहा, “प्रियंका शुरू से ही काफी अच्छा कर रही थीं। उन्हें कई और लड़ाइयां भी लड़नी थीं और उनसे पार पाना था, लेकिन वह वाकई में काफी अच्छा कर रही थीं। उनके लिए मेरे मन में वाकई काफी सम्मान था। मैं कई बार सोचती थी कि अगर मैं उनकी आधी भी अभिनेत्री होती, तो मैं कितना आगे जा पाती।”
नूडल्स खा कर दीया-लारा ने किया गुजारा
ग्लैमरस फोटोशूट से वापस आकर पैसों की कमी के चलते नूडल्स खाने के अपने दिनों को याद करते हुए दीया ने कहा, “मैं और लारा नूडल्स शेयर किया करते थे, क्योंकि हमारे पास पैसे नहीं होते थे। मैं और लारा मॉडलिंग करके पैसे बचाते थे। हमने घर से मिले पैसों का इस्तेमाल किसी काम के लिए नहीं किया। जो हमने कमाया और बचाया, हमारे पास बस यही था। ऐसे दिन भी आते थे जब बचत खत्म हो जाती थी और किराए या बाकी बिल्स का समय होता था। हम महंगे गाउन पहनकर बड़े-बड़े इवेंट में बैठते थे और घर आकर नूडल्स खाकर सो जाते थे, क्योंकि कुछ और खाने के पैसे नहीं होते थे।
दीया ने 2001 में सुपरहिट फिल्म से किया बॉलीवुड में डेब्यू
हालांकि, वक्त के साथ चीजें बदल चुकी हैं। अब दीया मिर्जा किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। साल 2001 में ‘रहना है तेरे दिल में’ से बॉलीवुड में डेब्यू करने के बाद दीया मिर्जा ‘तुमको न भूल पाएंगे’, 'लगे रहो मुन्ना भाई', ‘तुमसा नहीं देखा’, ‘संजू’, ‘धक-धक’, ‘थप्पड़’ और ‘अलग’ जैसी कई फिल्मों में काम कर चुकी हैं। दीया हाल ही में इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म ‘नादानियां’ में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने इब्राहिम की मां की भूमिका निभाई थी।
सारा अली खान ने भाई इब्राहिम की फिल्म 'नादानियां' के ट्रेंड होने पर दिया प्यारा रिएक्शन
11 Mar, 2025 04:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म एक्ट्रेस सारा अली खान अपने भाई इब्राहिम अली खान का हौसला बढ़ा रही हैं. सारा के भाई ने रोमांटिक एंटरटेनर 'नादानियां' से बॉलीवुड में डेब्यू किया है. 'केदारनाथ' की अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर अपने छोटे भाई से एक बहुत ही जरुरी सवाल पूछा.
सारा ने पूछा ये सवाल
अपनी इंस्टा स्टोरीज पर "नादानियां" के एक गाने की झलक डालते हुए सारा ने लिखा, "भाई तुम कब धमाका करना बंद करोगे. अभिनेत्री ने कहा, मेरे भाई का अलग स्वैग है. इससे पहले सारा ने मुंबई में एक स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान अपने भाई की फिल्म देखी और इब्राहिम के लिए एक इमोशनल नोट लिखा.
सारा ने लिखा, "मेरे प्यारे भाई, मैं वादा करती हूं कि मैं हमेशा तुम्हारे साथ रहूंगी और तुम्हारी सबसे बड़ी प्रशंसक रहूंगी. तुम हमेशा मेरे लिए एक स्टार थे और अब, भगवान की इच्छा से पूरी दुनिया तुम्हें चमकते, चमकते और धमाका करते हुए देखेगी. फिल्मों में आपका स्वागत है, यह तो बस शुरुआत है.
करण जौहर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर लिखा, "वह दिन आ गया है. प्यार, दोस्ती और ढेर सारी 'नादानी' से भरी कहानी के दरवाजे खुल गए हैं! इसे देखें, महसूस करें और इसके साथ झूमें. नादानियां देखें, अभी, केवल नेटफ्लिक्स पर.
शौना गौतम द्वारा निर्देशित और धर्माटिक एंटरटेनमेंट द्वारा निर्मित इस परियोजना में महिमा चौधरी, सुनील शेट्टी, दीया मिर्जा और जुगल हंसराज जैसे शानदार सहायक कलाकार शामिल हैं.
"नादानियां" पिया (खुशी कपूर) की यात्रा को बयां करती हैं. जिसमें वह अपने दोस्तों को बताती हैं कि उनका एक बॉयफ्रेंड है जो असल में फेक होता है. कहानी में इब्राहिम और खुशी कपूर के बीच गजब की केमिस्ट्री देखने को मिली है. फिल्म में परिवार, रिश्तों के साथ दोस्ती के बारे में कहानी है. फिल्म को दर्शकों की ओर से मिली जुली प्रतिक्रिया मिली है. कुछ फैंस का कहना है कि फिल्म की कहानी कमजोर है तो कुछ फैंस का कहना है कि पहली फिल्म को देखते हुए इब्राहिम ने अच्छा काम किया है.
अनिल कपूर की भतीजी शनाया कपूर का बॉलीवुड में डेब्यू, 'तू या मैं' का टीजर जारी
11 Mar, 2025 04:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
संजय कपूर की बेटी और अनिल कपूर की भतीजी शनाया कपूर लंबे समय से बॉलीवुड डेब्यू की तैयारी कर रही हैं. पिछले कुछ समय से वो विक्रांत मैसी के साथ ‘आंखों की गुस्ताखियां’ फिल्म की शूटिंग कर रही थीं. इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है. इसी बीच शनाया की एक दूसरी फिल्म का टीजर सामने आ चुका है.
शनाया की जिस फिल्म का टीजर सामने आया उसका नाम है ‘तू या मैं’. ये एक थ्रिलर फिल्म है, जिसमें शनाया के साथ आदर्श गौरव नजर आने वाले हैं. फिल्म का टीजर में दोनों ही जच रहे हैं और देखकर ऐसा लग रहा है कि ये दोनों कुछ नए तरीके की फिल्म ऑडियंस के सामने लेकर आने वाले हैं.
यहां देखें शनाया की फिल्म का टीजर
इस फिल्म के टीजर की शुरुआत एक बाइक सीन से होती है. आदर्श बाइक पर सवार नजर आते हैं. वो कंटेंट क्रिएटर का किरदार निभा रहे हैं, जो एक वीडियो शूट करने के लिए कहीं जाता है, जहां उनकी मुलाकात शनाया से होती है. उसके बाद दोनों के बीच तीखी नोक-झोंक के साथ प्यार की शुरुआत हो जाती है.
उन दोनों के बीच इस बात को लेकर बहस शुरू हो जाती है कि उन दोनों में से ज्यादा पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर कौन है. उन दोनों के बीच बातचीत हो ही रही होती है तभी आदर्श के साथ एक हादसा हो जाता है. फिल्म में सर्वाइव करने की कहानी भी दिखाई जाएगी. इस फिल्म को बेजोय नांबियार ने डायरेक्ट किया है. वहीं आनंद एल राय इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं.
कब रिलीज होगी शनाया की फिल्म?
टीजर काफी शानदार लग रहा है. हालांकि, फिल्म देखने के लिए अभी लंबा इंतजार करना होगा. ये फिल्म साल 2026 में वेलेंटाइन डे के मौके पर रिलीज होगी. उससे पहले शनाया हमें विक्रांत मैसी के साथ ‘आंखों की गुस्ताखियां’ में देखने को मिलेंगी.
अदा शर्मा का नजरिया बदलने का किस्सा, डिजाइनर कपड़े सफलता की निशानी नहीं
11 Mar, 2025 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अदा शर्मा को पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया से लेकर फिल्म इवेंट्स तक में बहुत ग्लैमरस अंदाज में नहीं देखा गया है। हाल ही में अदा शर्मा ने बताया कि उन्हें अहसास हो चुका है कि डिजाइनर ड्रेस पहनकर कोई स्टार नहीं बनता है।
ऐसा बदला अदा शर्मा का नजरिया
हाल ही में एक इंटरव्यू में अदा शर्मा बताती हैं कि जब वह फिल्म ‘केरल स्टोरी’ का प्रमोशन कर रही थी तो अपनी मम्मी की साड़ी पहनकर, इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट करती है। क्योंकि कहानी काफी सीरियस थी। फिल्म भी हिट हुई। तब अदा शर्मा को अहसास हुआ कि डिजाइनर कपड़े पहनकर कोई सफल नहीं होता है। तभी उनका नजरिया बदला कि सिर्फ अच्छी एक्टिंग करना ही जरूरी है।
नेचर के करीब रहना ज्यादा पसंद
आगे अदा शर्मा कहती हैं, ‘ बहुत सारी ड्रेस, जूतों को मेंटेन करना भी मुश्किल काम है। इसके लिए घर को बंद भी रखना है जिससे धूल-मिट्ट ना आए। लेकिन मुझे नेचर पसंद है, चिड़िया, कबूतर देखना अच्छा लगता है, इसलिए खिड़की खुली रखती हूं। यही कारण है कि मेरा ड्रेसेस से ज्यादा इंट्रेस्ट नेचर के साथ रहने में है।’
इस फिल्म में आएंगी नजर अदा
जल्द ही अदा शर्मा एक फिल्म ‘तुमको मेरी कसम’ में भी नजर आएंगी। इस फिल्म में अनुपम खेर भी एक अहम भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म की कहानी आईवीएफ से जुड़ी है, साथ ही इसमें कोर्ट रूम ड्रामा भी है। फिल्म के ट्रेलर में अदा का रोल भी काफी स्ट्रॉन्ग नजर आया। वह इसमें एक ऐसी महिला का रोल कर रही हैं, जो अपने पति के साथ खड़ी नजर आती है।
आलिया भट्ट के पोस्ट से हुआ खुलासा, आमिर और रणबीर की जोड़ी देखने को मिलेगी
11 Mar, 2025 04:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आमिर खान और रणबीर कपूर एक साथ परदे पर नजर आने वाले हैं। ऐसा कहना है खुद आलिया भट्ट का। आलिया ने आज मंगलवार को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया। इसमें उन्होंने एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें आमिर और रणबीर नजर आ रहे हैं। यह जानकर दर्शक काफी उत्साहित हैं और प्रोजेक्ट से जुड़ी डिलेट का इंतजार कर रहे हैं।
आमिर-रणबीर का पोस्टर रिलीज
आलिया भट्ट ने आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है। आलिया एक पोस्टर हाथ में लिए नजर आ रही हैं और कह रही हैं, 'मैं आप सभी को यह दिखाने का इंतजार कर रही थी। मेरे दो फेवरेट एक्टर साथ में दिखेंगे। एक-दूसरे के आमने-सामने'। इसके बाद आलिया ने पोस्टर दिखाया, जिसमें आमिर और रणबीर कपूर नजर आ रहे हैं।
कल आएगी डिटेल सामने
पोस्ट के साथ आलिया ने कैप्शन लिखा है, 'सर्वश्रेष्ठ की लड़ाई! मेरे दो पसंदीदा अभिनेता एक-दूसरे के खिलाफ। कुछ बेहद रोमांचक जानकारी के लिए साथ बने रहिए। कल इस बारे में और डिटेल शेयर की जाएंगी'। आलिया ने आगे लिखा है, 'मुझे पता है कि आपको भी यह पोस्टर उतना ही पसंद आएगा जितना मुझे आया!!
क्या किसी विज्ञापन में साथ आएंगे नजर?
आलिया भट्ट ने जो पोस्टर शेयर किया है, उसमें आमिर और रणबीर की तस्वीरों के साथ लिखा है, 'अल्टीमेट ब्लॉकबस्टर'। साथ ही निर्देशक के रूप में नितेश तिवारी का नाम है। फैंस जानना चाह रहे हैं कि क्या यह कोई नई फिल्म है। दरअसल, आलिया ने कैप्शन में हैशटैक के साथ एड (#ad) भी लिखा है। ऐसे में सवाल ये भी है कि क्या दोनों सुपरस्टार्स किसी विज्ञापन में साथ नजर आने वाले हैं।
पूजा हेगड़े ने 'रेट्रो' के लिए तमिल में डब किया, फिल्म में दिखेगा डबल धमाका
11 Mar, 2025 03:59 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पूजा हेगड़े कभी तेलुगु सिनेमा में सबसे ज्यादा पैसे पाने वाली अभिनेत्री थीं और उन्होंने कई बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया था। हालांकि, जब से उन्होंने महेश बाबू की 'गुंटूर कारम' छोड़ी है, तब से उन्हें टॉलीवुड में कोई नया प्रस्ताव नहीं मिला है, लेकिन तमिल सिनेमा में ऐसा नहीं है, जहां उन्हें लगातार बड़ी फिल्में मिल रही हैं। अब अभिनेत्री से जुड़ी नई खबर सामने आई है।
फिल्म की शूटिंग जल्द पूरी होगी
पूजा की अगली बड़ी फिल्म 'रेट्रो' है, जिसमें सुपरस्टार सूर्या मुख्य भूमिका में हैं और कार्तिक सुब्बाराज द्वारा निर्देशित है। यह सूर्या के साथ पूजा हेगड़े की पहली फिल्म है और नेटफ्लिक्स ने एक्शन ड्रामा के ओटीटी अधिकार हासिल कर लिए हैं। कुछ महीने पहले रिलीज हुए टीज़र में पूजा को पारंपरिक अवतार में दिखाया गया था और सूर्या के साथ उनकी केमिस्ट्री को काफी सराहा गया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, 'रेट्रो' में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है, जिसकी शूटिंग पूरी होने वाली है।
खुद डबिंग कर रही हैं पूजा
अभिनेत्री को लेकर ताजा अपडेट है कि पूजा हेगड़े ने पहली बार तमिल में 'रेट्रो' में खुद के लिए डबिंग की है। इससे पहले उनकी आवाज को दूसरों द्वारा डब किया गया था। हाल ही में एक इंटरव्यू में पूजा हेगड़े ने इस बात पर हैरानी जताई कि कार्तिक सुब्बाराज ने उन्हें लीड रोल के लिए अप्रोच किया। उन्होंने बताया, 'जब कार्तिक सर ने मुझे रेट्रो का ऑफर दिया तो मैं चौंक गई। यह रोल मेरी आम इमेज से बिल्कुल अलग है और मुझे इस रोल के लिए चुने जाने पर बहुत गर्व महसूस हुआ। मुझे पता था कि मुझे इसके लिए अपना सब कुछ देना होगा।'
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
ज्योतिका और सूर्या द्वारा अपने होम बैनर तले निर्मित 'रेट्रो' 1 मई, 2025 को स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है। फिल्म को लेकर निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज ने खुलासा किया कि सूर्या आखिरी आउटपुट से बहुत खुश थे और पूजा हेगड़े का प्रदर्शन भी उन्हें काफी पसंद आया। वहीं, अभिनेत्री की आने वाली फिल्मों के बारे में बात करें तो पूजा हेगड़े 'कुली' में एक विशेष भूमिका निभाएंगी और 'कंचना 4' और 'जन नायकन' में मुख्य भूमिका निभाएंगी। इसके अलावा उन्होंने है 'जवानी तो इश्क होना है' नाम की एक बॉलीवुड प्रोजेक्ट भी साइन किया है।
काजोल की सुपरनैचुरल थ्रिलर 'मां' सिनेमाघरों में होगी रिलीज, पहला पोस्टर जारी
11 Mar, 2025 03:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2024 हॉरर फिल्मों के लिहाज से बहुत खास रहा। अजय देवगन और आर माधवन स्टारर शैतान मूवी आई, वो सुपरहिट रही, फिर मुंज्या ने बॉक्स ऑफिस पर राज किया और फिर स्त्री 2 का खौफ दिखा। अब 2025 में भी हॉरर फिल्मों की बाढ़ आने वाली है। अक्षय कुमार से लेकर संजय दत्त तक जैसे सितारे भूत और भूतनियों से लड़ने के लिए तैयार हैं। अब इस लिस्ट में काजोल का नाम भी जुड़ गया है।
जी हां, काजोल अब हॉरर फिल्म करने जा रही हैं। सुपरनैचुरल थ्रिलर जॉनर में उनका डेब्यू होगा, वो भी अजय देवगन निर्मित फिल्म 'मां' से। हाल ही में, काजोल की फिल्म से जुड़ा पहला पोस्टर जारी किया गया, साथ ही बताया गया कि यह फिल्म कब दस्तक देने वाली है।
काजोल का मां मूवी से पहला पोस्टर आउट
तीन साल बाद काजोल सिनेमाघरों में मां फिल्म के साथ दस्तक देने वाली हैं। यूं तो इस फिल्म को लेकर काफी समय से चर्चा थी, लेकिन अब आखिरकार पहला पोस्टर भी जारी हो गया है। सोमवार को काजोल ने अपनी फिल्म मां से अपना पोस्टर जारी किया है जिसमें वह इंटेंस लुक में दिखाई दे रही हैं। उन्होंने अपने बच्चे को सीने से लगाया है और उनकी व उनकी बेटी की आंखों में डर साफ-साफ दिख रहा है। पोस्टर के एक साइड बुरी शक्ति है और दूसरी साइड मां काली हैं।
कब रिलीज होगी मां मूवी?
पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है, "नरक यहीं है... देवी भी यहीं है।" बात करें फिल्म की रिलीज डेट की तो यह सिनेमाघरों में इसी साल 27 जून को दस्तक देने वाली है। अभी तक कोई भी फिल्म काजोल की मूवी को टक्कर नहीं दे रही है। हालांकि, 20 जून को राजकुमार राव स्टारर एक्शन थ्रिलर मालिक आ रही है, जो अगर चल गई तो शायद काजोल के लिए मुसीबत खड़ी हो सकती है।
काजोल की मूवी मां की स्टार कास्ट
विशाल फुरिया के निर्देशन में बन रही फिल्म मां की कहानी साईविन क्वाड्रास ने लिखी है। देवगन फिल्म्स और जियो स्टूडियो के बैनर तले बनने वाली इस फिल्म का निर्माण अजय देवगन और ज्योति देशपांडे कर रहे हैं। फिल्म में काजोल के अलावा अहम भूमिका में रोनित रॉय, इंद्रनील सेनगुप्ता, जितिन गुलाटी, गोपाल सिंह, सुरज्यशिखा दास, यानिया भारद्वाज, रूपकथा चक्रवर्ती और खेरिन शर्मा जैसे कलाकार नजर आएंगे।
अथिया शेट्टी ने केएल राहुल के जीतने के बाद का खूबसूरत पल किया शेयर, फ्लॉन्ट किया बेबी बंप
10 Mar, 2025 05:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस और क्रिकेटर केएल राहुल की पत्नी अथिया शेट्टी की खुशी का ठिकाना नहीं है. टीम इंडिया के ICC चैम्पियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने में केएल राहुल का बड़ा योगदान है. मैच जीतने के बाद अथिया ने केएल राहुल पर प्यार लुटाया है. एक्ट्रेस वैसे तो केएल राहुल के लिए मैच देखने के लिए साथ ही जाती हैं मगर प्रेग्नेंसी की वजह से अथिया ने घर पर ही मैच देखा था.
अथिया ने केएल राहुल का मैच जीतने के बाद का मूमेंट शेयर किया है. जिसमें वो बैट हवा में लहराते नजर आ रहे हैं. वो टीवी के सामने खड़ी हैं. फोटो में अथिया अपना बेबी बंप भी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए बस हार्ट पोस्ट किया.
ससुर ने भी लुटाया प्यार
केएल राहुल पर उनके ससुर सुनील शेट्टी ने भी खूब प्यार लुटाया है. सुनील ने केएल राहुल की फोटो शेयर की है. उन्होंने फोटो शेयर करते हुए लिखा- 'इंडिया की इच्छा!!!!राहुल की कमान.' सुनील शेट्टी के इस पोस्ट पर लोग ढेर सारे कमेंट करके उन्हें बधाई दे रहे हैं. विंदु दारा सिंह ने लिखा- अद्भुत फिनिशर जिसने उन्हें कप तक पहुंचाया. वहीं एक फैन ने लिखा- बेस्ट है जी.
बता दें अथिया जल्द ही मां बनने वाली हैं. उन्होंने साल 2024 में पोस्ट शेयर करके प्रेग्नेंसी की अनाउंटमेंट की थी. उन्होंने बताया था कि 2025 में वो बेबी को जन्म देने वाली हैं. अब अथिया के बेबी के आने का फैंस इंतजार कर रहे हैं. लोग फोटो पर कमेंट कर रहे हैं बेबी ने आने से पहले ही ट्रॉफी जीत ली.
वर्कफ्रंट की बात करें तो अथिया ने लंबे समय से एक्टिंग की दुनिया से दूरी बनाई हुई है. वो ब्रांड के प्रमोशन में ही अब ज्यादा नजर आती हैं. वो आखिरी बार नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ मोतीचूर चकनाचूर में नजर आईं थीं.
'सिकंदर' का गाना 'बम बम भोले' होली के त्योहार पर मचाएगा धमाल
10 Mar, 2025 04:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान की फिल्म 'सिकंदर' की रिलीज डेट काफी करीब है, जिसकी वजह से यह फिल्म इन दिनों खूब चर्चा में है। इस फिल्म के गाने एक के बाद एक रिलीज हो रहे हैं। हाल ही में आया गाना 'जोहरा जबीं' दर्शकों को खूब पसंद आया था।अब 'सिकंदर' का दूसरा गाना 'बम बम भोले' भी रिलीज के लिए तैयार है।
टीजर में पूरे स्वैग में दिखे भाईजान
हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने इस गाने का टीजर जारी किया। इस गाने की पहली झलक होली के रंगों से सराबोर है। टीजर में होली की मस्ती, रंगों की फुहार और सलमान खान का धांसू अंदाज देखने को मिला है। 'बम बम भोले' में सलमान पूरे स्वैग के साथ एंट्री लेते हैं, जिसे देखकर लगता है कि इस होली उनका यह गाना हर जगह छा जाएगा।
गाने में दिखेगा रैप का तड़का
'बम बम भोले' में शानदार रैप का जलवा देखने को मिलेगा है, जिसकी छोटी सी झलक टीजर में देखने को मिली है। इसे शेखस्पीयर, वाई-ऐश और हुसैन (बॉम्बे लोकल) ने लिखा और पेश किया है। किड रैपर्स भीमराव जोगू, सरफराज शेख और फैजल अंसारी (द धारावी ड्रीम प्रोजेक्ट) ने गाने में जोश और ताजगी भरने की पूरी कोशिश की है। गाने में सलमान खान अपने दबंग अंदाज में नजर आ रहे हैं।
होली का जश्न मनाते नजर आएंगे सलमान
'सिकंदर' के लिए संगीत प्रीतम ने तैयार किया है। वहीं, साजिद नाडियाडवाला इस फिल्म के निर्माता हैं। एआर मुरुगदास ने इस फिल्म का निर्देशन किया है। यह पहला मौका है जब सलमान के साथ वह किसी फिल्म में काम कर रहे हैं। फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें रश्मिका मंदाना, सत्यराज और शरमन जोशी जैसे कलाकार भी नजर आने वाले हैं।
'टाइगर 3' में दिखे थे सलमान
इससे पहले सलमान को 'टाइगर 3' में देखा गया था। स्पाई यूनिवर्स की फिल्म होने के बावजूद भी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक कमाई नहीं कर सकी थी। फिल्म का निर्देशन मनीष शर्मा ने किया था। वहीं, इसमें इमरान हाशमी और कैटरीना कैफ भी थे।
जयपुर में IIFA 2025 के दौरान 17 साल की अभिनेत्री ने बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड जीता
10 Mar, 2025 03:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड का सर्वश्रेष्ठ अवॉर्ड आईफा जिसका आयोजन इस बार जयपुर में हुआ था। इवेंट में बॉलीवुड की महान हस्तियां शामिल हुई थीं। जिसमें शाहरुख खान से लेकर करीना कपूर तक ने अपनी मौजूदगी से चार चांद लगाने का काम किया था। कहते हैं कि टैलेंट की कोई उम्र नहीं होती है। बॉलीवुड की एक अभिनेत्री ने इस कहावत को सच भी कर दिया है।
आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ का नाम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की टॉप एक्ट्रेस में गिना जाता है। मगर इस बार बेस्ट एक्ट्रेस को जीतने वाली कलाकार ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की हसीनाओं को भी पीछे छोड़ दिया है। नितांशी गोयल जो महज 17 साल की हैं उन्होंने फंक्शन में बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड अपने नाम कर लिया है।
लापता लेडिज के नाम रहा आईफा अवॉर्ड
किरण राव के निर्देशन में बनी फिल्म लापता लेडिज जब रिलीज हुई थी लोगों ने इसे खूब पसंद किया था। फिल्म की कहानी इतनी जबरदस्त थी कि इसे ऑस्कर तक में भेजने का फैसला लिया गया था। फिल्म में नितांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव और प्रतिभा रांटा ने मुख्य भूमिका निभाई थी।
किरण राव के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लापता लेडीज' ने सबसे पहले बेस्ट फिल्म का खिताब अपने नाम किया। इसके बाद किरण राव को इसी फिल्म के लिए बेस्ट डायरेक्शन के लिए अवॉर्ड मिला। खास बात है कि फिल्म ने अपने म्यूजिक से लेकर एडिटिंग तक के लिए भी कई अवॉर्ड अपने नाम किए।
'लापता लेडीज' का 10 कैटेगरी में दबदबा
बेस्ट फिल्म- लापता लेडीज
बेस्ट डेब्यू एक्ट्रेस-प्रतिभा रांटा (लापता लेडीज)
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर -रवि किशन (लापता लेडीज)
बेस्ट एडिटिंग- जबीन मर्चेंट (लापता लेडीज)
बेस्ट एक्ट्रेस- नितांशी गोयल (लापता लेडीज)
बेस्ट डायरेक्टर- किरण राव (लापता लेडीज)
बेस्ट म्यूजिक डायरेक्टर- संपत राय (लापता लेडीज)
बेस्ट स्क्रीनप्ले- स्नेहा देसाई (लापता लेडीज)
बेस्ट लिरिक्स- प्रशांत पांडे- सजनी रे (लापता लेडीज)
बेस्ट स्टोरी (मूल) लोकप्रिय श्रेणी में - बिप्लब गोस्वामी (लापता लेडीज)
नितांशी गोयल का करियर
सिल्वर स्क्रीन पर शुरुआत करने से पहले नितांशी गोयल कई टीवी शोज और सीरीज में काम कर चुकी हैं। इनके जरिए उन्होंने लोगों के बीच पहचान भी हासिल की, लेकिन फूल कुमारी के किरदार से उन्होंने लोगों का दिल जीत लिया। एक्ट्रेस के पॉपुलर प्रोजेक्ट में थपकी प्यार की, पेशवा बाजीराव और इनसाइड एज 2 का नाम शामिल है।
1 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'लापता लेडीज' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर टोटल 20.24 करोड़ की कमाई की थी। मूवी की ओपनिंग 75 लाख से हुई थी, लेकिन धीरे-धीरे फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी हुई। दुनियाभर में मूवी की कमाई 25.26 करोड़ तक पहुंची थी।
विक्की कौशल की 'छावा' बॉक्स ऑफिस पर छाई, कमाई के नए रिकॉर्ड कायम
10 Mar, 2025 03:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पिछले एक महीने से जिस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर राज है, वो है ऐतिहासिक फिल्म छावा इसका निर्देशन लक्ष्मण उतेकर ने किया है। छावा के सामने क्रेजी आई, सुपरब्वॉयज ऑफ मालेगांव आई लेकिन मजाल है किसी ने छावा की कमाई में कोई असर डाला हो। दो नई फिल्मों को भले ही दर्शक नहीं मिल रहे हैं, मगर छावा का थिएटर्स में क्रेज बरकरार है।
छावा फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। यह फिल्म मराठा साम्राज्य के दूसरे शासक और छत्रपति शिवाजी महाराज के बेटे छत्रपति संभाजी महाराज की जिंदगी पर आधारित है जिन पर एक मराठी किताब छावा लिखी है। इस ऐतिहासिक फिल्म की कहानी लोगों के दिलों के इस कदर छू गई कि आज भी इसका बज खत्म नहीं हुआ है।
छावा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
छावा की रिलीज को अभी सिर्फ 25 दिन हुए हैं और इसने अभी से ही घरेलू बॉक्स ऑफिस में नेट कलेक्शन 500 करोड़ के पार कर लिया है। बात सिर्फ घरेलू की नहीं हो रही है, छावा का कहर दुनियाभर में भी देखने को मिल रहा है। इस फिल्म ने चौथे हफ्ते में कदम रखने से पहले दुनियाभर में गदर 2 को पछाड़ दिया है और अब यह आमिर खान की एक ब्लॉकबस्टर मूवी को पछाड़ने के लिए आगे बढ़ रही है।
विक्की कौशल की फिल्म छावा चौथी सबसे तेज हिंदी फिल्म है जिसने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार किया है। इससे पहले तीन फिल्मों स्त्री 2 (22 दिन), जवान (18 दिन) और पुष्पा 2 (11 दिन) ने सबसे स्पीड में यह नंबर हासिल किया था। बात करें वर्ल्डवाइड कलेक्शन की तो बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, छावा ने अभी तक ओवरसीज में 88.84 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और भारत में ग्रॉस कलेक्शन 609.68 करोड़ रुपये है। इस लिहाज से 25 दिन में छावा का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 698.52 करोड़ रुपये हो गया है।
इन फिल्मों को छोड़ा पीछे
टॉप 10 हाइएस्ट ग्रॉसिंग फिल्मों में शुमार गदर 2 को छावा ने पीछे कर दिया है। इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 691.08 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जबकि छावा इससे 7 करोड़ रुपये के साथ आगे है। इससे पहले इसने सलमान खान की सुल्तान (614.49 करोड़) को पीछे कर दिया था। उम्मीद है कि सोमवार तक छावा का कलेक्शन वर्ल्डवाइड 700 करोड़ रुपये के पार चला जाएगा।
करण जौहर ने बताई अपनी फिटनेस का राज, 52 की उम्र में भी ऐसे बनाए रखते हैं खुद को फिट
10 Mar, 2025 01:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के पॉपुलर फिल्ममेकर करण जौहर लंबे समय से अपने गजब के ट्रांसफॉर्मेशन को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. करण जौहर ने अचानक से अपना कई किलो वजन घटा लिया है और वो अब पहले से भी ज्यादा फिट नजर आ रहे हैं. उन्हें देखने पर अब ये कहना गलत नहीं होगा कि 52 साल की उम्र में भी करण जौहर 32 साल के शख्स की तरह लग रहे हैं. उनका ट्रांसफॉर्मेशन देखकर हर कोई हैरान है.
करण जौहर 50 की उम्र को पार कर चुके हैं, हालांकि इस उम्र में भी वो जवां बने हुए है. उन्होंने खुद अपनी जवानी का राज खोला है. करण ने 52 साल की उम्र में अपना 17 किलो तक वजन सिर्फ चार महीने में घटा लिया है. फिल्ममेकर ने खुलासा किया कि उन्होंने हेल्दी डाइट, योगा और वर्कआउट के जरिए फिटनेस हासिल की है.
करण ने कैसे घटाया 17 किलो वजन?
करण जौहर ने अपने वजन घटाने की जर्नी को लेकर IIFA 2025 के दौरान खुलासा किया. बॉलीवुड के कई बड़े सितारे IIFA 2025 के लिए जयपुर पहुंचें. करण ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. इस दौरान उन्होंने ग्रीन कारपेट पर मीडिया से बात करते हुए अपने ट्रांसफर्मेशन को लेकर कहा, ‘सही खानपान, योगा, स्वस्थ रहना और बेहतर दिखने के लिए सबसे अच्छा प्रयास करना ये ही सब है. मैंने इसी के जरिए खुद का ट्रांसफॉर्मेशन किया है’. वहीं जब उनसे एक रिपोर्टर ने उनके डेली रूटीन के बारे में पूछा तो करण ने कहा, ‘यदि में रूटीन बता दूंगा तो अपना सीक्रेट बता दूंगा’.
करण पर लगे थे ओजेम्पिक का इस्तेमाल करने के आरोप
करण जौहर पर ओजेम्पिक (वजन घटाने की दवाई) का इस्तेमाल करने के आरोप लगे थे. 2024 में नेटफ्लिक्स के शो में एक्टर संजय कपूर की पत्नी महीप कपूर ने ओजेम्पिक जैसी दवा का जिक्र किया था. इसके बाद लोगों ने करण जौहर पर आरोप लगाए थे. लोगों का मानना था कि करण ने भी वजन घटाने के लिए इस दवा का इस्तेमाल किया है. लेकिन अब करण ने खुद इन अफवाहों को खारिज कर दिया है और बताया कि उन्होंने अपना वजन हेल्दी डाइट और अच्छे रूटीन के जरिए कम किया है.
बोनी कपूर की फिल्म में नजर आएंगी खुशी कपूर, श्रीदेवी की हिट फिल्म का सीक्वेल
10 Mar, 2025 01:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
‘मिस्टर इंडिया’ और ‘नो एंट्री’ जैसी फिल्मों को बनाने वाले निर्माता बोनी कपूर अब अपनी बेटी खुशी कपूर को लेकर एक फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। सबसे खास बात ये फिल्म खुशी की मां और एक्ट्रेस श्रीदेवी की अंतिम फिल्म ‘मॉम’ का सीक्वेल हो सकती है। इस बात की जानकारी खुद बोनी कपूर ने दी।
‘नो एंट्री’ के बाद खुशी के साथ फिल्म बनाएंगे बोनी
आईफा अवॉर्ड्स के दौरान मीडिया से बात करते हुए अपनी बेटियों खुशी और जान्हवी के लिए प्यार लुटाते हुए बोनी कपूर ने ये साझा किया कि वो अपनी अगली फिल्म में वो बेटी खुशी कपूर को ले सकते हैं। उन्होंने कहा, “मैंने खुशी की ‘आर्चीज’ से लेकर ‘लवयापा’ और ‘नादानियां’ सभी फिल्में देखी हैं। मैं ‘नो एंट्री’ के बाद खुशी के साथ फिल्म बनाने की योजना बना रहा हूं। यह फिल्म ‘मॉम 2’ भी हो सकती है। खुशी अपनी मां के नक्शेकदम पर चलने की कोशिश कर रही हैं। उनकी मां फिल्मों की एक टॉप एक्ट्रेस थीं। मुझे उम्मीद है कि जाह्नवी और खुशी भी इसी तरह की सफलता हासिल कर पाएंगी।"
‘मॉम’ के लिए श्रीदेवी को मिला था नेशनल अवॉर्ड
2017 में आई श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’ उनकी अंतिम फिल्म थी। इस फिल्म का निर्देशन रवि उदयवार ने किया था और इसके निर्माता बोनी कपूर थे। फिल्म में शानदार अभिनय के लिए श्रीदेवी को मर्णोपरांत बेस्ट एक्ट्रेस का नेशनल अवॉर्ड भी मिला था।
जुलाई-अगस्त में आ सकता है नो एंट्री का सीक्वेल
बोनी कपूर इन दिनों 2005 में आई हिट कॉमेडी फिल्म ‘नो एंट्री’ के सीक्वेल का निर्माण कर रहे हैं। इस फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए बोनी ने कहा, “नो एंट्री जुलाई-अगस्त में किसी समय आएगी। इसमें बहुत सी अभिनेत्रियां मुख्य भूमिका में हैं। इसलिए मैं अभी कुछ के बारे में बात नहीं कर सकता। हमने अभी कुछ को तय कर लिया है और कुछ और को तय करना है। तय होने के बाद, औपचारिक घोषणा की जाएगी।"
स्टाइलिश अंदाज में करीना कपूर आईफा अवॉर्ड्स के लिए जयपुर रवाना
9 Mar, 2025 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। बॉलीवुड की स्टाइल आइकॉन करीना कपूर इस साल आईफा अवॉर्ड्स के लिए जयपुर रवाना हुईं, जहां उनके लुक ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया। करीना ने इस मौके पर एक को-ऑर्डिनेटेड न्यूज़पेपर प्रिंट वाली शर्ट और स्कर्ट पहनी, जिसे उन्होंने ब्लैक बूट्स और ब्लैक हैमर बैग के साथ स्टाइल किया। उनके इस आउटफिट को लेकर खास बात यह रही कि यह मशहूर डिजाइनर जॉन गैलियानो के स्प्रिंग/समर 2001 कलेक्शन का आर्काइव पीस था, जिसे पहली बार 2000 में डायोर के फैशन शो में प्रदर्शित किया गया था। उस समय इस कलेक्शन को ब्रिटनी स्पीयर्स के गानों की धुन पर मॉडल्स ने रैंप पर उतारा था। करीना के इस लुक को स्टाइलिस्ट रिया कपूर ने स्टाइल किया।
44 साल की करीना कपूर आईफा के 25वें एडिशन के लिए प्राइवेट जेट से जयपुर पहुंचीं। यह पहली बार है जब आईफा अवॉर्ड्स भारत में हो रहे हैं और इसे लेकर बॉलीवुड सेलेब्स में जबरदस्त उत्साह है। जयपुर एयरपोर्ट पर करीना के फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया और उनकी एक झलक पाने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी। रिया कपूर ने करीना के इस लुक पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि करीना इस आइकॉनिक ड्रेस के लिए परफेक्ट चॉइस हैं, क्योंकि उन्हें लाइमलाइट में रहना बखूबी आता है और वह इसे पूरे आत्मविश्वास के साथ कैरी करती हैं। करीना का यह स्टाइल स्टेटमेंट फैशन इंडस्ट्री में चर्चा का विषय बना हुआ है और उनके फैंस इसे बेहद पसंद कर रहे हैं। करीना ने इस लुक के साथ ब्लैक सनग्लासेस लगाकर अपने लुक को और भी ग्लैमरस बना दिया। करीना ने अपने इंस्टाग्राम पर इस लुक की तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन दिया, सेल्फ लव, हैप्पी वूमन डे और हैल्लो आईफा।
मुंबई के जुहू स्थित अपना लग्जरी अपार्टमेंट बेचा शक्ति कपूर ने
9 Mar, 2025 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। बालीवुड के खलनायक शक्ति कपूर ने अपना मुंबई के जुहू स्थित लग्जरी अपार्टमेंट बेच दिया है। पंजीकरण दस्तावेजों के अनुसार, शक्ति कपूर ने जुहू के सिल्वर बीच हेवन को-ऑपरेटिव सोसाइटी में स्थित अपना 881 वर्गफुट (81.84 वर्गमीटर) का अपार्टमेंट 6.11 करोड़ रुपये में बेचा है।
यह सौदा दिसंबर 2024 में पूरा हुआ था। इस लेनदेन में 36.66 लाख रुपये का स्टाम्प शुल्क और 30,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क अदा किया गया। मुंबई के जुहू को शहर का सबसे प्रतिष्ठित और महंगा आवासीय क्षेत्र माना जाता है। यह इलाका सुंदर समुद्र तट, हाई-एंड रेस्तरां और बिजनेस हब अंधेरी व बांद्रा से नजदीकी के लिए मशहूर है। वरुण धवन, मधु मंटेना और साजिद खान जैसे कई बॉलीवुड सितारों के पास भी जुहू में शानदार अपार्टमेंट हैं। शक्ति कपूर हिंदी सिनेमा के सबसे चर्चित खलनायकों और कॉमेडियन में से एक रहे हैं। 1980 और 1990 के दशक में उन्होंने असरानी और कादर खान के साथ मिलकर 100 से अधिक फिल्मों में एक लोकप्रिय हास्य तिकड़ी बनाई। उन्होंने ‘राजा बाबू’, ‘अंदाज अपना अपना’, ‘चालबाज’ जैसी हिट फिल्मों में यादगार भूमिकाएं निभाईं।
‘राजा बाबू’ (1995) के लिए उन्हें फिल्मफेयर का बेस्ट कॉमिक एक्टर अवॉर्ड भी मिला। फिल्मों के अलावा, 2011 में वह ‘बिग बॉस’ के प्रतियोगी भी रह चुके हैं। हाल ही में उनकी बेटी श्रद्धा कपूर के करियर और उनकी फिल्मों को लेकर भी चर्चा बनी हुई है। हालांकि, अब शक्ति कपूर की प्रॉपर्टी डील सुर्खियों में आ गई है, जिससे यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि वह अपने भविष्य की योजनाओं पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। बता दें कि शक्ति कपूर, जो एक समय हर तीसरी फिल्म में नजर आते थे, एक बार फिर चर्चा में हैं।