मनोरंजन
बॉलीवुड के अभिनेता देब मुखर्जी का निधन, 83 साल की उम्र में होली के दिन दुनिया को कहा अलविदा
15 Mar, 2025 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के फिल्म निर्माता अयान मुखर्जी के पिता और अभिनेता देब मुखर्जी का बीते दिन यानी होली (14 मार्च) पर निधन हो गया। 83 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। खबरों के मुताबिक फिल्म निर्माता लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे जिसका इलाज अस्पताल में चल रहा था।
मगर लंबे वक्त की लड़ाई के बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया। ऐसे में पूरे बॉलीवुड में मातम का माहौल बन गया है। इस दुखद घटना पर बॉलीवुड के कई बड़े सितारे अयान मुखर्जी के घर पहुंचे और उनका दुख शेयर किया। आलिया भट्ट और रणबीर कपूर भी अपने करीबी दोस्त अयान मुखर्जी की इस दुख की घड़ी में शामिल हुए हैं।
दोस्त को सहारा देने पहुंचे रणबीर-आलिया
आप में से काफी कम लोग जानते होंगे कि आलिया और रणबीर की अयान मुखर्जी के साथ काफी अच्छी दोस्ती है। आलिया भट्ट हाल ही में पैपराजी के साथ अपना बर्थडे मनाने के बाद अलीबाग में पति रणबीर कपूर के साथ होली और अपना जन्मदिन मनाने निकली थीं। लेकिन दुख भरी खबर सुन वह अपने दोस्त का इस मुश्किल समय में साथ देने के लिए मुंबई लौट आए हैं।
काजोल देवगन भी हुई भावुक
बॉलीवुड एक्ट्रेस काजोल भी अपने बेटे युग के साथ अयान के मुंबई स्थित घर पर दिखाई दी थीं। सामने आए वीडियो में वो काफी इमोशनल दिख रही हैं। वो जया बच्चन को गले लगाते हुए रो पड़ती हैं। देब मुखर्जी का अंतिम संस्कार 14 मार्च को जुहू के पवन हंस श्मशान घाट पर हुआ था, जिसमें अयान के परिवार और करीबी दोस्त जैसे काजोल, अजय देवगन, रानी मुखर्जी, तनुजा, तनिषा, आदित्य चोपड़ा, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, ऋतिक रोशन शामिल हुए थे।
देब मुखर्जी की बात करें तो उन्होंने दो शादियां रचाई थीं। पहली शादी से उनको एक बेटी हैं जिनका नाम सोनिया है जो फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर की पत्नी हैं। वहीं दूसरी शादी से उन्हें अयान हुए थे। देब मुखर्जी ने अपना करियर साल 1960 के दशक में 'अभिनेत्री' और 'तू ही मेरी जिंदगी' जैसी फिल्में काम करके शुरू किया था। आगे उन्होंने "जो जीता वही सिकंदर" और "किंग अंकल" फिल्मों में सपोर्टिंग रोल में काम किया।
देब मुखर्जी को आखिरी बार विशाल भारद्वाज की 2009 की ड्रामा "कमीने" में देखा गया था। फिल्म में शाहिद कपूर और प्रियंका चोपड़ा ने लीड रोल निभाया था। वहीं अयान मौजूदा समय में War 2 पर काम कर रहे थे इसके अलावा उनके पास Brahmastra 2 भी है।
गायक कैलाश खेर को राहत, धार्मिक भावनाओं को आहत करने का मामला हाई कोर्ट में खारिज
14 Mar, 2025 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साल 2007 में गायक कैलाश खेर ने भगवान शिव का एक गाना गाया था। गाने को लेकर कैलाश खैर पर मकदमा दर्ज किया गया कि इस गाने से लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। इस पर बॉम्बे हाई कोर्ट ने यह कहते हुए केस खारिज कर दिया था कि उनका ऐसा इरादा नहीं था। जज ने कहा कि खेर, जिन्होंने केवल 'बबम बम' गाना गाया था, उनकी तरफ से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का कोई इरादा नहीं था।
कैलाश खेर के खिलाफ दर्ज हुआ था केस
लुधियाना की एक स्थानीय अदालत में नरिंदर मक्कड़ नाम के एक शख्स ने गायक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायक में इल्जाम था कि जानबूझकर धार्मिक भावनाओं को आहत किया गया। शिकायतकर्ता ने खुद को शिव उपासक बताया और कहा कि भगवान शिव पर आधारित खेर के गाने 'बबम बम' में एक अश्लील वीडियो दिखाया गया है जिसमें कम कपड़े पहने महिलाएं हैं। वह एक दूसरे को चूम रहे हैं।
अदालत ने सुनाया फैसला
लुधियाना में इलाका न्यायिक मजिस्ट्रेट में दायर शिकायत को खारिज करते हुए हाई कोर्ट ने कहा कि खेर की तरफ से गाए गए गाने के बोल भगवान शिव की तारीफ के अलावा कुछ नहीं हैं। आदालत ने कहा हर काम जो किसी वर्ग विशेष को नापसंद हो, जरूरी नहीं कि उससे धार्मिक भावनाएं भड़कें।
याचिकाकर्ता ने की थी बड़ी मांग
याचिकाकर्ता ने अदालत से मांग की थी कि कैलाश के खिलाफ धारा 295ए के तहत मुकदमा दर्ज किया जाना चाहिए। इस पर पीठ ने कहा कि आईपीसी की धारा 295ए के तहत अपराध दर्ज करने के लिए व्यक्ति की तरफ से किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की जानबूझकर कोशिश की जानी चाहिए।
कैलाश खेर ने किया था हाईकोर्ट का रुख
खेर ने 2014 में पंजाब के लुधियाना कोर्ट में शिकायत दर्ज कराने के बाद हाईकोर्ट का रुख किया था। उस समय हाईकोर्ट ने अंतरिम राहत देते हुए कहा था कि गायक के खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई नहीं की जानी चाहिए। अपनी याचिका में खेर ने कहा कि वह केवल गाने के गायक हैं और वीडियो को सोनी म्यूजिक एंटरटेनमेंट के माध्यम से एक अन्य कंपनी की तरफ से कोरियोग्राफ किया गया था। खैर ने तर्क दिया था कि गाने का वीडियो केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की तरफ से मंजूरी दिए जाने के बाद ही जारी किया गया था।
मथुरा की होली में रंगों में रंगे विद्युत जामवाल, वीडियो शेयर कर फैंस को दी होली की बधाई
14 Mar, 2025 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के एक्शन हीरो विद्युत जामवाल पर होली का खुमार चढ़ा हुआ है. दरअसल एक्टर इस साल होली का जश्न मनाने के लिए कान्हा नगरी मथुरा पहुंचे हैं. जहां उन्होंने लोगों के साथ खूब रंग उड़ाया. इसका एक वीडियो उन्होंने फैंस के साथ भी शेयर किया है. जिसके साथ उन्होंने सभी से एक खास अपील भी की है.
कान्हा मंदिर में विद्युत जामवाल ने खेली होली
विद्युत जामवाल ने ये वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में एक्टर कान्हा जी मंदिर द्वारिकाधीश में लोगों के साथ होली खेलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में एक्टर नगाड़े के साथ अपने जश्न की शुरुआत करते दिखे. होली के लिए उन्होंने व्हाइट कलर की शर्ट पहनी है. इसके साथ विद्युत में सिर पर एक रंग-बिरंगी पगड़ी भी पहनी है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खासा वायरल हो रहा है.
एक्टर ने लोगों से की ये खास अपील
विद्युत जामवाल ने मथुरा से ये वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लोगों से एक खास अपील भी की है. एक्टर ने लिखा कि, ‘इसका एक्सपीरियंस लें. ब्रज की होली के साथ त्योहार की शुरुआत..’ एक्टर की इस वीडियो पर फैंस भी जमकर कमेंट कर रहे हैं. कोई उन्हें होली शुभकामनाएं देता नजर आया. तो किसी ने कहा कि, ‘सर आपका काम वाकई प्रेरणादायक है. आप हमेशा बस चमकते रहो…’
इस फिल्म में नजर आएंगे विद्युत
विद्युत जामवाल ने फिल्म ‘कमांडो’ और ‘फोर्स’ के जरिए बॉलीवुड में अपनी खास पहचान बनाई है. फैंस को उनकी एक्टिंग और एक्शन अवतार खासा पसंद आता है. वर्कफ्रंट की बात करें तो विद्युत जामवाल इन दिनों अपनी अपकमिंग साउथ मूवी ‘मद्रासी’ में बिजी चल रहे हैं. इसे फिल्ममेकर ए आर मुर्गदास बना रहे हैं. फिल्म का एक्टर के फैंस को बेसब्री से इंतजार है.
अथिया शेट्टी के मैटरनिटी फोटोशूट की तस्वीरें आईं सामने, क्लासी और डिसेंट लुक ने खींचा ध्यान
14 Mar, 2025 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री अथिया शेट्टी और पॉपुलर क्रिकेटर केएल राहुल अपने आने वाले बच्चे को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। सोशल मीडिया पर कपल ने अपने पेरेंट्स बनने की खबर फैंस के साथ शेयर की थी। जैसे ही लोगों को ये गुडन्यूज मिली तो हर कोई बेहद एक्साइटेड हो गया और सभी ने कपल को बधाई दी। इस बीच अब अथिया ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट की फोटोज भी शेयर की हैं, जो बॉलीवुड की हसीनाओं से कुछ अलग हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि आखिर इन तस्वीरों में ऐसा क्या है? तो आइए जानते हैं…
अथिया ने शेयर की फोटोज
अथिया शेट्टी ने बीते दिन अपने मैटरनिटी फोटोशूट की फोटोज शेयर की। सोशल मीडिया पर सामने आईं इन फोटोज पर लोगों की नजर पड़ी, तो हर किसी ने इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटाया। हालांकि, अगर इन फोटोज के अलग होने की बात करें तो अथिया की फोटोज बेहद क्लासी हैं और डिसेंट हैं। इन फोटोज में कुछ भी रिवीलिंग नहीं हैं।
"बहुत मुश्किल था..." डिनो मोरिया ने बिपाशा बसु संग रिश्ते को खत्म करने पर किया खुलासा
14 Mar, 2025 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक टाइम था जब डिनो मोरिया और बिपाशा बसु एक दूसरे को डेट कर रहे थे। ये कपल बॉलीवुड के फेवरेट बी टाउन कपल्स में से एक था। लेकिन कुछ समय बाद ही इनका ब्रेकअप हो गया था। अब लगभग 23 साल बाद एक्टर ने खुलासा किया है।
बहुत मुश्किल था बिपाशा के साथ ब्रेकअप
डिनो मोरिया ने बताया कि बिपाशा बसु के साथ उनका ब्रेकअप बहुत मुश्किल था। दोनों लोग एक कॉमन फ्रेंड के जरिए मिले थे और फिर इनमें प्यार हो गया। उन्होंने 1996 में डेट करना शुरू किया था। साल 2002 में फिल्म राज की शूटिंग के दौरान दोनों अलग हो गए। हाल ही में एक इंटरव्यू में डिनो ने बिपाशा के साथ अपने ब्रेकअप को याद किया और स्वीकार किया कि अलग होने का फैसला उन्होंने ही किया था। उन्होंने यह भी खुलासा किया कि बिपासा को इस स्थिति से निपटना बहुत मुश्किल लग रहा था और ब्रेकअप के तुरंत बाद राज की शूटिंग करना उनके लिए आसान नहीं था।
मुझे बहुत बुरा लग रहा था - डिनो
डिनो मोरिया ने कहा, "राज के दौरान में हम अलग हो रहे थे। सच कहूं तो मैं ही बिपाशा से अलग हो रहा था क्योंकि हमारे बीच कुछ मुद्दे थे। इसलिए उसे यह बहुत मुश्किल लग रहा था और मैं उसे हर दिन सेट पर देख रहा था। वह परेशान थी। उस समय मेरे लिए किसी ऐसे व्यक्ति से मिलना बहुत मुश्किल था जिसकी मैं इतनी परवाह करता हूं।"
दोबारा प्यार में हैं डिनो मोरिया
डिनो ने आगे कहा, हमने अलग-अलग रास्ता चुन लिया था। हमने कोशिश भी की फिक्स करने की लेकिन हो नहीं रहा था। इस वजह से हमने मूव ऑन करने का फैसला किया। इस इंटरव्यू में एक्टर ने प्यार को लेकर भी बात की। डिनो ने कहा कि हर किसी को प्यार करना चाहिए। आप इस धरती पर प्यार फैलाने के लिए आए हैं। इसी के साथ उन्होंने डेटिंग को लेकर भी एक बड़ा हिंट दिया। जब डिनो से पूछा गया कि क्या आपकी लाइफ में कोई है इस पर एक्टर ने कहा, 'हां हो सकता है। प्यार अच्छा है। आप जितना प्यार बांटोगे, उतना ज्यादा प्यार मिलेगा। हर किसी को अच्छा लगता है कि कोई उसे प्यार करे।'
'जटाधारा' में सोनाक्षी सिन्हा के साथ काम करने जा रही शिल्पा शिरोडकर
13 Mar, 2025 04:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रियलिटी शो 'बिग बॉस 18'से फिर चर्चा में आईं शिल्पा शिरोडकर ने सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा की अपकमिंग फिल्म 'जटाधारा' पर काम शुरू करने से पहले आशीर्वाद लिया. शिल्पा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह फिल्म की टीम के साथ प्रार्थना करती हुई नजर आ रही हैं.
यह शुरू हो गया...
वीडियो में शिल्पा बातचीत करती और होटल की लॉबी में नजर आ रही हैं. उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'और यह शुरू हो गया... आशीर्वाद और सकारात्मकता के साथ कुछ नया शुरू करने का इससे बेहतर तरीका नहीं हो सकता.' 11 मार्च को इंटरनेट पर फिल्म से शिल्पा की एक बिहाइंड द सीन (बीटीएस) तस्वीर सामने आई. फोटो में शिल्पा खुश नजर आ रही हैं और फिल्म के अपने लुक को फ्लॉन्ट करते हुए दिख रही हैं.
माउंट आबू में हो रही शूटिंग
'जटाधारा' एक सुपरनैचुरल थ्रिलर है, जो रहस्य की दुनिया में जाकर दर्शकों को रोमांचक अनुभव देने का वादा करती है. 'जटाधारा' का निर्माण ज़ी स्टूडियोज के उमेश केआर बंसल, प्रेरणा अरोड़ा, अरुणा अग्रवाल और शिविन नारंग ने किया है. इसे अक्षय केजरीवाल, कुसुम अरोड़ा के साथ-साथ क्रिएटिव प्रोड्यूसर दिव्या विजय और सागर अंब्रे ने सह-निर्मित किया है. इस बीच, सोनाक्षी सिन्हा ने बाकी स्टार कलाकारों के साथ शूटिंग शुरू कर दी है और वे माउंट आबू में शूटिंग कर रहे हैं.
'बिग बॉस 18' में आई थीं नजर
इससे पहले, शिल्पा 'बिग बॉस 18' में विवियन डीसेना, निया शर्मा, शोएब इब्राहिम, पद्मिनी कोल्हापुरे, समीरा रेड्डी, सुरभि ज्योति, करण वीर मेहरा, कृष्णा श्रॉफ, गशमीर महाजनी, नायरा बनर्जी, मुस्कान बामने और एलिस कौशिक के साथ नजर आई थीं. पिछले महीने, शिल्पा और 'बिग बॉस 18' के विजेता करणवीर मेहरा ने काजोल और शाहरुख खान की तरह बनकर मशहूर गाना 'रुक जा ओ दिल दीवाने' पर अभिनय किया.
तमन्ना भाटिया ने 'ओडेला 2' के सुपरनेचुरल पहलू पर साझा किया अपना अनुभव
13 Mar, 2025 03:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तमन्ना भाटिया ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'ओडेला 2' के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि यह फिल्म सुपरनेचुरल बैकड्रॉप और आध्यात्मिक पहलू के साथ बनाई जा रही है. एक्ट्रेस ने यह भी कहा है कि यह फिल्म आज के समाज में आने वाली समस्याओं पर केंद्रित होगी.
फैंटेसी मूवी है 'ओडेला 2'
'ओडेला 2' के बारे में बात करते हुए तमन्ना ने कहा- 'यह एक फैंटेसी मूवी है और इसे थिएटर में देखना अनुभव शानदार है. इसमें सुपरनेचुरल बैकड्रॉप और थोड़ा सा आध्यात्मिक पहलू भी है. इन सभी चीजों ने बहुत आकर्षित किया.'
तमन्ना ने कहा ने कि उन्हें ऐसी फिल्में पसंद हैं क्योंकि वे लार्जर दैन लाइफ होती हैं. उन्होंने कहा,'मुझे इस तरह का सिनेमा पसंद है, क्योंकि बचपन में मुझे ऐसी फिल्में पसंद थीं, जो लार्जर दैन लाइफ होती हैं और आपको एक अलग दुनिया में ले जाती हैं. मुझे पता चला कि फिल्म का टीजर पहली बार काशी में लॉन्च किया गया था.'
शानदार मैसेज
उन्होंने आगे बताया कि फिल्म आज के समय की समस्याओं पर केंद्रित है. एक्ट्रेस ने कहा, 'यह आज हमारे लिए कुछ हद तक प्रासंगिक है, यह उन मुद्दों और समस्याओं से संबंधित है, जिनका हम आज एक समाज के रूप में सामना करते हैं. यह अंत में आपको बहुत बड़ा और सशक्त संदेश देती है.
मुझे आशावादी बनाया
तमन्ना ने कहा,'मुझे लगता है कि फिल्मों को ऐसा ही करना चाहिए. उन्हें आपको उम्मीद देनी चाहिए,क्योंकि यही कारण है कि मैंने एक्ट्रेस बनने का निर्णय लिया. मैं एक्ट्रेस इसलिए बनी,क्योंकि इसने मुझे आशावादी बनाया. यह फिल्म भी लोगों को यही एहसास दिलाएगी.'
बता दें कि 'ओडेला 2' अशोक तेजा द्वारा निर्देशित एक थ्रिलर फिल्म है. फिल्म में तमन्ना भाटिया, हेबाह पटेल, वशिष्ठ एन. सिम्हा भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. इसके साथ ही नागा महेश, वामसी, गगन विहारी, सुरेंदर रेड्डी, भूपाल और पूजा रेड्डी भी अहम किरदारों में हैं.
एक्ट्रेस भाग्यश्री को होली से पहले लगी गंभीर चोट, हुई सर्जरी
13 Mar, 2025 03:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान की फिल्म 'मैंने प्यार किया' की एक्ट्रेस भाग्यश्री को लेकर होली से पहले बड़ी चौंकाने वाली खबर सामने आई है. इस खबर को सुनने के बाद भाग्यश्री के फैंस काफी चौंक गए हैं. दरअसल, होली से पहले एक्ट्रेस भाग्यश्री को गंभीर चोट आई है, जिसके बाद उनकी सर्जरी की गई है. इसी के चलते सोशल मीडिया पर भी भाग्यश्री की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. तस्वीरों को देख फैंस काफी परेशान हो गए हैं.
एक्ट्रेस भाग्यश्री को लगी चोट
भाग्यश्री की सोशल मीडिया पर हॉस्पिटल की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. इन तस्वीरों को देख फैंस परेशान हो गए हैं. फोटो में एक्ट्रेस अस्पताल में बिस्तर पर लेटी हुई नजर आ रही हैं, उनके माथे पर एक गंभीर चोट लगी है. तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा गया कि 'भाग्यश्री का दुर्भाग्यवश पिकलबॉल खेलते समय एक्सीडेंट हो गया, जिसके वजह से उनके माथे पर गंभीर चोट लगी है. भाग्यश्री की सर्जरी हुई है और उन्हें 13 टांके लगे.'
अभी स्थिर है एक्ट्रेस की हालत
जानकारी के अनुसार, भाग्यश्री की हालत अभी स्थिर है. उनकी सर्जरी अच्छे से हो गई है. इन तस्वीरों में एक फोटो में भाग्यश्री सेल्फी लेती भी दिखाई दे रही हैं, जिसमें भाग्यश्री के माथे पर एक पट्टी लगी हुई है, लेकिन फिर भी भाग्यश्री दर्द भुलाकर स्माइल दे रही हैं. इन फोटो को देख फैंस काफी टेंशन में आ गए हैं.
कैटरीना कैफ ने श्री कुक्के सुब्रमण्य मंदिर में पूजा करने के बाद जताई खुशी
13 Mar, 2025 03:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कैटरीना कैफ ने मंगलवार को कर्नाटक के श्री कुक्के सुब्रह्मण्य मंदिर में पूजा-अर्चना की थी। यह पूजा कार्यक्रम दो दिन का था। अपनी मंदिर यात्रा के बारे में अभिनेत्री ने हाल ही में बातचीत भी की, अपना अनुभव भी साझा किया।
आध्यात्मिक अनुभव के बारे में बात की
कैटरीना कैफ कहती हैं, ‘मैं लकी हूं कि यहां आ सकी। यहां आकर सच में मैं बहुत खुश हूं। मैंने स्वामी चिदानंद सरस्वती जी से मुलाकात की, उनका आशीर्वाद लिया। मुझे यहां की एनर्जी और बाकी सभी चीजें पसंद आईं, इनकी अहमियत भी पता चली। मैं यहां पूरा दिन बिताना चाहती हूं।’
महाकुंभ भी पहुंची थीं कैटरीना
पिछले कुछ सालों में कैटरीना कैफ को कई मंदिरों में जाते हुए देखा गया है। हाल ही में वह अपनी सास यानी विक्की कौशल की मां के साथ महाकुंभ भी पहुंची। प्रयागराज पहुंचकर कैटरीना कैफ ने समंग में डुबकी भी लगाई। यहां की अपनी यात्रा को भी उन्होंने यादगार बताया था। सास के साथ कैटरीना के कई वीडियो संगम से, महाकुंभ से वायरल हुए थे। फैंस ने भी इन वीडियो को काफी पसंद किया था।
कैटरीना कैफ की आने वाली फिल्में
साल 2024 में कैटरीना कैफ फिल्म ‘मैरी क्रिसमस’ में विजय सेतुपति के साथ नजर आईं। इस साल उनकी कोई फिल्म रिलीज नहीं हुई। फरहान अख्तर के प्रोडक्शन की एक फिल्म ‘जी ले जरा’ में कैटरीना और आलिया भट्ट साथ अभिनय करने वाली थीं लेकिन यह फिल्म अब तक शुरू ही नहीं हुई। कैटरीना के पति और एक्टर विक्की कौशल की फिल्म 'छावा' जरूर इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म ने 500 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है।
अजय देवगन की फिल्म ‘आजाद’ ओटीटी पर होने जा रही है रिलीज, जाने कब और कहां देखे
13 Mar, 2025 03:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
होली पर घर बैठे फिल्म देखने का प्लान बना रहे हैं, तो नेटफ्लिक्स पर एक और फिल्म स्ट्रीम होने जा रही है। अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की एक्शन-एडवेंचर फिल्म ‘आजाद’। जनवरी में रिलीज हुई फिल्म आजाद अब ओटीटी पर स्ट्रीम के लिए तैयार है। इसकी जानकारी खुद नेटफ्लिक्स की ओर से दी गई है।
नेटफ्लिक्स ने दी जानकारी
ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स की ओर से जानकारी देते हुए बताया गया कि ‘आजाद’ 14 मार्च से ओटीटी पर उपलब्ध होगी। नेटफ्लिक्स ने अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, “बहादुरी, वफादारी और जंग आजादी की, नेटफ्लिक्स पर देखें आजाद, 14 मार्च से होगी स्ट्रीम।”
क्या है फिल्म की कहानी
अमन देवगन और राशा थडानी की डेब्यू फिल्म की कहानी की बात करें तो फिल्म आजाद नाम के एक काले घोड़े के इर्द-गिर्द घूमती है। जो फिल्म में अजय देवगन के किरदार के प्रति वफादार है। फिल्म में अजय देवगन ने एक डाकू या बागी की भूमिका निभाई है। इसके बाद जब अस्तबल में काम करने वाला एक लड़का जिसका किरदार अमन देवगन ने निभाया, वो उस घोड़े से दोस्ती करने का प्रयास करता है और फिर एक अप्रत्याशित और साहसिक यात्रा पर निकल जाता है। जो बाद में उसे देश की स्वतंत्रता के संघर्ष में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करती है। फिल्म की कहानी 1920 के दशक पर सेट है।
अभिषेक कपूर ने किया फिल्म का निर्देशन
अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित यह फिल्म अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की पहली फिल्म है। इस फिल्म में इन दोनों कलाकारों के अलावा अजय देवगन के साथ-साथ डायना पेंटी, पीयूष मिश्रा और मोहित मलिक भी अहम किरदारों में नजर आए हैं।
बॉक्स ऑफिस पर कोई कमाल नहीं दिखा पाई थी फिल्म
अजय देवगन के भांजे अमन देवगन और रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी की डेब्यू फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई थी। फिल्म को दर्शकों और क्रिटिक्स की ओर से वैसी प्रतिक्रिया नहीं मिली थी, जिसकी उम्मीद की जा रही थी।
जॉन अब्राहम की फिल्म ‘द डिप्लोमेट’ को लेकर अनुराग कश्यप ने की सराहना
13 Mar, 2025 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेता जॉन अब्राहम की आगामी फिल्म ‘द डिप्लोमेट’ होली के मौके पर यानी कि 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है। इस बीच अब रिलीज से पहले फिल्म को निर्देशक-निर्माता अनुराग कश्यप का साथ मिला है। अनुराग कश्यप ने फिल्म में जॉन अब्राहम के अभिनय की तारीफ की है।
जॉन ने की अच्छी एक्टिंग
अनुराग कश्यप ने ‘द डिप्लोमेट’ और जॉन अब्राहम की तारीफ करते हुए कहा, “मुझे ‘द डिप्लोमेट’ वाकई काफी पसंद आई है। मैंने जॉन से कहा कि बहुत दिनों बाद मैं तुम्हें एक बहुत अच्छा एक्टर बनते देख रहा हूं। वो फिल्म में अनावश्यक एक्शन या हीरोगिरी नहीं कर रहे हैं। वे सिर्फ एक किरदार निभा रहे हैं। शिवम नायर ने वाकई एक बेहतरीन फिल्म बनाई है।”
'स्मोकिंग 2' को लेकर क्या है अनुराग का प्लान
जॉन अब्राहम के साथ 2007 में फिल्म ‘स्मोकिंग’ बनाने वाले अनुराग कश्यप ने आगे कहा, “जब मैंने जॉन की तारीफ की तो उन्होंने मुझसे फिर कहा, यार चलो न 'स्मोकिंग 2' करते हैं। जॉन वाकई यह चाहते हैं, लेकिन मुझे इस फिल्म के लिए एक बढ़िया विषय चाहिए है। एक समय के बाद ये फिल्म एक कल्ट फिल्म बन गई है। इसलिए लोगों की अपेक्षाओं को पूरा करना और भी बड़ी चुनौती बन जाता है। मैं उस ओर तभी जाऊंगा, जब मेरे पास एक शानदार विषय और कहानी होगी।
शिवम नायर ने किया फिल्म का निर्देशन
शिवम नायर द्वारा निर्देशित ‘द डिप्लोमेट’ में जॉन अब्राहम के अलावा सादिया खतीब, प्राप्ति शुक्ला, जगजीत संधू, अश्वथ भट्ट, शारिब हाशमी, कुमुद मिश्रा, राम गोपाल बजाज और बेंजामिन गिलानी भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।। इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जॉन अब्राहम, विपुल डी. शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल, समीर दीक्षित, जतिश वर्मा और राकेश डांग ने किया है।
'दीवानियत' में हर्षवर्धन राणे की हीरोइन, पंजाबी एक्ट्रेस के साथ होगी रोमांटिक जोड़ी
12 Mar, 2025 05:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ की री-रिलीज के बाद हर्षवर्धन राणे की नई फिल्म ‘दीवानियत’ की घोषणा भी की गई थी। यह भी एक लव स्टोरी पर आधारित फिल्म है। अब तक इस फिल्म की हीरोइन का पता नहीं था। लेकिन हाल ही में मेकर्स ने बताया है कि फिल्म की हीरोइन कौन होगी? हर्षवर्धन राणे के साथ कौन सी एक्ट्रेस रोमांस करती हुई नजर आएंगी, जानिए?
पंजाबी फिल्मों की अभिनेत्री हैं हर्षवर्धन की हीरोइन
हर्षवर्धन राणे की फिल्म ‘दीवानियत’ में पंजाबी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्री सोनम बाजवा को लिया गया है। फिल्म को मिलाप जवेरी निर्देशित कर रहे हैं। यह फिल्म प्यार की एक अलग और अनोखी कहानी को दिखाएगी। फिल्म के प्रोड्यूस अमूल मोहन हैं।
सोनम बाजवा ने भी साझा की पोस्ट
फिल्म ‘दीवानियत’ को लेकर एक सोशल मीडिया पोस्ट सोनम बाजवा ने भी साझा की है। इस पोस्ट में फिल्म का मोशन टीजर ही अभिनेत्री ने शेयर किया है। इस मोशन टीजर में सोनम बाजवा की आवाज में एक डायलॉग भी सुनाई देता है, जिसमें वह कह रही हैं, ‘तेरा प्यार, प्यार नहीं तेरी जिद्द है, जिसे तू पार कर रहा है, वो हर हद की हद है…।’ इससे अंदाज लग रहा है कि फिल्म बाकी लव स्टोरी से हटकर होने वाली है।
कब रिलीज होगी फिल्म
फिल्म ‘दीवानियत’ की शूटिंग इस साल यानी 2025 में शुरू होगी। साथ ही साल के आखिरी में जाकर यह फिल्म रिलीज भी हो सकती है। फिल्म को लेकर हर्षवर्धन राणे के फैंस काफी उत्साहित हैं, वह फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ के बाद उन्हें एक और लव स्टाेरी वाली फिल्म में देखना चाहते हैं।
करीना कपूर ने 25 सालों बाद बताया, क्यों उन्होंने किसी फिल्म में नहीं किया इंटीमेट सीन
12 Mar, 2025 04:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड की मशहूर अदाकारा करीना कपूर ने 25 साल से ज्यादा के करियर में शायद ही कभी किसी फिल्म में इंटीमेट सीन किए हैं. 2000 में अभिषेक बच्चन के साथ ‘रिफ्यूजी’ से डेब्यू करने के बाद उन्होंने 50 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है. हाल ही में एक मैगजीन के लिए हॉलीवुड एक्ट्रेस के साथ बातचीत में करीना ने बताया कि उन्होंने फिल्मों में इंटीमेट सीन करने से दूरी क्यों बनाई?
उनका मानना है कि कहानी को आगे बढ़ाने के लिए ऐसे सीन जरूरी नहीं होते और वे खुद इसमें कम्फर्टेबल महसूस नहीं करतीं. करीना का कहना है कि भारत में इंटीमेट सीन को लेकर पश्चिमी देशों जैसी सोच नहीं है. उन्होंने बताया कि वेस्टर्न देशों में महिलाओं की इच्छाओं को खुलकर दिखाया जाता है, जबकि भारत में इसे लेकर अभी भी झिझक बनी हुई है. करीना का मानना है कि किसी भी विषय को खुलकर दिखाने से पहले उसे समझना और उसका सम्मान करना जरूरी होता है.
‘चमेली’ ने बदला करीना का नजरिया
उन्होंने कहा कि वे जिस समाज से आती हैं, वहां इस विषय पर ज्यादा खुलापन नहीं है और इसे सामान्य रूप में नहीं देखा जाता. करीना ने 2003 में फिल्म ‘चमेली’ में एक सेक्स वर्कर का किरदार निभाया था. इस किरदार को निभाने का उनके करियर पर गहरा असर पड़ा. करीना के मुताबिक, इस फिल्म ने उन्हें अपने आत्मविश्वास को निखारने में मदद की और अपने व्यक्तित्व को बेहतर तरीके से समझने का मौका दिया. उन्होंने कहा कि इस किरदार ने उन्हें निडर बनाया और इंडस्ट्री में आगे बढ़ने की प्रेरणा दी.
25 साल बाद भी निभाना चाहती हैं दमदार किरदार
उन्होंने ये भी माना कि ये किरदार उनके लिए चैलेंजिंग थी, लेकिन इससे उन्हें सीखने का मौका मिला. करीना का कहना है कि इंडस्ट्री में 25 साल बिताने के बावजूद वे अभी भी खुद को चुनौती देना चाहती हैं. वे ऐसे किरदारों को चुन रही हैं, जो गहरी और मजबूत कहानियों का हिस्सा हों. करीना का मानना है कि फिल्मों में सिर्फ ग्लैमर ही नहीं, बल्कि कहानी और किरदार का असर भी मायने रखता है. यही वजह है कि वे अब ऐसी फिल्मों की ओर ध्यान दे रही हैं, जो समाज और महिलाओं से जुड़े अहम मुद्दों को उठाती हैं.
मेघना गुलजार की फिल्म में नजर आएंगी करीना
बता दें, करीना कपूर जल्द ही फिल्म मेकर मेघना गुलजार की अगली फिल्म में नजर आएंगी. मेघना अपनी रियल लाइफ घटनाओं पर आधारित फिल्मों के लिए जानी जाती हैं. उनकी पिछली फिल्मों में ‘तलवार’, ‘राज़ी’, ‘छपाक’ और ‘सैम बहादुर’ शामिल हैं. करीना इस फिल्म में एक दमदार किरदार निभाने वाली हैं, जो उनकी अब तक की फिल्मों से अलग होगा. फैंस को इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है, क्योंकि मेघना की फिल्मों की कहानियां हमेशा दिलचस्प और वास्तविक घटनाओं से जुड़ी होती हैं.
'सिकंदर' में सलमान खान और रश्मिका मंदाना का धमाकेदार होली गाना, फैंस का एक्साइटमेंट बढ़ा
12 Mar, 2025 04:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान और रश्मिका मंदाना की फिल्म 'सिकंदर' का लगातार बज बना हुआ है. लोगों के बीच इस फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज है. कुछ दिन पहले आए फिल्म के टीजर और पोस्टर ने लोगों को दीवाना बना दिया है. अब नया गाना बम बम भोले, जिसमें सलमान और रश्मिका दिख रहे हैं, होली का धमाकेदार एंथम बन गया है. इसी बीच रश्मिका ने अपने सोशल मीडिया पर इस गाने के शूट के कुछ खास बिहाइंड द सीन फोटोज शेयर करके फैंस की एक्साइटमेंट को और बढ़ा दिया है.
होली के रंगों में डूबी रश्मिक मंदाना
रश्मिका ने लिखा- 'एक छोटा सा होली सरप्राइज, बस आपके लिए! बम बम भोले...सिकंदर के पहले दिन की शूटिंग और ये हैं मेरे कुछ पसंदीदा मोमेंट्स इस गाने पर काम करते हुए.'तस्वीर में हाल ही में रिलीज हुए गाने 'बम बम भोले' के 'बिहाइंड द सीन' की झलक है, जिसमें रश्मिका मंदाना सलमान खान के साथ डांस करती नजर आ रही हैं, चारों तरफ रंगों की धूम मची है. इस पोस्ट ने फैंस को एक्साइटेड कर दिया है, जिससे फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई है.
फैंस एक्साइटेड
'सिकंदर' को लेकर माहौल गर्माता जा रहा है और फैंस की उत्सुकता और बेसब्री हर दिन बढ़ती जा रही है. सलमान खान ईद 2025 पर सिकंदर के साथ बड़े पर्दे पर धमाकेदार वापसी करने वाले हैं,जिसमें उनके साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी. इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है और इसे ए.आर. मुरुगदॉस ने डायरेक्ट किया है. फिल्म में एक जबरदस्त सिनेमैटिक एक्सपीरियंस के साथ कई और बड़े सरप्राइज देखने को मिलेंगे.
'मुफासा: द लॉयन किंग' अब ओटीटी पर, सिनेमाघरों के बाद डिजिटली होगी रिलीज
12 Mar, 2025 04:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अगर आपने सिनेमाघरों में मुफासा: द लायन किंग नहीं देखी है तो आपके लिए एक रोमांचक खबर है। यह बहुप्रतीक्षित फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। अब आप अपने घर में आराम से मुफासा की यात्रा का अनुभव कर सकते हैं। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने फिल्म की ओटीटी प्रीमियर की तारीख का एलान कर दिया है।
कब ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म
यह फिल्म बुधवार, 26 मार्च, 2025 को रिलीज होने वाली है। 'मुफासा: द लायन किंग' जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी। पोस्ट साझा करते हुए कैप्शन में लिखा गया, 'मुफासा की कहानी का अनुभव करने का समय आ गया है। मुफासा: द लायन किंग, 26 मार्च को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगु में जियो हॉटस्टार पर आ रही है।'
फिल्म की कहानी
बैरी जेनकिंस द्वारा निर्देशित 'मुफासा: द लायन किंग' फिल्म मुफासा की भावनात्मक कहानी पर आधारित है, जिसमें एक अनाथ से लेकर प्राइड लैंड्स के सम्मानित राजा तक के उसके परिवर्तन को दिखाया गया है। अपने माता-पिता को खोने के बाद मुफासा लायन टाका के साथ एक गहरा रिश्ता बनाता है और साथ मिलकर वे एक ऐसे सफर पर निकलते हैं, जो उनकी दोस्ती और पारिवारिक संबंधों को मुश्किल में ला देता है।
फिल्म में हिंदी डबिंग कलाकार
मुफासा: द लायन किंग की हिंदी आवाज में शाहरुख खान, आर्यन खान, अबराम खान, संजय मिश्रा, मकरंद देशपांडे, मेयांग चांग और श्रेयस तलपड़े शामिल थे। हिंदी के अलावा, यह फिल्म पूरे भारत में अंग्रेजी, तमिल और तेलुगु में भी रिलीज की गई थी। 'मुफसा द लॉयन किंग' 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'द लॉयन किंग' का प्रीक्वल थी।