बिहार-झारखण्ड
अयोध्या में रामभक्तों के लिए इस्कॉन की तरफ से भेजे जा रहे हैं 10 ट्रक चावल, भक्तों को लिए होगा भंडार..
1 Jan, 2024 01:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
22 जनवरी, 2024 को उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा का साक्षी पूरा देश बनेगा. देश के सभी छोटे-बड़े मंदिरों ने उसमें अपना योगदान दिया है. इसी कड़ी में पटना इस्कॉन की तरफ से भी 10 ट्रक चावल का योगदान किया जा रहा है ताकि वहां पहुंचे श्रद्धालुओं को भंडारा उपलब्ध कराया जा सके.
एक महीने तक प्रसाद की व्यवस्था
पटना इस्कॉन के अध्यक्ष का मानना है कि जो देश-विदेश से श्रद्धालु वहां पहुंचेंगे उनके लिए एक महीने तक प्रसाद की व्यवस्था पटना इस्कॉन करेगी. वहीं, गीता का भी वितरण किया जाएगा. पटना इस्कॉन अध्यक्ष कृष्णाकृपा दास ने आगे बताया कि भारत इस्कॉन और पटना इस्कॉन के संयुक्त प्रयास से हम लोगों ने वहां कॉटेज की व्यवस्था भी की है ताकि श्रद्धालुओं को रहने में परेशानी ना हो.
भक्तों को लिए होगा भंडार, मिलेंगे ये व्यंजन
अयोध्या में रामभक्तों के लिए इस्कॉन की तरफ से भेजे जा रहे चावल से महाप्रसाद बनेगा. पटना से जो 10 ट्रक चावल अयोध्या जाएंगे, इसमें करीब 100 टन चावल होंगे. अयोध्या में इस दौरान रामभक्तों को चावल, दाल, पकौड़ा, पापड़, सब्जी, पूरी समेत अन्य व्यंजन मिलेंगे. इस महाप्रसाद का के लिए रामभक्तों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. यह पूरी तरह से निशुल्क होगा.
गीता का भी वितरण किया जाएगा
पटना इस्कॉन के अध्यक्ष ने बताया कि इस्कॉन मंदिर की तरफ से भक्तों के बीच भगवत गीता को निशुल्क बांटा जाएगा. साथ ही अयोध्या में हरि-नाम संकीर्तन किया जाएगा. उन्होंने कहा कि इसके लिए अयोध्या देश-विदेश के भक्त पहुंच रहे हैं. अयोध्या में घूम-घूमकर भक्त 'हरे कृष्णा-हरे राम' का कीर्तन जाप भी करेंगे. पटना इस्कॉन के अध्यक्ष ने कहा कि इस दौरान अयोध्या में इस्कॉन की तरफ से कुछ स्टेज प्रोग्राम का आयोजन किया जाएगा.
धनबाद में नए साल में इतने खुलेंगे शहरी स्वास्थ्य केंद्र अप्रैल में मिलेगा तोहफा
1 Jan, 2024 01:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नए वर्ष 2024 का आगाज हो गया है। नए वर्ष में धनबाद वासियों को खासकर स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी उम्मीदें हैं। इस वर्ष लंबे समय से इंतजार कर रहे लोगों को सुपर स्पेशलिटी अस्पताल की सेवा मिल पाएगी।
वही नई शहरी स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे। सदर अस्पताल और केंद्रीय अस्पताल में भी चिकित्सकीय सुविधा बढ़ाई जाएगी। आईए जानते हैं धनबाद को स्वास्थ्य के क्षेत्र में इस वर्ष क्या-क्या नया मिलने वाला है।
अप्रैल में खुलेगा सुपर स्पेशलिटी अस्पताल
अप्रैल 2024 में सुपर स्पेशलिटी अस्पताल खुल जाएगा। अस्पताल का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अब यहां 95 सुपर स्पेशलिटी चिकित्सकों की बहाली करनी है। जबकि लगभग 300 कर्मचारियों की बहाली की जाएगी । राज्य सरकार ने अप्रैल तक बहाली की पूरी प्रक्रिया करने की तैयारी की है। अप्रैल में सेवा शुरू करने की बात कही गई है। एसएनएमएमसीएच कैंपस में सुपर स्पेशिलिटी अस्पताल का निर्माण 2016 में शुरू हुआ था।
167 करोड़ रुपये की लागत से 200 बेड का अस्पताल बनकर तैयार है। यहां 160 जनरल और 40 आइसीयू बेड लगाए गए हैं। आठ माड्यूलर आपरेशन थिएटर स्थापित किए गए हैं। अस्पताल में अलग से रेडियोलाजी और पैथोलाजी की भी तैयारी की गई है। कुल राशि में 87 करोड़ रुपये मशीन उपकरण और भवन निर्माण पर 80 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं।
पोस्ट ग्रेजुएट की मिल सकती है मेडिकल कॉलेज को मान्यता
शहीद निर्मल महतो मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में फिलहाल प्रोफेसर, एसोसिएट प्रोफेसर और असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 35 प्रतिशत पद खाली हैं। अब इस पर सरकार ने बहाली की प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रोफेसर की बहाली झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन से करने की तैयारी है। जबकि अनुबंध पर भी शिक्षक की भर्ती की जाएगी।
जल्द सीनियर रेजीडेंट की भर्ती होने वाली है। वर्ष 2017 से 20 करोड़ रुपये की लागत से पीजी बिल्डिंग का निर्माण कराया गया है। जनवरी में पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई की मान्यता को लेकर नेशनल मेडिकल कमिशन की टीम भी धनबाद आने वाली है। मेडिकल कॉलेज प्रबंधन और सरकार को उम्मीद है कि इस बार पोस्ट ग्रेजुएट पढ़ाई की मान्यता मिल जाएगी।
सदर अस्पताल में रेडियोलोजी की शुरू होगी सेवा
सदर अस्पताल में रेडियोलोजी की सेवा शुरू की जाएगी। मार्च 2024 तक यहां पर सीटी स्कैन अल्ट्रासाउंड समेत अन्य रेडियोलॉजी सेवा शुरू करने की तैयारी है। इसके लिए जिला प्रशासन ने भी फंड देने की घोषणा की है। राज्य सरकार से भी जरूरी सामान और उपकरण भेजे जाएंगे। डॉक्टर और कर्मचारियों को भी यहां पर डीएमएफटी फंड के तहत बहाली की जाएगी।
मेडिकल कॉलेज में शिफ्ट होगा डीआरटीबी सेंटर
टीबी मरीजों के लिए डीआरटीबी सेंटर सदर अस्पताल परिसर से मेडिकल कॉलेज परिसर में शिफ्ट किया जाएगा, इसकी भी तैयारी प्रबंधन ने शुरू की है। इसके लिए अलग से कर्मचारियों की बहाली की जाएगी। यहां टीबी के गंभीर मरीजों का इलाज हो पाएगा। मल्टी ड्रग रेजिस्टेंट टीबी से ग्रसित मरीजों को यहां पर डाइट की भी व्यवस्था रहेगी।
केंद्रीय अस्पताल में बहाल किए जाएंगे विशेषज्ञ चिकित्सक
बीसीसीएल के द्वारा संचालित केंद्रीय अस्पताल में विशेषज्ञ चिकित्सकों की बहाली की जाएगी। बहाली की प्रक्रिया कोल इंडिया प्रबंधन की ओर से शुरू की गई है। इसमें न्यूरो और कार्डियोलॉजी से जुड़े चिकित्सक की भी बहाली की कोशिश हो रही है। अस्पताल में रेडियोलॉजी में कई सुविधाएं शुरू की जाएगी।
अटल क्लीनिक और शहरी स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे
धनबाद में अटल क्लीनिक और शहरी स्वास्थ्य केंद्र की संख्या बढ़ाई जाएगी। अभी 12 अटल क्लीनिक और आठ शहरी स्वास्थ्य केंद्र चलाए जा रहे हैं। 12 और शहरी स्वास्थ्य केंद्र खोले जाएंगे। धनबाद में अभी 8 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, 28 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और 144 उप स्वास्थ्य केंद्र संचालित है। स्वास्थ्य उप केंद्र में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर की तैनाती की गई है। जिले में कुल 50 कम्युनिटी हेल्थ अफसर है।
जमशेदपुर में डिवाइडर से टकराई कार; छह की मौके पर मौत, दो गंभीर रूप से हालत..
1 Jan, 2024 12:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के जमशेदपुर में एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में छह लोगों की मौत हो गई। कार में कुल आठ लोग मौजूद थे जो आदित्यपुर के रहने वाले थे। हादसे के बाद पांच की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक की मौत इलाज के दौरान हुई थी और दो अन्य की हालत गंभीर है। पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।
झारखंड में निकली 3024 पदों के लिए भर्ती, कब से भरे जायेंगे आवेदन?
1 Jan, 2024 12:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नए साल की पूर्व संध्या पर बंपर बहाली निकली है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने रविवार को दो प्रतियोगिता परीक्षाओं का विज्ञापन प्रकाशित कर दिया है। इनमें झारखंड पारा मेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 तथा झारखंड तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 शामिल हैं।
पहली प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से कुल 2,532 तथा दूसरी परीक्षा के माध्यम से 492 पदों पर नियुक्ति होगी। इस तरह कुल 3,024 पदों पर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू हुई है। तकनीकी पदों में 308 पद प्रखंड कृषि पदाधिकारियों के हैं।
पारा मेडिकल संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के लिए 23 जनवरी से 22 फरवरी तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे। 26 फरवरी तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा। 28 फरवरी तक फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड होगा।
इस तारीख से भरे जाएंगे फॉर्म
इसी तरह तकनीकी/विशिष्ट योग्यताधारी स्नातक स्तरीय संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के लिए 16 जनवरी से 15 फरवरी तक ऑनलाइन फॉर्म भरे जाएंगे। 17 फरवरी तक परीक्षा शुल्क का भुगतान होगा। 19 फरवरी तक फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड होगा।
झारखंड पारा मेडिकल प्रतियोगिता परीक्षा में राज्य के सरकारी अस्पतालों में अनुबंध पर काम करने वाले पारा मेडिकल कर्मियों को अधिमान्यता दी जाएगी। इसके तहत उन्हें अतिरिक्त अंक के रूप में अधिकतम 50 अंक दिए जाएंगे।
इस तरह के पूछे जाएंगे सवाल
हरेक एक साल की सेवा पर कर्मियों को पांच अंक मिलेंगे। इनके लिए अधिकतम आयु 55 साल भी निर्धारित की गई है। फार्मासिस्ट, प्रयोगशाला प्रावैधिकी, एक्स-रे तकनीशियन तथा ए ग्रेड नर्स के पदों पर नियुक्ति के लिए परीक्षा ओएमआर/कंप्यूटर आधारित परीक्षा ली जाएगी। परीक्षा एक चरण में ली जाएगी। परीक्षा में सभी प्रश्न वस्तुनिष्ठ एवं बहुविकल्पीय उत्तर युक्त होंगे।
लिखित परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक प्रदान किए जाएंगे। परीक्षा में ऋणात्मक अंक का प्रविधान नहीं होगा अर्थात गलत उत्तर के लिए कोई अंक की कटौती नहीं की जाएगी। परीक्षा एक पत्र की होगी, जिसके लिए एक घंटा की अवधि निर्धारित होगी। इसमें विभिन्न पदों के अनुसार 50 सवाल पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में तकनीकी योग्यता के आधार पर अधिकतम 10 अंक तथा शैक्षणिक योग्यता पर 40 अंक दिए जाएंगे।
झारखंड में बिजली विभाग उठाने जा रही है बड़ा कदम, बकाएदारों के खिलाफ सर्टिफिकेट केस की तैयारी..
1 Jan, 2024 11:54 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नए साल यानि 2024 में बिजली बकाएदारों की खैर नहीं। सभी बकाएदारों पर सर्टिफिकेट केस करने की तैयारी हो चुकी है। मानगो विद्युत डिवीजन के तहत 172 वैसे बिजली उपभोक्ता जिनका बिजली बिल बकाया है, बकाया जमा करने की नोटिस देने के बावजूद जमा नहीं कर रहे हैं।
ऐसे बिजली उपभोक्ताओं को चिन्हित कर सर्टिफिकेट केस किया जा रहा है। सर्टिफिकेट केस करने के लिए 172 बकाएदारों की सूची तैयार हो गई है। मानगो विद्युत डिवीजन के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि वैसे उपभोक्ता जिनके पास बिजली विभाग का हजारों-लाखों रुपये बकाया है।
बार-बार नोटिस देने के बावजूद उपभोक्ता बकाया बिजली बिल जमा नहीं कर रहे। ऐसे लोगों की सूची बनाकर बिजली विभाग सर्टिफिकेट केस करने जा रही है।
मानगो में 172 उपभोक्ता चिह्नित
मानगो विद्युत डिवीजन के कार्यपालक अभियंता संजीव कुमार ने बताया कि 172 ऐसे विद्युत उपभोक्ताओं को चिन्हित किया गया है, जिनके पास 35 लाख रुपये अधिक बकाया है। अधिकांश बकाएदार घरेलू बिजली उपभोक्ता हैं।
बकाएदारों में जी बाउरी, रासबिहारी सहिस, माथुर सहिस, देवनाथ महतो, बर्सा बेसरा, शिबू हेम्ब्रम, मदन कालिंदी, पीएम टुडू, शंकर सिंह, दुक्कन करा, निरंजन सिंह, शशीर मुर्मू, लुकूर सिंह, महिंदर सिंह आदि का नाम शामिल किया गया है।
कोबरा गैंग ने मचाया शहर में आतंक, मांगी चार कारोबारियों से रंगदारी.
1 Jan, 2024 11:14 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी के अलग-अलग इलाकों में रहने वाले चार जमीन कारोबारियों से रंगदारी की मांग की गई है। कारोबारियों को डराने के लिए एक कारोबारी के घर में बम भी फेंका गया है। इस मामले में कारोबारियों के बयान पर नगड़ी थाना में केस हुआ है। हालांकि पुलिस का कहना है कि कारोबारी के घर में पटाखा फेंका गया है। किसी प्रकार की कोई क्षति नहीं पहुंची है। जांच के बार पूरा मामला स्पष्ट होगा।
पुलिस का कहना है कि नगड़ी में रहने वाले कारोबारी अखिलेश, डोरंडा के हीरालाल, पुंदाग के राजेश और पुंदाग में ही रहने वाले मोहन शर्मा से रंगदारी की मांग की गई है। मोहन शर्मा के घर में बम फेंकने की बात सामने आई है। चारों जमीन कारोबारी नगड़ी इलाके में स्थित मिराल में जमीन का काम करते हैं। चारों कारोबारियों को वाट्सएप पर एसएमएस भेजकर रंगदारी की मांग की गई है।
कोबरा गैंग के नाम पर मांगी गई है रंगदारी
पुलिस का कहना है कि कारोबारियों से रंगदारी की मांग और शनिवार की सुबह एक कारोबारी के घर में बम फेंके जाने के बाद मामला पुलिस के पास पहुंचा। पुलिस का कहना है कि कारोबारी मोहन शर्मा के घर के समीप लगे सीसीटीवी का फुटेज खंगाल रही है। फुटेज के आधार पर अपराधियों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। अपराधियों ने कारोबारियों से कोई तय रकम नहीं मांगा है।
कोबरा गैंग के बारे में जानकारी ले रही है पुलिस
पुलिस का कहना है कि रंगदारी मांगे जाने के बाद पुलिस उस नंबर का पता लगा रही है जिस नंबर से रंगदारी की मांग की गई है। अपराधियों के बारे में पता लगाने के लिए टेक्निकल सेल का भी मदद ली जा रही है। पुंदाग थानेदार विवेक कुमार का कहना है कि कोबरा गैंग में कौन अपराधी शामिल हैं इसका पता लगाया जा रहा है।
नगड़ी इलाके में ही काम करने वाले जमीन कारोबारियों से रंगदारी की मांग की गई है। इससे यह लगता है कि नगड़ी में काम करने के बदले भय दिखाकर कारोबारियों से पैसा वसूलने की योजना तैयार कर रंगदारी की मांग की जा रही है।