उत्तर प्रदेश
हर चौथी मेट्रो ट्रेन ऑपरेटर और स्टेशन कंट्रोलर महिला, यूपी मेट्रो में बढ़ रहा महिला योगदान।
8 Mar, 2025 01:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मेट्रो में हर चौथी ट्रेन ऑपरेटर और स्टेशन कंट्रोलर महिला के लिए मुंशी पुलिया से सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन तक फ्री यात्रा का आयोजन किया है. UPMRC में शुरु से ही महिलाओं ने रेल संचालन विभाग में बढ़-चढ़ कर जिम्मेदारी संभाली है. कानपुर में भी 28 दिसंबर 2021 को उद्घाटन के अवसर पर ट्रेन संचालक ज्योति शुक्ला ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रथम यात्री के रूप में यात्रा कराई.
वर्तमान में यूपी मेट्रो में महिलाएं मेट्रो संचालन के साथ तकनीकी और प्रशासनिक जिम्मेदारियां भी बखूबी निभा रही हैं. मेट्रो के कई प्रमुख स्टेशनों पर महिला ऑपरेटर्स और स्टाफ अपनी दक्षता और समर्पण से यात्रियों का भरोसा जीत रही हैं. वर्तमान में UPMRC में कार्यरत कुल कर्मचारियों में से लगभग 22 प्रतिशत महिलाएं हैं. इनमें लखनऊ, कानपुर और आगरा में महिलाएं आर्किटेक्चर, एचआर, फाइनेंस, ऑपरेशन, सिविल समेत अन्य विभागों में सेवाएं दे रही हैं.
महिला स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर
वहीं UPMRC में 25 प्रतिशत महिला स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर (SCTO) हैं, जो मेट्रो की बागडोर संभाल रही हैं. इसके साथ ही ट्रेन चलाने में ज्यादा माइलेज हासिल करने वाली शीर्ष पांच ट्रेन ऑपरेटर भी महिलाएं हैं, जो अपने आप में एक उपलब्धि है. हाल ही में 49 अन्य SC/TO UPMRC में शामिल हुए हैं, जिनमें से 15 SC/TO महिलाएं हैं. नए आंकड़ों से पता चलता है कि 5 प्रतिशत की एक और वृद्धि हुई है और महिला कर्मचारियों की कुल भागीदारी 30 प्रतिशत तक पहुंच गई है.
महिला सुरक्षा के लिए खास प्रबंध
हर कोच में इमरजेंसी इंटरकॉम सिस्टम, जिससे किसी भी आपात स्थिति (emergency situation)में ट्रेन ऑपरेटर से तुरंत बातचीत की जा सकती है. इसका सीसीटीवी फुटेज कैब, ओसीसी, डीसीसी और सुरक्षा नियंत्रण कक्ष में स्वचालित रूप से प्रसारित हो जाता है. ट्रेन 16 CCTV और हर स्टेशन पर 50 से 60 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे निरंतर निगरानी रखी जाती है. सभी स्टेशनों पर लगे ट्रांसपेरेंट ग्लास के पैनल के ज्यादातर इस्तेमाल से महिला यात्रियों में सुरक्षा की भावना रहती है. महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी स्टेशनों पर एलईडी लाइटों का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है.
महिलाओं को समर्पित
महिलाओं का आभार व्यक्त करने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन की एक पूरी दीवार महिलाओं को समर्पित की गई है. यह हमें जिंदगी के अलग-अलग क्षेत्रों में उनके बहुमूल्य योगदान की भी याद दिलाता है. पूरी दीवार पर विशालकाय ‘महिलाओं के पंख’ रंगे गए हैं, जिससे सामने पोज देती हुईं महिला ऐसा लगता है, जैसे उसके विशाल पंख हैं. यह स्वतंत्रता, शक्ति के पंखों का प्रतीक है.
UPMRC के MD सुशील कुमार ने कहा कि UPMRC में हम अंतर को पाटकर महिला कर्मचारियों को पुरुष समकक्षों के बराबर लाने की सोच रखते हैं. हम महिलाओं को ज्यादा अवसर देने के लिए अपने स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हैं और उन्हें उच्च जिम्मेदारियां लेने और उनके प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं. UPMRC की वर्दी पहनने वाली हमारी महिला कर्मचारी हम सभी के अंदर गर्व की भावना पैदा करती हैं.
हजारीबाग के केरेडारी में एनटीपीसी के डीजीएम की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
8 Mar, 2025 01:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हजारीबाग: हजारीबाग से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उन्हें फतहा जंगल के आस-पास गोली मारी गई है. वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए. घटना सुबह 10 बजे की है. कुमार गौरव एनटीपीसी कोयला कोयला डिस्पैच डिपार्टमेंट के डीजीएम थे. उनकी हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
बदमाशों ने ओवरटेक कर मारी गोली
एनटीपीसी कोल माइनिंग नेफी अध्यक्ष के मुताबिक कुमार गौरव हजारीबाग के केरेडारी में स्थित एनटीपीसी कोल डिस्पैच परियोजना के डीजीएम थे. उनकी अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. कुमार गौरव हजारीबाग स्थित अपने निवास से केरेडारी ऑफिस जा रहे थे. उन्होंने बताया कि बीच सड़क पर फतह गांव के पास उनकी कार को ओवरटेक कर बदमाशो ने उन्हें गोली मार दी.
गाड़ी को ओवरटेक कर बरसाईं गोलियां
जानकारी के मुताबिक, कुमार गौरव सुबह अपने ऑफिस के लिए घर से निकले थे. उन्हें लेने के लिए कंपनी की गाड़ी आई थी. वह उसी से ऑफिस जा रहे थे. जैसे ही सुबह करीब 10 बजे उनकी गाड़ी कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतह गांव के पास पहुंची, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया और उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. सुबह-सुबह फायरिंग की घटना से इलाका दहल गया.
हत्या से फैली दहशत
गांव वाले जब तक कुछ समझ पाते आरोपी बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने कुमार गौरव को आरोग्य अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी हत्या से एक बार फिर प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. बताया जाता है कि कुमार गौरव बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले थे. उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों को मिली होली खेलने की अनुमति, दो दिन तक मचेगी होली की धूम
8 Mar, 2025 11:35 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों को होली खेलने की अनुमति मिल गई है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में होली खेलने की लिखित अनुमति से जुड़े मामले को लेकर AMU के प्रोवोस्ट बीबी सिंह (एनआरसी क्लब हॉल) ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्र 2 दिन के लिए 13 और 14 को एनआरएससी परिसर में जमकर होली खेल सकते हैं. होली खेलने के लिए कोई भी रोक-टोक नहीं है.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली खेलने की परमिशन को लेकर चल रहे विवाद में पूर्ण विराम लगा गया है. अब छात्र दो दिन होली खेल सकेंगे. AMU में होली खेलने की परमिशन को लेकर विवाद उस दिन शुरू हुआ जब AMU के छात्र अखिल कौशल ने एनआरएससी हाॅल में होली मिलन कार्यक्रम के संबंध में 25 फरवरी को एक लिखित एप्लीकेशन दी. उन्होंने होली मिलन कार्यक्रम की अनुमति मांगी थी, लेकिन एएमयू प्रशासन ने लिखित अनुमति देने से मना कर दिया था.
नहीं मिली थी लिखित अनुमित
एएमयू प्रशासन ने लिखित शिकायत मना करते हुए कहा था कि कि हमेशा एएमयू में होली खेली जाती है और होली खेलने के लिए मना नहीं है. हालांकि, किसी भी नई परंपरा को हम नया रूप नहीं देंगे और ना ही इसमें कोई लिखित रूप से अनुमति दी जाएगी. इसके बाद इस संबंध में अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम का भी बयान सामने आया था. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में होली खेलने से कोई नहीं रोक सकता.
AMU में होली खेलने की मिली अनुमति
अगर कोई रोकेगा तो मैं कुलपति से बात करूंगा. साथ ही उन्होंने कहा था कि छात्रों के साथ मारपीट हुई तो मारपीट करने वालों को ऊपर भेज दिया जाएगा. AMU में होली खेलने की परमिशन नहीं मिलने के बाद करनी सेना ने 10 मार्च को कैंपस के अंदर होली खेलने की चेतावनी दी थी. अब इस मामले में प्रोफेसर बीबी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रशासन ने यह फैसला लिया है कि एनआरएससी परिसर में कोई भी AMU का छात्र आकर स्वतंत्र रूप से 13 फरवरी 14 फरवरी को होली खेल सकता है.
13 और 14 मार्च को छात्र NRSC परिसर में खेल सकेंगे होली
9 तारीख को होली खेलने की परमिशन मांगी गई थी, लेकिन AMU में उस दिन बोर्ड का एग्जाम है. इसलिए मैं चाहता है कि उस दिन आकर कोई छात्र होली ना खेले. 13 और 14 मार्च को छुट्टी है. इस दिन परंपरागत रूप से एनआरएससी क्लब में होली खेलने के लिए सबका स्वागत है.
बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर अयोध्या एक्सप्रेस में बम की धमकी से हड़कंप, दो घंटे तक चली तलाशी
8 Mar, 2025 09:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश की बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को दिल्ली जाने वाली अयोध्या एक्सप्रेस में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. ट्रेन के टॉयलेट में बम ब्लास्ट करने संबंधी शब्दों के लिखे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद अधिकारियों ने तलाशी के लिए ट्रेन को बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर रोक दिया. वहीं, अधिकारियों का कहना है कि करीब दो घंटे तक चली तलाशी के दौरान कोई विस्फोटक या संदिग्ध सामग्री नहीं मिली.
रेलवे अधिकारी ने बताया कि धमकी 112 आपातकालीन नंबर पर मिली थी. फोन करने वाले ने दावा किया कि अयोध्या एक्सप्रेस (14205) में बम रखा गया है और ट्रेन के लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले ही उसमें विस्फोट हो जाएगा. बहरहाल, ट्रेन में कुछ भी संदिग्ध न मिलने पर जीआरपी-आरपीएफ ने राहत की सांस ली. तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और करीब 2 घंटे बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया.
टॉयलेट में लिखा था ‘बम से उड़ा दिया जाएगा’
दिल्ली जाने वाली अयोध्या एक्सप्रेस के एस-8 कोच के शौचालय में ‘इस ट्रेन को लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर बम से उड़ा दिया जाएगा’ लिखा हुआ मिला. ट्रेन के एक यात्रा ने सबसे पहले इसे पढ़ा और तत्काल सूचना कंट्रोल रूम को दी. इस पर ट्रेन में बम होने की सूचना फैल गई. जीआरपी और आरपीएफ के साथ सिविल पुलिस ने ट्रेन में सघन चेकिंग कराई. डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया. साथ ही यात्रियों से भी पूछताछ कर उनके सामान को चेक किया गया. करीब एक घंटे बाद सुरक्षा एजेंसियों ने ट्रेन में कुछ भी संदिग्ध न होने की पुष्टि की. इस दौरान टॉयलेट में लिखे हुए शब्दों को भी खुरच कर हटा दिया गया ताकि आगे कोई सनसनी न फैले. उसके बाद ट्रेन को हरी रवाना कर दिया गया.
यात्री भी भयभीत हो गए थे
जीआरपी के मुताबिक, ट्रेन के टॉयलेट में बम ब्लास्ट संबंधी वाक्य लिखे होने की सूचना मिली थी. सूचना के मद्देनजर ट्रेन में सघन चेकिंग की गई. चेकिंग के बाद सब कुछ ठीक मिला. वहीं, एक यात्री ने बताया कि उन्हें स्टेशन पर आने के बाद पता चला कि जिस ट्रेन से जाना है, उसमें बम होने की सूचना मिली है. इस पर वह भयभीत हो गए. हालांकि, सिग्नल होने पर राहत की सांस ली.
मुजफ्फरपुर में बारात जा रही कार नहर में गिरी, एक की मौत
7 Mar, 2025 04:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले के देवरिया थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां बारात में जा रही एक कार अनियंत्रित होकर नहर में गिर गई। इस दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलते ही स्थानीय लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया।
कैसे हुआ हादसा?
घटना देवरिया बाजार के एक्मा पुल के पास की है। बारात में शामिल एक कार अचानक अनियंत्रित होकर पुल से नीचे नहर में गिर गई। कार में कुल नौ लोग सवार थे, जो हादसे का शिकार हो गए। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और राहत कार्य शुरू किया। गोताखोरों की मदद से सभी घायलों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। तीन लोगों की हालत गंभीर थी, जिनमें से एक की इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों की भारी भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई। अचानक हुए इस हादसे से अफरा-तफरी मच गई। कुछ लोग बचाव कार्य में मदद करने लगे, जबकि कुछ ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही देवरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की डायल 112 टीम और गश्ती दल ने सभी घायलों को बाहर निकाला। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई, जबकि अन्य का इलाज जारी है। पुलिस अब नहर में गिरी कार को निकालने की प्रक्रिया में जुटी है। देवरिया थाना के एसएचओ ने बताया कि बारात जा रही कार थाना क्षेत्र के एक्मा नहर में गिर गई। कार में कुल नौ लोग सवार थे। सूचना मिलते ही पुलिस और गश्ती दल मौके पर पहुंचे और सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया। एक व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गई है, बाकी लोगों की हालत स्थिर है। कार को नहर से निकालने की कोशिश की जा रही है। आगे की कार्रवाई जारी है। वहीं, पुलिस ने परिजनों को घटना की सूचना दे दी है और पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। इधर, यह हादसा बारात की खुशियों को गम में बदल गया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और घायलों के इलाज की निगरानी कर रही है।
धनबाद IIT में इंदौर के छात्र की संदिग्ध मौत, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका
7 Mar, 2025 04:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धनबाद: धनबाद में इंदौर के एक छात्र की मौत कई सवाल खड़े कर रही है। धनबाद आईआईटी-आईएसएम में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे तन्मय प्रजापति का शव उनके हॉस्टल में बरामद किया गया। जानकारी के अनुसार, तन्मय इंदौर का रहने वाला था और आईआईटी-आईएसएम के एक्वामरीन हॉस्टल की नौवीं मंजिल पर रहता था।
हॉस्टल के बाथरूम में बेहोश अवस्था में मिला छात्र
संस्थान के सुरक्षा अधिकारी राम मनोहर ने बताया कि रात करीब 10 बजे हॉस्टल के बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद था। जब काफी आवाज देने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो दरवाजा तोड़ा गया। अंदर तन्मय बेहोश अवस्था में पड़ा था। तुरंत उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस
छात्र का शव मिलने के बाद से ही प्रशासन सतर्क हो गया है। डीएसपी खुद इस मामले की निगरानी कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में किसी दवा के सेवन की आशंका जताई गई है। लेकिन मौत के वास्तविक कारणों का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। फिलहाल, पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।
बीजेपी नेता सीता सोरेन पर पूर्व पीए देवाशीष घोष ने किया जानलेवा हमला
7 Mar, 2025 02:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धनबाद: झारखंड भारतीय जनता पार्टी की नेत्री और जेएमएम सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन की बड़ी बहु सीता सोरेन पर जानलेवा हमला की कोशिश गई है. जानकारी के अनुसार, उनपर उनके पूर्व पीए देवाशीष घोष द्वारा गोली चलाने की कोशिश की गई. हालांकि, समय रहते सीता सोरेन के सिक्योरिटी और मौके पर मौजूद पुलिस ने देवाशीष घोष को पकड़ लिया. पुलिस ने आरोपी देवाशीष घोष के पास से दो पिस्टल बरामद की है.
सुरक्षा गार्ड ने आरोपी को दबोचा
सीता सोरेन की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बीजेपी नेता गुरुवार को सीता सोरेन धनबाद के सरायढेला स्थित एक विवाह समारोह में शामिल होने पहुंची थी, जहां उनपर हमले की कोशिश की गई. जानकारी के अनुसार, सीता सोरेन के घुसने के साथ ही देवाशीष घोष ने पिस्टल चलाने की कोशिश की. हालांकि, इससे पहले कि वह गोली चला पाता उनके सुरक्षा गार्ड ने देवाशीष घोष को दबोच लिया.
पुलिस कर रही जांच
घटना के वक्त सीता सोरेन होटल में ठहरी हुईं थीं और उनकी सुरक्षा में सीआरपीएफ और पुलिस के जवान तैनात थे. हालांकि, इस हमले में उन्हें किसी तरह की चोट नहीं आई है. हमला कैसे किया गया और इसके पीछे की वजह के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिल पाई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं शुक्रवार को धनबाद कोर्ट में आरोपी को पेश किया गया, जहां से उसे न्याययिक हिरासत में भेज दिया गया है. सीता सोरेन पर हमले के प्रयास की सूचना के बाद पूरा पुलिस महकमा सक्रिय हो गया. पुलिस ने हमला करने वाले पूर्व पीए से कड़ाई से पूछताछ की है. बता दें कि सीता सोरेन झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन की भाभी हैं. झारखंड मुक्ति मोर्चा के सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की बहू हैं. साथ ही वह बीजेपी की नेता भी हैं.
बिहार के कटिहार में सड़क निर्माण के दौरान खंभों के बीच बनी सड़क, लोग हैरान
7 Mar, 2025 01:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कटिहार: बिहार के कटिहार से सड़क निर्माण के दौरान कमाल की इंजीनियरिंग देखने को मिली है. यहां सड़क निर्माण के दौरान निर्माणकर्ता कंपनी ने बिना बिजली के खंभे हटाए ही सड़क बना दी. एक दो नहीं बल्कि पांच खंभे सड़क के बीचों-बीच हैं. इस सड़क को जो भी देखा रहा है वह बेहद हैरान है. इस तरह की लापरवाही सामने आने के बाद लोग सरकार की भी बड़ी आलोचना कर रहे हैं. मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत कटिहार जिले के कुर्सेला नगर पंचायत के मध्य विद्यालय से पश्चिम में मेहर टोला तक जाने वाली सड़क का निर्माण हुआ हैं. कार्यपालक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग और कटिहार डिवीजन ने इस काम को ठेकेदार यशदीप कुमार से करवाया गया है. कंट्रक्शन कंपनी ने बिना बिजली के पोल हटाए ही सड़क निर्माण कर दिया गया है. जिससे रास्ते पर गाड़ियां चलना संभव नहीं हैं.
गाड़ियों को निकलने में हो रही परेशानी
सड़क के बीचों बीच खंभा होने के कारण फोर व्हीलर गाड़ियां सड़क पर नहीं चल पा रही है. गाडियां सड़क पर निकलती तो है, लेकिन रास्ता में बिजली के पोल होने के कारण वह वापस लौट जाती है. वहीं, अंधेरे की वजह से बीच सड़क पर लगा पोल भी किसी बड़े खतरे को आमंत्रण दे रहा है. रास्ते से गुजर रहे एक ट्रैक्टर ड्राइवर विजय मंडल ने बताया कि इस सड़क के दोनों तरफ बड़ा गड्ढा हैं. वहीं बीच रास्ते में पोल हैं.
बिना पोल हटाए हुए सड़क का निर्माण
वे लोग कहीं से भी अपने वाहन को नहीं निकाल सकते हैं. मजबूरन उन्हें गाड़ी घुमाकर वापस घर जाना पड़ रहा है. वहीं वार्ड नं 5 के पार्षद ने बताया कि ठेकेदार ने बिना पोल हटाए सड़क तो बनाया ही हैं. वही सड़क निर्माण भी घटिया स्तर का हुआ है. 3 माह पूर्व बनाया गया ढलाई रास्ता टूट गया हैं. उन्होंने बताया कि ठेकेदार को कई बार ठीक तरीके से काम करने के लिए कहा गया, लेकिन उन लोगों ने मनमानी पूर्वक काम किया.
पोल हटाने के लिए बिजली विभाग को लिखे थे पत्र
वहीं ठेकेदार ने निर्माण कार्य के लगे बोर्ड में एस्टीमेट अमाउंट को को तार कोल लगाकर ढक दिया है. इस संबंध में विभाग के अधिकारियों का कहना है कि निर्माण कार्य से पहले बिजली विभाग को पोल हटाने के लिए कई बार पत्र लिखे थे. मगर उन्होंने पोल नहीं हटाया, वही सड़क निर्माण का कार्य 26 फरवरी तक पूरा करना था. इसलिए समय अवधि खत्म होने से पहले सड़क का निर्माण करा लिया गया हैं.
नीतीश कुमार का विधानसभा में बड़ा बयान: "जो गड़बड़ करेगा, उसपर लिया जाएगा ऐक्शन"
7 Mar, 2025 01:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आज बिहार विधानसभा में प्रश्नकाल की शुरूआत होते ही माले विधायकों ने नालंदा जिले के बिहारशरीफ की घटना का मुद्दा उठाया. माले विधायक वेल में पहुंचकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खुद खड़े हो गए. नीतीश कुमार ने हंगामा कर रहे विधायकों से कहा कि हम आपसे हाथ जोड़ते हैं, अब आपलोग बैठ जाइए.
हंगामा करने की बजाय कार्रवाई कीजिए
बिहारशरीफ में महिला की निर्मम तरीके से हुई हत्यी की घटना का मुद्दा उठाने के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सदन में खड़े हो गए. प्रदर्शन कर रहे विधायकों से कहा कि जैसे ही खबर आती है, उसी समय आदेश देते हैं. कहीं का भी मामला होता हो हम तुरंत वहां के डीएम को कहते हैं. कोई गड़बड़ किया है, तो हम तुरंत एक्शन लेने को कहते हैं. आपलोग काहे के लिए हंगामा कर रहे हैं, बिना मतलब की बात कर रहे हैं. जो गड़बड़ करेगा उस पर ऐक्शन होगा.
हाथ जोड़कर खड़े हुए नीतीश कुमार
नालंदा जिला से नीतीश कुमार खास ताल्लुक रखते हैं. ये इनका गृह जिला है, इस वजह से भी विपक्ष पार्टियों के नेताओं ने सदन में जोरदार हंगामा किया. ये हंगामा इतना जोरदार था कि नीतीश कुमार ने हारकर सबके सामने हाथ भी जोड़ लिया.
विधानपरिषद् में भी भड़के नीतीश कुमार
उनका ये गुस्सा आरजेडी की महिला MLC पर भड़का. नीतीश कुमार ने कहा कि आप उस पार्टी में हैं जिनके हसबैंड टूटने लगे तो महिला को बना दिया. हमने तो महिलाओं के लिए बहुत कुछ किया है.
नालंदा में मिली थी युवती की लाश
बिहार के नालंदा जिले में एक 26 साल की युवती का शव हाइवे के पास जंगल में मिला. महिला के पैर में लोहे की कीलें ठुकी हुई दिखाई दे रही हैं. उसके पैरों में कुल 12 कीलें ठोंकी गई हैं. महिला की बहुत ही बर्बरता के साथ हत्या कर दी गई है. फिलहाल, हत्या के पीछे की वजह सामने नहीं आई है, ऐसे में विपक्षी नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार से एक के बाद एक कई सवाल पूछ. जिसपर नीतीश कुमार ने ऐक्शन का आश्वासन दिया है.
कांग्रेस ने हेमंत सोरेन सरकार को क्यों दिया समर्थन? जानिए पार्टी का बयान
7 Mar, 2025 01:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के राजू ने गुरुवार 06 मार्च को कहा कि राज्य सरकार की स्थिरता को लेकर किसी को भी भ्रम नहीं होना चाहिए क्योंकि JMM नीत गठबंधन अटूट है. राजू ने एक सवाल के जवाब में मीडिया से बातचीत में कहा कि कांग्रेस राज्य में मौजूदा सरकार के साथ एकजुटता बनाए रखने में सफल रही है और इस बारे में कोई भ्रम नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा, ‘‘स्थिरता किसी भी राज्य के विकास की गारंटी है और कांग्रेस ने सांप्रदायिक ताकतों को दूर रखने के लिए हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली सरकार को मुद्दा-आधारित समर्थन दिया है.’’
संगठन से जुड़े मुद्दों पर के राजू ने क्या कहा?
संगठन से जुड़े मुद्दों पर राजू ने कहा कि झारखंड में पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के अच्छे प्रदर्शन से पार्टी कार्यकर्ता उत्साहित हैं और इसी को ध्यान में रखते हुए वह पलामू समेत सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं. कांग्रेस नेता ने झारखंड में अनुसूचित जाति सलाहकार परिषद के गठन को भी एक 'स्वागत योग्य कदम' बताया.
झारखंड के कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद- के राजू
कांग्रेस के झारखंड प्रभारी के राजू ने कहा कि प्रदेश में ग्रास रूट तक संगठन को मजबूत बनाया जाएगा. फिलहाल पूरे झारखंड में कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद स्थापित करने की कोशिश है. इसके सकारात्मक नतीजे भी मिल रहे हैं. पलामू दौरे पर पहुंचे राजू गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दावा करते हुए कहा कि पार्टी संगठन के ढांचे को मजबूत बनाने के लिए सक्रिय कार्यकर्ताओं की राय ली जा रही है.
'सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रख कर काम'
इसके साथ ही कांग्रेस नेता ने कहा, ''राजनीतिक दलों का मकसद सिर्फ चुनाव लड़ना ही नहीं, बल्कि बेहतर शासन व्यवस्था भी देना है. झारखंड में गुड गवर्नेस को लेकर कांग्रेस गंभीर है. प्रदेश की हेमंत सोरेन सरकार सभी वर्गों के हितों को ध्यान में रख कर काम कर रही है.''
गाजियाबाद में एकतरफा प्यार के चलते नाबालिग की ईंट और चाकू से हत्या
7 Mar, 2025 11:41 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में प्रेम-प्रसंग के मामले में हत्या का हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां दो दोस्त ने मिलकर एक नाबालिग छात्र की ईंट और चाकू से वार कर हत्या कर दी. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही दोनों नाबालिग आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. यह हत्या एकतरफा प्यार और जलन से जुड़ी हुई बताई जा रही है.
मृतक नौंवी क्लास के छात्र का डेढ़ साल से एक आठवीं क्लास की छात्रा से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. आरोपी युवक भी उसी लड़की से बात करता था. वह उससे एक तरफा प्यार करता था. आरोपी ने मृतक रिहान को लड़की से दूर रहने और उससे बात ना करने की सलाह दी थी, लेकिन वह उसकी बात मनाने को तैयार नहीं था. इसके बाद आरोपी ने अपने एक दोस्त के साथ मिलकर रिहान की हत्या की योजाना बनाई और उसे रील बनाने के बहाने मस्जिद से निकलने के बाद ले गए.
ईंट और चाकू से की हत्या
इसके बाद वह दोनों रिहान को साहिबाबाद के अर्थला मोहनगर क्षेत्र की एक खंडहर पड़ी पार्श्वनाथ सोसाइटी की 12वीं मंजिल पर ले गए. यहां पहुंकर पहले उन्होंने रिहान को पकड़कर छत पर पटक दिया. इसके बाद दोनों आरोपियों ने उस पर 15 से ज्यादा बार ईंट से वार कर दिया. इन सब के वाबूजद जब उन लोगों ने रिहान की सांसे चलती देखी तो चाकू से पेट और छाती पर वार कर दिया और फिर उसके मारने के बाद मौके से फरार हो गए.
मामले की जांच में जुटी पुलिस
मृतक की पहचान ना हो इसलिए उन्होंने रिहान के चेहरे को ईंट से बुरी से कूच दिया था. पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि मोहल्ले से कुछ दूरी पर एक आठवीं क्लास की लड़की रहती है. वह दोनों उसे पसंद करते थे. मगर रिहान उससे बात करता था. वह भी रिहान से बात करती थी. इस वजह से उनको जलन होती थी इसलिए उसकी हत्या क दी. ACP साहिबाबाद श्वेता यादव ने बताया कि वह रिहान की हत्या करने दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया है. दोनों की उम्र 15 साल है और वह पड़ोसी हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
वृंदावन में लड्डू और जलेबी की होली, 11 और 12 मार्च को विशेष आयोजन
7 Mar, 2025 11:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मथुरा के वृंदावन में खेली जाने वाली लड्डू और जलेबी की होली 11 और 12 मार्च को खेली जाएगी. ब्रज में राधा कृष्ण के प्रेम की होली खेली जाती है. यहां पर खुद राधा कृष्ण ने होली खेली है. इसलिए यह क्षेत्र अपने आप में बेहद खास है. यहां पर होली एक दिन की नहीं बल्कि पूरे 40 दिन की खोली जाती है, लेकिन इस बार ठाकुर बांके बिहारी मंदिर की होली कुछ ज्यादा ही खास होने वाली है क्योंकि ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में इस बार लड्डू और जलेबी की होली खेली जाएगी, इसमें शामिल होने के लिए लाखों श्रद्धालुओं के आने का अनुमान है.
ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में 10 मार्च से होली का पांच दिवसीय महोत्सव प्रारंभ हो जाएगा, जिसमें 10 मार्च से ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में रंग भरनी एकादशी के दिन से रंग उड़ना प्रारंभ होगा और होली के रंग उड़ाए जाएंगे. वहीं 11 मार्च को ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में लड्डू की होली खेली जाएगी, जिसमें श्रद्धालुओं के ऊपर लड्डू लुटाए जाएंगे. इसके बाद 12 मार्च को ठाकुर बांके बिहारी मंदिर में जलेबी की होली होगी, जिसमें मंदिर आने वाले भक्तों को जलेबी बांटी जाएगी.
11 मार्च को होगी लड्डू मार होली
बांके बिहारी मंदिर में खेली जाने वाली होली को लेकर मंदिर में तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. इस बारे में जानकारी देते हुए ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के सेवायत आशीष गोस्वामी ने बताया कि इस बार की होली बेहद खास होने वाली है क्योंकि ठाकुर बांके बिहारी महाराज के मंदिर में पांच दिवसीय होली का महोत्सव बनाया जाता है, जिसमें पहले दिन 10 मार्च को रंगभरी एकादशी है. इस दिन रंगों की होली खेली जाएगी. 11 मार्च को लड्डू लुटाए जाएंगे. मंदिर में लड्डू बनाने का काम शुरू हो गया है. वहीं, 12 मार्च को जलेबी की होली होगी.
होली कार्यक्रम को लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा
आने वाले होली कार्यक्रम को देखते ही पुलिस और मंदिर प्रशासन ने अपनी तैयारियां लगभग पूरी कर ली हैं. पुलिस ने कानून व्यवस्था बनाने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात करने का फैसला लिया है. साथ ही पार्किंग को लेकर भी पुलिस ने खास इंतजाम किए हैं.
किशोर की हत्या के बाद दोस्त ने भेजा फिरौती का मैसेज, 10 लाख की मांग
7 Mar, 2025 11:26 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के कानपुर में 13 साल के किशोर की हत्या के मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. 5 मार्च को किशोर की हत्या उसी के चार दोस्तों ने कर दी थी. फिर लाश को कुएं में जाकर फेंक दिया. इसके बाद केस को उलझाने के लिए किशोर के घर वालों को फिरौती का मैसेज भेजा. लिखा- अगर अपने बेटे को जिंदा देखना चाहते हो तो हमें 10 लाख रुपये भेजो. किशोर के दोस्त वारदात को अंजाम देने के बाद पीड़ित परिवार को यह दिखाने की कोशिश करते रहे कि वो उनकी मदद कर रहे हैं, लेकिन नौसिखिए होने की वजह से खुद ही जाल में फंस गए. मामला कानपुर के मकनपुर गांव का है. यहां रहने वाले एक प्रॉपर्टी डीलर के 11 बच्चे हैं. सबसे छोटा बेटा 13 साल का था. उसे जिम जाने का शौक था. बुधवार शाम को भी वो अपने जिम गया लेकिन वापस नहीं लौटा.
जब देर रात तक किशोर वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने हर जगह उसकी तलाश शुरू कर दी. गुरुवार को पुलिस ने लड़के के तीन दोस्तों को हिरासत में लिया. उसके बाद एक्सप्रेसवे के किनारे एक कुएं से लड़के का शव बरामद कर लिया. सीसीटीवी की जांच के पुलिस को पता चला कि जिम के बाद किशोर अपने चार दोस्तों के साथ बाइक पर गया था. वहीं, चारों दोस्त पूरे समय परिवार के साथ थे और किशोर को ढूंढने का नाटक कर रहे थे. जब पीड़ित के भाई के पास फिरौती के लिए मैसेज आया तो परिवार ने मैसेज नहीं देखा, क्योंकि वो उसे ढूंढने में व्यस्त थे. इस पर चारों दोस्तों ने परिजनों से कहा कि मोबाइल चेक करिए कहीं फिरौती का मैसेज तो नहीं आया है. जब किशोर के परिजनों ने मोबाइल देखा तो सही में दस लाख रुपए फिरौती का मैसेज आया हुआ था.
कार्ल गर्ल बुलाने की कही बात
इसके बाद परिजनों को मृतक के दोस्तों पर शक हुआ और उन्होंने पुलिस को इसकी जानकारी दी. पुलिस के अनुसार जब उन्होंने मृतक के दोस्त हुसैनी, अनफ और अवशाद को हिरासत में लेकर सख्ती से पूछा तो उन्होंने हत्या की बात को कबूला. बताया- हमने पहले उसे यह कहकर एक खंडहर में बुलाया कि हम लोगों ने एक कॉल गर्ल बुलाई है. किशोर मान गया. वो जब हमारे यहां पहुंचा तो देखा कि एक रस्सी पड़ी है. उसने रस्सी के बारे में पूछा तो हमने बताया कि हम कॉल गर्ल को रस्सी से बांधकर फिल्मी स्टाइल में उससे संबंध बनाएंगे. लेकिन कुछ देर बाद हमने उसी रस्सी से किशोर को बांध दिया. उसके साथ कुकर्म किया. फिर रस्सी से गला घोंटकर उसे मार डाला. शव को कुएं में फेंक दिया. हमें डर था कि वो कुकर्म वाली बात सभी को बता देगा, इसलिए उसे मार डालना हमारी मजबूरी थी.
चौथे आरोपी की तलाश जारी
मृतक का मोबाइल भी आरोपी हुसैनी के पास से पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुलिस अब चौथे दोस्त की तलाश कर रही है. पुलिस ने कहा कि मामले में आगामी कार्रवाई जारी है. उधर बेटे की हत्या से परिवार सदमे में है.
गाजीपुर में बिजली विभाग का छापा, 37 मीटर और 15 बिजली चोर पकड़े गए
7 Mar, 2025 11:10 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बिजली विभाग की टीम ने एक घर में छापा मारा, जिसमें उन्हें 37 बिजली के मीटर मिले. इनमें 26 नए और 11 पुराने मीटर पाए गए. छापामार अभियान में टीम ने 15 बिजली चोर भी पकड़े. बिजली विभाग की टीम ने विद्युत अपभोक्ताओं से बकाया सात लाख रुपये की वसूली की. बिजली विभाग की छापामार कार्रवाई से हड़कंप मच गया.
गाजीपुर में उपभोक्ताओं पर बिजली विभाग के करोड़ों रुपया बकाया हैं. इसके बावजूद बहुत सारे ऐसे भी उपभोक्ता है जो बिजली चोरी कर चला रहे हैं. ऐसे ही लोगों के लिए जिले में मॉर्निंग रेड अभियान पिछले काफी दिनों से चलाया जा रहा है. हालांकि, यह अभियान बीच में कुछ समय के लिए बंद था. लेकिन अब यह एक बार फिर से शुरू हो गया है. इस अभियान में एसडीओ, अधिशासी अभियंता, जेई समेत तमाम जिम्मेदार अधिकारी शामिल रहते हैं.
सुबह-सुबह बिजली विभाग की छापामार कार्रवाई से हड़कंप
गाजीपुर शहर में गुरुवार को बिजली विभाग ने मॉर्निंग रेड अभियान चलाया. गाजीपुर शहर में बिजली विभाग के एक्सईएन नगर आशीष कुमार के नेतृत्व में मिश्र बाजार, लाल दरवाजा, रजदेपुर समेत दर्जनों मुहल्लों में बिजली विभाग की 4 टीमों ने सुबह 6 बजे से 10 बजे तक लगातार चेकिंग किया, जिससे बिजली चोरों में हड़कंप मचा रहा. गाजीपुर शहर की बिजली चेकिंग में करीब 15 उपभोक्ता को बिजली की चोरी करते पकड़े गया, जिनके ऊपर एफआईआर दर्ज कराने की कारवाई की गई. वहीं, इन उपभोक्ताओं से बिजली बकाया के करीब सात लाख रुपए भी विभाग को प्राप्त हुए.
घर पर मारा छापा, 37 मीटर बरामद
इसके अतिरिक्त बिजली विभाग को एक गुप्त जानकारी मिली कि मिश्रा बाजार इलाके में एक व्यक्ति के घर पर अवैध रूप से बिजली के मीटर भी रखे हुए हैं. इसके आधार पर मिश्र बाजार स्थित संजय कुमार गुप्ता के परिसर में सुबह-सुबह जब बिजली विभाग की टीम पहुंची तो उन्हें भी समझ में नहीं आया कि यह क्या हो रहा है. विभाग अपने गुप्त सूचना को पुख्ता करने के लिए उनके घर का जब कोना-कोना छानना शुरू किया तो एक-एक कर घर से बिजली के मीटर मिलना शुरू हुए.
आखिर कहां से आए इतने बिजली मीटर?
इतनी बड़ी संख्या में बिजली मीटर देख अधिकारियों का भी माथा ठनका गया. सवाल उठने लगे कि इतनी बड़ी मात्रा में बिजली के मीटर विभागीय कार्यालय की जगह इस व्यक्ति के घर पर कहां से आ गए? विभाग के लोगों ने जब उन मीटरों को गहनता से देखा तो अवैध रूप से कुल 37 मीटर रखे हुए पाए गए, जिसमें 26 नए मीटर एवं 11 पुराने उतारे हुए मीटर मिले. इतनी बड़ी संख्या में एक ही परिसर में नए और पुराने बिजली के मीटरों का बिजली विभाग के अधिकारियों और बाहरी लोगों से मिलकर काम करने की आशंका को भारी बल मिलता दिखा. विभागीय अधिकारीयों ने इस मामले को लेकर आरोपी संजय कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की भी कार्रवाई शुरू कर दिया है.
नोएडा एयरपोर्ट पर उड़ान की तारीख का ऐलान 10 मार्च को, सीएम योगी कर सकते हैं घोषणा
7 Mar, 2025 11:01 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दिल्ली-एनसीआर समेत आगरा, मथुरा, अलीगढ़ के लोगों के लिए राहत वाली खबर है. नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जाने के लिए आसानी होगी. इसका टर्मिनल यमुना एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज से जोड़ दिया गया है. इसके अलावा गोल चक्कर का काम भी लगभग पूरा हो चुका है. अब बस इंतजार है इस एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने का. इस इंतजार के खत्म होते ही सड़क को आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा, जिससे लोग सीधे टर्मिनल पहुंच सकेंगे.
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उड़ान शुरू होने के लिए तारीख का इंतजार किया जा रहा है. उम्मीद की जा रही है कि10 मार्च को होने वाली बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एयरपोर्ट से उड़ान शुरू करने की तारीख का ऐलान कर सकते हैं. इसके बाद ही एयरपोर्ट जाने वाली सड़क पर वाहन फर्राटा भरने लगेंगे.एयरपोर्ट को यमुना एक्सप्रेसवे के साथ दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से भी जोड़ा गया है. इसके लिए दायनपुर गांव के पास आठ लूप का इंटरचेंज बनाया गया है.
पूरा हो चुका है काम
यमुना एक्सप्रेसवे के इंटरचेंज से एयरपोर्ट के टर्मिनल को जोड़ने वाली सड़क पर निर्माण कार्य चल रह था, जो पूरा हो चुका है. इंटरचेंज और टर्मिनल को कनेक्ट करने वाली सड़क पर एक गोल चक्कर भी बनाया गया है, जिसका लगभग काम पूरा हो चुका है. इसपर अभी डेकोरेट किया जा रहा है. इसके अलावा एयरपोर्ट पर रनवे और विमान खड़े होने के लिए नौ स्टैंड बनकर तैयार कर दिए गए हैं.
रनवे से लेकर आइसोलेटेड पार्किंग बनकर तैयार
यमुना प्राधिकरण के सीईओ के मुताबिक, एयरपोर्ट के कार्गो हब, एटीसी, वॉच टॉवर, ट्रेनिंग रुम, निकास के लिए सड़क, कैश गेट, अन्य उपकरण लगाए गए हैं. इसके अलावा आईपी पब्लिकेशन, समानांतर टैक्सी-वे, प्रवेश निवास टैक्सी-वे, आइसोलेटेड पार्किंग तैयार हो चुकी है. अब बस इंतजार है तो एयरपोर्ट से उड़ान शुरू होने का. इसकी शुरुआत होते ही यमुना एक्सप्रेसवे से इंटरचेंज को खोल दिया जाएगा.