उत्तर प्रदेश
पत्रकार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, हमलावर फरार
9 Mar, 2025 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीतापुर । उप्र के सीतापुर जिले में शनिवार दोपहर बदमाशों ने पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी। बाइक सवार हमलावरों ने ओवरब्रिज के पास उनकी बाइक को टक्कर मारकर गिराया और उन पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और हमलावरों की तलाश जारी है।
प्राप्त विवरण के मुताबिक लखनऊ-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ओवरब्रिज के पास हुई, जहां हमलावरों ने पहले उनकी बाइक को टक्कर मारी और फिर कई राउंड फायरिंग कर दी। गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने गंभीर रूप से घायल राघवेंद्र को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महोली कस्बे के निवासी राघवेंद्र बाजपेई लंबे समय से पत्रकारिता से जुड़े थे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हत्या के कारणों की जांच की जा रही है। हमलावरों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस ने हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीमों का गठन कर दिया है।
महाकुंभ का हुआ समापन फिर भी संगम में स्नान करने पहुंच रहे लोग
9 Mar, 2025 01:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज। महाकुंभ मेले खत्म हो चुका है, लेकिन श्रद्धालुओं का संगम क्षेत्र में आना अभी भी जारी है। प्रशासन ने कई अस्थायी व्यवस्थाओं को स्थायी रूप से बनाए रखने का फैसला किया है, ताकि श्रद्धालुओं और पर्यटकों को सुविधाएं मिल सकें। जानकारी के मुताबिक प्रयागराज के कर्नलगंज निवासी ने बताया कि वह कुंभ में भारी भीड़ के चलते शामिल नहीं हो सके थे। इसलिए वह अब यहां आए हैं। संगम क्षेत्र में एलईडी लाइटों की सजावट है, तो ऐसा लगता है मानो मेला अभी भी चल रहा हो। दिल्ली से आईं महिला ने कहा कि भारी भीड़ की वजह से वह नहीं आ पाई थी, लेकिन अब संगम में स्नान कर खुद को धन्य महसूस कर रही हैं। एक अफसोस है कि साधु-संतों के दर्शन नहीं कर सकी। उन्होंने सरकार की सौंदर्यीकरण योजनाओं की तारीफ की और कहा कि पूरा प्रयागराज बेहद खूबसूरत लग रहा है।
मेला अधिकारी ने बताया कि कुंभ मेले के दौरान जो सुविधाएं विकसित की गई थीं, उनमें से कई को स्थायी रूप से बनाए रखा जाएगा। इनमें एलईडी लाइटिंग, चेंजिंग रूम और स्वच्छ घाट प्रमुख हैं। एक पखवाड़े में सभी टेंट हटा दिए जाएंगे, जबकि पॉन्टून पुलों का आंशिक रूप से इस्तेमाल अगले माघ मेले में किया जाएगा। मेले के दौरान कुल 30 पॉन्टून पुल बनाए गए थे। प्रयागराज में एक अस्थायी 76वां जिला महाकुंभ नगर बनाया गया था, जिसे 1 दिसंबर 2024 से 31 मार्च 2025 तक अस्तित्व में रखा जाएगा। इस जिले की जिम्मेदारी एक जिला मजिस्ट्रेट, तीन अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट, 28 उपजिलाधिकारी, एक तहसीलदार और 24 नायब तहसीलदारों को सौंपी थी।
सुरक्षा के लिहाज से यहां 56 पुलिस थाने, 155 पुलिस चौकियां, एक साइबर सेल, एक महिला थाना और तीन जल पुलिस थाने बनाए गए थे।
होली पर चलेंगी 921 अतिरिक्त बसें
9 Mar, 2025 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । होली 2025 के लिए उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम ने बड़ा फैसला किया है। उप्र राज्य सड़क परिवहन निगम (यूपी एसआरटीसी) ने लखनऊ परिक्षेत्र में 921 बसों का संचलान करेगी। यह व्यवस्था आठ मार्च से लागू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार लखनऊ परिक्षेत्र में चारबाग डिपो से 137, अवध बस डिपो से 100, कैसरबाग से 251, रायबरेली से 146, हैदरगढ़ से 217, बाराबंकी 87, उपनगरीय डिपो से 5 और आलमबाग बस अड्डे से 78 अतिरिक्त बसें चलेंगी।
इन 921 बसों के अलावा 50 और बसों को रिजर्व रखा जाएगा। इन बसों को लखनऊ से कौशांबी, आनंद विहार, वाराणसी, गोरखपुर, देहरादून, हरिद्वार और आजमगढ़ रूट पर संचालित किया जाएगा। होली पर यात्रियों को राहत देने के लिए परिक्षेत्र के कर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं। होली के मद्देनजर अतिरिक्त बसों की सेवा 18 मार्च तक जारी रहेगी। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि विशेष परिस्थितियों में ही कर्मियों की छुट्टियां मंजूर की जाएं। परिवहन मंत्री ने कहा है कि यात्रियों को किसी किस्म की दिक्कत न होने पाए। यात्रियों को बिठाने के लिए बसें स्टॉप पर रुकें और ओवर लोडिंग न की जाए।
परिवहन मंत्री ने यह भी कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा भी निगम की जिम्मेदारी है इसलिए पूरी सावधानी के साथ बसों का संचालन हो और कोई लापरवाही न बरती जाए। बता दें उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के बेड़े में 12,400 से ज्यादा बसें हैं जिसमें 40 हजार से ज्यादा फेरे लगते हैं। निगम के अनुसार इन बसों के जरिए प्रतिदिन 16 लाख यात्री सफर करते हैं। निगम की बसें प्रतिदिन 40 लाख किलोमीटर से ज्यादा दूरी का सफर तय करती हैं।
दो आईएएस अधिकारियों का तबादला
9 Mar, 2025 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । प्रदेश शासन ने दो आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया, वहीं एक आईएएस अधिकारी का ट्रांसफर पहले हो चुका था, जिसे निरस्त किया गया है। बताया जा रहा है कि आईएएस अधिकारी डॉ. पूजा गुप्ता का ट्रांसफर निरस्त किया गया है। डॉ. पूजा गुप्ता वर्तमान में गाजियाबाद में ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के पद पर कार्यरत हैं। इस आदेश के बाद डॉ. पूजा गुप्ता गाजियाबाद में ही अपने पद पर बनी रहेंगी। वहीं जिन दो आईएएस अधिकारियों का ट्रांसफर हुआ है, उनमें आईएएस राम केवल और आईएएस आर. जगत साईं का नाम शामिल है। राम केवल को सचिव राजस्व विभाग के पद पर तैनात किया गया है और आर. जगत साईं को चंदौली का सीडीओ बनाया गया है।
भागलपुर में अतिक्रमण हटाने के दौरान फल विक्रेता की हार्ट अटैक से मौत, लोग ने सड़क जाम कर किया हंगामा
8 Mar, 2025 04:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भागलपुर: बिहार के भागलपुर शहर के जोकसर थाना स्थित घंटाघर चौक पर शनिवार को फल व्यवसायी की मौत से माहौल तनावपूर्ण हो गया. जिसके बाद खुदरा दुकानदारों का गुस्सा भड़क गया. दुकानदारों ने टायर जलाकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया और सड़क जाम कर दिया. आक्रोशित लोग पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे हैं.
हार्ट अटैक से हुई मौत
यह पूरा हंगामा तब शुरू हुआ जब नगर निगम और पुलिस प्रशासन की टीम घंटाघर चौक पर अतिक्रमण हटाने पहुंची. उन्होंने सभी दुकानदारों को सड़क से अपनी दुकानें हटाने का आदेश दिया. जब दुकानदार अपनी दुकानें हटा रहे थे, तभी महेंद्र को दिल का दौरा पड़ने की वजह से गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई. मृतक की पहचान महेश शाह के रूप में की गई है.
दुकानदारों ने मचाया हंगामा
महेंद्र की मौत के बाद सभी खुदरा दुकानदार आक्रोशित हो गए. उन्होंने मृतक के शव को घंटाघर चौक पर रखकर पुलिस प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन शुरू कर दिया और सड़क जाम कर दिया. इस दौरान कई जगहों पर आगजनी की घटनाएं भी हुईं. दुकानदारों ने पुलिस की कार्रवाई को गलत बताया और न्याय की मांग की. इधर, जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को समझाने की कोशिश कर रही है.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस 2025 पर झारखंड सरकार ने महिलाओं को दिया खास तोहफा
8 Mar, 2025 03:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची: अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के अवसर पर झारखंड सरकार ने राज्य की महिलाओं को दोहरी सौगात देने जा रही है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में सरकार ने मईया सम्मान योजना के तहत 55 लाख से अधिक महिलाओं को एक साथ तीन किस्त देने की घोषणा की है. इसके साथ ही, महिला दिवस के दिन झारखंड के सभी पर्यटन स्थलों पर महिलाओं को निःशुल्क प्रवेश देने की भी व्यवस्था की गई है.
हेमंत सोरेन सरकार की मईया सम्मान योजना के तहत राज्य की 18 से 50 साल की महिलाओं को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. जनवरी और फरवरी महीने की किस्त अब तक जारी नहीं की गई थीं, जिसके चलते विपक्ष सरकार पर निशाना साध रहा था. लेकिन अब सरकार ने इन बकाया तीन किस्तों को जोड़कर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के खाते में 7500 रुपए ट्रांसफर करने की घोषणा की है.
पतरातू लेक समेत सभी पर्यटन स्थलों पर फ्री एंट्री
साथ ही, महिला दिवस के मौके पर राज्य सरकार ने पर्यटन विभाग के सहयोग से महिलाओं के सम्मान में एक विशेष पहल की है. इसके तहत झारखंड के सभी पर्यटन स्थलों पर महिलाओं के लिए एंट्री पूरी तरह फ्री रहेगी. इसमें झारखंड के प्रमुख पर्यटन स्थल में से एक पतरातू लेक ‘पार्क’ भी शामिल है. इसके साथ ही झारखंड पर्यटन विभाग राज्य के सभी पर्यटन स्थलों पर महिलाओं का विशेष तौर पर स्वागत भी करेगा.
राज्य की सभी महिलाएं इस दिन पतरातू लेक, हुंडरू फॉल, दशम फॉल, नेतरहाट, देवघर, बेतला नेशनल पार्क सहित अन्य पर्यटन स्थलों पर बिना किसी शुल्क के प्रवेश कर सकती हैं. पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार ने कहा, 'महिलाओं को प्रकृति के करीब लाने और उन्हें मानसिक शांति देने के उद्देश्य से यह पहल की गई है. हमें उम्मीद है कि महिलाएं अपने व्यस्त जीवन से समय निकालकर पर्यटन स्थलों का आनंद लेंगी.'
मईया योजना के कारण सोरेन की वापसी
हेमंत सोरेन सरकार का यह निर्णय महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के साथ-साथ उनके मनोरंजन और सामाजिक भागीदारी को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है. झारखंड की महिलाएं अब इस विशेष उपहार के साथ महिला दिवस, होली, रमजान और बाहा पर्व को हर्ष और उल्लास के साथ मना सकेंगी.
विधानसभा चुनाव 2024 में इसी मईया सम्मान योजना के कारण ही हेमंत सोरेन के नेतृत्व वाली गठबंधन को प्रचंड जनादेश मिला. और घोषणा के अनुरूप 6 जनवरी 2025 को रांची के नामकुम स्थित खोजा टोली ग्राउंड से सोरेन सरकार ने राज्य की 55 लाख से ज्यादा महिलाओं के खाते में 2500 रुपए हस्तनांतरित करने की शुरुआत की थी . वहीं, अब आज इसकी तीन किस्त एक साथ मिलेगी.
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर रांची रेल मंडल ने महिला ड्राइवर, टीटीई और महिला स्टाफ वाली ट्रेन का किया संचालन
8 Mar, 2025 03:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची: अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर रांची रेल मंडल ने अनोखी पहल की शुरुआत की है. इस खास दिन पर दक्षिण पूर्व रेलवे के रांची रेल मंडल ने एक ऐसी विशेष ट्रेन चलाई, जिनमें ड्राइवर, टीटीई, आरपीएफ से लेकर गार्ड तक सभी कर्मी महिलाएं हैं. यह ट्रेन रांची से टोरी तक चलाई गई. इसमें लगभग 15 महिला कर्मी तैनात हैं. रांची-टोरी मेमू पैसेंजर सुबह 8:55 बजे रांची रेलवे स्टेशन के लोहरदगा प्लेटफार्म से रवाना हुई. इस ट्रेन की लोको पायलट महिला हैं और महिला गार्ड ट्रेन को हरी झंडी भी दिखाई.
संदेश देने के लिए महिला कर्मचारियों से चलवायी ट्रेन
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक और सीपीआरओ ने कहा, "रांची रेल मंडल महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध है और जो ट्रेन चलाई जा रही है, उसमें लोको पायलट, गार्ड, टीसी और सभी कर्मचारी महिलाएं हैं. हम समाज को एक सकारात्मक संदेश दे रहे हैं कि रेलवे सहित सभी क्षेत्रों में महिलाएं आगे आ रही हैं."
महिलाएं कुछ भी कर सकती हैं
वहीं वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्रेया सिंह ने कहा, "केवल आज का दिन मत मनाएं, आज अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मानाया जाता है, लेकिन हर दिन महिला दिवस है तभी इस देश की महिलाएं आगे बढ़ पाएंगी. महिलाओं को हर दिन मनाने की जरूरत है, जो कामकाजी महिलाएं हैं, गृहणियां हैं. उनके लिए संदेश है कि अन्य काम करते समय अपने स्वास्थ्य को नजरअंदाज न करें. महिलाएं कुछ भी कर सकती हैं, वे किसी से कम नहीं हैं. वे यह साबित करती रही हैं और भविष्य में भी करती रहेंगी."
महिला कर्मचारियों को सौंपे ट्रेन संचालन के जिम्मे
बता दें रांची रेल मंडल द्वारा पिछले कई वर्षों से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर ट्रेन का परिचालन महिला कर्मियों के जिम्मे ही सौंपता रहा है. इस व्यवस्था को इस वर्ष भी बरकरार रखा गया है. जानकारी के अनुसार, इसके अलावा रांची रेलवे स्टेशन पर भी महिला कर्मियों द्वारा सभी कार्यों का संचालन किया जा रहा है.स्टेशन पर ट्रेन परिचालन, बुकिंग, यांत्रिक विभाग, चिकित्सा विभाग, सफाई कर्मी और समपार फाटक सहित विभिन्न कार्यों का संचालन महिलाओं द्वारा किया जा रहा है.
मुजफ्फरपुर में शादी से पहले दूल्हे की गर्लफ्रेंड का हंगामा, दुल्हन के पिता ने रद्द की शादी
8 Mar, 2025 03:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शादी से पहले हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ, जिससे शादी भी टूट गई और दूल्हे की मां को हार्ट अटैक भी आ गया। मामला गरीबस्थान रोड स्थित एक विवाह भवन का है।
क्या है पूरा मामला?
बिहार के मुजफ्फरपुर में सात फेरे से पहले दूल्हे की प्रेमिका ने हंगामा कर दिया। इससे नाराज होकर दुल्हन के घर वालों ने शादी तोड़ दी। बेटे की शादी टूटने की खबर से मां को दिल का दौरा पड़ गया। दरअसल दूल्हे की प्रेमिका, अपनी मां के साथ शादी रोकने पहुंची थी। शादी समारोह से पहले एक मां-बेटी मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगीं। इस ड्रामे की वजह से दुल्हन के घर वालों ने शादी तोड़ दी। इससे लड़के की शादी रुक गई। इस सदमे में लड़के की मां को हार्ट अटैक आ गया। परिजनों ने उसे आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। प्रेमिका और उसकी मां ने दुल्हन के पिता को बताया कि उनका दामाद बनने वाला लड़का पहले से ही उनकी बेटी के साथ रिलेशनशिप में है और वह यह शादी नहीं होने देगी। इसके बाद दोनों मां-बेटी हंगामा करने लगीं। हंगामा होता देख दुल्हन के घर वाले चौंक गए और देखते ही देखते विवाह भवन हॉल में स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई।
शादी के दौरान दूल्हे की प्रेमिका ने मचाया हंगामा
हंगामा बढ़ता देख लड़के के पक्ष के लोगों ने नगर थाना पुलिस की डायल 112 टीम को सूचना दी। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई। पुलिस ने मां-बेटी से कहा कि शादी करना चाहती हैं तो शादी करें या थाने में शिकायत करें। लड़की की मां ने थाने में शिकायत करने से इनकार कर दिया। दोनों का यही कहना था कि वे लड़के की शादी नहीं होने देंगे। काफी देर तक विवाह भवन में लड़की और उसकी मां हंगामा करती रही। दोनों मां बेटी को पुलिस ने समझाया लेकिन वह नहीं मानीं। हंगामा बढ़ता देख दुल्हन के पिता ने उस लड़के से अपनी पुत्री की शादी करने से इनकार कर दिया। लड़की के पिता ने कहा कि अगर उस लड़के से बेटी की शादी कर देते हैं। तो वह खुश नहीं रहेगी जिसकी पहले से ही किसी और के साथ नजदीकियां रही हैं, वहां बेटी कैसे खुश रहेगी?
इस दौरान खुशी का माहौल गम में बदल गया। लड़की पक्ष के लोग विवाह भवन से निकलकर घर चले गए। उनके सारे गेस्ट भी निकल गए। जब लड़के की मां को बेटे की शादी टूटने की खबर मिली तो वह इस सदमे को बर्दाश्त नहीं कर सकी। सदमें में उन्हें दिल का दौरा पड़ गया और वह बेहोश हो गईं। परिजनों ने उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
गाजीपुर: बीजेपी नेता जयप्रकाश गुप्ता का नाम हिस्ट्रीशीटर सूची में दर्ज, पशु तस्करी और गैंगस्टर के मामले सामने।
8 Mar, 2025 02:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में एक नेताजी सुर्खियों में बने हुए हैं. उनका नाम पुलिस की दुराचारियों वाली सूची में 54वें नंबर पर है. नेताजी पर पशु तस्करी समते गैंगस्टर के संगीन मामले दर्ज हैं. नेताजी जिले की जमानिया नगर पालिका अध्यक्ष हैं और भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हुए हैं. थाने के हिस्ट्रीशीटरों की सूची में दर्ज उनका नाम राजनीतिक गलियारों से लेकर सोशल मीडिया में खूब चर्चा बंटोर रहा है. थाने में पुलिस विभाग के द्वारा दुराचारी सूची को समय-समय पर अपडेट किया जाता है. इस सूची में उन व्यक्तियों का नाम रहता है, जिनके खिलाफ कोई गंभीर शिकायत या पुलिस रिकॉर्ड दर्ज हो. इस लिस्ट में जमानिया नगर पालिका अध्यक्ष जयप्रकाश गुप्ता का नाम भी दर्ज है. उसपर पशु तस्करी सहित गैंगस्टर के मामले पहले से लगे हुए हैं, जिसके चलते वह कोतवाली के हिस्ट्री शीटर भी है.
दुराचारियों की लिस्ट में 54वें नंबर पर नाम
गाजीपुर का जमानिया नगर पालिका परिषद जहां पर भारतीय जनता पार्टी के जयप्रकाश गुप्ता नगर पालिका अध्यक्ष हैं. इनका ही नाम जमानिया पुलिस के द्वारा जारी किए गए दुराचारियों की सूची में 54 नंबर पर अंकित है. जिसको लेकर इन दोनों जमानिया नगरपालिका परिषद में लोग खूब चटकारे लेकर बातें कर रहे हैं. पुलिस की यह लिस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. जानकारी के मुताबिक, जमानिया नगर पालिका परिषद चुनाव के पूर्व जयप्रकाश गुप्ता पर पशु तस्करी और तस्करों को पनाह देने का भी आरोप है.
जेल से बाहर आने पर भव्य स्वागत
हिस्ट्रीशीटर जयप्रकाश जेल जा चुका है. जमानत मिलने पर समर्थको ने जयप्रकाश का भव्य स्वागत भी किया. उसके कुछ दिनों बाद ही एक बार फिर इसी मामले में उसपर गैंगस्टर एक्ट के तहत भी कार्रवाई की गई. तभी से जयप्रकाश का नाम जमानिया पुलिस के दुराचारियों वाली लिस्ट में दर्ज है. अभी जब कुछ दिनों पहले जमानिया पुलिस ने उस लिस्ट में संशोधन करते हुए, नया लिस्ट थाने परिसर में लगाया है. इस नई लिस्ट में जयप्रकाश का नाम 54 वे नंबर पर है.
‘उनके ऊपर लगाए गए सभी मुकदमे फर्जी हैं’
गौ तस्करी और गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज होने के बाद जयप्रकाश गुप्ता को नगर पालिका के चुनाव से पहले स्थानीय लोगों का काफी सपोर्ट मिला. वह बीजेपी से प्रत्याशी बनकर चुनाव जीता. लेकिन जयप्रकाश पर दर्ज मुकदमे आज भी उसका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं. इस मामले जयप्रकाश गुप्ता का कहना है कि उनके ऊपर लगाए गए सभी मुकदमे फर्जी हैं. वह आम लोगों की मदद के लिए हमेशा आगे रहे हैं. इसी से चिढ़कर कुछ लोगों ने चुनाव से पूर्व उन पर मुकदमा दर्ज करवाया था. उन्होंने बताया कि उनका परिवार जमानिया इलाके में शाह परिवार के नाम से जाना जाता है.
कर्नाटक केंद्रीय विश्वविद्यालय में बिहारी छात्रों के साथ मारपीट, बिहार के नेताओं ने जताई आपत्ति
8 Mar, 2025 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कर्नाटक के केंद्रीय विश्वविद्यालय में बिहार के छात्रों से साथ मारपीट की घटना पर प्रदेश के तमाम नेताओं ने आपत्ति जताई है. जेडीयू नेता नीरज कुमार ने कहा कि कर्नाटक केंद्रीय विश्वविद्यालय गुलबर्गा में बिहारी छात्रों के साथ पिछले कई दोनों से मारपीट की घटना हो रही है. लेकिन वहां की कांग्रेस की सरकार खामोश है. बिहार में राजनीतिक भाईचारे के कारण तेजस्वी यादव की जुबान सील गई है. बिहार कांग्रेस की जुबान भी सील गई है.
हिंसा पर कांग्रेस सरकार से हस्तक्षेप की मांग
जेडीयू नेता ने आगे कहा कि बिहारियों ने कोई अपराध किया है क्या? किसी की पैरवी के बदौलत गए थे क्या केंद्रीय विश्वविद्यालय? बिहार के छात्र अपनी बौद्धिक क्षमता की बदौलत गए हैं. इसलिए बिना विलंब कर्नाटक की कांग्रेस सरकार मामले में हस्तक्षेप करे. याद रखिए एक बिहारी सब पर भारी. नीरज कुमार ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि तेजस्वी यादव चुनावी रैलियों में बिहारी गौरव की बातें खूब करते हैं, लेकिन जब अपने राज्य के छात्र पिट रहे हैं, तब जुबान सिल गई? या फिर "राजनीतिक भाईचारा" बिहारियों की पीड़ा से बड़ा है? जवाब देंगे या चुपचाप देखेंगे. बता दें कि कर्नाटक के केंद्रीय विश्वविद्यालय गुलबर्गा में बिहारी छात्रों के साथ मारपीट का एक वीडियो भी सामने आया है जो बीती 6 मार्च का बताया जा रहा है.
कर्नाटक सरकार जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई करें
वहीं इस पर राष्ट्रीय जनता दल (RJD) नेता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि कर्नाटक में सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्रों के साथ जो मारपीट की घटना हुई है. वो अत्यंत ही निंदनीय है और कर्नाटक सरकार जल्द से जल्द दोषियों पर कार्रवाई करें. बिहारी छात्रों के साथ इस तरह की घटना दूसरे राज्यों में हो रही है तो बिहार की सरकार क्या कर रही है.
सीधे तौर पर सरकार में बैठे लोग जिम्मेदार हैं
उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों में बिहार के छात्रों के साथ बिहारियों के साथ चाहे बीजेपी शासित राज्य हो चाहे अन्य राज्य हो. वहां जो घटना घट रही है इसके लिए सीधे तौर पर सरकार में बैठे लोग जिम्मेदार हैं. हम इसकी कड़ी भर्त्सना करते हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हैं. दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर्नाटक की सरकार करेगी.
लव मैरिज के छठे दिन लखनऊ की डॉक्टर अजिता की मौत, ससुराल में हुई संदिग्ध घटना।
8 Mar, 2025 01:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के हरदोई में लव मैरिज के छठे दिन ही दुल्हन की ससुराल में संदिग्ध हालात में मौत हो गई. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ससुराल वालों का कहना है कि बाथरूम में दुल्हन नहा रही थी. इसी दौरान गीजर के कारण उसका दम घुट गया. बेटी की मौत के बाद से ही पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. फिलहाल मौत का सही कारण जानने के लिए पुलिस और परिवार के लोग पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रहे हैं.
लखनऊ की रहने वाली डॉक्टर अजिता ने हरदोई के सिविल लाइन मोहल्ले में रहने वाले कपड़ा व्यापारी अंकित बाजपेई से दो मार्च को लव मैरिज की थी. इसके बाद शादी के छठे ही दिन अजिता की नहाते समय संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई है. अजिता अपने परिवार के साथ लखनऊ के मोहल्ला बंसी नगर में रहती थी और वह गोमती नगर के हेल्थ सिटी हॉस्पिटल एंड ट्रामा सेंटर में डॉक्टर थी
विदाई के अगले दिन दुल्हन की मौत
घटना की जानकारी देते हुए अजिता की मां ने बताया कि बेटी की दो मार्च को लव मैरिज हुई थी. गुरुवार को ही चौथी के बाद बेटी को ससुराल विदा कर दिया था. इसके बाद अगले ही दिन शुक्रवार सुबह हमें बेटी के मौत की सूचना मिली. सीतापुर पुलिस में कार्यरत अंकित की मां ने पहले बताया कि अजिता की मौत करंट लगने से हुई है. इसके बाद उन्होंने गीजर के कारण दम घुटने से मौत होने की जानकारी दी.
वीडियोग्राफी के साथ हुआ पोस्टमार्टम
मामले की जानकारी देते पुलिस ने बताया कि अजिता की मौत के मामले में मायके ने ना तो तहरीर दी है और ना ही किसी तरह के लिखित आरोप लगाए गए हैं. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. डॉ. अर्पिता के शव का पोस्टमार्टम दो डॉक्टरों के एक पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ किया. इस पैनल में डॉ. उमेश और डॉ. सतीश कुमार थे.
पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टरों ने बताया कि पोस्टमार्टम में मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो सके हैं. ऐसी परिस्थितियों में विसरा सेफ रखा है. अब विसरा को जांच के लिए विधि प्रयोगशाला भेजा जाएगा.
हर चौथी मेट्रो ट्रेन ऑपरेटर और स्टेशन कंट्रोलर महिला, यूपी मेट्रो में बढ़ रहा महिला योगदान।
8 Mar, 2025 01:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मेट्रो में हर चौथी ट्रेन ऑपरेटर और स्टेशन कंट्रोलर महिला के लिए मुंशी पुलिया से सीसीएस एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन तक फ्री यात्रा का आयोजन किया है. UPMRC में शुरु से ही महिलाओं ने रेल संचालन विभाग में बढ़-चढ़ कर जिम्मेदारी संभाली है. कानपुर में भी 28 दिसंबर 2021 को उद्घाटन के अवसर पर ट्रेन संचालक ज्योति शुक्ला ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को प्रथम यात्री के रूप में यात्रा कराई.
वर्तमान में यूपी मेट्रो में महिलाएं मेट्रो संचालन के साथ तकनीकी और प्रशासनिक जिम्मेदारियां भी बखूबी निभा रही हैं. मेट्रो के कई प्रमुख स्टेशनों पर महिला ऑपरेटर्स और स्टाफ अपनी दक्षता और समर्पण से यात्रियों का भरोसा जीत रही हैं. वर्तमान में UPMRC में कार्यरत कुल कर्मचारियों में से लगभग 22 प्रतिशत महिलाएं हैं. इनमें लखनऊ, कानपुर और आगरा में महिलाएं आर्किटेक्चर, एचआर, फाइनेंस, ऑपरेशन, सिविल समेत अन्य विभागों में सेवाएं दे रही हैं.
महिला स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर
वहीं UPMRC में 25 प्रतिशत महिला स्टेशन कंट्रोलर/ट्रेन ऑपरेटर (SCTO) हैं, जो मेट्रो की बागडोर संभाल रही हैं. इसके साथ ही ट्रेन चलाने में ज्यादा माइलेज हासिल करने वाली शीर्ष पांच ट्रेन ऑपरेटर भी महिलाएं हैं, जो अपने आप में एक उपलब्धि है. हाल ही में 49 अन्य SC/TO UPMRC में शामिल हुए हैं, जिनमें से 15 SC/TO महिलाएं हैं. नए आंकड़ों से पता चलता है कि 5 प्रतिशत की एक और वृद्धि हुई है और महिला कर्मचारियों की कुल भागीदारी 30 प्रतिशत तक पहुंच गई है.
महिला सुरक्षा के लिए खास प्रबंध
हर कोच में इमरजेंसी इंटरकॉम सिस्टम, जिससे किसी भी आपात स्थिति (emergency situation)में ट्रेन ऑपरेटर से तुरंत बातचीत की जा सकती है. इसका सीसीटीवी फुटेज कैब, ओसीसी, डीसीसी और सुरक्षा नियंत्रण कक्ष में स्वचालित रूप से प्रसारित हो जाता है. ट्रेन 16 CCTV और हर स्टेशन पर 50 से 60 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिससे निरंतर निगरानी रखी जाती है. सभी स्टेशनों पर लगे ट्रांसपेरेंट ग्लास के पैनल के ज्यादातर इस्तेमाल से महिला यात्रियों में सुरक्षा की भावना रहती है. महिला सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी स्टेशनों पर एलईडी लाइटों का भरपूर इस्तेमाल किया जा रहा है.
महिलाओं को समर्पित
महिलाओं का आभार व्यक्त करने के लिए ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो स्टेशन की एक पूरी दीवार महिलाओं को समर्पित की गई है. यह हमें जिंदगी के अलग-अलग क्षेत्रों में उनके बहुमूल्य योगदान की भी याद दिलाता है. पूरी दीवार पर विशालकाय ‘महिलाओं के पंख’ रंगे गए हैं, जिससे सामने पोज देती हुईं महिला ऐसा लगता है, जैसे उसके विशाल पंख हैं. यह स्वतंत्रता, शक्ति के पंखों का प्रतीक है.
UPMRC के MD सुशील कुमार ने कहा कि UPMRC में हम अंतर को पाटकर महिला कर्मचारियों को पुरुष समकक्षों के बराबर लाने की सोच रखते हैं. हम महिलाओं को ज्यादा अवसर देने के लिए अपने स्तर पर सर्वश्रेष्ठ प्रयास करते हैं और उन्हें उच्च जिम्मेदारियां लेने और उनके प्रदर्शन को बढ़ाने के लिए प्रेरित करते हैं. UPMRC की वर्दी पहनने वाली हमारी महिला कर्मचारी हम सभी के अंदर गर्व की भावना पैदा करती हैं.
हजारीबाग के केरेडारी में एनटीपीसी के डीजीएम की गोली मारकर हत्या, पुलिस जांच में जुटी
8 Mar, 2025 01:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हजारीबाग: हजारीबाग से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां एनटीपीसी के डीजीएम कुमार गौरव की गोली मारकर हत्या कर दी गई. उन्हें फतहा जंगल के आस-पास गोली मारी गई है. वारदात के बाद हमलावर फरार हो गए. घटना सुबह 10 बजे की है. कुमार गौरव एनटीपीसी कोयला कोयला डिस्पैच डिपार्टमेंट के डीजीएम थे. उनकी हत्या की खबर से इलाके में सनसनी फैल गई. पुलिस ने मौके पर जाकर शव को कब्जे में लिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है.
बदमाशों ने ओवरटेक कर मारी गोली
एनटीपीसी कोल माइनिंग नेफी अध्यक्ष के मुताबिक कुमार गौरव हजारीबाग के केरेडारी में स्थित एनटीपीसी कोल डिस्पैच परियोजना के डीजीएम थे. उनकी अज्ञात अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी. कुमार गौरव हजारीबाग स्थित अपने निवास से केरेडारी ऑफिस जा रहे थे. उन्होंने बताया कि बीच सड़क पर फतह गांव के पास उनकी कार को ओवरटेक कर बदमाशो ने उन्हें गोली मार दी.
गाड़ी को ओवरटेक कर बरसाईं गोलियां
जानकारी के मुताबिक, कुमार गौरव सुबह अपने ऑफिस के लिए घर से निकले थे. उन्हें लेने के लिए कंपनी की गाड़ी आई थी. वह उसी से ऑफिस जा रहे थे. जैसे ही सुबह करीब 10 बजे उनकी गाड़ी कटकमदाग थाना क्षेत्र के फतह गांव के पास पहुंची, तभी बाइक सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी को ओवरटेक किया और उनपर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. सुबह-सुबह फायरिंग की घटना से इलाका दहल गया.
हत्या से फैली दहशत
गांव वाले जब तक कुछ समझ पाते आरोपी बदमाश वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. तत्काल मौके पर पहुंची पुलिस ने कुमार गौरव को आरोग्य अस्पताल पहुंचाया. वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी हत्या से एक बार फिर प्रशासन पर सवाल खड़े हो रहे हैं. बताया जाता है कि कुमार गौरव बिहार के नालंदा जिले के रहने वाले थे. उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है.
अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में छात्रों को मिली होली खेलने की अनुमति, दो दिन तक मचेगी होली की धूम
8 Mar, 2025 11:35 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रों को होली खेलने की अनुमति मिल गई है. अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय में होली खेलने की लिखित अनुमति से जुड़े मामले को लेकर AMU के प्रोवोस्ट बीबी सिंह (एनआरसी क्लब हॉल) ने जानकारी देते हुए बताया कि छात्र 2 दिन के लिए 13 और 14 को एनआरएससी परिसर में जमकर होली खेल सकते हैं. होली खेलने के लिए कोई भी रोक-टोक नहीं है.
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में होली खेलने की परमिशन को लेकर चल रहे विवाद में पूर्ण विराम लगा गया है. अब छात्र दो दिन होली खेल सकेंगे. AMU में होली खेलने की परमिशन को लेकर विवाद उस दिन शुरू हुआ जब AMU के छात्र अखिल कौशल ने एनआरएससी हाॅल में होली मिलन कार्यक्रम के संबंध में 25 फरवरी को एक लिखित एप्लीकेशन दी. उन्होंने होली मिलन कार्यक्रम की अनुमति मांगी थी, लेकिन एएमयू प्रशासन ने लिखित अनुमति देने से मना कर दिया था.
नहीं मिली थी लिखित अनुमित
एएमयू प्रशासन ने लिखित शिकायत मना करते हुए कहा था कि कि हमेशा एएमयू में होली खेली जाती है और होली खेलने के लिए मना नहीं है. हालांकि, किसी भी नई परंपरा को हम नया रूप नहीं देंगे और ना ही इसमें कोई लिखित रूप से अनुमति दी जाएगी. इसके बाद इस संबंध में अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम का भी बयान सामने आया था. उन्होंने कहा कि यूनिवर्सिटी में होली खेलने से कोई नहीं रोक सकता.
AMU में होली खेलने की मिली अनुमति
अगर कोई रोकेगा तो मैं कुलपति से बात करूंगा. साथ ही उन्होंने कहा था कि छात्रों के साथ मारपीट हुई तो मारपीट करने वालों को ऊपर भेज दिया जाएगा. AMU में होली खेलने की परमिशन नहीं मिलने के बाद करनी सेना ने 10 मार्च को कैंपस के अंदर होली खेलने की चेतावनी दी थी. अब इस मामले में प्रोफेसर बीबी सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी प्रशासन ने यह फैसला लिया है कि एनआरएससी परिसर में कोई भी AMU का छात्र आकर स्वतंत्र रूप से 13 फरवरी 14 फरवरी को होली खेल सकता है.
13 और 14 मार्च को छात्र NRSC परिसर में खेल सकेंगे होली
9 तारीख को होली खेलने की परमिशन मांगी गई थी, लेकिन AMU में उस दिन बोर्ड का एग्जाम है. इसलिए मैं चाहता है कि उस दिन आकर कोई छात्र होली ना खेले. 13 और 14 मार्च को छुट्टी है. इस दिन परंपरागत रूप से एनआरएससी क्लब में होली खेलने के लिए सबका स्वागत है.
बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर अयोध्या एक्सप्रेस में बम की धमकी से हड़कंप, दो घंटे तक चली तलाशी
8 Mar, 2025 09:43 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश की बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को दिल्ली जाने वाली अयोध्या एक्सप्रेस में बम की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया. ट्रेन के टॉयलेट में बम ब्लास्ट करने संबंधी शब्दों के लिखे होने की सूचना मिली थी. जिसके बाद अधिकारियों ने तलाशी के लिए ट्रेन को बाराबंकी रेलवे स्टेशन पर रोक दिया. वहीं, अधिकारियों का कहना है कि करीब दो घंटे तक चली तलाशी के दौरान कोई विस्फोटक या संदिग्ध सामग्री नहीं मिली.
रेलवे अधिकारी ने बताया कि धमकी 112 आपातकालीन नंबर पर मिली थी. फोन करने वाले ने दावा किया कि अयोध्या एक्सप्रेस (14205) में बम रखा गया है और ट्रेन के लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पहुंचने से पहले ही उसमें विस्फोट हो जाएगा. बहरहाल, ट्रेन में कुछ भी संदिग्ध न मिलने पर जीआरपी-आरपीएफ ने राहत की सांस ली. तलाशी के दौरान कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला और करीब 2 घंटे बाद ट्रेन को रवाना कर दिया गया.
टॉयलेट में लिखा था ‘बम से उड़ा दिया जाएगा’
दिल्ली जाने वाली अयोध्या एक्सप्रेस के एस-8 कोच के शौचालय में ‘इस ट्रेन को लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन पर बम से उड़ा दिया जाएगा’ लिखा हुआ मिला. ट्रेन के एक यात्रा ने सबसे पहले इसे पढ़ा और तत्काल सूचना कंट्रोल रूम को दी. इस पर ट्रेन में बम होने की सूचना फैल गई. जीआरपी और आरपीएफ के साथ सिविल पुलिस ने ट्रेन में सघन चेकिंग कराई. डॉग स्क्वायड और बम निरोधक दस्ते को भी बुलाया गया. साथ ही यात्रियों से भी पूछताछ कर उनके सामान को चेक किया गया. करीब एक घंटे बाद सुरक्षा एजेंसियों ने ट्रेन में कुछ भी संदिग्ध न होने की पुष्टि की. इस दौरान टॉयलेट में लिखे हुए शब्दों को भी खुरच कर हटा दिया गया ताकि आगे कोई सनसनी न फैले. उसके बाद ट्रेन को हरी रवाना कर दिया गया.
यात्री भी भयभीत हो गए थे
जीआरपी के मुताबिक, ट्रेन के टॉयलेट में बम ब्लास्ट संबंधी वाक्य लिखे होने की सूचना मिली थी. सूचना के मद्देनजर ट्रेन में सघन चेकिंग की गई. चेकिंग के बाद सब कुछ ठीक मिला. वहीं, एक यात्री ने बताया कि उन्हें स्टेशन पर आने के बाद पता चला कि जिस ट्रेन से जाना है, उसमें बम होने की सूचना मिली है. इस पर वह भयभीत हो गए. हालांकि, सिग्नल होने पर राहत की सांस ली.