उत्तर प्रदेश
लजार के पास से तीन सक्रिय हैंड ग्रेनेड और दो डेटोनेटर बरामद
6 Mar, 2025 02:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊः यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस की टीम ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल(बीकेआई)और आईएसआई से जुड़े आतंकी लजार मसीह को यूपी के कौशांबी जिले से गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया. यूपी एसटीएफ और पंजाब पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में लजार मसीह की गिरफ्तारी हुई है. जर्मनी से चलाए जा रहे है बब्बर खालसा इंटरनेशनल के प्रमुख स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के संपर्क में लजार मसीह थी. इसके अलावा लजार पाकिस्तान में आईएसआई एजेंटों के संपर्क में भी था.
लजार के पास से तीन एक्टिव हैंड ग्रेनेड, दो एक्टिव डेटोनेटर, एक विदेशी पिस्टल, 13 कारतूस, सफेद रंग का एक्सप्लोसिव पाउडर, गाजियाबाद के पते का आधार कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किया है. गिरफ्तार आतंकी 24 सितंबर 2024 को ज्यूडिशियल कस्टडी से फरार हो गया था. गुरुवार सुबह 10 बजे मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की कोर्ट में आतंकी को पेश किया जाएगा. पंजाब पुलिस लजार मसीह को ट्रांजिट रिमांड पर लेगी. वहीं यूपी STF भी रिमांड मांग सकती है. शुरुआती जांच में दो धार्मिक स्थलों को निशाना बना रहा था आतंकी. आतंकी के निशाने पर था महाकुंभ और अयोध्या. कड़ी सुरक्षा के चलते आतंकी का मिशन हुआ फेल.
रांची में मिली सिर कटी लाश की मिस्ट्री सुलझी, राजस्थान के व्यापारी की हत्या का खुलासा
6 Mar, 2025 01:43 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची: राजस्थान के जोधपुर से झारखंड पहुंचे एक व्यापारी का पैसों की खातिर कत्ल कर दिया गया. फिर सिर काटकर रांची में गाड़ दिया और धड़ को खूंटी जिले में ठिकाने लगाया. व्यापारी का नाम पुखराज था. वह 27 लाख रुपया नकद लेकर 40 क्विंटल डोडा (अफीम) खरीदने के लिए झारखंड पहुंचा था. उसका संपर्क नशे का कारोबार करने वाले राज नामक व्यक्ति से हुआ था. राज पहले व्यापारी पुखराज को अपने साथ लेकर रांची के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत सुकरीडीह गांव पहुंचा. वहां, आनंद मुंडा और हरसिंह मुंडा नामक दो व्यक्तियों से उसकी मुलाकात करवाई. व्यापारी ने उन्हें बताया कि डोडा खरीदने के लिए वो 27 लाख रुपये नकद लेकर आया है. हालांकि, डोडा उपलब्ध नहीं होने के कारण यह डील पूरी नहीं हो पा रही थी. लेकिन, 27 लाख नकद रुपया देखकर तीनों आरोपियों की नियत डोल गई. फिर तीनों ने मिलकर एक हत्याकांड की ऐसी वारदात को अंजाम दिया. जिससे झारखंड से लेकर राजस्थान तक हड़कंप मच गया.
हत्यारे ने 50 किलोमीटर दूर फेंका धड़
तीनों आरोपियों ने मिलकर योजनाबद्ध तरीके से पहले व्यवसाय पुखराज की हथौड़े से उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या कर डाली. इसके बाद उसके सिर को काट कर अलग कर दिया और रांची के ही नामकुम क्षेत्र के सुकरीडीह गांव के ही एक अरहर के खेत में ले जाकर गाड़ दिया. फिर पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से उसके धड़ को तीनों मिलाकर लगभग 50 किलोमीटर की दूरी पर खूंटी जिला के मरंगहादा थाना क्षेत्र के जामुंडीह मोड़ के समीप के जंगल में ले जाकर फेंक दिया.
टुकड़ों में ठिकाने लगाई लाश
सिर और धड़ दो अलग-अलग जिलों में फेंका गया था तो आरोपियों को लगा कि शायद पुलिस इस मामले का कभी उद्वेदन ही नहीं कर पाएगी. 28 फरवरी को खूंटी जिला के मारंगहादा थाना क्षेत्र में मिली सिर कटी लाश मामले को लेकर एक SIT टीम का गठन किया गया था. SIT टीम ने विभिन्न तकनीकी पहलुओं का इस्तेमाल करते हुए और एफएसएल की मदद से मृतक की पहचान राजस्थान के जोधपुर जिला के रहने वाले पुखराज के रूप में की.
ऐसे किया हत्याकांड का पर्दाफाश
इसके बाद विभिन्न तकनीकी पहलुओं के आधार पर यह जानकारी जुटाई की राजस्थान से झारखंडआने के बाद पुखराज कहां-कहां गया था. अंततः खूंटी जिला की पुलिस ने इस ब्लाइंड मिस्टीरियस मर्डर केस का आखिरकार उद्वेदन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जिसमें नामकुम थाना क्षेत्र के सुकरीडीह गांव के रहने वाले आनंद मुंडा और हरसिंह मुंडा शामिल हैं. दोनों आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने सुकरीडीह गांव के ही अरहर के खेत से ही मृतक व्यवसाय पुखराज के कटे हुए सिर को भी बरामद कर लिया. साथ ही साथ हत्या में उपयोग किए गए कुल्हाड़ी, हथौड़ा और लगभग 5 लाख नकद भी बरामद किया है.
बरेली में भव्य फ्लावर शो, 7 से 9 मार्च तक दो लाख से अधिक फूलों के पौधे लगाए जाएंगे
6 Mar, 2025 01:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में इस बार एक भव्य और ऐतिहासिक फ्लावर शो का आयोजन किया जा रहा है. यह आयोजन 7 मार्च से 9 मार्च तक चलेगा, जिसमें दो लाख से अधिक फूलों के पौधे लगाए जाएंगे. शो अपनी भव्यता और अनूठे फूलों की प्रजातियों के लिए चर्चा का विषय बना हुआ है. इसमें दुनिया भर की विभिन्न प्रजातियों के फूल देखने को मिलेंगे. जिससे यह शो बेहद खास बन जाएगा. इस अनूठे आयोजन का मुख्य आकर्षण रामायण वाटिका होगी जिसे बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) ने तैयार किया है. बरेली विकास प्राधिकरण ने इस खास फ्लावर शो के लिए रामायण वाटिका का निर्माण किया है, जो आध्यात्मिक और सांस्कृतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण है. इस वाटिका को खासतौर पर भगवान श्रीराम के वनवास की कथा को दर्शाने के लिए तैयार किया गया है. इसमें न केवल सुंदर फूलों से सजे बगीचे होंगे. बल्कि धार्मिक और ऐतिहासिक महत्व के प्रतीक भी मौजूद रहेंगे. फ्लावर शो के तहत इस वाटिका में फूलों से केदारनाथ मंदिर की सुंदर आकृति बनाई जाएगी.
कैबिनेट मंत्री करेंगे आयोजन का उद्घाटन
इसके अलावा, एक विशाल शिवलिंग भी फूलों से तैयार किया जाएगा, जो श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए मुख्य आकर्षण का केंद्र रहेगा. यह वाटिका भगवान श्रीराम के वनवास के विभिन्न पड़ावों को फूलों के माध्यम से चित्रित करेगी. जिससे यह न केवल एक दर्शनीय स्थल होगा. बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से भी लोगों को जोड़ने का काम करेगा. बता दे कि इस ऐतिहासिक फ्लावर शो का उद्घाटन उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह और वन मंत्री डॉ. अरुण कुमार करेंगे.
‘हजारों लोगों के शामिल होने की उम्मीद’
दोनों ही मंत्री इस आयोजन को विशेष महत्व दे रहे हैं. लगातार बरेली विकास प्राधिकरण के सचिव और दोनों मंत्रियों से संपर्क कर रहे हैं. क्योंकि यह न केवल पर्यावरण और जैव विविधता को प्रोत्साहित करता है. बल्कि धार्मिक और सांस्कृतिक धरोहर को भी संजोने का भी प्रयास करता है. बीडीए के उपाध्यक्ष आईएएस मणिकंदन ए ने कहा है कि फ्लावर शो को भव्य बनाने के लिए विशेष तैयारियां की जा रही हैं और इसमें हजारों लोगों के आने की उम्मीद है.
रामायण वाटिका
बरेली का यह ऐतिहासिक फ्लावर शो रामगंगा नगर में आयोजित किया जाएगा. रामायण वाटिका को भी यहीं पर विकसित किया गया है. यह स्थान पहले से ही एक सुंदर और हरियाली से भरपूर क्षेत्र माना जाता है, और फ्लावर शो के आयोजन के बाद इसकी भव्यता और भी बढ़ जाएगी. फ्लावर शो में हजारों पर्यटकों के आने की संभावना जताई जा रही है. न केवल बरेली, बल्कि आसपास के जिलों और राज्यों से भी लोग इस अनूठे आयोजन को देखने के लिए आएंगे.
क्या है कार्यक्रम के आयोजित करने का उद्देश्य?
धार्मिक और प्राकृतिक सौंदर्य को एक साथ समाहित करने वाले इस आयोजन की पूरे उत्तर प्रदेश में चर्चा हो रही है. इस भव्य आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रकृति और पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करना है. फूलों की सुंदरता को दर्शाने के साथ-साथ यह आयोजन आध्यात्मिक महत्व को भी उजागर करेगा. रामायण वाटिका में लगने वाले फूल और पौधे इस बात का प्रतीक हैं कि प्रकृति और धर्म का गहरा संबंध है.
कानपुर में पत्नी के मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग ऐप डालने पर पति की हुई बेइज्जती, थाने पहुंचा
6 Mar, 2025 12:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के कानपुर में शक के चलते एक पति ने ऐसी हरकत कर दी, जिसका पता लगने के बाद पत्नी ने उसे खूब पीटा. डर के मारे पति थाने पहुंचा. वहां जाकर उसने पुलिस से कहा- मुझे मेरी बीवी से बचाओ. पुलिस ने उसकी पत्नी को थाने बुलाया. पत्नी ने पति की हरकत बताई तो पुलिस भी दंग रह गई. एक घंटे तक थाने में बहसबाजी चलती रही. पुलिस ने बड़ी मुश्किल से दोनों में समझौता करवाया. कानपुर के बिठूर इलाके में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग ऐप इंस्टाल कर दी थी. जब पत्नी को इस बारे में पता चला तो उसने गुस्से में आकर बेलन से पति की जबरदस्त कुटाई कर डाली. इसके बाद पति थाने पहुंचा तो पत्नी ने वहां भी उसको ट्रेलर देना शुरू कर दिया. आखिरकार पुलिस ने दोनों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया.
मंधाना में फैक्ट्री में काम करने वाला युवक अपनी पत्नी के साथ किराए पर रहता है. उसे शक था कि जब वह फैक्ट्री चला जाता है तो उसकी पत्नी मोबाइल पर किसी से बात करती है. शायद उसका किसी से अफेयर है. इसी को लेकर उसने अपने दोस्त से मोबाइल में रिकॉर्डिंग का सिस्टम समझा, फिर जब एक रोज पत्नी बाथरूम गई तो चुपचाप पत्नी के मोबाइल में कॉल रिकॉर्डिंग ऐप इंस्टाल कर दिया. इसके बाद उसने यह सोचकर मोबाइल चुपचाप पत्नी के पास रख दिया कि पत्नी जिससे भी बात करेगी, उसकी रिकॉर्डिंग सुनने को मिल जाएगी. फिर खुद वो फैक्ट्री में ड्यूटी पर चला गया. जब लौटकर आया तो उसका दिमाग सीधे पत्नी के मोबाइल पर गया. वह पत्नी का मोबाइल लेकर छत पर गया और दिनभर में किस-किस से बात हुई, उसकी रिकॉर्डिंग सुनने लगा. इधर घर में मोबाइल न मिलने पर पत्नी उसको ढूंढ़ते हुए छत पर पहुंच गई. पत्नी ने देखा कि पति मोबाइल में रिकॉर्डिंग सुन रहा है.
बेलन से कर दी पति की कुटाई
इसको लेकर दोनों में बहस हो गई. पत्नी का गुस्सा इतना बढ़ गया कि उसने बेलन उठाकर पति की कुटाई कर दी और घर से निकाल दिया और कहा कि अब घर में घुसना मत. पत्नी की पिटाई से डरा पति सीधे बिठूर थाने पहुंचा, जहां उसकी कंप्लेंट सुनते ही थानेदार भी असमंजस में पड़ गए कि वे इसकी रिपोर्ट लिखें या उसके परिवार में समझौता कराएं, क्योंकि अगर पति की रिपोर्ट लिख लेते हैं तो पत्नी पर कार्रवाई करनी पड़ती, फिर दोनों का साथ रहना मुश्किल था.
मोबाइल से डिलीट करवाई ऐप
ऐसे में थानेदार ने उसकी पत्नी को थाने बुलवाया. जहां दोनों को सामने बैठाकर एक दूसरे की शिकायत सुनी. पत्नी ने आरोप लगाया कि पति मुझ पर शक करते हैं. इस दौरान करीब 1 घंटे की पंचायत के बाद थानेदार ने पति को समझाया कि तुम पत्नी पर शक मत करो, उसका मोबाइल छूना गलत है. उस पर विश्वास करो. इस दौरान पति ने अपनी गलती मान ली, जिसके बाद दोनों को राजी खुशी घर भेज दिया गया. थानेदार ने अपने सामने मोबाइल में जो कॉल रिकॉर्डिंग ऐप इंस्टाल की गई थी, उसे डिलीट करवा दिया गया.
झारखंड में नेता प्रतिपक्ष की नियुक्ति जल्द, बीजेपी विधायक दल के नेता चुनने के लिए पर्यवेक्षक नियुक्त
6 Mar, 2025 12:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार के गठन के करीब तीन महीने बाद राज्य को नेता प्रतिपक्ष अब जल्द मिल जाएगा. झारखंड विधानसभा में BJP विधायक दल का नेता चुनने के लिए भूपेंद्र यादव और के लक्ष्मण को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया है. सूत्रों के मुताबिक झारखंड के लिए नियुक्त किए गए पर्यवेक्षक गुरुवार को रांची जा सकते हैं. झारखंड BJP विधायक दल की बैठक के लिए भूपेंद्र यादव और के लक्ष्मण रांची जाएंगे. बताया जा रहा है कि गुरुवार 06 मार्च शाम को विधायक दल की बैठक हो सकती है. इसमें चर्चा के बाद विधायक दल के नेता का चयन किया जाएगा.
BJP के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने की घोषणा
मौजूद समय में भूपेंद्र यादव केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में वन और पर्यावरण मंत्री हैं. वहीं, डॉ के लक्ष्मण ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं और सांसद भी हैं. इस संबंध में BJP के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह ने घोषणा की है. इस बारे में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस बारे में जानकारी दी गई है.
BJP के नेतृत्व वाला एनडीए मुख्य विपक्षी दल
अरुण सिंह ने एक बयान में कहा, "BJP के संसदीय बोर्ड ने झारखंड विधानसभा में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव और पार्टी के ओबीसी मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद के लक्ष्मण को केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त किया है." झारखंड में विधानसभा चुनाव पिछले साल नवंबर में हुए थे. BJP के नेतृत्व वाला एनडीए प्रदेश में मुख्य विपक्षी दल है.
BJP विधायकों का सदन से वॉकआउट
उधर, झारखंड विधानसभा में बुधवार 05 मार्च को राज्य बजट पर वाद-विवाद के बीच प्रमुख विपक्षी दल BJP के विधायकों ने सदन से वॉकआउट कर दिया. इसके बाद BJP के वरिष्ठ विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी ने सदन के बाहर मीडिया से बात करते हुए स्पीकर रबींद्रनाथ महतो पर विपक्ष के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि स्पीकर मनमाने तरीके से सदन चलाना चाहते हैं.
संभल में उपद्रवियों द्वारा फेंकी गई ईंटों से बनेगी पुलिस चौकी
6 Mar, 2025 11:58 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के संभल में दो पुलिस चौकियों का निर्माण किया जा रहा है. इन्हें बनाने के लिए उन ईंटों का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिनका इस्तेमाल उपद्रवियों ने पथराव के दौरान किया था. इन ईंटों को पुलिस प्रशासन द्वारा नगर पालिका से जब्त किया गया है, जिसके बाद इन्हें पुलिस चौकी के निर्माण में इस्तेमाल किया जाएगा. यह दोनों चौकियां संभल के दीपा सराय और हिंदूपुरा खेड़ा में बनाई जा रही हैं. बीते वर्ष 24 नवंबर को संभल जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बवाल हो गया था. मस्जिद दोबारा सर्वे पर मुस्लिम समुदाय के लोग भड़क गए थे. उन्होंने पुलिस पर पथराव, फायरिंग और आगजनी कर डाली. फायरिंग की घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी. पुलिस ने बल पूर्वक उपद्रवियों को खदेड़ने के बाद ईंटों और रोड़ों को जब्त करा लिया था. उन ईंटों का इस्तेमाल पुलिस चौकी के निर्माण में किया जाएगा.
संभल में बनेंगी 38 पुलिस चौकियां और आउटपोस्ट
पुलिस के मुताबिक, संभल जिले के हिंसा प्रभावित एवं संवेदनशील इलाकों में 38 पुलिस चौकियां और आउटपोस्ट बनाए जाएंगे. बीते 24 नवंबर को संभल के दीपासराय और हिंदूपुर खेड़ा इलाके में सर्वाधिक हिंसा हुई थी. उपद्रवियों ने यहां जमकर पथराव, फायरिंग और आगजनी की थी. इसमें चार लोगों की हिंसा में मौत हुई थी. जबकि, एक मजिस्ट्रेट और 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे. हिंसा के बाद नगरपालिका की सफाई में पुलिस पर फेंके गए 6 ट्रॉली ईंट-पत्थर मिले थे, जिन्हें नगर पालिका ने उठवा कर रख लिया था.
जिनसे ईंटों से हुआ पथराव, उन्हीं से होगा निर्माण
हिंसा प्रभावित और हिंसा की आशंका वाले इलाकों में पुलिस प्रशासन पुलिस चौकियां और आउटपोस्ट बना रही है, जिसमें एक सत्यवृत पुलिस चौकी का निर्माण जल्द पूरा होने वाला है. वहीं, हिंदूपुरखेड़ा और दीपासराय में पुलिस दो और पुलिस चौकियां बनवा रही है, जहां काम शुरु हो गया है. इन इलाकों में पुलिस पर चलाए गए ईंट पत्थरों को ही पुलिस चौकियों में लगवाया जा रहा है. नगर पालिका इन ईंट-पत्थरों को ट्राली से भर कर दीपासराय और हिंदूपुरखेड़ा में भेजे हैं.
पवन सिंह ने कहा, "लड़ेंगे ना भैया, जब कदम रख दे लेने बानी" - क्या है पूरा मामला?
5 Mar, 2025 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रुपहले पर्दे पर जलवा बिखेरने के बाद ढेरों फिल्मी हस्तियां राजनीति के मैदान पर भी अपनी छाप छोड़ने को बेताब रहती हैं. इसमें कई को शानदार कामयाबी भी हासिल हुई है, लेकिन कई की शुरुआत अच्छी नहीं रही. हिंदी या दक्षिण सिनेमा के अलावा भोजपुरी सिनेमा के भी कई स्टार राजनीति में कामयाब होते रहे हैं. भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह को अपनी कामयाबी का इंतजार है, अब वह बिहार में साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाने जा रहे हैं.
पिछले साल लोकसभा चुनाव में हार का सामना करने वाले भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह ने मंगलवार को कहा कि वह इस साल के आखिर में बिहार में होने वाला विधानसभा चुनाव में अपनी किस्मत आजमाएंगे. पवन सिंह ने झारखंड के जमशेदपुर में अपनी एक फिल्म के प्रचार के दौरान एक सवाल के जवाब में यह बात कही.
जीत से ज्यादा मेरी हार पर चर्चाः पवन सिंह
पवन सिंह से जब यह पूछा गया कि क्या वह बिहार में विधानसभा चुनाव लड़ेंगे? इस पर उन्होंने कहा, “मैंने बोला था ना बहुत पहले, कि मेरी जीत से ज्यादा चर्चा मेरी हार की है.” पिछले साल हुए लोकसभा चुनाव के दौरान वह बिहार के काराकाट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़े थे. हालांकि तब उन्हें भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-माले के उम्मीदवार राजा राम सिंह से हार का सामना करना पड़ा था.
उन्होंने भोजपुरी में जवाब देते हुए कहा, “लड़ेंगे ना भैया, जब कदम रख दे लेने बानी, तब पीछे ना हटब.” यह पूछे जाने पर कि क्या वह भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) में शामिल होंगे तो उन्होंने कहा, “यह तो समय बताएगा, अभी मैं कुछ नहीं बोल सकता.”
2024 में लड़े थे लोकसभा चुनाव पवन सिंह
लोकसभा चुनाव 2024 से पहले पवन सिंह बीजेपी में ही थे. पार्टी ने आम चुनाव के दौरान उन्हें पश्चिम बंगाल की आसनसोल लोकसभा सीट से मैदान में उतारा था, लेकिन इस पर वहां काफी बवाल हो गया. फिर उन्होंने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए वहां से चुनाव लड़ने से मना कर दिया.
इसके बाद फिर वह एनडीए के उम्मीदवार और पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा के खिलाफ काराकाट लोकसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतर गए थे. उनके इस फैसले से नाराज बीजेपी ने 22 मई को पवन सिंह को ‘पार्टी विरोधी गतिविधियों और पार्टी की छवि खराब करने’ के लिए निष्कासित कर दिया था.
दूसरी ओर, बिहार बीजेपी अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पिछले दिनों एक टीवी चैनल को पवन सिंह के पार्टी के संपर्क में होने से जुड़े सवाल पर कहा था, “दिलीप जायसवाल एक ऐसा अध्यक्ष है जो सबको साथ लेकर पार्टी चलाएगा. मेरा किसी से कोई परहेज नहीं होगा और जो भी मेरी पार्टी की विचारधारा के साथ जुड़कर काम करना चाहता है और वह पार्टी को आगे बढ़ने का काम करेगा, हम उस पर जरूर विचार करेंगे.”
8 हजार स्कूलों में एक टीचर, 100 स्कूलों में छात्र न होने की चौंकाने वाली रिपोर्ट
5 Mar, 2025 07:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार ने सरकारी स्कूलों को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक राज्य में करीब 8 हजार स्कूल ऐसे हैं जहां पर सिर्फ एक ही टीचर की तैनाती है. ऐसे में शिक्षा व्यवस्था पर कई सवाल भी उठाए जा रहे हैं. यह सरकारी आंकड़े शिक्षामंत्री ने जारी किए हैं. इन स्कूलों में फिलहाल लाखों छात्र पढ़ रहे हैं. जिनका भविष्य चंद टीचर्स के हाथ में है. विधानसभा में एक सवाल के जवाब में ये आंकड़े सामने आए हैं.
दरअसल झारखंड की हेमंत सोरेन सरकार में शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन से विधानसभा में सवाल किया गया था जिसमें सरकारी स्कूलों से संबंधित जानकारी मांगी गई थी. राज्य सरकार द्वारा संचालित सरकारी स्कूलों पर सवाल किया गया था. विधानसभा में उसी सवाल का जवाब देते हुए शिक्षामंत्री रामदास सोरेन ने यह जवाब दिया है. शिक्षामंत्री ने कहा है कि राज्य में कुल 7,930 ऐसे सरकारी स्कूल हैं जहां पर सिर्फ एक ही टीचर तैनात है.
शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने लिखित जवाब में बताया कि इन 7,930 सरकारी स्कूलों में कुल 3.81 लाख बच्चे वर्तमान में पढ़ रहे हैं. शिक्षा मंत्री ने एक और बड़े सवाल का जवाब देते हुए कहा है कि राज्य में कुल 103 ऐसे भी स्कूल हैं जहां पर किसी छात्र ने एडमिशन नहीं लिया हुआ है. इन स्कूलों में कुल 17 टीचर पदस्थ हैं. जिन क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों में छात्र नहीं हैं वहां पर राज्य सरकार की ओर से ‘स्कूल चलो अभियान’ चलाया है.
कैसे हुआ ये खुलासा
झारखंड में लगातार चल रही टीचर्स की कमी की वजह से बीजेी विधायक राज सिन्हा ने विधानसभा में यह सवाल पूछा था. इसी सवाल के जवाब में यह लिखित उत्तर शिक्षा मंत्री की ओर से दिया गया है. शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया है कि राज्य में फिलहाल 26,000 सहायक टीचर्स की भर्ती प्रक्रियाधीन है.
पटना विश्वविद्यालय के प्रोफेसर की गाड़ी पर बम से हमला, पुलिस ने शुरू की जांच
5 Mar, 2025 05:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है. यहां पटना यूनिवर्सिटी के एक प्रोफेसर के वाहन पर बम से हमला किया गया है. घटना के बाद से पूरे इलाके में पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मिली जानकारी के अनुसार, बुधवार को पटना के पीर बहोर थाना क्षेत्र स्थित पटना यूनिवर्सिटी के दरभंगा हाउस परिसर में बम धमाका हुआ, जिसके बाद से पूरे परिसर में हड़कंप मच गया.
धमाके में पटना यूनिवर्सिटी के संस्कृति विभाग के प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई. बताया जा रहा है कि उनके वाहन को ही बम के द्वारा निशाना बनाया गया था. जब बम से हमला किया गया तब प्रोफेसर क्लासरूम में थे. बम ब्लास्ट की इस घटना के बाद से पूरे दरभंगा हाउस परिसर सहम गया. धमाके की आवाज सुनकर परिसर में उपस्थित छात्र और स्थानीय लोग भी दहशत में आ गए. हालांकि सूचना मिलने पर पीर बहोर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची. इसके अलावा टाउन एसपी दीक्षा भी मौके पर पहुंचीं और मामले की जांच शुरू कर दी.
CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
पुलिस को मौके पर लगे एक सीसीटीवी से अहम फुटेज भी मिले हैं. अब पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर के छापेमारी कर रही है. पुलिस इस मामले की जांच करने की कोशिश कर रही है कि यह परिसर में अशांति फैलाने की कोई साजिश थी या फिर व्यक्तिगत दुश्मनी को लेकर की यह घटना इस घटना को अंजाम दिया गया.
पुलिस संदिग्ध लोगों से कर रही पूछताछ
बहरहाल पुलिस ने पूरे यूनिवर्सिटी के परिसर के आसपास मौजूद संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और साथ ही साथ सभी संभावित पहलुओं की जांच करके इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा. एएसपी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि एक वाहन पर बम फेंका गया है. उसकी कंप्लेन ली जा रही है. जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज को देखा जा रहा है. जानकारी के अनुसार, आपसी विवाद में घटना को अंजाम दिया गया है. आगे की जांच की जा रही है.
ताज महोत्सव 2025: 18 फरवरी से 2 मार्च तक होगा आयोजन, शिल्पी और कलाकारों का रहेगा जमावड़ा
5 Mar, 2025 04:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आगरा में हर साल आयोजित होने वाला ताज महोत्सव 2025 इस बार ‘संस्कृति का महाकुंभ’ थीम पर आयोजित किया जा रहा है। यह भव्य महोत्सव 18 फरवरी से 2 मार्च तक चलेगा, जिसमें देश-विदेश के शिल्पी, कलाकार और पर्यटक हिस्सा लेंगे। महोत्सव की तैयारियां जोरों पर हैं और शिल्पग्राम को बेहद आकर्षक तरीके से सजाया जा रहा है। इस बार पर्यटकों के लिए खूबसूरत सेल्फी प्वाइंट बनाए जा रहे हैं, जिनमें मिनी ताजमहल प्रमुख आकर्षण होगा। इस विशेष सेल्फी प्वाइंट को दिल्ली से आए कलाकार बना रहे हैं।
कुंभ की तर्ज पर होगा एंट्री गेट
दिल्ली के कलाकार जिया गौतम ने बताया कि उन्हें पहली बार ताज महोत्सव में काम करने का अवसर मिला है। उनके साथ छह अन्य कलाकार भी आए हैं, जो ताजमहल, मोर और कठपुतलियों जैसे खूबसूरत सेल्फी प्वाइंट तैयार कर रहे हैं। शिल्पग्राम के बीचोंबीच मिनी ताजमहल बनाया गया है, जो देखने में बेहद आकर्षक है। इसके अलावा, ताज महोत्सव के प्रवेश द्वार को कुंभ मेले की तर्ज पर डिजाइन किया गया है, जिससे इस महोत्सव को एक अलग पहचान मिलेगी।
18 फरवरी से 2 मार्च तक चलेगा महोत्सव
ताज महोत्सव 2025 का आयोजन 18 फरवरी से 2 मार्च तक होगा। प्रत्येक दिन अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मुख्य कार्यक्रम शिल्पग्राम के मुक्ताकाशी मंच पर होंगे, जहां बॉलीवुड के कई प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देंगे। इस बार मुक्ताकाशी मंच के सामने के हिस्से को रंग-बिरंगे कपड़ों से सजाया गया है, जिससे इसे एक अनोखा लुक मिलेगा।
चंदौली में बुलेट बाइक से घूमते 25 युवक, रेलवे स्टेशन पर अफसरों के बीच मचा हड़कंप
5 Mar, 2025 04:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चंदौलीः उत्तर प्रदेश के चंदौली शहर में बुलेट बाइक से 25 युवक घूम रहे थे. उन्होंने दो दिनों में शहर का कोना-कोना छान मारा. लोगों की बीच इस तरह घुलने मिलने लगे जैसे कि वो इसी शहर के रहने वालों हों. सभी सोमवार- मंगलवार की दरमियानी रात अचानक एक के बाद एक अपनी बाइक खड़ी कर मुगलसराय रेलवे स्टेशन के अंदर जा घुसे. जैसे ही रेलवे अफसरों ने उनकी पहचान सुनी तो दहशत से थर-थर कांपने लगे. पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया. रेलवे 26 कर्मचारियों पर रात के वक्त ही जैसे गाज गिर गई.
उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में सीबीआई का ताबड़तोड़ एक्शन सामने आया. लेकिन इसके लिए सीबीआई ने जो प्लानिंग की वो बहुत ही गजब की थी. रेलवे के विभागीय पेपर लीक होने के मामले में केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई के तकरीबन 25 अफसर आम आदमी की तरह चंदौली शहर पहुंचे. जहां दो दिन रुककर आम लोगों के बीच घुल मिलकर रेकी करते रहे. उन्होंने शहर भर में घूमने के लिए बुलेट और अन्य मोटरसाइकिलों का इंतजाम किया. सही इनपुट मिलते ही अचानक रेलवे स्टेशन सहित आठ जगहों पर छापा मारकर पेपर लीक के आरोप में 26 रेलवे कर्मचारियों को धरदबोचा. उनके पास से 1.17 करोड़ रुपए और तमाम दस्तावेज बरामद कर लिए.
गोरखपुर में पाकिस्तान और चीन नागरिकों के छिपे होने की सूचना, प्रशासन में मचा हड़कंप
5 Mar, 2025 04:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के CM योगी आदित्यनाथ के गृहक्षेत्र गोरखपुर Gorakhpur में पाकिस्तान Pakistan और चीनी नागरिकों Chinese के छिपे होने की सूचना पर प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। एक इंजीनियर द्वारा डीएम को पत्र लिखकर यह दावा किया गया कि कुछ फ्लैटों में संदिग्ध लोग रह रहे हैं, जो अवैध गतिविधियों में लिप्त हैं। पत्र के आधार पर एसपी सिटी ने पूरे मामले की जांच LIU को सौंप दी है।
पेशे से इंजीनियर अभिषेक त्रिपाठी ने जिलाधिकारी को भेजे गए पत्र में लिखा है कि गोरखपुर के पॉश इलाके सहारा स्टेट के चार फ्लैटों में संदिग्ध विदेशी नागरिक रह रहे हैं। इनमें पाकिस्तान और चीन के नागरिक भी शामिल है, जो अपनी पहचान छुपा कर इलाकों में बसे हुए हैं। और यहां से अवैध गतिविधियां संचालित कर रहे हैं। अभिषेक त्रिपाठी ने यह दावा किया है कि फ्लैटों में रात के समय दो रूसी महिलाएं भी आती हैं, यहां ड्रग्स का सेवन और तस्करी की जाती है।
पत्र में यह भी बताया गया है कि एक व्यक्ति अपनी कार के डैशबोर्ड पर पुलिस की टोपी रखता है और खुद को पुलिसकर्मी बता लोगों को भ्रमित भी करता है। शक है कि इसी की शह पर पाकिस्तान और चीनी नागरिक यहां छुपे हुए हैं। और संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं। दिन भर तो यह बिल्कुल दिखाई नहीं देते, लेकिन रात होते ही फ्लैट में गतिविधियां बढ़ जाती है।
देखने से यह महसूस होता है कि यहां देह व्यापार का भी धंधा संचालित हो रहा है। इंजीनियर द्वारा एक फिल्म का जिक्र करते हुए लिखा गया है कि लगता है सब कुछ फिल्मी रूप से चल रहा है। इस सूचना के बाद प्रशासन में भी हड़कंप मच गया है। एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने इसकी जांच सीओ, एलआईयू को सौंपी है।
इस बारे में एसपी सिटी अभिनव त्यागी का कहना है कि पत्र के आधार पर मामले की जांच सीओ एलआईयू को सौंप गई है। उन्होंने जांच शुरू कर दी है। और फ्लैट में रहने वालों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बीजेपी नेता डॉ. राजेश्वर सिंह ने असंल प्रोजेक्ट्स की धोखाधड़ी पर सीएम योगी से किया जांच की अनुरोध
5 Mar, 2025 03:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
असंल प्रोजेक्ट्स की धोखाधड़ी को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कड़ा रुख अपनाया हुआ है। अंसल कंपनी के हेड सुशील समेत कई अफसरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता डॉ राजेश्वर सिंह ने भी सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर गृह खरीदारों की शिकायतों के संबंध में जांच की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है कि असंल प्रोजेक्टस में गृह खरीदारों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।
अंसल प्रोजेक्ट्स में घर लेने वालों को तय पजेशन न मिलना, घटिया निर्माण गुणवत्ता, बिक्री में बताई गई सुविधाओं का अभाव जैसा सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा इन प्रोजेक्ट्स को लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरफ से मंजूरी दिए के बाद बाद बकाया राशि चुकता नहीं करने की गंभीर स्थिति सामने आइ है। डॉ राजेश्वर सिंह ने अपने पत्र में कहा है कि लखनऊ विकास प्राधिकरण और अंसल प्रोजेक्ट्स के बीच हुए समझौते के बाद भी गृह खरीदारों को वे सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं जिनका वादा किया गया था।
गृह खरीदारों को न्याय दिलाने की मांग
बीजेपी विधायक ने इस मामले को लेकर लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने आरोप लगाया कि एलडीए ने अंसल के प्रोजेक्ट्स को मंजूरी दी जबकि अंसल ने अब तक बकाया राशि का भुगतान नहीं किया है। डॉ राजेश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री से यह भी अनुरोध किया कि अंसल के खिलाफ सभी लंबित शिकायतों और मामलों को शीघ्र हल किया जाए और गृह खरीदारों के अधिकारों की रक्षा की जाए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को भी निर्देशित करने का आग्रह किया कि असंल के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाए ताकि गृह खरीदारों को न्याय मिल सके।
उत्तर प्रदेश: फतेहपुर में लापता महिला 2 साल बाद थाने पहुंची, पुलिस ने मामले की शुरू की जांच
5 Mar, 2025 03:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब 2 साल पहले लापता हुई महिला अचानक सोमवार की शाम थाने पहुंची और बोली "साहब मैं जिंदा हूं"। पुलिस ने महिला को मेडिकल के लिए भेज कर मामले में अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल, कोर्ट के आदेश पर अपहरण के बाद महिला की हत्या का 5 लोगों के खिलाफ पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था।
अचानक महिला को थाने में देख हड़कंप मच गया
जानकारी के मुताबिक, किशनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले ईंट भट्ठा मजदूर की पत्नी करीब दो साल पहले लापता हो गई थी। इस मामले में महिला के पति ने गांव के फकुली यादव और उसके भाई दीपू यादव, चेला यादव के साथ गांव के ही सुनील आरख और भौनापुर निवासी शिव बालक पर आरोप लगाते हुए पुलिस को शिकायती पत्र दिया था। बताया कि उसकी पत्नी को अपहरण कर उक्त लोगों ने हत्या कर दी है। सुनवाई न होने पर युवक ने न्यायालय की शरण ली थी। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने इस मामले में उक्त आरोपियों पर बीते 30 दिसंबर को महिला का अपहरण कर हत्या का केस दर्ज किया था। मामले की जांच चल ही रही थी कि सोमवार की देर शाम अचानक महिला थाने पहुंची और बोली "साहब मैं जिंदा हूं"। यह सुनते ही थाना पुलिस में हड़कंप मच गया।
बयान दर्ज करने के बाद मेडिकल के लिए भेजा
इसके बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को बुलाकर बयान दर्ज कराए। साथ ही महिला को मेडिकल परीक्षण के लिए भेज कर मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई शुरू की। थानाध्यक्ष दिवाकर सिंह ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के खिलाफ हत्या के अलावा अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था। महिला जीवित है, अब मामले में आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है।
यूपी विधानसभा में पान मसाला और गुटका पर लगी पाबंदी, 1000 रुपये का जुर्माना
5 Mar, 2025 03:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश विधानसभा के सत्र का आज आखिरी दिन है. बीते दिन मंगलवार को सदन में गुटका-मसाला थूके जाने का मामला सामने आया था, जिस पर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने नाराजगी जाहिर की थी. घटना के बाद आज एक फैसला लेते हुए यूपी विधानसभा परिसर में पान मसाला, गुटका पर प्रतिबंध लगा दिया गया है. साथ ही गुटका खाते हुए पकड़े जाने पर 1 हजार रुपये का जुर्माना भरना होगा. यूपी विधानसभा में पान मसाला के प्रयोग पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है.
मंगलवार को विधानसभा के मुख्य दरवाजे पर किसी विधायक ने पान मसाला खाकर थूक दिया था, इसका वीडियो भी सामने आया जिस पर यूपी विधानसभा के अध्यक्ष ने कहा कि जिसने भी किया गलत किया है. उनका वीडियो भी सामने आया है जिसमें वह कार्पेट पर थूके गए पान मसाले की सफाई करते दिख रहे हैं. उन्होंने सदन में विधायकों को चेतावनी दी थी कि जिस विधायक ने ये काम किया है वह सामने आ जाएं. वरना उस पर कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि मैं विधायक को पहले ही सीसीटीवी में देख चुका हूं. उन्होंने बताया था कि इस अनुशासनहीन कृत्य का वीडियो उपलब्ध है, परंतु किसी सदस्य को सार्वजनिक रूप से अपमानित करना उनका उद्देश्य नहीं है.
कुंभ जिसने जैसा देखा उसे वैसा ही दिखा
सीएम योगी ने सदन में कहा कि कुंभ के बारे में चर्चा वही कर सकता है जिसने महाकुंभ की नगरी में जाकर दर्शन किया होगा. जिसकी जैसी दृष्टि थी उसको महाकुंभ भी वैसा ही दिखा.
पहले सौ करोड़ मंजूर होने पर एक रुपये होता था जारी-सीएम योगी
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने सदन में कहा कि आज के समय में विकास के लिए पैसे की कोई कमी नहीं है. समाजवादी पार्टी कार्यकाल में अगर किसी प्रोजेक्ट के लिए 100 करोड़ रुपये मंजूर होते थे तो सिर्फ एक रुपया जारी होता था. हमारी सरकार के पहले साल में हमें आपके पापों का भुगतान करने के लिए 1000 करोड़ रुपये खर्च करने पड़े.