मनोरंजन
वायु प्रदूषण न केवल बच्चों बल्कि बुजुर्गों के लिए भी खतरनाक:अली फजल
14 Feb, 2025 11:20 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। देश की उद्वोगिक नगरी में बढ़ते वायु प्रदूषण की समस्या को लेकर बॉलीवुड अभिनेता अली फजल ने चिंता जताई है। फजल ने इसे न केवल बच्चों बल्कि बुजुर्गों के लिए भी खतरनाक बताया है। उनका मानना है कि जब तक सरकार प्रदूषण पर सख्त कानून या नियम नहीं बनाती तब तक ये समस्या खत्म होने वाली नहीं है। फजल ने कहा कि हवा को शुद्ध किया जा सकता है। अभिनेता फजल सोशल मीडिया पर मनोरंजक के साथ ही विचार से भरे पोस्ट भी शेयर करते रहते हैं। वायु प्रदूषण की समस्या पर उन्होंने चिंता जताते हुए इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर अभिनेता-गायक वीर दास की एक पोस्ट को री-पोस्ट किया, जिसमें लिखा था-जब तक कुछ सख्त कदम नहीं उठाए जाते, हमें हर सरकार की विरासत में वह प्रदूषण ही मिलेगा, जिसमें वे हमें रहने देंगे और शायद यही वह समय होगा जब हमें एहसास होगा कि इसका लंबे समय से प्रभाव नई पीढ़ी के साथ बुजुर्गों पर भी पड़ता है।
फजल ने कहा कि आज यह प्रदूषण भी भले ही ज्यादा खतरनाक न लग रहा हो लेकिन आज से दस साल बाद इसका असर खराब पड़ने वाला है। इसलिए इस पर सरकार को सख्त कानून बनाने की जरूरत है। सरकार को कुछ कठोर नीतिगत फैसले लेने की जरूरत है। बिना कहे ही यह स्पष्ट है कि ये फैसले भले ही हमें सुविधा नहीं दे पाएंगे और इस सख्ती से हमें दिक्कतें भी होंगी। हम शिकायत करेंगे और रोएंगे। हम तब भी रोए थे, जब हमें नए हवाई अड्डे और नए पुल मिले थे, लेकिन अंत में हम सबको समझ आएगा कि हमारे लिए ये कितना जरूरी था।
मैं बस इतना कह रहा हूं कि सुबह के 7.30 बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 170 है। इस समय बच्चे स्कूल जा रहे हैं और बुजुर्ग सैर कर रहे हैं। हवा सबके लिए खतरनाक है। फजल ने कहा कि हवा राजनीतिक नहीं है, हवा आपके आय की परवाह नहीं करती है, हवा धार्मिक नहीं है, हवा देशभक्त नहीं, हवा वोट नहीं देती है। अगर कोई एक चीज ठीक करने लायक है, तो वह हवा है।
रकुल प्रीत सिंह का मोटिवेशनल पोस्ट वायरल, फैंस को दिया खास संदेश
13 Feb, 2025 05:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह अपनी आगामी फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' फिल्म को लेकर चर्चा में हैं। रकुल ने अब अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक पोस्ट साझा की है, इसमें मोटिवेशन कोट लिखा है। रकुल ने पोस्ट में लिखा कि हमारा कंफर्ट जोन हमें अच्छा तो लगता है लेकिन ये हमें आगे नहीं बढ़ने देता है।
कंफर्ट जोन ही आपका दुश्मन है
अभिनेता रकुल प्रीत सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने मन के विचार साझा किए हैं। उन्होंने पोस्ट किया- आपका कंफर्ट जोन ही आपका दुश्मन है। यह बहुत अच्छी जगह है लेकिन यह आपको प्रगति नहीं करने देता। रकुल प्रीत सिंह की पोस्ट को फैंस ने बहुत पसंद किया है। कैप्शन में रकुल ने लिखा कि जो है, सो है।
हिंदी फिल्मों में करना था काम
रकुल प्रीत ने एक इंटरव्यू में कहा था की बचपन से उनका सपना हिंदी फिल्मों में ही करियर बनाना था। उनका साउथ में काम करना एक खूबसूरत इत्तेफाक है। साउथ सिनेमा में अपना परचम लहराने के बाद रकुल ने 2014 में फिल्म 'यारियां' से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया।
इस दिन रिलीज होगी फिल्म
रकुल प्रीत सिंह, अर्जुन कपूर और भूमि पेडनेकर की फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' फिल्म 21 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इस फिल्म को बड़े पर्दे के साथ ओटीटी पर भी रिलीज किया जाएगा। इस फिल्म का निर्देशन कमान मुदस्सर अजीज ने संभाली है। वे इससे पहले 'पति पत्नी और वो', 'हैप्पी भाग जाएगी' और 'खेल खेल में' जैसी फिल्मों के लिए जाना जाता है। रकुल प्रीत सिंह 'दे दे प्यार दे 2', 'इंडियन 3' जैसी आगामी फिल्मों में नजर आने वाली हैं।
जुनैद खान और खुशी कपूर की ‘लवयापा’ ने कमाए इतने करोड़, बॉक्स ऑफिस पर धीमी रफ्तार
13 Feb, 2025 05:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आमिर खान के बेटे जुनैद खान और श्रीदेवी की व बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर की बड़े पर्दे पर रिलीज हुई पहली फिल्म 'लवयापा' शुरुआती दिनों में ही बेदम साबित हो गई है। फिल्म पहले दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई को लेकर संघर्ष कर रही है। वहीं, अब फिल्म की हालत और खस्ता हो गई है, क्योंकि गुजरते दिनों के साथ फिल्म की कमाई लगातार कम हो रही है।
आज की कमाई
'लवयापा' का आज सिनेमाघरों में छठा दिन था। आज बुधवार की कमाई के आंकड़े भी सामने आ चुके हैं। शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, 'लवयापा' ने छठे दिन 60 लाख रुपये की कमाई की। हालांकि, फिल्म के लिए अच्छी बात यह है कि इसने आज बीते दिन के मुकाबले उछाल के साथ कमाई की है। पांचवें दिन फिल्म ने 55 लाख रुपये की कमाई की थी।
फिल्म की कुल कमाई
वहीं, फिल्म की कुल कमाई की बात करें तो अब इसका कुल कलेक्शन 6.25 करोड़ रुपये हो चुका है। 50 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म आज ही फ्लॉप साबित हो गई है। अब तक यह 10 करोड़ रुपये का आंकड़ा भी पार नहीं कर सकी। चलिए एक नजर फिल्म की अब तक की कमाई पर डालते हैं...
फिल्म के कलाकार
'लवायापा' के कलाकारों की बात करें तो इस फिल्म में जुनैद और खुशी के अलावा आशुतोष राणा, ग्रुशा कपूर, तान्विका पार्लिकर और कीकू शारदा जैसे कलाकार भी मौजूद हैं। जुनैद खान ने इससे पहले नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'महाराज' में काम किया था। वहीं, खुशी कपूर नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म 'द आर्चीज' से इंडस्ट्री में कदम रख चुकी है, जिसका निर्देशन जोया अख्तर ने किया था।
सोहम शाह की फिल्म के शूटिंग सेट पर रहस्यमयी चोरी, नकली नोट हुए गायब
13 Feb, 2025 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म क्रेजी की टीम के साथ शूटिंग के दौरान एक अजीब घटना हुई. वे एक दूर-दराज के गांव में शूटिंग कर रहे थे, जहां फिल्म के प्लॉट के तहत नकली नोटों का इस्तेमाल किया जा रहा था. लेकिन ब्रेक के दौरान कोई अज्ञात ग्रामीण उन नकली नोटों को चुरा ले गया, जिससे टीम हैरान रह गई. मजे की बात ये रही कि कुछ घंटों बाद वही नकली नोट रहस्यमयी तरीके से वापस मिल गए. ये घटना टीम के लिए किसी फिल्मी ट्विस्ट से कम नहीं थी.
सेट पर हुआ फिल्मी सीन
फिल्म क्रेजी की टीम ने जब देखा कि नकली नोट चोरी हो गए हैं, तो वे गांव पहुंचे और वहां ऐलान किया. उन्होंने साफ किया कि जो पैसे चोरी हुए हैं, वे असली नहीं हैं और इनका इस्तेमाल सिर्फ फिल्म की शूटिंग के लिए हो रहा था. अब मजेदार बात देखिए, घोषणा के कुछ ही घंटे बाद वही नकली नोट ठीक उसी जगह पड़े मिले, जहां से चोरी हुए थे.
ये अजीब लेकिन मजेदार घटना गांववालों और फिल्म के फैन्स के बीच चर्चा का विषय बन गई. लोग इस अजीबोगरीब मामले पर हंसी-मजाक और चटपटे कमेंट्स करने लगे.
सोहम शाह की क्रेजी बॉलीवुड थ्रिलर जॉनर में कुछ नया लेकर आ रही है. शानदार विजुअल्स, दमदार सिनेमैटोग्राफी और जबरदस्त थ्रिल के साथ ये फिल्म दर्शकों को एक क्रेज़ी राइड पर लेकर जाने का वादा करती है.
गिरीश कोहली द्वारा लिखी और डायरेक्ट की गई क्रेजी को सोहम शाह, मुकेश शाह, अमिता शाह और आदेश प्रसाद ने प्रोड्यूस किया है, जबकि अंकित जैन को-प्रोड्यूसर हैं. ये क्रेज़ी थ्रिलर 28 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है! फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है और जो लोगों को काफी पसंद आया है. अब लोगों को फिल्म के रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार हो रहा है.
'इमरजेंसी' पर मृणाल ठाकुर का रिएक्शन, फिल्म को बताया दमदार
12 Feb, 2025 03:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर ने हाल ही में अपने पिता के साथ कंगना रनौत की फिल्म "इमरजेंसी" देखी. उन्होंने फिल्म देखने के बाद इंस्टाग्राम पर अपना एक्सपीरियंस शेयर किया.
मृणाल ठाकुर ने फिल्म की कुछ तस्वीरें साझा करते हुए कहा, "मैंने अभी-अभी अपने पिता के साथ थिएटर में फिल्म इमरजेंसी देखी और मैं अभी भी उस अनुभव से उबर नहीं पाई हूं. कंगना रनौत की बहुत बड़ी प्रशंसक होने के नाते मैं इस फिल्म को बड़े पर्दे पर देखने का बेसब्री से इंतजार कर रही थी और यह एक मास्टरपीस है."
कंगना की तारीफ की
कंगना रनौत की तारीफ करते हुए मृणाल ने लिखा, 'गैंगस्टर से लेकर क्वीन, तनु वेड्स मनु, मणिकर्णिका, थलाइवी और अब इमरजेंसी तक कंगना ने लगातार अपनी सीमाओं को तोड़ा है और अपनी अविश्वसनीय प्रतिभा से मुझे प्रेरित किया है. यह फिल्म भी अपवाद नहीं है, कैमरा वर्क, आउठफिट और अभिनय सभी बेहतरीन हैं."
उन्होंने आगे कहा, "कंगना आपने एक निर्देशक के रूप में खुद को आगे बढ़ाया है. मेरा पसंदीदा सीन, दूरबीन के साथ सेना अधिकारी का इमोशनल मूमेंट, नदी के किनारे के दूसरी तरफ जाने और भावना को बिल्कुल सही तरीके से कैप्चर करना. पटकथा, संवाद, संगीत और संपादन सभी सहज और आकर्षक हैं. मुझे श्रेयस, महिमा, अनुपम सर और सतीश, मिलिंद सर को उनकी भूमिकाओं में चमकते हुए देखना, मुझे बहुत पसंद आया. हर अभिनेता ने अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया."
मृणाल ने कहा कि कंगना आप सिर्फ एक एक्ट्रेस नहीं हैं, बल्कि आप एक सच्ची कलाकार और प्रेरणा हैं. चुनौतीपूर्ण भूमिकाएं निभाने का आपका साहस सराहनीय है और कला के प्रति आपका समर्पण हर एक फ्रेम में स्पष्ट दिखाई देता है.
मृणाल ठाकुर ने सभी से फिल्म देखने की अपील की. उन्होंने कहा, "अगर आपने अभी तक इमरजेंसी नहीं देखी है तो कृपया खुद पर एक एहसान करें और जल्दी से इसे सिनेमाघरों में देखें. यह हर भारतीय को देखना चाहिए और मैं गारंटी देती हूं कि आप प्रेरित और थोड़े भावुक भी होंगे. इस बेहतरीन फिल्म को बनाने के लिए कंगना और इमरजेंसी की पूरी टीम का शुक्रिया. मैं इसे बड़े पर्दे पर देखने के लिए बहुत आभारी हूं."
'डाकू महाराज' के गाने पर आलोचनाओं का जवाब देते हुए उर्वशी रौतेला ने तोड़ी चुप्पी
12 Feb, 2025 12:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला हाल ही में साउथ सुपरस्टार नंदमुरी बालकृष्ण के साथ फिल्म 'डाकू महाराज' में नजर आई थीं, जो बॉक्स ऑफिस पर सफल रही. लेकिन फिल्म के गाने 'दबीदी दबीदी' को लेकर काफी आलोचना हुई, खासकर इसके डांस मूव्स को लेकर. दिए इंटरव्यू में उर्वशी ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी और कहा कि ‘इसमें कुछ भी गलत नहीं है’.
उर्वशी ने कहा कि ये गाना खासतौर पर बालकृष्ण के फैंस के लिए बनाया गया था. इसके हर शब्द और स्टेप को उनकी पसंद को ध्यान में रखकर तैयार किया गया. उन्होंने बताया, 'अगर आप मेरी रिहर्सल क्लिप्स देखेंगे तो सबकुछ बहुत अच्छा था. इसे वैसे ही कोरियोग्राफ किया गया, जैसे आमतौर पर किया जाता है. मैंने मास्टर शेखर के साथ काम किया, जिनके साथ ये मेरा चौथा गाना था. इसलिए मुझे कोई हैरानी नहीं हुई और रिहर्सल के दौरान सब कुछ ठीक था'.
उर्वशी ने ये भी कहा कि उन्हें गाने पर ऐसी प्रतिक्रिया की उम्मीद नहीं थी. उन्होंने इसे 'मास्सी और पेप्पी' ट्रैक बताया और कहा कि उन्हें लगा था कि लोग इसे पसंद करेंगे. लेकिन अब वे अलग-अलग प्रतिक्रियाएं देख रही हैं. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि 'रचनात्मक आलोचना को मैं अपनी एनर्जी और जुनून पर हावी नहीं होने देती'. जब उनसे पूछा गया कि क्या अब वे कोरियोग्राफी को लेकर ज्यादा सतर्क रहेंगी? तो उन्होंने कहा, 'मेरे स्टेप्स बहुत सिंपल हैं'.
उन्होंने आगे लिखा, 'इसमें कुछ भी गलत नहीं है. बल्कि अगर आप सिर्फ मुझे देखें तो आपको लगेगा कि मेरी परफॉर्मेंस शानदार है'. इस गाने को एस. थमन ने कंपोज किया है, जिसको 'अजीब' और 'अश्लील' स्टेप्स के चलते काफी आलोचना झेलनी पड़ी. वीडियो में नंदमुरी बालकृष्ण को उर्वशी के पेट पर हाथ मारते, उनके कपड़ों से खींचकर ऊपर उठाते और बाद में उनकी कमर पर हाथ मारते दिखाया गया है, जिससे लोग असहज महसूस कर रहे हैं.
'डाकू महाराज' का बजट और कलेक्शन
बता दें, 'डाकू महाराज' एक तेलुगु पीरियड एक्शन ड्रामा है, जिसका निर्देशन बॉबी कोल्ली ने किया है और इसे सीथारा एंटरटेनमेंट्स, फॉर्च्यून फोर सिनेमा और श्रीकरा स्टूडियोज ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म में नंदमुरी बालकृष्ण, बॉबी देओल, प्रज्ञा जायसवाल, श्रद्धा श्रीनाथ, उर्वशी रौतेला, ऋषि, चांदिनी चौधरी, प्रदीप रावत और रवि किक्रिएटिव रिव्यू शन नजर आ रहे हैं. 100 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने दुनियाभर में 156 करोड़ रुपये की कमाई की.
खेसारी लाल यादव के होली सॉन्ग ने मचाया तहलका, फैंस में जबरदस्त क्रेज
12 Feb, 2025 12:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव का नया गाना आया है। यह दरअसल, होली स्पेशल सॉन्ग है। खेसारी के गानों को लेकर यूं भी फैंस के बीच जबर्दस्त क्रेज देखने को मिलता है, उस पर भी यह गाना तो खास है। लिहाजा, रिलीज होने के चंद घंटों में ही इसे लाखों व्यूज मिल गए हैं। आज बुधवार को रिलीज हुए गाने का टाइटल है 'के होली बा'।
कुछ घंटों में ही मिले लाखों व्यूज
खेसाली लाल यादव का यह गाना पम्मी रिकॉर्ड्स यूट्यूब चैनल पर जारी हुआ है। गाने को खेसारी लाल और खुशी कक्कड़ ने गाया है। सुनने में तो यह गाना दमदार है ही, इस पर खेसारी ने डांस भी किया है। रिलीज के महज चार घंटे में इस गाने को करीब पौने तीन लाख व्यूज मिल चुके हैं।
यूजर्स को पसंद आया गाना
गाने में रोमांस है, ड्रामा है और डांस का तड़का है तो होली वाला मजेदार अंदाज भी। कुल मिलाकर गाने पर यूजर्स की दिलचस्प प्रतिक्रिया आ रही है। एक यूजर ने लिखा, 'खेसारी ने हमारी होली स्पेशल बनाने का इंतजाम कर दिया'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'होली स्पेशल हिट गाना'। एक यूजर ने लिखा, 'यह गाना ट्रेंडिंग में आकर रहेगा'।
खेसारी की नई फिल्म मार्च में होगी रिलीज
खेसारी लाल यादव अपने गानों को लेकर लगातार चर्चा में बने रहते हैं। हाल ही में उनकी एक नई फिल्म का एलान हुआ है। इसका नाम है 'रिश्ते'। फिल्म का पोस्टर जारी हो चुका है। यह फिल्म 14 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें खेसारी के अलावा रति पांडे, समर्थ चतुर्वेदी, विनोद मिश्रा, संजीव मिश्रा और युगांत पांडे नजर आएंगे। इसके अलावा एक्टर की फिल्म 'डंस' का भी दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है।
'ने झा 2' का रिकॉर्डतोड़ कलेक्शन, 1.2 अरब डॉलर की कमाई कर बनाई नई ऊंचाई
12 Feb, 2025 12:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चीनी एनिमेटेड फिल्म 'ने झा 2' ने मात्र दो हफ्तों में बॉक्स ऑफिस पर छप्परफाड़ कमाई कर ऐसा इतिहास रच दिया है, जिसे हमेशा याद रखा जाएगा। 29 जनवरी को रिलीज होने के बाद यह फिल्म एक अरब डॉलर की कमाई करने वाली पहली गैर-हॉलीवुड फिल्म बन गई है। इसके साथ ही इसने चीन की सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
फिल्म ने अब तक की इतनी कमाई
रिपोर्ट डेटा के अनुसार 'ने झा 2' ने अब तक 1.2 अरब डॉलर (करीब 10,000 करोड़ रुपये) आंकड़ा पार किया है। इस उपलब्धि के बाद फिल्म को चीन की सबसे बड़ी बॉक्स ऑफिस हिट का दर्जा प्राप्त हो गया है। फिल्म समीक्षक रेमंड झोउ के अनुसार 'ने झा 2' एक ऐसी फिल्म है, जिसने हर उम्र के दर्शकों को आकर्षित किया है और सभी को सिनेमाघरों की ओर खींचा है।
अमेरिका में भी होगी रिलीज
यह फिल्म फिलहाल सिर्फ चीन में ही रिलीज हुई है और वहां यह बेहद सफल साबित हो रही है। अमेरिका में फिल्म 14 फरवरी को रिलीज होने वाली है, जिसके लिए दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। फिल्म के इंटरनेशनल दर्शकों को भी इसका बेसब्री से इंतजार है।
2019 में आया था पहला भाग
'ने झा 2' का पहला पार्ट 2019 में रिलीज हुआ था, जो चेंगदू कोको कार्टून एनीमेशन स्टूडियो की पहली फिल्म थी। पहले भाग ने भी अपनी कहानी और बेहतरीन एनिमेशन के कारण दर्शकों का दिल जीता था। अब इसका सीक्वल बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचा रहा है।
सुपरनैचुरल पावर पर आधारित है फिल्म
'ने झा 2' फिल्म 'इन्वेस्टीचर ऑफ द गॉड्स' पर आधारित है। यह दो दोस्तों की कहानी है, जिनमें से एक ने सुपरनैचुरल पावर के साथ जन्म लिया है। 'ने झा 2' ने एक बार फिर से यह बात साबित की है कि जब कंटेंट अच्छा हो, तो कोई भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफलता प्राप्त कर सकती है।
विदामुयार्ची एक्ट्रेस तृषा कृष्णन का सोशल मीडिया अकाउंट हैक, इंस्टाग्राम पर दी जानकारी
12 Feb, 2025 12:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मौजूद समय में जितनी तेजी से टेक्नोलॉजी आगे बढ़ रही है, उसके फायदे के साथ-साथ कई तरह के नुकसान भी देखने को मिल रहे हैं। उनमें से एक हैकिंग का मसला है, जो लंबे अरसे चर्चे में बना हुआ है। हैकर्स के निशाने पर ज्यादातर फिल्मी सितारे आते हैं, जो उनके सोशल मीडिया पर शिकंजा कस लेते हैं।
इस मामले अब नया नाम साउथ सिनेमा की दिग्गज एक्ट्रेस तृष्णा कृष्णन का शामिल हो रहा है। हैकर्स ने अभिनेत्री का एक्स अकाउंट हैक कर लिया है। जिसकी जानकारी तृष्णा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर दी है। आइए इसे थोड़ा और डिटेल्स में जानते हैं।
हैक हुआ तृष्णा कृष्णन का एक्स अकाउंट
अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल के हैक होने की जानकारी तृष्णा कृष्णन ने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टोरी शेयर कर दी है। उन्होंने इंस्टा स्टोरी में लिखा है-
मेरा एक्स अकाउंट हैक हो गया है। जो भी पोस्ट किया गया है, वो मेरा नहीं है। जब तक उसे ठीक नहीं किया जाता, तब तक के लिए धन्यवाद।
इस तरह से तृष्णा ने अपने ट्विटर हैंडल के हैक होने के लेकर अपडेट दिया है। बता दें कि हैक एक्स अकाउंट पर तृ्ष्णा के नाम से क्रिप्टो करेंसी लाइव का पोस्ट किया गया है, जो अभिनेत्री का नहीं है। ये पहला मौका नहीं है, जब किसी फिल्म सितारे का सोशल मीडिया हैंडल हैक हुआ है।
इससे पहले अर्जुन रामपाल और जावेद अख्तर जैसे तमाम दिग्गजों के एक्स हैंडल को भी हैकर्स ने हैक किया था। उम्मीद है कि तृष्णा कृष्णन की टीम जल्द ही इस समस्या का समाधन निकाल लेगी।
विदामुयार्ची को लेकर चर्चा में तृष्णा
एक्स हैंडल हैक होने के अलावा फिल्म विदामुयार्ची को लेकर भी अभिनेत्री तृष्णा कृष्णन का नाम लगातार सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल सुपरस्टार अजित कुमार के साथ उनकी ये मूवी बीते 6 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। इस मूवी में तृष्णा ने अजित की पत्नी कायल अर्जुन की भूमिका को अदा किया है।
अपनी शानदार अदाकारी से एक बार फिर से उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया है और विदामुयार्ची को लेकर वह लाइमलाइट में बनी हुई है। तृष्णा की ये मूवी बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए आगे बढ़ रही है। मालूम हो कि अजित और तृष्णा कृष्णन की ये मूवी अब तक 6 दिन में करीब 70 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।
जयम रवि और नित्या मेनन की 'कधालिक्का नेरामिल्लई' अब नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध
11 Feb, 2025 03:22 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वैलेंटाइन वीक चल रहा है और अगर आप अपने पार्टनर्स के साथ घर पर ही रोमांटिक मूवी डेट का प्लान कर रहे हैं तो आपके लिए ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक बढ़िया फिल्म रिलीज हुई है जिसे क्रिटिक्स और दर्शकों की तरफ से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिला है। यह है तमिल फिल्म कधालिक्का नेरामिल्लई।
14 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म फिल्म कधालिक्का नेरामिल्लई में जयम रवि और नित्या मेनन ने मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है जिसे दर्शकों और क्रिटिक्स ने खूब सराहा है। थिएटर्स की रिलीज के एक महीने के अंदर ही फिल्म को ओटीटी पर उतार दिया गया है।
चार भाषाओं में ओटीटी पर आई फिल्म
वैलेंटाइन वीक में कधालिक्का नेरामिल्लई की ओटीटी पर एंट्री हुई है। यह फिल्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो गई है। बीते दिन ही नेटफ्लिक्स ने सोशल मीडिया पर इसकी अनाउंसमेंट की है। इसे आज यानी 11 फरवरी से स्ट्रीम किया जा रहा है। नित्या और जयम की यह फिल्म अभी चार भाषाओं हिंदी, मलयालम, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई है। इसे कन्नड़ भाषा में भी रिलीज किया जाएगा।
क्या है कधालिक्का नेरामिल्लई की कहानी?
नित्या मेनन की फिल्म कधालिक्का नेरामिल्लई एक प्रेम कहानी पर आधारित फिल्म है। कहानी एक महिला के इर्द-गिर्द घूमती है जो प्यार और बच्चों से भरी एक आदर्श जिंदगी चाहती है, लेकिन एक ऐसे आदमी के प्यार में पड़ जाना, जिसकी शादी या परिवार में कोई दिलचस्पी नहीं है, उसकी तलाश को कठिन बना देता है। दोनों का रिश्ता गलतफहमियों से भर जाता है और फिर कहानी में एक नया मोड़ आता है।
जयम रवि और नित्या मेनन की जोड़ी काफी पसंद की गई है। फिल्म में टीजे भानू, विनय राय, विनोदिनी वैधनाथन, जॉन कॉकेन, लक्ष्मी रामकृष्णन और योगी बाबू जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन और लेखन किरुथिगा उदयनिधि ने किया है। इसे रेड जायंट मूवीज प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले बनाया गया है।
विक्की कौशल की 'छावा' पर सेंसर बोर्ड की कैंची, कई डायलॉग्स में हुआ बदलाव
11 Feb, 2025 02:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विक्की कौशल की फिल्म छावा का फैंस को बेसब्री से इंतजार है. ये फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. छावा में विक्की के साथ रश्मिका मंदाना लीड रोल में नजर आएंगी. फिल्म को लेकर काफी बज बना हुआ है. लोग फिल्म देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं. इसी बीच मेकर्स के लिए एक बुरी खबर है. सेंसर बोर्ड ने एक बार फिर फिल्म पर कैंची चला दी है.
फिल्म की स्टारकास्ट जोर-शोर से प्रमोशन में लगी हुई है. वहीं दूसरे तरफ मेकर्स यह सुनिश्चित करने के लिए बोर्ड के साथ मिलकर काम कर रहे हैं कि फिल्म सारी जरुरी गाइडलाइन्स को पूरा करे.
सेंसर बोर्ड ने कुछ डायलॉग्स और सीन्स को बदलने के साथ कुछ शब्दों को म्यूट करने की रिक्वेस्ट की है. रिपोर्ट के मुताबिक ‘हरा*****’शब्द को म्यूट करने के लिए कहा है. इसके अलावा 'मुगल सल्तनत का जहर' डायलॉग को 'उस समय, कई शासक और सल्तनत खुद को जिंदा रखने की कोशिश कर रहे थे.' चेंज करने के लिए कहा गया है. 'खून तो आखिर मुगलों का ही है' को बदलकर 'खून तो है औरंग का ही' में बदलने के लिए कहा गया है.
पहले भी हुआ था विवाद
बता दें ट्रेलर रिलीज के बाद भी इसे लेकर बवाल हुआ था. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मेकर्स को ये सलाह दी थी कि वह इतिहास से किसी भी तरह की छेड़छाड़ न करें. सीन में छत्रपति संभाजी महाराज राज्याभिषेक के बाद रानी येसूबाई के साथ डांस कर रहे हैं. जिसे हटाने की मांग की गई थी.
रिपोर्ट के अनुसार, छावा को ऑफिशियल तौर पर 1 फरवरी, 2025 को सर्टिफाइड किया गया था. फिल्म को 'यूए 16+' रेटिंग दी गई है और इसका सर्टिफाइड रनटाइम 161 मिनट और 50 सेकंड है, जो 2 घंटे, 41 मिनट और 50 सेकंड के बराबर है.
‘टॉक्सिक’ में कियारा आडवाणी का नया अवतार, पहली बार करेंगी द्विभाषी फिल्म
11 Feb, 2025 12:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री कियारा आडवाणी इन दिनों अपनी पहली कन्नड़ फिल्म टॉक्सिक की शूटिंग में व्यस्त हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता निर्देशक गीता मोहनदास के हाथों में है। यह फिल्म एक हाई-ऑक्टेन एक्शन गैंगस्टर ड्रामा है, जिसे अंग्रेजी और कन्नड़ दोनों भाषाओं में एक साथ शूट किया जा रहा है।
दो भाषाओं में कियारा कर रहीं शूटिंग
बीते काफी समय से कियारा का करियर कुछ खास नहीं चल रहा है। ऐसे में 'टॉक्सिक' से उन्हें काफी ज्यादा उम्मीदें हैं। इस फिल्म को लेकर वह काफी ज्यादा मेहनत भी कर रही हैं। कियारा आडवाणी इस फिल्म में दोनों भाषाओं (अंग्रेजी और कन्नड़) में अपने संवादों को प्रस्तुत करेंगी, जो उनके करियर में एक महत्वपूर्ण कदम है। फिल्म में यश मुख्य भूमिका में हैं। 'केजीएफ चैप्टर 2' के बाद यश इस फिल्म से बड़े पर्दे पर वापसी करने जा रहे हैं। यही वजह है कि इस नई जोड़ी को पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा उत्सुक नजर आ रहे हैं।
बेंगलुरु में चल रही शूटिंग
'टॉक्सिक' का निर्माण केवीएन प्रोडक्शंस और यश की मॉन्स्टर माइंड क्रिएशन्स की ओर से किया जा रहा है। यह फिल्म इस साल वैश्विक स्तर पर सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म की शूटिंग बेंगलुरु में चल रही है। निर्देशक गीता मोहनदास से दर्शक शानदार एक्शन और कहानी की उम्मीदें लगाए बैठे हैं।
वॉर में भी जल्द आएंगी नजर
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में कियारा आडवाणी को फिल्म 'गेम चेंजर' में देखा गया था। इस फिल्म में वह राम चरण के साथ दिखी थीं। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म बुरी तरह फ्लॉप हुई थी। वहीं, उनकी आगामी फिल्म की बात करें तो वह जल्द ही 'वॉर 2' में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के साथ दिखेंगी।
ओटीटी पर भी छाईं सान्या मल्होत्रा, ये वुमेन सेंट्रिक फिल्में देखनी न भूलें
11 Feb, 2025 12:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सान्या मल्होत्रा बॉलीवुड की उन चुनिंदा अदाकाराओं में से एक हैं, जो बॉक्स ऑफिस नंबर्स नहीं बल्कि कंटेंट के पीछे भागती हैं। उनकी ज्यादातर फिल्में ब्लॉकबस्टर या हिट नहीं रहीं, लेकिन जब आईं तो उन्होंने अपनी सभी परफॉर्मेंस से दर्शकों का दिल जीता है। इन दिनों सान्या अपनी लेटेस्ट फिल्म मिसेज से तारीफें बटोर रही हैं।
आरती कदव के निर्देशन में बनी मिसेज मलयालम फिल्म द ग्रेट इंडियन किचन की हिंदी रीमेक है। फिल्म की कहानी एक शादीशुदा महिला पर आधारित है जिसकी जिंदगी किचन के इर्द-गिर्द ही घूमने लगती है और उसके ख्वाब दब जाते हैं। सान्या की उम्दा परफॉर्मेंस की क्रिटिक्स से लेकर दर्शक तक तारीफ कर रहे हैं। मिसेज से पहले भी सान्या ने कई फिल्मों में अपने अभिनय का लोहा मनवाया है।
दंगल
यूं तो दंगल में सान्या मल्होत्रा के साथ फातिमा सना शेख भी लीड रोल में थीं, लेकिन बबीता के किरदार में सान्या का अंदाज अलग था। आमिर खान की यह फिल्म दुनिया में अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म है जिसने 2000 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया। रेसलर बनीं सान्या की इस फिल्म ने किस्मत चमका दी थी।
पटाखा
राधिका मदन स्टारर पटाखा में सान्या मल्होत्रा ने अपनी उम्दा अदाकारी दिखाई थी। चरण सिंह प्रतीक की शॉर्ट स्टोरी दो बहनें पर बेस्ड फिल्म भले ही बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो लेकिन छुटकी के रोल में सान्या ने एक बार अपने अभिनय का लोहा मनवाया था।
फोटोग्राफ
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की फिल्म फोटोग्राफ सान्या मल्होत्रा की बेस्ट फिल्मों में से एक है। इस फिल्म की स्क्रीनिंग सनडांस फिल्म फेस्टिवल और बर्लिन इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भी हुआ था। सान्या को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्ट्रेस के फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट भी किया गया था।
पगलैट
ब्लैक कॉमेडी ड्रामा पलगैट में सान्या मल्होत्रा एक ऐसी महिला का किरदार निभाती हैं जिसकी शादी के कुछ महीने बाद ही पति का निधन हो जाता है और फिर उसे अपने पति की बेवफाई का पता चलता है।
मीनाक्षी सुंदरेश्वर
एक ऐसी महिला जिसकी शादी के चंद दिन बाद ही उसका पति की नौकरी लग जाती है और वह दूसरे शहर में बस जाता है। लॉन्ग डिस्टेंस मैरिज के साइड अफेक्ट दिखाती मीनाक्षी सुंदरेश्वर में सान्या मल्होत्रा की परफॉर्मेंस उम्दा थी।
इसके अलावा सान्या ने बधाई हो, लूडो, शकुंतला देवी, कटहल, जवान जैसी फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं।
'कल्कि 2898 एडी' का टीवी प्रीमियर तय, बिना टिकट घर बैठे देखें फिल्म
10 Feb, 2025 03:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
‘कल्कि 2898 एडी’ को सिनेमाघरों में लोगों ने बहुत पसंद किया है. दीपिका पादुकोण, प्रभास और अमिताभ बच्चन, कमलस हासन की एक्टिंग फैन्स को बहुत पसंद आई और मूवी ने बंपर कमाई की थी. थिएटर्स में भारी सफलता के बाद इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया गया था, क्योंकि जो लोग सिनेमाघरों में फिल्म नहीं देख पाए थे वो ओटीटी पर देख सकते हैं. जो फैन्स अभी भी ‘कल्कि 2898 एडी’ को न तो थिएटर्स में और न ही ओटीटी पर देख पाए हैं, उनके लिए एक खुशखबरी है. ‘कल्कि 2898 एडी’ अब हिंदी में टीवी पर आने वाली है. आप इसे कब और कहां देख पाएंगे, इसकी भी डीटेल्स सामने आ चुकी हैं.
ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कल्कि’ टीवी पर हिंदी में रिलीज होने वाली है, जिसका ऐलान एक ट्रेलर शेयर करते हुए किया गया है. अमिताभ बच्चन ने खुद अपने एक्स अकाउंट पर इसकी घोषणा की है और बताया है कि टीवी पर फिल्म को कब और कितने बजे देखा जा सकता है.
अमिताभ बच्चन ने लिखा, “जब अंधकार अपने चरम पर होगा, तब करने अधर्म का नाश, आएगा एक अवतार! तैयार हो जाइये एक एपिक ब्लॉकबस्टर के लिए…देखिए टीवी पर पहली बार कल्कि 2898 एडी 16 फरवरी, रविवार रात 8 बजे, सिर्फ जी सिनेमा पर.” अगर आपने भी अभी तक ये बेहतरीन एपिक ड्रामा फिल्म नहीं देखी है और आपके पास ओटीटी का भी सब्सक्रिप्शन नहीं है तो परेशान होने की जरूरत नहीं है. आप इसे 16 फरवरी को पूरे परिवार के साथ टीवी पर एंजॉय कर सकते हैं. ‘कल्कि 2898 एडी’ के कलेक्शन की बात करें तो रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म ने देश में 646.31 करोड़ का कारोबार किया था. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 1042.25 करोड़ रुपये था.
‘कल्कि’ के पहले पार्ट की दमदार सफलता के बाद इसके दूसरे पार्ट का लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि आने वाले दिनों में प्रभास के पास कई बेहतरीन प्रोजेक्टस हैं. ऐसे में पहले उन सभी प्रोजेक्ट्स का काम खत्म हो जाने के बाद ही इसकी शुरुआत की जाएगी. ‘कल्कि 2898 एडी’ के डायरेक्टर नाग अश्विन भी पहले ही कह चुके हैं कि अभी इस फिल्म को आने में करीब तीन साल का वक्त लग सकता है. ऐसे में अगर आप भी ‘कल्कि 2898 एडी’ के दूसरे पार्ट को देखना चाहते हैं तो इसके लिए आपको लंबा इंतजार करना पड़ेगा.
सैफ अली खान पर जानलेवा हमला, अभिनेता ने सुनाई खौफनाक कहानी
10 Feb, 2025 03:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सैफ अली खान के लिए इस साल की शुरुआत काफी मुश्किलों से भरी रही है। जनवरी के महीने में पूरा खान परिवार अभिनेता को लेकर परेशान रहा है। 16 जनवरी को हुई घटना ने फैंस को भी हैरान कर दिया था। हालांकि अब अभिनेता की सेहत में काफी सुधार आया है। इसके अलावा वो जल्द ही अपनी नई फिल्म में भी नजर आने वाले हैं जिसका हाल ही में ऐलान हुआ था। फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में उनसे पहला सवाल इसी घटना को लेकर किया गया था जिसका पूरा वाकया एक्टर ने सुना दिया है।
दरअसल 16 जनवरी की रात सैफ के घर एक शख्स चोरी के इरादे से घुस गया था। जब एक्टर को इस बारे में पता चला, तो वो भागते हुए उसकी तरफ गए और उसके बाद जो हुआ आप में से ज्यादातर लोग जानते ही हैं। मगर अब तक आपने अभिनेता के मुंह से इस घटना के बारे में नहीं सुना होगा। आइए बताते हैं सैफ के एंगल से ये कहानी क्या कहती है।
सैफ ने बताया कि जिस रात हमला हुआ उसके कुछ वक्त पहले करीना कपूर किसी पार्टी में गई थीं। अभिनेता घर पर ही थे क्योंकि सुबह उन्हें किसी जरूरी काम पर जाना था। जब करीना घर वापस आईं, तो दोनों ने कुछ देर बात की और फिर सोने के लिए कमरे में चले गए। रात के करीब 2 बजे उनकी एक हाउस हेल्प भागते हुए उनके कमरे की तरफ आई और हड़बड़ाहट में बताया कि उनके छोटे बेटे जेह के कमरे में एक शख्स घुस गया है, जो कि पैसे की डिमांड कर रहा है।
हाउस हेल्प की बात सुनते ही अभिनेता बेटे की कमरे की तरफ भागे। सैफ ने बातचीत में आगे कहा कि जब वो वहां पहुंचे तो वो शख्स मास्क लगाए और दोनों हाथ में हेक्सा ब्लेड के साथ खड़ा था। एक्टर ने बिना सोचे समझे उस पर अटैक किया और उसे पकड़ लिया। इसके बाद दोनों में हाथापाई शुरू हो गई। इसी हाथापाई में हमलावर ने सैफ की पीठ पर कई बार हमला कर दिया। उनकी गर्दन पर भी चाकू से कई घाव आए। एक्टर ने कहा कि उसके दोनों हाथों में चाकू था और वो निहत्थे थे। कुछ ही देर में उनका शरीर खून से लथपथ हो गया था।
जब मामला ज्यादा गंभीर हो गया तो एक्टरी की मदद करने के लिए उनकी हाउस हेल्प गीता आईं और उसने उस पर पीछे से हमला किया और उसे खींच कर सैफ के ऊपर से हटा दिया। इस दौरान गीता और सैफ दोनों ही कमरे से बाहर आ गए और वो शख्स कमरे के अंदर ही रह गया। दोनों ने कमरे को बाहर से बंद कर दिया, उन्हें लगा वो अंदर लॉक हो गया। हालांकि वो जिस पाइपलाइन से आया था वहीं से वापस भाग निकला। दोनों के हाथापाई के दौरान करीना जेह को लेकर वहां से तैमूर के कमरे में चली गई थीं।
जब करीना को इस पूरे घटना के बारे में पता लगा और उन्होंने देखा कि सैफ अली खान को कई चोटें आई हैं तो उन्होंने तुरंत एक्टर को अस्पताल ले जाने को कहा। क्योंकि उस वक्त वो खून से लथपथ थे। एक्ट्रेस घर के बाहर खड़े होकर ऑटो रिक्शा और कैब के लिए चिल्ला रही थीं। जिसके बाद सैफ तैमूर के साथ ऑटो में अस्पताल पहुंचे थे। उन्होंने ये भी बताया कि उनके गर्दन पर कई गहरे चोट के निशान हैं।