बिहार-झारखण्ड
लालू के ऑफर के बाद तेज प्रताप ने खोला चाचा नीतीश के लिए दरवाजा!
14 Jan, 2025 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना: मकर संक्रांति पर सीएम नीतीश कुमार के राबड़ी आवास आने की संभावना पर तेज प्रताप ने कहा कि सभी का स्वागत है, लेकिन इसका कोई राजनीतिक मतलब नहीं है। तेज प्रताप ने बिहार में विकास की कमी और बीजेपी नेताओं के बयानों पर भी सवाल उठाए। दरअसल, मकर संक्रांति पर राबड़ी आवास में दही-चूड़ा का भोज है। बिहार की सियासत में खरमास खत्म होते ही पलटीमार सियासत जोर पकड़ने को लेकर खूब चर्चा हो रही है।
तेज प्रताप के इस बयान से बिहार की राजनीति में फिर से हलचल मच गई है। एक तरफ लालू यादव के न्योते को नीतीश कुमार ने ठुकराया है, वहीं तेज प्रताप के बयान से राजनीतिक समीकरणों पर फिर से चर्चा शुरू हो गई है। देखना होगा कि आगे इस पर क्या प्रतिक्रिया आती है। तेजस्वी यादव की यात्रा और प्रशांत किशोर की पदयात्रा जैसे मुद्दे भी बिहार की राजनीति को गरमाए रखेंगे।
भोज से पहले तेज प्रताप यादव ने पत्रकारों से बात की। बातचीत में उन्होंने नीतीश कुमार के मकर संक्रांति पर राबड़ी आवास आने के सवाल पर कहा कि हमारे दरवाजे पर जो भी आएगा उसका स्वागत है, लेकिन इसका कोई राजनीतिक अर्थ नहीं निकाला जाना चाहिए। यह बयान ऐसे समय में आया है जब हाल ही में लालू यादव ने नीतीश कुमार को साथ आने का प्रस्ताव दिया था, जिसे नीतीश ने ठुकरा दिया था। नीतीश कुमार ने कहा था कि अब इधर-उधर कहीं नहीं जाना है।
इस दौरान तेज प्रताप यादव ने नीतीश कुमार की सरकार पर भी हमला बोला। तेज प्रताप ने बिहार की एनडीए सरकार पर विकास नहीं करने का आरोप लगाया। उन्होंने केंद्रीय राज्यमंत्री नित्यानंद राय के तेजस्वी यादव पर दिए बयान पर भी पलटवार किया। तेज प्रताप ने कहा कि नित्यानंद राय गड़बड़ बयान देते रहते हैं।
मुखिया पति सह पारा शिक्षक को धमकी देने वाले दो नक्सलियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
14 Jan, 2025 07:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गिरिडीह । पारा शिक्षक सह गुनियाथर के मुखिया पति सफदर अली अहमद को धमकी भरा नक्सली पर्चा देने एवं फोन कर पैसे की मांग करने वाले दो नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने उनके पास से धमकी देने में प्रयोग किये गए मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है। उक्त जानकारी गिरिडीह के पुलिस अधीक्षक डाॅक्टर बिमल कुमार ने सोमवार को अपने कार्यालय कक्ष में एक प्रेस वार्ता कर दी। एसपी ने बताया कि उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय हड़मातरी के पारा शिक्षक सह गुनियाथर के मुखिया पति सफदर अली अहमद को पहले स्कूल में धमकी भरा एक नक्सली पर्चा मिला था। बाद में उन्हें फोन पर धमकी देते पैसे का माँग किया गया था। इस घटना के बाद मुखिया पति और उनका पूरा परिवार काफी भयभीत हो गया और उन्होंने उक्त घटना के आलोक में गुनियाधर ओपी में कांड संख्या 30/2024 के तहत मामला दर्ज कराया। उक्त घटना के त्वरित उद्भेदन हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक अभियान सुरजीत कुमार एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी खोरीमहुआ राजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में थाना प्रभारी भेलवाघाटी ब्रजेश कुमार, गुनियाथर ओपी प्रभारी श्रीकांत कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारियों व कर्मियों के साथ एक टीम का गठन किया। टीम ने झारखण्ड एवं बिहार के अलग-अलग स्थानों पर छापामारी कर जमुई जिला के बटिया थाना क्षेत्र लखनपुर निवासी बुधन मुर्मू पेसर सुरेश मुर्मू एवं बुढियालापर निवासी अनवर अंसारी उ पेसर सिद्दिक मियाँ को गिरफ्तार किया। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये दोनों नक्सली पूर्व में कई कांडों में संयुक्त रूप से वांछित रहे हैं। बताया की गिरफ्तारी के बाद दोनों ने इस घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है।
रिटायर्ड अफसर को किया डिजिटल अरेस्ट, 2.27 करोड़ रुपए कराए ट्रांसफर
14 Jan, 2025 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची,। साइबर ठगी और धोखाधड़ी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। साइबर ठग लोगों को फंसाने के लिए नए-नए तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं। वहीं झारखंड के रांची के बरियातु इलाके में एक सेवानिवृत्त अधिकारी को ठगों ने अपना निशाना बनाया। साइबर ठगों ने अधिकारी को 11 दिन तक डिजिटल अरेस्ट कर 2.27 करोड़ रुपए ठग लिए।
जानकारी के मुताबिक 10 दिसंबर 2024 को सेवानिवृत्त कोयला कंपनी के अधिकारी के निजी मोबाइल नंबर पर अंजान कॉल आया। फोन करने वाले ने अपना नाम अभिराज शुक्ला बताते हुए खुद को ट्राई का अधिकारी बताया। इसके बाद जनता को अवैध विज्ञापन और भ्रामक संदेश भेजने की बात कहकर सेवानिवृत्त अधिकारी को अपने जाल में फंसाया और अपने गिरोह के साथियों से वीडियो कॉल के जरिए मानसिक रूप से प्रताड़ित कर 10 से 20 दिसंबर के दौरान आठ बार में अलग-अलग बैंक खाते में 2.27 करोड़ रुपए ट्रांसफर करवा लिए।
वानिवृत्त अधिकारी ने बताया कि ठगों ने उनकी जिंदगी भर की कमाई लूट ली। जब उन्हें पता लगा कि उनके साथ साइबर फ्रॉड हुआ तो उन्होंने मामले की शिकायत सीआईडी के साइबर थाने और साइबर क्राइम कंट्रोल नंबर 1930 पर की है। साइबर थाने में मामला दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
भाजपा अध्यक्ष डॉ. जायसवाल ने किया समाज को एकजुट बनाए रखने का आह्वान
14 Jan, 2025 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रोहतास: भाजपा के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री, डॉ. दिलीप जायसवाल ने बिहार के रोहतास जिले में सामाजिक समरसता समारोह में लोगों को संबोधित करते हुए एकजुटता की महत्वपूर्णता पर बल दिया। जायसवाल ने कहा कि हम सभी एक रहेंगे, तभी मजबूत रहेंगे। उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनावी जोश से भरकर, सपरिवार नवरंगी एनडीए सरकार बनाने के लिए जुटने की अपील की। डॉ. जायसवाल ने महत्वपूर्णता दी कि भारतीय संस्कृति में किसी भी तरह के भेदभाव को स्वीकार नहीं किया गया है और सबका साथ, सबका विकास के मंत्र को अपनाया गया है।
डॉ. जायसवाल ने वर्ण के आधार पर भेदभाव की मिथ्या बातों से उत्पन्न भ्रम की स्थिति को बताया और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समस्त नागरिकों के कल्याण के प्रति अपनी कड़ी संकल्पित साकारिता की सराहना की। इसके अलावा उन्होंने कहा कि भिन्नताओं के बावजूद समरसता को प्रोत्साहित करना हमारा कर्तव्य है। उन्होंने भलुनी धाम मंदिर में पूजन-अर्चन करके आशीर्वाद प्राप्त किया व द्वार निर्माण करते हुए नगरी सुविधाओं के संकल्प को समझाया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष संतोष पटेल एवं जिले के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे। भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने समाज के साथ खड़े होकर विकास के मार्ग पर कदम बढ़ाने का संकल्प दिखाया और सामाजिक समरसता की महत्वपूर्णता को साझा किया।
बिहार में सिविल ड्रेस में पुलिस पदाधिकारी बनकर वाहन चालकों से वसूली, 7 आरोपी गिरफ्तार
14 Jan, 2025 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
किशनगंज: किशनगंज में फर्जी DSP और पुलिस पदाधिकारी बनकर सड़कों पर वाहनों से अवैध वसूली कर रहे 7 युवकों को कोचाधामन पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार 7 युवकों में एक युवक डिफेंस का वर्दी पहने हुए था और अपने आप को SSB का जवान बता रहा था. दरअसल जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र के सोंथा चौक के समीप रविवार की देर रात फर्जी DSP व पुलिस बनकर वाहन चालकों से अवैध वसूली करने के आरोप में कोचाधामन थाने की पुलिस ने 7 युवकों को पुलिस का नेम प्लेट लगा एक कार के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों में एक युवक पुलिस की नेम फ्लेज वर्दी पहने हुआ था. आरोपी युवक अपनी पहचान छिपा कर वाहन चालकों से अवैध वसूली की फिराक में थे. पुलिस ने पुलिस का नेम प्लेट लगा एक आर्टिका कार भी जब्त किया है. SP ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी की कुछ लोग थाना क्षेत्र के सोंथा के पास वाहनों से अवैध वसूली कर रहे है. सूचना मिलते ही पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और आरोपियों को कार के साथ दबोच लिया गया.
7 हजार 470 रुपए नगद किया बरामद
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पकड़े गए युवकों में पूर्णिया के कौशल डिफेंस की वर्दी पहने हुआ था और पूर्णिया SSB का जवान बता रहा था. वहीं सड़क पर कौशल फर्जी DSP का रोल अदा कर रहा था. वहीं बाकी 6 युवक सिविल ड्रेस में थे. इनके पास से छह मोबाइल व 7 हजार 470 रुपए नगद बरामद किया गया है. गिरफ्तार लोगों में संतोष कुमार मधुबनी जिले के रहने वाला है, जबकि पूर्णिया जिले का कौशल और अन्य 5 युवक अजहरुद्दीन, मनीष, सज्जाद, नौशाद और एक नाबालिग युवक है पांचों सदर थाना क्षेत्र के अलग अलग मोहल्लों के रहने वाले है. पुलिस पकड़े गए युवकों से पूछताछ कर रही है.
लोगों को DSP के नाम से थे डराते
सातों फर्जी पुलिस बनकर अर्टिगा कार बीआर 11 बीएफ 2169 पर सवार होकर जिले के विभिन्न सड़कों पर अपने कार को खड़ा कर वाहनों को रोकते थे. जानकारी के मुताबिक सिविल कपड़ा पहने युवक वाहन चालकों को डरा धमका कर कहता था. DSP साहब गाड़ी में बैठा है चुप चाप लेनदेन कर लो नहीं तो DSP साहब आने से मोटा फाइन के साथ वाहन को जब्त कर लेंगे.
खंगाल जा रहा है आपराधिक इतिहास
सिविल ड्रेस पहने युवक अपने को पुलिस पदाधिकारी कहता था, जिसके बाद वाहन चालक डर से रुपए दे देता था. वहीं पुलिस की मानें तो यह गैंग अंतरजिला है जो किशनगंज जिला के साथ अन्य जिलों में भी फर्जी पुलिस बनकर अब दूसरी करता था. पुलिस गिरफ्तार 7 लोगों का कुंडली खंगाल रही है. गिरफ्तार 7 लोग में डिफेंस के वर्दी में गिरफ्तार कौशल अपने आप को पूर्णिया SSB का जवान बता रहा है. पुलिस SSB से संपर्क कर कौशल की सच्चाई पता कर रही है साथ गिरफ्तार 7 में एक शहरी क्षेत्र का रहने वाला नाबालिग युवक है. कारवाई कोचाधामन थानाध्यक्ष संजय कुमार के नेतृत्व में की गई. SP ने बताया गिरफ्तार सभी युवकों का आपराधिक इतिहास खंगाल जा रहा है.
झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य सरकार से नगर निकाय चुनाव तुरंत कराने का दिया आदेश
14 Jan, 2025 01:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची: झारखंड हाई कोर्ट ने राज्य में नगर निकायों के चुनाव नहीं कराए जाने पर गहरी नाराजगी जाहिर की है। कोर्ट ने इसे अवमानना का मामला करार देते हुए कहा कि राज्य की सरकार नगर निकायों में ओबीसी आरक्षण के लिए ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया के नाम पर चुनाव नहीं रोक सकती। कोर्ट ने इस मामले में भारत के निर्वाचन आयोग को भी नोटिस जारी किया है। इस मामले की अगली सुनवाई 16 जनवरी को तय की गई है।
झारखंड हाई कोर्ट ने इस संबंध में रांची नगर निगम की निवर्तमान पार्षद रोशनी खलखो एवं अन्य की याचिका पर सुनवाई करते हुए करीब एक साल पहले 4 जनवरी, 2024 को नगर निकाय के चुनाव की तारीखें तीन हफ्ते के भीतर घोषित करने का आदेश दिया था। हाई कोर्ट ने कहा था कि नगर निकायों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद भी चुनावों को लटकाए रखना संवैधानिक और स्थानिक ब्रेकडाउन है।
जस्टिस आनंद सेन की बेंच में हुई सुनवाई
कोर्ट के इस फैसले का अनुपालन नहीं होने पर रोशनी खलखो ने अवमानना याचिका दाखिल की है। सोमवार को जस्टिस आनंद सेन की बेंच में इस पर सुनवाई हुई। राज्य सरकार की ओर से बताया गया कि नगर निकायों में पिछड़ा वर्ग का आरक्षण प्रतिशत तय करने के लिए ट्रिपल टेस्ट की प्रक्रिया जारी है। इसके पूरे होने के बाद चुनाव करा लिए जाएंगे।
ट्रिपल टेस्ट की आड़ में चुनाव रोकना गलत: कोर्ट
इस पर कोर्ट ने नाराजगी जताते हुए कहा कि ट्रिपल टेस्ट की आड़ में चुनाव रोकना गलत है। सुनवाई के दौरान राज्य निर्वाचन आयोग के अधिवक्ता ने बताया कि भारत के निर्वाचन आयोग ने आग्रह के बावजूद नया वोटर लिस्ट अब तक उपलब्ध नहीं कराया है। राज्य सरकार भी इसमें सहयोग नहीं कर रही है। इस पर कोर्ट ने भारत के निर्वाचन आयोग को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया।
अप्रैल 2023 में ही समाप्त हो गया झारखंड में सभी नगर निकायों का कार्यकाल
उल्लेखनीय है कि झारखंड में सभी नगर निकायों का कार्यकाल अप्रैल 2023 में ही समाप्त हो गया है। नए कार्यकाल के लिए चुनाव 27 अप्रैल, 2023 तक करा लिए जाने चाहिए थे, लेकिन ऐसा हो नहीं पाया है। इसके पीछे की वजह यह है कि राज्य सरकार ने नगर निकायों का नया चुनाव कराने के पहले ओबीसी आरक्षण का प्रतिशत तय करने के लिए राज्य में ट्रिपल टेस्ट कराने का फैसला लिया है और इसकी प्रक्रिया अब तक पूरी नहीं हुई है।
झारखंड में मौसम का मिजाज बदलेगा, 14-15 जनवरी को 5 जिलों में बारिश की संभावना
14 Jan, 2025 01:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Jharkhand Weather: रांची समेत पूरे राज्य में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदल सकता है। लगों की परेशानी बढ़ सकती है क्योंकि मौसम विभाग ने बारिश की भविष्यवाणी कर दी है। ठंड एक बार फिर से बढ़ जाएगी। 14 और 15 जनवरी को उत्तर पश्चिमी हिस्से यानी पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा के कुछेक स्थानों पर वर्षा होने की संभावना जताई जा रही है। जिसके बाद एक बार फिर राज्य के न्यूनतम तापमान में गिरावट होने के संकेत मिल रहे हैं। इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने बाकायदा बुलेटिन जारी करते हुए बताया है कि रांची समेत राज्य में अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में बड़े बदलाव की संभावना नहीं है जबकि राज्य के उत्तर पश्चिमी हिस्सों में 14 और 15 जनवरी को कुछेक जगहों पर वर्षा होने की संभावना है।
इस कारण उत्तर पश्चिमी क्षेत्र के जिलों में न्यूनतम तापमान में 2-4'C की गिरावट हो सकती है। यही नहीं राज्य में कहीं कहीं हल्के व मध्यम दर्जे का कोहरा या धुंध छाया रहेगा और इसके बाद आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। रांची में भी दिनभर आंशिक बादल छाए रहे और सर्दी का असर देखने को मिला। केंद्र के वरीय विज्ञानी ने बताया मौसम में लगातार उतार चढ़ाव हो रहा है।
रांची समेत पूरे राज्य में कोहरा छाए रहने की स्थिति पर उन्होंने कहा कि कुछ दूर की जगह नहीं दिखती है, ऐसे में वाहन चलाते समय सावधानी बरतें, तेज गति से वाहन न चलाएं। बचाव और दूसरों को सतर्क करने के लिए इंडिकेटर का हमेशा प्रयोग करें। पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो राज्य में मौसम शुष्क बना रहा। सबसे अधिक अधिकतम तापमान 28.2'C डाल्टेनगंज का जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 9'C नामकुम का रिकार्ड किया गया। वहीं राजधानी रांची का अधिकतम 24.5'C जबकि न्यूनतम 12.4'C रिकार्ड किया गया।
धनबाद के कार्मल स्कूल में 10वीं की छात्राओं के शर्ट उतरवाने पर प्राचार्या ने माफी मांगी
14 Jan, 2025 01:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धनबाद। कार्मल स्कूल डिगवाडीह में पिछले दिनों 10वीं की छात्राओं के शर्ट उतरवाने के मामले में प्राचार्या देवश्री ने घटना को लिए खेद प्रकट करते हुए कही कि उनका मंशा किसी को अपमानित करने को नहीं था। पीड़ित छात्राओं उसके अभिभावकों संग स्कूल प्रबंधन के बीच समझौता हो गई है। दोनों पक्षों ने सहमति जताते हुए भविष्य में ऐसे घटना की पुनरावृति नहीं होने का आश्वासन दिया। मौके पर पूर्व प्राचार्या सिस्टर सिल्वी एवं अभिभावक मौजूद थे। मामले की जांच कर रहे SDM ने कहा कि CCTV फुटेज को खंगालने के बाद उसमें किसी भी तरह का आपत्तिजनक प्रमाण नहीं मिला है। स्कूल प्रबंधन और अभिभावक पक्ष के बीच सौहार्दपूर्ण माहौल में समझौता हो गया है। जांच की रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपी जाएगी।
अभिभावक बोले-मामले का राजनीतिकरण नहीं करें
परिषद कार्यकर्ताओं के हंगामे के कारण कई अभिभावकों की उनसे बहस हो गई। कार्यकर्ताओं और महिला अभिभावकों के बीच हाथापाई होने की नौबत आ गई। अभिभावकों का नेतृत्व कर रही सोमा गोराई ने कहा कि प्रकरण की जिला प्रशासन सहित स्कूल प्रबंधन कमेटी व कई एजेंसियां जांच कर रही हैं। उनकी रिपोर्ट का सब इंतजार करें। मामले का राजनीतिकरण कर बच्चियों की छवि धूमिल न करें।
छात्राओं ने क्यों मचाया बवाल?
जानकारी के मुताबिक, कार्मेल स्कूल में 10वीं की छात्राओं ने गुरुवार को पेन डे मनाया था। इस दौरान छात्र-छात्राओं ने एक-दूसरे की शर्ट पर बधाई संदेश, मन के भाव व परीक्षा परिणाम के लिए बेस्ट ऑफ लक लिखा। इसे स्कूल प्रबंधन ने अनुशासनहीनता करार दिया। आरोप है कि छात्रों तथा छात्राओं की शर्ट उतरवा दी गई और उन्हें ब्लेजर पहनने के लिए कहा गया। घर पहुंचने पर जब छात्राओं ने अभिभावकों को जानकारी दी तो वे भड़क गए। उन्होंने इसे शर्मनाक करार दिया। इसके बाद अभिभावकों ने शनिवार को धनबाद की उपायुक्त माधवी मिश्रा से अभिभावकों ने शिकायत की। झरिया विधायक ने भी उपायुक्त को इस मामले को गंभीरता से लेने की अपील की। शनिवार को उपायुक्त के निर्देश पर SDM व DEO जांच के लिए स्कूल पहुंचे थे। प्रकरण की प्रशासनिक जांच की जा रही है।
बयान और CCTV फुटेज की की गई जांच
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश राकेश रोशन ने बताया कि टीम ने स्कूल की 10वीं व 11वीं कक्षा की छात्राओं, स्कूल प्रबंधन और अभिभावकों का बयान लिया है। सारी प्रक्रिया एवं बयान की वीडियो रिकार्डिंग की गई है। CCTV फुटेज देखे गए। टीम जांच रिपोर्ट झालसा को भेजेगी। झालसा का जैसा निर्देश होगा, वैसी ही आगे की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। टीम में अवर न्यायाधीश सह सचिव डालसा राकेश रोशन, SDM राजेश कुमार, डीएसडब्ल्यू अनीता कुजूर, DEO निशु कुमारी, सीडब्ल्यूसी अध्यक्ष उत्तम मुखर्जी, डीसीपीओ साधना कुमारी, सिंदरी सीडीपीओ, जोड़ापोखर थाना प्रभारी हैं। इसके अलावा टेक्निकल सेल, एलएडीसीएस चीफ कुमार विमलेंदु, डिप्टी चीफ अजय कुमार भट्ट, असिस्टेंट मुस्कान चोपड़ा, डालसा सहायक अरुण कुमार, राजेश सिंह, थाना पीएलबी रविन्द्र शर्मा शामिल थे।
भारतीय जनता युवा मोर्चा ने किया प्रदर्शन
भारतीय जनता युवा मोर्चा की ओर से रणधीर वर्मा चौक पर कार्मल डिगवाडीह स्कूल प्रबंधन का पुतला दहन किया गया। विधायक राज सिन्हा ने कहा कि कार्मल डिगवाडीह में 10वीं की छात्राओं के साथ स्कूल के प्रिंसिपल का अनुशासन के नाम पर किया गया कुकृत्य अमानवीय है। आसनसोल में कार्मल स्कूल डिगवाडीह की 10वीं की छात्राओं का शर्ट उतरवाने का मुद्दा जोरदार तरीके से गूंजा। आसनसोल में ब्यूटी पेजेंट का आयोजन हो रहा था। इसमें बंगाल और झारखंड के प्रतिभागी थे। कार्मल की पूर्व छात्र प्रीति पूजा ने बतौर मुख्य अतिथि यह मुद्दा उठाया।
एनएसयूआई ने सोमवार को किया प्रदर्शन
एनएसयूआई ने सोमवार को कार्मल स्कूल प्रकरण में राजरंजन सिंह के नेतृत्व में रणधीर वर्मा चौक पर कार्मल स्कूल प्रबंधन का पुतला फूंका। उन्होंने प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की। जो भी दोषी हैं, उन्हें कड़ी से कड़ी सजा हो। एनएसयूआइ ने 72 घंटे का अल्टीमेटम दिया है।
बिहार के नालंदा में रेलवे से 25 हजार वोल्ट का विद्युत तार चोरी
14 Jan, 2025 01:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नालंदा: नालंदा में चोरी का एक और हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां चोरों ने रेलवे से तार की ही चोरी कर ली. चोर स्टेशन से 25 हजार वोल्ट विद्युत प्रवाहित तार चुरा कर ले गए. इस चोरी का खुलासा तब हुआ, जब सुबह के समय एक रेल कर्मचारी मेंटेनेंस चेक करने गया और लटके हुए तार की चपेट में आ गया. इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. तार काटे जाने की वजह से यहां पर ट्रेन परिचालन बाधित हुआ.
ये मामला नालंदा के बिहारशरीफ-दनियावां रेल खंड का है, जहां चोरों ने रेलवे की ओवरहेड तार चुरा ली. घटना रविवार की है, जब चोर रेलवे से करीब एक किलोमीटर लंबी तार चोरी करके ले गए. बिहारशरीफ-दनियावां रेलवे लाइन पर सिर्फ एक पैसेंजर ट्रेन ही चलती है. जिस तार की चोरी को अंजाम दिया गया है. बताया जा रहा है कि उसकी कीमत पांच लाख से भी ज्यादा है.
करंट की चपेट में आया रेल कर्मी
तार चोरी होने की वजह से सोमवार को रेल खंड पर पूरे दिन कोई ट्रेन नहीं चली. राजगीर रेलवे स्टेशन के मैनेजर ने बताया कि तार कटने के वजह से दूसरे छोर पर करंट आता है. ऐसे में जब रेलकर्मी कृष्णा पासवान मेंटेनेंस चेक करने पहुंचे, तो वह करंट की चपेट में आकर झुलस गए. 55 वर्षीय कृष्णा नालंदा के कोकलाचक के रहने वाले हैं. करंट लगने के तुरंत बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद उन्हें पटना रेफर कर दिया गया.
सोमवार को नहीं चली पैसेंजर ट्रेन
राजगीर रेलवे स्टेशन के मैनेजर का कहना है कि उन्हें लगता है कि चोरों ने बांस में तार बांधकर हथियार बांधकर तार को काटा होगा. यहां पर राजगीर से फतुहां और फतुहां से राजगीर के लिए चलने वाली इकलौती ट्रेन राजगीर से सुबह 7 बजे और शाम फतुहां से शाम के समय 5:20 पर चलती है. ऐसे में तार काटने के बाद सोमवार को ये ट्रेन नहीं चली.
भागलपुर में राशन दुकानदार ने छात्र की पिटाई, परिवार ने थाने में की शिकायत
14 Jan, 2025 01:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भागलपुर: भागलपुर में एक राशन दुकानदार ने एक बच्चे के साथ दरिंदगी की इंतहा कर दी. उसके कपड़े उतरवाकर उसे ठंडे पानी से नहलाया. फिर हाथ-पैर बांधकर पाइप और डंडे से उसकी जमकर पिटाई कर दी. यह सब महज बिस्किट चोरी करने के आरोप में किया गया. इतना ही नहीं, जब पीड़ित बच्चे के परिजन दुकानदार के पास पहुंचे तो दुकानदार ने उन लोगों की भी पिटाई कर दी. बच्चे के शरीर के अनेकों हिस्सों पर चोट के गहरे निशान नजर आ रहे हैं, मामले में परिजन ने थाने में केस दर्ज करवाया है.
दरअसल, 12 साल के बच्चे को दुकान पर राशन का सामान खरीदने पहुंचा था. इसी बीच बिस्किट चोरी का आरोप लगाकार दुकानदार ने उस बच्चे को थर्ड डिग्री टॉर्चर दिया और किसी को न बताने की धमकी दी. बच्चे ने रोते हुए आरोप लगाया कि दुकानदार ने कहा कि तुमको काटकर पटरी पर फेंक देंगे.
बच्चे ने अपनी चाची को बताई आपबीती
तातारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत शहादत अली लेन की घटना है. घर पहुंचकर बच्चे ने अपनी चाची को घटना के बारे में बताया. वहीं जब बच्चे के परिजन दुकान पर पहुंचे और दुकानदार से कहा कि अगर चोरी की भी तो दो थप्पड़ मार लेते, इतनी बेरहमी से क्यों पीटा. तो दुकानदार फिर गुस्से में आ गया. इस दौरान परिजन के साथ भी मारपीट की और फरार हो गया.
घरवालों ने थाने में की शिकायत
इधर परिजन ने तातारपुर थाने में दुकानदार समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. बच्चे का सदर अस्पताल में इलाज करवाया गया. उसके शरीर पर डंडे से चोट के कई निशान कई निशान है. एक अधिकारी ने बताया कि आरोपी दुकानदार की तलाश की जा रही है. घरवालों से शिकायत मिली है,. बच्चे को बेरहमी से पीटा किया है.
पटना में ठंड का असर, 8वीं क्लास तक के स्कूल 15 जनवरी तक बंद
13 Jan, 2025 02:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना: पटना में मौसम ने एकाएक करवट बदल ली है। यहां हल्की हल्की बारिश हो रही है। मौसम विभाग के अनुसार इससे ठंड में फिर से बढ़ोतरी होगी। कड़ाके की सर्दी और मौसम में बदलाव के चलते पटना जिले के आठवीं क्लास तक के सभी स्कूल 15 जनवरी तक के लिए बंद कर दिए गए हैं।
इस संबंध में पटना के डीएम ने सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों के लिए आदेश जारी कर दिया है। जिलाधिकारी के आदेश के मुताबिक आठवीं कक्षा से ऊपर तक के क्लास सुबह 9 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक संचालित होंगे।
पशुपालन मंत्री रेणु देवी के भाई पर मजदूर से जबरन जमीन रजिस्ट्री कराने का आरोप
13 Jan, 2025 02:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेतिया। मुफस्सिल थाना क्षेत्र के महनागनी स्थित एक राइस मिल से शनिवार की दोपहर में पिस्टल के बल पर मजदूर शिवपूजन महतो का अपहरण कर जमीन लिखवा लेने और शाम में मारपीट कर छोड़ देने के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। इसका CCTV फुटेज प्रसारित होने के बाद पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने अभियुक्त नगर के पावर हाउस चौक वार्ड 17 निवासी रवि कुमार उर्फ पिन्नू के घर पर छापेमारी भी की, लेकिन अभियुक्त फरार मिला।
तीन लोगों के खिलाफ FIR
मामले में महनागनी निवासी मजदूर शिवपूजन महतो ने नगर के पावर हाउस चौक वार्ड 17 निवासी रवि कुमार उर्फ पिन्नू, महनागनी के सोमनाथ महतो, दिवाकर ठाकुर के खिलाफ मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। शिवपूजन महतो ने पुलिस को बताया है कि वह भोला साह के राइस मिल में मजदूरी करता हैं। 11 जनवरी को राइस मिल में वह काम कर रहे था। दोपहर करीब 2 बजे रवि कुमार उर्फ पिन्नू अपनी गाड़ी से राइस मिल के समीप पहुंचे। सामनाथ महतो और दिवाकर ठाकुर को भेजकर उसे बुलवाया। जब वह गाड़ी के पास पहुंचा तो गाड़ी में बैठे पिन्नू ने गंदी-गंदी गाली दी और मारपीट करने लगे। सिर पर पिस्तौल सटाकर जबरन गाड़ी में बैठा लिया।
होटल में लिया पांचों उंगली का निशान
इसके बाद बेतिया स्थित एक होटल में ले गए, वहां 18 नवंबर 2024 को निर्गत स्टांप पेपर पर पांचों उंगली का निशान लिया। दो सादे कागज पर भी हस्ताक्षर करा लिया और बोले तुम अपना महनागनी रोड पर खाता संख्या 18, खेसरा 2915 रकबा 10 धूर जमीन भूल जाओ।
मजदूर को धमकी दी
आरोपितों ने धमकी दी कि वहां जाओगे तो जान से मार दूंगा, आज से वह जमीन मेरी है। स्टांप पेपर पर निशान लेने के बाद जीडी गोयनका स्कूल के पास लाकर छोड़ दिया। इस बावत SDPO ने बताया कि घटना का फुटेज पुलिस को मिला है। अभियुक्त के घर पर पुलिस गई थी, लेकिन वह नहीं मिला। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
रेणु देवी का भाई है आरोपित
बता दें कि नगर के पावर हाउस चौक वार्ड 17 निवासी रवि कुमार उर्फ पिन्नू बिहार सरकार की मंत्री सह बेतिया की विधायक रेणु देवी का भाई हैं।
बिहार के बेगूसराय में बुजुर्ग महिला की गोली मारकर हत्या
13 Jan, 2025 01:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेगूसराय: बिहार के बेगूसराय से डराने वाला मामला सामने आया है. यहां बेखौफ अपराधियों ने एक बार फिर बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए एक बुजुर्ग महिला की गोली मारकर हत्या कर दी. बदमाशों ने बुजुर्ग को सोते समय गोली मारी थी. इस हत्या के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना साहेबपुर कमाल थाना क्षेत्र के सनहा गांव की है. इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि बीती रात सभी लोग खाना-पीना खाकर अपने रूम में सोने के लिए चला गया थे.
परिजनों ने बताया है कि सुरेश महतो भी अपने रूम में सोने के लिए चले गए थे. अपराधियों ने सोते समय खिड़की से सुरेश महतो को गोली मार दिया. गोली की आवाज सुनकर जब हम लोग उनके रुम तरफ झांक कर दिखे तो खून से लथपत पड़ा हुआ था और अपराधी मौके से फरार थे. आनन-फानन में उन्हें उस जगह से उठाकर इलाज के लिए बेगूसराय ला रहे थे, तभी रास्ते में उनकी मौत हो गई. उन्होंने बताया है कि जमीनी विवाद में अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया है.
परिजनों का यह भी कहना है कि गांव के ही रहने वाले एक दबंग व्यक्ति के साथ कई वर्षों से जमीन को लेकर कोर्ट में विवाद चल रहा है. जिसके कारण से उन लोगों के द्वारा ही इस घटना को अंजाम दिया गया है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिया है और आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है.
झारखंड में मौसम का उतार-चढ़ाव जारी, 14 से 16 जनवरी तक कड़ाके की ठंड
13 Jan, 2025 01:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। रांची समेत पूरे राज्य में सर्दी का सितम जारी है। रांची व आसपास के जिलों में सुबह में कोहरा या धुंध का असर देखने को मिल रहा है। मौसम विभाग की ओर से प्रदेश में ठंड और घने कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। अगले 24 घंटे में तापमान में इजाफा होगा, वहीं इसके बाद ठंड बढ़ने के आसार हैं।
इन जिलों में छाया रहेगा घना कोहरा
मौसम विज्ञान केंद्र रांची द्वारा जारी बुलेटिन में कहा गया है कि राज्य के निकटवर्ती मध्य हिस्से यानी रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, बोकारो और खूंटी के अलावा उत्तर पश्चिमी हिस्से पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में हल्के दर्जे का कोहरा छाया रहेगा। साथ ही इन जिलों में आंशिक बादल भी छाए रहेंगे।
मकर संक्रांति पर ठंड का सितम
बादल छाए रहने से इन जिलों में अगले 24 घंटे के दौरान तापमान में 2-3'C की वृद्धि तो होगी। इसके बाद 14, 15 और 16 जनवरी को दोबारा ठंड का प्रकोप बढ़ जाएगा। इन 3 दिन में तापमान में 2-3'C की गिरावट होगी। केंद्र के वरीय विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि मौसम में उतार चढ़ाव का दौर इस माह के अंत तक जारी रहेगा। बादल छाने के बाद तापमान बढ़ेगा और बादल छंटते ही तापमान में गिरावट होगी। तीन दिनों बाद यानी 16 जनवरी के बाद बादल छंटने के आसार हैं। हालांकि, तापमान में ज्यादा अंतर देखने को नहीं मिलेगा।
पिछले 24 घंटे में कैसा रहा मौसम
रविवार को दिनभर तेज धूप का असर नहीं होने से कनकनी बनी रही। रांची में शाम ढलते ही कनकनी का असर बढ़ रहा है। पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो राज्य में मौसम शुष्क बना रहा। सबसे अधिक अधिकतम तापमान 27.2'C सरायकेला का जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 7.3'C जगन्नाथपुर का रिकॉर्ड किया गया। वहीं राजधानी रांची का अधिकतम 24.5'C जबकि न्यूनतम 9.6'C रिकॉर्ड किया गया।
जमशेदपुर में बढ़ रही मरीजों की संख्या
ठंड में बच्चों के लिए काफी सावधान व सतर्क रहने की जरूरत है। कोल्हान के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल महात्मा गांधी मेमोरियल (MGM) मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इन दिनों बच्चों में निमोनिया व कोल्ड डायरिया के मामले बढ़ गए हैं।
17 साल की युवती गर्भवती: 16 साल के प्रेमी के घर से जाने को तैयार, ससुराल में स्वागत
13 Jan, 2025 12:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर जिले से प्यार का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. 17 साल की युवती एक 16 साल के युवक को दिल दे बैठी. दोनों ने घर से भागकर शादी कर ली. वहीं अब नाबालिग युवती मां बनने वाली है. लेकिन जब परिजनों को इस बारे में जानकारी हुई तो विवाद हो गया. दोनों परिवारों के बीच जबरदस्त हंगामा देखने को मिला. वहीं इस मामले में पुलिस भी उलझी हुई है.
लड़के के घर पर किया हंगामा
मुजफ्फरपुर के सिकंदरपुर थाना क्षेत्र में एक प्रेम कहानी ने कानूनी पेंच फंसा दिया है. 17 साल की युवती गर्भवती है और अपने 16 साल के प्रेमी के घर से जाने को तैयार है. लड़की की मां इस रिश्ते को कबूल नहीं कर रही है. जबकि लड़के की मां लड़की को रखने को तैयार है. जिसे लेकर लड़के के घर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. दो नाबालिग युवक-युवती की साथ रहने की जिद को लेकर जमकर हंगामा हुआ. लड़की के परिजनों ने लड़के के घर पर हंगामा किया. वहीं मौके पर लोगों की काफी भीड़ जुट गई. लड़की अपने परिजन से चोरी छिपे पिछले एक माह से प्रेमी के घर पर रह रही थी. जब उसकी मां को जानकारी हुई तो वो महिला आयोग की टीम के साथ उसके प्रेमी के घर पर पहुंची और घंटो हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ.
घर से भागकर की थी शादी
सिकंदरपुर में एक दुकान में काम करने वाले 16 साल के लड़के और स्कूल जाने वाली 17 साल की लड़की के बीच प्यार हो गया. युवती दसवीं कक्षा की छात्रा है. स्कूल जाते और लौटते वक्त रोज कुछ न कुछ सामान उस दुकान से खरीदती थी. इसी बीच दोनों एक दूसरे को दिल दे बैठे. बात इतनी बढ़ी कि दोनों ने घर छोड़ने का फैसला किया. दोनों घर छोड़कर समस्तीपुर भाग गए. वहीं पर एक मंदिर में शादी की. जानकारी के मुताबिक, प्रेमी प्रेमिका दोनों नाबालिग है.
लड़के के घर पर हुआ हाई वोल्टेज ड्रामा
लड़की के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लड़की को ट्रेस करना शुरू कर दिया. पुलिस ने लड़की को समस्तीपुर से बरामद कर उसके परिवार को सौंप दिया. कोर्ट में पेशी के दौरान लड़की ने कहा कि वह घर से झगड़ा करके अपनी मौसी के घर गई थी. लेकिन असल में उसने अपने प्रेमी से चुपके से शादी कर ली थी. कुछ दिन घर में रहने के बाद लड़की फिर से अपने प्रेमी के घर चली गई. लड़की की मां लड़के के घर गई और जमकर हंगामा हुआ. हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहंची. पुलिस को देखकर लड़का मौके से फरार हो गया. दोनों पक्षों में मारपीट की नौबत आ गई. बाद में दोनों पक्षों को समझा बुझा कर शांत कराया गया.