उत्तर प्रदेश
दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने चार दिन में दो बार पहनीं 'बिहारी साड़ी', पहले मधुबनी तो अब पटोला प्रिंट; जानें खूबियां
24 Feb, 2025 01:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भागलपुर केंद्र की सियासत में इस वक्त बिहार की साड़ी केंद्र में है। पहले निर्मला सीतारमण तो अब रेखा गुप्ता ने बिहार की साड़ी पहनकर दिल्ली से बिहार को साफ-साफ संदेश दे दिया, और बता दिया कि केंद्र सरकार हो या दिल्ली सरकार, बिहारियों की मान-सम्मान का पूरा ख्याल रखा जाएगा। यही कारण है कि बजट पेश करते हुए निर्मला सीतारमण मधुबनी प्रिंट वाली सड़ी पहनी थीं। अब दिल्ली की मुख्यमंत्री।
रामलीला मैदान में मधुबनी प्रिंट
बता दें कि रेखा गुप्ता ने 20 फरवरी को दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। शपथ ग्रहण में बिहार के लोगों को सम्मान दिलाने का संदेश दिया था। शपथ ग्रहण समारोह के दौरान उन्होंने मधुबनी प्रिंट की साड़ी पहनी थीं और अब पटोला प्रिंट साड़ी पहनी हैं। इन साड़ियों के चयन से पता चलता है कि वे बिहार की कला और संस्कृति को कितना महत्व देती हैं। लोगों का मानना है कि अब दिल्ली में बिहार के लोगों को सम्मान मिलेगा।
विधानसभा में पटोला प्रिंट
बता दें कि दिल्ली विधानसभा का पहला सत्र शुरू हो गया है। प्रोटेम स्पीकर अरविंदर सिंह लवली ने नए विधायकों को शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सबसे पहले शपथ ली। फिर दिल्ली कैबिनेट के बाकी मंत्रियों ने भी शपथ ग्रहण की। सभी नए विधायकों को विधानसभा सदस्य के रूप में शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने पटोला प्रिंट वाली साड़ी पहनी थी। पटोला प्रिंट की साड़ी भागलपुर के चंपानगर बनती है।
पटोला प्रिंट वाली साड़ियों की विशेषता
भागलपुर के चंपानगर में पटोला प्रिंट वाली कॉटन सिल्क साड़ियां मिलती हैं। इन साड़ियों में मंदिर जैसा बॉर्डर और पल्लू होता है। साथ में ब्रोकेड का ब्लाउज भी मिलता है। असली पटोला साड़ियां अच्छी क्वालिटी के रेशम से बनती हैं। ये साड़ियां मुलायम होती हैं और पहनने पर खूबसूरत लगती हैं। दरअसल, भागलपुरी कॉटन सिल्क साड़ियों में मंदिर की डिजाइन वाला बॉर्डर और पल्लू होता है। इनके साथ ब्रोकेड का ब्लाउज भी आता है। साड़ी की लंबाई 5.5 मीटर और ब्लाउज की लंबाई 0.8 मीटर होती है। पटोला साड़ी की खासियत यह है कि यह उच्च गुणवत्ता वाले रेशम से बनी होती है। ये मुलायम और सुंदर होती हैं। कुल मिलाकर कहा जाए तो चंपानगर ( भागलपुर ) की पटोला साड़ियां अपनी खूबसूरती और क्वालिटी के लिए जानी जाती हैं।
IND-PAK मैच के बाद बिहार में पूर्व क्रिकेट खिलाड़ी की गोली मारकर हत्या
24 Feb, 2025 01:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से पहले टीएनबी कॉलेज के हेड क्लर्क की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. 31 वर्षीय प्रभु नारायण मंडल जिला स्तरीय क्रिकेट खिलाड़ी थे. वह सद्भावना कप में महेंद्र सिंह धोनी के साथ क्रिकेट खेल चुके हैं. रविवार रात 10 बजे हुई इस वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई. परिजन उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
आरोपी हिरासत में, पुरानी रंजिश की आशंक
हत्या का आरोप टीएनबी लॉ कॉलेज के छात्र संजीव झा पर लगा है. जिसे पुलिस ने देर रात हिरासत में ले लिया. बताया जा रहा है कि 2017 में संजीव, अरुण मंडल पर फायरिंग के मामले में जेल जा चुका है. उसी साल प्रभु नारायण ने भी उसकी पिटाई की थी, जिससे दोनों के बीच रंजिश थी. हत्या की वजह कॉलेज के बगीचे से जुड़े 12 लाख रुपये के बकाया विवाद को भी माना जा रहा है. पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है.
भारत-पाकिस्तान मैच के बाद चली गोली
मृतक के भाई सत्यम के अनुसार, “भारत-पाकिस्तान मैच खत्म होने के बाद हम दोनों क्वार्टर में बात कर रहे थे. तभी संजीव वहां पहुंचा और अचानक पिस्टल निकालकर प्रभु के सीने में गोली मार दी. हमने तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.”
पुलिस की जांच जारी
घटना के बाद तीन थानों की पुलिस और सिटी डीएसपी अजय कुमार चौधरी अस्पताल पहुंचे. पुलिस ने संजीव झा के पिता और मृतक के भाई सत्यम से पूछताछ की है. डीएसपी अजय कुमार चौधरी ने बताया कि हत्या के पीछे की वजहों की जांच की जा रही है और जल्द ही मामले का खुलासा होगा.
पीएम मोदी की सभा में पॉकेटमारों ने जेबें खाली की, सुरक्षा इंतजामों पर सवाल
24 Feb, 2025 01:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रधानमंत्री मोदी का बिहार दौरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार के भागलपुर में एक विशाल जनसभा करने वाले हैं. कार्यक्रम स्थल पर लोगों की भारी भीड़ पहुंच रही है. इस रैली के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम भी किए गए हैं. लेकिन रैली स्थल पर इतनी बड़ी भीड़ देखकर पॉकेटमार भी सक्रिय हो गए हैं. जेबकतरों ने भीड़ का फायदा उठाकर कई लोगों की जेबें खाली कर दीं. कई लोगों ने अपने पैसे और मोबाइल चोरी होने की शिकायत की है.
जेबकतरों ने कई लोगों को बनाया निशाना
पीएम मोदी के इस कार्यक्रम की सुरक्षा का जिम्मा दिल्ली से आई एसपीजी टीम ने संभाला हुआ है. रैली स्थल पर किसी भी व्यक्ति को मोबाइल के अलावा कोई भी अन्य सामान ले जाने की अनुमति नहीं है. इसके बावजूद भी जेबकतरों ने लोगों को अपना निशाना बनाया. पीड़ितों के मुताबिक, जैसे ही लोग रैली में जाने के लिए लाइन में लगे, जेबकतरों ने भीड़ का फायदा उठाया और हरकत में आ गए. कई लोगों के पैसे और मोबाइल चोरी हो गए.
थाना प्रभारी ने सुरक्षाकर्मियों को किया अलर्ट
रैली स्थल में प्रवेश करने के लिए लाइन में खड़े कुछ लोगों ने एक थाना प्रभारी को पॉकेटमारी होने की सूचना दी. इसके बाद थाना प्रभारी ने तुरंत वॉकी के माध्यम से गेट नंबर 1 पर इस बात की सूचना दी और सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को अलर्ट किया. सभा स्थल पर प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की मेटल डिटेक्टर से जांच की जा रही है. संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने के लिए आधुनिक ड्रोन कैमरे का भी इस्तेमाल किया जा रहा है.
बजट सत्र की शुरुआत, अतिक्रमण हटाओ अभियान का उठेगा मुद्दा
24 Feb, 2025 01:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ: उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र 2025 चल रहा है। सोमवार को बजट सत्र के दौरान कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो सकती है। साथ ही, विधानसभा में पेश किए गए बजट पर भी चर्चा जारी रहेगी। विधानसभा की कार्यवाही में अब तक सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच जमकर तकरार दिखाई दी है। विपक्ष की ओर से प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी सरकार पर जबरदस्त हमला किया गया। वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ लगातार विपक्ष के हमलों का जवाब देते दिख रहे हैं। सोमवार को बजट सत्र के दौरान सुबह 11:00 से कार्रवाई शुरू होगी।
सदन में राज्यपाल के अभिभाषण के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी। साथ ही, वित्तीय वर्ष 2025-26 के बजट पर साधारण चर्चा जारी रहेगी। इसके अलावा सदस्य लोक महत्व के विषय पर नियम 51 के तहत सूचना दे सकते हैं। 19 फरवरी को डॉ. ओपी श्रीवास्तव की ओर से लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाए जाने का मुद्दा उठाया गया। नियम 51 के तहत उठाए गए सवाल पर नगर विकास मंत्री का वक्तव्य आ सकता है।
जनता से जुड़े मुद्दों पर आएगा जवाब
चौधरी बाबू लाल की ओर से आगरा के कुछ ग्राम पंचायत में अंत्येष्टि स्थल के चयन प्रक्रिया में अनियमित का मामला उठाया गया था। पंचायती राज मंत्री इस पर जवाब देंगे। ऊंचाहार विधानसभा क्षेत्र में पीडब्ल्यूडी खंड-1 की ओर से कराए गए निर्माण कार्य को मानक से विपरीत बताया गया है। इसकी जांच टीएसी कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग विधायक मनोज कुमार पांडे ने की है। इस पर मुख्यमंत्री जवाब देंगे।
विधायक अभय सिंह ने अयोध्या के पंडित जवाहरलाल नेहरू स्मारक इंटर कॉलेज खजुरहट के तदर्थ प्रवक्ता के अनियमित और अधिकारिता विहीन नियुक्ति और ट्रेजरी से अनियमित वेतन भुगतान की रिकवरी कराए जाने का मामला उठाया था। इस पर शिक्षा मंत्री का जवाब आएगा। अमेठी जिले के जामो विकासखंड के सुखी बाजगढ़ गांव में मनरेगा के तहत वित्तीय वर्ष 2010 से 2023-24 तक कराए गए विकास कार्यों की जांच में देरी का मामला उठाया गया है।
विधायक राकेश प्रताप सिंह ने जांच में देरी से उत्पन्न स्थिति को लेकर सवाल किया था। इस पर ग्राम्य विकास मंत्री का वक्तव्य आ सकता है। वहीं, कांठ विधानसभा क्षेत्र के हसनगढ़ी गांव में आजादी के 76 साल बाद भी सड़क न बनने के कारण उत्पन्न स्थिति का मामला विधायक कमाल अख्तर ने उठाया। छजलेट ब्लॉक के इस गांव की योजना पर मुख्यमंत्री जवाब देंगे।
मुख्यमंत्री की ओर से लखनऊ-कानपुर राज्य मार्ग को जोड़ने वाले शुक्लागंज गंगा घाट में गंगा नदी पर टूटे पुल का नया निर्माण करने और नया पुल बनने तक पीपा पुल की वैकल्पिक व्यवस्था के संबंध में पंकज गुप्ता की ओर से दी गई सूचना पर जवाब दिया जाएगा। कानपुर नगर में कानपुर विकास प्राधिकरण की अरबों की जमीन भू-माफिया से कब्जामुक्त किए जाने को लेकर अमिताभ बाजपेई की ओर से सूचना दी गई थी। इस पर मुख्यमंत्री वक्तव्य दे सकते हैं।
गाजियाबाद में शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 19 लाख रुपये की ठगी: पुलिस ने की जांच
24 Feb, 2025 12:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गाजियाबाद में साइबर ठगों ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा दिलाने का झांसा देकर श्याम पार्क एक्सटेंशन निवासी नवीत राज से 18.69 लाख रुपये ठग लिए। ठगों ने अलग-अलग खातों में रकम ट्रांसफर कराई। पीड़ित ने साइबर अपराध थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस को दी शिकायत में नवीत राज ने बताया कि 6 जनवरी को उनके मोबाइल पर राहुल पटेल नाम के व्यक्ति ने फोन किया था। उसने कहा कि उनकी कंपनी शेयर मार्केट में सलाह देने का काम करती है। निवेशक को अच्छा मुनाफा होता है। इसके बदले कंपनी केवल 20 फीसदी कमीशन लेती है। इसके बाद राहुल पटेल ने अपने सीनियर अजय पटेल से बात कराई।
9 जनवरी की दोपहर करीब 2.27 बजे अजय पटेल नाम के व्यक्ति ने वॉट्सऐप पर फोन किया और अपनी बातों में फंसाकर कंपनी में एक ऑफलाइन खाता खुलवाया, जिसमें 20 हजार रुपये देकर दस लाख की ट्रेडिंग लिमिट मिलने की बात कही। प्रदीप नाम के व्यक्ति ने आधार कार्ड, पैन कार्ड, एक कैंसल चेक लिया। यह देने पर शातिरों ने एक फर्जी क्लाइंट आईडी भेज दी।
नवीत राज ने कहा, मैंने कई बार ट्रेडिंग खाते की जानकारी मांगी, लेकिन वह गुमराह करते रहे, लेकिन खाता नहीं खोला। फिर मेरे खाते से करीब आठ बार में 18.69 लाख रुपये ठग लिए। एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया कि ठगी गई रकम को फ्रीज कराने का प्रयास किया जा रहा है। खातों की जानकारी निकलवाई जा रही है।
महाशिवरात्रि पर महाकुंभ के लिए 75 जिलों में चलेंगी 24 घंटे बसें
23 Feb, 2025 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज। महाशिवरात्रि की तैयारी शुरू हो गई है। प्रदेश के सभी 75 जिलों से रोडवेज बसों का संचालन शुरू कर दिया गया है। यह बसें 24 घंटे चलेंगी। शनिवार को रात नौ बजे तक करीब 2200 बसें चलाई गई। यूपी रोडवेज के सहारनपुर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़, मुरादाबाद, गाजियाबाद, बरेली परिक्षेत्र के लिए शनिवार को बसों की संख्या बढ़ा दी गई। शनिवार को भीड़ को देखते हुए वाराणसी, आजमगढ़, गोरखपुर, देवीपाटन परिक्षेत्र के लिए सर्वाधिक बसें चलाई गई। यात्री प्रदेश के किसी भी हिस्से से आए उन्हें रोडवेज बसें प्रयागराज पहुंचाएंगी। इस बार महाशिवरात्रि पर रोडवेज ने अपनी रणनीति में बदलाव किया है।
पूर्वी उत्तर प्रदेश से आने वाली श्रद्धालुओं के लिए झूंसी से सबसे ज्यादा बसों के संचालन की व्यवस्था की है। इसके अलावा यहां बसों को रिजर्व भी किया जा रहा है। बनारस-गोरखपुर की ओर की बसों का संचालन झूंसी से होगा। लखनऊ के लिए बेला कछार से कानपुर के लिए नेहरू पार्क और मीरजापुर-बांदा आदि के लिए लेप्रोसी में बसें 24 घंटे चलेंगी। यूपी के सभी जिले के अलावा यूपी से सटे आठ राज्यों की सीमाओं से भी बसों का संचालन किया जाएगा।
जैसे ही भीड़ बढ़ेगी आरक्षित बसों को भी मैदान में उतार दिया जाएगा। शनिवार को दिन भर रोडवेज अधिकारी अपनी तैयारियों का जायजा लेते रहे। महाशिवरात्रि के लिए रोडवेज की नौ पार्किंग शहर के बाहर बनाई गई हैं। इसमें तीन पार्किंग यथा बेला कछार प्रथम, द्वितीय व रिजर्व के नाम से रखी गई हैं। नेहरू पार्क बस स्टेशन, झूंसी, दुर्जनपुर, सरस्वती द्वार, लेप्रोसी व सरस्वती हाईटेक सिटी पार्किंग बनाई गई है।
शटल बसों का संचालन प्रत्येक दो मिनट में होगा। इसमें वाराणसी मार्ग पर हबूसा मोड से अंदावा, जौनपुर मार्ग पर फूलपुर से अंदावा व मीरजापुर मार्ग पर सरस्वती हाईटेक सिटी से लेप्रोसी के लिए बस मिलेगी। मीरजापुर मार्ग पर सरस्वती हाईटेक सिटी से पूर्वी सरस्वती हाईटेक पश्चिमी के लिए, चित्रकूट मार्ग पर धनुहा ग्राम से लेप्रोसी व गोहनिया से लेप्रोसी, रीवा मार्ग पर चाकघाट से लेप्रोसी, बेला कछार से भारत स्काउट गाइड के लिए शटल बस मिलेगी।
अयोध्या मार्ग पर शिवगढ़ से भारत स्काउट गाइड, लखनऊ मार्ग पर नवाबगंज से भारत स्काउट गाइड, नेहरू पार्क से कानपुर मार्ग पर पूरामुफ्ती से हिंदू हास्टल के लिए शटल बसों का संचालन किया जाएगा। झूंसी, सरस्वती गेट, नेहरू पार्क, बेला कछार, सरस्वती हाईटेक सिटी नैनी, लेप्रोसी मिशन बस स्टेशन से रोडवेज बसें यात्रियों को संबंधित रूट के लिए मिलेंगी।
पुलिस महकमा में कई पद रिक्त,कामकाज हो रहा है प्रभावित
23 Feb, 2025 03:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। राज्य में पुलिस के बड़े पदों पर रिक्तियों से कामकाज प्रभावित हो रहा है। राज्य में वर्तमान में सीआईडी, एसीबी के प्रमुख के पद रिक्त हैं। वहीं पुलिस मुख्यालय में एडीजी मुख्यालय या डीजी मुख्यालय के पद पर भी किसी की तैनाती नहीं है। राज्य पुलिस के भवन निगम के चेयरमैन व प्रबंध निदेशक का पद भी 1 फरवरी से रिक्त है। राज्य सरकार ने सीआईडी डीजी व प्रभारी डीजीपी अनुराग गुप्ता को नियमित डीजीपी के तौर पर पोस्टिंग दी थी। इसके बाद उनके द्वारा प्रभार में रहे एसीबी डीजी के पद पर रिक्ति हो गई। वहीं सीआईडी के डीजी या एडीजी के तौर पर भी किसी की पोस्टिंग नहीं हुई है। ऐसे में सीआईडी का कामकाज भी आईजी रैंक के अधिकारी देख रहे हैं। एसीबी में प्रमुख की पोस्टिंग नहीं होने से रोजमर्रा के काम भी प्रभावित हो रहे हैं। वहां जांच से लेकर कोर्ट के कामकाज प्रभावित हो रहे। पूर्व डीजीपी अजय कुमार सिंह की सेवानिवृति के बाद से पुलिस निगम के चेयरमैन सह प्रबंध निदेशक का पद रिक्त है। वहीं आरके मल्लिक की सेवानिवृत्ति के बाद पुलिस मुख्यालय में डीजी मुख्यालय का पद रिक्त पड़ा है।एक तरफ जहां पुलिस में बड़े पदों पर रिक्ति है, वहीं दूसरी तरफ केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे एमएस भाटिया को अबतक कोई प्रभार नहीं दिया गया है। सीआरपीएफ से सेवा देकर लौटे भाटिया ने तकरीबन तीन सप्ताह पूर्व झारखंड पलिस मख्यालय में योगदान दे दिया था।
तेजस्वी यादव पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का पलटवार, सत्ता में आने के ख्याली पुआ पका रहे
23 Feb, 2025 03:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना । केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता गिरिराज सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर निशाना साधा है। दरअसल तेजस्वी यादव ने बयान दिया था कि बीजेपी में एक नहीं, चार गुट है। इस पर केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि बीजेपी में सिर्फ एक ही गुट है। उसका नाम है भारतीय जनता पार्टी। उन्हें अपने गुट के बारे में सोचना चाहिए।
केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि तेजस्वी ख्याली पुआ पका रहे हैं। अपने मन में पुआ पकाने से उन्हें कौन रोक सकता है। बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी। सरकार जनता बनाती है। अपने मन से अगर उन्हें सरकार बनाना है, तब बनने दिजिए। बिहार की जनता फिर से जंगलराज की वापसी नहीं चाहती है।
आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने नई दिल्ली में भगदड़ से मौतों के बाद कुंभ को फालतू बताया था। इस पर केंद्रीय मंत्री सिंह ने कहा कि जिनकी जैसी भावना, वैसी बात बोल रहे हैं। सनातन को गाली देना उचित नहीं है। इस पर ज्यादा कुछ नहीं कहूंगा।
दरअसल, पटना में तेजस्वी ने कहा था, बीजेपी में एक नहीं, चार गुट है। जमीनी स्तर पर कोई तालमेल नहीं है। सरकार में बने रहने के लिए सिर्फ डील हो रहा है। साक्षरता के मामले में आज बिहार पीछे है। बेरोजगारी और पलायन जारी है। जनता ने एनडीए को बहुत मौका दिया है।
रिक्शे से टकराकर बाइक से गिरीं तीन छात्राएं, पीछे से आ रहे ट्रक ने कुचला, तीनों की मौत
23 Feb, 2025 03:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाथरस । बाइक पर जा रहीं तीन छात्राएं रिक्शे से टकराने के बाद सड़क पर गिर गईं। पीछे से आ रहे ट्रक ने तीनों छात्राओं को कुचल दिया। मौके पर ही तीनों की मौत हो गई। बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे आगरा रेफर कर दिया। प्राप्त विवरण के मुताबिक आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाइवे पर सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव बढ़ार पर मुन्नी देवी कोल्ड स्टोर के पास रिक्शे से टकराकर असंतुलित होकर बाइक सहित जमीन पर गिरीं कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय इगलास की तीन छात्राओं को कुचल दिया। जिनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाइक चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। टेढीबगिया आगरा निवासी शहजाद पुत्र शमसुद्दीन अपनी कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय इगलास में अध्ययनरत बहिन नरगिस (14) और शहनाज (15) के अलावा पीहू (12) पुत्री नीरज शर्मा निवासी गुलाब नगर टेढी बगिया को बाइक से लेकर टेढी बगिया आगरा जा रहा था। रिक्शे से टकरा कर तीनों छात्राएं सड़क पर गिर गईं। पीछे से आ रहे अज्ञात ट्रक ने तीनों को कुचल दिया। वहीं शहजाद गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को सीएचसी सादाबाद पर लाया गया, जहां से आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया।
साहिबगंज और भागलपुर स्टेशनों के बीच एक विशेष यात्री ट्रेन चलाई जाएगी
23 Feb, 2025 02:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भागलपुर | साहिबगंज और भागलपुर स्टेशनों के बीच एक विशेष यात्री ट्रेन चलाई जाएगी।
यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए, 24 फरवरी को साहिबगंज और भागलपुर स्टेशनों के बीच एक विशेष यात्री ट्रेन चलाई जाएगी।
मालदा रेल डिवीजन द्वारा बताया pगया कि, 03405 साहिबगंज -भागलपुर स्पेशल ट्रेन 24 फरवरी को 8 बजे साहिबगंज से रवाना होगी और 10 बजे भागलपुर पहुंचेगी और उसी दिन 03406 भागलपुर - साहिबगंज स्पेशल ट्रेन 16.05 बजे भागलपुर से रवाना होगी और 18.35 बजे साहिबगंज पहुंचेगी।
यह विशेष रेलगाड़ी दोनों दिशाओं में मार्ग में सभी स्टेशनों पर रुकेगी। इस रेलगाड़ी में अनारक्षित डिब्बे होंगे।
बताते चले कि, भागलपुर में 24 फरवरी को प्रधानमंत्री आने वाले हैं। शायद इसी के मद्देनजर होने बाली भीड़ को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने यह विशेष यात्री ट्रेन चालु किया होगा।
फिलहाल इस ट्रेन के चालु होने से लोगों को एक ही दिन के लिए सही लेकिन राहत जरुर मिलेगी।
महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की स्कॉर्पियो और ट्रैक्टर ट्रॉली में घुसी, नेपाल के तीन लोगों की मौत, सात घायल
23 Feb, 2025 02:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में महाकुंभ से नेपाल लौट रहे श्रद्धालुओं से भरी स्कॉर्पियों कार की ट्रैक्टर ट्राली से टक्कर हो गई। ये सभी लोग नेपाल के कंचनपुर जा रहे थे तभी रास्ते में हादसे का शिकार हो गए। इस एक्सीडेंट में तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि सात लोग बुरी तरह घायल हो गए हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
ये दर्दनाक हादसा शुक्रवार देर रात क़रीब 12 बजे गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस वे पर हुआ। स्कॉर्पियो में सवाल सभी लोग प्रयागराज महाकुंभ से स्नान कर लौट रहे थे। तभी बांसगांव थानाक्षेत्र में पड़ने वाले गोरखपुर लिंक एक्सप्रेस-वे पर उनकी कार ने एक ट्रैक्टर ट्रॉली को पीछे से ज़ोरदार टक्कर मार दी। ये टक्कर इतनी तेज थी कि कार के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इस हादसे के बाद लोग जान बचाने के लिए चीख पुकार करने लगे। इस दर्दनाक हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि सात लोग घायल हो गए हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को स्थानीय लोगं की मदद से बाहर निकाला और एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया। ये सभी लोग नेपाल के रहने वाले हैं और स्नान के बाद कंचनपुर जा रहे थे। मृतकों की पहचान नेपाल के बलवा चौक कंचनपुर निवासी 42 वर्षीय हरिहर देवी पत्नी जीतू यादव, 42 वर्षीय वकीलनी देवी पत्नी उपेंद्र यादव और 45 वर्षीय परशुराम के रूप में हुई है। हादसे में घायल उपेंद्र यादव, लालू देवी, जीतू यादव, मुकेश सहित 7 लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया। वहीं सभी शवों का पंजीकरण करने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जो अपने काम में असफल होते हैं, वो लक्ष्य की ‘समय-सीमा’ बदलते हैं-अखिलेश यादव
23 Feb, 2025 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ। समाजवादी पार्टी मुखिया एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने वर्ष 2029 तक राज्य की अर्थव्यवस्था को एक हजार अरब डॉलर किये जाने के सरकार के दावे पर शनिवार को तंज कसते हुए कहा कि जो अपने काम में असफल होते हैं, वो लक्ष्य की ‘समय-सीमा’ बदलते हैं। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “जो अपने काम में असफल होते हैं, वो लक्ष्य की ‘समय-सीमा’ बदलते हैं, देश-प्रदेश का भविष्य नहीं।” उन्होंने राज्य में भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साधते हुए कहा, “2021 में भाजपाइयों ने कहा था कि 2024 तक उप्र की अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी और अब 2025 में कह रहे हैं, 2029 में उप्र की अर्थव्यवस्था एक ट्रिलियन डॉलर की हो जाएगी।”
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, “जनता को न इनके बीते कल के वादे पर विश्वास था, न आने वाले कल के दावे पर भरोसा है। झूठ भाजपा का पर्याय बन गया है। जनमानस कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!” गौरतलब है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को विधानसभा में कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की प्रेरणा के अनुरूप प्रदेश एक ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में अग्रसर है।
आठ साल की मासूम से दुष्कर्म
23 Feb, 2025 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मैनपुरी । यूपी के मैनपुरी जिले के थाना एलाऊ क्षेत्र में खेत पर गई आठ साल की बालिका से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के मुताबिक एलाऊ क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक आठ साल की बालिका बृहस्पतिवार शाम खेत पर गई थी। तभी वहां मौजूद मोहित ने बालिका को पकड़ लिया। कोई उसकी चीख न सुन सके, इसलिए आरोपी उसे सुनसान जगह पर ले गया। वहां बालिका के साथ हैवानयित की। इस दौरान वहां से अचानक ही गुजरते लोगों को देखा तो आरोपी के पसीने छूट गए। वो बच्ची को बदहवास हालत में छोड़कर वहां से भाग निकला।
लोगों को शक हुआ तो वे लोग खेत में पहुंचे। बच्ची की हालत देख उनके रौंगटे खड़े हो गए। सूचना मिलते ही बच्ची के परिवार के लोग मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने बच्ची को अस्पताल ले जाने के साथ ही घटना की जानकारी पुलिस को दी। परिजनों की शिकायत के बाद एसपी सिटी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसपी सिटी ने बताया कि बच्ची के आरोप के आधार पर पॉक्सो एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। बालिका का मेडिकल कराया गया है। आरोपी मोहित पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
बांका को बड़ी सौगात, 200 करोड़ से पावर ग्रिड का होगा निर्माण
22 Feb, 2025 01:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अमरपुर (बांका)। बांका के अमरपुर में प्रस्तावित 200 करोड़ रूपये की लागत से बनने वाले पावर ग्रिड को लेकर पदाधिकारियों की टीम ने खैरा गांव के समीप पहाड़ी के तलहटी में जमीन का निरीक्षण बुधवार को किया। जिसमें डीसीएलआर वंदना कुमारी, सीओ रजनी कुमारी एवं विद्युत विभाग के पदाधिकारी साथ थे।
पावर ग्रिड के लिए 8 एकड़ जमीन की जरूरत
सीओ ने बताया कि पावर ग्रिड के लिए 8 एकड़ जमीन की जरूरत है। जिसको लेकर खैरा गांव के समीप सरकारी जमीन का निरीक्षण किया गया। जिसमें बिजली विभाग के पदाधिकारी भी साथ थे। पावर ग्रिड निर्माण को लेकर मानक के बारे में विद्युत विभाग के पदाधिकारी से वार्तालाप किया गया।
ज्ञात हो कि छह फरवरी को मुख्यमंत्री के प्रगति यात्रा के दौरान भवन निर्माण मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक जयंत राज कुशवाहा ने अमरपुर में दो सौ करोड़ रूपया की लागत से पावर ग्रिड निर्माण की बात कही थी। जिसपर विभाग द्वारा कार्य भी शुरू कर दिया है।
मंत्री का आया बयान
मंत्री जयंत राज कुशवाहा ने कहा कि वह अमरपुर विधानसभा क्षेत्र के सम्रग विकास के लिए संकल्पित हैं। इसके लिए वह हमेशा प्रत्यनशील रहे हैं। अमरपुर बाजार में लंबे समय से जाम की समस्या थी। जिसको लेकर बाइपास की मांग की जा रही थी। अमरपुर में बाइपास निर्माणाधीन है।
बाइपास के निर्माण से जाम की समस्या तो दूर होंगी ही, इसके अलावा आर्थिक उन्नति के द्वार भी खुलेंगे। सड़क, सिंचाई क्षेत्र में सहित अन्य महत्वपूर्ण कार्य किये गये है। इसके अलावा संपन्न और सुदृढ़ बनाने की दिशा में प्रयास जारी है। ताकि यहां के लोग विकास से वंचित नहीं रहे।
पावर ग्रिड का क्या काम होता है?
पावर ग्रिड विद्युत ऊर्जा को उत्पादन स्थल से उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए एक व्यापक नेटवर्क प्रदान करता है।
पावर ग्रिड विद्युत ऊर्जा को उपभोक्ताओं तक पहुंचाने के लिए एक वितरण प्रणाली प्रदान करता है।
पावर ग्रिड विद्युत ऊर्जा की आपूर्ति को सुनिश्चित करने के लिए एक प्रणाली प्रदान करता है, जिससे उपभोक्ताओं को निरंतर विद्युत ऊर्जा की आपूर्ति मिल सके।
पावर ग्रिड विद्युत ऊर्जा की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए एक प्रणाली प्रदान करता है, जिससे उपभोक्ताओं को सुरक्षित और विश्वसनीय विद्युत ऊर्जा की आपूर्ति मिल सके।
यह विद्युत ऊर्जा की गुणवत्ता को बनाए रखने में मदद करता है।
यह विद्युत ऊर्जा के उत्पादन, प्रसारण, और वितरण को संभालता है।
हिमंत बिश्व शर्मा ने ममता बनर्जी को महाकुंभ में शामिल होने की नसीहत दी
22 Feb, 2025 01:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीएम और भाजपा के फायरब्रांड नेता हिमन्त बिश्व शर्मा ने पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी के विवादास्पद बयान पर उन्हें नसीहत देते हुए महाकुम्भ में आने और यहां की भव्य व्यवस्थाओं को खुद अनुभूत करने का निमंत्रण दे दिया है। वहीं, दूसरी ओर पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेन्दु अधिकारी ने प्रयागराज की धरती को अमृत संगम बताते हुए महाकुम्भ में आस्था की डुबकी लगाने को प्रत्येक सनातनी के लिए गर्व का क्षण करार दिया।
इसके अलावा शुक्रवार को तीर्थराज प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में प्रसिद्ध उद्योगपति का प्रतिनिधिमंडल, लोजपा की सांसद समेत कई दिग्गजों ने किया स्नान कर खुद का जीवन धन्य माना। सभी ने सीएम योगी और स्थानीय प्रशासन की व्यवस्थाओं की तारीफ करते हुए इसे अनुकरणीय करार दिया।
हिमन्त ने दीदी को दी नसीहत
प्रयागराज पहुंचकर पवित्र त्रिवेणी में परिवार समेत स्नान कर असम के सीएम हिमन्त बिश्व शर्मा ने ममता बनर्जी को नसीहत दी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और इंडी गठबंधन सनातन विरोधी है। मैं ममता दीदी से आग्रह करूंगा कि वे भी महाकुम्भ में आयें, यहां की व्यवस्थाओं को प्रत्यक्ष रूप से देखें और संगम में डुबकी लगायें।
उन्होंने यह भी कहा कि सनातन ही अतीत, सनातन ही वर्तमान, और सनातन ही विश्व का भविष्य है। मैं अपने आप को बहुत सौभाग्यशाली मानता हूं कि मैं महाकुम्भ में भाग ले सका। उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार और सीएम योगी को इतनी बढ़िया व्यवस्था करने के लिए बधाई भी दी।
सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीरें और वीडियो किए साझा
हिमन्त से खुद अपने सोशल मीडिया अकाउंट से तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए। उन्होंने लिखा कि त्रिवेणी संगम पर आज मैंने जो डुबकी लगाई, उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। यह सिर्फ नदियों का संगम नहीं है, यह करोड़ों संतों की आस्था, अध्यात्म और विरासत का संगम है।
महाकुम्भ मनुष्य को महादेव से जोड़ने वाला दिव्य सेतु है। इससे पूर्व, उन्होंने लिखा कि तीर्थराज प्रयागराज में परिवार सहित त्रिवेणी संगम स्नान करने का अपार सौभाग्य प्राप्त हुआ। जब तक सूरज-चांद रहेगा, तब तक सनातन धर्म रहेगा। हर हर महादेव।
शुभेन्दु अधिकारी ने प्रयागराज की धरती को बताया अमृत संगम की धरती
प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में स्नान कर खुद को धन्य मानने वालों की फेहरिस्त में पश्चिम बंगाल के नेता प्रतिपक्ष शुभेन्दु अधिकारी का नाम भी शामिल रहा। अधिकारी भी शुक्रवार को बमरौली एयरपोर्ट से वीआईपी घाट पर पहुंचे जहां उन्होंने त्रिवेणी संगम में स्नान कर अपने जीवन को सफल बताया।
उन्होंने कहा कि एक हिंदू, एक सनातनी तथा भारत माता का पुत्र होने के नाते, 144 के बाद आए महाकुंभ के दौरान त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाने का यह अवसर हमारे लिए 'अमृत' की प्राप्ति है। प्रयागराज की धरती अमृत संगम की धरती है। यहां महाकुम्भ में हुई व्यवस्थाओं के लिए उन्होंने पीएम मोदी के मार्गदर्शन और सीएम योगी के कुशल क्रियान्वयन को धन्यवाद देते हुए स्थानीय प्रशासन की तारीफ की।
राजेश अदाणी समेत इन दिग्गजों ने भी किया स्नान
शुक्रवार को दिग्गज उद्योगपति गौतम अदाणी के भाई तथा अदाणी एंटरप्राइजेज लिमिटेड के प्रबंध निदेशक राजेश अडाणी ने पत्नी व परिवार समेत त्रिवेणी संगम पर विधिवत पूजन-स्नान कर सीएम योगी का धन्यवाद किया। उन्होंने कहा कि हमने बहुत अच्छे दर्शन किए। हम खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं। हमने देश की खुशहाली के लिए प्रार्थना की। उनकी पत्नी शिलिन आर. अदाणी कहा कि यहां आना एक बहुत ही दिव्य और अद्भुत अनुभव है।
प्रशासन ने सभी को एकजुट करने के लिए बहुत मेहनत की है और यह हमारे देश के लिए वाकई सराहनीय है। वहीं, त्रिनिदाद एंड टोबागो से आए प्रतिनिधिमंडल में आए रोहन सिनानन ने कहा कि यह सौभाग्य की बात है और मुझे लगता है कि महाकुम्भ को न केवल भारत के लोगों के साथ बल्कि पूरे ब्रह्मांड के साथ साझा करने के लिए यहां मौजूद होना वाकई आशीर्वाद के फलने जैसा है। उन्होंने कहा कि हमें आगे बढ़ने के लिए अपने ग्रह की स्थिरता पर ध्यान देना होगा।