उत्तर प्रदेश
झारखंड में भीषण गर्मी की दस्तक, अगले 48 घंटे तक लू चलने की संभावना
27 Feb, 2025 06:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। बुधवार को झारखंड की राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में जहां मौसम शुष्क बना रहा वहीं 27 फरवरी को राजधानी रांची समेत राज्य के अधिकांश हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहेंगे और मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं 28 फरवरी को राज्य के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में हल्की व मध्यम दर्जे की वर्षा की संभावना है।
1 मार्च को झारखंड के इन जिलों में होगी बारिश
शेष क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहेंगे। वहीं 1 मार्च को राज्य के उत्तर पश्चिमी क्षेत्र के अलावा निकटवर्ती मध्य भाग यानी रांची, रामगढ़, हजारीबाग, गुमला, बोकारो और खूंटी के साथ-साथ उत्तर पूर्वी क्षेत्र देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा, साहिबगंज, धनबाद और गिरिडीह में हल्की वर्षा होने की संभावना है।
शेष हिस्सों में आंशिक बादल छाए रहेंगे। मौसम विज्ञान केंद्र रांची की ओर से जारी पूर्वानुमान की बात करें तो राज्य में अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। इसके बाद 28 फरवरी, 1 और 2 मार्च को तापमान में धीरे-धीरे तीन से चार डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है।
ऐसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में मौसम शुष्क बना रहा। अधिकतम तापमान 33.8 डिग्री सेल्सियस सरायकेला का जबकि न्यूनतम तापमान 10.6 डिग्री सेल्सियस चतरा का रिकार्ड किया गया। राजधानी रांची में अधिकतम 28.7 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 13.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
पुलिसकर्मियों की क्रूरता पर एक्शन, आदिवासी युवक की पिटाई मामले में पूरी टीम निलंबित
27 Feb, 2025 06:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कटिहार जिले में पुलिसिया क्रूरता का मामला जब से सामने आया है हर ओर इसकी भर्त्सना हो रही है. यह मामला पुलिस द्वारा एक आदिवासी युवक को सड़क पर लिटाकर बेरहमी से पीटने का है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है. पुलिसकर्मी की क्रूरता देख लोग काफी गुस्से में आ गया. लोग पुलिसकर्मी के खिलाफ एक्शन की मांग करने लगे. राजद ने भी इस मामले पर बिहार सरकार को घेरा. अब इस मामले में क्रूर पुलिसकर्मी पर एक्शन लिया गया है.एसपी ने लिया एक्शन कटिहार के पुलिस अधीक्षक एसपी ने जनता के दबाव और राजनीतिक आलोचनाओं के बाद बड़ी कार्रवाई करते हुए सभी दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया. इस मामले में एक पुलिसकर्मी के खिलाफ FIR भी दर्ज किया गया है. इस मामले पर डीआईजी प्रमोद कुमार मंडल ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि किसी भी निर्दोष के साथ ऐसा अमानवीय व्यवहार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
चार पुलिसकर्मी निलंबित
एसपी ने बताया कि वीडियो के अवलोकन से पता चलता है कि गश्ती के दौरान पुलिसकर्मियों ने एक युवक को बुरी तरह से लाठी से पिटा है. उक्त पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों के द्वारा इस प्रकार के किये गये कार्य से पुलिस की छवि धूमिल हुई है. इनके कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही, मनमानेपन एवं अयोग्य पुलिस पदाधिकारी होने का द्योतक है. इसलिए मामले में शामिल पुलिस पदाधिकारी सहायक अवर निरीक्षक केदार प्रसाद यादव, महिला सिपाही 717 प्रीति कुमार, पोठिया थाना को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है. गृहरक्षक 5942 सिकन्दर राय एवं गृहरक्षक 5154 राजकिशोर महतो को एक वर्ष के लिए कर्तव्य से वंचित किया गया है. थानाध्यक्ष, पोथिया थाना के चालक बमबम कुमार पिता सिरो पासवान, बलथी महेशपुर थाना कुरेला एवं दोषी पुलिसकर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर अग्रत्तर कारवाई करने का आदेश दिया गया है. इस पूरे मामले की जांच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर टू कटिहार को करने एवं प्रतिवेदन समर्पित करने का निर्देश दिया गया है. एसपी ने कहा कि कटिहार पुलिस के द्वारा जीरो टॉलरेन्स नीति का पालन करते हुए अवैध कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी, कर्मी के विरुद्ध कठोर कार्रवाई आगे भी की जायेगी. उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस पदाधिकारी कर्मी को पुरस्कृत किया जायेगा.
झारखंड सरकार ने किया एलान: मंईयां सम्मान योजना की अगली किस्त जल्द जारी
27 Feb, 2025 06:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। झारखंड की लाखों महिलाओं के लिए खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, 15 मार्च से पहले मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की 6ठी और 7वीं किस्त की राशि जारी होगी। खाते में एक साथ 5000 रुपये आएंगे। विधानसभा में मंत्री चमरा लिंडा ने इसकी घोषणा कर दी।
होली से पहले मिल जाएगी खुशखबरी
मंत्री चमरा लिंडा ने विधानसभा में जानकारी देते हुए बताया कि 15 मार्च से पहले तक मंईयां सम्मान योजना की लाभुकों के खाते में जनवरी और फरवरी माह की राशि भेज दी जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि मार्च की राशि भी विभाग को भेज दी गई है। जल्द ही यह राशि भी महिलाओं के खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
दिसंबर के बाद से नहीं मिली किस्त की राशि
बता दें कि मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की दो किस्त की राशि महिलाओं को दिसंबर माह के बाद से नहीं मिली है। बता दें कि योजना की शुरुआत में महिलाओं को प्रतिमाह 1000 की राशि मिलती थी। जिसे हेमंत सोरेन ने चुनाव प्रचार के दौरान बढाकर प्रतिमाह 2500 रुपया कर दिया था। लेकिन ध्यान देने वाली बात यह है कि राशि बढ़ने के बाद से अब तक किश्त केवल एक बार ही मिली है।
मंईयां सम्मान योजना के लिए योग्यता
मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना सिर्फ महिलाओं के लिए है
18 से 50 साल की उम्र की महिलाएं अप्लाई कर सकती हैं
महिला का झारखंड का मूल निवासी होना आवश्यक है
किन महिलाओं को मिलेगा मंईयां सम्मान योजना का फायदा
18 से 50 साल उम्र की महिलाओं इसके लिए योग्य
गुलाबी राशन कार्ड वाली महिलाओं के पास
जिन महिलाओं के पास हरा राशन कार्ड हो
जिन महिलाओं के पास पीला राशन कार्ड (अंत्योदय अन्न योजना)
सफेद राशन कार्ड वाले परिवार को फायदा
हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर साधा निशाना
मंईयां सम्मान योजना पर खुशखबरी देने के बाद बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष अपने आचरण के अनुरूप कार्य नहीं कर रहा है। न ही अपना दायित्व का निर्वहन कर रहा है। सरकार का कोई भी कार्य इन्हें अच्छा नहीं लगता है।
अलग राज्य बनने के बाद विपक्ष ने राज्य को कीचड़ में धकेल दिया। हमारी सरकार को उसे कीचड़ से निकलने में पसीने छूट गए। उम्मीद ही नहीं राज्य की जनता को सरकार पर पूरा भरोसा है। यह सरकार जाति धर्म से ऊपर उठकर राज्य के हर वर्ग को एक नजर से देखती है।
कोलकाता-श्रीगंगानगर स्पेशल ट्रेन धनबाद होकर चलेगी, यात्रियों को राहत
27 Feb, 2025 06:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धनबाद। धनबाद होकर कोलकाता से श्रीगंगानगर के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। श्रीगंगानगर से पांच व कोलकाता से नौ मार्च को चलने वाली ट्रेन प्रयागराज, आगरा व मथुरा होकर चलेगी। रिंगस होकर चलने वाली इस ट्रेन से खाटू श्याम दरबार तक पहुंचने का भी विकल्प मिल सकेगा।
मार्च के पहले पखवाड़े में ट्रेनों में यात्रियों की लंबी सूची के मद्देनजर वनवे स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की गई है। इसके साथ ही बुकिंग भी शुरू हो गई है। दोनों ओर से अब गिनती की ही सीटें शेष हैं।
टाइम टेबल
04731 श्रीगंगानगर-कोलकाता स्पेशल पांच मार्च को श्रीगंगानगर से रात 11:00 बजे रवाना होगी। सात मार्च की रात 8:40 पर धनबाद तथा आठ मार्च की सुबह 8:50 पर कोलकाता पहुंचेगी।
04732 कोलकाता-श्रीगंगानगर स्पेशल नौ मार्च को कोलकाता से सुबह 9:05 पर रवाना होगी। दोपहर 3:05 पर धनबाद तथा 11 मार्च को दिन 11:45 पर श्रीगंगानगर पहुंचेगी।
धनबाद से कोलकाता पहुंचने में लगेंगे 12 घंटे 05 मिनट
स्पेशल ट्रेन से धनबाद से कोलकाता पहुंचने में 12 घंटे 05 मिनट लगेंगे। श्रीगंगानगर से रात 8:40 पर धनबाद आगमन व 8:45 पर प्रस्थान करेगी। कोलकाता पहुंचने का समय अगले दिन सुबह 8:50 है। अन्य ट्रेनों से धनबाद से कोलकाता पहुंचने में पांच से छह घंटे ही लगते हैं।
स्पेशल की यात्रा अवधि नियमित ट्रेनों की तुलना में दोगुनी होगी। वापसी में कोलकाता से धनबाद की यात्रा छह घंटे में ही पूरी होगी। धनबाद से बर्द्धमान पहुंचने में लगभग तीन घंटे के बजाय स्पेशल ट्रेन से पांच घंटे 50 मिनट लगेंगे।
इन स्टेशनों पर ठहराव
बर्द्धमान, दुर्गापुर, आसनसोल, धनबाद, पारसनाथ, गया, डीडीयू, मीरजापुर, प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर सेंट्रल, इटावा, टुंडला, आगरा फोर्ट, मथुरा, डींग, गोविंदगढ़, अलवर, राजगढ़, बांदीकुई, दौसा, खतिपुरा, जयपुर, चौमू सामीद, रिंगस, सीकर, रशीदपुर खोरी, लक्ष्मणगढ़ सीकर, फतेहपुर शेखावटी, चुरू, रतनगढ़, राजलदेसर, श्रीडुंगरगड़, नापसार, बीकानेर, लालगढ़, लुनकरनसर, सूरतगढ़, जैतसर व राासिंहनगर।
अप्रैल-मई के अलग-अलग दिनों में बदले मार्ग से चलेगी दुरंतो एक्स.
धनबाद होकर चलने वाली सियालदह-बीकानेर दुरंतो व हावड़ा-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट एक्सप्रेस अप्रैल-मई के अलग-अलग दिनों में मार्ग परिवर्तन कर चलाई जाएगी।
रेलवे की ओर से जारी सूचना में बताया गया कि उत्तर पश्चिमी रेलवे के मोलीसर-चुरु स्टेशन के बीच दोहरीकरण के कारण मोलिसर, जुहारपुरा, दिपलसर तथा चुरु स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग किया जएगा।
19 अप्रैल से सात जून तक ट्रेनें प्रभावित रहेंगी। इनमें धनबाद होकर चलने वाली ट्रेनों का अप्रैल व मई में मार्ग बदलेगा।
कानपुर में महिला ने अदनान को थप्पड़ों से दी सजा, छेड़छाड़ का आरोप
27 Feb, 2025 01:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कानपुर में छेड़खानी से परेशान महिला ने सारे बाजार आरोपी युवक की खूब धुलाई कर दी. आरोपी युवक महिला से पैर पड़कर माफी मांगता रहा. मगर महिला उसे थप्पड़ मारती गई. महिला ने युवक को ऐसा सबक सिखाया, जो अब चर्चाओं में आ गया है. नकाब पहनी महिला के साथ की थी छेड़खानी कानपुर के बेगम बाजार में बुधवार को महिलाओं का बाजार लगा था. यहां नकाब पहनकर सामान खरीदने आई एक महिला के साथ एक युवक महिला छेड़खानी करने लगा. पहले तो महिला ने उसको नजर अंदाज किया. मगर फिर वह युवक महिला के पीछे पड़ गया.
फिर महिला ने सिखाया सबक
जब युवक मुस्लिम महिला के पीछे पड़ गया तो महिला ने खुद ही उसे सबक सिखाने का कदम उठाया. महिला ने उसको पकड़ा और उसे थप्पड़ों से मारना शुरू कर दिया. इस दौरान महिला ने उसके बाल पड़कर 50 सेकंड में 14 थप्पड़ जड़ दिए. इस दौरान युवक कहता रहा कि छोड़ दीजिए. अब वह ऐसा कभी नहीं करेगा. मगर महिला ने कहा कि आखिर उसने ऐसा किया कैसे? इस दौरान आरोपी महिला के पैर पड़कर उससे माफी मांगता रहा. आरोपी की पिटाई के बाद महिला चली गई और युवक भी मौके से भाग गया.
अदनान है आरोपी का नाम
पुलिस की जांच में युवक का नाम अदनान निकला है. पुलिस के अनुसार अदनान के घर वालों का कहना है कि उसकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है. पीड़िता ने शिकायत दर्ज नहीं करवाई है. मगर पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.
महाकुंभ के समापन पर सीएम योगी आदित्यनाथ का रिएक्शन, साधु-संन्यासी को धन्यवाद दिया
27 Feb, 2025 01:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महाकुंभ को आस्था, एकता और समता का महापर्व बताया और कहा कि महाकुंभ में 66.21 करोड़ से अधिक अधिक श्रद्धालु आए. बता दें कि महाकुंभ कल समाप्त हो गया. दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक समागम त्रिवेणी संगम पर महाशिवरात्रि स्नान के साथ ही समाप्त हुआ. मुख्यमंत्री ने प्रयागराज के निवासियों को भी इस विशाल समागम के दौरान उनके धैर्य और आतिथ्य के लिए धन्यवाद दिया. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 13 जनवरी, पौष पूर्णिमा से प्रारंभ महाकुंभ में महाशिवरात्रि तक कुल 45 दिन में 66 करोड़ 21 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने पावन त्रिवेणी में स्नान का पुण्य लाभ प्राप्त किया. विश्व इतिहास में यह अभूतपूर्व, अविस्मरणीय है. सीएम योगी ने आगे लिखा, पूज्य अखाड़ों, साधु-संतों, महामंडलेश्वरों एवं धर्माचार्यों के पुण्य आशीर्वाद का ही प्रतिफल है कि समरसता का यह महासमागम दिव्य और भव्य बनकर सकल विश्व को एकता का संदेश दे रहा है.
महाकुंभ के लिए इन सभी का जताया आभार
सीएम योगी ने आगे लिखा, महाकुंभ के सुव्यवस्थित आयोजन के कर्णधार रहे महाकुंभ मेला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वच्छताकर्मियों, गंगा दूतों, स्वयंसेवी संगठनों, धार्मिक संस्थाओं, नाविकों तथा महाकुंभ से जुड़े केंद्र व प्रदेश सरकार के सभी विभागों सहित प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग देने वाले सभी महानुभावों व संस्थाओं को साधुवाद. विशेष रूप से प्रयागराज वासियों का धन्यवाद, जिनके धैर्य एवं आतिथ्य सत्कार ने सबको सम्मोहित किया.
महाकुंभ के समापन पर तंबू स्थल खाली, साधु-संन्यासी अपने आश्रम लौटे
27 Feb, 2025 01:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अखाड़ों के महंत, साधु-संत और नागा संन्यासी पौष पूर्णिमा से बसंत पंचमी तक संगम तट पर रहे। ये सभी पहले शाही स्नान से लेकर तीसरे शाही स्नान तक वहाँ मौजूद थे। कई संत महाशिवरात्रि तक रुके रहे। इन्होंने प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के प्रयासों की सराहना की। महाकुंभ की दिव्यता, भव्यता और नव्यता की संतों ने प्रशंसा की। महाशिवरात्रि के दौरान हुए हादसे में जान गंवाने वालों की आत्मा की शांति के लिए कुछ संत अनुष्ठान कर रहे हैं। रेती पर बालू का शिवलिंग बनाकर 24 घंटे तक यज्ञ किया जा रहा है।
संत विजय प्रकाश भारती जी महाराज ने कहा कि यह यज्ञ और रुद्राभिषेक भगवान शिव को और मां गंगा घाट पर पूरी रात्रि चलेगा। जन कल्याण और असमय काल के गाल में समाएं मृत श्रद्धालुओं की आत्मा की शांति के लिए हवन चलेगा। यह यज्ञ और अनुष्ठान असमय काल कवलित आत्माओं की शांति और जन कल्याण के लिए किया जा रहा है।
संभल मस्जिद पुताई का मामला, हाई कोर्ट ने कमिटी के तहत कार्य कराने का आदेश दिया
27 Feb, 2025 12:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
संभल: उत्तर प्रदेश की शाही जामा मस्जिद की पुताई कराई जाएगी। हाई कोर्ट ने एएसआई को इस संबंध में बड़ा आदेश जारी किया है। हाई कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि एएसआई मस्जिद की निरीक्षण करे। एएसआई की ओर से तीन सदस्यीय कमिटी बनाने का निर्देश दिया गया है। कमिटी की निगरानी में रंगाई-पुताई का कार्य कराया जाएगा। मस्जिद कमिटी की ओर से रंगाई-पुताई और सफाई कराए जाने की मांग की गई थी। मस्जिद कमिटी की मांग थी कि रमजान का महीना शुरू होने से पहले पूरे क्षेत्र को साफ कराया जाए। मस्जिद की पुताई हो। इसको लेकर मस्जिद कमिटी की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई थी। इस पर अब फैसला आया है कि मस्जिद की सफाई और रंगाई-पुताई का कार्य किया जा सकता है। हाई कोर्ट में इस मामले की सुनवाई हुई। सुनवाई के क्रम में इलाहाबाद हाई कोर्ट ने रंगाई-पुताई कार्य को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया था। यथास्थिति बनाए रखने के निर्देश दिए गए थे। गुरुवार को मामले की सुनवाई के क्रम में एएसआई को तीन सदस्यीय कमिटी गठित करने का आदेश दिया है। माना जा रहा है कि एएसआई की ओर से आज शाम तक इस संबंध में निर्णय ले लिया जाएगा। इसके बाद शुक्रवार को इस मामले में रंगाई-पुताई के कार्य को शुरू करने की तारीख के संबंध में ऐलान किया जा सकता है।
भड़का था विवाद
संभल शाही जामा मस्जिद की रंगाई-पुताई को लेकर एक बार फिर विवाद भड़का हुआ है। मुस्लिम पक्ष ने मस्जिद की रंगाई-पुताई के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी थी। जिला प्रशासन की ओर से मस्जिद कमिटी की मांग को अस्वीकार कर दिया गया था। प्रशासन का कहना था कि यह मस्जिद भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण के संरक्षण में है, इसलिए किसी भी तरह के बदलाव का निर्णय एएसआई ही ले सकता है।
हाईकोर्ट में याचिका दायर
प्रशासन के इस फैसले के बाद मुस्लिम पक्ष ने इलाहाबाद हाईकोर्ट का रुख किया। वहीं, हिंदू संगठनों ने इस मांग का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया था। हिंदूवादी संगठन सनातन सेवक संघ का कहना है कि रंगाई-पुताई के नाम पर माहौल बिगाड़ने की साजिश हो रही है। संगठन ने सवाल उठाया है कि अगर कोई विवाद होता है, तो क्या एएसआई इसकी जिम्मेदारी लेगा? संभल की शाही जामा मस्जिद को लेकर पहले भी विवाद हो चुका है। नवंबर 2024 में कोर्ट कमिश्नर द्वारा कराए गए सर्वे के दौरान हिंसा भड़क गई थी, जिसमें पांच लोगों की मौत हो गई थी। पुलिस ने इस मामले में अब तक 50 लोगों को गिरफ्तार किया है।
हिंसा में बड़ी साजिश की आशंका
हिंसा के बाद पुलिस जांच में संभल की नालियों से पाकिस्तान और अमेरिका में बने कारतूस बरामद हुए थे। पुलिस का दावा है कि दुबई में बैठे एक अपराधी ने ये कारतूस दंगाइयों को सप्लाई किए थे। एक आरोपी से पूछताछ में यह भी सामने आया कि दंगाइयों का इरादा हिंदू पक्ष के वकील विष्णु शंकर जैन की हत्या करने का था।
मेरठ में पुलिस से मुठभेड़ में बिश्नोई गैंग का अपराधी जितेंद्र मारा गया, एक लाख का इनाम था
26 Feb, 2025 12:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मेरठ: नोएडा यूनिट और मेरठ पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब लॉरेंस बिश्नोई गैंग के बदमाश जीतू उर्फ जितेंद्र को एनकाउंटर में मार गिराया. मारा गया बदमाश जितेंद्र पर एक लाख का इनाम घोषित था. आजीवन कारावास की सजा पा चुका जितेंद्र पैरोल पर छूटने के बाद भाग गया था. गाजियाबाद पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम घोषित किया था. जानकरी के मुताबिक मेरठ के मुंडाली थाना क्षेत्र में रात करीब दो बजे यह मुठभेड़ हुई, जिसमें गोली लगने से जितेंद्र घायल हो गया. उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मारा गया बदमाश असौंदा सिवान, जिला झज्जर, हरियाणा का रहने वाला था. उसके ऊपर आठ मुकदमे दर्ज थे.
बता दें कि 2016 में हुए दोहरे हत्याकांड में जीतू को आजीवन कारावास की सजा हुई थी. 2023 में पैरोल पर बाहर आने के बाद वह फरार हो गया था. तभी से पुलिस को जीतू की तलाश थी. गाजियाबाद पुलिस ने उस पर एक लाख का इनाम भी घोषित किया था. जीतेन्द्र जेल में रहने के दौरान लॉरेंस बिश्नोई गैंग के संपर्क में आ गया और फरारी के बाद गैंग के सदस्यों के साथ काम करने लगा. उपचार के दौरान घायल अभियुक्त जीतू उर्फ जितेंद्र की मृत्यु हो गई.
46 साल बाद खग्गूसराय शिव मंदिर में जलाभिषेक, श्रद्धालुओं ने मनाया ऐतिहासिक पर्व
26 Feb, 2025 12:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
संभल: उत्तर प्रदेश के संभल में महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। 24 नवंबर 2024 को संभल जामा मस्जिद सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के बाद अब स्थिति शांतिपूर्ण है। हिंसा की घटना के बाद चले विशेष अभियान में खग्गूसराय में एक शिव मंदिर मिला था। यह शिव मंदिर करीब 46 सालों से बंद था। 14 दिसंबर 2024 को इस शिव मंदिर को खोला गया। इसके बाद यहां पर पूजा पाठ शुरू हुआ। शिव मंदिर में 46 साल बाद भक्त महाशिवरात्रि के मौके पर पहुंचे। भगवान भोलेनाथ पर जलाभिषेक किया। खग्गूसराय शिव मंदिर में जलाभिषेक कार्यक्रम को लेकर प्रशासन की ओर से सख्त सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। तमाम सुरक्षा इंतजामों के बीच सुबह से ही खग्गूसराय शिव मंदिर में भक्तों का पहुंचना जारी है। बाबा को जलाभिषेक करने के बाद भक्त खुशी जाहिर कर रहे हैं।
दरअसल, 1978 के दंगे के बाद से यह शिव मंदिर बंद था। इसके खोले जाने के बाद से लगातार पूजा पाठ का कार्यक्रम चल रहा है। हिंदूवादी संगठनों की ओर से संभल जामा मस्जिद को हरिहर मंदिर बताया जा रहा है। इसको लेकर वहां भी श्रद्धालुओं के पहुंचने की संभावना जताई गई है। जलाभिषेक करने आने की संभावना को देखते हुए शाही जामा मस्जिद के आसपास त्रिस्तरीय सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं। हिंसा की आग में झूलसे संभल में महाशिवरात्रि को लेकर उत्साह खूब दिख रहा है। मंगलवार को पुलिसकर्मियों ने कांवरियों का स्वागत किया। वहीं, मुस्लिम समाज की ओर से भी पूरे कार्यक्रम के दौरान अलग माहौल दिखा है।
प्रयागराज और वाराणसी में महाशिवरात्रि पर्व पर भक्तिमय माहौल, हर ओर हर-हर महादेव की गूंज
26 Feb, 2025 11:48 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश समेत देशभर में आज महाशिवरात्रि का पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। प्रयागराज महाकुंभ मेला 2025 का समापन महाशिवरात्रि स्नान पर्व के साथ होने वाला है। महाशिवरात्रि स्नान पर्व को लेकर बड़ी संख्या में देश-विदेश से श्रद्धालु प्रयागराज पहुंचे हैं। मंगलवार रात से ही त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का भारी जुटान दिख रहा था। बुधवार अहले सुबह से ही श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा रहे हैं। प्रयागराज में पहुंचे श्रद्धालुओं को देखते हुए मेला प्रशासन की ओर से विशेष इंतजाम किए गए हैं। योगी सरकार की ओर से महाशिवरात्रि स्नान पर्व पर संगम में स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की गई। मेला में व्यवस्था बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है
राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे ने महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दीं
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे समेत कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दीं। उन्होंने भगवान शिव और देवी शक्ति से सभी के लिए आशीर्वाद की कामना की। राहुल गांधी शुभकामनाएं साझा करते हुए लिखा, "महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सभी को हार्दिक बधाई। शिव शक्ति का आशीर्वाद आप सभी पर सदा बना रहे। हर हर महादेव।" खड़गे ने भी शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए लिखा, "महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर सभी देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं। भगवान महादेव का आशीर्वाद सभी पर बना रहे, और आपके जीवन में सुख, समृद्धि और प्रगति का वास हो। यही मेरी प्रार्थना है।" इसी बीच, जूना अखाड़ा के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज ने महाकुंभ के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि लगभग आधे भारत की आबादी ने इस आयोजन में भाग लिया। इससे दुनिया के सामने भारत की समृद्ध सभ्यता और संस्कृति की झलक दिखाई दी। महाकुंभ में लोगों की भागीदारी भारत की आध्यात्मिकता का प्रमाण है। यह आयोजन देश की एकता और विविधता को भी दर्शाता है। महाकुंभ जैसे आयोजन भारतीय संस्कृति को जीवंत रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इस पर्व के माध्यम से लोगों को धार्मिक और सांस्कृतिक रूप से जुड़ने का अवसर मिलता है। स्वामी जी ने महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए सभी सहयोगियों और श्रद्धालुओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने आशा व्यक्त की कि भविष्य में भी ऐसे आयोजन इसी प्रकार सफल रहेंगे। इससे भारतीय संस्कृति और परंपराओं का प्रचार-प्रसार होता रहेगा।
सीएम योगी ने किया रुद्राभिषेक
महाशिवरात्रि के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भगवान भोलेनाथ का रुद्राभिषेक किया। गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में सीएम योगी पूरे विधि-विधान के साथ रुद्राभिषेक करते दिखे। इससे उन्होंने प्रयागराज महाकुंभ में चल रहे आखिरी स्नान पर्व की स्थिति को लेकर अधिकारियों को निर्देश जारी किया।
महाशिवरात्रि के मौके पर भारी भीड़
प्रयागराज महाकुंभ मेला के आखिरी स्नान पर्व महाशिवरात्रि पर संगम नोज का अद्भुत नजारा दिख रहा है। यहां श्रद्धालुओं का भारी जुटान हुआ है। योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से स्नान पर्व में आए श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से फूलों की बारिश की जा रही है।
सुबह 8 बजे तक 60 लाख से अधिक स्नान
महाकुंभ मेला के आखिरी दिन सुबह 8 बजे तक 60 लाख 14 हजार लोगों ने पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई। लोगों का प्रयागराज पहुंचना लगातार जारी है। सरकार और प्रशासन की ओर से आंकड़ा दो करोड़ पार करने की उम्मीद है। 11 जनवरी को महाकुंभ मेला की शुरुआत के बाद से 25 फरवरी तक 64 करोड़ करोड़ 77 लाख श्रद्धालुओं ने पवित्र त्रिवेणी में आस्था की डुबकी लगाई। महाशिवरात्रि स्नान पर्व की शुरुआत के साथ ही आंकड़ा 65 करोड़ पार कर गया है।
काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रवेश के लिए श्रद्धालुओं का इंतजार काशी विश्वनाथ मंदिर जाने वाले रास्ते बैरिकेड्स से घिरे हैं। इन रास्तों पर हजारों श्रद्धालु कतारों में खड़े हैं और मंदिर में प्रवेश का इंतजार कर रहे हैं।सभी 7 अखाड़ों के अपने मठों में 11 बजे तक लौटने के बाद ही श्रद्धालुओं को मंदिर में प्रवेश मिलेगा।
सीएम ने अधिकारियों को दिए निर्देश
योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे सभी घाटों पर पूरी सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करें। श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक इंतजाम करें। साथ ही, उन्होंने आस्था के इस महान पर्व पर प्रशासन की तत्परता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने विशेष रूप से सुरक्षा व्यवस्था और यातायात प्रबंधन पर ध्यान केंद्रित किया, ताकि करोड़ों श्रद्धालुओं को बिना किसी समस्या के त्रिवेणी संगम में स्नान का लाभ मिल सके।
गोरखनाथ मंदिर के कंट्रोल रूम से निगरानी
महाशिवरात्रि अमृत स्नान के साथ ही बुधवार को महाकुंभ 2025 का समापन होना है। ऐसे में मुख्यमंत्री ने महाशिवरात्रि स्नान पर्व के इस महत्वपूर्ण आयोजन की सुरक्षा और व्यवस्था के संदर्भ में पूरी स्थिति का जायजा लिया। गोरखपुर में वह सुबह से ही गोरखनाथ मंदिर स्थित कंट्रोल रूम में पहुंच गए और टीवी पर स्नान पर्व की लाइव फीड पर मॉनिटरिंग करते रहे। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि स्नान के दौरान श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की कोई भी असुविधा न हो। सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त रखी जाएं। वह टीवी पर महाकुंभ नगर समेत समस्त प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़, प्रशासनिक व्यवस्थाओं और सुविधाओं की लाइव फीड देखते रहे।
सीएम योगी ने सुबह से की मॉनिटरिंग
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाकुंभ के अंतिम स्नान पर्व महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर भी सुबह से ही एक्टिव नजर आए। बीते सभी अमृत स्नान और स्नान पर्व की तरह मुख्यमंत्री जी सुबह तड़के 4 बजे से ही व्यवस्थाओं को देखने के लिए कंट्रोल रूम पहुंच गए। गोरखपुर प्रवास के चलते उनके लिए गोरखनाथ मंदिर में ही कंट्रोल रूम स्थापित किया गया, जहां वह स्नान पर्व पर पल-पल की मॉनिटरिंग करते नजर आए। टीवी पर उन्होंने श्रद्धालुओं के स्नान की एक-एक फीड को लाइव देखा और कंट्रोल रूम से ही आला अधिकारियों को निर्देशित किया। सीएम योगी के निर्देश पर समस्त आला अधिकारी भी मुस्तैद नजर आए और सुबह से ही उन्होंने भी मोर्चा संभाल लिया। इससे पूर्व सीएम योगी ने बसंत पंचमी और माघ पूर्णिमा अमृत स्नान के अवसर पर भी प्रातः से वॉर रूम में अधिकारियों के साथ बैठक की थी और मॉनिटरिंग करते रहे थे।
काशी में भारी संख्या में पहुंचे श्रद्धालु
काशी में महाशिवरात्रि के मौके पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं। मंगलवार देर शाम से ही देशभर से पहुंचे श्रद्धालु बाबा विश्वनाथ का दर्शन-पूजन कर रहे हैं। बुधवार सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ काशी में उमड़ रही है। आस्था का सैलाब बाबा भोले की नगरी में उमड़ रहा है। काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन की ओर से महाशविरात्रि पर मंदिर में होने वाले सभी कार्यक्रमों का सीधा प्रसारण किया जा रहा है।
पीएम मोदी और सीएम को बधाई
जूना अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी ने कहा कि हमने महाकुंभ में एकता और सामाजिक समरसता का अद्भुत संगम देखा। पूरा विश्व यह देखकर चकित है कि कैसे करोड़ों भारतीय एकजुट हुए। उन्होंने इस आयोजन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यूनिस्को ने इसे अमूर्त सांस्कृतिक विरासत के रूप में मान्यता दी है। 60-62 करोड़ लोगों का एक ही शहर में आना, यह अपने आप में एक अनोखी घटना रही। उन्होंने कहा कि महाकुंभ बिना किसी अव्यवस्था के संपन्न हुआ, इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बधाई देता हूं। उनकी दूरदर्शिता और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यह आयोजन पूरी तरह सफल रहा।
उत्तर प्रदेश: जौनपुर में हिजाब पहनकर परीक्षा देने आईं चार मुस्लिम छात्राओं को रोकने का मामला
25 Feb, 2025 05:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक मामला सामने आया है, जिसमें हिजाब पहनकर हाईस्कूल की परीक्षा देने गईं चार मुस्लिम छात्राओं को कथित तौर पर परीक्षा केंद्र में प्रवेश से रोका गया. यह घटना सर्वोदय इंटर कॉलेज, खुदौली के परीक्षा केंद्र की बताई जा रही है, जो माडर्न कॉन्वेंट स्कूल समेत कई अन्य कॉलेजों के छात्र-छात्राओं के लिए परीक्षा केंद्र है.
चारों छात्राओं का आरोप था कि वे सोमवार को हिंदी की परीक्षा देने हिजाब पहनकर केंद्र पर गई थीं, जहां चेकिंग पॉइंट पर उन्हें हिजाब की वजह से अंदर जाने से रोक दिया गया. इसके बाद जब ये छात्राएं वापस लौटीं तो इन्हें देखकर बाकी छह अन्य छात्राओं ने भी परीक्षा छोड़ दी. हालांकि, इस मामले पर कॉलेज प्रशासन ने साफ इनकार किया और सभी आरोपों को झूठा बताया.
हिजाब पहनने पर प्रिंसिपल का बयान
माडर्न कॉन्वेंट स्कूल के प्रिंसिपल ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए कहा कि उनकी खुद की पोती ने भी हिजाब में परीक्षा दी थी और उसे किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं हुई. प्रिंसिपल के मुताबिक, हिजाब पहनने पर कोई रोक नहीं थी और उनकी पोती ने परीक्षा अच्छे से दी. प्रिंसिपल ने आगे कहा कि आरोप लगाने वाली छात्राएं मौलवी साहब के घर से थीं और इस वजह से उन्होंने हिजाब हटाने से मना कर दिया. उनका मानना था कि इस मुद्दे को स्कूल प्रशासन के साथ बेहतर संवाद और समझदारी से हल किया जा सकता था.
छात्रों को बिना किसी भेदभाव के समान अवसर मिले
इस मामले ने एक महत्वपूर्ण सवाल उठाया है कि क्या धार्मिक पहनावे के कारण छात्रों को परीक्षा केंद्र में परेशानी का सामना करना चाहिए. शिक्षा संस्थानों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि सभी छात्रों को बिना किसी भेदभाव के समान अवसर मिले. चाहे वे किसी भी धर्म, जाति या संस्कृति से संबंधित हों.
इस घटना से यह भी स्पष्ट होता है कि धार्मिक मामलों में बातचीत और समझौते की आवश्यकता होती है. छात्र-छात्राओं को यह सिखाया जाना चाहिए कि उनके अधिकारों के लिए लड़ना आवश्यक है, लेकिन उन्हें यह भी समझना चाहिए कि स्कूल और कॉलेजों में नियमों का पालन करना एक समान महत्वपूर्ण है.
बलिया: ने दंपत्ति की हत्या की, पुलिस ने किया गिरफ्तार
25 Feb, 2025 04:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के बलिया में 15 दिन पहले हुई दंपत्ति की हत्या का खौफनाक खुलासा हुआ है. यह वारदात एक युवक ने अंधविश्वास की वजह से अंजाम दिया था. सोमवार को पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ की. इसमें आरोपी ने जो खुलासा किया, उसे सुनकर खुद पुलिस वाले भी हैरान रह गए. आरोपी ने बताया कि उसने यह वारदात बदले की भावना के तहत किया है. कहा कि 15 साल पहले मृतक ने तंत्र मंत्र से भूत हंकवाकर उसके माता पिता की हत्या कराई थी.
आरोपी ने तंत्र-मंत्र के आरोप में की हत्या
मामला बलिया जिले के खेजुरी थाना क्षेत्र में मासूमपुर गांव का है. इस गांव में बीते 9 फरवरी को एक दंपत्ति श्यामलाल चौरसिया और बासमती देवी की हत्या हुई थी. चूंकि पुलिस को तत्काल कोई सबूत नहीं मिला था, इसलिए पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर केस का मामला दर्ज कर जांच शुरू की. जांच के दौरान ही पुलिस को पता चला कि आरोपी अखिलेश चौरसिया के साथ इस दंपत्ति का पुराना झगड़ा चल रहा था. पुलिस को शक हुआ तो इनके कनेक्शन खंगाले गए.भूत से हत्या कराने का वहम करीब 15 दिन तक पुलिस ने हरेक इनपुट की गंभीरता से जांच की. आखिर में पुष्टि होने के बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट किया है. पुलिस ने इस मामले में दो तांत्रिकों को भी अरेस्ट किया है. आरोपियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि श्यामलाल चौरसिया तंत्र मंत्र जानता था. उसने पकड़े गए तांत्रिकों की मदद से ही भूत हंकवाया था, जिससे अखिलेश चौरसिया के माता पिता की मौत हुई थी. तांत्रिकों ने इस बात की जानकारी खुद अरविंद चौरसिया को दी.
दो तांत्रिक भी गिरफ्तार
इसके बाद से अरविंद चौरसिया ने भी श्यामलाल के खिलाफ भूत हंकवाने की कोशिश की. हालांकि इससे काम नहीं बना तो उसने धारदार हथियार से श्यामलाल और उसकी पत्नी की हत्या कर दी. पुलिस ने आरोपी अरविंद चौरसिया और उसके साथी को तो मर्डर के आरोप में अरेस्ट किया है, वहीं दोनों तांत्रिकों को वारदात की साजिश रचने और अंध विश्वास फैलाने के आरोप में अरेस्ट कर अदालत में पेश किया जा रहा है. बलिया पुलिस अधीक्षक ओमवीर के मुताबिक चारो आरोपियों को अदालत में पेश किया जा रहा है, जहां से उन्हें जेल भेजा जाएगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
बरसी महादेव मंदिर: महाभारत कालीन इतिहास और शिवरात्रि पर विशाल मेला
25 Feb, 2025 04:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सहारनपुर : महाशिवरात्रि का पर्व पूरे देश में धूमधाम से मनाया जाता है. इस अवसर पर शिव मंदिरों की सजावट भी खास होती है. आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी कहानी महाभारत काल से जुड़ी हुई है. यह मंदिर न केवल ऐतिहासिक है, बल्कि यहां की एक अनोखी परंपरा भी है.
बरसी महादेव मंदिर, उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिला मुख्यालय से करीब 40 किलोमीटर दूर बरसी गांव में स्थित है. यह मंदिर महाभारत कालीन माना जाता है और यहां हर शिवरात्रि पर एक विशाल मेला लगता है. लाखों श्रद्धालु यहां आकर महादेव का जलाभिषेक करते हैं और उनकी पूजा करते हैं. इस मंदिर का इतिहास बहुत ही दिलचस्प है. बताया जाता है कि इस मंदिर का निर्माण महाभारत काल में दुर्योधन ने कराया था
अनोखे स्थापत्य के लिए प्रसिद्ध
एक रात, जब दुर्योधन सो रहे थे, तब भीम ने अपनी गदा से इस मंदिर के मुख्य द्वार को घुमा दिया. इस कारण मंदिर की दिशा पश्चिम और दक्षिण की ओर बदल गई. जब दुर्योधन सुबह उठे और मंदिर की दिशा देखी, तो वह हैरान रह गए. यह मंदिर आज भी अपने अनोखे स्थापत्य के लिए प्रसिद्ध है, क्योंकि यह एकमात्र ऐसा मंदिर है जिसकी दिशा पश्चिम और दक्षिण में है.
देशभर से श्रद्धालु इस गांव में आते हैं
बरसी गांव का नाम भी एक रोचक कहानी से जुड़ा है. महाभारत युद्ध के दौरान श्री कृष्ण जब इस गांव में आए थे, तो उन्होंने इस गांव की तुलना बृज से की थी. इसके बाद से इस गांव का नाम बरसी पड़ा. आज भी शिवरात्रि और सावन के महीने में देशभर से श्रद्धालु इस गांव में आते हैं और भगवान भोलेनाथ का अभिषेक करते हैं.
नहीं होती होलिका दहन
बरसी गांव में एक और विशेष परंपरा है, जिसे जानकर आप हैरान हो जाएंगे. यहां के लोग होलिका दहन नहीं करते. इसके पीछे एक मान्यता है कि होलिका दहन करने से यहां की ज़मीन गर्म हो जाती है, और गर्म ज़मीन पर महादेव कैसे चल सकते हैं. इस कारण यहां के ग्रामीण होलिका दहन नहीं करते, जो एक अनूठी परंपरा है. बरसी महादेव मंदिर न केवल धार्मिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है, बल्कि इसकी ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व भी बहुत बड़ा है. यहां आने वाले श्रद्धालु इसे एक पवित्र स्थान मानते हैं, और हर साल शिवरात्रि पर यहां की रौनक और भी बढ़ जाती है.
मखाना की वैश्विक मांग ने बिहार को एक नया मुकाम दिलाया
25 Feb, 2025 03:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के सुपर फ़ूड मखाना का जिक्र PM मोदी कई बार कर चुके हैं. उन्होंने मखाना को सुपरफूड का दर्जा देते हुए कहा कि वो खुद इसे साल में 300 दिन खाते हैं. बजट में भी बिहार को दिए गए बजट में मखाना बोर्ड बनाने की चर्चा की गई. अब हाल ही में PM मोदी ने इस सुपर फ़ूड मखाना को दुनिया के बाजारों तक पहुंचाने की बात कही है. बिहार का मखाना भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में परचम लहरा रहा है. अमेरिका से लेकर ऑस्ट्रेलिया तक इस सुपर सुपर फ़ूड की गजब की डिमांड है. हर साल कई टन मखाना इन देशों में निर्यात किया जाता है. ऐसे में आइए जानते हैं कितना बड़ा है सुपर फ़ूड मखाना का कारोबार ?
कितना बड़ा है कारोबार?
रिपोर्ट्स की माने तो भारत में मखाना का मार्केट तेजी से बढ़ रहा है. अनुमान के मुताबिक भारत में मखाने का मार्केट करीब 8 अरब रुपयों का है. वहीं IMARC के एक रिपोर्ट के मुताबिक साल 2032 तक ये मार्केट करीब 19 अरब रुपयों का हो जाएगा. वहीं, मखाना को वैश्विक स्तर पर पहचान बनाने की ओर सरकार अब बढ़ रही है. बजट में ऐलान के बाद बिहार सरकार का लक्ष्य 2035 तक मखाना के प्रोडक्शन क्षेत्र को 70,000 हेक्टेयर तक बढ़ाना है, जिससे मखाना का उत्पादन 78,000 मीट्रिक टन तक पहुंच जाएगा.
किसानों की बढ़ेगी कमाई
इससे न सिर्फ बिहार के मखाने को दुनिया में पहचान मिलेगी बल्कि मखाना किसानों की कमाई भी 550 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,900 करोड़ रुपये तक पहुंचने की उम्मीद है. इसके साथ ही, मखाना की मार्केट वैल्यू अगले साल में 2,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 13,260 करोड़ रुपये हो सकती है.
बिहार दुनिया के 85 फीसदी मखाने का उत्पादन करता है. पिछले 10 साल में मखाने की खेती में एक महत्वपूर्ण बदलाव आया है. तालाब आधारित खेती से अब खेत आधारित खेती की ये सुपर फ़ूड बढ़ रहा है. जिसके परिणामस्वरूप इसका उत्पादन दोगुना होकर अब 56,000 टन से भी ज्यादा हो गया है.
इन देशों में है सबसे ज्यादा डिमांड
मखाने की डिमांड भारत ही नहीं बल्कि विदेशों में भी है. बिहार का मखाना अमेरिका, कनाडा, ब्रिटेन, यूएई, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, नेपाल, मालदीव में निर्यात किया जाता है. बिहार के मखाने का सबसे बड़ा खरीदार अमेरिका है.