सांसद बेनीवाल के घर का बिजली कनेक्शन कटा: 6 साल से बकाया था बिल, राजनीतिक बदले का आरोप
नागौर. राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के नागौर आवास का बिजली कनेक्शन बुधवार शाम को डिस्कॉम ने काट दिया। डिस्कॉम के नागौर एक्सईएन सुल्तानसिंह ने बताया कि सांसद के निवास पर उनके भाई प्रेमसुख बेनीवाल के नाम से बिजली कनेक्शन लिया हुआ था, जिसके बिल के करीब 11 लाख रुपए बकाया हो गए थे, जिसको लेकर कनेक्शनधारी को नोटिस भी दिया गया था, लेकिन उन्होंने बिल जमा नहीं कराया, जिसके कारण बुधवार को उनका कनेक्शन काट दिया।
गौरतलब है कि सांसद हनुमान बेनीवाल पिछले काफी समय से जयपुर में एसआई भर्ती को रद्द करने की मांग को लेकर धरना दे रहे हैं। इसके चलते उनका परिवार भी जयपुर ही है। जानकारी में आया कि कनेक्शन काटने के दौरान परिवार को कोई सदस्य घर में नहीं था, केवल एक नौकर था।
कुछ माह पूर्व भाजपा की प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति मिर्धा ने सांसद व उनके भाई नारायण बेनीवाल के घर का बिजली कनेक्शन बकाया होने का मुद्दा उठाया था। बिजली विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नारायण बेनीवाल के घर का बकाया बिल जमा हो गया, लेकिन सांसद के घर का बिल जमा नहीं हो पाया, इसके चलते कार्रवाई की गई है।