होसबोले के बयान पर डोटासरा ने कहा- RSS-BJP की मंशा देश के संविधान को बदलने की है

संविधान की प्रस्तावना से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के ‘समाजवाद’ और ‘धर्मनिरपेक्षता’ शब्द हटाने के बयान ने पूरे देश में सियासी तूफान खड़ा कर दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने इस मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार और आरएसएस पर हमला बोला।
बता दें, बुधवार को जयपुर में प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में डोटासरा ने कहा कि आरएसएस और बीजेपी संविधान और लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते। उन्होंने आरोप लगाया कि जब डॉ. भीमराव अंबेडकर ने संविधान बनाया था, तब आरएसएस ने इसकी प्रतियां जलाई थीं और वह कभी तिरंगे को स्वीकार नहीं करता।
हिंदू-मुसलमान की सियासत का आरोप
इस दौरान डोटासरा ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस मूल मुद्दों से जनता का ध्यान भटकाने के लिए हिंदू-मुसलमान की सियासत करते हैं। उन्होंने कहा कि जब जनता बेरोजगारी, महंगाई जैसे मुद्दों पर सवाल उठाती है, तब ये लोग संविधान को निशाना बनाकर राजनीतिक रोटियां सेंकने की कोशिश करते हैं। लेकिन जनता अब इनके बहकावे में नहीं आएगी।
डोटासरा ने कन्हैयालाल हत्याकांड और लाल डायरी जैसे मुद्दों का जिक्र करते हुए कहा कि बीजेपी ने झूठ बोलकर और जनता को गुमराह करके सत्ता हासिल की। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी ने भी जनसभाओं में झूठ बोला कि कांग्रेस सरकार में एसआई और रीट भर्ती के पेपर लीक हुए, लेकिन सत्ता में आने के बाद बीजेपी ने इन भर्तियों को रद्द नहीं किया।
एसआई भर्ती पर क्या बोले डोटासरा?
वहीं, एसआई भर्ती मामले पर डोटासरा ने कहा कि बीजेपी ने विपक्ष में रहते हुए दावा किया था कि 400 थानेदार फर्जी हैं, लेकिन अब हाईकोर्ट में कह रही है कि भर्ती रद्द नहीं की जा सकती। उन्होंने इसे मुख्यमंत्री का फैसला बताते हुए कहा कि कैबिनेट उप-समिति वही करती है, जो मुख्यमंत्री चाहते हैं।
गोविंद सिंह डोटासरा ने कांग्रेस सरकार के समय हुई 60 हजार रीट भर्तियों का जिक्र किया और कहा कि उनकी सरकार ने स्वत: संज्ञान लेकर दोषियों को पकड़ा था, जबकि बीजेपी एक भी फर्जी व्यक्ति को नहीं पकड़ सकी।
उन्होंने बीजेपी सरकार पर फर्जी पेंशन और प्रशासनिक अकर्मण्यता का भी आरोप लगाया। डोटासरा ने कहा कि मुख्यमंत्री की लंबी समीक्षा बैठकों के कारण अधिकारी अपने विभागीय कामों पर ध्यान नहीं दे पा रहे। एक अधिकारी ने तो खुलकर लिखा कि उन्हें गैर-जरूरी कामों में उलझाया जा रहा है।
कांग्रेस की संगठन पर दी जानकारी
साथ ही, कांग्रेस की संगठनात्मक ताकत पर डोटासरा ने कहा कि पार्टी जल्द ही 10 लाख पदाधिकारियों का आंकड़ा छू लेगी। बूथ, मंडल, ब्लॉक और जिला स्तर पर कार्यकारिणी तैयार है और बीजेपी की नाकामियों को जनता तक ले जाकर कांग्रेस फिर से सत्ता में आएगी।