केंद्र की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार की ओर से गुजरात के अहमदाबाद से दिल्ली तक बुलेट ट्रेन चलाने की तैयारी शुरू हो चुकी है. इसके साथ ये भी तय हो गया कि राजस्थान को बुलेट ट्रेन की सौगात मिलेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि अहमदाबाद से दिल्ली तक जो बुलेट ट्रेन आएगी, वो राजस्थान की राजधानी जयपुर होते हुए आएगी. इस रूट पर सर्वे का काम पूरा किया जा चुका है. रिपोर्ट केद्र सरकार को दी जा चुकी है.

पहले से ही अहमदाबाद से दिल्ली वाया जयुपुर होते हुए बुलेट ट्रेन चलाया जाना प्रस्तावित है. ये पूरा रूट 886 का किलोमीटर है. अब जमीन पर इसके काम की शुरुआत होने की सुगबुगाहट है. इस रूट पर बुलेट ट्रेन चलाने के लिए साल 2020 के फरवरी महीने में सर्वे की शुरुआत की गई थी, जिसे पूरा किया जा चुका है. सर्वे की जो रिपोर्ट केंद्र सरकार को दी गई है, उसमें कुल 13 प्रस्तावित स्टेशन तय किए गए हैं.

बुलेट ट्रेन की रफ्तार होगी इतनी

इसमें जयपुर समेत राजस्थान के कुल सात स्टेशन शामिल हैं. इसके अलवा गुजरात के तीन, हरियाणा के दो और देश की राजधानी का एक स्टेशन शामिल है. अहमदाबाद से दिल्ली तक चलने वाली बुलेट ट्रेन की रफ्तार 300 से 350 किलोमीटर प्रति घंटा होगी. रेलवे सूत्रोंं की ओर बताया जा रहा है कि जल्द ही इसके लिए आगे का खाका तैयार किया जाएगा.

पर्यटन और कारोबार को लगेंगे पंख

इसके लिए अलग से रूटों का निर्माण किया जाएगा. कई तकनीक के काम भी किए जाएंगे, जिसमें करोड़ों की लागत आएगी. बुलेट ट्रेन के चलने के बाद घंटों के सफर को पूरा होने बस कुछ मिनट ही लगेंगे. रेलवे विशेषज्ञों का मानना है कि बुलेट ट्रेन का चलना पर्यटन और कारोबार दोनों के लिए काफी फायदेमंद सिद्ध होगा. बुलेट ट्रेन चलने से पर्यटन और कारोबार दोनों को पंख लग जाएंगे.