प्रशांत किशोर का बड़ा आरोप: क्या बिहार में हाईजैक हो गई नीतीश की पार्टी?
बिहार विधानसभा के चुनाव भले ही साल के अंत में होने वाले हैं, लेकिन इससे पहले ही यहां की सियासत दिनो-दिन गर्मा रही है. राजनीतिक रणनीतिकार और जन सुराज के संयोजक प्रशांत किशोर ने जेडीयू और बिहार की प्रशासनिक व्यवस्था पर बड़ा हमला बोला है. प्रशांत किशोर का आरोप है कि जेडीयू के केवल चार-पांच नेता पार्टी को हाईजैक किए बैठे हैं.
प्रशांत किशोर ने सीधे तौर पर कहा कि इनसे जाकर पूछिए, जनता में इनकी कितनी पैठ है. अगर हम जैसे लोग नहीं होते, तो आज ये लोग कहीं नजर भी नहीं आते. इतना ही नहीं, प्रशांत किशोर ने यह भी कहा कि उन्हें लीगल नोटिस भेजने की धमकी दी जाती है, लेकिन वह ऐसे लोगों से डरने वाले नहीं हैं.
JDU हो चुकी हाईजैक
प्रशांत किशोर ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि आज के समय में जेडीयू हाईजैक हो चुकी है. पूरी पार्टी को कुछ ही लोग चला रहे हैं. ऐसे लोगों के पास पार्टी की कमान है जो अपने ही जिला अध्यक्षों और कार्यकर्ताओं तक को नहीं पहचानते हैं.
प्रशांत किशोर के खुलासे से गर्मा गई सियासत
प्रशांत किशोर ने अशोक चौधरी को लेकर बड़ा खुलासा किया कि अशोक चौधरी और पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सदानंद सिंह हमारे कमरे में आकर बैठते थे और कहते थे कि लालू जी से बात कराइए. जब वो जाते थे, तो लालू जी उन्हें बहुत बेइज्जत करते थे.
प्रशांत किशोर ने बिहार में अफसरशाही पर भी करारा वार किया और कहा कि बिहार में अधिकारियों का जंगलराज चल रहा है. जेडीयू के जिन नेताओं ने पार्टी हाईजैक कर ली है, उन्हें अपने ही जिला अध्यक्षों के नाम तक नहीं मालूम होंगे. इस बयानबाजी से बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है. प्रशांत किशोर के इस खुलासे से सवाल खड़े होने लगे हैं कि क्या आरजेडी सच में बिखरने लगी है या फिर ये केवल राजनीतिक गलियारों की चर्चा हैं.