हरियाणा में किराएदारों को लेकर अलर्ट मोड में अफसर
बहादुरगढ़। बहादुरगढ़ में झज्जर पुलिस कमिश्नर डा. राजश्री सिंह ने जिले में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने और आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से बहादुरगढ़ लघु सचिवालय में थाना प्रबंधकों व चौकी प्रभारियों की बैठक बुलाई। इसमें बहादुरगढ़ के डीसीपी मयंक मिश्रा और एसीपी भी मौजूद रहे। पुलिस कमिश्नर ने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देश देते हुए कहा कि झज्जर जिले का बहादुरगढ़ दिल्ली से सटा है। औद्योगिक एरिया होने के कारण अलग-अलग राज्य के लोग यहां आकर काम करते हैं। सबसे पहले तो हमें यहां पर पर्चे अजनबी करने हैं और कंपनी मालिकों व अन्य लोगों को समझाना है कि जब भी किसी को नौकरी पर रखते हैं या फिर अपना मकान दुकान-किराये पर देते हैं तो उसकी पुलिस वेरिफिकेशन जरूर करवा लें।
यह बहुत ही जरूरी है, क्योंकि कई बार व्यक्ति अपराध करके यहां आकर छुप सकता है या फिर यहां कोई अपराध करके चला जाता है। इसलिए प्रत्येक व्यक्ति की पुलिस वेरिफिकेशन करवाना बहुत जरूरी है। एनसीआर से लगता हुआ और औद्योगिक एरिया होने के कारण से पुलिस की जिम्मेदारी यहां पर और ज्यादा बढ़ गई है।
उन्होंने प्रत्येक पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को पूरी मेहनत-लगन से अपनी ड्यूटी निभाने के आदेश दिए। ताकि जिले में शांति और कानून व्यवस्था बनी रहे। इसके लिए नाकाबंदी करके संदिग्ध व्यक्तियों और वाहनों की गहनता से जांच करनी है। वहीं, बैठक में चौकी और थानों में आने वाले फरियादियों को लेकर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जो भी फरियादी आता है, उसके साथ विनम्रता से व्यवहार करते हुए उनकी शिकायतों पर तुरंत कार्रवाई की जाए। ताकि दोषियों को शीघ्रता से सजा दिलवाई जा सके।
पुलिस कमिश्नर ने कहा कि युवा पीढ़ी देश का भविष्य है और देश का भविष्य अपने पथ से भटके ना, इसको केंद्र में रखते हुए पुलिस को जिम्मेदारी के साथ काम करना है। युवा पीढ़ी को नशे व अपराध के दलदल में फंसने से बचाना है। जागरूकता अभियान के माध्यम से युवाओं को नशे और अपराध के प्रति जागरूक किया जाए। सभी पुलिस कर्मचारी अपने अपने एरिया के मौजिज व्यक्तियों के साथ तालमेल बनाकर रखें।
गांव व शहर में अपने बच्चों से पीड़ित बुजुर्गों की हर संभव मदद करते हुए उनका हक व सम्मान दिलाने का काम करें। अपराधियों से संबंध रखने वाले नवयुवकों पर विशेष निगाह रखें। शराब व नशे के अवैध धंधे में लिप्त व्यक्तियों की गतिविधियों पर भी कड़ी निगाह रखी जाए। ताकि जिले में पुलिस नशा तथा अपराध जैसी घटनाओं पर लगाम लगा सके। बैठक में एसीपी शमशेर सिंह, एसीपी प्रदीप नैन, एसीपी प्रणय कुमार भी मौजूद रहे।