अवैध संबंधों में पति का कत्ल: 'पत्नी ने सुपारी देकर मरवाया', शेर सिंह हत्याकांड में चौंकाने वाला खुलासा
राजस्थान के राजसमंद जिले में हुए सनसनीखेज शेर सिंह हत्याकांड मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस जांच में मामले की परत दर परत खुलती चली गईं. पत्नी ने ही शेर सिंह की हत्या करवाई थी. पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. पुलिस के मुताबिक, पत्नी ने प्रेमी को हत्या के लिए पैसे भी दिए थे और पति की लोकेशन की जानकारी भी शेयर कर रही थी. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.
शेर सिंह हत्याकांड मामले को कांकरोली थाना पुलिस ने सुलझा लिया है है. हत्या प्रेम प्रसंग, अवैध संबंध और घरेलू कलह के चलते की गई थी. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी प्रमोद कंवर सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. घटना की साजिश राजा रघुवंशी की तर्ज पर रची गई थी, जिसमें पहले एक्सीडेंट दिखाने का प्रयास किया गया और बाद में धारदार हथियार से वार कर हत्या को अंजाम दिया गया. पुलिस जांच में मालूम हुआ कि शेर सिंह की पत्नी प्रमोद कंवर का राम सिंह नामक युवक से प्रेम संबंध था. प्रमोद लगातार राम सिंह के संपर्क में थी और उसे शेर सिंह की लोकेशन की जानकारी दे रही थी.
पत्नी ने ही आरोपियों को दिए थे पैसे
प्रमोद ने राम सिंह को पैसे भी दिए थे और साथ रहने की चाह में अपने पति की हत्या की साजिश रची थी. 23 जून को राम सिंह और उसके साथी शेर सिंह की एक्सीडेंट से हत्या करना चाहते थे. इसके लिए उन्होंने बाड़मेर यात्रा के दौरान देसूरी की नाल में दुर्घटना करवाने की योजना बनाई थी, लेकिन उस दिन राम सिंह घर से बाहर नहीं निकल सका, जिससे योजना विफल रही. अगले दिन यानी 24 जून को प्रमोद कुंवर शेर सिंह को आमेर लेकर गई और वहां से वह राजसमंद के लिए रवाना हुआ. इस दौरान प्रमोद ने राम सिंह और अन्य साथियों को गोमती चौराहे पर बुलाया और बाद में सरदारगढ़ पहुंचने को कहा.
पुलिस ने सुलझाया केस
प्रतापपुरा ब्रिज पर जैसे ही शेर सिंह बाइक से पहुंचा, आरोपियों ने उसकी बाइक को कार से टक्कर मारी. गिरते ही राम सिंह ने धारदार हथियार से हमला कर शेर सिंह की हत्या कर दी. हत्या के बाद आरोपी मातृकुंडिया और जोगणियामाता मंदिर में दर्शन करने गए. ताकि पुलिस को भ्रमित कर सकें. इस मामले में पुलिस पहले ही राम सिंह और उसके दो सहयोगियों को गिरफ्तार कर चुकी है. अब प्रमोद कुंवर की गिरफ्तारी के बाद मामले में चार और लोगों को गिरफ्तार किया गया है.