सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट, ISIS समर्थक ने दी भारत को इस्लामिक राष्ट्र बनाने की धमकी,गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारतीय ने पाकिस्तान स्थित 9 आतंकी ठिकानों को जमींदोज कर दिया. इसके बाद से ही भारत-पाक के बीच तनावपूर्ण स्थिति बनी हुई है. एक तरफ जहां देशवासी भारतीय सेना के शौर्य, पराक्रम और अदम्य साहस की चर्चा कर रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ झारखंड की राजधानी रांची का एक युवक सोशल मीडिया पर भारतीय सेना का अपमान करता हुआ नजर आ रहा है. इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
झारखंड की राजधानी रांची में रहने वाले एक युवक ने सोशल मीडिया पर देश विरोधी पोस्ट शेयर कर दिया, जिसके सामने आने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. आरोपी ने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की, जो न सिर्फ भड़काऊ बल्कि राष्ट्र विरोधी भी थी. उसने भारत को इस्लामी राष्ट्र बनाने के साथ-साथ, गजवा ए हिंद और आतंकी संगठन ISIS के समर्थन में भी कई तस्वीरें शेयर की थी.
बीजेपी विधायक ने की थी कार्रवाई की मांग
इस पोस्ट के वायरल होने के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. राष्ट्र विरोधी सोच रखने वाले पर कार्रवाई करने को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ विधायक और राज्य के पूर्व मंत्री सीपी सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए झारखंड पुलिस और रांची पुलिस से कार्रवाई की मांग की. बता दें कि भाजपा विधायक सीपी सिंह ने सोशल मीडिया सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा गया कि आरोपी, रांची निवासी ने अपने सोशल मीडिया पर जो तस्वीरें साझा की हैं, वे बेहद भड़काने वाली एवं राष्ट्रीय सुरक्षा व भारत की संप्रभुता से जुड़ी है.
रांची युवक ने शेयर की देश विरोध पोस्ट
इंस्टाग्राम पर ‘गजवा-ए-हिंद’ का नारा, भारतीय सेना का अपमान और सबसे गंभीर उसने वह झंडा साझा किया है, जो ISIS, तालिबान, अल-कायदा जैसे अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठनों की पहचान है. यह न केवल खुला राष्ट्रद्रोह है, बल्कि एक आतंकवादी मानसिकता का स्पष्ट संकेत भी है. यह मामला केवल एक युवक का नहीं, बल्कि उस जहरीली विचारधारा को दर्शाता है, जो कुछ मौलानाओं और मदरसों के माध्यम से युवाओं के मन में भरी जा रही है.
भाजपा विधायक की तरफ से शेयर की जानकारी के आधार पर रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी जानकारी रांची पुलिस के द्वारा अपनी आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल पर दी गई है.