ख़बर
हादसा; इलेक्शन कमीशन ऑफिस के बाहर ब्लास्ट; पार्किंग में रखा गया था IED
3 Feb, 2024 01:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कराची में पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) कार्यालय के बाहर एक विस्फोट होने की जानकारी सामने आ रही है। पुलिस ने बताया कि चुनाव आयोग के प्रांतीय कार्यालय की पार्किंग में आईईडी से भरा एक बैग कूड़े में फेंके जाने के बाद एक छोटा विस्फोट हुआ।
पार्किंग में रखा गया था आईईडी
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, डीआइजी सैयद असद रजा ने कहा कि आईईडी बम वाला प्लास्टिक बैग पाकिस्तान चुनाव आयोग (ईसीपी) के प्रांतीय मुख्यालय की पार्किंग में रखा गया था। उन्होंने कहा, "बैग में टाइमर के साथ एक आईईडी था और इसे रात 9 बजे से 10 बजे के बीच फटने के लिए रखा गया था, लेकिन पार्किंग की सफाई कर रहे एक कर्मचारी ने बैग को देख लिया और उसे इमारत के बाहर कूड़े में फेंक दिया।"
किसी तरह की हताहत नहीं
अधिकारी ने कहा कि जब बैग फेंका गया तो एक छोटा विस्फोट हुआ और एक बड़ा हादसा टल गया। हालांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, लक्ष्य ईसीपी कार्यालय था और अगर बम पार्किंग स्थल के अंदर फट गया होता, तो इससे हताहत और भारी क्षति हो सकती थी।
चुनाव से पहले लगातार हो रही घटनाएं
चुनावों से पहले हिंसा में बढ़ोतरी हुई है और एक अन्य घटना में न्यू कराची इलाके में चुनाव प्रचार के दौरान दो समूह आपस में भिड़ गए, जिसमें एक कार्यकर्ता की मौत हो गई। ईसीपी ने हाल ही में घोषणा की कि खैबर पख्तूनख्वा के अलावा कराची, क्वेटा और सिंध और बलूचिस्तान प्रांतों के अन्य हिस्सों में चुनाव संबंधी हिंसक घटनाओं का जायजा लेने के लिए एक आपातकालीन बैठक आयोजित करने के बाद चुनाव से पहले सुरक्षा बढ़ा दी गई और कड़ी कर दी गई है।
हरियाणा : बारिश और ओलावृष्टि से बदले मौसम के मिजाज
2 Feb, 2024 12:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हिसार। प्रदेश में बुधवार को हुई ओलावृष्टि और वर्षा से मौसम बदल गया है। तापमान में उछाल हुआ। साथ ही अब तीन फरवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होगा जो तीन दिन तक वर्षा कर सकता है। यह भूमध्य सागर से एक्टिव होकर अफगानिस्तान और पाकिस्तान से होता हुआ नार्थ इंडिया को प्रभावित करेगा। इससे पहाड़ों में बर्फबारी के साथ ही मैदानी इलाकों में वर्षा होने की संभावना है।वहीं मौसम विज्ञानियों का कहना है कि बुधवार को पश्चिमी विक्षोभ में लो क्लाउड के चलते ओलावृष्टि हुई है। प्रदेश के झज्जर में 25 एमएम तो करनाल में 12.1, यमुनानगर में 12, हिसार में 10.3, रोहतक में 20 एमएम, जींद में 9 एमएम, भिवानी में 6.2, अंबाला में 6 एमएम, गुरुग्राम में 0.5 एमएम वर्षा हुई। मौसम में तेजी से बदलाव हो रहा है।
मौसम विज्ञानियों की तरफ से 31 जनवरी के बाद वर्षा होने की संभावना व्यक्त की गई थी।पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने से प्रदेश में ओलावृष्टि और वर्षा हुई। इसके साथ ही न्यूनतम और अधिकतम तापमान में गैप कम हुआ है। वर्षा के चलते न्यूनतम तापमान में उछाल हुआ है। गुरुग्राम का न्यूनतम तापमान 13.3 डिग्री तक पहुंच गया।इसी प्रकार अंबाला में दोनों तापमान में गैप कम हुआ। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डा. मदन खीचड़ ने बताया कि तीन से पांच फरवरी तक एक्टिव होगा। यह विक्षोभ हलका होगा। इससे तीन दिन तक हल्की वर्षा होने की संभावना है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु करेंगी 37वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन
2 Feb, 2024 11:44 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फरीदाबाद। देश-विदेश के हस्तशिल्पियों का महाकुंभ आज से शुरू होगा। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु 37वें सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला का बतौर मुख्य अतिथि उद्घाटन करेंगी। कार्यक्रम में राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय और मुख्यमंत्री मनोहर लाल विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपस्थित रहेंगे।केंद्रीय भारी उद्योग राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, पर्यटन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर, परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा भी उपस्थित रहेंगे। मेले में लगभग 50 देश भाग ले रहे हैं।संयुक्त गणराज्य तंजानिया की पार्टनर कंट्री के रूप में भागीदारी है। थीम राज्य गुजरात है। विभिन्न कला रूपों और हस्तशिल्प के माध्यम से अलग-अलग प्रदेश अपनी अनूठी संस्कृति और समृद्ध विरासत का प्रदर्शन करेंगे।हरियाणा पर्यटन निगम के प्रबंध निदेशक तथा सूरजकुंड मेला प्राधिकरण के मुख्य प्रशासक डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि प्रतिदिन मेले में मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। डॉ. नीरज कुमार ने बताया कि पूर्वोत्तर के आठ राज्य सांस्कृतिक भागीदारी कर रहे हैं। अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नागालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा की शिल्पकला का नमूना देखने को मिलेगा।
शक के चलते बीवी ने पति की कार में लगा दिया एलईडी प्रोजेक्टर
2 Feb, 2024 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लंदन। एक पत्नी ने अपने पार्टनर पर शक के चलते उसकी कार के दरवाजे पर खुद की फोटो लगा एलईडी प्रोजेक्टर फिट कर दिया, ताकि उसकी फोटो पति को दिखती रहे। हालांकि लोगों ने इसे गलत बताते हुए शख्स को पत्नी के साथ नहीं रहने की सलाह दी है। दरअसल म्यूज़िशियन डेरेक मॉरिस की पत्नी ने अपने पति की कार की पैसेंजर विंडो पर अपनी फोटो लगा दी। प्रोजेक्टर लगे होने की वजह से पति की कार का दरवाज़ा खुलते ही नीचे पत्नी की फोटो दिखने लगती है। लोगों ने इसे जानते ही डेरेक को सलाह दे डाली कि ऐसी पत्नी के साथ न रहे और उसे तुरंत छोड़ दे। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डेरेक मॉरिस ने खुद ही अपने सोशल मीडिया पर ये जानकारी दी है, जिसमें दावा किया गया है कि उसकी पत्नी ने एक कस्टम एलईडी कार डोर प्रोजेक्टर लगाया है, जिसमें उसने अपना चेहरा लगा रखा है।
उसने बताया कि जैसे ही दरवाज़ा खुलता है, खुद ब खुद उसकी पत्नी का फोटो फ्लोर पर दिखने लगता है। ऐसे में उसकी सफेद ट्रक में घुसने से पहले ही पत्नी की फोटो दिख जाती है। डेरेक ने जब इस वीडियो को शेयर किया, तो इसे 6 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा। लोगों ने इस वीडियो को देखा देखकर फटाफट म्यूज़िशियन को सलाह दे डाली कि वो ऐसी पत्नी को छोड़ दे। एक यूज़र ने लिखा- इतनी असुक्षित पत्नी के साथ रहना ही क्यों? वहीं कुछ महिलाओं ने तो इस प्रोजेक्टर का पता मांगना शुरू कर दिया। जबकि म्यूज़िशियन ने का कहना है कि वो अपनी पत्नी से बेहद प्यार करते हैं और हमेशा उसके साथ ही रहेंगे।
मंदिर को देखने 42 देशों के राजदूत पहुंचे
2 Feb, 2024 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अबू धाबी । संयुक्त राष्ट्र अमीरात के अबू धाबी में विशाल हिंदू मंदिर बीएपीएस तैयार किया गया है। इसको देखने के लिए 42 देशों के राजदूत मंगलवार को मंदिर पहुंचे। राजनाईकों ने पूरे मंदिर परिसर को देखा। मंदिर में पत्थरों में किए गए काम को देखा। भारतीय कारीगरी और भारतीय संस्कृति की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात भूरी भूरी प्रशंसा की।
उल्लेखनीय है, 14 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर के उद्घाटन के अवसर पर अबू धाबी पहुंच रहे हैं। मंदिर के उद्घाटन के लिए बड़े पैमाने पर तैयारी की जा रही है। मंदिर के उद्घाटन अवसर पर कई देशों के श्रद्धालु और आमंत्रित अतिथि बड़ी संख्या में अबू धाबी पहुंचेंगे। इसको ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियांबड़े पैमाने पर की जा रही हैं।
बलूचिस्तान प्रांत में सेना ने 21 आतंकवादियों को मार गिराया
2 Feb, 2024 09:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कराची । पाकिस्तानी सुरक्षा बलों ने आतंकी हमलों के बाद अशांत बलूचिस्तान प्रांत में कार्रवाई कर एक प्रतिबंधित आतंकी संगठन से जुड़े करीब 21 आतंकवादियों को मार गिराया है। गुरुवार को इसकी जानकारी दी। आतंकियों ने तीन हमलों को अंजाम दिया, जिसमें एक उच्च सुरक्षा वाली जेल को भी निशाना बनाया गया था। सेना के अधिकारी ने कहा, माच और कोलपुर में अभियान के दौरान अब तक 21 आतंकवादियों को मार गिराया है। सेना की मीडिया शाखा ‘इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस’ (आईएसपीआर) के अनुसार अभियान के दौरान चार सुरक्षाकर्मी और दो नागरिक भी मारे गए हैं।
ब्रिटेन में 50 मंदिर हुए बंद
2 Feb, 2024 08:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लंदन। ब्रिटेन में रहने वाले हिंदुओं में प्रधानमंत्री ऋषि सुनक के प्रति आक्रोश पाया जा रहा है। कारण है ब्रिटेन के लगभग 500 में से 50 मंदिर बंद हो चुके हैं। तमाम मंदिरों में कई सारे काम बंद कर दिए गए हैं। वजह है सुनक सरकार भारतीय पुजारियों को वीजा जारी नहीं कर रही। जानकारी के अनुसार ब्रिटेन में करीब 20 लाख भारतीय हिंदू रहते हैं । पुजारी मंदिरों में सेवा कार्य के साथ-साथ भारतीयों के गृह प्रवेश और विवाह समारोह भी संपन्न कराते हैं। बर्मिंघम में लक्ष्मीनारायण मंदिर के सहायक पुजारी सुनील शर्मा ने कहा कि सुनक सरकार से उम्मीद थी कि वीजा जारी करने की प्रक्रिया में तेजी आएगी।
हिंदू होने के नाते ऋषि सुनक हमारी समस्याओं को समझेंगे, लेकिन सरकार ऐसा करने में अब तक विफल ही रही है। संयुक्त मंदिर समूह ने विदेश मंत्री जेम्स क्लेवरली के समक्ष इस मुद्दे को उठाया गया है। लेबर पार्टी के वरिष्ठ सांसद गैरेथ थॉमस ने भी गृहमंत्री को पत्र लिखकर टियर 5 वीजा प्रक्रिया को तेज करने की मांग की है। बता दें कि ब्रिटेन में पुजारी के लिए टियर-5 धार्मिक वीजा जारी होता है। यह अस्थायी वीजा होता है। वीजा अवधि खत्म होने से 6 महीने पहले ही मंदिर समिति नए पुजारी के लिए वीजा ऐप्लिकेशन शुरू कर देती है, लेकिन ज्यादातर मामलों में क्लियरेंस नहीं मिलता। भारतीयों की मांग है कि टियर-5 धार्मिक वीजा को दो से बढ़ाकर 3 साल का किया जाए।
सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर के पास हैं प्राइवेट आर्मी, बोइंग, जेट और 300 लग्जरी कार
1 Feb, 2024 06:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कुआलालम्पुर। प्राइवेट आर्मी, बोइंग, जेट और 300 लग्जरी कार के मालिक सुल्तान इब्राहिम इस्कंदर को मलेशिया का नया राजा चुना गया। जानकारी के अनुसार इब्राहिम इस्कंदर मलेशिया के जोहोर राज्य के सुल्तान हैं। इस देश में नौ जातीय मलय राज्य शासक हैं, जिन्हें बारी-बारी से पांच साल के लिए राजा के रूप में कार्यभार संभालने की जिम्मेदारी दी जाती है। उन्होंने जोहोर राज्य के 17वें राजा के तौर पर शपथ लिया है। मलेशिया के संघीय राजधानी कुआलालंपुर में मौजूद राष्ट्रीय महल में उन्होंने राजा के पद की शपथ ली। सुल्ताह इब्राहिम इस्कंदर की संपत्ति को लेकर इस समय काफी चर्चा हो रही है। ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट के अनुसार, राजा के पास 5.7 बिलियन डॉलर की संपत्ति है। उनकी संपत्ति में रियल एस्टेट, खनन से लेकर दूरसंचार और पाम तेल तक के कई उद्योग शामिल हैं। उनके पास 300 से अधिक लग्जरी कारें हैं, जिसमें एडोल्फ हिटलर द्वारा कथित तौर पर उपहार में दी गई एक कार भी शामिल है। वहीं, उनके पास नीले रंग की बोइंग 737 सहित प्राइवेट जेट भी है।
इतना ही नहीं, इस शाही परिवार के पास एक प्राइवेट आर्मी भी है। जोहोर में मल्टी मिलियन-डॉलर फॉरेस्ट सिटी विकास परियोजना में उनकी बड़ी हिस्सेदारी भी शामिल है। वह सिंगापुर के साथ एक हाई-स्पीड रेल लिंक परियोजना में उनकी भागीदारी है। इसके अलावा यू मोबाइल में 24 प्रतिशत हिस्सेदारी है। उनके पास सिंगापुर में 4 अरब डॉलर की जमीन भी है। उनकी पत्नी की नाम जरीथ सोफिया है। वो भी शाही परिवार से ताल्लुक रखती हैं। वो एक ऑक्सफोर्ड स्नातक हैं और अच्छी लेखिका भी हैं। मलेशिया के राजा मुस्लिम-बहुल देश में इस्लाम के संरक्षक के रूप में कार्य करते हैं। राजा को एक प्रधानमंत्री नियुक्त करने की अनुमति है।
पाकिस्तान में भीषण आतंकी हमलों में अलकायदा का हाथ : यूएन
1 Feb, 2024 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा समेत कई राज्यों में भीषण आतंकी हमले के पीछे अलकायदा का हाथ बताया जा रहा है। हालांकि यह खुलासा और किसी ने नहीं, बल्कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने किया है। दरअसल पाकिस्तान में बीते कुछ सालों में इन हमलों में तेजी से इजाफा हुआ है और यहां तक कि पुलिस चौकियां भी अब सुरक्षित नहीं रही हैं। आतंकवाद से बचे रहने वाले पंजाब में भी हमलों में तेजी आई है। इस बीच संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट में बताया गया है कि इन हमलों के पीछे अलकायदा जैसे खूंखार आतंकी संगठन की फंडिंग और उसके आतंकी हैं, जिन्हें दशकों से पाकिस्तान ने ही पाला है और खाद पानी दिया है। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को मिली इस्लामिक स्टेट और अलकायदा, तालिबान मॉनिटरिंग टीम ने अपनी 33वीं रिपोर्ट में इस बात की जानकारी दी है।
यूएन की रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान में हमले करने वाले तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान को अलकायदा की ओर से न सिर्फ हथियार मिल रहे हैं बल्कि ग्राउंड सपोर्ट भी दिया जा रहा है। अफगानिस्तान तालिबान भी इसमें सक्रिय रोल अदा कर रहा है। वही अफगान तालिबान जिसके अफगानिस्तान की सत्ता में काबिज होने पर पाकिस्तान ने जश्न मनाया था और इसे अमेरिका एवं भारत जैसे देशों की हार बताया था। अब यही अफगान तालिबान पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा समेत बलूचिस्तान और सिंध में आतंकी हमले करा रहा है। हालांकि पाकिस्तान लगातार इसे लेकर चिंता भी जताता रहा है। वहीं अफगानिस्तान से अब उसके रिश्ते भी इसके चलते खराब हुए हैं।
संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की रिपोर्ट में कहा गया है कि अफगान तालिबान भले ही कह रहा है कि वह अपनी धरती से आतंकी गतिविधियों को प्रोत्साहित नहीं करेगा, लेकिन अब तक इस पर रोक नहीं लगी है। यूएन की रिपोर्ट के अनुसार बड़ी संख्या में अफगान तालिबान के लड़ाके ही अब टीटीपी का हिस्सा बन गए हैं। इन लोगों को अफगान तालिबान से अच्छी खासी फंडिंग मिल रही है और उनके परिवार के लोगों को भी मदद मिल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक टीटीपी ने 2023 के मध्य में खैबर पख्तूनख्वा में अपना बड़ा बेस तैयार कर लिया है। यहां पर बड़ी संख्या में लड़ाकों को ट्रेनिंग भी दी जा रही है।
हरियाणा सरकार की सब्सिडी के लिए चार फिल्मों का चयन, मिलेंगे 50 लाख से लेकर दो करोड़ रुपये
1 Feb, 2024 02:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चंडीगढ़। हरियाणा सरकार द्वारा “हरियाणा फिल्म एवं मनोरंजन नीति-2022” के तहत सब्सिडी के लिए चार फिल्मों का चयन किया गया है। यह चयन हरियाणा फिल्म प्रमोशन बोर्ड के अंतर्गत गठित गवर्निंग काउंसिल की बैठक में हुआ है। जिसकी अध्यक्षता गवर्निंग काउंसिल की चेयरपर्सन फिल्म अभिनेत्री मीता वशिष्ठ ने की।चयनित फिल्मों को 50 लाख रूपये से लेकर दो करोड़ रुपये तक की सब्सिडी दी जाएगी। सूचना, जनसंपर्क, भाषा एवं संस्कृति विभाग के महानिदेशक एवं काउंसिल के सदस्य सचिव मनदीप सिंह बराड ने बैठक के बाद बताया कि राज्य सरकार द्वारा आयोजित एक समारोह में चयनित फिल्मों को सब्सिडी दी जाएगी।
प्रदेश के गठन से लेकर अब तक वर्तमान सरकार ने पहली बार फिल्म नीति लागू की है। इस नीति का मुख्य उद्देश्य प्रदेश की लोक संस्कृति को संरक्षण देने के साथ-साथ फिल्मों के माध्यम से उसे प्रोत्साहित करना है। फिल्म नीति बनने के उपरांत “सिंगल-विंडो” शूटिंग अनुमति एवं सब्सिडी प्रोत्साहन से बॉलीवुड के अलावा अन्य भाषाओं में फिल्में बनाने वाले निर्माताओं ने हरियाणा की तरफ रुख किया है।बैठक में काउंसिल के सदस्यों शामिल अभिनेत्री सुमित्रा हुड्डा, अभिनेता यशपाल शर्मा और हरीश कटारिया ने भी भागीदारी की। पूर्व आईपीएस अनिल कुमार, प्रसिद्ध फिल्म मेकर एवं स्क्रिप्ट राइटर रूमी जाफरी और मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार राजीव जेटली वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़े।
पाकिस्तान के बलूच प्रांत में आतंक का खूनी खेल, चार अधिकारी और दो नागरिकों की मौत
1 Feb, 2024 11:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कराची । पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में भारी हथियारों से लैस आतंकवादियों ने तीन हमले किए, जिनमें चार अधिकारी और दो नागरिकों की मौत हो गई। इस दौरान गोलीबारी में नौ आतंकवादी ढेर हो गए। अधिकारियों ने बताया कि तीन हमलों में से एक हमला उच्च सुरक्षा वाली जेल पर भी किया गया।
इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स (आईएसपीआर) की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि 29 और 30 जनवरी की रात को, आत्मघाती हमलावरों सहित कई आतंकवादियों ने बलूचिस्तान में माच और कोलपुर परिसरों पर हमला किया। हमलों का कानून प्रवर्तन एजेंसियों ने प्रभावी ढंग से जवाब दिया। इस दौरान हुई गोलीबारी में नौ आतंकवादी मारे गए और तीन घायल हो गए जिन्हें सुरक्षा बलों ने पकड़ लिया।
आईएसपीआर ने चार सुरक्षाकर्मियों और दो नागरिकों के मारे जाने की पुष्टि की। विज्ञप्ति में कहा गया है कि आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा बल तुरंत तैनात हो गए हैं और आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान चला रहे हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने पहले कहा था कि केंद्रीय माच जेल पर कम से कम 15 रॉकेट दागे गए।
प्रतिबंधित अलगाववादी समूह ‘बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी’ (बीएलए), मजीद समूह ने हमलों की जिम्मेदारी ली है। हमलों के बाद, सुरक्षा बलों और पहाड़ों में पीछे हटने की कोशिश कर रहे हमलावरों के बीच कई घंटे भारी गोलीबारी हुई। बलूचिस्तान के कार्यवाहक सूचना मंत्री जान अचकजई ने कहा कि माच में अंतिम निकासी अभियान अभी भी जारी है। अचकजई ने कहा, ‘‘क्षेत्र में स्थिति काबू में है। सुरक्षा बलों पर हुआ हमला इस साल आतंकवादियों द्वारा किया गया सबसे घातक हमला है। बीएलए ने 18 जनवरी को ईरान में उनके शिविरों पर पाकिस्तान के हमलों के बाद बलूचिस्तान और अन्य जगहों पर सुरक्षा बलों पर हमले शुरू करने की धमकी दी थी। ईरान में बीएलए के शिविरों पर हमलों में करीब नौ लोग मारे गए थे। पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत, साथ ही ईरान के पड़ोसी सिस्तान-बलूचिस्तान प्रांत में दो दशकों से अधिक समय से बलूच राष्ट्रवादियों का विद्रोह जारी है। सरकार उग्रवाद को खत्म करने का दावा करती है, लेकिन प्रांत में हिंसा जारी है।
अमेरिका में भारतीय नागरिक को नौ साल की कैद
1 Feb, 2024 10:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
न्यूयार्क । अमेरिका में एक भारतीय नागरिक को 28 लाख डॉलर यानी करीब 23 करोड़ 25 लाख की स्वास्थ्य देखभाल धोखाधड़ी के मामले में नौ साल की कैद की सजा सुनाई। अदालती दस्तावेजों के अनुसार घरेलू स्वास्थ्य कंपनी ‘श्रृंग होम केयर इंक (श्रृंग)’ के मालिक एवं संचालक 43 वर्षीय योगेश के. पंचोली से दवाओं की बिक्री का अधिकार छीन लिया गया था, बावजूद इसके पंचोली ने कंपनी के अपने स्वामित्व को छिपाने के लिए दूसरों के नाम, हस्ताक्षर और व्यक्तिगत पहचान संबंधी जानकारी का उपयोग करके श्रृंग को बेचा।
संघीय अभियोजकों ने बताया कि दो माह की अवधि में पंचोली और साजिश में शामिल सहयोगियों ने बिल बनाया और उन्हें मेडिकेयर द्वारा उन सेवाओं के लिए लगभग 28 लाख अमेरिकी डॉलर का भुगतान किया गया, जो सेवा कभी प्रदान ही नहीं की गई थी। अभियोजकों ने आरोप लगाया कि पंचोली ने इस धन को फर्जी कंपनियों के बैंक खातों के माध्यम से और अंततः भारत में अपने खातों में स्थानांतरित कर दिया।
अमेरिका के मिशिगन के पूर्वी जिले में एक संघीय जूरी ने बीते साल सितंबर में पंचोली को स्वास्थ्य देखभाल और वायर धोखाधड़ी की साजिश रचने, स्वास्थ्य देखभाल धोखाधड़ी के दो महत्वपूर्ण मामले, मनी लॉन्ड्रिंग के दो मामले, गंभीर पहचान की चोरी के दो मामले और गवाह टेंपरिंग के मामले में दोषी ठहराया था।
नोबेल प्राइज के लिए नॉमिनेट हुए ट्रम्प
1 Feb, 2024 09:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
न्यूयार्क। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को शांति के नोबेल प्राइज के लिए नॉमिनेट किया गया है। उन्हें रिपब्लिकन पार्टी की सांसद क्लॉडिया टेनी ने मिडिल ईस्ट में शांति के लिए बनाई गई पॉलिसी अब्राहम अकॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया। इसी के साथ यह चौथी बार हुआ है, जब इस सम्मान के लिए ट्रम्प का नाम भेजा गया है। आधिकारिक वेबसाइट पर टेनी ने कहा- ट्रम्प की बदौलत मिडिल ईस्ट में 30 सालों के बाद शांति स्थापित करने के लिए कोई एग्रीमेंट लाया गया था। दशकों तक विदेशी मामलों के एक्सपर्ट, अंतरराष्ट्रीय संगठन और अधिकारी यही कह रहे थे कि इजराइल-फिलिस्तीन मामले के हल के बिना शांति नहीं हो सकती। लेकिन ट्रम्प ने ऐसा कर दिखाया।
भारतीय कपल को 33 साल की जेल
1 Feb, 2024 08:15 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लंदन। ब्रिटेन की एक कोर्ट ने एक भारतीय कपल को 33 साल की सजा सुनाई है। इस कपल पर ड्रग तस्करी के आरोप थे। ब्रिटेन की नेशनल क्राइम एजेंसी के मुताबिक आरती धीर और कवलजीत सिंह रायजादा ने 600 करोड़ की 514 किलोग्राम कोकीन ऑस्ट्रेलिया स्मगल की थी। दोनों को 2021 में ब्रिटेन के हैनवेल शहर में गिरफ्तार किया गया था। इस कपल पर अपने 11 साल के सौतेले बेटे की हत्या करने के भी आरोप थे। इसे लेकर भारत सरकार ने ब्रिटेन की सरकार से कपल को प्रत्यर्पित करने की मांग की थी।
जय शाह एसीसी के चेयरमैन बने रहेंगे
मुंबई। जय शाह एशियन क्रिकेट काउंसिल के अध्यक्ष पद पर बने रहेंगे। उनका कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ा दिया गया है। बुधवार को एसीसी की एनुअल जनरल मीटिंग में सर्वसम्मति से जय शाह का कार्यकाल एक साल के लिए बढ़ाया गया। मंगलवार से इंडोनेशिया के बाली में एसीसी की एनुअल जनरल मीटिंग शुरू हुई, जो बुधवार को खत्म हुई। मीटिंग 2 दिन की थी। जय शाह ने 2021 में बांग्लादेश के नजमुल हसन की जगह यह पद संभाला था।
क्या अंतरिक्ष के बिना गुरुत्व के माहौल में सलाद पैदा की जा सकती है?
31 Jan, 2024 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वॉशिंगटन । अंतरिक्ष में वैज्ञानिकों ने कई पौधे उगा कर यह पता लगाया कि क्या अंतरिक्ष के बिना गुरुत्व के माहौल में सलाद पैदा की जा सकती है? इसमें वे ना केवल सफल हुए बल्कि अब आईएसएस में उगी सलाद, नासा के एस्ट्रोनॉट्स के भोजन में भी शामिल हो चुकी है। नई स्टडी में साइंटिस्ट ने बताया है कि स्पेस में उगाई गई सलाद के साथ क्या परेशानी है और ऐसा क्यों है। डेलावेयर यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने पता लगाया है कि स्पेस में उगाई गई सालाद में आखिर बैक्टीरिया का संक्रमण क्यों जल्दी हो जाता है। एक अध्ययन में स्पेस के माइक्रोग्रैविटी के माहौल में हरी पत्तियों वाली सलाद से जुड़े हुए जोखिमों पर प्रकाश डाला है। आईएसएस में पिछले तीन साल से अंतरिक्ष पैदा की जा रही लेट्यूस को वहां के एस्ट्रोनॉट्स के मेन्यू में शामिल किया जा रहा है।
यह सलाद खास तरह के चेम्बर्स में उगाई जाती है जिनमें पौधों को उगाने का खास तरह का माहौल होता है। स्टडी में बताया गया है कि आईएसएस में बीमारी फैलाने वाले बैक्टीरिया और फफूंद होते हैं जो एस्ट्रोनॉट्स की सेहत के लिए खतरा हो सकते हैं। इस अध्ययन के नतीजे केवल स्पेस में जाने वालों की सेहत के लिए चिंता पैदा करते है। लेकिन ये लंबे अंतरिक्ष अभियानों में, खाने की वजह से पैदा हाने वाली बीमारियां फैलने की संभावनाओं की वजह से ज्यादा चिंताजनक है। इस तरह के अभियानों में नासा और स्पेस एक्स जैसे एजेंसियों ने खासा निवेश किया हुआ है। स्टडी में पाया गया कि सूक्ष्मगुरुत्व के माहौल में पनपे पौधों में सालमोनेला से होने वाले संक्रमित होने की संभावना अधिक हो जाती है।
वैज्ञानिकों का कहना है कि इसका कारण यह है कि स्पेस में पत्तियों के सांस लेने की जगह, जिसे स्टोमैटा कहते हैं, वह हमेशा ही खुली रहती है। इससे संक्रमित कीटाणु उसके अंदर आसानी से जा सकते हैं। पृथ्वी पर यही स्टोमैटा रात के समय बंद हो जाता है। बता दें कि स्पेस में इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन कई तरह के प्रयोग करने के लिए आदर्श जगह है। यहां वैज्ञानिक वो सारे प्रयोग कर सकते हैं जिनमें उन्हें भारहीनता के माहौल की जरूरत होती है।