नारी विशेष
बारिश के मौसम में इस प्रकार करें मेकअप
10 Jul, 2024 08:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बरसात के मौसम में मेकअप ठीक बनाये रखना सबसे कठिन होता है। ऐसे मौसम में नमी और बारिश की वजह से महिलाओं को मेकअप के फैलने का डर बना रहता है। जिससे वे परेशान रहती हैं। ऐसे में अगर आप मेकअप करते समय कुछ खास बातों का ध्यान रखें, तो आपकी यह समस्या दूर हो सकती है।
वाटर प्रूफ प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें
मानसून में वाटर प्रूफ प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें। बारिश में भीगने पर भी आपका मेकअप खराब नहीं होगा।
मॉइश्चराइजर
दूसरे मौसम की तरह मानसून में भी स्किन को हैल्दी और हाईड्रैटिड रखने के लिए मॉइश्चराइजर की जरूरत होती है। इसलिए मेकअप करने से पहले मॉइश्चराइजर या प्राइमर का इस्तेमाल जरूर करें। इससे आपके मेकअप को अच्छा बेस मिलेगा और यह लंबे समय तक बना रहेगा।
पैंसिल लिपस्टिक
मानसून में मैट लिपस्टिक लगाना ज्यादा अच्छा रहता है। आप चाहें तो पैंसिल लिपस्टिक का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे लिपस्टिक भीगने पर भी खराब नहीं होगी। ऐसे मौसम में आप पिंक या सॉफ्ट ब्राऊन शेड्स की लिप पैंसिल लगा सकती हैं।
क्रीम की जगह पाउडर आधारित मेकअप करें
ज्यादातर महिलाएं मानसून के मौसम में मेकअप करते समय क्रीम बेस्ड प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं, जो सही नहीं। फाऊंडेशन, कंसीलर और कंपैक्ट का ज्यादा इस्तेमाल न करें। इसकी जगह पाउडर बेस्ड मेकअप करें। इससे आपको मेकअप में मैट इफैक्ट मिलेगा।
पेस्टल या फिर बेज शेड्स आई मेकअप करें
बारिश के मौसम में आंखों के लिए क्रीम बेस्ड आईशैडो ही यूज करें। लाइनर लगाने के लिए क्रीम बेस्ड पैन लाइनर का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन दिनों पेस्टल या फिर बेज शेड्स आई मेकअप अच्छा रहता है।
घर पर प्याज के पकौड़ों के साथ उठाएं मानसून की चाय का लुत्फ, जाने आसान रेसिपी
5 Jul, 2024 06:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रिमझिम बारिश के साथ ही बरसात का मौसम शुरू हो चुका है। मानसून का महीना आते ही लोगों की खाने की क्रेविंग्स काफी बढ़ जाती है। बरसात की वजह से सुहाने मौसम में चाय के साथ कुछ न कुछ चटपटा खाने का मन करता रहता है। ऐसे में शाम होते ही लोगों की यह क्रेविंग बढ़ने लग जाता है और इसे शांत करने के लिए वह कुछ न कुछ ऑप्शन तलाशते रहते हैं।
बरसात के दिनों में चाय के साथ पकौड़े खाने का अपना अलग ही मजा होता है। अगर आप भी शाम की हल्की भूख को शांत करने के लिए कोई विकल्प खोज रहे हैं, तो इस बार बरसात होने पर चाय के गर्मागर्म प्याज के पकौड़े ट्राई कर सकते हैं। आइए जानते हैं प्याज के पकौड़ों की आसान रेसिपी-
सामग्री
2 बड़े आलू
2 बड़े कटे हुए प्याज
5-6 बारीक कटी हुई हरी मिर्च
1/2 कप बारीक कटी हुई धनिया पत्ती
4 लहसुन की कलियां
2 कप बेसन
1/2 कप चावल का आटा
1/2 छोटा चम्मच हल्दी
1 बड़ा चम्मच मिर्च पाउडर
1/2 छोटा चम्मच अजवाइन
1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
1/2 छोटा चम्मच चीनी
नमक स्वादानुसार
डीप फ्राई करने के लिए तेल
बनाने का तरीका
सबसे पहले आलू को छीलकर धो लें। फिर बड़े छेद वाले ग्रेटर के किनारे का उपयोग करके उन्हें कद्दूकस कर लें।
अब कद्दूकस किए हुए आलू को 2 कप पानी में भिगो दें। पानी में ½ छोटी चम्मच हल्दी और 1 छोटी चम्मच नमक डालें और 5 मिनट के लिए भिगो दें।
फिर एक बड़े कटोरे में प्याज और हरी मिर्च डालकर इन्हें हल्के हाथ से मसल लें।
कद्दूकस किए हुए आलू से पानी निचोड़ लें। ध्यान रखें कि ऐसा करते समय इसे मैश न करें। फिर इन्हें प्याज के मिश्रण में डालें।
इसके बाद कटोरे में मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, अजवाइन, लहसुन, चीनी, धनिया पत्ती और चावल का आटा डालें।
अंत में बेसन को थोड़ा-थोड़ा करके डालें। ऐसा करते समय सभी सामग्री को मिलाते रहें।
इस मिश्रण में 1 बड़ा चम्मच तेल डालें और अच्छी तरह मिलाएं और फिर 5 मिनट के लिए अलग रख दें।
मिश्रण के छोटे-छोटे हिस्से को सुनहरा भूरा और कुरकुरा होने तक डीप फ्राई करें।
पकौड़ों को हरी चटनी और/या केचप के साथ गर्मागर्म परोसें।
गर्मी और उमस के चलते Hair Fall की समस्या को रोकने के लिए अपनाएं ये तरीके
5 Jul, 2024 06:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गर्मी में बढ़ते तापमान, तो मानसून में उसम के चलते बहुत ज्यादा पसीना आता है। ऐसा मौसम ऑयली स्किन और बाल दोनों के ही लिए परेशानी बन सकता है। इस मौसम में बालों से जुड़ी कई तरह की समस्याएं बढ़ जाती हैं और सही देखभाल न होने पर ये गंभीर भी हो सकती हैं। बालों का तेजी से झड़ना, ड्राइनेस, डैंड्रफ जैसी समस्याएं मानसून में आम हैं। गर्मी और मानसून में सिर के सेबेसियस ग्लैंड्स ज्यादा सीबम (नेचुरल ऑयल, जो बालों को नम रखता है) बनाने लगते हैं।
जिससे बाल बहुत ज्यादा और जल्दी चिपचिपे हो जाते हैं और हद से ज्यादा झड़ने हैं। इससे बालों का वॉल्यूम कम होने लगता है, जिससे स्टाइलिंग मुश्किल हो जाती है। ज्यादा तेल और पसीने से मलसेजि़या को बढ़ने का अनुकूल माहौल मिलता है। यह एक तरह की फंगस है, जो डैंड्रफ के लिए जिम्मेदार होता है। इससे सिर में खुजली, जलन जैसी दिक्कतें भी हो सकती हैं।
गर्मी और मानसून में ऑयली बालों की देखभाल से जुड़े जरूरी टिप्स
गर्मी और मानसून में बालों को हेल्दी रखने के लिए उन्हें नियमित तौर पर और सही तरीके से धोना सबसे ज्यादा जरूरी है।अगर आपके बाल बहुत ज्यादा ऑयली हैं, तो हर दूसरे दिन उन्हें धोएं।
हार्ड केमिकल्स वाले शैंपू की जगह माइल्ड शैंपू चुनें। पीएच लेवल 5 वाला शैंपू चुनें।
टी ट्री ऑयल, पिपरमिंट, एलोवेरा जैसी नेचुरल चीजों वाले शैंपू बालों के लिए बेस्ट होते हैं। जो स्कैल्प को डीप क्लीन करने के साथ ऑयल प्रोडक्शन को भी कंट्रोल करते हैं।
शैंपू को सिर्फ बालों के ऊपरी सतह पर ही न लगाएं, बल्कि स्कैल्प को भी साफ करें।
शैंपू करने के बाद बालों की कंडीशनिंग भी जरूरी होती है, लेकिन अगर बाल ऑयली हैं, तो इस स्टेप को मिस भी किया जा सकता है।
बालों के लिए गर्म पानी करें अवॉयड
गर्म पानी से ऑयल तेजी से बनता है। बालों को धोने के लिए नॉर्मल पानी का इस्तेमाल करें। सिर की त्वचा को संतुलित रखने के लिए उसे ठंडा रखना जरूरी है।
बालों को उलझने से बचाने के लिए रोजाना कंघी करें। इससे सिर में ब्लड का सर्कुलेशन सही तरह से होता है। जिससे हेयर फॉलिकल्स को जरूरी पोषण मिलता है, जिससे बालों से जुड़ी कई सारी दिक्कतें दूर होती हैं।
बालों को सुखाने के लिए ड्रायर और स्टाइलिंग के लिए स्ट्रेटनर और कर्लिंग का कम से कम इस्तेमाल करें। इनसे भी बालों का झड़ना बढ़ जाता है।
लाइफस्टाइल में जरूरी बदलाव
बाल सिर्फ हमारी खूबसूरती ही नहीं, बल्कि कॉन्फिडेंस भी बढ़ाते हैं। लंबे, घने, मजबूत बालों के लिए सही केयर के साथ डाइट का भी बहुत बड़ा रोल होता है। अपनी डाइट में प्रोटीन और हरी पत्तेदार सब्जियों की मात्रा बढ़ाएं। शुगरी और प्रोसेस्ड फूड से बचें। सीजनल फलों के साथ साबुत अनाज की मात्रा बढ़ाएं। सबसे जरूरी पर्याप्त मात्रा में पानी पिएं। एक स्वस्थ वयस्क को रोजाना 2 से 3 लीटर यानी 8 से 10 गिलास पानी पीना चाहिए।
इन उपायों के बाद भी अगर बालों से जुड़ी समस्याएं बनी हुई हैं, तो एक्सपर्ट की हेल्प लें।
मानसून में पैरों की देखभाल के लिए इन उपायों को करे फॉलो
3 Jul, 2024 05:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मानसून के दौरान पैरों में इंफेक्शन की समस्या बहुत ही आम होती है तो अगर आप इससे बचे रहना चाहते हैं तो बहुत जरूरी है कुछ बातों का ध्यान रखना। बस इन छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना साबित होगा बहुत ही फायदेमंद।
दिन में दो बार पैर धोएं : मानसून सीजन में दिन में दो बार तो कम से कम अपने पैरों को जरूर धोएं। ज्यादातर लोग इस पर गौर नहीं करते लेकिन ये एक जरूरी चीज़ है। इससे पैरों में होने वाली पसीने की प्रॉब्लम, उस पर जमी गंदगी, धूल और बैक्टीरिया आसानी से साफ हो जाते हैं क्योंकि यही इंफेक्शन की वजह बनते हैं। जैसे ही घर पहुंच अपने पैरों को साबुन और गर्म पानी से धोएं। उंगलियों के बीच भी सफाई करें।
एक्सफोलिएट करें : मानसून में फटी एड़ियों के साथ ड्रायनेस की समस्या भी बहुत ज्यादा बढ़ जाती है। तो इससे छुटकारा पाने के लिए समय-समय पर पैरों को एक्सफोलिएट करना बहुत जरूरी है इससे डेड स्किन की समस्या दूर हो जाती है। पैरों को एक्सफोलिएट करने के लिए आप बॉडी एक्सफोलिएटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके बाद गर्म पानी से अच्छे से वॉश कर लें।
फंगल ग्रोथ से बचाएं : मानसून सीजन में फंगल इंफेक्शन होने की भी पूरी-पूरी संभावना होती है। तो पैरों को दो बार दिन में धोने, एक्सफोलिएट करने के साथ-साथ कुछ हाइज़ीन हैबिट्स को भी फॉलो करना चाहिए। इसके लिए नाखूनों को साफ रखें, समय-समय पर उन्हें काटते रहें,एंटी-फंगल क्रीम का इस्तेमाल करें या फिर टी ट्री ऑयल को पानी में मिक्स करें और सोने से पहले पैरों की इससे मसाज कर लें।
हफ्ते में एक बार फुट स्पॉ है जरूरी : हफ्ते में एक बार फुट स्पॉ के लिए समय जरूर निकालें। इससे पैर साफ-सुथरे, खूबसूरत तो नजर आएंगे ही साथ ही इंफेक्शन की प्रॉब्लम भी दूर रहेगी। इसके लिए गर्म पानी में शैंपू की कुछ बूंदें मिलाएं, साथ ही एक चम्मच नमक भी। इसमें पैरों को डुबोकर कम से कम 10-15 मिनट रखें इसके बाद हल्की स्क्रबिंग कर लें। फिर पैरों को साफ कपड़े से पोंछकर उस पर कोई क्रीम लगा लें।
बारिश के मौसम में बनाएं केले के पकौड़े
3 Jul, 2024 05:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सामग्री- 1 बड़ा हरा कच्चा केला,2 बड़े चम्मच चावल का आटा,1/4 छोटा चम्मच हल्दी,आवश्यकता अनुसार नमक,1 कप सरसों का तेल,3/4 कप बेसन,1/2 छोटा चम्मच बेकिंग सोडा,1/2 छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर,1/4 कप पानी
विधि- कच्चे केले को छीलकर लंबे और पतले स्लाइस में काट लें। इसे 5 मिनट के लिए पानी में भिगो दें और इसी बीच घोल तैयार कर लें। एक बाउल में बेसन, चावल का आटा, लाल मिर्च पाउडर, नमक और हल्दी के साथ 1/2 कप पानी डालें। गाढ़ा घोल बनाने के लिए एक अच्छा मिश्रण दें। बैटर को फूला हुआ बनाने के लिए उसमें बेकिंग सोडा और फेंटें। केले के स्लाइस को पानी से निकाल लें और किचन टॉवल से थपथपा कर सुखा लें। अब इन्हें बेसन के घोल में डुबोकर चारों तरफ से अच्छी तरह कोट कर लें। एक कढ़ाई में तेल डालकर तेज आंच पर रखें। जब तेल से धुआं उठने लगे, तो गैस को मीडियम कर दें। यदि आप सरसों के तेल का उपयोग कर रहे हैं तो यह कदम महत्वपूर्ण है। अब केले के कटे हुए टुकड़ों को हल्के गरम तेल में डालिये। दोनों तरफ से गोल्डन होने तक डीप फ्राई करें। तले हुए टुकड़ों को किचन पेपर पर निकाल लें। केले के पकौड़े अब परोसने के लिए तैयार हैं। अपनी पसंद की चटनी के साथ सर्व करें।
हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए डाइट में शामिल करे इस तरह के जूस
3 Jul, 2024 05:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
1. संतरे और अदरक का जूस : सिटरस फल स्वस्थ त्वचा के लिए फायदेमंद होते हैं।सिटरस में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो यूवी रेडिएशन से बचाते हैं और विटामिन-सी से भरपूर होते हैं। अदरक, जिसका स्वाद मीठा और हल्का तेज़ होता है, लेकिन त्वचा की जलन में मदद करता है।
2. टमाटर का जूस : त्वचा की सेहत के लिए विटामिन-सी काफी फायदेमंद होता है।विटामिन-सी त्वचा के सेहत के लिए ज़रूरी है, क्योंकि इसके एंटीऑक्सीडेंट्स कोलाजन बनाने में अहम रोल अदा करते हैं, हालांकि, सिटरस फल ही विटामिन-सी के स्त्रोत नहीं होते। टमाटर भी विटामिन-सी से भरपूर होता है, जो त्वचा को यूवी किरणों से बचाता है।
3. चुकंदर और बादाम का जूस : विटामिन-ए की तरह विटामिन-ई भी हमारी त्वचा में जलन को कम करता है। यहां तक कि, कई अध्ययनों से पता चला है कि यह यूवी एक्सपोजर से होने वाली क्षति को कम कर सकता है। चुकंदर और बादाम दोनों पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं।
4. पत्तेदार हरी सब्ज़ियों का जूस : हरी पत्तेदार सब्ज़ियां कैरोटीनॉयड का एक उत्कृष्ट स्रोत होती हैं। सिर्फ एक कप केल में कैरोटेनॉयड्स की मात्रा एक दिन में आपकी ज़रूरत से दस गुना ज्यादा होती है। विटामिन-ए या कैरोटेनॉयड्स का ज़रूरत से ज़्यादा सेवन नुकसान भी नहीं करता है। इस जूस को बनाने के लिए एक कप केल और पालक को ब्लेंड कर लें। फिर इसमें कुछ पुदीना के पत्ते डालें और अपनी पसंद का फल डालकर जूस निकाल लें।
5. गाजर का जूस : गाजर में त्वचा को बेहतर बनाने वाले विटामिन और खनीज होते हैं, जिसमें बायोटिन और विटामिन-ए दोनों शामिल हैं। आप जूस के फायदों को बढ़ाने के लिए इसमें हल्दी भी मिला सकते हैं।हल्दी एक शक्तिशाली एंटी-इफ्लामेटरी और एंटीऑक्सीडेंट है, जिसमें पूरे शरीर के लिए चिकित्सीय गुण होते हैं।
6. सेब और पुदीने का जूस : सेब में कुछ पत्तियां पुदीने की डालकर इस जूस को तैयार किया जा सकता है। सेब का स्वाद मीठा और अच्छा होता है, जो एंटी-इंफ्लामेटरी भी होते हैं। इनमें पेक्टीन भी होता है, जो आंत के बैक्टीरिया को बढ़ाने में मददगार साबित होता है। पुदीना के पत्ते त्वचा के पोर्स को साफ करते हैं और स्किन को मुलायम और हाइड्रेट बनाते हैं। इसके अलावा स्किन में ब्लड फ्लो को बेहतर बनाते हैं और झुर्रियों को दूर करते हैं।
लेजर हेयर रिमूवल करवाने से पहेले रखें इन बातों का खास ख्याल
29 Jun, 2024 06:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लेज़र हेयर रिमूवल आजकल महिलाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। ये हर महीने पार्लर जाकर पेनफुल हेयर रिमूवल से बचने का एक आसान तरीका है। इस ट्रीटमेंट में लेज़र का इस्तेमाल किया जाता है, जो हेयर फ़ॉलिकल्स को नए बाल उगाने से रोकता है। वैसे तो ये सेफ माना जाता है, लेकिन लेज़र ट्रीटमेंट से कई बार शरीर पर कुछ साइड इफेक्ट्स भी देखने को मिल सकते हैं, जिसके बारे में आपका जान लेना जरूरी है।
कैसे काम करता है लेजर हेयर रिमूवल
इस प्रोसेस में लेजर से निकलने वाली एनर्जी बालों के पोर्स को टारगेट करती है।लेजर के उपकरण से निकलने वाली किरणें स्किन में जाकर बालों के पोर्स में जाती हैं। इसके बाद लेजर एनर्जी बालों में मेलेनिन के जरिए अवशोषित हो जाती है। ऐसे में पोर्स खत्म हो जाते हैं और यहां नए बालों या इनकी ग्रोथ रुक जाती है।
लेजर हेयर रिमूवल के नुकसान
स्किन इन्फेक्शन
बाकी दूसरे कॉस्मेटिक हेयर रिमूवल की तरह, लेज़र ट्रीटमेंट से इन्फेक्शन का खतरा भी हो सकता है। कई बार जख्म भी बन सकते हैं। ऐसे लक्षणों को नजरअंदाज करने की गलती न करें क्योंकि इससे समस्या और गंभीर हो सकती है। बिना डॉक्टर की सलाह लिए खुद से एंटीबायोटिक क्रीम या दवाएं न खाएं।
रेडनेस और जलन
लेज़र हेयर रिमूवल का जो सबसे कॉमन साइड इफ़ेक्ट है वो है रेडनेस और जलन, लेकिन ये भी कुछ-कुछ लोग ही अनुभव करते हैं। दरअसल लेजर हेयर रिमूवल फ़ॉलिकल को डैमेज करता है, जिससे बॉडी रिएक्ट करती है और इससे जलन, सूजन और रेडनेस की प्रॉब्लम हो जाती है। हालांकि ऐसा अनुभव अकसर वैक्सिंग के बाद भी होता है। जो कुछ ही घंटों में ठीक भी हो जाता है। तुरंत राहत पाने के लिए आइस पैक या ठंडे पानी से नहाना बहुत असरदार होता है।
रंगत में बदलाव
हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट के बाद त्वचा की रंगत में भी हल्का-फुल्का बदलाव देखने को मिल सकता है। स्किन कहीं डार्क, तो कहीं लाइट नजर आती है। इस साइड इफ़ेक्ट का भी कुछ खास फर्क नहीं पड़ता, लेकिन हां ये देखने में खराब लगता है।
क्रस्टिंग
हेयर रिमूवल ट्रीटमेंट के बाद त्वचा पर पपड़ी जैसी भी जम सकती है मतलब ऐसा जरूरी भी नहीं, लेकिन कई बार स्किन पपड़ीदार नजर आती है। हालांकि ये कोई बहुत बड़ी समस्या नहीं है। मॉयश्चराइजर से बहुत जल्द इस समस्या को ठीक किया जा सकता है, लेकिन कई बार ये देखने में अच्छी नहीं लगती। साथ ही खुजली भी होती रहती है।
इन बातों का रखें ध्यान
अगर आप लेजर ट्रीटमेंट से बालों को परमानेंट हटवाना चाहते हैं तो इसके लिए सही सेंटर और डॉक्टर की सलाह लें।
जहां से ट्रीटमेंट लेने जा रहे हैं उस जगह की थोड़ी जानकारी निकाल लें। इसमें एक्सपीरियंस पर जरूर गौर करें।
लेजर ट्रीटमेंट लेने के बाद प्रभावित हिस्से को सीधे धूप लगने से बचाएं। बाहर निकलने से पहले स्किन पर सनस्क्रीन का यूज जरूर करें।
केमिकल्स युक्त सौंदर्य उत्पादों से बचें, कोको पाउडर और दूध से दमकायें चेहरा
29 Jun, 2024 06:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आप यह जानकार हैरान होंगी कि कोको पाउडर और दूध से चेहरा दमक उठता है, इसकी चमक ब्यूटी उत्पादों की तरह होती है, फर्क सिर्फ इंतना होता है कि कोको पाउडर ओर दूध कैमिकल्स रहित होते हैं और इससे चेहरे का कोई नुकसान नहीं होता। इसीलिए याद रखिए कि अगर आप बेहतर से बेहतर ब्रांड का ब्यूटी प्रोडक्ट्स भी खरीदते हैं तो भी कुछ हद तक उसमें केमिकल मिलेगा ही जो आपके चेहरे और आपकी स्क्रीन के लिए अच्छे नहीं होते हैं। आप अब घर पर कोको पाउडर का केक, कॉफी, चॉकलेट आदि बनाने के साथ-साथ चेहरे यानी फेस को चमकाने के लिए भी कर सकते हैं। आज हम आपको बता रहे हैं कोको पाउडर के फायदे और नुकसान।
चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है
कोको पाउडर में भारी मात्रा में फ्लेवेनॉयड्स पाए जाते हैं। ये एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं। माना जाता है कि यह चेहरे पर लगाने से इसका ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है। इतना ही नहीं यह डेड सेल्स को निकालता है जिससे चेहरे पर चमक आती है और चेहरे की डलनेस कम होती है।
देर से आती हैं झुर्रियां
कोको पाउडर से झुर्रियां देर से आती हैं, इसे ऐंटी एजिंग भी माना जाता है। कोको पाउडर में मैग्नीशियम, कैल्शियम, जिंक, आयरन और ओमेगा 6 फैटी एसिड्स होते हैं। ये सभी एंटीऑक्सिडेंट्स आपकी स्किन पर जमीं हुए मैल की सफाई करते है और आपका फेस ग्लो करने लगता है।
दूध के साथ मिलाकर बनाएं फेसपैक
कोको पाउडर का फेसपैक बनाने के लिए एक बोल में पाउडर लेकर इसमें कच्चा दूध मिलाएं। गाय के या भैंस के कच्चे दूध को आप चेहरे पर फेसपैक के तौर पर लगा सकते हैं या किसी फेसपैक में मिला भी सकते हैं। इसमें विटामिन ई का कैप्सूल भी डाल सकते हैं। दूध आपकी फेस की गहराई से सफाई कर देता है और आपका फेस दूध की तरह चमकने लगता है। अगर आपके भी फेस पर टैनिंग हो गई है तो आप टैनिंग हटाने के लिए दही में बेसन, हल्दी और कोको पाउडर मिलाकर उबटन बना सकते हैं। अगर आपकी स्किन ड्राई है तो इसमें नारियल तेल या ऑलिव ऑइल मिला लें। फिर इसे अपने फेश या टैनिंग वाली जगह पर अप्लाई करें 15 मिनिट का इंतजार करने के बाद आपकी टैनिंग काफी कम हो जाएगी। आज के समय में यह फेस पैक फैमस होता जा रहा है। फ्रूट्स के साथ भी कोको पाउडर बढ़िया कॉम्बिनेशन है। केला पक गया हो तो इसमें कोको पाउडर मिलाकर फेस पैक की तरह लगा लें। कुछ देर बाद धो डालें। गर्मी के मौसम में आइस कोको पाउडर के आइसक्यूब्स जमाकर भी फेस मसाज कर सकते हैं। इससे आपका फेस गर्मियों में भी एकदम चकमदार रहेगा। तो इन गर्मियों में कैमिकल्सयुक्त ब्यूटी प्रोडक्ट से बचें और प्राकृतिक उत्पादों का इस्तेमाल कर त्वचा को सुरक्षित रखें।
Nail Paint रिमूव करने के लिए आजमाएं ये 5 आसान तरीके
26 Jun, 2024 07:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जल्दबाजी में कुछ ढूंढों तो या तो वो मिलता नहीं है या फिर खत्म हो चुका होता है। जी हां, आपको साथ भी अक्सर ऐसा होता होगा कि झटपट नेल पॉलिश को रिमूव करना होता है, लेकिन उस वक्त या तो यह रिमूवर खत्म हो गया होता है या फिर खूब ढूंढने के बाद भी कहीं नहीं मिलता है। आज हम आपकी इसी समस्या का समाधान लेकर आए हैं। यहां आपको बताएंगे कुछ ऐसे तरीकों के बारे में, जिनकी मदद से नेल पॉलिश को आसानी से हटाया जा सकता है। इन हैक्स की मदद से आप अपने नाखूनों को भी शाइनी और हेल्दी बना सकते हैं। आइए जानें।
नींबू और विनेगर : नेल पेंट क्लीन करने वाला रिमूवर मौजूद न हो, तो आप विनेगर और नींबू की मदद से भी इसे हटा सकते हैं। इसके लिए आपको सबसे पहले हाथों को हल्के गर्म पानी में भिगो लेना है और फिर विनेगर और नींबू का रस कॉटन पैड पर डालकर नाखूनों को साफ कर लेना है। यकीन मानिए ये तरीका ऐसा है कि नेल पेंट झट से उतर जाएगा।
डियोड्रेंट : सुनने में भले ही अजीब लगे, लेकिन नेल पॉलिश को हटाने के लिए डियोड्रेंट का इस्तेमाल भी काफी बढ़िया रहता है। इसके लिए आपको इसे कॉटन पर स्प्रे करना है और इसके बाद नाखूनों को रगड़कर साफ कर लेना है।
हेयर स्प्रे : चूंकि हेयर स्प्रे में अल्कोहल मौजूद होता है, इसलिए इसकी मदद से भी आप नेल पॉलिश को झटपट रिमूव कर सकते हैं। इसके लिए आपको इसे टिशू या कॉटन बॉल पर स्प्रे करके नाखूनों पर रब करना होगा।
इत्र : नेल पॉलिश रिमूवर की जगह आप इसे हटाने के लिए इत्र का भी यूज कर सकते हैं। इसके लिए आपको इसे कॉटन पैड पर लेना है और फिर रगड़कर साफ कर लेना है।
टूथपेस्ट : नाखूनों से नेल पॉलिश को हटाने के लिए टूथपेस्ट का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एक ऐसी चीज है, जो घर में हर वक्त मौजूद होती है। इसके लिए आपको इसकी थोड़ी-सी मात्रा लेकर नाखूनों पर लगा लेनी है और फिर इसे रगड़ने से कुछ ही मिनटों में नेल पेंट उतरने लगेगा।
इस आसान रेसिपी से मिनटों में करें तैयार लहसुन की चटनी
26 Jun, 2024 06:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय खानपान में चटनी की अपना खास स्थान है। थाली में इसे शामिल करने से न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ जाता है, बल्कि सेहत को भी लहसुन के सेवन से कई फायदे मिलते हैं। यह स्वाद में बहुत चटपटी और तीखी होती है, ऐसे में अगर किसी सब्जी को खाने का मूड नहीं भी है, तो आप सिर्फ रोटी या पराठे के साथ इस चटनी को मजे से खा सकते हैं। आइए बिना देर किए जान लीजिए इसे बनाने की स्पेशल रेसिपी।
लहसुन की चटनी बनाने के लिए सामग्री
लहसुन – 20-25 कली
तीखी लाल मिर्च – 5
कश्मीरी लाल मिर्च – 6
सरसों का तेल – 4 टेबल स्पून
नींबू का रस – आधा टी स्पून
नमक – स्वादानुसार
लहसुन की चटनी बनाने की विधि
लहसुन की चटनी जायकेदार चटनी बनाने के लिए आपको सबसे पहले कश्मीरी लाल मिर्च और तीखी लाल मिर्च को पानी में भिगोकर छोड़ देना है।
इसे भीगे हुए 1 घंटा हो जाए, तो इसे पानी के साथ ही एक पैन में निकालें और एक-दो उबाल आने तक अच्छे से पका लें।
इस दौरान आपको गैस की फ्लेम मीडियम ही रखनी है, जिससे चटनी में स्वाद का जायका उभर कर आ सके।
इसमें उबाल आ जाए, तो इसे थोड़ा ठंडा कर लें और फिर मिक्सर की मदद से महीन पेस्ट बना लें।
इसके बाद कढ़ाई में सरसों का तेल डालें और फिर इसे गर्म करने के बाद इसमें लहसुन का पेस्ट एड करें।
फिर इसे 1-2 मिनट पकाने के बाद इसमें लाल मिर्च का मिश्रण एड करें और फिर 15-20 मिनट धीमी आंच पर भून लें।
बस फिर तैयार है आपकी लहसुन की स्वादिष्ट चटनी। रोटी या पराठे के साथ इसका लुत्फ उठाएं और अगर स्टोर करना है, तो 2-3 हफ्ते तक इसे एयरटाइट जार में रखकर फ्रिज में स्टोर कर सकते हैं।
ग्रीन टी फेस पैक का चेहरे पर इस तरह करे इस्तेमाल, दिखेगा जादूई निखार
26 Jun, 2024 06:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ग्रीन टी से बना फेस पैक न सिर्फ आपकी स्किन पर होने वाली जलन या खुजली को दूर करता है, बल्कि इसे लगाने से पिंपल फ्री स्किन पाने में भी काफी मदद मिलती है। अगर आप भी त्वचा के ढीलेपन या मुंहासों से छुटकारा पाना चाहते हैं, तो कुछ मामूली चीजों के साथ ग्रीन टी को मिलाकर इसका शानदार पैक तैयार कर सकते हैं। बता दें, यह आपको साफ, यंग और कोमल त्वचा दिलाने में भी काफी मदद कर सकता है। चलिए आपको बताते हैं इसे बनाने और इस्तेमाल करने का तरीका।
ग्रीन टी फेस पैक बनाने के लिए सामग्री
ग्रीन टी- 1 चम्मच
दही- 1 चम्मच
शहद- 1 चम्मच
ग्रीन टी फेस पैक बनाने की विधि
ग्रीन टी फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में 1 ग्रीन टी बैग को काटकर डालें।
इसके बाद इसमें एक चम्मच ठंडी दही भी डाल दें।
फिर इसमें 1 चम्मच शहद भी एड करें।
इसके बाद इन सारी चीजों को अच्छी तरह एक साथ मिलाकर पेस्ट बना लें।
बस तैयार है आपका ग्रीन टी फेस पैक।
ग्रीन टी फेस पैक का ऐसे करें इस्तेमाल
ग्रीन टी फेस पैक को लगाने के लिए सबसे पहले चेहरे को धोकर अच्छी तरह पोंछ लें।
इसके बाद चेहरे और गर्दन पर इस तैयार पैक को अच्छे से लगा लें।
फिर इस फेस पैक को तकरीबन 15-20 मिनट तक ड्राई होने दें।
इसके बाद अपने ठंडे पानी से चेहरे को धोकर साफ कर लें।
फिर आखिर में अपने फेस पर कोई मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं।
बदलते मौसम में परफेक्ट स्किन के लिए सुबह उठकर कर लें ये 4 काम
24 Jun, 2024 06:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
तपती गर्मी के बाद अब कुछ दिनों में मानसून भी दस्तक देने जा रहा है। ऐसे में, त्वचा का खास ख्याल रखना काफी जरूरी है। इस मौसम में स्किन चिपचिपी तो हो ही जाती है, साथ ही कील-मुंहासों की समस्या भी आम हो जाती है। इसलिए आज यहां हम आपको ऐसे 4 काम बताएंगे जिन्हें फॉलो करके आप स्किन केयर में कमाल का फायदा पा सकते हैं। घर पर आसानी से मिलने वाली इन चीजों को स्किन केयर में शामिल करके आप बदलते मौसम में भी चेहरे को ग्लोइंग बना सकते हैं।
पहला काम
ग्लोइंग स्किन के लिए पहला स्टेप बेहद मायने रखता है। आप अपनी त्वचा को सुंदर और मुलायम बनाने के लिए सबसे पहले त्वचा स्टीमिंग करें। ऐसा करने से न केवल रोम छिद्र खुल सकते हैं बल्कि त्वचा की डीप क्लीनिंग भी हो जाती है।
इसके लिए सबसे पहले एक बर्तन में गुनगुना पानी लें।
गुलाब की कुछ पंखुड़ियां और रोजमैरी की पत्तियों को इसमें डालें।
अब साफ कपड़े से इस पानी में भिगोकर अच्छे से निचोड़ें।
इसके बाद अपनी त्वचा को हल्के हाथों से साफ करें।
3 मिनट तक इस तौलिए से त्वचा को हल्के हल्के हाथों से साफ करें।
ऐसा करने से आप त्वचा की गंदगी को साफ कर सकेंगे।
दूसरा काम
स्टीम लेने के बाद दूसरा स्टेप मसाज का है। इसलिए अब स्टीम के बाद 5 मिनट तक त्वचा की अच्छी से मसाज करें। ऐसा करने से ब्लड सर्कुलेशन बढ़ सकता है। साथ ही त्वचा की गंदगी भी बाहर आ सकती है। मसाज के लिए आप नारियल का तेल या तिल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं।
तीसरा काम
तीसरे स्टेप में त्वचा को एक्सफोलिएट होगा। आप स्टीम और मसाज के बाद त्वचा को एक्सफोलिएट करें। इसके लिए हल्के हल्के हाथों से अपनी त्वचा को साफ करें और डेड स्किन से छुटकारा पाएं। यदि त्वचा को एक्सफोलिएट करने जा रहे हैं तो सबसे पहले माइल्ड साबुन या फेस वॉश की मदद से चेहरे को अच्छे से धो लें। फिर त्वचा पर स्क्रबिंग करें, अब अपने चेहरे को धो लें।
चौथा काम
अब बारी मॉइश्चराइजर की है। त्वचा पर मॉइश्चराइजर के इस्तेमाल से न केवल त्वचा को मुलायम बनाया जा सकता है, बल्कि त्वचा की खोई नमी भी लौट कर आ सकती है। आप हल्के हल्के हाथों से किसी भी मॉइश्चराइजर का प्रयोग करके 2 मिनट तक अपनी त्वचा पर मसाज कर सकते हैं।
इस आसान विधि से घर पर बनाएं कच्चे चावल और आलू से टेस्टी पकौड़े
24 Jun, 2024 05:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बारिश की हल्की फुहारें और चाय- पकौड़ों का साथ...अलग ही तरह का सुकून देता है।पकौड़े खाने का असली मजा तो इसी सीजन में आता है। वैसे तो पकौड़ों को अनहेल्दी ऑप्शन माना जाता है, लेकिन दो से तीन महीने रहने वाले इस सीजन में दो-तीन बार पकौड़े खाने में कोई हर्ज नहीं। आलू, प्याज के अलावा दालों से भी पकौड़े बनाए जाते हैं, लेकिन क्या आपने कभी कच्चे चावल के पकौड़े खाएं हैं? अगर नहीं, तो आज हम इसी की रेसिपी जानने वाले हैं। जो मिनटों में तैयार हो जाते हैं और इन्हें बनाने के लिए बहुत ज्यादा चीजों की भी नहीं जरूरत। आइए फटाफट से जानते हैं इसे बनाने का तरीका।
कच्चे चावल और आलू के क्रिस्पी पकौड़े
सामग्री- कच्चा चावल- 1 कप, 1 टुकड़ा अदरक, 3 से 4 हरी मिर्च, 3 से 4 लहसुन की कलियां, 250 ग्राम उबला आलू, स्वादानुसार नमक, 1 चम्मच जीरा, 1 टीस्पून चाट मसाला
पकौड़े बनाने का तरीका
चावल को 1 से 2 घंटे के लिए पानी में भिगोकर रख दें।
इसके बाद इसे अदरक, हरी मिर्च, लहसुन की कलियों और थोड़े से पानी के साथ मिक्सी में पीस लें।
इस पेस्ट को एक बर्तन में निकाल लें।
अब मिक्सी में उबले आलू के साथ थोड़ा सा पानी डालकर इसे भी पीस लें।
इस पेस्ट को चावल वाले पेस्ट में डालकर अच्छी तरह से मिला लें।
अब इसमें नमक, जीरा, चाट मसाला, मुट्टी भर ताजी कटी हरी धनिया डालकर मिलाएं।
कड़ाही में तेल गर्म होने के लिए रख दें।
तेल अच्छी तरह से गर्म हो जाए, तो उसमें चम्मच या हाथ की मदद से इस बैटर से पकौड़े तैयार कर लें।
धनिए-पुदीने की हरी चटनी या टोमैटो सॉस के साथ इन पकौड़ों को सर्व करें।
अदरक वाली चाय के साथ तो ये पकौड़े खाकर मजा ही आ जाता है।
निखरी त्वचा पाने के लिए इस तरह करें Tomato Face Pack का इस्तेमाल
24 Jun, 2024 05:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दमकती और खूबसूरत त्वचा हर कोई चाहता है। अगर आप भी मानते हैं कि इसे पाने के लिए बाजार से महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स खरीदना ही जरूरी है, तो यह आर्टिकल आप ही के लिए है। यहां हम आपको टमाटर का एक ऐसा फेस पैक बताने जा रहे हैं, जो एजिंग के लक्षणों को तो धीमा करता ही है, साथ ही त्वचा को भी टैनिंग से बचाता है।
इसके साथ ही इससे आपको पिंपल फ्री स्किन पाने में भी मदद मिलती है। इसके अलावा टमाटर एक नेचुरल क्लींजर की तरह भी काम करता है। ऐसे में, इस फेस पैक की मदद से आपको साफ, यंग और कोमल त्वचा पाने में काफी मदद मिलती है। आइए जानते हैं टमाटर फेस पैक बनाने की विधि और इसके इस्तेमाल से होने वाले फायदे।
टमाटर फेस पैक बनाने के लिए सामग्री
टमाटर- 1
बेसन- 1 चम्मच
शहद- आधा छोटा चम्मच
टमाटर फेस पैक बनाने की विधि
इसे बनाने के लिए सबसे पहले टमाटर को धोकर बीच में से काट लें।
फिर इसको बेसन में डुबोकर ऊपर से थोड़ा सा शहद डाल दें।
इसके बाद आप इसको अपने फेस पर हल्का सा लगाकर स्क्रब करें।
फिर इसे लगभग 10-15 मिनट तक लगा रहने दें, जब तक कि यह सूख न जाए।
इसके बाद अपने चेहरे को नॉर्मल पानी से धोकर साफ कर लें।
अच्छे नतीजों के लिए आप इस पैक को हफ्ते में 3 बार तक इस्तेमाल कर सकते हैं।
टमाटर फेस पैक लगाने के फायदे
इस फेस पैक की मदद से त्वचा को एक्सफोलिएट करने में काफी मदद मिलती है।
जिन लोगों को स्किन पर आने वाले एक्स्ट्रा ऑयल से परेशानी है, तो इसे दूर करने में भी यह फेस पैक काफी बढ़िया है।
टमाटर का फेस पैक आपके स्किन डैमेज को रिपेयर तो करता ही है, साथ ही यह टैनिंग दूर करने में भी काफी लाभकारी है।
पिंपल्स और एक्ने की समस्या से छुटकारा दिलाने में भी यह फेस पैक काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।
यह एक शानदार नेचुरल क्लींजर की तरह काम करता है, जिससे स्किन पोर्स का साइज भी कम किया जा सकता है।
ऑयली स्किन के लिए इस तरह से बनाएं फेस पैक
22 Jun, 2024 05:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
ऑयली स्किन भी एक स्किन टाइप है। इसके होने के पीछे कई कारण हो सकते हैं। जैसे जेनेटिक, लाइफस्टाइव की आदतें, वातावरण वगैराह। इनके अलावा, कई कारक आपकी त्वचा में अत्यधिक सीबम उत्पादन को ट्रिगर कर सकते हैं और इसे चमकदार और चिकना बना सकते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए आप कुछ फेस पैक ट्राई कर सकती हैं।
सेब और शहद
मीडियम साइज का सेब लें और उसकी प्यूरी बना लें। ध्यान रखें कि आप इसके सभी बीज हटा दें। एक बड़ा चम्मच कच्चा शहद डालें और अच्छी तरह मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अप्लाई करें। मिश्रण को पूरी तरह से सूखने दें। फिर गर्म पानी से धोकर सुखा लें। अगर ये फेस पैक आपके चेहरे पर सही रहता है तो हफ्ते में तीन बार इस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
शहद और कॉफी
आप एक कटोरी में लगभग एक चम्मच कॉफी और शहद मिलाकर स्क्रब बना सकते हैं। इस स्क्रब को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और 2-3 मिनट तक सर्कुलर मोशन में हल्के हाथों से मसाज करें। इसके सूखने के बाद इसे गर्म पानी से धो लें। हर दिन इस्तेमाल करने के लिए ये काफी है।
शहद और केला
इसे बनाने के लिए एक पका हुआ केला लें और फिर इसमें दो चम्मच शहद मिक्स करें। अच्छे ले मिलाने के बाद इसे साफ चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट लगा रहने के बाद इसे साफ करें। इसे हफ्ते में दो या तीन बार अप्लाई किया जा सकता है।
एलोवेरा, खीरा और दही
एलोवारे की एक पत्ती में से जेल को निकाल लें। फिर इसे खीरे के साथ ब्लेंड करें। इसमें दही मिलाएं और चाहें तो शहद भी मिक्स करें। फिर साफ चेहरे पर इसे अप्लाई करें। 15 मिनट के लिए आराम करें और फिर इसे धोएं इसे रात भर के लिए भी अप्लाई किया जा सकता है।