मनोरंजन
'सिंघम अगेन' के बाद भी फ्लॉप रही अर्जुन कपूर की फिल्में, करीना कपूर से जुड़े नए संकेत
3 Apr, 2025 03:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के इश्कजादे अर्जुन कपूर एक लंबे समय से बड़ी हिट के लिए तरस रहे हैं। उनकी बीते साल रिलीज हुई फिल्म 'सिंघम अगेन' ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया था, लेकिन ये एक मल्टीस्टारर फिल्म थी, जिसमें मुख्य अभिनेता अजय देवगन थे। फिल्म में अर्जुन को नेगेटिव भूमिका में काफी पसंद किया गया था। इस फिल्म में जिस तरह से उनके 'डेंजर लंका' के रोल को प्यार मिला था, उससे यही लगा था कि अभिनेता के करियर की गाड़ी एक बार फिर से ट्रैक पर लौट आई है।
2025 में वह रकुल प्रीत सिंह और भूमि पेडनेकर के साथ फिल्म 'मेरे हसबैंड की बीवी' के साथ आए। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अपना बजट भी नहीं निकाल पाई और एक बड़ी फ्लॉप हुई। अब एक बार फिर से अर्जुन कपूर के करियर में उम्मीद की किरण जागी है, क्योंकि उनकी जोड़ी बड़े पर्दे पर करीना कपूर खान के साथ नजर आ सकती है, जिसकी हिंट खुद 'गुंडे' एक्टर अर्जुन ने दी है।
करीना कपूर के साथ इस मूवी में दिखेंगे अर्जुन कपूर?
करीना कपूर खान और अर्जुन कपूर की जोड़ी साल 2016 में रिलीज हुई फिल्म 'की एंड का' में नजर आई थी। फिल्म में बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया था। आर बाल्की के निर्देशन में बनी इस फिल्म की कहानी लोगों को बेहद पसंद आई थी, जिसमें लड़की और लड़के की इक्वालिटी को दिखाया गया है। मूवी में दर्शाया गया था कि कैसे एक मर्द घर चला सकता है और औरत ऑफिस संभाल सकती है।
अभिनेता अर्जुन कपूर ने फिल्म ‘की एंड का’ के नौ साल पूरे होने पर इंस्टाग्राम पर करीना कपूर के साथ वाट्सएप चैट का एक वीडिया साझा किया है। इसमें की यानी करीना ने लिखा, ‘नौ साल हो गए। याद है लोग अचंभित हो गए थे, जब मैं ऑफिस जाती थी और तुम घर संभालते थे।’ इस पर का यानी अर्जुन लिखते हैं, ‘हां, हम ट्रेंड से आगे चल रहे थे, जहां पति खाना बनाता था और पत्नी स्टॉक में निवेश करती थी।’ इस पर की पूछती है, ‘क्या साल 2025 में भी घर ऐसे ही संभाल पाएगा?’ इस पर का लिखता है, ‘हां अब मेरे पास सीक्रेट हथियार है। चैट जीपीटी से रेसिपी मिल जाती है, स्मार्ट कूकर खाना बना देता है।’ इस वीडियो के साथ ही अर्जुन ने लिखा की एंड का 2 के बारे में क्या ख्याल है।
सोशल मीडिया पर फैंस ने की ये गुजारिश
की एंड का की वाट्सएप चैट को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, "बेबो और बाबा का कमबैक? ये बहुत ही अच्छी खबर है"। दूसरे यूजर ने लिखा, "और मैं ये मूवी बार-बार देखना चाहूंगी"। एक अन्य यूजर ने लिखा, "की एंड का को थिएटर में री-रिलीज करना चाहिए"।
'केसरी चैप्टर 2' का ट्रेलर जल्द ही होगा लॉन्च, अक्षय कुमार ने फिर दिखाया रियल लाइफ का अंदाज
2 Apr, 2025 03:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अक्षय कुमार बॉलीवुड के वह अभिनेता हैं, जो सच्ची कहानी और सोशल मुद्दों को बड़ी सरलता और समझदारी के साथ पर्दे पर उतारते हैं। वह अब तक रुस्तम से लेकर स्पेशल 26, बेल बॉटम, एयरलिफ्ट, केसरी सहित फिल्मों के माध्यम से रियल कहानियां ऑडियंस तक पहुंचा चुके हैं। अब सुपरस्टार खिलाड़ी कुमार ने एक और सच्ची घटना की कहानी लोगों तक पहुंचाने का जिम्मा अपने कंधों पर उठाया है।
अपनी अपकमिंग फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' में भी वह 13 अप्रैल 1919 में हुए 'जलियांवाला बाग हत्याकांड' की झकझोर देने वाली कहानी लोगों तक पहुंचाते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म से अब तक अक्षय कुमार आर माधवन और अनन्या पांडे का पहला लुक सामने आ चुका है। अब केसरी चैप्टर 2 के ट्रेलर को लेकर भी डिटेल्स सामने आ गई है। कब रिलीज होगा इस रियल लाइफ बेस्ड फिल्म का ट्रेलर और क्या है 1650 गोलियों का राज.
24 मार्च को अक्षय कुमार ने केसरी चैप्टर 2 का टीजर रिलीज किया था, जिसमें चेतावनी के साथ ही उन्होंने शुरुआत में बता दिया था कि ये दृश्य देखना दर्शकों के लिए मुश्किल है। इसके बाद छोटे से टीजर में 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के अंदर से हिला देने वाले कई मंजर दिखाए गए हैं। अब टीजर के बाद फिल्म के सेकंड लीड अभिनेता आर माधवन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर फिल्म के ट्रेलर को लेकर डिटेल शेयर कर दी है।
आर माधवन ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर चारों सितारों के लुक का एक पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, "1650 गोलियां, 10 मिनट और सबके खिलाफ एक आदमी की मजबूत दहाड़"। उस जर्नी के साक्षी बनें, जिसने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था। केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर कल यानी 3 अप्रैल 2025 को रिलीज हो रहा है।
इस साहसी वकील की भूमिका में दिखेंगे अक्षय कुमार
केसरी में अक्षय कुमार ने वीर सैनिक का किरदार अदा किया था। अब इस फिल्म के 'केसरी चैप्टर 2: द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ जलियांवाला बाग में सी. शंकरन नायर की भूमिका अदा की है, जिन्होंने उस समय ब्रिटिश राज के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ी थी और सच उजागर करने की कोशिश की थी।
इसके अलावा आर माधवन फिल्म में नेविल मैकिन्ले की भूमिका में दिखाई दिए, जो ब्रिटिश सरकार का प्रतिनिधित्व करने वाले एक वकील हैं। वह फिल्म में अक्षय कुमार के खिलाफ लड़ते हुए दिखाई देंगे। अनन्या पांडे फिल्म में दिलरीत गिल के रोल में दिखेंगी, जो एक युवा वकील हैं। केसरी चैप्टर 2 इस महीने 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
'सिकंदर' का मंगलवार का कलेक्शन चौंकाने वाला, आधे बजट की भी नहीं हुई वसूली
2 Apr, 2025 01:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर ‘सिकंदर’ बड़ी उम्मीदों के साथ सिनेमाघरों में 30 मार्च को रिलीज हुई थी. हालांकि बॉक्स ऑफिस पर ये पॉलिटिकल एक्शन ड्रामा खास परफॉर्म नहीं कर पा रही है. फिल्म ने पहले दिन ठीक शुरुआत की थी. दूसरे दिन ईद पर भी ‘सिकंदर’ की कमाई में तेजी देखी गई लेकिन ये उम्मीद के मुताबिक नहीं थी. अब यहां जानते हैं तीसरे दिन यानी मंगलवार को फिल्म ने कितना कलेक्शन किया है?
‘सिकंदर’ ने तीसरे दिन कितना किया कलेक्शन?
सलमान खान ने सिकंदर के साथ ईद पर कमबैक किया था. सुपरस्टार की पिछली ईद रिलीज के मुकाबले ‘सिकंदर’ को दर्शकों से खास रिस्पॉन्स नहीं मिल पा रहा है. यहां तक कि रविवार की छुट्टी और ईद की छुट्टी पर भी ‘सिकंदर’ बंपर कमाई नहीं कर पाई. फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं और ये 100 करोड़ भी नहीं कमा पाई है. फिल्म के कलेक्शन की बात करें तो आंकड़ों के मुताबिक ‘सिकंदर’ ने रिलीज के पहले दिन 26 करोड़ की कमाई की थी.
दूसरे दिन फिल्म ने 11.54 फीसदी की तेजी के साथ 29 करोड़ का कारोबार किया.
रिपोर्ट के मुताबिक तीसरे दिन ‘सिकंदर’ ने 19.5 करोड़ की कमाई की है.
इसी के साथ ‘सिकंदर’ की तीन दिनों की कुल कमाई अब 74.5 करोड़ रुपये हो गई है.
सिकंदर’ तीन दिन बाद भी नहीं वसूल पाई आधा बजट
‘सिकंदर’ उम्मीदों पर खरी नहीं उतर पाई है. फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं और ये अपना आधा बजट भी वसूल नहीं पाई है. बता दें कि ये फिल्म 200 करोड़ की लागत में बनी है. फिलहाल फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस देखते हुए इसके बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने की उम्मीद अब खत्म सी हो गई है.
‘सिकंदर’ स्टार कास्ट
‘सिकंदर’ को एआर मुरुगादॉस ने निर्देशित किया है और इसे साजिद नाडियाडवाला ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो ‘सिकंदर’ में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, सुनील शेट्टी, शरमना जोशी, काजल अग्रवाल, प्रतीक बब्बर और सत्यराज ने अहम भूमिका निभाई है.
वैल किल्मर का 65 साल की उम्र में हुआ निधन, हॉलीवुड में शोक की लहर
2 Apr, 2025 01:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज स्टार वैल किल्मर ने 65 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। बताया जाता है कि एक्टर पिछले कई साल से थ्रोट कैंसर से जूझ रहे थे। आज बुधवार को उनके निधन की पुष्टि की गई है। वैल किल्मर के निधन की खबर आते ही इंडस्ट्री में गम के बादल छा गए हैं। वहीं फैंस का दिल टूट गया है और वह सोशल मीडिया पर एक्टर को श्रद्धांजलि दे रहे हैं।
2014 में हुआ था बीमारी का खुलासा
रिपोर्ट के मुताबिक, एक्टर वैल किल्मर को साल 2014 में गले का कैंसर होने के बारे में पता चला था। उनकी बेटी का कहना था कि बाद में वह ठीक हो गए थे। बाद में वह लगातार अपनी बीमारी से संघर्ष कर रहे थे। साल 2021 में कान्स प्रीमियर के दौरान किल्मर को उनकी जिंदगी पर बेस्ड एक डॉक्यूमेंट्री वैल में दिखाया गया था। इस दौरान उन्हें सांस लेने के लिए नली की जरूरत पड़ी थी।
आखिरी बार इस फिल्म में आए थे नजर
एक्टर वैल किल्मर को उनके फैंस पॉपुलर फिल्म ‘बैटमैन फॉरएवर’ ब्रूस वेन का किरदार निभाने के लिए जानते हैं। इसके अलावा उन्हें ओलिवर स्टोन की ‘द डोर्स’ में जिम मॉरिसन का किरदार और उनकी कई बेहतरीन फिल्मों के लिए जाना जाता है। उनकी बेहतरीन फिल्मों में टॉप गन, हीट, रियल जीनियस, टॉम्बस्टोन और द सेंट शामिल हैं। किल्मर को आखिरी बार ब्लॉकबस्टर फिल्म टॉप गन: मेवरिक में देखा गया था। टॉम क्रूज स्टारर ये फिल्म 2021 में रिलीज हुई थी।
वैल किल्मर की पर्सनल लाइफ
वैल किल्मर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो उन्होंने 1988 में वैल की एक्ट्रेस जोआन व्हाले से शादी थी। दोनों की मुलाकात रॉन हॉवर्ड की किड्स फैंटेसी फिल्म ‘विलो’ के सेट पर हुई थी। हालांकि 1996 में दोनों का तलाक हो गया। वैल किल्मर के दो बच्चे मर्सिडीज और जैक हैं।
सनी देओल की 'जाट' का पहला गाना रिलीज, फैंस ने दी जबरदस्त प्रतिक्रिया
2 Apr, 2025 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
10 अप्रैल 2025 को सनी देओल की फिल्म ‘जाट’ आ रही है. फिल्म की रिलीज की उल्टी गिनती शुरू हो गई है. ताबड़तोड़ एक्शन और पंखा उखाड़ने के लिए सनी पाजी ने अपनी कमर पूरी तरह से कस ली है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है. ‘जाट’ को लेकर फैन्स के बीच जबरदस्त एक्साइटमेंट हैं. वहीं मेकर्स ने बीते दिन फिल्म के पहले गाने ‘टच किया’ की रिलीज की घोषणा की थी, जो अब रिलीज कर दिया गया है.
‘जाट’ के पहले गाने में उर्वशी रौतेला नजर आ रही हैं. एक्टिंग चाहे कैसी भी हो, लेकिन उर्वशी के डांस नंबर एकदम कमाल के होते हैं. किलर मूव्स और कातिलाना डांस के साथ एक बार फिर से उर्वशी ने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. फिल्म के गाने के बोल हैं ‘टच किया’. एक्ट्रेस अपने डांस मूव्स से गर्दा उड़ाती हुई नजर आ रही हैं. अक्सर फिल्मों की कहानी को बैलेंस करने के लिए डांस नंबर एड किए जाते हैं और ‘जाट’ का ये गाना दर्शकों को यकीनन पसंद आने वाला है.
30 मिनट के अंदर 26 हजार व्यूज
30 मिनट के अंदर उर्वशी के इस गाने को 26 हजार से ज्यादा बार देखा जा चुका है. गाने के अंदर रणदीप हुड्डा भी नजर आ रहे हैं. ‘जाट’ में रणदीप खतरनाक विलेन के अवतार में नजर आने वाले हैं. ‘जाट’ से भिड़ने के लिए रणदीप ने भी काफी मेहनत की है. हालांकि ये पहली बार नहीं है जब उर्वशी रौतेला सनी देओल की फिल्म में नजर आने वाली हैं. इससे पहले भी ये जोड़ी एक साथ एक ही फिल्म में काम कर चुकी है. लेकिन उनकी वो फिल्म बुरी तरह से पिट गई थी.
पहले भी साथ काम कर चुके हैं सनी और उर्वशी
साल 2013 में सनी देओल की फिल्म ‘सिंह साब द ग्रेट’ बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी. इस फिल्म में उर्वशी रौतेला ने सनी की पत्नी का किरदार निभाया था. लेकिन फिल्म दर्शकों को कुछ खास पसंद नहीं आई थी और ये बुरी तरह से फ्लॉप हो गई थी. अब एक बार फिर से उर्वशी सनी की फिल्म में नजर आ रही हैं. हालांकि वो इस फिल्म में सिर्फ गाने के लिए हैं या फिर उनका रोल भी है, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है.
ऑस्कर नॉमिनेशन के बावजूद 'लापता लेडीज' के खिलाफ चोरी के आरोप
2 Apr, 2025 12:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आमिर खान के प्रोडक्शन तले बनी और किरण राव के निर्देशन में आई फिल्म ‘लापता लेडीज’ साल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। दर्शकों ने इसकी कहानी को खूब सराहा और फिल्म को ऑस्कर के लिए भारत की आधिकारिक एंट्री भी बनाया गया था। हालांकि, यह पहले ही राउंड में बाहर हो गई थी।
अब यह फिल्म एक नए विवाद में फंस गई है। ‘लापता लेडीज’ पर एक विदेशी फिल्म की कहानी कॉपी करने का आरोप लगा है। सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स दावा कर रहे हैं कि यह फिल्म अरबी शॉर्ट फिल्म ‘बुर्का सिटी’ से मिलती-जुलती है।
क्या ‘लापता लेडीज’ की कहानी की गई चोरी?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, खासकर Reddit और X (पूर्व में ट्विटर) पर कुछ यूजर्स ने ‘लापता लेडीज’ और ‘बुर्का सिटी’ के बीच समानताओं की ओर इशारा किया है।
2019 में आई 19 मिनट की शॉर्ट फिल्म ‘बुर्का सिटी’ मिडिल ईस्ट की कहानी दिखाती है, जहां एक व्यक्ति की नई दुल्हन गलती से किसी और महिला से बदल जाती है, क्योंकि दोनों ने बुर्का पहना होता है। यह फिल्म सटायर कॉमेडी थी और इसका संदेश समाज में महिलाओं की स्थिति पर व्यंग्य करता था।
‘लापता लेडीज’ की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। फिल्म में दो दुल्हनें गलती से बदल जाती हैं क्योंकि दोनों ने घूंघट डाला हुआ था। इस समानता को देखते हुए लोग इसे ‘बुर्का सिटी’ की नकल करार दे रहे हैं।
फिल्म की कहानी और विवाद
‘लापता लेडीज’ की कहानी 2001 में निर्मल प्रदेश नामक एक काल्पनिक राज्य पर आधारित है। फिल्म में दिखाया गया है कि ट्रेन में सफर के दौरान दो दुल्हनें आपस में बदल जाती हैं। एक दूल्हा गलती से दूसरी दुल्हन को अपने घर ले जाता है, जबकि असली दुल्हन रेलवे स्टेशन पर फंस जाती है।
इस घटना के बाद रवि किशन द्वारा निभाया गया पुलिस अधिकारी किशन इस रहस्य को सुलझाने के लिए आगे आता है। फिल्म का निर्माण आमिर खान, किरण राव और ज्योति देशपांडे ने मिलकर किया था।
मेकर्स की प्रतिक्रिया का इंतजार
अब तक फिल्म के मेकर्स या किरण राव की ओर से इस आरोप पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। क्या यह विवाद महज एक संयोग है या वाकई फिल्म की कहानी प्रेरित है, यह देखने वाली बात होगी।
अजय देवगन की 'रेड 2' में चमकेंगी तमन्ना भाटिया, आइटम नंबर के लिए तैयारियों में जुटीं
1 Apr, 2025 01:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
'रेड 2' अपने एलान के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। हाल ही में निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज की तारीख के साथ-साथ 'रेड 2' के कलाकारों के भी लुक साझा किए थे। फिल्म के टीजर ने भी दर्शकों के बीच काफी उत्साह पैदा किया था, जिसके बाद से दर्शकों को बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार है। इस बीच अब फिल्म से जुड़ी नई जानकारी सामने आई है।
इस सप्ताह फिल्माया जाएगा गाना
रेड 2 में सीधे-सादे आईआरएस अधिकारी अमय पटनायक की अपनी भूमिका को दोहराने के लिए तैयार हैं। निर्माता एक खास प्रमोशनल नंबर के साथ इसे और भी मसालेदार बना रहे हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, तमन्ना भाटिया को रैपर यो यो हनी सिंह के साथ एक हाई-एनर्जी डांस ट्रैक के लिए साइन किया गया है। विजय गांगुली द्वारा कोरियोग्राफ किया गया यह गाना इस सप्ताह मुंबई के एक स्टूडियो में दो दिनों में फिल्माया जाएगा।
तमन्ना और विजय की फिल्म
यह गाना एक स्टैंडअलोन पोस्ट-क्रेडिट के रूप में काम करेगा। हालांकि, अजय और तमन्ना इस ट्रैक में स्क्रीन स्पेस साझा नहीं करेंगे। बता दें कि अजय और तमन्ना इससे पहले ही 'रेंजर' पर एक साथ काम कर रहे हैं, जिसका निर्देशन मिशन मंगल के जगन शक्ति ने किया है। उम्मीद है कि इस नंबर की शूटिंग खत्म होने के बाद तमन्ना 'रेंजर' के सेट पर शामिल होंगी।
फिल्म की कहानी और कलाकार
राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित और रितेश शाह, करण व्यास और जयदीप यादव सहित और टीम द्वारा लिखित रेड 2 अमय पटनायक की 75वीं छापेमारी पर आधारित है। इस बार छापमारी दादा भाई नाम के एक शक्तिशाली टाइकून के खिलाफ होगी, जिसका किरदार रितेश देशमुख ने निभाया है। फिल्म में वाणी कपूर, रजत कपूर, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल और यशपाल शर्मा भी हैं। सौरभ शुक्ला सीतागढ़ के खूंखार डॉन ताऊजी की अपनी भूमिका को फिर से दोहराएंगे।
'लवयापा' का जादू चलेगा ओटीटी पर, जानिए कब देख सकते हैं फिल्म
1 Apr, 2025 12:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मिस्टर परफेक्शनिस्ट बॉलीवुड अभिनेता आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने फिल्म 'महाराज' से अपना ओटीटी डेब्यू किया था। वहीं उनकी फिल्म 'लवयापा' सिनेमाघरों में रिलीज के बाद अब ओटीटी पर प्रीमियर के लिए तैयार है। इस फिल्म में पहली बार जुनैद के साथ खुशी कपूर की जोड़ी नजर आई। हालांकि, सिनेमाघरों में यह फिल्म कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई, लेकिन निर्माताओं को इसकी ओटीटी रिलीज से काफी उम्मीदें हैं।
जुनैद खान और खुशी कपूर ने फिल्म 'लवयापा' में पहली बार एक साथ काम किया। यह एक रोमांटिक फिल्म है। अब यह फिल्म अपनी ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है। 'लवयापा' अभिनेता-निर्देशक प्रदीप रंगनाथन की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'लव टुडे' की आधिकारिक हिंदी रीमेक है।
फिल्म 'लवयापा' खास तौर पर वैलेंटाइन डे के पहले दिन यानी 7 फरवरी को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। खबर के मुताबिक, 69 करोड़ रुपये के बजट में बनी यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर महज 9.60 करोड़ रुपये ही बटोर पाई। अब निर्माताओं को इसकी ओटीटी रिलीज से काफी उम्मीदें हैं।
7 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज के करीब दो महीने बाद अब 'लवयापा' 4 अप्रैल को अपने ओटीटी पर स्ट्रीमिंग के लिए तैयार है। यह फिल्म जियो हॉटस्टार पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।
फिल्म 'लवयापा' का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया था। इस फिल्म का निर्माण एजीएस एंटरटेनमेंट और फैंटम स्टूडियो ने मिलकर किया था। फिल्म में जुनैद खान और खुशी कपूर के अलावा आशुतोष राणा, ग्रुशा कपूर, कीकू शारदा, आदित्य कुलश्रेष्ठ ने अहम भूमिका निभाई है।
अक्षरा सिंह का दिल छूने वाला पोस्ट: 'दूसरों की परवाह मत करो, खुद को जियो'
1 Apr, 2025 12:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अक्सर कोई काम करते वक्त लोग चार लोगों का ख्याल रखते हैं। चार लोग यानी समाज। सामान्य लोग नहीं, बल्कि फिल्मी हस्तियों को भी इस बात की चिंता सताती है कि चार लोग क्या कहेंगे? मगर, अक्षरा सिंह अब इससे आगे निकल चुकी हैं। उन्होंने अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपनी जिंदगी का फलसफा शेयर किया है, जो दूसरों के भी काम आ सकता है। अक्षरा ने बताया कि अब उन्हें चार लोगों की परवाह नहीं।
लिखा- 'क्या बोलती है पब्लिक?'
अक्षरा सिंह ने वीडियो शेयर किया है। ब्लू कलर के आउटफिट में वे काफी स्टाइलिश लुक में नजर आ रही हैं। काला चश्मा चढ़ाते हुए वे तेवर दिखा रही हैं। वीडियो में लिखा है, 'चार लोग क्या कहेंगे अब उससे डर नहीं लगता, डर तो ये है कि उन चार लोगों को मैं कुछ न कह दूं'। इसके साथ अक्षरा ने कैप्शन लिखा है, 'क्या बोलती पब्लिक? एक ही जिंदगी है खुल के जियो और जीने दो'।
यूजर्स ने जताई सहमति
अक्षरा सिंह के इस पोस्ट पर यूजर्स के रिएक्शन नजर आ रहे हैं और अभिनेत्री का यह जीवन मंत्र सभी को काम का लग रहा है। अधिकांश यूजर्स ने अक्षरा की बात पर सहमति जताई है। एक यूजर ने लिखा, 'अक्षरा भोजपुरी इंडस्ट्री में वाइल्ड फायर हैं'। एक अन्य यूजर ने लिखा, 'खुलकर जियो और दूसरों को भी कुछ न बोलो, तब भी लोग जीने नहीं देते हैं दीदी'। एक यूजर ने लिखा, 'शेरनी'।
निरहुआ के साथ आएंगी नजर
अक्षरा के वर्क फ्रंट की बात करें तो उन्होंने साल 2010 में फिल्म 'सत्यमेव जयते' से भोजपुरी इंडस्ट्री में डेब्यू किया। इस फिल्म में रवि किशन लीड रोल में नजर आए। अदाकारी के साथ-साथ अक्षरा अपनी सुरीली आवाज के दम पर भी इंडस्ट्री में राज कर रही हैं। अक्षरा सिंह की आगामी फिल्म 'चार फेरे सात वचन' है, जिसमें वे दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।
कपिल शर्मा के नए अंदाज में नजर आया पोस्टर, दूल्हा बन 'किस किसको प्यार करूं 2' में छेड़ेंगे हंसी का जादू
31 Mar, 2025 04:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेता-कॉमेडियन कपिल शर्मा ‘किस किस को प्यार करूं’ के बाद अब ‘किस किसको प्यार करूं 2’ लेकर आ रहे हैं। ईद के मौके पर अभिनेता ने अपकमिंग फिल्म का फर्स्ट लुक जारी कर दिया, जिसमें ‘कॉमेडी किंग’ दूल्हे के लिबास में नजर आए।
इंस्टाग्राम पर ‘किस किस को प्यार करूं 2’ का पोस्टर शेयर करते हुए कपिल शर्मा ने प्रशंसकों को ईद की मुबारकबाद देते हुए कैप्शन में लिखा, “ईद मुबारक दोस्तों, केकेपीके2।”
वहीं, शेयर किए गए पोस्टर में कपिल दूल्हा के रूप में नजर आए। वह सिर पर सेहरा लगाए दिखे और उनके चेहरे पर हैरत के भाव हैं। शर्मा के साथ पोस्टर में घूंघट काढ़े दुल्हन भी है।
कपिल शर्मा और मनजोत सिंह स्टारर फिल्म के साथ कपिल शर्मा कॉमेडी की दुनिया में वापस ले जाने के लिए तैयार हैं। अनुकल्प गोस्वामी के निर्देशन में तैयार ‘किस किसको प्यार करूं 2’ का निर्माण रतन जैन, गणेश जैन और अब्बास-मस्तान ने वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत अब्बास मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के सहयोग से किया है।
फिल्म की पहली किस्त ‘किस किस को प्यार करूं’ साल 2015 में रिलीज हुई थी। अब्बास मस्तान के निर्देशन में बनी कॉमेडी फिल्म में कपिल शर्मा के साथ अरबाज खान, मंजरी फडनवीस, सिमरन कौर मुंडी, एली अवराम, वरुण शर्मा, सुप्रिया पाठक, शरत सक्सेना और मनोज जोशी अहम भूमिकाओं में हैं।
फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसे परिस्थितिवश तीन लड़कियों से शादी करनी पड़ती है। तीनों एक ही इमारत में रहती हैं। हालांकि, उन्हें पता नहीं होता कि उनके पति एक ही हैं। फिल्म में नया मोड़ तब आता है, जब उसकी तीनों पत्नियां उसकी चौथी शादी में शामिल होती हैं और भांडा फूट जाता है।
‘कॉमेडी किंग’ के नाम से मशहूर कपिल शर्मा कॉमेडी के साथ ही अभिनय जगत में भी अच्छा खासा नाम कमा चुके हैं। साल 2015 में शुरुआत के बाद वे ‘फिरंगी’ और ‘ज्विगाटो’ में भी नजर आए थे। कपिल बेहतरीन गायक भी हैं।
शूटिंग के दौरान दिव्या खोसला को लगी चोट, सोशल मीडिया पर दी जानकारी
31 Mar, 2025 04:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री और फिल्म निर्माता दिव्या खोसला को हाल ही में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग के दौरान पैर में चोट लग गई। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की, जिसमें उनके पैर पर पट्टी बंधी हुई है।
दिव्या ने अपनी आगामी परियोजना के लिए शूटिंग शुरू कर दी है, लेकिन शूटिंग के दौरान उन्हें तब झटका लगा जब वह घायल हो गईं। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपना दर्द साझा किया। तस्वीर के साथ उन्होंने लिखा, “शूट के दौरान लगी चोट।”
दिव्या द्वारा निर्देशित हिमांश कोहली और रकुल प्रीत सिंह की फिल्म “यारियां” 21 मार्च को फिर से रिलीज की गई। 2014 की रोमांटिक-कॉमेडी ड्रामा ने सभी को कॉलेज के दिनों को फिर से जीने का मौका दिया।
“यारियां” को फिर से रिलीज करने के बारे में बात करते हुए, दिव्या के मुताबिक यारियां को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। पहली बार जब यह पर्दे पर आई थी तो दर्शकों ने बाहें फैलाकर इसका साथ दिया। इससे वह बहुत खुश हुईं और इसे दोबारा पर्दे पर उतारकर दिव्या एक तरह से दर्शकों के प्यार का कर्ज अदा करने की कोशिश कर रही हैं।
दिव्या ने बताया, “मुझे याद है कि जब मैं अपनी दूसरी फिल्म सनम रे की शूटिंग लद्दाख में कर रही थी, तो एक बहुत ही सुनसान जगह पर जहां आस-पास कोई नहीं था। कुछ पर्यटक आए, जिसमें एक लड़की मेरे पास आई और मुझे बताया कि उसने यारियां 56 बार देखी है। मैं बहुत हैरान थी, मुझे इस तरह का प्यार मिला।”
उन्होंने बताया कि “यारियां 2” के प्रमोशन के दौरान वह कई कॉलेजों में गईं। उनके मुताबिक इस दौरान भी लोगों ने यारियां की बात की। यह अतीत की खूबसूरत याद थी। एक्टर-डायरेक्टर ने कहा, “मेरा दिल वाकई इस प्यार से भर गया है। इस फिल्म ने मुझे एक निर्देशक के तौर पर लॉन्च किया और इंडस्ट्री में मेरे नए सफर की शुरुआत भी हुई, ऐसे में लोगों के प्यार और साथ को मैं कैसे भूल सकती हूं।”
दिव्या खोसला को आखिरी बार थ्रिलर “सावी” में देखा गया था। इस फिल्म में हर्षवर्धन राणे और अनिल कपूर भी थे और यह सावित्री और सत्यवान की पौराणिक कहानी से प्रेरित थी। फिल्म में एक समर्पित गृहिणी की यात्रा को दिखाया गया है जो इंग्लैंड की एक उच्च सुरक्षा वाली जेल से अपने पति को छुड़ाने का प्रयास करती है।
30 साल बाद फिर से छेड़ेगा अपना जादू: 'अंदाज अपना अपना' की री-रिलीज डेट पक्की
31 Mar, 2025 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की फिल्म ‘सिकंदर’ 30 मार्च को रिलीज हो चुकी है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर अच्छा खासा कलेक्शन किया है. इस फिल्म की चर्चाओं के बीच अब सलमान खान के फैंस के लिए एक और बड़ी खबर आई है. इतना ही नहीं इस खबर से आमिर खान के फैंस भी खुश हो जाएंगे. दोनों स्टार्स की 30 साल पुरानी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ री रिलीज होने जा रही है.
सलमान खान और आमिर खान की इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर धमाल मचाया था. कॉमेडी से भरपूर इस फिल्म को हर किसी ने प्यार दिया था. अंदाज अपना अपना 30 साल पहले रिलीज हुई थी. जबकि अब ये दोबारा दस्तक देने के लिए तैयार है. जानते हैं कि फिल्म कब री-रिलीज हो रही है?
कब री-रिलीज होगी ‘अंदाज अपना अपना’?
अंदाज अपना अपना में सलमान और आमिर के साथ रवीना टंडन और करिश्मा कपूर जैसी मशहूर अदाकाराओं ने लीड रोल प्ले किया था. इसका डायरेक्शन राजकुमार संतोषी ने किया था और प्रोड्यूसर थे विनय कुमार सिन्हा. दिवंगत विनय सिन्हा की फैमिली ने नवंबर 2024 में फिल्म के 30 साल पूरे होने के मौके पर बताया था कि फिल्म 2025 में गर्मियों के दिनों में फिर से दस्तक दे रही है. फाइनली अब इसकी रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया गाया है.
विनय सिन्हा की फैमिली ने इसकी री रिलीज डेट का खुलासा किया है. विनय के बच्चों नम्रता, प्रीति सिन्हा और आमोद सिन्हा ने बताया कि 25 अप्रैल 2025 को ‘अंदाज अपना अपना’ दोबारा रिलीज होने जा रही है. साथ ही उन्होंने ये जानकारी भी दी कि आमिर और सलमान इसके सीक्वल के लिए भी एक्साइटेड हैं.
सलमान खान की 'सिकंदर' का बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट: पहले दिन की कमाई पर सबकी नजरें
31 Mar, 2025 01:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान की फिल्म सिकंदर बीते रविवार को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. फिल्म को लोगों का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है. वहीं सिकंदर की एडवांस बुकिंग रिपोर्ट की खबरों ने भी खूब सुर्खियां बटोरी. अब हर किसी की नजर सलमान खान की इस फिल्म के बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर है. क्या सिकंदर सलमान खान की हाईएस्ट ग्रॉसर फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो पाएगी? रिपोर्ट की मानें तो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर विलो एवरेज शुरुआत की है.
सिकंदर के पहले दिन की कमाई
एआर मुरुगदास की इस फिल्म सिकंदर के अर्ली एस्टिमेट्स की बात करें तो ट्रेड एक्सपर्ट्स अंदाजा लगा रहे हैं कि सलमान खान की ये फिल्म 23 से 25 करोड़ के बीच कमाई करेगी. वैसे देखा जाए तो रविवार को रिलीज होने की वजह से इस फिल्म की कमाई थोड़ी ज्यादा होनी चाहिए थी. बात की जाए सोमवार की तो ईद की छुट्टी के चलते इस फिल्म की कमाई में उछाल देखी जा सकती है. सिकंदर को 5500 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है और ऐसे में ट्रेड एक्सपर्ट्स को उम्मीद है कि फिल्म बहुत ज्यादा तो नहीं लेकिन ठीक-ठाक कमाई कर ले जाएगी.
छावा से मिल सकती है टक्कर
बीते महीने रिलीज हुई विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा अभी तक थिएटर्स में जलवा दिखा रही है. फिल्म को रिलीज हुए 7 हफ्ते पूरे हो चुके हैं और अभी तक इसे देखने के लिए थिएटर्स में लोग पहुंच रहे हैं. ऐसे में विक्की कौशल की फिल्म कहीं ना कहीं सिकंदर की कमाई पर बहुत ज्यादा तो नहीं लेकिन थोड़ा सा असर जरूर डालेगी. बात की जाए सिकंदर की तो फिल्म में सलमान खान के एक्शन सीन्स की खूब चर्चा हो रही है. फिल्म में सलमान खान और सत्यराज के बीच दिखाया गया फेस ऑफ भी सुर्खियों में हैं. फिल्म में सलमान खान के अलावा रश्मिका मंदाना, सत्यराज, शरमन जोशी और काजल अग्रवाल अहम भूमिका में हैं.
मैं भगवान की बहुत आभारी हूं कि सब कुछ ठीक है: सारा अली खान
30 Mar, 2025 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। बीते दिनों अभिनेता सैफ अली खान पर उनके आवास में अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला कर दिया था। इस घटना के बाद उनकी बेटी और अभिनेत्री सारा अली खान ने पहली बार अपनी प्रतिक्रिया दी है।
उन्होंने कहा कि यह हादसा उनके लिए बेहद चौंकाने वाला था और इससे जीवन के प्रति उनका नजरिया बदल गया है। एक कायर्क्रम में शामिल होने आई सारा ने अपने पिता की सुरक्षा के लिए ईश्वर का आभार जताया। उन्होंने कहा, यह और भी बुरा हो सकता था। मैं भगवान की बहुत आभारी हूं कि सब कुछ ठीक है। हमें अपनी जिंदगी के लिए हमेशा शुक्रगुजार होना चाहिए। जब सारा से पूछा गया कि क्या इस घटना के बाद उनका परिवार और करीब आ गया है और उनके पिता से उनका रिश्ता और मजबूत हुआ है, तो उन्होंने कहा, इससे आपको एहसास होता है कि चीजें बस पल भर की हैं। इससे मुझे यह नहीं पता चला कि मैं अपने पिता से प्यार करती हूं, यह बात मैं पिछले 29 साल से जानती हूं। सारा ने इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना से मिली सीख को साझा करते हुए कहा, इसने मुझे एहसास दिलाया कि जीवन रातोंरात बदल सकता है, तो हर दिन का हर पल सेलिब्रेशन का हकदार है। मुझे समझ आया कि जीना कितनी बड़ी बात है।
उन्होंने कहा कि इस हादसे ने उन्हें छोटी-छोटी खुशियों की सराहना करना सिखाया और अब वह हर पल को खुलकर जीने में यकीन रखती हैं। गौरतलब है कि इस हमले में सैफ अली खान को चाकू से छह बार वार किया गया था। गंभीर रूप से घायल होने के बावजूद उन्होंने खुद को संभाला और अस्पताल पहुंचे। पुलिस के मुताबिक, यह हमला चोरी के इरादे से किया गया था, लेकिन जब सैफ ने हमलावर को रोकने की कोशिश की, तो उसने उन पर हमला कर दिया। हमलावर फरार हो गया और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।
तहलका मचाने के लिए तैयार राम चरण की फिल्म पेडी
30 Mar, 2025 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । साउथ के सुपर स्टार राम चरण अपनी फिल्म पेडी के साथ एक बार फिर सिल्वर स्क्रीन पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। राम चरण के जन्मदिन के अवसर पर फिल्म का आधिकारिक टाइटल और पहला लुक पोस्टर जारी किया गया, जिसने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। पोस्टर में राम चरण बेहद दमदार और कच्चे अवतार में नजर आ रहे हैं। उनकी तीव्र आंखें, बेतरतीब बाल, दाढ़ी और नथ उनके किरदार की सख्त और रौद्रता से भरी शख्सियत को दर्शाती है।
एक अन्य पोस्टर में उन्हें पुराने क्रिकेट बैट के साथ देखा गया, जबकि बैकग्राउंड में ग्रामीण स्टेडियम की झलक मिलती है। इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म में क्रिकेट से जुड़ी गहरी ग्रामीण पृष्ठभूमि देखने को मिलेगी। बुची बाबू सना की शानदार सिनेमाई दृष्टि और राम चरण के किरदार में जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन ने फैंस के बीच उत्सुकता को और भी बढ़ा दिया है। फिल्म में दमदार कलाकारों की टुकड़ी शामिल है। जहां जान्हवी कपूर मुख्य नायिका की भूमिका में नजर आएंगी, वहीं कन्नड़ सुपरस्टार शिवराजकुमार एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा, जगपति बाबू और दिव्येंदु शर्मा भी फिल्म में अहम किरदारों में नजर आएंगे। तकनीकी टीम भी बेहद प्रभावशाली है। ऑस्कर विजेता ए.आर. रहमान फिल्म का संगीत तैयार कर रहे हैं, जबकि शानदार सिनेमेटोग्राफी की जिम्मेदारी आर. रत्नवेलू संभालेंगे।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संपादक नवीन नूली और प्रोडक्शन डिजाइनर अविनाश कोल्ला भी इस प्रोजेक्ट से जुड़े हैं। फिल्म को बड़े पैमाने पर, भव्य सेट्स और अत्याधुनिक तकनीकों के साथ बनाया जा रहा है, जो इसे एक विशाल सिनेमा अनुभव बनाएगा। पहले लुक ने ही इसे पैन-इंडिया ब्लॉकबस्टर बनाने की ओर इशारा कर दिया है। अब फैंस को फिल्म के ट्रेलर और रिलीज डेट के ऐलान का बेसब्री से इंतजार है। बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता बुची बाबू सना (उप्पेना) कर रहे हैं और इसे मिथ्री मूवी मेकर्स और सुकोमार राइटिंग्स के सहयोग से वृधि सिनेमा के बैनर तले वेण्कट सत्येश किलारू द्वारा निर्मित किया गया है।