मनोरंजन
को-एक्टर की एक्साइटमेंट पूरी तरह से हावी हो गई थी: अनुप्रिया गोयनका
6 Apr, 2025 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। हाल ही में इंटीमेट सीन के दौरान बालीवुड एक्ट्रेस अनुप्रिया गोयनका ने अपने साथ हुई एक असहज घटना का खुलासा किया। अनुप्रिया ने बताया कि कैसे एक बार उनके को-एक्टर ने शूटिंग के दौरान अपनी एक्साइटमेंट के चलते उन्हें असहज महसूस कराया।
मीडिया से चर्चा में अनुप्रिया गोयनका ने बताया, यह घटना दो बार हुई। एक बार मैं नहीं कह सकती कि वह व्यक्ति मेरा फायदा उठा रहा था, लेकिन उसकी एक्साइटमेंट पूरी तरह से हावी हो गई थी। एक्ट्रेस ने आगे कहा, मैं देख सकती थी कि वह एक्साइटेड हो रहा था, जो कि ऐसा नहीं होना चाहिए। जब ऐसी स्थिति बनती है, तो आप अपमानित और असहज महसूस करते हैं। यह सब किसिंग सीन के दौरान हुआ था। अनुप्रिया ने एक और किस्सा सुनाते हुए बताया, मैंने उस दिन ऐसे कपड़े पहने थे जो आरामदायक नहीं थे। मुझे उम्मीद थी कि मेरे को-एक्टर को पता होगा कि ऐसे सीन के दौरान महिला को कमर से पकड़ना सही होता है, लेकिन उन्होंने मेरे बट्स (हिप) पर दोनों हाथ रख दिया। जबकि, वह मेरी कमर को पकड़ सकते थे।
अनुप्रिया ने बताया, बाद में मैंने धीरे से उनके हाथों को ऊपर (कमर तक) ले जाकर कहा कि इन्हें यहीं पर रखें, नीचे नहीं। लेकिन उस समय मैं उनसे यह नहीं पूछ पाई कि उन्होंने ऐसा क्यों किया। मैं सोच रही थी कि वह बस कह सकते थे कि यह गलती से हुआ होगा। इसलिए मैंने कहा कि अगले टेक में इसे सही तरीके से करना। एक्ट्रेस ने कहा कि वह उस वक्त सीधे तौर पर इस मुद्दे को नहीं उठा पाईं, लेकिन बाद में उन्होंने अपने को-एक्टर से साफ तौर पर कहा कि अगली बार ऐसा न हो और उन्हें सही तरीके से सीन करना चाहिए। इसके बाद उनके को-एक्टर ने अनुप्रिया की बात को समझ लिया। बता दें कि अनुप्रिया गोयनका ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है।
मीका सिंह के साथ 50 रुपये में करता था मुकेश छाबडा डांस
6 Apr, 2025 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । अपने करियर के शुरुआती दिनों में अभिनेता मुकेश छाबड़ा गायक मीका सिंह के साथ सिर्फ 50 रुपये में बैकग्राउंड डांसर के तौर पर काम करते थे। हाल ही में फिल्म निर्माता और अभिनेता मुकेश छाबड़ा ने अपने संघर्षों को याद करते हुए एक दिलचस्प किस्सा साझा किया।
अपकमिंग म्यूजिकल थ्रिलर चमक: द कन्क्लूजन की टीम हाल ही में इंडियन आइडल 15 के सेट पर पहुंची, जहां मीका और मुकेश ने पुराने दिनों को याद करते हुए मजेदार बातें कीं। इस दौरान, मुकेश ने अपने संघर्षों को साझा करते हुए कहा, मीका सिंह ने मुझे पहला मौका दिया था। मैं उनके लिए बैकग्राउंड डांसर के रूप में सिर्फ 50 रुपये में काम करता था। यह एक शानदार अनुभव था और मैं हमेशा इसके लिए उनका आभारी रहूंगा। आज हम दोनों ने लंबा सफर तय किया है, और उनके साथ फिर से स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए एक खास एहसास है।इस बातचीत के दौरान मीका सिंह ने भी मुकेश छाबड़ा की तारीफ करते हुए कहा, मैंने मुकेश को बैकग्राउंड डांसर के रूप में देखा है, फिर कोरियोग्राफर के रूप में और अब एक शानदार अभिनेता और फिल्म निर्माता के रूप में। उन्होंने अपने करियर में कई मुकाम हासिल किए हैं, जो उनकी मेहनत और समर्पण का परिणाम है। किसी को भी उम्मीद नहीं खोनी चाहिए, क्योंकि मेहनत से सब कुछ संभव है।
फिल्म चमक: द कन्क्लूजन को रोहित जुगराज ने निर्देशित किया है और इसका निर्माण गीतांजलि मेहलवा चौहान, रोहित जुगराज और सुमित दुबे ने किया है। यह एक म्यूजिकल ड्रामा है, जिसमें गिप्पी ग्रेवाल मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। उनके अलावा मोहित मलिक, मनोज पाहवा, परमवीर सिंह चीमा, ईशा तलवार, मुकेश छाबड़ा, प्रिंस कंवलजीत सिंह, सुविंदर (विक्की) पाल और अकासा सिंह भी अहम किरदारों में होंगे। इस शो के जरिए दर्शकों को पंजाब की म्यूजिक इंडस्ट्री की दुनिया में झांकने का मौका मिलेगा।
प्रियंका की चमकदार त्वचा का राज आया सामने
6 Apr, 2025 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । हाल ही में सोशल मीडिया पर ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा जोनास ने अपना स्किनकेयर सीक्रेट साझा किया। एक्ट्रेस की चमकदार त्वचा का राज सामने आया है। प्रियंका ने अपनी पोस्ट-स्किनकेयर ग्लो को दिखाते हुए एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह बेहद फ्रेश और रेजुवेनेटेड नजर आ रही थीं।
उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह फेस शीट मास्क लगाए आराम कर रही थीं। उनकी इस पोस्ट ने फैंस को उनकी ब्यूटी रूटीन के बारे में और जानने के लिए उत्साहित कर दिया। स्किनकेयर के अलावा, प्रियंका ने अपनी बेटी मालती मैरी के साथ एक दिल छू लेने वाली तस्वीर भी शेयर की। इस तस्वीर में मां-बेटी की जोड़ी प्यार से एक-दूसरे को निहार रही है। प्रियंका जहां ऑल-ब्लैक आउटफिट में खूबसूरत लग रही थीं, वहीं मालती फ्लोरल ड्रेस में बेहद क्यूट नजर आईं। प्रियंका ने इस खास पल को कैप्शन दिया, घर। हाल ही में प्रियंका जयपुर की यात्रा पर भी गई थीं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर इस ट्रिप की कुछ खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो साझा किए। हवा महल की एक तस्वीर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा, बहुत सुंदर। इसके अलावा, उन्होंने महारानी गायत्री देवी की एक तस्वीर शेयर की, जिसमें वह किताब पढ़ रही थीं।
इस फोटो के साथ प्रियंका ने लिखा, अभी भी उनके प्रति बहुत जुनूनी हूं। लगभग 25 साल पहले उनसे मिलने का सौभाग्य मिला। अगर काम की बात करें, तो प्रियंका चोपड़ा जल्द ही एसएस राजामौली की बहुप्रतीक्षित फिल्म में महेश बाबू के साथ नजर आएंगी। इसके अलावा, वह हेड्स ऑफ स्टेट में इदरीस एल्बा और जॉन सीना के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी। प्रियंका द ब्लफ में भी दिखाई देंगी, जिसमें वह 19वीं सदी की कैरिबियन समुद्री डाकू की भूमिका निभाने वाली हैं।
ऋतिक रोशन ने दिया 'वॉर 2' पर बड़ा अपडेट: शूटिंग खत्म, सिर्फ एक गाना बाकी ; जूनियर एनटीआर को बताया फेवरेट
5 Apr, 2025 04:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
War 2: ऋतिक रोशन की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'WAR 2' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. फिल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर, 14 अगस्त को रिलीज होने जा रही है. हालांकि फिल्म की शूटिंग अभी भी बाकी है. ऋतिक रोशन ने हाल ही में 'WAR 2' को लेकर बड़ा अपडेट दिया है. इस दौरान उन्होंने फिल्म में अपने को-एक्टर जूनियर NTR को लेकर भी बात की है और उन्हें शानदार बताया है.
एक इवेंट के दौरान ऋतिक रोशन ने कहा- 'बहुत डर रहा था मैं कि पार्ट 2 कैसी होगी. लेकिन मुझे कहना होगा कि मुझे इस फिल्म पर बहुत गर्व है. एक गाना बचा है बस, फिल्म शूट हो गई है और वो गाना जूनियर NTR के साथ है, जिसे मैं अब फिल्माने जा रहा हूं. मुझे उम्मीद है कि मैं अच्छा परफॉर्म करूंगा.'
ऋतिक रोशन ने की जूनियर NTR की तारीफ
ऋतिक रोशन ने आगे जूनियर NTR की तारीफ की और कहा- 'मैं नर्वस हूं और NTR कमाल के हैं. लेकिन यह फिल्म पार्ट 1 से बड़ी और बेहतर होगी. इसलिए मुझे शुभकामनाएं दें. मैंने अभी-अभी उनके साथ 'WAR 2' किया है और वो कमाल के हैं. वो शानदार हैं. वो एक बेहतरीन टीममेट हैं, यार और मुझे लगता है कि हमने कुछ अच्छा किया है और मैं इंतजार नहीं कर सकता कि आप लोग 14 अगस्त को 'WAR 2' देखें.'
'WAR 2' से बॉलीवुड डेब्यू कर रहे जूनियर NTR
बता दें कि अयान मुखर्जी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'WAR 2' साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म 'WAR' का सीक्वल है. 'WAR 2' से जूनियर NTR बॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म में कियारा आडवाणी बतौर लीड एक्ट्रेस दिखाई देंगी. 'WAR 2' का सामना बॉक्स ऑफिस पर रजनीकांत की 'कुली' से होगा. 'कुली' भी 14 अगस्त को ही रिलीज होने जा रही है. वर्कफ्रंट पर ऋतिक रोशन के पास पाइपलाइन में 'कृष 4' भी है. इस फिल्म के जरिए एक्टर डायरेक्शन की दुनिया में भी कदम रखने जा रहे हैं.
मुस्कान गोस्वामी: मनोज कुमार की पोती, खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को देती हैं टक्कर
5 Apr, 2025 04:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Muskaan Goswami: हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर रहे मनोज कुमार ने बीते दिन दुनिया को अलविदा कह दिया. एक्टर की मौत से पूरी इंडस्ट्री सदमे में हैं. एक्टर का अंतिम संस्कार मुंबई में ही किया गया. इस दौरान अमिताभ बच्चन समेत कई स्टार्स वहां मौजूद रहे. हालांकि इस रिपोर्ट में हम मनोज कुमार की पोती के बारे में बात करने जा रहे हैं. जो बला की खूबसूरत हैं. जानिए वो क्या करती हैं.
खूबसूरती में एक्ट्रेसेस को देती हैं टक्कर
दरअसल दिवंगत अभिनेता मनोज कुमार की पोती का नाम मुस्कान गोस्वामी है. जो इंडस्ट्री और फिल्मों से कोसों दूर हैं. फिर भी लग्जरी लाइफ जीती हैं. मुस्कान ग्लैमर वर्ल्ड से दूर होकर भी किसी एक्ट्रेस से कम खूबसूरत नहीं है. वो सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. जहां वो हर दिन अपनी ग्लैमरस तस्वीरें फैंस के साथ शेयर करती हैं. मुस्कान दिवंगत एक्टर मनोज कुमार के बेटे विशाल गोस्वमी की बेटी हैं. जो आज फिल्मों से दूर होकर एक सफल बिजनेवुमन बन चुकी हैं.
मुस्कान गोस्वामी की शादीशुदा जिंदगी
मुस्कान शादीशुदा हैं. उनके पति का नाम निखिल ओहरी है. दोनों के बेटी के पेरेंट्स भी हैं. वहीं शादी के बाद मुस्कान ने अपने पति के साथ मोमबत्तियां बनाने वाली फ़र्म की स्थापना की थी. आज मुस्कान का ये बिजनेस काफी सफल हो चुका है. जिससे वो हर साल करोड़ों की कमाई करती हैं. खबरों की मानें तो मुस्कान इस कमाई का 5 प्रतिशत स्थानीय चैरिटी और संगठनों को दान करती हैं.
कोविड के दौरान हुई थी ग्रैंड शादी
मुस्कान ने फैशन डिजाइनिंग की डिग्री हासिल कर रखी है. वो पहली बार तब सुर्खियों में आई थी. जब उन्होंने कोविडकाल के दौरान ग्रैंड वेडिंग की थी. उनकी तस्वीरें खासी वायरल भी ही थी. बात करें मनोज कुमार की तो 4 अप्रैल, 2025 को उन्होंने मुंबई में आखिरी सांसे ली थी. जानकारी के अनुसार लंबे वक्ते से वो स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे.
'बजरंगी भाईजान' का सीक्वल? सलमान खान और लेखक विजयेंद्र प्रसाद के बीच फिल्म को लेकर हुई मुलाकात
5 Apr, 2025 03:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Bajrangi Bhaijaan 2: सलमान खान देश के चहेते सुपरस्टार्स में से एक हैं। उनकी फिल्मों की लिस्ट में कई धमाकेदार और यादगार फिल्में शामिल हैं। इन्हीं में से एक है 'बजरंगी भाईजान', जो साल 2015 में रिलीज़ हुई थी। ये फिल्म सिर्फ एक ब्लॉकबस्टर नहीं थी, बल्कि सलमान के करियर की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस में से एक मानी जाती है। इस फिल्म में इमोशन, ड्रामा और एक मजबूत मेसेज सब कुछ था। इस शानदार कहानी और परफॉर्मेंस के लिए फिल्म को 63वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में बेस्ट पॉप्युलर फिल्म प्रोवाइडिंग होलसम एंटरटेनमेंट का अवॉर्ड भी मिला था।
'बजरंगी भाईजान 2' पर शुरू हुई बातचीत
सलमान खान के फैन्स सालों से बजरंगी भाईजान के सीक्वल का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं और अब लग रहा है कि उनकी ये ख्वाहिश जल्द पूरी हो सकती है। खबरों की मानें तो सलमान हाल ही में फिल्म के लेखक वी. विजयेंद्र प्रसाद से मिले हैं और 'बजरंगी भाईजान 2' को लेकर बातचीत शुरू हो चुकी है।
सलमान, विजयेंद्र प्रसाद और कबीर खान की तिकड़ी
सलमान खान ने कुछ दिन पहले वी. विजयेंद्र प्रसाद से मुलाकात की है। दोनों ने एक आइडिया पर बात की है और चर्चा इसी दिशा में चल रही है कि ये बजरंगी भाईजान 2 के लिए हो सकता है। साथ ही ये भी माना जा रहा है कि इस प्रोजेक्ट में डायरेक्टर कबीर खान भी जुड़ सकते हैं। यानी सलमान, विजयेंद्र प्रसाद और कबीर खान की तिकड़ी एक बार फिर साथ आ सकती है। हालांकि फिलहाल कुछ भी ऑफिशियल नहीं हुआ है।'
इमोशनल कहानी से जीत था दिल
पहली फिल्म ने अपने इमोशनल कहानी से दिल जीत लिया था और खूब सराहना भी मिली थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि सीक्वल किस दिशा में जाएगा? इसके अलावा, वी. विजयेंद्र प्रसाद भारत के सबसे सफल स्क्रीनराइटर्स में गिने जाते हैं। वो अकेले ऐसे लेखक हैं, जिन्होंने इंडियन सिनेमा की कई सबसे बड़ी फिल्मों में योगदान दिया है। उनके चर्चित कामों में बॉब्बिली सिम्हम (1994), मगधीरा (2009), ईगा (2012), बाहुबली सीरीज़ (2015, 2017), बजरंगी भाईजान (2015) और RRR (2022) शामिल हैं।
मनोज कुमार का राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार, बॉलीवुड सितारों ने दी श्रद्धांजलि
5 Apr, 2025 12:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Manoj Kumar: हिंदी सिनेमा के मशहूर एक्टर मनोज कुमार का राजकीय सम्मान के साथ मुंबई स्थित पवन हंस श्मशान घाट में शनिवार को अंतिम संस्कार हो गया है. देशभक्ति की भावना से भरी फिल्मों के लिए मशहूर एक्टर मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में शुक्रवार को निधन हो गया. बेटे कुणाल गोस्वामी ने बताया कि अभिनेता कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. कुणाल गोस्वामी ने मीडिया से बातचीत के दौरान पिता की तकलीफ साझा की थी. उन्होंने कहा कि अभिनेता मनोज कुमार 2 से 3 सप्ताह से बीमार चल रहे थे. इलाज के लिए उन्हें कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था. शुक्रवार को उन्होंने आखिरी सांस ली. आपको बता दें, मनोज कुमार को साल 1992 में पद्मश्री अवॉर्ड से सम्मानित किया गया था.
धर्मेंद्र और हेमा मालिनी ने दी श्रद्धांजलि
मनोज कुमार के अंतिम संस्कार के लिए बॉलीवुड स्टार्स पहुंचते हुए नजर आ रहे हैं. जबकि फैंस की भीड़ देखने को मिली है, जो अपने चहेते स्टार को अलविदा कहने के लिए पहुंचे. इससे पहले कुछ तस्वीरों और वीडियो भी सामने आई थीं, जिसमें दिवंगत अभिनेता के घर के बाहर सन्नाटा पसरा दिख रहा है. गोस्वामी टावर के बाहर एक पोस्टर दिख रहा है, जिसमें उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि दी गई है. पैपराजी द्वारा शेयर किए गए वीडियो में अभिषेक बच्चन के साथ उनके पिता अमिताभ बच्चन भी मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में पहुंचते हुए दिख रहे हैं.
गोस्वामी टावर के बाहर श्रद्धांजलि का पोस्टर
जानकारी के मुताबिक करीब 9:30 बजे मनोज जी के पार्थिव शरीर को मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल से उनके आवास लाया गया है. जहां अंतिम संस्कार और प्रार्थना की जा रही है. उसके बाद पवन हंस के पास श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी. मनोज कुमार के निधन से बॉलीवुड में शोक की लहर है. मनोज कुमार के साथ चार फिल्मों में काम कर चुकीं अभिनेत्री हेमा मालिनी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर उनके निधन पर शोक व्यक्त किया. हेमा मालिनी ने बताया कि मनोज कुमार के पास फिल्म निर्माण का शानदार नजरिया था. हेमा ने बताया कि उन्हें 4 प्रोजेक्ट्स - 'संन्यासी', 'दस नंबरी', 'क्रांति' और 'संतोष' में मनोज कुमार के साथ काम करने का सौभाग्य मिला. इसके अलावा सुपरस्टार धर्मेंद्र भी मनोज कुमार के घर पहुंचते हुए नजर आए थे.
सनी देओल की 'डर' के साथ फिर से थिएटर में मचाएगा रोमांच, 32 साल बाद हुई री-रिलीज
4 Apr, 2025 01:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Darr: सनी देओल की 'जाट' 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. लेकिन उससे पहले सनी देओल की आइकॉनिक फिल्म 'डर' 4 अप्रैल को एक बार फिर सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है. लगभग 32 साल बाद यह फिल्म री-रिलीज के साथ दर्शकों के सामने आई है, जिसने 1993 में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया था. यश चोपड़ा के निर्देशन में बनी इस फिल्म में सनी देओल, शाहरुख खान और जूही चावला की तिकड़ी ने शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता था. लेकिन डर की की शूटिंग के दौरान का एक किस्सा आज भी चर्चा में है, जब सनी देओल के 'ढाई किलो के हाथ' ने गुस्से में उनकी जीन्स फाड़ डाली थी.
क्लाइमेक्स सीन पर यश चोपड़ा से बहस
यह वाकया डर के एक सीन से जुड़ा है. सनी देओल ने फिल्म में एक नौसेना अधिकारी का किरदार निभाया था, जबकि शाहरुख खान साइको लवर के रोल में थे. एक सीन में शाहरुख खान को सनी देओल पर चाकू से हमला करना था, जिससे सनी नाराज हो गए. सनी देओल ने एक इंटरव्यू में क्लाइमेक्स सीन को लेकर कहा, 'इस सीन को लेकर यश चोपड़ा के साथ मेरा काफी डिस्कशन हुआ. मैंने उन्हें समझाने की काफी कोशिशें की कि इस फिल्म में मैं कमांडो ऑफिसर की भूमिका में हूं. मेरा कैरेक्टर एक्सपर्ट और फिट है तो मैं इस लड़के से कैसे मार खा सकता हूं. वो सिर्फ मुझे तभी मार सकता है जब मैं उसे देख ना सकूं. जब मैं उसे देख रहा हूं और वो मुझे उस समय मारे तो मुझे कमांडो नहीं कहा जा सकता.'
शाहरुख खान से 16 साल तक बातचीत रही बंद
सनी देओल ने बताया था कि जब मैं यश चोपड़ा को समझाने में नाकामयाब रहा तो मैं एक तरफ आ गया और मैंने अपने हाथ जेब में डाल लिए. गुस्से में मुझे ये भी पता नहीं चला कि मैंने कब अपने हाथों से अपनी पैंट को फाड़ दिया. इसके बाद से सेट पर लोग उनके गुस्से से घबराने लगे थे. इस घटना के बाद सनी देओल और शाहरुख खान के बीच 16 साल तक बातचीत बंद रही थी. सनी देओल और शाहरुख खान की 'डर' ने उस दौर में 3.30 करोड़ के बजट में लगभग 21.28 करोड़ की कमाई की थी.
डांस के प्रति जुनून ने दिया उड़ान: टेरेंस लुईस के संघर्ष और सफलता की कहानी
4 Apr, 2025 01:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टेरेंस लुईस को किसी परिचय की जरूरत नहीं है। उनका नाम हमें उनके मशहूर डायलॉग 'चुमेश्वरी परफॉर्मेंस' और उनके शानदार डांस मूव्स की याद दिलाता है। हाल ही में टेरेंस ने बातचीत के दौरान अपने बचपन के दिनों, शोबिज की दुनिया में अपने सफर और बहुत कुछ के बारे में बात की। उन्होंने अपने सामने आए आर्थिक संघर्षों को भी याद किया और बताया कि उन्हें सफलता की ओर काम करने के लिए किस चीज ने प्रेरित किया।
टेरेंस लुईस ने अपने करियर के शुरुआती दौर में अकेले संघर्ष करने की बात याद की। उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने पैसे कमाने के लिए डांस सिखाना शुरू किया लेकिन आखिरकार उन्हें इसके प्रति अपने जुनून का एहसास हुआ। टेरेंस ने बताया कि कैसे उनके माता-पिता ने उन्हें बताया कि वे उनका सपोर्ट नहीं कर पाएंगे और उनके पैसों का खर्च नहीं उठा पाएंगे। उन्होंने बताया कि वह अपनी यात्रा में अकेले थे लेकिन उन्होंने इसे एंजॉय किया।
टेरेंस लुईस का संघर्ष
टेरेंस ने खुलासा किया, 'मैं यह सोचकर डर गया था कि क्या होगा, क्या मैं सफल हो पाऊंगा या नहीं?' डांस इंडिया डांस के जज ने याद किया कि उन्हें ताने मारे गए थे और उन्होंने कहा कि वह खुद को साबित करना चाहते थे। टेरेंस ने कहा, 'एक समय पर मैंने अपने पिता को बहुत बुरी तरह से अपमानित होते देखा था क्योंकि मेरा घर टूट गया था।' कोरियोग्राफर ने बताया कि कैसे इन घटनाओं ने उन्हें खुद का नाम बनाने के लिए मोटिवेट किया।
पिता को गिड़गिड़ाते देखा
टेरेंस ने याद करते हुए कहा, 'मैंने अपने पिता को गिड़गिड़ाते हुए देखा है। वह बहुत ही स्वाभिमानी आदमी थे। मैंने सोचा, 'मैं अपने पिता के साथ ऐसा कभी नहीं होने दूंगा। मैं बहुत मेहनत करूंगा। मैं शिकायत नहीं करूंगा। इसके लिए जो भी करना होगा, मैं करूंगा। मुझे खुशी है कि मुझे चोट लगी। इसने मुझे सोने नहीं दिया।'
बचपन में कुछ नहीं कर पाए
इसके अलावा, टेरेंस ने बताया कि कैसे उन्होंने अपनी यंग एज में कभी भी एंजॉय नहीं किया जैसे कि फिल्में देखना, ट्रैवेल करना या कुछ भी। उन्होंने बताया कि कैसे वह केवल काम पर ध्यान देना चाहते थे और उन्हें इसका कोई पछतावा नहीं है।
मां-बाप के पास पैसे नहीं वैल्यूज थे
'इंडियाज बेस्ट डांसर' के जज ने कहा, 'मेरे माता-पिता गरीब थे लेकिन मेरी मां और पिता के पास अच्छे वैल्यूज थे।' उन्होंने बताया कि कैसे उनके माता-पिता के लिए वैल्यूज जरूरी थे जबकि टेरेंस लुईस एक फेमस कोरियोग्राफर थे। वह हिट डांस रियलिटी शो 'डांस इंडिया डांस' को गीता कपूर और रेमो डिसूजा के साथ जज करने के बाद एक घरेलू नाम बन गए।
'गेम ऑफ ग्रीड' के फिनाले में मनीषा और अभिषेक ने फैंस को किया भावुक
4 Apr, 2025 12:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फुकरा इंसान उर्फ अभिषेक मल्हन 'बिग बॉस ओटीटी 2' के बाद से लाइमलाइट में बने हुए हैं। उनका जियो हॉटस्टार पर शो 'गेम ऑफ ग्रीड' स्ट्रीम हो रहा है। किसी में इनके भाई निश्चय मल्हन तो किसी में बहन प्रेरणा और जीजा हर्ष आए थे। कुछ में कॉमेडियन-यूट्यूबर्स दोस्त भी पहुंचे थे। हालांकि इसका ग्रैंड फिनाले बेहद खास रहा क्योंकि इसमें मनीषा रानी बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थीं।
फुकरा इंसान और मनीषा रानी का बॉन्ड सलमान खान के शो 'बिग बॉस OTT 2' में देखने को मिला था और #AbhiSha ट्रेंड भी होने लगा था। इनके कई फैनपेज बने और उसका नाम भी 'अभीषा' ही रख दिया था। अब दोनों को Game Of Greed के ग्रैंड फिनाले में देखा गया। साथ ही दोनों ने शो की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर भी शेयर कीं, जिसे देख हर कोई भावुक हो गया। क्योंकि बीते दो साल से इन्हें ऐसे साथ नहीं देखा गया था और फैंस इनके साथ काम करने की इच्छा जता रहे थे।
मनीषा रानी और फुकरा इंसान को साथ देख फैंस का रिएक्शन
अब जब अभिषेक और मनीषा रानी को यूं हंसी-मजाक करते हुए, एक-दूसरे की टांग खिंचाई करते पाया गया तो सब कोई खुशी से झूम उठा। फुकरा ने कैप्शन में लिखा, 'गेम ऑफ ग्रीड का फिनाले अब लाइव है.. जाकर देखें सिर्फ जियो हॉटस्टार पर।' इसके बाद कमेटं में एक्ट्रेस ने लिखा, 'कितनी खुशी हुई?' उस पर 565 लोगों ने रिप्लाई किया और लिखा, 'बहुत ज्यादा।' इसके अलावा फुकरा के फैंस ने भी रिएक्ट किया। एक ने लिखा, 'मुझे चुटकी काटो, कहीं मैं सपना तो नहीं देख रहा।' एक ने लिखा, 'सबसे बढ़िया सरप्राइज।' एक ने लिखा, 'दो साल हो गए और बॉन्ड अभी भी वैसा ही है।' एक ने लिखा, 'पता नहीं मैं क्यों भावुक हो रहा।'
अभिषेक मल्हन और मनीषा रानी का काम
अभिषेक मल्हन के वर्क फ्रंट की बात करें को वह अपने यूट्यूब चैनल पर चैलेंजिंग वीडियोज तो बनाते ही रहते हैं। साथ ही वह प्राइम-एमएक्स प्लेयर पर आ रहे नए शो 'बैटलग्राउंड' में रजत दलाल, रुबीना दिलैक, आसिम रियाज और शिखर धवन के साथ अपनी-अपनी टीम लेकर दिखाई देंगे। इसके पहले वह ECL में दिखे थे। इनकी क्रिकेट टीम फाइनल्स में पहुंची थी लेकिन जीत नहीं सकी थी। मनीषा रानी के काम की बात करें तो वह अभी 'हिप हॉप इंडिया सीजन 2' को होस्ट कर रही हैं और एक शो में बतौर लीड नजर आ रही हैं। उन्होंने हाल ही में करीब 4 करोड़ का मुंबई में पहला घर भी खरीदा है।
काफी सालों बाद डायरेक्टर ने बताया, कैसे घटिया चाय से शाहरुख का मूड बिगड़ा
4 Apr, 2025 12:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
‘पान सिंह तोमर’ और ‘साहब बीवी और गैंगस्टर’ जैसी बेहतरीन फिल्में बनाने वाले फिल्ममेकर तिग्मांशु धूलिया अपने काम के लिए जाने जाते हैं. हालांकि उनका शुरुआती सफर भी कुछ खास नहीं रहा था. हाल ही में तिग्मांशु धूलिया ने एक पुराना किस्सा शेयर किया. ये किस्सा सुपरस्टार शाहरुख खान से जुड़ा था, जब उन्होंने किंग खान को घटिया सी चाय परोसी थी. इस बात से जुड़ी पूरी कहानी उन्होंने सुनाई.
बातचीत के दौरान तिग्मांशु धूलिया ने पुरानी यादें ताज़ा कीं और उस समय को याद किया जब वो शेखर कपूर, शाहरुख खान, नसीरुद्दीन शाह और सुनील शेट्टी के साथ ‘मौत से जो डरते नहीं’ नाम की फिल्म बना रहे थे. जब उन्होंने फिल्म की स्क्रिप्ट लिखनी शुरू की, तो शाहरुख कपूर उनसे मिलने उनके फ्लैट पर आए, जहां डायरेक्टर ने उन्हें चाय पिलाई. डायरेक्टर ने बताया कि शेखर कपूर ने उनसे माइक्रोवेव में उनके लिए चाय बनाने की गुजारिश कर रहे थे.
पहली बार देखा था माइक्रोवेव
साल 1994 में तिग्मांशु को रसोई के मौजूद चीज़ों का इस्तेमाल करना नहीं आता था. उन्होंने बताय कि, “पहली बार मैंने माइक्रोवेव देखा होता क्या है. फिर भी बहुत ही घटिया सी चाय मैंने शाहरुख को पिलाई थी.”इसी इंटरव्यू के दौरान तिग्मांशु धूलिया ने दिवंगत बॉलीवुड एक्टर इरफ़ान खान के साथ अपनी प्यारी दोस्ती के बारे में बात की. ‘साहब, बीवी और गैंगस्टर रिटर्न्स’ के डायरेक्टर ने खुलासा किया कि उनके दोस्त के निधन के बाद, उनके क्रिएटिव प्रोसेस पर असर पड़ा था.
इरफान के निधन से परेशान हो गए थे डायरेक्टर
उन्होंने कहा कि अगर इरफान किसी फिल्म में एक्टिंग करते, तो उन्हें अपने पंख फैलाने और जटिल दृश्य लिखने की आज़ादी मिलती, यह जानते हुए कि उन्हें अच्छी तरह से निभाया जाएगा. लेकिन अब, वह ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि उनके अनुसार, एक्टर्स उन्हें निभाने में सक्षम नहीं होंगे. डायरेक्टर ने ये भी कहा कि इरफान के निधन के बाद उनके पास कोई दोस्त नहीं रहा और उनके लिए एक परेशानी भी बन गई है.
दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार का निधन, 87 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
4 Apr, 2025 08:41 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Manoj Kumar Death: फिल्मी गलियारों से एक बुरी खबर सामने आ रही है। सिनेमा जगत को तीन दशक में ढेरों सुपरहिट देने वाले दिग्गज अभिनेता मनोज कुमार अब इस दुनिया में नहीं रहे। भारत कुमार कहे जाने वाले मनोज कुमार का 87 साल की उम्र में निधन हो गया है। वह कुछ दिनों से मुंबई स्थित एक अस्पताल में भर्ती थे।
मनोज कुमार के जाने से फिल्मी दुनिया को एक बड़ा झटका लगा है। उन्होंने जब तक बड़े पर्दे पर काम किया, तब तक उन्हें जनता के दिलों पर राज किया है। उनका जाना वाकई एक बड़ी क्षति है। उन्होंने भले ही दो दशक पहले आखिरी फिल्म की हो, लेकिन उनकी फिल्मों का असर हमेशा दर्शकों पर रहा है।
मनोज कुमार के निधन का कारण
रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनोज कुमार का निधन शुक्रवार की सुबह हुआ है। उन्हें हार्ट से रिलेटेड कॉम्प्लीकेशंस की वजह से कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल द्वारा जारी किए गए मेडिकल सर्टिफिकेट के मुताबिक, निधन का दूसरा कारण डीकंपेंसेटेड लिवर सिरोसिस है।
मनोज कुमार के निधन पर अशोक पंडित ने जताया दुख
मनोज कुमार के निधन से इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। फैंस के साथ-साथ सेलिब्रिटीज भी दुख जाहिर कर रहे हैं। फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने भी दिग्गज अभिनेता के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा, "मनोज कुमार जी, जो दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित थे और हमारी प्रेरणा थे, अब हमारे बीच नहीं रहे। यह फिल्म उद्योग के लिए बहुत बड़ी क्षति है और पूरी इंडस्ट्री उन्हें याद करेगी।"
क्यों कहा गया मनोज को भारत कुमार?
24 जुलाई 1937 को जन्मे मनोज कुमार का असली नाम हरिकिशन गिरि गोस्वामी था। यूं तो उन्होंने बड़े पर्दे पर कई किरदारों में जान डाली है, लेकिन उन्हें देशभक्ति से भरी फिल्मों के लिए ज्यादा पहचान मिली है। इसी वजह से उन्हें भारत कुमार कहा जाता था।
पंचायत सीजन 4 का इंतजार खत्म, प्राइम वीडियो पर होगी रिलीज, जानिए तारीख
3 Apr, 2025 04:07 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Panchayat 4: पंचायत के फैंस के लिए बड़ी खुशखबरी आई है. प्राइम वीडियो ने पंचायत सीजन 4 का ऐलान कर दिया है. ये सीरीज 2020 में शुरू हुई थी. अब इस सीरीज के पांच साल पूरे हो गए हैं. इस खुशी में मेकर्स ने फैंस को चौथे सीजन की रिलीज डेट अनाउंस कर दी है.
कब से स्ट्रीम होगी पंचायत 4?
2 जुलाई से पंचायत 4 प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. एक बार फिर से गांव की वही दिल छू लेने वाली कहानी और अपने पसंदीदा किरदारों का मजेदार सफर देखने को मिलेगा.
इमोशनल ड्रामा और कॉमेडी का हंगामा
तीन अवॉर्ड विनिंग और जबरदस्त तारीफें बटोरने वाले सीजन के बाद पंचायत ने खुद को फैंस की फेवरेट सीरीज बना लिया है. इसकी सिंपल लेकिन दिल से जुड़ने वाली कहानी, शानदार एक्टिंग और गांव की प्यारी दुनिया ने सबका दिल जीत लिया. अब सीजन 4 में और भी ज्यादा ड्रामा, ठहाके और इमोशनल मोमेंट्स मिलने वाले हैं, जो फुलेरा की इस दुनिया को फैंस के और करीब ले आएंगे.
ये है शो की स्टारकास्ट
बता दें कि पंचायत 4 में जीतेंद्र कुमार, नीना गुप्ता, रघुबीर यादव, फैसल मलिक, चंदन रॉय, सान्विका, दुर्गेश कुमार, सुनीता राजवार और पंकज झा जैसे स्टार्स नजर आएंगे.
क्या है सीरीज की कहानी?
पंचायत एक कॉमेडी-ड्रामा है. इसमें अभिषेक की कहानी दिखाई गई है. अभिषेक जो एक इंजीनियरिंग है. उनकी यूपी के एक दूर-दराज गांव में पंचायत ऑफिस के सेक्रेटरी की नौकरी लग जाती है. गांव में वो कैसे खुद को एडस्ट करते हैं और गांववालों की परेशानियों को कैसे हल करते हैं. ये सीरीज में दिखाया गया. अब आने वाले सीजन में देखिए कैसे अभिषेक, प्रधान जी और फुलेरा के प्यारे लोग नई चुनौतियों से जूझते हैं.
किसने किया है पंचायत 4 को डायरेक्ट
बता दें कि पंचायत सीजन 4 को द वायरल फीवर (TVF) ने प्रोड्यूस किया है. दीपक कुमार मिश्रा और चंदन कुमार ने बनाया है. चंदन कुमार ने इसकी कहानी लिखी है. दीपक कुमार मिश्रा और अक्षत विजयवर्गीय ने डायरेक्ट किया है.
पेस्टल लहंगा ट्रेंड की असली शुरुआत, जानिए कौन सी अभिनेत्री ने पहली बार पहना था?
3 Apr, 2025 03:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आजकल पेस्टल रंग के लहंगे पूरे देश भर की दुल्हनें पहन रही हैं। साल 2017 में जब से अनुष्का शर्मा का शादी का लहंगा वायरल हुआ है, तब से हल्के रंग के शादी के लहंगे लोगों के दिलों में बस गए हैं। सिर्फ अनुष्का शर्मा ही नहीं, बल्कि आलिया भट्ट, अथिया शेट्टी, कियारा आडवाणी, करिश्मा तन्ना और परिणीति चोपड़ा जैसी कई बॉलीवुड अभिनेत्रियों ने पेस्टल रंग के शादी के लहंगे और साड़ियां पहनी हैं। हालांकि, हल्के रंग के लहंगे पहनने के मामले में अनुष्का असली ट्रेंडसेटर नहीं हैं। अनुष्का शर्मा की शादी से 14 साल पहले एक अभिनेत्री ने लाल रंग के ब्राइडल लुक को छोड़कर अपनी शादी के लिए गुलाबी रंग का लहंगा चुना। क्या आप जानते हैं कि ये हसीना हैं कौन?
तो ये थी वो हसीना
हम बात कर रहे हैं कपूर खानदान की पहली महिला सुपरस्टार करिश्मा कपूर की। करिश्मा ने अपनी शादी में गुलाबी रंग का लहंगा पहना था और हीरे की ज्वैलरी से अपने लुक को पूरा किया था। भारी-भरकम पंजाबी कलीरे उनके शादी के लुक का मुख्य आकर्षण थे। इसके अलावा उन्होंने हल्के मेकअप के साथ अपने लुक को कंप्लीट किया था। वहीं एक्ट्रेस के पति संजय कपूर बेज कलर की शेरवानी में नजर आए थे। करियर के चरम पर करिश्मा कपूर ने संजय कपूर से शादी की। यह ध्यान देने वाली बात है कि करिश्मा पहले अमिताभ बच्चन के बेटे और अभिनेता अभिषेक से शादी कर रही थीं। उनकी सगाई भी हो चुकी थी, लेकिन कथित तौर पर करिश्मा की मां के हस्तक्षेप के कारण इस जोड़े ने अपनी शादी से पहले ही रिश्ता तोड़ दिया। बाद में साल 2003 में करिश्मा ने व्यवसायी संजय कपूर से शादी की, जो साल 2016 तक ही चल सकी और फिर दोनों का तलाक हो गया। दोनों के दो बच्चे हैं, एक बेटा और एक बेटी।
नहीं चली शादी
शादी टूटने के बाद करिश्मा कपूर और संजय दोनों ने एक दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए। कोर्ट में भी ये मामला लंबा खिंचा था। एक्ट्रेस ने अपने पति कई ऐसे आरोप भी लगाए, जिससे लोगों के होश उड़ गए। तलाक के बाद दोनों सालों तक टच में भी नहीं थे। संजय की तीसरी शादी के बाद वो करिश्मा के साथ दोबारा नजर आए। अब दोनों अपने बच्चों का सह-पालन कर रहे हैं। करिश्मा को एक बड़ी रकम गुजारा भत्ता के रूप में दी गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें संजय के पिता का खार वाला घर मिला और उन्होंने अपने बच्चों के लिए 14 करोड़ रुपये के बॉन्ड खरीदे, जिससे हर महीने लगभग 10 लाख रुपये की आय होती थी। आखिरी बार एक्ट्रेस 'मर्डर मुबारक' में नजर आई थीं।
लीलावती अस्पताल में मां की देखभाल के लिए पहुंचीं जैकलीन
3 Apr, 2025 03:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीज की मां किम कुछ दिनों पहले मुंबई के अस्पताल में भर्ती थीं। बुधवार को अभिनेत्री को अपनी मां के पास लीलावती अस्पताल पहुंचते देखा गया। उनकी मां को दिल का दौरा पड़ने के बाद आईसीयू में भर्ती कराया गया था। जैकलीन को अस्पताल के एंट्री गेट पर पैपराजी ने परिसर के बाहर देखा।
अब कैसी है जैकलीन की मां की सेहत
अस्पताल जाते हुए अभिनेत्री का वीडियो वायरल हो रहा है। इस दौरान जैकलीन ने अपना चेहरा काले मास्क से ढका हुआ था और सफेद सलवार कमीज पहनी हुई थी। वह कार से उतरीं और अस्पताल के अंदर जाती हुई नजर आईं। हालांकि, अभिनेत्री की मां के स्वास्थ्य को लेकर खबर है कि अब वह पहले से ठीक हो रही हैं।
आईपीएल में परफॉर्म नहीं कर पाईं जैकलीन
इससे पहले खबर आई थी कि जैकलीन को पिछले सप्ताह आईपीएल समारोह में प्रस्तुति देनी थी, लेकिन अपनी मां के पास रहने के लिए उन्होंने कार्यक्रम छोड़ दिया। उन्हें 26 मार्च को राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच गुवाहाटी में होने वाले आईपीएल मैच में भाग लेना था। रिपोर्ट्स के अनुसार, जैकलीन की मां अभी भी आईसीयू में हैं और ठीक हो रही हैं। परिवार डॉक्टरों से आगे की जानकारी का इंतजार कर रहा है। इस चुनौतीपूर्ण समय में जैकलीन ने अपनी मां के साथ रहने का फैसला किया और वह आईपीएल समारोह में प्रस्तुति नहीं दे पाईं।
जैकलीन का वर्कफ्रंट
इससे पहले रविवार को जैकलीन के 'किक' सह-कलाकार सलमान खान को भी अस्पताल में देखा गया, जहां उन्होंने जैकलीन की मां से मुलाकात की और उन्हें अपना समर्थन दिया। वहीं, बात करें जैकलीन की आने वाली फिल्म के बारे में तो वह अगली बार 'वेलकम टू द जंगल' में दिखाई देंगी, जिसमें अक्षय कुमार, दिशा पटानी, अरशद वारसी, सुनील शेट्टी, रवीना टंडन, परेश रावल, लारा दत्ता, तुषार कपूर, श्रेयस तलपड़े, जॉनी लीवर, राजपाल यादव, कीकू शारदा, दलेर मेहंदी और मीका सिंह सहित अन्य कलाकार हैं।