मनोरंजन
विजय देवरकोंडा ने प्यार और शादी पर की बात, रश्मिका मंदाना से रिश्ते को लेकर किए चौंकाने वाले खुलासे
21 Nov, 2024 01:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
विजय देवरकोंडा अपने व्यवसायिक जीवन के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब सुर्खियां बटोरते हैं। बीते लंबे समय से खबरें हैं कि विजय, साउथ की चर्चित अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ रिश्ते में हैं। इसी बीच अभिनेता ने प्यार, रिश्तों और शादी पर अपने विचार साझा किए हैं। एक हालिया इंरटव्यू मे, विजय ने पुष्टि की कि वह रिलेशनशिप में हैं। साथ ही उन्होंने पहले भी अपनी को-स्टार्स में से एक को डेट करने की बात कबूली। अभिनेता का बयान नेटिजन्स का खासा ध्यान आकर्षित कर रहा है।
सिंगल नहीं हैं विजय देवरकोंडा
इंटरव्यू के दौरान विजय ने इस बात की पुष्टि की कि वह फिलहाल रिलेशनशिप में हैं। अभिनेता ने मजाकिया अंदाज में कहा, 'मैं 35 साल का हूं, क्या आपको लगता है कि मैं सिंगल रहूंगा?' जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्होंने कभी किसी को स्टार को डेट किया है, तो उन्होंने स्वीकार करते हुए कहा, 'मैंने किया है।'
रिश्ते से पहले दोस्ती बनाने पर देते हैं जोर
अभिनेता ने इस बात पर जोर दिया कि वह रोमांटिक रिश्ते में आगे बढ़ने से पहले एक मजबूत दोस्ती बनाना पसंद करते हैं। अभिनेता के शब्दों में, 'मैं डेट पर बाहर नहीं जाता। मैं किसी को लंबे समय तक जानने के बाद, दोस्ती बनाने के बाद ही बाहर जाता हूं।' विजय और रश्मिका ने 'गीता गोविंदम' और 'डियर कॉमरेड' जैसी फिल्मों में एक साथ अभिनय किया है। दोनों के बीच मजूबत बॉन्ड है जिसकी वजह से उनकी डेटिंग की अटकलों को और हवा मिलती है।
बिना शर्त प्यार पर नहीं भरोसा
हाल ही में, रश्मिका मंदाना ने विजय देवरकोंडा की आगामी फिल्म 'वीडी 12' में उनके लुक की सराहना की। वहीं, 'पुष्पा 2' के ट्रेलर की रिलीज के बाद विजय ने रश्मिका की प्रशंसा की। विजय ने बिना शर्त प्यार के विषयों पर भी बात की और शादी की योजनाओं के बारे में बताया। अभिनेता ने टिप्पणी की, 'मुझे पता है कि प्यार करना कैसा लगता है, और मुझे पता है कि प्यार करना क्या होता है। मैं बिना शर्त प्यार नहीं जानता क्योंकि मेरा प्यार उम्मीदों के साथ आता है, इसलिए स्पष्ट रूप से मेरा प्यार बिना शर्त नहीं है। मुझे लगता है सबकुछ अति-रोमांटिक हो गया है। मैं यह भी नहीं जानता कि बिना शर्त प्यार की उम्मीद करना ठीक है या नहीं।'
शादी पर विजय की दो टूक
शादी के विषय पर, विजय ने कहा कि यह महिलाओं के लिए अधिक चुनौतीपूर्ण हो सकता है। उनके मुताबिक, 'शादी को किसी के करियर के बीच में नहीं आना चाहिए। महिलाओं के लिए शादी कठिन है। यह इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप किस पेशे में हैं।'
Shah Rukh Khan Threat Case: 50 लाख रुपये की फिरौती की मांग, आरोपी पुलिस कस्टडी में
21 Nov, 2024 01:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान की धमकियों का मामला ठंडा भी नहीं हुआ था कि शाहरुख खान को भी धमकी मिलनी शुरू हो गई. बीते दिनों शाहरुख खान को जान से मारने की धमकी मिली थी. धमकी के जरिए सुपरस्टार से 50 लाख रुपये की फिरौती भी मांगी गई थी. अब इस केस में एक नया खुलासा हुआ है. बांद्रा पुलिस लगातार मामले की जांच कर रही हैं. इस जांच में ये पता चला है कि रायपुर से गिरफ्तार आरोपी वकील फैज़ान खान ने शाहरुख खान को धमकी देने से पहने उनकी सुरक्षा और उनके बेटे आर्यन खान के बारे में जमकर छानबीन की थी.
आरोपी ने पूरी प्लानिंग के साथ अपने काम को अंजाम दिया था. उसने पहले शाहरुख खान की सुरक्षा के बारे में सारी जानकारी निकाली फिर ऑनलाइन शाहरुख के बेटे आर्यन के बारे में मौजूद जानकारी पर नजर डाली. सारी जानकारी को इकट्ठा किया और फिर धमकी देने के प्रोसेस को आगे बढ़ाया. इस बात का खुलासा आरोपी के पास मौजूद दूसरे मोबाइल की जांच में हुआ है. बांद्रा पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें आरोपी के मोबाइल से शाहरुख़ की सुरक्षा और बेटे आर्यन के बारे में ऑनलाइन सर्च करने की एक लंबी-चौड़ी हिस्ट्री हाथ लगी है.
धमकी के लिए खरीदा था नया फोन
जब इस बारे में पुलिस ने आरोपी से सवाल-जवाब किया, तो उसकी तरफ से ऐसा जवाब नहीं मिला, जो उन्हें संतुष्टि दे पाए. बांद्रा पुलिस के मुताबिक आरोपी को ऑनलाइन जस्ट डायल पर पुलिस स्टेशन का लैंडलाइन नंबर मिला था और इसके बाद उसने धमकी का कॉल किया था. बांद्रा पुलिस की जांच में यह भी पता चला है कि शाहरुख को धमकी देने के लिए जिस मोबाइल का इस्तेमाल आरोपी ने किया था, वो एक हफ्ते पहले यानि 30 अक्टूबर को ख़रीदा गया था.
मोबाइल चोरी होने पर पुलिस को शक
आरोपी फैज़ान ने खुद यह मोबाइल खरीदा था और उसने अपना पुराना सिम कार्ड लगाकर इसका इस्तेमाल किया. उसने 2 नवंबर को मोबाइल के चोरी होने की शिकायत तो दर्ज करा दी, लेकिन मोबाइल नंबर को बंद नहीं करवाया था. बांद्रा पुलिस की जांच के मुताबिक अगर मोबाइल चोरी हुआ होता तो चोरी करने वाला शख्स सिम कॉर्ड बदल देता और दूसरा सिम लगा लेता,लेकिन इस मामले में ऐसा कुछ हुआ ही नहीं. इतना ही नहीं,आरोपी ने मोबाइल चोरी के बाद उसमें लगे सिम पर कॉल करके उसका पता करने का कोई प्रयास नहीं किया.
आरोपी ने 30 अक्टूबर को मोबाइल खरीदने के बाद उससे 31 अक्टूबर की रात 11:27 बजे 107 सेकंड व 11:30 बजे 125 सेकंड, 11:43 बजे 38 सेकंड, 1 नवंबर को दोपहर 2:24 बजे 379 सेकंड, 2.57 बजे 69 सेकंड, 3 बजे 395 सेकंड और रात को 9.22 बजे 157 सेकंड बात की थी,आरोपी ने यह बातचीत किससे की थी, इसका उसने कोई जवाब पुलिस को नहीं दिया.
बार-बार कहानी बदल रहा है आरोपी
पुलिस को शक है कि आरोपी ने अपना फोन कहीं छिपा दिया है और धमकी देने से पहले उसने ये सारी प्लानिंग की है. पुलिस की जांच में आरोपी वकील सहयोग नहीं कर रहा है. वो बार-बार अपने जवाब बदल रहा है. आरोपी वकील इस समय पुलिस की कस्टडी में है. आरोपी ने धमकी देने के बाद कई कहानियां बनाई है. बता दें, मुंबई के बांद्रा पुलिस स्टेशन में 5 नवंबर को शाहरुख खान के नाम की धमकी भरा कॉल आया था, जिसमें उनसे 50 लाख की मांग की गई थी.
Bigg Boss 18 के घर में हुई तीन हसीनाओं की वाइल्ड कार्ट एंट्री, जानिए कौन हैं ये…
21 Nov, 2024 01:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Bigg Boss 18: ‘बिग बॉस 18’ अब उस पड़ाव पर है, जहां कंटेस्टेंट्स खुद को बचाने के लिए आर-पार की लड़ाई शुरू कर चुके हैं. इसी बीच ‘बिग बॉस’ ने घरवालों की सिरदर्दी बढ़ा दी. घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री हो चुकी है. शो को टीवी पर अब तक 6 हफ्ते हो चुके हैं. शो में 20 कंटेस्टेंट्स की एंट्री हुई थी, जिनमें से कुछ शो से बाहर भी हो चुके हैं. हालांकि, इसी बीच शो में एक अलग सा रंग भी देखने को मिला. शो में कंटेस्टेंट्स के बीच लड़ाई-झगड़े और बहसों के बीच तीन हसीनाओं ने वाइल्ड कार्ड एंट्री की है, जानिए कौन हैं ये 3 वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट्स?
टीवी का सबसे पॉपुलर रिएलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 18वें सीजन में हाल ही में तीन खूबसूरत हसीनाओं ने वाइल्ड कार्ड एंट्री की है. इन हसीनाओं में अदिति मिस्त्री, यामिनी मल्होत्रा और एडिन रोज शामिल हैं. इनके शो में आने के बाद सोशल मीडिया पर उनकी बोल्ड तस्वीरें जमकर वायरल हो रही हैं.
पहली कंटेस्टेंट एडिन रोज़
दुबई में जन्मी एडिन रोज ने ‘बिग बॉस 18’ में वाइल्डकार्ड एंट्री के बाद से ही सोशल मीडिया पर खूब चर्चा बटोर रही हैं. एडिन वेब सीरीज और फिल्मों में नजर आ चुकी हैं, जिनमें ‘गंदी बात’ और तेलुगू फिल्म ‘रावणसुरा’ शामिल है. एडिन काफी खूबसूरत और बोल्ड हैं. वो अक्सर ही इंस्टाग्राम पर अपनी बोल्ड और खूबसूरत फोटो-वीडियो शेयर करती रहती हैं. उनको इंस्टाग्राम पर 7 लाख से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियो देखते ही देखते वायरल हो जाती है.
दूसरी कंटेस्टेंट अदिति मिस्त्री
वाइल्ड कार्ड के जरिए ‘बिग बॉस 18’ में एंट्री करने वाली अदिति मिस्त्री एक फेमस सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और फिटनेस ट्रेनेर हैं. उन्होंने वजन घटाने के लिए जिम और हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाया, जिसने उन्हें फिटनेस आइकन बना दिया. उनके इस बदलाव से न सिर्फ उनका वजन कम हुआ, बल्कि उनका आत्मविश्वास भी बढ़ा. उनको इंस्टाग्राम पर 2 मिलियन से ज्यादा फैन फॉलो करते हैं. ‘बिग बॉस’ में एंट्री के बाद उन्होंने इंस्टा पर जो तस्वीरें शेयर की हैं, वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.
तीसरी कंटेस्टेंट यामिनी मल्होत्रा
बिग बॉस 18 में तीसरी वाइल्ड कार्ड एंट्री के तौर यामिनी मल्होत्रा की एंट्री हुई है. जो एक एक्ट्रेस हैं और साथ ही एक डेंटिस्ट भी हैं. उनका जन्म दिल्ली के एक खत्री पंजाबी परिवार में हुआ था. स्कूल के समय से ही उन्हें एक्टिंग का शौक था और उन्होंने कई ड्रामा कंपटीशन में हिस्सा लिया. यामिनी ने डेंटल सर्जरी में बीडीएस की डिग्री ली और फिर एक्टिंग में करियर शुरू किया. 2016 में, उन्होंने फिल्म ‘मैं तेरी तू मेरा से’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. शो में उनकी वाइल्ड कार्ड एंट्री के साथ कुछ तस्वीरें भी वायरल हो रही हैं.
राम चरण की फिल्म 'गेम चेंजर' का ट्रेलर हो रहा है वायरल, लेकिन दरगाह में प्रार्थना के कारण ट्रोल हो रहे हैं अभिनेता
20 Nov, 2024 01:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राम चरण इन दिनों अपनी फिल्म गेम चेंजर के प्रमोशन में व्यस्त हैं। बीतें दिनों लखनऊ से फिल्म का टीजर भी लॉन्च किया गया था। एक्टर इस साल अयप्पा दीक्षा का पालन कर रहे हैं। इस दौरान वो एक दरगाह पर भी गए जिसकी वजह से लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।
राम चरण के सपोर्ट में आईं पत्नी उपासना
रामचरण ने अयप्पा स्वामी दीक्षा में होने के बावजूद दरगाह पर जाकर चादर और फूल चढ़ाए। अब उनकी पत्नी उपासन कामिनेनी उनके सपोर्ट में उतर आई हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्टर की फोटो शेयर की है और आलोचना करने वालों को करारा जवाब दिया है। उपासना ने रामचरण की एक फोटो शेयर की और कहा कि अपने धर्म का पालन करते हुए उन्होंने दूसरे धर्म का भी सम्मान किया।एक्स पर फोटो शेयर कर दिया जवाब
उपासना ने जो फोटो शेयर की है उसमें राम चरण काले रंग के कपड़ों में सिर झुकाए और सीने पर हाथ रखे हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने गले में माला पहनी हुई है। सिंगर मोहित चौहान सहित कई लोग उनके आसपास खड़े हुए हैं।
उपासना ने एक्स पर लिखा, "आस्था एकजुट करती है, कभी विभाजित नहीं करती। भारतीयों के रूप में, हम ईश्वर के सभी रास्तों का सम्मान करते हैं। हमारी ताकत एकता में निहित है। #OneNationOneSpirit #jaihind। राम चरण अपने धर्म का पालन करते हुए अन्य धर्मों का सम्मान करते हैं।"
फिल्म गेम चेंजर में आएंगे नजर
राम चरण को आखिरी बार आरआरआर और आचार्य में देखा गया था। दोनों ही फिल्में साल 2022 में रिलीज हुई थीं। राम चरण ने सलमान खान की 2023 की फिल्म किसी का भाई किसी की जान के गाने येंतम्मा में भी कैमियो किया था। उन्होंने हाल ही में शंकर की पहली तेलुगु फिल्म गेम चेंजर की शूटिंग पूरी कर ली है। इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी नजर आएंगी। यह फिल्म अगले साल 10 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बुची बाबू सना के साथ रामचरण की एक पैन इंडिया फिल्म RC16 रिलीज होगी जिसमें उनके साथ जान्हवी कपूर नजर आएंगी।
A.R. Rahman ने पत्नी सायरा बानो से अलग होने पर दिया हैशटैग, सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल
20 Nov, 2024 01:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिंगर और कंपोजर एआर रहमान (AR Rahman) गानों में कुछ नया रचने के लिए जाने जाते हैं। रोमांटिक, जोश भरने वाले और डांस के लिए परफेक्ट सॉन्ग बनाने में शायद ही कोई उनका मुकाबला कर सकता है। वैसे तो सिंगर अक्सर अपने लेटेस्ट सॉन्ग की वजह से सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन इस बार वह तलाक को लेकर चर्चा में आ गए हैं। ए आर रहमान की पत्नी सायरा बानो की वकील ने स्टेटमेंट जारी कर कपल के अलग होने की घोषणा की। इसके बाद सिंगर ने भी इमोशनल नोट शेयर कर तलाक की बात को कंफर्म कर दिया है।
ऑस्कर वीजेता संगीतकार एआर रहमान के परिवारी की ओर से उनकी प्राइवेसी का ध्यान रखने की बात लगातार कही जा रही है। इस बीच, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर सिंगर ने भी एक पोस्ट शेयर किया है। इसमें उनका पत्नी से अलग होने का दर्द साफ तौर पर देखा जा सकता है।
रहमान ने हैशटेग में लिखा कुछ ऐसा
एआर रहमान ने पोस्ट में लिखा कि ‘हमारे रिश्ते की ग्रैंड थर्टी तक पहुंचने की उम्मीद थी, लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि हर चीजों का एक अनदेखा अंत होता है। भगवान का सिंहासन भी टूटे हुए दिलों के भार से कांप सकता है। हम फिर भी बिखराव में अर्थ तलाशते रह जाते हैं। भले ही टुकड़ों को फिर से अपनी पुरानी जगह न मिले। हमारे सभी दोस्तों, इस नाजुक समय से गुजरने के दौरान हमारे परिवार की प्राइवेसी का सम्मान करने के लिए धन्यवाद।’ सिंगर एआर रहमान ने हैशटैग एआर-सायरा ब्रेकअप भी एड किया।
सिंगर एआर रहमान ने सोशल मीडिया पर अपनी पोस्ट शेयर की। लेकिन, उसमें उन्होंने ब्रेकअप का हैशटैग डाल दिया। पोस्ट में एआर-सायरा ब्रेकअप देखकर लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया। एक यूजर ने लिखा चैट जीपीटी और हैशटैग। वहीं, दूसरे यूजर ने यहां तक कह दिया कि ऐसी स्थिति में हैशटैग कौन बनाता है।
सायरा की वकील वंदना शाह ने सोशल मीडिया पर एक स्टेटमेंट जारी करके एआर रहमान और सायरा बानो के अलग होने की जानकारी दी थी। जारी की गई स्टेटमेंट में लिखा गया था कि ‘शादी के कई सालों बाद मिसेस सायरा और उनके पति मिस्टर एआर रहमान ने एक दूसरे से अलग होने का मुश्किल फैसला लिया है।'
स्टेटमेंट में दोनों के अलग होने की वजह का भी खुलासा किया गया है। इसमें साफ तौर पर लिखा नजर आ रहा है कि ‘यह निर्णय दोनों के रिश्ते में भावनात्मक तनाव के बाद आया है। एक-दूसरे के लिए अपने गहरे प्यार के बावजूद, जोड़े ने पाया है कि तनाव और कठिनाइयों ने दोनों के बीच एक बड़ी खाई पैदा कर दी है, जिसे भरना दोनों के लिए आसान नहीं है।'
Kangana Ranaut का आर्यन खान के डेब्यू पर बड़ा बयान
20 Nov, 2024 01:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्म इंडस्ट्री के किंग खान के बच्चे भी अब इंडस्ट्री में अपना नाम बनाने की तैयारी में हैं। बीते साल शाह रुख खान की बेटी सुहाना खान ने जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से डेब्यू किया था। अब उनके बेटे आर्यन खान भी अपने करियर की शुरुआत कर रहे हैं। बीती रात मंगलवार (19 नवंबर) ने अपनी डेब्यू सीरीज का ऐलान किया। सीरीज को शाह रुख के प्रोडक्शन रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया जा रहा है। स्टारकिड के इस ऐलान ने एक्टर और मंडी से सांसद कंगना रनौत को खुश कर दिया है।
कंगना रनौत ने की स्टारकिड की तारीफ
कंगना रनौत को अक्सर इंडस्ट्री में चल रहे नेपोटिज्म पर बेबाकी से अपनी राय रखते देखा जाता है। एक्ट्रेस नेपोकिड्स को आसानी से पर्दे पर पहुंचने के लिए कई बार लताड़ लगा चुकी हैं। लेकिन इस बार स्टारकिड को लेकर उनके तेवर कुछ बदले से दिख रहे हैं। दरअसल, कंगना ने आर्यन को आसान रास्ता न चुनकर मुश्किल रास्ते पर चलने के लिए उनकी तारीफ की। सोशल मीडिया पर उन्होंने लिखा
बता दें कि आर्यन खान अपनी सीरीज को हरी झंडी देते हुए इसकी शुरुआत कर दी है। सीरीज की कहानी आर्यन खुद लिख रहे हैं। माना जा रहा है कि सीरीज का नाम स्टारडम हो सकता है। इसमें फिल्मी जगत की चमक-धमक से लेकर पर्दे के पीछे तक की कहानी को दिखाया जा सकता है। वहीं बात करें इसकी कास्ट की तो फिलहाल इस पर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
अपने बेटे की सीरीज को अनाउंस करते हुए शाह रुख ने लिखा, ये एक बेहद खास दिन है, जब हम एक नई कहानी को दर्शकों के सामने ला रहे हैं। आज आर्यन खान अपनी स्पेशल जर्नी शुरू कर रहे हैं। सीरीज को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम किया जाएगा।
अगले साल रिलीज होगी कंगना की इमरजेंसी
इसके अलावा बात करें कंगना रनौत की तो उनकी फिल्म इमरजेंसी भी रिलीज कतार में है। कई बार कट लगने और विवादों से घिरने के बाद मूवी को फाइनली रिलीज डेट मिल गई है।
इसे अगले साल 17 जनवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाने वाला है। मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म का डायरेक्शन उन्होंने खुद किया है।
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण ने मुंबई में अपना लग्जरी अपार्टमेंट किराए पर दिया
20 Nov, 2024 01:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिल्मी सितारों की प्रोफेशनल लाइफ के अलावा पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चर्चाओं का बाजार काफी गर्म रहता है। खासतौर पर फैंस को अपने पसंदीदा कलाकारों की लाइफस्टाइल के बारे में बहुत कुछ जानने में रुचि रहती है। इस मामले में सेलेब्स कौन सा घर या कार खरीद रहे हैं, जैसे मसले सुर्खियां बटोरते हैं।
इस मामले में अब नया नाम रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) का शामिल हो रहा है, जो मुंबई में अपने लग्जरी अपार्टमेंट को किराए पर उठाए जाने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। आइए जानते हैं कि दीपवीर ने ये घर कितनी कीमत पर रेंट पर दिया है।
कपल ने किराए पर दिया अपना घर
बॉलीवुड सेलेब्स की तरफ से घर, फ्लैट और अपार्टमेंट को किराए पर उठाकर मौटा पैसा कमाने का ट्रेंड काफी पुराना है। हाल ही में अभिनेता शाहिद कपूर ने भी अपना एक अपार्टमेंट लीज पर दिया है और अब रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण भी इसी मामले को लेकर लाइमलाइट में आ गए हैं।
अब रणवीर और दीपिका ने अपने इस अपार्टमेंट को करीब 7 लाख के मोटे अमाउंट में किराए पर उठा दिया है।
इन दोनों ने करीब 36 महीने के टाइम पीरियड लिए इस अपार्टमेंट को लीज पर दिया है। किराए की इस मोटी कीमत के जरिए अब ये दोनों मुनाफा कमाते हुए नजर आएंगे। ये पहला मौका नहीं हैं, जब फ्लैट या अपार्टमेंट किराए पर उठाने के लिए रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण चर्चा में हैं, इससे पहले भी ये दोनों ऐसा कर चुके हैं।
2 महीने पहले मां बनीं दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह अपने फिल्मी करियर के अलावा, बेटी दुआ के जन्म को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। 2 महीने पहले 8 सितंबर को दीपिका ने पहले बच्चे के रूप में बेटी को जन्म दिया है। हाल ही में कपल को न्यूबॉर्न बेबी के साथ एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया था।
इतना ही नहीं निर्देशक रोहित शेट्टी और सुपरस्टार अजय देवगन की लेटेस्ट फिल्म सिंघम अगेन में भी ये दोनों कलाकार अपने एक्शन अवतार से धूम मचाते हुए दिखाई दिए थे।
A.R. Rahman और Saira Banu के रिश्ते में दरार, बेटी Raheema का बयान आया सामने
20 Nov, 2024 01:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एआर रहमान (AR Rahman)की पत्नी सायरा बानो ने 29 साल की शादी को खत्म करने का फैसला लिया है। इस बात की अनाउंसमेंट उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए की जहां रहमान की पत्नी सायरा की वकील वंदना शाह ने एक स्टेटमेंट जारी की।
क्यों लिया रहमान और सायरा ने अलग होने का फैसला?
इसमें कहा गया, “शादी के इतने सालों बाद सायरा ने अपने पति एआर रहमान से अलग होने का कठिन निर्णय लिया है। यह फैसला उनके रिश्ते में भावनात्मक तनाव के बाद आया है। गहरे प्यार के बावजूद दंपती ने पाया कि उनके रिश्ते में तनाव और कठिनाइयों ने उनके बीच खाई पैदा कर दी है।" सायरा और एआर रहमान के इस फैसले से हर कोई हैरान है। दोनों ने जल्दबाजी नहीं बल्कि बहुत सोच समझकर अलग होने का फैसला लिया है।
बेटी रहीमा ने सेपरेशन पर किया रिएक्ट
इसके बाद एआर रहने ने भी एक पोस्ट शेयर किया, उन्होंने कहा- 'हमें उम्मीद थी हम तीस साल पूरे कर लेंगे, लेकिन ऐसा लगता है कि सभी चीजों का एक अदृश्य अंत होता है।' सिंगर के तलाक का उनके बच्चों पर भी गहरा असर पड़ा है। दोनों की दो बेटियां खतीजा,रहीमा और एक बेटा अमीन है।
अब उनकी बेटी रहीमा रहमान ने पोस्ट करके अपने पेरेंट्स के तलाक पर प्राइवेसी रखने की बात कही है। रहीमा ने इंस्टा स्टोरी पर लिखा- 'मैं बहुत शुक्रगुजार रहूंगी अगर इस मामले को पूरी प्राइवेसी और इज्जत के साथ ट्रीट किया जाएगा।'
कब हुई थी एआर रहमान की शादी
एआर रहमान और सायरा बानो की शादी साल 1995 में हुई थी। यह एक अरेंज मैरिज थी और रहमान की मां ने उनके लिए रिश्ता पसंद किया था। जब रहमान की शादी हुई थी उस वक्त वो 29 साल के थे।
एआर रहमान ने सिम्मी ग्रेवाल के एक चैट शो में खुलासा किया था कि उनकी मां ने उनके लिए ये रिश्ता ढूंढ़ा था। रहमान ने बताया था उनके पास दुल्हन की तलाश करने का समय नहीं था। लेकिन, उन्हें पता था कि शादी करने का यह सही समय है। तब वे 29 साल के थे और उन्होंने अपनी मां से कहा था- 'मेरे लिए दुल्हन ढूंढ़ो।'
Gadar 2: Ameesha Patel का विलेन को हराने का प्लान, लेकिन आखिरी समय में कैसे बदला सब कुछ?
20 Nov, 2024 01:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सनी देओल की फिल्म 'गदर 2' ने साल 2023 में आकर बॉक्स ऑफिस पर बवाल मचा दिया। फिल्म ने कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड तोड़े। इस फिल्म के जरिए अमीषा पटेल ने सालों बाद कमबैक कर बवाल मचा दिया। तारा सिंह और सकीना की जोड़ी को पर्दे पर दोबारा देखकर फैंस एक्साइटेड हो गए।
आखिरी मिनट में बदल दिया गया था क्लाइमेक्स
उत्कर्ष शर्मा जिन्होंने साल 2001 में आई फिल्म गदर में छोटे जीते का किरदार निभाया था उन्हें गदर 2 में एक युवा के किरदार में दिखाया गया। फिल्म प्रमोशन के दौरान और रिलीज के बाद भी अमीषा पटेल ने कई ऐसे बयान दिए जिससे फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा के साथ उनके झगड़े का संकेत मिला। अब एक्ट्रेस ने फिल्ममेकर और गदर 2 के क्लाइमेक्स को लेकर एक और खुलासा किया है।
दरअसल अमीषा पटेल के एक फैन ने एक्स पर यूट्यूब का एक लिंक शेयर किया है जिसमें बताया जा रहा है कि अनिल शर्मा ने फाइनल क्लाइमेक्स सीन को अमीषा पेटल के साथ प्लान किया था जिसमें वो विलेन को मारती नजर आने वाली थीं। लेकिन आखिरी मिनट में अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को हाइलेट करने के लिए क्लाइमेक्स बदल दिया गया। फैन ने अमीषा पटेल को टैग करते हुए लिखा कि हम सच्चाई जानना चाहते हैं।
अमीषा ने दिया फैन को जवाब
वहीं अमीषा ने भी जवाब देने में बिल्कुल देरी नहीं की। उन्होंने X पर लिखा, 'हां, सकीना को डायरेक्टर ने बताया था कि वह विलेन को मार डालेगी, लेकिन क्लाइमेक्स शूट मेरी जानकारी के बिना हुआ। जो बीत गया उसे जाने दो। अनिल जी परिवार के सदस्य हैं और उन्हें इस बात की जानकारी है। गदर 2 ने पहले ही इतिहास रच दिया है और ये आगे बढ़ने का समय है।'
Indias Got Talent शो पर दीपिका पादुकोण के डिप्रेशन का मजाक
19 Nov, 2024 01:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दीपिका पादुकोण कई बार डिप्रेशन वाले फेज पर बात कर चुकी हैं। समय रैना के टैलेंट शो इंडियाज गॉट लेटेंट के लेटेस्ट एपिसोड पर जमकर विवाद हो रहा है। हुआ यूं कि बंटी बनर्जी नाम की एक कंटेस्टेंट ने एक्ट्रेस दीपिका के डिप्रेशन का मजाक उड़ाया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक्ट्रेस के फैंस शो के जज और कंटेस्टेंट की खूब आलोचना करते नजर आ रहे हैं। इस पूरे विवाद पर टैलेंट शो के जज समय रैना ने मजाकिया अंदाज में इंस्टाग्राम पर प्रतिक्रिया दी है।
कॉमेडियन के शो में ऐसे बनाया गया दीपिका का मजाक
कॉमेडियन का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें दीपिका और रणवीर की बेटी दुआ के जन्म को लेकर बात करते हुए देखा जा सकता है। इसमें उन्होंने कहा, दीपिका पादुकोण हाल ही में मां बनी हैं। बढ़िया, अब उन्हें आसानी से समझ आएगा कि डिप्रेशन असल में कैसा होता है। कॉमेडियन ने यहां तक कह डाला कि ब्रेकअप वाला डिप्रेशन क्या होता है। कंटेस्टेंट के कमेंट पर शो के जज समय रैना, तन्मय भट्ट, रघु राम और अन्य लोगों को हंसते हुए देखा गया।
यूजर्स के निशाने पर आया टैलेंट शो
सोशल मीडिया यूजर्स टैलेंट शो पर सवाल खड़े करते हुए अपनी प्रतिक्रिया शेयर कर रहे हैं। डिप्रेशन का मजाक उड़ाने वाली कॉमेडियन को खूब ट्रोल किया जा रहा है। साथ ही, उस वीडियो के फ्रेम में मौजूद सभी जजों की भी आलोचना हो रही है।
समय रैना ने किया वायरल वीडियो पर कमेंट
कॉमेडियन समय रैना को उनके मजाकिया अंदाज के लिए जाना जाता है। दीपिका पादुकोण के वीडियो को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। इस बारे में अब रैना ने नया पोस्ट शेयर कर दिया है। उनका कहना है कि ट्विटर पर गुस्सा दिखाने वाले सभी लोगों से मेरा अनुरोध है कि आप कृपया मेरे यूट्यूब चैनल के कमेंट सेक्शन में गुस्सा दिखाएं, जिससे मुझे विज्ञापन मिले और पैसों का कुछ फायदा हो।
इंडियाज गॉट लेटेंट कैसा शो है?
कॉमेडियन समय रैना ने इंडियाज गॉट लेटेंट शो को बनाया है। इसके लेटेस्ट एपिसोड में कंटेस्टेंट के साथ जज पैनल ने भी डिप्रेशन की बात पर मजाकिया प्रतिक्रिया दी। यही कारण है कि इस वीडियो को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शो की ट्रोलिंग हो रही है।
Shilpa Shetty और राज कुंद्रा ने 18 साल बाद महाकाल मंदिर में किया दर्शन
19 Nov, 2024 01:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी इन दिनों धर्म नगरी उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन करने पहुंची हैं। एक्ट्रेस ने पति राज कुंद्रा मंदिर में बाबा के आशीर्वाद लिए। उन्होंने आरती के दर्शन कर बाबा का ध्यान किया साथ ही नंदी हॉल में ध्यान लगाकर शिवजी का जाप किया। इस दौरान एक्ट्रेस के फैंस की कतार भी वहां जमा हो गई।
मत्था टेक शिल्पा ने कही मन की बात
मंदिर में एक्ट्रेस ने लाल रंग का सूट और पर्पल दुपट्टा कैरी किया। इस लुक में वो बेहद सादी और प्यारी लग रही थीं। इस दौरान अनुपमा में वनराज शाह के किरदार से फेम पाने वाले एक्टर सुधांशु पांडे भी पूजा विधियों में भाग लेते नजर आए। बहुत कमाल की एनर्जी यहां पर, मैं 18 साल पहले आई थी और अब 18 साल बाद यहां आने का नसीब बना। जय महाकाल'।
इससे पहले पहुंची थीं गुरुद्वारा साहिब
शिल्पा शेट्टी इससे पहले गुरुद्वारा साहिब में पति के साथ मथ्ता टेकने पहुंची थीं। दरअसल, एक्ट्रेस हर साल प्रकाश उत्सव पर गुरुद्वारा साहिब जाती हैं। इस साल भी शिल्पा अपने पति राज कुंद्रा के साथ मुंबई के गुरुद्वारे में मत्था टेकने पहुंची थीं। दोनों को देखकर कहना गलत नहीं होगा इनका अध्यातम की तरफ खासा झुकाव है।
फिल्मों के अलावा बिजनेस में भी हैं एक्टिव
शिल्पा शेट्टी को आज किसी भी चीज की कमी नहीं है। भले ही एक्ट्रेस अब फिल्मों में कम नजर आती हो पर कमाई के मामले में वो किसी से कम नहीं हैं। शिल्पा फिल्मों से और विज्ञापन से मोटी फीस लेती हैं। उन्होंने कई फिटनेस रिलेटेड बिजनेस में भी अपना हाथ आजमाया है।
Kalki 2898 AD स्टार Keerthy Suresh की शादी का खुलासा
19 Nov, 2024 01:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साउथ की पॉपुलर एक्ट्रेस और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री कीर्ति सुरेश के घर जल्द शहनाई बजने वाली है। अपनी फिल्मों के अलावा निजी जीवन को लेकर चर्चा में रहने वाली एक्ट्रेस सात फेरे लेकर पिया के घर जाने के लिए तैयार हैं।
कहां होगी कीर्ति सुरेश की शादी?
डीटी नेक्स्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, अभिनेत्री 11 और 12 दिसंबर को गोवा में एक इंटीमेट वेडिंग करने वाली हैं। कीर्ती अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड एंटनी थैटिल से गोवा में ब्याह रचाएंगी। कीर्ती और एंटनी 15 साल से रिलेशनशिप में हैं।
कैसे हुई थी कीर्ति और एंटनी की मुलाकात?
दोनों कॉलेज के दिनों से साथ हैं। जब एक्ट्रेस हाई स्कूल में थीं तब एंटनी उस समय कोच्चि में गेजुएशन की पढ़ाई कर रहा थे। कपल ने अपने रिलेशनशिप को लेकर एक लो-प्रोफाइल मेंटेन कर रखी है। इसी के मुताबिक शादी समारोह में भी बहुत कम गेस्ट आएंगे। कपल बहुत जल्द अपने रिश्ते की ऑफिशियल अनाउंसमेंट कर सकता है।
अनिरुद्ध को कर रही थीं डेट?
कीर्ति का नाम इससे पहले म्यूजिक कमपोजर अनिरुद्ध रविचंदर के साथ जोड़ा जा रहा था। खबर थी कि दोनों शादी करने वाले हैं। हालांकि कीर्ति और उनके पिता दोनों ने ही इस अफवाह को नाकार दिया। कीर्ति के पिता ने स्पष्ट दावा किया था कि इन सब बातों में कोई सच्चाई नहीं है। उन्होंने कहा कि अनिरुद्ध और कीर्ति केवल अच्छे दोस्त हैं। वहीं कीर्ति ने अपनी निजी जिंदगी से जुड़ी गॉसिप को खारिज करते हुए कहा था कि वो अपना पूरा ध्यान अपने करियर पर लगा रही हैं।
बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं कीर्ति
बता दें कि टालीवुड की सुपरस्टार कीर्ति सुरेश ने कल्कि 2898 एडी में रोबोट बुज्जी को अपनी आवाज दी थी। इसके अलावा वो वरुण धवन की बेबी जॉन में भी नजर आएंगी। यह उनका बॉलीवुड डेब्यू भी होगा। बेबी जॉन तमिल ब्लॉकबस्टर थेरी से प्रेरित है। इस फिल्म में वरुण धवन काफी दमदार लुक में नजर आने वाले हैं। कीर्ति सुरेश को आखिरी बार सुमन कुमार द्वारा निर्देशित तमिल फिल्म रघु थाथा में देखा गया था। फिल्म क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को रिलीज होगी।
Salman Khan का बड़ा दिल, अपनी कमाई का अधिकांश हिस्सा दान करते हैं भाईजान
19 Nov, 2024 01:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सलमान खान इन दिनों बिग बॉस 18 को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में जानकारी सामने आई कि भाईजान टीवी के मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो के लिए मोटी रकम चार्ज करते हैं। इसके अलावा, फिल्मों में एक्टिंग के लिए भी वह बड़ी फीस लेते हैं। लेकिन बहुत कम लोग जानते होंगे कि भाईजान के नाम से मशहूर अभिनेता कमाई का बड़ा हिस्सा दान कर देते हैं।
सलमान खान की कमाई की चर्चा तो हर जगह होती है। हालांकि, बेहद कम लोग इस बारे में जानते हैं कि वह अपनी कमाई का 10 प्रतिशत हिस्सा ही खुद रखते हैं। बाकी का 90 प्रतिशत हिस्सा वह चैरिटी में डाल देते हैं।
कमाई का इतना हिस्सा अपने पास रखते हैं सलमान
सलमान खान से टीवी के एक पॉपुलर शो में उनकी कमाई से जुड़ा सवाल पूछा गया। इसका जवाब देते हुए भाईजान कहते हैं कि ये बात सच है कि मैं केवल 10 परसेंट को ही हाथ लगाता हूं। इसके साथ ही, टैक्स भी भरना पड़ता है। सलमान का कहना है कि ऐसा नहीं कह सकते हैं कि बाकी का पूरा पैसा चैरिटी के पास जाता है, लेकिन एक बड़ी रकम चैरिटी के पास जरूर जाती है।
सलमान ने बताया कि उनके पास लोग आर्थिक मदद के लिए आते हैं तो उनके पापा चेक साइन करते हैं, जिससे काफी बड़ा झटका लगता है। इस वजह से इन दिनों उन्होंने ज्यादा करना शुरू कर दिया है।
सलमान खान के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
इन दिनों सलमान खान को बिग बॉस 18 होस्ट कर रहे हैं। फिल्मों के मोर्चे पर बात करें तो भाईजान कई बड़े अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं। इस लिस्ट में साल 2025 में ईद के मौके पर रिलीज होने वाली सिकंदर का नाम शामिल है। इसके अलावा, एटली की फिल्म की शूटिंग जनवरी 2025 में शुरू होने वाली है। दबंग के चौथे पार्ट को लेकर भी तैयारी चल रही है। साजिद नाडियावाला ने एक इंटरव्यू में बताया था कि किक 2 बनने में थोड़ा समय लग रहा है, लेकिन यह फिल्म जरूर आएगी। इसके अलावा, मेकर्स ने टाइगर वर्सेस पठान की घोषणा भी कर दी है। माना जा रहा है कि यह मूवी साल 2026 तक आ सकती है।
Abhishek Bachchan ने अपनी बेटी आराध्या को लेकर दिया प्यारा संदेश
19 Nov, 2024 01:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अभिनेता अभिषेक बच्चन पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। ऐश्वर्या राय और अभिषेक के रिश्ते में तनाव की जानकारी देने वाली रिपोर्ट्स लगातार सामने आ रही हैं। इसके अलावा, एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म आई वांट टू टॉक के प्रमोशन में बिजी चल रहे हैं। फिल्म के लिए इंटरव्यू देते हुए उन्होंने बेटी आराध्या बच्चन के बारे में कुछ ऐसा कहा कि उनकी तारीफ की जा रही है।
एक दौर था, जब बच्चे माता-पिता से काफी कुछ सीखते थे, लेकिन आज के समय में बच्चे भी पेरेंट्स को जीवन से जुड़ी रोचक और सकारात्मक बातें सीखा देते हैं। पॉपुलर एक्टर अभिषेक ने आराध्या की तारीफ करते हुए यह बताया कि उन्हें अपनी बेटी से क्या बड़ी चीज सीखने को मिली है।
अभिषेक ने फिल्म में अपने किरदार के बारे में बताते हुए एक किस्सा याद किया। जिसमें वह बताते हैं कि आई वांट टू टॉक के किरदार की परफॉर्मेंस को सुधारने के लिए उन्हें अपनी बेटी से मदद मिली। अभिनेता को वह समय याद आया, जब आराध्या छोटी थी और एक किताब पढ़ रही थी। पुस्तक में एक ऐसी लाइन थी जिसने अभिषेक का दिल छू लिया। दरअसल, किताब में लिखा था कि सबसे बहादुर शब्द मदद है, क्योंकि सहायता मांगने वाले जीवन में आगे बढ़ना चाहते हैं और चुनौतियों का डटकर सामना करने की हिम्मत रखते हैं।
The Buckingham Murders एक्टर Ranveer Brar हुए घायल, रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट
18 Nov, 2024 06:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पॉपुलर सेलिब्रिटी शेफ और अभिनेता रणवीर बरार किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। खाना बनाने की उनकी कला किसी भी बोरिंग डिश को स्वादिष्ट बना देती है। वहीं, एक्टिंग की बात करें तो उन्हें बकिंघम मर्डर्स में बतौर अभिनेता पहचान मिली। इन दिनों मास्टरशेफ और अभिनेता रणवीर बरार अपनी पर्सनल लाइफ में चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। दरअसल, अभिनेता और शेफ रणवीर को रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लग गई है।
रणवीर बरार को शरीर के इस हिस्से में लगी चोट
पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, बकिंघम मर्डर्स के अभिनेता को रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लगी है। उनके रीढ़ की हड्डी की सी6 और सी7 वर्टेब्रा में फ्रैक्चर हो गया है। इस चोट के कारण उन्हें 3 सप्ताह तक आराम करना होगा। शेफ और अभिनेता रणवीर के फैंस उनके हेल्थ अपडेट के सामने आने के बाद थोड़ा परेशान हो गए हैं। हालांकि, राहत की बात यह है कि अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है और वह धीरे-धीरे रिकवर कर रहे हैं।
रणवीर बरार इन शोज में कर चुके हैं काम
शेफ रणवीर बरार मास्टरशेफ इंडिया के सीजन 4, 6 और 7 में जज रह चुके हैं। इसके अलावा, उन्होंने फेम फूडीज और थैंक गॉड इट्स फ्राइडे में काम किया है। पाक कला को लेकर उनकी खूब तारीफ भी की जाती है और उनका नाम इंडिया के सफल शेफ की लिस्ट में भी शामिल है।
रणवीर बरार का फिल्मी करियर
रणवीर बरार न केवल एक पॉपुलर शेफ हैं, बल्कि उन्होंने एक्टिंग में भी अपना दम दिखाया है। रणवीर ने फिल्मी करियर की शुरुआत साल 2022 में आई वेब सीरीज मॉर्डन लव से की थी। इसके बाद उन्हें करीना कपूर खान की फिल्म द बकिंघम मर्डर्स में भी काम किया है। इसमें काम करने के अनुभव को भी उन्होंने हाल ही में शेयर किया था। उनका कहना था कि उन्हें अभिनेत्री करीना से बहुत कुछ सीखने को मिला था। फिलहाल तक रणवीर ने अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट को लेकर कोई घोषणा नहीं की है।