मनोरंजन
Diljit Dosanjh के गानों पर विवाद, सिंगर ने दिया ओपन चैलेंज
18 Nov, 2024 04:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ ‘दिल-लुमिनाती टूर’ से अपने फैंस को एंटरटेन कर रहे हैं। शो में उन्हें देखने के लिए लाखों लोगों की भीड़ जमा हो रही है। इन दिनों वह अपने शोज से ज्यादा लीगल नोटिस को लेकर लाइमलाइट में बने हुए हैं।
जहां एक तरफ दिल्ली में हुए शो के बाद उनकी टीम के मैनेजमेंट पर सवाल खड़े हुए तो वहीं हैदराबाद में परफॉर्म करने से पहले वहां की सरकार ने सिंगर के लिए फरमान जारी कर दिया। अब दिलजीत ने भी मामले की गंभीरता को देखते हुए शो के दौरान सरकार को एक ओपन चैलेंज दे दिया है।
गुजरात के शो में कही ये बात
ग्लोबल स्टार बन चुके दिलजीत ने अपने गुजरात में हुए शो के दौरान कहा कि खुशखबरी है, इस बार उन्हें कोई नोटिस नहीं आया। उन्होंने बताया कि वो शराब पर कोई गाना नहीं गाएंगे। सिंगर ने ऐसा इसलिए बोला कि वो गुजरात एक ड्राई स्टेट है। उन्होंने कहा,
शराब बैन पर को लेकर बोले सिंगर
सरकार को चुनौती देते हुए वह बोले, ‘मैं वो गाने नहीं गाने वाला। आज भी नहीं गाऊंगा, कोई टेंशन नहीं है। मैं खुद शराब नहीं पीता हूं लेकिन बॉलीवुड के जो स्टार्स हैं, वो शराब की एडवर्टाइजमेंट करते हैं, दिलजीत दोसांझ यह काम नहीं करता है। आप मुझे छेड़ो मत। मैं जहां जाता हूं अपना चुप चाप कॉन्सर्ट करता हूं।’ अपनी बात को जारी रखते हुए सिंगर ने कहा कि वह शराब पर गाने गाना बंद कर देंगे, सरकार पूरे देश में ठेके बंद करवा दे।
हर राज्य को ड्राई स्टेट घोषित कर दो
तेलंगाना सरकार के नोटिस को टारगेट करते हुए दोसांझ ने बोला कि वह एक मूवमेंट शुरू कर रहे हैं। देश में जितने भी राज्य हैं अगर सभी अपने आप को ड्राई स्टेट घोषित कर दे तो वह अगले दिन से शराब पर गाने नहीं गाएंगे। सिंगर ने तंज करते हुए कहा, 'हो सकता है ये ? बहुत बड़ा रेवेन्यू है, कोरोना में सब कुछ बंद था लेकिन शराब के ठेके खुले हुए थे। आप यूथ को बेवकूफ नहीं बना सकते। इसके अलावा उन्होंने एक दिन के लिए उन जगहों पर ड्राई डे घोषित करने का भी ऑफर दिया जहां उनका शो है।
Emergency Release Date: विवादों के बाद 'इमरजेंसी' को मिली नई रिलीज डेट
18 Nov, 2024 03:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कंगना रनौत की मोस्ट-अवेटेड मूवी 'इमरजेंसी' को फाइनली रिलीज डेट मिल गई है। अपने फैंस की एक्साइटमेंट को खत्म करते हुए एक्ट्रेस ने फिल्म की रिलीज डेट से पर्दा उठा दिया है। एक्ट्रेस-सांसद ने बताया कि उनकी मूवी को सेंसर बोर्ड ने पास कर दिया और ये अगले साल 17 जनवरी को थिएटर में रिलीज होने वाली है।
ट्रेलर रिलीज के बाद हुआ था विवाद
बता दें कि सेंसर बोर्ड सर्टिफिकेशन मामले को लेकर बीते दिनों कंगना रनौत की इमरजेंसी को लेकर काफी विवाद हुआ था। पंजाब के सिख समुदाय की तरफ से इस मूवी पर कई तरह के गंभीर आरोप लगाए थे, जिसको लेकर मामला बॉम्बे हाई कोर्ट में जारी रहा।
हालांकि, कुछ दिन पहले केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड की तरफ से इमरजेंसी को हरी झंडी मिल गई थी, जिसकी जानकारी अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर दी थी और बताया था कि वह जल्द ही इसकी रिलीज डेट भी अनाउंस करेंगी। जिसके आधार पर इमरजेंसी की नई रिलीज डेट का एलान किया हुआ है। इस मूवी में कंगना रनौत के अलावा महिमा चौधरी, अनुपम खेर और श्रेयस तलपड़े जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।
फोटो के साथ कंगना ने शेयर की एक्साइटमेंट
विवादों के बीच एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, 'देश की सबसे शक्तिशाली महिला की महाकाव्य गाथा और वो पल जिसने भारत की नियति बदल दी। इमरजेंसी से पर्दा हटेगा सिर्फ सिनेमा में'। इसके अलावा उन्होंने स्टोरी पर भी एक फोटोज शेयर करते हुए अपनी खुशी जाहिर की है। एक फोटो में वो फिल्म से जुड़े एक सेट पर हाथ जोड़े नजर आ रही हैं जिसमें उनके साथ पूरी टीम खड़ी है।
कई बार टल चुकी है फिल्म की रिलीज
इसमें कोई शक नहीं कि कंगना के लिए ये फिल्म कितनी जरूरी है। इस फिल्म के लिए वो लंबे समय से मेहनत कर रही थीं। मणिकर्णिका फिल्म्स के बैनर तले इस फिल्म का निर्देशन उन्होंने खुद किया है। फिल्म से अभिनेत्री को काफी उम्मीदें हैं। कई बार टलने के बाद अब साल के अंत में मूवी को सिनेमाघरों का रास्ता मिल गया है।
Aamir Khan और बेटी आइरा के बीच तनाव, रिश्ते को सुधारने के लिए ले रहे हैं थेरेपी
18 Nov, 2024 12:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
90 के दशक के दिग्गज कलाकार आमिर खान (Aamir Khan) को लेकर आए दिन खबरों का बाजार काफी गर्म रहता है। जिसकी वजह उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ रहती है। इस बीच आमिर ने एक ऐसा खुलासा किया है, जिसके बारे में जानकर उनके फैंस को झटका लगता है।
आमिर ने बताया है कि वह बेटी आइरा खान (Ira Khan) के साथ एक खास तरह की थेरेपी ले रहे हैं, जिसके चलते आमिर बाप-बेटी के रिश्ते को मजबूती मिले। इसके अलावा सुपरस्टार ने थेरेपी को लेकर लोगों को सलाह भी दी है। आइए जानते हैं कि आमिर खान ने क्या-क्या कहा है।
थेरेपी ले रहे हैं आमिर खान
आजकल के दौर में देखा जाता है कि लोग मन की शांति के लिए और अन्य कई वजहों के लिए स्पेशल थेरेपी सेशन का सहारा लेते हैं। अब सुपरस्टार आमिर खान ने भी इस बात का जिक्र किया है कि वह भी अपने बेटी संग रिश्ते को सुधारने के लिए थेरेपी ले रहे हैं। हाल ही में आमिर ने ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स के पॉडकॉस्ट में मेंटल हेल्थ को लेकर खुलकर बात की है और कहा है-
इसके अलावा आमिर की बेटी आइरा खान ने भी ये बताया है कि ये माता-पिता के साथ संबंध में संतुलन बनाए रखने के लिए काफी कारगर साबित होता है। इस तरह से आमिर खान और आइरा खान ने बेटी थेरेपी अपनी राय रखी है।
इन मूवीज में दिखेंगे आमिर खान
लाल सिंह चड्ढा के बाद से करीब 2 साल से आमिर खान सिल्वर स्क्रीन से दूरी बनाए हुए हैं। लेकिन आने वाले समय में आमिर कई शानदार मूवीज के जरिए वापसी करते हुए नजर आएंगे। आमिर की अपकमिंग फिल्मों की तरफ गौर किया जाए तो उनमें गजनी 2, सितारे जमीन पर (Sitaare Zameen Par), कुली और लाहौर 1947 के नाम शामिल हैं।
Pushpa 2: ट्रेलर लॉन्च पर हुआ हंगामा, Allu Arjun के फैंस ने मचाया शोर, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
18 Nov, 2024 12:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रविवार के दिन बिहार की राजधानी पटना में साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) की अपकमिंग फिल्म पुष्पा- द रूल का ट्रेलर रिलीज हुआ। इसके लिए पटना का गांधी मैदान में एक ग्रैंड लॉन्च इवेंट भी मेकर्स की तरफ से प्लान किया गया। जिसमें भारी तादाद में जनता शामिल हुई है।
खबर है कि अपने फेवरेट सुपरस्टार अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना की एक झलक देखने के लिए भीड़ बेकाबू हो गई और गांधी मैदान में अफरा-तफरी मच गई है। जिस पर काबू पाने के लिए पुलिस की तरफ से लाठी चार्ज किया गया। आइए मामले के विस्तार से जानते हैं।
अल्लू अर्जन के फैंस पर बरसीं लाठियां
17 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में हजारों की संख्या में लोग पुष्पा 2 का ट्रेलर (Pushpa 2 Trailer) लॉन्च इवेंट में शामिल होने के एक लिए एक साथ आए। सोशल मीडिया पर वायरल तस्वीरों और वीडियो के आधार पर आप ये अनुमान आसानी से लगा सकते हैं कि लोगों की ये भारी भीड़ कितनी अधिक थी।
बताया जा रहा है कि अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना को देखने के लिए दर्शकों में होड़ मच गई और आपस में धक्का-मुक्की होने लगी। जिसकी वजह से हालात बेकाबू हो गए। इतना ही नहीं कुछ लोग पुलिस बैरिकेड्स के ऊपर चढ़ने की कोशिश कर रहे थे, जिसको देखते हुए मजबूरन प्रशासन को उन पर लाठी चार्ज करना पड़ा।
हालांकि, पटना पुलिस एसएसपी राजीव मिश्रा ने अपने बयान में बताया है कि सभी लोगों पर लाठीचार्ज नहीं हुआ है, सिर्फ और सिर्फ उस ग्रुप पर एक्शन लिया गया है, जो बैरिकेड्स तोड़कर अंदर घुसना चाहते थे।
इस तरह से पुष्पा राज की एक झलक देखने की होड़ के बदले में उनके फैंस को मोटा खामियाजा भुगतना पड़ा है। बता दें कि भीड़ इतनी ज्यादा थी की गांधी मैदान पर पैर रखने तक की जगह नहीं थी।
रिलीज हुआ पुष्पा 2 का धमाकेदार ट्रेलर
निर्देशक सुकुमार और अल्लू अर्जुन की जोड़ी पुष्पा 2 के जरिए बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाने के लिए तैयार है। इसका अंदाजा आप पुष्पा- द रूल के धमाकेदार ट्रेलर के जरिए आसानी से लगा सकते हैं।
पुष्पा 2 के ट्रेलर में दिखाया गया है कि इस बार पुष्पा राज पहले से ज्यादा घातक होने वाला है और अपने दुश्मनों का सफाया करता नजर आया है। फिल्म के ट्रेलर रिलीज के बाद फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।
'बागी 4' का रिलीज डेट और पोस्टर हुआ जारी, क्या टाइगर श्रॉफ के करियर को मिलेगा नया मोड़?
18 Nov, 2024 11:58 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बॉलीवुड के मशहूर स्टार किड और एक्शन किंग टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) को भला कौन नहीं जानता। फिल्म बागी के जरिए रातोंरात शोहरत हासिल करने वाले टाइगर हाल ही में अजय देवगन की सिंघम अगेन में नजर आए थे। लेकिन बीते 4 साल बतौर एक्टर उनके लिए अच्छे नहीं गुजरे हैं और उनकी तीन फिल्में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई हैं। लेकिन अब टाइगर श्रॉफ की फ्लॉप फिल्मों का सिलसिला थमने वाला है।
इसकी वजह मेकर्स की तरफ से बागी 4 (Baaghi 4) की अनाउंसमेंट हैं। बागी की चौथी किस्त के फर्स्ट लुक पोस्टर के साथ इसकी रिलीज डेट की भी घोषणा कर दी गई है।
सामने आया बागी 4 का खतरनाक पोस्टर
सोमवार को अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर बागी 4 की पहली झलक दिखाई है। उन्होंने इस मूवी का फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है। जिसमें आप देख सकते हैं कि वह बाथरूम में बैठे हुए हैं, उनके हाथ में शराब की बोतल, मुंह में बीड़ी और हाथ में तलवार टाइप का एक खून से सना हथियार है, जिससे उन्होंने नरसंहार मचाया है।
बागी 4 का ये लेटेस्ट पोस्टर काफी खतरनाक है और टाइगर श्रॉफ का लुक भी काफी खूंखार लग रहा है। पोस्टर के कैप्शन में अभिनेता ने लिखा है-
यानी बागी 4 इस एक्शन थ्रिलर फ्रेंचाइजी की पिछले तीन फिल्मों से हटकर होने वाली है। इसका संकेत टाइगर श्रॉफ ने इस पोस्टर के जरिए दे दिया है। बागी 4 के इस पोस्टर को देखने के बाद फैंस की एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है और वह इसकी रिलीज के बेताब नजर आ रहे हैं।
कब होगी रिलीज बागी 4
फिल्म की अनाउंसमेंट के साथ-साथ इसकी रिलीज डेट भी पर्दा उठ गया है। जिसके मुताबिक निर्माता साजिद नाडियाडवाला की बागी 4 को अगले साल 5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा। बता दें कि इससे पहले बागी फ्रेंचाइजी के तीन पार्ट बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुए हैं।
फिल्म
साल
कलेक्शन
बागी
2016
76.34 करोड़
बागी 2
2018
164.38 करोड़
बागी 3
2020
93.37 करोड़
बागी 4
2025
N/R
नेहा धूपिया ने की गोफ्लो रन 2024 की शुरुआत
17 Nov, 2024 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । प्रसिद्ध अभिनेत्री और फिटनेस इन्फ्लूएंसर नेहा धूपिया ने गोफ्लो रन 2024 की शुरुआत की है। इसका उद्देश्य महिलाओं और किशोरियों के बीच मासिक धर्म स्वास्थ्य, शारीरिक फिटनेस और समुदायिकता को बढ़ावा देना है। नेहा धूपिया ने इस आयोजन के प्रति अपने जुड़ाव को साझा करते हुए कहा, दौड़ना हमेशा मेरे लिए एक गहरा अनुभव रहा है, चाहे मैं खुश हूँ, उदास हूँ या व्यस्त।
यह मेरे शरीर और मन को सुनने और खुद को स्वतंत्र महसूस करने का जरिया है। गोफ्लो रन न केवल फिटनेस को बढ़ावा देता है, बल्कि यह एक मजबूत धावक समुदाय से जुड़ने का भी अवसर है। गोफ्लो रन 2024 का प्रमुख उद्देश्य महिलाओं में फिटनेस की आदत को बढ़ावा देना और मासिक धर्म से जुड़े संकोच को दूर करना है। यह कार्यक्रम 12 वर्ष और उससे अधिक आयु की लड़कियों और महिलाओं के लिए खुला है, और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करता है। इस कार्यक्रम में भाग लेने वाली महिलाओं को दौड़ने और चलने के साथ-साथ मासिक धर्म स्वास्थ्य और उससे जुड़े मुद्दों पर जागरूकता बढ़ाने का अवसर मिलेगा। अनीता लोबो के साथ इस पहल को आगे बढ़ाते हुए, नेहा ने कहा, हमने गोफ्लो रन के माध्यम से एक ऐसा मंच तैयार किया है जहां महिलाएं न केवल शारीरिक रूप से सशक्त होंगी बल्कि मानसिक और सामाजिक रूप से भी मजबूती का अनुभव करेंगी। यह एक ऐसा कदम है जिससे महिलाएं और लड़कियां एक स्वस्थ आज और कल की दिशा में जुड़ेंगी।
गोफ्लो रन 2024 सभी फिटनेस स्तरों की महिलाओं को भाग लेने के लिए आमंत्रित करता है, जो न केवल शारीरिक फिटनेस का प्रतीक है बल्कि महिलाओं के स्वास्थ्य पर सार्थक संवाद स्थापित करने का भी अवसर है। यह आयोजन महिलाओं के सशक्तिकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो समाज में सकारात्मक बदलाव का प्रतीक बन सकता है। बता दें कि यह कार्यक्रम 8 दिसंबर 2024 को मुंबई के बीकेसी स्थित एमएमआरडीए ग्राउंड्स पर आयोजित किया जाएगा, और इसका सह-मेजबान दूरदर्शी उद्यमी अनीता लोबो को बनाया गया है।
करण-अर्जुन में सलमान नहीं थे मेकर्स की पहली पसंद
17 Nov, 2024 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । हाल ही में निर्देशक राकेश रोशन की करण-अर्जुन कल्ट मूवी की री-रिलीज को लेकर ऐलान किया गया है। यही वजह है कि सलमान खान और शाह रुख खान की ये ब्लॉकबस्टर जोडी चर्चा में बनी हुई है। इस बीच हम आपके लिए करण-अर्जुन से जुड़ा हुआ एक ऐसा किस्सा लेकर आए हैं, जो शायद ही आपको पहले पता हो।
क्या आप जानते हैं कि इस मूवी के लिए सलमान खान मेकर्स की पहली पसंद नहीं थे, उन्होंने 90 के दशक के एक दूसरे सुपरस्टार उनका रोल का ऑफर किया था। इसके अलावा फिल्म का नाम भी करण-अर्जुन नहीं था। बतौर निर्देशक राकेश रोशन करण-अर्जुन फिल्म को बनाने के लिए कोई कसर बाकी नहीं छोड़ना चाहते थे। उस वक्त उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती फिल्म की कास्ट थी। जिसके लिए उनको ये चयन करना था कि इस मूवी के लिए लीड रोल में किन दो कलाकारों के लिया जाए। अर्जुन के रोल के लिए शाह रुख खान का नाम उन्होंने पहले ही फाइनल कर लिया था। लेकिन करण के किरदार के लिए पेंच फंसा हुआ था। आईएमडीबी की रिपोर्ट के आधार पर करण-अर्जुन में करण की भूमिका के लिए फिल्म के मेकर्स की तरफ से अजय देवगन को ऑफर दिया गया था। लेकिन किसी कारण से उनके साथ बात नहीं बनी और फिर जाकर ये रोल सलमान खान की झोली में आया।
इसके बाद सलमान खान और शाह रुख खान की जोड़ी ने मिलकर बॉक्स ऑफिस को हिला दिया। इसके साथ ही करण-अर्जुन 90 के दशक की सबसे सफल मूवीज में शुमार हुई है। बता दें कि 1995 में रिलीज होने वाली ये मूवी जल्द ही अपनी रिलीज के 30 साल पूरे करेगी। आपको ये जानकार हैरानी होगी करण-अर्जुन का पहला टाइटल ये नहीं था। आईएमडीबी के आधार पर मेकर्स ने इस फिल्म का नाम कायनात प्लान किया था, जिसे बाद में बदलकर करण-अर्जुन किया गया था। गौर करें करण-अर्जुन की री-रिलीज डेट की तरफ तो आने वाले 22 नवंबर को इस मूवी को बड़े पर्दे पर दोबारा से रिलीज किया जाएगा।
‘दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग’ का पहला लुक पोस्टर किया शेयर
17 Nov, 2024 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । मशहूर अभिनेत्री जया बच्चन फैमिली-ड्रामा फिल्म ‘दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग’ के साथ दर्शकों का मनोरंजन करने को तैयार हैं। हाल ही में फिल्म के निर्माताओं ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पहला लुक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें वह माइक पकड़कर हंसते हुए गा रही हैं।
फिल्म की शूटिंग गोवा में शुरू हो चुकी है। पोस्ट में लिखा है, प्यार और हंसी को अनलॉक करते हुए, ‘दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग’ 2025 में स्क्रीन पर आ रही है! विकास बहल द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जया बच्चन के साथ मुख्य भूमिका में सिद्धांत चतुर्वेदी और वामिका गब्बी और स्वानंद किरकिरे भी हैं। सिद्धांत ने फिल्म अनाउंस करने के लिए अपने इंस्टाग्राम का सहारा लिया। सोशल मीडिया पर उन्होंने जया बच्चन और वामिका की तस्वीरें भी शेयर कीं। पहली तस्वीर में जया मंच पर बैठकर गाते हुए खुशी से झूमती नजर आ रही हैं। उन्होंने एक सफेद शर्ट के साथ एक काले रंग की लंबी स्कर्ट और एक मैचिंग दुपट्टा पहन रखा है। उनके पीछे सिद्धांत और वामिका मस्ती में डांस करते नजर आ रहे हैं। ‘दिल का दरवाजा खोल ना डार्लिंग’ टिप्स फिल्म्स लिमिटेड, बावेजा स्टूडियोज लिमिटेड और जंपिंग टोमेटो स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत एक फैमिली-ड्रामा फिल्म है।
यह प्रोजेक्ट वामिका के साथ सिद्धांत का पहला ऑनस्क्रीन सहयोग है। इससे पहले जया बच्चन साल 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में रणवीर सिंह, आलिया भट्ट, धर्मेंद्र, शबाना आजमी, तोता रॉय चौधरी, चूर्णी गांगुली, आमिर बशीर और क्षिति जोग के साथ नजर आई थीं। फिल्म में अभिनेत्री ने रॉकी की दादी धनलक्ष्मी रंधावा की भूमिका निभाई थी। विकास बहल द्वारा निर्देशित फिल्म का निर्माण रमेश तौरानी, हरमन बावेजा, रोहनदीप सिंह, विराज सावंत और रमेश पुलपका ने किया है। पारिवारिक ड्रामा में स्वानंद किरकिरे भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
विक्रांत के परिवार में होता है सभी धर्मों का सम्मान
17 Nov, 2024 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई। एक इंटरव्यू में बॉलीवुड अभिनेता विक्रांत मैसी ने अपने धर्मनिरपेक्ष परिवार का जिक्र करते हुए बताया कि उनके परिवार में सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है। एक्टर ने कहा कि उनके परिवार में हर धर्म की पूरी आस्था और श्रद्धा रखी जाती है, और यह परिवार की विविधता का हिस्सा है।
विक्रांत ने बताया कि उनकी मां सिख हैं, लेकिन वह बिंदी लगाती थीं और करवा चौथ के दिन हमारे साथ खड़ी रहती थीं। उनका कहना था, हमारे परिवार में सभी धर्मों का सम्मान किया जाता है और यह हमारे लिए बहुत सामान्य है। बचपन से हम मंदिरों में जाते थे और माता रानी के पंडाल में हिस्सा लेते थे। एक्टर ने बताया कि उनके पिता ईसाई होने के बावजूद भी वैष्णो माता के मंदिर जाते हैं और हफ्ते में दो बार चर्च भी जाते हैं। उन्होंने कहा, यही तो इंडिया है। हमारे घर में एक मंदिर भी है, और मेरे बेटे का नाम वरदान है। यह हमारी भारतीय संस्कृति और एकता का हिस्सा है।विक्रांत ने अपने भाई मोइन का भी जिक्र किया, जिन्होंने 17 साल की उम्र में इस्लाम धर्म अपनाया था। फिर भी, विक्रांत के परिवार में कोई भी धार्मिक दीवार नहीं है। वह और उनका भाई दोनों ही हर त्योहार को मिलकर मनाते हैं। विक्रांत ने कहा, मेरा भाई दिवाली पर लक्ष्मी पूजा करता है, और हम सब मिलकर दिवाली और होली मनाते हैं। ईद के दिन हम उनके घर बिरयानी खाकर ईद मनाते हैं।
विक्रांत के परिवार की यह धर्मनिरपेक्षता और एकता को लेकर उन्होंने सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का भी सामना किया था, खासकर जब उन्होंने करवा चौथ पर अपनी पत्नी शीतल ठाकुर के साथ एक तस्वीर साझा की थी। हालांकि, विक्रांत ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके लिए यह किसी धर्म या परंपरा का पालन करना नहीं, बल्कि परिवार की एकता और प्यार का प्रतीक है। आखिरकार, विक्रांत मैसी ने इस चर्चा में अपने धर्मनिरपेक्ष दृष्टिकोण को खुलकर साझा किया और कहा कि उनके परिवार में विविधता और धर्मों का सम्मान करना हमेशा प्राथमिकता रही है, जो भारत की सांस्कृतिक धारा का हिस्सा है।
The Sabarmati Report Day 1:Vikrant Massey की 'द साबरमती रिपोर्ट' का बॉक्स ऑफिस रिजल्ट, जानें फिल्म पास या फेल?
16 Nov, 2024 04:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
टेलीविजन से लेकर बॉलीवुड में अपने कदम जमाने वाले अभिनेता विक्रांत मैसी ने अपने अभिनय के दम पर फिल्मों में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। अपनी फिल्म 12th फेल के बाद तो वह बड़े-बड़े निर्देशक-निर्माताओं की लिस्ट में काफी ऊपर आ चुके हैं।
साल 2023 में रिलीज हुई कम बजट की फिल्म 12th फेल ने बॉक्स ऑफिस पर काफी शानदार बिजनेस किया था। इस मूवी के बाद विक्रांत नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज हुई फिल्म 'सेक्टर 36' में नजर आए थे, जिसमें उन्होंने एक सीरियल किलर का किरदार निभाया था।
इन दोनों फिल्मों में शानदार परफॉर्मेंस देने वाले विक्रांत मैसी बीते दिन एक और गंभीर मुद्दे की फिल्म लेकर अपने दर्शकों के बीच आए। 15 नवंबर को उनकी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन सामने आ चुका है। शुक्रवार को ओपनिंग डे पर फिल्म ने बाजी मारी या फिर पहले ही दिन फिल्म की बॉक्स ऑफिस पर हालत पस्त हुई, चलिए देखते हैं मूवी की आंकड़े:
पहले दिन 'द साबरमती रिपोर्ट' ने की कितनी कमाई?
विक्रांत मैसी, राशि खन्ना और रिद्धि डोगरा स्टारर इस फिल्म की कहानी 2002 में हुए गोधरा हत्याकांड में मीडिया कवरेज को किस तरह से दर्शाया गया था, इससे प्रेरित बताई जा रही है। धीरज सरना के निर्देशन और एकता कपूर के प्रोडक्शन में बनी इस फिल्म पर रिलीज से पहले काफी बवाल मचा था।
हालांकि, इस कंट्रोवर्सी का फायदा भी फिल्म को मिलता हुआ नहीं दिखाई दे रहा है। विक्रांत मैसी की फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' की शुरुआत बॉक्स ऑफिस पर काफी धीमी हुई है। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, मूवी ने रिलीज के पहले दिन घरेलू बॉक्स ऑफिस पर महज 1.25 करोड़ तक का ही कलेक्शन किया है।
क्यों हुआ था 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर बवाल?
द साबरमती रिपोर्ट के ट्रेलर को देखने के बाद पहले ही मेकर्स पर इमेज व्हाइट वॉश करने का आरोप लगा था। इस बीच ही अपनी फिल्म के प्रमोशन के दौरान अभिनेता विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ने ऐसा बयान दे दिया था, जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर हिंदू-मुस्लिम मुद्दे को लेकर बवाल खड़ा हो गया था।
बढ़ते बवाल को देखते हुए विक्रांत मैसी को अपनी सफाई भी देनी पड़ी थी। विक्रांत की इस फिल्म की शुरुआत तो काफी धीमी हुई है, लेकिन अब देखना ये है कि क्या 12th फेल की तरह ही ये मूवी भी अपनी कहानी के दम पर आने वाले समय में बॉक्स ऑफिस पर मजबूत पकड़ बना पाती है या नहीं।
Singham Again Box Office Day 15: 'सिंघम अगेन' की बॉक्स ऑफिस पर सुस्त शुरुआत, क्या एक महीना भी नहीं टिक पाएगी?
16 Nov, 2024 01:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिनेमाघरों में इस वक्त चार बड़ी फिल्में लगी हुई हैं। 1 नवंबर को दीवाली के मौके पर जहां अजय देवगन की सिंघम अगेन और कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 रिलीज हुई, वहीं दूसरी तरफ 14 तारीख को सूर्या और बॉबी देओल स्टारर 'कंगुवा' ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक दी।
इसके साथ ही बीते दिन सिनेमाघरों में विक्रांत मैसी की सच्ची घटना से प्रेरित फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' भी आई। कंगुवा और द साबरमती रिपोर्ट की रिलीज भूल भुलैया 3 का तो बाल भी बांका नहीं कर सकी, लेकिन 'सिंघम अगेन' के तख्त को इन दोनों ही फिल्मों ने स्क्रीन पर आने के साथ ही हिलाकर रख दिया है।
गुरुवार के मुकाबले अजय देवगन-करीना कपूर खान और दीपिका पादुकोण(Deepika Padukone) स्टारर फिल्म 'सिंघम अगेन' का कलेक्शन शुक्रवार को और भी ज्यादा गिर गया। मूवी ने रिलीज के 15वें दिन कितनी कमाई की और अब तक इसका कलेक्शन कितने करोड़ तक पहुंचा, चलिए जानते हैं पूरी डिटेल्स:
'सिंघम अगेन' का तीसरे हफ्ते में एंटर होते ही निकला दम
अजय देवगन-रणवीर सिंह और अक्षय कुमार की मल्टीस्टारर फिल्म की शुरुआत घरेलू बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाकेदार थी। पहले ही दिन फिल्म की ओपनिंग 43 करोड़ से हुई थी, जिसके बाद ऑडियंस को ये पूरा भरोसा था कि 'सिंघम अगेन' कई रिकॉर्ड्स बना लेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ, बल्कि फैंस की उम्मीदों पर पानी फिर गया।
अच्छी ओपनिंग करने वाली सिंघम अगेन दो हफ्ते बाद ही पाई-पाई कमाने के लिए तरसती हुई दिखाई दे रही है। रिलीज के 15वें दिन मूवी औंधे मुंह गिर गई। सैकनलिक.कॉम की रिपोर्ट्स के मुताबिक, 'सिंघम अगेन' ने 15वें शुक्रवार को सिंगल डे पर महज 2.75 करोड़ का कलेक्शन किया था।
बड़ी स्टारकास्ट भी नहीं लगा पा रही हैं 'सिंघम अगेन' की नैया पार
भूल भुलैया 3 को 17 साल बाद ओरिजिनल 'मंजुलिका' उर्फ विद्या बालन के लौटने का जहां पूरा-पूरा फायदा मिला है, वहीं दूसरी तरफ दीपिका पादुकोण-अजय देवगन, अक्षय कुमार, टाइगर श्रॉफ, रणवीर सिंह, करीना कपूर खान और अर्जुन कपूर सहित कई बड़े सितारे मिलकर भी ऑडियंस को थिएटर तक लाने में सफल नहीं हुए हैं।
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी फिल्म 'सिंघम अगेन' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक 223.25 करोड़ तक कमाई की है। इसके अलावा एक्शन से भरपूर कॉप यूनिवर्स की इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 336.5 करोड़ का कलेक्शन किया है।
Himansh Kohli ने 'Yaariyaan' के बाद मंदिर में की शादी, सिंपल लुक पर किया खुलासा
16 Nov, 2024 12:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
एक्टर हिमांश कोहली ने 12 नवंबर, 2024 को बड़े ही सादे तरीके से विनी कालरा के साथ शादी कर ली। ये एक अरेंज मैरिज सेटअप था और शादी एक मंदिर में हुआ थी। शादी के बाद एक्टर ने खुद इसकी तस्वीरें अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की थी जिसमें दोनों पिंक कलर के आउटफिट में नजर आ रहे थे।
कैसे हुई थी विनी और हिमांश की मुलाकात?
अब एक इंटरव्यू में हिमांश ने अपनी पत्नी विनी और इस शादी को लेकर कई सारी बाते कीं। एक्टर ने ये भी बताया कि दोनों की मुलाकात कैसे हुई थी। अपनी इंटीमेट वेडिंग पर बात करते हुए हिमांश ने टाइम्स ऑफ इंडिया से बताया कि वह विनी से फरवरी 2024 में मिले थे। वह अपने माता-पिता के साथ यूएसए से अपने होमटाउन कटनी, मध्य प्रदेश आई थीं। वह एक साइंटिस्ट हैं जो पिछले आठ सालों से अमेरिका में काम कर रही हैं। दोनों काफी अलग-अलग बैकग्राउंड से आते हैं और इसलिए उनके पास डिस्कस करने के लिए काफी सारी चीजें हैं।
क्यों लिया मंदिर में शादी करने का फैसला?
हिमांश ने कहा, “विनी सभी रीति-रिवाजों के साथ एक इंटीमेट वेडिंग चाहती थीं और मैं भी। हम दोनों राधा-कृष्ण भक्त हैं, इसलिए हमने दिल्ली के इस्कॉन मंदिर में शादी करने का फैसला किया। विनी अब मुंबई शिफ्ट हो जाएंगी। मैंने हाल ही में मुंबई में एक नया घर खरीदा है। विनी और मैं भगवान के आशीर्वाद से इस नए फेज की शुरुआत करने के लिए उत्सुक हैं। मुझे अभी दिल्ली में काम है। इसके बाद मैं भी मुंबई लौट जाउंगा। हम जल्द ही मुंबई में एक रिसेप्शन प्लान कर रहे हैं।"
नेहा कक्कड़ को कर चुके हैं डेट
बता दें कि इससे पहले साल 2014 से 2018 के बीच हिमांश सिंगर नेहा कक्कड़ को डेट कर रहे थे। हालांकि बाद में इनका ब्रेकअप हो गया। नेहा ने रिलेशनशिप में मूव ऑन करते हुए रोहनप्रीत से शादी कर ली। एक इंटरव्यू में हिमांश ने बताया था कि अलग होने का फैसला नेहा का था जबकि इस रिलेशन में सब उन्हें विलेन मान रहे थे।
B Praak के बेटे के निधन से टूट गए हैं, पत्नी मीरा अब भी दुखी
16 Nov, 2024 12:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पंजाबी सिंगर बी प्राक ने पिछले कुछ सालों में बॉलीवुड में खासी लोकप्रियता हासिल की है। सिंगर के गानों ने उनकी फैन फॉलोइंग को काफी बढ़ाया है। अपने गानों से उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में भी बड़ा नाम कमाया है। वे अपनी आवाज के साथ शांत स्वभाव के लिए भी जाने जाते हैं। उन्हें अक्सर ही वृंदावन में कृष्ण की भक्ति में लीन देखा जाता है। हाल ही में यूट्यूब पर उनका एक पॉडकास्ट सामने आया है जिसमें उन्होंने पर्सनल लाइफ में झेले दुखों पर बात की है।
सिंगर को लगा था बेटे को खोने का सदमा
बी प्राक हाल ही में शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में नजर आए। पॉडकास्ट में उनसे अध्यातम की तरफ बढ़ते झुकाव का कारण पूछा गया। इसके जवाब में प्राक ने अपने जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर के बारे में बात की. सिंगर ने बताया न्यूबॉर्न बेबी के निधन से एक साल पहले 2021 में उन्होंने अपने चाचा को खोया।
इसके बाद उसी साल उनके पिता का भी निधन हो गया। पिता का साया छिन जाने से वो बेहद दुखी हो गए थे। इससे भी बड़ा तूफान उनकी जिंदगी में तब आया जब उन्होंने अपने बच्चे को जन्म के कुछ देर बाद ही खो दिया। नवजात बेटे के जाने से सिंगर और उनकी पत्नी दोनों को गहरा सदमा लगा था। दोनों काफी नेगेटिव हो गए थे।
पत्नी के सवालों से टूट गया था दिल
सिंगर ने इस बारे में बात करते हुए अपनी पत्नी का जिक्र किया। उन्होंने उस वक्त मीरा को काफी समझाने की कोशिश की थी। वो अपनी पत्नी से कह रहे थे कि डॉक्टर अभी बच्चे को देख रहे हैं। टेंशन मत लो। उन्होंने बेटे के अंतिम संस्कार की घड़ी के बारे में भी बताया कि कैसे वो पल उनके लिए कितना भारी था उन्होंने कहा,
'Brother' OTT Release: थिएटर में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर आएगी फिल्म
16 Nov, 2024 12:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जयम रवि और प्रियंका मोहन की तमिल फिल्म ब्रदर (Brother Movie) 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स हासिल करने में मूवी काफी हद तक सफल रही है। अब इसके ओटीटी रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ गया है। चलिए जानते हैं कि कौन से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर फिल्म को घर बैठे आसानी से देखा जा सकता है।
ब्रदर फिल्म में एक्शन और ड्रामा का फुल डोज देखने को मिल रहा है। जयम-प्रियंका की जोड़ी को थिएटर में पसंद किया गया। दोनों ही फिल्म में लीड रोल की भूमिका में नजर आए हैं। मूवी की स्टोरी को लेकर बात करें तो यह दो भाईयों के इर्द-गिर्द घूमती है, जो अपने पिता के सपनों को पूरा करने की कशमकश में लगे हुए हैं। फिल्म में इस संघर्ष का शानदार चित्रण किया गया है।
जी5 पर रिलीज होगी ब्रदर फिल्म
एम राजेश ने ब्रदर फिल्म के निर्देशन और लेखन की जिम्मेदारी निभाई है। मेकर्स ने इसकी ओटीटी रिलीज को लेकर बने सस्पेंस को भी खत्म कर दिया है। इंडिया टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ब्रदर फिल्म जी5 पर स्ट्रीम होगी। हालांकि, फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट से जुड़ा अपडेट फिलहाल तक सामने नहीं आया है।
कानूनी पचड़े में फंसा रैपर बादशाह, इस गाने की वजह से कंपनी ने किया केस
15 Nov, 2024 01:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रैपर-सिंगर बादशाह अपने नए-नए गानों को लेकर हमेशा सुर्खियों में बने रहते हैं. अब गानों के साथ-साथ बादशाह अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी चर्चा में रहने लगे हैं. इसी बीच रैपर का नाम कानूनी पचड़े में फंसता हुआ नजर आ रहा है. एक मीडिया कंपनी ने बादशाह के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. इस कंपनी का दावा है कि बादशाह का गाना ‘बवाल’ बनाने के प्रोसेस से लेकर इसके प्रमोशन से जुड़ी सभी चीज़ें पूरी हो चुकी हैं. लेकिन बादशाह के इस गाने का बकाया अभी तक दिया नहीं है.
ऐसे में मीडिया कंपनी ने सिंगर-रैपर के खिलाफ करनाल जिला के न्यायालय में केस दर्ज करवाया है. शिकायतकर्ता का कहना है कि उन्होंने बादशाह को इसके लिए कई बार रिमाइंड भी करवाया. अंत में आकर उन्होंने ये कदम उठाया है. इसके अलावा शिकायतकर्ता का ये भी कहना है कि बादशाह ने उनसे झूठे वादे किए और पेमेंट को टालते चले गए. कंपनी के मुताबिक उन्होंने कॉन्ट्रैक्ट को पूरा किया है.
फिर कानूनी पचड़े में फंसे रैपर बादशाह
इस कॉन्ट्रैक्ट में गाने के प्रोडक्शन, मार्केटिंग और प्रमोशन सब शामिल था. कंपनी ने अपनी तरफ से ये सभी चीज़ें वक्त पर पूरी की है. सारी सर्विस पूरी हो जाने के बाद भी बादशाह और उनकी टीम की तरफ से उन्हें उनका बकाया नहीं दिया गया है. बावला गाना बादशाह और अमित उचाना का है. इस गाने को यूड्यूर पर 15 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया है.
ऐसा पहली बार नहीं है, जब रैपर बादशाह का नाम विवादों में घिरा है. इससे पहले वो सट्टेबाजी कंपनी एप ‘फेयरप्ले’ का प्रचार करने के लिए महाराष्ट्र पुलिस साइबर सेल के सामने पेश हो चुके हैं. हालांकि बादशाह के साथ 40 और लोगों पर आरोप था कि वो इसे बढ़ावा देने का काम कर रहे हैं.