उत्तर प्रदेश
झारखंड के जमशेदपुर में फिल्मी स्टाइल में हत्या, बदमाशों ने 35 साल के शख्स को गोली मारी
20 Jan, 2025 12:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जमशेदपुर: जमशेदपुर में बदमाशों के हौसले बुलंद नजर आ रहे हैं। यहां फिल्मी स्टाइल में एक शख्स का पीछा करके उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गई है। पुलिस ने सोमवार को घटना के बारे में जानकारी दी। जिस शख्स को गोली मारी गई उसकी उम्र 35 साल बताई जा रही है। वहीं पुलिस इस हत्या के मामले की जांच में जुटी हुई है। पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार रात मानगो थाना क्षेत्र के गुरुद्वारा रोड पर हुई। पुलिस के अनुसार, संतोष सिंह के घर के पास बाइक पर सवार होकर आए हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलियां चला दीं। संतोष भागकर पास के एक घर में घुस गए, लेकिन बंदूकधारियों ने बाइक से उनका पीछा किया और उन्हें गोली मार दी। संतोष सिंह को तीन गोलियां लग गईं। इसके बाद आनन-फानन में उन्हों एमजीएम अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जांच में जुटी पुलिस
नगर के पुलिस अधीक्षक ने डीएसपी के साथ रात में घटनास्थल का दौरा किया। डीएसपी ने कहा कि अपराधियों की पहचान के लिए इलाके के CCTV फुटेज की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि हत्या का कारण पुरानी रंजिश होने का संदेह है और इसकी जांच की जा रही है। अधिकारी ने बताया कि संतोष सिंह और उसका भाई हत्या के एक मामले में जेल जा चुके थे। पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है।
सरायकेला-खरसावां में भी हत्या
बता दें कि पिछले सप्ताह सरायकेला-खरसावां जिले में सोमवार को एक फोटो स्टूडियो के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। उनकी हत्या भी बाइक सवार दो लोगों ने गोली मारकर की थी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार, चांडिल बाजार स्थित दिलीप गोराई के स्टूडियो के खुलते ही हमलावर अंदर घुस गए और उनकी हत्या कर दी। गोली की आवाज सुनकर गोराई के परिवार के सदस्य और स्थानीय निवासी मौके पर पहुंचे, जहां उन्हें खून से लथपथ पाया। गोराई को जमशेदपुर के टाटा मेन अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
झारखंड के हजारीबाग में सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत, 10 घायल
20 Jan, 2025 12:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हजारीबाग: हजारीबाग में रविवार 19 जनवरी को भीषण सड़क हादसा हो गया. जिले के विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक यात्री बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस सड़क हादसे में 10 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. इस हादसे में मरने वालों में से एक की पहचान विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र के नरकी निवासी मंगर कमार के रूप में हुई है, जबकि अन्य दो लोगों की शिनाख्त फिलहाल नहीं हो पाई है. जानकारी के मुताबिक 'नेहा' नाम की मिनी बस हजारीबाग से बोकारो जा रही थी. विष्णुगढ़ थाना क्षेत्र में नरकी नामक जगह पर बस का अगला टायर अचानक ब्लास्ट कर गया और तेज गति में जा रही बस अनियंत्रित होकर बीच सड़क पर पलट गई.
मौके पर ही तोड़ा दम
हादसे के बाद घटनास्थल पर यात्रियों की चीख-पुकार मच गई,कई लोग बस के नीचे दब गए. सूचना पाकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे और बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाला. इनमें से तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जिनमें कई घायल लोगों की हालत नाजुक बताई जा रही है.
ये लोग हुए घायल
हादसे में घायलों में बस का कंडक्टर, अरजरी गांव निवासी सन्नी, फुसरो निवासी बजरंग, खरिका गांव निवासी शांति देवी, बीरबल नोनिया, रूनिया देवी, हीरालाल हांसदा आदि शामिल हैं. घायलों को इलाज के लिए हजारीबाग स्थित शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज में दाखिल कराया गया है. तीनों मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं.
बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले में जहरीली शराब का सेवन करने से 7 की मौत, पुलिस जांच में जुटी
20 Jan, 2025 11:48 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चंपारण: पश्चिमी चंपारण जिले में जहरीली शराब पीने से सात लोगों की मौत की जानकारी सामने आई है. घटना के बाद प्रशासन ने मामले में जांच शुरू की है. यह घटना चार दिन पुरानी है. रविवार को पुलिस को इस बारे में पता चला है. अधिकारियों का कहना है कि मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार पहले ही किया जा चुका था. इस वजह से जांच में कठिनाई उत्पन्न हो रही है.
दो मौतें शराब से संबंधित नहीं
जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि यह सभी मौतें लौरिया थाना क्षेत्र में हुई हैं. स्थानीय लोगों ने इन मौतों का कारण जहरीली शराब बताई है. एसपी ने स्पष्ट किया कि दो मौतों का कारण शराब से संबंधित नहीं था. उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति ट्रैक्टर की चपेट में आकर मर गया था. जबकि दूसरे को लकवा मार गया था. 15 जनवरी को हुई पहली मौत के बाद पुलिस को इन घटनाओं के बारे में रविवार को पता चला. मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार पहले ही किया जा चुका था. जिससे मौत के कारणों को स्पष्ट रूप से पता लगाना पुलिस के लिए जांच के दौरान मुश्किल हो गया है. एसपी ने बताया कि पुलिस ने जांच के लिए एक दल गठित किया है, जो मौतों के कारणों का पता लगाएगा.
शवों का हुआ अंतिम संस्कार
पश्चिम चंपारण के उप विकास आयुक्त ने कहा कि मौतों के कारणों की जांच करना मुश्किल है क्योंकि शवों का अंतिम संस्कार किया जा चुका है. जांच दल को 24 घंटे के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया है. जांच दल लौरिया में पिछले तीन से चार दिनों में हुई मौतों की पहचान भी करेगा. मृतक के परिजनों में से एक ने बताया कि प्रदीप और मनीष नाम के दो दोस्तों ने शराब पी थी और दोनों की मौत हो गई. बिहार में अप्रैल 2016 से शराब पर प्रतिबंध है, लेकिन इसके बावजूद अवैध शराब की बिक्री और सेवन से लोगों की मौत की घटनाएं बढ़ी हैं. यह घटना भी इसी संकट का हिस्सा प्रतीत हो रही है.
लग्जरी कार से गांजा तस्करी करने वाले आधा दर्जन गिरफ्तार
20 Jan, 2025 11:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अलीगढ़। थाना अकराबाद पुलिस और एएनटीएफ आगरा ने गांजा तस्करी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुये छह शातिर सदस्यों को गिरफ्तार 100 किलो गांजा बरामद किया गया है। गिरोह के सदस्य एप से गाड़ियां किराए पर लेकर उनसे गांजे की तस्करी करते थे। एएनटीएफ आगरा की सूचना पर अकराबाद पुलिस व एएनटीएफ टीम ने झारखण्ड से तस्करी का गांजा लेकर आ रही टाटा सफारी का पीछा किया। अकराबाद के प्रभारी निरीक्षक थाना अकरावाद अपनी टीम के साथ कीरतपुर टोल प्लाजा पर चैकिंग कर रहे थे। सफारी गाड़ी टॉल प्लाजा की तरफ आई और पुलिस टीम को देखकर यू टर्न लेकर तेजी से भाग निकली। गाड़ी की तलाश के लिए सर्च आपरेशन चलाया गया। शाम करीब 5.30 बजे गाडी मानई के पास निर्माणाधीन पानी की टंकी की चाहरदीवारी के अंदर खड़ी मिली। जिसकी घेराबंदी कर गाड़ी में सवार तीन शातिरों को गिरफ्तार कर लिया गया। गाड़ी की तलाशी से 100 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ है, जिसे राजेन्द्र निवासी गुमला झारखंड व सोनू निवासी सिमडेगा झारखंड से खरीदकर लाए और अलीगढ़ में शुभम शर्मा, यशू , दीपक, भूरा व सपना को सप्लाई करना था। अभियुक्तगण पहले भी दो बार झारखंड से इन लोगों को सप्लाई कर चुक हैं। दबोचे गए शातिरों ने बताया कि गांजा तस्करी में जूम कार एप से गाड़िया ऑनलाइन किराये पर लेते थे। पकड़े गये गांजा तस्करों में माधव सिंह पुत्र सुशील कुमार निवासी ग्राम लोधा थाना लोधा,नितीश प्रताप सिंह पुत्र विनोद कुमार निवासी ग्राम व थाना लोधा, सलमान पुत्र अजीजउर्ररहमान निवासी सांवरिया लाज थाना देहलीगेट,शुभम शर्मा पुत्र लोकेन्द्र शर्मा निवासी ग्राम अलीपुर थाना मडराक हाल पता त्रिमूर्तिनगर चांदमार, दीपक कुमार पुत्र चौ0 चरण सिंह उर्फ हरवीर निवासी गीता विहार कालोनी थाना महुआखेडा,भूरा पुत्र जवाहर लाल निवासी कस्बा व थाना मडराक आदि शामिल हैं।
बेगूसराय में पुलिस पर ईंट-पत्थर से हमला, थानाध्यक्ष समेत 5 पुलिसकर्मी घायल
20 Jan, 2025 11:36 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेगूसराय: बेगूसराय में जमीन विवाद के चलते दो पक्षों के बीच मारपीट का मामला सामने आया है. मारपीट के दौरान बीच बचाव कराने पहुंची पुलिस पर लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें कई पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. इस घटना के बाद से ही इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है. पुलिस पर हमले के बाद मौके पर पहुंचकर भारी पुलिस बल ने मामले को शांत कराया. घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि वह पुलिस पर हमले करने वाले लोगों पर सख्त कार्रवाई करेंगे. जमीन विवाद के चलते पुलिस पर हमला करने की घटना बेगूसराय जिले के बखरी थाना क्षेत्र के प्राणपुर गांव की है. महादलित लोग एक जमीन पर रह रहे थे. करीब 16 बीघा जमीन पर 150 महादलित परिवारों ने कब्जा किया हुआ था. यहां इन लोगों ने झोपड़ी बना रखी थी और खेती भी कर रहे थे. मामले की सुनवाई कोर्ट में चल रही थी. कोर्ट में जमीन मालिक के पक्ष में फैसला आया था. मालिक अपनी जमीन को खाली कराने के लिए पहुंचा था, लेकिन इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद शुरू हो गया और फिर मारपीट होने लगी.
थानाध्यक्ष समेत 5 पुलिसकर्मी घायल
मारपीट की खबर सुनते ही पुलिस मामले को शांत कराने के लिए मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने माहौल को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन इस बीच एक पक्ष के लोगों ने उन पर ईंट-पत्थर से हमला शुरू कर दिया है, जिसमें थानाध्यक्ष सहित 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गुस्साई भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों को भी तोड़ दिया है.
झोपड़ियों में लगाई आग, ट्रैक्टर जब्त
पुलिस का कहना है कि जब वह इन लोगों को समझाने पहुंची, तो पुलिस पर उन लोगों ने हमला कर दिया और बवाल खड़ा हो गया. वहीं कुछ लोगों ने इस दौरान जबरन कई झोपड़ियों में आग लगा दी थी. पुलिस का कहना है कि उन्होंने एक ट्रैक्टर को जब्त किया. उन्होंने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना की सूचना मिलते ही बेगूसराय के SP और DSP घटनास्थल पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंच गए. यहां पहुंचकर पुलिस बल ने कैंप किया. गांववालों का कहना है कि महादलित परिवार पिछले कई सालों से विवादित जमीन पर रह रहा है. परिवार अपनी जमीन ट्रैक्टर से जोत रहा था, तभी पुलिस आई और उन लोगों को पीटना शुरू कर दिया था.
रांची पुलिस ने नकली नोटों के व्यापार में शामिल तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार
20 Jan, 2025 11:28 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची: रांची में पुलिस ने नकली नोट छापने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने इस छापेमारी में तीन लोगों को अरगोड़ा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से पुलिस को 500 के नकली नोट बरामद हुए हैं. साथ ही पुलिस ने दो असली नोट और एक बाइक को आरोपियों के पास से जब्त किया है. रांची पुलिस को पिछले काफी समय से नकली नोटों के चलन की शिकायतें मिल रही थी. पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपियों की पहचान मोहम्मद साबिर उर्फ राजा, अबू हुजैफा उर्फ अफरीदी और साहिल उर्फ करण के तौर पर हुई हैं. पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है. अपराधियों ने बताया कि वह पिछले एक साल से गिरोह बनकर जाली नोटों का गोरखधंधा कर रहे थे. इसके साथ ही पुलिस के समक्ष अपराधियों ने बताया है कि दिल्ली से बैग में भर-भर कर नकली नोट लाया करते थे.
कैसे खपा रहे थे नकली नोट?
लोगों को शक ना हो इसके लिए नोट की बंडल के ऊपर और नीचे असली नोट रखा करते थे जबकि बीच के सारे नोट 500 -500 के नोट नकली रखा करते थे. आरोपी ऐसा कर बजार में नकली नोट खपाया करते थे. बड़े पैमाने पर रांची के विभिन्न इलाकों के बाजार में नकली नोटों के कारोबार को लेकर पुलिस को गुप्त सूचना मिल रही थी. इसी के आधार पर रांची पुलिस ने एक टीम बनाकर अरगोड़ा थाना क्षेत्र के हरमू इलाके में छापेमारी की थी.
10 नकली बंडल मिले
छापेमारी के दौरान पुलिस ने तीन लोगों को संदिग्ध हालत गिरफ्तार किया है, जिनके पास एक बैग भी मौजूद था. तलाशी के क्रम में पुलिस को 500- 500 रुपये के नकली नोट के 10 बंडल मिले है जबकि दो 500 के असली नोट भी मिले है. पुलिस ने आरोपियों के पास से 4 लाख 99 हजार रुपये के नकली नोट जब्त किये हैं. तीनों गिरफ्तार आरोपियों के आधार पर पुलिस अब गिरोह में शामिल अन्य आरोपियों की धर पकड़ में भी जुट गई है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी एक लाख के असली नोट लेकर 3 लाख के लिए नकली नोट दिये करते थे, जो मार्केट में धीरे-धीरे खपा दिया करते थे.
मां, 2 बच्चे समेत 4 जिंदा जले
20 Jan, 2025 09:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गाजियाबाद । गाजियाबाद में आग लगने से एक परिवार के 4 लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई। 4 गंभीर रूप से झुलस गए। हादसे के वक्त बिल्डिंग में 8 लोग थे। आग इतनी तेजी से फैली कि लोग बिस्तर से उठ नहीं पाए। मरने वालों में मां, दो बच्चे और एक भतीजा है। बच्चों की उम्र 7 से 9 साल के बीच थी। घटना रविवार सुबह 6 बजे लोनी के कंचन पार्क की है। चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया- घर में सो रहे लोग आग लगने से चपेट में आ गए। फायर और पुलिस की टीम पहुंची। घर में 4 लोग मृत मिले, 4 लोग झुलस हुए थे, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें से दो की हालत गंभीर है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुपौल में 298 करोड़ की योजनाओं का आज करेंगे शिलान्यास और उद्घाटन
20 Jan, 2025 08:48 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुपौल: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपनी प्रगति यात्रा को लेकर आज सोमवार, 20 जनवरी सुपौल जिले पहुंचेंगे. सीएम के आगमन को लेकर जिलावासियों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, क्योंकि मुख्यमंत्री यहां 298 करोड़ की सौगात देने वाले हैं. जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री सुपौल में 4 घंटे से अधिक समय तक रहेंगे. इस दौरान वह 163.84 करोड़ की कुल 52 योजनाओं का मुख्यमंत्री उद्घाटन करेंगे और करीब 134.22 करोड़ की योजनाओं का आधारशिला रखेंगे. इस तरह से मुख्यमंत्री यहां कुल 210 योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करने वाले हैं.
तीन जगहों पर हेलीपैड का निर्माण
सीएम नीतीश कुमार के आगमन को लेकर तीन जगहों पर हेलीपैड का निर्माण कराया गया है. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सुबह करीब 10.55 बजे बकौर में नवनिर्मित हेलीपैड पर लैंड करेगा. यहां से वे त्रिवेणीगंज के बघला नदी के समीप बने हेलीपैड के लिए रवाना होंगे. यहां समाहरणालय में समीक्षा बैठक में भाग लेने के बाद मुख्यमंत्री सीधे आईटीआई मैदान में बने हेलीपैड से प्रस्थान करेंगे. यहां वे वापस पटना लौट जाएंगे.
27 योजनाओं का उद्घाटन करेंगे नीतीश कुमार
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां मनरेगा योजना से जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के अन्तर्गत 7.93 लाख रुपये की लागत से तालाब के जीर्णोद्धार और 60 लाख की लागत से निर्मित घाट का अवलोकन और उद्घाटन करेंगे. साथ ही मंदिर प्रांगण में पोखर के चारों तरफ पंचायती राज विभाग से 43 लाख की लागत से मिट्टी भराई और पेभर ब्लॉक से निर्मित प्रांगण का सुदृढ़ीकरण एवं सौंद्रर्यीकरण का अवलोकन और उद्घाटन करेंगे. जिला मुख्यालय अन्तर्गत व्यवहार न्यायालय के पास 1081.19 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले टाउन हॉल का उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही सुपौल जिला से संबंधित 22 योजना का शिलान्यास और 27 योजना का उद्घाटन करेंगे.
100 महिलाएं बनीं नागा संन्यासी
20 Jan, 2025 08:45 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ में 2 विदेशी समेत 100 महिलाओं ने एक साथ नागा संन्यासी की दीक्षा ली। इसमें सभी आयु वर्ग की महिलाएं हैं। सभी जूना अखाड़े से जुड़ी हैं। संगम घाट पर अपने केश कटवाए। फिर जीते जी खुद का और अपनी सात पीढिय़ों का पिंडदान किया है। गंगा में 17 पिंड बनाए, जिनमें से 16 उनकी सात पीढिय़ों के थे। एक उनका खुद का था। गंगा स्नान के बाद उन्होंने गेरुआ वस्त्र छोडक़र बिना सीले श्वेत वस्त्र धारण किए। 20 जनवरी को आचार्य महामंडलेश्वर मंत्र देंगे। इस बीच उनकी कठिन साधना चलती रहेगी। 29 जनवरी को मौनी अमावस्या को तडक़े सभी महिलाएं नागा संन्यास की दीक्षा लेंगी।
महाकुंभ मेला क्षेत्र में आग लगने से अफरा-तफरी, कई टेंट जले
19 Jan, 2025 03:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को आग लग जाने के कारण अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जानकारी अनुसार यह आग महाकुंभ मेला क्षेत्र के शास्त्री ब्रिज सेक्टर-19 कैंप में लगी है। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की अनेक गाड़ियां घटना स्थल पर पहुंच गईं और आग पर काबू कर लिया गया। इस बीच एलपीजी सिलेंडर फटने की भी खबर है।
महाकुंभ मेला क्षेत्र में रविवार को भीषण आग लग गई। बताया जा रहा है कि टेंट में खाना बनाते समय आग लगी होगी, जिसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की जा सकी है। इस आग की चपेट में आस-पास के अन्य टेंट भी आ गए। इस आग के कारण गैस सिलेंडर में ब्लास्ट होने की बात कही जा रही है। आग की चपेट में आने के कारण 20 से 25 टेंट जल गए। बताया जा रहा है कि सर्वप्रथम आग अखाड़े से आगे वाली सड़क पर लोहे के ब्रिज के नीचे लगी। सूचना मिलते ही फायर बिग्रेड की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और इलाके को सील कर आग को काबू करने की भरसक कोशिश की गई। हवा तेज होने के कारण आग फैली लेकिन समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। आग के कारण महाकुंभ में कई टेंट जल गए, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आग लगने से टेंट में रखा सामान भी जलकर राख हो गया। इस घटना में फिलहाल किसी जनहानि की कोई खबर नहीं है। आग इतनी भीषण थी कि महाकुंभ मेले क्षेत्र वाले आसमान में काला धुआं छा गया। सोशल मीडिया पर आग भड़कने का वीडिया वायरल हुआ है।
महाकुंभ में होगी योगी कैबिनेट की बैठक
19 Jan, 2025 11:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज। योगी कैबिनेट की 22 जनवरी को महाकुंभ में बैठक होगी। सीएम ने इसकी तैयारी के लिए निर्देश दिए हैं। इसके पहले 29 जनवरी 2019 को प्रयागराज कुंभ के दौरान कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई थी। इसमें मेरठ से प्रयागराज तक गंगा एक्सप्रेसवे बनाने का निर्णय लिया गया था। उरी फिल्म को यूपी में ट्रैक्स फ्री करने, बुंदेलखंड, गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे सहित अन्य महत्वपूर्ण निर्णय हुए थे। महाकुंभ में प्रदेश सरकार की कैबिनेट की बैठक भी होगी। इसमें प्रयागराज के साथ ही महाकुंभ को लेकर भी कई प्रस्ताव पारित किए जाएंगे। इसके अलावा प्रदेश स्तर के भी कुछ प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। शासन और मेला प्रशासन की ओर से इसको लेकर तैयारी तेज कर दी गई है।
संभल में पुराने ऐतिहासिक मंदिरों का दर्शन करने पहुंचा 30 से 35 श्रद्धालुओं का जत्था
19 Jan, 2025 10:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
संभल । राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ की ओर गाजियाबाद हरनंदी महानगर से श्रद्धालुओं का जत्था महानगर प्रचारक ललित शंकर के नेतृत्व में निजी वाहनों से संभल पहुंचा। जहां जत्थे में करीब 30 से 35 श्रद्धालु शामिल थे।
नगर में पहुंचने पर श्रद्धालुओं का सबसे पहले भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा स्वागत किया गया, जिसके बाद सभी एकत्र होकर भागीरथी तीर्थ पर पहुंचे। यहां पर दर्शन कर वे खग्गू सराय स्थित प्राचीन मंदिर और फिर वहां से श्रीकल्कि मंदिर पहुंचे और भगवान कल्कि के दर्शन किए। बताया गया कि श्रद्धालुओं का जत्थे में शामिल श्रद्धालु संभल कल्कि नगर के प्रसिद्ध व प्राचीन मंदिरों के दर्शन करने के लिए पहुंचे है, जिससे यहां के पौराणिक व ऐतिहासिक महत्व के बारे में और अधिक जानकारी मिल सके। साथ ही कहा कि वह क्षेत्र के अन्य तीर्थों का भ्रमण की उनके दर्शन करने वाले है।
वहीं खग्गू सराय में स्थित परियों वाला मंदिर की भूमि पर हो रखे कब्जे को लेकर प्रशासन ने प्रक्रिया शुरू कर दी है, जिसमें आसपास बने मकान स्वामियों से कागज मांगे गए है। वहीं दूसरी ओर पालिका प्रशासन विभाग भी अपनी तरफ से दस्तावेज को तलाश कर रहा है। नगर के खग्गू सराय में परियों वाला मंदिर मौजूद हैं। इस मंदिर को लेकर मान्यता है कि यहां पर पूर्व परियां आती थी। जोकि मंदिर परिसर में बने कूप पर पानी पीने के साथ वहां पर नृत्य भी करती थीं, लेकिन जैसे−जैसे समय बीता मंदिर और उसकी संपत्ति का स्वरूप भी बदल गया।
मंदिर के पुजारी सचिन जोशी ने बताया कि इस मंदिर पर पूर्व से ही उनके परिवार के लोग पूजा सेवा करते आ रहे हैं। सचिन के चाचा बबलू जोशी ने बताया कि पहले उनके परिवार मंदिर और उसके आसपास रहते थे, लेकिन 1978 के बाद वह इस जगह को छोड़कर दूसरे मुहल्लों में रहने लगे। जबकि तब मंदिर के पास में उसकी धर्मशाला भी थी।
जब हमारे परिवार यहां से चला गया तब उस पर भी कब्जा कर लिया गया। उन्होंने कहा कि उस समय वह छोटे थे और मंदिर पर उनके पिता रामगोपाल व बड़े भाई रामौतार जोशी सेवा करते थे। जहां भाई की मृत्यु के बाद उनका बेटा सचिन अब पूजा सेवा कर रहा है, लेकिन अभी भी हमारा परिवार हातिम सराय नई बस्ती में रह रहा है।
बबलू जोशी ने बताया कि मंदिर के सामने खाली मैदान में तब होलिका दहन होता था। इस प्रथा को हम आज भी वहां पर जैसे तैसे सहयोग से निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि अब जिला प्रशासन की ओर से मंदिर धर्मशाला की भूमि को चिंहित कर उसपर से अवैध कब्जा हटने की तैयारी चल रही है, जिसके लिए अधिकारी दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं, जिससे मंदिर की सही संपत्ति के बारे में पता लग सकेगा।
अतीक का करीबी गुड्डू मुस्लिम देश छोड़कर फरार, कोलकाता से भरी दुबई के लिए उड़ान
19 Jan, 2025 09:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । अतीक अहमद का करीबी और उमेश पाल हत्याकांड में वांछित 5 लाख का इनामी गुड्डू मुस्लिम फर्जी पासपोर्ट से भारत छोड़कर फरार हो गया है। सूत्रों के अनुसार, गुडडू ने दिसंबर 2023 में कोलकाता एयरपोर्ट से दुबई के लिए उड़ान भरी। सूत्रों का कहना है कि गुड्डू मुस्लिम ने सैयद वसीमुद्दीन के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया और कोलकाता से दुबई पहुंच गया।
जांच में पता चला हैं कि यूपी पुलिस और एसटीएफ को चकमा देकर गुड्डू ने कोलकाता में अतीक के करीबी लेदर व्यापारी की मदद से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। केंद्रीय एजेंसियों ने यूपी पुलिस को इसबारे में जानकारी दी है। बताया जा रहा है कि कोलकाता एयरपोर्ट से वह आसानी से इमिग्रेशन जांच पार कर दुबई पहुंच गया।
गुड्डू मुस्लिम फरवरी 2023 में प्रयागराज में हुए उमेश पाल हत्याकांड में मुख्य आरोपियों में से एक है। हत्याकांड के बाद से वह फरार चल रहा था। यूपी पुलिस उसकी तलाश में कई महीनों से जुटी हुई थी, लेकिन अब उसके दुबई फरार होने की खबर आ रही है। वहीं गुड्डू मुस्लिम के फरार होने के बाद अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन को लेकर भी फर्जी पासपोर्ट के द्वारा देश छोड़ने का शक गहराता जा रहा है। प्रयागराज पुलिस द्वारा हाल ही में गिरफ्तार किए गए एक रिश्तेदार ने खुलासा किया था कि मैंने दिल्ली में शाइस्ता से मुलाकात की थी।
इस मामले में कोलकाता एयरपोर्ट और फर्जी पासपोर्ट बनाने वाले नेटवर्क की जांच तेज कर दी गई है। यूपी पुलिस अब शाइस्ता पर भी कड़ी नजर बनाए हुए है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगा कमाया पुण्य
19 Jan, 2025 08:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज। महाकुंभ में श्रद्धालु के साथ कई हस्तियां भी आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रही हैं। इसी क्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को त्रिवेणी संगम में स्नान किया। रक्षा मंत्री दोपहर 12 बजे वहां पहुंचे। रक्षामंत्री ने संगम में स्नान कर आध्यात्मिक अनुभव लिया और गंगा आरती में भी हिस्सा लिया। वह प्रयागराज में दो दिन रुकेंगे और कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। रात को सर्किट हाउस में विश्राम करेंगे।
श्रद्धालुओं के स्नान का सिलसिला जारी है। मेला प्रशासन के मुताबिक महाकुंभ के आयोजन की शुरुआत से अब तक स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या सात करोड़ के पार हो चुकी है। मौसम साफ रहने के कारण श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ गई। पूरे महाकुंभ के दौरान गंगा स्नान को अत्यंत पुण्यदायक माना गया है, और श्रद्धालु गंगा में डुबकी लगाकर अपने पापों से मुक्ति और मोक्ष की कामना करते हैं।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का त्रिवेणी संगम में स्नान और धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेना भारतीय राजनीति में धर्म और संस्कृति के महत्व को रेखांकित करता है। उनके इस कदम ने महाकुंभ के धार्मिक और सामाजिक महत्व को और अधिक प्रोत्साहित किया है। महाकुंभ न केवल धार्मिक आयोजन है, बल्कि यह भारतीय संस्कृति, आस्था, और एकता का प्रतीक भी है। राजनाथ सिंह जैसे विशिष्ट व्यक्तियों की भागीदारी इस आयोजन की महत्ता को और बढ़ा देती है, जो इसे वैश्विक स्तर पर भी प्रतिष्ठित बनाती है। संगम पर श्रद्धालुओं का जोश और उत्साह इसे एक ऐतिहासिक और अभूतपूर्व आयोजन बनाता है।
शीतलहर और घने कोहरे ने बढ़ाई ठंड, सड़कों पर बढ़ी मुश्किलें
18 Jan, 2025 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिरोजाबाद, जिले में शीतलहर और घने कोहरे के कारण मौसम ने फिर से तंग किया है। शनिवार सुबह से ही घने कोहरे के कारण दृश्यता में भारी कमी देखी गई, जिससे सड़कों पर वाहन रेंगते हुए नजर आए। हाइवे पर वाहन चालकों को अपनी गाड़ी की लाइट जलाकर चलने में कठिनाई महसूस की।
ग्रामीण इलाकों में किसानों को अपनी फसलों को बचाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है। किसान आग जलाकर अपने खेतों की सुरक्षा कर रहे हैं, ताकि ठंड और शीतलहर से फसलें प्रभावित न हों।
मौसम विशेषज्ञों ने आने वाले दिनों में मौसम में और बदलाव की संभावना जताई है, और शीतलहर के प्रभाव को लेकर सतर्क रहने की सलाह दी है।
फिलहाल, फिरोजाबाद का तापमान 7°C से 14°C के बीच रहने की संभावना है। इस हाड़ कपा देने वाली ठंड ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया है।