उत्तर प्रदेश
महाकुंभ: रथ पर बैठे महंत को आया अटैक, टेक्नीशियन ने बचाई जान
18 Jan, 2025 08:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज। महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को ठंड का प्रकोप झेलना पड़ रहा है। स्नान के लिए निकाली जा रही शोभायात्रा में आह्वान अखाड़े के महंत अजय गिरि रथ पर बैठै-बैठे अचानक अचेत हो गए। इसी बीच वहां से गुजर रहे लैब टेक्नीशियन अजय शुक्ला ने तुरंत महंत को रथ पर ही सीपीआर दिया जिससे उनको होश आया। इसके बाद उनको एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। अजय शुक्ला केंद्रीय अस्पताल में तैनात हैं।
बता दें कि महाकुंभ मेला नगर में केंद्रीय अस्पताल की स्थापना की गई है। दो दिन पहले यहां 66 साल की महिला श्रद्धालु संध्या देवी को बेहोशी की अवस्था में लाया गई थी। उनका शुगर लेवल बहुत कम था और आक्सीजन लेवल भी 43 था। डॉक्टरों ने तुरंत सीपीआर देकर महिला की जान बचाई।
वहीं शुक्रवार को 35 साल के महंत ननकू गिरि को भी हार्ट अटैक का दौरा पड़ा। डॉ सिद्धार्थ पांडेय ने तत्काल सीपीआर देकर उनकी जान बचाई। उन्हें करीब 12 मिनट तक सीपीआर देना पड़ा। उनकी पल्स और हार्ट बीट का पता नहीं चल रहा था। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी 85 साल के बुजुर्ग संत अर्जुन गिरि को हार्ट अटैक आया था। उनको अस्पताल ले जाने के दौरान उनका निधन हो गया था। केंद्रीय अस्पताल के ठंड से पीड़ित लोगों का ओपीडी में लगातार जारी है।
बिहार के खगड़िया से गिरफ्तार साइबर ठग ने नवी मुंबई के व्यक्ति से की थी 15 करोड़ की ठगी
18 Jan, 2025 01:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
खगड़िया। बिहार के खगड़िया जिले से साइबर मामले में गिरफ्तार 30 वर्षीय सुजीत कुमार के मामले का तार कंबोडिया से भी जुड़ा है। शुक्रवार को मुंबई पुलिस की ओर से दी गई जानकारी में यह राजफाश हुआ है। सुजीत खगड़िया जिले के महेशखूंट थाना क्षेत्र के नया नगर बन्नी का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी के लिए रविवार को नवी मुंबई के साइबर पुलिस उप निरीक्षक रोहित महेशखूंट थाना पहुंचे। सोमवार को स्थानीय पुलिस के सहयोग से नया नगर बन्नी में छापेमारी कर मदन कुमार के पुत्र सुजीत कुमार को गिरफ्तार किया था। मुंबई पुलिस ने बताया कि सुजीत कुमार के विरुद्ध साइबर थाना नवी मुंबई में मामला दर्ज है, जो साइबर ठगी से संबंधित है।
15 करोड़ की ठगी
जनवरी और अगस्त, 2024 के बीच सुजीत ने ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के नाम पर नवी मुंबई के एक व्यक्ति को शेयर ट्रेडिंग में निवेश पर आकर्षक रिटर्न का आश्वासन देकर जाल में फंसाया और उससे 14,88,91,665 रुपये की ठगी कर ली। पुलिस ने तकनीकी और खुफिया इनपुट सहित कई सुरागों पर काम किया और बिहार के रहने वाले आरोपित तक पहुंच गई। पूछताछ के दौरान सुजीत ने स्वीकार किया कि जून 2023, जनवरी 24, फरवरी एवं जून 24 में उसने कंबोडिया से कॉल सेंटर के माध्यम से कई भारतीय नागरिकों को निशाना बनाया। साइबर पुलिस ने शिकायत पर नए आपराधिक कोड बीएनएस और आइटी अधिनियम के प्रासंगिक प्रविधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपित से पूछताछ में पता चला कि जून 2023 से जनवरी 2024 और फिर फरवरी 2024 से जून 2024 के बीच वह कंबोडिया में था, जहां उसने कॉल सेंटरों में काम किया और भारतीयों को साइबर धोखाधड़ी में ठगा।
कंबोडिया में सप्लाई करता था भारतीय सिम
वह भारत में सिम कार्ड खरीदता था और उन्हें कंबोडिया में अपने सहयोगियों को सप्लाई करता था। वह कई टेलीग्राम समूहों का सदस्य था और दक्षिण पूर्व एशियाई राष्ट्र के लोगों से जुड़ा हुआ था। पता चला है कि वह भारत में अन्य सहयोगियों के संपर्क में भी था। सुजीत कुमार का गांव में साधारण मकान है। खपरैल और छत का मकान है। उसके पिता मदन कुमार सिंह प्राइवेट बिजली मिस्त्री और मजदूरी का काम करता है। सुजीत कुछ महीने से गांव में रह रहा था और लोगों से कहता था कि वह कंबोडिया गया था। वहां उसके रुपये-पैसे छिन लिए गए। जान से मारने की धमकी मिली और किसी तरह से वहां से जान बचाकर आया। सुजीत के पिता मदन कुमार सिंह ने बताया कि, उसको नौकरी के लिए जमीन बेचकर पांच लाख रुपये दिए थे।
बिहार के पटना में ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट से एक व्यक्ति की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
18 Jan, 2025 12:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना: पटना में एक भयानक घटना हो गई. पटना में सिलेंडर ब्लास्ट की घटना हो गई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई. वही एक अन्य व्यक्ति घायल हो गया. घटना पटना सिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड स्थित सुनीलम हॉस्पिटल के पास की है. घटना के संबंध में अगमकुआं थानाध्यक्ष का कहना है कि अस्पताल के पास सिलेंडर ब्लास्ट होने की सूचना मिली. इस घटना में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई है जब कि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है. अगमकुआं थानाध्यक्ष ने बताया कि यह घटना तब हुई जब सिलेंडर गाड़ी से उतारा जा रहा था.
अचानक ऑक्सीजन सिलेंडर हो गया ब्लास्ट
घटना के संबंध में स्थानीय लोगों का कहना है कि सुनीलम हॉस्पिटल के पास मेडिकल का ऑक्सीजन सिलेंडर गाड़ी से उतारा जा रहा था. तभी अचानक ऑक्सीजन सिलेंडर ब्लास्ट हो गया, जिसमें एक शख्स के शरीर के चीथड़े उड़ गए वहीं दूसरे शख्स का पैर उड़ गया.
हर तरफ हो गया धुआं-धुआं
सिलेंडर ब्लास्ट होते ही घटनास्थल पर अफरातफरी का माहौल हो गया. हर तरफ धुआं-धुआं हो गया और जब धुआं खत्म हुआ तब वहां एक युवक मृत था. वहीं एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल था. ऐसे में आनन फानन में स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया. घटना की जानकारी मिलते ही पटना सिटी के अनुमंडल अधिकारी और सिटी एसपी समेत कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई.
बुढ़मू के तिरु वाटरफॉल में पिकनिक मनाने गए तीन युवकों की पानी में डूबने से मौत
18 Jan, 2025 12:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची: रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र अंतर्गत तीन युवकों की मौत के बाद हड़कंप मच गया. पिकनिक मनाने गए तीन युवक बुढ़मू में तिरु वाटरफॉल पहुंचे थे. जहां एक युवक नहाने के दौरान डूबने लगा. युवक को डूबता देख दो अन्य युवक उसे बचाने के लिए पानी में कूद गए. इस दौरान तीनों युवकों की पानी में डूबकर मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों के शव को गोताखोरों की मदद से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. नए साल कोई यादगार बनाने के लिए दो सगे भाई समेत तीन दोस्त पिकनिक मनाने के लिए वाटरफॉल गए थे. ऊंचे पहाड़ से गिरता पानी तीनों के लिए काल बन गया. वाटरफॉल के पानी में नहाने के दौरान तीन युवकों की डूब कर दर्दनाक मौत हो गई.
मृतकों में दो सगे भाई हैं, जबकि तीसरा उनका दोस्त था. तीनों मृतकों की उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष के बीच है. स्थानीय गोताखोरों ने तीनों युवकों को किसी प्रकार वाटरफॉल के गहरे पानी से बाहर निकला और स्थानीय अस्पताल में पहुंचाया गया. लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी. जांच के बाद डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया. मृतकों की पहचान आशीष कुमार, अंकुर कुमार और दीपक गिरी के रूप में हुई है.
पिकनिक मनाने गए 3 दोस्तों की मौत
जानकारी के मुताबिक, मृतक आशीष कुमार और अंकुर कुमार दोनों सगे भाई हैं. आशीष और अंकुर कुमार रांची के हेहल के रहने वाले पदलोचन दास के दोनों बेटे थे. जबकि मृतक तीसरा युवक दीपक गिरी रांची के ही चान्हो थाना क्षेत्र के करकट गांव के रहने वाले अशोक गिरी का पुत्र था. पिकनिक मनाने गए 2 भाई समेत तीनों छात्रों की वाटरफॉल में डूबने से मौत हो गई. वहीं युवकों की मौत के बाद उनके घर में कोहराम मच गया. नए साल की खुशियां चीत्कार और मातम में तब्दील हो गईं. मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची बुढ़मू थाना की पुलिस ने तीनों मृतक युवकों के शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए रांची के रिम्स अस्पताल भेज दिया है.
वाटरफॉल में डूबने से हुआ हादसा
तीन युवकों की वाटरफॉल में डूब कर हुई दर्दनाक मौत की यह घटना हुए रांची के बुढ़मू थाना क्षेत्र अंतर्गत तिरु वाटरफॉल में हुई. घटना को लेकर मिली जानकारी के मुताबिक, नए साल और नई गाड़ी खरीदने की खुशी में दो सगे भाई सहित तीनों युवक पिकनिक मनाने के लिए तिरु वाटरफॉल गए थे. इसी दौरान तिरु वाटरफॉल के ऊपरी हिस्से में आशीष कुमार नामक युवक नहाने के लिए चला गया. नहाने के दौरान वो गहरे पानी में डूबने लगा. उसे बचाने के लिए उसका भाई अंकुर कुमार और दोस्त दीपक गिरी भी पानी में कूद पड़े. एक को बचाने के चक्कर में तीनों युवक पानी में डूब गए और तीनों की मौत हो गई.
रांची रिम्स में प्रेमी का इलाज करवाने आई युवती के साथ सैप जवान ने किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार
18 Jan, 2025 12:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची: रांची के RIMS अस्पताल में सैप जवान ने युवती के साथ रेप की घटना को अंजाम दे डाला. पीड़िता अपने प्रेमी का इलाज कराने के लिए अस्पताल आई थी. आरोपी जवान उसे धमकाकर अपने साथ अस्पताल की चौथी मंजिल पर ले गया. वहां उसने सुनसान जगह देखकर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया. पीड़िता ने मामले की जानकारी अपने प्रेमी को दी, जिसके बाद पुलिस से शिकायत की गई. पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी सैप जवान को गिरफ्तार किया है. घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मचा हुआ है. राजेंद्र इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस (RIMS) अस्पताल राज्य का सबसे बड़ा हॉस्पिटल है. यहां हुई इस शर्मनाक घटना से हर कोई हैरान है. लोगों का कहना है कि जब यहां मरीज और तीमारदारों की सुरक्षा में तैनात रक्षक ही ऐसी हरकतें करेंगे तो फिर कैसे लोग खुद को सुरक्षित कर पाएंगे. पीड़िता की उम्र करीब 20 साल है.
प्रेमी का इलाज कराने पहुंची थी RIMS
झारखंड के चतरा जिला की रहने वाली युवती अपने प्रेमी का इलाज करवाने के लिए राज्य के सबसे बड़े अस्पताल RIMS आई थी. गुरुवार की देर रात होने पर जगह नही मिलने के कारण वह और उसका प्रेमी वही सो गए. इसी दौरान सैप जवान संतोष कुमार बारला वहां पहुचा और उन दोनों को धमकाते हुए कहा कि तुम लोग यहां क्या रह रहे हो. उसने कहा कि उसे पूछताछ करनी है, इसलिए उसके साथ चलो. इतना कह कर वह जबरन युवती को अपने साथ अस्पताल के चौथे तल्ले पर स्थित सुनसान जगह पर ले गया.
सैप जवान ने किया रेप
आरोप है कि वहां जाकर सैप जवान ने युवती के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. इसके साथ ही घटना का उल्लेख करने पर उसे जान से मारने की धमकी भी दी. इधर देर रात अपने साथ हुई शर्मनाक घटना से भयभीत पीड़ित युवती ने आखिरकार अपने प्रेमी को पूरे मामले की जानकारी दी. इसके बाद मामले की सूचना बरियातू थाना को दी गई. पुलिस ने आरोपी सैप जवान के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस ने तत्काल दुष्कर्म के आरोपी सैप जवान संतोष कुमार बारला को गिरफ्तार कर लिया है.
साध्वी वेशभूषा में खूब मिली चर्चा, अब फूट-फूटकर रोई हर्षा
18 Jan, 2025 11:35 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महाकुंभ छोड़ने का लिया फैसला बोली-गुरूदेव का किया अपमान
प्रयागराज। महाकुंभ में अपनी खूबसूरती और साध्वी वेशभूषा से चर्चा में आईं हर्षा रिछारिया अब फूट-फूटकर रो रही है। हर्षा ने छवि खराब होने से परेशान होकर महाकुंभ छोड़ने का फैसला किया है। हर्षा सोशल मीडिया और टीवी चैनलों पर आरोप लगाया है। साथ ही कहा कि मेरे गुरुदेव कैलाशानंद गिरी को भी भला-बुरा कहा गया। वह ये नहीं सुन सकतीं। सभी लोगों को एक महिला के बारे में कुछ बोलने से पहले ध्यान रखना चाहिए।
हर्षा रिछारिया ने एक टीवी चैनल से कहा कि क्या सनातन से जुड़ने के लिए त्याग करना पड़ता है। साथ ही कहा कि मैंने कभी नहीं कहा कि साध्वी और संत या संन्यासी हूं। मुझे सिर्फ ईश्वर की भक्ति करना अच्छा लग रहा है। मेरी शादी और बाल देश का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है। उन्होंने कहा कि प्रोफेशन से ब्रेक लेकर धर्म के रास्ते पर चलने का फैसला लिया। उन्होंने शाही सवारी को लेकर कहा कि वह हर साल निकलती है। इसमें सारे भक्त भी रहते हैं। अन्य अखाड़ों की सवारी में भी बहुत से भक्त और गृहस्थ लोग शामिल होते हैं। मेरा चेहरा हाईलाइट हो गया है, इसलिए उसे दिखाया गया।
उन्होंने कहा कि मैंने भगवा चोला नहीं पहना था, बल्कि केवल शॉल ओढ़ा था। वैसे कोई भी सनातानी इस रंग को धारण कर सकता है इसमें क्या बुराई है। हर्षा ने कहा कि अब उन्हें महाकुंभ से दो-तीन दिन में जाना पड़ सकता है। महाकुंभ में एक महीने के लिए आई थी, लेकिन मेरे साथ-साथ गुरूदेव को बहुत अपमानित किया जा रहा है। अब गुरूदेव से नजर नहीं मिला पाऊंगी। अब यहां से वापस उत्तराखंड जाऊंगी, वहीं मेरा घर है। साथ ही उन्होंने कहा कि पाश्चात्य संस्कृति छोड़कर सनातन में आना क्या गुनाह है।
बता दें कि पौष पूर्णिमा पर उत्तराखंड की 30 साल हर्षा रिछारिया ने महाकुंभ मेले में रथ पर सवार होकर लोगों का ध्यान अपनी और खींचा। हर्षा की वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होते ही उन्हें सबसे खूबसूरत साध्वी कहा जाने लगा। एक वायरल वीडियो में हर्षा ने दावा किया कि वह निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि जी महाराज की शिष्या हैं। साथ ही कहा था कि मेरे पास शोहरत और पैसा था, लेकिन आज जहां हूं, वहां शांति हैं। जीवन में एक बिंदु पर व्यक्ति केवल शांति के लिए तरसता है।
कुंभ पहुंचे राकेश टिकैत, लोगों को महाकुंभ में गुटखा खाने की आदत छोड़ देना चाहिए
18 Jan, 2025 10:31 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज । संगमनगरी में 13 जनवरी से महाकुंभ का महापर्व शुरू हुआ है। जहां साधु-संत, कथावाचक, फिल्म अभिनेता और नेता के साथ देश-विदेश के करोड़ों श्रद्धालु पहुंचकर आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। इसी कड़ी में भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत भी 4 दिनों के लिए महाकुंभ पहुंचे हैं। टिकैत ने गुटके का जिक्र करते हुए एक चिंता जाहिर की है।
बता दें किसान नेता टिकैत ने गुटखा खाने वाले लोगों से परेशान हैं। उन्होंने कहा, लोगों को महाकुंभ में गुटके वाली बुराई को छोड़ देना चाहिए। इस दौरान उन्होंने कुंभ की बेहतरह व्यवस्थाओं को लेकर सीएम योगी की दिल खोलकर तारीफ भी की। साथ ही कहा कि मुद्दे पर राजनीति नहीं होनी चाहिए। इतना ही नहीं टिकैत ने बताया कि शनिवार को महाकुंभ क्षेत्र में किसानों की महापंचायत होगी। जहां कुछ फैसले लिए जाएंगे।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की तबीयत हुई खराब, टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती
18 Jan, 2025 09:06 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जमशेदपुर: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की तबीयत शुक्रवार को अचानक बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें जमशेदपुर स्थित टाटा मेन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। सरायकेला विधानसभा सीट से BJP के विधायक चंपई सोरेन ने सोशल मीडिया पर अपनी तबीयत की जानकारी दी और कहा कि डॉक्टरों ने चिंता की कोई बात नहीं बताई है। सोरेन को पेट की बीमारी के कारण हॉस्पिटल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती किया गया।
अपनी तबीयत को लेकर पूर्व CM ने क्या कहा?
सोरेन ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा, "स्वास्थ्य संबंधी जटिलताओं के कारण मुझे आज सुबह टाटा मेन हॉस्पिटल जमशेदपुर में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों के अनुसार, चिंता की कोई बात नहीं है।" उन्होंने कहा, "अब मैं काफी बेहतर महसूस कर रहा हूं और बहुत जल्द पूरी तरह स्वस्थ होकर आप सभी के बीच वापस आऊंगा।"
पिछले साल अक्टूबर में भी बिगड़ी थी तबीयत
इसके पहले चंपई सोरेन को पिछले साल अक्टूबर महीने में अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से जमशेदपुर के हॉस्पिटल में भर्ती कराया थे। उस वक्त शुगर लेवल बढ़ने की वजह से उनकी तबीयत बिगड़ी थी।
संगम में सात करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी, अखिलेश ने कहा सारे आंकड़े फर्जी
18 Jan, 2025 08:30 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । महाकुंभ मेला अपनी भव्यता से दुनियाभर में चर्चा का केंद्र बना हुआ है। देश-विदेश से सैंकड़ों श्रद्धालुओं का आना और गंगा और त्रिवेणी में डुबकी लगाना लगातार जारी है। मेला प्रशासन के मुताबिक 11 से 16 जनवरी तक इन छह दिनों में सात करोड़ लोगों ने संगम में आस्था की डुबकी लगाई है। हालांकि समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने महाकुंभ को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। उन्होंने सरकारी आंकड़ों पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सपा प्रमुख अखिलेश ने योगी सरकार पर निशाना साधकर महाकुंभ के आंकड़ों को लेकर कहा कि योगी सरकार का हर आंकड़ा फर्जी है। कुछ ट्रेनें खाली जा रही है। सुनने में आया है कि गोरखपुर वाली ट्रेन खाली गई है। मोटी-मोटी बात ये है कि भाजपा का हर आंकड़ा फर्जी है। वहीं, अखिलेश ने मोदी सरकार पर नोटबंदी से लेकर जीएसटी तक के लिए निशाना साधा है। अखिलेश ने कहा कि याद कीजिए नोटबंदी में इन्होंने कहा था कि काला धन खत्म होगा। आज भ्रष्टाचार कितना बढ़ गया है। इस नोटबंदी के बाद जीएसटी आया, व्यापारियों का नुकसान हुआ, व्यापारी बर्बाद हो गए। अब नई लड़ाई सामने आई है कि कानपुर में सभी व्यापारी शहर छोड़कर जा रहे हैं।
बता दें कि योगी सरकार को महाकुंभ में 45 करोड़ लोगों से ज्यादा लोगों के आने का अनुमान है। प्रयागराज में कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं और स्नान करने वालों के उत्साह में कोई कमी नहीं दिख रही है। पूरे देश और दुनिया से त्रिवेणी में डुबकी लगाने के लिए प्रतिदिन लाखों श्रद्धालु प्रयागराज पहुंच रहे हैं।
पटना के सुल्तानगंज थाने में शराब छिपाने के मामले में पुलिसकर्मियों और आरोपी को किया गिरफ्तार, 16 बोतलें थाने में छिपाने का मामला
18 Jan, 2025 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना: पटना में तीन पुलिसकर्मियों को थाना परिसर में ही शराब छिपाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिसकर्मियों की मदद करने वाले एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है। आरोप है पटना के सुल्तानगंज थाने में तीन पुलिसकर्मियों ने एक व्यक्ति के साथ मिलकर जब्त की गई शराब की 16 बोतलें छिपा दी थीं। जांच में 16 बोतलें कम मिलीं तो एसपी ने जांच शुरू की। इसके बाद 16 बोतलें थाना परिसर में ही एक पेड़ के पास बरामद की गईं। बोतलें मिलने के बाद आरोपी पुलिसकर्मियों और उनकी मदद करने वाले व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया। चारों आरोपियों ने भारत निर्मित विदेशी शराब (IMFL) की जब्त की गई 16 बोतलें थाना परिसर में छिपाई थीं। बिहार में शराब का सेवन, बिक्री और भंडारण प्रतिबंधित है। एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि पटना के सुल्तानगंज थाने में हुई इस घटना के सिलसिले में पुलिस कर्मियों के अलावा एक अन्य व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।
सहायक उपनिुरीक्षक, कांस्टेबल और ड्राइवर गिरफ्तार
शहर पुलिस अधीक्षक ने बताया, "जब्त की गई शराब की 16 बोतलें सुल्तानगंज थाना परिसर में छिपाने के आरोप में पुलिस के तीन कर्मियों को गिरफ्तार किया गया है। गुरुवार को की गई गिरफ्तारी के बाद उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।" सुल्तानगंज थाने में तैनात पुलिस के तीनों कर्मियों की पहचान सहायक उपनिरीक्षक मुरारी कुमार, कांस्टेबल नागेंद्र पासवान और चालक शैलेश कुमार के रूप में हुई है।
मरीन ड्राइव से पकड़ी गई थी शराब
पुलिस अधीक्षक ने बताया, "पुलिस ने 14 जनवरी को सुल्तानगंज थाने के अधिकार क्षेत्र में 'मरीन ड्राइव' के पास एक वाहन में 46 बोतल IMFL ले जाने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। पुलिस अधिकारी गिरफ्तार किए गए लोगों को थाने ले आए, लेकिन उस वाहन और उसके चालक को वह नहीं लेकर आए। उन्होंने चालक को बिना किसी रोक-टोक के जाने दिया।" जांच के दौरान पाया गया कि जब्त की गई शराब की 16 बोतलें गायब थीं। एसपी ने बताया कि जांच शुरू की गई और सुल्तानगंज थाना परिसर में एक पेड़ के पास छिपाए गए एक बैग में वो बोतलें बरामद की गईं।
चारों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
रामदास ने कहा, "जांच रिपोर्ट के आधार पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिसकर्मियों की मदद करने के आरोप में चौथे व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है।" बिहार सरकार ने 2016 में राज्य में शराब बनाने, भंडारण, परिवहन, बिक्री और खपत पर प्रतिबंध लगाने वाला कानून लागू किया।
योगी सरकार ने किए 31 आईएएस अफसरों के तबादले, चार कमिश्नर और 13 जिलाधिकारियों का स्थानांतरण
17 Jan, 2025 05:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ, उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ सरकार ने 31 आईएएस अफसरों के तबादले किए हैं। इनमें चार कमिश्नर और 13 जिलाधिकारी शामिल हैं। प्रमुख बदलावों में:
1. सेल्वा कुमारी जे को सचिव नियोजन एवं महानिदेशक अर्थ एवं संख्या का पद सौंपा गया है।
2. नरेन्द्र प्रसाद पाण्डेय को सदस्य न्यायिक राजस्व परिषद प्रयागराज नियुक्त किया गया।
3. सुहास एलवाई को महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल के प्रभार से मुक्त किया गया।
4. ऋतु महेश्वरी को सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग बनाया गया।
5. ऋषिकेश भास्कर को यशोध मंडलायुक्त मेरठ नियुक्त किया गया।
6. शैलेंद्र कुमार सिंह को मंडलायुक्त आगरा की जिम्मेदारी सौंपी गई।
7. चंद्र प्रकाश सिंह को जिलाधिकारी मथुरा नियुक्त किया गया।
8. श्रुति को जिलाधिकारी बुलन्दशहर बनाया गया।
9. चैत्रा वी को फिर से महानिदेशक युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल की जिम्मेदारी दी गई।
इसके अलावा, विशाख जी को जिलाधिकारी लखनऊ और संजय रंजन को जिलाधिकारी अलीगढ़ नियुक्त किया गया है। शिव सहाय अवस्थी को जिलाधिकारी प्रतापगढ़, अंकित कुमार अग्रवाल को निदेशक अल्पसंख्यक कल्याण और जसजीत कौर को जिलाधिकारी बिजनौर बनाया गया है। अन्य अफसरों में राकेश कुमार सिंह को सचिव मुख्यमंत्री और जितेंद्र प्रताप सिंह को जिलाधिकारी कानपुर नगर के पद पर नियुक्त किया गया।
इस फेरबदल के साथ ही अस्मिता लाल, नागेन्द्र प्रताप, जेडीएम रिभा, इन्द्र विक्रम सिंह, दीपक मीणा, विजय कुमार सिंह, आशुतोष कुमार द्विवेदी, सत्येंद्र कुमार, शशांक त्रिपाठी, कृतिका ज्योत्सना, कुमार हर्ष और ईशान प्रताप सिंह जैसे अफसरों को विभिन्न महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां दी गई हैं।
यह कदम प्रशासनिक क्षमता को सुदृढ़ करने और राज्य सरकार की नीतियों को प्रभावी तरीके से लागू करने की दिशा में उठाया गया है।
जनशिकायतों के निस्तारण में हाथरस को मिला प्रदेश में प्रथम स्थान
17 Jan, 2025 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाथरस । पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा की मेहनत रंग लायी, विगत तीन माह से आमजन की समस्याओं हेतु आईजीआरएस में त्वरित व गुणवत्तापूर्वक निस्तारण जनशिकायतों के निस्तारण में हाथरस को प्रदेश में नंबर वन की उपाधी मिली है। पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा जनपद में आईजीआरएस पोर्टल पर कार्य करने वाले अधिकारी, कर्मचारियों को उनके कार्य की सराहना करते हुए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर किया सम्मानित किया है। विगत तीन माह से लगातार जनपद हाथरस का आईजीआरएस रैंकिंग में प्रदेश में प्रथम स्थान पर रहा है, वहीं जनपद के समस्त थानों को भी प्रथम स्थान मिला है। पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी आई0जी0आर0एस0 जनसुनवाई - समाधान पोर्टल, जिसमें आम-जन द्वारा अपनी समस्या हेतु ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार शासन द्वारा की गयी है । जिसकी समीक्षा स्वयं मुख्यमंत्री द्वारा प्रत्येक माह की जाती है तथा प्रत्येक जनपद का मासिक मूल्यांकन कर प्रत्येक माह रैंकिग का निर्धारण शासन स्तर पर किया जाता है । आईजीआरएस जनसुनवाई - समाधान पोर्टल पर प्राप्त हुयी शिकायतों का जनपदीय पुलिस द्वारा त्वरित व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुए निर्धारित समयावधि में आख्या पोर्टल पर अपलोड कराये जाने के फलस्वरूप जनपद हाथरस को उत्तर प्रदेश मे प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। साथ ही शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण से जनपद के समस्त थानों को भी प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।
गाय चुरा कर ले जा रहे चोरों को पब्लिक ने पकड़ा, चोरों की की धुनाई
17 Jan, 2025 04:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाथरस । गाय चुराकर ले जा रहे दो चोरों को पब्लिक ने रंगे हाथों पकड़ लिया व दोनों चोरों की जमकर की धुनाई कर ड़ाली। हाथरस की सदर कोतवाली क्षेत्र में लाल डिग्गी के समीप सड़क किनारें बंधी तीन गायों को बाइक सवार दो युवकों को मारपीट कर लेजाते हुए देखा तो वहंा मौजूद लोगों को उन पर शक हुआ, कि वो गाय के मालिक नहीं लगत न सरकारी कर्मचारी ही है। जब उनसे लोगों ने पूछ ताछ की तो वह किसी तरह का सही जबाब नहीं दे सके। कुछ ही देर में वहंा भीड़ एकत्र हो गयी और गाय का मालिक भी मौके पर आ गया और अपनी गाय को वहंा बंधा न देख हैरान हो कर भीड़ वाली जगह पर पहुंचा तो उसने अपनी गाय को पहचान लिया। गाय मालिक ने बताया कि रोज की तरह ही में अपनी गायों को यंहा बांध कर गया था, पर ये लोग उसे कब खोल लाये उसे पता नही चला। वंहा मौजूद लोगों ने बताया कि ये दोनों गायों को जबरन मारपीट कर ले जा रहे थे, इन पर शक हुआ तो इन्हे पकड़ लिया। जब पूछा गया कि वह गायों को लेकर कहां जा रहे हैं तो वह सकबका गए और मोके भागने की कोशिश करने लगे तो स्थानीय निवासियों ने उन्हें दबोच कर उनकी पिटाई शुरू कर दी स्थानीय निवासियों ने पुलिस को भी सूचना दी मगर काफी देर तक इंतजार करने के बाद भी पुलिस नहीं पहुंची तो लोगों ने गए चोरों को आगे से ऐसी गलती न करने की हिदायत देते हुए उन्हें छोड़ दिया वहीं स्थानीय निवासियों ने बताया है कि वह दोनों गाए चोर किन्दोली गांव के रहने वाले है जो अपनी यूपी 86एएफ0254 मोटरसाइकिल पर रेकी कर गायों को चुरा कर ले जा रहे थे।
रोजगार मेला 500 बेरोजगार को मिलेगा रोजगार
17 Jan, 2025 04:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाथरस । जिला सेवायोजन कार्यालय, व सरस्वती महाविद्यालय, के संयुक्त तत्वावधान में एक दिवसीय रोजगार मेला 23 जनबरी को सरस्वती महाविद्यालय परिसर, आगरा रोड, हाथरस में सुबह ग्यारह बजे आयोजित किया जायेगा। प्रभारी जिला सेवायोजन अधिकारी आशुतोष श्रीवास्तव ने बताया कि इस रोजगार मेले में सात आठ कम्पनी, नियोजकों द्वारा लगभग 500 रिक्त पदों पर अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा, साक्षात्कार के माध्यम से किया जायेगा। रोजगार मेले में हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, स्नातक, परास्नातक आई0टी0आई0, डिप्लोमा इत्यादि उत्तीर्ण अभ्यर्थी, जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष हो प्रतिभाग कर सकते है। इच्छुक बेरोजगार अभ्यर्थी सेवायोजन पोर्टल रोजगारसंगम.यूपी.जीओवी.इन पर अपना ऑनलाईन पंजीयन कराकर 23 जनबरी को सरस्वती महाविद्यालय परिसर, आगरा रोड, हाथरस में आयोजित होने वाले रोजगार मेले में प्रतिभाग कर सकते है तथा अभ्यर्थी साक्षात्कार हेतु अपने साथ समस्त शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की प्रतिलिपि एवं बायोडाटा लेकर अवश्य आयें।
चलती गाड़ी का फटा टायर लोगों में हड़कम्प
17 Jan, 2025 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाथरस । सासनी बस स्टैंड के पास अचानक हड़कम्प मच गया जब रोड़ पर चलती मेक्स का अचानक टायर फट गया। टायर के फटने से रोड़ की बजरी, गिट्टी निकल कर इधर उधर उड़ गयी। इस टायर के फटने से सड़क पर बड़ी दुर्घटना होते होते बच गयी। बस स्टैण्ड़ पर व उसके आसपास खड़े लोगों ने राहत की सांस लेते हुए बताया कि गनीमत रही कोई जनहानि नहीं हुई। अचानक तेज रफ्तार मेक्स का टायर फटने से उसके पास चल रही गाड़ी व हम लोग बुरी तरह ड़र गये, कि कहीं ये गाड़ी अनियन्त्रित हो कर हम लोगों के उपर न गिरे। टायर फटने के कारण निकली कंकड़ी कई लोगों के पास से निकल गयी और एक बाइक की रिम को क्षतिगृस्त कर दिया। वो तो भगवान का लाख लाख शुक्र रहा कि इस हादसे में किसी को चोट नही आयी गाड़ी चला रहे चालक ने गाड़ी को कंट्रोल कर लिया। मेक्स चालक ने बताया कि अलीगढ़ से से मेक्स में रिफाइंड की टीन लेकर हाथरस डालने जा रहा था। वहीं कुछ देर के लिए सड़क पर चल रहा यातायात बाधित हो गया।