उत्तर प्रदेश
7 दिन बाद मिला रांची के धुर्वा डैम से लापता छात्रा का शव, पढ़ाई को लेकर था घरेलू विवाद
22 Jan, 2025 12:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची: रांची के जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया का रहने वाला एक परिवार अपनी बेटी अनुष्का को पढ़ाई करने के लिए दबाव बना रहा था. इसी दबाव के चक्कर में आकर परिजनों से छात्रा का मामूली विवाद हो गया. फिर क्या था, छात्रा घर छोड़कर लापता हो गई. परिजन काफी खोज बीन कर रहे थे. इसी बीच आज रांची के ही धुर्वा डैम से एक लड़की का शव बरामद किया गया.
7 दिन बाद मिला शव
स्थानीय गोताखोरों की मदद से पुलिस ने शव को डैम से बाहर निकलवाया. उसकी पहचान और तहकीकात में जुट गई थी. इसी बीच यह जानकारी मिली कि मृतक छात्रा अनुष्का ही है, जो लगभग 7 दिनों पहले रांची के ही जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के हटिया से लापता थी. इधर मृतका के परिजन भी डैम पर पहुंचे और उन्होंने उसकी पहचान की. लगभग 7 दिनों से लापता बेटी जिसकी तलाश में परिजन दिन-रात परेशान थे. उसी का शव डैम से बरामद होने के बाद परिवार में कोहराम मच गया.
पढ़ाई को लेकर लगाई थी डांट
परिजनों को यकीन नहीं हो रहा था कि उनकी बेटी ने इतना बड़ा कदम उठा लिया है. मृतक अनुष्का पढ़ाई नहीं करना चाहती थी. इसी को लेकर उसके परिजनों ने उसे डांट फटकार लगाई थी. उस पर लगातार पढ़ाई करने का दबाव दिया जाता था. इसी बीच वह 14 जनवरी को घर से एकाएक चुपके से निकल गई. परिजन उसकी खोजबीन में जुट गए थे हालांकि उसका कुछ आता पता नहीं चला. इसी बीच घटना के लगभग 7 दिनों बाद रांची के धुर्वा डैम से अनुष्का का शव बरामद हुआ है. नगरी थाना की पुलिस ने मृतक छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स अस्पताल भेज दिया.
प्रयागराज महाकुंभ में तंत्र-मंत्र करते नजर आए आईआईटीयन बाबा
22 Jan, 2025 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज । प्रयागराज महाकुंभ में काफी सुर्खियां बटोर चुके आईआईटी वाले बाबा का कोई एक ठिकाना नहीं है। जूना अखाड़े से निकालने के बाद वह हर बार एक नई जगह पाए जाते हैं, इस बार आईआईटी वाले बाबा उर्फ अभय सिंह संगम के करीब देर रात तंत्र मंत्र करते नजर आए। आईआईटीयन बाबा ने कहा कि मुझे अगर एनर्जी बनानी होती है, तब एक अगरबत्ती रहेगी साइड में, फिर एनर्जी के हिसाब से दीपक रखे जाएंगे। मैं प्रिजेंट मोमेंट के हिसाब से एग्जिक्यूट करता हूं। जो जीते हो वहां वर्तमान ही है, वर्तमान ही तब भूत बनता है बाद में। भविष्य के बारे में चिंता करना सही नहीं है लेकिन भविष्य के बारे में सोच सकते हो, प्लान कर सकते हो। चिंता जो शब्द है वह अलग है, चिंता का मतलब है कि टेंशन हो गय। हर प्रेजेंट मोमेंट को 100 प्रतिशत जीना है, और उसके हिसाब से ही आगे-आगे चीजें होती जाएगी। पुनर्जन्म पर कहा कि यह समझने के लिए आपको जन्म और मृत्य को समझना होगा। किसी चीज को पकड़ कर रखना। कोई मोमेंट जो अच्छा चल रहा है और मैं सोचूं यह ऐसा ही चलता जाए। असल में यूनिवर्स की टेंडेंसी है बदलाव की, लेकिन हम चाहते हैं कि सब स्थिर रहे। यह उम्र के साथ होता है, पैसे के साथ होता है। लोग भूल जाते हैं कि सबकी मौत निश्चित है। लगाव का मतलब ही मोह है, प्रेम में अंतर है, वह बीच में रखता है, वह स्थिर होने की कोशिश नहीं करता।
पत्नी प्रीति के साथ महाकुंभ मेले में पहुंचे गौतम अडानी, ‘संगम घाट’ पर की पूजा-अर्चना
22 Jan, 2025 10:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज । अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी महाकुंभ में शामिल होने के लिए मंगलवार को प्रयागराज पहुंचे हैं। यहां संगम घाट उन्होंने पत्नी प्रीति अडानी और परिवार के साथ मांग गंगे की पूजा और आरती की। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, ‘प्रयागराज महाकुंभ में मुझे जो अनुभव हुआ, वो अद्भुत है। यहां जो प्रबंधन है, मैं देशवासियों की तरफ से प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं। यहां जो प्रबंधन है-वो प्रबंधन संस्थानों के लिए शोध का विषय है। मेरे लिए मां गंगा के आशीर्वाद से बढ़कर कुछ नहीं है।’ इससे पहले गौतम अडानी ने पत्नी प्रीति अडानी के साथ इस्कॉन मंदिर के शिविर में लोगों को भोजन वितरित किया और खुद भी भोजन ग्रहण किया। बता दें कि अडानी समूह और इस्कॉन ने प्रयागराज में महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को भोजन परोसने के लिए हाथ मिलाया है। महाप्रसाद सेवा 13 जनवरी से 26 फरवरी तक महाकुंभ मेले की पूरी अवधि के लिए दी जा रही है।
भूटान की राजमाता शेरिंग यांगदोन ने परिवार के सदस्यों के साथ किया ताज का दीदार
22 Jan, 2025 09:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आगरा । भूटान की राजमाता शेरिंग यांगदोन ने भूटान शाही परिवार के सदस्यों के साथ ताजमहल देखा और परिसर में करीब डेढ़ घंटे तक बिताया। राजमाता ने ताज महल के अंदर शाही परिवार के साथ फोटो खिंचवाईं। भूटानी शाही परिवार को टूरिस्ट गाइड शमशुद्दीन ने ताज महल दिखाया और इसके बारे में जानकारी दी। शमशुद्दीन ने बताया कि राजमाता 30 साल पहले भी ताजमहल देखने आई थीं और यह उनकी दूसरी यात्रा है। उन्होंने बताया कि इस यात्रा के दौरान यांगदोन ने एक बार फिर ताजमहल के इतिहास के बारे में जाना। शाही परिवार के सदस्यों ने स्मारक के बारे में, इसके निर्माण और नक्काशी सहित कई सवाल भी पूछे। ‘‘वे ताजमहल की खूबसूरती को लेकर बहुत उत्सुक थे। वहीं, ताज सुरक्षा के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) सैयद अरीब अहमद ने बताया कि भूटान के शाही परिवार की यात्रा प्रोटोकॉल के तहत तय की गई थी। प्रोटोकॉल के अनुसार उन्हें पूरी सुरक्षा मुहैया कराई गई थी।
महाकुंभ में योगी कैबिनेट की ऐतिहासिक बैठक आज, संगम में डुबकी लगाएंगे मुख्यमंत्री और मंत्री
22 Jan, 2025 08:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज, प्रयागराज महाकुंभ में बुधवार, 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार अपनी कैबिनेट की बैठक कर एक इतिहास रचने जैसा कार्य करने जा रही है। यह बैठक त्रिवेणी संगम के निकट अरैल स्थित त्रिवेणी संकुल में आयोजित की गई है, जिसमें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कुल 54 मंत्री शामिल होंगे। इस कैबिनेट में हिस्सा लेने वाले मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्री संगम में डुबकी लगाकर पुण्य हासिल करेंगे।
योगी सरकार की इस कैबिनेट बैठक में प्रदेश के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा के साथ ही मंजूरी दी जाने की उम्मीद है। कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने मंत्रिमंडल के साथ संगम की पवित्र धारा में डुबकी लगाएंगे। इस दौरान विधिवत पूजन-अर्चन भी किया जाएगा। 2019 के कुंभ मेले में भी योगी सरकार ने इसी प्रकार संगम में स्नान किया था, जो परंपरा का प्रतीक माना जाता है।
श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसलिए बैठक स्थल को मेला प्राधिकरण सभागार से बदलकर अरैल स्थित त्रिवेणी संकुल में स्थानांतरित किया गया है। मंत्रियों की सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन को लेकर मेला प्रशासन ने विशेष प्रबंध किए हैं। बैठक के बाद मंत्रीगण वीआईपी घाट से मोटर बोट के माध्यम से संगम पहुंचेंगे। मुख्यमंत्री के साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, ब्रजेश पाठक और अन्य वरिष्ठ मंत्रियों सहित सभी 54 मंत्री संगम में आस्था की डुबकी लगाएंगे। इस आयोजन को आध्यात्मिकता और सरकार की एकजुटता का प्रतीक माना जा रहा है।
धाविका हिमा ने कुंभ स्नान किया
21 Jan, 2025 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महाकुंभ नगर । एशियाई खेलों की स्वर्ण विजेता एथलीट हिमा दास ने महाकुंभ में स्नान किया है। हिमा यहां अपने दोस्तों के साथ आई थी और उसने अपने अध्यात्मिक गुरू केशव दास जी महाराज से भी आशीर्वाद लिया। इसी को लेकर महाराज ने कहा, ‘जब हिमा को महाकुंभ में पूर्वोत्तर शिविर के बारे में पता चला तो वह यहां आने से अपने को रोक नहीं पायी। वह अपने दोस्तों के साथ आई, गंगा में डुबकी लगाई और वापस चली गई। उन्होंने कहा, ‘वह कुंभ स्नान के इस अनुभव को लेकर काफी उत्सहित थी और नामघर (असम का पारंपरिक पूजा कक्ष देखने भी आई)। हिमा ने 2018 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। हिमा आजकल 16 महीने का निलंबन खत्म होने के बाद खेल में वापसी की तैयारी में है। उनका निलंबन 22 जुलाई 2023 से 21 नवंबर 2024 तक था। उसे डोप टेस्ट के लिये उपलब्ध नहीं होने के कारण निलंबित किया गया था।
महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ को नियत्रिंत करने में मददगार साबित हो रहा एआई
21 Jan, 2025 09:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज। प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ के प्रबंधन के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का बड़े पैमाने पर उपयोग हो रहा है। मेला के लिए गंगा नदी के किनारे बसाए गए अस्थायी शहर में 1800 सीसीटीवी कैमरे एआई से सुसज्जित हैं। इन कैमरों की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह किसी भी क्षेत्र में मौजूद लोगों की संख्या की 90 से 92 प्रतिशत तक सही गणना कर लेते हैं। जिन इंटीग्रेटिड कंट्रोल एंड कमांड सेंटरों से इन कैमरों की निगरानी हो रही है, वहां मौजूद पुलिस स्टाफ कैमरों में कैचर होने वाले भीड़ को देखते ही जमीनी स्तर पर मौजूद ट्रैफिक कंट्रोल देख रहे स्टाफ को भीड़ को दूसरे रास्ते में शिफ्ट करने की कमांड दे रहे है।
इंटीग्रेटिड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के प्रमुख आईपीएस अमित कुमार ने बताया कि मेला क्षेत्र में यह तकनीक ट्रैफिक कंट्रोल के लिए भी उपयोगी साबित हो रही है और किसी भी क्षेत्र में ट्रैफिक जाम होने की स्थिति में ट्रैफिक दूसरे क्षेत्रों में डायवर्ट किया जा रहा है। रोजाना करीब 20 लाख श्रद्धालु प्रयागराज में आ रहे हैं और करीब 20 लाख कल्पवास की अवधि के दौरान प्रयागराज में ही रहने वाले है। इन कलवासियों के साथ एक या दो सहयोगी होते हैं और मेला पक्के तौर पर मौजूद साधुओं संतों को मिलाकर इनकी कुल संख्या करीब 50 लाख बनती है। मोटे तौर पर प्रयागराज में प्रतिदिन 65 से 70 लाख श्रद्धालु रोजाना रहते हैं।
आईपीएस कुमार ने बताया कि कुंभ मेला में 17 प्रवेश बिंदु हैं, इसलिए वहां और निकास बिंदुओं पर आमद की निरंतर निगरानी की जा रही है। इसके लिए डाटा एनालसिस का प्रयोग किया जा रहा है उन्होंने कहा, सरकारी अनुमानों के अनुसार, इस बार महाकुंभ में 45 करोड़ से अधिक लोग शामिल होंगे। इसलिए, भीड़ प्रबंधन एक बड़ी चुनौती है, लेकिन एआई हमें एक सहज अनुभव सुनिश्चित करने के लिए प्रौद्योगिकी का लाभ उठाने में मदद कर रहा है।
कश्मीर को मुक्त कराने महाकुंभ में महायज्ञ
21 Jan, 2025 08:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज। प्रयागराज महाकुंभ में अर्धनारीश्वर महायज्ञ शुरू किया गया है। इसे किन्नर अखाड़े द्वारा किया जा रहा है। आयोजक महंत अमित शर्मा का कहना है, कि महाकुंभ में यह यज्ञ पहली बार हो रहा है। यह यज्ञ 11 फरवरी तक चलेगा। इस यज्ञ का उद्देश्य पाक अधिक्रृत कश्मीर को मुक्त कराना है।
महाकुंभ में इस महायज्ञ की शुरुआत नियमित रूप से राष्ट्रगान से होती है। शिखर पर तिरंगा लहराया जाता है। पंडाल के चारों ओर शहीद सैनिकों की फोटो लगी हुई है। इस यज्ञ के आयोजक महंत अमित शर्मा बताते हैं कि यह महायज्ञ 11 फरवरी तक नियमित रूप से चलेगा। यह महायज्ञ तुलसी पीठाधीश्वर स्वामी रामभद्राचार्य के आशीर्वाद से हो रहा है। पाक अधिकृत कश्मीर को पाकिस्तान से मुक्त कराकर भारत में शामिल करने के लिए यह यज्ञ किया जा रहा है। 250 यज्ञशाला में आहुति दी जा रही हैं। रामभद्राचार्य जी का कहना है, कि इस महायज्ञ के माध्यम से जम्मू कश्मीर जो अभी पाकिस्तान के कब्जे में है। वह भारत के पास आ जाएगा।
गौ रक्षा के लिए महायज्ञ
महाकुंभ में ज्योर्तिमठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज के सानिध्य में पहली बार 324 कुंडीय पंचदेव गौ प्रतिष्ठा महायज्ञ किया जा रहा है। इस महायज्ञ को गौ रक्षा के लिए किया जा रहा है। यहां बताते चलें कि शंकराचार्य गौ रक्षा के लिए देशभर में अभियान चला रहे हैं।
झारखंड में मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के पोर्टल में सुधार के बावजूद समस्याएं जारी
21 Jan, 2025 03:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Mukhyamantri Mainiya Samman Yojana: झारखंड में मंईयां सम्मान योजना आए दिन महिलाओं से लेकर अधिकारियों के लिए परेशानी का सबब बनती जा रही है। महिलाएं नाराज होकर सरकार को खरी-खोटी सुना रही है तो अधिकारी को दिन भर तकनिकी समस्या से होकर गुजरनी पड़ती है।
CO से लेकर BDO तक परेशान
महिला एवं बाल विकास विभाग ने मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के लिए पोर्टल में सुधार कर उसे खोलने को लेकर दो दिन पूर्व जानकारी दी थी। इससे संबंधित खबर अखबारों ने प्रमुखता के साथ प्रकाशित भी किया था। लेकिन अभी तक BDO एवं CO सहित अन्य अधिकारियों को साइट नहीं खुल रहा है। जबकि कहा गया था कि इन अधिकारियों के लॉगिंग में सारी सुविधा दी जा चुकी है। ताकि उनके माध्यम से आवेदकों का आनलाइन की स्वीकृति दी जा सके। लेकिन अभी तक साइट काम नहीं कर रहा है। प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार कहा गया कि पहले का पासपोर्ट लागिंन इनवेलिड बता रहा है।
साइट न खुलने से परेशानी
इस संबंध में सरकारी विभागीय स्तर पर कोई भी प्रखंड कार्यालय में लेटर नहीं आया है। साथ ही साइट भी काम नहीं कर रहा है। इधर इस योजना से वंचित कई महिलाएं ने जो पिछले कई महीने से इंतजार कर रही थी। उनके बीच अखबार में खबर प्रकाशित होते ही बहुत खुशी की लहर थी।
महिलाओं का आवेदन ऑनलाइन नहीं किया जा सका
लेकिन अभी तक इस संदर्भ में एक भी वंचित महिलाएं का आवेदन का ऑनलाइन नहीं किया जा सका है। इधर झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष डाक्टर ने बताया कि मेरी सरकार जो वादा करती है वह पूरा करती है। देर हो लेकिन दुरुस्त होता है। कहा कि मंईयां योजना में आनलाइन करने के दौरान हुई अशुद्धि को लेकर पोर्टल जल्द ही काम करेगा।
रांची के डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने म्यूटेशन के लंबित मामलों के निपटारे के लिए दिए निर्देश
21 Jan, 2025 01:41 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची: रांची जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने सभी अंचल अधिकारियों के साथ एक ऑनलाइन बैठक आयोजित कर म्यूटेशन के लंबित मामलों को शीघ्र निपटाने के लिए निर्देश जारी किए। कलेक्ट्रेट स्थित NIC सभागार में आयोजित इस बैठक में अपर समाहर्ता राम नारायण सिंह, उप समाहर्ता भूमि सुधार मुकेश कुमार और अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद थे।
90 दिन के भीतर पूरा करने के निर्देश
बैठक में डीसी ने सभी अंचलों में 10 डिसमिल तक की बिना आपत्ति वाली म्यूटेशन आवेदन प्रक्रिया को 30 दिन के भीतर और आपत्ति वाले मामलों को 90 दिन के भीतर पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी अंचल अधिकारियों को तय समय सीमा के भीतर वेरिफिकेशन प्रक्रिया सुनिश्चित करनी होगी। इसके लिए कर्मचारियों की उपलब्धता और लंबित मामलों की संख्या के आधार पर कट-ऑफ डेट तय की गई है।
रविवार को लगाए जाएंगे कैंप
निर्धारित कट-ऑफ डेट तक वेरिफिकेशन पूरा होने के बाद आने वाले रविवार को विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। इन कैंपों में म्यूटेशन के लंबित मामलों का समाधान किया जाएगा, ताकि अन्य कार्य दिवसों में कार्यालय के नियमित कार्य प्रभावित न हों।
जिलास्तरीय अधिकारी करेंगे निगरानी
डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने कहा कि 10 डिसमिल तक के लंबित मामलों को जल्द निपटाने के लिए जिलास्तरीय वरिष्ठ अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी। उन्होंने यह भी निर्देश दिया कि किसी भी अंचल से शिकायत की स्थिति न बने। जहां अतिरिक्त दस्तावेजों की जरूरत हो, वहां आवेदकों को नोटिस जारी किया जाए, लेकिन म्यूटेशन आवेदन को सीधे खारिज न किया जाए। डीसी ने अंचल अधिकारियों को सख्त हिदायत दी है कि वे म्यूटेशन प्रक्रिया को पारदर्शी और समयबद्ध तरीके से पूरा करें, ताकि जनता को समय पर न्याय मिल सके।
झारखंड में 4 हजार एकड़ से ज्यादा जमीन पर नष्ट की गई अफीम, 50 दिन में 30 से ज्यादा गिरफ्तार
21 Jan, 2025 01:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड में पुलिस अफीम की खेती के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. पुलिस ने पिछले 50 दिनों में 4 हजार एकड़ से भी ज्यादा इलाके में अफीम की फसल नष्ट की है. ‘जीरो टॉलरेंस पॉलिसी’ के तहत दिसंबर महीने से चल रहे अभियान में खूंटी, रांची, सरायकेला-खरसावां, पश्चिमी सिंहभूम, हजारीबाग, गढ़वा, लातेहार, चतरा और पलामू जिलों में सबसे बड़े पैमाने पर कार्रवाई हुई है. अभियान के दौरान अब तक 30 से ज्यादा लोग गिरफ्तार किए गए हैं, जबकि 100 से ज्यादा लोगों के खिलाफ FIR हुई है. सबसे ज्यादा खूंटी जिले में अब तक 1,641 एकड़ जमीन पर लगी अफीम की फसलों पर पुलिस ने ट्रैक्टर चलाया है, जबकि पुलिस की कार्रवाई के बाद खुद ग्रामीणों ने 237 एकड़ में लगी फसल नष्ट की है.
रांची में 500 एकड़ में अफीम की फसल नष्ट की गई
रांची जिले में भी करीब 500 एकड़ में अफीम की फसल रौंदे जाने की सूचना है. सोमवार को रांची जिले की पुलिस ने तमाड़, बुंडू, राहे, नामकुम, अनगड़ा एवं दशम फॉल थाना क्षेत्र में एक साथ अभियान चलाया. इस दौरान बुंडू थाना क्षेत्र में 18 एकड़, तमाड़ थाना क्षेत्र में 20 एकड़, दशम फॉल थाना अंतर्गत 3 एकड़, अनगड़ा में 10 एकड़, राहे में 3 एकड़ और रांची शहर से सटे नामकुम थाना क्षेत्र में पांच एकड़ इलाके में लगी अफीम की खेती को ट्रैक्टर और ग्रास कटर मशीन की मदद से रौंद दिया गया.
पश्चिमी सिंहभूम, पलामू, हजारीबाग में भी कार्रवाई
पश्चिमी सिंहभूम में 214, सरायकेला-खरसावां जिले में करीब 250 एकड़ जमीन में अफीम की खेती को नष्ट किया गया है. इसी तरह पलामू में करीब 200, गढ़वा में 250 और हजारीबाग में 150 एकड़ से ज्यादा इलाके में अफीम की फसल नष्ट किए जाने की सूचना है. रांची प्रक्षेत्र के आईजी ने कहा, ''रैयती, वन भूमि या सरकारी भूमि पर अफीम की खेती करने वालों पर कार्रवाई होगी. अगर लोग खुद अफीम की खेती को नष्ट नहीं करेंगे, तो पुलिस इसे खत्म करेगी. साथ ही केस दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करेगी.''
पुलिस कर रही सैटेलाइट इमेज का इस्तेमाल
उन्होंने लोगों से खुद अफीम की खेती को नष्ट करने की अपील की है. इस मामले में अधिकतम 20 वर्ष तक की सजा का प्रावधान है. डीजीपी के निर्देश पर राज्य के सभी जिलों में पुलिस की ओर से अफीम की खेती के खिलाफ ग्रामीणों के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है. सुदूर जंगली इलाकों में अफीम की खेती का पता लगाने के लिए पुलिस सैटेलाइट इमेज का इस्तेमाल कर रही है.
मोतिहारी में बेखौफ बदमाशों ने ज्वैलरी शॉप में की 50 लाख डकैती, फायरिंग कर हुए फरार
21 Jan, 2025 01:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मोतिहारी: मोतिहारी जिले में बेखौफ बदमाशों का तांडव जारी है. यहां बदमाशों ने एक ज्वैलरी शॉप में करीब 50 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. घटना कोटवा थाना से चंद कदमो पर स्थित कोटवा बाजार की है. बताया जा रहा है कि डकैतों ने श्री लक्ष्मी साहेब ज्वेलर्स और एक बर्तन दुकान पर को अपना निशाना बनाया. डकैतों ने करीब 20 मिनट तक डकैती डाली और उसके बाद फायरिंग करके वहां से फरार हो गए. डकैती के दौरान जब इलाके के लोग जग गए और मौके पर पहुंचे तो डकैतो ने उन्हें हथियार की दम पर बंधक भी बना लिया था.
पुलिस को आने में लगा 20 मिनट का समय
डकैतों ने भीड़ पर फायरिंग शुरू कर दी और वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि करीब 5 से 6 की संख्या में हथियारबंद डकैतों ने वारदात को अंजाम दिया है. बदमाशों ने 170 ग्राम सोना, 20 किलोग्राम चांदी के अलावा 5 लाख 80 हजार नकदी लूट ली है. बदमाशों ने भागते समय चौकीदार पर फायरिंग की. गनीमत रही कि उसको गोली नहीं लगी. गोलीबारी के दौरान चौकीदार ने भागकर अपनी जान बचाई. वारदात के दौरान स्थानीय लोगों ने पुलिस को भी फोन किया था. लेकिन पुलिस को आने में करीब 20 मिनट का वक्त लगा और तब तक अपराधी भाग चुके थे.
भागलपुर के रिक्शा चलाने वाले पिता की बेटी मोनिका ने खो-खो वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम को दिलवाया गोल्ड
21 Jan, 2025 12:54 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भागलपुर: मेहनत कभी किसी पहचान का मोहताज नहीं होता. दिल्ली में हुए खोखो वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम ने इस बात को प्रमाणित भी किया है. एक सब्जी बेचने वाले और भागलपुर की बेटी मोनिका के नेतृत्व में भारतीय महिला टीम फाइनल मैच खेल कर विश्व विजेता बनी है. मोनिका की इस उपलब्धि पर केवल भागलपुर ही नहीं, पूरा देश गौरवांवित हो रहा है. खोखो वर्ल्ड कप का फाइनल मैच 19 जनवरी की रात दिल्ली में खेला गया था. इसमें भारत की टीम ने प्रतिद्वंद्वी नेपाल को बड़े मार्जिन से हराकर जीत हासिल की है. इस प्रतियोगिता में भारतीय टीम को मोनिका ने शुरू से लीड दिलाई और आखिर में विजय हासिल किया. भागलपुर के नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर प्रखंड में डिमहा गांव निवासी विनोद साह की बेटी मोनिका ने इस मैच में 6 अंक हासिल किए. 13 तारीख से शुरू इस टुर्नामेंट में 11 नम्बर की जर्सी में मोनिका का बेहतर प्रदर्शन रहा. बेहद गरीब परिवार से आने वाली मोनिका के पिता कभी रिक्शा चलाकर तो कभी सब्जी बेचकर परिवार पालते हैं.
प्रधानमंत्री आवास भी नहीं मिला
गांव में मोनिका का घर आज भी मिट्टी और खपरैल का है और उसकी मां लकड़ी चूल्हे पर रसोई बनाती हैं. परिजनों के मुताबिक मोनिका के परिवार को अब तक न तो प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ मिला है और ना ही उज्ज्वला योजना का. एक जर्जर मकान से निकलकर मोनिका ने देश और दुनिया में बिहार का मान बढ़ाया है. हालांकि अब तक बिहार सरकार ने उसकी कोई सुध नहीं ली है. पांच बच्चों में मोनिका शुरू से ही खेल में ही अपना करियर बनाना चाहती थी. उसके पिता ने भी विपरीत परिस्थिति के बावजूद उसे कभी रोका नहीं, बल्कि हमेशा उसका हौंसला बढ़ाया.
घर में नहीं है गैस सिलेंडर
अब विश्वकप जीतने पर मोनिका के घरवालों ने उसे वीडियो कॉल पर बात की और उसे जीत की बधाई दी है. मोनिका की मां जुदा देवी के मुताबिक एक समय ऐसा भी था कि मोनिका के पास खेलने के लिए जूता तक नहीं था. बावजूद इसके वह लगातार मेहनत और लगन से खेलती रही. उन्होंने बताया कि घर की माली हालत खराब हैं. उन लोगों कई बार प्रधानमंत्री आवास और उज्जवला योजना के लिए फार्म भरा लेकिन उन्हें अब तक सरकार की कोई सुविधा नहीं मिली है.
बक्सर निवासी को सूचना आयोग से 5 साल बाद मिला जवाब, व्यक्ति हुआ हैरान
21 Jan, 2025 12:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बक्सर: बक्सर के रहने वाले शिवप्रकाश राय ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकारी यात्रा से जुड़ी सूचना के साथ ही चार अन्य अलग-अलग सूचनाओं पर राज्य सूचना आयोग से जानकारी मांगी थी. इसमें उन्होंने 2005 से 2020 तक सीएम नीतीश कुमार के द्वारा की गई सरकारी यात्रा में हुए खर्च की जानकारी मांगी थी. इसके अलावा राज्य सूचना आयोग में विभिन्न पदों पर स्वीकृत कार्यबल और रिक्त पदों की संख्या, सूचना आयोग में पत्रकारिता के क्षेत्र से ताल्लुक रखने वाले किस प्रतिनिधि को रखा गया है. चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के तत्कालीन वीसी पर व्यय की गई राशि की जानकारी मांगी गई थी. शिवप्रकाश बताते हैं कि इन सभी सूचनाओं को देने के लिए RTI के माध्यम से उन्होंने मार्च 2020 में आवेदन लगाया था. इसके बारे में राज्य सूचना आयोग की तरफ से यह कहा गया है कि इस संबंध में अब सुनवाई की जाएगी.
अब दिया गया है जवाब
शिव प्रकाश बताते हैं कि करीब 5 साल के बाद राज्य सूचना आयोग की तरफ से जानकारी दी गई कि उनके द्वारा सूचना के अधिकार के तहत मांगी गई दो सूचनाओं की सुनवाई दिसंबर में और दो की सुनवाई जनवरी माह के अंत में होगी. इनमें दिसंबर महीने में सीएम नीतीश कुमार की यात्रा और सूचना आयोग में स्वीकृत कार्यबल और रिक्त कार्यबल की सुनवाई की जानकारी शामिल थी. इसमें भी दिसंबर महीने में जिन सूचनाओं के बारे में सुनवाई की बात कही गई थी, उनमें दो में से एक ही सूचना के बारे में सुनवाई होगी. दूसरी सूचना की सुनवाई कब होगी, इसके बारे में जानकारी नहीं दी गई है. वहीं जनवरी महीने में सूचना जनसंपर्क विभाग में मीडिया के प्रतिनिधि के लिए किसकी संस्तुति की गई थी और चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी के तत्कालीन वीसी पर व्यय की गई राशि की जानकारी वाली सूचना पर सुनवाई की जानकारी दी गई.
एक महीने में देनी होती है सूचना
शिवप्रकाश कहते हैं कि सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत 30 दिनों में सूचना देनी होती है, नहीं तो प्रथम अपील होगा. इसके 70 दिन बाद अपीलीय अधिकारी भी सूचना नहीं दिला पाए तो मामला राज्य सूचना आयोग में चला जाता है. मेरी सूचना के मामले में भी यही हुआ है. 5 वर्ष होने जा रहा है. इसके लिए गठित शीर्ष आयोग ही इस कानून के बिंदुओं को अनदेखा कर रहा है. आयोग के स्तर से न सूचना मिल पा रही है और न ही दोषी अधिकारी दंडित हो रहे हैं. वह आरोप लगाते हुए कहते हैं कि सरकार ने जान-बूझकर वैसे लोगों को आयुक्त बनाया है, जो इस कानून को खत्म कर दें. प्रति वर्ष करीब 10 करोड़ रुपए का खर्च इस आयोग के संचालन में होता है. अगर सही वक्त पर सूचना ही नहीं मिले तो ऐसे आयोग को बंद ही कर देना चाहिए. इससे जनता की गाढ़ी कमाई का पैसा तो बच जाता.
आयोग की आगे की कार्रवाई का इंतजार
शिवप्रकाश बताते हैं कि इनमें एक मामला, सूचना आयोग में स्वीकृत कार्यबल और रिक्त कार्यबल की सुनवाई हुई, लेकिन सीएम नीतीश कुमार की यात्रा की जानकारी नहीं दी गई. वह कहते हैं कि सूचना कमीश्नर ने उनसे ही सवाल किया है कि आप बताएं कि प्रावधान क्या है, फंड कैसे मिलता है?. शिव प्रकाश कहते हैं कि पहले सूचना आयोग में डबल बेंच, ट्रिपल बेंच भी हुआ करता था. उद्देश्य यही होता था कि अगर किसी सूचना से आवेदक संतुष्ट नहीं है. तो वह मुख्य सूचना आयुक्त उसकी सुनवाई करे या फिर डबल या ट्रिपल बेंच को बनाकर के सुनवाई करे. पहले यह प्रक्रिया थी,अगर सुनवाई के बाद जो जवाब मुझे मिला. वह संतोषजनक रहा तो ठीक है नहीं तो फिर मैं आगे की प्रक्रिया का सहारा लूंगा.
वक्फ अधिनियम पर जेपीसी की बैठक आज लखनऊ में
21 Jan, 2025 08:25 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । वक्फ अधिनियम पर संसद द्वारा गठित जेपीसी की बैठक मंगलवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में होगी। बैठक में वक्फ संशोधन विधेयक 2024 पर चर्चा होगी। वक्फ बोर्ड संशोधन अधिनियम 2024 पर मुसलमानों की राय और सुझाव लेने के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) की कल होटल मैरियाट, गोमती नगर में विभिन्न प्रतिनिधियों के साथ यह बैठक होगी। बैठक की शुरुआत सुबह दस बजे होगी। समिति की पहली बैठक 22 अगस्त 2024 को हुई थी। इस बैठक में जेपीसी के अध्यक्ष जगदंबिका पाल, सदस्य असदुद्दीन ओवैसी, मौलाना मोहिबुल्लाह नदवी, संजय जायसवाल, इमरान मसूद समेत दस सदस्यों के साथ उत्तर प्रदेश सरकार, अल्पसंख्यक कार्य विभाग, विधि एवं न्याय मंत्रालय के प्रतिनिधियों के अलावा उत्तर प्रदेश शिया सेंट्रल वक्फ बोर्ड, राज्य अल्पसंख्यक आयोग सहित कई अन्य संगठनों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इससे पहले बिहार में जेपीसी की बैठक हुई थी। समिति के अध्यक्ष जगदंबिका पाल ने बताया था कि जेपीसी संसद के 31 जनवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र में अपनी रिपोर्ट पेश करेगी।