उत्तर प्रदेश
भागलपुर में बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक ने 100 खाताधारकों के साथ 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी
17 Jan, 2025 03:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भागलपुर: भागलपुर में हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएसपी संचालक ने 100 से ज्यादा खाताधारकों को 40 लाख रुपये का चूना लगा डाला. आरोपी सीएसपी संचालक ने हेराफेरी कर उनके खातों से रकम उड़ा दी. खाताधारकों के बायोमैट्रिक फिंगरप्रिंट लेकर अवैध तरीके से पैसे की निकासी कर ली गई. मामले का जब भंडाफोड़ हुआ तो सीएसपी संचालक प्रवीण कुमार मेहता कागजात लेकर फरार हो गया. यह मामला नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत खरीफ थाना क्षेत्र के चोरहर गांव से सामने आया है. मामले को लेकर परेशान खाताधारकों ने पुलिस से लिखित शिकायत की है. बीते दिन गुरुवार को दर्जनों खाता धारकों के साथ सीएसपी का एफआई समन्वयक रोशन कुमार खरीक थाना पहुंचा. उसने आरोपित सीएसपी संचालक प्रवीण के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज करवाई है, जिसके बाद थाने में ग्राहकों की लिस्ट तैयार की गई है.
पत्नी भी करती मदद, सभी हुए फरार
इस मामले में पुलिस का कहना है की शिकायत पर जांच की जाएगी. घटना के बाद से सीएसपी संचालक प्रवीण कुमार मेहता अपने पूरे परिवार के साथ फरार हो गया है. शुरूआती जांच में पता चला है कि आरोपी संचालक अपनी पत्नी अनीता देवी व परिवार के अन्य सदस्यों के सहयोग से बायोमेट्रिक अंगूठा प्रिंट लेकर अवैध निकासी की है. जमा की गई राशि का फर्जी रिसीविंग ग्राहकों को थमा दिया गया.
40 लाख रुपये का कर दिया घोटाल
सीएसपी संचालक ने खातों की राशि जांच करने के नाम पर अवैध निकासी कर ली. खाताधारकों के पैसे को दूसरे खाते में ट्रांसफर कर दिया. अब तक की जांच में लगभग 40 लाख से अधिक रुपए की अवैध निकासी की बात सामने आई है. आगे की जांच में हेरा फेरी की गई रकम के और भी बढ़ने का अनुमान है. घटना को लेकर खाता धारकों ने बताया कि इस पूरे फर्जीवाड़े में बैंक के कर्मियों की मिली भगत है.
मशीन खराब होने का बहाना
उनका कहना है कि वह जब भी पासबुक अपडेट करने जाते थे कर्मचारी मशीन के खराब होने की बात करते थे, जिस वजह से खाता से हो रही निकासी का पता नहीं चल पाया. वहीं पीड़ित सदानंद पंडित ने बताया कि उन्होंने अपनी बेटी की शादी के लिए पैसे रखे थे. सब कुछ फाइनल हो गया था. रिश्तेदार बार-बार फोन कर रहे हैं. अब वह उन्हें जवाब नहीं दे प् रहे हैं. बैंक ऑफ बड़ौदा के मैनेजर ने कहा कि जांच की जा रही है. पीड़ितों को न्याय दिलवा जाएगा.
धनबाद और रामगढ़ में 100 करोड़ का GST घोटाला, कोयला सिंडिकेट आरोपी फरार
17 Jan, 2025 12:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धनबादः 100 करोड़ से रुपये के GST घोटाले में सेन्ट्रल GST निदेशालय जमशेदपुर की अन्वेषण टीम ने रामगढ़ के साढ़ूबेरा और धनबाद के झरिया में छापेमारी की। हालांकि इस मामले का आरोपी संदीप कुमार उर्फ राहुल फरार हो गया। बताया जाता है कि यह मामला धनबाद के बड़े कोयला सिंडिकेट से जुड़ा है और इसकी जांच चल रही है। फिलहाल करीब 10 करोड़ के GST घोटाले का पता चला है। हालांकि आने वाले दिनों में इस कोयला सिंडिकेट के बड़े घोटाले का खुलासा होगा, घोटाले की रकम भी बढ़ेगी।
सूचना मिलते ही आरोपी हुआ फरार
संयुक्त निदेशक सार्थक सक्सेना के नेतृत्व में सीनियर इंटेलिजेंस ऑफिसर सतीश कुमार और इंटेलिजेंस ऑफिसर राजीव कुमार सहित अन्य अधिकारियों ने बुधवार को ही छापेमारी शुरू की थी। दूसरे दिन जब इस मामले की तह में टीम पहुंची तो आरोपी संदीप कुमार उर्फ राहुल के बारे में पता चला कि वह झरिया भाग गया है। इसके बाद उसका पीछा किया गया। झरिया धर्मशाला रोड स्थित हेटलीबांध में गुरुवार पूर्वाह्न जमशेदपुर नंबर के दो बड़े वाहनों से पहुंचे पुलिस और GST अधिकारियों ने छापेमारी की। पुलिस राहुल नामक युवक की तलाश कर रही थी।
छापेमारी से पूरे इलाके में मचा हड़कंप
सुबह-सुबह पुलिस पहुंचने से हेटलीबांध में हड़कंप मच गया था। किसी को समझ में नहीं आया कि आखिर क्या हो रहा है। पुलिसकर्मी लोगों से राहुल नामक युवक का पता पूछ रहे थे। तभी उन्हें जानकारी मिली कि राहुल का आवास धर्मशाला रोड स्थित बैजनाथ भवन में है। इसके बाद पुलिसकर्मियों के साथ अधिकारी बैजनाथ भवन पहुंचे। राहुल की खोजबीन की, लेकिन वह अपने आवास पर नहीं मिला। इसके बाद टीम लौट गई।
कोयला कारोबार में GST घोटाले को लेकर छापेमारी
हालांकि अचानक हुई इस कार्रवाई से बाजार में चर्चा का विषय बन गया। सूत्रों की मानें तो पूरा मामला अवैध कोयला और GST चोरी से जुड़ा हुआ है। लोगों के मुताबिक, कोयला कारोबार में GST पेपर के माध्यम से करोड़ों रुपये का घोटाला हुआ है, जिसके तार झरिया, धनबाद और रामगढ़ समेत अन्य राज्यों से जुड़े हुए हैं। अलग-अलग कर्मचारियों के नाम से GST पेपर के माध्यम से कई फर्जी कंपनियों के जरिए लगभग सौ करोड़ से भी अधिक का घोटाला हुआ है।
सीतामढ़ी में 3 साल की मासूम भतीजी के साथ चाचा ने किया दुष्कर्म, पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
17 Jan, 2025 12:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीतामढ़ी: सीतामढ़ी जिले में बथनाहा थाना क्षेत्र के एक गांव में 30 वर्षीय चाचा ने अपने तीन वर्षीया भतीजी के साथ दुष्कर्म कर रिश्ते को शर्मसार किया. आरोप है कि नशे की हालत में चाचा ने भतीजी का रेप किया और रिश्ता को कलंकित किया. घटना की सूचना पर बथनाहा थाना अध्यक्ष और एसआई दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचकर ग्रामीण के सहयोग से आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के पिता से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी राजकुमार बच्ची को दुकान से बिस्कुट खरीद कर खिलाने के बहाने बगल के जंगल में ले गया. वही दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. दुष्कर्म का आरोपी बच्ची का रिश्ते में चाचा लगता है.
इस पूरे मामले में डीएसपी ने बताया कि आरोपी राजकुमार को नशे की हालत में गिरफ्तार कर लिया गया है. प्रथम दृष्टया मामला दुष्कर्म का प्रतीत होता है. वहीं पीड़िता मासूम की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई किए जाने का आश्वासन दिया है.
रूपौली में फर्जी नर्सिंग होम की लापरवाही से महिला की मौत, डॉक्टर और कंपाउंडर फरार
17 Jan, 2025 11:58 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रुपौली: पूर्णिया की तरह अब रूपौली में भी फर्जी नर्सिंग होम खुल गए हैं. ऐसे ही एक फर्जी नर्सिंग होम में गुरुवार 16 जनवरी को इलाज के दौरान एक 35 वर्षीय महिला की मौत हो गई. मरीज के मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया. हंगामा को बढ़ता देख, डॉक्टर और कंपाउंडर पीछे की गेट से फरार हो गए. मामला रुपौली के मेही नगर स्थित मिम्स हॉस्पिटल का है, जिसके संचालक डॉ.धर्मवीर कुमार है. जानकारी के मुताबिक रूपौली बस्ती का रहने वाला बबलू पासवान अपनी पत्नी किरण देवी को प्रसव पीड़ा होने पर रुपौली रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया था, जहाँ स्थिति गंभीर देखते हुए उसे पूर्णिया रेफर कर दिया गया था. हालांकि मिम्स हॉस्पिटल के दलालों ने महिला को अपने अस्पताल ले आया, जहां उसका सीजर ऑपरेशन किया गया. ऑपरेशन के दौरान ही महिला की मौत हो गई.
3 लाख 51 हजार में हुआ समझौता
मरीज के मौत के बाद हॉस्पिटल संचालक धर्मवीर कुमार अपने तथाकथित समाजसेवियों को भेजकर मरीज के परिजन को मनाने का भरपूर प्रयास किया. हालांकि परिजन दोषियों पर कार्यवाई की मांग पर अड़े रहे. वहीं मृतका के परिजनों के बीच लगभग 6 घंटे तक हाईवोल्टेज ड्रामा चलता रहा, लेकिन अंततः जीत नर्सिंग होम के संचालक की ही हुई. स्थानीय नेता व दबंगो ने परिजनों को यह कह कर समझौते के लिए राजी कर लिया कि तुम लोग गरीब आदमी हो डॉक्टर का क्या बिगाड़ लोगे? ऊपर से नीचे तक सब रुपये पर मैनेज हो जाएगा.आखिर लड़ने से तुमको क्या मिलेगा. थक हार कर मृतक के परिजन स्थानीय लोगों के झांसे में आकर समझौता पत्र पर हस्ताक्षर 3 लाख 51 हजार लेकर कर दिया. वहीं पुलिस में बिना रिपोर्ट किए परिजनों ने शव का दाह संस्कार कर दिया.
नर्सिंग होम संचालक को दी क्लीन चिट
मिम्स अस्पताल में इलाज के दौरान 35 वर्षीय महादलित महिला की जान की कीमत 3 लाख 51 हजार लगा कर पंचायत ने नर्सिंग होम के संचालक को क्लीन चिट दे दिया. पंचायत में तय हुआ कि मृतका किरण देवी को पांच बच्चे हैं. वहीं एक नवजात भवानीपुर बेबी केयर वार्ड में बुधवार की देर रात जन्म के बाद से जिंदगी और मौत से जूझ रहा है. ऐसे में मां की मौत के बाद इन बच्चों के परवरिश के लिए आर्थिक मदद की जरूरत है, जिसके लिए नर्सिंग होम संचालक ने दो लाख और एक लाख 26 हजार और 25 हजार दाह संस्कार के लिए दिए. समझौता पत्र पर पंचों ने मृतिका किरण देवी की बड़ी बेटी से हस्ताक्षर करवा लिया. साथ ही गवाह के तौर पर मृतका के भाई बबलू पासवान से भी हस्ताक्षर करवा लिए गए है. पंचों के इस फरमान से लोगों के बीच काफी नाराजगी देखी जा रही है.
रांची में लापता दो बहनों का मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा, आरोपी युवक ने जताई शादी की इच्छा
17 Jan, 2025 11:49 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांचीः रांची के हिंदपीढ़ी थाना क्षेत्र से दो सगी बहनों के लापता मामले का खुलासा तो पुलिस ने कर लिया है। पूछताछ में प्रेम प्रसंग का मामला भी सामने आया है। लेकिन कुछ पुलिस अधिकारी इस मामले को केरल डायरी फिल्म से भी जोड़ा कर देख रहे हैं। हालांकि आधिकारिक तौर पर इस मसले पर कोई नहीं बोल रहा है। लेकिन आशंका व्यक्त की जा रही है कि दोनों बहनों को बहला फुसला कर किसी आतंकी संगठन में शामिल कराया जा सकता था।
आरोपी बड़ी बहन से करना चाहता था शादी
वहीं आरोपी मोहम्मद इस्माइल ने यह माना है कि वह बड़ी बहन से शादी करना चाहता था। सोशल मीडिया के जरिए उनकी दोस्ती हुई थी। इस मसले पर फिलहाल युवतियों से पूछताछ नहीं की गई है। दोनों पुलिस के संरक्षण में है। फिलहाल उनकी काउंसलिंग हो रही है। अभी दोनों बहने सदमे में है। ऐसे में जब वह सामान्य होगी। तब उनसे मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान दर्ज कराया जाएगा और पूरी जानकारी ली जाएगी।
फिल्मी स्टाइल में पुलिस को चकमा देने की कोशिश
पूरे प्रकरण में आरोपी युवक और सगी बहनों की ओर से पुलिस को चकमा देने की कोशिश की गई। इस मामले में फिल्मी अंदाज में ऑडियो वायरल कर अपहरण की आशंका जताए जाने पर परिवार और पुलिस को मजबूर कर दिया गया। यह कहीं ना कहीं एक शातिर दिमाग वाले की करतूत है। यही वजह है कि इस पूरे मसले को केरल डायरी फिल्म से जोड़कर देखा जा रहा है। हैरत की बात यह है कि युवतियों का लोकेशन ट्रेस ना हो इसको लेकर भी पूरी तरह से आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल किया गया।
फोन और सिम तोड़ कर फेंका
मुख्य आरोपी मोहम्मद इस्माइल ने फोन और सिम तोड़कर फेंक दिया था। फिर दोनों बहने बिना सिम वाले नए मोबाइल लेकर निकाली और रेलवे स्टेशन समेत आरोपी के सहयोगियों की मदद से वाई-फाई नेटवर्क इस्तेमाल करती रही। जिस तरह से वाई-फाई के जरिए कांटेक्ट का इस्तेमाल किया गया। यह भी सामान्य लोगों के बस की बात नहीं है। पूरी जानकारी रखने वाला ही। इस तकनीक का इस्तेमाल कर सकता है।
भगाने के पीछे बड़ी प्लानिंग की आशंका
जिस तरह से पुलिस को चकमा देने के लिए वाईफाई तकनीक का इस्तेमाल किया गया। यह आम लोगों के प्लान का हिस्सा नहीं हो सकता। कहीं ना कहीं इन दोनों बहनों को भगा कर ले जाने की पीछे बड़ी प्लानिंग भी हो सकती है। हालांकि इस पूरे मसले पर अभी पूछताछ होनी बाकी है। जिसमें यह खुलासा हो जाएगा कि सिर्फ प्रेम प्रसंग की वजह से यह घटना घटी या फिल्म केरल डायरी जैसा हश्र भी हो सकता था।
झारखंड विधानसभा चुनाव में भारी जनादेश के बाद कल्पना सोरेन को मिली बड़ी जिम्मेदारी
17 Jan, 2025 11:35 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय से विधायक कल्पना सोरेन को जल्द ही मिल सकती है झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी की कमान मिल सकती है. लोकसभा चुनाव 2024 परिणाम के बाद और हाल ही में सम्पन्न हुए झारखंड विधानसभा चुनाव में मिली प्रचंड जनादेश से उत्साहित JMM पार्टी अब अपनी फायर ब्रांड नेत्री और गांडेय विधानसभा सीट से विधायक कल्पना सोरेन को JMM पार्टी में बड़ी जिम्मेवारी देने की तैयारी में है. झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी के सूत्रों की माने तो जल्द ही झारखंड मुक्ति मोर्चा अपना 13वा महाधिवेशन करने जा रही है. पार्टी के सुप्रीमो दिशोम गुरु शिबू सोरेन और राज्य के मुखिया और पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन पार्टी की मजबूत स्तंभ के रूप में महिलाओं के बीच लोकप्रिय पार्टी की विधायक और सोरेन परिवार की बहू कल्पना सोरेन को एक बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी में हैं. उन्हें पार्टी का केंद्रीय उपाध्यक्ष बनाया जा सकता है, जहां पति हेमंत सोरेन राज्य की सत्ता की बागडोर संभाल रहे हैं. वहीं, दूसरी तरफ उनकी विधायक पत्नी कल्पना सोरेन को पार्टी की देने की तैयारी है.
कल्पना सोरेन को मिल सकती है पार्टी की कमान
JMM के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि कल्पना सोरेन एक जुझारू नेत्री हैं और आजाद भारत के इतिहास में महज कुछ महीनों में जो लोकप्रियता उन्होंने हासिल की हैं. उन्होंने कहा किकल्पना सोरेन पार्टी और राज्य के विपत्ति में एक संपत्ति बनकर उभरी है, विपत्ति के समय में जिस प्रकार उन्होंने पार्टी को संभाला, तानाशाही ताकतों के खिलाफ संघर्ष किया. सबको एकजुट रखा और महिलाओं के बीच उनकी लोकप्रियता का परिणाम आज सबके सामने है. कल्पना सोरेन जी को जो भी जिम्मेवारी मिलेगी उसका वह बेहतर तरीके से निर्वहन करेगी, उनमें वह पोटेंशियल और कैपेबिलिटी है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा के लिए अहम नेता बनें
उन्होंने कहा किसबको याद होगा किस प्रकार राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को षड्यंत्र के तहत सलाखों के पीछे पहुंचाया गया था, उसे विपत्ति के समय में घर की दहलीज लांघते हुए राजनीति में कदम रखने वाली कल्पना सोरेन ने किस प्रकार, मजबूती से सभी संकटों का सामना किया और आज झारखंड में प्रचंड बहुमत जनादेश के साथ सरकार बनी. वह पार्टी और सरकार के लिए स्टार कंपेनर थीं. उन्होंने खुद को साबित किया है कि वह पार्टी के लिए एसेर्ट्स और उन्हें बड़ी जिम्मेदारी पार्टी के महाधिवेशन में मिलेगी. इस बात से ही कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है.
झारखंड मुक्ति मोर्चा का 13वां महा अधिवेशन जल्द
बता दें कि जल्द ही झारखंड मुक्ति मोर्चा अपना 13वां महा अधिवेशन करने जा रहा है. इसमें 6 राज्यों के 3000 से ज्यादा प्रतिनिधि शामिल होंगे. इसमें झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा, छत्तीसगढ़ और असम सहित अन्य देश भर से लोग शामिल होंगे. इसमें आगामी बिहार चुनाव के साथ-साथ अन्य प्रदेशों में चुनाव को लेकर पार्टी रणनीति तय करेगी और इसी महाधिवेशन में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और गांडेय की विधायक कल्पना सोरेन को पार्टी केंद्रीय उपाध्यक्ष जैसे बड़े दायित्व दे सकती है. बता दें कि गांडेय से झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी की विधायक कल्पना सोरेन, झामुमो पार्टी के सुप्रीमो शिबू सोरेन की बहू हैं, जबकि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की वह पत्नी हैं.
हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद राजनीति में हुई एंट्री
उन्होंने बीटेक, एमबीए की पढ़ाई की हैं, जमीन घोटाला मामले में 31 जनवरी 2024 को ईडी के द्वारा हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद, उनकी पत्नी कल्पना सोरेन ने घर की दहलीज को लांघते हुए ,राजनीतिक जीवन में प्रवेश किया था. पहली बार जून 2024 में उन्होंने गांडेय सीट पर हुए उपचुनाव में जीत दर्ज कर झारखंड विधानसभा के सदस्य के रूप में निर्वाचित हुईं. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी दिलीप वर्मा को 27,149 वोटों से चुनाव में परास्त किया था.
महिला नेता के रूप में बढ़ाया कद
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में भी उन्हें गांडेय की जनता का प्यार मिला और दूसरी बार वह चुनाव जीत गयी. इस बार उन्होंने बीजेपी की प्रत्याशी मुनिया देवी को लगभग 17000 से वोटो से परास्त किया था. झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना मैया सम्मान योजना को झारखंड की महिलाओं तक पहुंचाने और महिलाओं के बीच लोकप्रिय नेता बन चुकी कल्पना सोरेन जल्द ही झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी की बागडोर संभालने जा रही हैं. अब देखना होगा कि पार्टी कल्पना सोरेन को केंद्रीय उपाध्यक्ष बनती है या कोई और दायित्व देती है.
करोड़ों रुपये का पैकेज छोड़कर प्रयागराज में धुनी रमा रहे युवा आईआईटियन बाबा
16 Jan, 2025 11:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज: महाकुंभ में जहां साधुओं के दर्शन के लिए हजारों की भीड़ उमड़ रही है, वहीं सोशल मीडिया पर एक युवा संत सुर्खियां पा रहा हैं। आईआईटियन बाबा के नाम से मशहूर अभय सिंह ने अध्यात्म की राह पकड़कर अपने परिवार और पूरे समाज को चौंका दिया है। अभय ने आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग की पढ़ाई पूरी की और एक सफल पेशेवर जीवन का अनुभव किया, लेकिन अब उन्होंने मोह-माया छोड़कर साधु जीवन अपना लिया है।
अभय सिंह के पिता कर्ण सिंह, जो पेशे से वकील हैं, बेटे के फैसले से खुश नहीं हैं। उन्होंने बताया कि अभय ने परिवार को अपने निर्णय के बारे में कुछ भी नहीं बताया। कर्ण सिंह ने कहा, हमें सोशल मीडिया के द्वारा पता चला कि अभय ने अध्यात्म का रास्ता चुन लिया है। वे हमारे साथ ज्यादा बातचीत नहीं करता था। जब भी हम फोन करते, वह कहता कि संदेश किया करें। पिछले छह माह से परिवार वालों का नंबर भी ब्लॉक कर दिया। पिता ने बताया कि अभय जानता था कि परिवार उसकी शादी की बात करेगा, इसलिए अभय ने यह कदम उठाया। उन्होंने अभय के स्वभाव को लेकर कहा कि अभय बचपन से ही धुन का पक्का था और जीवन के फैसलों में किसी को ज्यादा नहीं बताता था।
हरियाणा के झज्जर जिले के गांव सासरौली निवासी अभय सिंह ने अपनी शुरुआती पढ़ाई पूरी कर आईआईटी बॉम्बे से एयरोस्पेस इंजीनियरिंग में डिग्री ली। इसके बाद उन्होंने प्लेसमेंट के जरिए नौकरी हासिल की और कनाडा में अपनी बहन के साथ रहते हुए पेशेवर अनुभव लिया। उनके पिता ने बताया कि कनाडा से लौटने के बाद वह एक नैचुरल पैथी चिकित्सालय गए, जहां ध्यान और साधना के बीच उन्हें अध्यात्म के बारे में गहराई से जानकारी मिली। इसके बाद उन्होंने जीवन को अध्यात्म के प्रति समर्पित कर दिया।
पिता का कहना है कि वह बेटे के फैसले से आहत हैं, लेकिन उसकी सोच को समझने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने कहा, संभव है कि इसके पीछे कोई बड़ी सोच हो और वह अध्यात्म के माध्यम से समाज को कोई संदेश देना चाहता हो। आईआईटियन बाबा अभय सिंह की कहानी आज के युवाओं के लिए चर्चा का विषय बन गई है। जहां कुछ लोग उनके फैसले को सराह रहे हैं, वहीं कई लोग सवाल उठा रहे हैं कि क्या परिवार और समाज से दूर जाना उचित है।
प्रयागराज एयरपोर्ट को महाकुंभ के लिए मिला इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा
16 Jan, 2025 06:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज। महाकुंभ के लिए प्रयागराज डोमेस्टिक एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट का दर्जा मिल गया है। एयरपोर्ट को यह स्टेटस केवल कुंभ के दौरान ही रहेगा। इसके बाद यह फिर से डोमेस्टिक एयरपोर्ट हो जाएगा। इंटरनेशनल दर्जा मिलने के बाद यहां से भूटान के लिए पहला इंटरनेशनल टेक ऑफ बुधवार को हुआ।
मीडिया रिपोर्ट में एक अधिकारी ने बताया कि प्रयागराज एयरपोर्ट को इंटरनेशनल दर्जा मिलने के मामले में अभी कुछ औपचारिकताएं पूरा होना बाकी है। इस बीच यहां से इंटरनेशनल फ्लाइट मूवमेंट शुरू करने को ग्रीन सिग्नल दे दिया गया है। इसके लिए एयरपोर्ट के एक हिस्से में इमिग्रेशन और कस्टम क्लीयरेंस काउंटर लगाए गए हैं। जहां विदेशों से आने वाले वीवीआईपी और विदेशी मेहमानों के लिए अलग से प्रोटोकॉल अफसर बैठाए गए हैं।
अधिकारी का कहना है कि यहां वाइड बॉडी एयरक्राफ्ट लैंड नहीं कर सकेंगे। इसका बड़ा कारण यहां का 2500 मीटर लंबा छोटा रनवे है, लेकिन नेरो बॉडी एयरक्राफ्ट के लिए यहां पूरी व्यवस्था है। यहीं नहीं महाकुंभ शुरू होने से पहले यहां चार एयरक्राफ्ट की पार्किंग थी, जिसे बढ़ाकर 15 कर दी गई है। देश में कई शहरों से फ्लाइट मूवमेंट भी बढ़ गया है। फ्लाइट मूवमेंट बढ़ाने के लिए दो टैक्सी-वे भी बनाए गए हैं। अधिकारी ने यह भी बताया कि यहां सस्ती चाय-कॉफी की सुविधा मुहैया कराने के लिए उड़ान यात्री कैफे भी खोला गया है। इसमें 10 से 25 रुपए के बीच चाय, कॉफी, समोसा और एमआरपी पर पानी की बोतल बेची जा रही है। कोलकाता एयरपोर्ट की तरह ही केवल यात्री ही इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं।
कड़ाके की सर्दी में लोगों का हाल जानने रात में निकले सीएम योगी, रैन बसेरा पहुंचे
16 Jan, 2025 03:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ। यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ बुधवार रात कड़ाके की सर्दी के बीच लखनऊ के रैन बसेरों में ठहरे लोगों का हाल जानने पहुंचे। सीएम का काफिला पहले मिल कॉलोनी पहुंचा, जहां योगी ने रैन बसेरे में ठहरे लोगों से कुशलक्षेम पूछी और फिर लक्ष्मण मेला रोड चले गए जहां अलग-अलग रैन बसेरों में प्रदेश के कई जिलों से आए लोग ठहरे थे।
मीडिया रिपोर्ट में आधिकारिक बयान में कहा गया है कि इन रैन बसेरों में कोई अपने परिजन को चिकित्सक को दिखाने के लिए तो कोई अन्य कार्य से यहां आया था। सीएम योगी ने उनसे पूछा कि यहां रैन बसेरों में कोई परेशानी तो नहीं तो सभी ने व्यवस्था को संतोषजनक बताया। सीएम ने कड़ाके की ठंड में हर जरूरतमंद को आश्रय उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
झारखंड के कई जिलों में कड़ाके की सर्दी, राहत की कोई संभावना नहीं
16 Jan, 2025 12:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांचीः झारखंड में कड़ाके की सर्दी पड़ रहे हैं। झारखंड के कई हिस्सों खासकर उत्तरी हिस्सों में सुबह-सुबह घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। राज्य के कई जिलों में अगले दो दिन सुबह और शाम घना कोहरा देखने का मिल सकता है। इसके साथ ही आसमान में आशिंक तौर पर बादल छाए रहेंगे। बोकारो में आज सबसे कम दृश्यता 600 मीटर दर्ज की गयी।
जानिए कहां कितना तापमान
झारखंड में हजारीबाग सबसे ठंडा स्थान बना हुआ है। वहां पारा लुढ़ककर 7.7'C पर पहुंच गया। इस बीच, रांची का तापमान 10.4'C दर्ज किया गया। रांची में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। गुमला में ठंड 7.9'C दर्ज की गयी। इसके अलावा, जमशेदपुर में तापमान 12.6'C दर्ज किया गया। जबकि डाल्टनगंज में 12'C दर्ज किया गया। आंकड़ों के मुताबिक, गुमला में आज न्यूनतम तापमान 7.9'C दर्ज किया गया, जबकि खूंटी में 9.8'C दर्ज किया गया।
अगले 10 दिन ठंड से नहीं मिलेगी राहत
मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार, 19 जनवरी तक सुबह के समय घना कोहरा पड़ सकता है। इसके साथ ही आंशिक बादल छाए रहेंगे। मौसम विभाग का कहना है कि अगले 10 दिन तक झारखंड के लोगों को ठंड से राहत मिलने वाली नहीं है। बता दें कि जनवरी के पहले पखवाड़े में अब तक पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में सामान्य बारिश हुई है। हालांकि, पूर्वी राज्य बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल पूरी तरह से शुष्क बने हुए हैं। ऐसा लगता है कि यह पिछले साल की पुनरावृत्ति है जब जनवरी के महीने में बिहार काफी हद तक शुष्क रहा और झारखंड सामान्य से नीचे रहा।
रांची में 2025 जनवरी में रिटायर्ड अधिकारी से 2.27 करोड़ की साइबर ठगी
16 Jan, 2025 12:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची: रांची में वर्ष 2025 के जनवरी महीने में अब तक की सबसे बड़ी साइबर ठगी का मामला सामने आया है। इसमें एक रिटायर्ड अधिकारी से 2 करोड़ 27 लाख रुपये की ठगी की गई है। डिजिटल अरेस्ट करके 10 दिन में रिटायर्ड अधिकारी से इतनी बड़ी रकम की ठगी की गई है। हालांकि इसके साथ-साथ और चार साइबर ठगी के मामले में 50 लाख से ज्यादा की ठगी की गई है।
साइबर थाने में 10 लाख से अधिक की ठगी के मामले दर्ज
झारखंड के DGP ने बताया कि CID के साइबर थाने में 10 लाख से अधिक की ठगी के मामले दर्ज किए जाते हैं। वर्ष 2025 के जनवरी माह में अब तक पांच बड़े साइबर ठगी के मामले दर्ज किए गए है, जिसमें ठगी का अमाउंट 50 लाख से ज्यादा का है। सबसे बड़ी साइबर ठगी 2 करोड़ 27 लाख डिजिटल अरेस्ट के माध्यम से की गई है।
ऑनलाइन ट्रेडिंग को लेकर 3 मामले साइबर थाने में दर्ज
DGP ने बताया कि ऑनलाइन ट्रेडिंग को लेकर 3 मामले साइबर थाने में दर्ज हुए है। 61 लाख, 93 लाख और 67 लाख का साइबर फ्रॉड हुए है। इसके अलावा ट्रेडिंग के मामले में एक और फ्रॉड हुआ है। जिसमें 56 लाख का मामला है। कुल 5 बड़े मामले सामने आए है। उन्होंने कहा है कि इन पांचों बड़े मामलों का रिव्यू किया जाएगा। जिन अकाउंट से पैसे गए हैं, उनको फ्रिज किया गया है, लेकिन ज्यादातर पैसे निकाल लिए गए हैं।
साइबर ठगी के अकाउंट होल्डर की लिस्ट तैयार
DGP ने कहा है कि टीम बनाकर जितने भी अकाउंट में साइबर ठगी के माध्यम से पैसे ट्रांसफर किए गए हैं, उन अकाउंट होल्डर की लिस्ट तैयार की गई है। उनको हर हाल में जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि यह अकाउंट होल्डर देश के किसी भी कोने में छिपे, उन्हें गिरफ्तार कर झारखंड लाया जाएगा।
पटना हाईकोर्ट में आज बिहार 70वीं BPSC परीक्षा रद्द करने की याचिका पर सुनवाई, प्रशांत किशोर आज तोड़ेंगे अपना आमरण अनशन
16 Jan, 2025 11:47 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना: बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा ली गई 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कराने की मांग पर पटना हाईकोर्ट में आज सुनवाई होगी। यह याचिका प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज की ओर से दायर की गई थी। जनसुराज के वकील प्रणव कुमार ने आर्टिकल 226 के तहत अपील की है कि जब तक दुबारा परीक्षा न हो जाए, तब तक 70वीं पीटी का परिणाम जारी नहीं किया जाए। वरीष्ठ वकील वाईवी गिरि खुद इस मामले को देख रहे हैं। जनुसराज की मांग है कि BPSC 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द कर दुबारा से परीक्षा ली जाए।
जनसुराज आश्रम में अनशन तोड़ेंगे पीके
इधर, प्रशांत किशोर अपना अनशन तोड़ने जा रहे हैं। वह दो जनवरी से आमरण अनशन पर बैठे हैं। तबीयत बिगड़ने के कारण उन्हें आईसीयू में भर्ती करना पड़ा था। फिलहाल वह ठीक हैं। अपने अनशन के चौदहवें दिन यानी गुरुवार दोहपर दोपहर दो बजे प्रशांत किशोर पटना के एलसीटी घाट स्थित जनसुराज आश्रम (कैंप) में तोड़ेंगे। जनसुराज की ओर से बताया गया कि युवाओं और जनसुराज परिवार के सम्मान में पीके अपना अनशन समाप्त कर सत्याग्रह के अगले चरण की घोषणा करने जा रहे हैं।
सुप्रीम कोर्ट में दायर हुई थी याचिका, लेकिन...
बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा 13 दिसंबर को ली गई 70वीं प्रारंभिक परीक्षा को रद्द करने के मामले में सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी। कोर्ट ने सुनवाई से इनकार कर दिया और याचिकाकर्ता को हाईकोर्ट जाने का आदेश दिया। सात जनवरी दोपहर चीफ जस्टिस संजीव खन्ना, जस्टिस संजय कुमार और जस्टिस केवी विश्वनाथन की बेंच ने इस मामले में सुनवाई करने से ही इनकार कर दिया। याचिकाकर्ता की ओर से कहा गया था कि देश ने देखा है कि पटना पुलिस ने किस तरह से प्रदर्शनकारियों पर लाठीचार्ज किया। इसके बाद कोर्ट ने कहा कि आपकी भावनाओं को हम समझते हैं। आप संविधान के अनुच्छेद 226 के तहत पटना उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाएं। कोर्ट ने स्पष्ट कहा कि यह पटना हाईकोर्ट का मामला है। आप वहीं जाएं।
बिहार में 15 साल पुरानी गाड़ी चलाने पर होगी कार्रवा, री-रजिस्ट्रेशन जरूरी
16 Jan, 2025 11:32 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के किसी भी जिले में अगर आप बिना री-रजिस्ट्रेशन कराए 15 साल पुरानी गाड़ी चला रहे हैं तो अब कार्रवाई के दायरे में आ सकते हैं. सड़कों पर सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने एवं प्रदूषण नियंत्रण के लिए परिवहन विभाग ने ऐसे वाहनों के परिचालन पर रोक लगाने का निर्णय लिया है. इस संबंध में परिवहन सचिव ने सभी जिला परिवहन पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि बिना री-रजिस्ट्रेशन कराए 15 साल पुरानी गाड़ियों के परिचालन पर पूर्णत रोक लगाई जाए. राज्य सरकार ने 15 साल से अधिक पुराने वाहनों के बिना री-रजिस्ट्रेशन के सड़क पर परिचालन को अवैध घोषित किया है. यह कदम सड़क दुर्घटना में कमी लाने, गाड़ियों के प्रदूषण स्तर को नियंत्रित करने और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में उठाया गया है. परिवहन सचिव ने बताया कि पुरानी गाड़ियां अधिक प्रदूषण फैलाती हैं और सुरक्षित परिचालन के मानकों पर भी खरी नहीं उतरती हैं. ऐसे वाहनों का सड़क पर चलना न केवल पर्यावरण के लिए हानिकारक है, बल्कि यह सड़क दुर्घटनाओं का भी कारण बन सकता है.
15 साल पुराने सरकारी वाहन का नहीं होगा री-रजिस्ट्रेशन
परिवहन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी अधिसूचना संख्या-29 (अ) के अनुसार, 15 वर्ष पुराने सभी सरकारी वाहनों का निबंधन अमान्य हो जाएगा और उनका पुनर्निबंधन नहीं किया जा सकेगा. सभी बोर्ड, निगम और राजकीय लोक उपक्रमों के वाहन भी इसकी परिधि में आएंगे. इन वाहनों का निष्पादन मोटरवाहन (रजिस्ट्रीकरण- और यान स्क्रैपिंग सुविधा संबंधी कार्य) नियम, 2021 के अनुसार RVSF (निबंधित यान स्क्रैपिंग सुविधा) के माध्यम से किया जाना है. अब तक, सभी विभागों द्वारा 2017 वाहनों को स्क्रैपिंग के लिए चिन्हित किया गया है.
अभियान चलाकर की जाएगी कार्रवाई
परिवहन सचिव ने कहा कि ऐसे वाहन जो निर्धारित समय सीमा के बाद भी बिना रजिस्ट्रेशन चलाये जा रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इसके लिए सभी जिलों में जिला परिवहन पदाधिकारी, अपर जिला परिवहन पदाधिकारी, एमवीआई और ईएसआई द्वारा विशेष अभियान चलाया जाएगा. 15 साल पूरे होने पर जिन गाड़ियों का री-रजिस्ट्रेशन नहीं कराया जाएगा और जो बिना रजिस्ट्रेशन ऐसे वाहनों को सड़क पर चलाते पाए जाएंगे, वैसे वाहन मालिकों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इन गाड़ियों को जब्त किया जा सकता है और जुर्माना भी लगाया जा सकता है.
पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप कराने के लिए लागू की गई है स्क्रैपिंग पॉलिसी
उन्होंने कहा कि राज्य में 15 साल पुरानी गाड़ियों को स्क्रैप कराने के लिए स्क्रैपिंग पॉलिसी लागू की गई है. इसके तहत पुराने वाहनों को नियमानुसार स्क्रैप कराने के बाद नए निजी वाहनों की खरीद पर वाहन के निबंधन के समय 25 % और व्यवसायिक वाहनों की खरीद पर 15 % टैक्स में छूट दी जाएगी. इसके साथ ही पूर्व से लंबित टैक्स एवं पेनाल्टी में 90 %-100 % की छूट दिए जाने का प्रावधान किया गया है.
पूर्णिया में डॉक्टरों पर पैथलॉजी जांच, एक्स-रे और अल्ट्रासाउंड के लिए जबरन पैसे लेने का आरोप, HIV रिपोर्ट में मिली गड़बड़ी
16 Jan, 2025 11:24 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पूर्णिया: पूर्णिया जिले से इलाज के नाम पर मरीज और परिजनों से धन उगाही का मामला सामने आया है. पीड़ित ने बताया कि डॉक्टर मनमर्जी पैसा लेने के लिए अपनी बताई गई जगहों से पैथलॉजी जांच, एक्स-रे, अल्ट्रासाउंड कराने के लिए कहते हैं. वहीं जब कोई दूसरी जगहों से जांच कराकर आते हैं तो डॉक्टर उसे देखने से मना कर देते हैं. पूर्णिया में एक पैथलॉजी का ऐसा ही कारनामा सामने आया हैं. जिससे मरीज का पूरा परिवार सदमें में चला गया. लाइन बाजार के गुलमोहर हॉस्पिटल की लापरवाही ने एक महिला को रिपोर्ट में HIV पॉजिटिव बता दिया. जिसके बाद पूरे परिवार में हड़कंप मच गया. लोग तरह-तरह की बातें करने लगे. वहीं महिला का पति भी अनजाने भय से आशंकित था.
जांच के नाम पर दबाव बनाने का आरोप
रौटा थाना क्षेत्र के मालोपाड़ा निवासी शहजबी खातून को प्रसव कराने हेतु लाइन बाजार के गुलमोहर हॉस्पिटल में डॉक्टर शाहहीन तनवीर के यहां भर्ती कराया गया था. डॉक्टर ने ऑपरेशन करने की सलाह दी. जिसके बाद मरीज के परिजन ऑपरेशन कराने को राजी हो गए. मरीज के परिजन मो. मोहसिन आलम ने बताया कि डॉक्टर ने जांच लिखी और हॉस्पिटल के अंदर ही जांच कराने का दबाब डाला.
महिला को बताया HIV पॉजिटिव
हॉस्पिटल के अंदर उनके ही पति जांच घर चलाते हैं, जबकि बाहर जांच सस्ते दर पर हो रही थी. मगर मरीज की स्थिति देख अंदर ही पैथलॉजी जांच कराई. रिपोर्ट देखे के बाद डॉक्टर निशहत अफरोज ने उन्हें HIV पॉजिटिव बताया. उन्होंने कहा कि HIV होने की बात सुनकर पूरा परिवार सदमे में चला गया था. वहीं HIV होने के बाद डॉक्टर द्वारा सुरक्षा के साथ प्रसव कराने के लिए 2 लाख रुपए की मांग की गई. वहीं पीड़ित ने बताया कि 2 लाख नहीं देने पर हॉस्पिटल से डांटकर भगा दिया गया.
दूसरी जगह टेस्ट में निगेटिव आई रिपोर्टबिहरा
हॉस्पिटल से निकाले जाने के बाद वो रेड क्रॉस सोसाइटी जाकर HIV टेस्ट करवाया, जहां रिजल्ट निगेटिव आया. वहीं परिजन मरीज को लेकर दूसरे अस्पताल गए, जहां डॉक्टर ने अपनी संतुष्टि के लिए महिला का फिर HIV टेस्ट कराया, रिपोर्ट फिर निगेटिव आया. वहीं 2 रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद फिर क्रॉस जांच कराई गई. वहां भी रिपोर्ट निगेटिव आई.
लोगों ने कार्रवाई की मांग की
वहीं परिजन को यह समझते देर नहीं लगी कि HIV के नाम पर उन लोगों से मोटी रकम वसूलने की तैयारी हो रही थी. पूरे मामले को लेकर मरीज के परिजनों ने पूर्णिया सिविल सर्जन डॉ प्रमोद कुमार कनोजिया को लिखित आवेदन दिया और डॉक्टर पर उचित कार्रवाई का आग्रह किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार खगड़िया से तीसरे चरण की यात्रा का करेंगे, 29 जनवरी तक चलेगी
16 Jan, 2025 11:10 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
Chief Minister Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अब तक दो चरणों में प्रगति यात्रा पूरी कर चुके हैं। आज गुरुवार से वह खगड़िया से तीसरे चरण की यात्रा का शुभारंभ करेंगे। यहां वह कई योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे। तीसरे चरण की यात्रा 29 जनवरी तक चलेगी। सीएम इस दौरान नौ जिलों की यात्रा करेंगे। मंडिमंडल सचिवालय की ओर से इसके लिए लेटर भी जारी कर दिया गया था। इसके अनुसार, सीएम पांच दिन मधेपुरा में रात्रि विश्राम करेंगे। जबकि आज सीएम खगड़िया जाकर वापस पटना लौट जाएंगे। दो दिन बाद बेगूसराय जाएंगे और वापस पटना लौट जाएंगे।
सीएम नीतीश: पांच दिन मधेपुरा में रात्रि विश्राम करेंगे
वहीं 20 जनवरी को सुपौल जाएंगे। 21 जनवरी को किशनगंज, 22 जनवरी को अररिया जाएंगे। इस तीनों जिले की यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार मधेपुरा में ही रात्रि विश्राम करेंगे। इसके बाद 23 जनवरी को सहरसा जाएंगे लेकिन वापस पटना आ जाएंगे। इसके बाद 27 जनवरी को पूर्णिया और 28 जनवरी को कटिहार जाएंगे लेकिन दोनों दिन मधेपुरा में ही रात्रि विश्राम करेंगे। 29 जनवरी को मधेपुर में कई योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास कर वापस पटना लौट जाएंगे।
खगड़िया वासियों को देंगे 400 करोड़ की योजनाओं
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज खगड़िया जाएंगे। यहां वे नए साल में 400 करोड़ की सौगात जिले वासियों को देंगे। मुख्यमंत्री की इस यात्रा को लेकर तैयारियां जोड़ों पर है। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के द्वारा सभी तैयारी अंतिम चरण में है। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 16 जनवरी को खगड़िया में सैकड़ो योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करने जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महेशखुंट में लगभग 43 करोड़ की लागत से बनकर तैयार पशु आहार कारखाना का उद्घाटन करेगें। सुधा के द्वारा खोले गए इस कारखाना में 300 मीट्रिक टन पशु आहार का उत्पादन प्रतिदिन किया जायेगा। इस पशु कारखाना के खुलने से जिले में रोजगार की संभावना जगी है। वहीं वे अलौली प्रखंड में बागमती नदी स्थित गढ घाट में 39 करोड़ की लागत से बनने वाले आरसीसी पुल का भी शिलान्यास करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री शहर में करीब 40 करोड़ की राशि से बनकर तैयार महिला ITI कॉलेज का भी उद्घाटन करेंगे।