उत्तर प्रदेश
रांची में 16 साल में तीन बार हमले का शिकार बने जमीन कारोबारी की हत्या, 4 परिवार के सदस्य गिरफ्तार
24 Jan, 2025 11:48 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची: रांची के नामकुम थाना क्षेत्र अंतर्गत रिंग रोड कव्वाली इलाके में 15 दिसंबर 2024 को जमीन कारोबारी मधुसूदन राय की दिनदहाड़े गोलियों से छलनी करके हत्या कर दी थी. जमीन कारोबारी मधुसूदन राय को अपराधियों ने 10 गोलियां मारी गई थी. रांची में दिनदहाड़े हुए इस हत्याकांड के खुलासे के लिए पुलिस अधिकारियों एक एसआईटी का गठन किया था. एसआईटी को डीएसपी मुख्यालय 1 अमर कुमार पांडेय और थाना प्रभारी नामकुम लीड कर रहे थे. आखिरकार हत्याकांड मामले में पुलिस ने कुल चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में मृतक मधुसूदन राय के ही पारिवार के सदस्यों को गिरफ्तार किया है. जिनमें दीपक कुमार राय, राजकिशोर राय उर्फ गुड्डू, अशोक कुमार और मानवेल खलखो को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने एक देसी कट्टा, 7 जिंदा कारतूस, 3 स्मार्टफोन, एक कीपैड फोन और घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल जब्त की है.
4 आरोपी गिरफ्तार, एक फरार
जमीन कारोबारी मधुसूदन राय हत्याकांड को लेकर रांची के एसएसपी सह डीआईजी चंदन कुमार सिन्हा ने खुलासा करते हुए चार आरोपियों की गिरफ्तारी के साथ-साथ हथियार बरामद की की सूचना दी है. हालांकि इस हत्याकांड में संलिप्त उमेश राय नामक आरोपी अभी भी फरार है. जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस के समक्ष अपने जुर्म को स्वीकार करते हुए बताया कि नामकुम थाना क्षेत्र में 8 एकड़ जमीन पर मालिकाना हक को लेकर लंबे समय से मधुसूदन राय का उनके ही पारिवार के सदस्यों से विवाद चल रहा था. इसी विवाद के कारण 2008 में उमेश राय और गिरफ्तार दीपक राय, राज किशोर राय उर्फ गुड्डू और अन्य अपराधियों ने मधु राय पर गोलीबारी की थी. इस घटना में मृतक बच गए थे, लेकिन उनकी पत्नी की गोली लगने से मौत हो गई थी.
पहले दो हमलों में बची थी जान
इसे लेकर नामकुम थाना में कांड संख्या 117 / 08 दर्ज किया गया था. इस हमले के बाद एक बार फिर से 2016 में जमीन कारोबारी मधु राय पर फायरिंग की गई थी. उस दौरान भी मधुसूदन राय की जान बच गई थी. इसे लेकर भी नामकुम थाना में कांड संख्या 62/16 दर्ज है. 8 साल के बाद आरोपियों ने योजनाबद्ध तरीके से 15 दिसंबर 2024 को जमीन कारोबारी मधुसूदन राय की उस वक्त गोली मारकर हत्या कर दी जब वह किसी काम से रिंग रोड कव्वाली से गुजर रहे थे. गिरफ्तार आरोपियों ने पुलिस के सामने अपना अपराध कबूल कर लिया है. मधुसूदन राय की हत्या को लेकर सितंबर 2024 से ही प्लानिंग की जा रही थी.
बिहार सरकार ने सरकारी स्कूलों में छात्रों के लिए एक समान ड्रेस कोड किया लागू
24 Jan, 2025 11:19 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के शिक्षा विभाग ने एक बड़ा कदम उठाया है और सभी सरकारी स्कूलों में बच्चों के लिए एक जैसा ड्रेस कोड निश्चित कर दिया है. विभाग ने पहली-8वीं तक के छात्र-छात्राओं और 9वीं-12वीं तक की छात्राओं की पोशाक का रंग तय कर लिया है. विभाग की तरफ से जारी निर्देशों के मुताबिक की पहली-8वीं के छात्र-छात्राओं तथा 9वीं-12वीं की छात्राओं को पोशाक खरीदने के लिए राशि दी जाती है. विभाग ने बताया कि एक सर्वे के दौरान पता चला कि प्रदेश के सभी जिलों के सरकारी स्कूलों में छात्र छात्राओं की ड्रेस का अलग अलग रंग है. ऐसे में इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि स्कूलों में कोई रंग निर्धारित नहीं था, जिस वजह से विभाग को ये फैसला लिया.
सलवार-स्कर्ट का नया रंग तय
विभाग के निर्देशों के मुताबिक पहली से 8वीं की लड़कियों की समीज-शर्ट आसमानी नीला तथा सलवार-स्कर्ट गहरा नीला होगा. साथ ही दुपट्टा-हाफ जैकेट गहरा नीला होगा. वहीं पहली से 8वीं के लड़कों की शर्ट आसमानी नीला और पैंट गहरा निले रंग का होगा. इसी तरह नौवीं से 12वीं की छात्राओं की कमीज का रंग आसमानी नीला और सलवार गहरा नीला होगा. साथ ही दुपट्टा-हाफ जैकेट गहरे नीले रंग का होगा.
ड्रेस कोड की तस्वीरें ई-शिक्षा पोर्टल पर अपलोड
विभाग ने बताया कि शिक्षक-अभिभावक की अगली बैठक में सभी को इसकी जानकारी दी जाएगी. साथ ही बताया कि मार्च में सभी छात्र-छात्राओं की पोशाक की तस्वीर खींच कर ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड की जाएगी. इससे कुछ महीनों पहले राज्य के शिक्षा विभाग ने एक बड़ा कदम उठाते हुए स्कूल के टीचरों के लिए ड्रेस कोड जारी किया था. विभाग ने टीचर्स के स्कूल में जींस और टी शर्ट पहनने पर रोक लगा दी थी.विभाग ने अपने आदेश में कि टीचर्स के स्कूल कैंपस में इस तरह का आचरण एजुकेशन के माहौल को खराब करता है.
महाकुंभ में भारी अव्यवस्था, सिर्फ वीआईपी लोगों की सेवा में लगा प्रशासनिक तंत्र-कांग्रेस
24 Jan, 2025 10:49 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । उप्र कांग्रेस ने राज्य की योगी सरकार पर महाकुम्भ के आयोजन हेतु की गयी व्यवस्थाओं पर सवाल उठाते हुए कहा है कि सरकार और उसका पूरा अधिकारी तंत्र वीआईपी लोगों की मेहमान नवाजी मंे लगा है। इससे आम श्रद्धालुओं को भारी असुविधा हो रही है। इसके अलावा पार्टी ने महाकुंभ के नाम पर आवंटित बजट में भ्रष्टाचार का आरोप भी लगाया और महाकुंभ के बाद इसे तथ्यों और आंकड़ों के साथ उजागर करने की बात कही।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और प्रयागराज से कांग्रेस सांसद उज्जवल रमण सिंह ने गुरुवार को यहां प्रेसवार्ता में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की भाजपा सरकार पर महाकुंभ में श्रद्धालुओं और साधु संतों के लिए इंतजामों में बरती जा रही उदासीनता और महाकुंभ की आधी अधूरी तैयारी पर सवाल खड़ा किया है। सांसद उज्जवल रमण सिंह ने सरकार और अधिकारियों द्वारा साधु संतों और श्रद्धालुओं की अनदेखी का आरोप लगाते हुए कहा कि सरकार और पूरा अधिकारी तंत्र सिर्फ वी.आई.पी. लोगों की मेहमान नवाजी और फोटो खिंचवाने में लगा हुआ है जिस वजह से आम श्रद्धालु भारी असुविधा का सामना कर रहे हैं, प्रेस वार्ता में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने सरकार द्वारा महाकुंभ के नाम पर आवंटित बजट में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और महाकुंभ के बाद इसे तथ्यों और आंकड़ों के साथ उजागर करने की बात कही। उन्होंने कहा कि महाकुंभ के नाम पर बड़े स्तर की तैयारी का दावा करके सरकार सभी को भ्रमित करने का काम कर रही है, कैबिनेट बैठक पर सवाल करते हुए अजय राय ने कहा कि आस्था और अध्यात्म के पावन महासंगम स्थल पर कैबिनेट का ड्रामा कर प्रदेश सरकार ने महाकुंभ को ईवेंट बना दिया है। सरकार ने महाकुंभ की परम्पराओं को बदल दिया है। महाकुंभ में व्यवस्था के नाम पर गुजराती कंपनियों को ठेका देकर सिर्फ भ्रष्टाचार हो रहा है। महाकुंभ में कैबिनेट मीटिंग कर धार्मिक और आस्था के आयोजन में राजनैतिक संदेश दिया जा रहा है।
सांसद उज्जवल रमण सिंह ने सरकार को भ्रष्टाचार पर घेरते हुए कहा भ्रष्टाचार की नींव तो बहुत पहले से ही डाल दी गई थी जब 200 करोड़ के साल की लड़की जो पीपे के पुल बनाने में स्लीपर का काम करते हैं उसकी हमेशा सप्लाई राज्य सरकारो के वन विभागों करायी जाती थी, टेण्डर सरकारों के बीच होता था, जो कि अबकी निजी कई फर्मों में अवैध एवं गैर कानूनी तरह से बांट दिया गया। जिसका नतीजा हुआ समय से स्लीपर की सप्लाई नहीं हो पाई और हुये भी वो रद्दी क्वालिटी के जिससें शुरुआत में बनते ही टूट गये।
चचेरे भाई ने दो नाबालिग बहनों की गला रेतकर की हत्या, चाचा-चाची पर भी किया जानलेवा हमला
24 Jan, 2025 09:48 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हाथरस। यूपी हाथरस जिले में एक युवक ने कथित तौर पर अपनी दो चचेरी बहनों की गला रेत कर हत्या कर दी और पूरे परिवार को खत्म करने के इरादे से अपने चाचा-चाची पर भी जानलेवा हमला कर दिया। यह हत्याकाण्ड सदर कोतवाली क्षेत्र में आशीर्वाद धाम कॉलोनी में बीती रात हुआ।
प्राप्त विवरण के मुताबिक विकास ने कथित तौर पर अपनी दो चचेरी बहनों सृष्टि (14) और विधि (छह) की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी, जिसके बाद उसने अपने चाचा छोटे लाल गौतम और चाची वीरांगना उर्फ गौरी पर भी हमला कर दिया। हमले में गौतम और गौरी गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चर्चा है कि पारिवारिक विवाद में विकास ने हमला किया, हालांकि पुलिस ने कहा कि हत्या का स्पष्ट कारण पता लगाने के लिए जांच की जा रही है। मूलरूप से फतेहपुर के निवासी छोटेलाल मीतई स्थित जवाहर स्मारक इंटर कॉलेज में व्याख्याता हैं और इन दिनों अपनी पत्नी तथा बेटियों के साथ आशीर्वाद धाम कॉलोनी में रह रहे थे।
पुलिस के अनुसार, पिछले एक साल से लकवाग्रस्त होने के कारण गौतम बिस्तर पर रहते हैं। हाथरस के पुलिस अधीक्षक चिरंजीव नाथ सिन्हा ने बताया कि गौतम का भतीजा विकास अपने एक साथी के संग 22 जनवरी की रात करीब नौ बजे उनके घर आया। उन्होंने बताया कि खाना खाने के बाद वे सभी सोने चले गए। रात करीब डेढ़ से दो बजे के बीच विकास और उसके साथी ने धारदार हथियारों से परिवार पर हमला कर दिया, जिसमें गौतम की दोनों बेटियों की मौत हो गई और दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। गौरी के चिल्लाने पर हमलावर फरार हो गया। चीख-पुकार सुनकर अन्य किराएदार और पड़ोसी इकट्ठा हुए तथा पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि दंपति को जिला अस्पताल ले जाया गया और बाद में उन्हें दूसरे अस्पताल रेफर कर दिया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
पटना नगर निगम की शोभा देवी गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित 'स्वागत समारोह' में होंगी शामिल
24 Jan, 2025 09:19 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना: पटना नगर निगम में कार्यरत शोभा देवी का नाम देश की उन चुनिंदा कर्मियों में शामिल किया गया है, जो 26 जनवरी 2025 को दिल्ली में आयोजित 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित 'स्वागत समारोह' में शामिल होंगी. ज्ञात हो कि इस स्वागत समारोह के लिए पूरे देश से केवल पांच कर्मियों को ही चुना गया है, जिनमें एक शोभा देवी भी हैं. शोभा देवी 'NAMASTE' योजना के तहत चयनित पटना नगर निगम में कार्यरत लाभार्थी हैं.
हमारा काम चलता रहे, यही मेरी प्राथमिकता है
मूलरूप से पटना के ही सबलपुर गांव की निवासी शोभा देवी अपनी मां, भाई और बच्चों के साथ पटना के ही दीघा इलाके में रहती हैं. शोभा कहती हैं कि उन्होंने तीन साल पहले पटना नगर निगम में जॉइन किया था. शोभा कहती हैं कि राष्ट्रपति से मिलने के बाद उनसे जरूर कुछ सीखने की कोशिश करूंगी. हालांकि इस बात की खुशी ही इतनी है कि मैंने सीखने को लेकर कुछ सोचा नहीं है. शोभा कहती हैं कि मेरी कोशिश यही है कि हमारा काम हमेशा चलता रहे. राष्ट्रपति हमारे सामने होंगी तो हम कुछ बोल भी पाएंगे या नहीं?
राष्ट्रपति भवन में शामिल होने पर दी बधाई
शोभा देवी को स्वागत समारोह के लिए चुने जाने पर राज्य के नगर विकास एवं आवास मंत्री नितिन नवीन ने बधाई दी है. बुधवार को नगर विकास विभाग के सचिव अभय सिंह और अपर सचिव वर्षा सिंह ने शोभा देवी को आमंत्रण पत्र दिया. इस संबध में मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की यह कल्याणकारी योजना सफाई मित्रों के हित में उठाया गया एक बड़ा कदम है. ऐसी योजनाओं से सभी वर्ग के लोगों को मजबूती मिलती है. वहीं, विभागीय सचिव ने कहा कि हम बिहारवासियों के लिए आज गर्व का दिन है. मैं शोभा देवी को इस सम्मान के लिए बधाई देता हूं.
क्या है ‘NAMASTE’ योजना?
बता दें कि केंद्र सरकार की ‘NAMASTE’ योजना (National Action for Mechanised Sanitation Ecosystem) का उद्देश्य सीवर और सेप्टिक टैंक सफाई कर्मियों की सुरक्षा और जीवन स्तर में सुधार लाना है, जिसके अंतर्गत पटना नगर निगम में कार्यरत लाभार्थी शोभा देवी का चयन 26 जनवरी को राजधानी नई दिल्ली में आयोजित 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित ‘स्वागत समारोह’ के लिए हुआ है. इस विशिष्ट कार्यक्रम में शोभा देवी को राष्ट्रपति साथ राष्ट्रपति भवन में भोजन करने का गौरव प्राप्त होगा. ‘NAMASTE’ योजना के तहत उन्हें आयुष्मान कार्ड और PPE किट का लाभ प्रदान किया गया है.
आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन से पूर्व विधायक ने की ठगी, गिरफ्तार, पत्नी की तलाश जारी
24 Jan, 2025 08:46 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार में आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन रुचि गोयल समेत दो लोगों से धोखाधड़ी करने के आरोप में पूर्व विधायक सुभाष पासी को मुंबई से यूपी की हरदोई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। गुरुवार को उसे कोर्ट में पेश किया गया। इस मामले में पूर्व विधायक सुभाष पासी की पत्नी रीना पर भी धोखाधड़ी और गैंगस्टर का आरोप है। जो अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस की पत्नी की तलाश जारी है।
बता दें कि सुभाष पासी के खिलाफ 10 अक्टूबर 2023 को हरदोई के रेलवेगंज मोहल्ला के निवासी प्रकाश चंद गुप्ता ने एफआईआर दर्ज कराई थी। उन्होंने आरोप लगाया था कि सुभाष पासी मुंबई के आराम नगर में ढाई करोड़ रुपये में फ्लैट बेचने का ऑफ़र दिया था। जिसके बाद चंद्र प्रकाश ने दोनों की मुलाकात रुचि गोयल से कराई जो मंत्री नितिन अग्रवाल की बहन है। जिसके बाद कई लोगों की मौजूदगी में रुचि ने सुभाष और उसकी पत्नी को 49 लाख रुपये का चेक दिया था। जिसे बाद में रीना ने कैश भी करवा लिया। कुछ दिन बाद उन्होंने फ्लैट के फर्जी कागज थमा दिए और फ्लैट भी नहीं दिया। जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने सुभाष पासी और पत्नी रीना के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया था। विदित हो कि सुभाष पासी दो बार साल 2012 और 2017 गाजीपुर की सैदपुर सीट से समाजवादी पार्टी से विधायक रह चुके हैं। 2022 विधानसभा चुनाव से पहले वो भाजपा में शामिल हो गए थे। बीजेपी ने उन्हें सैदपुर विधानसभा से ही टिकट दिया था लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।
यूट्यूबर मनोज डे की सफेद फॉर्च्यूनर ने ऑटो को मारी टक्कर, हादसे में दो लोग घायल
24 Jan, 2025 08:01 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धनबाद: धनबाद जिले में फेमस यूट्यूबर मनोज डे की सफेद फॉर्च्यूनर गाड़ी ने ऑटो में जोरदार टक्कर मारी है. वहीं इस दुर्घटना में दो लोगों के घायल होने की सूचना है. घायलों का SNMMCH में इलाज चल रहा है. घटना तीसरा थाना क्षेत्र के चांदकुइयां मोड के पास हुई है. सड़क हादसे के बाद यूट्यूबर मनोज डे का बयान भी सामने आया है. जानकारी के मुताबिक, राज्य के धनबाद जिले के तीसरा थाना क्षेत्र के चांदकुइया मोड के बार एक दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में दो लोग घायल हो गई है. हालांकि घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गाड़ी फॉर्च्यूनर ने सामने से आ रहे एक ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी. घटना के बाद फॉर्च्यूनर गाड़ी का ड्राइवर मौके से फरार हो गया.
हादसे में दो लोग घायल
फॉर्च्यूनर को चलाने वाला एक प्रसिद्ध यूट्यूबर बताया जा रहा है. जिसका नाम मनोज दे है. वहीं घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में घायलों को इलाज के अस्पताल पहुंचाया है. वहीं गाड़ी और ऑटो की टक्कर से मौके पर अफरा-तफरी मच गई. हादसे में दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई है. गाड़ियों को देखकर हादसे का अंदाजा लगाया जा सकता है. जिस तरह से गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुए हैं, उससे ऐसा लगता है कि टक्कर बहुत तेजी से हुई है.
हादसे में मैं कार में मौजूद नहीं था: मनोज डे
वहीं पूरी घटना को लेकर यूट्यूबर मनोज डे ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उन्होंने कहा कि एक्सीडेंट की घटना सही है, पर उसमें उनकी कोई संलिप्ता नहीं है. उन्होंने कहा कि कल शादी समारोह में वह शामिल होने के लिए आए थे. इसी दौरान बड़े पापा का लड़का गाड़ी की चाभी लेकर कब निकल गया, यह उन्हें भी नही पता था. वह अपनी फैमिली को लेकर शादी में ही जा रहा था, और कब उसने उनकी गाड़ी का एक्सीडेंट कर दिया यह उन्हें पता नहीं. यूट्यूबर मनोज डे ने वीडियो जारी कर स्पष्ट किया है कि दुर्घटना के वक्त वह फार्च्यूनर कार में मौजूद नहीं थे.
पुलिस ने गाड़ियों को लिया कब्जे में
मौके पर पहुंची टीम ने दुर्घटना में घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में घायलों का इलाज चल रहा है. वहीं पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि हादसे की जानकारी मिली थी. जिसके बाद मौके पर पहुंच कर घायलों की मदद की गई. वहीं इस हादसे के बारे में जानकारी की जा रही है. जिस गाड़ी ने ऑटो का टक्कर मारी है वो एक यूट्यूबर की बताई जा रही है. मामले की जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. दोनों गाड़ियों को कब्जे में ले लिया गया है.
गंगा नहर में मिला युवक का शव, ब्लू स्मार्ट कंपनी में था परियोजना प्रबंधक
23 Jan, 2025 08:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गाजियाबाद। गाजियाबाद जिले के मसूरी कस्बे में गंग नहर से एक निजी कम्पनी के परियोजना प्रबंधक का शव मिला है। उसकी पहचान बिजनौर जिले के कीरतपुर कस्बे के रहने वाली प्रिंस राणा के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
पुलिस के मुताबिक मृतक प्रिंस राणा गुरुग्राम में ब्लू स्मार्ट कंपनी में परियोजना प्रबंधक के तौर पर काम करता था। पुलिस ने बताया कि राणा 15 जनवरी को किसी को बिना बताए घर से निकला था और उसकी पत्नी प्रिया ने 16 जनवरी को गुरुग्राम के पालम विहार थाने में उसके पति प्रिंस राणा की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। शव को नहर से बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले को आगे की जांच के लिए गुरुग्राम पुलिस को सौंप दिया है।
महाकुंभ में आएंगे दक्षिण अफ्रीका से हजारों श्रद्धालु, ट्रैवल एजेंट दे रहे विशेष पैकेज
23 Jan, 2025 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज। प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ में दक्षिण अफ्रीका से हजारों श्रद्धालुओं के जाने की उम्मीद है। जोहानिस्बर्ग में भारत के महावाणिज्यदूत महेश कुमार ने कहा कि 13 जनवरी को महाकुम्भ की शुरुआत के बाद से कुछ ही दिनों में उन लोगों के लिए सौ से ज्यादा वीजा जारी कर चुके हैं जो इसमें शामिल होने के इच्छुक हैं और कई लोगों ने इसमें शामिल होने के लिए अपने प्रवासी भारतीय नागरिकता (ओसीआई) कार्ड का इस्तेमाल किया है।
महेश कुमार ‘महाकुंभ 2025- वेयर स्पिरिचुएलिटी मीट्स टेक्निकल इनोवेशन’ नामक संगोष्ठी की मेजबानी कर रहे है, जिसमें कई वक्ताओं ने इस आयोजन के इतिहास और आध्यात्मिक लाभों पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ट्रैवल एजेंट विशेष पैकेज भी तैयार कर रहे हैं, जिससे महाकुम्भ में लोगों की संख्या में और इजाफा होने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ में शामिल होने के इच्छुक लोगों के मन में बहुत सारे प्रश्न हैं और इसी को देखते हुए यह संगोष्ठी आयोजित की गई।
दक्षिण अफ्रीका में पर्यावरण कार्यकर्ता एवं ‘सेव सॉइल मूवमेंट’ के नेता त्सेके नकादिमेंग महाकुम्भ में जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका के रामकृष्ण केंद्र के स्वामी विप्रानंद महाराज ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका में किसी भी ऐसे व्यक्ति के लिए कुम्भ की कल्पना करना मुश्किल है जिसने इस तरह के आयोजन का अनुभव नहीं किया है।
हर्षा रिछारिया को महंत रविंद्र पुरी ने दी शरण, आओ देखते हैं कौन क्या करेगा?
23 Jan, 2025 06:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज। महाकुंभ में पहले अमृत स्नान में पेशवाई रथ पर बैठने और अपनी खूबसूरती को लेकर चर्चा में आईं हर्षा रिछारिया को लेकर विवाद थम नहीं रहा है। हर्षा रिछारिया अब अखाड़ा परिषद के महंत रविंद्र पुरी के सरंक्षण में हैं। वहीं स्वामी आनंद स्वरूप ने इस पर कड़ी आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि हर्षा को साधु के वेश में महाकुंभ में स्नान नहीं करने दिया जाएगा चाहे इसके लिए उन्हें कोई भी कीमत क्यों न चुकानी पड़े।
स्वामी आनंद स्वरूप में हर्षा रिछारिया को लेकर कहा कि उसका अपना ग्लैमर्स जीवन हैं वह उसे जिए हमें उससे कोई लेना देना नहीं है, लेकिन हमारे जीवन में आकर साधुओं का फर्जी वस्त्र न पहनें..साधुओं के लिए फर्जी काम न करे। उन्होंने कहा कि मुझे हर्षा-वर्षा से कोई लेना-देना नहीं है। मुझे दिक्कत अब कैलाशानंद से हैं, इसलिए कि अगर वह प्रश्रय नहीं देते तो उसकी हिम्मत नहीं होती इतना कुछ बोलने की। हर्षा के फिर से महाकुंभ में आने पर स्वामी आनंद स्वरूप ने कहा कि वह पहले महाकुंभ से चली गई थी, लेकिन उसे फिर से बुलाया गया है। इस बार उसे रविंद्र पुरी ने बुलाया कि आओ देखते हैं कौन क्या कर लेता है तुम्हारा?
हमको ये कहना है कि एक स्त्री के लिए अखाड़ा इतना परेशान क्यों हैं। वह अपने चरित्र के लिए परेशान रहे कि हमारी समृद्धि कैसे होगी..हमारी वृद्धि कैसे होगी? अखाड़ों की जो मर्यादा है वह कैसे स्थापित होगी? उन्होंने कहा कि अखाड़ों की प्रतिष्ठा कैसे स्थापित होगी उसकी चिंता छोड़कर एक स्त्री के पीछे कि नहीं तुम आओ..तुम नहाओ..अमृत स्नान करो..ऐसी कौन सी दिव्य शक्ति है उसमें कि वो स्नान कर लेगी इन लोगों के साथ, तो ये लोग तर जाएंगे। मेरा कहना है कि हम तो अडिग है कि साधू वेश में उसे कतई स्नान नहीं करने देंगे चाहे उसके लिए हमें कोई भी कीमत चुकानी पड़े।
बता दें कि हर्षा रिछारिया अब अखाड़ा परिषद के महंत रविंद्र पुरी के सरंक्षण में आ गई है, जिसके बाद उन्होंने महंत रविंद्र पुरी को अपने पिता समान बताया और कहा कि वह फिर से शाही रथ पर बैठकर अमृत स्नान करने जाएंगी। वहीं स्वामी आनंद स्वरूप लगातार हर्षा रिछारिया को लेकर सवाल उठा रहे हैं। उनका कहना है कि यहां कई साध्वियां हैं, जो प्रवचन कर रही हैं और बहुत कुछ सीख रही हैं, लेकिन ये लड़की तो केवल स्वांग रचने, रील बनाने और फॉलोअर्स बढ़ाने का ढोंग कर रही है।
धर्म संसद में सनातनी साधु संतों के लिए 50 सीटें आरक्षित करने की मांग
23 Jan, 2025 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज । 27 जनवरी को प्रयागराज में धर्म संसद होने जा रही है। इस धर्म संसद में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल होने जा रहे हैं। धर्म संसद में चारों शंकराचार्य और 13 अखाड़े के प्रतिनिधि, विभिन्न संप्रदायों के पीठाधीश्वर, धर्माचार्य और कथावाचक बड़ी संख्या में शामिल होंगे।
धर्म संसद में सनातन बोर्ड का गठन, श्री कृष्ण जन्मभूमि मंदिर से अतिक्रमण हटाने और भव्य निर्माण कराने के साथ साथ, धर्माचार्यों के लिए संसद की 50 सीटों का आरक्षण, इस धर्म संसद का मुख्य मुद्दा होगा।
धर्म संसद देवकीनंदन ठाकुर के शिविर में आयोजित की गई है। इस धर्म संसद के माध्यम से सनातनी धर्माचार्य भाजपा के ऊपर दबाव बनाएंगे। वह 50 लोकसभा सीट सनातनी धर्माचार्यों के लिए आरक्षित करे।
धर्माचार्य सनातन बोर्ड का गठन की मांग कर रहे हैं। बोर्ड का गठन होने के बाद जिन मठ और मंदिर में अभी सरकार का कब्जा है। उन्हें धर्माचार्य को वापस किया जाए। 16 नवंबर को दिल्ली में आयोजित धर्म संसद में सनातन बोर्ड के प्रारूप के लिए सुझाव मांगे गए थे। उसके आधार पर बोर्ड का प्रारूप तैयार कर लिया गया है। जो धर्म संसद में प्रस्तुत किया जाएगा। सनातन धर्म के आचार्य इस बार सरकार के ऊपर दबाव बनाकर सरकारी नियंत्रण से मंदिर और मठों को मुक्त कराने की मुहिम चला रहे हैं। धर्म संसद को लेकर साधु संतों में निरंतर चर्चाएं हो रही हैं।
बिहार के मोकामा में बाहुबली अनंत सिंह और सोनू-मोनू गैंग के बीच हुई जमकर फायरिंग
23 Jan, 2025 04:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मोकामा: मोकामा के नौरंगा जलालपुर गांव में बुधवार को बाहुबली पूर्व विधायक अनंत सिंह के समर्थकों और सोनू-मोनू गैंग के बीच जमकर फायरिंग हुई. फायरिंग से पूरा इलाका दहल गया. अब इस पर सवाल उठने लगे हैं कि कौन है सोनू-मोनू जिसने अनंत सिंह पर हमला कर दिया? क्या सोनू-मोनू गैंग अब डर जाएगा? जो बातें सामने आ रही हैं उससे साफ लग रहा है कि अभी ये लड़ाई थमने वाली नहीं है. सोनू सिंह ने मीडिया से बातचीत में अनंत सिंह को चैलेंज कर दिया है. कहा है कि हम 34 वर्ष के हैं और वे 68 के हैं. देखते हैं कौन तीव्र गति से चलता है. सोनू सिंह ने अपने आप की तुलना भगवान विष्णु करते हुए अनंत सिंह को भस्मासुर बना दिया है.
'उनसे राजनीतिक बगावत जारी रहेगी'
सोनू सिंह ने कहा कि जिस समय घटना हुई उस समय वे खेत पटा रहे थे. लेकिन कोई अगर हमारे घर पर आकर गोली चलाएगा तो हमें क्या करना चाहिए या तो मर जाएं या पुलिस प्रोटेक्शन में चले जाएं या फिर गांव छोड़कर भाग जाएं. हम क्या करें? हम शस्त्र उठाएंगे तो लोग कहेंगे उचित नहीं है. हम दो अक्षर पढ़े हुए हैं. उनसे राजनीतिक बगावत जारी रहेगी. सोनू ने कहा आने वाले विधानसभा चुनाव में देखते हैं पूर्वी में उनकी क्या व्यवस्था है, उस व्यवस्था पर हम काम करेंगे.
अनंत सिंह से नहीं है कोई दुश्मनी
सोनू ने अपने आप को विवेका पहलवान का शिष्य बताया है. विवेका पहलवान अनंत सिंह के भाई हैं और दोनों कभी एक-दूसरे के कट्टर दुश्मन हुआ करते थे. सोनू ने कहा कि अनंत सिंह से हमारी कोई अदावत नहीं रही. विवेका पहलवान और अनंत सिंह दोनों मेरे रिश्तेदार हैं. विवेका पहलवान ने पुत्र जैसा हमारा पालन पोषण किया. पढ़ने-लिखने खाने-पीने में उन्होंने सहयोग किया. हम गरीब व्यक्ति थे. सोनू ने कहा हम गरीब घर से आते हैं लेकिन कई प्रतिष्ठित और शिक्षित लोग हमारे घर में हैं. हमारे पिताजी, हमारे चाचा, हमारे भाई ये सब गजटेड अफसर हैं.
'हमारे साथ राजनीतिक साजिश हुई है'
सोनू ने मुकेश के घर पर ताला लगाने के आरोप पर कहा कि हम वहां गए भी नहीं. हमारे साथ राजनीतिक साजिश हुई है. उनके ऊपर जितने केस हुए अनंत सिंह के कारण हुए. जेल से बाहर आने के बाद वे गृहस्थ जीवन में हैं. सोनू ने अनंत सिंह पर आरोप लगाते हुए कहा कि इधर कुछ टेंडर हुआ था. टेंडर में उन्होंने कमीशन मांगा. हमने कमीशन देने से मना कर दिया. इसकी वजह से उनके घर पर फायरिंग की गई है. सोनू ने रामायण की लिखी बातों को दोहराते हुए कहा कि अनंत सिंह अपने आप को विधायक, सांसद, भगवान मानते हैं तो बाली ने भी श्री राम से पूछा था कि हमारे भाई की बात को मानकर आपने मुझे तीर मार दिया, लेकिन मेरा कसूर तो बताइए कि हमने गलती क्या की थी? यही बात मैं अनंत सिंह से पूछ रहा हूं.
महाकुंभ: 12 अखाड़ों ने कई संन्यासियों को किया नागा साधु बनाने से इनकार
23 Jan, 2025 04:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज। महाकुंभ में आए साधु-संत अपनी कठिन तप की वजह से सुर्खियों में हैं तो कोई अपने रंग-रूप को लेकर चर्चाओं में है। इनमें सबसे ज्यादा महामंडलेश्वर और नागा साधु आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं। नागा साधु की राह बहुत ज्यादा कठिन है। बेहद अनुशासित जीवन और सनातन के प्रति समर्पण के बाद ही वह नागा साधु कहलाते हैं। अखाड़े किसी भी परिस्थिति में इससे समझौता नहीं करते हैं।
महामंडलेश्वर और नागा साधु बनने के लिए अनुशासन, जीवन में सच्चाई और सनातन के प्रति पूरी तरह समर्पण का भाव अखाड़ों के लिए सर्वोपरि है। इनके साथ किसी तरह का समझौता अखाड़ों को बर्दाश्त नहीं है। इस बार भी नियमों का खरा नहीं उतरने की वजह से 12 महामंडलेश्वर पद के आवेदक और 92 नागा संन्यासी को अनुत्तीर्ण कर दिया गया। जूना अखाड़ा, आवाहन अखाड़ा, निरंजनी अखाड़ा और बड़ा निरंजनी अखाड़ा ने इन्हें पद देने से इनकार कर दिया है। जांच में उनकी छवि धर्म आर परंपरा के विपरीत मिलने पर उनके आवेदनों को रद्द कर दिया।
महाकुंभ 2025 में हर अखाड़े में महामंडलेश्वर और नागा साधुओं को बनाए जाने की प्रक्रिया चल रही है। महामंडलेश्वर उसे बनाया जाता है जो पहले संन्यासी जीवन का पालन कर रहा होता है और विरक्त जीवन का संकल्प लेने वालों को नागा साधु की पदवी दी जाती है। इसकी प्रक्रिया में तीन स्तरीय जांच होती है। मकर संक्रांति के बाद से अब तक कई अखाड़ों में 30 महामंडलेश्वर और 3500 नागा साधु बनाए गए हैं। वसंत पंचमी को तीसरे अमृत स्नान तक महामंडलेश्वर पद के लिए पट्टाभिषेक और नागा संन्यासियों को दीक्षा दिलाई जाएगी।
महामंडलेश्वर और नागा साधु बनने के लिए अखाड़ों में आवेदन देना होता है जिसमें उन्हें जन्म से लेकर, माता-पिता और शैक्षिक योग्यता समेत तमाम जानकारियां देनी होती हैं। जिसके बाद इन आवेदनों की जांच होती है। जिलेदार अपनी जांच रिपोर्ट पंच परमेश्वर को देते हैं। पंच परमेश्वर उस रिपोर्ट की जांच कर सभापति को रिपोर्ट पहुंचाते हैं और फिर सभापति कुछ महात्माओँ से तथ्यों की जांच कराते हैं। इसके बाद ये प्रक्रिया आगे बढ़ती है। इस बार श्रीनिरंजनी अखाड़े ने 6, जूना अखाड़ा ने 4, आवाहन अखाड़े ने दो महामंडलेश्वर पद के लिए दिए गए आवेदनों को रद्द कर दिया। इसी तरह इन अखाड़ों में नागा साधु बनने के लिए दिए गए आवेदनों में से 92 को रद्द कर दिया है।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रांची में निर्माणाधीन विधायक आवास का लिया जायजा, जल्द पूरा करने का दिया निर्देश
23 Jan, 2025 03:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची: रांची के जगन्नाथपुर में बन रहे विधायकों के आवास का मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन बुधवार 22 जनवरी को अचानक जायजा लेने पहुंचे. इस दौरान निर्माण कार्य का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए. निर्माणाधीन विधायक आवास का निरीक्षण करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यहां बन रहे हेल्थ सेंटर, शॉपिंग कंपलेक्स, बिजली, पानी, सड़क, प्लेग्राउंड, पार्किंग, ड्रेनेज सिस्टम सहित अन्य निर्माण कार्यों का अवलोकन किया. साथ ही निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि इसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए ताकि विधायकों को आवास मुहैया कराया जा सके.
कब तक पूरा होगा काम?
इस दौरान निर्माण कार्य कर रही कंपनी के अधिकारियों ने मुख्यमंत्री सोरेन को आगामी जून महीने तक निर्माण कार्य पूरा होने का आश्वासन दिया. बता दें जगन्नाथपुर में बन रहा विधायक आवासीय परिसर अत्याधुनिक सुविधा से लैस होगा. निर्माणाधीन इस परिसर में 70 डुपलेक्स बन रहे हैं, जिसकी आधारशिला 20 नवंबर 2022 को रखी गई थी.
216 करोड़ की लागत से बन रहा परिसर
43.5 एकड़ में 216 करोड़ की लागत से बन रहे इस परिसर में डुपलेक्स के अलावा ऑडिटोरियम, इनडोर स्टेडियम, चिल्ड्रेन पार्क आदि की सुविधा रहेगी. निरीक्षण के दौरान मुख्यमंत्री ने परिसर में वृक्षारोपण कराने का निर्देश देते हुए कहा कि अभी विधायकों के लिए आवासीय व्यवस्था व्यवस्थित नहीं है. इस वजह से राजधानी के अलग-अलग जगह में ये रह रहे हैं. यहां एक साथ आवासीय सुविधा होने से काफी सहूलियत मिलेगी. इस दौरान सीएम के साथ अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार और भवन निर्माण विभाग के सचिव अरवा राजकमल और अन्य अधिकारी मौजूद थे.
बिहार के बेतिया में जिला शिक्षा पदाधिकारी के आवास पर विजिलेंस की छापेमारी, करोड़ों का कैश बरामद
23 Jan, 2025 02:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेतिया: बेतिया में गुरुवार के दिन जिला शिक्षा पदाधिकारी के आवास पर विजिलेंस की छापेमारी चल रही है. बेतिया में अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की शिकायत मिली है , जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने छापेमारी की है. छापेमारी से जिले के शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है. पटना से पहुंची विजिलेंस की टीम सुबह से जिला शिक्षा पदाधिकारी के किराए के मकान में रेड की है. साथ ही शिक्षा पदाधिकारी से पूछताछ कर रही है. रेड के दौरान भारी मात्रा में कैश बरामद हुआ है.
DEO के पद पर हैं पदस्थापित
विजिलेंस की टीम ने स्थानीय पुलिस से शिक्षा पदाधिकारी के आवास पर नोट गिनने वाली मशीन मंगाई गई है. DEO के घर पर विजिलेंस की सुबह से रेड चल रही है. बेतिया जिला शिक्षा पदाधिकारी पर आरोप है कि अवैध रूप से संपत्ति अर्जित की शिकायत मिली, जिस मामले में विजिलेंस की टीम ने रेड डाली है. जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण लगभग 3 साल से जिला में DEO के पद पर पदस्थापित हैं.
करोड़ो में कैश हुआ बरामद
शिक्षा पदाधिकारी मुफस्सिल थाना क्षेत्र में स्थित बसंत बिहार मोहल्ले में किराए के घर में रहते हैं, जहां छापेमारी चल रही है. साथ ही टीम उनके घर पर कई घंटों से पूछताछ कर रही है. बताया जा रहा है कि करोड़ो में कैश बरामद हुआ है. घर के अंदर पुलिस बल तैनात है. मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत के कई ठिकानों पर पुलिस और विजिलेंस की टीम रेड कर रही है. बेतिया के अलावा अन्य ठिकानों पर हो रही छापेमारी में क्या कुछ मिला है, अभी इसकी जानकारी सामने नहीं आई है. फिलहाल इस कार्रवाई से हड़कंप मचा है.