उत्तर प्रदेश
महाकुंभ पहुंचे कबीर खान, संगम में डुबकी लगाने का ताल्लुक भारतीय संस्कृति
29 Jan, 2025 05:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुंबई । फिल्म मेकर और डायरेक्टर कबीर खान प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे हैं। मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखने के बावजूद उन्होंने संगम में स्नान करने का फैसला लिया है। अपने फैसले पर कबीर खान ने कहा है कि महाकुंभ में डुबकी लगाने का ताल्लुक भारतीय संस्कृति से है। कबीर ने कहा कि मैं बहुत एक्साइटेड हूं। ऐसा 12 साल में एक बार होता है। मैं यहां आकर खुद को भाग्यशाली महसूस करता हूं। मैं यहां पवित्र संगम में डुबकी भी लगाऊंगा। ये बातें हिंदू और मुसलमानों के बारे में नहीं हैं ये बातें हमारे मूल, हमारा देश और हमारी सभ्यता के बारे में हैं। इसमें कोई हिंदू या मुस्लिम नहीं है अगर आप मानते हैं कि आप भारतीय हैं तब आपको सब कुछ महसूस करना चाहिए।बता दें कि अब तक फिल्मी जगत की कई हस्तियों ने महाकुंभ में स्नान कर लिया है। लिस्ट में अनुपम खेर, मिलिंद सोमन, कोरियोग्राफर रेमो डिसूजा, कॉमेडियन सुनील ग्रोवर,अरुण गोविल, हेमा मालिनी भी शामिल हैं।
पटना में ट्रैफिक पर 24 घंटे का ब्रेक, नौबतपुर से एम्स तक मार्ग बंद
29 Jan, 2025 01:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना: पटना के नौबतपुर से एम्स, पटना, फुलवारीशरीफ ब्रेकर होकर जीरो माइल तक आने वाले रास्ते में बुधवार की रात से 24 घंटे तक नो एंट्री रहेगी। ट्रकों का इस रास्ते से दिन और रात दोनों समय परिचालन नहीं होगा। ये वाहन नौबतपुर सिक्स लेन से बिहटा सरमेरा रोड होकर बेलदारीचक से गोपालपुर के रास्ते जीरो माइल तक पहुंचेंगे और वहां से गांधी सेतु जाएंगे। वर्तमान में गांधी सेतु से 1000 ट्रक रोज पार कर रहे हैं। इसे घटाकर तीन सौ पर लाने का लक्ष्य लिया गया है। इसके लिए प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। ट्रैफिक एसपी ने बताया कि दो दिनों से जीरो माइल, गांधी सेतु और एम्स से फुलवारीशरीफ तक भीषण जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है। इसको लेकर उन्होंने अधिकारियों के साथ स्थल निरीक्षण और बैठक की थी।
बालू लदे वाहन की वजह से जाम लगता था
इसमें यह बात सामने आई कि बिहटा चौक पर बालू लदे वाहन की वजह से जाम लगता था। इन्हें गांधी सेतु से भेजने के लिए नौबतपुर सिक्स लेन से बिहटा सरमेरा रोड होकर बेलदारीचक गौरीचक थाना, गोपालपुर से जीरो माइल का रास्ता उपयोग करने को कहा गया था। लेकिन, नो एंट्री का समय समाप्त होने के बाद नौबतपुर से एम्स, फुलवारीशरीफ से जीरो माइल जाने के लिए शहर में प्रवेश कर जाते थे।
सुबह 6 बजे नो एंट्री लगते ही बेतरतीब ढंग से सड़कों पर खड़े हो जाते, जिसके कारण आम लोगों को परेशानी हो रही थी। हालांकि, अब ऐसा नहीं होगा। उन ट्रकों को निकालने के बाद बुधवार की रात से 24 घंटे तक नौबतपुर से एम्स, फुलवारीशरीफ से जीरो माइल से गांधी सेतु जाने पर प्रतिबंध रहेगा।
हाजीपुर में फिर लगा महाजाम
हाजीपुर और उत्तर बिहार के लोगों को मंगलवार को फिर एक बार पुराने दिनों की याद ताजा हो गई। महात्मा गांधी सेतु और इसके कारण जेपी सेतु पर भीषण जाम के कारण हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच 22 भी प्रभावित रहा। हाजीपुर से गांधी सेतु जाने वाले मार्ग में भीषण जाम से वाहनों की लंबी कतार लगी रही। जाम का आलम ऐसा रहा कि कई लोग वाहनों को छोड़ पैदल ही चल पड़े।
झारखंड के सोनुआ जंगल में सुरक्षा बलों की मुठभेड़, दो माओवादी मारे गए
29 Jan, 2025 01:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सिंहभूम: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में बुधवार को सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में एक महिला समेत दो माओवादी मारे गए। पुलिस ने बताया कि यह घटना पश्चिमी सिंहभूम जिला मुख्यालय शहर से करीब 80 किलोमीटर दूर सोनुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल में बुधवार तड़के हुई। कोलहन संभाग के पुलिस उप महानिरीक्षक ने बताया, 'सोनुआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक जंगल में सुबह करीब 6:35 बजे के आसपास सुरक्षा बलों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ हो गयी। तलाशी अभियान के दौरान एक महिला समेत दो शव बरामद किए गए।' उन्होंने बताया कि घटनास्थल से दो इंसास राइफल भी बरामद की गई हैं। इलाके में अब भी तलाशी अभियान जारी है।
बिहार में सूरज सिंह की गिरफ्तारी, सीएम और आरजेडी प्रमुख के खिलाफ अश्लील गाने पर कार्रवाई
29 Jan, 2025 01:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नवादा: आमतौर पर भोजपुरी गायकों पर अश्लील गीतों के गाने के आरोप लगते रहे हैं. इसी कड़ी में चर्चित भोजपुरी गायक सूरज सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि सूरज सिंह ने सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव पर आधारित अश्लील गीतों को लिखा था. सूरज सिंह को नवादा पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार किया. सूरज सिंह ने आने वाले होली त्योहार को लेकर एक भोजपुरी गीत को लिखा था. इस गीत में सीएम नीतीश कुमार और पूर्व सीएम लालू प्रसाद यादव को लेकर असंसदीय शब्दों का प्रयोग किया गया था. सूरज सिंह का यह गीत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. लोगों ने भी इस गीत को लेकर अपनी प्रतिक्रियाओं को देना शुरू कर दिया.
JDU-RJD ने गाने पर जताई थी आपत्ति
राज्य में सत्तारूढ जनता दल यूनाइटेड के साथ ही राजद ने भी इस गीत को लेकर अपनी आपत्ति जताई थी. गीत धीरे-धीरे चर्चा में आ गया. इसके बाद मामला वरिष्ठ अधिकारियों के संज्ञान में आया. फिर पुलिस ने गायक सूरज सिंह को नालंदा से गिरफ्तार कर लिया.
कहां का रहने वाला है सूरज सिंह?
नवादा पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, सूरज सिंह जिले के वारसिलीगंज ब्लॉक के चकवाया गांव का निवासी है. उसके पिता का नाम जय नंदन रावत है. वह मूलरूप से स्थानीय गायक है. इसके पहले भी वह कई गानों को गा चुका है, जो भोजपुरी भाषा में हैं.
पुलिस गायक सूरज सिंह से कर रही पूछताछ
पुलिस ने सूरज सिंह के पास से एक मोबाइल फोन को भी बरामद किया है.जिसमें कई कंटेंट भी मिले हैं, जिसकी पुलिस अब जांच कर रही है. पुलिस ने सूरज सिंह के एक्स प्रोफाइल को भी होल्ड करा दिया है. इसी प्रोफाइल पर इस गाने को अपलोड किया गया था. पुलिस अब इस गायक से पूछताछ कर रही है.
झारखंड सरकार ने ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को हरमू में 3750 वर्ग फीट भूखंड का दिया तोहफा
29 Jan, 2025 01:19 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हॉकी के क्षेत्र में राज्य सहित देश का नाम ऊंचा करने वाली ओलंपियन हॉकी खिलाड़ी सलीमा टेटे और निक्की प्रधान को झारखंड सरकार तोहफा देने जा रही है. दरअसल झारखंड सरकार की आदेश अनुसार हाउसिंग बोर्ड के द्वारा दोनों को हरमू में 3 हज़ार 750 वर्ग फ़ीट के भू खण्ड दिया जा रहा है. समान पा रहे खिलाड़ियों के साथ-साथ उन तमाम ने खिलाड़ियों के लिए यह भूखंड प्रेरणा स्रोत बनकर काम करेगा. मामले की जानकारी देते हुए मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने बताया कि झारखंड की बेटियों के सम्मान के लिए आज प्रोजेक्ट भवन में कार्यक्रम आयोजित है दो स्टार बेटियों को आवास बोर्ड के तहत भूखंड मुहिया करने जा रहे हैं यह झारखंड के खेल नीति के तहत हो रहा है.
आर्थिक कठिनाइयों के बावजूद हॉकी में सफलता
हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष संजय पासवान ने बताया कि 74वीं बैठक में इस बात को लेकर सहमति बनी थी और आज उन्हें मुख्यमंत्री के द्वारा सम्मान दिया जा रहा है. इस सम्मान से नए खिलाड़ी ऊर्जा स्रोत होंगे. उन्होंने बताया कि 3750 वर्ग फीट की यह जमीन हरमू इलाके में दी जा रही है. सिमडेगा जिले के बड़की छापर गांव की रहने वाली सलीमा टेटे के परिवार के सदस्य अभी भी कच्चे घर में रहते हैं. हाल ही में, उन्होंने अपने पुश्तैनी घर के पास एक छोटा सा कंक्रीट का घर बनवाया है. टोक्यो ओलंपिक 2023 के दौरान, उनके परिवार के पास उनका खेल देखने के लिए टीवी भी नहीं था, जिसके चलते मुख्यमंत्री सोरेन ने उन्हें 43 इंच का स्मार्ट टीवी और एक इन्वर्टर उपहार में दिया.
हरमू इलाके में मिलेगा नया घर
निक्की प्रधान की यात्रा भी उतनी ही प्रेरणादायक है. खूंटी जिले के हेसल गांव की मूल निवासी निक्की के परिवार को गंभीर आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ा. उनके पिता एक कांस्टेबल थे, जिन्हें मामूली वेतन मिलता था, और बचपन में निक्की को अपनी मां के साथ खेतों में काम करना पड़ता था. उन्होंने बांस के छिलकों से बनी एक स्टिक से हॉकी खेलना शुरू किया, क्योंकि उनका परिवार उनके लिए उचित उपकरण खरीदने में सक्षम नहीं था. आज, उनके गांव के घर में अभी भी कंक्रीट की छत नहीं है.
रांची के सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड में खाने में मिला मरा चूहा, छात्रों ने खाने की गुणवत्ता पर उठाए सवाल
29 Jan, 2025 12:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची: रांची में स्थित सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब छात्रों के रात के डिनर के खाने में मरा हुआ चूहा मिला. इसके बाद आक्रोशित छात्रों ने जमकर बवाल काटा. आक्रोशित छात्रों ने मेस में तालाबंदी कर दी. साथ ही साथ कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. आक्रोशित छात्रों का कहना है कि 27 जनवरी की रात उन्हें जो खाना परोसा गया था उसमें चूहा का मरा हुआ बच्चा मिला है. उस खाने को खाने के कारण कॉलेज के कई छात्र बीमार पड़ गए. जिसमें से कुछ छात्रों को अस्पताल में भी भर्ती करना पड़ा. इससे अन्य छात्रों में कॉलेज प्रबंधन के खिलाफ आक्रोशित होकर जमकर नारेबाजी की और रातभर धरने पर बैठे रहें. व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एडमिन ब्लॉक के सामने जर्नलिज्म और अन्य विभाग के कई छात्र धरना प्रदर्शन किया.
छात्रों की बिगड़ी तबीयत
वहीं पूरी घटना के बारे में छात्रों ने कहा कि हॉस्टल में रह रहे छात्रों से खाने के लिए हर माह 2600 रुपए लिए जाते हैं. इसके बावजूद उन्हें ढंग का खाना नहीं दिया जाता है. हद तो तब हो गई जब 27 जनवरी की रात उन्हें डिनर में आलू सोयाबीन की सब्जी परोसी जा रही थी. उस खाने में ही मरे हुए चूहे का बच्चा मिल गया. खाना खाने के बाद कई छात्र बीमार पड़ गए. छात्रों को पेट में दर्द और उल्टी की शिकायत हुई थी. इसी वजह से आक्रोशित छात्रों ने मेस में भी ताला जड़ दिया. सेंट्रल यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल में करीब 400 छात्र रहते हैं. वहीं गर्ल्स हॉस्टल में भी सैकड़ों की संख्या में छात्राएं रहती हैं.
मैनेजमेंट पर लगाए गंभीर आरोप
सेंट्रल यूनिवर्सिटी में छात्रों के हंगामा की सूचना मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंची. हालांकि छात्रों का प्रदर्शन जारी है. छात्रों ने कहा कि जब हम लोगों के द्वारा पैसे दिए जाते हैं तो इसके बावजूद इस प्रकार का घटिया खाना क्यों दिया जाता है. इसके लिए मैनेजमेंट दोषियों पर कार्रवाई करें. प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आरोप लगाया कि कॉलेज के गार्ड के द्वारा भी उन लोगों के साथ बदसलूकी की गई है.
खाने में निकला था मरा हुआ चूहा
उन लोगों के साथ धक्का मुक्की की गई तो वो लोग शांतिपूर्ण तरीके से अपने हक के लिए आवाज उठा रहे थे. क्योंकि खाने का उन लोगों के द्वारा पैसा दिया जाता है और खाने में अक्सर आनियमितता सामने आती हैं. अब तो हद हो गई है कि खाने में मरा हुआ चूहा का बच्चा निकला है. फिलहाल इस मामले को लेकर कालेज प्रबंधन और छात्रों के बीच गतिरोध जारी है. हालांकि कॉलेज प्रबंधन छात्रों से बातचीत कर उनकी समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया है. हालांकि छात्रों का कहना है कि अक्सर मेस के खाने में कभी कीड़ा मिलता है तो कभी चूहा मिलता है.
महाकुंभ में भगदड़ के बाद प्रयागराज जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल रद्द, पटना से शाम तक नहीं चलेगी कोई ट्रेन
29 Jan, 2025 12:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना: प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से दर्दनाक खबर आ रही है. यहां आज बुधवार, 29 जनवरी की सुबह-सुबह संगम तट पर भगदड़ मचने से कई लोगों के मरने की खबर है. जानकारी के अनुसार मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान के लिए भक्तों का सैलाब संगम तट पर उमड़ा था. तभी भीड़ की वजह से भगदड़ मची. इस हादसे के बाद महाकुंभ आने वाले श्रद्धालुओं को प्रयागराज के बार्डर पर ही रोका जा रहा है. महाकुंभ मेले में मची भदगड़ के बाद पटना से प्रयागराज जाने वाले ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है.
ट्रेनों को मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी पर कैंसिल किया
प्रयागराज होकर गुजरने वाली लंबी दूरी की कई ट्रेनों को मौनी अमावस्या और बसंत पंचमी के अवसर पर कैंसिल भी कर दिया गया है. रेलवे ने 28 जनवरी वाले दिन लंबी दूरी की चार ट्रेनें कैंसिल कर दी है. इनमें आनंद विहार से प्रयागराज होकर मध्य प्रदेश के रीवा जाने वाली 12428 रीवा एक्सप्रेस, गुजरात में उधना से बनारस आने वाली 20961 उधना बनारस सुपरफास्ट एक्सप्रेस, बिहार के गया से 12397 महाबोधि एक्सप्रेस और बिहार के भागलपुर से पटना, मुगलसराय या दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन और प्रयागराज होते हुए दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल आने वाली 12367 विक्रमशिला एक्सप्रेस शामिल हैं.
प्रयागराज जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल रद्द
महाकुंभ में भगदड़ मचने के बाद प्रयागराज के लिए जाने वाली ब्रह्मपुत्र मेल को रद्द किया गया है. अब आज बुधवार, 29 जनवरी की शाम तक प्रयागराज के लिए पटना से कोई ट्रेन नहीं है. इतना ही नहीं 30 जनवरी को कई ट्रेनें कैंसिल कर दी गई है. इनमें नई दिल्ली से गया जाने वाली 12398 महाबोधि एक्सप्रेस, दिल्ली से कामाख्या जाने वाली 15657 ब्रह्मपुत्र मेल, बिहार के जोगबनी से आनंद विहार टर्मिनल आने वाली 12487 सीमांचल एक्सप्रेस, नई दिल्ली से पुरी जाने वाली 12802 पुरुषोत्तम एक्सप्रेस, दिल्ली के आनंद विहार से भागलपुर जाने वाली 12368 विक्रमशिला एक्सप्रेस, पश्चिम बंगाल के हावड़ा से राजस्थान के बीकानेर जाने वाली 22307 हावड़ा बीकानेर एक्सप्रेस, झारखंड के मधुपुर से आनंद विहार आने वाली बाबा बैद्यनाथ धाम देवघर एक्सप्रेस और पश्चिम बंगाल के आसनसोल से गुजरात के भावनगर जाने वाली 12965 पारसनाथ एक्सप्रेस शामिल हैं.
महाकुंभ तीर्थाटन को नया आयाम दे रही है रेलवे
29 Jan, 2025 09:33 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। महाकुंभ 2025 के अमृत महोत्सव में भारतीय रेल ने सेवा का बेहतरीन उदाहरण पेश किया है। न केवल यातायात की सुविधा बढ़ाने तक यह सेवा सीमित है, बल्कि तीर्थयात्रियों को एक आरामदायक और खुशहाल यात्रा का भी अनुभव प्रदान किया गया है। श्रद्धा और आस्था की पुण्य भूमि प्रयागराज तक यात्रियों को पहुंचाने में भारतीय रेल ने विश्व स्तरीय आतिथ्य सेवा में जो योगदान दिया है, वह सदा स्मरणीय रहेगा। महाकुंभ जैसे बड़े धार्मिक आयोजन में रेलवे ने अपने इंफ्रास्ट्रक्चर, सेवाओं और सुविधाओं में बड़े सुधार किए हैं। इसके लिए नए और रचनात्मक उपायों को लागू किया है, जिसमें तरह-तरह की सुविधाएं शामिल हैं। भारतीय रेल कुंभ यात्रियों के लिए नए मानक स्थापित कर रहा है, जो भविष्य में अन्य बड़े आयोजनों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकता है।
* आधुनिक सुविधाओं में तीर्थ यात्रा
भारतीय रेल ने पवित्र संगम की यात्रा को आध्यात्मिक रूप से समृद्ध बनाने का महत्वपूर्ण काम किया है। पिछले एक दशक में भारत सरकार ने रेलवे के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए वित्त पोषण में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। पिछले दो वर्षों में 5000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से यात्री सुविधाओं में सुधार किया गया है। इससे रेलवे स्टेशन आरामदायक, सुविधाजनक और आध्यात्मिकता के जीवंत केंद्र में बदल गया है। पहले रेलवे स्टेशन मुख्य रूप से रेलगाड़ियों के रुकने, यात्रियों के चढ़ने-उतरने और सामान ढुलाई के लिए उपयोग किए जाते थे। लेकिन समय के साथ स्टेशनों में सुधार हुआ और अब ऐसा लगता है कि रेलवे स्टेशन तीर्थ यात्रियों के स्वागत के लिए प्रवेश द्वार में बदल गए हैं। स्लीपिंग पॉड्स, एग्जीक्यूटिव लाउंज और रिटायरिंग रूम की अत्याधुनिक सुविधा सुकून देनेवाले हैं जो यात्रियों को आकर्षित करते हैं। कहा जाए, तो पहले के भीड़भाड़, शोरगुल वाले माहौल से बिल्कुल अलग भारतीय रेल का यह उपहार है आम यात्रियों के लिए।
* तीर्थयात्रियों के लिए कुछ और सुविधाएं
रेलवे ने यात्रियों को रास्ता ढूंढने में मदद करने के लिए कुछ नई व्यवस्था बनाई है। स्टेशन पर अलग-अलग हिस्सों को अलग-अलग रंगों से चिह्नित किया गया है, ताकि यात्री आसानी से जान सकें कि उन्हें किस तरफ जाना है। टिकटों पर भी रंगों का उपयोग किया गया है, ताकि यात्रियों को यह समझने में मदद मिले कि उनकी ट्रेन कहां से चलेगी या किस प्लेटफॉर्म पर जाएगी। पांव संकेतक, जमीन पर बने होते हैं। ये यात्रियों को सही दिशा में जाने के लिए मार्गदर्शन कराने का काम करते हैं। रेलवे स्टेशन पर यह उन्नत सुविधा तीर्थयात्रा के अनुभव का आनंद बढ़ा देता है। जैसे ही कोई श्रद्धालु रेलगाड़ी से उतरता है तो उसके अनुकूल सारी सुविधाएं मिलती हैं।
* ठहरने की आरामदायक सुविधा
कुंभ में रोजाना लगभग एक करोड़ तीर्थयात्रियों के आने की संभावना को देखते हुए व्यापक पैमाने पर उनके लिए ठहरहने और अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराना आसान नहीं है। लेकिन भारतीय रेल ने इस चुनौती को स्वीकार किया। 17 नए यात्री आश्रय गृहों का निर्माण किया गया। इसके अतिरिक्त स्टेशन की क्षमता1,25,000 से अधिक यात्रियों के संभालने की है। पहले यह क्षमता मात्र 21,000 यात्रियों के लिए थी। इसके अतिरिक्त, नए प्लैटफॉर्म के निर्माण किए गए और अब बढ़कर इसकी संख्या 48 हो गई है। तीर्थयात्रियों के लिए बेहतर गंतव्य सुनिश्चित हुई है। शौचालय, पेयजल सुविधा, शिशु-पोषण जोन और चिकित्सा जांच कक्ष जैसी उन्नत सुविधाएं भी यात्रियों की आवश्यकताएं पूरी कर रही हैं। राज्य सरकार ने खुसरो बाग को एक आवासीय क्षेत्र के रूप में विकसित किया है, जिसमें एक लाख से अधिक तीर्थयात्रियों के ठहरने की सुविधा है। रेलवे द्वारा उपलब्ध कराए गए। इसके अलावा, निर्बाध आपूर्ति और बैकअप सिस्टम से उच्च मांग के बावजूद सुचारू बिजली आपूर्ति सुनिश्चित हुई है।
* आरामदायक एवं सुलभ सुविधाएं
भारतीय रेल ने महाकुंभ 2025 का अनुभव सभी के लिए आरामदायक बनाने में भी महत्वपूर्ण प्रगति की है। यात्री सुविधा केंद्र, व्हीलचेयर सेवाओं के साथ सहायता बूथ और सामान ट्रॉलियां मुहैया कराना तीर्थयात्रियों जरूरी आवश्यकताएं पूरी करते हैं। प्रयागराज जंक्शन और छिवकी जैसे प्रमुख स्टेशनों को विशेष रूप से सुगम और आरामदायक आवागमन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सुसज्जित किया गया है। सरकार के सुगम्य भारत मिशन के अनुरूप, भारतीय रेल ने लिफ्ट और एस्केलेटर सहित दिव्यांगजनों के अनुकूल सुविधाओं की संख्या बढाई है। ये उपाय समावेशिता के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं और सुनिश्चित करते हैं कि बुजुर्गों से लेकर दिव्यांगजन तक हर कोई इस पवित्र आयोजन में सुगमता से भाग ले सके।
* महाकुंभ की यात्रा के लिए अद्वितीय साधन
परंपरा को आधुनिकता के साथ जोड़ने के भारतीय रेल के प्रयासों ने एक ऐसा माहौल बनाया है जो उत्थान और आरामदायक के साथ ही आधुनिक भी है। रेलवे तीर्थयात्रियों की यात्रा को सुविधाजनक बनाने के साथ ही, महाकुंभ के अनुभव को अद्वितीय बनाने में अभिन्न भूमिका निभा रहा है। भारतीय रेल महाकुंभ के दौरान सुविधाओं के उन्नयन से धार्मिक आयोजनों में आतिथ्य के नए मानक स्थापित कर रही है, जिसमें प्रचालन के साथ ही आतिथ्य और देखभाल के साथ सद्भावना का भी संयोजन है।
महाकुम्भ 2025-मौनी अमावस्या पर संगम स्नान के लिए एडवाइजरी जारी
29 Jan, 2025 09:31 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज । महाकुंभ में करोड़ों श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए महाकुंभ प्राधिकरण ने बुधवार को पड़ रहे मौनी अमावस्या को लेकर एक एडवाइजरी जारी है। एडवाइजरी में साफ तौर पर बताया गया है कि श्रद्धालु संगम घाट तक पहुंचने के लिए निर्धारित लेन का इस्तेमाल करें। इसी तरह वापसी वाली लेन से ही बाहर निकलें। बेवजह अधिक देर तक घाटों पर न रूकें। एडवाइजरी में कहा गया है कि लाखों तीर्थयात्रियों के आने की संभावना को देखते हुए सभी श्रद्धालुओं के लिए सुचारू और सुरक्षित अनुभव सुनिश्चित करने के लिए व्यापक प्रबंध किए गए हैं।
मेला प्रशासन और पुलिस ने सुरक्षा और भीड़ प्रबंधन उपायों को मजबूत किया है। मेला पुलिस, यातायात अधिकारी और विशेषज्ञ डॉक्टरों सहित समर्पित टीमें किसी भी आपात स्थिति में सहायता प्रदान करने के लिए 24 घंटे ड्यूटी पर रहेंगी। महाकुंभ नगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने जन सहयोग की अपील करते हुए कहा कि महाकुंभ के दूसरे अमृत स्नान, विशेषकर मौनी अमावस्या के लिए कड़े इंतजाम किए गए हैं। हम श्रद्धालुओं से पुलिस के साथ सहयोग करने, सतर्क रहने और जरूरत पड़ने पर मदद मांगने का आग्रह करते हैं। प्राधिकारियों ने श्रद्धालुओं से अपनी सुरक्षा और सुविधा के लिए भीड़ प्रबंधन दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की है। साथ ही तीर्थयात्रियों को सलाह दी गई है कि वे संगम घाट तक पहुंचने के लिए निर्धारित लेन का उपयोग करें, स्नान क्षेत्र में पहुंचते समय अपनी लेन में ही रहें और पवित्र स्नान करने के बाद घाटों पर देर तक न रुकें। उन्हें आवागमन के प्रवाह को बनाए रखने के लिए पार्किंग क्षेत्रों या अपने गंतव्यों के लिए तुरंत निकलने के लिए कहा है।
श्रद्धालुओं से अपील की गई है कि वे बैरिकेड्स और पंटून पुलों पर धैर्य बनाए रखें। जल्दबाजी या धक्का-मुक्की से बचें, क्योंकि इससे दुर्घटना हो सकती है। किसी भी स्वास्थ्य संबंधी समस्या का सामना करने वाले भक्तों को क्षेत्र में स्थापित सेक्टर अस्पतालों में जाने की सलाह दी गई है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से कहा है कि संगम के सभी घाट समान रूप से पवित्र हैं। इसलिए आग्रह किया है कि भीड़भाड़ से बचने के लिए वे जिस घाट पर पहले पहुंचें, वहीं स्नान कर लें। वे बड़े समूहों में न रुकें, विशेषकर सड़कों पर और दूसरों की आवाजाही में बाधा उत्पन्न करने से बचें।
परम धर्म संसद-गाय को राष्ट्र माता और संस्कृत को हिंदुओं की भाषा घोषित करने की मांग
29 Jan, 2025 08:28 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
महाकुंभ नगर । महाकुंभ में आयोजित परम धर्म संसद में गाय को राष्ट्र माता और संस्कृत को हिंदुओं की भाषा घोषित करने के पुरजोर मांग की गयी। महाकुंभ नगर के सेक्टर 12 में ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद के शिविर में आयोजित परम धर्म संसद में पहली बार तीन पीठों के शंकराचार्य एक मंच पर दिखे।
परम धर्म संसद में तीन पीठ के शंकराचार्य पहली बार एक साथ एक मंच पर दिखे। द्वारकापीठ, ज्योतिर्मठ और श्रृंगेरीपीठ के शङ्कराचार्य की मौजूदगी में आयोजित परम धर्म संसद 1008 में गौ हत्या की निंदा कर गाय को राष्ट्रमाता और संस्कृत को हिंदुओं की भाषा घोषित करने के लिए हुंकार भरी गई। द्वारकापीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती ने कहा कि हिंदी बोलचाल की भाषा है लेकिन, संस्कृत सनातनी भाषा है। हिंदू वही जो गाय की भक्ति और गाय की सेवा करे। हिंदू हो तो दिल में हिंदुत्व दलगत राजनीति से उठ कर गाय और संस्कृत की सेवा करनी चाहिए। संस्कृत, संस्कृति और संस्कार समय की मांग है। नई पीढ़ी की शिक्षा नीति, राजनीति धर्म के अनुसार होनी चाहिए। धर्म का पालन करने से से धर्म की रक्षा हो जाएगी। देश की रक्षा सेना कर रही है। हमें धर्म की रक्षा करनी है। इसके लिए धर्म का पालन करना जरूरी है। शंकराचार्य विद्युशेखर भारती, श्रृंगवेरी पीठ ने कहा जब तक गो माता की हत्या होती रहेगी, तब तक सुख शांति और समृद्धि नहीं आ सकती। गौहत्या रुकने तक थकना नहीं है। सभी भाषाओं की माता संस्कृत है।
UP के संभल में हुई हिंसा के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार
28 Jan, 2025 03:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
संभल: यूपी के संभल में हुई हिंसा मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस लगातार CCTV फुटेज के आधार पर पहचान कर आरोपियों को जेल भेज रही है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज से पहचान कर आरोपी सोहेल को गिरफ्तार किया है। पुलिस अब तक 73 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है। आरोपी को नखासा थाना क्षेत्र के खग्गू सराय से गिरफ्तार किया गया है।
क्या था पूरा मामला?
संभल की जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर में दावा करते हुए एक याचिका कोर्ट में डाली गई थी। कोर्ट के आदेश पर 19 और 24 नवंबर 2024 को जामा मस्जिद का सर्वे किया गया था। 24 नवंबर को भीड़ उग्र हो गई और पथराव किया था। हिंसा में पांच लोगों की मौत हो गई थी। संभल में कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस की मौजूदगी में मुगलों के समय की मस्जिद का सर्वेक्षण हो रहा था। इस दौरान कई लोग सर्वेक्षण का विरोध करने आ गए और पुलिसकर्मियों के साथ उनकी झड़प हो गई। इस झड़प में 5 लोगों की मौत हुई और करीब 20 सुरक्षाकर्मियों सहित कई अन्य लोग घायल हो गए। इस घटना के बाद से ही यूपी की सियासत गरमाई हुई है। अलग-अलग दलों के नेता संभल हिंसा को लेकर बयानबाजी कर रहे हैं। वहीं भाजपा नेताओं का कहना है कि अराजक तत्वों ने पहले से ही इस हिंसा की तैयारी कर रखी थी।
रायबरेली में दर्दनाक सड़क हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत, हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक फरार
28 Jan, 2025 03:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायबरेली: रायबरेली में मंगलवार की सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। महाकुंभ में गंगा स्नान के लिए जा रहे श्रद्धालुओं की कार सामने से गलत दिशा में आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। भीषण हादसे में चार श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि पांच अन्य लोग घायल हो गए। सभी को आनन-फानन जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। वहीं, घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार है। पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है। लखनऊ के तेलीबाग निवासी आशीष त्रिवेदी मंगलवार की सुबह अपनी कार से गंगा स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। इसी दौरान रायबरेली-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर मुंशीगंज स्थित एक रेस्टोरेंट के पास उनकी कार अनियंत्रित होकर सामने से आ रहे ट्रैक्टर से टकरा गई। हादसे से अफरा-तफरी मच गई। आसपास के लोग मदद के लिए दौड़ पड़े।
चार लोगों की मौत, पांच घायल
घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस व स्थानीय लोगों ने किसी तरह सभी श्रद्धालुओं को कार से बाहर निकाला। आनन-फानन में सभी को जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने आशीष, दिपेंद्र, माया व रजनी को मृत घोषित कर दिया, जबकि शुभम, अनुज, ललिता, कविता व प्रभा देवी का उपचार किया जा रहा है।
ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर फरार
घटना के बाद ट्रैक्टर चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। सूचना मिलते ही आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष का कहना है कि हादसे में चार श्रद्धालुओं की मौत हो गई है, जबकि पांच अन्य घायल हैं। सभी घायलों का जिला अस्पताल में उपचार कराया जा रहा है। चालक की तलाश की जा रही है। तहरीर मिलने पर केस दर्ज किया जाएगा।
मंईयां सम्मान योजना के तहत 385886 महिलाओं के आवेदन स्वीकृत, मिलेगा ₹2500 प्रतिमाह
28 Jan, 2025 03:20 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची: गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित मुख्य समारोह में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी माधवी मिश्रा ने 3 लाख से अधिक महिलाओं के लिए खुशखबरी दे दी। उपायुक्त ने महिलाओं को जानकारी देते हुए कहा कि महिला आत्मसम्मान को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सरकार की महत्वाकांक्षी योजना झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के वित्तीय वर्ष 2024-25 में 3,85,886 आवेदनों की स्वीकृति दी गई है। इसके तहत अगस्त 2024 से नवंबर 2024 तक प्रतिमाह एक हजार एवं दिसंबर 2024 से ₹2,500 रुपये प्रतिमाह का भुगतान किया जा रहा है। वहीं केंद्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न योजना के तहत 2,44,839 लाभुकों को पेंशन का लाभ दिया जा रहा है।
सरकारी विद्यालयों में चल रहीं कई योजनाएं
उपायुक्त ने कहा कि जनप्रतिनिधियों एवं लोगों के सहयोग से धनबाद जिला को चहुंमुखी विकास के शिखर पर ले जाने के लिए जिला प्रशासन कृतसंकल्पित है। डीएमएफटी से चलाई जा रहीं विकास योजनाएं उपायुक्त ने कहा कि विभिन्न प्रखंडों के सरकारी विद्यालयों में 229 योजनाएं, जिसमें अतिरिक्त क्लासरूम, मल्टी पर्पस हाल एवं शौचालय निर्माण के लिए 6418.111 लाख रुपये की स्वीकृति डीएमएफटी से प्रदान की गई है। इसके अलावा एगारकुंड के केएफएस ग्राउंड एवं गोविंदपुर में भितिया स्टेडियम के निर्माण एवं जीर्णोद्धार के लिए 436.206 लाख रुपये की स्वीकृति दी गई है।
लीडर स्कूल बनाने के लिए 3129 लाख रुपये स्वीकृत
बलियापुर में 14 विद्यालयों को लीडर स्कूल बनाने के लिए 3129 लाख रुपये, निरसा के बेनागोड़िया पंचायत के जवाहर नवोदय विद्यालय को 58 लाख रुपये, विभिन्न प्रखंडों में पेय जलापूर्ति को सुदृढ़ करने क लिए 1,312 लाख, सदर अस्पताल में चहारदीवारी निर्माण के लिए 24 लाख रुपये, विभिन्न प्रखंडों में आधारभूत संरचना की 16 योजनाओं के लिए 3465 लाख रुपये की स्वीकृति डीएमएफटी से दी गई है।
1,796 लाख रुपये ऋण स्वीकृत
उपायुक्त ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2024 - 25 में 266 लोगों को मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना का लाभ मिल रहा है। इसके लिए 1,796 लाख रुपये ऋण की स्वीकृति दी गई है। वहीं आदिवासियों के सरना, जाहेर स्थान, हड़गड़ी एवं मसना के संरक्षण एवं विकास के लिए पांच योजना स्वीकृत की गई है। मुख्य समारोह में उपविकास आयुक्त सादात अनवर, नगर आयुक्त रविराज शर्मा, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, एडीएम ला एंड आर्डर पीयूष सिन्हा, अनुमंडल पदाधिकारी राजेश कुमार, अपर समाहर्ता विनोद कुमार, निदेशक डीआरडीए राजीव रंजन, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी आदि थे।
झारखंड में प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के ट्रांसफर के नाम पर ठगी का प्रयास, दो गिरफ्तार
28 Jan, 2025 03:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांचीः झारखंड के सीनियर प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी को मनचाहे स्थान पर ट्रांसफर पोस्टिंग कॉन्ट्रैक्ट और टेंडर मैनेज करने के नाम पर ठगी के मामले के प्रयास की पुलिस को गुप्त सूचना मिली है। जिसके आधार पर कोतवाली थाने में सनहा दर्ज आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आईपीएस, डीएसपी और दारोगा का ट्रांसफर कराने के नाम पर डेढ़ करोड़ रुपये वसूली की बात सामने आई है। पूरे मामले में सीआईडी जांच कर सकती है। हालांकि फंसने के डर से कोई शिकायतकर्ता सामने नहीं आ रहा है और भी पुलिस भी बच रही है।
तबादले के नाम पर ठगी का प्रयास
रांची पुलिस को एक अनजाने फोन कॉल के माध्यम से सूचना मिली थी कि एक ग्रुप राज्य के सीनियर प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी के ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर ठगी करने का प्रयास कर रहा है। इसके बाद कोतवाली थाने में मामला दर्ज की गई और इस मामले में रांची के दो लोगों को हिरासत में लिया गया। सनहा के आधार पर रांची के अली रेजीडेंसी के सज्जाद उर्फ मुन्ना और बंसल प्लाजा स्टेशन रोड के कैप्टन सिंह सलूजा को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।
तीन अन्य सदस्यों का नाम आया सामने
पुलिस को इस पूछताछ में ग्रुप के तीन और लोगों के नाम हाथ लगे है। जिसमें जमशेदपुर के सोनारी के आयन सरकार और हल्दी पोखर के चंदन लाल समेत रांची कडरू के सूर्य प्रभात का नाम सामने आया है। साथ ही पुलिस इस ग्रुप के ठगी के शिकार अधिकारी की भी पहचान करने का प्रयास कर रही है। जांच के आधार पर ही आगे की कार्रवाई होगी।
पीआर बॉन्ड पर छोड़ा गया
हालांकि पुलिस हिरासत में लिए गए लोगों को पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया है। लेकिन उनके मोबाइल जब्त कर लिए गए हैं और उसकी जांच की जा रही है। ताकि पता लगाया जा सके की इस ग्रुप की ओर से किन-किन सीनियर प्रशासनिक और पुलिस पदाधिकारी को ठगने का प्रयास किया गया है और किस तरह से यह ग्रुप काम कर रहा था।
दरभंगा के अदलपुरा स्कूल में शिक्षक की हत्या, ग्रामीणों का सड़कों पर विरोध प्रदर्शन
28 Jan, 2025 01:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
दरभंगा: दरभंगा जिले में एक शिक्षक की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. बदमाशों ने शिक्षक के सिर में गोली मारी, जिसकी वजह से उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वारदात 28 जनवरी, 2025 दिन मंगलवार की है. दरभंगा के मध्य विद्यालय अदलपुरा में तैनात सहायक शिक्षक रामाश्रय यादव की हत्या कर दी गई है. दिनदहाड़े शिक्षक की गोली मारकर हत्या से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है.
हत्या के बाद स्थानीय बाजार बंद
मिली जानकारी के अनुसार, दो बाइक पर सवार चार अज्ञात अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. रामाश्रय यादव एक बाइक पर सवार हो स्कूल महिला शिक्षिका के साथ स्कूल जा रहे थे. इस दौरान अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया. शिक्षक कुशेश्वरस्थान नगर पंचायत के बहेड़ा गांव के निवासी थे. वहीं आक्रोशित ग्रामीणों ने कुशेश्वरस्थान एसएच 56 दरभंगा मुख्य सड़क को बंद कर दिया है. कुशेश्वरस्थान बाजार भी बंद कर दिया गया है.
स्थानीय लोगों का विरोध
शिक्षक की हत्या की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई. स्थानीय ग्रामीणों और मौके पर पहुंचे शिक्षकों ने कुशेश्वरस्थान थाना को सूचना दी. पुलिस वारदात की जांच में जुट गई है. फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया है.