उत्तर प्रदेश
जमशेदपुर में रेलवे ने 400 मकान तोड़ने की बनाई योजना, 8 हजार लोग हो सकते हैं बेघर
28 Jan, 2025 01:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जमशेदपुर: जमशेदपुर में 400 से अधिक घरों को तोड़ने का नोटिस टाटा नगर रेलवे ने दिया है. नोटिस मिलते ही बस्ती वसियों में हड़कंप मच गया है. 31 जनवरी तक घर खाली करने का नोटिस रेलवे ने जारी किया है. दरअसल, जमशेदपुर से सटे परसुडीह, घाघीडीह पंचायत क्षेत्र के चार सौ से अधिक घर जो रेलवे और बिहार सरकार के नवादा क्षेत्रों में बना है. उसे तोड़ने के लिए रेलवे की ओर से नोटिस भेजा गया है. नोटिस में 31 जनवरी का अंतिम समय दिया गया है.
नोटिस के मुताबिक, 31 जनवरी, 2025 तक जगह खाली करें, नहीं तो विभाग की तरफ से अतिक्रमण मुक्त करवाया जाएगा. वहीं नोटिस मिलने के बाद क्षेत्र के चार सौ घरों मे रहने वाले परिवारों मे काफी गम का माहौल देखा जा रहा है. इतने बड़े संख्या में घरों को तोड़े जाने के विरोध में जिला परिषद अध्यक्ष के नेतृत्व मे सैकड़ों मुखिया उपायुक्त से मिल कर इस समस्या का समाधान निकलने की मांग की है.
बस्ती के लोगों का कहना है कि 70 वर्षों से वे लोग वहां रह रहे है. मगर एकाएक इस जगह को खाली करना पड़ेगा तो वह इतनी ठंढ में कहां जाएंगे. उनका कहना है कि अभी बच्चे परीक्षा की तैयारी कर रहे है. अभी उनका आसियाना टूट जाएगा तो सभी कहां जाएंगे. मुखिया ने कहा कि चार सौ घरों मे 8 हजार से भी अधिक की आबादी निवास करती है. वर्षों से रह रहे लोग अब कहां जाएंगे, सभी सड़क पर आ जाएंगे. मगर रेलवे की जमीन पर बने मकानों की व्याकल्पिक व्यवस्था की जाए. इस पूरे मामले पर जिला के उपायुक्त अनंय मित्तल ने कहा कि वे रेलवे के अधिकारियों के सम्पर्क में है, जितना कम घरों को तोडना पड़े उसको लेकर चर्चा की जा रही है.
112 किलोमीटर लंबा कानपुर-महोबा फोरलेन ग्रीन हाईवे, 3900 करोड़ की लागत से बनेगा
28 Jan, 2025 01:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कानपुर: कानपुर के रमईपुर से महोबा के कबरई तक 112 किलोमीटर लंबा फोरलेन ग्रीन हाईवे बनने की तैयारी जोरों पर है. 3900 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली इस परियोजना की डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) को अंतिम रूप दिया जा रहा है. इस हाईवे के बनने से न केवल यातायात का भार कम होगा बल्कि सड़क हादसों पर भी लगाम लगेगी. यह हाईवे क्षेत्रीय कनेक्टिविटी और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा.
कानपुर-सागर मार्ग से जुड़कर कानपुर-महोबा फोरलेन हाईवे
केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के निर्देशों के बाद इस परियोजना को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है. निर्माण कार्य जल्द शुरू होने की संभावना है. 2021 में केंद्र सरकार ने रमईपुर के रिंग रोड से महोबा के कबरई तक फोरलेन हाईवे बनाने की घोषणा की थी. यह हाईवे कानपुर-सागर मार्ग के साथ जुड़कर यातायात को सुगम बनाएगा.
96 गांवों से होकर गुजरेगा
यह ग्रीन हाईवे कानपुर नगर, फतेहपुर, हमीरपुर और महोबा जिलों के 96 गांवों से होकर गुजरेगा. इससे इन इलाकों में बुनियादी ढांचे और रोजगार के अवसरों में वृद्धि की उम्मीद है. हाईवे हमीरपुर के पत्योरा डांडा, देवगांव, जलाला, पचखुरा बुजुर्ग जैसे गांवों से होते हुए महोबा के कबरई, गौहरी और बरवई तक पहुंचेगा. इन गांवों को बेहतर सड़क कनेक्टिविटी मिलेगी.
परिवहन में समय और लागत की कमी
इस हाईवे से न केवल यातायात सुरक्षित होगा बल्कि परिवहन के समय और लागत में भी कमी आएगी. यह परियोजना सुरक्षित और पर्यावरण-अनुकूल यात्रा का बेहतर उदाहरण होगी. इस साल रोहाइन नाला में समानांतर पुलों का निर्माण कार्य भी पूरा होने की उम्मीद है. यह हाईवे उत्तर प्रदेश की विकास यात्रा में मील का पत्थर साबित होगा. लेख में दी गई ये जानकारी सामान्य स्रोतों से इकट्ठा की गई है. इसकी प्रामाणिकता की जिम्मेदारी हमारी नहीं है.एआई के काल्पनिक चित्रण का जी यूपीयूके हूबहू समान होने का दावा या पुष्टि नहीं करता.
लखनऊ में नर्सिंग छात्रा से मोबाइल लूटने की कोशिश, शोर मचाने पर आरोपी फरार
28 Jan, 2025 01:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ: लखनऊ में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. पीजीआई थाना क्षेत्र में रविवार शाम एक छात्रा के साथ मोबाइल लूट की घटना सामने आई. घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जिसमें पूरी वारदात कैद है. रविवार शाम करीब 7 बजे, नर्सिंग की पढ़ाई कर रही एक छात्रा अपनी सहेली के साथ सैनिक नगर के स्पर्श हॉस्पिटल के पास से गुजर रही थी. तभी दो बाइक सवार युवक उनके पास आए और समिट बिल्डिंग का पता पूछा. जब छात्रा ने मना कर दिया, तो वे आगे बढ़ गए. कुछ देर बाद, वे वापस आए और पीछे बैठे युवक ने उतरकर छात्रा का मोबाइल छीन लिया. इस दौरान उसका बाल छात्रा पड़कर गिराया जमीन पर गिरा दिया और उसकी सहेली ने विरोध किया और शोर मचाया, लेकिन आरोपी फरार हो गए.
लूट का मामला दर्ज
पीड़िता जो बलरामपुर की रहने वाली है और तेलीबाग में रहकर पढ़ाई कर रही है. इस घटना की शिकायत पीजीआई थाने में दर्ज कराई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है. अपर पुलिस उपायुक्त ने बताया कि आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और संदिग्ध गतिविधियों की जानकारी तुरंत पुलिस को देने की अपील की है.
कानपुर में बारात के दौरान 6 साल के बच्चे की घोड़ी के लात मरने से मौत
28 Jan, 2025 01:03 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कानपुर: कानपुर में एक बारात निकल रही थी, लेकिन इसी दौरान एक दर्दनाक हादसे हो गया और 6 साल के मासूम की मौत हो गई. दरअसल बच्चे को घोड़ी ने लात मार दी, जिसमें बच्चे का सिर चबूतरे से टकरा गया और वो गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में बच्चे को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक बच्चे के परिजनों ने 12 साल तक मन्नत मांगी थी, तब जाकर उनके घर दूसरे बच्चे का जन्म हुआ था. बच्चे की मौत के बाद परिजनों ने बच्चे के पोस्टमार्टम के लिए भी मना कर दिया है. पुलिस के मुताबिक परिजनों ने कोई तहरीर नहीं दी है. इसलिए फिलहाल कोई मुकदमा नहीं लिखा गया है. कानपुर के योगेंद्र विहार के रहने वाले ई रिक्शा चालक सुरेश चंद्र गुप्ता अपनी पत्नी और दो बेटों के साथ रहते थे. रविवार को उनकी गली में विकी वाजपेई के बेटे शरद की शादी थी.
6 साल के बच्चे को लगी लात
मृतक बच्चे के पिता सुरेश ने बताया कि जिस वक्त शरद की बारात निकल रही थी. उस दौरान महिलाएं दूल्हे को घोड़ी पर लेकर मंदिर गई थीं और घोड़ा उनके घर के सामने खड़ा था. वहीं पर कुछ लोग नाच रहे थे. घोड़ी वाले ने घोड़ी को भी नाचने का इशारा किया. तभी घोड़ी ने पैर उठाया, जो वहीं पर खेल रहे सुरेश के 6 वर्षीय बेटे कृष्णा को लग गया.
12 साल मन्नत से हुआ था जन्म
घोड़ी की लात लगते ही मासूम का सिर चबूतरे से टकराया और वो गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन बच्चे को अस्पताल लेकर गए, लेकिन हालत गंभीर होने पर रीजेंसी अस्पताल ले गए. इसके बावजूद बच्चे को बचाया नहीं जा सका और कृष्णा की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि उनका बड़ा बेटा 17 साल का है. दूसरे बच्चे के लिए उन्होंने 12 साल मन्नत मांगी थी, तब जाकर कृष्णा पैदा हुआ था. पुलिस के मुताबिक परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए मना कर दिया है और कोई तहरीर भी नहीं दी है.
उत्तर प्रदेश के बागपत में डॉक्टर ने अपनी दो पत्नियों के बीच किया समय का बंटवारा
28 Jan, 2025 12:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बागपत: उत्तर प्रदेश के बागपत में एक डॉक्टर का बंटवारा हुआ. डॉक्टर साहब ने दो शादियां की हुई हैं. दोनों ही पत्नियां एक-दूसरे से और खुद डॉक्टर से झगड़ा करती हैं. ऐसे में झगड़ा खत्म करने के लिए अब डॉक्टर साहब का बंटवारा कर दिया गया है. सोमवार की सुबह डॉक्टर की दूसरी पत्नी उनकी शिकायत करने बागपत कोतवाली पहुंच गईं. उन्होंने पुलिस से शिकायत करते हुए कहा कि वह सात महीने की प्रेग्नेंट हैं. लेकिन उनके पति उनका ख्याल नहीं रखते और ज्यादातर वक्त पहली पत्नी के साथ बिताते हैं. इसके बाद पुलिस ने डॉक्टर और उनकी पहली पत्नी को भी थाने बुला लिया.
तीन-तीन दिन का बंटवारा
डॉक्टर अपनी पहली पत्नी के साथ पहुंचा, जहां दोनों पत्नियां में बहस शुरू हो गई और जमकर झगड़ा हुआ. पत्नियों के झगड़े से तंग आकर पुलिस ने पति को जेल में डालने की चेतावनी दी. तब जाकर महिलाएं शांत हुईं. इसके बाद दोनों पत्नियों का मसला हल करने के लिए एक समझौता किया गया. खुद पत्नियों ने कहा कि वह तीन-तीन दिन अपने पति के पास रहेंगी.
एक दिन मां के पास रहेंगे
दूसरी पत्नी ने लिखकर दिया कि वह तीन-तीन दिन साथ रहने की बात पर राजी हैं. जिसमें लिखा गया कि पति सोमवार, मंगलवार और बुधवार को अपनी पहली पत्नी के साथ रहेगा. वहीं दूसरी पत्नी के साथ पति गुरुवार, शुक्रवार और शनिवार को रहेगा. बाकी बचे एक दिन पति अपनी बूढ़ी मां के साथ रहेगा. स्वेच्छा से दोनों पत्नियों ने इस बात को स्वीकार किया कि जिन तीन दिन पति उनके साथ होगा. उस दिन वह पत्नी अपने पति न कोई कॉल करेगी, न कोई मैसेज करेगी.
दोनों पत्नियों के 8 बच्चे हैं
इसके अलावा दोनों पत्नियां सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए भी कुछ गलत पोस्ट नहीं करेंगी. एक-दूसरे के बच्चों के साथ भी वह फोटो पोस्ट नहीं करेंगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक डॉक्टर के 8 बच्चे हैं. इनमें पहली पत्नी के 7 बच्चे हैं, जिससे डॉक्टर की 15 साल पहले शादी हुई थी. वहीं दूसरी पत्नी से उनकी एक बेटी है और दूसरी पत्नी दूसरी बार 7 महीने की प्रेग्नेंट है. अब दोनों पत्नियों ने पति का बंटवारा कर लिया है.
बांका में गणतंत्र दिवस के मौके पर बच्चों को जिलेबी नहीं मिलने पर ग्रामीणों ने हेडमास्टर को बनाया बंधक
28 Jan, 2025 12:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बांका: गणतंत्र दिवस के मौके पर बच्चों को जिलेबी नहीं मिलने का मामला इस कदर बढ़ गया कि ग्रामीणों ने हेडमास्टर का घेराव कर दिया. इतना ही नहीं ग्रामीणों ने हेडमास्टर से यह सवाल भी दाग दिया कि बच्चों के बीच जिलेबी का वितरण क्यों नहीं किया गया. अब ग्रामीणों के द्वारा किया गया घेराव सुर्खियों में बना हुआ है. सलेमपुर गांव के स्कूल में बीते रविवार को पूरे धूमधाम व उत्साह से गणतंत्र दिवस को मनाया गया. इस दौरान बच्चों के बीच में बांटने के लिए जिलेबी मंगाई गई. लेकिन कहा जा रहा है कि बच्चों की संख्या ज्यादा होने और जिलेबी की मात्रा कम होने के कारण कुछ बच्चों को जिलेबी नहीं मिली. इसी बात को लेकर सोमवार को जब स्कूल खूला तब स्थानीय ग्रामीणों ने स्कूल पहुंचकर हेडमास्टर का घेराव कर दिया.
स्कूल में पढ़ते हैं 552 बच्चे
उन्होंने हेडमास्टर से यह सवाल भी किया कि जब 26 जनवरी को सरकार द्वारा बच्चों को जलेबी देने के लिए आवंटन आता है. तो जिलेबी का वितरण क्यों नहीं किया गया? ग्रामीणों ने यह भी कहा कि स्कूल के हेडमास्टर का सभी के साथ बर्ताव भी खराब रहता है. बताया जा रहा है कि इस विद्यालय में कुल बच्चे 552 हैं. वहीं इस मामले पर जिला पार्षद पूजा कुमारी ने बताया कि मामले की जानकारी मिली थी. उन्होंने वरीय पदाधिकारी से बात भी की. वर्तमान हेडमास्टर का ट्रांसफर किया जाएगा. वहीं स्कूल की शिक्षिका प्रीति कुमारी को प्रभार दिया जाएगा.
कच्ची जिलेबी मिली जांच में
इस पूरे मामले पर शिक्षिका प्रीति ने बताया कि जब गणतंत्र दिवस पर झंडा फहराया गया, तब जिलेबी आई. जिलेबी आने में देरी हो गई थी. उस वक्त तक आधी जिलेबी ही आई थी. इस संबंध में जब हेडमास्टर से बच्चों को जिलेबी देने की बात कही गई. तो उनका कहना था कि पूरी जलेबी आने के बाद सबको दे दिया जाएगा. जब तक जलेबी आई, तब तक सारे बच्चे स्कूल से जा चुके थे. वहीं जब जिलेबी की जांच की गई तो सारी जलेबी कच्ची निकली.
जिलेबी वितरण न होने पर बच्चों का गुस्सा
शिक्षा सेवक ने बताया कि बहुत अच्छे तरीके से स्कूल में 26 जनवरी का प्रोग्राम किया गया. जब पहली बार जिलेबी आई तो बच्चों की संख्या की तुलना में आधी थी. पूरी जलेबी आने के बाद वितरण नहीं किया गया, क्योंकि कच्ची जिलेबी थी और बच्चे भी स्कूल से जा चुके थे. स्कूल की छात्रा ने भी कहा कि कल हम लोग आए थे. झंडा फहरा कर घर चले गए, जलेबी नहीं मिली. इसलिए आज हमारे गांव के लोग हेडमास्टर से बात करने के लिए आए हैं.
पटना जंक्शन पर प्रयागराज और दिल्ली जाने वाले यात्रियों की छूटी ट्रेन, बोगी के दरवाजे बंद होने से हुई परेशानी
28 Jan, 2025 12:16 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना: सोमवार को प्रयागराज और दिल्ली जाने के लिए यात्री पटना जंक्शन पर ट्रेन पकड़ने आए, मगर ट्रेन की बोगी को उसमें बैठे यात्रियों ने बंद कर दिया. जिससे लोग ट्रेन में चढ़ नहीं सके. जानकारी के मुताबिक सोमवार 7:30 बजे प्रयागराज होते हुए दिल्ली जाने वाली संपूर्ण क्रांति एक्सप्रेस (12393) पटना जंक्शन पर पहुंची थी. इस दौरान यहां पर एक बोगी को आम लोगों ने अतिक्रमण कर लिया. जिसकी वजह से रिजर्व टिकट लेकर सफर करने वाले यात्री दरवाजा बंद होने की वजह से ट्रेन में चढ़ नहीं पाए. कुछ बोगियों के गेट को अंदर से बंद कर दिया गया था. हालांकि कई यात्रियों ने दरवाजा पीटा मगर कुछ नहीं हुआ.
सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं
वहीं कछ लोगों ने ट्रेन की एक बोगी पर अतिक्रमण कर लिया लेकिन स्टेशन पर कोई सुरक्षाकर्मी मौजूद नहीं थे. पटना जंक्शन पर जब इसकी शिकायत स्टेशन डायरेक्टर से की गई तो गेट पर ताला लगा हुआ था. इस अव्यवस्था को देख लोग हैरान हो रहे हैं.
श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ी
महाकुम्भ के कारण श्रद्धालुओं की संख्या काफी बढ़ गई है. ट्रेन में भीड़ बढ़ने के कारण कई लोगों की ट्रेनें छूट रही हैं. इसमें आरक्षित टिकट वाले 45 यात्रियों की ट्रेने छूट गईं, जबकि बड़ी संख्या अनरिजर्व्ड टिकट वालों की है. रेलवे ने सभी को दो स्पेशल ट्रेन के जरिए प्रयागराज रवाना किया. एक स्पेशल ट्रेन रात 10:00 बजे रवाना की गई जबकि दूसरी स्पेशल ट्रेन रात 10:30 बजे रवाना हुई. वहीं दिल्ली जाने वाली यात्रियों को टिकट का पैसा लौटा दिया गया.
झारखंड के कारोबारी सुरेश जालान ने खरीदा 90 करोड़ की प्राइवेट जेट, स्विट्जरलैंड से गिरिडीह एयरपोर्ट पहुंचा
27 Jan, 2025 03:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गिरिडीह: देश के सबसे अमीर कारोबारियों में से एक सुरेश जालान ने 10 सीटर प्राइवेट जेट खरीदा है. इस प्राइवेट जेट की कीमत 90 करोड़ रुपये बताई जा रही है. सुरेश जालान झारखंड के गिरिडीह के रहने वाले हैं और राज्य की सबसे बड़ी कार्बन रिर्सोस कंपनी के मालिक हैं. वो देश के सबसे अमीर कारोबारियों में 299वें स्थान पर है. सुरेश जालान ने स्विट्जरलैंड से 90 करोड़ रुपये की कीमत का प्राइवेट जेट खरीदा है. उन्होंने स्विट्जरलैंड से उड़कर गिरिडीह के बोरो एयरोड्रम पर लैंडिंग की. गणतंत्र दिवस पर विमान की पूजा भी की गई. फिलहाल विमान ने सिंगापुर के लिए उड़ान भरी है. यह कदम सुरेश जालान की क्षेत्र में बढ़ती आर्थिक शक्ति और विश्वव्यापी संबंधों की ओर संकेत करता है.
90 करोड़ की 10 सीटर प्राइवेट जेट
व्यापारी सुरेश जालान की कंपनी कार्बन रिसोर्सेज कार्बनयुक्त कच्चा माल बनाती है, जो भारत के पांच राज्यों में कारोबार करती है. उन्होंने दावा किया कि यह भारत में इलेक्ट्रोड पेस्ट का सबसे बड़ा और एकमात्र उत्पादक है, जिसकी उत्पादन क्षमता दो स्थानों पर 120,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष है. इसके अलावा, कंपनी कैल्सिनेड पेट्रोलियम कोक, इलेक्ट्रिकली कैल्सिनेड एन्थ्रेसाइट, रैमिंग पेस्ट, कार्ब्युराइज़र और इंजेक्शन कार्बन भी बनाती है. सुरेश जालान द्वारा खरीदा गया 90 करोड़ की लागत वाला 10 सीटर प्राइवेट जेट पूरे राज्य भर में चर्चा का विषय बना हुआ है. प्राइवेट जेट की कीमत आकार, रेंज, मॉडल, और सुविधाओं पर निर्भर करती है. आम तौर पर, इसकी कीमत 2 मिलियन डॉलर से लेकर 100 मिलियन डॉलर के बीच होती है. भारतीय रुपयों में यह 16 करोड़ से लेकर 800 करोड़ रुपये के आस-पास आता है.
भारत का सबसे महंगा प्राइवेट जेट
सबसे सस्ता प्राइवेट जेट सिरस विजन है, जिसकी कीमत करीब 16 करोड़ रुपये है. भारत में मुकेश अंबानी के पास सबसे महंगा प्राइवेट जेट है. दुनिया के सबसे महंगे प्राइवेट जेट सऊदी के प्रिंस अलवलीद बिन तलाल अल-सऊद के पास है. प्राइवेट जेट खरीदने के लिए वित्तपोषण के लिए आमतौर पर 10% से 20% डाउन पेमेंट की जरूरत होती है. शेष राशि को 20 सालों तक वित्तपोषित किया जाता है. विमान ऋण के लिए ब्याज़ दरें अच्छी खरीदारों के लिए 6% से 8% तक होती हैं. प्राइवेट जेट को लीज पर भी लिया जा सकता है.
झारखंड के जामताड़ा में साइबर ठगों का भंडाफोड़, 10 करोड़ की ठगी 6 गिरफ्तार
27 Jan, 2025 03:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जामताड़ा: डिजिटलाइजेशन के इस दौर में जहां पूरी दुनिया डिजिटल होते जा रही है. वहीं दूसरी तरफ साइबर ठग भी हर दिन एक से बढ़कर एक ठगी का नायाब तरीका इख्तियार कर रहे हैं.ओटीपी भेज कर मोबाइल हैक कर ठगी करने की घटना तो आम हो गई है. अब साइबर ठगों ने एक नया तरीका इख्तियार किया. अब आपके मोबाइल पर कोई ओटीपी नहीं जाती है. बिना ओटीपी भेजे ही आपके मोबाइल फोन को हैक कर लिया जाता है और साइबर ठग अपनी चाल में कामयाब हो जाते हैं. साइबर अपराधियों के नए गिरोह लोगों के मोबाइल पर एक ऐप का लिंक भेज रहे हैं. जैसे ही कोई उस ऐप पर क्लिक करता है. उनका मोबाइल फोन हैक कर लिया जाता था. इसी तरह अब तक इन साइबर अपराधियों ने हजारों लोगों से 10 करोड़ रुपए तक की ठगी कर ली है. इस मामले में झारखंड के जामताड़ा जिला की साइबर थाना की पुलिस ने साइबर फ्रॉड करने वाले गिरोह के मास्टरमाइंड समेत कुल 6 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है.
10 करोड़ की ठगी की
गिरफ्तार साइबर ठगों के पास से 14 मोबाइल, 23 सिम कार्ड एक ड्रोन कैमरा एक DSLR कैमरा, दो चार पहिया वाहन और 10 ATM कार्ड समेत करीब एक लाख रुपये नकद बरामद हुए हैं. गिरिडीह जिले के एसपी एहतेशाम वकारीब ने बताया कि साइबर ठगों के गिरोह के सदस्यों ने ओटीपी के बजाय ऐप लिंक का मैसेज भेज कर ठगी की. इन साइबर अपराधियों ने अब तक 10 करोड़ की ठगी की है. पकड़े गए साइबर अपराधियों के पास से जब्त किए गए मोबाइल फोन से करीब 2700 पीड़ितों का अब तक पता चला है.
6 ठगों को किया गिरफ्तार
साइबर अपराध के नए मामले की गंभीरता को देखते हुए झारखंड CID टेक्निकल सपोर्ट टीम ने गृह मंत्रालय और इंडियन साइबर कोऑर्डिनेशन से मदद मांगी, ताकि इस मामले में और कार्रवाई की जा सके. इस मामले में 6 ठगों को गिरफ्तार किया गया. इनमें अजय मंडल, शेख बलाल, मोहम्मद महबूब आलम, सफाउद्दीन अंसारी, आरिफ अंसारी, जैस्मिन अंसारी का नाम सामने आया है. गिरफ्तार साइबर अपराधी जन-कल्याणकारी सरकारी योजनाओं जैसे- पीएम किसान योजना, पीएम फसल बीमा योजना के साथ-साथ कई बैंकों के ऐप डेवलप कर उसे आम लोगों को भेजते थे. जैसे ही कोई लिंक पर क्लिक करता उसका मोबाइल हैक हो जाता था.
कानपुर में आठ साल बाद फिर से फरार हुई महिला, पहले भी भाग चुकी है प्रेमी के साथ
27 Jan, 2025 03:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर से भी ऐसा मामला सामने आया है. यहां एक दादी अम्मा 30 साल के प्रेमी संग फुर्र हो गई. दादी अम्मा का 8 साल पहले भी अपने एक प्रेमी संग भाग गई थी. लेकिन फिर वापस लौट भी आई थी. परिवार को जब भनक लगी कि महिला ने दोबारा ऐसा कुछ कर दिया है तो वो थाने आ पहुंचे. यहां उन्होंने मामला दर्ज करवाया है. परिवार पुलिस वालों से गुहार लगा रहा है कि उनकी इज्जत को महिला खाक करके चली गई है. उसे ढूंढकर वापस घर लाया जाए और उसके खिलाफ कार्रवाई की जाए.
8 साल पहले भी प्रेमी के साथ भागी थी
मामला बजरिया थाना क्षेत्र का है. यहां पी रोड के पास गांव में रहने वाला एक परिवार फूल का व्यापार करता है. घर में भरा पूरा परिवार है. जिसमें पति पत्नी के उसके तीन बच्चे और मां शामिल हैं. एक बेटे की शादी भी हो चुकी है, जिसका खुद एक बेटा है. फूल व्यापारी की पत्नी जो दादी बन चुकी है. अब 30 वर्षीय प्रेमी के साथ नौ दो ग्यारह हो गई है. घर वालों को इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने संपर्क करने का प्रयास किया. लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. परिवार की मानें तो इसके पहले भी फल व्यापारी की पत्नी दादी एक लड़के के साथ भाग चुकी है. 8 साल पहले हुई इस घटना में दादी फिर वापस आ गई थी.
महिला के बेटे ने क्या कहा?
एक बार फिर दादी ने अपना घर से भागने का काम किया. इस बार 30 वर्षीय लड़के के साथ भाग गई है. बेटे ने बताया कि उसकी मां परिवार के बारें में जरा सा भी नहीं सोचती है. पिताजी के साथ भी मारपीट करती है. इस संबंध में थाना में तहरीर देकर पूरे मामले की जानकारी दी है. बजरिया थाना प्रभारी ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. महिला और उसके प्रेमी की तलाश की जा रही है. जल्द ही दोनों का पता लगा लिया जाएगा. मामले में आगामी कार्रवाई जारी है.
मेरठ में पूर्व प्रधान की हत्या का खुलासा, दामाद ने दी थी सुपारी
27 Jan, 2025 02:55 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मेरठ: मेरठ के हुई पूर्व प्रधान की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि हत्या के लिए 70 हजार रुपये की सुपारी दी गई थी. वहीं, सुपारी देने वाला कोई और नहीं बल्कि मृतक का दामाद ही था. पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है. आरोपी दामाद ने बताया कि सास उसे पिछले काफी समय से परेशान कर रही थी. मेरठ के भोला गांव की पूर्व प्रधान सोहनबीरी की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है. पुलिस ने हत्या करने वाले सुपारी देने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि मृतक के दामाद दीपक ने अपने भाई संदीप के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी. दोनों भाईयों ने उधार के 70 हजार चुकाने के एवज में हरविंद्र मलिक और उसके बेटे अनुज को हत्या की सुपारी दी थी.
तीन टीमों का किया गया था गठन
8 जनवरी दो नकाबपोश बदमाशों ने सोहनबीरी की गोली और चाकू मारकर हत्या कर दी थी. घटना के बाद परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने दामाद दीपक सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. SSP ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमों का गठन किया गया था. शुक्रवार को पुलिस सरधना फ्लाईओवर के पास टीम चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध बाइक सवार युवक को रोकने के लिए कहा.
हत्या की बात कबूली
पुलिस को देख युवक ने तमंचा निकालकर फायरिंग कर दी. पुलिस ने मामले भी में जवाबी कार्रवाई करते हुए आरोपी पर गोली चला दी, जिसमें एक गोली युवक के पैर में लग गई. पुलिस ने तुरंत आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस की पूछताछ में बदमाश ने अपना अनुज मलिक बताया, जो कि भगवानपुर बांगर का रहने वाला था. अनुज ने दीपक और संदीप के कहने पर पूर्व प्रधान की हत्या की बात कबूल कर ली.
70 हजार चुकाने के लिए की हत्या
आरोपी ने बताया कि 70 हजार रुपये की उधारी चुकाने के लिए पिता हरविंद्र के साथ मिलकर पूर्व प्रधान सोहनबीरी की हत्या की थी. पुलिस की पूछताछ में आरोपी दामाद दीपक ने बताया कि सास बहुत ही ज्यादा प्रताड़ित करती थी. ताने मार-मारकर जलील करती थी. वह मुझे भिजवाने की धमकी देती थी. दीपक का कहना है कि इस वजह से उसका पत्नी से विवाद रहने लगा था. इस कारण से दीपक को अपना घर छोड़कर गाजियाबाद गांव में रहना पड़ रहा था. आरोपियों ने बताया कि दीपक ने कहा था कि या तो मेरे 70 हजार रुपये वापस करो या फिर सोहनबीरी की हत्या कर दो. पैसे नहीं होने के कारण अनुज और उसके पिता ने सोहनबीरी कर दी थी.
मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी का आरोप: धीरेंद्र शास्त्री मुसलमानों के खिलाफ बोलने का मौका तलाशते हैं
27 Jan, 2025 01:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बरेली: बरेली में दरगाह आला हजरत के प्रचारक ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री के बयान पर कहा कि, वह मुसलमानों के खिलाफ बोलने का मौका तलाशते रहते हैं। मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए एक वीडियो जारी किया है। इस वीडियो में उन्होंने कहा कि बागेश्वर धाम के बाबा धीरेंद्र शास्त्री जी हमेशा मुसलमान के खिलाफ बोलने के लिए मौका तलाश करते हैं और वह चाहते हैं। कहीं कहीं ऐसा मौका मिले या कोई रास्ता मिले, जिससे मुसलमानों को कटघरे में खड़ा किया जाए। इल्जाम तलाशी की जाए। पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने एक बयान में आरोप लगाया था कि मुसलमान गणतंत्र दिवस से दूर रहते हैं। इसके बाद मौलाना ने यह प्रतिक्रिया दी है।
मदरसों ने देश की आज़ादी में अहम भूमिका निभाई
मौलाना शहाबुद्दीन ने कहा " धीरेंद्र शास्त्री को समझना चाहिए कि यही वह मदारिस है। 26 जनवरी पर जंबूरियत न मानने का इल्जाम लगा रहे हैं। जिन्होंने 1857 से लेकर 1947 तक जिन्होंने हिंदुस्तान को आजाद करने में किरदार अदा किया। इस मदरसा के कलमा स्टूडेंट ने अहम योगदान दिया। यह तारीख बताती है की तकरीबन 55 हजार मदरसा उलमाओं ने मुल्क पर अपनी जान निछावर की और अपनी कुर्बानी पेश की। यह तमाम चीज बागेश्वर धाम के बाबा शास्त्री जी नकार रहे हैं।"
तिरंगा फहराने की शान मदरसे में है
ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने कहा "किसी मदरसे में आकर वह देखें। आज 26 जनवरी है, हम जश्न मना रहे हैं। उनको मदरसे का मुआयना करना चाहिए की शान से उलमाओं ने कलमाओं ने तिरंगा झंडा फहराया है। तिरंगा झंडा मदरसे की शान है, यह भारत की शान है। मैं गुजारिश करता हूं बाबा जी एक मर्तबा आजादी का इतिहास जरूर पढ़िए।"
बरेली में छात्रा को सैनिटरी पैड मांगने पर एक घंटे तक कक्षा से बाहर रखा गया, पिता ने दर्ज कराई शिकायत
27 Jan, 2025 01:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बरेली: बरेली से एक अजीबोगरीब घटना सामने आई है। यहां 11वीं की छात्रा को परीक्षा के दौरान सैनिटरी पैड मांगने पर कथित तौर पर सजा दी गई। इस मामले पर लड़की के पिता ने शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत के अनुसार, प्रिंसिपल से सैनिटरी पैड मांगने पर उसे एक घंटे तक कक्षा के बाहर खड़ा रखा गया। इस घटना से लोगों में आक्रोश फैल गया है और मामले की जांच की जा रही है।
अधिकारियों के अनुसार, यह घटना शनिवार को हुई जब छात्रा की मासिक धर्म चक्र शुरू हो गई थी। उसने प्रिंसिपल से मदद मांगी और सैनिटरी पैड उपलब्ध कराने का अनुरोध किया। हालांकि उसकी बात अनसुनी कर दी गई और उसे दंडित किया गया। मामले की जानकारी होने पर, लड़की के पिता ने जिला मजिस्ट्रेट, जिला विद्यालय निरीक्षक, राज्य महिला आयोग और महिला कल्याण विभाग को लिखित शिकायत दी।
लड़की के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के अनुसार, उसकी बेटी परीक्षा देने के लिए स्कूल गई थी। तभी उसे पता चला कि उसकी मासिक धर्म चक्र शुरू हो गई है। शिकायतकर्ता ने बताया कि प्रिंसिपल से सैनिटरी पैड मांगने पर उसे कथित तौर पर क्लास से बाहर जाने के लिए कहा गया और करीब एक घंटे तक बाहर खड़ा रखा गया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने आश्वासन दिया कि मामले की जांच की जा रही है तथा रिपोर्ट के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी।
पिछले साल बोर्ड परीक्षाओं से पहले, केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने एक सलाह जारी की थी और कहा था कि छात्राओं को कक्षा 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं के दौरान आवश्यक शौचालय ब्रेक लेने की अनुमति दी जानी चाहिए। सभी परीक्षा केंद्रों पर मुफ्त सैनिटरी नैपकिन उपलब्ध कराए जाने चाहिए। यह सलाह राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सभी स्कूलों, केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, केंद्रीय विद्यालय संगठन और नवोदय विद्यालय समिति पर लागू थी।
आगरा में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत
27 Jan, 2025 01:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आगरा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार कार टैंकर में घुस गई. इस हादसे में पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई है. कार सवार प्रयागराज महाकुंभ से दिल्ली लौट रहे थे. फतेहाबाद थाने की घटना है. वहीं महराजगंज में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान ओमप्रकाश, उनकी पत्नी पूर्णिमा सिंह, बेटी और बेटे के रूप में हुई है.
कुंभ स्नान करके लौट रहे परिवार
मीडिया खबरों के मुताबिक ओमप्रकाश रविवार रात को अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कुंभ स्नान करके लौट रहे थे. आधी रात करीब साढ़े बारह बजे थाना फतेहाबाद इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे कार बेकाबू हो गई और डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ खड़े डीसीएम कैंटर से टकरा गई. फतेहाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. उनके मुताबिक प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि चालक को झपकी लगने के कारण कार बेकाबू हो गई. इस मामले की जांच की जा रही है.
स्कार्पियो और डीसीएम की टक्कर
प्रतापगढ़ में स्कार्पियो और डीसीएम की आमने सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में दो की मौत हो गई और आधा दर्जन घायल हो गए. मैनपुरी जिले के रहने वाले हैं दोनों मृतक.चार घायल मेडिकल कालेज रेफर किए हैं.ये हादसा स्कार्पियो ड्राइवर को नींद आने से हुआ.मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को भेजा अस्पताल. कोहड़ौर थाना इलाके में अयोध्या प्रयागराज हाइवे पर ये हादसा हुआ.
झारखंड के गिरिडीह में घर में हुए भयंकर ब्लास्ट से महिला की मौत, छह लोग घायल
27 Jan, 2025 12:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह शहर के शीतलपुर में देर रात एक घर में जबरदस्त ब्लास्ट होने से एक महिला की मौत हो गई. तो वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना में गृहस्वामी उमेश दास की सास की मौत हो गई है, जबकि उमेश दास, उनकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, सभी को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है. ब्लास्ट किस कारण से हुआ फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है.
घटना स्थल पर तैनात की फोर्स
ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि घर की दीवार से अलग होकर छत ऊपर की ओर उठ गई. यही वजह है कि इस घटना के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं, कोई बता रहा है कि उमेश दास का पुराना जमीन विवाद चला रहा हैं, उसी में उसका घर उड़ाया गया है. तो वहीं कुछ लोग अलग दावा कर रहे हैं. इधर घटना के बाद मौक़े पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. घटना के बाद एसडीपीओ , मुफ्फसिल थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस मौक़े पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
ब्लास्ट में एक महिला की मौत
जानकारी के अनुसार, इस घटना में बेदन्ति देवी की मौत हो गई है. जबकि उमेश दास, सबिता देवी, लक्ष्मी कुमारी, सन्नी कुमार और संदीप दास घायल हैं. इधर घटना के बाद एसडीपीओ ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. फॉरेनसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.