उत्तर प्रदेश
आगरा में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क हादसा, 4 लोगों की मौत
27 Jan, 2025 01:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आगरा: आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बड़ा सड़क हादसा हुआ है. तेज रफ्तार कार टैंकर में घुस गई. इस हादसे में पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गई है. कार सवार प्रयागराज महाकुंभ से दिल्ली लौट रहे थे. फतेहाबाद थाने की घटना है. वहीं महराजगंज में सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतकों की पहचान ओमप्रकाश, उनकी पत्नी पूर्णिमा सिंह, बेटी और बेटे के रूप में हुई है.
कुंभ स्नान करके लौट रहे परिवार
मीडिया खबरों के मुताबिक ओमप्रकाश रविवार रात को अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ कुंभ स्नान करके लौट रहे थे. आधी रात करीब साढ़े बारह बजे थाना फतेहाबाद इलाके में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे कार बेकाबू हो गई और डिवाइडर तोड़ते हुए दूसरी तरफ खड़े डीसीएम कैंटर से टकरा गई. फतेहाबाद के सहायक पुलिस आयुक्त ने बताया कि शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है. उनके मुताबिक प्रथम दृष्टया ऐसा लगता है कि चालक को झपकी लगने के कारण कार बेकाबू हो गई. इस मामले की जांच की जा रही है.
स्कार्पियो और डीसीएम की टक्कर
प्रतापगढ़ में स्कार्पियो और डीसीएम की आमने सामने की टक्कर हो गई. इस हादसे में दो की मौत हो गई और आधा दर्जन घायल हो गए. मैनपुरी जिले के रहने वाले हैं दोनों मृतक.चार घायल मेडिकल कालेज रेफर किए हैं.ये हादसा स्कार्पियो ड्राइवर को नींद आने से हुआ.मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को भेजा अस्पताल. कोहड़ौर थाना इलाके में अयोध्या प्रयागराज हाइवे पर ये हादसा हुआ.
झारखंड के गिरिडीह में घर में हुए भयंकर ब्लास्ट से महिला की मौत, छह लोग घायल
27 Jan, 2025 12:58 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गिरिडीह: झारखंड के गिरिडीह शहर के शीतलपुर में देर रात एक घर में जबरदस्त ब्लास्ट होने से एक महिला की मौत हो गई. तो वहीं 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना में गृहस्वामी उमेश दास की सास की मौत हो गई है, जबकि उमेश दास, उनकी पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, सभी को बेहतर इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल रेफर कर दिया गया है. ब्लास्ट किस कारण से हुआ फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है.
घटना स्थल पर तैनात की फोर्स
ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि घर की दीवार से अलग होकर छत ऊपर की ओर उठ गई. यही वजह है कि इस घटना के बाद तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं, कोई बता रहा है कि उमेश दास का पुराना जमीन विवाद चला रहा हैं, उसी में उसका घर उड़ाया गया है. तो वहीं कुछ लोग अलग दावा कर रहे हैं. इधर घटना के बाद मौक़े पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है. घटना के बाद एसडीपीओ , मुफ्फसिल थाना प्रभारी समेत भारी संख्या में पुलिस मौक़े पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है.
ब्लास्ट में एक महिला की मौत
जानकारी के अनुसार, इस घटना में बेदन्ति देवी की मौत हो गई है. जबकि उमेश दास, सबिता देवी, लक्ष्मी कुमारी, सन्नी कुमार और संदीप दास घायल हैं. इधर घटना के बाद एसडीपीओ ने बताया कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. फॉरेनसिक टीम भी घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है.
भोजपुर में ध्वजारोहण समारोह के लिए जा रही 10 साल की छात्रा के साथ दुष्कर्म
27 Jan, 2025 12:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भोजपुर: बिहार के भोजपुर जिले में रविवार को गणतंत्र दिवस के मौके पर बड़ी शर्मनाक घटनाएं हुई हैं. यहां गीधा थाना क्षेत्र में सुबह ध्वजारोहण समारोह के लिए स्कूल जा रही एक 10 साल की छात्रा के साथ रेप की वारदात हुई है. दुष्कर्म के आरोपी को तो पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है.
अगवा कर सूनसान स्थान पर किया दुष्कर्म
पुलिस के मुताबिक गीधा थाना क्षेत्र में 5वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक छात्रा घर से स्कूल में आयोजित ध्वजारोहण कार्यक्रम में शामिल होने के लिए निकली. वह अभी कुछ दूर ही चली थी कि रास्ते में एक 50 वर्षीय बदमाश ने उसे अगवा किया और सूनसान स्थान पर ले जाकर दुष्कर्म किया. आरोपी के चंगुल से मुक्त होने के बाद पीड़िता ने घटना की जानकारी अपने परिजनों को दी. इसके बाद हंगामा शुय हो गया.
दुष्कर्म का आरोपी अरेस्ट
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया और थोड़ी ही देर बाद आरोपी को अरेस्ट कर लिया. पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही छात्रा का मेडिकल परीक्षण कराया गया है.
दिलीप जायसवाल ने कहा, 'लालू परिवार को मिलना चाहिए "फादर ऑफ क्राइम" का पुरस्कार'
27 Jan, 2025 12:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना: बिहार में अपराध को जन्म देने वाले विपक्षी नेता हैं. उनके अपराध को हम समेट रहे हैं. अपराध राक्षस होता है और हमारी सरकार उसी राक्षस को मार रही है. नीतीश कुमार की सरकार में कानून का राज है. अगर कोई अपराध का जनक है तो लालू जी के परिवार को इसके लिए फादर ऑफ क्राइम का प्राइज मिलना चाहिए. उनके पाप को हम धो रहे हैं.' भाजपा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने ये बातें कहीं.
दिलीप जायसवाल ने कहा, तेजस्वी यादव को संविधान और लोकतंत्र का मखौल उड़ाने का संस्कार मिला है. गांधी मैदान में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में न जाकर तेजस्वी यादव ने यह साबित कर दिया है. तेजस्वी कितने गंभीर नेता हैं, यह भी उन्होंने जता दिया है. बिहार की जनता को कोई समस्या हो या आपदा हो या कोई संवैधानिक कार्यक्रम, तेजस्वी यादव को मौजूद ही रहना है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सिंह यादव के बयान पर राजद के मुख्य प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने कहा, क्राइम के ग्रैंडफादर तो खुद भाजपा का शीर्ष नेतृत्व है. गुजरात में जो कुछ भी हुआ, वह रोंगटे खड़ा कर देने वाला था. आज भी वहां का सीन याद करने भर से रोंगटे खड़े हो जाते हैं. शक्ति सिंह यादव ने दिलीप जायसवाल के बयान पर कहा, ग्रैंडफादर तो आपके यहां पड़े हुए हैं. अगर क्राइम को लेकर कोई नोबेल पुरस्कार मिलना हो तो इन लोगों को मिलेगा.
दिलीप सिंह के बयान पर कांग्रेस नेता प्रवीण कुशवाहा ने कहा, बिहार में अगर अपराध की बात करें तो लालू यादव के समय जो अपराध होते थे. वह सड़कों पर शराब के नशे में हुआ करते थे, पर आज जो बिहार में अपराध की घटनाएं हो रही हैं. वो एक तरह से संगठित अपराध है. जेडीयू MLC नीरज कुमार ने इस मुद्दे पर अपनी राय रखते हुए कहा, पटना हाई कोर्ट ने लालू और राबड़ी राज को जंगलराज कहा था. हम तो आतंकराज कहते थे. अगर अपराध के क्षेत्र में बिहार का अति विशिष्ट योगदान के कलंक का इतिहास लिखा जाएगा तो उसमें लालू जी पुरस्कार के लिए सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति चयनित होंगे.
पटना में रेस्टोरेंट में चल रहे सेक्स रैकेट में तीन लड़कियों का रेस्क्यू, 4 लड़के गिरफ्तार
27 Jan, 2025 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना: बिहार की पटना में पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का खुलासा किया. यह सेक्स रैकेट एक फैमिली रेस्टोरेंट में चलाया जा रहा था. पुलिस को लगातार इस संबंध में शिकायत मिल रही थी. जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक रेस्टोरेंट में छापा मारा, जहां से पुलिस ने तीन लड़कों को आपत्तिजनक हालत में गिरफ्तार किया. साथ ही तीन लड़कियों का भी रेस्क्यू किया. पुलिस का कहना है कि वह मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है. पटना के एसबीआर चौक पर रौशनी नाम का एक फैमिली रेस्टोरेंट है. पुलिस को लगातार फैमिली रेस्टोरेंट के नाम पर देह व्यापार चलाने की शिकायतें मिल रही थीं. पुलिस ने जब रौशनी फैमिली रेस्टोरेंट पर छापा मारा तो वह हैरान रह गई. पुलिस की रेड में फैमिली रेस्टोरेंट के अंदर देह व्यापार का खुलासा हुआ है. अचानक हुई छापेमारी में दौरान रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी मच गई.
रेस्टोरेंट में चल रहा था सेक्स रैकेट
पुलिस ने मौके से चार लड़के को गिरफ्तार किया. साथ ही तीन लड़कियों भी मिली हैं. सभी लोग आपत्तिजनक हालत में पकड़े गए हैं. पुलिस को एक कमरे से कई आपत्तिजनक समान भी बरामद हुए हैं. पुलिस ने मौके से रेस्टोरेंट के मालिक को भी गिरफ्तार कर लिया है. रेड के बाद पुलिस आपत्तिजनक समान के साथ सभी लोगों को थाने ले आई. पुलिस का कहना है कि वह गिरफ्त में सभी लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की तैयारी कर रही है.
पटना पुलिस ने फैमिली रेस्टोरेंट पर मारा छापा
पुलिस को पिछले कई दिनों से पटना से सटे बाढ़ के क्षेत्र से इस फैमिली रेस्टोरेंट में देह व्यापार की सूचना मिल रही थी. जिसके बाद पुलिस ने एक टीम का गठन करके रेस्टोरेंट में छापा मार दिया. छापेमारी के दौरान रेस्टोरेंट के बाहर लोगों की बड़ी संख्या में भीड़ जुट गई थी. पुलिस का कहना है कि वह उन्होंने खुफिया इनपुट के बाद इस तरह की कार्रवाई की है. आगे भी इस तरह की कार्रवाई होती रहेगी.
संभल में एएसआई की खुदाई में मिला प्राचीन सोने का सिक्का
25 Jan, 2025 05:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के संभल में खुदाई का काम चल रहा है. इस दौरान गांव अलीपुर खुर्द में एसडीएम वंदना मिश्रा और एएसआई की टीम ने प्राचीन धरोहरों का निरीक्षण किया. इस निरीक्षण के दौरान टीम को जमीन के अंदर दबे एक मिट्टी की हांडी में बेशकीमती सोने के सिक्के मिले. इन सिक्कों में कुछ ब्रिटिश काल के हैं, जबकि कुछ उससे भी पुराने हैं. एक सिक्के पर राम, सीता और लक्ष्मण की आकृति भी उकेरी हुई थी.
संभल में पुरातात्विक खोज
जिला प्रशासन को पृथ्वीराज चौहान के समकालीन गुरु अमरपति के स्मारक स्थल पर प्राचीन सिक्के और मिट्टी के बर्तन मिले. यह जगह 1920 से भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के संरक्षण में है. खास बात ये है कि जो सिक्के मिले हैं वो 300-400 साल पुराने हैं. गांव वालों ने बताया कि यहां बहुत पहले सोत नदी के किनारे एक स्मारक था. जब उस जगह से मिट्टी का कुछ कटाव हुआ तो कंकाल भी मिले. एक पानी का घड़ा और एक पत्थर मिला, जो आज भी मौजूद है और उसे संरक्षित किया गया है.
‘ब्रिटिशकाल से भी पुराने सिक्के मिले’
एसडीएम वंदना मिश्रा ने बताया, अलीपुर खुर्द गांव में एक पुराना आस्था स्थल चिह्नित किया गया है. यह जगह पहले से ही 1920 से एएसआई द्वारा संरक्षित किया गया है. यहां हमें पुराने मृदभांड और सिक्के मिले. इनमें से कुछ सिक्के ब्रिटिश काल के थे, जबकि कुछ इससे भी पुराने थे. एक सिक्के पर राम, सीता और लक्ष्मण की आकृति बनी हुई थी. इसके अलावा कई अन्य सिक्कों पर विभिन्न आकृतियां उकेरी गई थीं.
और क्या-क्या मिला खुदाई में?
उन्होंने कहा, ग्रामीणों ने बताया कि इस स्थल पर पहले एक समाधि थी, जो सोत नदी के किनारे स्थित थी. नदी के पानी के प्रभाव से जब मिट्टी हटने लगी, तो वहां कुछ कंकाल, कमंडल और एक शिला भी मिली. ये सभी प्राचीन वस्तुएं अब संरक्षित की गई हैं. इन ऐतिहासिक धरोहरों को संरक्षित किया जाएगा ताकि आने वाली पीढ़ियां
मुजफ्फरपुर में भाभी ने बेटे के साथ मिलकर देवर की हत्या, पुलिस ने अध जला शव किया बरामद
25 Jan, 2025 01:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर में एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आई है. जहां जमीनी विवाद में अपने ही देवर को कलयुगी भाभी ने बेटे के साथ मिलकर मार डाला और जला दिया. पहले भाभी ने देवर को बिजली के पोल से बांधकर बेहरमी से पीटा. जब शख्स ने दम तोड़ दिया, तो मिट्टी का तेल छिड़कर जला दिया. पुलिस ने घर के पीछे से अध जला शव बरामद किया है. मृतक के सिर में गहरा जख्म का निशान बताया जा रहा है. मृतक सुधीर की भाभी नीतू देवी उसके बेटे के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. हत्या की जानकारी के बाद बज मौके पर पुलिस पहुंची, तो घर के अंदर मृतक की भाभी नीतू देवी छिपी हुई थी. जिसे पुलिस ने मौके पर ही दबोच दिया. जबकि नीतू के बेटा वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई. सुधीर के पिता रामचंद्र दुबे ने पुत्र की हत्या की प्राथमिकी की दर्ज कराई है. जिसमें बड़े पुत्र संजीव दुबे की पत्नी नीतू देवी और पांच अज्ञात को नामजद किया है.
पूरी वारदात मुजफ्फरपुर जिले के पिलखी गजपति गांव की है. पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतक की पहचान सुधीर कुमार के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि मृतक सुधीर मानसिक रूप से बीमार था. एक दिन पहले रात के वक्त उसका भाभी नीतू देवी से झगड़ा हुआ था. इससे पहले भी अक्सर अपनी भाभी नीतू देवी और देवर के बीच कहा सुनी होती रहती थी. जिसको लेकर पूर्व में कई बार मारपीट हो चुकी थी.
बीती रात करीब 10:00 बजे सुधीर और नीतू देवी के बीच झगड़ा हुआ मौके पर मौजूद चौकीदार ने दोनों के विवाद को शांत कराया था. लेकिन देर रात फिर से दोनों के बीच कहां सुनी हुई. जो इस बार हिंसक हो गई. आरोप है कि नीतू देवी और उसके बेटे ने मिलकर सुधीर को बिजली के खंबे से बांध और पीट-पीट कर मार डाला.
गांव की मुखिया ने बताया कि सुधीर की हत्या हुई है. सुधीर पहले से ही मानसिक रूप से बीमार था और वह नशे का आदी भी था. यही नहीं नशे की हालत में कई बार अपनी जमीन बेच देता था. जब घर वाले इस संबंध में पूछताछ करते थे, तब सुधीर उनके साथ झगड़ा करने लगता था. वहीं एसएसपी ने बताया कि पिलखी गजपति गांव में एक युवक की हत्या कर दी गई है. आरोप है कि मृतक को उसकी भाभी ने पहले पीट-पीट कर मार डाला, फिर उसे आग के हवाले कर दिया. मृतक की भाभी को गिरफ्तार कर लिया गया है जबकि आरोपी भतीजा फरार है. FIR दर्ज कर आगे की करवाई की जा रही है.
बिहार के बेतिया में भ्रष्ट डीईओ रजनीकांत प्रवीण का महायज्ञ, 50 लाख रुपये से अधिक हुआ खर्च
25 Jan, 2025 01:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चंपारण: बिहार के पश्चिमी चंपारण जिले के बेतिया के भ्रष्ट डीईओ रजनीकांत प्रवीण ने दो महीने पहले एक महायज्ञ का आयोजन किया था. श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आयोजन धुरवा मठ चनपटिया में हुआ था. यह महायज्ञ सात दिनों तक चला था. इसमें 50 लाख से अधिक खर्च हुआ था. जिला के तमाम बड़े-छोटे पदाधिकारी धन कुबेर के इस यज्ञ में जाकर प्रसाद ग्रहण करते थे. नेता, मंत्री, बड़े-बड़े अधिकारी धन कुबेर के इस यज्ञ में उनसे आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. कैसे तीन साल में यह जिला शिक्षा पदाधिकारी धनकुबेर बन गया, कैसे सैकड़ों-करोड़ अर्जित कर लिया. ये 2024 का आकड़ा है, कैसे शिक्षकों का शोषण भ्रष्ट डीइओ करता था.
2 करोड़ 22 लाख की रिश्वत कमाई
शिक्षकों की हाजरी कटने पर शिक्षकों को भारी भरकम रिश्वत डीइओ को अदा करनी पड़ती थी, हाजरी कटने पर शिक्षकों को डीइओ को 30 हजार से 50 हजार की मोटी रकम देनी पड़ती थी. साल 2024 में 740 शिक्षकों की हाजरी कटी थी, 30 हजार के रेट से डीइओ ने कुल 2 करोड़ 22 लाख रिश्वत से कमाई की. जिला शिक्षा कार्यालय में स्पष्टीकरण उद्योग चलता था. किसी भी शिक्षक का अगर कारण बताओ नोटिश जारी हुआ, तो डीइओ को कम से कम 50 हजार रिश्वत देकर स्पष्टीकरण का जबाब देना पड़ता था.
2024 में 208 शिक्षकों को नोटिस
साल 2024 में 208 शिक्षकों पर कारण बताओ नोटिश जारी हुआ था, स्पष्टीकरण में डीइओ ने 1 करोड़ 4 लाख की रिश्वत शिक्षकों से ली. निलंबन मुक्त करने के लिए शिक्षकों को 50 हजार डीइओ को देना पड़ता था. साल 2024 में 85 शिक्षकों का निलंबन हुआ था, जिसमें डीइओ ने 42 लाख 50 हजार की कमाई की थी. ट्रांसफर पोस्टिंग के लिए 80 हजार रिश्वत लिया जाता था. दक्षता प्राप्त शिक्षकों को 10 हजार कमीशन देना अनिवार्य था. रिटायर्ड शिक्षक कप MACP लेने में 20% कमीशन डीइओ को देना था, शिक्षकों के शोषण का यह आकड़ा 2024 का है.
डेक्स बेंच में 50% कमीशन
जिला के स्कूलों में 50, 70 और 100 का सेट डेक्स बेंच जाता था. एक सेट का दाम 12 सौ रुपया होता था, लेकिन कागजों में वह 3 हजार में स्कूलों में जाता था. डेक्स बेंच में 50% कमीशन यह धन कुबेर लेता था, जिसका आकलन कर पाना मुश्किल है. भ्रष्ट डीईओ रजनीकांत प्रवीण ने करोड़ की कमाई सिर्फ डेक्स बेंच से की है. जिला में 400 करोड़ का भवन निर्माण हो रहा था, जिसमें इस धन कुबेर डीइओ का 30% कमीशन अकेले का था. अनुमान लगाना मुश्किल हो गया है कि इस भ्रष्ट डीइओ ने कितनी की कमाई की है.
NGO और शेड योजना में कमीशन
भ्रष्ट डीईओ के लिए मध्यान भोजन में NGO से 30 प्रतिशत कमीशन फिक्स था. शेड योजना में 50% कमीशन फिक्स था. तीन साल में यह धन कुबेर ने सैकड़ों करोड़ धन रिश्वत से अर्जित किया है. डीइओ ने पटना, शेखपुरा, मुझफ्फरपुर, दरभंगा, समस्तीपुर, बेतिया में किमती जमीन की खरीदारी की है, जो करोड़ों-करोड़ों के हैं. डीइओ के पास 27 केजी चांदी, एक केजी तीन सौ ग्राम सोना, चार लगजरी गाड़िया, पत्नी के नाम स्कूल में दस मिनी बस की खरीदारी की है. अभी तक विजलेंस ने जो संपत्ति जप्त किया है, वह कितने करोड़ की है यह आकलन नहीं हो पाया है. 2 करोड़ कैश भी बरामद हुआ है.
बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ 12वीं पास छात्र उठा सकते हैं
25 Jan, 2025 12:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार: मुख्यमंत्री ने बिहार में न सिर्फ शिक्षण संस्थानों की स्थापना करायी बल्कि उसमें पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं की आर्थिक मदद को लेकर भी योजना शुरु की. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की दूरदर्शी सोच का ही परिणाम है. गरीबी के कारण कई लड़के-लड़कियां इच्छा के बावजूद उच्च शिक्षा हासिल नहीं कर पाते हैं. पैसे की कमी के चलते कुछ बेहतर प्रयास करने की उनकी हसरतें दम तोड़ देती है. ऐसे ही गरीब विद्यार्थियों की आर्थिक मदद के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार सरकार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना चला रही है.
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना 2 अक्टूबर 2016 में लॉन्च
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सात निश्चय की अहम कड़ी 'आर्थिक हल युवाओं को बल' के तहत स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना को 2 अक्टूबर 2016 को लॉन्च किया था. जिसके तहत सरकार छात्रों को 4 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध कराती है. इस योजना का उद्देश्य गरीब बच्चों की पढ़ाई के लिए आर्थिक मदद करना है. दरअसल हर साल पैसे की तंगी के कारण अधिकतर बच्चे पढ़ाई बीच में ही छोड़ने को विवश हो जाते हैं. ऐसे में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की मदद से वे आगे की पढ़ाई जारी रख सकेंगे.
12वीं पास विद्यार्थियों को लोन उपलब्ध कराया जा रहा
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से चलाई जा रही की बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के अंतर्गत प्रदेश के निर्धन और आर्थिक तौर पर कमजोर विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा ग्रहण करने हेतु प्रोत्साहित करते हुए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. यह योजना लाखों छात्रों के सपने को साकार करने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर रही है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना में 12वीं पास विद्यार्थियों को तकनीकी शिक्षा के साथ-साथ जनरल एजुकेशन प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को लोन उपलब्ध कराया जा रहा है.
योजना के लिए 690 करोड़ रुपये का प्रावधान
बैंकों की जरूरी शर्तों को मानने के बावजूद बैंकों द्वारा इस योजना के अंतर्गत स्वीकृत की जाने वाली लोन में काफी बिलम्ब होता था. इसको देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम की स्थापना की है. स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के जरिए बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम छात्रों को 4 लाख रुपये तक का एजुकेशन लोन देता है. वित्तीय वर्ष 2023-24 के बजट में स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के लिए 690 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.
4 लाख रुपये तक का लोन
अब सरकार विदेश में पढ़ाई के लिए भी चार लाख रुपये का लोन देगी. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना की खास बात यह है कि इसके तहत लिए गए कर्ज की गारंटर राज्य सरकार खुद है. इस योजना के तहत विद्यार्थी 4 लाख रुपये तक का लोन हासिल कर सकता है. बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना इसलिए भी अच्छी है कि विद्यार्थी पोर्टल के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. उन्हें अब बैंकों की शाखाओं का चक्कर लगाने की जरूरत नहीं है. बिहार के ऐसे विद्यार्थी को https://www.7nishchay-yuvaupmission.bihar.gov.in पर आवेदन करना होगा.
मात्र 1% ब्याज पर लोन देने का प्रावधान
इस योजना के अंतर्गत शैक्षणिक संस्थाओं की फीस के साथ ही छात्रावास, पाठ्य पुस्तक आदि के लिए भी लोन देने का प्रावधान है. एक छात्र को अधिकतम 4 लाख रुपए तक लोन मिल सकता है. अगर कोई स्टूडेंट जिस संस्थान में पढ़ रहा है वहां की ट्यूशन फीस की व्यवस्था कर ली है और वो आवासन, भोजन और किताब कॉपी के लिए लोन लेना चाहता है तो ले सकते हैं. इसके साथ ही लैपटॉप के लिए 35 हजार रुपए की राशि मिल सकती है. इस योजना के तहत छात्रों को 4 प्रतिशत और सभी वर्ग की छात्राओं, दिव्यांग एवं ट्रांसजेंडर आवेदक को मात्र एक प्रतिशत ब्याज पर लोन देने का प्रावधान है.
दूसरे सामान्य कोर्सेस के लिए भी लोन उपलब्ध
स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड के जरिए कई तरह के सामाजिक बदलाव भी मुमकिन हो रहे हैं. इससे राज्य में उच्च शिक्षा दर बढ़ रही है. पहले राज्य में ऊंची तालीम लेने वालों की तादाद महज 14.3 फीसदी थी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के माध्यम से बिहार सरकार ने इसे 30 फीसदी तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया है. मालूम हो कि देश भर में ऊंची तालीम पाने वालों का औसत 24 फीसदी है. बिहार राज्य शिक्षा वित्त निगम के जरिए जब से स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड का वितरण शुरू हुआ है, उच्च शिक्षा के लिए कॉलेजों में आवेदनों की संख्या बढ़ी है. सिर्फ तकनीकी नहीं, दूसरे सामान्य कोर्सेस के लिए भी कार्ड के जरिए लोन उपलब्ध कराया जा रहा है.
प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी इस साल विधानसभा चुनाव में अति पिछड़े वर्गों से उतारेगी 70 उम्मीदवार
25 Jan, 2025 12:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना: जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने आबादी के अनुपात में राजनीतिक प्रतिनिधित्व की जोरदार वकालत करते हुए। शुक्रवार को कहा कि इस साल के अंत में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी अति पिछड़े वर्गों (EBC) से 70 उम्मीदवार उतारेगी। राजनीतिक रणनीतिकार से नेता बने किशोर यहां पूर्व मुख्यमंत्री और EBC की प्रमुख आवाज़ माने जाने वाले कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, "जन सुराज पार्टी का मानना है कि आबादी के अनुपात में राजनीतिक प्रतिनिधित्व सुनिश्चित किया जाना चाहिए। इसलिए, हम अति पिछड़े वर्गों के 70 उम्मीदवारों को टिकट देंगे"।
40 महिलाओं को भी टिकट देने का वादा
प्रशांत किशोर ने जनता दल (यू), भारतीय जनता पार्टी (BJP) और राष्ट्रीय जनता दल (राजद) का नाम लिए बिना कहा, "ये तीनों दल मिलकर कुल 70 EBC उम्मीदवारों को मैदान में नहीं उतार सकते। लेकिन जन सुराज पार्टी न केवल 70 EBC को टिकट देगी, बल्कि उन लोगों का खर्च भी उठाएगी, जिनमें क्षमता तो है, लेकिन चुनाव लड़ने के लिए संसाधन नहीं हैं।" जन सुराज पार्टी की स्थापना पिछले साल अक्टूबर में हुई थी। किशोर ने विधानसभा चुनावों में 40 महिलाओं को टिकट देने का वादा भी किया हुआ है।
सरकारी नौकरियों में आरक्षण बना रहना चाहिए
प्रशांत किशोर ने यह भी घोषणा की, "हमारा मानना है कि सरकारी नौकरियों में आरक्षण बना रहना चाहिए"। हालांकि, उन्होंने कहा कि जब तक वंचित जातियों के बच्चों को उचित शिक्षा नहीं दी जाती, तब तक वे आरक्षण का लाभ नहीं उठा सकते। किशोर ने दावा किया कि पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजद प्रमुख लालू प्रसाद और मौजूदा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राज में बिहार में शिक्षा को बहुत नुकसान हुआ है तथा कुमार ईमानदार होने का दावा करते हैं, लेकिन हाल ही में उनके कार्यकाल में शिक्षा विभाग के एक अधिकारी को नोटों के बंडलों के साथ पकड़ा गया।
शिक्षा में सुधार जरूरी
जन सुराज नेता ने कहा कि शिक्षा में सुधार जरूरी है, लेकिन इसमें गड़बड़ी को दूर करने में कुछ समय लगेगा। उनके मुताबिक, इसलिए, जब तक चीजें ठीक नहीं हो जातीं, जन सुराज पार्टी उन गरीब छात्रों का खर्च उठाने का वादा करती है, जो अपना खर्च उठाने में असमर्थ हैं। उन्होंने पिछले महीने बीपीएससी परीक्षा को लेकर हुए विवाद का भी जिक्र किया। किशोर ने परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर अनशन किया था और इसे दो सप्ताह बाद तोड़ा था। किशोर ने प्रतियोगी परीक्षाओं द्वारा भरे जाने वाले पदों को बेचने जाने का आरोप भी लगाया।
झारखंड के बोकारो में हाथी की कुएं में गिरने से मौत, वन विभाग मौके पर पहुंचा
25 Jan, 2025 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बोकारो: बोकारो जिले में एक हाथी के कुएं में गिरने से मौत हो गई. घटना जिले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत महुआटांड़ थाना क्षेत्र के गोपो गांव की है. जानकारी मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है. कुएं में हाथी मुंह के बल गिरा हुआ है, उसे निकालने की कोशिश की जा रही है. आशंका जताई जा रही है कि रात में अंधेरे के कारण हाथी कुआं में गिर गया और उसकी मौत हो गई. गांववालों का कहना है कि हाथी देर रात तक उत्पात मचाता रहा था. वन विभाग की टीम को हाथी के शव को कुआं से निकालने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी. भारी भरकम शरीर और मुंह नीचे धंसने की वजह से उसे निकालने में कठिनाई हुई. रस्सी और अन्य संसाधनों की मदद से उसे बाहर निकाला जा सका. हाथी के कुएं में गिरकर मौत की सूचना से पूरे गांव में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि देर रात घर में सोया हुआ एक बुजुर्ग हाथी के चपेट में आने से बाल-बाल बच गया था.
खेतों में मचाया जमकर उत्पात
गांव के रतिलाल महतो ने बताया कि हाथी देर रात गांव की ओर आया था. वह उत्पात मचाता हुआ खेतों में घुसा. उसने खेतों पर लगी चारदीवारी को भी तोड़ दिया था. वहीं, किसानों द्वारा उनकी खेत में लगे आलू सहित कई अन्य फसल को जमकर नुकसान पहुंचाया. उत्पात मचा रहा हाथी अचानक कुआं में गिर गया. मुंह के बल कुआं में गिरने से हाथी की मौत की संभावना जताई जा रही है. घटना देर रात लगभग दो बजे की बताई जाती है.
पैर फिसला और कुएं में जा गिरा हाथी
ग्रामीणों के मुताबिक, हाथी रात के समय किसानों द्वारा खेतों में लगाई गई फसलो को खाने के लिए गांव में आया था. इसी दौरान अंधेरे में उसका पैर फिसल गया होगा और वह कुएं में जा गिरा. हालांकि घटना को किसी ने प्रत्यक्ष रूप से नहीं देखा. लेकिन सुबह ग्रामीणों ने हाथी को कुएं में गिरा हुआ पाया. गांववालों ने इसकी जानकारी वन विभाग को दी. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मृत हाथी को कुएं से बाहर निकाला.
रांची में आईपीएस अधिकारी की गाड़ी और स्कूल वैन में भीषण टक्कर
25 Jan, 2025 12:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची: रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र अंतर्गत पुराना विधानसभा शालीमार बाजार में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक IPS अधिकारी की स्कॉर्पियो गाड़ी और एक स्कूल वैन में टक्कर हो गई. टक्कर इतनी भीषण थी कि स्कूल वैन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हालांकि वैन में सवार बच्चों को मामूली चोट आई हैं, जबकि चालक गंभीर रुप से घायल हो गया है. स्थानीय लोगों की मदद से स्कूल वैन के ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया है. रांची के धुर्वा थाना क्षेत्र अंतर्गत वीआईपी सड़क पर हुई दुर्घटना से हड़कंप मच गया. मौके पर पहुंची दुर्गा थाना पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है.
स्कूल वैन ने कार को मारी टक्कर
जानकारी के अनुसार, जोहार एकेडमी नामक शैक्षणिक संस्थान की स्कूल वैन तेज रफ्तार से जा रही थी. इसी दौरान उसकी टक्कर एक कार से हो गई. इसके बाद स्कूल वैन के ड्राइवर और कार के चालक के बीच कहासुनी होने लगी. मामला बिगड़ता देख स्कूल वैन का चालक गाड़ी को तेजी से आगे लेकर बढ़ रहा था. इस दौरान पुलिस की गाड़ी से भी वैन की टक्कर हो गई. जिस स्कॉर्पियो गाड़ी से स्कूल वैन की टक्कर हुई है. वो स्कॉर्पियो गाड़ी एक IPS अधिकारी की बताई जा रही है. हालांकि जोरदार टक्कर होने के बावजूद स्कूल वैन पर सवार बच्चे, शिक्षक और चालक सभी सुरक्षित हैं. स्कॉर्पियो गाड़ी किसी IPS के नाम पर रजिस्टर्ड है. अब तक यह पता नहीं चल पाया है कि कौन से IPS अधिकारी की गाड़ी थी.
पहले हो चुके हैं हादसे
इस घटना से पहले भी स्कूली छात्रों से भरी एक बस हादसे का शिकार हो गई थी. जानकारी के मुताबिक, बस रांची के सिकिदिरी थाना क्षेत्र अंतर्गत डॉक्टर मोड पर, कोडरमा के चंदवारा से स्कूली बच्चों को शैक्षणिक भ्रमण के लिए हुंडरू फॉल लेकर जा रही थी. इस घटना में भी आधा दर्जन से ज्यादा बच्चे घायल हुए थे. यह घटना भी तेज रफ्तार के कारण हुई थी.
महाकुंभ 2025 के 12वें दिन भी श्रद्धालुओं का जोश हाई पर, लाखों ने लगाई संगम में डुबकी
25 Jan, 2025 11:24 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सुरक्षा के इंतजाम और स्वच्छता को लेकर मोदी और योगी को दे रहे साधुवाद
प्रयागराज। तीर्थराज प्रयागराज में महाकुंभ 2025 का आयोजन हो रहा है। इसमें रोजाना लाखों श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। महाकुंभ के 12वें दिन भी श्रद्धालु अच्छी खासी संख्या में दिखाई दिए। इस दौरान संगम में डुबकी लगाने पहुंचे कई श्रद्धालुओं ने कहा कि ऐसी व्यवस्था की उन्हें उम्मीद नहीं थी। 13 जनवरी को शुरू हुए महाकुंभ 2025 को अब 12 दिन हो चुके हैं। लेकिन अभी भी श्रद्धालुओं का जोश ठंडा नहीं पड़ा है, उनका आना जारी है। शुक्रवार को भी लाखों श्रद्धालु गंगा, यमुना और अदृश्य हो चुकी सरस्वती के त्रिवेणी तट पर ब्रह्म मुहूर्त से ही आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। महाकुंभ में नेपाल से भी लोग संगम स्नान करने आ रहे हैं। उन्होंने विश्व के सबसे बड़े धार्मिक आयोजन की सुव्यवस्था देखकर शासन-प्रशासन की तारीफ की और मुख्यमंत्री योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को साधुवाद दिया। नेपाल से आए पारस ने बताया कि महाकुंभ में आकर बहुत खुशी हो रही है, इस शब्दों में बयां नहीं कर सकता। मैंने सोचा नहीं था कि इतनी अच्छी व्यवस्था होगी। वहीं, सुरक्षा के भी इंतजाम पुख्ता हैं। पीएम मोदी को इसके लिए बहुत धन्यवाद देना चाहूंगा।
इसतरह एक एक श्रद्धालु भीड़ नियंत्रण को लेकर तत्पर टीम की प्रशंसा करते नहीं थके। उन्होंने कहा, इस बार महाकुंभ की बहुत अच्छी व्यवस्था है। नहाने के लिए विशेष ख्याल रखा गया है। भीड़ को नियंत्रित करने का विशेष ख्याल रखा गया है। स्टेशन से लेकर घाट तक सुरक्षा का विशेष इंतजाम है। कोई परेशानी नहीं हो रही है।
वहीं एक महिला श्रद्धालु जो कि प्रयागराज से ही हैं। उन्हें मेला क्षेत्र की स्वच्छता पसंद आ रही है। उन्होंने कहा, इस बार कुंभ की व्यवस्था बहुत अच्छी की गई है। साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखा गया है, जहां भी हल्की गंदगी हो रही है, सफाईकर्मी उस गंदगी को तुरंत साफ कर दे रहे हैं।
प्रयागराज में महाकुंभ के कारण नैनीताल में घटे पर्यटक, पर्यटन कारोबार 20 प्रतिशत तक सिमटा
25 Jan, 2025 10:21 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नैनीताल । प्रयागराज में महाकुंभ और विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों ने नैनीताल के पर्यटन कारोबार को मौसम की तपिश में भी ठंडा कर दी है। आलम यह है कि इन दिनों शहर में पर्यटन कारोबार 20 प्रतिशत तक सिमट गया है। पर्यटन कारोबारियों के अनुसार इस बार गणतंत्र दिवस व वीकेंड पर भी अब तक एडवांस बुकिंग ना के बराबर है, जबकि होटलों में कमरों के दाम 40-50 प्रतिशत घट गए हैं।
कैंची धाम में श्रद्धालुओं की बढ़ती आस्था की वजह से अब यहां पर्यटन कारोबार पूरे साल चल रहा है, लेकिन अबकी खुशगवार मौसम के बीच एकाएक पर्यटन कारोबार में गिरावट आ गई है। इसका कारण प्रयागराज महाकुंभ तथा दिल्ली विधानसभा चुनाव माना जा रहा है। पर्यटकों की आमद में कमी से पार्किंग से लेकर टैक्सी, टैक्सी बाइक, फड़ व्यवसाय, रेस्टोरेंट सहित गिफ्ट आइटम तथा पर्यटन स्थलों में छिटपुट दुकानदार भी खाली हाथ बैठे हैं। पर्यटन गाइडों का बुकिंग का धंधा मंदा हो गया है। जानकार के अनुसार प्रयागराज में महाकुंभ तथा दिल्ली विधानसभा चुनाव के कारण पर्यटकों की घटती आमद को देखकर होटलों में 40 से 50 प्रतिशत तक कमरों के रेट घट गए हैं। शहर में 350 से अधिक होटल हैं। जबकि इसके अलावा गेस्ट हाउस तथा अवैध संचालित होटल भी हैं। बात दें कि नैनीताल के होटल-गेस्ट हाउसों में करीब पांच हजार के आसपास कर्मचारी, वहीं सात सौ से अधिक टैक्सी, एक हजार के आसपास बाइक टैक्सी संचालक, पांच सौ अधिक नौका चालक-संचालक, करीब दो सौ पर्यटन गाइड, करीब 50 आउटडोर फोटोग्राफर हैं। हिमालय दर्शन सहित बारापत्थर, टांकी बैंड, स्नोव्यू में दो सौ से अधिक छिटपुट दुकानदार पूरी तरह पर्यटन पर निर्भर हैं।
महाकुंभ में लगी आग की खालिस्तान समर्थक आतंकी संगठन केजेडएफ ने ली जिम्मेदारी, कहा-यह सिर्फ एक चेतावनी थी
25 Jan, 2025 09:18 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज । यूपी के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ में बीते 19 जनवरी को लगी आग की जिम्मेदारी आतंकवादी संगठन खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) ने ली है। जिसके बाद अब यूपी एटीएस और एनआईए अलर्ट हो गई है। अब ये एजेंसियां अग्निकांड में आतंकी कनेक्शन तलाश रही हैं। आतंकवादी संगठन केजेडएफ ने ईमेल के जरिए बताया कि यह हादसा पीलीभीत में हुए एनकाउंटर का बदला था। इसके साथ ही, ईमेल में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी जिक्र किया गया है।
विदित हो कि प्रयागराज महाकुंभ में 19 जनवरी शाम करीब 4 बजे सेक्टर 19 में आग लग गई थी। इस हादसे में 40 कुटिया और छह टेंट जल गए थे। महाकुंभ प्रशासन के मुताबिक गीता प्रेस की रसोई में छोटे सिलेंडर से चाय बनाने के दौरान गैस लीक होने के कारण आग लगी। खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स ने कनाडा और पंजाब के पत्रकारों को ई-मेल भेजा है। इसमें लिखा है, “खालिस्तानी जिंदाबाद फोर्स कुंभ मेले के दौरान हुए दोहरे विस्फोट की जिम्मेदारी लेता है। इस कृत्य का मुख्य उद्देश्य किसी को चोट पहुंचाना नहीं था। यह सिर्फ सीएम योगी के लिए एक चेतावनी थी कि हम आपके बहुत करीब हैं। यह ब्लास्ट पीलीभीत फर्जी मुठभेड़ में मारे गए तीन भाइयों की हत्या का बदला लेने के लिए किया है। यह तो बस शुरुआत है।” यह मेल फतेह सिंह नाम के युवक ने भेजा है।