उत्तर प्रदेश
तेजस्वी के लिए चुनौती: अब तो बिहार में कांग्रेस को तवज्जो देना ही होगा
9 Feb, 2025 04:45 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की हार ने क्षेत्रीय दलों को एक बड़ा सबक सिखा दिया है। दिल्ली में कांग्रेस भले ही शून्य पर रही, लेकिन उसके वोटों ने आम आदमी पार्टी की हार में अहम भूमिका निभाई। इससे साफ है कि बीजेपी विरोधी क्षेत्रीय दलों के लिए कांग्रेस से गठबंधन कितना जरूरी है। अगर रीजनल पार्टियां कांग्रेस को भाव नहीं दिए तो केजरीवाल बनने में देर नहीं लगेगी। दिल्ली से कांग्रेस ने लालू यादव और तेजस्वी यादव को साफ-साफ संकेत दे दिया है कि बिहार चुनाव में हर हल में भाव देना होगा।
दिल्ली में कांग्रेस ने हम तो डूबे हैं सनम, तुम्हें भी ले डूबेंगे वाली कहावत चरितार्थ कर दी। अब सवाल उठता है कि आखिर कांग्रेस जरूरत भी क्यों है और मजबूरी भी? इसका जवाब हरियाणा विधानसभा चुनाव में मिलता है। आप ने कांग्रेस से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया था। लोकसभा चुनाव के बाद इंडिया गठबंधन को पहला झटका लगा। कांग्रेस और आप अलग-अलग लड़े। नतीजा, दोनों को नुकसान हुआ। कांग्रेस की हार की एक बड़ी वजह आप बनी। दिल्ली चुनाव से पहले बिहार में आरजेडी, कांग्रेस को भाव नहीं देती थी। हालांकि बिहार में कांग्रेस और आरजेडी के बीच ज्यादा अनबन नहीं है। लेकिन राहुल गांधी के जातिगत जनगणना वाले बयान ने राजद को असहज कर दिया है। राहुल गांधी के बयान से तेजस्वी यादव बैकफुट पर हैं। इधर कांग्रेस हर हाल में 2020 वाली सीट आरजेडी से चाहती है। दूसरी ओर लालू यादव अभी तक कांग्रेस को 70 सीट देने के मूड में नहीं थे। अंदरखाने से खबर थी की लालू-तेजस्वी कांग्रेस को 50 से भी कम विधानसभा सीट देना चाहते हैं। लेकिन दिल्ली रिजल्ट के बाद साफ हो गया है कि अगर कांग्रेस महागठबंधन से बाहर हो जाती है तो लालू परिवार को अरविंद केजरीवाल तो बिहार में बना ही सकती है। दिल्ली के चुनाव नतीजों ने क्षेत्रीय दलों के लिए एक स्पष्ट संदेश दिया है। कांग्रेस की अनदेखी करना उनके लिए नुकसानदेह हो सकता है। सियासी पंडितों का भी मानना है कि बीजेपी विरोधी गठबंधन में कांग्रेस एक महत्वपूर्ण कड़ी है। इसकी उपेक्षा करके रीजनल पार्टियां अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मारेंगे। हालांकि अब यह देखना होगा कि बिहार विधानसभा चुनाव में
यूपी कांग्रेस का दावा- आम आदमी पार्टी भाजपा की बी टीम
9 Feb, 2025 02:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सरकार और प्रशासन को हार का जिम्मेदार बताया है। साथ ही आप मुखिया अरविंद केजरीवाल पर जोरदार पलटवार किया है। मिल्कीपुर उपचुनाव के नतीजे को लेकर समाजवादी पार्टी के बाद अब कांग्रेस ने भी बीजेपी सरकार और प्रशासन पर जोरदार पलटवार कर दिया है। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि मिल्कीपुर उपचुनाव सरकार और प्रशासन ने मिलकर जीता है। कांग्रेस ने उपचुनाव ना लड़कर इंडिया गठबंधन के साथ खड़े रहने का फैसला लिया था, हमने उपचुनाव में सपा का साथ दिया है।
वहीं अजय राय ने दिल्ली में आप की हार पर अरविंद केजरीवाल को जमकर घेरा है। प्रदेश अध्यक्ष ने आम आदमी पार्टी को बीजेपी की बी टीम बताया है। अजय राय ने कहा कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में ए टीम ने बी टीम को हरा दिया है। आप पार्टी के दोहरे चरित्र का परिणाम सामने आया है। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी ने हरियाणा, पंजाब, गुजरात, गोवा में कांग्रेस को डैमेज करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि जिस भ्रष्टाचार को खत्म करने की बात कहकर ये लोग आए थे, लेकिन मुख्यमंत्री से लेकर इनके मंत्री तक जेल में बंद रह चुके हैं। इनके मंत्री शराब के कारोबार में शामिल रहे थे।
दिल्ली की जनता ने इनके भ्रष्टाचार और गलत कामों का जवाब दे दिया है। इन लोगों ने कांग्रेस को बदनाम करने की कोशिश की थी। जिसमें ये लोग पूरी तरह से फेल हो चुके हैं। कांग्रेस पार्टी मजबूती के साथ आगे बढ़ रही है। यूपी 2027 विधानसभा को लेकर कांग्रेस सभी 403 सीट पर तैयारी कर रही है। वहीं मिल्कीपुर उपचुनाव में बीजेपी को बड़े अंतर से मिली जीत पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जमकर भड़ास निकाली है। अखिलेश ने कहा कि ये झूठी जीत है, जिसका जश्न भाजपाई कभी भी आईने में अपनी आंखों-में-आंखें डालकर नहीं मना पाएंगे। उनका अपराधबोध और भविष्य में हार का डर उनकी नींद उड़ा देगा। अखिलेश ने अधिकारियों को भी आड़े हाथों लिया है। सपा मुखिया ने कहा कि जिन अधिकारियों ने चुनावी घपलेबाजी का अपराध किया है, वो आज नहीं तो कल अपने लोकतांत्रिक-अपराध की सज़ा पाएंगे। एक-एक करके सबका सच सामने आएगा, न क़ुदरत उन्हें बख्शेगी और न ही क़ानून बख्शेगा। भाजपाई उनका इस्तेमाल करके छोड़ देंगे, उनकी ढाल नहीं बनेंगे।
लोकसभा में चंद्रशेखर आजाद का आरोप, 'सरकार ने एससी-एसटी के लिए बजट में की कमी'
8 Feb, 2025 05:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
नगीना: लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान शुक्रवार 7 फरवरी को आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने सरकार से सेना के जवानों का वेतन टैक्स फ्री करने की मांग की. उन्होंने कहा कि यह हमारे सैनिकों के सम्मान में एक महत्वपूर्ण और सार्थक फैसला होगा. नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान अपने संबोधन में कहा कि, हम देश में सुरक्षित इसलिए हैं क्योंकि बॉर्डर पर हमारी सेना खड़ी है. उन्होंने कहा कि पॉर्लियामेंट में भी अर्ध सैनिक बलों की वजह से हम सुरक्षित महसूस करते हैं. इसलिए सरकार से मांग है कि सेना और अर्ध सैनिक बलों के वेतन को टैक्स फ्री किया जाए.
जवानों को टैक्स फ्री करे सरकार
सांसद चंद्रशेखर आजाद ने सदन में कहा, "अगर सेना और अर्ध सैनिक बल वेतन पर टैक्स लगेगा, तो यह दुखद है. उनकी पीड़ा को हमलोग समझ सकते हैं. वह अपनी पीड़ा बताएं भी तो किससे? जब उनकी कोई यूनियन ही नहीं है." उन्होंने कहा कि ऐसे में यह जरुरी है जवानों का वेतन टैक्स फ्री होना चाहिए, जिससे वह अपने बच्चों की तरक्की कर सकें.
बजट में गरीबों के लिए कुछ नहीं
सोशल मीडिया 'X' पर पोस्ट एक संदेश में चंद्रशेखर आजाद ने लिखा, "कल लोकसभा में बजट पर चर्चा के दौरान, मैंने केंद्र सरकार से मांग की कि देश की रक्षा में दिन-रात अपने प्राण न्योछावर करने वाले भारतीय सेना और अर्द्ध सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, भारत-तिब्बत सीमा पुलिस, सशस्त्र सीमा बल, राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड, असम राइफल्स के जवानों के वेतन को आयकर से मुक्त किया जाए." आजाद समाजपार्टी के अध्यक्ष और नगीना सांसद चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि यह कदम हमारे सैनिकों के सम्मान में एक महत्वपूर्ण और सार्थक निर्णय होगा. उन्होंने कहा कि गरीबों को बजट से बहुत आशा थी, लेकिन जब बजट आया तो निराशा मिली.
एससी-एसटी का बजट हुआ कम
चंद्रशेखर आजाद ने कांशीराम के एक नारे का जिक्र करते हुए कहा कि 'जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी.' उन्होंने कहा कि साल 2024-25 के सरकार ने शेड्यूल ट्राइब और शेड्यूल कास्ट के लिए 3.43 फीसदी बजट आवंटित किया था, जबकि उनकी आबादी 22 से 25 फीसदी के करीब है. इसी तरह 2025-26 में सरकार ने एससी-एसटी के लिए सिर्फ 3.33 फीसदी बजट दिया, जो पिछली बार से भी कम है. आजाद समाज पार्टी के अध्यक्ष ने कहा कि इसको देखकर ऐसा लगता है कि सरकार ने एससी-एसटी की हालत सुधार दी है, जबकि धरातल पर सच्चाई क्या है किसी से छिपा नहीं है.
कानपुर सेंट्रल पर हादसा: गोल्फ कार्ट पटरी पर गिरने के बाद यात्रियों और कर्मचारियों ने किया बचाव
8 Feb, 2025 05:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कानपुर: कानपुर रेलवे स्टेशन पर एक बड़ा हादसा होने से बाल बाल बच गया. स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए लगाई गई गोल्फ कार्ट पटरी पर जा गिरी. गोल्फ कार्ट के गिरते ही प्लेटफार्म पर हड़कंप मच गया. ऐसे में आनन फानन में ट्रेन का इंतजार कर रहे यात्रियों, कुलियों और अन्य कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह गोल्फ कार्ट को प्लेटफॉर्म पर वापस ले कर आए. कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन देश के सबसे बड़े और व्यस्त स्टेशन में से एक है, इस वजह से इसका नाम भी सेंट्रल दिया गया है. ऐसे में जिस वक्त गोल्फ कार्ट पटरी पर गिरा अगर उस समय कोई ट्रेन आ जाती तो बड़ा हादसा हो सकता था. सेंट्रल स्टेशन पर गोल्फ कार्ट की सुविधा काफी समय से चल रही है. यह सुविधा खासकर उन यात्रियों के लिए है. जिनके पास सामान ज्यादा है या फिर जो बुजुर्ग है या जिनको चलने में दिक्कत है.
गोल्फ कार्ट की सुविधा है मुफ्त
सेंट्रल में जरूरतमंद यात्रियों के लिए गोल्फ कार्ट की सुविधा को मुफ्त रखा गया है. गोल्फ कार्ट में यात्री बैठ कर आराम से एक प्लेटफार्म से दूसरे प्लेटफॉर्म में जा सकते हैं. कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब इसमें से एक गोल्फ कार्ट पटरी पर जा गिरी. गोल्फ कार्ट प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर गई थी और वहां से बैक करते समय वह पटरी पर जा गिरी. उस प्लेटफॉर्म पर थोड़ी देर में ट्रेन आने वाली थी. यह देखते ही स्टेशन पर हड़कंप मच गया और लोग गोल्फ कार्ट को पटरी से हटाने में जुट गए.
थोड़ी देर में आने वाली थी ट्रेन
प्लेटफॉर्म में मौजूद यात्रियों, कुलियों और अन्य कर्मचारियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर पटरी पर कूदे और गोल्फ कार्ट को उठाने लगे. भारी भरकम होने की वजह से कई लोगों ने कड़ी मशक्कत के बाद गोल्फ कार्ट को वापस पटरी पर ला पाए. स्टेशन पर काम करने वाले एक कर्मचारी ने बताया कि लापरवाही की वजह से कई बार ऐसा हो जाता है. इस बार किसी ने घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.
मुरादाबाद हादसा: तेज रफ्तार कार ने छात्राओं को टक्कर मारी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना
8 Feb, 2025 05:09 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुरादाबाद: शहर में शुक्रवार को एक दर्दनाक हादसे का मामला सामने आया। यहां रोड किनारे खड़ी छात्राओं को तेज रफ्तार से आ रही एक बलेनो कार ने टक्कर मार दी। कार ने स्कूल की 5 छात्राओं को जबरदस्त टक्कर मारी, जिससे छात्राएं कार के साथ घसीटते हुए बहुत दूर तक चली गईं और उछलकर दूर जा गिरीं। सभी छात्राओं को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इनमें से एक छात्रा की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने आरोपी कार चालक को हिरासत में ले लिया है। इस घटना का CCTV फुटेज भी सामने आया है।
तेज रफ्तार में थी कार
दरअसल, मुरादाबाद के थाना सिविल लाइंस की टीडीआई सिटी कॉलोनी में रोड किनारे कुछ छात्राएं खड़ी थीं। उन्हें दूसरे स्कूल में कार्यक्रम में जाना था। इसी बीच एक तेज रफ्तार से आती कार ने सभी को जोरदार टक्कर मार दी। कार सभी छात्राओं को घसीटते हुए दूर तक ले गई। इस हादसे में छात्राएं उछलकर रोड पर गिर गईं। वहीं हादसे के बाद पास ही खड़े अन्य छात्र और स्थानीय लोग मदद के लिए आगे आए। उन्होंने आनन-फानन में सभी घायल छात्राओं को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
हवा में उछलकर दूर गिरी छात्राएं
बताया जा रहा है कि सभी छात्राएं 12वीं में पढ़ने वाली शिरडी साईं स्कूल की हैं। ये सभी गोल्डन गेट स्कूल में एक कार्यक्रम में आईं थीं और वापस जाने के लिए सड़क के किनारे खड़ी थीं। तभी एक बलेनो कार सवार ने उन्हें रौंद दिया। सभी को एशियन विवेकानंद अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पर सभी छात्राओं के परिजन व स्कूल प्रशासन के लोग अस्पताल पहुंच गए। वहीं एक घायल छात्रा ने बताया कि पांच-छह छात्राएं खड़ी थीं। तभी एक तेज रफ्तार से आ रही बलेनो कार ने उन्हें टक्कर मार दी, जिससे सभी घायल हो गईं।
चालक के पास नहीं था ड्राइविंग लाइसेंस
वहीं पुलिस ने बताया कि घटना थाना सिविल लाइन के रामगंगा विहार की है। पांच-छह छात्राओं को एक तेज गति से आ रही बलेनो कार ने टक्कर मार दी है। इसमें से एक छात्रा की हालत थोड़ी खराब है, बाकी सब नॉर्मल हैं। कार चालक को पकड़ लिया गया है। पुलिस का कहना है कि शायद वह कार चलाना सीख रहा था, क्योंकि उसके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है, इसके बाद कार्रवाई की जायेगी।
गगहा हत्याकांड की तहकीकात में पुलिस, सिर कटी लाश और हाथ में कलावा ने बढ़ाई रहस्य की गुत्थी
8 Feb, 2025 04:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गोरखपुर: गगहा इलाके में युवती की सिर कूच कर हत्या के मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस ने गगहा हाईवे पर बुधवार रात 11 बजे से अगले दिन भोर में चार बजे तक गुजरने वाली गाड़ियों का आंकड़ा सीसीटीवी कैमरे की मदद से जुटाया। इन पांच घंटों में घटनास्थल से हाईवे से 1800 वाहन गुजरे हैं।तीन कैटेगरी में बांटकर पूर्वांचल, पश्चिम यूपी और दूसरे राज्यों की गाड़ियों का अलग-अलग डाटा बनाया गया है। सबसे पहले पूर्वांचल की गाड़ियों के मालिकों को रडार पर रखा है। सर्विलांस से इनकी सीडीआर निकलवाई जा रही है। साथ ही एक-एक करके पुलिस टीम ने गाड़ी मालिकों से कॉल कर पूछताछ भी शुरू कर दी है।
पुलिस का मानना है कि गगहा क्षेत्र में हाईवे के समीप सिलनी पुलिया के पास बुधवार रात 11 से अगले दिन भोर में चार बजे के बीच युवती का शव किसी गाड़ी से लाकर फेंका गया है। इसलिए इन पांच घंटों में हाईवे पर हुईं गतिविधियाें की जानकारी जुटाई जा रही हैं।
डीसीआरबी की मदद से पुलिस ने युवती के शव की पहचान के लिए वाराणसी और गोरखपुर जोन के सभी थानों में फोटो भिजवा दिए हैं। वहीं गोरखपुर और आसपास के जिलों से लापता युवतियों का भी थानों से आंकड़ा जुटाकर पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी है। पुलिस ने सोशल मीडिया पर भी पहचान कराने के लिए फोटो अपलोड कर किया है।
तीन टीमें कर रहीं जांच, खंगाले गए 100 से अधिक कैमरे
हत्याकांड का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की तीन टीमें लगाई गई हैं। थाने की पुलिस, सर्विलांस और स्वाॅट टीम अलग-अलग प्वाइंट पर जांच कर रही है। शुक्रवार को पुलिस ने घटनास्थल के पास हाईवे के दोनों तरफ 200 मीटर की दूरी पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल कर संदिग्धों को चिह्नित किया है।
युवती के हाथ में बंधा था कलावा
युवती आसमानी रंग की जींस पैंट और नीले रंग का शार्ट मोजा पहनी थी। उसके बाएं पैर में काला धागा और दाहिने हाथ में लाल रंग का कलावा बंधा था। उसने नीली व काली धारी वाली स्वेटर पहना था, जो घसीटते समय निकल गया था।
बदनाम रहा है सिलनी पुलिया का नाम
घटनास्थल के आस-पास के ग्रामीणों का कहना है कि पुराने समय में सिलनी पुलिया बहुत ही बदनाम जगह मानी जाती रही है। इस रास्ते से रात के समय में लोग गुजरने से परहेज करते थे। उनका कहना है कि इस जगह पर लाकर शव फेंकना किसी पेशेवर अपराधी की तरफ भी संकेत कर रहा है।पुलिस ने गगहा, बड़हलगंज, बांसगांव और बेलीपार थाना क्षेत्र के बड़े बदमाशों के नंबरों का भी सीडीआर निकलवाकर उनके लोकेशन की जानकारी जुटाई है।
बृहस्पतिवार की सुबह फेंका मिला था शव
बृहस्पतिवार सुबह गगहा इलाके के भलुवान के सिलनी पुलिया के पास हाईवे किनारे 24 वर्षीय अज्ञात युवती का शव अर्धनग्न अवस्था में मिला था। उसका कंधे से ऊपर का हिस्सा व सिर बुरी तरह से कूच दिया गया था। उसका बायां हाथ शव के बगल में कटा हुआ रखा था। इसमें नारियल के खुज्जे की रस्सी बंधी थी। सुबह करीब 8:15 बजे शव देखकर एक राहगीर ने गगहा पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।वर्जनघटना का पर्दाफाश करने के लिए तीन टीमें लगाई गई हैं। घटनास्थल वाले मार्ग से गुजरने वाले वाहनों को आंकड़ा जुटाया गया है। रविवार को शव का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। इसकी रिपोर्ट से मौत की असली वजह का पता चल जाएगा। इससे पुलिस की जांच में मदद मिलेगी असली वजह का पता चल जाएगा। इससे पुलिस की जांच में मदद मिलेगी
झारखंड में ठंड से कब मिलेगी राहत? मौसम विभाग ने दिया अपडेट
8 Feb, 2025 01:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
धनबाद/रांची। कश्मीर से आ रही बर्फीली हवाओं से ठंड ने यू टर्न ले लिया। एक बार फिर से रांची, धनबाद, पलामू समेत कई जिलों में ठंड बढ़ गई है। आने वाले 24 घंटों में मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। इन शहरों में तेजी से तापमान गिरने के आसार हैं। तापमान 10 डिग्री से नीचे पहुंच सकता है। लोगों को इस दौरान सावधान रहने के लिए कहा गया है।
बच्चों और बुजुर्गों को खास ख्याल रखने के लिए कहा गया है। गर्म कपड़े अभी भी पहनने की जरूरत है। वहीं इस दौरान ज्यादा ठंड पानी से नहाने से बचें।
धनबाद में 24 घंटे में 6 डिग्री गिर गया तापमान
न्यूनतम तापमान में 24 घंटे में छह डिग्री की गिरावट आ गई। 15.2 डिग्री से लुढ़क कर 9.1 डिग्री पर पहुंच गया। तापमान में गिरावट से सुबह कोहरा छाने के बाद दिन में भी सर्द हवाएं चलती रही।
गुनगुनी धूप में भी ठंढक का एहसास हुआ। दोपहर में ठंड का असर हुआ। पर शाम ढलते ही फिर सर्द हवाओं ने दस्तक दी जिससे रात का मौसम सर्द हो गया। सर्द मौसम का असर अगले दो दिनों रह सकता है। उसके बाद फिर तापमान में बढ़ोतरी होने का अनुमान है।
10 फरवरी के बाद मिल सकती है राहत
मौसम विभाग के अनुसार, एक नया पश्चिमी विक्षोभ ट्रफ के रूप में सक्रिय हो रहा है। इससे बादलों की आवाजाही शुरू होने का अनुमान है। बादलों के आने से तापमान में बढ़ोतरी होगी। अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में तीन से चार डिग्री की बढ़ाेतरी का अनुमान है। तापमान बढ़ने से मौसम में गर्माहट घुलेगी।
शराब घोटाले में बड़ा खुलासा, झारखंड में ब्लैकलिस्ट हुई कंपनी पर होगी कड़ी कार्रवाई
8 Feb, 2025 01:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड में भी शराब घोटाला केस में मनी लांड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी अब अपने केस में प्रिज्म होलोग्राफी के विरुद्ध दर्ज केस को भी जोड़ेगी। उक्त केस ग्रेटर नोएडा के कासना थाने में दर्ज हुई थी। वर्ष 2023 में दर्ज प्राथमिकी मेसर्स प्रिज्म होलोग्राफी सिक्यूरिटी फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक विधु गुप्ता सहित पांच के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई थी।
नकली होलोग्राम आपूर्ति करने का आरोप
यह वही कंपनी है जिसपर नकली होलोग्राम आपूर्ति करने का आरोप है। राज्य में छत्तीसगढ़ माडल की तर्ज पर लागू शराब नीति के दौरान इसी कंपनी को झारखंड में भी होलोग्राम आपूर्ति का ठेका मिला था। छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में कंपनी की भूमिका उजागर होने के बाद झारखंड में भी उसे ब्लैकलिस्ट किया गया था। सूचना है कि झारखंड में भी शराब घोटाले की जांच में ईडी अब मेसर्स प्रिज्म होलोग्राफी के विरुद्ध भी जांच करेगी।
झारखंड में भी होलोग्राम सप्लाई की थी
गौरतलब है कि मेसर्स प्रिज्म होलोग्राफी सिक्यूरिटी ने ही झारखंड में भी होलोग्राम सप्लाई की थी। इसके निदेशक विधु गुप्ता को गत वर्ष मई महीने में नोएडा एसटीएफ ने गिरफ्तार किया था। अब झारखंड ईडी की टीम भी विधु गुप्ता से पूछताछ करेगी। उन्हें होलोग्राम सप्लाई का काम कैसे मिला, कौन-कौन अधिकारी सहयोग किए, किसकी क्या भूमिका रही, कितने का लेन-देन हुआ आदि विषयों पर ईडी विधु गुप्ता से पूछताछ करेगी।
वरिष्ठ आईएएस विनय कुमार चौबे व अन्य की भूमिका की जारी है। ईडी की टीम उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग झारखंड के पूर्व सचिव विनय कुमार चौबे व संयुक्त आयुक्त उत्पाद गजेंद्र सिंह आदि की भूमिका की जांच गत वर्ष से ही जारी रखी है।
छत्तीसगढ़ में शराब घोटाले में दोनों ही अधिकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज हुई थी, जिसके आधार पर ईडी झारखंड ने मनी लांड्रिंग के तहत जांच शुरू की थी। पूर्व में इन अधिकारियों से जुड़े ठिकानों पर ईडी की छापेमारी भी हो चुकी है।
झारखंड में छत्तीसगढ़ मॉडल पर शराब की बिक्री चल रही थी
बता दें कि झारखंड में भी छत्तीसगढ़ मॉडल पर मई 2022 से शराब की बिक्री हो रही थी। इनमें छत्तीसगढ़ स्टेट मार्केटिंग कारपोरेशन लिमिटेड के प्रबंध निदेशक एपी त्रिपाठी को सलाहकार नियुक्त किया गया था।
प्रिज्म होलोग्राम एंड फिल्म सिक्योरिटी लिमिटेड को शराब की बोतलों में होलोग्राम छापने का काम मिला था।इसी तरह मेसर्स सुमित फैसिलिटीज लिमिटेड को मैन पावर सप्लाई की जिम्मेदारी मिली थी। तीनों ही छत्तीसगढ़ शराब घोटाले में आरोपित भी हैं।
ओबीसी और आदिवासी नेताओं को साधने में जुटी बीजेपी, झारखंड में होगा बड़ा बदलाव
8 Feb, 2025 01:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। झारखंड में चुनाव में बुरी तरह से हारने के बाद अब भारतीय जनता पार्टी ने अपनी रणनीति बदल दी है। दरअसल, बीजेपी ने मास्टरस्ट्रोक खेलते हुए संगठन में पूरी तरह से बदलाव कर दिया है। बीजेपी अब नई टीम बनाने में लग गई है। बीजेपी की सियासी चाल ने हेमंत सोरेन की टेंशन बढ़ा सकती है।
बीजेपी ओबीसी औरर आदिवासी नेताओं की नई टीम कर रही तैयार
वहीं, अभी मंडल स्तर पर चुनाव का प्रक्रिया चल रही है। भाजपा नेता बूथ से लेकर मंडल स्तर तक ओबीसी और आदिवासी नेताओं की नई टीम तैयार करने में लगी है। आने वाले दिनों में निकाय चुनाव होने हैं।
हालांकि, चुनाव दलीय आधार पर होंगे या नहीं यह तय होना अभी बाकी है। लेकिन भाजपा इसमें अपने ज्यादातर नेताओं को जीत दिलाने के लिए अभी से प्रयास प्रारंभ कर चुकी है। आदिवासी नेताओं की टीम तैयार करने में आरएसएस और विद्यार्थी परिषद की पृष्ठभूमि वाले कार्यकर्ताओं की पहचान भी की जा रही है।
हार के बाद बीजेपी को कड़ी मशक्कत
भाजपा के पास कभी कड़िया मुंडा से लेकर दुखा भगत जैसे समर्पित नेताओं की टीम रही है। विधानसभा चुनाव में मिली हार के बाद पार्टी के आदिवासी समाज में अपना खोया आधार फिर से पाने के लिए मशक्कत करनी पड़ रही है। इसी के साथ ओबीसी समुदाय को मजबूती से अपने साथ जोड़कर पार्टी अगले पांच सालों में एक मजबूत आधार तैयार करने में लगी है।
भाजपा केंद्रीय नेतृत्व से मिला है निर्देश
भाजपा केंद्रीय नेतृत्व ने प्रदेश संगठन को ओबीसी-आदिवासी समुदाय के बीच आधार मजबूत करने का टास्क दिया है। मंडल स्तर पर चुने गए नेताओं को केंद्र सरकार द्वारा इन दोनों समुदायों के लिए किए गए काम को आमलोगों तक पहुंचाने का जिम्मेदारी दी जाएगी।
शिक्षा विभाग का बड़ा कदम, पटना के 5 स्कूलों में शुरू होगा ऑनलाइन अटेंडेंस सिस्टम
8 Feb, 2025 12:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। शिक्षा विभाग ने अब शिक्षकों के बाद छात्रों की भी उपास्थित ऑनलाइन दर्ज कराने का फैसला किया है। पायलट प्रोजेक्ट के तहत स्कूलों के कक्षा तीन के बच्चों की टैबलेट के माध्यम से ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज कराई जाएगी।
शिक्षा विभाग से मिले निर्देश के बाद जिला शिक्षा कार्यालय, पटना ने सर्वप्रथम इसकी शुरूआत जिले से पांच स्कूलों से शुरू करने का फैसला किया है।
इन स्कूलों का किया गया चयन
इसके लिए स्कूलों का चयन कर लिया गया है। इसमें जिले में दानापुर प्रखंड के मध्य विद्यालय रूपसपुर, इसी तरह फुलवारीशरीफ के मध्य विद्यालय छतना पिपरा, मनेर के मध्य विद्यालय, बलुआ, बिहटा के प्राथमिक विद्यालय, रामतारी-चैनपुर और गर्दनीबाग अंचल, पटना के प्राथमिक विद्यालय, शेखपुरा, बिंद टोली शामिल है।
जिला शिक्षा पदाधिकारी संजय कुमार ने बताया कि इन स्कूलों के केवल कक्षा तीन के बच्चे 10 फरवरी से ऑनलाइन टेबलेट के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करेंगे।
यदि प्रोजेक्ट सफल रहा तो आगे कक्षाओं में भी इसकी शुरूआत की जाएगी। उन्हीं बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज होगी जिनका नाम ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर दर्ज है।
प्रतिदिन का फोटो खींचकर ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर करेंगे अपलोड
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बताया कि चयनित स्कूलों के कक्षा तीन के वर्ग शिक्षक प्रतिदिन टैबलेट के माध्यम से बच्चों को उपस्थिति दर्ज कराएंगे और उसकी फोटो खींचकर ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर अपलोड करेंगे।
चयनित विद्यालयों के कक्षा तीन में अध्ययनरत बच्चों का अर्द्धवार्षिक व वार्षिक का परिणाम को वर्ग शिक्षक द्वारा टैबलेट के माध्यम से प्रविष्ट किया जाएगा।
प्रत्येक माह समाप्ति के बाद वर्ग शिक्षक अकादमिक सत्र में पूर्ण किए गए विषयवार पाठ्यक्रम को विवरण अद्यतन करेंगे। स्कूलों में प्रतिदिन हो रहे चेतना सत्र का फोटो ई-शिक्षा कोष पोर्टल पर टैबलेट के माध्यम से अपलोड करेंगे।
15 फरवरी से नए मेनू के अनुसार स्वाद चखेंगे स्कूली बच्चे
मध्याह्न भोजन योजना निदेशालय द्वारा पीएम पोषण योजना के तहत स्कूली बच्चों (कक्षा एक से आठ तक) को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन के मेनू में बदलाव किया गया है।
इसके बाद जिला शिक्षा कार्यालय ने सभी प्रखंड शिक्षा विभाग और स्कूल के प्रधान को दिशा-निर्देश जारी किया है। जिला शिक्षा कार्यालय ने कहा है कि 15 फरवरी से पहले प्राथमिक एवं मध्य विद्यालय की दीवारों पर नए मेनू का लेखन करना सुनिश्चित करेंगे।
15 फरवरी से ही बच्चों को नए मेनू के अनुसार मध्याह्न भोजन दिया जाएगा। सोमवार से शनिवार तक के मेनू में बदलाव किया गया है। नए मेनू में बच्चों के पौष्टिक भोजन देने पर जोर दिया गया है। बच्चों को दी जाने वाली भोजन में हरि सब्जी का मात्रा बढ़ाने का निर्देश दिया गया है।
नए मेनू के अनुसार बच्चों को 15 फरवरी से मध्याह्न भोजन दिया जाएगा। इसमें अगर किसी तरह की शिकायत मिली स्कूल के प्रधान पर कार्रवाई की जाएगी। मेनू को स्कूल के दीवार लेखन करना है, ताकि अभिभावक और ग्रामीण को यह पता चले के बच्चे प्रतिदिन क्या भोजन कर रहें हैं। मध्याह्न भोजन की रिपोर्ट भी प्रतिदिन जिला शिक्षा कार्यालय को देना होगा। रिपोर्ट में स्कूल के प्रधान के अलावा स्कूल के सभी शिक्षक अनिवार्य रूप से हस्ताक्षर करेंगे, जो शिक्षक रिपोर्ट पर हस्ताक्षर नहीं करेंगे उनको अनुपस्थित मनाया जाएगा।
घर-घर पहुंचेगी बिजली विभाग की टीम, बकाया भुगतान के लिए बढ़ा दबाव
8 Feb, 2025 12:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। बिहार स्टेट पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) के सीएमडी सह ऊर्जा सचिव पंकज पाल ने शुक्रवार को नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के राजस्व संग्रहण की स्थिति की समीक्षा की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि टीम बनाकर घर-घर दस्तक देकर बिजली बिल के बकाया की वसूली की जाए।
कैंप लगाकर होगी वसूली
ऊर्जा सचिव ने कहा कि ऐसे क्षेत्र जहां राजस्व संग्रहण की गति धीमी रही है वहां डिवीजन के स्तर पर साप्ताहिक कैंप लगाया जाए।
उन्होंने कहा कि एजेंसी मैनेजरों और सुपरवाइजरों के काम पर नजर रखते हुए उनके साथ पाक्षिक समीक्षा बैठक की जाए। बेहतर राजस्व संग्रह करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा।
वहीं, धीमी गति से काम करने वाले कर्मियों को जवाबदेह बनाया जाएगा। बकाया बिल संग्रह के लिए सब डिवीजन तथा सेक्शन के स्तर पर विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।
कनेक्शन काटे जाएंगे
बिजली कंपनी के सीएमडी ने कहा कि बिजली चोरी पर अंकुश लगाने तथा बिल जमा नहीं करने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन को अस्थायी रूप से काटा जाए।
इस दौरान यह सुनिश्चित किया जाए कि बिजली बिल का भुगतान करने वाले उपभोक्ताओं को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं हो। समय पर वसूली को ध्यान में रख जरूरत पड़े तो अतिरिक्त मानव संसाधन का उपयोग किया जाए।
बेगूसराय : बिजली चोरी के आरोप में आठ पर तीन लाख 25 हजार जुर्माना
विद्युत प्रमंडल के मटिहानी सेक्शन के विभिन्न गांव में छापेमारी की गई, इसमें बिजली चोरी करते आठ उपभोक्ता पकड़े गए। इन उपभोक्ताओं पर जुर्माना करते हुए संबंधित थाने में प्राथमिकी अंकित कराई गई।
आठों उपभोक्ताओं पर तीन लाख 24 हजार 954 रुपये जुर्माना किया गया। उक्त जानकारी विभाग के कार्यपालक अभियंता सूरज कुमार वर्मा ने दी।
सूरज कुमार वर्मा ने बताया कि मटिहानी सेक्शन के मोहन एघु में कई उपभोक्ताओं द्वारा चोरी से बिजली का उपयोग करने की सूचना दी गई। सूचना के आलोक में टीम बनाई गई।
टीम में कनीय विद्युत अभियंता मो. आसिफ हुसैन, मिस्त्री संजय कुमार, गौरव कुमार आदि को शामिल किया गया।
मोहन एघु के वार्ड संख्या 45 रागिनी सिनेमा हाल की पश्चिम नाला रोड में ललन शर्मा के घरेलू परिसर में जांच की गई तो चोरी से बिजली का उपयोग करते पाए गए। इनके उपर 28362 रुपये जुर्माना किया गया। इसी वार्ड में कामदेव शर्मा पर बिजली चोरी के आरोप में 29234 रुपये जुर्माना, बाला शर्मा पर 20213 रुपये का जुर्माना किया गया।
शर्मा टोली में ही आशीष शर्मा पर चोरी से बिजली का उपयोग करने पर 30631 रुपये, अखिलेश सिंह पर बकाया राशि सहित 72986 रुपये, शीतल शर्मा पर बिजली चोरी के आरोप में 65943 रुपये।
मोफास शर्मा पर टोका फंसा कर 43118 रुपये, मोहन एघु रागिनी सिनेमा हाल के समीप सुनील सिंह पर बिजली चोरी के आरोप में 36467 रुपये जुर्माना किया गया। कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सभी उपभोक्ताओं पर मुफस्सिल थाना में प्राथमिकी अंकित कराई गई है।
प्रदेश में जारी रहेगा मौसम का बदलाव, सर्दी के बाद जल्द महसूस होगी गर्मी
8 Feb, 2025 12:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रदेश में तेज गति के साथ सर्द पछुआ हवा का प्रवाह जारी है। पटना व आसपास इलाकों में अच्छी धूप निकलने के बावजूद पछुआ के कारण हल्की ठंड का असर बना हुआ है। मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार शनिवार को उत्तरी भागों के अधिसंख्य भागों में हल्के से मध्यम दर्जे का कोहरा छाया रहेगा।
तापमान में गिरावट के आसार
मौसम विभाग के अनुसार, पटना सहित अन्य भागों में हल्के कोहरे के बाद मौसम शुष्क बना रहेगा। 48 घंटे के दौरान तापमान में वृद्धि के आसार नहीं है। इसके बाद तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ का दिखेगा असर
पश्चिमी बांग्लादेश के ऊपर कम दबाव का क्षेत्र बने होने के साथ आठ फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव पश्चिमी हिमालय को प्रभावित करने की संभावना है।
इसके कारण प्रदेश के न्यूनतम तापमान में गिरावट आने के साथ तराई वाले इलाकों में कोहरे का प्रभाव बना रहेगा।
28 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट
पछुआ के तेज से प्रभाव से पटना सहित 28 शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। 24 घंटों के दौरान पटना के न्यूनतम तापमान में 2.2 डिग्री गिरावट के साथ 13.4 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। जबकि 9.0 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी (रोहतास) में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
बीते 24 घंटों के दौरान प्रमुख शहरों के न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई, जिसमें औरंगाबाद के न्यूनतम तापमान में 5.9 डिग्री सेल्सियस, डेहरी में 4.4 डिग्री, गया में 4.8 डिग्री।
शेखपुरा में 6.3 डिग्री, बांका में 5.2 डिग्री, शेखपुरा में 6.3 डिग्री, कटिहार में 4.3 डिग्री, मुजफ्फरपुर का 2.9 डिग्री, वैशाली का 3.2 डिग्री, मधेपुरा का 3.3 डिग्री, सुपौल का 3.7 डिग्री, फारबिसगंज का 2.8 डिग्री, किशनगंज के तापमान में 2.5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई।
बच्चों और बुजुर्गों को सतर्क रहने की सलाह
इन शहरों के अलावा प्रदेश के सभी इलाकों में न्यूनतम तापमान में इजाफा दर्ज किया गया। प्रदेश में मौसम में हो रहे बदलाव को देखते हुए विशेष रूप से बच्चों और बुजुर्गों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
शहर के प्रमुख शहरों का तापमान
पटना- पटना में आज का अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
मुजफ्फरपुर- मुजफ्फरपुर में आज का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
भागलपुर- भागलपुर में आज का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है।
बिजली चोरो के खिलाफ चलाया अभियान, आठ गांव में छापा मारकर 39 जगह पकड़ी चोरी
7 Feb, 2025 04:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुजफ्फरनगर। ऊर्जा निगम की टीम ने आठ गांवों में छापेमारी अभियान चलाकर कार्रवाई की है। लगभग 39 मकानों, दुकानों पर बिजली चोरी पकड़ी है। यह वह स्थान हैं, जहां बिल अधिक बकाया होने पर ऊर्जा निगम ने कनेक्शन काट दिया था। उसके बाद भी उपभोक्ता ओटीएस में पंजीकरण नहीं करा सके हैं। छापेमारी में इनके यहां पर बिजली जलती मिली है।
इसकी जांच होने पर उपभोक्ता कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके हैं। इनके विरुद्ध विद्युत चोरी अधिनियम में अभियोग दर्ज किया गया है। ऊर्जा निगम ने 16 दिसंबर से एक मुश्त समाधान (ओटीएस) योजना लागू की है। योजना का दूसरा चरण चल रहा है। जिसमें पंजीकरण के साथ निगम अपना राजस्व वसूल रहा है।
अभी तक एक लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने पंजीकरण कराया है। इनमें पंजीकरण से मुंह मोड़ने वालों के विरुद्ध कनेक्शन काटने की कार्रवाई चल रही है। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि गुरुवार को एसडीओ, अवर अभियंता की टीम बनाकर कार्रवाई की गई है।
जिसमें निरमाना में पांच, संधावली में छह, मिमलाना में छह, रोहाना में छह, किनोनी और हड़ोली में तीन-तीन, मंथेड़ा में तीन, भोपा में छह, बघरा में पांच उपभोक्ता ऐसे मिले हैं, जिनका बकाया होने पर कनेक्शन कट गया था। इनके घरों पर बिजली जलती मिली है। इस पर विद्युत चोरी अधिनियम में इनके विरुद्ध अभियोग दर्ज किया गया है। निगम की कार्रवाई से बकाएदार उपभोक्ताओं में अफरातफरी मच गई।
30 कनेक्शन काटे, पांच के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज
वहीं, चांदीनगर में दो जिलों की विजिलेंस टीम ने तीसरे दिन भी ढिकौली, बड़ागांव और महरामपुर में छापेमारी की। टीम ने बकाया जमा न करने पर 30 कनेक्शन काटे और बिजली चोरी करने पर पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की।
ऊर्जा निगम ने बिजली चोरी रोकने और बकाया बिल जमा करने के लिए विशेष अभियान चलाया हुआ है। गुरुवार को भी बागपत, लोनी और गाजियाबाद की विजिलेंस टीम ने ढिकौली में चल रहे गन्ना क्रशरों पर छापेमारी की। बकाया जमा न करने पर तीन लोगों के कनेक्शन काटे।
इसके अलावा बड़ागांव गांव में छापेमारी के दौरान 15 कनेक्शन काटे और तीन लोगों के खिलाफ बिजली की चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। महरामपुर गांव में छापेमारी में बिल जमा न करने पर 12 लोगों के कनेक्शन काटे और दो लोगों के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई। इस दौरान एसडीओ विनय कुमार, जेई संदीप कुमार, विनय शर्मा मौजूद रहे।
प्रयागराज महाकुंभ में फिर लगी आग, दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं
7 Feb, 2025 04:23 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज के महाकुंभ में शुक्रवार को एक बार फिर आग लग गई. आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की कई गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. और आग बुझाने में जुट गई. ये आग मेला क्षेत्र के शंकराचार्य मार्ग स्थित सेक्टर-18 में आग लगी, जिससे कई टेंट जलकर खाक हो गए हैं. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है.
बताया गया है कि टेंट में आग लगते ही लोगों को बाहर निकाला गया. साथ ही साथ प्रशासन ने लगातार अपील कर कहा कि पास के अन्य टेंट में रह रहे लोग बाहर निकल आएं क्योंकि हवा तेज चल रही है, जिसकी वजह से आग तेजी से फैल सकती है. वहीं, अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि आग किन कारणों की वजह से लगी है.
खाक चौक थाने के इंस्पेक्टर ने बताया, ‘ओल्ड जीटी रोड पर तुलसी चौराहा के पास एक कैंप में आग लग गई. हालांकि, दमकलकर्मियों ने आग पर काफी हद तक काबू पा लिया है.’उन्होंने बताया कि अग्निशमन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और कार्रवाई की निगरानी कर रहे हैं.
30 जनवरी को भी लगी थी कुंभ में आग
इससे पहले महाकुंभ मेले में सेक्टर 22 के बाहर चमनगंज चौकी के पास 30 जनवरी को एक खुले क्षेत्र में आग लग गई थी, जिससे लगभग 15 टेंट जल गए थे. अग्निशमन विभाग ने तुरंत प्रतिक्रिया दी और आग बुझा दी थी, इस घटना में किसी के हताहत होने की पुष्टि नहीं हुई थी. मुख्य अग्निशमन अधिकारी (कुंभ) प्रमोद शर्मा ने कहा था कि इसे जल्दी से बुझा दिया गया. उन्होंने उल्लेख किया था कि उचित सड़कों की कमी के कारण दमकल गाड़ियों के लिए स्थान तक पहुंचना मुश्किल हो गया था, लेकिन अंततः आग पूरी तरह से बुझ गई और कोई हताहत नहीं हुआ.
आग लगने की ये घटना महाकुंभ के संगम क्षेत्र में मची भगदड़ के एक दिन बाद हुई थी, जिसमें 30 श्रद्धालुओं की जान चली गई और करीब 60 लोग घायल हो गए. यह भगदड़ 29 जनवरी सुबह उस समय हुई जब लाखों श्रद्धालु मौनी अमावस्या पर पवित्र स्नान करने के लिए धक्का-मुक्की कर रहे थे, जो हिंदू कैलेंडर के सबसे पवित्र दिनों में से एक है. महाकुंभ के डीआईजी वैभव कृष्ण ने इस घटना के लिए भीड़ के दबाव को जिम्मेदार ठहराया था.
बरेली में पतंग का मांझा बनाने वाली फैक्ट्री में ब्लास्ट, मालिक और एक कारीगर की मौके पर मौत
7 Feb, 2025 04:13 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के किला थाना क्षेत्र के बाकरगंज इलाके में एक बड़ा हादसा हो गया. इलाके में पतंग का मांझा बनाने वाली फैक्ट्री में जबरदस्त धमाका हुआ, जिसमें माझा बनाने के लिए गंधक और पोटाश मिलाते वक्त ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट में फैक्ट्री मालिक और एक कारीगर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया.
धमाका इतना तेज था कि आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर पहुंची बाहरी पुलिस बल ने तुरंत ही घायल को अस्पताल भिजवाया और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है. पुलिस के मुताबिक थाना किला क्षेत्र के बाकरगंज में मांझा बनाने की एक फैक्ट्री में सुबह गंधक, पोटाश और कांच को मिलाया जा रहा था तभी ब्लास्ट हुआ.
जानिए कैसे हुआ ब्लास्ट हादसा?
धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग घबरा गए और तुरंत मौके पर पहुंचे. वहां का नजारा बेहद भयावह था. धमाके में फैक्ट्री मालिक अतीक रजा और कारीगर सरताज की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं अंदर काम कर रहे कारीगर फैजान बुरी तरह घायल हो गया, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. डॉक्टरों के अनुसार उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है.
घनी आबादी में चल रही थी फैक्ट्री
इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि माझा बनाने की यह फैक्ट्री घनी आबादी के बीच चल रही थी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भी गुस्सा देखा गया. उनका कहना है कि रिहायशी इलाके में इस तरह के खतरनाक केमिकल का इस्तेमाल किया जा रहा था, लेकिन प्रशासन ने कभी इस पर ध्यान नहीं दिया.
धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि कुछ लोगों को लगा कि गैस सिलेंडर फट गया है, लेकिन जब उन्होंने देखा कि फैक्ट्री में आग लगी है, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी. स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया.
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और मौके से कुछ नमूने भी लिए हैं. सीओ सेकेंड संदीप कुमार ने बताया कि प्रारंभिक जांच में पता चला है कि फैक्ट्री में केमिकल मिलाते समय धमाका हुआ. पुलिस अब यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह फैक्ट्री वैध थी या अवैध रूप से चलाई जा रही थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की फैक्ट्रियां बस्ती के बीच चल रही हैं, जो बेहद खतरनाक है. ऐसे में अगर प्रशासन पहले ही इस पर ध्यान देता तो शायद यह हादसा टल सकता था. दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.