उत्तर प्रदेश
विधानसभा सत्र में नोंकझोंक विपक्ष ने सरकार पर आरोप लगाए
22 Feb, 2025 12:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी लखनऊ में विधानसभा में शुक्रवार को सत्ता पक्ष एवं विपक्ष के बीच कभी नोकझोंक हुई तो कभी ठहाके भी लगे। आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा।चीनी मिल में मजदूरों के वेतनमान संबंधी सवाल का जवाब देते हुए श्रम एवं रोजगार मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि सवाल उठाने वालों का दर्द है कि अब मनमानी नहीं हो रही है। हम चाहते हैं कि मिल भी चले और मजदूरों का हित भी हो। इस पर विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देख संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि क्या आप चाहते हैं कि चीनी मिलें बंद कर दी जाएं? लेकिन ऐसा नहीं होगा।
इसी तरह स्वास्थ्य संबंधी सवाल का जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने तंज कसा कि खुदा की नियामत मानना बंद करें। परिवार नियोजन अपनाएं। इस पर विपक्ष के विधायक आक्रोशित हो गए। दोनों तरफ से आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया। अधिष्ठाता ने शांत कराया। विधायक डॉ. राकेश कुमार वर्मा ने महंगाई डायन खाए जात है... कहते हुए बढ़ती महंगाई पर सवाल किया। जवाब देते हुए संसदीय कार्यमंत्री ने विधायक की ओर इशारा किया और कहा कि आप तो पुरुष दिखते हैं। इस पर सदन में दोनों तरफ से ठहाके लगे। इस बीच सदन में बैठी महिला सदस्यों के बीच भी शब्दबाण चले और दोनों तरफ से ठहाके लगे।
इस पर संसदीय कार्य मंत्री ने कहा कि ये सदस्य महिलाओं के बीच कम रहते हैं। इसलिए इन्हें महंगाई की कम जानकारी है। जहां तक सब्जियों के दाम की बात है तो इसके दाम मांग और आपूर्ति के आधार पर बढ़ते घटते रहते हैं। करीब 15 करोड़ को मुफ्त अनाज दिया जा रहा है। और यहां डीजल पर सबसे कम वैट लगता है।
सीएम योगी ने कुंभी में निवेश का महाकुंभ घोषित होंगे बायो प्लास्टिक पार्क की शुरुआत
22 Feb, 2025 12:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को लखीमपुर खीरी के कुंभी में देश के पहले बायो पॉलिमर संयंत्र का शिलान्यास किया। सीएम योगी ने कहा कि एक ओर पूरी दुनिया प्रयागराज महाकुंभ में भागीदार बन रही है, वहीं आज कुंभी में ही आपने महाकुंभ रच दिया है। उन्होंने कहा कि मुझे यहां आना 11 बजे था, लेकिन दो घंटे पहले नौ बजे ही आ गया। गोला के बाद प्रयागराज जाना है। लोगों की भीड़ देखकर सीएम योगी ने कहा कि यह दृश्य अपने आप में अद्भुत है। कुंभी में निवेश का महाकुंभ नजर आ रहा है। 2850 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाला प्लांट अपनी तरह का यह पहला निवेश है। इसके लिए बलरामपुर चीनी मिल लिमिडेट और लखीमपुर खीरी के लोगों को बधाई।
बता दें कि बलरामपुर चीनी मिल लिमिटेड द्वारा यह संयंत्र 2850 करोड़ रुपये की लागत से बनाया जा रहा है। यह जैविक तरीके से पॉलिमर उत्पादन का कार्य करेगा। इससे पर्यावरण के अनुकूल औद्योगिक क्रांति को बढ़ावा मिलेगा। कुंभी के बाद सीएम योगी ने गोला गोकर्णनाथ पहुंचकर शिव मंदिर कॉरिडोर का शिलान्यास किया। इसके अलावा, 1620 करोड़ रुपये की 373 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इन परियोजनाओं में सड़क, बिजली, जल आपूर्ति, स्वास्थ्य और शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण योजनाएं शामिल हैं।
पर्यावरण को लेकर पूरी दुनिया चिंतित
सीएम योगी ने कहा कि पर्यावरण और प्रदूषण से पूरी दुनिया चिंतित है। ग्लोबल वार्मिंग एक चेतावनी है। असमय बारिश, सूखा ये सभी दुष्परिणाम ग्लोबल वार्मिंग के हैं। पर्यावण के प्रति हम लोग जितने जागरूक होंगे। पर्यावरण हमें जीने के लिए उतना ही अनुकूल वातारण उपलब्ध कराएगा। कहा कि प्रदेश ने अपनी पॉलिसी के तहत इस तरह के निवेश को प्रोत्साहित करने का निर्णय लिया है। बलरामपुर चीनी मिल पहला ऐसा ग्रुप है, जिसने इस पहल में कदम बढ़ाया।
यह प्लांट बायो प्लास्टिक से बोतल, कप, डिब्बे का निर्माण करेगा। यहां पर जो बोतल, प्लेट व अन्य उत्पाद बनेंगे, वो डिस्पोजल होंगे। ये हर प्रकार से उपयोगी होंगे। पर्यावरण को बचाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी का जो अभियान है। पूरी दुनिया जिसके लिए चिंतित है, इस चिंता को दूर करने के लिए बलराम चीनी मिल ने बड़ी पहल को आगे बढ़ाया है।
कहा कि यह प्लांट बहुत ही शीघ्र अपना उत्पादन शुरू करके प्लास्टिक का सब्सिट्यूट उपलब्ध कराएगा। मेक इन इंडिया का विजन आगे बढ़ाएगा। सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में 120 चीनी मिल हैं। इनमें से 10 चीनी मिल बलरामपुर चीनी मिल ग्रुप की हैं। इस प्लांट की वार्षिक क्षमता 80 हजार टन होगी। यह जीरो लिक्विड डिस्चार्ज के अंतर्गत संचालित होगा। इस तरह के प्लांट से किसानों की आमदनी बढ़ाने और नौजवानों को रोजगार दिलाने में मदद मिलेगी।
यूपी में बेहतरीन कानून व्यवस्था योगी
सीएम ने कहा कि उत्तर प्रदेश में बेहतरीन कानून व्यवस्था की स्थिति है। भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों पर जीरों टॉरेंस की नीति का परिणाम है कि प्रदेश में 45 लाख करोड़ से अधिक के निवेश के प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं, जिनमें 15 लाख करोड़ निवेश करा चुके हैं। 60 लाख नौजवानों को नौकरी उपलब्ध कराई है। लगातार प्रस्ताव आ रहे हैं। आने वाले दिनों में प्रदेश के युवाओं को उनकी क्षमता और योग्यता नौकरी और रोजगार उपलब्ध कराएंगे।
'महाकुंभ में 60 करोड़ श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी'
उन्होंने कहा कि प्रदेश में निवेश के लिए अनुकूल वातावरण बना है। इस अनुकूल वातावरण का ही परिणाम है कि महाकुंभ में देश की आधी आबादी आस्था की डुबकी लगा चुकी है। 13 जनवरी लेकर 22 फरवरी के बीच 60 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में डुबकी लगा चुके हैं। दुनिया के अंदर किसी भी आयोजन में इतनी भीड़ भागीदरी नहीं होती है। अब उत्तर प्रदेश में कोई भी आयोजन होता है, इसी भव्यता से होता है।
मौसम बदला, बिहार के 20 शहरों में तापमान बढ़ा, गर्मी का एहसास शुरू
21 Feb, 2025 01:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार में एक बार फिर से मौसम बिगड़ने की चेतावनी दी गई है। इस दौरान 10 जिलों के लोगों से सावधान रहने की अपील की गई है। यानी अगले 24 घंटे में मौसम का मिजाज पूरी तरह से बदल जाएगा। पूर्वी बिहार के जिले सबसे अधिक प्रभावित होंगे।
इन 10 जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर अलर्ट
शनिवार को गया, नवादा एवं राज्य के पूर्वी भागों में मेघ गर्जन, वज्रपात को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। 24 घंटों के दौरान जमुई, बांका में हल्की वर्षा के साथ मेघ गर्जन की संभावना है। इसके अलावा कटिहार, खगड़िया, सहरसा,भागलपुर और बेगूसराय में भी बारिश की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र पटना के अनुसार अगले 24 घंटों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से तीन डिग्री गिरावट की संभावना है।
गुरुवार को कैसा रहा मौसम
गुरुवार को राजधानी समेत आसपास इलाकों में आंशिक रूप से बादल छाए रहने के साथ मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहा।बिहार का मौसम शुष्क बने होने के कारण पटना सहित 20 शहरों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई।
पटना का अधिकतम तापमान 1.4 डिग्री वृद्धि के साथ 29.4 डिग्री सेल्सियस व 31.5 डिग्री सेल्सियस के साथ डेहरी (रोहतास) में प्रदेश का सबसे अधिकतम तापमान दर्ज किया गया। पटना समेत अधिसंख्य भागों के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई।
पटना का न्यूनतम तापमान 17.1 डिग्री सेल्सियस एवं 11.7 डिग्री सेल्सियस के साथ अगवानपुर (सहरसा) में सबसे कम न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया।
क्यों बदल रहा मौसम का मिजाज
चक्रवातीय परिसंचरण का क्षेत्र पश्विम राजस्थान व इसके आसपास एवं गांगेय पश्चिम बंगाल के आसपास बना हुआ है। इनके प्रभाव से मौसम में बदलाव की संभावना है।
बारिश के दौरान क्या न करें?
बारिश के दौरान नहाने से जलजनित बीमारियों का खतरा बढ़ सकता है।
बारिश के दौरान बिजली के खंभों से दूर रहना चाहिए, क्योंकि वे बिजली के झटके का कारण बन सकते हैं।
बारिश के दौरान पानी भरे इलाकों में जाने से बचना चाहिए, क्योंकि इसमें खतरनाक जीवाणु और विषाक्त पदार्थ हो सकते हैं।
बारिश के दौरान ड्राइविंग करने से बचना चाहिए, क्योंकि सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं और दृश्यता कम हो सकती है।
बारिश के दौरान बिजली के उपकरणों का उपयोग करने से बचना चाहिए, क्योंकि इसमें बिजली के झटके का खतरा हो सकता है।
बिहार बोर्ड परीक्षा 2025: इंटर और मैट्रिक रिजल्ट की तारीख पर आया अपडेट
21 Feb, 2025 01:47 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। अभी बिहार में मैट्रिक की परीक्षा चल रही है। मैट्रिक परीक्षा 25 फरवरी को समाप्त होगी। इंटरमीडिएट की परीक्षा 15 फरवरी को समाप्त हो चुकी है। इस बीच बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दोनों परीक्षाओं का रिजल्ट मार्च और अप्रैल महीने में जारी करने की घोषणा की है।
परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशाेर ने बताया कि इंटरमीडिएट वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट मार्च के अंतिम सप्ताह और मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट अप्रैल के प्रथम सप्ताह में जारी किया जाएगा। उत्तर पुस्तिकाओं को मूल्यांकन कार्य इसी महीने शुरू हो जाएगा।
जिनकी परीक्षा छूटी वे दे सकते हैं विशेष परीक्षा
परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशाेर ने बताया कि अभी मैट्रिक की परीक्षा चल रही है। इंटरमीडिएट की परीक्षा समाप्त हो गई है। किन्हीं कारणों से अगर किसी विद्यार्थी का परीक्षा छूट गया है वे विशेष परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। विशेष परीक्षा अप्रैल में आयोजित होगी और इसका रिजल्ट मई में जारी किया जाएगा। कंपार्टमेंटल परीक्षा भी अप्रैल में आयोजित होगी।
तृतीय सक्षमता परीक्षा के लिए 22 फरवरी से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने तृतीय सक्षमता परीक्षा की तिथि की घोषणा कर दी है। तृतीय सक्षमता परीक्षा के लिए 22 फरवरी से 12 मार्च तक आवेदन लिया जाएगा। तृतीय सक्षमता परीक्षा में कक्षा एक से 12 वीं के कुल 61 विषयों की परीक्षा आयोजित की जाएगी।
इसमें कक्षा एक से पांचवीं के लिए तीन विषय, कक्षा छह से आठवीं के लिए छह विषय और प्रारंभिक शारीरिक शिक्षा, कक्षा नौ से 10 वीं के लिए 20 विषयों और कक्षा 11 से 12 वीं के लिए 31 विषयों के लिए परीक्षा आयोजित की जाएगी। संभवत: यह परीक्षा सीबीटी के माध्यम से मई में आयोजित हो सकती है।
बिहार बोर्ड में नकल पर शिकंजा के लिए बदली गई व्यवस्था
बता दें कि हर साल बिहार बोर्ड में नकल की खबरें सामने आती थी। लेकिन इस बार बोर्ड ने अपने स्तर से शिकंजा कस दिया है। एंट्री प्वॉइंट से लेकर क्लास तक में कैमरे से निगरानी की जा रही है। छात्र-छात्राओं के पकड़े जाने पर परीक्षा से 2 साल के लिए निष्कासित करने का भी नियम लाया गया है।
इस बार काफी हद तक नकल पर लगाम लगी है। पुलिस से लेकर अधिकारी खुद मॉनिटरिंग कर रहे हैं। नकल करने पर बच्चों को सीधे परीक्षा से निष्कासित किया जा रहा है।
बिहार की मशहूर डॉक्टर समेत चार की दर्दनाक मौत, कुंभ से लौटते वक्त हुआ हादसा
21 Feb, 2025 01:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के रिश्तेदार डॉ. सोनी कुमारी यादव सहित चार की लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। सभी लोग कुंभ नहाकर प्रयागराज से पूर्णिया लौट रहे थे। वाराणसी-गोरखपुर फोरलेन हाईवे पर बिरनो थाना क्षेत्र के मिर्जापुर के पास इनकी बेलेनो कार ट्रक में घुस गई। हादस इतना भीषण था कि चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं एक की हालत गंभीर है। मरने वालों डॉ. सोनी कुमारी यादव की बुआ, एक क्लिनिक सहायक, एमआर और ड्राइवर सलाउद्दीन शामिल है। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय पुलिस द्वारा महर्षि विश्वामित्र मेडिकल कॉलेज गाजीपुर में भर्ती कराया गया है।
इधर, हादसे की सूचना मिलते ही अररिया और पूर्णिया स्थित रिस्तेदारो को मिलने के बाद सभी गाजीपुर रवाना हो गए है। डॉ सोनी कुमारी यादव पूर्णिया के प्रसिद्ध डॉक्टर मुकेश यादव की पत्नी है। दोनों पति-पत्नी पूर्णिया के लाइन बाजार में दुर्गा नर्सिंग होम चलाते थे। घटना की जानकारी जैसे ही पूर्णिया के डॉक्टर में मिला पूर्णिया के डॉक्टर में शोक की लहर दौड़ गई। वहीं आईएमए ने डॉक्टर सोनी की मौत पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके जाने से चिकित्सा जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।
गरीबों का मुफ्त में इलाज करती थीं डॉक्टर सोनी
पूर्णिया के डॉक्टरों ने कहा कि कोसी-सीमांचल की प्रसिद्ध गायनोलॉजिस्ट डॉ सोनी यादव को गरीब मरीज अपना भगवान मानते थे। हजारों गरीब महिलाओं का उन्होंने मुफ्त में इलाज किया। कई मरीजों की जान बचाई। अगर कोई मरीज फीस देने में असमर्थ रहती तो डॉ सोनी उसका मुफ्त में इलाज करती और अपने पैसे लगातर उसे दवाई और अन्य सामान खरीद देती थीं। मौत की खबर सुनकर उनके अस्पताल के बाहर लोगों की भीड़ जुटी गई है।
दो जुड़वा बेटों को छोड़ गईं डॉक्टर मां
इधर, डॉक्टर सोनी की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। परिजनों का कहना है कि सोनी अपने पीछे दो जुड़वा मासूम बेटों को छोड़कर चली गईं। कुंभ स्नान जाते वक्त अपने बच्चों से जल्द लौटने का वादा किया था लेकिन किसे पता था वह अब नहीं लौटेंगी।
पेपर लीक कांड में बीजेपी नेता का बेटा हिरासत में, जानिए कैसे पकड़ में आया
21 Feb, 2025 01:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कोडरमा। झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा ली जा रही 10वीं परीक्षा के विज्ञान विषय का पेपर 18 फरवरी को ही लीक हो गया था। जानकारी के अनुसार मरकच्चो के कई छात्रों को यह पेपर 18 एवं 19 फरवरी को मिला। विषय की परीक्षा 20 फरवरी को थी। अब इस मामले में भाजपा नेता के बेटे पर शिकंजा कसा गया है।
भाजपा नेता का बेटा हिरासत में
इस मामले में कोडरमा पुलिस ने मरकच्चो के जामू निवासी प्रिंस उर्फ प्रशांत साव नामक एक युवक को गिरफ्तार किया है। प्रिंस भाजपा नेता प्रकाश साहा का पुत्र बताया जा रहा है। वह जामू में प्रज्ञा उच्च विद्यालय के नाम से एक स्कूल सह कोचिंग चलाता है। इसमें नामांकित बच्चों की संख्या बहुत कम है।
व्हाट्सएप ग्रुप का एडमिन बनना पड़ा भारी
विज्ञान का लीक प्रश्न पत्र 19 फरवरी 2025 को ही एक वाट्सग्रुप में शेयर हो गया था। प्रिंस जैक बोर्ड एक्जामिनेशन पेपर-2025 क्वेश्चन आरिजनल के नाम से इस वाट्सग्रुप का एडमिन है। पुलिस इसी आधार पर प्रिंस को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि यह प्रश्नपत्र टेलीग्राम के माध्यम से कुछ लोगों तक पहुंचा था।
परीक्षार्थियों ने माना कि पेपर लीक हुआ
पुलिस इसका पता करने में जुटी है। इधर गुरुवार को जिले के विभिन्न केंद्रों से परीक्षा देकर निकले परीक्षार्थियों से पूछे जाने पर कुछ छात्रों ने यह बात स्वीकारा कि परीक्षा में आए प्रश्नपत्र लीक प्रश्नपत्र से हूबहू मिल गया। वहीं, कुछ परीक्षार्थी ऐसे सवालों पर चेहरा छिपाकर भागते रहे।
ये लोग परीक्षा देकर काफी खुश थे। हालांकि, बाद में परीक्षा रद होने की सूचना मिलने के बाद इनकी खुशी मायूसी में बदल गई। इधर पुलिस के जिले के उच्चाधिकारी मामले की गहन जांच पड़ताल में जुट गए हैं।
जैक परीक्षा में 10वीं का प्रश्न पत्र लीक होना दुर्भाग्यपूर्ण : आजसू
अखिल झारखंड छात्र संघ (आजसू) के प्रदेश अध्यक्ष ओम वर्मा ने कहा झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा के साइंस का प्रश्न पत्र लीक होना दुर्भाग्यपूर्ण है। छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है।
राज्य में कोई भी परीक्षाएं आयोजित होती हैं तो प्रश्न पत्र लीक हो जाता है। दसवीं विज्ञान का परीक्षा प्रश्न पत्र लीक होना राज्य सरकार और जैक बोर्ड की विफलता का परिचय है। विद्यार्थी इतनी मेहनत से परीक्षा की तैयारी करते हैं। जब परीक्षा चलती है तो प्रश्न पत्र टेलीग्राम और अन्य इंटरनेट मीडिया के माध्यम से लीक कर दिया जाता है।
जैक अध्यक्ष उपाध्यक्ष की नियुक्ति में काफी देरी की गई, जिस कारण आठवीं और नौवीं की परीक्षा को रद किया गया और जब 10वीं और 12वीं की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों में भी परीक्षा को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई थी तब राज्य सरकार जाकर आनन फानन में जैक अध्यक्ष की नियुक्ति की।
अब यह देखने को मिल रहा है कि मैट्रिक परीक्षा का प्रश्न पत्र लीक हो गया। ऐसा प्रतीत हो रहा है कि राज्य सरकार और जैक बोर्ड छात्र-छात्राओं के भविष्य को लेकर गंभीर नहीं है।
पेपर लीक से परेशान छात्रों की फरियाद कहा– हमें परीक्षा देना है, हमारी मेहनत बेकार न जाए....
21 Feb, 2025 01:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रांची। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जैक) ने मैट्रिक की हिंदी और साइंस की परीक्षा रद कर दी है। इसकी सूचना काउंसिल के सचिव ने 20 फरवरी को जारी कर दी है। इसकी जानकारी परीक्षा से संबंधित सभी छात्र छात्राओं, उनके अभिभावकों, संबंधित प्राचार्यों, केंद्राधीक्षकों एवं पदाधिकारियों को दी गई है।
जारी सूचना में कहा गया इंटरनेट मीडिया में वायरल एवं समाचार पत्रों के माध्यम से प्राप्त सूचना के आधार पर 18 फरवरी को प्रथम पाली में हुई हिंदी (कोर्स ए और बी) और 20 फरवरी को प्रथम पाली में हुई साइंस विषय की परीक्षा रद कर दी गई।
उक्त विषयों की पुनर्परीक्षा के आयोजन की तिथि संबंधी सूचना बाद में प्रकाशित की जाएगी। जैक बोर्ड के उच्च पदस्थों द्वारा जारी सूचना के बाद परीक्षार्थियों में जहां निराशा है वहीं उन्होंने एकस्वर में कहा कि इसमें हमारा क्या कसूर है, इसके बाद भी हमलोग दोनों विषयों की परीक्षा पूरे उत्साह के साथ देंगे।
बताया जा रहा है कि पेपर लीक करने के लिए क्यूआर कोड और पासवर्ड का इस्तेमाल किया गया था। सेटर ने प्रश्नपत्र के लिए 350 रुपये की मांग की थी।
परीक्षार्थियों ने ये कहा
परीक्षा की तिथि तय होते ही तैयारी में जुट गए थे लेकिन समाज के ही कुछ असामाजिक तत्वों की मिलीभगत से प्रश्न पत्र लीक कर दिया गया। अब दोबारा परिश्रम करना होगा।
प्रश्न पत्र लीक मामले में लापरवाही किसी की भी हो लेकिन नुकसान तो हमारा ही है। हमलोग दोबारा पूरे उत्साह और तैयारी के साथ दोनों विषयों की परीक्षा देंगे।
लापरवाही कोई करे और खामियाजा हमलोगों को भुगतना पड़ रहा है। प्रश्न पत्र लीक होने के बाद भी हमारे हौसले बुलंद हैं और दोबारा तैयारी कर परीक्षा देंगे।
दो विषयों की परीक्षा रद किए जाने से हमारी तैयारी पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हम दोबारा पूरे उत्साह और दमखम के साथ परीक्षा देंगे।
प्रश्न पत्र लीक होने से हमारा सेशन लेट होने की संभावना है। अन्य राज्यों में ऐसी समस्याएं नहीं आती हैं जबकि हमारे राज्य में यह आम बात हो गई है।
परीक्षा की तैयारी करने के बाद ही परीक्षा केंद्र तक आते हैं लेकिन हमारी संवेदनाओं का ख्याल नहीं रखा जाता है। ऐसी व्यवस्था होनी चाहिए कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हो।
झारखंड में फिर बदलेगा मौसम, 24 घंटे बाद तेज बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट
21 Feb, 2025 01:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड की राजधानी रांची समेत पूरे राज्य के मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला। रांची व आसपास के जिलों में गुरुवार की सुबह 5 बजे से जमकर वर्षा हुई, जो कि तीन घंटे तक हुई। सबसे अधिक रांची के नामकुम में 26 मिमी वर्षा रिकार्ड की गई। जिससे यहां का तापमान गिरकर 13 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। मौसम विज्ञान केंद्र रांची के अनुसार 21 फरवरी को मौसम सामान्य बना रहेगा।
24 घंटे बाद इन जिलों तेज आंधी और ओले गिरेंगे
जबकि 22 फरवरी को राज्य के दक्षिणी हिस्से यानी पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा और सरायकेला खरसावां समेत उत्तर पूर्वी हिस्से यानी देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा, साहिबगंज, धनबाद, गिरिडीह में कहीं कहीं ओलावृष्टि के साथ साथ 40 से 50 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तेज हवा बहने की संभावना है।
इसे लेकर मौसम विभाग ने आरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं उत्तर पश्चिमी हिस्से पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में भी मेघगर्जन के साथ तेज हवा बहने की संभावना है। इसे
लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि इन जिलों में यह स्थिति 23 फरवरी को भी बनी रहेगी। उन्होंने कहा कि राज्य में अगले पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।
पिछले 24 घंटे में ऐसा रहा मौसम
पिछले 24 घंटे के मौसम की बात करें तो राज्य में कहीं कहीं मेघगर्जन और आंधी के साथ हल्की व मध्यम दर्जे की वर्षा हुई जबकि खूंटी और रांची के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि हुई। सबसे अधिक वर्षा 26 मिमी रांची के नामकुम में रिकार्ड की गई।
सबसे अधिक अधिकतम तापमान 34.7 डिग्री सेल्सियस सरायकेला का जबकि सबसे कम न्यूनतम तापमान 13 डिग्री सेल्सियस नामकुम में रिकार्ड किया गया। राजधानी रांची में अधिकतम 29.8 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।
छात्रा की हत्या आरोपी गिरफ्तार
21 Feb, 2025 12:56 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उन्नाव: लहरू गांव स्थित बबूल के जंगल में गुरुवार की शाम एक लड़का का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने नौ दिनों से लापता 12वीं की छात्रा का बैग, आईकार्ड, जूते और कपड़े देखे तो तुरंत पुलिस को सूचना दे दी। पुलिस मौके पर पहुंची और तुरंत जांच शुरू कर दी। जांच के बाद उन्नाव पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। वहीं छात्रा की मौत से परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।
किडनैपिंग के बाद की हत्या
औरास क्षेत्र गांव कबरोई गांव निवासी होमगार्ड की 10 फरवरी से लापता 19 वर्षीय बेटी उपासना की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई थी। शव को ताल्ही गांव के जंगल में फेंक दिया था। गुरुवार को जंगल में मिले शरीर के अंश लापता युवती के ही होना लगभग तय है।
मुठभेड़ में गिरफ्तार हुआ आरोपी
इसका राजफाश मध्य रात लहरु ताल्ही गांव मार्ग पर चेकिंग के दौरान पुलिस मुठभेड़ में पकड़े गए औरास निवासी तौहीद अली ने पुलिस की पूछताछ में किया है। पुलिस की गोली से घायल तौहीद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जंगल में मिले थे शरीर के कई अंग
आपको बता दें कि गुरुवार को औरास क्षेत्र के गांव ताल्ही के निकट स्थित जंगल में मानव हाथ, जबड़ा और बाल, स्कूल बैग, आइडी कार्ड, कपड़े, जूते मिले थे। इसी क्षेत्र के गांव कबरोई निवासी होमगार्ड हृदयकुमार की 19 वर्षीय पुत्री उपासना 10 फरवरी को घर से इंटर की प्रयोगात्मक परीक्षा देने के लिए निकली और फिर घर नहीं पहुंची।
छानबीन कर रही पुलिस
दो दिनों की खोजबीन के बाद पिता ने थाने में बेटी के लापता होने की तहरीर दी। गुरुवार को ताल्ही गांव में कटा हुआ हाथ, बैग आदि मिलने की सूचना पर पहुंचे स्वजन ने मौके पर मिले अंग बेटी उपासना के होने की आशंका जताई थी। पुलिस घटना की छानबीन कर ही रही थी।
आरोपी के पैर में लगी गोली
मध्य रात लहरु ताल्ही मार्ग पर औरास थाना प्रभारी फोर्स के साथ चेकिंग कर रहे थे। तभी एक बाइक सवार संदिग्ध युवक उधर से गुजरा। पुलिस के अनुसार, चेकिंग के लिए रोकने पर बाइक सवार युवक ने पुलिस पर फायर कर दिया। जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की, जिससे बाइक सवार युवक के दाहिने पैर में गोली लगने से वह वहीं गिर गया।
आरोपी ने कुबूल किया गुनाह
पुलिस ने युवक को पकड़ कर पूछताछ की, जिसमें उसकी पहचान तौहीद अली निवासी औरास के रूप में हुई। युवक ने बताया कि 10 फरवरी को उसने होमगार्ड हृदयनारायण की बेटी उपासना का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या कर दी और शव को ताल्ही गांव के पास स्थित जंगल में छिपा दिया है।
शव की तलाश में जुटी पुलिस
अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि तौहीद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। वहीं युवती के शव की तलाश की जा रही है। पुलिस ने जंगल में मिले मानव अंग उपासना के होने की संभावना जताई है।
दुर्घटनाग्रस्त वाहनों में इंजन-चेसिस नंबर की धोखाधड़ी, STF ने दो गिरोह के सदस्यों को पकड़ा
21 Feb, 2025 12:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आगरा| एसटीएफ ने दिल्ली से चोरी की गाड़ियों को लाकर चेसिस और इंजन नंबर बदलकर बेचने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वह दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को बीमा कंपनियों से खरीदते थे। उनका चेसिस और इंजन चोरी के वाहनों में लगा देते। हर गाड़ी पर उन्हें पांच से छह लाख तक का फायदा होता था। आरोपियों से दो गाड़ी भी बरामद की गई है।एसटीएफ आगरा यूनिट के निरीक्षक के मुताबिक, पुष्पांजलि गार्डनिया, सेक्टर 16, आवास विकास कालोनी निवासी नई आबादी, कर्बला, न्यू आगरा निवासी को सिकंदरा क्षेत्र से गिरफ्तार किया है। आकाश मूलरूप से गांव सेरापार, थाना जिला बस्ती का निवासी है।
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वह बीमा कंपनियों से उन वाहनों को खरीदते थे, जो दुर्घटनाग्रस्त हो जाते हैं। इनका कंपनी क्लेम पार्टी को दे चुकी होती है। इनका जैसा ही माडल दिल्ली के बाजार से लेकर आते थे। इस पर बीमा कंपनी से ली गई गाड़ी के चेसिस और इंजन नंबर डाल देते थे। यह दोनों उन्हें 7 से 8 लाख रुपये में पड़ जाती थीं। नंबर बदली गई गाड़ी को 12 से 14 लाख तक में बेच देते थे। पंजीकरण, इंजन और चेसिस नंबर वास्तविक होने के कारण वह पकड़ में नहीं आती थी। ऑनलाइन चेक करने पर पूरी जानकारी मिल जाती थी। इससे खरीदने वाले उन पर विश्वास कर लेते थे।
एक आरोपी है मैकेनिक
आरोपियों से दो टाटा सफारी बरामद की गई हैं। आकाश ने एक टाटा दिल्ली के बाजार से खरीदी थी, जबकि दूसरी दुर्घटनाग्रस्त टाटा सफारी जयपुर से लेकर आया था। वह दोनों अब तक 7 गाड़ी बेच चुके हैं। अब्दुल समद मैकेनिक है। वह गाड़ियों का काम करता है। वह दुर्घटनाग्रस्त व चोरी की गा़ड़ियों के पार्ट्स गैराज में बेच देते थे। इससे उन्हें अच्छा लाभ होता था।
रमईपुर में बनेगा प्रदेश का फुटवियर पार्क, यूपीसीडा द्वारा 100 इकाइयों का निर्माण
21 Feb, 2025 12:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रमईपुर| राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण रमईपुर में प्रदेश के पहले फुटवियर पार्क की स्थापना करेगा। यह पार्क 130.403 एकड़ में बसेगा। यहां लेदर के जूता, चप्पल और उससे जुड़े हुए सह उत्पादों को बनाया जाएगा। प्राधिकरण ने भूखंड के इच्छुक लोगों से आवेदन मांगें हैं। यहां पर करीब 100 से अधिक फैक्टरियां लगेंगी। 10 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा। प्राधिकरण ने जमीन अधिग्रहीत कर बाउंड्रीवाल का निर्माण भी शुरू कर दिया है। यहां पर उत्पादों की मैन्युफैक्चरिंग, टैनिंग व उससे संबंधित सभी कार्य होंगे। कम से कम 500 वर्ग मीटर का प्लॉट होगा। इससे बड़ा प्लॉट उद्यमी की खरीद पर निर्भर करेगा। हालांकि अभी तक भूखंड के दाम तय नहीं किए गए हैं। आवेदन आने के बाद प्राधिकरण भूखंड आवंटन के साथ दाम भी तय करेगा।
आवंटन प्रक्रिया भी जल्द शुरू करने की तैयारी
आवंटी को पहले आओ पहले पाओ के आधार पर भूखंड दिया जाएगा। प्राधिकरण की तरफ से एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट एंड डिमांड से जुड़ी पत्रावली वेबसाइट पर अपलोड होते ही कई कारोबारियों ने प्राधिकरण प्रबंधन से संपर्क साधना शुरू कर दिया है। वर्तमान में प्राधिकरण ने बाउंड्रीवाल का निर्माण शुरू कर दिया है। आवंटन की प्रक्रिया भी बहुत ही जल्द शुरू करने की तैयारी है।
7.76 एकड़ में ग्रीन एरिया होगी
यहां ब्लॉक ए में 23.78 एकड़, ब्लॉक बी में 75.71 एकड़ भूखंड औद्योगिक इकाइयों की स्थापना के लिए आरक्षित किए गए हैं, जबकि ग्रीन एरिया के रूप में 7.76 एकड़ भूमि आरक्षित की गई है। इसी तरह सड़क, नाला व अन्य मूलभूत सुविधाओं के लिए भी भूमि आरक्षित कर दी गई है। रनियां फुटवियर पार्क की स्थापना के लिए पहले आओ पहले पाओ आधार पर भूखंड आवंटित किए जाएंगे। ये कानपुर के पुराने स्वरूप को लौटाने का काम करेगा।
खेल विवि के निर्माण में त्वरित गति, अगस्त तक काम पूरा होगा
21 Feb, 2025 11:59 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
खेल विश्वविद्यालय सलावा के लिए 223 करोड़ रुपये देने की घोषणा की गई है। इससे खेल विश्वविद्यालय के निर्माण में और तेजी आएगी। वहीं, इससे पहले 700 करोड़ की लागत से करीब 50 फीसदी निर्माण कार्य में करीब 125 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। शहर के खिलाड़ियों ने भी इसे लेकर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि इससे मेरठ व आसपास के जिलों के खिलाड़ियों को काफी लाभ मिलेगा, उन्हें तैयारी के लिए अन्य प्रदेशों में जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
खेल विवि का निर्माण कार्य अगस्त 2025 तक पूरा होना है। विवि के कुलपति की नियुक्ति भी की जा चुकी है। मेजर जनरल दीप अहलावत को यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। अब तक 50 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो जनवरी 2022 को सलावा में खेल विश्वविद्यालय का शिलान्यास किया था। मेरठ के सरधना तहसील के सवाला गांव में निर्माणाधीन मेजर ध्यानचंद खेल विश्वविद्यालय अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त होगी। 90 एकड़ में बनने वाले प्रदेश के पहले खेल विवि में ओलंपिक खेल से संबंधित अत्याधुनिक प्रशिक्षण सुविधाएं उपलब्ध होंगी। शिलान्यास के 37 माह बीतने के बाद अभी तक 50 फीसदी निर्माण कार्य पूरा हुआ है। आगामी दो माह में एसटीपी, ड्रैनेज प्लांट का कार्य पूरा किया जाएगा। कार्यस्थल पर 21 भवनों में 5371 पाइलिंग का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। इसमें इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट और कंस्ट्रक्शन मोड के तहत निर्माण कार्य किया जा रहा है।
कई स्टेडियम और हॉल होंगे तैयार
इसमें एडमिनिस्ट्रेटिव ब्लाॅक, एकेडमिक ब्लाक, क्लासरूम कांप्लेक्स, सेंट्रल लाइब्रेरी, वर्कशाप, वीसी रेजिडेंस, रेजिडेंस टाइप-2, 3, 4, 5 गर्ल्स हास्टल सिंगल व ट्रिपल सीटर, ब्वायज हास्टल सिंगल व ट्रिपल सीटर, गेस्ट हास्टल, मैस ब्वायज व गर्ल्स, हेल्थ सेंटर, फेसिलिटी सेंटर, मेंटेनेंस आफिस, इंडोर स्पोर्ट्स कांप्लेक्स बनकर लगभग तैयार हो चुके हैं। अप्रैल व मई सभी भवनों में फिनिशिंग कार्य होगा। इसके बाद विश्वविद्यालय का भव्य रूप सामने आ जाएगा। स्पोर्ट यूनिवर्सिटी में फुटबाल, जिम्नेजियम हाॅल, योगा हाॅल, स्वीमिंग पूल, ट्रेक फिल्ड, हाॅॅकी ग्राउंड, बाॅस्केटबाल हाॅल, जेवलिन थ्रो, डिस्कस थ्रो, शाॅटपुट आदि के मैदान होने से खिलाड़ियों को ज्यादा लाभ मिलेगा।
ये बोले खिलाड़ी
खेल विवि को बजट में प्राथमिकता दी गई है। प्रदेश और केंद्र सरकार की ओर से लगातार खिलाड़ियों के लिए अच्छे कदम उठाए जा रहे हैं। विवि के निर्माण से खिलाड़ियों को बाहर नहीं जाना पड़ेगा। अंतरराष्ट्रीय एथलीट, अभी तक यहां के खिलाड़ी बाहर जाकर तैयारी करते हैं। खेल विवि के बनने से बाहर के खिलाड़ी यहां आकर तैयारी कर सकेंगे और मेरठ का नाम भी रोशन होगा। प्रियंका, अंतरराष्ट्रीय एथलीट, खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सभी सुविधाएं यहीं खेल विवि में मिल जाएंगी। इसके लिए उन्हें बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इससे खेल और खिलाड़ी देनों का स्तर सुधरेगा। प्रदेश सरकार का ये अच्छा कदम है।खेल और खिलाड़ियों के लिए खेल विवि के निर्माण के होने से अच्छा माहौल तैयार हो जाएगा। बच्चों को खेलों में कॅरियर बनाने का मौका मिलेगा|
मायावती ने राहुल गांधी पर किया पलटवार
21 Feb, 2025 11:40 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कांग्रेस को भाजपा की बी टीम करार दिया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में कांग्रेस ने भाजपा की बी टीम बनकर चुनाव लड़ा इसीलिए भाजपा सत्ता में आई है। राहुल गांधी पहले अपने गिरेबान में झांकें फिर बसपा पर सवाल उठाए।
उन्होंने राहुल गांधी के रायबरेली में दिए गए बयान पर पलटवार किया है। राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली में हैं। जहां उन्होंने एक कार्यक्रम में बयान दिया था कि लोकसभा चुनाव 2024 में अगर मायावती ने हमारे साथ मिलकर चुनाव लड़ाव होता तो भाजपा सत्ता में नहीं आती। आगे उन्होंने कहा कि समझ में नहीं आता कि कि उन्होंने हमारे साथ मिलकर चुनाव क्यों नहीं लड़ा। इस पर मायावती ने एक्स पर कहा कि कांग्रेस ने दिल्ली विधानसभा आमचुनाव में इस बार बीजेपी की बी टीम बनकर चुनाव लड़ा, यह आम चर्चा है, जिसके कारण यहां बीजेपी सत्ता में आ गई है। वरना इस चुनाव में कांग्रेस का इतना बुरा हाल नहीं होता कि यह पार्टी अपने ज्यादातर उम्मीदवारों की जमानत भी न बचा पाए।
अतः इस पार्टी के सर्वेसर्वा राहुल गांधी को किसी भी मामले में दूसरों पर व खासकर बीएसपी की प्रमुख पर उंगली उठाने से पहले अपने गिरेबान में भी जरूर झांक कर देखना चाहिए तो यह बेहतर होगा। इनको यही सलाह है। साथ ही, दिल्ली में बनी नई भाजपा सरकार को यहां चुनाव में खासकर जनहित व विकास संबंधी किए गए अपने तमाम वादों को समय से पूरा करने की चुनौती है वरना आगे चलकर इस पार्टी का भी हाल कहीं कांग्रेस जैसा बुरा ना हो जाए।
उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े बजट का ऐलान, मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने की योजना
20 Feb, 2025 02:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश के इतिहास में अबतक का सबसे बड़ा बजट आज पेश किया. 8 लाख करोड़ से अधिक का बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि सरकार का लक्ष्य उत्तर प्रदेश को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ना है. बजट में मेधावी छात्राओं को स्कूटी देने के साथ ही नए एक्सप्रेस-वे का ऐलान किया गया है. हालांकि जिस ‘लाडली बहना योजना’ की उम्मीद महिलाओं को थी, उसका ऐलान नहीं किया गया है. उत्तर प्रदेश में बुनियादी ढांचे और इंफ्रास्ट्रक्चर को मजबूत बनाने के लिए सरकार ने बजट का 22 प्रतिशत हिस्सा निर्धारित किया है. योगी सरकार ने शिक्षा को और मजबूत बनाने के लिए 13 प्रतिशत बजट शिक्षा क्षेत्र के लिए निर्धारित किया है. इसमें प्राथमिक एवं उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में आईसीटी लैब और स्मार्ट क्लासेस स्थापित करने का प्रस्ताव है. साथ ही राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेजों में डिजिटल लाइब्रेरी और स्मार्ट क्लासेस शुरू करने की योजना भी शामिल है.
लखनऊ में बनेगी AI सिटी, आगरा व वाराणसी में साइंस सिटी
यूपी को तकनीकी हब बनाने के लिए ‘आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस सिटी’ की स्थापना की जाएगी. साथ ही साइबर सिक्योरिटी में टेक्नोलॉजी रिसर्च ट्रांसलेशन पार्क स्थापित करने की योजना है. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को बढ़ावा देने हेतु सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना का प्रस्ताव भी शामिल है. सरकार ने आगरा में साईंस सिटी की स्थापना के लिए 25 करोड़ रुपये और वाराणसी में साईंस सिटी तथा नक्षत्रशाला की स्थापना हेतु 5 करोड़ रुपये दिए हैं.
मेधावी छात्राओं को स्कूटी, हर जिला मुख्यालय पर श्रमिक अड्डे
वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि प्रदेश के 58 नगर निकायों को ‘आदर्श स्मार्ट नगर निकाय’ के रूप में विकसित किया जाएगा. इसमें प्रत्येक नगर निकाय को 2.50 करोड़ रुपये दिए जाएंगे. इसके साथ ही जिला मुख्यालयों में कामगार/श्रमिक अड्डे बनाए जाएंगे. इनमें कैंटीन, पीने का पानी, स्नानागार और शौचालय जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके अलावा योगी सरकार ने उच्च शिक्षा प्राप्त कर रही मेधावी छात्राओं को पात्रता के आधार पर स्कूटी देने का ऐलान किया है.
चार नए एक्सप्रेस-वे का निर्माण
इसके साथ ही योगी सरकार ने चार नये एक्सप्रेस-वेज के निर्माण का फैसला लिया है. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे से गंगा एक्सप्रेस-वे कौसिया, हरदोई वाया फर्रुखाबाद तक प्रवेश नियंत्रित ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का निर्माण कराया जायेगा. गंगा एक्सप्रेस-वे को प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चन्दौली होते हुये सोनभद्र से जोड़ने के लिये विन्ध्य एक्सप्रेस-वे के निर्माण के लिये 50 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. मेरठ को हरिद्वार से जोड़ने हेतु गंगा एक्सप्रेस-वे विस्तारीकरण एक्सप्रेस-वे का निर्माण होगा. बुन्देलखण्ड रीवा एक्सप्रेस-वे का निर्माण प्रस्तावित है.
सीतापुर में बनेगा वेद विज्ञान केंद्र
योगी सरकार ने श्री बांके बिहारी जी महाराज मन्दिर मथुरा-वृन्दावन कॉरिडोर के निर्माण हेतु भूमि क्रय के लिये 100 करोड़ रुपये तथा निर्माण हेतु 50 करोड़ रुपये का बजट दिया है. साथ ही मिर्जापुर के त्रिकोणीय क्षेत्र में मां विन्ध्यवासिनी मन्दिर, मां अष्टभुजा मन्दिर, मां काली खोह मंदिर के परिक्रमा पथ एवं जन सुविधा स्थलों को विकसित किये जाने हेतु भूमि क्रय हेतु 100 करोड़ रुपये तथा वृहद निर्माण हेतु 100 करोड़ रुपये की व्यवस्था प्रस्तावित है. जनपद सीतापुर के नैमिषारण्य में वेद विज्ञान केन्द्र की स्थापना हेतु 100 करोड़ रुपये की धनराशि प्रस्तावित है.
गोरखपुर, विन्ध्याचल और कुशीनगर में नई यूनिवर्सिटी
गोरखपुर में उत्तर प्रदेश वानिकी एवं औद्यानिक विश्वविद्यालय, विन्ध्याचल धाम मंडल में मां विन्ध्यवासिनी राज्य विश्वविद्यालय और कुशीनगर में महात्मा बुद्ध कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय की स्थापना की जाएगी. इसके साथ ही वाराणसी, मेरठ, प्रयागराज, गोरखपुर, कानपुर नगर, झांसी और आगरा में मुख्यमंत्री श्रमजीवी महिला छात्रावासों के निर्माण होगा. पिपराइच चीनी मिल में 60 के.एल.पी.डी. क्षमता की आसवानी की स्थापना और बंद पड़ छाता चीनी मिल पर 2000 टी.सी.डी. क्षमता की नई चीनी मिल एवं लॉजिस्टिक हब वेयर हाउसिंग काम्प्लेक्स की स्थापना होगी.
वाराणसी में होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज, हर विधानसभा में उत्सव भवन
लखनऊ के आस-पास के क्षेत्र को सम्मिलित करते हुये स्टेट कैपिटल रीजन गठित किये जाएगा, जिसमें लखनऊ, हरदोई, सीतापुर, बाराबंकी, रायबरेली तथा उन्नाव जिले शामिल होंगे. वाराणसी में राजकीय होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा. वहीं बलिया और बलरामपुर में राजकीय मेडिकल कॉलेज की स्थापना होगी. योगी सरकार ने सभी विधायकों को तोहफा देते हुए प्रत्येक विधान सभा के ग्रामीण क्षेत्र में बारात तथा अन्य सामाजिक आयोजनों हेतु उत्सव भवन के निर्माण का फैसला लिया है.
गोरखपुर एयरपोर्ट पर नया टर्मिनल भवन
वाराणसी, अलीगढ़ और श्रावस्ती एयरपोर्ट का विस्तार, गोरखपुर एयरपोर्ट पर नये टर्मिनल भवन का विकास, आगरा एयरपोर्ट पर नये सिविल एवं तत्संबंधी सुविधाओं का विकास तथा ललितपुर स्थित हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित किये जाने का निर्णय लिया गया है.
उत्तर प्रदेश का 2025-26 बजट: आबकारी शुल्क से 63 हजार करोड़ रुपये का राजस्व संग्रह लक्ष्य
20 Feb, 2025 02:27 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
उत्तर प्रदेश में आज यानि गुरुवार को योगी सरकार का 9वां बजट पेश किया गया. वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2025-2026 के लिए बजट पेश किया है. इस बार 8 लाख करोड़ से ज्यादा का यूपी बजट पेश किया गया है. आबकारी शुल्क से राजस्व संग्रह का लक्ष्य 63 हजार करोड़ रुपये (63,000 करोड़ रुपये) निर्धारित किया गया है. राज्य वस्तु एवं सेवा कर तथा मूल्य संवर्धित कर से राजस्व संग्रह का लक्ष्य 01 लाख 30 हजार 425 करोड़ रुपये (1,30,425 करोड़ रुपये) निर्धारित किया गया है. स्टाम्प एवं पंजीकरण से राजस्व संग्रह का लक्ष्य 38 हजार 150 करोड़ रुपये (38,150 करोड़ रुपये) निर्धारित किया गया है. स्टाम्प एवं पंजीकरण से राजस्व संग्रह का लक्ष्य 38 हजार 150 करोड़ रुपये (38,150 करोड़ रुपये) निर्धारित किया गया है.
वित्तीय वर्ष का बजट अनुमान 2025-2026
● प्रस्तुत बजट का आकार 08 लाख 08 हजार 736 करोड़ 06 लाख रुपये (8,08,736.06 करोड़ रुपये) है.
● बजट में 28 हजार 478 करोड़ 34 लाख रुपये (28,478.34 करोड़ रुपये) की नई योजनाएं सम्मिलित की गई हैं.
● कुल प्राप्तियां 07 लाख 79 हजार 242 करोड़ 65 लाख रुपये (7,79,242.65 करोड़ रुपये) अनुमानित है.
● कुल प्राप्तियों में 06 लाख 62 हजार 690 करोड़ 93 लाख रुपये (6,62,690.93 करोड़ रुपये) की राजस्व प्राप्तियां और 01 लाख 16 हजार 551 करोड़ 72 लाख रुपये (1,16,551.72 करोड़ रुपये) की पूंजीगत प्राप्तियां सम्मिलित हैं.
● राजस्व प्राप्तियों में कर राजस्व का अंश 05 लाख 50 हजार 172 करोड़ 21 लाख रुपये (5,50,172.21 करोड़ रुपये) है. इसमें स्वयं का कर राजस्व 02 लाख 95 हजार करोड़ रुपये (2,95,000 करोड़ रुपये) तथा केन्द्रीय करों में राज्य का अंश 02 लाख 55 हजार 172 करोड़ 21 लाख रुपये (2.55.172.21 करोड़ रुपये) सम्मिलित है.
● कुल व्यय 08 लाख 08 हजार 736 करोड़ 06 लाख रुपये (8,08,736.06 करोड़ रुपये) अनुमानित है.
● कुल व्यय में 05 लाख 83 हजार 174 करोड़ 57 लाख रुपये (5,83,174.57 करोड़ रुपये) राजस्व लेखे का व्यय है और 02 लाख 25 हजार 561 करोड़ 49 लाख रुपये (2,25,561.49 करोड़ रुपये) पूंजी लेखे का व्यय है.