हरियाणा: जिला न्यायालय के अधीक्षक की स्कॉर्पियो पर अज्ञात हमलावरों का हमला

हरियाणा के नारनौल में जिला न्यायालय में तैनात अधीक्षक की स्कॉर्पियो पर अज्ञात युवकों ने हमला कर दिया। इससे उनकी गाड़ी के साइड व सामने के शीशे टूट गए। हालांकि, अधीक्षक की ओर से कोई भी शिकायत नहीं की गई है।
जिले के गांव रिवासा के रहने वाले मुकेश कुमार नारनौल जिला न्यायालय में अधीक्षक पद पर तैनात हैं। उन्होंने बताया कि वह बृहस्पतिवार रात को किसी काम से अटेली गए थे। रात को करीब 10 बजे वह अपने महेंद्रगढ़ वापस लौट रहे थे।
गाड़ी पर फायर भी किया
बताया कि इसी दौरान अटेली-दौंगड़ा रोड पर अज्ञात गाड़ी के ड्राइवर ने उनका पीछा करना शुरू कर दिया। उस गाड़ी में कई लड़के थे। इसके बाद गाड़ी के ड्राइवर ने ओवरटेक किया। इतना ही नहीं उनकी गाड़ी पर फायर भी किया।
गाड़ी के शीशे भी टूट गए
उन्होंने बताया कि उनकी गाड़ी के एक कंडेक्टर, साइड का शीशा टूट गया व सामने का शीशा भी टूट गया। उसने बताया कि वे लड़के उनके पीछे पड़ गए तो उन्होंने गाड़ी तेज गति से चला दी और सीधे दौंगड़ा अहीर पुलिस चौकी में ले जाकर रोकी।
इसके बाद उन्होंने पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। इस दौरान वह गाड़ी पुलिस चौकी में ही खड़ी करके वापस आ गए। उन्होंने बताया कि वे पुलिस में कोई शिकायत नहीं देना चाहते हैं।
उनका कहना है कि रात होने के कारण न तो वे युवकों का चेहरा देख पाए, न ही सही प्रकार से गाड़ी देख पाए। हमला पत्थर से हुआ है या अन्य किसी चीज से वे ये भी सही प्रकार से नहीं देख पाए। इसलिए वे इस बारे में पुलिस में कोई शिकायत नहीं करेंगे।