उत्तर प्रदेश
जमीन की लालच में बाबा के हत्या करने वाले को आजीवन कारावास
17 Feb, 2024 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
चित्रकूट। जिले की एक अदालत ने कृषि भूमि की लालच में अपने सगे बाबा की हत्या करने के आरोपी को दोषी करार देते हुए शुक्रवार को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और उस पर 10 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया। शासकीय अधिवक्ता (डीजीसी) श्याम सुंदर मिश्रा ने बताया कि अभियोजन और बचाव पक्ष के अधिवक्ताओं की दलीलें सुनने के बाद जिला एवं सत्र न्यायाधीश विकास कुमार (प्रथम) की अदालत ने पहाड़ी थाना क्षेत्र के इटौरा गांव में आठ फरवरी, 2019 की रात खेत में रखवाली कर रहे रामदास आरख की गला रेतकर हत्या करने के मामले में दोषी पाए गए उसके पौत्र प्रेमचंद आरख को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और उस पर 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया। उन्होंने बताया कि घटना की प्राथमिकी मृतक के भाई भगवानदीन आरख ने नौ फरवरी को पहाड़ी थाने में दर्ज करवाई और पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 31 अक्टूबर, 2019 को अदालत में आरोपपत्र दाखिल की थी। प्राथमिकी में भगवानदीन ने आरोप लगाया था कि उसका भाई रामदास अपने हिस्से की आठ बीघे कृषि भूमि उसके बेटों रामचंद्र, सुरेशचंद्र और महेश को देने वाले थे, इसी से क्षुब्ध होकर उसके पौत्र प्रेमचंद ने अपने बाबा की हत्या कर दी।
राजद के तीन विधायक के बगावत के बाद चौथे पर हाईकोर्ट ने लगाया जुर्माना
17 Feb, 2024 03:39 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार में राष्ट्रीय जनता की मुश्किलें खत्म होने नाम नहीं ले रही। 12 फरवरी को विश्वास प्रस्ताव के वक्त विधानसभा में राजद के तीन विधायक नीलम देवी, चेतन आनंद और प्रह्लाद यादव ने बगावत कर दी थी। तीनों विधायक राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन में जाकर बैठ गए थे और नीतीश कुमार के समर्थन में वोट दिया था। इन सब के बीच अब राजद अपने एक और विधायक को लेकर चिंता हैं। इस विधायक के निर्वाचन को ही भाजपा नेता ने चुनौती दे दी है। दरअसल, गोपालगंज के बैकुंठपुर विधानसभा सीट से राजद के टिकट पर विधायक बने प्रेम शंकर राय पर पटना हाईकोर्ट ने 50 हजार रुपए जुर्माना लगाया है। इस जुर्माने की राशि को उन्हें पटना हाईकोर्ट में जमा करना होगा।
बताया जा रहा है कि पिछले विधानसभा चुनाव में बैकुंठपुर के राजद विधायक प्रेम शंकर राय के खिलाफ बैकुंठपुर के पूर्व विधायक व वर्तमान में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने पटना हाई कोर्ट में एक याचिका दायर की थी। इस याचिका में मिथिलेश तिवारी ने दावा किया है कि प्रेम शंकर राय द्वारा चुनावी हलफनामे में निर्वाचन आयोग को कुछ जरूरी कागजात नहीं जमा किए गए हैं। इन कागजातों में कुछ गड़बड़ी की आशंका थी। इसी याचिका की सुनवाई करते हुए पटना हाई कोर्ट के जज अरुण कुमार झा ने सुनवाई करते हुए प्रेम शंकर राय पर 50 हजार रुपये का जुर्माने के साथ ही 27 फरवरी को अगली सुनवाई की तारीख दी गई। हालांकि, कोर्ट ने जुर्माना लगाने के साथ कहा कि प्रतिवादी को एक मौका दिया जाना चाहिए। कोर्ट ने चुनाव याचिका का पूरा रिकॉर्ड देखने के बाद पाया कि जवाब देने में जानबूझ कर देरी करने की बात कही।
झारखंड में सियासी उठापटक का दौर फिर से शुरू, चंपई सोरेन ने अचानक दिल्ली का बनाया प्लान
17 Feb, 2024 03:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड में एक बार फिर से सियासी संकट खड़ा होने लगा है। कांग्रेस विधायकों की नाराजगी के बीच झारखंड के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन आज शाम दिल्ली रवाना होने वाले हैं। उम्मीद है कि मुख्यमंत्री चंपई सोरेन दिल्ली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर सकते हैं।
उधर, कांग्रेस विधायकों की नाराजगी चल रही है तो इसी बीच हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन भी मुख्यमंत्री चंपई सोरेन से मुलाकात करने पहुंची हैं। बता दें कि हेमंत सोरेन की भाभी को कैबनेट में जगह नहीं दी गई है।
कैबिनेट विस्तार से पहले उनके मंत्रिमंडल में जगह देने की चर्चा तूल पकड़ी थी। हालांकि, चंपई सरकार के विस्तार में जगह नहीं मिल पाई है।
पश्चिम बंगाल में महिला उत्पीड़न को लेकर जारी तनाव और हिंसा पर मायावती ने जताई चिंता
17 Feb, 2024 03:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख मायावती ने पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में महिला उत्पीड़न को लेकर वहां जारी तनाव व हिंसा पर चिंता जताई है। मायावती ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट किए एक संदेश में कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में हाल में महिला उत्पीड़न आदि की उजागर हुई घटनाओं को लेकर वहां जारी तनाव व हिंसा अति चिन्तनीय है। राज्य सरकार इस मामले में निष्पक्ष होकर दोषियों के खिलाफ सख़्त कानूनी कार्रवाई करे ताकि आगे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो सके।’’ विदित हो कि पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के गांव संदेशखाली में तृणमूल कांग्रेस के एक स्थानीय नेता द्वारा महिलाओं के यौन शोषण के आरोपों को लेकर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। क्षेत्र की कई महिलाओं ने पार्टी के कद्दावर स्थानीय नेता शाहजहां शेख और उनके समर्थकों पर जमीन हड़पने तथा यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया है। शाहजहां से जुड़े लोगों ने पांच जनवरी को राशन घोटाले के सिलसिले में छापा मारने गए प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों पर कथित तौर पर हमला कर दिया था, जिसके बाद से शाहजहां फरार है।
पश्चिमी सिंहभूम में दिखा हाथियों का आतंक
17 Feb, 2024 03:25 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड । जंगली हाथी के क्रोध का एक नजारा जराइकेला थाना क्षेत्र स्थित समठा कोचा टोली में देखने को मिला। बीते रात जंगली हाथी के चपेट में आए 56 वर्षीय वृद्ध को हाथी ने चीर-फाड़ कर टुकड़ों में बांट दिया, जिससे उसकी मौत हो गई। मृतक वृद्ध की पहचान समठा गांव के कोचा टोली का रहने वाले 56 वर्षीय बिरसा जोजो के रूप में की गई है।जानकारी के अनुसार, गुरुवार की रात लगभग 9.30 बजे एक दंतैल हाथी ने बिरसा के घर पर धावा बोल दिया। हाथी उसके घर में तोड़फोड़ करने लगा। उस वक्त घर पर सभी लोग सो रहे थे। हाथी के हमले से घर पर मौजूद सदस्यों की नींद टूट गई। हाथी का हमला होता देख घर के सभी सदस्य घर से बाहर निकल जाने के लिए भागने लगे। परंतु घर का मुखिया बिरसा नहीं भाग पाया। हाथी उसे पटककर मारने लगा। वह काफी गुस्से में था।इस क्रम में हाथी ने उसके शरीर को चीर फाड़ दिया और इस कदर उसकी हालत कर दी कि उसके शरीर के दो टुकड़े हो गए। उसकी किडनी भी शरीर से अलग हो गई। हाथी वहां काफी देर तक रहा। बाद में हाथी वहां से चला गया।इधर मामले की जानकारी मिलने पर शुक्रवार की सुबह वन विभाग की टीम और जराईकेला थाना प्रभारी आशीष कुमार भारद्वाज सदलबल मौके पर पहुंचे और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर भेज दिया है। वहीं, वन विभाग ने तत्काल मृतक के आश्रितों को 25 हजार रुपये मुआवजा दिया है। साथ ही सरकारी प्रावधान के तहत मिलने वाले मुआवजे की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
आज से बदलेगा मौसम, हवा की रफ्तार होगी तेज
17 Feb, 2024 03:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पटना। प्रदेश के मौसम में बदलाव जारी है। शनिवार से हवा की दिशा में बदलाव के आसार हैं। शनिवार से पछुआ की गति तेज होने के साथ-साथ वातावरण में सुबह-शाम ठंड में वृद्धि हो सकती है। दोपहर में धूप निकलने के बाद वातावरण सामान्य रहेगा। रात में ठंड के प्रति लोगों को सावधान रहना बहुत जरूरी है। लोगों की जरा-सी लापरवाही बीमार बना सकती है।शुक्रवार को मधुबनी, राज्य का सर्वाधिक गर्म स्थान रहा, वहां पर अधिकतम तापमान 29.3 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान मोतिहारी में रिकार्ड किया गया, वहां पर 9.5 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकार्ड किया गया। शुक्रवार को पटना, गया एवं भागलपुर में घना कोहरा छाया रहा। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि हिमालय के पर्वतीय इलाके में शनिवार को एक चक्रवात टकरा सकता है। उसका असर 21 या 22 फरवरी को राज्य पर देखा जा सकता है। उस दौरान प्रदेश में एक बार फिर वर्षा के आसार बन सकते हैं। मीठापुर क्षेत्रीय कृषि अनुसंधान संस्थान के निदेशक डा.एमडी ओझा का कहना है कि किसानों को फिलहालसावधान रहने की जरूरत है। फसलों को घर के अंदर सुरक्षित कर लें। खेतों में तैयार आलू आदि की फसल को भी निकाल लेना चाहिए।वर्षा के बाद आम एवं लीची के पौधे पर दवाओं का छिड़काव करना भी पौधे के लिए लाभदायक साबित हो सकता है। इससे पैदावार में वृद्धि हो सकती है। वर्षा के बाद दवाओं के छिड़काव करने से कीट मर जाएंगे और फसल बीमारी मुक्त होगी।
पुलिस भर्ती परीक्षा-बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के बाद मिलेगी एंट्री, सीसीटीवी से होगी निगरानी
17 Feb, 2024 02:32 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । योगी सरकार ने प्रदेश की अब तक की सबसे बड़ी यूपी पुलिस भर्ती की परीक्षा को सकुशल संपन्न कराने के लिए फूलप्रूफ प्लान बनाया है। इसके तहत योगी सरकार ने आरक्षी नागरिक पुलिस सीधी भर्ती की शनिवार और रविवार को दो पालियों में होने वाली परीक्षा को लेकर कड़े सुरक्षा प्रबंध किये हैं। हर परीक्षा केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है जबकि केंद्र में अभ्यर्थियों की संख्या के अनुरूप केंद्र पर्यवेक्षक के रूप में पुलिस उपाधीक्षक से लेकर सब इंस्पेक्टर मौजूद रहेंगे। वहीं सीसीटीवी कैमरों से गहन निगरानी की जाएगी। साथ ही सभी अभ्यर्थियों के बायोमैट्रिक वेरिफिकेशन के बाद भी उन्हे परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएगा। मालूम हो कि योगी सरकार पुलिस बल को और मजबूती देने के लिए 60,244 पुलिस आरक्षी पदों पर भर्ती कर रही है, जिसकी परीक्षाएं 17 और 18 फरवरी को प्रदेश के सभी 75 जनपदों के 2385 सेंटर पर आयोजित की जा रही है।
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (यूपीपीआरपीबी) की अध्यक्ष डीजी रेणुका मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप परीक्षा के लिए विभिन्न प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों-कर्मचारियों की तैनाती की गई है। वहीं जनपद स्तर पर जिलाधिकारी जनपदीय पर्यवेक्षक (मजिस्ट्रेट) के रूप में कार्य करेंगे। उनके द्वारा परीक्षा केन्द्र ड्यूटी, सेक्टर मजिस्ट्रेट, स्टैटिक मजिस्ट्रेट की तैनाती समेत अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाएं की गयी हैं। इसके तहत जिलाधिकारी द्वारा हर सेंटर पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट के साथ सहायक केंद्र पर्यवेक्षक की तैनाती की गई है। इसके अलावा अपर जिलाधिकारी को सहायक नोडल अधिकारी (प्रशासन) के रूप में नियुक्त किया गया है जबकि तीन परीक्षा केंद्रों पर एक सेक्टर मजिस्ट्रेट की भी तैनाती हुई है। इतना ही नहीं नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए उड़ान दस्ते भी मुस्तैद रहेंगे। वहीं केंद्र पर्यवेक्षक के रूप में पुलिस उपाधीक्षक से लेकर सब इंस्पेक्टर मौजूद रहेंगे। प्रदेश के जिन सेंटर पर एक हजार से अधिक अभ्यर्थी होंगे, वहां पुलिस उपाधीक्षक तैनात रहेंगे। वहीं एक हजार तक अभ्यर्थी वाले सेंटर पर इंस्पेक्टर और पांच सौ तक अभ्यर्थी वाले सेंटर पर सब इंस्पेक्टर को नियुक्त किया गया है। परीक्षा की शुचिता सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केन्द्र पर नियुक्त कर्मियों में से 50 प्रतिशत जिलाधिकारी और शेष 50 प्रतिशत केन्द्र व्यवस्थापक (प्रधानाचार्य) द्वारा नियुक्त किये गये हैं। इनमें परीक्षा सहायक प्रथम एवं द्वितीय जिलाधिकारी और केन्द्र व्यवस्थापक द्वारा नियुक्त किये जाएंगे जबकि 12 अभ्यर्थियों पर एक अंतरीक्षक को तैनात किया जाएगा। इसके साथ सहयोगी अंतरीक्षक भी तैनात रहेंगे।
परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए सही अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाए, इसके लिए तकनीक का प्रयोग किया जाएगा। इसके लिए परीक्षा केन्द्र पर अभ्यर्थियों की चौकिंग, फ्रिस्किंग एवं पर्यवेक्षण की उचित व्यवस्था की गई है। केंद्र पर अभ्यर्थियों को प्रवेश फिजिकल फ्रिस्किंग, एचएचएमडी द्वारा फ्रिस्किंग, बायोमैट्रिक फिंगर प्रिन्ट एवं फेशियल रिकॉग्निशन के बाद ही दिया जायेगा। वहीं फेशियल रिकॉग्निशन न होने पर एफआरआईएस कैप्चर करने की भी व्यवस्था की गई है। फेशियल रिकॉग्निशन में संशय होने पर अभ्यर्थी का आधार ऑथेंटिकेशन कराया जाएगा। इसके अलावा सभी केन्द्रों पर इलेक्ट्रानिक डिवाइसेज जैसे मोबाइल, ब्लूटूथ को निष्क्रिय करने के लिये जैमर लगाए जाएंगे। परीक्षा कक्ष एवं केन्द्र में सीसीटीवी लगाकर निगरानी की जा रही है, जिसका लाइव फीड केन्द्र के कन्ट्रोल रूम, जनपद के कन्ट्रोल रूम एवं भर्ती बोर्ड मुख्यालय के कन्ट्रोल रूम में प्राप्त होगी।
उल्लेखनीय है कि परीक्षा में कुल 48, 17,441 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था, जिसमें 15,48,969 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। केंद्रों पर शनिवार 17 फरवरी को प्रथम और द्वितीय दोनों पालियों में 12,04, 360 अभ्यर्थियों की परीक्षा देंगे जबकि रविवार 18 फरवरी की प्रथम पाली में 12,04,361 व द्वितीय पाली में 12,04,360 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इस परीक्षा में उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त अन्य राज्यों से 6 लाख से अधिक अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जिसमें बिहार के 267305 अभ्यर्थी, हरियाणा के 74769 अभ्यर्थी, झारखण्ड के 17112 अभ्यर्थी, मध्य प्रदेश के 98400 अभ्यर्थी, दिल्ली के 42259 अभ्यर्थी, राजस्थान के 97277 अभ्यर्थी, उत्तराखण्ड के 14627 अभ्यर्थी, पश्चिम बंगाल के 5512 अभ्यर्थी, महाराष्ट्र के 3151 अभ्यर्थी तथा पंजाब के 3404 अभ्यर्थी शामिल हैं।
जीबीसी 4.0-राजधानी के साथ ही सभी 75 जिलों में भी होगा भूमि पूजन समारोह का आयोजन
17 Feb, 2024 01:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में अबतक के सबसे बड़े निवेश के लिए होने जा रहे भूमि पूजन समारोह (जीबीसी 4.0) की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। 10 लाख करोड़ रुपए के निवेश को धरातल पर उतारने का ये महा आयोजन कई मायनों में बेहद खास होने जा रहा है। 19 से 21 फरवरी तक आयोजित होने वाला मुख्य समारोह जहां राजधानी के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित होगा, वहीं दूसरी तरफ प्रदेश के सभी 75 जिलों में भी 19 फरवरी को जीबीसी 4.0 का आयोजन किया जाएगा। मुख्य आयोजन स्थल लखनऊ में देश विदेश के लब्ध उद्योगपतियों की उपस्थिति होगी। वहीं जिलों में 10 करोड़ से कम का निवेश करने वाले उद्यमियों के साथ ही स्थानीय उद्योग से जुड़े गणमान्य लोग भी शामिल होंगे। इसके अलावा जहां एक तरफ लखनऊ में आयोजित होने वाले समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की गरिमामयी मौजूदगी होगी तो वहीं जिलों में आयोजन के मुख्य कर्ता-धर्ता की भूमिका में जिलाधिकारी होंगे।
ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के माध्यम से प्रदेश में कुल 10 लाख 15 हजार 583 करोड़ की 14 हजार 537 परियोजनाएं धरातल पर उतरने को पूरी तरह तैयार हैं। इनमें 500 करोड़ की 300 परियोजनाएं, 100 से 500 करोड़ की 895 परियोजनाएं, 10 से 100 करोड़ की 4 हजार 577 परियोजनाएं, 1 से 10 करोड़ की सर्वाधिक 8 हजार 735 परियोजनाएं शामिल हैं। सभी परियोजनाओं के धरातल पर आने के बाद 34 लाख से अधिक रोजगार सृजित होंगे। कुल मिलाकर ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4.0 संपूर्ण प्रदेश के साथ ही प्रत्येक जिले में भी औद्योगिक विकास को नई गति प्रदान करेगी।
सीएम योगी के निर्देश है कि जिलों में होने वाले जीबीसी 4.0 आयोजन के दौरान वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की प्रदर्शनी लगाई जाए। साथ ही जीबीसी के लिए रेडी प्रोजेक्ट के ग्राउंड वैरिफिकेशन का कार्य शत प्रतिशत पूरा किया जाए। साथ ही इस बात को भी सुनिश्चित कर लिया जाए कि जीबीसी 4.0 के आयोजन के वक्त होने वाले नये निवेश के लिए भी लैंड फैसिलिटेशन की सुविधा हो। जनपदों में होने वाले आयोजन के दौरान निवेशकों और स्थानीय उद्यमियों के सामने ‘उद्यम प्रदेश’ के रूप में तब्दील होते नए यूपी की झलकियां भी प्रस्तुत की जाएंगी। इतना ही नहीं राजधानी लखनऊ में आयोजित हो रहे ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के मुख्य कार्यक्रम का लाइव प्रसारण भी सभी जिलों में आयोजित समारोह के दौरान किया जाएगा।
बता दें कि गत वर्ष फरवरी माह में योगी सरकार ने यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट (यूपी जीआईएस-2023) का आयोजन किया था। इससे पहले सरकार के मंत्रीगण और अधिकारियों ने दुनिया के बड़े औद्योगिक शहरों के साथ ही देशों के सभी बड़े महानगरों में रोड शो का आयोजन करके उद्योग जगत के साथ संवाद स्थापित किया। इसका परिणाम रहा कि प्रदेश को बीते एक साल में तकरीबन 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हो चुके हैं। सुधरी कानून व्यवस्था, विभिन्न सेक्टर के लिए बनाई गईं नई नीतियां, बेहतरीन ट्रांसपोर्ट कनेक्टिविटी और निर्बाध बिजली की आपूर्ति, जैसे तमाम सुधारों ने दुनियाभर के उद्योगपतियों को यूपी की तरफ आकर्षित किया है।
प्रदेशवासियों ने सात वर्षों में कानून व्यवस्था के महत्व को बखूबी अनुभव किया-योगी
17 Feb, 2024 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । प्रदेशवासियों ने पिछले सात वर्षों में कानून व्यवस्था के महत्व को बखूबी अनुभव किया है। प्रदेशवासियों ने प्रदेश के लॉ एंड आर्डर की बेहतर स्थिति और सुरक्षा के माहौल को देखते हुए ही दोबारा इस सरकार को चुना है। आज हर नागरिक के मन में सुरक्षा का विश्वास है। प्रदेश की मजबूत कानून व्यवस्था का ही परिणाम है कि जीआईएस-23 में 40 लाख करोड़ के निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए जबकि 2017 से पहले प्रदेश में निवेश के लिए कोई आना नहीं चाहता था। 19 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 10 लाख से अधिक निवेश के प्रस्तावों को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के माध्यम से धरातल पर उतारने जा रहे हैं। इससे 35 लाख नौजवानों को सीधे-सीधे नौकरी मिलेगी, जो यह दर्शाता है कि संकल्प के साथ कानून व्यवस्था को लागू किया जाए तो उसके परिणाम भी सामने आते हैं। ये बातें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को 67वीं ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट के समापन समारोह में कही। इससे पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीट की स्मारिका का विमोचन किया। साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न प्रतिस्पर्धाओं के विजेताओं को ट्रॉफी भी प्रदान की।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि देश की आंतरिक सुरक्षा, कानून व्यवस्था और सुरक्षा का बेहतर माहौल बनाने में पुलिस के विभिन्न बलों की अति महत्वपूर्ण भूमिका है। इतना ही नहीं पब्लिक परसेप्शन तय करने में भी पुलिस बल का अहम रोल है। उन्हे यह परसेप्शन बनाने में काफी चुनौतियों का सामना किया है। इसके लिये उन्हे दोहरी मानसिकता के साथ काम करना पड़ता है। वह असामाजिक और अराष्ट्रीय तत्वों के साथ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत अपने काम को अंजाम तक पहुंचाते हैं, जबकि कॉमन मैन के गुहार लगाने पर संवाद स्थापित कर उन्हे न्याय दिलाते हैं। इससे कॉमन मैन के मन में एक नया विश्वास पैदा होता है। साथ ही यह पुलिस बल की संवेदनशीलता को भी दर्शाता है। समारोह में देश भर के विभिन्न बलों के अधिकारियों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया है। उनके अपने-अपने अनुभव हैं। उन अनुभवों का लाभ किस रूप में हम ले सकते हैं यह काफी महत्वपूर्ण है। हमारे देश में ज्ञान के आदान-प्रदान की परंपरा वर्षों पुरानी है। राजधानी लखनऊ से 70 किलोमीटर दूर नौमिषारण्य है, जो हजारों वर्ष पहले ऋषियों के ज्ञान के आदान प्रदान के मंथन का केंद्र था। यहां पर भारत के वैदिक ज्ञान की परंपरा को लिपिबद्ध करने का काम किया गया था। इसमें पूरे देश भर के 88,000 ऋषि-मुनि शामिल थे। ऑल इंडिया पुलिस ड्यूटी मीट इसी धरोहर को आगे बढ़ाता है। सीएम योगी ने कहा कि ज्ञान वह नहीं होता है जो पुस्तकों में लिखा होता है, जबकि ज्ञान वह है जो फील्ड की ड्यूटी के दौरान आप अनुभव करते हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपराध की बदलती प्रकृति के अनुसार हम सभी को अपने आप को तैयार करना होगा। हम जब अपनी बेस्ट प्रैक्टिसेज को जनता के सामने शेयर करते हैं तो बहुत कुछ जानने और सीखने को मिलता है। वहीं इस प्रकार की प्रतियोगिताओं और प्रतिस्पर्धाओं के माध्यम से बहुत सारी चीजों को देखने और सीखने का अवसर मिलता है। यही वजह है कि पिछले कुछ वर्षों में प्रदेश में विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन हो चुका है। सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर देश के अंदर की चुनौतियों और भविष्य की आवश्यकताओं को ध्यान में रख करके स्मार्ट पुलिसिंग की बात करते हैं। इस दौरान वह सख्त और सेंसिटिव पुलिस की बात करते हैं। पुलिस बल जब स्मार्ट पुलिसिंग की व्यवस्था से जुड़ जाएगी तो वर्तमान की चुनौतियों का सामना सफलतापूर्वक कर सकेगी। कार्यक्रम में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, डीजीपी प्रशांत कुमार, डीजी आरपीएफ मनोज यादव आदि शामिल हुए।
बेगूसराय में आर्मी की तैयारी कर रहा, युवक की गोली मारकर हत्या
17 Feb, 2024 11:23 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेगूसराय में दिनदहाड़े एक युवक की हत्या कर दी गई है। वह आर्मी की तैयारी करता था। परिजनों का कहना है कि सुबह साढ़े चार बजे दौड़ने जाने की बात कहकर कुछ लोगों ने घर से बाहर बुलाया। जैसे ही वह दौड़ने के लिए बाहर गया, उसकी गोली मारकर हत्या कर दी। गोलियों की आवाज सुनकर परिवार वाले जब बाहर निकले युवक मृत पड़ा देख दंग रह गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई।
पुलिस मामले की जांच में जुटी
इधर, पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक युवक की पहचान बछवारा थाना क्षेत्र के रानी पंचायती तीन के रहने वाले शंकर राय के 24 वर्षीय पुत्र प्रेमचंद राय के रूप में हुई। मामले में बछवाड़ा थाना प्रभारी ने बताया है कि रानी पंचायत तीन में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिली है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी
परिजनों ने बताया है कि प्रेमचंद राय आर्मी की तैयारी करता था। हर दिन सुबह उठकर दौड़ लगाने के लिए जाता था। आज भी सुबह किसी ने उसे चार बजे सुबह घर बुला कर ले गया और उसे गोली मारकर हत्या कर दी। उन्होंने बताया है कि गोली के आवाज सुनकर जब हमलोग बाहर निकले तो देखा कि प्रेमचंद को मृत पड़ा हुआ था। उन्होंने बताया है कि किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। आखिर प्रेमचंद की हत्या किसने और क्यों की, यह किसी को समझ में नहीं आ पा रहा है। परिजनों ने बताया कि मृतक प्रेमचंद राय बीए फाइनल कर चुका था। और वह आर्मी की तैयारी कर रहा था। प्रेमचंद के पिता से किसान हैं। प्रेमचंद दो भाइयों सबसे छोटा था।
झारखंड में एक बार फिर से चंपई सरकार पर संकट के बादल, नाराज कांग्रेस विधायक बेंगलुरु जाने को तैयार
17 Feb, 2024 11:14 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड में एक बार फिर से चंपई सरकार पर संकट के बादल छाने लगे हैं। मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर नाराज कांग्रेस विधायक बेंगलुरु जाने की तैयारी में हैं। कांग्रेस के 12 विधायक चंपई सोरेन की कैबिनेट विस्तार से नाखुश चल रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, ये सभी कांग्रेस विधायक चंपई सोरेन की सरकार के बजट सत्र में शामिल होने से इनकार कर दिया है। कांग्रेस विधायकों कोटे के सभी चार मंत्रियों को हटाकर नये चेहरों को शामिल किया जाए।
दरअसल, चंपई सोरेन मंत्रिमंडल में शुक्रवार को आठ मंत्रियों ने शपथ ली। इसे लेकर कुछ कांग्रेस विधायकों ने मंत्रिमंडल विस्तार पर नाराजगी जताई। इन लोगों की मांग थी कि नए चेहरों को शामिल किया जाए। कांग्रेस विधायक दीपिका पांडे ने दावा किया कि कैबिनेट विस्तार होने से पहले उन्होंने अपने विचार रखे थे।
यूपी आरओ और एआरओ का पेपर लीक, अभ्यर्थियों की मांग परीक्षा दोबारा हो
16 Feb, 2024 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज । यूपी लोक सेवा आयोग की आरओ और एआरओ 2023 की प्रारंभिक परीक्षा रविवार को प्रदेश के 58 जिलों के केंद्रों पर हुई थी। इस परीक्षा में करीब 25 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे, लेकिन पेपर लीक होने से प्रतियोगी छात्रों में काफी निराशा है। जिसको लेकर उनमें काफी आक्रोश है। इस परीक्षा को निरस्त कर दुबारा पेपर कराने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने आयोग का घेराव किया है। अभ्यर्थियों की मांग है कि यह परीक्षा दोबारा कराई जानी चाहिए।
वहीं उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के गेट के बाहर छात्रों की बढ़ती भीड़ देख लोक सेवा आयोग ने अपने एक प्रतिनिधि संयुक्त सचिव मीडिया प्रभारी लोक सेवा आयोग विनोद गौड़ को कुछ छात्रों से बातचीत के लिए भेजा। जिसमें विनोद गौड़ ने छात्रों से आश्वासन दिया कि इसके लिए एसटीएफ की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम गठित कर दी गई है। उन्होंने छात्रों से मौका मांगते हुए कहा कि निष्पक्ष जांच में जो भी सामने आएगा लोक सेवा आयोग की ओर से छात्र हित में फैसला लिया जाएगा। प्रतियोगी छात्रा मछली सिंह बताती हैं कि वह पिछले 5 साल से समीक्षा अधिकारी के पेपर का इंतजार कर रही थी। जिसको लेकर उसने अच्छी तैयारी भी की थी लेकिन पेपर आउट की खबर सुनते ही उन्हे गहरा सदमा लगा है। वह लोक सेवा आयोग से कहना चाहती है कि पेपर को कैंसिल कर फिर से परीक्षा आयोजित कराई जाए। वहीं धरने पर बैठी निहारिका का कहना है कि घर वालों का इतना दबाव होता है कि जल्दी से नौकरी में लगो नहीं तो 2 साल में शादी कर देंगे। अगर ऐसे ही लगातार पेपर आउट होते रहे तो नौकरी मिलना संभव नहीं है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने यूपी में सहायक अध्यापक भर्ती मामले में रिक्त पदों की जानकारी मांगी
16 Feb, 2024 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज । यूपी के विद्यालयों में 72825 सहायक अध्यापक भर्ती मामले में गुरुवार को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने रिक्त पदों पर नियुक्ति की जानकारी मांगी है। हाईकोर्ट ने बचे हुए 12091 पदों पर काउंसिलिंग के लिए विज्ञापन जारी करने और काउंसिलिंग कराने के आदेश का पालन न होने पर यह जानकारी मांगी है।
गौरतलब है कि हाईकोर्ट के आदेश का पालन न होने पर इस मामले में अवमानना याचिका दाखिल की गई है। याचियों के वकील अग्निहोत्री कुमार त्रिपाठी ने अपना पक्ष रखा और कोर्ट को बताया कि उक्त आदेश के विरुद्ध राज्य सरकार और सचिव बेसिक शिक्षा परिषद ने विशेष अपील दाखिल की है जिस पर जल्द ही सुनवाई होनी है। उन्होंने फिलहाल इस मामले की सुनवाई टालने की मांग की। इस पर कोर्ट ने याचिका की प्रतिलिपि राज्य सरकार और बेसिक शिक्षा परिषद के वकीलों को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। कोर्ट ने परिषद के अधिवक्ता को प्रकरण में जानकारी उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है।
जीबीसी 4.0-समाज के लिए जिम्मेदारी उठाने के लिए उद्योगों को प्रोत्साहित करेगी योगी सरकार
16 Feb, 2024 03:37 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । उत्तर प्रदेश में 10 लाख करोड़ की निवेश परियोजनाओं का ग्राउंड ब्रेकिंग समारोह 4.0 आगामी 19 से 21 फरवरी तक आयोजित होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की मौजूदगी में प्रदेश में अबतक का सबसे बड़ा निवेश धरातल पर उतरेगा। यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के आयोजन के बाद योगी सरकार एक वर्ष की छोटी अवधि में लगभग 10 लाख करोड़ रुपये के निवेश तथा 33.50 लाख रोजगार के अवसरों के साथ 14,000 से अधिक परियोजनाओं को लागू करने में सक्षम हो सकी है। इतना ही नहीं मुख्यमंत्री की स्पष्ट मंशा है और जिसका उन्होंने कई बार जिक्र भी किया है कि उद्योग जगत को आगे बढ़कर सामाज के प्रति अपना उत्तरदायित्व निभाना चाहिए। यही वजह है कि तीन दिवसीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के दूसरे दिन योगी सरकार उद्योग जगत के सीएसआर (कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) अधिकारियों के साथ इसे लेकर संवाद भी स्थापित करेगी।
दअरसल, भारत में कंपनी (कॉर्पाेरेट सामाजिक उत्तरदायित्व नीति) संशोधन नियम, 2022 के तहत कंपनियों को उनके सामाजिक उत्तरायित्व से जोड़ता है। इसके लिए कंपनियों को मौजूदा वित्तीय वर्ष से पहले के तीन वित्तीय वर्षों से अपने औसत शुद्ध लाभ का कम से कम दो फीसदी सीएसआर के जरिए सामाजिक सरोकारों से जुड़ी पहल पर खर्च करना होता है। ज्यादातर प्रतिष्ठित कंपनियां सीएसआर के तहत करोड़ों रुपए सामाजिक सरोकार से जुड़ी पहलों पर खर्च करते हैं। वहीं प्रदेश में शुरू होने जा रहे निवेश के माहौल के साथ ही योगी सरकार कंपनियों से कारपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी के तहत सामाजिक कार्य करने के लिए भी कंपनियों को प्रोत्साहित करेगी। इसे लेकर मुख्यमंत्री के निर्देश पर सरकार के बड़े अधिकारी कंपनियों के सीएसआर प्रमुखों के साथ संवाद भी करेंगे।
‘कॉरपोरेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी’ संगोष्ठी का आयोजन 20 फरवरी को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 के दौरान किया जाएगा। इसकी पूरी रूपरेखा योगी सरकार के विभिन्न विभागों और जीबीसी में सक्रिय प्रतिष्ठित राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय कंपनियों के सीएसआर प्रमुखों के बीच सहयोग स्थापित करने के लिए तैयार की गई है। संगोष्ठी के दौरान कॉर्पाेरेट्स के सीएसआर प्रमुखों के साथ सीधे संवाद स्थापित किया जाएगा। इससे उन्हें संबंधित विभागों दवारा किए गए प्रभावशाली कार्यों के बारे में जानकारी प्राप्त करने और परमार्थ के कार्यों का समर्थन करने के लिए धन प्रदान करने पर विचार करने का अवसर दिया जाएगा।
इसके साथ ही सरकार के 6 विभाग, जिसमें महिला एवं बाल विकास, बेसिक एवं माध्यमिक शिक्षा, व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास, राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन, दुग्धशाला विकास विभाग और खेल विभाग द्वारा उत्तर प्रदेश में सीएसआर से जुड़े विभिन्न प्रोजेक्ट्स से अवगत कराएंगे। साथ ही सीएसआर उद्देश्यों के अनुरूप सरकार की ओर से उठाए जा रहे कदमों से भी कॉर्पाेरेट्स को परिचित कराएंगे। बता दें कि जीबीसी 4.0 प्रदेश के आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होने जा रहा है। लखनऊ में आयोजित किए जा रहे इस कार्यक्रम में तीन हजार से अधिक प्रतिभागियों के प्रतिभाग करने की संभावना है। इसमें प्रतिष्ठित उद्योगपति, फॉर्च्यून ग्लोबल-इण्डिया 500 कंपनियां, विदेशी निवेशक भागीदार, विदेशी राजदूत, उच्चायुक्त सहित अन्य प्रतिष्ठित अतिथि शामिल होंगे। जीबीसी 4.0 के अवसर पर 19 से 21 फरवरी तक तीन-दिवसीय प्रदर्शनी का भी आयोजन होगा।
दो ट्रकों के बीच कोहरे के कारण टक्कर, चालक समेत चार की मौत
16 Feb, 2024 03:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के खूंटी जिले में शुक्रवार को दो ट्रकों के बीच टक्कर में चार लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रांची से करीब 40 किलोमीटर दूर चांपी गांव में सुबह सात बजे घने कोहरे की वजह से दो ट्रकों के बीच टक्कर हो गई।
कर्रा थाना प्रभारी पंकज कुमार दास ने मीडिया को बताया कि दुर्घटना में मारे गए लोगों में दोनों ट्रकों के चालक और हेल्पर शामिल हैं। उन्होंने कहा, 'बजरी से लदे एक ट्रक की रेत से लदे दूसरे ट्रक से आमने-सामने की टक्कर हो गयी। दोनों ट्रकों के चालकों और हेल्परों को सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।' चारों मृतकों में से तीन की पहचान सिकरा पहान, दिनेश पहान और पंकज मुंडा के रूप में हुई है। फिलहाल चौथे मृतक की पहचान होना अभी बाकी है।