उत्तर प्रदेश
चंपई सोरेन सरकार ने किया कैबिनेट का विस्तार, मंत्रिमंडल में सीता सोरेन को नहीं किया गया शामिल
16 Feb, 2024 03:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड में चंपई सोरेन की सरकार ने आज आखिरकार अपने मंत्रिमंडल का विस्तार कर ही दिया। इसमें तीन नए चेहरों को शामिल किया गया है। कैबिनेट में बसंत सोरेन, बैद्यनाथ राम तथा दीपक बिरुआ को जगह दी गई है। इनके नाम भी राजभवन को भेज दिए गए हैं।
12वें मंत्री होंगे बैद्यनाथ राम
चंपई की कैबिनेट में कांग्रेस कोटे से मंत्रियों में कोई फेरबदल नहीं किया गया है। झामुमो कोटे से मिथिलेश ठाकुर, बेबी देवी, हफीजुल हसन तथा कांग्रेस कोटे से रामेश्वर उरांव, बन्ना गुप्ता तथा बादल मंत्री बनेंगे।
इस बार सीएम को मिलाकर कुल 12 मंत्री होंगे, जबकि पहले 11 ही होते थे। बैद्यनाथ राम 12वें मंत्री होंगे। बैद्यनाथ राम भाजपा की सरकार में भी रह चुके हैं मंत्री, जबकि जोबा मांझी की जगह दीपक बिरुआ को जगह दी गई है।
राज्यपाल दिलाएंगे पद एवं गोपनीयता की शपथ
राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन राजभवन के बिरसा मंडप में अपराह्न चार बजे आयोजित होने वाले समारोह में मंत्रियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। इनमें से कांग्रेस के आलमगीर आलम तथा राजद के सत्यानंद भोक्ता मंत्री पद की शपथ पहले ही ले चुके हैं।
दीपक बिरुआ को मंत्री बनाने के लिए चाईबासा में जश्न
पश्चिम सिंहभूम जिले से झारखंड मुक्ति मोर्चा के कद्दावर नेता सह सदर चाईबासा विधायक दीपक बिरुआ के मंत्रिमंडल में शामिल होने के बाद चाईबासा में जश्न का माहौल है। कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी कर जश्न मनाया। मिठाईयां बांटी।
गौरतलब है कि चाईबासा विधायक दीपक बीरूवा को मंत्री बनाने को लेकर कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे। विधायक दीपक बिरुआ झारखंड मुक्ति मोर्चा के टिकट से लगातार तीन बार विधायक रहे हैं।
2019 में जब हेमंत सोरेन की सरकार बनी थी तब भी यह कयास लगाए जा रहे थे कि चाईबासा के विधायक दीपक बिरुआ को मंत्रिमंडल में स्थान मिलेगा, मगर किसी कारणवश उन्हें यह स्थान प्राप्त नहीं हुआ था।
मगर आज जैसे ही मंत्रिमंडल में उनके नाम की चर्चा हुई लोगों में उत्साह देखने को मिला। लोगों ने खुलकर मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के निर्णय का स्वागत किया। चाईबासा के विधायक दीपक बिरुआ ने काॅलेज में पढ़ाई के समय से ही राजनीति में अपनी पैठ जमाये हुए थे ।
कांग्रेस विधायकों में कलह
इधर मंत्रिमंडल में पुराने चेहरों को रखने पर कांग्रेस विधायकों ने आपत्ति जताई है। दीपिका पांडेय सिंह, कुमार जयमंगल उर्फ अनूप सिंह, इरफान अंसारी, अंबा प्रसाद, नमनविक्सल कोनगाड़ी, रामचन्द्र सिंह, भूषण बाड़ा, राजेश कच्छप, पूर्णिमा नीरज सिंह और सोनाराम सिंकू इन सभी विधायकों ने एकजुट होकर दिल्ली जाने की तैयारी कर रहे हैं। कुल 11 विधायक एकजुट हुए हैं। इनकी मांग बजट सत्र के बाद मंत्रिमंडल का विस्तार करने की है।
महिला आत्मनिर्भर तो समाज स्वतः होगा सशक्त-योगी
16 Feb, 2024 02:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि महिलाओं की आत्मनिर्भरता सशक्त समाज की अनिवार्य शर्त है। जिस समाज में महिला सशक्त होती है, उस समाज को आगे बढ़ने से कोई नही रोक सकता। वर्ष 2047 में जब देश आजादी का 100वां वर्ष पूरा करेगा तो हमे एक विकसित भारत मिलेगा जिसमें देश की आधी आबादी अपना विकास करेगी। महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार प्रत्येक स्तर पर प्रयास करेगी ताकि उनकी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलम्बन का कार्य सुनिश्चित रहे।
सीएम योगी गुरुवार को योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में नारी शक्ति वंदन सम्मेलन को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उन्होंने राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) से जुड़ी लाभार्थी महिलाओं से संवाद और 3617 स्वयं सहायता समूहों को 54 करोड़ 25 लाख रुपये का अंशकालिक ऋण भी वितरित किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा कि आधी आबादी को विकसित करके ही सरकार विकास की नई ऊंचाईयों को प्राप्त कर पायेगी। सरकार सभी महिलाओं को आश्वस्त करती है कि उनके हितो के लिए सरकार पूरी प्रतिबद्धता से कार्य करेगी। शासन की योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य पूरी जिम्मेदारी के साथ करेगी। पीएम मोदी के नारी सम्मान व सुरक्षा के विजन के अनुसार गोरखपुर के सभी महिला स्वयं सहायता समूहों एवं एनजीओ, राष्ट्रीय ग्रामीण आजिविका मिशन के तहत अपने पैरों पर खड़ा होकर स्वावलम्बन का जीवन व्यतीत कर रही हैं।
सीएम योगी ने कहा कि पिछले लोकसभा सत्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा व विधानसभा में महिलाओं के प्रतिनिधित्व को बढ़ाने के लिए नारी शक्ति वंदन अधिनियम पारित किया। इसके तहत अब लोकसभा व विधानसभाओं में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण का लाभ प्राप्त होगा। विगत समय से लोकसभा व विधानसभाओं में देश की आधी आबादी का प्रतिनिधित्व बहुत कम था। अब बिना किसी भेदभाव के उनका 33 प्रतिशत स्थान आरक्षित रहेगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पीएम मोदी ने महिला सशक्तिकरण के लिए विभिन्न कार्यक्रम शुरू किये हैं। बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, मातृ वंदना योजना आदि की केन्द्र बिन्दु महिलाएं रही हैं। प्रधानमंत्री के विजन के अनुसार आज हर, महिला, किसान को बिना भेदभाव के सभी सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिनके पास आवास नहीं होता वे बहुत कष्ट में रहते है, महिलाएं उससे और कष्ट में रहती हैं। शासन द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के माध्यम से केवल गोरखपुर में 61556 पात्रों को आवास का लाभ मिला है। मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत गोरखपुर में 38866 लोगों को आवास का लाभ प्राप्त हुआ है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अन्तर्गत गोरखपुर में कुल गठित स्वयं सहायता समूह की संख्या 20847 है, जिसमें 3 लाख 5 हजार से अधिक महिलाएं जुड़ी हुई हैं। जनपद में 63563 महिलाएं निराश्रित पेंशन, 54062 महिलएं वृद्धा पेंशन तथा 6094 महिलाएं दिव्यांगजन पेंशन योजना में लाभान्वित हो रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत दो लाख 91 हजार महिलाओं को निःशुल्क गैस का कनेक्शन प्राप्त हुआ है। 56 स्वयं सहायता समूह राशन की दुकानों का संचालन कर रही हैं जिसमें 438 महिलाएं जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि पहले महिलाओं को घर से बाहर नहीं जाने दिया जाता था किन्तु आज स्वयं सहायता समूह के माध्यम से वे सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा रही हैं। डबल इंजन की सरकार ने उनके उत्थान के लिए कई कार्यक्रम प्रारम्भ किये हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कन्या सुमंगला योजना के तहत बेटी के जन्म से स्नातक तक की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता दे रही है। इस योजना के अन्तर्गत अप्रैल माह से इसकी धनराशि 25 हजार की जायेगी। इस योजना के अन्तर्गत 17 लाख से अधिक बेटियों को जोड़ा जा चुका है। मुख्यमंत्री ने कहा कि महिला सम्मान के दिशा में प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत तीन लाख से अधिक बेटियों की शादी का कार्य सम्पन्न किया है। स्वामित्व योजना के तहत 90 लाख महिलाओं को घर का मालिकाना अधिकार दिलाया गया है। उन्होंने कहा कि महिला स्वयं सहायता समूह हर विकास खण्ड में पोषण अभियान के लिए अच्छा आहार भी तैयार कर वितरित कर सकती हैं। इससे वे अधिक मुनाफा कमा सकती हैं। बीसी सखी ग्रामीण क्षेत्रों में बैंक की कमी को दूर कर रही है। उन्होंने कहा कि इन प्रयासों के बाद हमें किसी भी स्तर पर भेदभाव स्वीकार नही करना चाहिए। यह नारी शक्ति सम्मेलन इसी बात को प्रदर्शित करता है। इसका उद्देश्य यह है कि जो लाभान्वित हैं वे बोले तथा जिनको लाभ नहीं मिला, उन्हें लाभान्वित किया जाये।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव का यह प्रथम वर्ष है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अगले 25 वर्षाे अर्थात 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के प्रयास में हम सबको कार्य करना होगा। इस काल में हर किसान, नौजवान खुशहाल और आत्म निर्भर हो तथा देश की आधी आबादी बिना किसी भेदभाव के सुरक्षित व सम्मानित महसूस कर सके इसके लिए हम सबको प्रयास करना होगा। इस अवसर पर सांसद रविकिशन शुक्ल तथा महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने भी लोगों को सम्बोधित किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, महापौर डॉ मंगलेश श्रीवास्तव, विधान परिषद सदस्य डॉ धर्मेंन्द्र सिंह, विधायक प्रदीप शुक्ल, विपिन सिंह, भाजपा के क्षेत्रीय अध्यक्ष सहजानंद राय, जिलाध्यक्ष युधिष्ठिर सिंह आदि भी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
इंसेफेलाइटिस नियंत्रण देश-दुनिया का सफलतम मॉडल: योगी
16 Feb, 2024 01:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गोरखपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि डबल इंजन की सरकार के प्रयासों से छह-सात वर्षों में पूर्वी उत्तर प्रदेश में इंसेफेलाइटिस पूरी तरह नियंत्रित और समाप्त हो चुका है। इसके उन्मूलन की बस घोषणा बाकी है। इंसेफेलाइटिस नियंत्रण देश और दुनिया का एक सफलतम मॉडल है। स्वास्थ्य विभाग को नोडल विभाग बनाकर तैयार किए गए इस सफलतम मॉडल का केंद्र गोरखपुर का बीआरडी मेडिकल कॉलेज है।
सीएम योगी गुरुवार को बीआरडी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस छात्रों के लिए 60 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले नए प्रशासनिक भवन का शिलान्यास तथा मेडिकल कॉलेज में सोलर रूफटॉप प्लांट के लोकार्पण के उपलक्ष्य में आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने कहा कि जिस इंसेफेलाइटिस से हर साल बारह सौ से पंद्रह सौ मौतें होती थीं, आज उसे पूरी तरह कंट्रोल करते हुए हम लोग मासूम बच्चों को बचाने में सफल हुए हैं। स्वाभाविक रूप से उसके लिए जो मैनपावर लगता था, उसमें जो संसाधन लगते थे, उसको हम क्वालिटी ऑफ हेल्थ के लिए अन्य लोगों को भी उपलब्ध कराने में उपयोग कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि इंसेफेलाइटिस नियंत्रण के सफलतम मॉडल का केंद्र बिंदु बीआरडी मेडिकल कॉलेज बना क्योंकि सबसे ज्यादा बोझ इसी पर रहता था। उन्होंने कहा कि हमनें इंसेफेलाइटिस का चरम भी देखा है और आज उसे समाप्त होते भी देख रहे हैं।
सीएम योगी ने कहा कि 1977-78 से लेकर 2017 तक इंसेफेलाइटिस को समाप्त करने के बारे में सरकारें सोचती तक नहीं थीं। 2017 में मुख्यमंत्री बनने पर मैंने समाप्त करने, इसके उन्मूलन के बारे में मॉडल तैयार करने पर विचार किया। इसी सिलसिले में कुशीनगर मुसहरों के बीच जाकर स्वच्छता अभियान चलाया। उन्हें स्वच्छता के तरीके समझाए, साबुन के प्रयोग की जानकारी दी। तब मुझ पर तीन दिन मीडिया ट्रायल चला। मीडिया में हंसी उड़ाई गई कि एक मुख्यमंत्री गरीबो को साबुन बांट रहा है। पर, जब कोरोना आया तो ट्रायल करने वाले मीडिया के साथियों को भी साबुन और स्वच्छता की बात समझ में आई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वच्छता पर ध्यान कई बीमारियों का समाधान है। इसे इंसेफेलाइटिस समाप्त करने की दिशा में मिशन मोड में बढ़ाया गया तो परिणाम सामने आया। 1997 98 से 2017 तक देखा आज परिणाम। बीमारी का चरम भी देखा और आज समाप्त होते भी। सीएम योगी ने कहा कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज का अपना गौरवशाली इतिहास है। इस मेडिकल कॉलेज ने अनेक उतार-चढ़ाव भी देखे हैं। वह भी दौर देखा है जब इस मेडिकल कॉलेज में यह पूर्वी यूपी का स्वास्थ्य का एकमात्र केंद्र हुआ करता था और वह भी संसाधनों के अभाव से जूझता था। न डॉक्टर थे, न पैरामेडिक्स थे, न नर्सिंग स्टाफ था और न अन्य कार्यों के लिए जरूरी मैनपावर। इस मेडिकल कॉलेज पर 1997-98 में मान्यता का संकट आया था। तब अतिरिक्त प्रयास करने पड़े थे। एमसीआई ने 1998-99 में एक बार फिर से मान्यता को एक प्रकार से वापस ले लिया था। तब मैं तत्कालीन चिकित्सा शिक्षा मंत्री को लेकर दिल्ली गया था, शपथ पत्र दिलवाया था कि हम यहां की आवश्यकता को पूरा करेंगे। तब कहा था कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज इस पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए स्वास्थ्य सेवाओं का बैकबोन है। उसको बंद कर देंगे तो सबकुछ बंद हो जाएगा। जो हजारों मौतें इंसेफेलाइटिस से होती हैं, इन मौतों को नियंत्रित कर पाना कठिन हो जाएगा। उस समय शासन की लापरवाही थी, अनदेखी थी। उस समय फैकल्टी अपने स्तर पर प्रयास करते थे लेकिन संसाधन काफी कम थे। एक-एक बेड पर चार मरीज लेटाये जाते थे। पीडिया वार्ड का टॉयलेट चोक था। सुधार के लिए सांसद के रूप में सरकार से अपील की, संसद में आवाज उठाई। 2017 के बाद यहां आए बदलाव की चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि अब यहां बाल रोग संस्थान प्रारंभ हो चुका है। पीडिया वार्ड सुसज्जित और इंफ्रास्ट्रक्चर से संपन्न हो गया है। इसी परिसर में रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर भी क्रियाशील हो चुका है। सुपर स्पेशियलिटी का ब्लॉक बन चुका है। एक समय सीट आधी हो गई थी, मान्यता पर संकट था। जबकि आज बढ़ी हुई सीट के लिए सरकार स्वयं आपके पास आकर इंफ्रास्ट्रक्चर दे रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बीआरडी मेडिकल की प्रतिस्पर्धा किसी मेडिकल कॉलेज से नहीं है। यह काफी आगे बढ़ चुका है। अब इसे एम्स गोरखपुर से प्रतिस्पर्धा करनी है। क्वालिटी दोनों की समानांतर चल रही है। थोड़ा प्रयास करेंगे तो एसजीपीजीआई लखनऊ और एम्स दिल्ली की तरह ही बीआरडी मेडिकल कॉलेज तथा एम्स गोरखपुर एक दूसरे के प्रतिस्पर्धी हो जाएंगे। इसके लिए दोनों के बीच नॉलेज का आदान-प्रदान होना चाहिए। सीएम योगी ने चिकित्सकों, चिकित्सा शिक्षा के विद्यार्थियों से आग्रह करते हुए कहा कि विपरीत परिस्थितियों में उन पर वर्क लोड हो सकता है लेकिन धैर्य खोए बिना काम करिए। तभी अच्छा चिकित्सक बन सकते हैं। उन्होंने कहा कि हर मरीज की अपनी एक हिस्ट्री, फैमिली बैकग्राउंड, आर्थिक, सामाजिक भौगोलिक परिस्थितियां होती हैं। उनको नोट करते हुए अच्छी स्टडी करेंगे तो मेडिकल क्षेत्र में क्रांतिकारी बदलाव ला पाएंगे। उन्होंने कहा कि बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ बिहार और नेपाल तराई के मरीज भी बड़ी संख्या में आते हैं। स्टडी से इन सबकी पृष्ठभूमि को समझने में आपको मदद मिलेगी। धैर्य और अध्ययन से समाधान के रास्ते निकलेंगे। उन्होंने चिकित्सकों से नवाचार और शोध के साथ जुड़ने का आह्वान किया।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अब हम क्लीन एंड ग्रीन एनर्जी की तरफ आगे बढ़कर एक नए मॉडल के साथ आगे बढ़ रहे हैं। क्लीन एंड ग्रीन एनर्जी भविय की आवश्यकता है। 2017 में जब उनकी सरकार बनी थी तब पीएम मोदी ने इसका मंत्र दिया था। उसका अनुसरण कर सरकार ने प्रदेश में बिना रुपया खर्च किए 16 लाख स्ट्रीट लाइट लगवा दी है। इससे बिजली भी बच रही है और कार्बन उत्सर्जन भी कम हो रहा है। ग्रीन हाउस इफेक्ट को नियंत्रित करने में सफलता मिल रही है। उन्होंने कहा कि सरकार ने पॉलिसी बनाई है कि सोलर पैनल लगाने वाले से उसके उपयोग के बाद बची बिजली खरीद कर उसे इसका रुपया दे दिया जाएगा। उन्होंने रूफटॉप सोलर प्लांट लगाने के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज द्वारा ली गई लीड की सराहना की। सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी का विजन है कि 2070 तक देश पूरी तरह क्लीन एंड ग्रीन एनर्जी की तरफ जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आज एक नया उत्तर प्रदेश सबके सामने है। इसी माह 19 तारीख को देश का सबसे बड़ा निवेश यूपी में होने जा रहा है। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी में पीएम मोदी दस लाख करोड़ की निवेश परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। ऐसा करने वाला यूपी देश का पहला राज्य होगा।
पूर्व मुख्यमंत्री जेल पहुंचने के बाद, न मुस्कुराए न किसी से बातचीत चुपचाप सेल में चले गए
16 Feb, 2024 12:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिरसा मुंडा केंद्रीय कारागृह के अपर डिविजन सेल में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को रखा गया है। इससे पहले भी हेमंत सोरेन को इसी सेल में रखा गया था। पूर्व मुख्यमंत्री जेल में पहुंचने के बाद किसी से कोई बातचीत किए बिना सीधे अपने सेल में चले गए।
बढ़ा दी गई जेल की सुरक्षा
हेमंत सोरेन के पहुंचने के बाद जेल के अंदर और बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। जेलर ने अपर डिविजन सेल के समीप किसी भी बंदी को जाने से मना किया है। अगर कोई बंदी इस आदेश का पालन नहीं करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा जेल के अंदर हर इलाके में सीसीटीवी से कड़ी निगरानी रखी जा रही है। होटवार जेल के बाहर गुरुवार की सुबह से ही सुरक्षा बढ़ा दी गई थी।
रात में यह खाकर सो गए पूर्व मुख्यमंत्री
जेल से सौ मीटर की दूरी पर बैरिकेडिंग कर दी गई थी। हर आने-जाने वाले वाहन चालकों की तलाशी ली जा रही थी। पूरी तरह से सत्यापन के बाद ही जवान लोगों को आगे जाने दिया गया। जेल में पहुंचने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने रात में रोटी, दूध और गोभी की सब्जी खाई।
पिछली बार भी जेल में पहले दिन हेमंत सोरेन ने यही भोजन किया था। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल पहुंचने से पहले सैकड़ों झामुमो कार्यकर्ता जेल के समीप पहुंच गए थे। कार्यकर्ता हेमंत सोरेन की गाड़ी के समीप जाने का प्रयास कर रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें ऐसा करने नहीं दिया।
अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक और बालक बुरी तरह घायल, नाबालिग की इलाज के दौरान मौत
16 Feb, 2024 12:14 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जमुई जिले के सिकंदरा-नवादा मुख्य मार्ग पर मिर्जागंज गांव के पास गुरुवार की रात अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक और एक बालक बुरी तरह घायल हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से परिजन द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान बालक की मौत हो गई. जबकि युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर मृत्युंजय कुमार ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया.
मृतक बालक की पहचान सिकंदरा थाना क्षेत्र के सिकंदरा निवासी मोहम्मद शाहिद के 14 वर्षीय पुत्र राज बाबू के रूप में हुई है. घायल की पहचान बीसो महतो के पुत्र कुंदन कुमार के रूप में हुई है. मृतक युवक के पिता मो. शाहिद ने बताया कि दोनों युवक बाइक पर सवार होकर सिकंदरा से मिर्जागंज सरस्वती पूजा का मेला देखने जा रहा था. इसी दौरान मिर्जागंज गांव के पास अज्ञात वाहन ठोकर मारते हुए फरार हो गई. जिसे इलाज के दौरान नाबालिक युवक की मौत हो गई जबकि दूसरा युवक घायल हो गया.
युवक की मौत के बाद पूरे परिवार में मातम छाया हुआ है परिजन का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है. बताया जाता है कि मृतक दो भाइयों में बड़ा भाई था. वहीं, पूरे मामले को लेकर सिकंदरा थाना प्रभारी चंदन कुमार का कहना है कि सड़क दुर्घटना में एक नाबालिक युवक की मौत हुई है. देर रात परिजनों के द्वारा कुछ सूचना मिली थी, हम लोग घटनास्थल पर गए थे. अज्ञात वाहन के द्वारा ठोकर मारी गई है. परिजन के द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
कांग्रेस नेता धीरज साहू ने भरा 150 करोड़ का टैक्स..
16 Feb, 2024 12:01 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांग्रेस से राज्यसभा सदस्य धीरज साहू के ठिकाने से गत वर्ष आयकर विभाग की छापामारी में बरामद 351 करोड़ रुपये में करीब 300 करोड़ रुपये का हिसाब धीरज साहू ने विभाग को दे दिया है। वहीं करीब 51 करोड़ रुपये के स्रोत की जानकारी उन्होंने अब तक नहीं दी है।
आयकर रिटर्न में गलतियों को सुधारेंगे धीरज साहू
अब यह माना जा रहा है कि उक्त 51 करोड़ रुपये पर आयकर विभाग जुर्माना व कर की रकम तय करेगा। इतना ही नहीं, धीरज साहू ने गत वर्ष जुलाई में दाखिल अपने आयकर रिटर्न को संशोधित करते हुए अग्रिम रूप में 150 करोड़ रुपये पर आयकर जमा किया है।
गत वर्ष बरामद 350 करोड़ रुपये नकदी के बारे में कांग्रेस सांसद ने आयकर विभाग को बताया है कि उक्त रुपये उनके व्यवसाय से संबंधित थे। उनका ओडिशा में शराब सहित कई बड़े कारोबार है।
ओडिशा स्थित बौध डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े परिसरों पर छापामारी में उक्त नकदी की बरामदगी हुई थी। वह इस वर्ष जुलाई में दाखिल अपने आयकर रिटर्न में पूर्व की गलतियों को सुधारेंगे।
आयकर रिटर्न में संशोधन की है व्यवस्था
आयकर नियमों के तहत आयकर रिटर्न में गलतियों या छूटे हुए किसी भी विवरण को बदलने की व्यवस्था है। इसी के तहत उन्होंने अपने आयकर रिटर्न को संशोधित करते हुए अग्रिम कर का भुगतान किया है।
पूर्व में आयकर विभाग की छापेमारी में उनके ठिकानों से करीब 2.8 करोड़ रुपये से अधिक के आभूषण भी मिले थे। आयकर विभाग के अधिकारी अब भी उनके आय-व्यय को खंगाल रहे हैं। अंतिम रूप से उनपर जुर्माने की रकम आयकर विभाग की ओर से तय होनी है, जो अब तक नहीं हो सकी है।
16 से 18 फरवरी तक सुबह में कोहरा या धुंध और बाद में साफ रहेगा आसमान
16 Feb, 2024 11:51 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राजधानी रांची व आसपास के जिलों में बुधवार की रात अचानक हुई तेज वर्षा व ओलावृष्टि ने जहां तापमान को गिरा दिया है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में किसानी को इससे खासा नुकसान हुआ है। जिससे किसानों की चिंता की लकीरें बढ़ने लगी हैं और उन्होंने मुआवजे की मांग शुरू कर दी है।
आने वाले कुछ दिनों तक कुछ ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विज्ञान केंद्र रांची द्वारा जारी पूर्वानुमान में कहा गया कि राजधानी समेत पूरे राज्य में 16 से 18 फरवरी तक सुबह में कोहरा या धुंध और बाद में आसमान साफ रहेगा और मौसम शुष्क बना रहेगा। वहीं 19 से 21 फरवरी तक आंशिक बादल छाए रह सकते हैं और मौसम शुष्क बना रहेगा।
मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि वर्षा के बाद भी न्यूनतम तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। 17 फरवरी तक तापमान समान रहेगा फिर 18 व 19 फरवरी को अधिकतम व न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री की बढ़ोत्तरी होगी।
फिर से बनेगा पश्चिमी विक्षोभ
यह भी बताया गया कि 17 फरवरी से नया पश्चिमी विक्षोभ बनेगा, जिसका असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा। बता दें कि तेज आंधी तूफान के साथ हुई वर्षा से बागवानी खासकर आम के मंजर को बर्बाद कर दिया है। शहर के धुर्वा क्षेत्र में इसका अधिक असर देखा गया।
सबसे कम रांची का तापमान
पिछले 24 घंटों के मौसम की बात करें तो राज्य में अधिकांश जगहों पर मध्यम दर्जे की वर्षा हुई है। रांची में कहीं-कहीं भारी ओलावृष्टि की सूचना है।
सबसे अधिक वर्षा 35 मिमी रांची में रिकार्ड की गई। अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस चाईबासा का जबकि न्यूनतम तापमान 13.7 डिग्री सेल्सियस रांची का रहा।
बिजली चोर को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया ,जहाँ से जेल भेज गया
15 Feb, 2024 07:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मैनपुरी, बिजली चोरी के केस में न्यायालय में उपस्थित न होने पर उस के विरुद्ध बिना जमानती वारंट तथा 82 एवं 83 सीआरपीसी की कार्रवाई करने तथा जमानती के नोटिस जारी करने के बाद भी न्यायालय में उपस्थित न होने पर उसके विरुद्ध जारी किए गए वारंट पर थाना बरनाल पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर स्पेशल जज इसी एक्ट न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे जिला कारागार मैनपुरी में भेजा गया अभियुक्त सुनील कुमार यादव पुत्र कृपाल सिंह यादव निवासी डालूपुर थाना बरनाल को विद्युत विभाग के अवर अभियंता रविंद्र प्रताप एवं धीरेंद्र प्रताप के द्वारा विद्युत चेकिंग टीम ने दिनांक 6 जून 2007 को नलकूप कनेक्शन परअवैध रूप से पांच हार्स पावर की आटा चक्की चलते हुए पाया था जिसकी एफआईआर थाना बरनाल में सुनील कुमार के विरुद्ध दर्ज कराई थी स्पेशल जज इ सी एक्ट के आरोप पत्र आने के बाद अभियुक्त सुनील कुमार ने न्यायालय में हाजिर होकर अपनी जमानत कराई जमानत कराई उसके बाद वह न्यायालय में उपस्थित नहीं हुआ न अधिवक्ता ने हाजरी माफी नही दी जिस पर न्यायालय द्वारा उसके विरुद्ध बिना जमानती वारंट जारी किए गए तथा जमानत गीरी के भी नोटिस इशू किए गए उसके बावजूद भी वह न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा था थाना बरनाहल की पुलिस की शक्ति से सुनील कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया और न्यायालय में पेश किया गया विद्युत अधिवक्ता द्वारा न्यायालय को बताया गया कि आरोपी सुनील कुमार काफी समय से न्यायालय में उपस्थित नहीं हो रहा है इसके विरुद्ध जमानती वारंट भी जारी किए गए थे उसके विरुद्ध 82 /83 सीआरपीसी की कार्रवाई भी की गई थी उसके बावजूद भी उपस्थित नहीं हुआ उसके द्वारा अवैध रूप से बिना विद्युत कनेक्शन के आटा चक्की चलाई जा रही थी जिसका शमन व राजस्व शुल्क भी जमा नही किया है जिस पर न्यायाधीश मीता सिंह द्वारा अभ्युक्ति सुनील कुमार यादव को जिला कारागार मैनपुरी भेजने का आदेश किया गया।
बसपा नेता ने आंकड़े समेत मुस्लिम समाज को दिया जीत का मंत्र
15 Feb, 2024 06:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
फिरोजाबाद, बहुजन समाज पार्टी के आगरा मंडल प्रभारी सामाजिक कार्यकर्ता सतेन्द्र जैन सौली ने संपर्क संवाद के तहत मोहल्ला राजपूताना में मुस्लिम समाज के युवाओं से मुलाकात की। इस मौके पर मौजूद लोगों ने उनका स्वागत किया। इस अवसर पर बहुजन समाज पार्टी के आगरा मंडल प्रभारी सामाजिक कार्यकर्ता सतेन्द्र जैन सौली ने कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने सर्व समाज के साथ मुस्लिम समाज को भी हिस्सेदारी के साथ पूरा सम्मान दिया है। उन्होंने कहा कि चुनावी विश्लेषण करने वालों का मानना है कि पिछले मेयर चुनाव में बहुजन समाज पार्टी को लगभग 57000 वोट मिले जबकि समाजवादी पार्टी को 87000 वोट मिले और भाजपा को लगभग एक लाख वोट मिले जिसमें विशेषज्ञ मानते हैं कि सपा को मिले 87000 वोटो में लगभग 65000 वोट मुस्लिम समाज का था यदि 65 और 57 जोड़ दिया जाए तो एक लाख बाइस हजार होता है जो भाजपा की जीत से भी कहीं ज्यादा है इसलिए मुस्लिम समाज इस पर विचार करें और बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष चार बार की मुख्यमंत्री रही बहन कु मायावती की सर्वजन हिताय सर्वजन सुखाय की नीतियों के साथ अपनी भागीदारी और बढ़ाए और खुले दिल से बहुजन समाज पार्टी के साथ आए। इस मौके पर विधानसभा प्रभारी पवन जैन, आलोक जैन, शान मोहम्मद, हामिद अंसारी, युसूफ अंसारी, हसीन अंसारी, ताहिर अंसारी, बिजेंद्र प्रताप सिंह, सुरेश, सुमन, जावेद अंसारी, जनब अंसारी, वसीम अंसारी, मुकर्रम खान, मुस्तकीम अंसारी, जीसू अंसारी, परवेज अंसारी, समीर अंसारी, संदीप जाटव, आजाद अंसारी, जावेद अहमद अंसारी, प्रवीण जाटव, शमीम अहमद, कासिम भाई, शिवकांत, संदीप जाटव प्रमुख उपस्थित रहे।
चाइनीज मांझा से 38 साल के शख्स की कट गई गर्दन, मौत
15 Feb, 2024 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सहारनपुर । चायनीज मांझा ने एक शख्स की जान ले ली है। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले के कुतुबशेर थाना क्षेत्र में चीनी मांझा, पतंग की डोरी से गला कटने के बाद 38 साल के एक शख्स की मौत हो गई। गौरतलब है कि चीनी मांझा पतंग उड़ाने में इस्तेमाल होने वाले धागे में लगाया जाता है। इसमें कांच की कोटिंग का इस्तेमाल होता है, जो कई बार इंसानों और पक्षियों के लिए जानलेवा साबित होता है। हालांकि यूपी सरकार ने 2017 में कांच की परत वाली पतंगों के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया था। मृतक की पहचान अतुल शर्मा के रूप में हुई है। इस मामले में शहर पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने गुरुवार को बताया कि यह घटना बुधवार शाम की है जब कुतुबशेर पुलिस स्टेशन में एक व्यक्ति के बारे में सूचना मिली थी। वह शख्स शारदा नगर फ्लाईओवर पर एक तार से घायल हो गया था। एएसपी ने कहा कि घायल व्यक्ति को स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
हालांकि पूछताछ के दौरान मृतक के पिता ने बताया कि उसका बेटा अतुल शर्मा घर से अपनी मोटरसाइकिल से सामान लेने बाजार जा रहा था और जब वह शारदा नगर फ्लाईओवर पर पहुंचा तो एक तार उसके गले में फंस गया। पुलिस ने कहा कि जिले में चाइनीज मांझे की छापामारी की जा रही। अब तक पुलिस ने लगभग छह दुकानदारों को अलग-अलग थाना क्षेत्रों से गिरफ्तार किया है। पुसिल ने उनके कब्जे से प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के 52 बंडलों को जब्त किया है।
राज्यसभा चुनाव-भाजपा उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन
15 Feb, 2024 03:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । यूपी में राज्यसभा के लिए होने वाले चुनाव के लिए भाजपा के सभी सात उम्मीदवारों ने बुधवार को नामांकन दाखिल कर दिया। प्रत्याशियों ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में विधान भवन में नामांकन दाखिल किया। सभी प्रत्याशियों ने नामांकन के दो दो सेट निर्वाचन अधिकारी ब्रजभूषण दुबे को सौंपे। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री बृजेश पाठक, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और चुनाव प्रभारी बैजयन्त पांडा सहित कई वरिष्ठ नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे।
भाजपा ने राज्यसभा चुनाव के लिए सुधांशु त्रिवेदी, अमरपाल मौर्य, आरपीएन सिंह, तेजवीर सिंह, नवीन जैन, साधना सिंह और संगीता बलवंत बिंद को उम्मीदवार बनाया है। कयास लगाए जा रहे थे कि समाजवादी पार्टी में चल रही खींचतान के बीच भाजपा राज्यसभा चुनाव में आठवां उम्मीदवार उतार सकती है। रालोद के एनडीए में शामिल होने के बाद भाजपा का संख्या बल अधिक हुआ है। उधर, सपा विधायक पल्लवी पटेल ने मतदान नहीं करने का एलान कर दिया है। भाजपा को भनक लगी है कि सपा के कुछ अन्य विधायक भी विरोध कर सकते हैं। ऐसे में भाजपा के आठवां उम्मीदवार उतारने की संभावना पर कयास लगाए जा रहे थे।
माघ मेला 2024-बसंत पंचमी पर 27 लाख लोगों ने गंगा में लगाई आस्था की डुबकी
15 Feb, 2024 02:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज । उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में संगम तट पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी संगम नगरी में माघ मेले के चतुर्थ स्नान पर्व बसंत पंचमी पर बुधवार को देर शाम तक लगभग 27 लाख लोगों ने गंगा और पवित्र संगम में आस्था की डुबकी लगाई। मंगलवार को बारिश होने, सुबह से ही बादल छाए रहने और ठंडा मौसम रहने के बावजूद बुधवार दोपहर 12 बजे तक करीब 25 लाख लोगों ने गंगा और संगम में स्नान किया। तड़के सुबह से ही स्नानार्थियों का माघ मेला क्षेत्र में आना जारी है जिसमें महिलाएं, बच्चे और बुजुर्ग शामिल हैं।
मेला प्रशासन ने स्नानार्थियों की सुविधा के लिए घाटों की लंबाई 6800 फुट से बढ़ाकर 8000 फुट कर दी। कुल 12 घाट बनाए गए हैं एवं सभी घाटों पर वस्त्र बदलने की सुविधा पर्याप्त संख्या में स्थापित की गई है। पुलिस उप महानिरीक्षक (माघ मेला) राजीव नारायण मिश्र ने बताया कि मेला क्षेत्र में सुरक्षा के व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं और पूरे मेला क्षेत्र में 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और कई एआई आधारित कैमरे लगे हैं जिनसे फीड इंटीग्रेटेड कमांड कंट्रोल सेंटर पर लिया जा रहा है। डीआईजी ने बताया कि मेला क्षेत्र में कोई भी संदिग्ध वस्तु या संदिग्ध व्यक्ति नजर आने पर त्वरित कार्रवाई की जाती है। साथ ही एटीएस, आरएएफ, एसडीआरएफ, एनडीआरएफ की टीमें, महिला पुलिसकर्मी, घुड़सवार पुलिस, बम निरोधक दस्ते सभी मेला क्षेत्र में सक्रिय हैं।
जीबीसी 4.0-यूपी डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरीडोर व ईवी चार्जिंग स्टेशन का भव्य स्टॉल पेश करेगा बदलाव की तस्वीर
15 Feb, 2024 01:48 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । उत्तर प्रदेश को विकास के नए सोपानों की ओर अग्रसर कर रही योगी सरकार ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) 4.0 के जरिए नया इतिहास रचने जा रही है। लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 19 से 21 फरवरी के मध्य आयोजित होने जा रहे जीबीसी-4 के जरिए योगी सरकार 10 लाख करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स को धरातल पर उतारने जा रही है। इस बड़ी उपलब्धि को हासिल करने की ओर बढ़ रही योगी सरकार प्रदेश की विकास गाथा, वर्तमान उन्नति और भविष्य की संभावनाओं को प्रदर्शनी के माध्यम से लोगों तक पहुंचाने का कार्य करने जा रही है। इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ही आयोजित होने वाली इस तीन दिनी प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) भी महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन करने जा रहा है। प्रदेश में एक्सप्रेसवे के विकास व संचालन और इनसे जुड़े टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट्स, डिफेंस कॉरीडोर के अंतर्गत जारी विकास कार्यों तथा ईवी चार्जिंग स्टेशन की स्थापना व संचालन से जुड़े तमाम तथ्यों की जानकारी देने के उद्देश्य से यूपीडा द्वारा 75 स्क्वेयर मीटर के वर्ग क्षेत्र में एक भव्य एग्जिबिशन स्टॉल का संचालन किया जाएगा। यह प्रयास प्रदेश की वर्तमान उन्नति के साथ ही भविष्य की अपार संभावनाओं को दर्शाने का माध्यम बनने के साथ ही उनके प्रति जागरूकता विकसित करने का भी एक सशक्त माध्यम बनकर उभरेगा।
सीएम योगी के विजन अनुसार तैयार की गई कार्ययोजना को क्रियान्वित करते हुए यूपीडा ने जीबीसी 4.0 के अंतर्गत आयोजित हो रही प्रदर्शनी में एग्जिबिशन स्टॉल के संचालन की प्रक्रिया शुरू की है। यह कई मायनों में विशिष्ट होगा। प्रदर्शनी स्टॉल में एलईडी टेलीविजन, पी2 उच्च गुणवत्ता वाली एलईडी वॉल, ब्रोशर व लीफलेट् जैसे विभिन्न माध्यमों के जरिए एक्सप्रेसवे, डिफेंस कॉरिडोर और ईवी चार्जिंग स्टेशनों के नवीनतम अपडेट के साथ राज्य में विभिन्न अवसरों को प्रदर्शित किया जाएगा। वहीं, यहां ऑडियो-विजुअल माध्यम को प्रयोग में लाते हुए शॉर्ट फिल्म्स (जो कि प्रदेश में एक्सप्रेसवे, डिफेंस निर्माण व ईवी चार्जिंग स्टेशंस के विकास व बदलते परिदृष्यों को शोकेस करेंगे) की स्क्रीनिंग, एडवर्टिजमेंट्स व योगी सरकार की उपलब्धियों तथा पॉलिसीज को हाइलाइट करने के लिए शॉर्ट क्लिपिंग्स को शोकेस किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, यहां आकर्षक फ्लेक्स, बैनर तथा डिस्प्ले स्टैंडीज़ समेत विभिन्न माध्यमों के जरिए आने वाले लोगों को सभी संबंधित विषयों की विविध जानकारी उपलब्ध कराने का मार्ग प्रशस्त किया जाएगा। साथ ही, यहां आने वाले इन्वेस्टर्स को डायरी, स्मृति चिन्ह और 8 जीबी के अच्छी गुणवत्ता वाली ड्राइव कार्ड भी प्रदान किया जाएगा।
प्रदर्शनी में एग्जिबिशन स्टॉल के निर्माण व संचालन के लिए यूपीडा ने प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस कार्य को करने के लिए यूपीडा द्वारा एजेंसी का चयन किया जाएगा तथा यह प्रक्रिया भी अंतिम चरण में है। प्रदर्शनी स्टॉल का फ्रंट फैकेड भव्य रूप से आकर्षक बनाया जाएगा जो कि 15 फीट से ऊंचा होगा। यहां दो एंट्री व एक्जिट डोर होंगे तथा एक कॉन्फ्रेंस हॉल समेत निवेशकों व गणमान्यों के बैठने के लिए उत्तम व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त, यहां रक्षा उपकरणों के डमी व 3डी मॉडल को शोकेस किया जाएगा जो आकर्षण का केंद्र बनेंगे। इनमें एयरक्राफ्ट, मिसाइल्स व टैक्स के डमी शामिल होंगे तथा आकर्षक रोशनी व साज-सज्जा इस पूरे स्टॉल को अलग ही आभा प्रदान करेंगे। यहां वर्किंग स्टेशन, अच्छी तरह से क्यूरेटेड रिसेप्शन एरिया, मैगज़ीन स्टैंड तथा डिस्प्ले शेल्फ का भी निर्माण व संचालन किया जाएगा।
ढाई साल के मासूम को किया अगवा, पुलिस ने एक रेलकर्मी सहित चार को किया गिरफ्तार
15 Feb, 2024 01:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सफियासराय ओपी क्षेत्र के गौरीपुर मुसहरी में अगवा किए गए ढाई साल के विशाल कुमार को पुलिस ने बुधवार को बरामद कर लिया। पुलिस ने इस मामले में बच्चा चोर गिरोह के तीन सदस्यों के साथ एक रेलकर्मी को हिरासत में लिया है।
इनमें एक नाबालिग भी है। रेलकर्मी कृष्णा यादव जमालपुर रेल कारखाना स्थित डीजल शेड में कार्यरत है। लापता बच्चे की मां राजनंदिनी देवी ने बताया कि आठ फरवरी को उनकी जेठानी अपने बच्चों के साथ विशाल को खिचड़ी खिलाने के लिए गौरीपुर स्थित एक स्कूल ले गई थी। शाम तक विशाल घर नहीं पहुंचा।
लापता होने के बाद दी गई थी पुलिस को सूचना
पूछने पर जेठानी ने बताया कि उसे पता नहीं चला कि स्कूल से कब विशाल गायब हो गया। गायब होने की सूचना पर विशाल के पिता बहादुर मांझी ने कई जगहों पर खोजबीन की। शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों में माइकिंग भी कराई गई, लेकिन विशाल का कोई पता नहीं चला।
इसके बाद घटना की सूचना सफियासराय पुलिस को दी गई। सफियासराय ओपी प्रभारी तारकेश्वर सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया। इस बीच बुधवार को ईस्ट कालोनी थाना क्षेत्र में नयागांव चर्च समीप से बच्चा चोर गिरोह के तीन सदस्यों को पकड़ा गया। ये गौरीपुर व जमालपुर के हैं। इनमें एक नाबालिग भी है।
रेलकर्मी की कोई संतान नहीं
पुलिस ने एक रेलकर्मी को भी मामले में हिरासत में लिया है। बरामद बच्चे की मां ने बताया कि बेटे को 50 हजार रुपये में एक रेलकर्मी को बेचा गया था। रेलकर्मी की कोई संतान नहीं है। गांव के ही दो लड़कों ने एक सहयोगी के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया।
एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि रेलकर्मी के यहां से बच्चे को बरामद किया गया है। कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। अभी तक की पूछताछ के क्रम में कई तरह की बातें सामने आ रही हैं।
पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है। इधर, मां-पिता को देखकर विशाल उनसे लिपट कर रोने लगा। मां-पिता ने पुलिस के प्रति आभार जताया है।
औद्योगिक समूहों को सरकार की ओर से मिलेगी रियायतें और सुविधाएं, इसके लिए रखी शर्त
15 Feb, 2024 12:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
राज्य के मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने बुधवार को अपने पैतृक निवास जिलिंगगोड़ा में कहा कि नौकरी में हर हाल में 75 प्रतिशत स्थानीय को प्राथमिकता दी जाएगी। सरकार ने इस बाबत जो कानून बनाया है, उसका हर हाल में पालन करना होगा। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को रोजगार देने के लिए सरकार समुचित कदम उठा रही है। मुख्यमंत्री अपने गांव जिलिंगगोड़ा करीबी परिजन के श्राद्धकर्म में शामिल होने के लिए आए हैं।
JSSC पेपर लीक का जल्द होगा खुलासा: मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के सभी औद्योगिक क्षेत्रों में बिजली-पानी, सड़क समेत तमाम आधारभूत संरचनाओं को मजबूत किया जाएगा। यहां औद्योगिक समूहों को सरकार की ओर से कई रियायत तथा सुविधाएं दी जाएंगी। लेकिन तमाम कंपनियों और संस्थानों को यह सुनिश्चित करना होगा कि स्थानीयों को 75 प्रतिशत नौकरी देनी होगी।
उन्होंने कहा कि झारखंड पब्लिक कमिशन के पेपर लीक मामले में एसआइटी टीम का गठन किया गया है। और बहुत जल्द दूध का दूध और पानी का पानी होगा। सरकारी नियुक्ति की प्रक्रिया में भी बदलाव लाया जाएगा ताकि सरकारी नौकरी भी लोगों को मिले और किसी प्रकार की परेशानी युवाओं को ना हो। यानी जब कभी भी सरकारी नौकरी को लेकर नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू होती है तो मामला न्यायालय में चला जाता है। कैसे युवाओं को न्याय मिले इस पर भी सरकार देख रही है।
ग्रामीण अर्थव्यवस्था को बनाया जाएगा मजबूत: सीएम
मुख्यमंत्री ने कहा कि झारखंड एक ऐसा राज्य है जो खनिज संसाधनों के मामले में काफी संपन्न है, लेकिन अफसोस इस बात का है कि इसका फायदा इस राज्य को नहीं मिल रहा है। आज भी यहां के ग्रामीण इलाकों की स्थित अच्छी नहीं है।
ग्रामीण वर्षों से तरह-तरह की समस्याओं और परेशानियों को झेलते आ रहे हैं। यही वजह है कि जब हेमंत सोरेन ने वर्ष 2019 में मुख्यमंत्री का पद संभाला तो तमाम विपरीत परिस्थितियों के बीच ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए ठोस कदम उठाए। हमारा प्रयास है कि शहरों की तरह गांवों में भी सुविधाएं उपलब्ध कराने की दिशा में काम हो रहा है। मुख्यमंत्री ग्राम गाड़ी योजना के माध्यम से शहर और गांवों के बीच कनेक्टिविटी बढ़ाई जा रही है।
हेमंत सोरेन की योजनाओं पर बेहतरी से होगा काम: चंपई
उन्होंने कहा कि राज्य की बुनियादी ढांचा को मजबूत करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने अपने चार वर्षों के कार्यकाल में विकास और जनकल्याण के लिए जो नीतियां और योजनाएं बनाई, उसे और प्रभावी एवं बेहतर ढंग से धरातल पर उतारने का काम करेंगे। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि झारखंड को अगर आगे ले जाना है तो यहां की सामाजिक-आर्थिक-शैक्षणिक और स्वास्थ्य व्यवस्था को मजबूत करना होगा।
हेमंत की वजह से झारखंड को मिली अलग पहचान: चंपई
मुख्यमंत्री ने कहा कि जब हेमंत सोरेन ने सत्ता संभाली ही थी कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी ने झारखंड समेत पूरी दुनिया को अपनी चपेट में ले लिया। दो वर्ष तो सिर्फ कोरोना से जंग में ही गुजर गए।
लेकिन अगले दो वर्षों में उन्होंने जिस तरह अपनी नीतियों और कार्य योजनाओं के माध्यम से विकास को गति दी, उससे झारखंड को अलग पहचान मिली है। उन्होंने कहा कि राजधानी रांची को जाम से निजात दिलाने के फ्लाईओवर निर्माण का कार्य तीव्र गति से हो रहा है।