उत्तर प्रदेश
गोपालगंज में संदिग्ध स्थिति में महिला की मौत, मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर लगाया हत्या का आरोप
19 Feb, 2024 04:42 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के गोपालगंज जिले के मीरगंज थाना क्षेत्र सुरवनिया गांव में संदिग्ध स्थिति में एक महिला की मौत हो गई. वहीं मृतका के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर बिजली के बिल चुकता नहीं करने को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज मामले की जांच में जुट गई है.
साल 2014 में हुई थी शादी
वहीं मृतका की पहचान गोपालगंज के मीरगंज थाना क्षेत्र के सुरवनिया गांव निवासी तारकेश्वर यादव की पत्नी प्रियंका देवी के रूप में की गई है. उचकागांव थाना क्षेत्र के जमशेड गांव निवासी मूरत चौधरी अपनी 25 वर्षीय बेटी प्रियंका की शादी सुरवनिया गांव निवासी तारकेश्वर यादव के साथ साल 2014 में की थी.
विदेश से पति भेजता था परिवार के भरण पोषण के लिए खर्च
मिली जानकारी के अनुसार, परिवार के भरण पोषण के लिए मृतका का पति विदेश चला गया था. जहां प्राइवेट काम करने लगा. पति विदेश से अपनी पत्नी के पास घर के खर्च के लिए पैसा भेजता था. लेकिन आरोप है कि घर के बिजली के बिल के लिए पिछले कुछ दिनों से विवाहिता के साथ विवाद किया जा रहा था. जिसके लेकर मृतका काफी परेशान भी थी.
बेड पर पड़ा हुआ मिला मृतका का शव
मृतका के पिता ने बताया कि बीते तीन दिन पहले फोन कर वह बिजली बिल नहीं देने को लेकर मारपीट किए जाने को लेकर बता रही थी. इसी बीच आज मृतका के पति ने विदेश से अपने ससुर के पास फोन कर घर में झगड़ा होने की बात बताई. जिसके बाद हम सब उसे घर पहुंचे तो घर में बेड पर मृतका का शव पड़ा हुआ था.
पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव
वहीं जब इसकी सूचना तत्काल स्थानीय थाना क्षेत्र को दी गई. सूचना मिलने पर स्थानीय थाना की पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल में भेज दिया है. इसके बाद से पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
भारतीय सेना में अग्निवीर बनना है तो जाने ऑनलाइन पंजीकरण की तारीख और कैसे करें अप्लाई
19 Feb, 2024 04:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारतीय सेना में अग्निवीर बनना है तो ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण 13 फरवरी से 22 मार्च के बीच करें। सभी वर्ग के पुरुष और महिला आवेदन दे सकते हैं। आयु सीमा की गणना एक अक्टूबर 2024 से होगी।
ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया अग्निवीर (जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, कार्यालय सहायक, एसकेटी, ट्रेडर्स मैन), अग्निवीर सेना महिला पुलिस के लिए नर्सिंग सहायक सिपाही (फार्मा) पदों के लिए खुली रहेगी। ऑनलाइन सामान्य प्रवेश परीक्षा 22 अप्रैल 2024 से प्रारंभ होगी।
ऐसे करें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन
सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन पंजीकरण के लिए www.joinindianarmy.nic.in पर लॉग-इन करना है। पात्रता की जांच कर प्रोफाइल बनानी है। वेबसाइट लॉग-इन करने पर सभी श्रेणियों के लिए माक टेस्ट तैयार किए गए हैं। ऑनलाइन परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 250 रुपये के परीक्षा शुल्क का भुगतान करना है।
भुगतान का विकल्प एसबीआइ पोर्टल पर उपलब्ध है। सभी बैंकों के क्रेडिट, डेबिट, मेस्ट्रो, मास्टर, विजा, रुपये कार्ड के माध्यम से भुगतान की सुविधा है। एसबीआइ की इंटरनेट बैंकिंग और यूपीआइ पर किया जा सकता है।
परीक्षा केंद्रों के लिए पांच विकल्प
पंजीयन के दौरान उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्रों के पांच विकल्प चुनने होंगे। भर्ती कार्यालय दानापुर द्वारा कार्य दिवस पर दिन के 10.00 से 1.00 बजे के बीच सहायता प्रदान की जाएगी। अग्निवीर कार्यालय सहायक और एसकेटी में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को आनलाइन परीक्षा के दौरान टाइपिंग टेस्ट देना होगा।
भर्ती प्रक्रिया दो चरणों में होगी। प्रथम चरण में ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित सामान्य प्रवेश परीक्षा और द्वितीय चरण में भर्ती रैली आयोजित होगा। उम्मीदवारों को आधारकार्ड डिजिलाकर से लिंक कराना होगा। आइटीआइ, पालिटेक्निक डिप्लोमा, एनसीसी व खेल-कूद प्रमाण पत्र वाले उम्मीदवारों को बोनस मिलेगा।
लोकसभा चुनाब के लिये पीएम मोदी करेंगे पश्चिमी यूपी के कई जिलों का दौरा
19 Feb, 2024 02:05 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुरादाबाद । लोकसभा चुनाव के लिये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पश्चिमी यूपी के कई जिलों का दौरा करेंगे। श्री कल्कि धाम के शिलान्यास समारोह में 19 फरवरी को प्रधानमंत्री की मौजूदगी कल्कि धाम के काम को रफ्तार देने के साथ मंडल की सियासत में हिंदुत्व के एजेंडे को भी धार देगी। इस समारोह में मुरादाबाद मंडल और बदायूं-बरेली तथा कुछ अन्य जिलों के भाजपाई भी मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री का संबोधन कार्यकर्ताओं में जोश भरेगा।
प्रधानमंत्री यहां पर जनसभा को संबोधित करेंगे। प्रधानमंत्री का भाषण मुरादाबाद मंडल के भाजपाइयों में जोश भरने का काम कर सकता है। क्योंकि 2019 के लोकसभा चुनाव में मंडल सभी छह सीटों पर भाजपा को हार का सामना करना पड़ा था। तीन सीट रामपुर, मुरादाबाद और संभल सपा के खाते में आई तो 3 सीटें अमरोहा, बिजनौर और नगीना बसपा के खाते में। हालांकि 2022 में रामपुर के सांसद आजम खां के इस्तीफे के बाद हुए उप चुनाव में इस सीट पर भाजपा ने जीत हासिल कर ली थी। भाजपा मुरादाबाद मंडल की लोकसभा सीटों को लेकर काफी गंभीर है। पार्टी का फोकस भी मंडल की 6 सीटें हैं ताकि लोकसभा के चुनाव में सीटों की संख्या बढ़ाई जा सके।
अपना धर्म छोड़ने मना गर्दन दबोच दी गई जान से मारने की धमकी, आठ गिरफ्तार
19 Feb, 2024 12:57 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जिले के विभिन्न प्रखंडों में बड़े पैमाने पर मतांतरण का खेल चल रहा है। अब इसकी पहुंच हजारीबाग शहर में भी हो गई है। ताजा मामला सदर प्रखंड के मंडई से जुड़ा है, जहां कोर्रा थाना अंतर्गत महेंद्र कालोनी के एक बंद घर में मतांतरण का खेल चल रहा था। मामले का खुलासा तब हुआ जब यहां चल रहे चंगाई सभा में एक युवक ने मतांतरण से इंकार कर दिया। इसके बाद युवक के साथ मारपीट की गई।
मंडई गांव में मचा हंगामा
किसी तरह युवक ने भाग कर इसकी जानकारी ग्रामीणों को दी। इसके बाद मंडई में हंगामा मच गया। ग्रामीणों ने मतांतरण कराने आए लोगों को पकड़ लिया और इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके से पुलिस 20 से अधिक बाइबिल, ईसाई धर्म से संबंधित धर्म ग्रंथ, कागजात, बंद लिफाफे में नगद रुपये व अन्य वाद्य तंत्र बरामद किया है। पूछताछ में आरोपितों ने मतांतरण की बात स्वीकार की।हजारी
ईसाई धर्म अपनाने के लिए दिया तरह-तरह का प्रलोभन
भुक्तभोगी रंजीत कुमार सोनी ने बताया कि उन्हें महेंद्र कालोनी निवासी उर्मिला देवी, पति विजय मेहता के घर में बुलाया गया था। वहां उर्मिला देवी के साथ-साथ बाहर से आए छह लोग उपस्थित थे। इन लोगों ने मुझसे कहा कि आप ईसाई धर्म अपना लो। तुम्हें 15000 रुपये प्रत्येक महीने तथा तुम्हारे परिवार वालों को मुफ्त शिक्षा एवं इलाज की व्यवस्था की जाएगी।
एक महीने में दो परिवार को हिंदू से ईसाई धर्म में लाने पर अलग से दस हजार रुपये कमीशन मिलेगा। रंजीत ने जब अपना धर्म छोड़ने मना किया तो उसके साथ मारपीट की गई। गर्दन दबाकर जान से करने का प्रयास किया। वह किसी तरह वहां से भागा और अपने दोस्त को फोन किया। सूचना पाकर ग्रामीण पहुंचे और कोर्रा थाना की पुलिस को सूचना दी।
IND vs ENG के बीच मैच 23 फरवरी से रांची के जेएससीए स्टेडियम में शुरू, 40 कैमरों से होगा मैच का कवरेज
19 Feb, 2024 12:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
भारत व इंग्लैंड के बीच 23 फरवरी से रांची के जेएससीए स्टेडियम में शुरू होने वाले चौथे टेस्ट मैच की तैयारी लगभग पूरी कर ली गई है। जेएससीए स्टेडियम में पहली बार मैच के कवरेज के लिए 35 से 40 कैमरों का इस्तेमाल किया जाएगा। रविवार को प्रसारण करने वाले कंपनी के प्रतिनिधियों ने स्टेडियम में 40 प्वाइंट तय किए हैं, जहां कैमरे लगाए जाएंगे।
20 फरवरी तक खिलाड़ी पहुंच जाएंगे रांची
स्पाइडर व काटविल कैमरे के अलावा कुछ अन्य नई तकनीक के कैमरों का इस बार इस्तेमाल किया जाएगा। मैच के लिए भारत व इंग्लैंड टीम के ज्यादातर खिलाड़ी 20 फरवरी को रांची पहुंच जाएंगे। कुछ भारतीय खिलाड़ी 21 को पहुंचेंगे। दोनों टीमें 21 व 22 को अभ्यास करेंगी।
कल से शुरू होगी टिकटों की बिक्री
मैच के लिए मंगलवार 20 फरवरी से टिकटों की बिक्री शुरू हो जाएगी। इस बार टिकटों की कीमत 250 रुपये से शुरू है। हालांकि टिकटों को लेकर दर्शकों में उतना क्रेज नहीं दिख रहा है। ऑनलाइन टिकटों की बिक्री दो दिनों पहले ही शुरू हो गई थी, लेकिन इसके प्रति लोगों ने रुचि नहीं दिखाई।
22 को पहुंचेंगे कमेंट्रेटर
चौथे टेस्ट मैच के लिए कमेंट्रेटर 22 फरवरी को रांची पहुंचेंगे। अनिल कुंबले, पार्थिव पटेल, आकाश चोपड़ा, आरपी सिंह व ओवेस शाह हिंदी में और सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, संजय मांजरेकर, ग्राहम स्वान, दिनेश कार्तिक, दीप दासगुप्ता, निकोलस नाइट अंग्रेजी में कमेंट्री करेंगे।
पिस्का नगड़ी में बीती रात पत्थरबाजी और फायरिंग की घटना से लोग सहमे, आज पुलिस करेगी फ्लैग मार्च
19 Feb, 2024 12:15 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पिस्का नगड़ी के देवरी स्थित प्रखंड कार्यालय के पीछे वाले मुहल्ले में शनिवार रात दस बजे कुछ असमाजिक तत्वों ने दो घरों में पत्थरबाजी की और दो राउंड गोली चलाई। गोली का छर्रा लगने से एक महिला सकीना खातून घायल हो गई।
खेत की ओर से पत्थर चलने लगे
पत्थरबाजी से जमील अंसारी और इस्लाम अंसारी के घर का एस्बेस्टस कई जगहों पर टूट गया। पत्थर घरों के अंदर आ गिरे। दोनों घरों में रह रहे लोग इसमें बाल-बाल बच गए।
घटना के संबंध में जमील अंसारी ने बताया कि वे लोग रात में खाना खाकर सो रहे थे तभी अचानक घर के बगल में स्थित खेत की ओर से पत्थर चलने लगे। डर कर सभी परिवार के लोग घरों में ही दुबके रहे।
उनकी पत्नी सकीना खातून जब बाहर देखने के लिए निकली तो उसके सिर में एक गोली का छर्रा आकर लगा, जिससे उसके सिर से खून बहने लगा।
दस-बारह लोग कर रहे थे पत्थरबाजी
जमील अंसारी और इस्लाम अंसारी ने बताया कि अंधेरे में ठीक से पत्थर फेंकने वाले लोगों की पहचान नहीं हो सकी। वे दस-बारह की संख्या में थे। पत्थरबाजी के बाद उन्होंने गांव के मुखिया बिशु उरांव को इसकी सूचना दी। सूचना पर वे पहुंचे और महिला को मरहम-पट्टी के लिए चिकित्सक के पास ले गए।
पत्थरबाजी की घटना से दोनों परिवारों के लोग रात भर डर के साये में रहे। सुबह घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण एसपी मनीष टोप्पो और नगड़ी थाना प्रभारी उनके घर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। परिवारों की सुरक्षा के रात्रि में पुलिस गश्ती लगातार करने का आश्वासन दिया।
इलाके में पुलिस की तैनाती
इस संबंध में जमील अंसारी और इस्लाम अंसारी के द्वारा नगड़ी थाने में अज्ञात लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कराया गया है। शांति समिति की हुई बैठक, आज होगा फ्लैग मार्च नगड़ी इलाके में रविवार को शांति समित की बैठक हुई।
बैठक में शांति समिति के सदस्यों ने पुलिस को भरोसा दिलाया है कि पूरे इलाके में शांति व्यवस्था बनी रहेगी। किसी प्रकार की कोई सूचना होगी तो तुरंत पुलिस को दी जाएगी। पुलिस के द्वारा सोमवार को नगड़ी इलाके में फ्लैग मार्च किया जाएगा। नगड़ी इलाके से धीरे धीरे पुलिसकर्मियों की संख्या कम की जा रही है।
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बहला फुसलाकर शादी करने के मामले में एफआईआर को रद्द किया
19 Feb, 2024 12:04 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज । यूपी के प्रयागराज में बहला फुसलाकर शादी करने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एफआईआर को रद्द कर दिया है। कोर्ट ने कहा कि शांतिपूर्वक तरीके से जीवन निर्वाह कर रहे लोगों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई करना सही नहीं है। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा कि जोड़े के बीच सच्चा प्यार हो तो कानून की कठोरता या राज्य की कार्रवाई के जरिए इसे नियंत्रित नहीं किया जा सकता है। भले ही वह वयस्क होने की कगार पर हों।
यह आदेश न्यायमूर्ति राहुल चतुर्वेदी की पीठ ने उन्नाव के याची सहित तीन लड़कों के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई को रद्द करते हुए दिया है। मामले में याचियों पर आरोप था कि उन्होंने लड़कियों को बहला-फुसलाकर शादी कर ली। माता-पिता ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी। याचियों की ओर से उसे हाईकोर्ट में चुनौती दी गई। कोर्ट ने कहा कि ऐसे मामलों में माता-पिता की ओर से लड़के के खिलाफ दर्ज कराई गई प्राथमिकी उनके वैवाहिक रिश्ते में जहर घोलने जैसा है। कोर्टों को भी कभी-कभी ऐसे किशोर जोड़े के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई को सही ठहराना पड़ता है जो शादी करते हैं और शांतिपूवर्क जीवन जीते हैं और कानून के प्रति भी सम्मान बनाए रखते हैं। ऐसे मामलों में मानवीयता और व्यवहारिकता का भी ध्यान देने की जरूरत है। कोर्ट ने लड़कियों के बयान को देखते हुए कहा कि वे अपने साथी के साथ रहना चाहती हैं। उन्हें बच्चे का भी आशीर्वाद प्राप्त है। ऐसे में कार्रवाई जारी रखना सही नहीं है। एसे में कोर्ट ने आपराधिक कार्रवाई को रद्द कर दिया।
मौसम में बदलाव दिखना शुरू , झारखंड में गर्मी दे रही दस्तक
19 Feb, 2024 11:57 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
आजकल पतझड़ नजर आ रहा है। कुछ ही दिनों में बहार का मौसम आने वाला है। शहर व आसपास पतझड़ की वजह से पेड़ उदास नजर आ रहे हैं। मौसम का मिजाज बदलने लगा है। ठंड जाने लगी है। इसी के साथ गर्मी की आहट भी होने लगी है। कुछ ही दिनों में वृक्षों पर नई-नई काेपलें आ जाएंगी और वे हरे-भरे हो जाएंगे। इसी तरह अधिकतर फूल खिलने लगे हैं। बगिया महकने लगी है। आम के पेड़ों पर बौर आने लगी है। प्रकृति अपनी खूबसूरती की ओर बढ़ने लगी है।
राज्य में बारिश होने की है संभावना
उधर, पूर्वी दिशा से आ रही ठंडी हवा ने एक बार फिर राजधानी रांची समेत पूरे राज्य के मौसम का मिजाज बदल दिया है। मौसम विज्ञान केंद्र रांची ने भी पूर्वानुमान में इस बात की जानकारी दी है कि अगले चार से पांच दिनों तक पूरे राज्य का मौसम शुष्क रहेगा।
21 फरवरी के बाद से आसमान में आंशिक बादल छाए रहेंगे, जिससे वर्षा होने की संभावना भी जताई गई है। हालांकि, वर्षा होने पर ठंड बढ़ सकती है। यह भी बताया गया कि राज्य के उत्तर पूर्वी हिस्से यानी देवघर, दुमका, गोड्डा, पाकुड़, जामताड़ा, गिरिडीह, साहिबगंज के कुछ हिस्सों में 21 व 22 फरवरी को कुछ जगहों पर वर्षा होने की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में दिख रहा बदलाव
वहीं, 23 फरवरी को दक्षिण पूर्वी हिस्से यानी पूर्वी व पश्चिमी सिंहभूम, सिमडेगा व सरायकेला खरसावां के साथ साथ पलामू, गढ़वा, चतरा, कोडरमा, लातेहार और लोहरदगा में कहीं-कहीं हल्की वर्षा हो सकती है। राजधानी रांची में भी 21 व 22 फरवरी को आंशिक बादल छाए रहेंगे। मौसम शुष्क बना रहेगा।
मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण मौसम में बदलाव देखा जा रहा है। झारखंड में इसका असर 20 फरवरी से देखने को मिलेगा। उन्होंने बताया कि राज्य में अगले 3 से 4 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 3 से 4 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है। हालांकि वर्षा के बाद कुछ राहत मिलेगी।
यूपी सिपाही भर्ती परीक्षा में पूछा गया अकबर का मकबरा कहां है जो अब आगरा में है
19 Feb, 2024 11:00 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रामपुर। यूपी के रामपुर जिले में सिपाही भर्ती परीक्षा कड़ी निगरानी के बीच हुई। जिले में 11 केंद्रों पर हुई परीक्षा के दौरान परीक्षाथियों की गहनता से चेकिंग कर केंद्रों में प्रवेश दिया गया। पेपर में रामपुर जिले का भी जिक्र किया गया था। जिले में पुलिस भर्ती परीक्षा शनिवार को सभी 11 केंद्रों पर सकुशल संपन्न हो गई। पहले दिन दोनों पालियों में पंजीकृत 9216 में से 248 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी जबकि 8968 ने परीक्षा दी। परीक्षा में पूछे गए एक सवाल में रामपुर का भी जिक्र आया। सवाल था कि अकबर का मकबरा कहां है। इसके विकल्प थे रामपुर, सिकंदरा, एटा और उन्नाव। इसका सही जवाब सिकंदरा अब आगरा है।
परीक्षा देकर निकले अभ्यर्थियों ने कहा कि रीजनिंग और गणित के सवाल मुश्किल थे। पुलिस भर्ती की लिखित परीक्षा में 150 प्रश्न के 300 अंक निर्धारित किए गए थे जबकि निगेटिव मार्किंग में आधे अंक काटने का नियम था। पुलिस भर्ती परीक्षा में विभागीय कई प्रश्न पूछे गए। जैसे एक वीआईपी की हत्या का मुख्यारोपी खुद को निर्दोष साबित करने के लिए अगर आपको रिश्वत की पेशकश करे तो आप क्या करोगे। एक पुलिस अधिकारी के रूप में आपको पुलिस स्टेशन पर नियुक्त किया जाए तो आप कौन से अधिकारी होंगे। पीड़िता से बलात्कार के फोरेंसिक साक्ष्य जांच करते समय आप क्या सावधानी बरतेंगे। परीक्षा केंद्रों पर काफी सख्ती रही। युवतियों और महिलाओं के बालों को खुलवाकर और चूड़ियां उतरवाकर तलाशी ली गई। जूते और टोपी भी उतरवाई गई। रामपुर नगर में राजकीय खुर्शीद कन्या इंटर कॉलेज और राजकीय पॉलीटेक्निक संस्थान को केंद्र बनाया गया था। वहीं टांडा, शाहबाद, स्वार और बिलासपुर में कुल 11 पुलिस भर्ती परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। सभी केंद्रों पर 96.98 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी जबकि 3.02 प्रतिशत ने परीक्षा छोडी। 10 बजे से 12 बजे तक पहली पाली में 4608 में से 109 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी। तीन बजे से पांच बजे तक दूसरी पाली में 4608 में से 139 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ी। अधिकतर अभ्यर्थी जिले के ही थे। महिला अभ्यर्थियों की संख्या भी काफी अधिक थी।
श्रीराम मंदिर को बम से उड़ाने की धमकी भरा पत्र मिला
18 Feb, 2024 03:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । राजधानी लखनऊ के ग्रामीण इलाके बक्शी का तालाब (बीकेटी) क्षेत्र के पाल रेस्टोरेंट में श्रीराम मंदिर और बीकेटी थाने को बम से उड़ाने की धमकी भरे दो पत्र मिले हैं। पुलिस के साथ ही सुरक्षा एजेंसियां इनकी जांच कर रही हैं। पत्र में जिस महिला का नाम व मोबाइल नंबर लिखा है, उसकी शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। मिली जानकारी के मुताबिक, दो दिन पहले भी बरगदी पुलिया पर धमकी भरा पत्र मिला था। उस पत्र में भी उसी महिला के नाम व मोबाइल नंबर लिखा था। मामले की जांच की जा रही है। देवी-देवताओं की फोटो को एडिट कर आपत्तिजनक बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने का मामला शुक्रवार को सामने आया है। हिंदू संगठन और करणी सेना ने बीकेटी पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। बीकेटी के रामपुर वार्ड निवासी सभासद विकास सिंह के मुताबिक स्वामी मुकेशानंद महराज के मुखार बिंदु से रामकथा नामक व्हाट्सएप ग्रुप में बीकेटी के हाजीपुर गांव निवासी युवक जुड़ा है। आरोप है कि युवक ने बजरंगबली की फोटो एडिट कर उसे आपत्तिजनक बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।
किसानों को हर परिस्थिति में आगे बढ़ने का अवसर दे रही डबल इंजन की सरकार-योगी
18 Feb, 2024 02:50 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि यूपी संभावनाओं वाला प्रदेश है। भारत की आबादी का 16 फीसदी हिस्सा अकेले यूपी में निवास करता है। उत्तर प्रदेश के पास भारत की कुल कृषि योग्य भूमि का मात्र 11 फीसदी है, लेकिन देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन का 20 फीसदी से अधिक शेयर उत्तर प्रदेश का है। उत्तर प्रदेश के अंदर किसान औद्यानिक फसलों के लिए मात्र 10 फीसदी कृषि योग्य भूमि का ही उपयोग करते हैं, जबकि 10 फीसदी भूमि में कृषि की कुल जीडीपी में 24 फीसदी शेयर औद्यानिक फसलों के माध्यम से किसानों व प्रदेश को प्राप्त होता है। यह दिखाता है कि अन्नदाता किसानों की आमदनी को कई गुना बढ़ाना है तो परंपरागत खेती के साथ ही औद्यानिक फसलों को बढ़ाना होगा। इसी प्रोत्साहन के लिए प्रगतिशील किसानों को आज सम्मानित किया गया। इन किसानों ने ड्रैगन फ्रूट, स्ट्राबेरी, पुष्पों की खेती, पॉलीहाउस के माध्यम से नया करने का प्रयास किया है। डबल इंजन की सरकार किसानों को हर परिस्थिति में आगे बढ़ने का अवसर दे रही है।
शनिवार को राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के साथ मुख्यमंत्री योगी ने राजभवन में 55वीं प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2024 का शुभारंभ किया। इसके बाद राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। यह प्रदर्शनी तीन दिनों (17 से 19 फरवरी) तक चलेगी। सीएम ने यहां विभागीय अधिकारियों व किसानों से फलों-सब्जियों के बारे में जानकारी ली और इसके आयात-निर्यात के बारे में भी पूछा। राज्यपाल व सीएम ने स्मारिका का विमोचन भी किया। सीएम ने राज्यपाल के प्रति आभार जताते हुए कहा कि औद्यानिक फसलों में रुचि रखने वाले प्रगतिशील किसानों के लिए प्रतिवर्ष प्रदर्शनी के लिए राज्यपाल यह प्रांगण उपलब्ध कराती हैं। न केवल किसान, बल्कि लखनऊ समेत प्रदेश भर से आने वाले लोग भी इस प्रदर्शनी का हिस्सा बनते हैं। प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप किसान की आमदनी को कई गुना बढ़ाना है और प्रदेश की जीडीपी में गांव, जनपद और प्रदेश का योगदान हो सके तो हमें इस क्षेत्र में और भी रूचि लेकर बढ़ना होगा। इससे न केवल आमदनी बढ़ाने, बल्कि विटामिन व पोषक तत्वों की दृष्टि से इन औद्यानिक फसलों के माध्यम से प्रत्येक नागरिक के जीवन में व्यापक परिवर्तन लाकर कुपोषण जैसी बीमारियों से लड़ने के लिए भी लोगों को तैयार कर पाएंगे। इस मौके पर राज्यपाल आनंदी बेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रगतिशील कृषकों का सम्मान भी किया। सम्मान पाने वाले किसानों में रायबरेली के विष्णुदत्त पांडेय, पीलीभीत के आयुष अग्रवाल, कन्नौज के विजेंद्र सिंह, मीरजापुर के रामजी दुबे, सहारनपुर की उषा उपाध्याय, बुलंदशहर के अनंत पोद्दार, चंदौली के बलवंत प्रसाद, आजमगढ़ के श्रीप्रकाश सिंह, प्रयागराज के इंद्रजीत पटेल आदि प्रमुख रहे।
फार्मा हब बनने को तैयार यूपी, चार दिग्गज कंपनियां करेंगी निवेश
18 Feb, 2024 12:49 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । उत्तर प्रदेश को फार्मा हब बनाने की योगी सरकार की नीतियां देश की नामचीन मेडिकल कंपनियों को काफी रास आ रही हैं। इसके चलते प्रदेश में फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनियां बड़े स्तर पर निवेश के लिए उत्सुक हैं। इसी क्रम में, तेलंगाना की चार दिग्गज फार्मा कंपनियों ने प्रदेश में करोड़ों रुपए के निवेश की तैयारी की है। साथ ही ये कंपनियां ड्रग व मेडिकल पार्कों के विकास व उत्तर प्रदेश को फार्मा सेक्टर का हब बनाने के रोडमैप पर भी कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। उल्लेखनीय है कि 18 जनवरी को योगी सरकार ने हैदराबाद में फार्मा कॉन्क्लेव का आयोजन किया था। इसमें उत्तर प्रदेश में ड्रग व फार्मा मैनुफैक्चरिंग कल्चर को बढ़ावा देने और सरकार द्वारा बनाई गई फार्मा पॉलिसी के साथ ही दी जा रही सहूलियतों के बारे में जागरूकता का प्रसार किया गया। यही कारण है पिछली सरकारों में अवहेलना का दंश झेल रहा उत्तर प्रदेश अब दिग्गज फार्मा कंपनियों की व्यापक उपस्थिति के साथ ड्रग व फार्मा सेक्टर में भी देश का ग्रोथ इंजन बनने के पथ पर तेजी से आगे बढ़ रहा है।
हैदराबाद में 18 जनवरी को आयोजित किए गए फार्मा कॉन्क्लेव के जरिए योगी सरकार ने प्रदेश को ड्रग व फार्मा मैनुफैक्चरिंग क्लस्टर के तौर पर विकसित करने और बड़ा हब बनाने की अपनी मंशा जाहिर की थी। इस आयोजन से इच्छुक निवेशकों के नेतृत्व के साथ व्यक्तिगत बैठकें करके निवेश का मार्ग प्रशस्त किया था। इसी के फलस्वरूप डॉ. रेड्डीज लैबोरेटरीज ने यीडा में मेडिकल डिवाइस पार्क के पास या नोएडा-ग्रेटर नोएडा में अन्य रणनीतिक स्थान पर एक अनुसंधान प्रयोगशाला स्थापित करने में रुचि व्यक्त की। इसके अतिरिक्त, उन्होंने ललितपुर में बल्क ड्रग पार्क के भीतर निवेश के अवसर तलाशने में रुचि दिखाई है, जिसके लिए 150 एकड़ से अधिक भूमि की आवश्यकता है। वहीं, ग्रेटर नोएडा में फार्मास्युटिकल विनिर्माण सुविधा स्थापित करने में रुचि व्यक्त की है। उन्होंने मेडिकल डिवाइस पार्क, नोएडा या ग्रेटर नोएडा में एक बायोटेक प्रयोगशाला और एक विनिर्माण इकाई स्थापित करने में भी रुचि दिखाई है।
प्रदेश को ड्रग व फार्मा मैनुफैक्चरिंग क्लस्टर के तौर पर विकसित करने और बड़ा हब बनाने के लिए वीबीएल तथा रॉलवेल इंडस्ट्रीज ने भी रुचि जताई है। वीबीएल द्वारा लगभग 10-15 करोड़ रुपये के अनुमानित निवेश और लगभग 5-10 एकड़ भूमि की आवश्यकता के साथ, मेडिकल डिवाइस पार्क, नोएडा या आसपास के क्षेत्र में सांप के जहर एंटीसीरम को निकालने के लिए एक अनुसंधान प्रयोगशाला स्थापित करने की इच्छा व्यक्त की गई है। वहीं, रॉकवेल इंडस्ट्रीज ने विशिष्ट सहायक इकाइयों को एकीकृत करने के इरादे के साथ-साथ, वैक्सीन वाहकों पर प्राथमिक जोर देने के साथ, नोएडा में मेडिकल डिवाइस पार्क के भीतर एक विनिर्माण सुविधा स्थापित करने में अपनी रुचि व्यक्त की है। उसे संयंत्र स्थापित करने के लिए भूमि की आवश्यकता लगभग 35-40 एकड़ है, और कुल निवेश 400-500 करोड़ रुपये होने का अनुमान है।
हेमंत सोरेन की बढ़ेगी टेंशन; पूर्व अफसर से 12 दिनों तक ED ने की पूछताछ
18 Feb, 2024 12:36 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जमीन घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग के तहत जांच कर रही ईडी ने 12 दिनों की रिमांड पूरी होने के बाद एक अन्य आरोपित भानु प्रताप प्रसाद को शनिवार को रांची स्थित पीएमएलए कोर्ट में प्रस्तुत किया। कोर्ट ने भानु प्रताप प्रसाद को न्यायिक हिरासत में होटवार स्थित बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में भेज दिया है।
भानु प्रताप प्रसाद बड़गाईं अंचल का तत्कालीन राजस्व उप निरीक्षक था, जिसके आवास से 11 ट्रंक में जमीन के मूल दस्तावेज मिले थे। ईडी की जांच में उसपर जमीन के मूल दस्तावेज में हेराफेरी करने, जमीन की प्रकृति बदलने, रैयत किसी और को बना देने सहित कई आरोपों की पुष्टि हो चुकी है।
हेमंत सोरेन-भानू प्रताप के खिलाफ चार्जशीट दायर करेगी ED
ईडी पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के साथ भानु प्रताप प्रसाद पर भी चार्जशीट दाखिल करेगी। उस चार्जशीट में भानु प्रताप प्रसाद के बयान व मिले दस्तावेज को भी ईडी संलग्न करेगी।
पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से संबंधित केस में ईडी ने भानु प्रताप प्रसाद को तीन फरवरी को गिरफ्तार दिखाया था। हालांकि, भानु दूसरे केस में जेल में बंद था, लेकिन इस केस में गिरफ्तार करने के बाद ईडी ने कोर्ट की अनुमति से छह फरवरी को रिमांड पर लिया था और तब से ही पूछताछ कर रही थी।
पूछताछ के क्रम में ही ईडी उसे बरियातू की उस विवादित 8.5 एकड़ जमीन का भौतिक सत्यापन भी कराया था, जहां भानु ने बताया था कि उसने अंचलाधिकारी मनोज कुमार के कहने पर अमीन के माध्यम से जमीन की मापी करवाई थी। इसी जमीन के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी हुई है।
झारखंड के चाईबासा रेलवे ट्रैक पर चार शव मिलने से मचा हड़कंप
18 Feb, 2024 12:30 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
पश्चिमी सिंहभूम जिले के हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र के नुरदा गांव के टुंगूबासा में अपराधियों ने डायन-बिसाही के आरोप में एक ही परिवार के चार लोगों की सामूहिक हत्या को अंजाम देकर शवों को ईलीगाड़ा के पास रेल पटरी पर फेंका दिया।
मृतकों में महिला रोयबारी सिंकू व उसका चार साल का बेटा व 6 माह की बेटी की पहचान हुई है जबकि एक अन्य व्यक्ति के शव की पहचान अभी नहीं हो पायी है। वहीं घटना के दौरान मृतका की एक सात साल की बेटी किसी तरह अपराधियों के चंगुल से भाग कर अपने बड़े चाचा के पास जा पहुंची तो उसकी जान बच गई।
घटना के बाद से ही बच्ची काफी डरी हुई
घटना के बाद से ही बच्ची काफी डरी हुई है, जिसे पुलिस अपनी सुरक्षा में लेकर पूछताछ कर रही है। महिला रोयबारी सिंकू का पति बिनू सिंकू उर्फ सेट्टी पुणे में मजदूरी का काम करता है। घटना की जानकारी होने के बाद वह अपने घर लौट रहा है।
बताया जा रहा कि डायन बिसाही का आरोप लगा कर अक्सर रोयबारी के साथ गांव के ही कुछ लोग लड़ाई करते थे। दिल दहला देने वाली घटना को शुक्रवार देर रात को अंजाम दिया गया है। सबसे पहले अपराधियों ने घर पर हमला कर परिवार को बंधक बनाया।
पेड़ में बांधकर बेरहमी से की पिटाई
इसके बाद चार साल के बेटे व 6 माह की बेटी को एक बोरा में डाल कर बांध दिया। वहीं रोयबारी, उसकी सात साल की बेटी व एक युवक को रस्सी बांध कर पेड़ के पास लेकर गये। पेड़ में बांध कर सभी की दमभर पिटाई की।
शवों को उठाकर रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया
इसी दौरान उसकी बेटी किसी तरह छूट कर रात के अंधेरे में भाग खड़ी हुई। जबकि रोयबारी, दो बच्चे व युवक की हत्या उसी जगह कर दी गई। उसके बाद सभी शवों को उठा कर रेलवे ट्रेक पर फेंक दिया। रात 3.30 बजे मालगाड़ी के चालक ने पटरी पर करीब डेढ़-डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर शव होने की जानकारी केंदपोसी रेलवे स्टेशन व रेल पुलिस को दी।
घटना की जानकारी होते ही पुलिस प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गये। जगन्नाथपुर एसडीपीओ राकेश नंदन मिंज व हाटगम्हरिया थाना की पुलिस सुबह में ही घटना स्थल पहुंच कर शव की पहचान करने लगे।
इसी दौरान नुरदा गांव के मृतक रोयबारी के जेठ जुंबल सिंकू ने घटना स्थल पर पहुंच कर शवों की पहचान की। जुंबल ने बताया कि छोटा भाई बिनू सिंकू की पत्नी रोयबारी सिंकू के साथ गांव के ही कुछ लोग अक्सर डायन का आरोप लगा कर लड़ाई झगड़ा करते थे।
कुछ दिन पूर्व ही ग्रामीण मुंडा की अध्यक्षता में बैठक कर लिखित में समझौता भी हुआ था लेकिन अचानक इस प्रकार की घटना हो जायेगी, इसकी उम्मीद नहीं थी। अपराधियों के चंगुल से बच कर भतीजी मेरे पास आयी थी, उसे रात में हम लोग रखे और सुबह पुलिस आने के बाद थाना पहुंचा दिया है।
हाटगम्हरिया थाना क्षेत्र में रेलवे ट्रैक से चार शव बरामद किए गए हैं। दो शव बच्चों के हैं जो बोरे में बंद थे जबकि अन्य शव महिला व पुरुष का है। जगन्नाथपुर डीएसपी को जांच का जिम्मा दिया गया है। अभी तक तीन शवों की पहचान हो पायी है। दूसरी जगह हत्या कर शवों को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया है। बहुत जल्द इस घटना का खुलासा कर दिया जायेगा।
सीएम योगी ने जीबीसी-4 की तैयारियों का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
18 Feb, 2024 11:48 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4 (जीबीसी-4) को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्तावित कार्यक्रम के तहत शनिवार को इंदिरगांधी प्रतिष्ठान पहुंचे। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से जीबीसी-4 को लेकर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया और उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीएम योगी ने खासतौर पर प्रधानमंत्री समेत अन्य वीआईपी मेहमानों और निवेशकों के आवागमन, बैठने और अन्य सुविधाओं के बारे में अधिकारियों से जानकारी ली। साथ ही उन्होंने मुख्य हाल और वहां बने मंच का निरीक्षण किया।
उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 10 से 12 फरवरी के मध्य ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हुआ था। उसके करीब एक वर्ष बाद 19-21 फरवरी के बीच ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी-4 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पीएम मोदी समेत तमाम वीआईपी शामिल होंगे। साथ ही कार्यक्रम में दुनिया भर के 3000 से अधिक प्रतिभागियों के प्रतिभाग करने की संभावना है, जिसमें जाने माने उद्योगपति, फॉर्च्यून ग्लोबल-इण्डिया 500 कंपनियां, विदेशी निवेशक भागीदार, राजदूत-उच्चायुक्त एवं अन्य प्रतिष्ठित अतिथि सम्मिलित हैं।
इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में नए इनोवेशन के जरिए एक ट्रिलियन डॉलर इकॉनमी की ओर तेजी से कदम बढ़ाते उत्तर प्रदेश की सुदृढ़ अर्थव्यवस्था को दर्शाया जा रहा है। इसके तहत स्टील के शिपिंग कंटेनर्स को बेस बनाकर जर्मन हैंगर बनाए जा रहे हैं। 70 मीटर लंबा तथा 20 मीटर ऊंचा बन रहे इस इवेंट को 56 कंटेनरों को एक के ऊपर एक रखकर बने स्ट्रक्चर के टेंट में परिवर्तित करते हुए मेन पैवेलियन का निर्माण किया जा रहा है। इसके अतिरिक्त यहां श्रीराम जन्मभूमि मंदिर समेत डिफेंस के तमाम इक्विप्मेंट्स के 3डी रेप्लिका मॉडल्स को दर्शाया जाएगा। पिछले वर्ष फरवरी माह में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 भव्य आयोजन हुआ था। इस आयोजन के मात्र एक वर्ष के अंदर उत्तर प्रदेश सरकार ने 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश को धरातल पर उतारने जा रही है। इससे 34 लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध होने के साथ ही 14,000 से अधिक परियोजनाएं मूर्त रुप लेंगी।