उत्तर प्रदेश
जीबीसी 4.0-चंदौली में इंटीग्रेटेड टाउनशिप तो झांसी में बनेंगे रेलवे कोच
15 Feb, 2024 12:46 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । योगी सरकार 19 फरवरी को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में होने जा रही जीबीसी 4.0 में 10 लाख करोड़ के निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने जा रही है। इसमें उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) की भूमिका बेहद अहम होने वाली है। जीबीसी के लिए तय लक्ष्य का करीब 15 प्रतिशत निवेश यूपीसीडा के माध्यम से जमीन पर उतरने वाला है। इसमें कई ऐसे बड़े प्रोजेक्ट्स भी शामिल हैं, जिनके धरातल पर उतरने से जिलों की तस्वीर और तकदीर बदल जाएगी। इन परियोजनाओं में इंटीग्रेटेड टाउनशिप, मॉल्स, प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क, रेल कोचेस, लॉजिस्टिक और वेयरहाउसिंग, फूड प्रॉसेसिंग, सीमेंट इंडस्ट्री, हॉस्पिटल, बायो फ्यूल और मैन्युफैक्चरिंग जैसे तमाम बड़े सेक्टर्स में निवेश किया जाना है। इनमें से कई सारी परियोजनाएं चंदौली, ललितपुर, बस्ती, एटा, बुलंदशहर, अमेठी, मुरादाबाद और झांसी जैसे जिलों में लगेंगी, जिससे इन जिलों की अर्थव्यवस्था में सुधार होगा और प्रदेश में इनका योगदान और बेहतर हो सकेगा। उल्लेखनीय है कि यूपीसीडा ने पिछले वर्ष फरवरी में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से रिकॉर्ड तोड़ 3.5 लाख करोड़ से ज्यादा के प्रस्ताव (एमओयू) हासिल किए थे। इनमें से वह 1.5 लाख करोड़ के प्रस्तावों और परियोजनाओं को जीबीसी में उतारने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 2024 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा किया जाएगा।
जीबीसी के माध्यम से पूर्वांचल के चंदौली में 7 हजार करोड़ से सॉलिड प्लाई प्रा. लि. इंटीग्रेटेड टाउनशिप का निर्माण करने जा रहा है। जीबीसी में इस परियोजना को पीएम मोदी हरी झंडी दिखाएंगे। 333 एकड़ में बनने वाली यह इंटीग्रेटेड टाउनशिप टूरिज्म पॉलिसी 2022, लॉजिस्टिक पॉलिसी 2022, इंडस्ट्रियल पॉलिसी 2022, (नॉन पॉल्यूटिंग इंडस्ट्री) एजुकेशन, हेल्थ, हाउसिंग, पीएम आवास और ईओडब्ल्यू आदि में कवर होगी। इसके माध्यम से प्रदेश सरकार चंदौली में 6 हजार रोजगार का सृजन कर सकेगी। इसके अलावा चंदौली में वर्ल्ड ट्रेड सेंटर नोएडा डेवलपमेंट कंपनी के द्वारा इंटीग्रेटेड टाउनशिप और मॉल्स का विकास किया जाएगा। इसके जरिए 12 हजार रोजगार का सृजन होगा। अकेले इन दोनों परियोजनाओं के माध्यम से ही चंदौली में 18 हजार रोजगार सृजित होंगे। इसके अतिरिक्त वाराणसी में मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के तहत भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स 1325 करोड़ की लागत से इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स का निर्माण करेगी। इसके जरिए 100 लोगों को रोजगार मिलेगा, जबकि एपेक्स वेलकेयर ट्रस्ट 325 करोड़ से हॉस्पिटल और कॉलेज की स्थापना करेगा जिससे 50 लोगों को रोजगार मिलेगा। अनीता डिस्टलरी बस्ती में 300 करोड़ से बायो फ्यूल सेक्टर के तहत एथेनॉल, ईएनए और बॉटलिंग डीडीजीएस प्रोड्यूस करेगी, जिससे 1500 रोजगार मिलने की संभावना है।
बुंदेलखंड में भी यूपीसीडा की कई बड़ी परियोजनाएं जीबीसी 4.0 के माध्यम से मूर्त रूप लेंगी। इसके तहत झांसी में रेल विकास निगम लि. 2840 करोड़ की लागत से एलबीएस कोच और ट्रैक वर्क्स की स्थापना करेगी। इसके जरिए 1500 रोजगार सृजित होंगे। वहीं, चित्रकूट के बारगढ़ में वरुण बेवरेजेस लि. 1252 करोड़ रुपए से फूड प्रॉसेसिंग सेक्टर में निवेश करेगी। इसके माध्यम से वह फ्रूट पल्प और फ्रूट जूस बेस्ड ड्रिंक्स के प्रोजेक्ट को स्थापित करेगी। इससे 1500 रोजगार सृजित होने की संभावना है। इसी तरह, ललितपुर में एफएसकेफॉइल इंडिया प्रा. लि. 250 करोड़ की लागत से मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर में निवेश करेगी। वह एल्युमीनियम टेप, एल्युमीनियम फॉइल वुवेन, एल्युमीनियम फॉइल पे कोटिंग, क्राफ्ट फेसिंग, हीट सीलिंग जैसे प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग करेगी।
निवेश के लिहाज से प्रदेश का पश्चिमांचल हिस्सा हॉट स्पॉट रहा है और जीबीसी 4.0 के माध्यम से यहां कुल लक्ष्य के 50 प्रतिशत से ज्यादा परियोजनाओं की शुरुआत होने जा रही है। यूपीसीडा के अंतर्गत भी इस क्षेत्र में कई परियोजनाओं पर मुहर लगेगी। इनमें गाजियाबाद में 6000 करोड़ से स्वदेशी इंडस्ट्रियल पार्क प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क की स्थापना करेगी, जिससे करीब 5 हजार रोजगार उत्पन्न होंगे। मुरादाबाद में हिंद टर्मिनल (शराफ ग्रुप) लॉजिस्टिक और वेयरहाउसिंग में 1250 करोड़ निवेश करेगा और 1250 रोजगार भी सृजित करेगा। अमेठी में वरुण बेवरेजेस 780 करोड़ से फूड प्रॉसेसिंग में निवेश करेगी, जिसके माध्यम से 250 रोजगार प्राप्त होंगे, वहीं मून बेवरेजेस लि. हापुड़ में 756 करोड़ से कोक, फैंटा, लिमका, स्पाइस, थम्सअप, किनले सोडा, माजा और रिमझिम जैसे प्रोडक्ट्स का प्रोडक्शन करेगा। मेरठ में विश्वकर्मा इंडस्ट्रियल स्टेट 626 करोड़ से प्राइवेट इंडस्ट्रिय पार्क डेवलप करेगी, जिससे 6570 रोजगार प्राप्त होने की संभावना है। एटा में श्री सीमेंट नॉर्थ इंडिया 600 करोड़ से नॉन मेटेलिक मिनरल प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग करेगी, जिससे 245 रोजगार प्राप्त होंगे। वहीं बुलंदशहर में कनोडिया सीमेंट लि. 452 करोड़ से नॉन मेटेलिक मिनरल प्रोडक्ट्स की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाएगी। इससे 250 लोगों रोजगार मिलेगा। मेरठ में ही मानसरोवर इंफ्राबिल्ड 265 करोड़ से प्राइवेट इंडस्ट्रियल पार्क (करीब 10 हजार रोजगार) स्थापित करेगी तो आरके लक्ष्मी लॉजिस्टिक संतकबीरनगर में लॉजिस्टिक एंड वेयरहाउसिंग (380 रोजगार) में 250 करोड़ रुपए निवेश करेगी।
यूपीसीडा के सीईओ मयूर माहेश्वरी ने बताया की प्राधिकरण ने प्रदेश के 45 से अधिक जिलों में लगभग 1.5 लाख करोड़ के एमओयू जीबीसी के लिए तैयार किए हैं। इसमें लगभग 3500 से अधिक इकाइयां अपना उद्योग स्थापित करेंगी, जिनमें मथुरा के विभिन्न औद्योगिक क्षेत्रों में 6660 करोड़ का निवेश प्राप्त होगा। वहीं बुलन्दशहर में 3915 करोड़ का निवेश, अमेठी में 1693 करोड़ का निवेश, मेरठ में 1455 करोड़ का निवेश, गौतमबुद्ध नगर में 1129 करोड़ का निवेश , अलीगढ़ में 213 करोड़ का निवेश प्राप्त होगा। इससे न केवल नए-नए रोजगार के अवसर उत्पन्न होंगे, बल्कि प्रदेश आर्थिक रूप से भी सशक्त होगा, साथ ही भारत की जीडीपी में यूपी का योगदान भी बढ़ेगा।
मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहा छात्र को बस ने रौदा, घटनास्थल पर ही मौत, आक्रोशित लोगों ने जमकर किया हंगामा
15 Feb, 2024 12:29 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बेतिया में मैट्रिक की परीक्षा देने जा रहे एक छात्र को बस ने रौदा दिया। हादसा इतना भीषण था कि छात्र की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। घटना जिले के शनिचरी थाना क्षेत्र के मिश्रौली चौक के समीप की है। हादसे के बाद एनएच 127 पर लोगों की भीड़ लग गई। घटना से आक्रोशित लोग हंगामा करने लगे। गुस्साए लोग बस पर पथराव करने लगे। इस कारण बस का शीशा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। लोगों की भीड़ के इस कारण आवागमन बाधित हो गया।
पुलिस ने गुस्साए लोगों को करवाया शांत
इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच और लोगों को समझा-बुझाकर शांत करवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज रही है। पुलिस के अनुसार, 16 साल का लड़का मैट्रिक परीक्षा देने जा रहा था, इसी दौरान वह बस की चपेट में आ गया। बस चालक पर कार्रवाई की जा रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। मृत छात्र की पहचान चनपटिया थाना क्षेत्र के नवगांवा गांव निवासी नंदकिशोर मिश्रा का पुत्र विकास कुमार (16) के रूप में हुई है।
बस ड्राइवर पर कड़ी कार्रवाई करे पुलिस
परिजनों का कहना है कि गुरुवार सुबह विकास बाइक से मैट्रिक एग्जाम देने के लिए निकला था। मिश्रौली चौक के पास तेज रफ्तार बस ने उसे रौंद दिया। हादसा इतना भीषण था कि उसकी मौत हो गई। इधर, स्थानीय लोगों का कहना है कि बस की स्पीड काफी अधिक थी। चालक की गलती के कारण यह हादसा हुआ है। वहीं सड़क सुरक्षा अभियान चलाने वाले कुछ लोगों का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से और बस ड्राइवर पर कड़ी कार्रवाई करे। उनका कहना है कि अभिभावकों को इस बात का ख्याल रखना चाहिए कि जब तब कोई ड्राइविंग लाइसेंस नहीं बना लेता उसे गाड़ी चलाने नहीं देना चाहिए।
हेमंत सोरेन को जेल तक छोड़ने जाएंगे कार्यकर्ता, मोदी सरकार के खिलाफ झारखंड में छिड़ेगी मुहिम
15 Feb, 2024 12:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा ने हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के विरुद्ध आंदोलन का शंखनाद कर दिया है। इसकी शुरुआत गुरुवार से होगी। राजधानी में झामुमो के कार्यकर्ता और समर्थक मोरहाबादी स्थित बापू वाटिका के समक्ष उपवास करेंगे। यह कार्यक्रम प्रतिदिन अलग-अलग जिलों में चलेगा। धूमकुड़िया में हेमंत सोरेन के समर्थन में प्रार्थना सभा का आयोजन भी होगा।
हेमंत सोरेन को जेल तक छोड़ने जाएंगे कार्यकर्ता
हेमंत सोरेन को जेल तक छोड़ने पार्टी के कार्यकर्ता जाएंगे। उल्लेखनीय है कि गुरुवार को उनकी रिमांड अवधि पूरी हो रही है। झामुमो गुरुवार से ही न्याय यात्रा की शुरुआत रांची से करेगा।
20 फरवरी तक हर जिले में न्याय यात्रा आरंभ होगा, जो पंचायतों तक जाएगा। झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने कहा है कि भाजपा ने षड्यंत्र रच कर केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग किया। इसी के तहत हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी कराई गई।
हेमंत की लोकप्रियता को देख घबराई भाजपा: झामुमो
राजनीतिक लड़ाई में भाजपा टिक नहीं पाई तो संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग किया। हेमंत सोरेन की बढ़ती लोकप्रियता को देखकर भाजपा के बड़े-बड़े नेता घबरा गए थे। उन्होंने उनके राजनीतिक भविष्य को बिगाड़ने के लिए षडयंत्र रच उन्हें जेल में डाल दिया। मीडिया ट्रायल भी हो रहा है ताकि हेमंत की छवि बिगाड़ी जा सके।
भाजपा के षड्यंत्र को राज्य के लोग समझ चुके हैं। हेमंत सोरेन गरीबों के बारे में सोचते हैं। उन्होंने आदिवासियों, दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों समेत जरूरतमंदों के लिए योजनाएं शुरू की। न्याय यात्रा के दौरान हेमंत सोरेन के विरुद्ध की गई साजिश के बारे में लोगों को बताया जाएगा।
रांची में मुख्यमंत्री आवास के पास अपराधियों ने बड़ी घटना को दिया अंजाम, शीशा तोड़कर उड़ा ले गए 14 लाख रुपये
15 Feb, 2024 11:56 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवास के समीप राम मंदिर के पास बुधवार को दो अपराधियों ने कार का शीशा तोड़कर 14 लाख रुपये उड़ा लिया। कार के मालिक उमेश पांडे के बयान पर गोंदा थाना में केस हुआ है। उमेश पांडे ने पुलिस को बताया कि वह मूल रूप से सिल्लीगुड़ी का रहने वाला है। रांची में वह गोंदा थाना क्षेत्र स्थित सरोजनी अपार्टमेंट में रहता है।
कार का शीशा तोड़कर बैग ले फरार हुए अपराधी
उमेश पांडे ने बैंक से पैसा निकाला और कांके रोड़ पहुंचे। राम मंदिर के पास गाड़ी से उतर कर उमेश पांडे सड़क की दूसरी ओर कुछ सामान लेने चले गए। रुपये से भरा बैग गाड़ी में ही था। इसी बीच बाइक पर दो अपराधी पहुंचे और शीशा तोड़कर बैग निकाल लिया और मौके से फरार हो गए।
उमेश पांडे अपनी गाड़ी के पास पहुंचे तो देखा कि बैग नहीं था। घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के लोगों से पूछताछ किया गया। इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी का फुटेज खंगाला तो उसमें देखा गया कि बाइक से दो युवक कार के पहुंचे थे और घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो गए थे।
गाड़ी में ड्राइवर था लेकिन कुछ नहीं कर पाया
पुलिस का कहना है कि उमेश पांडे की कार में ड्राइवर बैठा हुआ था। लेकिन दोनों अपराधियों ने काफी कम समय में घटना को अंजाम देकर फरार हो गए। ड्राइवर जब तक कुछ कर पाता दोनों अपराधी काफी दूर निकल गए।
उमेश ने पुलिस को बताया कि वह मोरहाबादी और कांके रोड़ स्थित आईसीआईसीआई बैंक से पैसा निकालकर घर जा रहे थे। तभी अपराधियों ने घटना को अंजाम दे दिया। पुलिस आशंका जता रही है कि अपराधी बैंक से ही उमेश पांडे के पीछे लग गए होंगे। कांके रोड में उन्हें मौका मिला तो वह शीशा तोड़कर फरार हो गए।
ओले के साथ बारिश ने राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में ठंड का बढ़ाया असर
15 Feb, 2024 11:31 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अचानक बदले बुधवार को मौसम के मिजाज ने राजधानी रांची समेत पूरे राज्य में ठंड का असर बढ़ा दिया है वहीं दूसरी ओर शाम को हुई वर्षा ने रांचीवासियों की परेशानी बढ़ा दी है।
वर्षा के बाद रांची के निचले हिस्से में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। खासकर बिरसा चौक, कडरू, हिंदपीढ़ी, मधुकम, रातू रोड, इंद्रपुरी, लोहराकोचा, डिस्लरी क्षेत्र, कोकर, बूटी बस्ती समेत शहर के कई अन्य जगहों पर वर्षा के बाद जलजमाव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी।
कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रही
कुछ देर के लिए यातायात भी प्रभावित रही। वर्षा के साथ हुई ओलावृष्टि ने रांची के तापमान को एक बार फिर गिरा दिया है। रात में ठंड के साथ साथ कोहरे या धुंध का भी असर देखा गया।
वहीं, दूसरी ओर मौसम विज्ञान केंद्र रांची द्वारा जारी पूर्वानुमान की माने तो 17 फरवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ बनेगा, जिसका असर झारखंड में भी देखने को मिलेगा।
तीन से चार दिनों तक न्यूनतम तापमान में भी गिरावट का असर
मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि वर्षा होने से शहरवासियों को प्रदूषण खासकर धूलकणों से भी राहत मिलेगी। हालांकि अगले तीन से चार दिनों तक न्यूनतम तापमान में भी गिरावट का असर देखने को मिलेगा। बताया गया कि 15 फरवरी को रांची में कहीं कहीं घना कोहरे का असर देखने को मिलेगा।
इसे लेकर मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। इस वर्षा के कारण सरस्वती पूजा के पंडाल देखने निकले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। पिछले 24 घंटों के मौसम की बात करें तो राज्य में अधिकांश जगहों पर मध्यम दर्जे की वर्षा हुई है।
राजधानी रांची की बात करें तो अधिकतम तापमान 27 डिग्री जबकि न्यूनतम तापमान 14.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। राजधानी का अधिकतम 19.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
मिर्जापुर में बारिश व ओलावृष्टि से गेंहू की फसल बर्बाद
14 Feb, 2024 07:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मिर्जापुर । मिर्जापुर जनपद में मंगलवार को हुई बारिश व ओलावृष्टि से गेंहू की फसल बर्बाद हो गयी है। मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में आंधी तूफान के साथ तेज बारिश और ओलावृष्टि भी हुई। इसके कारण खेतों में लगे गेहूं, चना समेत कई अन्य फसलें बर्बाद हो गयी हैं। किसान इस मौसम में परेशान हैं। भोर में जनपद के तमाम इलाकों में गरज चमक और तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि हुई है।
मंगलवार सुबह से लगातार रुक रुक कर वर्षा का क्रम जारी है। इससे फसलों के भारी नुकसान की आशंका जताई जा रही है। आंधी तूफान के कारण खड़ी फसल जमीन पर खेतों में बिछी हुई नजर आ रही हैं। जनपद के किसानों का कहना है कि इस बारिश से आलू, सरसों और गेहूं की फसल पानी में डूब गई हैं। सबसे ज्यादा नुकसान सरसों की फसल को हुआ है क्योंकि इस समय ज्यादातर जगहों पर सरसों की फसल में फूल लग रहे हैं। मिर्जापुर जनपद के लालगंज, छानबे, चुनार, मड़िहान, राजगढ़ समेत विभिन्न इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। इसकी वजह से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। सिटी ब्लॉक के किसान जगदीश तिवारी ने बताया कि इस बेमौसम बारिश के वजह से काफी नुकसान हो रहा है। अरहर और सरसों की खेती पर काफी असर पड़ा है और फसल बर्बाद हो गई है। उप निदेशक कृषि विकेश पटेल ने बताया कि बारिश से गेहूं फसल को नुकसान नहीं होगा लेकिन दलहन, तिलहन के साथ सब्जियों की फसल को नुकसान पहुंचेगा।
सीएम योगी ने ज्ञानवापी के तलगृह में किए भगवान की झांकी के दर्शन
14 Feb, 2024 06:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
वाराणसी। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वाराणसी में ज्ञानवापी पहुंचकर तलगृह में रखी मूर्तियों की झांकी के दर्शन किए। यहां उन्होंने देवी-देवताओं से देश-प्रदेश के लिए मंगलकामना की। फिर यहां विराजमान नंदी भगवान को भी प्रणाम किया। दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काशी में दो दिवसीय दौरा है। वे इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए वाराणसी पहुंचे थे।
उल्लेखनीय है कि देश में लोकसभा के चुनाव होने वाले हैं। इसको लेकर सभी पार्टियां जनमत साधने की तैयारी में हैं। ऐसे में नेताओं के अलग-अलग शहरों में दौरे लगने वाले हैं। एसे में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी आगामी 21 से 24 फरवरी के बीच वाराणसी के दौरे पर पहुंचेंगे। पूर्वांचल के विकास को नई गति देने के लिए प्रधानमंत्री ने दो साल पहले अमूल प्लांट की आधारशिला रखी थी। अब 23 फरवरी को इसका उद्घाटन किया जाएगा। प्रधानमंत्री यहीं से 6200 करोड़ की विकास परियोजनाओं को सौगात देंगे। पीएम मोदी वाराणसी के करखियागांव में बड़ी जनसभा करके चुनावी शंखनाद करेंगे। जनसभी में एक लाख से ज्यादा लोगों के जुटने का अनुमान है। इस कार्यक्रम को लेकर पूरा स्थानीय प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है। इन तैयारियों का जायजा लेने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार की शाम वाराणसी पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने विश्वनाथ मंदिर में बाबा भोलेनाथ के दर्शन कर भगवान का आशीर्वाद लिया। फिर ज्ञानवापी तलगृह में मूर्तियों की झांकी के दर्शन किए। इस दौरान उनके साथ तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे।
कल फिर होगी चंपई सोरेन कैबिनेट की बैठक
14 Feb, 2024 04:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मुख्यमंत्री चंपई सोरेन की अध्यक्षता में राज्य कैबिनेट की बैठक कल यानि गुरुवार को होगी। गुरुवार को बैठक का आयोजन प्रोजेक्ट भवन स्थित मंत्रिपरिषद कक्ष में शाम पांच बजे से होगी।
मंत्रिमंडल सचिवालय एवं निगरानी विभाग ने इससे संबंधित जानकारी सभी संबंधित लोगों को भेज दी है। इसी सप्ताह सोमवार को कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें 25 प्रस्तावों को स्वीकृति दी गई थी।
इस दिन कैबिनेट के विचारार्थ 40 की संख्या में प्रस्ताव पहुंचे थे। अब गुरुवार को शेष बचे प्रस्तावों को स्वीकृति प्रदान की जा सकती है।
कोटा में रांची के छात्र ने की आत्महत्या, JEE में कम नंबर आने पर था परेशान
14 Feb, 2024 03:11 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
देश में कोचिंग हब के रूप में प्रसिद्ध राजस्थान के कोटा में छात्रों की आत्महत्या का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। अब ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई) में कम नंबर आने पर 16 वर्षीय छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। छात्र झारखंड में रांची का निवासी था।
दो साल से कर रहा था JEE की तैयारी
जानकारी के मुताबिक, वह दो साल से कोटा में रहकर जेईई की तैयारी कर रहा था। सोमवार रात को जेईई का परिणाम आया था, जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। पुलिस उप अधीक्षक भवानी सिंह ने बताया कि छात्र कोटा के महावीर नगर प्रथम के एक हाॅस्टल में रह रहा था। वह 12वीं कक्षा का छात्र था।
सुबह से घरवालों का फोन नहीं कर रहा था रिसीव
मंगलवार सुबह उसके माता-पिता ने उसके मोबाइल पर फोन किया, तो जवाब नहीं मिला। इस पर उसके पिता ने हाॅस्टल के वार्डन को फोन किया।
वार्डन ने छात्र के कमरे का दरवाजा जोर से धक्का मारकर खोला तो छात्र पंखे पर फंदे से लटका दिखा। इसके बाद वार्डन ने छात्र के पिता और पुलिस को सूचना दी।
किसान आंदोलन नहीं कांग्रेस और ठगबंधन का आन्दोलन है-केशव मौर्य
14 Feb, 2024 02:31 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने किसानों के आंदोलन पर कहा है कि ‘‘ये किसान आंदोलन नहीं हैं। एक पोस्ट में केशव ने लिखा-किसान आंदोलन नहीं, यह निराशा के गर्त में जा रही कांग्रेस और ठगबंधन का आन्दोलन है!’’ विदित हो कि पंजाब से दिल्ली की ओर कूच कर रहे किसानों को मंगलवार को हरियाणा के जींद के पास आंसू गैस और पानी की बौछारों का सामना करना पड़ा. पुलिस ने किसानों को जींद जिले में खनौरी बॉर्डर से हरियाणा में प्रवेश करने से रोकने की कोशिश की। इससे पहले दिन में, किसानों को हरियाणा के अंबाला में शंभू बॉर्डर पर भी इसी तरह की पुलिस कार्रवाई का सामना करना पड़ा। फसलों के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की गारंटी वाला कानून बनाने सहित अपनी मांगों को लेकर केंद्र पर दबाव बनाने के लिए किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं।
पूरे देश के औद्योगिक विकास को गति देने का माध्यम है जीबीसी-योगी
14 Feb, 2024 01:34 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को एक महत्वपूर्ण बैठक कर आगामी 19-21 फरवरी को प्रस्तावित ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी 4.0 की तैयारियों की समीक्षा की। विभिन्न विभागों के अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, विकास प्राधिकरणों के सीईओ के साथ हुई इस विशेष बैठक में मुख्यमंत्री ने विभागवार और जनपदवार निवेश प्रस्तावों की समीक्षा करते हुए जीबीसी-4.0 के सफल आयोजन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में 10-12 फरवरी, 2023 को यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का सफल आयोजन हुआ। इस आयोजन में 10 कन्ट्री पार्टनर, 40 देशों के 1000 से अधिक विदेशी प्रतिनिधियों, पार्टनर कंट्री के 04 मंत्रीगण, 17 केंद्रीय मंत्रीगणों, राजदूतों, उच्चायुक्तों और 25000 से अधिक डेलीगेट्स सहित राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय निवेशकों तथा अन्य गणमान्य महानुभावों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता कर उत्तर प्रदेश का मान बढ़ाया। यह आयोजन हमारी 25 करोड़ जनता की आकांक्षाओं, युवाओं की अपेक्षाओं को पूरा करने के साथ-साथ उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था को $1 ट्रिलियन इकोनॉमी बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पड़ाव साबित होने वाला है। 16 देशों के 21 नगरों और देश के 10 शहरों में रोड शो सहित प्रदेश के सभी 75 जनपदों में निवेशक सम्मेलन के उपरांत तीन दिवसीय ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के माध्यम से 39.52 लाख करोड़ रुपए के औद्योगिक निवेश प्रस्ताव प्राप्त हुए। इससे 1.10 करोड़ नौकरी, रोजगार के अवसर सृजित होंगे। अब उत्तर प्रदेश इन निवेश प्रस्तावों को धरातल पर उतारने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 19-21 फरवरी तक इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान, लखनऊ में तीन दिवसीय ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी का आयोजन होने जा रहा है। पहले दिन 19 फरवरी को प्रधानमंत्री द्वारा एक साथ 10 लाख करोड़ रुपए से अधिक के निवेश प्रस्तावों के जमीनी क्रियान्वयन की शुरुआत होगी। इस अवसर पर उद्योग जगत के अनेक प्रतिष्ठित समूह, सीईओ, निवेशकों आदि की उपस्थिति होगी। देश के ग्रोथ इंजन उत्तर प्रदेश का यह समारोह प्रदेश के साथ-साथ पूरे देश के औद्योगिक विकास को गति देने का माध्यम होगा। ऐसे में समारोह की गरिमा और महत्ता के दृष्टिगत सभी आवश्यक प्रबन्ध कर लिए जाएं। वर्ष 2018 में इन्वेस्टर्स समिट के आयोजन के बाद जब पहली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी आयोजित हुई थी, 60 हजार करोड़ रुपए के निवेश प्रस्तावों का क्रियान्वयन प्रारंभ हुआ था। आज 06 वर्ष बादएक साथ 10 लाख 11 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्तावों के ग्राउंड ब्रेकिंग की तैयारी है। यह ट्रांसफॉर्मेशन, यह बदलाव, यही स्पीड नए उत्तर प्रदेश की पहचान है।
इस बार 500 करोड़ से अधिक की 262 परियोजनाएं सम्मिलित हैं, जबकि 100-500 करोड़ तक 889 औद्योगिक परियोजनाएँ जमीन पर उतरेंगी। महत्वपूर्ण यह भी कि सभी 75 जनपद इससे लाभान्वित होंगे। 3500 से अधिक इन्वेस्टर्स इस कार्यक्रम में उपस्थित होंगे। विशिष्ट समारोह में अनेक केंद्रीय मंत्रीगणों, विभिन्न राजदूतों, जनप्रतिनिधिगणों की सहभागिता भी होनी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अति विशिष्ट जनों के सुरक्षा व सत्कार प्रोटोकाल का पूर्णतः अनुपालन किया जाना चाहिए। सीएम फेलो की काउंसिलिंग, ट्रेनिंग करके उन्हें इन अतिविशिष्ट जनों के साथ संबद्ध किया जाए। औद्योगिक जगत के शीर्षस्थ जनों, उद्यमियों, निवेशकों आदि गणमान्य जनों की आवासीय व्यवस्था, भोजन, आवागमन, पार्किंग आदि के समुचित प्रबंध किए जाएं। ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के पूर्व सेवानिवृत्त आईएएस, आईपीएस, आईएफ़एस अधिकारियों, कुलपतिगणों के सहयोग से विभिन्न विश्वविद्यालयों, कालेजों में युवाओं के साथ इन्वेस्टर्स समिट की उपयोगिता, महत्ता, प्रभाव के बारे में संवाद का अभिनव प्रयास किया गया था। इससे अच्छा संदेश गया, जागरूकता बढ़ी। जीआईएस से हमारे युवाओं का जुड़ाव बढ़ा। इस बार जीबीसी के पूर्व 16-17 फरवरी के बीच ऐसे प्रयास करने चाहिए।
उन्होंने निर्देश दिए कि जीबीसी के दृष्टिगत पूरी राजधानी को सजाया जाए। स्वच्छता का परिवेश हो। स्पाइरल लाइट लगाएं। टैक्सी स्टैण्ड, होर्डिंग आदि व्यवस्थित रखें। शहीद पथ पर सीसीटीवी फंक्शनल रहें। पूरे वीवीआईपी रूट का सीसीटीवी कवरेज हो। अराजक तत्वों पर कड़ी निगरानी की जाए। मुख्य समारोह में प्रधानमंत्री जी प्रेरक संबोधन का सभी जिलों में सीधा प्रसारण कराया जाये। इसके लिए स्क्रीन लगाई जाए। जिलाधिकारी द्वारा स्थानीय उद्यमियों, व्यापारियों को आमंत्रण पत्र भेजा जाए। यहां जनप्रतिनिधिगणों की उपस्थिति हो। 20 और 21 फरवरी को विभिन्न विषयों पर सेक्टोरल सेशन आयोजित होने हैं। ज्ञानार्जन की दृष्टि से अत्यंत उपयोगी इस समारोह में विभिन्न तकनीकी, प्रौद्योगिकी और प्रबंधन संस्थानों के छात्रों को आमंत्रित करें। उनके आवागमन की समुचित व्यवस्था की जाए। सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव अपने विभागीय मंत्रीगण के नेतृत्व में अपने सम्बंधित विभागों को प्राप्त हर एक औद्योगिक निवेश प्रस्ताव की तत्काल समीक्षा करें।
गढ़वा में जेवर की दुकान में चोरो ने चोरी को दिया अंजाम, जाते-जाते अपराधियों ने हवाई फायरिंग भी की
14 Feb, 2024 12:52 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गढ़वा शहर के चर्चित गढ़ देवी मोड चौक के पास रूप अलंकार ज्वेलर्स नामक आभूषण दुकान में अज्ञात अपराधियों द्वारा लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया है। घटना के बाद आक्रोशित शहर के लोग व दुकानदार सड़क पर उतरकर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध किए नारेबाजी।
20 मिनट तक दुकान में चली लूटपाट
प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार बताया गया कि रात करीब साढ़े आठ बजे गढ़ देवी मोड़ चौक स्थित रूप अलंकार ज्वेलर्स में दो मोटरसाइकिल से पहुंचे छह अपराधियों ने घुसकर लगभग 20 मिनट तक लूटपाट की घटना को अंजाम दिया।
उक्त अपराधियों द्वारा घटना के बाद दुकानदार जय सोनी को जान से मारने की धमकी भी दे गई। जानकारी के अनुसार, उक्त अपराधियों द्वारा जाते-जाते तीन राउंड हवाई फायरिंग भी की गई। एक दुकानदार पर निशाना साध कर फायरिंग की गई थी। गनीमत रही की गोली किसी को लगी नहीं।
13 किलो महंगे जेवरात लेकर हुए फरार
अपराधियों ने उक्त दुकान से सोने व चांदी की बनी आभूषण सहित करीब 13 किलो सोने के जेवर लूट कर फरार हो गए। जाते-जाते उक्त अपराधियों के द्वारा घटना के बारे में किसी की जानकारी देने पर उन्हें हत्या करने की भी धमकी दी गई।
दुकानदार ने बताया कि प्रत्येक दिन की तरह मंगलवार की रात अपनी दुकान की बंद कर घर निकलने की तैयारी कर रहे थे। इस बीच तीन युवक आभूषण खरीदने को लेकर दुकान में आए। जबकि दो मोटरसाइकिल पर सवार तीन अन्य लोग दुकान के बाहर खड़े रहे। दुकान में बैठे युवक आभूषण देखने के दौरान अचानक से पिस्टल का भय दिखाकर लूट की घटना को अंजाम दिया गया।
शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
घटना के बाद स्वर्णकार संघ के पदाधिकारी व सदस्य घटनास्थल पर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस पर जमकर निशाना साधा। घटना के बाद एसपी दीपक कुमार पांडेय घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन की। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।
अपराधियों के पकड़ के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। इस मामले में दुकानदार जय सोनी ने गढ़वा थाना में अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है। लूट की यह घटना शहर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा कर रहा है। व्यवसायियों ने पुलिस से सुरक्षा दिए जाने की मांग की है।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी की विधायक बीमा भारती को मिली हत्या की धमकी
14 Feb, 2024 12:35 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इन दिनों चर्चा में रहने वाली मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी की विधायक बीमा भारती आज फिर से सुर्खियों में है। कारण यह है कि उन्हें फोन पर हत्या की धमकी दी गई है। इतना ही कॉल करने वाले ने भद्दी-भद्दी गालियां भी दी है। इस शिकायत को लेकर विधायक बीमा भारती ने सचिवालय थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई।
बीमा भारती ने सचिवालय थानें में प्राथमिकी दर्ज करवाई
विधायक बीमा भारती यह आरोप लगाया कि कॉल कर धमकी देने वाले ने खुद को भाजपा नेता बताया। उसने धमकी देते हुए यह कहा कि पति और बेटे को जेल भेजवा है। अब तुम्हें मार देंगे। बीमा भारती ने कहा कि जब कॉल आया, तब जदयू विधायक गोपाल मंडल उनके साथ थे। यह शिकायत लेकर बीमा भारती ने सचिवालय थानें में प्राथमिकी दर्ज करवाई है। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। सचिवालय थानेदार विनोद राम ने बताया कि उस नंबर की जानकारी जुटाई जा रही है। मामले में तकनीकी अनुसंधान की जा रही है। कुछ लोगों से जानकारी ली जा रही है।
पति और बेटे के खिलाफ साजिश रचने का लगाया आरोप
बता दें कि पूर्णिया के रूपौली विधायक से बीमा भारती ने जदयू के टिकट पर चुनाव जीता था। पांच बार विधायक और दो बार मंत्री रह चुकीं बीमा भारती ने 2020 के विधानसभा चुनाव में जीत के बाद मंत्री पद पद की मांग की थी। लेकिन, मंत्री पद नहीं मिलने से वह नाराज हो गईं। इसके बाद उन्होंने आरोप लगाया कि जदयू के स्थानीय नेताओं के कारण उनकी बेटी रानी भारती को जिला परिषद अध्यक्ष पद हार गई थी। इधर, फ्लोर टेस्ट से पहले बीमा भारती जदयू की विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं हुई। फ्लोर टेस्ट के दिन बीमा भारती के पति और बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद वह सदन पहुंचीं। उन्होंने आरोप लगाया कि पति, बेटा और समर्थकों के खिलाफ साजिश रची जा रही है।
आपदा नियंत्रण के लिए आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों की मदद लेगी योगी सरकार
14 Feb, 2024 12:33 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ । योगी सरकार प्रदेश में आपदाओं से निपटने के लिए आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञों का सहयोग लेगी। योगी सरकार के इस कदम से आपदाओं से होने वाली जनहानि को न्यूनतम करने के साथ आपदा से पहले ही लोगों को सुरक्षित स्थान पर शिफ्ट किया जा सकेगा। इसके लिए योगी सरकार के निर्देश पर राहत आयुक्त कार्यालय और आईआईटी रुड़की के बीच जल्द ही एक एमओयू साइन किया जाएगा। इसके तहत, आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञ विभाग के कर्मचारियों को आपदा बचाव के उच्च प्रबंधन का प्रशिक्षण देने का मार्ग प्रशस्त करेंगे। साथ ही, आपदाओं पर शोध व आंकलन के जरिए प्रदेश में ऐसी स्थिति उत्पन्न होने से पहले ही कार्य योजना के विकास व क्रियान्वयन का मार्ग सुनिश्चित करेंगे।
अपर मुख्य सचिव सुधीर गर्ग ने बताया कि उत्तर प्रदेश देश के अन्य राज्यों की तुलना में आपदाओं की दृष्टि से संवेदनशील राज्य है। ऐसे में, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ इस विषय पर विशेष रूप से ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल में ही आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक में इससे निपटने और इसके कारणों पर अध्ययन करने के निर्देश दिये थे। इसी क्रम में, आईआईटी रुड़की से एमओयू को लेकर बातचीत चल रही है। एमओयू को लेकर आईआईटी रुड़की और राहत आयुक्त कार्यालय के बीच सहमति बन गई है जल्दी ही दोनों के बीच एमओयू साइन किया जाएगा। यह एमओयू पांच साल के लिए मान्य होगा। इसके तहत आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन का प्रशिक्षण देने के साथ इसके कारणों पर शोध करेंगे। इतना ही नहीं विशेषज्ञ उत्तर प्रदेश के जलवायु पैटर्न, प्रारंभिक चेतावनी प्रणाली और जोखिम पर शोध करेंगे। इसके जरिये आपदाओं से निपटने के लिए अत्याधुनिक तकनीकों व सटीक कार्यप्रणाली के विकास का मार्ग भी प्रशस्त होगा। वहीं, संस्था के विशेषज्ञ प्रदेश में महामारी, बाढ़, सूखा, अतिवृष्टि, वज्रपात जैसी आपदाओं की बढ़ती घटनाओं के कारणों का भी पता लगाने में सक्षम हो पाएंगे। इसी के अनुसार विभाग के कर्मचारियों को जागरुक किया जाएगा, जिससे समय रहते आपदाओं के कारण उत्पन्न होने वाले प्रतिकूल प्रभावों से निपटा जा सकेगा।
राहत आयुक्त जीएस नवीन ने बताया कि आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञ आपदा प्रबंधन के साथ चकबंदी संबंधी मामलों में अपना सहयोग करेंगे। आईआईटी रुड़की चकबंदी के सर्वेक्षण और भूमि की नाप-जोख में तकनीकी सहयोग के माध्यम से मामलों के निपटारे में अहम भूमिका निभाएगा। बता दें कि अक्सर चकबंदी के दौरान भूमि की नाप-जोख को लेकर विवाद सामने आते हैं। ऐसे में आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञ तकनीक का प्रयोग कर इसे सुलझाने में मदद करेंगे। इसके लिए कार्यशाला, सेमिनार, प्रशिक्षण सत्रों और पाठ्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इसमें आपदा जोखिम न्यूनीकरण के लिए प्रौद्योगिकी अनुप्रयोगों में आईआईटी रुड़की की अनुसंधान क्षमताओं का उपयोग प्रदेश की आवश्यकताओं के अनुरूप नये समाधान विकसित करने पर फोकस किया जाएगा। एमओयू के तहत होने वाले प्रकाशन, पेटेंट, रॉयल्टी, सॉफ्टवेयर, डिजाइन और विकसित तकनीक आदि से संबंधित अधिकार आईआईटीआर आईपीआर नीति के अनुसार केस-टू-केस आधार पर तय किए जाएंगे।
झारखंड में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा हुई रद्द
14 Feb, 2024 12:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का दूसरा चरण बुधवार को शुरू होने वाला था, लेकिन उसे रद्द कर दिया गया है। पार्टी के सूत्रों ने बताया कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिल्ली में किसानों के आंदोलन में शामिल होने के लिए गए, जिस वजह से यहां कार्यक्रम को रद्द करना पड़ा। दरअसल, पंजाब के किसान अपनी मांगों के लिए दिल्ली में प्रदर्शन कर रहे हैं।
खंड में रद्द हुआ कार्यक्रम
गढ़वा जिले के रंका में मनरेगा श्रमिकों के साथ निर्धारित बातचीत अब कांग्रेस के जयराम रमेश और पार्टी के अन्य नेता करेंगे। बुधवार को राहुल गांधी छत्तीसगढ़ से गढ़वा जिले से झारखंड में प्रवेश करने वाले थे।
कांग्रेस की प्रवक्ता सोनल शांति ने बताया, 'मंगलवार की देर रात निर्णय लिया गया, जिसके बाद झारखंड में भारत जोड़ो न्याय यात्रा के कार्यक्रम को रद्द किया गया।' उन्होंने आगे कहा कि बाद में इस यात्रा को फिर से शुरू किया जाएगा।
कांग्रेस के अन्य नेता करेंगे मनरेगा श्रमिकों से मुलाकात
कांग्रेस के महासचिव जयराम रमेश, झारखंड में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर, झारखंड प्रभारी गुलाम अहमद मीर, एनएसयूआई प्रभारी कन्हिया कुमार और अन्य वरिष्ठ कांग्रेस नेता बुधवार को रंका में मनरेगा श्रमिकों से मुलाकात करेंगे। इस कार्यक्रम में राहुल गांधी का शामिल होना तय है।
झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने बताया कि राहुल गांधी को एक विशेष उद्देश्य से दिल्ली जाना पड़ा। झारखंड में राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा का पहला चरण दो फरवरी को शुरू हुआ था। इसके बाद छह फरवरी को राहुल गांधी ओडिशा में प्रवेश किए। 15 फरवरी को बिहार जाने से पहले दो दिन के लिए राहुल झारखंड में फिर से कार्यक्रम करने वाले थे। बता दें कि भारत जोड़ो न्याय यात्रा की शुरुआत 14 जनवरी को मणिपुर से हुई थी और इस यात्रा का समापन 20 मार्च को मुंबई में होगा।