उत्तर प्रदेश
बिहार में राजनीतिक हलचल: अप्रैल में मोदी और राहुल के दौरे, निशांत की एंट्री से मचेगा घमासान
31 Mar, 2025 04:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार में इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों की तैयारी ने गर्मी के मौसम में चुनावी पारे को और बढा दिया है. हर दल अपनी तरफ से पूरी कोशिश और तैयारी में लगे हुए हैं. अप्रैल माह में बिहार में ऐसी ऐसी राजनीतिक गतिविधियां होने वाली हैं, जिस पर पूरी देश की नजरें टिकी रहेंगी.
सात अप्रैल को आएंगे राहुल गांधी
अप्रैल माह की बड़ी राजनीतिक खबरों में अहम खबर यह है कि आगामी सात अप्रैल को राहुल गांधी बिहार आने वाले हैं. राहुल गांधी सात अप्रैल को राजधानी में आयोजित संविधान सुरक्षा सम्मेलन में हिस्सा लेंगे. जनवरी से लेकर अप्रैल तक, यानि पिछले चार माह में यह तीसरा मौका होगा, जब राहुल गांधी बिहार के दौरे पर आएंगे. राहुल इससे पहले 18 जनवरी तथा चार फरवरी को बिहार आ चुके हैं. सात अप्रैल को राहुल गांधी के प्रस्तावित दौरे को लेकर कांग्रेस पार्टी में उत्साह है.
14 अप्रैल को पशुपति पारस की रैली
पूर्व केंद्रीय मंत्री तथा लोजपा पशुपति गुट के प्रमुख पशुपति पारस भी इस साल 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर राजधानी में बडी रैली करने वाले हैं. पशुपति पारस की पार्टी एक ऐसी पार्टी है, जो न तो अभी एनडीए में है और न ही महागठबंधन का हिस्सा है. पशुपति पारस ने कई मौके पर स्पष्ट रूप से यह कहा है कि आगामी 14 अप्रैल को वह राजधानी में एक बड़ी रैली करेंगे और उस दिन इस बात का खुलासा करेंगे कि वह उनकी पार्टी किस गठबंधन का हिस्सा बनेगी. ऐसे में आगामी 14 अप्रैल को होने वाली पशुपति बारिश की रैली पर भी सबकी नज़रें टिकी रहेंगी.
निशांत की होगी सियासत में इंट्री !
15 अप्रैल के बाद सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के ऊपर भी सबकी नज़रें टिकी रहेंगी. दरअसल बिहार की राजनीति में काफी दिनों से यह बात चर्चा में है कि सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की बिहार की राजनीति में एंट्री हो सकती है. कुछ मौकों पर यहां तक दावा किया गया कि 15 अप्रैल के बाद निशांत कभी भी जनता दल यूनाइटेड को ज्वाइन कर सकते हैं. ऐसे में बिहार की राजनीति में 15 अप्रैल की बात की तारीख पर सब की नज़रें टिकी रहेंगी.
24 अप्रैल को बिहार आएंगे पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसी माह बिहार आएंगे. बताया जा रहा है कि 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री बिहार आएंगे और वह प्रदेशवासियों को कई योजनाओं की सौगात दे सकते हैं. इनमें पटना एयरपोर्ट के नए टर्मिनल के उद्घाटन के साथ ही बिहटा एयरपोर्ट का शिलान्यास भी शामिल है. पीएम मोदी इसके अलावा कई नई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी कर सकते हैं. पीएम मोदी इससे पहले फरवरी माह में ही भागलपुर आए थे. तब उन्होंने कई योजनाओं की सौगात भी दी थी.
राजद की पटना में रैली
24 अप्रैल को ही राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल बड़ी रैली का आयोजन कर सकती है. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 24 अप्रैल को राजद एक बड़ी रैली करने की तैयारी में है. इसका नेतृत्व राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव करेंगे. इस रैली को लेकर के राजद की तरफ से जिला स्तर पर पूरी तैयारी की जा रही है. इसमें राष्ट्रीय जनता दल के तमाम प्रकोष्ठ के नेताओं को जिम्मेदारी भी दी गई है.
पटना यूनिवर्सिटी में इतिहास रचते हुए मैथिली मृणालिनी बनीं छात्र संघ की पहली महिला अध्यक्ष
31 Mar, 2025 04:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के पटना विश्वविद्यालय में हुए छात्रसंघ चुनाव के परिणाम आ गए हैं. देर रात घोषित किए गए परिणामों ने इतिहास बना दिया है. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की प्रत्याशी मैथिली मृणालिनी ने इतिहास रच दिया है. मैथिली पहली महिला हो गई है, जिन्होंने पटना विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है. इससे पहले किसी भी महिला प्रत्याशी को इस पद पर जीत नहीं मिली थी.
मैथिली मृणालिनी को को कुल 3524 वोट मिले. मैथिली ने एनएसयूआई के मनोरंजन कुमार राजा को हराकर जीत हासिल की. वहीं उपाध्यक्ष पद पर धीरज कुमार को जीत मिली है. जबकि जेनरल सेक्रेटरी के पद पर सलोनी राज ने जीत हासिल की है. यह वही सलोनी राज हैं, जिनका एक वीडियो कुछ दिन पहले ही वायरल हुआ था. जिसमें उन्होंने अपने विरोधियों को चुनौती देते हुए कहा था कि इस बार छात्र संघ का चुनाव लड़की जीतेगी और लड़कों पर राज करेगी. इसी प्रकार जॉइंट सेक्रेटरी के पद पर रोहन कुमार तथा कोषाध्यक्ष के पद पर सौम्या श्रीवास्तव को जीत मिली है.
मैथिली ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी मनोरंजन कुमार राजा को हराया. मनोरंजन कुमार राजा एनएसयूआई से उम्मीदवार थे. वहीं छात्र राजद से प्रियंका कुमारी, दिशा से रितिक रोशन, आइशा से किशु कुमार और एआईडीएसओ से लक्ष्मी कुमारी ने अध्यक्ष पद के लिए उम्मीद पर्चा दाखिल किया था. इसके अलावा कुछ अन्य निर्दलीय प्रत्याशियों ने भी अपने पर्चे को दाखिल किया था.
शनिवार को हुआ मतदान
पटना विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव को लेकर शनिवार को मतदान कराए गए थे. मतदान का वक्त सुबह आठ बजे से लेकर दिन में दो बजे तक था इस दौरान करीब 45% वोटिंग हुई थी. शाम छह के बाद राजधानी के आर्ट्स कॉलेज में मतगणना की शुरुआत हुई और देर रात रिजल्ट जारी किए गए.
मतदान के लिए 40 केंद्र थे
मतदान के लिए 40 वोटिंग केंद्र बनाए गए थे. सबसे ज्यादा पटना विमेंस कॉलेज में सात मतदान केंद्र थे. इसके अलावा पटना कॉलेज में पांच, पटना कॉलेज कैंपस में फैकल्टी ऑफ सोशल साइंस में तीन, फैकल्टी आफ ह्यूमैनिटीज में दो, फैकल्टी ऑफ साइंस में दो तथा फैकल्टी ऑफ कॉमर्स एजुकेशन एंड लॉ में एक मतदान केंद्र बनाया गया था. पटना विश्वविद्यालय के इस छात्र संघ चुनाव में कुल छात्रों की संख्या करीब 19 हजार 59 है. सबसे ज्यादा 4461 मतदाता पटना विमेंस कॉलेज में हैं. इसके बाद बीएन कॉलेज में 2287 मतदाता हैं.
भागलपुर के मजदूरों को टैक्स नोटिस: विभाग ने कहा- आप लोहा कारोबार से जुड़े हैं, 16 करोड़ का टैक्स जमा करें
31 Mar, 2025 04:02 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
हम तो दिहाड़ी मजदूर हैं… नहीं तुम करोड़पति हो, 16 करोड़ का टैक्स चुकाना होगा. भागलपुर के दो दिहाड़ी मजदूर आयकर व जीएसटी विभाग की नजर में करोड़पति हैं. उन्हें टैक्स चुकाने का नोटिस भेजा गया है. विभाग ने उसे करोड़ों का व्यापार करने पर भी टैक्स नहीं चुकाने को लेकर तलब किया है. इस नोटिस से मजदूर परेशान हैं. मजदूर विभागों के कार्यालय से लेकर थाने का चक्कर लगा रहे हैं.
कहलगांव थाना क्षेत्र के रहने वाले चंदन कुमार को 19 मार्च को टैक्स की हेराफेरी करने का नोटिस आया. यह नोटिस आयकर विभाग और जीएसटी विभाग की तरफ से उन्हें भेजा गया था. लेकिन कुछ दिनों तक चंदन इस नोटिस को समझ नहीं पाए. ज्यादा जानकारी के लिए इस नोटिस को उन्होंने पास के एक जानकार को दिखाया, तब उन्हें इसकी जानकारी मिली कि उन्हें टैक्स चुकाने का नोटिस भेजा गया है. इसके बाद वह विभागों के कार्यालय का चक्कर लगाने लगे और अपने दस्तावेजों को लेकर वकीलों के पास पहुंचने लगे. वह कहलगांव थाना भी गए, लेकिन हमारे खबर लिखने तक मामला दर्ज नहीं किया गया है.
मजदूर को भेजा गया नोटिस
मजदूर चंदन ने बताया कि वह दिहाड़ी कर अपना पेट पालते हैं, लेकिन जो नोटिस उन्हें मिला है, उसके हिसाब से वह लोहे व स्क्रैप का कारोबार करते हैं. पास के रहने वाले मुकेश ने उनके पैन व आधार कार्ड की फोटो कॉपी ली थी, इसके कुछ दिन बाद गड़बड़ी हो गई.
16 करोड़ की टैक्स की हेराफेरी का नोटिस
कुछ इसी तरह कजरेली के रहने वाले सुबोध कुमार को भी 16 करोड़ की टैक्स की हेराफेरी का नोटिस मिला है. वो भी दिहाड़ी मजदूर हैं. उन्हें सिल्क के व्यापार में नोटिस दिया गया है. वहीं कटिहार के बखियाबीरा दियारा के रत्तीलाल व कहलगांव दियारा के पास के रहने वाले वरुण दास को भी नोटिस मिला है. सभी का व्यापार विदेश से हुआ है और एनआरआई खाते में रकम जमा करवाई गई है. इसमें पैन और आधार कार्ड पीड़ितों का दिया गया, लेकिन ईमेल आईडी और फोन नंबर दूसरे का है, जिससे ओटीपी मांगकर रकम और व्यापार को दर्शाया गया है.
अधिकारियों को जानकारी मिली है कि चंदन अपने साथी के साथ मिलकर साझे का व्यापार करता है. इसी वजह से उन्हें नोटिस भेजा गया है, लेकिन पूरी सच्चाई क्या है यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा, वहीं मजदूर चंदन ने बताया कि जिसने उसके दस्तावेज लिए हैं, उसी ने यह गड़बड़ी की है, मुझे तो इस सब के बारे में कुछ भी पता नहीं है.
बिजनेसमैन गौतम अडानी ने झारखंड के CM हेमंत सोरेन से की मुलाकात, निवेश पर हुई अहम वार्ता
31 Mar, 2025 03:28 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी ने शुक्रवार को झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मुलाकात की. मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) ने एक बयान में यह जानकारी दी. बयान के अनुसार अडानी शुक्रवार शाम रांची में मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे. हेमंत सोरेन के साथ उनकी मुलाकात करीब दो घंटे तक चली.
बयान में कहा गया है कि इस अवसर पर झारखंड में निवेश से जुड़े कई विषयों पर चर्चा हुई. पिछले वर्ष नवंबर में राज्य में झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) नीत गठबंधन के लगातार दूसरी बार सत्ता में आने के बाद गौतम अडानी की हेमंत सोरेन के साथ यह पहली मुलाकात है.
मुख्यमंत्री सोरेन से मिले अडानी
गौतम अडानी शुक्रवार शाम विशेष विमान से रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पहुंचे थे. इसके बाद वे सीधे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पहुंचे, जहां सीएम ने उनका औपचारिक स्वागत किया. इस मौके पर अडानी ने हेमंत सोरेन को एक बार फिर मुख्यमंत्री बनने पर बधाई भी दी. चर्चा के बाद रात करीब 10:30 बजे अडानी सीएम आवास से एयरपोर्ट रवाना हो गए.
1000 करोड़ से अधिक का निवेश प्रस्तावित
अडानी समूह पहले से ही झारखंड के गोड्डा जिले में 1600 मेगावाट की क्षमता वाला अल्ट्रा-सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट सफलतापूर्वक संचालित कर रहा है. इसके अलावा गोड्डा के मोतिया गांव में 40 लाख टन क्षमता की सीमेंट ग्राइंडिंग यूनिट की स्थापना की योजना पर काम जारी है. इस परियोजना में 1000 करोड़ रुपए से अधिक का निवेश प्रस्तावित है. इस परियोजना से 2500 से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की संभावना है.
झारखंड में निवेश करने की अपील
सीएम हेमंत सोरेन ने हाल ही में कोलकाता में आयोजित ग्लोबल बिजनेस समिट में भी निवेशकों से झारखंड में निवेश करने की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि राज्य सरकार निवेश से जुड़ी परियोजनाओं को हरसंभव सहयोग देगी ताकि राज्य में विकास और रोजगार के अवसर तेजी से बढ़ें.
CBI कोर्ट का बड़ा फैसला: बिहार के पूर्व मंत्री और 5 अन्य दोषी करार, बिटुमेन घोटाला केस में सुनाया फैसला
31 Mar, 2025 03:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
सीबीआई की एक कोर्ट ने 27 साल पुराने बिटुमेन परिवहन घोटाले में बिहार के पूर्व मंत्री मोहम्मद इलियास हुसैन और चार अन्य को शनिवार को दोषी करार दिया. अधिकारियों ने बताया कि कोर्ट ने पूर्व मंत्री, उनके तत्कालीन सचिव शहाबुद्दीन बेग और तीन अन्य, पवन कुमार अग्रवाल, अशोक कुमार अग्रवाल और विनय कुमार सिन्हा को तीन साल सश्रम कारावास की सजा सुनाई और हर एक पर 32 लाख रुपए का जुर्माना लगाया.
अधिकारियों ने कहा कि मामला हल्दिया से बरौनी के रास्ते आरसीडी हजारीबाग तक बिटुमेन की कथित ढुलाई से संबंधित है. एक अधिकारी ने कहा कि जांच में पता चला है कि बिटुमेन की ढुलाई की ही नहीं गई थी. ट्रांसपोर्टर ने हल्दिया से बिटुमेन लदवाकर कोलकाता के खुले बाजार में बेच दिया और परिवहन शुल्क भी लिया. अधिकारियों ने बताया कि सीबीआई ने इस मामले में 1997 में प्राथमिकी दर्ज की थी और 2001 में आरोप पत्र दाखिल किया था.
सात आरोपितों को किया गया बरी
इस मामले में ट्रायल फेस कर सात आरोपितों को साक्ष्य के अभाव में बरी किया गया. कोर्ट ने केदार पासवान, गणपति रामनाथ, शीतल प्रसाद माथुर, तरुण कुमार गांगुली, रंजन प्रधान, शोभा सिन्हा और महेश चंद्र अग्रवाल को बरी किया. कोर्ट ने 24 जनवरी को 12 आरोपितों का बयान दर्ज किया था. 22 मार्च को दोनों पक्षों की अंतिम बहस पूरी होने के बाद फैसले की तारीख निर्धारित की गई थी. बता दें कि इस केस में 1997 में एफआईआर दर्ज की गई थी.
सरकार को करोड़ों का नुकसान
1994 में पथ निर्माण विभाग के हजारीबाग डिविजन में सड़कों का निर्माण कार्य किया जाना था. इसके लिए हल्दिया ऑयल रिफाइनरी कोलकाता से अलकतरा आना था. लेकिन मंत्री के साथ इंजीनियरों ने कंपनी से सांठगांठ कर सरकार को करोड़ों का चूना लगाया. घोटाले की जांच सीबीआई को साल 1997 में सौंपी गई थी.
1997 में एफआईआर दर्ज
सीबीआई ने इस मामले में सात मई 1997 को एफआईआर दर्ज की थी. सीबीआई ने अलकतरा घोटाले को लेकर उस समय सात अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज कर जांच प्रारंभ की थी. सीबीआई की तफ्तीश में सरकार को चूना लगाने के सबूत मिले. इसके आधार पर सीबीआई ने बिहार के तत्कालीन पथ निर्माण मंत्री इलियास हुसैन सहित तीन दर्जन से अधिक लोक सेवकों व निजी व्यक्तियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की.
प्रशांत किशोर ने कुणाल कामरा का समर्थन किया, बोले- 'वो देश और संविधान से प्यार करते हैं'
31 Mar, 2025 12:10 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जन स्वराज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रशांत किशोर ने स्टैंडअप कॉमेडियन कुमाल कामरा का बचाव किया है. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर विवादित टिप्पणी करने के मामले में पीके ने कहा कि कुणाल कामरा राजनीति नहीं करते और न ही उनके कोई गलत इरादे हैं. जहां तक मैं कुणाल कामरा को जानता हूं, उन्होंने गलत मकसद से टिप्पणी नहीं की थी.
प्रशांत किशोर ने कहा कि कुणाल कामरा मेरे अच्छे दोस्त हैं. उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि उन्होंने कुछ ऐसी बातें कही थीं, जिनसे विवाद पैदा हुआ. लेकिन जहां तक मैं कुणाल कामरा को जानता हूं, उनका कोई गलत मकसद नहीं है. जो लोग सोचते हैं कि वे राजनीति कर रहे हैं. वे ऐसा कुछ नहीं करेंगे. कामरा पांडिचेरी में रहते हैं.
कुणाल की कोई राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता नहीं- PK
जन स्वराज पार्टी के चीफ पीके ने कहा कि कुणाल कामरा जैविक खेती करते हैं. इसके साथ ही वह स्टैंडअप कॉमेडी भी करते हैं. उनकी कोई राजनीतिक प्रतिद्वंद्विता नहीं है. वह उन लोगों में से हैं जो अपने देश से प्यार करते हैं. उन्होंने कहा कि हो सकता है कि उन्होंने अपने शब्दों का चयन गलत तरीके से किया हो. अगर उन्होंने ऐसा किया है तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. लेकिन मैं यह कह सकता हूं कि वह देश और उसके संविधान का सम्मान करते हैं. मद्रास हाई कोर्ट ने शुक्रवार को कुणाल कामरा को अंतरिम अग्रिम जमानत दी थी.
कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे पर कसा था तंज
कॉमेडियन कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे को लेकर तंज कसा था. मुंबई के द हैबिटेट स्टूडियो में एक शो के दौरान कामरा ने बिना नाम लिए शिंदे पर विवादित टिप्पणी की थी. उन्होंने एक गीत के जरिए महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम को ‘गद्दार’ बताया था. कामरा के इस बयान के बाद महाराष्ट्र की सियासत में भूचाल आ गया. कामरा के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं.
सौरभ राजपूत हत्याकांड: इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी का फेक वीडियो हुआ वायरल, पुलिस की कार्रवाई तेज
31 Mar, 2025 10:11 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
मेरठ के बहुचर्चित सौरभ राजपूत हत्याकांड मामले में मुस्कान और साहिल के वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. लेकिन अब सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने मुस्कान और इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी का एक डिप फेक वीडियो वायरल कर दिया है. इंस्टाग्राम पर इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी रमाकांत पचौरी और मुस्कान का फेक वीडियो तेजी से फैल रहा है. इस पर अब पुलिस एक्शन में आ गई है.
प्रियांशु नाम के व्यक्ति के हैंडल से इस वीडियो को शेयर किया गया है. इस वीडियो में इंस्पेक्टर ब्रह्मपुरी रमाकांत पचौरी और मुस्कान को रोमांटिक अंदाज में दिखाया गया है. साथ ही नीला ड्रम और दो कट्टा सीमेंट भी नजर आ रहे हैं. पुलिस अधिकारियों ने इस पोस्ट को लेकर अब कार्रवाई का मन बना लिया है. इस मामले में पुलिस ने थाना ब्रह्मपुरी में प्रियांशु नाम के इंस्टाग्राम हैंडलर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. आईटी एक्ट की गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है, और अब उसकी तलाश की जा रही है.
आपको बता दें कि सौरभ हत्याकांड मामले में कई सोशल मीडिया पोस्ट वायरल हो रहे हैं, जिनमें अब डीप फेक वीडियो भी शामिल हो गए हैं. गौरतलब है कि मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल को सौरभ राजपूत की हत्या में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस जल्द ही इस मामले में चार्जशीट दाखिल करने वाली है. बता दें कि मुस्कान और साहिल ने सौरभ की हत्या कर उसके शव के टुकड़े कर ड्रम में डालकर सीमेंट से जमा दिया था. इस जघन्य हत्याकांड के बाद से ही सोशल मीडिया पर नीले ड्रम को लेकर तरह-तरह के रील वायरल हो रहे हैं.
गोरखपुर के शिवपुर चकदहा में मां और बेटी की निर्मम हत्या, सनसनी फैल गई
31 Mar, 2025 09:59 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गोरखपुर के चौरी चौरा थाना क्षेत्र के शिवपुर चकदहा गांव में शनिवार रात लगभग 2 बजे एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. घर में सो रही मां और उसकी 10 वर्षीय बेटी पर अज्ञात हमलावरों ने धारदार हथियार से हमला कर निर्मम हत्या कर दी. इस हमले में घर के दूसरे कमरे में सो रही बड़ी बेटी ने दरवाजा बंद कर किसी तरह अपनी जान बचाई. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.
घटना के वक्त पूनम निषाद अपनी छोटी बेटी अनुष्का के साथ बरामदे में सो रही थी, जबकि उसकी बड़ी बेटी खुशबू दूसरे कमरे में थी. देर रात जब हमलावरों ने हमला किया, तो चीख-पुकार सुनकर खुशबू जाग गई. उसने दरवाजा बंद कर लिया, जिससे उसकी जान बच गई. हमलावरों ने दरवाजा तोड़ने की भी कोशिश की, लेकिन नाकाम रहे.
बड़ी बेटी ने पुलिस को दी जानकारी
हमलावरों के फरार होने के बाद खुशबू कमरे से बाहर निकली और देखा कि उसकी मां और बहन खून से लथपथ पड़े थे. कमरे में खून बिखरा हुआ था. वह तुरंत पड़ोसियों के पास पहुंची और पुलिस को सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक पूनम निषाद की मौत हो चुकी थी. गंभीर रूप से घायल अनुष्का को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई.
हत्या का कारण अफेयर और पैसों का लेन-देन?
प्रारंभिक जांच में यह सामने आया है कि हत्या के पीछे अफेयर और पैसों के लेन-देन का मामला हो सकता है. बताया जा रहा है कि मृतका पूनम निषाद ने कुछ समय पहले एक व्यक्ति पर पैसे हड़पने का आरोप लगाया था और पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी. इसके अलावा, उसने एक व्यक्ति पर शारीरिक शोषण और समूह से रुपये निकलवाकर हड़पने का आरोप लगाया था. पुलिस ने मामले में कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
बड़ी बेटी ने संजय पर लगाया आरोप
मृतका की बड़ी बेटी खुशबू ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि गांव का एक युवक संजय इस घटना के लिए जिम्मेदार है. उसके अनुसार, हमलावरों में से एक की आवाज संजय की थी. जब हमलावरों ने मां और बहन पर हमला किया और खुशबू ने कमरे से पूछा कि क्या हो रहा है, तो हमलावरों ने उसके कमरे की ओर भी बढ़ने की कोशिश की. इसी दौरान उसने संजय की आवाज सुनी.
मृतका के परिवार की स्थिति
मृतका पूनम निषाद के पति रविंद्र निषाद की कई साल पहले मृत्यु हो चुकी थी. उसके तीन बच्चे थे, सबसे बड़ा बेटा विशाल (20), बेटी खुशबू (18), और छोटी बेटी अनुष्का (10). विशाल बाहर नौकरी करता है, जबकि खुशबू और अनुष्का मां के साथ गांव में रहती थीं.
पुलिस जांच में जुटी
पुलिस इस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और खुशबू के बयान के आधार पर गांव के कई लोगों को हिरासत में लिया गया है. प्रारंभिक पूछताछ से यह संकेत मिल रहा है कि यह हत्या पैसों के लेन-देन और आपसी रंजिश के कारण की गई हो सकती है. पुलिस जल्द ही इस जघन्य हत्याकांड के पीछे के असली कारणों का खुलासा कर सकती है.
इलाके में भय और रोष
इस घटना के बाद पूरे गांव में भय और रोष का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि ऐसी घटना पहले कभी नहीं हुई और वे आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा और उन पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने 582 न्यायिक अधिकारियों के ट्रांसफर किए, आदेश जारी
31 Mar, 2025 09:47 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रशासनिक स्तर पर रविवार को 582 न्यायिक अधिकारियों का ट्रांसफर किया. ट्रांसफर का यह आदेश इलाहाबाद हाईकोर्ट के संयुक्त निबंधक सतीश कुमार पुष्कर द्वारा रविवार शाम जारी किया गया. न्यायाधीशों को तत्काल नए स्थानों पर कार्यभार ग्रहण करने को कहा गया है. जिन 582 न्यायिक अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए उनमें 236 अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश और 207 दीवानी न्यायाधीश (सीनियर डिवीजन) एवं 139 दीवानी न्यायाधीश (जूनियर डिवीजन) शामिल हैं.
आदेश के अनुसार, सबसे अधिक 13 न्यायाधीशों का स्थानांतरण कानपुर से किया गया है. इसके अलावा, 11 न्यायाधीशों का अलीगढ़ से और पांच न्यायाधीशों का बरेली से ट्रांसफर किया गया है.
ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वेक्षण का निर्णय
इस सूची में न्यायाधीश रवि कुमार दिवाकर भी शामिल हैं, जिन्होंने वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के सर्वेक्षण का निर्णय दिया था. वह बरेली में थे और अब उनका ट्रांसफर चित्रकूट जिला अदालत के लिए कर दिया गया है. अपर जिला न्यायाधीश रवि कुमार दिवाकर अपने निर्णयों में धार्मिक ग्रंथों का संदर्भ देते हैं. वह मौलाना तौकीर रजा के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी करने के बाद चर्चा में आए.
582 न्यायिक अधिकारियों का ट्रांसफर
दरअसल इलाहाबाद हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति अरुण भंसाली के आदेश पर रजिस्ट्रार जनरल ने रविवार को अधिसूचना जारी करके प्रदेश के विभिन्न न्यायालयों में तैनात 582 न्यायिक अधिकारियों का अलग-अलग जिलों में तबादला किया है. तबादला किए गए न्यायिक अधिकारियों में 236 एडिशनल डिस्ट्रिक्ट एंड सेंशन जज, 207 सिविल जज सीनियर डिवीजन तथा 139 सिविल जज जूनियर डिवीजन रैंक के अधिकारी शामिल हैं.
सबसे ज्यादा कानपुर से जजों का ट्रांसफर
इसमें सबसे ज्यादा कानपुर से 13 जजों का ट्रांसफर किया गया है. अलीगढ़ के 11 और बरेली के 5 जज भी बदले गए हैं. इनमें जज रवि कुमार दिवाकर भी शामिल हैं. उन्हें बरेली से चित्रकूट भेजा गया है. जज रवि के आदेश 2022 में वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे हुआ था. रजिस्ट्रार जनरल द्वारा जारी अधिसूचना में सभी न्यायिक अधिकारियों का तबादला करने से पूर्व इनके दिए गए प्रत्यावेदन पर विचार किया गया है. इन सभी न्यायिक अधिकारियों को अपने अपने जिले में ज्वॉइन करना है.
नंद किशोर गुर्जर ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष को भेजा जवाब, आरोप लगाया साजिश का
31 Mar, 2025 09:34 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गाजियाबाद के लोनी से भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) विधायक नंद किशोर गुर्जर ने अनुशासनहीनता के लिए जारी कारण बताओ नोटिस का जवाब भेज दिया है. उन्होंने आरोप लगाया कि शहर में एक कलश यात्रा के दौरान सांप्रदायिक तनाव पैदा करने और उनकी हत्या करने की साजिश रची गई थी.
बीजेपी की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी को 27 मार्च को भेजे जवाब में विधायक नंद किशोर गुर्जर ने यह दावा किया कि लखनऊ में तैनात एक आईपीएस अधिकारी ने उन्हें पहले ही सूचित कर दिया था कि स्थानीय पुलिस राम कथा से पहले आयोजित कलश यात्रा के दौरान बाधा उत्पन्न करेगी.
पुलिस ने समर्थकों के साथ की मारपीट
अपने स्पष्टीकरण पत्र में नंद किशोर गुर्जर ने कहा कि राम कथा से पहले लगभग 11 हजार महिलाएं अपने सिर पर कलश लेकर जा रही थीं, जिन्हें पुलिस ने यह कहकर रोक लिया कि आयोजकों ने कलश यात्रा की अनुमति नहीं ली है. पुलिस ने उनके और कुछ समर्थकों के साथ मारपीट की, जिससे उन्हें चोटें आईं.
महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार
नंद किशोर गुर्जर ने बताया कि उन्होंने कलश यात्रा के लिए लोनी प्रशासन से अनुमति ले ली थी. उन्होंने कहा कि लेकिन पुलिस ने उपवास में सिर पर कलश रखकर नंगे पैर चल रही महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार किया. तीन मुस्लिम लड़कों ने मुझे पहले ही बता दिया था कि पुलिस ने उनके साथ मिलकर लोनी में सांप्रदायिक दंगा भड़काने के लिए छतों से पत्थरबाजी करने की योजना बनाई थी. पुलिस इसे मुझ पर गोली चलाने का बहाना बनाना चाहती थी.
विधायक ने अपने जवाब में कहा कि लखनऊ में तैनात एक आईपीएस अधिकारी ने मुझे पहले ही सूचित कर दिया था कि पुलिस कलश यात्रा में बाधा उत्पन्न करेगी और मुझ पर लाठियां बरसाएगी. यहां तक कि मुझे गोली भी मारी जा सकती है.
राम कथा का आयोजन करना अनुशासनहीनता?
नंद किशोर गुर्जर ने रविवार को कहा कि अगर राम कथा का आयोजन करना अनुशासनहीनता है तो राम कथा का आयोजन न करने का निर्देश दिया जाना चाहिए. तब मैं इस पर विचार करूंगा. अभी तक महिलाओं पर लाठीचार्ज के लिए किसी पुलिसकर्मी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इसलिए मेरा मानना है कि पार्टी इस पर जरूर विचार करेगी. बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने 23 मार्च को राज्य सरकार के खिलाफ गुस्सा जताने और तल्ख बयानबाजी के बाद अनुशासनहीनता के आरोप में नंद किशोर गुर्जर को कारण बताओ नोटिस जारी किया था.
विधायक को कारण बताओ नोटिस
विधायक को जारी कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि पिछले कुछ समय से आप सार्वजनिक स्थानों पर सरकार की आलोचना कर रहे हैं और आपके बयानों तथा कार्यों से पार्टी की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच रही है जो अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है. नोटिस में कहा गया कि बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के निर्देशानुसार, आपको (गुर्जर) यह पत्र प्राप्त होने के सात दिनों के भीतर स्पष्टीकरण देने के लिए सूचित किया जाता है कि आपके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई क्यों न की जाए?
अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार
बीजेपी विधायक ने 21 मार्च को एक प्रेस वार्ता में आरोप लगाया था कि उत्तर प्रदेश में अब तक की सबसे भ्रष्ट सरकार है और अधिकारी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गुमराह कर रहे हैं और सरकारी खजाने को लूट रहे हैं. गुर्जर फटे कुर्ते में प्रेस वार्ता में शामिल हुए और दावा किया कि पुलिस ने मेरे कपड़े फाड़ दिए हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्य सचिव महाराज जी (योगी आदित्यनाथ) को नियंत्रित कर रहे हैं. गुर्जर ने कहा था कि मुख्य सचिव दुनिया के सबसे भ्रष्ट अधिकारी हैं. अधिकारियों ने अयोध्या में जमीन लूटी है.
बस्ती में सामने आया लव जेहाद का मामलाः पीड़ित युवती ने लगाई न्याय की गुहार
30 Mar, 2025 03:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बस्ती । लब जेहाद के नाम पर हिन्दु युवती को बहका फुसलाकर भगा ले जाने, जबरिया गोमांस खिलाकर मुस्लिम धर्म स्वीकार करने के लिये दबाव बनाने का चौकाने वाला मामला सामने आया है। शनिवार को वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी युवती ने अपने उत्पीड़न की जानकारी देते हुये दोषी अहमद रजा, उसके परिजनों के विरूद्ध कार्रवाई और अपने जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है। विश्व हिन्दू महासंघ जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह ने कहा कि लब जेहाद के नाम पर हिन्दु युवतियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। यदि पीड़िता को त्वरित न्याय न मिला तो महासंघ आन्दोलन को बाध्य होगा।
वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासिनी युवती ने एसपी को सम्बोधित पत्र में कहा है कि वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के जमदाशाही निवासी अहमद रजा पुत्र अब्दुल नईम उसके घर पर ड्राइबर का काम करता था। अहमद रजा आये दिन उसके साथ छेड़खानी करता था किन्तु लोक लाज बश उसने इसकी जानकारी परिवार के सदस्यों को नहीं दिया। फरवरी 2024 में चाकू की नोक पर उसने बलात्कार किया। जब पीड़िता ने मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दिया तो अहमद रजा ने कहा कि मैं तुमसे विवाह कर लूंगा। युवती के माता पिता, परिजनों ने अहमद रजा के साथ विवाह करने से इंकार कर दिया। अहमद रजा शादी का झांसा देकर उसे भगा ले गया। वह अपने साथ जेवर और नकदी भी ले गई। दो सोने का हार, तीन सोने की चेन, एक सोने का लाकेट के साथ कई जेवर, एक लाख रूपये की नकदी लेकर अहमद रजा पहले तो उसे अपने रिश्तेदारी में लेकर गया, कुछ दिन बाद रूधौली थाना क्षेत्र के पुरैना चौराहे पर किराये का मकान लेकर रहने लगा। जब युवती शादी की बात करती तो वह टाल जाता। एक दिन अहमद रजा के मां बाप व बहने मोमिना और फातिमा आयी और कहा पहले तुम नमाज पढो, गोमांस खाओ, रमजान का व्रत रहो तब शादी होगी। हम लोग हिन्दू लड़कियों को इसीलिये बहलाते फुसलाते हैं। मना करने पर उन लोगों ने हिन्दू युवती को भद्दी-भद्दी गालियां देकर मारा पीटा। अहमद रजा ने सारे जेवर बेचवाकर अपने घर वालों को दे दिया और उसकी स्कूटी यूपी 51 बी.एन. 35 हजार रूपये में कहीं गरवी रख दिया। पत्र में युवती ने कहा है कि अहमद रजा के संसर्ग से उसे तीन बार गर्भ हुआ किन्तु वह तीन महीना पूरा होने पर जबरिया गर्भपात करवा दिया, यही नहीं वह जबरिया अप्राकृतिक मैथुन भी करता था। इस समय भी युवती गर्भ से है। अहमद रजा और उसके परिजन मुख्यमंत्री योगी आदित्नाथ को भी हरदम गालियां बकते हैं। युवती ने दोषियों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई और अपने जान माल के रक्षा की गुहार लगाया है।
युवती से सामूहिक दुष्कर्म, मुख्य आरोपी गिरफ्तार, तीन फरार
30 Mar, 2025 02:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
रायबरेली । यूपी के रायबरेली जिले में युवती से कथित तौर पर सामूहिक दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जबकि तीन अन्य आरोपी फिलहाल फरार हैं। पुलिस के मुताबिक, पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी है।
पुलिस ने शनिवार को बताया कि हरचंदपुर थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली पीड़िता ने आरोप लगाया कि आठ मार्च को पहले से परिचित एक युवक ने उसे मिलने के लिए बुलाया और जब वह शहर के रतापुर चौराहे के पास पहुंची तो आरोपी युवक अपने दो साथियों के साथ कार से आया और वहां से उसे एक रेस्तरां ले गया। पुलिस के मुताबिक, खाना खाने के बाद तीनों युवक युवती को लालगंज कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आधुनिक रेल डिब्बा कारखाना के पास स्थित एक कमरे पर ले गए, जहां तीनों ने उससे दुष्कर्म किया। अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर शुक्रवार को हरचंदपुर के रूपखेड़ा निवासी सतीश यादव समेत चार युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया। उन्होंने बताया कि मुख्य आरोपी सतीश को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया गया।
इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं की हड़ताल स्थगित
30 Mar, 2025 01:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं की हड़ताल फिलहाल स्थगित हो गई है। न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के दिल्ली स्थित आवास में भारी मात्रा में कैश मिलने के बाद कथित भ्रष्टाचार और कदाचार का आरोप लगाते हुए बार एसोसिएशन ने मंगलवार से हड़ताल की घोषणा कर दी थी। हाईकोर्ट के फोटो वेरिफिकेशन का कार्य भी बंद हो गया था। शुक्रवार को अनिल तिवारी और एल्डर्स कमेटी की अध्यक्ष टीपी सिंह की मौजूदगी में कार्यकारिणी की बैठक हुई। इसमें आगे की रणनीति पर चर्चा हुई। इसके बाद सर्व सम्मति से हड़ताल को स्थगित करने और मंगलवार से हाईकोर्ट का कामकाज शुरू करने पर सहमति बनी।
हाईकोर्ट के बाहर आकर अध्यक्ष अनिल तिवारी ने बैठक में हुए निर्णय की जानकारी दी और कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस वर्मा कैश कांड मामले में तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद अगली रणनीति तय की जाएगी। वादकारियों को हो रही दिक्कत को देखते हुए बार एसोसिएशन ने कार्य बहिष्कार का अपना निर्णय वापस लिया है। अधिवक्ता जस्टिस वर्मा के शपथ ग्रहण का बहिष्कार करेंगे।
यूपी में 31 जुलाई को छह साल पूरा करने वाले बच्चे को ही कक्षा एक में मिलेगा प्रवेश
30 Mar, 2025 12:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ। प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में कक्षा एक में प्रवेश के लिए 31 जुलाई तक छह साल पूरा करने वाले बच्चों को दाखिला दिया जाएगा। एक अप्रैल से शुरू हो रहे नए सत्र 2025-26 को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने इसे लेकर निर्देश जारी किए हैं। खास यह कि यह व्यवस्था स्थायी रूप से की गई है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत पिछले साल एक अप्रैल को छह साल पूरा करने वाले बच्चों के ही कक्षा एक में नामांकन किए जाने का निर्देश जारी किया गया था। किंतु इसकी वजह से पहली कक्षा में नामांकन में काफी कमी आई थी। इसे देखते हुए शिक्षकों की मांग पर विभाग ने शिक्षा मंत्रालय से वार्ता कर जून में इसमें राहत दी थी। संशोधित आदेश जारी कर कहा था कि सत्र 2024-25 में कक्षा एक में ऐसे छात्र-छात्राओं का नामांकन किया जा सकता है, जिनकी आयु 31 जुलाई को छह साल पूरी हो रही है। वहीं एक अप्रैल से शुरू हो रहे नए सत्र को लेकर इस मामले में शिक्षकों में काफी ऊहापोह था। इसी क्रम में बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने सभी बीएसए को इसे लेकर निर्देश जारी किया है। इसमें उन्होंने स्पष्ट किया है कि सत्र 2025-26 में कक्षा एक में ऐसे छात्र-छात्राओं का नामांकन किया जाएगा, जिनकी आयु 31 जुलाई तक छह साल पूरी हो रही है। इसके साथ ही यह व्यवस्था स्थायी रूप से प्रभावी होगी। वहीं शिक्षकों को बच्चों का नामांकन कराने में काफी राहत मिलेगी। शिक्षक संगठनों ने कहा कि इसका असर नए सत्र में नए नामांकन पर देखने को मिलेगा।
मैकैनिक पापा की बेटी ने 10वीं के रिजल्ट में छठी रैंक हासिल की,पापा के संघर्ष और बेटी के समर्पण का नतीजा
29 Mar, 2025 06:40 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार बोर्ड ने शनिवार को 10वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया है. वैशाली जिले के सदर प्रखंड के बलवा कोआरी वार्ड संख्या 01 निवासी आमोद कुमार साह की बेटी प्रिया कुमारी ने मैरिट में जगह हासिल की है. प्रिया कुमारी ने 484 अंक ( 96.8 प्रतिशत ) नंबर लाकर जिले का नाम रोशन किया है. प्रिया कुमारी के पिता कार मैकेनिक है जो हाजीपुर शहर के रामशीष चौक स्थित एक मोटर गैरेज में काम करते हैं. प्रिया कुमारी तीन बहन एक भाई हैं जिनमें सबसे बड़ी अंशु कुमारी, आंचल कुमारी और प्रिंस कुमार हैं. घर में प्रिया सबसे छोटी है.
प्रिया कुमारी हाजीपुर के दिघी स्थित श्री मूलकजादा सिंह उच्च विद्यालय की छात्रा हैं. प्रिया कुमारी स्थानीय कोचिंग में पढ़ाई करती थीं. परीक्षा का परिणाम आने के बाद परिवार में खुशी का माहौल है. प्रिया को मिठाई खिलाकर बधाई देने वाले लोगों का तांता लगा हुआ है. बता दें कि प्रिया कुमारी 06th रैंक लाने वाली हाजीपुर प्रखंड में पहली छात्रा हैं. वहीं प्रिया की मां बेबी देवी गृहणी हैं.
पूरा भरोसा था रैंक आएगी
वहीं प्रिया के दादा मदन साह कार मैकेनिक थे. प्रिया कुमारी का कहना है कि उनके माता-पिता का सहयोग काफी मिला है. वह स्थानीय कोचिंग में पढ़ाई करती थी जहां पर टीचर्स ने भी पूरा सपोर्ट किया. प्रिया ने बताया कि उन्हें अपनी तैयारी पर पूरा भरोसा था कि हमें कोई ना कोई रैंक रिजल्ट में मिलेगी ही मिलेगी. प्रिया इसके लिए पूरी तरह से तैयार थीं. उन्होंने बताया कि उनके परिवार में सभी भाई-बहन पढ़ाई करते हैं. जिसकी वजह से प्रिया को भी मोटिवेशन मिलता है.
मन लगाकर करती है पढ़ाई
मां बेबी देवी ने बताया कि उनकी बेटी बहुत मन लगाकर पढ़ाई करती है चाहिे कोई त्योहार हो या कोई और फंक्शन, वह पढ़ाई नहीं छोड़ती है. उन्होंने बताया कि प्रिया रोजाना करीब 16 घंटे प्रतिदिन पढ़ाई करती है और वह आगे जाकर IPS बनना चाहती है. मां बेबी देवी ने बताया कि वह खुद एक समूह में काम करती हैं और उनके पति कार मैकेनिक हैं. परिवार में आर्थिक तंगी है लेकिन वह अपने बच्चों को पढ़ाई के लिए पूरे सपोर्ट कर रहे हैं.
बड़े होकर बनना है IPS
मुलक्जादा उच्च विधालय के प्रधानाचार्य नरेश प्रसाद का कहना है कि उनके स्कूल की छात्रा प्रिया कुमारी काफी सरल स्वभाव कि है. पढ़ने में काफी तेज है और उसकी हैंड राइटिंग काफी अच्छी है. उसका राइटिंग देखकर उम्मीद थी कि वह अच्छी रैंक लाएगी. परिवार के साथ-साथ स्कूल में भी खुशी का माहौल है. प्रिया कुमारी ने कहा कि वह बड़े होकर आईपीएस (IPS ) बनना चाहती हैं. जिसको लेकर वह अभी से तैयारी कर रही हैं.