उत्तर प्रदेश
Meta के अलर्ट पर यूपी पुलिस ने 15 मिनट में युवक की जान बचाई, इंस्टा पर डाला था आत्महत्या का वीडियो
16 Nov, 2024 01:38 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
शाहजहांपुर। परिवार में विवाद होने पर युवक ने नींद की अधिक मात्रा में गोलियां खाते हुए अपना वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया। पुलिस महानिदेशक कार्यालय में इंटरनेट मीडिया सेल को मेटा कंपनी की ओर से अलर्ट मिलने पर महानिदेशक प्रशांत कुमार ने तत्काल संज्ञान लेते हुए एसटीएफ कंट्रोल रूम को अलर्ट किया।
यहां जानकारी मिलने के 15 मिनट के अंदर ही पुलिस युवक तक पहुंच गई। उसके अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत अब ठीक है। कटरा क्षेत्र के एक मुहल्ले में रहने वाले 20 वर्षीय युवक ने नींद की गोली का ओवरडोज खाकर आत्महत्या करने संबंधी वीडियो इंस्टाग्राम पर गुरुवार रात अपलोड किया था। 11 बजकर पांच मिनट पर मेटा कंपनी की तरफ से पुलिस महानिदेशक कार्यालय स्थित इंटरनेट मीडिया सेंटर को ई मेल के जरिए अलर्ट मिला तो डीजीपी के अलर्ट पर तत्काल कार्रवाई के निर्दैश दिए गए।
पुलिस की मीडिया सेल को मिली सूचना
युवक की लोकेशन ट्रेस करके यहां पुलिस की मीडिया सेल को रात 11 बजकर 17 मिनट पर सूचना दी गई। जिसके बाद 15 मिनट के अंदर ही पुलिस युवक के घर पहुंची तो उसकी हालत बिगड़ चुकी थी। उसको सीएचसी ले जाया गया। युवक ने बताया कि स्वजन से कामकाज को लेकर डांट फटकार की वजह से भावावेश में आकर वह आत्महत्या करना चाह रहा था, इसलिए उसने नींद की गोली का ओवरडोज खा लिया था और दवा खाते समय का वीडियो इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया।
पुलिस ने उसकी काउंसिलिंग की। जिस पर उसने भविष्य में ऐसी गलती नही करने का आश्वासन दिया गया। स्वजन ने भी बेटे की जान बचाने के लिए पुलिस का आभार जताया।
स्मार्ट मीटर में बढ़ी रीडिंग से परेशान उपभोक्ता, बिजली विभाग ने की जांच
16 Nov, 2024 01:24 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
गोरखपुर। लोहिया एन्क्लेव की बिजली उपभोक्ता स्मिता चतुर्वेदी के दो किलोवाट के कनेक्शन पर पिछले दिनों स्मार्ट मीटर लगाया गया। जीनस कंपनी के कर्मचारियों ने पुराने मीटर की रीडिंग 4380 दर्ज कर सीलिंग रिपोर्ट दी।
मीटर की जांच परीक्षण खंड में हुई तो रीडिंग 11 हजार 862 मिली। यानी जीनस कंपनी और परीक्षण खंड की रिपोर्ट में सात हजार 482 यूनिट का अंतर मिला। इस हिसाब से तकरीबन 45 हजार रुपये की रीडिंग मीटर में स्टोर मिली।
लोहिए एन्क्लेव के ही उपभोक्ता विपिन कुमार श्रीवास्तव के दो किलोवाट क्षमता के बिजली कनेक्शन पर स्मार्ट मीटर लगाया गया तो पुराने मीटर की रीडिंग आठ हजार 250 दर्ज हुई। परीक्षण खंड में जांच में पुराने मीटर में रीडिंग छह हजार 325 मिली। यानी दोनों की रिपोर्ट में एक हजार 925 यूनिट का अंतर मिला। इस रिपोर्ट के हिसाब से उपभोक्ता के 12 हजार से ज्यादा रुपये बिजली निगम में एडवांस जमा है।
यह दोनों उदाहरण बिजली निगम की ओर से स्मार्ट मीटर लगाने वाली कार्यदाई संस्था जीनस पावर इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को भेजे गए पत्र में दिए गए हैं। इसके साथ ही पांच और कनेक्शनों की जांच की रिपोर्ट दी गई है। बिजली निगम के परीक्षण खंड के अधिशासी अभियंता राजन कुमार ने इसे प्रक्रिया का पालन न करना या अनैतिक कार्यों में संलिप्तता का मामला बताते हुए जवाब मांगा है।
मीटर रीडिंग का होता है खेल
पुराने मीटर बदलते समय पहले से दर्ज रीडिंग की रिपोर्ट बनाने में खेल भी होता है। ज्यादा रीडिंग स्टोर होने पर लेन-देन कर कम रीडिंग दर्ज की जाती है। कुछ मामलों में परीक्षण खंड में जांच में ज्यादा रीडिंग की पुष्टि होती है तो उपभोक्ता से बिल की वसूली की जाती है। हालांकि ज्यादातर मामलों में मीटर उतारते समय दर्ज रीडिंग के आधार पर ही बिल बनाकर मामला खत्म कर दिया जाता है।
हमारे पास हर मीटर का पूरी सूचना, कोई गलती नहीं होती
जीनस कंपनी के मैनेजर राकेश सिंह ने कहा कि पुराना मीटर उतारते समय उसमें दर्ज रीडिंग की फोटो खींचने के साथ वीडियो भी बनाई जाती है। इसके आधार पर रिपोर्ट तैयार की जाती है। जो मीटर नो डिस्प्ले होता है, उसकी भी सूचना दर्ज होती है।
बताया कि अब मीटर की प्रयोगशाला में जांच में रीडिंग घटने या बढ़ने का मामला सामने आता है तो इसके बारे में हम कुछ नहीं बता सकते। जीनस कंपनी सभी प्रक्रिया का पालन करती है। हरिओम नगर के अनिल कुमार अग्रवाल के मीटर में रीडिंग स्टोर की जो बात की जा रही है, उसकी फोटो व वीडियो है।
सड़क हादसा: कार और कंटेनर की भिड़ंत में दो की हुई मौत, चार लोग हुए घायल
16 Nov, 2024 01:17 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कानपुर। चकेरी फ्लाईओवर पर शुक्रवार देर रात एक कार खड़े कंटेनर में जा घुसी। हादसे में कार शव दो युवकों की मौत हो गई। जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए कांशीराम ट्रामा सेंटर भेजा। हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने घायलों को एलएलआर अस्पताल रेफर किया।
नौबस्ता फ्लाई ओवर की ओर से शुक्रवार रात को एक कार चकेरी की ओर आ रही थी। रास्ते में पूजा ढाबे के पास फ्लाईओवर पर खड़े कंटेनर में कार पीछे से जा घुसी। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला।
हादसे में हमीरपुर के राठ निवासी 25 वर्षीय सिद्धार्थ राजपूत और उनके गांव के साथी 25 वर्षीय मोइन खान की मौके पर मौत हो गई। जबकि कार में सवार मुनेश खान, रिजवान, आसिफ और इजहार गंभीर रूप से घायल हो गए।
चकेरी थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में दो युवकों की मौत हुई है। जबकि अन्य घायलों का एलएलआर अस्पताल में उपचार चल रहा है।
पालीगंज में लव अफेयर के विरोध में सास की हत्या, आरोपी प्रेमी गिरफ्तार
16 Nov, 2024 12:18 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के पटना जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने है. इलाके में बहू का लव अफेयर का विरोध करने पर सास की हत्या कर दी थी. पालीगंज के सिंगोड़ी थाना इलाके के देवरिया गांव में बहु के आशिक ने ही उसकी सास को मौत के घाट उतार दिया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान देवरिया निवासी गुड्डी देवी के रूप में हुई है. पुलिस ने हत्या के आरोपी सुंदर यादव को गिरफ्तार कर लिया है.
हत्या की वजह बहू का प्रेम प्रसंग
पालीगंज DSP ने बताया गुड्डी देवी की बहू का गांव के ही रहने वाले शख्स सुंदर यादव के साथ अफेयर चल रहा था. दोनों साथ में काफी वक्त बिताते थे. ऐसे में एक दिन जब बहू ने सुंदर को घर बुलाया तो महिला ने देख लिए और गुड्डी देवी को दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में पता चल गया. गुड्डी देवी ने बहू से इस बात का विरोध किया, साथ ही अपने बेटे को बताने की धमकी भी दी.
बहू के अफेयर का विरोध
प्रीतम कुमार ने बताया गुड्डी देवी के विरोध और धमकी देने पर बहू ने युवक से बात करना कम दिया. सुंदर को यह बात बिल्कुल मंजूर नहीं थी. ऐसे में 14 नवंबर रात जब सब लोग घर के खाना खाकर सो गए तो वह घर में चोरी छिपे घुसा और गुड्डी के गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पहले महिला पर धारदार हथियार से वार किया, फिर उसके मुंह में गोली दाग दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. आरोपी सुदंर ने इस वारदात को गुड्डी देवी के पति के सामने ही अंजाम दिया.
आरोपी गिरफ्तार और देसी कट्टा बरामद
पुलिस ने आरोपी सुंदर को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल होने वाले देसी कट्टा को भी बरामद कर लिया गया है. जानकारी के मुताबिक सुंदर महिला के बेटे के साथ राजस्थान में काम करता था. महिला की बहू भी राजस्थान में रहती थी. तभी दोनों के बीच जान-पहचान हुई और फिर दोनों को एक दूसरे से प्रेम हो गया. सुंदर और महिला की बहू त्योहार के मौके पर घर आए थे. ऐसे में सुंदर अक्सर महिला की बहू से मिलने घर आ जाया करता था, इस वजह से महिला को शक हुआ. ऐसे में उसने अपनी बहू से इस बात का विरोध किया तो आरोपी ने महिला की हत्या कर दी.
झारखंड विधानसभा चुनाव 2024: कोयलांचल की 16 सीटों पर सभी की नजरें, राजनीतिक समीकरण में बदलाव
16 Nov, 2024 12:08 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
जल-जंगल-जमीन और बेहतरीन कोयले की गुणवत्ता के कारण झारखंड की पहचान न सिर्फ देश में बल्कि विदेशों में भी है. कोल सिटी के नाम से फेमस झारखंड का धनबाद जिला और कोयलांचल की 16 सीटों पर सभी राजनीतिक दलों की निगाहें टिकी है , जनसंपर्क करने में दलों ने अपनी-अपनी ताकत झोंक दी है, स्टार प्रचारक में शुमार केंद्रीय नेताओं के कार्यक्रम ताबड़तोड़ करवाए जा रहे हैं. झारखंड में पहले चरण की 43 सीटों पर 13 नवंबर को मतदान समाप्त हो गया है, जबकि दूसरे चरण की 38 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान होना है. ऐसे में संथाल परगना की 18 सीटों के साथ-साथ कोयलांचल की 16 सीट झारखंड की सत्ता में एक निर्णायक फैक्टर साबित होने जा रही है.
बाबूलाल मरांडी की JVM का BJP में विलय
वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद कोयलांचल की राजनीति में काफी कुछ बदलाव आया है. पूर्व मुख्यमंत्री और वर्तमान में झारखंड BJP के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी की पार्टी झारखंड विकास मोर्चा का अस्तित्व ही खत्म हो गया. 2019 के चुनाव समाप्ति के महज कुछ महीनों के बाद 17 फरवरी 2020 को बाबूलाल मरांडी की पार्टी JVM का विलय BJP में हो गया था. इसके साथ ही कोयलांचल में एके राय की पार्टी मार्क्सवादी समन्वय समिति (मासस) का भी अब अस्तित्व खत्म हो गया है, कोयलांचल में मासस का भाकपा माले (सीपीआई एमएल) में विलय हो गया है. कोईलांचल में जयराम महतो के नेतृत्व में JLKM (झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा) पार्टी का भी उदय हुआ है. इन्हीं कारणों से 2019 के मुकाबले 2024 का विधानसभा चुनाव एक अलग राजनीतिक बदलाव और नए समीकरण के साथ कोयलांचल में होने जा रहे हैं.
धनवार सीट पर जोरदार मुकाबला
कोयलांचल की कुल 16 सीट तीन जिलों के अंतर्गत आती है, जिसमें बोकारो जिला, गिरिडीह जिला और धनबाद जिला शामिल है. चर्चित सीटों की बात की जाए तो गिरिडीह जिला अंतर्गत धनवार सीट काफी चर्चा में है. BJP के प्रदेश अध्यक्ष और राज्य के पहले मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का मुकाबला झारखंड मुक्ति मोर्चा के निजामुद्दीन अंसारी और सीपीएमएल के राजकुमार यादव के साथ होने जा रहा है. हालांकि, बाबूलाल मरांडी के खेल को बिगाड़ने के लिए BJP के ही बागी निरंजन राय निर्दलीय चुनावी मैदान में है.
गांडेय में हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन का मुकाबला मुनिया देवी से
कोयलांचल की दूसरी सबसे हाई प्रोफाइल सीट की बात करें तो, यह सीट है गांडेय. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पत्नी और झारखंड मुक्ति मोर्चा की विधायक सह प्रत्याशी कल्पना सोरेन गांडेय से चुनावी मैदान में है, उनके खिलाफ BJP ने मुनिया देवी को उम्मीदवार बनाया है, मुनिया देवी गिरिडीह की जिला परिषद की अध्यक्ष है.
कोयलांचल की 16 सीटों पर 20 नवंबर को मतदान
इसके साथ ही गिरिडीह के विधायक सह झारखंड मुक्ति मोर्चा के प्रत्याशी सुदिव्य कुमार सोनू, बगोदर के विधायक सह सीपीआई -एमएल के प्रत्याशी विनोद कुमार सिंह , जमुआ के विधायक केदार हाजरा , गोमिया के विधायक सह प्रत्यासी डॉ लंबोदर महतो, चंदनकियारी के विधायक सह प्रत्याशी और नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी , निरसा की विधायक अपर्णा सेनगुप्ता ,धनबाद के विधायक राज सिन्हा, झरिया की विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह, टुंडी के विधायक मथुरा प्रसाद महतो, समेत कोयलांचल की 16 सीटों पर सभी की निगाहें टिकी हुई है, जहां 20 नवंबर को मतदान होना है.
यूपी लोक सेवा आयोग ने मांगी मांग............फिर भी आंदोलन क्यों कर रहे छात्र
15 Nov, 2024 09:26 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
प्रयागराज । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हस्तक्षेप के बाद, यूपी लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा को एक दिन और एक शिफ्ट में करने का फैसला किया है, इससे अभ्यर्थियों की मांग मान ली गई है। लोकसेवा आयोग ने साफ किया कि अब पीसीएस भर्ती परीक्षा में नॉर्मलाइजेशन लागू नहीं होगा। हालांकि, समीक्षा अधिकारी और सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 की प्रारंभिक परीक्षा को स्थगित किया गया है। इसके अलावा, आयोग ने परीक्षा पैटर्न तय करने के लिए एक समिति गठित की है।
इस फैसले के बावजूद, प्रतियोगी छात्रों का विरोध शुक्रवार को पांचवें दिन भी जारी है। छात्रों का कहना है कि आयोग ने एक भर्ती परीक्षा की मांग पूरी की है, जबकि दूसरी की मांग अभी अधूरी है। आंदोलन कर रहे छात्रों ने कहा कि जब तक दोनों भर्ती परीक्षाओं के लिए उनकी सभी मांगें पूरी नहीं होती और आयोग द्वारा आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी नहीं किया जाता, वे अपना विरोध जारी रखने वाले है। प्रतियोगी छात्रों ने 4 दिनों से अधिक समय से यूपी लोक सेवा आयोग की दो बड़ी भर्तियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। छात्र-छात्राएं पोस्टर-बैनर के साथ, बोतलें, थालियां और ड्रम पीटते हुए लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। उनकी मुख्य मांग यह है कि परीक्षा एक दिन और एक शिफ्ट में आयोजित की जाए और नॉर्मलाइजेशन का फार्मूला लागू न किया जाए।
उक्त निर्णय के तहत, पीसीएस 2024 की प्रारंभिक परीक्षा पहले प्रस्तावित 7 और 8 दिसंबर को होनी थी, लेकिन अब तारीखें अभी तय नहीं हैं। इसके अलावा, समीक्षा अधिकारी व सहायक समीक्षा अधिकारी 2023 की परीक्षा 22 और 23 दिसंबर को प्रस्तावित थी, जिसे फिलहाल स्थगित कर दिया गया है।
साहेबगंज में बाइक सवार बदमाशों ने जमीन कारोबारी की गोली मारकर की हत्या
15 Nov, 2024 04:06 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
साहेबगंज: साहेबगंज नगर परिषद क्षेत्र में प्रखंड मुख्यालय कैंपस स्थित मां मनसा देवी मंदिर के समीप गुरुवार की दोपहर बाइक सवार बदमाशों ने जमीन कारोबारी पुष्कर सिंह उर्फ बाबुल (25) को गोलियों से भून दिया। इलाज के लिए श्रीकृष्ण मेडिकल कालेज अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। गोलीबारी के बाद इलाके के लोगों की भीड़ लग गई। सूचना मिलने के बाद साहेबगंज थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौके से पांच खाली खोखे जब्त किए हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में आपसी विवाद व रंजिश में गोली मारकर हत्या की बात सामने आई है। गुत्थी सुलझाने के लिए एसआइटी का गठन किया गया है।
बताया गया कि गुरुवार की दोपहर करीब 12.30 बजे दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने पुष्कर को निशाना बनाते हुए छह राउंड फायरिंग की। इसमें पुष्कर को चार गोलियां- दो सिर में और दो हाथ में लगीं। पुष्कर नगर परिषद भवन के समीप किराये के कमरे में रहते थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि पुष्कर बाइक से ब्लाक गेट की तरफ से मंदिर की ओर जा रहे थे। बदमाश उनके ठीक पीछे थे। पुष्कर जैसे ही यूनिसन स्कूल के समीप पहुंचे बदमाशों ने पहली गोली चला दी। उसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे। इससे बचने के लिए पुष्कर मंदिर की तरफ अपनी बाइक छोड़कर बगल की नर्सरी में छिपने के लिए भागे, लेकिन बदमाशों ने पीछे से पहुंचकर गोलियां मार दीं। बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग में दो गोलियां बोलेरो के टायर और टंकी में जा लगीं।
इसके बाद बदमाश पानी टंकी होते हुए भाग निकले। स्थानीय लोगों की मदद से घायल को गंभीर स्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहेबगंज में भर्ती कराया गया, जहां से चिकित्सकों ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। एसकेएमसीएच ले जाने के क्रम में कांटी के समीप पुष्कर की मौत हो गई। इधर, घटना की सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सिकंदर कुमार, एसआई नीतीश कुमार सीएचसी पहुंचे। एसडीपीओ सरैया कुमार चंदन ने घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन की। इस दौरान उन्होंने आसपास लगे सीसी कैमरों के फुटेज को खंगाला।
पुष्कर हाल के दिनों में साहेबगंज में जमीन के व्यवसाय से जुड़े थे। इसके अलावा उन्होंने टीम पुष्कर नाम से 2021 में जिला परिषद और 2022 में नगर परिषद चुनाव में उम्मीदवार का समर्थन किया था। पुष्कर दो बहनों के इकलौते भाई थे। उनके पिता किसान हैं।
बिहार के औरंगाबाद में एंबुलेंसकर्मियों ने मरीज को झाड़ी में फेंका
15 Nov, 2024 04:00 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के औरंगाबाद से सनसनीखेज घटना सामने आई है. यहां एक एंबुलेंस से एक मरीज को अस्पताल ले जाया जा रहा था. इसी बीच, एंबुलेंस कर्मचारियों ने मरीज को वाहन से निकालकर झाड़ी में फेंक दिया और चले गए. इस घटना में मरीज की मौत हो गई. सड़क से गुजर रहे राहगीरों की शव पर नजर पड़ी तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.
घायल मरीज को रास्ते में झाड़ी में फेंका
जानकारी के मुताबिक, किसी हादसे में जख्मी होने के बाद एक शख्स को औरंगाबाद के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसी बीच, गंभीर स्थिति को देखते हुए अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. अस्पताल प्रबंधन ने एंबुलेंस के ड्राइवर, स्ट्रेचरमैन और एक और कर्मी को मरीज को हायर सेंटर पहुंचाने का जिम्मा सौंपा. इसी बीच, एंबुलेंसकर्मी और स्ट्रेचरमैन गाड़ी में मरीज को लेकर हायर सेंटर के लिए निकले, लेकिन रास्ते में ही मरीज को झाड़ी में फेंक दिया और वहां से चले गए.
पुलिस ने एंबुलेंसकर्मी को गिरफ्तार किया
इस मामले में पुलिस ने एंबुलेंस के साथ जा रहे कर्मी हरेंद्र कुमार और स्ट्रेचरमैन सुरंजन कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, पुलिस एंबुलेंस के ड्राइवर की तलाश में जुटी है. पुलिस की पूछताछ में आरोपी हरेंद्र कुमार और स्ट्रेचरमैन सुरंजन कुमार ने अस्पताल प्रबंधन पर ही गंभीर आरोप लगाए हैं. दोनों ने पुलिस को बताया है कि अस्पताल के डीएस ने ही उन्हें मरीज को सड़क किनारे छोड़ने के लिए कहा था.
CCTV फुटेज से खुलासा
पुलिस ने बताया कि मरीज का शव दो दिन पहले झाड़ी में मिला था. पुलिस उसका पता लगा रही थी. इसी बीच, सदर अस्पताल के CCTV कैमरों के फुटेज को खंगाला गया. CCTV फुटेज में स्ट्रेचरमैन उक्त मरीज को एंबुलेंस में लादता नजर आया. इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी हुई. वहीं, इस मामले में असिस्टेंट चीफ मेडिकल ऑफिसर (ACMO) के किशोर कुमार ने कहा कि यह गैर जिम्मेदाराना हरकत है. पूरे मामले की जांच की जाएगी. दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त विभागीय कार्रवाई की जाएगी.
पलामू के खरारपर गांव में बच्ची की हत्या, आरोपी मां गिरफ्तार
15 Nov, 2024 03:53 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
झारखंड के पलामू में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां अंधविश्वास में एक मां ने अपनी डेढ़ साल की बेटी की बलि दे दी. सिद्धि पाने के लिए मां ने बच्ची का सीना चीरकर दिल निकाल लिया और तंत्र पूजा की. बच्ची की बलि देने के बाद महिला ने लाश को वहीं दफन कर दिया. हालांकि, पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है.
महिला ने शव को दफनाया
यह घटना पलामू के हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के खरारपर गांव की है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला ने पूछताछ में बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद उसने वहीं बिना कपड़ों में रात में तंत्र पूजा की. फिर बच्ची को भी वहीं दफना दिया. आरोपी महिला का पति दिल्ली में नौकरी करता है. उसे भी घटना की सूचना दे दी गई है. सास ने बहू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस के अधिकारी ने बताया कि महिला गीता देवी को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, खरापर गांव के रहने वाले अरुण राम की घर की आर्थिक स्थिति सही नहीं होने के कारण उसकी पत्नी काफी परेशान रहती थी. इसी दौरान किसी ने उसे बताया कि तंत्र मंत्र के जरिए घर की माली स्थिति सुधारी जा सकती है.
घर लौटने पर शक होने पर पुलिस को सूचना दी
घरवालों ने बताया कि वारदात को अंजाम देने के बाद महिला रात में बिना कपड़ों में घर पहुंची. उसकी हालत को देख ये तो समझ आ गया कि उसने कुछ गलत किया है. इसके बाद बच्ची के बारे में पूछताछ की गई तो वह कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे रही थी. हालांकि, बाद में पता चल गया कि उसने बच्ची की हत्या कर दी है. फिर पुलिस को सूचना दी गई है. पुलिस ने महिला को घर से गिरफ्तार कर लिया है.
पप्पू यादव को भेजा गया धमकी पत्र फर्जी, पुलिस ने जांच में कोई गैंग कनेक्शन न होने की दी जानकारी
15 Nov, 2024 03:44 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के पूर्णियां से सांसद पप्पू यादव के निवास अर्जुन भवन को उड़ाने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया. पूर्णियां पुलिस ने धमकी भरा लेटर भेजने वाले से पूछताछ की, जिसमें यह लेटर फर्जी निकला. पुलिस का कहना है, सुपौल निवासी कुंदन कुमार को फंसाने के लिए उसके नाम से यह धमकी भरा लेटर सांसद पप्पू यादव को भेजा गया. लेटर भेजने वाला इतना शातिर था कि उसने नाम और पत्र को कंप्यूटर से प्रिंट करवाकर लिफाफे में चिपकाया था. साथ ही पत्र भी कंप्यूटर से टाइप किया गया ताकि हैंडराइटिंग से पहचान न हो सके.
अलग-अलग टीमों का गठन
पूर्णियां के एसपी बताया कि पप्पू यादव को जितनी भी धमकियां मिली हैं, उन्हें पुलिस गंभीरता से ले रही है. साथ ही मामले की जांच के लिए अलग-अलग टीमें बनाई हैं. उन्होंने बताया कि कुरियर द्वारा अर्जुन भवन को उड़ाने का मामला फर्जी पाया गया है और किसी ने युवक के नाम का गलत इस्तेमाल किया है. हालांकि, पत्र किसने भेजा, इसकी जांच जारी है.
कुरियर और मोबाइल नंबरों की जांच शुरू की
धमकी भरा लेटर भेजने के मामले में पुलिस अब कुरियर वाले से पूछताछ कर रही है कि आखिर कौन यह लेटर पोस्ट करने आया था. साथ ही कुरियर के आसपास लगे CCTV फुटेज को भी खंगाला जा रहा है, ताकि धमकी देने वाले तक पहुंचा जा सके. धमकी देने वाला इतना शातिर था कि उसने लेटर में जो भी मोबाइल नंबर लिखे हैं, वे लेटर में दर्ज युवक का ही हैं.
लॉरेंस गैंग से कोई लिंक नहीं
पप्पू यादव को धमकी देने के मामले में अब तक कुल 6 मामले दर्ज किए गए हैं. पूर्णियां एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि किसी भी मामले में लॉरेंस विश्नोई गैंग से कोई संबंध नहीं पाया है. पहले दिल्ली से महेश पांडेय की भी गिरफ्तारी हुई थी, उसे भी रिमांड पर लेकर पूछताछ की गई, लेकिन लॉरेंस गैंग से कोई संबंध नहीं पाया गया. उन्होंने बताया कि महेश पांडेय पूर्व में कई सांसद और विधायकों के यहां काम कर चुका है और धमकी के माध्यम से पप्पू यादव से नजदीकियां बढ़ाना चाहता था. एसपी कर्तिकेय शर्मा ने यह भी बताया कि पूर्णिया पुलिस सांसद की सुरक्षा में कोई ढिलाई नहीं बरतना चाहती और उन्हें पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराई गई है.
DRI की बड़ी कार्रवाई: मुजफ्फरपुर में लग्जरी कार से 42 करोड़ की कोकीन जब्त, पुलिस जुटी में जांच
15 Nov, 2024 01:12 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बिहार के मुजफ्फरपुर में मैठी टोल प्लाजा के नजदीक एक लग्जरी कार से 42 करोड़ की कोकीन जब्त गई है. दरभंगा फोर लेन पर मैथी टोल प्लाजा के पास राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) की टीम ने करवाई की. बिहार में पहली बार भारी मात्रा में कोकीन जब्त की गई है. जानकारी के मुताबिक कोकीन की यह खेप पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से दिल्ली ले जाई जा रही थी.
थाईलैंड से भूटान होते हुए सिलीगुड़ी से लाया गया कोकीन
DRI को छानबीन में जानकारी मिली थी कि कोकीन की एक खेप को थाईलैंड से तस्करी करके भूटान के रास्ते सिलीगुड़ी लाया गया था, जिसके बाद DRI ने घेराबंदी कर के एक किराए की कैब से किलो कोकीन जब्त की. जानकारी के मुताबिक तस्करों ने लक्जरी कार में ट्रॉली बैग के ऊपरी व निचले हिस्से में पतले परत में 4.2 किलो कोकीन को छिपाकर रखा था. तस्कर को मुजफ्फरपुर होकर गोरखपुर के रास्ते दिल्ली यह कोकीन की खेप पहुंचाना था.
42 करोड़ रुपये की कोकीन तस्करी में सेवानिवृत्त जवान
DRI की टीम ने कोकीन के तस्कर महाराष्ट्र के 55 वर्षीय सेवानिवृत्त जवान शाहीन शेख को गिरफ्तार किया है. बिहार में पहली बार एक साथ 42 करोड़ की कोकीन जप्ती हुई है. मुजफ्फरपुर DRI के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि मादक पदार्थ की बड़ी खेप थाईलैंड से तस्करी करके भूटान सिलीगुड़ी के रास्ते मुजफ्फरपुर से गोरखपुर होकर दिल्ली ले जाई जा रही है. ऐसे में उन्होंने इसे पकड़ने के लिए एक विशेष टीम गठित की. DRI ने गायघाट के मैठी टोल प्लाजा के समीप घेराबंदी की. इस बीच दरभंगा की ओर से लक्जरी कार आती हुई दिखाई दी.
तस्कर शाहीन शेख से पूछताछ
अधिकारी ने बताया कि उस कार में शख्स से जब उन्होंने पूछा तो वो बोला कि दिल्ली जा रहे हैं और उसके पास एक कपड़ों का ट्रॉली है. ऐसे में जब ट्रॉली बैग की बारीकी से तलाशी ली गयी तो बैग के ऊपरी व निचले हिस्से में पतली परत में कोकीन छिपी मिली. DRI को शेख शाहीन के पास नेवी से सेवानिवृत्त होने का पहचान पत्र मिला है, जिसकी तहकीकात DRI की टीम कर रही है. पुछताछ में तस्करों के अंतरास्ट्रीय सिंडिकेट से जार जुड़ने की बात सामने आई है. DRI सूत्रों की मानें तो लखनऊ DRI जोनल कार्यालय के अंतर्गत आने वाले बिहार, झारखंड, यूपी की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई बताई जा रही है.
मंदिर में आने वालों का खतना टेस्ट जरुरी, पता चल सकेगा कि भाई हैं कि भाईजान : नंद किशोर गुर्जर
15 Nov, 2024 12:51 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
बागपत। उत्तरप्रदेश के बागपत से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर ने हाल ही में एक विवादित बयान दिया है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीजेपी विधायक ने कहा कि मंदिर में प्रवेश करने वाले हर व्यक्ति की मजहबी पहचान होनी चाहिए है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मंदिर में आने वालों का मजहबी टेस्ट करना चाहिए और मंत्र पढ़वाकर खतना की जांच करनी चाहिए। यह बयान उन्होंने एक शादी समारोह में मीडिया से बात करते हुए दिया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम भी हिंदू देवताओं की पूजा करते हैं और भविष्य में मौलवी भी जलाभिषेक करने वाले है। विधायक ने दावा किया कि भारत में जल्द ही सनातन धर्म का प्रभाव बढ़ेगा।
बीजेपी विधायक ने थूक जिहाद और मूत्र जिहाद जैसे शब्दों का भी उल्लेख कर एक बड़ी साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि मुस्लिम धर्मगुरुओं की मामले में चुप्पी साजिश का हिस्सा है। इसके अलावा, उन्होंने प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ में मुस्लिमों के दुकान न लगाने के निर्देशों पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी। विधायक ने कहा कि हिंदुओं को दरगाहों पर नहीं जाना चाहिए क्योंकि मजारों में इसतरह के जिहादी दफन हैं जिन्होंने महिलाओं के साथ अत्याचार किए। उन्होंने बयान को भी हिंदू धर्म की सुरक्षा और उत्थान के लिए जरूरी बताया।
गिरिडीह में वाहन चेकिंग के दौरान स्विफ्ट कार से 25 लाख रुपये बरामद
15 Nov, 2024 12:21 PM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कार की टायर में हवा होती है, यह तो सभी जानते हैं लेकिन क्या कार के टायर के अंदर नोटों का बंडल आपने कभी देखा है? चौंकिए मत! ऐसा अजूबा हुआ है झारखंड में. राज्य में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. प्रथम चरण का मतदान पूरा हो गया है वहीं दूसरे चरण के मतदान 20 नवंबर को होने हैं. ऐसे में चुनाव को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर है और विभिन्न चेकिंग पॉइंट्स पर राज्य में आने-जाने वाले सभी वाहनों की जांच की जा रही है.
3 युवक हिरासत में
इसी क्रम में गिरिडीह जिले में देवरी थाना क्षेत्र के चेक पोस्ट पर वाहन चेकिंग में एक स्विफ्ट कार को रोका गया. जांच में कुछ ऐसा हुआ कि वहां मौजूद सभी लोगों की आंखें फटी की फटी रह गईं. कार की स्टेपनी टायर के अंदर 25 लाख रुपए कैश रखा गया था. टायर के भारी मात्रा में कैश बरामद होते ही कार सवार तीनों युवकों को हिरासत में ले लिया गया है. पूरे मामले की जानकारी गिरिडीह जिले के उपायुक्त नमन प्रियेस लकड़ा और गिरिडीह के एसपी डॉ विमल कुमार को दी गई है. साथ ही इसकी सूचना आयकर विभाग को भी भेजी गई है.
स्विफ्ट कार से 25 लाख रुपये बरामद
बता दें कि गिरिडीह जिला के देवरी थाना को गुप्त सूचना मिली थी कि एक स्विफ्ट कार से भारी मात्रा में कैश ले जाया जा रहा है. गुप्त सूचना मिलते ही पुलिस की टीम एक्टिव हो गई और वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इसी बीच स्विफ्ट कार के पहुंचते ही पुलिस ने गहनता से जांच शुरू की. कार की चेकिंग के दौरान पहले तो पुलिस के हाथ कुछ नहीं लगा लेकिन जब कार की स्टेपनी को चेक किया गया तो सभी के होश उड़ गए. कार की स्टेपनी के टायर के अंदर हवा नहीं बल्कि नोटों भरे गए थे. वह भी एक दो लाख नहीं बल्कि पूरे 25 लाख. पुलिस ने इस बात की जानकारी दी है कि भारी मात्रा में कैश टायर के अंदर छुपा कर रखा गया था.
युवकों से चुनावी फंडिंग के सवाल
टायर में अजीबो-गरीब तरीके से छुपा कर रखे गए 25 लाख कैश बरामद होते ही कर सवार युवकों को हिरासत में ले लिया गया. पुलिस पूछताछ कर रही है. पुलिस की पूछताछ में युवकों ने बताया है कि यह कैश वह लोग देवघर से धनबाद लेकर जा रहे थे. हालांकि यह पैसे किसके हैं और क्या इन पैसों का उपयोग विधानसभा चुनाव के दौरान किया जाना था? इन सवालों के जवाब अभी भी पुलिस को नहीं मिले हैं. पुलिस इसकी जांच कर रही है.
उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों की विस्तृत जानकारी.........मिलेगी इस मोबाइल एप पर
15 Nov, 2024 10:48 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
लखनऊ। देशी और विदेशी पर्यटकों को अब उत्तर प्रदेश के पर्यटन स्थलों की विस्तृत जानकारी एक क्लिक पर मिलेगी। पर्यटन विभाग ने पर्यटकों की सुविधा के लिए मोबाइल एप तैयार किया है। इसके माध्यम से पर्यटक प्रदेश के धार्मिक-अध्यात्मिक, ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत की जानकारी पा सकते है। यूपी टूरिज्म एप पर पर्यटन से जुड़ी सभी सूचनाएं उपलब्ध कराने का प्रयास किया गया है।इस बारे में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि पर्यटन के क्षेत्र में उत्तरप्रदेश विश्व में अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। यहां विश्वस्तरीय धार्मिक, आध्यात्मिक, प्राकृतिक, ऐतिहासिक व अन्य पर्यटन स्थल हैं। प्रदेश में बढ़ते पर्यटन के साथ किसी एक इसतरह एप की आवश्यकता थी, जिस पर पर्यटन से जुड़ी सभी प्रकार की सूचनाएं उपलब्ध हों।
एप कैसे करेगी काम?
लखनऊ घूमना है, तब आपकों एप में लखनऊ सर्च करना होगा। इसके बाद लखनउ के पर्यटन स्थल दिलकुशा कोठी, हनुमान सेतु, रामकृष्ण: मठ, छतर मंजिल, लाल बारादरी, मनकामेश्वर मंदिर, रेजीडेंसी, बड़ा इमामबाड़ा, माता चंद्रिका देवी मंदिर सहित अन्य स्थलों का नाम आ जाएगा। साथ ही, वहां की दूरी, सर्वश्रेष्ठ यात्रा का समय, पता, कनेक्टिविटी, मार्केट, मॉल और आसपास के आकर्षण का नाम सामने आ जाएगा। इतना ही नहीं, हस्तकला में चिकनकारी कढ़ाई, जरी जरदोजी, चांदी के बर्तन का काम, टेराकोटा आदि की जानकारी भी मिल जाएगी। यहां के प्रसिद्ध खान पान की सूचनाएं भी उपलब्ध होंगी। इसी प्रकार अयोध्या, काशी, मथुरा, झांसी, गोरखपुर सहित अन्य सभी छोटे-बड़े पर्यटन स्थलों की सूचनाएं भी एप पर उपलब्ध हैं।
अखिलेश की सभा में खाली रह गई कुर्सियां..............प्रशासन और पुलिस पर लगाया आरोप
15 Nov, 2024 09:47 AM IST | GRAMINBHARATTV.IN
कानपुर । समाजवादी पार्टी (सपा) और कांग्रेस के गठबंधन की ताकत को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सीसामऊ विधानसभा में चुनावी सभा में कुर्सियां खाली रह गईं। सभा में कम भीड़ और प्रशासन पर आरोपों के बीच अखिलेश ने अपनी अपील की।
अखिलेश ने कहा कि प्रशासन और पुलिस द्वारा उनके समर्थकों को सभा स्थल तक आने से रोका जा रहा है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि अगर वे कहीं रोके जाएं, तब बार-बार मतदान केंद्र तक जाएं और उन लोगों की फोटो या वीडियो लें जो उन्हें रोक रहे हैं। गुरुवार दोपहर दो बजे के बाद जब अखिलेश ने भाषण देना शुरू किया, तब सभा में भीड़ बढ़ने लगी, लेकिन तेज धूप के कारण लोग कुर्सियों पर बैठने के बजाय खड़े रहे।
सभा के बाद अखिलेश ने उन लोगों से मुलाकात की जो हाल ही में पुलिस, केस्को और केडीए द्वारा की गई कार्रवाई का शिकार हुए थे। उन्होंने पीड़ितों को कानूनी सहायता देने का भरोसा दिलाया और सिख, वाल्मीकि और सोनकर समाज के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की।
सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर निशाना साधकर कहा कि उन्होंने लाल इमली मिल चलाने का वादा किया था, लेकिन अभी तक मिल को चलाने की बजाय कर्मचारियों के वेतन का भुगतान भी नहीं किया गया है।